Wednesday, December 16, 2020

10 मैचों में 5 बार जीरो पर आउट, पृथ्वी साव के लिए वक्त कम और चुनौतियां ज्यादा December 16, 2020 at 08:00PM

नई दिल्ली ऐडिलेड टेस्ट की दूसरी गेंद। मिशेल स्टार्क की गेंद पर हो गए। बाएं हाथ के गेंदबाज की गेंद टप्पा लगकर अंदर आई और साव के बाहर लहराते बल्ले से टकराकर विकेटों में जा लगी। गेंद ने गुडलेंथ पर टप्पा खाया। साव ने गेंद को उसकी लाइन पर ऑन द राइज ड्राइव करने की कोशिश की। गेंद अगर अपनी लाइन नहीं बदलती तो शॉट सही रहता। पर वह जरा सी अंदर आई। बैट और पैड के बीच काफी जगह थी। फुटवर्क भी अच्छा नहीं रहा। बायां पैर आधा-अधूरा ही आगे बढ़ा था। हवा में लहराती गिल्लियां। गेंदबाज के लिए इससे अच्छा नजारा और दूसरा नहीं हो सकता। स्टार्क और ऑस्ट्रेलिया के लिए यह बेहतरीन शुरुआत रही। ऐसा पहली बार नहीं है जब साव इस तरह से आउट हुए हुए हों। हाल के दिनों में उनकी यह कमी जाहिर हुई है। अंदर आती गेंद को शरीर के दूर से खेलना। कदम पूरी तरह गेंद की पिच पर न जाना और नतीजा गेंद का विकेटों से जा टकराना। आईपीएल में भी उनकी यह कमी देखी गई। लगातार इस तरह की तकनीकी खामी इस युवा बल्लेबाज के लिए चिंता का विषय है। उनके सिलेक्शन पर सवालिया निशान लगने लगा है। ओपनिंग स्लॉट पर मुकाबला कड़ा है। कतार लंबी है। रोहित शर्मा के आने के बाद इसमें कसावट आएगी। लोकेश राहुल टीम से बाहर हैं। इसके अलावा अंडर-19 टीम में साव के साथ खेले शुभमन गिल भी चुनौती पेश कर रहे हैं। गिल ने प्रैक्टिस मैचों में प्रभावी खेल दिखाया। अपने खेल से उन्होंने कई पूर्व खिलाड़ियों को प्रभावित किया। ऐसे में साव को जल्द ही अपनी तकनीक और रवैये में सुधार करना होगा। सुनील गावसकर जैसे दिग्गज भी शुभमन गिल को मौका देने की वकालत कर चुके हैं। गावसकर ने कहा था, 'मुझे लगता है कि पहले टेस्ट में शुभमन गिल को मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करनी चाहिए। उन्होंने अच्छी फॉर्म दिखाई है। एलन बॉर्डर भई प्रैक्टिस मैच के लिए वहां थे वह भी गिल को देखकर काफी प्रभावित हुए। तो मुझे लगता है कि गिल अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत करेंगे।' हालांकि विराट कोहली ने साव को चुना। साव के चुने जाने पर कई लोग हैरान थे। टि्वटर पर भी सवाल पूछा गया कि आखिर गिल को मौका क्यों नहीं दिया गया। गिल ने गुलाबी गेंद से हुए प्रैक्टिस मैच में 43 और 65 रन की पारियां खेली थीं। उन्होंने संयम और धैर्य के साथ तकनीक का भी प्रदर्शन किया। वहीं उससे पिछले मैच में उन्होंने 0 और 29 रन बनाए थे। इसके मुकाबले साव ने 0, 19, 40 और 3 रन बनाए थे। गिल के खेल देखकर माना जा रहा था कि उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है। पृथ्वी साव को भारतीय क्रिकेट का अगला स्टार कहा जाता है। जूनियर क्रिकेट से लेकर अंडर-19 क्रिकेट में साव ने धमाकेदार खेल दिखाया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत भी सेंचुरी के साथ हुई। टीम प्रबंधन को उनकी प्रतिभा पर भरोसा है। तभी डोपिंग विवाद में वह उनके साथ रहा। उनकी बैटलिफ्ट और स्ट्रोकप्ले की तारीफ होती है। साव ने 8 टेस्ट पारियों में 47.85 के औसत से 335 रन बनाए हैं। लेकिन उनकी हालिया फॉर्म बहुत खराब रही है। बीती 10 पारियों में वह पांचवीं बार खाता खोले बिना आउट हुए हैं। यह बात 21 साल के इस बल्लेबाज के लिए अच्छी नहीं कही जा सकती। न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने भी गिल को मौका देने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस मैच में गिल को मौका मिलना चाहिए था। साव पहली पारी में असफल रहे लेकिन दूसरी पारी में उनके पास आलोचकों को शांत कराने का मौका होगा। अगर वह ऐसा कर पाते हैं तो यह उनके और टीम इंडिया के लिए अच्छी बात होगी । वरना मौजूदा हालात को देखकर यही कहा जा सकता है कि साव के लिए वक्त कम हैं और चुनौतियां ज्यादा...

2030 के एशियन गेम्स कतर में, 2034 की मेजबानी सऊदी अरब को मिली December 16, 2020 at 09:00PM

मस्कट (ओमान)कतर की राजधानी दोहा में 2030 में होने वाले की मेजबानी करेगी जबकि इसके चार साल बाद 2034 में इन खेलों का आयोजन रियाद में किया जाएगा। इन दोनों प्रतिद्वंद्वी देशों के बीच करार के बाद बुधवार को यह फैसला किया गया। दोहा ने 2030 एशियाई खेलों की मेजबानी की दौड़ में रियाद को पीछे छोड़ा। इसके लिए मतदान एशियाई ओलिंपिक परिषद (ओसीए) की आम सभा में किए गए थे। सऊदी अरब और कतर के बीच लंबे समय से चले आ रहे राजनीतिक विवादों के बीच मतदान संपन्न हुआ। सऊदी अरब उन चार देशों में शामिल है जिसने 2017 में कतर का व्यापार और यात्रा बहिष्कार कर दिया था हालांकि हाल में संकेत मिले हैं कि इनके बीच के विवाद को सुलझाया जा सकता है। पढ़ें, ओसीए इस नतीजे पर पहुंचा कि मतदान में विजेता को 2030 की मेजबानी सौंपी जाएगी जबकि दूसरा उम्मीदवार 2034 में खेलों का आयोजन करेगा। ओसीए अध्यक्ष शेख अहमद अल फहद अल सबाह ने कहा,‘इसका मतलब कोई विजेता नहीं रहा और किसी की हार नहीं हुई।’ उन्होंने इस समझौते पर पहुंचने के लिए सऊदी अरब और कतर के विदेश मंत्रियों तथा सम्मेलन के मेजबान ओमान का आभार व्यक्त किया। कतर में 2022 में फीफा वर्ल्ड कप भी आयोजित किया जाएगा। बुधवार को मतदान में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में समस्या के कारण लगातार देरी हुई क्योंकि कई प्रतिनिधि कोरोना वायरस महामारी के कारण अपने देश में रहकर ही मतदान कर रहे थे। सम्मेलन कक्ष में 26 प्रतिनिधियों को मतपत्र दिए गए जबकि 19 प्रतिनिधियों ने इलेक्ट्रॉनिक मशीनों के जरिए अपने क्षेत्र में रहकर मतदान किया।

ISL 2020 : जीत की पटरी पर लौटा एटीके मोहन बागान, गोवा को दी शिकस्त December 16, 2020 at 08:50PM

गोवाएटीके मोहन बागान जीत की पटरी पर लौट आया है जिसने () के 7वें सीजन के मुकाबले में गुरुवार को एफसी गोवा को 1-0 से मात दी। बागान टीम ने अपने फिजियन स्ट्राइकर रॉय कृष्णा के गोल से जीत दर्ज की। कृष्णा ने 85वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागा। एटीके मोहन बागान टूर्नमेंट के सातवें सीजन की अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। उसकी यह मौजूदा सीजन की चौथी जीत है। उसके छह मैचों से 13 अंक हो गए हैं। मुंबई सिटी एफसी के भी इतने ही अंक हैं, लेकिन बेहतर गोल अंतर के कारण वह पहले स्थान पर है। पढ़ें, वहीं, गोवा की यह इस सीजन की दूसरी हार है। गोवा आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर है। दो अच्छी टीमों के बीच के कांटे के मुकाबले का पहला हाफ अपेक्षित तौर पर गोलरहित बराबरी पर समाप्त हुआ। दोनों ने डेडलॉक तोड़ने का भरसक प्रयास किया लेकिन सफलता किसी को नहीं मिली। बेशक बॉल पजेशन के मामले मे एफसी गोवा बीस रहा लेकिन पोस्ट पर हमले के मामले में एटीके मोहन बागान ने बाजी मारी। इस हाफ का सबसे अच्छा मौका भी एटीके मोहन बागान के नाम आया, जब डेविड विलियम्स का शॉट पोस्ट से टकराकर दिशाहीन हो गया। पहले हाफ में डेविड विलियम्स का खेल स्तरीय रहा। हालांकि 23वें मिनट में उन्हें पीला कार्ड भी मिला। डेविड ने नौवें मिनट में बने मूव पर गोल करने का अच्छा मौका गंवाया। 15वें मिनट में एटीके के टिरी को पीला कार्ड मिला। मुकाबले के 28वें मिनट में कृष्णा ने जगह बनाते हुए बॉक्स के अंदर से एक अच्छा किक लिया, लेकिन गेंद डिफेंडर से डिफलेक्ट होकर गोलकीपर मोहम्मद नवाज के पास चली गई। भारत के लिए खेलने वाले सीनियर फॉरवर्ड मनवीर सिंह ने 49वें मिनट में अच्छा मूव बनाया और बाएं फ्लैंक से गेंद लेकर बॉक्स में घुसे। मनवीर ने एक डिफेंडर को झांसा दे दिया लेकिन दूसरे डिफेंडर ने उनके पोस्ट पर प्रहार करने से पहले ही बड़ी चालाकी से गेंद क्लियर कर ली। अगला हमला 56वें मिनट में गोवा की ओर से हुआ और इसके केंद्र में थे अल्बटरे नोग्वेरा। नोग्वेरा ने अलेक्जेंडर जेसुराज के क्रॉस पर अच्छा हेडर लिया, लेकिन वह गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य को छका नहीं सके। तमाम प्रयासों के बावजूद डेडलॉक टूटता नहीं दिख रहा था और दोनों टीमें गोलरहित बराबरी की ओर बढ़ रही थीं। गोवा ने अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए 74वें मिनट में दो बदलाव किए। सब्स्टीट्यूट जॉर्ज मेंदोजा ने आते ही 80वें मिनट में जोरदार हमला किया, लेकिन गोलकीपर अरिंदम के साथ वन टू वन के दौरान वह बाक्स में गिर गए। गोवा ने पेनाल्टी का मांग की लेकिन रेफरी ने उसे नकार दिया। इसके चार मिनट बाद एटीकेएमबी को पेनल्टी का फायदा मिला, जिस पर गोल करते हुए कृष्णा ने कोलकाता के इस क्लब को 1-0 से आगे कर दिया। यह पेनल्टी कृष्णा ने ही हासिल की थी। उन्हें अइबान दोलिंग ने बॉक्स में गिराया था। इस सीजन में कृष्णा का यह पांचवां गोल है।

एडिलेड में विकेट कैसी भी हो, टीम इंडिया डे-नाइट टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को चुनौती देगी December 16, 2020 at 06:29PM

भारत ने मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। कोलकाता में भारत और बांग्लादेश के बीच पहले डे नाइट टेस्ट के लिए पिच तैयार करने वाले क्यूरेटर सुजान मुखर्जी का मानना है कि टीम इंडिया संतुलित है। इसमें दुनिया के बेहतर पेसर, स्पिनर्स और बल्लेबाज है। ऐसे में एडिलेड में देश के बाहर पहले डे नाइट मैच में टीम इंडिया कुछ चीजों पर ध्यान देकर वे किसी भी तरह की विकेट पर ऑस्ट्रेलिया को चुनौती दे सकते हैं।

मुखर्जी ने बताया कि पिंक बॉल और रेड बॉल की बनावट अलग होती है, जिस वजह से गेंदबाजों को गेंद को बाउंस और स्विंग कराने में दिक्कत नहीं होती है। दूसरी ओर बल्लेबाजी के दौरान शुरुआती ओवर में बल्लेबाजों को कुछ परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। भारतीय ओपनर्स को शुरुआती ओवर में संभलकर खेलना होगा। वहीं गेंदबाजी के दौरान भी भारतीय गेंदबाज को थोड़ी सावधानी बरतनी होगी। क्योंकि बाउंस और स्विंग ज्यादा होगी, तो उन्हें सही जगह पर पिच करने की जरूरत होगी। वहीं लाइट के जलने पर थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

पिंक बॉल से ज्यादा अभ्यास का मिला मौका

सुजान ने कहा कि कोलकाता में हुए डे नाइट मैच और एडिलेड में होने वाले डे नाइट मैच की परिस्थितियों में अंतर है। कोलकाता डे नाइट मैच से पहले उन्हें प्रैक्टिस करने के लिए ज्यादा समय नहीं मिल पाया था। टीम के किसी भी खिलाड़ी के पास पिंक बॉल से खेलने का अनुभव नहीं था। टीम इंडिया 2-3 दिन ही अभ्यास कर सकी थी। वहीं एडिलेड से पहले भारतीय टीम को पिंक बॉल में अभ्यास का मौका मिल चुका है। भारतीय खिलाड़ियों को एडिलेड में तालमेल बैठाने में दिक्कत नहीं होगी।

एसजी और कुकाबोरा पिंक बॉल स्विंग ज्यादा होती है

मुखर्जी ने बताया कि कोलकाता डे नाइट मैच में एसजी के पिंक बॉल का इस्तेमाल किया गया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया में कुकाबोरा का पिंक बॉल का इस्तेमाल किया जाएगा। दोनों पिंक के बॉल की बनावट में थोड़ी अंतर है। लेकिन दोनों ही लाल गेंद की अपेक्षा ज्यादा वजन की होती है और स्विंग करेगी। हालांकि सभी चीजें पिच पर डिपेंड करेंगी।

विकेट जैसी भी हो, टीम इंडिया को लाभ

ऑस्ट्रेलिया का विकेट हार्ड होता है तो भारतीय खिलाड़ियों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। अगर एडिलेड में विकेट पेसर को ध्यान में रखकर तैयार की गई है तो भी इसका फायदा टीम इंडिया को मिलेगा। अगर बैटिंग पिच है, तब भी टीम इंडिया फायदेमंद में रहेगी।

कोहली, पुजारा और रहाणे रन बनाने में होंगे सफल

टीम इंडिया के पास विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अंजिक्य रहाणे जैसे बेहतर बल्लबाजों की लाइनअप है। शुरुआती ओवर खेलने के बाद ये खिलाड़ी टीम के लिए रन बना सकते हैं। वहीं बॉलर को ध्यान में रखकर विकेट तैयार किया जाता है तो भी अपने पेसर्स को फायदा होगा। अभी हमारे पेसर्स टीम की रीढ़ हैं।

टीम इंडिया के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को दे सकते हैं चुनौती

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे बेहतर तेज गेंदबाज हैं।वहीं पिच में जल्दी दरार आती है और पिच अगर स्पिनर्स के लिए मददगार होगी, तो भी हमें चिंता करने की जरूरत नहीं है। हमें ऑस्ट्रेलिया की अपेक्षा ज्यादा फायदा मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया के पास एडम जम्पा ही है। वहीं कुलदीप यादव और आर अश्विन जैसे स्पिनर्स हमारे पास हैं। इनके आलवा टीम में शामिल कुछ बल्लेबाज भी जरूरत पड़ने पर टीम के लिए गेंदबाजी कर सकते हैं।

20-25 ओवर के बाद गेंद की चमक हो जाएगी खत्म
मुखर्जी ने बताया कि इस बार कोरोना की वजह से लार का इस्तेमाल पर बैन है। ऐसे में अगर बल्लेबाज शॉट खेलते हैं तो 20 -25 ओवर के बाद इसकी चमक जाने लगेगी और गेंदबाजों को लिए चुनौती होगी। हालांकि कोलकाता का मैच ढाई दिन में खत्म हो गया था। मैने गेंद देखा था। गेंद पुरानी हो चुकी थी, उसकी चमक खत्म हो चुकी थी।
टीम इंडिया के पास एक डे नाइट मैच खेलने का अनुभव है
टीम इंडिया के पास बांग्लादेश के खिलाफ ही डे नाइट टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है। इस मैच में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को एक पारी और 46 रन से हराया था। वहीं एडिलेड में मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देश के बाहर पहला डे नाइट टेस्ट मैच होगा। जबकि दूसरी ओर टीम इंडिया के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने अब तक 7 डे नाइट मैच खेले हैं। सभी में उसे जीत मिली है। इनमें चार मैच अपने देश में और तीन ऑस्ट्रेलिया के बाहर खेले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीम इंडिया ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मेजबान टीम से टेस्ट सीरीज को 2-1 से जीता था।

एडिलेड टेस्ट में '0' पर आउट हुए पृथ्वी साव, सोशल मीडिया पर खिंचाई December 16, 2020 at 06:53PM

एडिलेडभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में युवा ओपनर खाता भी नहीं खोल सके। पिंक बॉल से खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट मैच की दूसरी ही गेंद पर पृथ्वी को पेसर मिशेल स्टार्क ने बोल्ड कर दिया। भारतीय कप्तान ने मैच में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। विराट ने कहा कि यह एक अच्छा विकेट लग रहा है और बोर्ड पर रन होना हमेशा अच्छा होता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह विपक्षी टीम पर दबाव बना पाएंगे। देखें, पृथ्वी और मयंक अग्रवाल ओपनिंग को उतरे। स्टार्क ने पारी की दूसरी ही गेंद को ऑफ साइड की तरफ फेंका जिस पर पृथ्वी ने पैर आगे रखकर शॉट खेलने का फैसला किया। हालांकि उनका पैर हवा में ही रह गया और गेंद ने गिल्लियां बिखेर दीं। स्टार्क ने विकट का खूब जश्न मनाया। इसके बाद ट्विटर पर कुछ यूजर्स ने प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी। कुछ ने तो पृथ्वी को अपना फुटवर्क बेहतर करने की सलाह दी। पृथ्वी ने इससे 4 टेस्ट मैच खेले और कुल 335 रन बनाए। उनके नाम टेस्ट में एक शतक और 2 अर्धशतक भी हैं।

India vs Australia: विराट के काम आएगा लकी चार्म? टॉस जीतने के बाद कभी नहीं हारा मैच December 16, 2020 at 06:28PM

ऐडिलेड ऐडिलेड टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। भारतीय टीम का विदेशी धरती पर यह पहला डे-नाइट टेस्ट मैच है। भारतीय टीम ने अभी तक एक ही डे-नाइट टेस्ट खेला है और उस मैच में उसने बांग्लादेश को हराया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने कुल सात डे-नाइट टेस्ट खेले हैं और सभी अपने घरेलू मैदानों पर ही खेले हैं। पर एक रेकॉर्ड भारत के पक्ष में है। भारतीय कप्तान कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में जब भी टॉस जीता है भारत मैच नहीं हारा है। कोहली का बतौर कप्तान शानदार रहा है। भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान कोहली ने 26वीं बार टेस्ट मैच में टॉस जीता है। इससे पहले 25 मुकाबलों में भारत ने 21 जीते और चार मैच ड्रॉ रहे हैं। नौ महीने बाद टेस्ट मैच खेल रही भारतीय टीम की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर की दूसरी गेंद पर पृथ्वी साव को मिशेल स्टार्क ने बोल्ड कर दिया। कोहली ने अभी तक 55 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है और उसमें से 33 मैच जीते हैं। और 12 मैचों में भारत को हार मिली है।

इस बार टूर्नामेंट जनवरी के बजाय फरवरी में ; क्वालिफाइंग टूर्नामेंट भी देश के बाहर कतर और दोहा में December 16, 2020 at 05:16PM

सीजन का पहला ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन पहली बार जनवरी के बजाय फरवरी में होगा। वहीं क्वालिफाइंग टूर्नामेंट का आयोजन भी पहली बार देश के बाहर होगा। एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल (ATP) ने नई डेट की घोषणा कर दी है।

ऑस्ट्रेलियन ओपन अगले साल 18 से 31 जनवरी के बजाय 8- 21 फरवरी के बीच होगा। क्वालिफाइंग टूर्नामेंट देश के बाहर दोहा और कतर में खेले जाएंगे। यह 10 से 13 जनवरी के बीच होगा। जबकि तीन वॉर्म अप मैच 31 जनवरी से शुरु होंगे।

वार्म अप मैच से पहले खिलाड़ियों को रहना होगा क्वारैंटाइन

वार्म अप मैच से पहले खिलाड़ियों को क्वारैंटाइन रहना होगा। क्वालिफाई करने वाले खिलाड़ी भी दोहा और कतर से सीधे ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे और उन्हें वहां पर क्वारैंटाइन रहना पड़ेगा। हालांकि यह क्वारैंटाइन पीरियड कितने दिन का होगा, इसको लेकर अभी कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए गए हैं।

ATP अध्यक्ष ने कहा-सभी के सहयोग के बिना आयोजन मुश्किल

एटीपी अध्यक्ष एंड्रिया गौडेन्जी ने पुरुषों के सात हफ्ते की टूर्नामेंट की घोषणा करते हुए कहा,” खिलाड़ियों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सर्वोपरी है। खिलाड़ियों और ऑस्ट्रेलियन ओपन के सदस्यों के सहयोग यह टूर्नामेंट अगले साल आयोजित किया जा रहा है।’

कोरोना की वजह से इस साल विंबलडन नहीं हुआ

इस साल कोरोना की वजह से यूएस और फ्रेंच अपने निर्धारित समय से देरी से बिना दर्शकों की उपस्थिति में खेले गए थे। वहीं विंबलडन को भी स्थगित कर दिया गया था।

ऑस्ट्रेलियन ओपन होस्ट करने के लिए 3 टेनिस कोर्ट तैयार
ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिए मेलबर्न पार्क में 3 कोर्ट तैयार किए जा रहे हैं। जिसमें रोड लेवर एरेना सबसे बड़ा है। इसमें 15,000 लोगों के बैठने की क्षमता है। वहीं, मेलबर्न एरेना में 9,646 लोगों के बैठने की क्षमता है। जबकि, मार्ग्रेट कोर्ट एरेना में 7,500 लोगों के बैठने की क्षमता है।

जोकोविच ने सबसे ज्यादा 8 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सबसे ज्यादा 8 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब अपने नाम किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के रॉय इमरसन और स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने 6-6 बार ये खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया के जैक क्रॉफोर्ड और केन रोजवेल ने 4-4 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीजन का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन पहली बार फरवरी में 8-21 फरवरी के बीच होगा। वहीं वॉर्म अप मैच 31 जनवरी से खेले जाएंगे। जबकि क्वालिफाइंग मैच कतर और दोहा 10 से 13 जनवरी के बीच होगा। (फाइल)

Australia vs India ऐडिलेड टेस्ट- पहला दिन, लाइव स्कोर December 16, 2020 at 05:52PM

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, पहला टेस्ट मैच लाइव स्कोरकार्ड। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने इस मैच में मयंक अग्रवाल के साथ पृथ्वी साव को मौका दिया है।

India vs Australia- भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस, बल्लेबाजी का फैसला December 16, 2020 at 05:36PM

ऐडिलेडभारत ने ऐडिलेड टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय कप्तान ने टॉस जीतने के बाद बताया कहा यह एक अच्छा विकेटलग रहा है। और बोर्ड पर रन होना हमेशा अच्छा होता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह विपक्षी टीम पर दबाव बना पाएंगे। भारत ने ऐडिलेड टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद बताया कहा यह एक अच्छा विकेटलग रहा है। और बोर्ड पर रन होना हमेशा अच्छा होता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि वह विपक्षी टीम पर दबाव बना पाएंगे। कोहली ने टेस्ट मैच से पहले दो प्रैक्टिस मैचों को भी टीम के लिए फायदेमंद बताया। हालांकि कोहली इन प्रैक्टिस मैचों में नहीं खेले थे लेकिन भारतीय कप्तान ने कहा कि इससे तैयारी में काफी मदद मिली। कोहली ने कहा कि वह टीम को लेकर काफी आश्वस्त थे इसलिए एक दिन पहले ही टीम की घोषणा कर दी। कोहली ने माना की शाम का सेशन अधिक चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इसके लिए कुछ बदलाव करने होंगे। भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी। ऑस्ट्रेलिया प्लेइंग XI जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, मार्नस लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, टिम पेन (विकेटकीपर/कप्तान), पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड

Australia vs India- विदेशी धरती पर भारत का पहला पिंक-बॉल टेस्ट, जानिए क्या है खास December 16, 2020 at 04:59PM

नई दिल्ली भारत और ऑस्ट्रेलिया कोविड के बाद पहली बार टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। पहला टेस्ट ऐडिलेड में खेला जा रहा है। 2018 की सीरीज में भी पहला मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था। भारत ने वह सीरीज 2-1 से जीती थी। तब इतिहास रचा गया था और आज से फिर नई कहानी रची जा रही है। यह टेस्ट मैच दूधिया रोशनी में खेला जाएगा। भारतीय टीम विदेशी धरती पर पहली बार गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेलेगी। अभी तक कुल 14 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले गए हैं और एक भी ड्रॉ नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया का रेकॉर्ड शानदार भारत ने अपना इकलौता डे-नाइट टेस्ट मैच पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। इस मैच में उसने आसानी से जीत हासिल की थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो उसने सात डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है। भारतीय टीम के लिए यह रेकॉर्ड अच्छा नहीं कहा जा सकता। संयोग की बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया ने ये सातों मैच अपनी धरती पर खेले हैं। ऑस्ट्रेलिया में मुकाबला अलग ऑस्ट्रेलिया में पिंक बॉल टेस्ट थोड़ा अलग होता है। पिंक बॉल से रन बनाना लाल गेंद के मुकाबले थोड़ा मुश्किल होता है। गुलाबी गेंद के मुकाबलों में कम रन बनते हैं। क्रिकविज ने इससे जुड़े कुछ आंकड़े पेश किए हैं। खास तौर पर ऑस्ट्रेलिया में हुए डे-नाइट टेस्ट मैचों पर। एक आंकड़ा यह है कि ईवनिंग सेशन में बैटिंग ऐवरेज किसी अन्य सेशन के मुकाबले ज्यादा होती है। लेकिन नाइट सेशन में यह सबसे कम हो जाती है। तेज गेंदबाजों का होता है जलवा इसके अलावा आखिरी सेशन में तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार होता है। आखिरी सेशन में वे सिर्फ 22 रन प्रति विकेट के हिसाब से गेंदबाजी करते हैं।

टीम इंडिया विदेश में पहला डे-नाइट टेस्ट खेलने उतरेगी, ऑस्ट्रेलिया एडिलेड में अब तक नहीं हारी December 16, 2020 at 05:11PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच थोड़ी देर में एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। यह मैच डे-नाइट है और पिंक बॉल से खेला जाएगा। इंटरनेशनल लेवल पर ऑस्ट्रेलिया को डे-नाइट फॉर्मेट में टेस्ट मैच खेलने का सबसे ज्यादा अनुभव है। उसने 7 पिंक बॉल टेस्ट खेले हैं और सभी में जीत हासिल की है।

इससे उलट भारत के पास सिर्फ 1 डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है, जो उसने पिछले साल कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। भारत का यह विदेशी जमीन पर पहला डे-नाइट टेस्ट भी होगा।

रिकॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 98 टेस्ट मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 28 और ऑस्ट्रेलिया ने 42 मैच जीते हैं। जबकि 27 मैच ड्रॉ और 1 बेनतीजा रहा। वहीं ऑस्ट्रेलिया में दोनों के बीच 48 मैच खेले गए। इसमें से भारत ने सिर्फ 7 और ऑस्ट्रेलिया ने 29 मैचों में जीत हासिल की। 12 मैच ड्रॉ रहे।

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन घोषित
टीम इंडिया ने पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ओपनर होंगे। ईशांत शर्मा की गैर मौजूदगी में उमेश यादव तीसरे पेसर होंगे। टीम में चार स्पेशलिस्ट बॉलर हैं। शमी, बुमराह और उमेश पेस डिपार्टमेंट संभालेंगे। रविचंद्रन अश्विन अंतिम 11 में अकेले स्पिनर हैं। हालांकि, उनका साथ हनुमा विहारी दे सकते हैं। मिडिल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे होंगे। हनुमा विहारी 6 और ऋद्धिमान साहा को 7 नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं।

टीम इंडिया की प्लेइंग-11
विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शाॅ, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीम इंडिया ने पहले ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ओपनर होंगे।

ब्रेकिंग में प्रतिभागियों का होता है कोड नेम, वर्ल्ड कप में 36 देश हिस्सा लेते हैं; अंकित कुशवाहा भार के नंबर-2 खिलाड़ी December 16, 2020 at 04:14PM

ब्रेकिंग अब सिर्फ एक डांस फॉर्म नहीं रहा। बल्कि एक स्पोर्ट्स बन गया है। इसे इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) ने ओलिंपिक खेलों में बतौर स्पोर्ट्स शामिल कर लिया है। यह पहली बार 2024 में होने वाले पेरिस ओलिंपिक में खेला जाएगा। आइए जानते हैं क्या है ब्रेकिंग या ब्रेक डांसिंग और इसे कैसे खेलते हैं...?
ब्रेकिंग या ब्रेक डांसिंग क्या है?
यह हिप-हॉप डांस का हिस्सा है। ब्रेकिंग या ब्रेक डांसिंग के चार बेसिक एलिमेंट हैं। पहला-टॉप रॉक यानी सीधा खड़े रहकर स्टैप करना। दूसरा- डाउनरॉक यानी पैर व हाथ का प्रयोग करते हुए स्टैप करना। तीसरा- फ्रीजेज यानी डांस करते-करते किसी पोजिशन या स्टैप पर फ्रीज हो जाना। चौथा-पावर, जिसमें अलग-अलग मूव्स करने होते हैं जैसे- हेड स्पिन, हैंड स्पिन, विंड मिल आदि।

इसका टूर्नामेंट कैसे आयोजित होता है?
इसमें कॉम्पिटीशन नहीं बल्कि बैटल्स होते हैं। इसमें दो बी-बॉय या फिर बी गर्ल या फिर ग्रुप (क्रू) आमने-सामने होते हैं। एक छत के नीचे ब्रेकिंग से जुड़ी कम्यूनिटी एकत्रित होती है जिसमें जज, डीजे, पार्टिसिपेंट्स शामिल होते हैं।
इसके खिलाड़ियों को क्या कहते हैं?
हर बी-बॉय और बी-गर्ल्स का एक कोड नेम होता है। कम्यूनिटी में उसे असली नाम नहीं कोड नेम से जाना जाता है। अमेरिका में फ्री स्टाइल सेशन, सिल्वर ब्रेक ओपन और कोरिया में आर-16, बीबीआईसी जैसे कॉम्पिटीशन होते हैं।

सका सबसे बड़ा टूर्नामेंट कौन सा है?

ओलिंपिक में जुड़ने से पहले ‘रेड बुल बीसी वन वर्ल्ड फाइनल्स’ ब्रेकिंग का सबसे बड़ा कॉम्पिटीशन है। इसे इस खेल का वर्ल्ड कप कह सकते हैं। हर साल होने वाले इस टूर्नामेंट में 36 देश के नेशनल चैंपियन हिस्सा लेते हैं। हर देश के नेशनल कॉम्पिटीशन में अलग-अलग जोन के चैंपियन शामिल होते हैं। भारत को छह से सात जोन में बांटा गया है। इन जोन में देश के 16 शहर शामिल हैं।
विजेता कैसे घोषित किया जाता है?

फाइनल में रैंडम डीजे बीट्स पर परफॉर्म करना होता है। 5-7 सदस्यों का पैनल ध्यान रखता है कि कौन सा प्रतिभागी इन एलिमेंट में रिच है और कौन सा कमजोर। किसी प्रतिभागी के परफॉर्मेंस में तीन एलिमेंट स्ट्रांग हैं जबकि दूसरे में दो अच्छे हैं तो तीन वाला विजेता बनता है। इन एलिमेंट से जज करते हैं- फाउंडेशन: बेसिक टेक्नीक के साथ एडवांस मूव्स। एग्जीक्यूशन: मूव्स या स्टैप को कितने अच्छे से एग्जीक्यूट करते हैं। म्यूजिकेलिटी: रैंडम ट्रैक पर किसका डांस अच्छा है। डायनमिक्स: मूव्स का डिफिकल्टी लेवल क्या है। क्रिएटिविटी: परफॉर्मेंस में कितनी क्रिएटिविटी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्रेक डांस को 2024 पेरिस ओलिंपिक में शामिल किया गया है। (फाइल)

हम पीछे नहीं हटेंगे... 'गुलाबी टेस्ट' में ऑस्ट्रेलिया टीम विराट को दिखाएगा लाल तेवर December 16, 2020 at 04:36PM

एडिलेड कोरोना महामारी 2020 ने लोगों को अलग अलग चीजें सिखाई हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को इसने महसूस कराया कि छींटाकशी कितनी व्यर्थ चीज है और उन्होंने वादा किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के दौरान ‘गैरजरूरी चीजों को बाहर कर दिया जाएगा’। वहीं उनके ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष टिम पेन (Tim Paine) का कहना है कि अगर मैच के दौरान इसकी जरूरत पड़ती है तो वह इससे पीछे नहीं हटेंगे। यह गैरजरूरी चीज: कोहली ने पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कहा,‘मुझे लगता है कि महामारी के कारण इस साल लोगों ने बहुत सारी चीजें महसूस की हैं जिनकी पहले शायद जरूरत नहीं पड़ी होगी जिसमें आपके मन में शिकायत रहती है या फिर टीमों या व्यक्तियों के बीच गैरजरूरी तनाव होता हो जो पूरी तरह से व्यर्थ है।’ पेन हालांकि सहमत थे कि आक्रामक होने की जरूरत नहीं है लेकिन वह और उनके खिलाड़ी जरूरत पड़ने पर पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा,‘हां, देखिए,जहां तक मैदान के अंदर की बात है तो हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा।’ पेन ने कहा,‘आप निश्चित रूप से योजना बनाकर नहीं जा सकते या फिर अतिरिक्त आक्रामक या ऐसा कुछ नहीं कर सकते। हम मैदान पर जाकर अपनी योजना के अनुसार चलने की कोशिश करते हैं।’ व्यक्तिगत होने की जरूरत नहीं: भारतीय कप्तान को हालांकि लगता है कि अगर कोई आक्रामक होता है तो किसी को व्यक्तिगत होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा,‘आप फिर भी पेशेवर हैं और सुनिश्चित कीजिए कि आप सकारात्मक रहें और अपने शारीरिक हावभाव व मैदान में आप कैसे चीज करते हैं, उसमें आक्रामक रहें।’ कोहली ने कहा,‘लेकिन मुझे नहीं लगता कि चीजें उस तरह से व्यक्तिगत होंगी जैसे पहले हुआ करती थीं क्योंकि हम सभी समझते हैं कि हम बड़े उद्देश्य में योगदान दे रहे हैं। और अंत में गैरजरूरी चीजों को मैं खुद ही बाहर कर दूंगा।’ लेकिन पेन ने स्वीकार किया कि कभी कभार मैदान पर चीजें आक्रामक हो जाती हैं। और अगर ऐसा होता है तो उन्होंने कहा,‘इसमें कोई शक नहीं कि यह टीम पीछे कदम नहीं करेगी।’

कब और कहां LIVE देख सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट December 16, 2020 at 01:25AM

एडिलेडभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत गुरुवार को एडिलेड ओवल मैदान पर डे-नाइट टेस्ट मैच से हो रही है। भारत के लिए यह प्रारूप काफी नया है। दूसरी ओर, डे-नाइट टेस्ट प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया सबसे अनुभवी टीम है। ऑस्ट्रेलिया ने डे-नाइट प्रारूप में सात टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से चार एडिलेड ओवल में ही खेले हैं। आइए जानते हैं कि आप कब और कहां इस मैच के लाइव अपडेट्स देख सकते हैं... ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच सीरीज का इकलौता डे-नाइट टेस्ट कब खेला जाएगा?ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच सीरीज का इकलौता डे-नाइट टेस्ट 17 दिसंबर से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच सीरीज का इकलौता डे-नाइट टेस्ट कहां खेला जाएगा?ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच सीरीज का इकलौता डे-नाइट टेस्ट एडिलेड के एडिलेड ओवल मैदान में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच सीरीज का इकलौता डे-नाइट टेस्ट कितने बजे शुरू होगा?ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच सीरीज का इकलौता डे-नाइट टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। टॉस सुबह 9:00 बजे होगा। ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच का लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं?ऑस्ट्रेलिया (AUS) और भारत (IND) के बीच टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड nbt.in पर देख सकते हैं। सोनी टीवी के कुछ चैनलों पर भी इसका सीधा प्रसारण होगा। टीमें :भारत: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी साव, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी। ऑस्ट्रेलिया संभावित: टिम पेन (कप्तान), जोए बर्न्‍स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, मार्कस हैरिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइजेज हेनरिक्स, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, मिशेल नासेर, जेम्स पैटिनसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिसेल स्वेप्सन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर।

कप्तान पेन ने कहा- स्मिथ की प्रॉब्लम गंभीर नहीं; प्रैक्टिस के दौरान सिर्फ 10 मिनट मैदान पर रहे थे स्टीव December 16, 2020 at 12:59AM

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन ने उम्मीद जताई है कि स्टीव स्मिथ भारत के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे टेस्ट में खेलेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग सेशन में उनके बैक में प्रॉब्लम आई थी, लेकिन वह ठीक हैं। दरअसल स्मिथ सोमवार को पहले नेट सेशन में सिर्फ 10 मिनट के लिए उतरे। स्मिथ की पीठ में दर्द है और इस कारण वे जल्द चले गए। टीम के एक प्रवक्ता ने कहा कि स्मिथ के गले में खराश थी। अब तक टीम के 12 खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं।

पेन ने कहा, 'ये कोई गंभीर चोट नहीं है और एक दिन के आराम से वे ठीक हो जाएंगे। हम चाहते हैं कि स्मिथ पहला टेस्ट खेलें। मैं जानता हूं कि वे जब कल मैदान पर वापसी करेंगे, तो पहले की तरह ही शॉट लगाते दिखेंगे।'

चोट से जूझ रही है ऑस्ट्रेलियन टीम

ऑस्ट्रेलियाई टीम एडिलेड टेस्ट से पहले चोट से जूझ रही है। डेविड वॉर्नर और विल पुकोव्स्की पहले ही एडिलेड टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। वहीं, कैमरून ग्रीन को भी प्रैक्टिस मैच के दौरान कन्कशन की शिकायत थी। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पेन ने कहा है कि वे पहले टेस्ट में डेब्यू करेंगे।

डे-नाइट टेस्ट में डेब्यू करेंगे ग्रीन

पेन ने कहा, ग्रीन टेस्ट क्रिकेट के लिए ही बने हैं। वे भारत के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में जरूर डेब्यू करेंगे। उन्होंने अच्छी ट्रेनिंग की है। ये हमारे लिए और ऑस्ट्रेलियाई फैंस के लिए अच्छी खबर है। वे बॉलिंग भी कर सकते हैं। इससे मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और पैट कमिंस को मदद भी मिलेगी।

पेन के पास कोहली के लिए खास रणनीति

पेन ने कहा कि उनके पास भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए खास रणनीति है। उन्होंने कहा, हर किसी के पास विपक्षी टीम के सबसे शानदार खिलाड़ी के लिए प्लानिंग होती है। हमारे बॉलिंग में वेरिएशन है, जो कि कोहली को परेशान करने के लिए काफी है। हमारे पास नाथन लियोन, मार्नस लाबुशाने और कैमरून ग्रीन समेत कई विकल्प हैं।

स्टार्क के आने से टीम को मिली मजबूती

पेन का कहना है कि मिशेल स्टार्क के टीम में वापस आने से टीम को मजबूती मिली है क्योंकि पिंक बॉल से उनका रिकॉर्ड अच्छा है। उन्होंने 7 डे-नाइट टेस्ट मैचों में 42 विकेट लिए हैं। पेन का कहना है कि वह टेस्ट सीरीज के दौरान ज्यादा आक्रामक नहीं होंगे, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो इससे पीछे भी नहीं हटेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
india vs australia 1st day night test steve smith injured paine backs smith

ग्रेग चैपल को 'आक्रामक' विराट कोहली का जवाब, बोले- नए भारत का कप्तान हूं December 15, 2020 at 11:29PM

एडिलेडभारतीय कप्तान ने बुधवार को स्वयं को ‘नए भारत का प्रतिनिधित्व करने वाला’ करार दिया जो पूरी उम्मीदों के साथ नई चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहता है। कोहली ने की इस टिप्पणी के संदर्भ में यह बात कही जिसमें पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा था कि वह ‘गैर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों में सबसे अधिक ऑस्ट्रलियाई (मानसिकता वाला खिलाड़ी) है।’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर कोहली से उनकी आक्रामक क्रिकेट और जुझारूपन के बारे में पूछा गया जिसका जिक्र की पूर्व में भारतीय कोच रहे चैपल ने किया था। चैपल को इसी तरह की मानसिकता अपने देश के क्रिकेटरों में लगती है। कोहली ने कहा, ‘मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि यह मेरी अपनी शैली है। जिस तरह से मेरा व्यक्तित्व और चरित्र है, मैं नए भारत का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं। मैं इसे इस तरह से देखता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे दिमाग में ऑस्ट्रेलियाई मानसिकता या इस तरह की तुलना की बात नहीं है। यह भारतीय क्रिकेट टीम को आगे बढ़ाने से जुडा है और पहले दिन से मेरा व्यक्तित्व ऐसा रहा है।’ कोहली ने कहा कि नए भारत का मतलब है जो किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने से नहीं घबराए। उन्होंने कहा, ‘नया भारत चुनौतियां स्वीकार करता है और उसमें आशा और सकारात्मकता भरता है। हम यह सुनिश्चित करते हैं कि हम अपने सामने आने वाली किसी भी तरह की चुनौती के लिए तैयार हैं।’

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल दांव पर, टीम इंडिया के लिए ये टीमें हैं रोड़ा, जानें पूरा गेम December 16, 2020 at 12:07AM

दुबईविश्व के फाइनल में पहुंचने के लिए टीमों के बीच मुकाबला कड़ा हो गया है और ऐसे में भारत को अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए ऑस्ट्रेलिया और फिर स्वदेश में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। भारत आईसीसी पुरुष टेस्ट टीम रैंकिंग में 114 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया 116.46 अंक लेकर शीर्ष पर है। न्यूजीलैंड के 116.37 अंक हैं और वह ऑस्ट्रेलिया के काफी करीब है। वह वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में पारी के अंतर से जीत के बाद 2021 में होने वाले के फाइनल में पहुंचने के बेहद करीब पहुंच गया है। न्यूजीलैंड अगर 26 दिसंबर से शुरू होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में पाकिस्तान को 2-0 से हरा देता है तो उसके पांच सीरीजओं में 420 अंक हो जाएंगे। इससे भारत को आठ टेस्ट मैचों में पांच जीत या चार जीत और तीन ड्रॉ की जरूरत पड़ेगी। भारत को ये सभी मैच मजबूत ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ खेलने हैं। आईसीसी की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘यह भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और न्यूजीलैंड की पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के परिणाम पर निर्भर करता है। ऑस्ट्रेलिया नंबर एक पर अपनी बढ़त मजबूत कर सकता है या फिर न्यूजीलैंड के लिए शीर्ष पर पहुंचने का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।’ कोविड-19 के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में व्यवधान के बाद अब अंतिम सूची का निर्धारण प्रतिशत अंकों से होगा। पहले हालांकि इसके लिए अंक प्रणाली घोषित की गई थी।

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की पत्नाी सारा रहीम ने नन्हीं परी को जन्म दिया है; उन्होंने इंस्टग्राम पर फोटो शेयर किया है December 16, 2020 at 12:16AM

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पापा बन गए हैं। उनकी पत्नी सारा रहीम ने बेबी चाइल्ड को जन्म दिया है। इसकी औपचारिक घोषणा उन्होंने बुधवार को इंस्टग्राम पर की है। विलियमसन ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर किया है। उन्होंने लिखा कि हम अपने परिवार में न्यू बेबी गर्ल का स्वागत करते हैं।

विलियमसन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेले थे। उनकी गैर मौजूदगी में टॉम लाथम ने टीम की कप्तानी की थी। वे पैटरनिटी लीव पर अपनी पत्नी सारा रहीम के पास चले गए थे।

दो टेस्ट मैच की सीरीज को मेजबान न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज से 2-0 से जीत लिया था।

न्यूजीलैंड ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को एक पारी और 134 रन से हराया था। विलियमसन ने अपने टेस्ट करियर का उच्चतम स्कोर 251 रन बनाए थे। इसके साथ ही ICC के टेस्ट रैंकिंग में नंबर 3 पर पहुंच गए थे। वहीं दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को एक मारी और 12 रन से हराया था। वहीं न्यूजीलैंड ने टेस्ट सीरीज से पहले वेस्टइंडीज को तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 2-0 से हराया था। तीसरा टी-20 मैच बारिश के नहीं हो पाया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
New Zealand captain Kane Williamson's wife Sarah Rahim has given birth to a little angel; He shared the photo on Instagram

कोहली बोले- मैं न्यू इंडिया का रिप्रेजेंटेटिव; चैपल ने विराट को ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स की तरह आक्रामक बताया था December 15, 2020 at 11:23PM

भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वे नए भारत का चेहरा हैं, जो किसी भी दबाव में दबता नहीं है, बल्कि उसका सामना करता है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ग्रेग चैपल ने कोहली के माइंडसेट और उनके एग्रेशन की तुलना ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से की थी। कोहली ने इसी को लेकर जवाब दिया।

ये पूछे जाने पर कि वे अपने आक्रामक रवैये को किस प्रकार देखते हैं? कोहली ने कहा, 'मैं हमेशा से ऐसा ही हूं। जिस तरह की मेरी पर्सनैलिटी और कैरेक्टर है, मुझे लगता है कि मैं नए भारत का प्रतिनिधित्व करता हूं। मैं अपने आप को इसी तरह से देखता हूं।'

न्यू इंडिया में लोग चुनौतियों से नहीं घबराते

कोहली ने मीडिया से वर्चुअल बातचीत के दौरान कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इसकी तुलना ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के माइंडसेट से की जानी चाहिए। भारतीय क्रिकेट टीम में भी अग्रेसिव माइंडसेट है। न्यू इंडिया में लोग चुनौतियों से नहीं घबराते। न्यू इंडिया के लोग सकारात्मक और आशावादी हैं। न्यू इंडिया ये सुनिश्चित करता है कि हम अपने सामने आने वाली किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं।'

रहाणे ही कप्तानी करेंगे, उनपर पूरा भरोसा

कोहली ने कहा कि आखिरी 3 टेस्ट में उनकी गैरमौजूदगी में उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ही टीम की कप्तानी करेंगे। उन्होंने कहा कि सब कुछ तय हो चुका है और सभी खिलाड़ियों को अपने रोल के बारे में पता है। कोहली ने कहा कि उन्हें रहाणे पर पूरा भरोसा है और वे उनके नहीं रहने पर टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे।

रहाणे को टीम की कमजोरी और मजबूती के बारे में पता है

कोहली ने कहा, 'रहाणे और मेरे बीच काफी अच्छी दोस्ती है। हम एक दूसरे का सम्मन करते हैं। हमने बैटिंग में भी कई बड़े पार्टनरशिप निभाएं हैं और टीम की जरूरतों को समझा है। रहाणे ने 2 प्रैक्टिस मैच में शानदार कप्तानी की थी। वे अपने रोल को अच्छी तरह से जानते हैं। उन्हें टीम की कमजोरी और मजबूती के बारे में भी बखूबी पता है।'

कप्तानी का रोल निभाने का यही सही समय

कोहली ने कहा, 'जब तक मैं यहां हूं, तब तक मैं अपनी क्षमताओं के अनुसार टीम का नेतृत्व करूंगा। इसके बाद मुझे पूरा यकीन है कि रहाणे भी अच्छी कप्तानी करेंगे। मैंने यह पहले भी कहा है कि टीम के लिए अपना रोल निभाने का यही समय है।

17 दिसंबर से खेले जाएंगे टेस्ट मैच

दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट गुरुवार से एडिलेड में डे-नाइट होगा। इसके बाद कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए भारत वापस लौटेंगे। वहीं, दूसरा टेस्ट मेलबर्न में 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट सिडनी में 7 से 11 जनवरी और चौथा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 15-19 जनवरी तक होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोहली पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर चले जाएंगे। उनके बाद रहाणे टीम की कमान संभालेंगे। (फाइल फोटो)

टिम पेन बोले, अभी टेस्ट सीरीज पर फोकस, भविष्य का बाद में देखेंगे December 15, 2020 at 11:43PM

एडिलेडऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान ने बुधवार को कहा कि वह कोच जस्टिन लैंगर और चीफ सिलेक्टर ट्रेवर होन्स से अपने भविष्य पर चर्चा कर रहे हैं। पेन ने हालांकि कहा कि फिलहाल उनकी नजर गुरुवार से भारत के खिलाफ शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज पर टिकी हैं। बॉल टैंपरिंग प्रकरण के बाद को कप्तानी से हटा दिया गया और पेन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी। पेन बखूबी जानते हैं कि वह स्मिथ की तरह इतने दमदार नहीं हैं लेकिन वह मानते हैं कि मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई ‘सेट-अप’ में वह अपनी भूमिका बेहतरीन ढंग से निभा रहे हैं। पढ़ें, 36 साल के पेन से जब वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान पूछा गया कि क्या वह बतौर खिलाड़ी और कप्तान अपने भविष्य पर विचार कर रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘हम इंतजार करेंगे और देखेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘इस समय ध्यान एडिलेड और फिर मेलबर्न पर लगा है। इसके बाद पूरी सीरीज पर, फिर हम देखेंगे। मैं ट्रेवर होन्स और जेएल (लैंगर) से बात कर रहा हूं कि हम भविष्य में क्या करेंगे और इस समय मेरा ध्यान पूरी तरह से सीरीज पर लगा है।’ अब तक करियर में 31 टेस्ट, 35 वनडे और 12 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके पेन ने कहा, ‘जहां तक मेरी कप्तानी की बात है तो यह ठीक ही रहा है क्योंकि मैं हर किसी की तरह इस टीम में अपनी भूमिका निभा रहा हूं। जहां तक मैं यह करना जारी रखूंगा, हम सभी खुश हैं।’

मयंक और पृथ्वी ओपनर होंगे, साहा को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी; उमेश तीसरे पेसर होंगे December 15, 2020 at 10:57PM

एडिलेड में खेले जाने वाले पहले टेस्ट (डे-नाइट) के लिए टीम इंडिया ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया। मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ ओपनर होंगे। ईशांत शर्मा की गैर मौजूदगी में उमेश यादव तीसरे पेसर होंगे। टीम में चार स्पेशलिस्ट बॉलर हैं। शमी, बुमराह और उमेश पेस डिपार्टमेंट संभालेंगे। रविचंद्रन अश्विन अंतिम 11 में अकेले स्पिनर हैं। हालांकि, उनका साथ हनुमा विहारी दे सकते हैं।

मिडिल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे होंगे। हनुमा विहारी 6 और ऋद्धिमान साहा को 7 नंबर पर बैटिंग कर सकते हैं।

टीम इंडिया की प्लेइंग-11

विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शाॅ, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, अजिंक्य रहाणे, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

जडेजा को जगह नहीं
पहले टी-20 में कन्कशन और हैम स्ट्रिंग की परेशानी से जूझ रहे ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली। ऐसे में टीम इंडिया को पांचवें बॉलर के रूप में हनुमा विहारी का इस्तेमाल करना पड़ सकता है।

दौरा छोड़कर वापस आएंगे विराट

विराट एडिलेड टेस्ट के बाद अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए देश वापस आ जाएंगे। बोर्ड ने विराट की पैटरनिटी लीव अप्रूव कर दी है। दूसरे टेस्ट से रहाणे टीम की कमान संभालेंगे।

रोहित तीसरे टेस्ट से जुड़ सकते हैं

कुछ वक्त से फिटनेस को लेकर सुर्खियों में रहे रोहित शर्मा पहले दो टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। वे मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए थे। सूत्रों के मुताबिक, रोहित तीसरे टेस्ट मैच में खेल सकते हैं।

टीम इंडिया का शेड्यूल

टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 17 दिसंबर से एडिलेड में शुरु होगा, यह विदेश में भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा। 3 वनडे मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 2-1 से हार मिली थी। हालांकि, 3 मैचों की टी-20 टीम इंडिया ने 2-1 से जीती।

टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

मैच तारीख वेन्यू
1st Test (डे नाइट) 17-21 दिसंबर एडिलेड
2nd Test 26-30 दिसंबर मेलबर्न
3rd Test 07-11 जनवरी सिडनी
4th Test 15-19 जनवरी ब्रिस्बेन


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीम इंडिया 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। तब विराट ही टीम के कप्तान थे और भारत ने टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती थी। (फाइल फोटो)

पिंक बॉल टेस्ट: भारत की प्लेइंग-XI, साहा ही विकेटकीपर, लोकेश राहुल बाहर December 15, 2020 at 10:09PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग-XI बुधवार को जारी कर दी। बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी के लिए सीरीज के इस पहले मुकाबले में ऋद्धिमान साहा को ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, युवा पृथ्वी साव को भी शामिल किया गया है जबकि लोकेश राहुल को बाहर रखा गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बुधवार को पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग-XI, जो 17 दिसंबर से एडिलेड ओवल में शुरू होगा। यह विदेशी धरती पर भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट होगा। पढ़ें, भारत ने वनडे सीरीज में मिली हार का बदला तो टी20 सीरीज जीतकर चुका दिया लेकिन अब बारी टेस्ट सीरीज की है। दोनों देशों के बीच टीम 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होनी है। नियमित कप्तान केवल शुरुआती टेस्ट मैच खेलेंगे, फिर पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट आएंगे। गेंदबाजों की बात करें तो स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के अलावा तीन पेसरों को शामिल किया गया है। उमेश यादव, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह तेंज गेंदबाज होंगे। इस मुकाबले के लिए ऋद्धिमान साहा को ऋषभ पंत पर तरजीह दी गई है। इससे पहले भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिए दो तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेले। विराट कोहली दूसरे डे-नाइट वॉर्म-अप मैच में बाहर बैठे थे, रहाणे ने टीम का नेतृत्व किया जिसमें हनुमा विहारी और ऋषभ पंत ने शतक जड़े। प्लेइंग-XI में हनुमा विहारी के अलावा शुभमन गिल को भी शामिल किया है।

विलियमसन के घर आई नन्ही परी, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर December 15, 2020 at 10:45PM

नई दिल्ली न्यू जीलैंड के कैप्टन के घर नन्ही परी आई है। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी शेयर की। विलियमसन और उनकी पत्नी सारा रहीम ने अपने परिवार की नए सदस्य का स्वागत किया। पैटरनिटी लीव पर चल रहे 30 वर्षीय विलियमसन ने अपनी नवजात बच्ची की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। उन्होंने साथ ही कैप्शन में लिखा, 'हमारे परिवार में एक खूबसूरत बच्ची का स्वागत करने में बेहद खुशी हो रही है।' एनजेड हेराल्ड के अनुसार, पैटरनिटी लीव पर जाने से पहले विलियमसन ने कहा, 'यह किसी के जीवन में बहुत ही रोमांचक वक्त होता है, निश्चित रूप से मेरे जीवन में भी है।' आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने के बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम का नेतृत्व किया था। हैमिल्टन में खेले गए उस टेस्ट मैच में विलियमसन ने अपने करियर का बेस्ट प्रदर्शन किया और 251 रन बनाए। न्यूजीलैंड ने मैच पारी और 134 रन से जीता। मैन ऑफ द मैच विलियमसन को ही चुना गया, जिन्होंने 412 गेंदों का सामना किया और 34 चौके, 2 छ्क्के जड़े। वर्ल्ड कप-2019 की उप-विजेता टीम की कप्तानी संभालने वाले विलियमसन की पत्नी सारा एक नर्स हैं, जिन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल से पढ़ाई की है।

'विराट के बाद क्या है प्लान?' रहाणे के जवाब ने कर दी बोलती बंद December 15, 2020 at 07:56PM

एडिलेड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार का बदला तो टीम इंडिया ने टी20 सीरीज जीतकर चुका दिया लेकिन अब बारी टेस्ट सीरीज की है। दोनों देशों के बीच टीम 4 मैचों की टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से शुरू होनी है। नियमित कप्तान केवल शुरुआती टेस्ट मैच खेलेंगे, फिर पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट आएंगे। ऐसे में शेष तीन मैचों में टीम की कमान संभालेंगे। रहाणे, कोहली के सुपरहीरो जैसे व्यक्तित्व के लिए एक सहायक अभिनेता की छवि से हमेशा से जूझ रहे हैं। अब उन्हें टीम में एक नेतृत्वकर्ता के रूप में उभरने का मौका मिलता है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ऐसे में रहाणे से रणनीति पर सवाल पूछ रही थी, लेकिन उन्होंने अपने जवाब से सभी को शांत करा दिया। पढ़ें, अब टेस्ट सीरीज में जो कुछ भी होता है, वह इसे रहाणे की टीम के तौर पर जाना जाएगा। फिर भी, वह इस बारे में बात नहीं करना चाहते कि वह अगले सप्ताह टीम का नेतृत्व करने की योजना कैसे बना रहे हैं। वह कोहली के जाने का इंतजार करेंगे जिसके बाद ही कोई योजना बनाएंगे। रहाणे ने पिंक बॉल से एडिलेड में होने वाले डे-नाइट टेस्ट से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'मैं इस पल में रहने पर विश्वास करता हूं।' उन्होंने कहा, 'अभी विराट इस टेस्ट के लिए हमारे कप्तान हैं। हम केवल इस टेस्ट के बारे में सोच रहे हैं और यहां विराट की मदद कर रहे हैं। एक बार वह चले जाएंगे, हम अपनी योजनाओं पर चर्चा करेंगे।' रहाणे इससे पहले दो टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व कर चुके हैं। कप्तानी का उनका पहला अनुभव 2017 में धर्मशाला में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक निर्णायक टेस्ट में आया था। पढ़ें, उन्होंने टीम की आक्रामकता को अलग ही तरह से बताया। उन्होंने कहा, 'Intensity वहां जाने और अपने शॉट्स खेलने के बारे में नहीं है। जब आप गेंद का बचाव कर रहे हैं या छोड़ रहे हैं, तब भी यह आपकी मानसिकता के बारे में है।' रहाणे का दावा है कि उन्होंने लॉकडाउन के दौरान अपनी फिटनेस और मानसिक मजबूती पर काम किया। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम डेविड वॉर्नर और विल पुकोव्स्की के बाहर रहने से परेशानी में है। (एजेंसी से इनपुट)

जापान में 32 फीसदी लोग तोक्यो ओलिंपिक गेम्स को रद्द करने के पक्ष में : सर्वे December 15, 2020 at 09:46PM

तोक्योजापान में करीब 32 फीसदी लोगों का कहना है कि अगले साल होने वाले और पैरालिंपिक खेलों को रद्द कर देना चाहिए। हाल में हुए एक ताजा ओपिनियन पोल में इसका खुलासा हुआ है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जापान के प्रसारणकर्ता एनएचके ने पिछले सप्ताह फोन सर्वे किया था, जिसमें उसे 1200 से अधिक लोगों के जवाब मिले। प्रसारणकर्ता ने इन लोगों से पूछा था कि क्या 2021 में ओलिंपिक और पैरालिंपिक खेलों का आयोजन होना चाहिए। एनएचके ने अपने सर्वे में पाया कि 27 फीसदी लोगों का कहना है कि इन खेलों का आयोजन होना चाहिए जबकि 32 फीसदी लोगों का कहना है कि इसे रद्द कर देना चाहिए। पढ़ें, वहीं, 31 फीसदी लोगों का मानना है कि इसे भविष्य के लिए स्थगित कर देना चाहिए। इससे पहले अक्टूबर में भी एक सर्वे किया था, जिसमें 40 फीसदी लोगों ने कहा था कि इन खेलों का आयोजन होना चाहिए जबकि 23 फीसदी लोगों ने कहा था कि इसे रद्द कर देना चाहिए। वहीं, 25 फीसदी लोगों ने कहा था कि इसे स्थगित कर देना चाहिए। जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा पहले ही यह वादा कर चुके हैं कि उनकी सरकार अगले साल सुरक्षित ओलिंपिक आयोजित कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। तोक्यो ओलिंपिक खेलों का आयोजन इस साल जुलाई-अगस्त में होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

ईशांत की गैरमौजूदगी में उमेश यादव को मिल सकता है टेस्ट टीम में मौका December 15, 2020 at 09:17PM

नई दिल्लीअनुभवी तेज गेंदबाज महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के बाद पांच बार ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर बन सकते थे, लेकिन अब वह चार मैचों की टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। ईशांत ने पिछले दौरे पर 68 प्रतिशत ऑस्ट्रेलियाई विकेट हासिल किए थे। चोट के कारण वह आईपीएल में भी नहीं खेले थे और अब ऑस्ट्रेलियाई दौरे से भी बाहर हो गए हैं। ईशांत की गैर मौजूदगी में , मोहम्मद सिराज और नवदीप सैनी में से किसी एक को चुनना पड़ेगा। ईशांत ने ऑस्ट्रेलिया में 13 से भी अधिक मैचों में 31 विकेट अपने नाम किए हैं। इन 31 में से उन्होंने करीब दो-तिहाई विकेट नंबर एक से नंबर पांच तक के बल्लेबाजों के लिए हैं। पढ़ें, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने पिछले सप्ताह कहा था कि भारत को ईशांत की कमी खलेगी। उन्होंने कहा था, ‘ईशांत का न होना उनके लिए संभवत: एक बहुत बड़ा नुकसान है। उन्होंने काफी क्रिकेट खेला है। उनके बिना उनकी टीम मजबूत नहीं होगी।’ भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने मंगलवार को स्मिथ का समर्थन करते हुए कहा कि निश्चित रूप से ईशांत की कमी खलेगी क्योंकि वह काफी सीनियर तेज गेंदबाज है। उन्होंने साथ ही कहा कि इसके बावजूद भारत के पास अच्छे विकल्प है। रहाणे ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे पास वास्तव में एक मजबूत गेंदबाजी आक्रमण है। उमेश, सैनी,सिराज, बुमराह और शमी सभी अच्छे गेंदबाज हैं और उनके पास अनुभव भी है। उन्हें पता है कि यहां कैसी गेंदबाजी करनी है। यह सब गेंदबाजी साझेदारी को लेकर है। आप जानते हैं कि हमने पिछली बार यहां अच्छी गेंदबाजी की थी। यह नई सीरीज है जो गुलाबी गेंद से शुरू होगी। लय हासिल करना जरूरी है। मेरा मानना है कि हमारे गेंदबाज 20 विकेट ले सकते हैं।’ 32 वर्षीय रहाणे ने संकेत दिया कि ईशांत की अनुपस्थिति में भारत पहले टेस्ट में उमेश के साथ उतर सकता है। उमेश दूसरे अभ्यास मैच में नहीं खेले थे लेकिन पहले प्रैक्टिस मैच में उन्होंने चार विकेट लिए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर जो बर्न्स को दोनों बार और कप्तान टिम पेन को भी आउट किया था।

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी, बनेगी बायोपिक December 15, 2020 at 09:31PM

नई दिल्ली साल 1975 में वर्ल्ड कप चैंपियन हॉकी टीम के अहम सदस्य अशोक कुमार ने बताया है कि कि उनके पिता और हॉकी के जादूगर के जीवन पर अब एक बायोपिक बनने जा रही है। मेजर ध्यान चंद के जीवन पर बायोपिक बनाने को लेकर 2012 में भी उनके पुत्र अशोक कुमार से संपर्क किया गया था। फिल्म साइन होने के बावजूद कुछ कारणों से यह संभव नहीं हो पाया था लेकिन अब रोनी स्क्रूवाला के आरएसवीपी मूवीज ने घोषणा की है कि वे ध्यानचंद के जीवन पर बायोपिक बनाएंगे। प्रेमनाथ राजगोपालन के साथ सह-निर्माता के रूप में हॉकी के दिग्गज ध्यानचंद की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए रोनी स्क्रूवाला और ‘डेढ़ इश्किया’ डायरेक्टर अभिषेक चौबे फिर से साथ में काम कर रहे हैं। अशोक कुमार ने कहा, ‘जब मैं भोपाल में अपने कोचिंग असाइनमेंट पर था, तो रोहित वैद ने मुझे अपने पिता पर एक फिल्म बनाने की इच्छा के साथ संपर्क किया। मैं उनसे ऐशबाग स्टेडियम में पहली बार मिला था। मैंने अपने परिवार से बात की और वे खुश थे कि ध्यानचंद के जीवन पर फिल्म बनेगी।’ कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि अभिनेता रणबीर कपूर ध्यानचंद की भूमिका निभाएंगे। अशोक ने कहा, ‘फिर, 2017 या 2018 के आसपास वैद ने निर्माता अशोक ठकेरिया को फिल्म के अधिकार बेचे और फिर परिवर्तनों के साथ एक नया करार किया गया। इसके बाद आगे कुछ नहीं हुआ। कास्टिंग को अंतिम रूप नहीं दिया गया था और मुझे बताया गया था कि स्टूडियो उपलब्ध नहीं थे।' नए करार के मुताबिक, फिल्म को इस अक्टूबर-नवंबर तक आनी थी। लेकिन इस साल की शुरुआत के बाद से कोविड ने सब कुछ रोक दिया है और इसने इस परियोजना में और देरी की। अशोक ने बताया कि उन्हें करार की अवधि एक साल बढ़ाने के लिए कहा गया था।

एडिलेड में डे-नाइट टेस्ट खेलेंगे स्टीव स्मिथ? टिम पेन ने दिया जवाब December 15, 2020 at 09:04PM

एडिलेडऑस्ट्रेलिया टीम के कैप्टन ने बुधवार को अपने बल्लेबाजी क्रम के अहम खिलाड़ी की फिटनेस संबंधित समस्याओं को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें केवल पीठ में जकड़न है और वह भारत के खिलाफ यहां शुरुआती टेस्ट में खेलेंगे। स्मिथ ने मंगलवार को एडिलेड ओवल में टीम के ट्रेनिंग सत्र के दौरान कुछ स्ट्रेचिंग का अभ्यास और रनिंग ड्रिल करने के बाद फुटबॉल सत्र में हिस्सा नहीं लिया था और वह कुछ परेशान होते हुए सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए थे। पढ़ें, भारत के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट गुरुवार से शुरू होगा। पेन ने कहा कि यह गंभीर चोट नहीं है और इस स्टार क्रिकेटर के लिए एक दिन का आराम भी काफी होगा। पेन ने यहां मैच से पूर्व मीडिया कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हम स्टीव के मैच में खेलने की उम्मीद करते हैं। उन्हें पहले भी कई बार पीठ में जकड़न हो चुकी है और नेट पर अगर आप इतनी बल्लेबाजी करते हो, जितनी वह करता है तो ऐसा हो सकता है।’ उन्होंने कहा, ‘उन्हें पहले भी पीठ में परेशानी हो चुकी है और कल सतर्कता बरतते हुए उसे आराम दिया गया। निश्चित रूप वह कल खेलेंगे, वह हमेशा की तरह रन जुटाने का तरीका ढूंढ ही लेगा।’