Sunday, May 2, 2021

महामारी में खेल जगत से मदद:क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारत की मदद के लिए 37 लाख रुपए डोनेट किए; कहा- कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हम इंडिया के साथ May 02, 2021 at 06:49PM

कप्तानी का पूरा लुत्फ उठा रहा हूं, हर दिन सीख रहा हूं : पंत May 02, 2021 at 08:14AM

अहमदाबाद, दो मई (भाषा) दिल्ली कैपिटल्स की टीम में में अधिकतर चीजों के व्यवस्थित हो जाने से खुश युवा कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि वह अपनी इस भूमिका का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं तथा कोच रिकी पोटिंग और सीनियर खिलाड़ियों से उन्हें हर दिन कुछ नयी सीख मिल रही है।

दिल्ली ने रविवार को यहां पंजाब किंग्स को सात विकेट से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग में शीर्ष स्थान हासिल किया। यह उसकी आठ मैचों में छठी जीत है। पंजाब को इतने ही मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा।

पंजाब ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर कार्यवाहक कप्तान मयंक अग्रवाल के नाबाद 99 रन की मदद से छह विकेट पर 166 रन बनाये। दिल्ली ने शिखर धवन के नाबाद 69 और पृथ्वी सॉव के 39 रन की मदद से 17.4 ओवर में तीन खोकर लक्ष्य हासिल किया।

पंत ने मैच के बाद कहा, ‘‘शिखर भाई और पृथ्वी ने हमें बहुत अच्छी शुरुआत दिलायी जिससे हमारी पारी बेहतर नजर आती है। जब आपको प्रत्येक मैच में अच्छी शुरुआत मिलती है तो अच्छा लगता है। सभी खिलाड़ी अपना योगदान दे रहे हैं। अधिकतर चीजें व्यवस्थित हो गयी है लेकिन कोलकाता चरण में हमें कुछ नये विकल्प आजमाने की जरूरत है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘टीम में प्रतिस्पर्धा बहुत अच्छी है। मैं हर दिन का पूरा लुत्फ उठा रहा हूं। अपने अनुभव और सीनियर के सलाह का उपयोग कर रहा हूं। हम ऐसा माहौल तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं जिसमें हर कोई अच्छा महसूस करे। ’’

केएल राहुल के अस्वस्थ होने के कारण पंजाब की कमान संभाल रहे मयंक अग्रवाल को मैन आफ द मैच चुना गया। दिल्ली ने 14 गेंदे शेष रहते हुए जीत दर्ज की लेकिन अग्रवाल को लगता है कि उनकी टीम ने 10 रन कम बनाये।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम इस मैच में दो अंक हासिल करते तो अच्छा रहता लेकिन हमने लगभग 10 रन कम बनाये और फिर उन्होंने पावरप्ले में जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे हम पिछड़ गये। ’’

अपनी बल्लेबाजी के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘किसी एक बल्लेबाज को आखिर तक टिके रहना था और यही मेरी रणनीति थी। आज मेरा दिन था और मैंने यह जिम्मेदारी संभाली। दुर्भाग्य से हम बीच के ओवरों में अधिक रन नहीं बना पाये। हमें अब अगले मैच में बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान देना होगा। ’’

राहुल के बारे में अग्रवाल ने कहा, ‘‘केएल राहुल सर्जरी के लिये गया है और उम्मीद है कि वह वापसी करेगा। ’’

DC vs PBKS- राहुल करेंगे वापसी, हमने इस विकेट पर 10 रन कम बनाए: मयंक अग्रवाल May 02, 2021 at 05:08PM

अहमदाबाद आईपीएल के 14वें सीजन के 29वें मुकाबले में दिल्ली कैपिल्स के खिलाफ 99 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले पंजाब किंग्स के कप्तान मयंक अग्रवाल ने कहा है कि बल्लेबाजी में आज उनका दिन था। पंजाब के नियमित कप्तान लोकेश राहुल की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभालने वाले मयंक की कप्तानी में पंजाब को दिल्ली के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली ने सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (नाबाद 69 रन) की शानदार पारी के दम पर रविवार को यहां के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 14वें सीजन के 29वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को सात विकेट से हराकर अंकालिका में टॉप स्थान हासिल कर लिया। मयंक ने मैच के बाद कहा, ‘राहुल सर्जरी के लिए जा रहे हैं, वह वापसी करेंगे। हम उस विकेट पर 10 रन पीछे थे और उस पावरप्ले के बाद हम पीछे रह गए। एक बैटर को अंत तक बल्लेबाजी करनी थी और आज मेरा दिन था।’ दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए पंजाब को छह विकेट पर 166 रनों पर रोक दिया और फिर 17.4 ओवरों में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। दिल्ली की 8 मैचों में यह छठी जीत है और टीम अब 12 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर पहुंच गई है। पंजाब को आठ मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है और टीम छह अंकों के साथ छठे नंबर पर है। मयंक ने आगे कहा, ‘बीच ओवरों में जीतने रन चाहते थे उतने नहीं बना पाए हम। दो अंक मिलते तो बहुत खुशी होती। अब इस हार को भुलाकर अगले मैच में वापसी करनी होगी हमें। हरप्रीत की गेंदबाजी बहुत अच्छी हो रही है। एकजुट होकर बेहतर प्रदर्शन करना होगा।’

IPL में हैदराबाद के हेड कोच की सफाई:​​​​​​​बेलिस बोले- वॉर्नर को प्लेइंग-11 से बाहर करना मुश्किल फैसला; टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से ऐसा करना पड़ा May 02, 2021 at 04:40PM

दिल्ली के खिलाफ हार पर मयंक:पंजाब के कप्तान बोले- सर्जरी के बाद जल्द वापसी करेंगे राहुल; मिडिल ओवर में खराब बल्लेबाजी की वजह से हारे May 02, 2021 at 05:08PM

POLL: नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स का मुकाबला, किसे मिलेगी जीत? May 02, 2021 at 04:45PM

POLL: नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स का मुकाबला, किसे मिलेगी जीत?

IPL में आज KKR Vs RCB:टॉप ऑर्डर कोलकाता के लिए सबसे बड़ी समस्या, विराट की टीम के पास दिल्ली की बराबरी का मौका May 02, 2021 at 03:54PM

KKR Vs RCB फैंटेसी-11 गाइड:बेंगलुरु के टॉप-5 और KKR के पावर हिटर्स दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट, नरेन और चहल भी हो सकते हैं अहम May 02, 2021 at 03:56PM

दिल्ली की जीत का एनालिसिस:पंजाब के बल्लेबाजों का फ्लॉप-शो पड़ा भारी, कैपिटल्स के बॉलर्स ने बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया; धवन-शॉ की फॉर्म ने जीत की नींव रखी May 02, 2021 at 03:07PM

फोटोज में डबल हेडर का रोमांच:वॉर्नर प्लेइंग-11 से बाहर होने के बाद वॉटर ब्वॉय बने; रन लेते समय एक साथ एक ही छोर पर पहुंचे मयंक और हु्ड्डा May 02, 2021 at 02:29PM

IPL LIVE: पंजाब vs दिल्ली @अहमदाबाद, देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड May 02, 2021 at 03:47AM

दिल्ली के खिलाफ मैच से ठीक पहे पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान केएल राहुल को एक सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह दिल्ली के खिलाफ मैच से बाहर हो गए हैं।

IPL 2021: पंजाब vs दिल्ली 29 वां मैच, यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर May 02, 2021 at 03:33AM

अहमदाबाददिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में रविवार को यहां टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल अस्वस्थ है जिसके कारण उनके सलामी जोड़ीदार मयंक अग्रवाल टीम की कमान संभाल रहे हैं। पंजाब ने निकोलस पूरन की जगह डेविड मलान को भी अंतिम एकादश में शामिल किया है। दिल्ली ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। पंजाब किंग्स (Playing XI) मयंक अग्रवाल (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), क्रिस गेल, डेविड मलान, दीपक हूडा, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, क्रिस जॉर्डन, रिले मेरेडिथ, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी। दिल्ली कैपिटल्स पृथ्वी साव, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमेयर, अक्षर पटेल, ललित यादव, कगिसो रबाडा, ईशांत शर्मा और आवेश खान। दिल्ली मौजूदा सीजन में उम्दा परफॉर्मेंस करते हुए अंक तालिका में दूसरे नंबर पर है, जिसने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। जबकि पंजाब टीम भले ही अभी तक सात में से चार मुकाबले हार चुकी हो, लेकिन उसने भी अपनी पिछली भिड़ंत में बेहतरीन खेल दिखाते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 34 रनों से पीट दिया था। यह मुकाबला टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के बीच का होगा जिसमें पंजाब के कप्तान केएल राहुल की तकनीक के सामने दिल्ली के ओपनर पृथ्वी साव की आक्रामकता होगी, जबकि क्रिस गेल अपनी शैली में ऋषभ पंत पर भारी पड़ने की कोशिश में होंगे। पंजाब किंग्स के युवा स्पिनर हरप्रीत बरार और रवि बिश्नोई दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी रविवार को आईपीएल के इस मैच में लय कायम रखकर प्लेऑफ में प्रवेश का टीम का दावा पुख्ता करने उतरेंगे। बरार ने आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में 19 रन देकर 3 और बिश्नोई ने भी 19 रन देकर 2 विकेट झटके थे। दोनों ने मिलकर आठ ओवर डाले और 36 रन देकर पांच विकेट चटकाए। अब उनका सामना दिल्ली से है जिसका स्पिनरों के खिलाफ बेहतर रेकॉर्ड है। ओपनर धवन और पृथ्वी शानदार फॉर्म में भी हैं। धवन अब तक 311 और साव 269 रन बना चुके हैं जिसमें 71 फोर और 15 सिक्स शामिल हैं। स्टीव स्मिथ और ऋषभ पंत भी मैच विनर खिलाड़ी हैं। गुगली के महारथी बिश्नोई का लक्ष्य पंत को परेशान करने का होगा जो स्पिनरों को डीप मिडविकेट में खेलने के आदी हैं। नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर गेंद पर पकड़ मजबूत रहती है और पारी आगे बढ़ने पर बल्लेबाजी मुश्किल हो जाती है। ऐसे में पंजाब के फॉर्म में चल रहे कप्तान केएल राहुल टॉस जीतने पर बल्लेबाजी चुन सकते हैं। उन्होंने बैंगलोर के खिलाफ 57 गेंद में नॉटआउट 91 रन की जोरदार पारी खेली थी। पंजाब के लिए हालांकि चिंता की बात यह है कि राहुल को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है। वहीं, दिल्ली की टीम में अनुभवी लेग स्पिनर अमित मिश्रा की वापसी हो सकती है। ऐसे में ललित यादव को बाहर रहना होगा, हालांकि केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। अक्षर पटेल अपने हरफनमौला हुनर से टीम को संतुलन देते हैं। पिच: बैटिंग के लिए मददगार पिच है। शॉट खेलने पर बल्लेबाजों को निराश नहीं होना पड़ेगा। इस विकेट पर स्पिनरों को भी थोड़ी टर्न मिलने की संभावना है दिल्ली कैपिटल्स बनाम पंजाब किंग्स
  • कुल मैच 27
  • दिल्ली जीता 12
  • पंजाब जीता 15
  • बेनतीजा 0

IPL 2021: जोस बटलर की शानदार सेंचुरी, सिर्फ 64 गेंद पर ठोक दिए 124 रन May 02, 2021 at 02:04AM

नई दिल्ली राजस्थान रॉयल्स के स्टार ओपनर जोस बटलर रविवार को जबर्दस्त फॉर्म में थे। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने शानदार शतक लगाकर अपनी टीम को 3 विकेट पर 220 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। दाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने सिर्फ 64 गेंद पर 11 चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 124 रन की बड़ी पारी खेली। उनका स्ट्राइक रेट 193.75 का रहा। राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और यशस्वी जायसवाल सिर्फ 12 रन बनाकर पविलियन लौट गए। इसके बाद बटलर ने कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर रॉयल्स की पारी को न सिर्फ संभाला बल्कि उसे तेज रफ्तार भी दी। बटलर और सैमसन के बीच 13.4 ओवरों में 150 रन की भागीदारी हुई। सैमसन 33 गेंद पर 48 रन बनाकर आउट हुए। लेकिन दूसरे छोर पर बटलर का खेल जारी रहा। बटलर ने 18वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर एक रन बनाकर अपना शतक पूरा किया। वह आईपीएल में शतक लगाने वाले इंग्लैंड के चौथे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले केविन पीटरसन, बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ऐसा कर चुके हैं। उन्होंने मोहम्मद नबी के एक ही ओवर में 6, 4, 0, 4, 6 रन बटोरे। अफगानिस्तान के इस पूर्व कप्तान के पास भी बटलर को रोकने का कोई रास्ता नहीं था।

पंजाब किंग्स को बड़ा झटका, कप्तान केएल राहुल सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती May 02, 2021 at 02:54AM

नई दिल्ली आईपीएल फ्रैंचाइजी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ मुकाबले से पहले कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) के रूप में तगड़ा झटका लगा है। राहुल को पेट में तकलीफ होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पंजाब को दिल्ली के खिलाफ आज शाम साढ़े बजे से अहमदाबाद में मैच खेलना था। ऐसे में राहुल इस मैच से बाहर हो गए हैं। पंजाब किंग्स फ्रैंचाइजी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी दी। फ्रैंचाइजी के मुताबिक राहुल ने बीती रात पेट में तकलीफ की शिकायत की थी, जिसके बाद उनके टेस्ट कराए गए और उसमें एपेंडिसाइटिस की परेशानी सामने आई, जिसे दूर करने के लिए सर्जरी की जरूरत है।

मुंबई इंडियंस की जीत पर इस दिग्गज ने उठाए सवाल, पूछा-क्या यही खेल भावना है ? May 02, 2021 at 02:05AM

नई दिल्ली आईपीएल के 'अल क्लासिको' मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 3 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 34 रन से हरा दिया। इस जीत में ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) की अहम भूमिका रही। पोलार्ड ने 34 गेंदों पर नाबाद 87 रन की पारी खेली जिसमें 6 चौके और 8 छक्के शामिल थे। इससे पहले पोलार्ड ने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट चटकाए थे। मुंबई ने चेन्नई की ओर से रखे गए 219 रन के लक्ष्य को सफलता पूर्वक चेज किया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने मुंबई इंडियंस टीम की खेल भावना पर सवाल उठाए हैं। हॉग ने सोशल मीडिया के जरिए एक तस्वीर अपलोड की जिसमें उन्होंने बल्लेबाजों को क्रिकेट में अतिरिक्त फायदा मिलने की बात कही है। मुंबई को आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन चाहिए थे. चेन्नई की ओर से लुंगी एंगिडी जब आखिरी गेंद डाल रहे थे तब नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़े धवल कुलकर्णी रन लेने के लिए क्रीज से काफी आगे निकल गए थे। हॉग ने यही तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'फिर से वहीं बात दोहराने के लिए माफ करना। मुंबई को रात हुए मैच में आखिरी गेंद पर दो रन चाहिए थे। नॉन स्ट्राइक एंड के बल्लेबाज ने इसका फायदा उठाया और क्रीज से आगे निकल गए, क्या यह सही है?’ पोलार्ड ने इस मैच में 17 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया जो आईपीएल 2021 की सबसे तेज हाफ सेंचुरी है। इससे पहले भी पोलार्ड आईपीएल में 17 गेंदों पर अर्धशतक जड़ चुके थे।

IPL: प्लेइंग-XI से बाहर होने पर कैसा था वॉर्नर का रिऐक्शन? टॉम मूडी ने दी पूरी जानकारी May 02, 2021 at 12:09AM

नयी दिल्ली, दो मई (भाषा) सनराइजर्स हैदराबाद के क्रिकेट निदेशक टॉम मूडी ने कहा कि टीम की अंतिम एकादश से बाहर किए जाने से डेविड वार्नर ‘स्तब्ध और निराश’ हैं लेकिन इस कड़े फैसले का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि किसी को तो बाहर करना था और यह वह थे।

वार्नर की अगुआई में सनराइजर्स ने मौजूदा सत्र में छह में से पांच मैच गंवाए हैं और वह भी अच्छी फॉर्म में नहीं हैं जिसके बाद टीम की जिम्मेदारी केन विलियमसन को सौंपी गई है।

वार्नर के आईपीएल करियर में यह पहला मौका है जब खराब फॉर्म के कारण किसी फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम से बाहर किया है।

मूडी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘हमें कड़ा फैसला करना था, किसी को टीम से बाहर होना था और दुर्भाग्य से यह वह था। वह स्तब्ध और निराश है। कोई भी निराश होगा।’’

वार्नर और मूडी के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं विशेषकर मनीष पांडे को अंतिम एकादश से बाहर किए जाने के फैसले की बायें हाथ के इस सलामी बल्लेबाज द्वारा आलोचना किए जाने के बाद।

मूडी ने कहा, ‘‘उसे इस तर्क को स्वीकार करना होगा कि हम फ्रेंचाइजी के नजरिए से क्या हासिल करना चाहते हैं। मुझे नहीं लगता कि अतीत में जो हुआ वह अधिक मायने रखता है और पिछले 24 से 48 घंटे में हमने कुछ अहम बदलाव किए हैं। ’’

KKR vs RCB : सितारों से सजी कोहली की आरसीबी से कैसे निपटेगी केकेआर? May 01, 2021 at 09:54PM

अहमदाबाद, दो मई (भाषा) सितारों से सजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) की टीम सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को हराकर जीत की लय में वापस लौटने की कोशिश करेगी।

लगातार चार जीत के साथ एक समय शीर्ष पर चल रही विराट कोहली की अगुआई वाली आरसीबी की टीम पिछले तीन मैचों में दो हार के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गई है।

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज अगर दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत और शिमरोन हेटमायर की आक्रामक जोड़ी के खिलाफ अंतिम ओवर में 14 रन का बचाव नहीं करते तो आरसीबी की टीम अपने पिछले तीनों मैच गंवा चुकी होती।

केकेआर पर दबाव डालने के लिए टीम की नजरें अपने शीर्ष बल्लेबाजों कोहली, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल पर टिकी होंगी।

प्रतिभावान युवा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पड्डिकल भी बड़ी पारी खेलने को बेताब होंगे क्योंकि वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 101 रन के बाद प्रभावी पारी नहीं खेल पाए हैं।

इयोन मोर्गन की अगुआई में सत्र की जीत से शुरुआत करने वाली केकेआर की टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है और टीम को सात मैचों में पांच हार का सामना करना पड़ा है। टीम छठे स्थान पर चल रही है और उस पर लगातार तीसरे सत्र में जल्दी बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है।

केकेआर के लिए सबसे बड़ी निराशा उसका शीर्ष क्रम रहा है। शुभमन गिल, नितीश राणा और राहुल त्रिपाठी टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं।

गिल लगातार जूझ रहे हैं और अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे हैं जबकि राणा और त्रिपाठी ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है।

पिछले साल यूएई में आईपीएल 2020 में टीम ने दिनेश कार्तिक की अगुआई में इससे कुछ बेहतर प्रदर्शन करते हुए चार मैच जीते थे और तीन गंवाए थे लेकिन फिर उन्होंने कप्तानी छोड़ दी और इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान मोर्गन को टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई।

मौजूदा स्थिति को देखते हुए मोर्गन को शीर्ष क्रम को लेकर कड़े फैसले लेने की जरूरत है। टीम ने मौजूदा सत्र में अपने नए खिलाड़ी करूण नायर को अब तक मौका नहीं दिया है जिनका स्ट्राइक रेट 155.49 है और वह टी20 में सलामी बल्लेबाज के रूप में दो शतक जड़ चुके हैं।

टीम के गेंदबाजों ने प्रभावित किया है विशेषकर सुनील नारायण और वरूण चक्रवर्ती की स्पिन जोड़ी ने।

टीमें इस प्रकार हैं:

कोलकाता नाइट राइडर्स: इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, शुभमन गिल, नितीश राणा, टिम सीफर्ट, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, कुलदीप यादव, शिवम मावी, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, संदीप वारियर, प्रसिद्ध कृष्णा, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैकसन, वैभव अरोड़ा, हरभजन सिंह, करुण नायर, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर और पवन नेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पड्डिकल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पवन देशपांडे, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, डेनियल सेम्स, हर्षल पटेल, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जेमीसन, डैन क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत और फिन एलेन।

समय: मैच शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा।

IPL: डेविड वॉर्नर कल तक थे SRH के कप्तान, आज प्लेइंग-XI से कर दिए गए बाहर May 02, 2021 at 12:15AM

नई दिल्लीसनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग टी20 मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसाल किया। विलियमसन की अगुवाई में सत्र का पहला मैच खेल रहे हैदराबाद ने अंतिम एकादश तीन बदलाव करते हुए मोहम्मद नबी, अब्दुल समद और भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया। हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर () इस मैच का हिस्सा नहीं हैं। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेविड वॉर्नर नहीं खेल रहे हैं, जबकि केन विलियमसन कप्तानी करते हुए दिख रहे हैं। हैदराबाद टीम मैनेजमेंट ने एक दिन पहले ही वॉर्नर को कप्तानी से हटा दिया था और विलियम्सन को कप्तान बनाया था। वॅर्नर ने 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू करने के बाद से अब तक इस टीम के लिए केवल 20 मैच ही मिस किए हैं। इसमें 17 मैच 2018 के उनके प्रतिबंध के दौरान हैं, जबकि 3 मैच 2019 के हैं, जब वह ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय टीम के साथ थे। यह पहली बार हो रहा है कि उन्हें टीम से ड्रॉप किया गया है। यह मैच आईपीएल की दो सबसे नीचे की टीमों, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच का है। राजस्थान रॉयल्स 6 में से 2 और सनराइजर्स हैदराबाद 6 में से एक मैच जीतकर सातवें और अंतिम पायदान पर है। राजस्थान की टीम के लिए अनुज रावत पदार्पण कर रहे हैं और कार्तिक त्यागी की वापसी हुई है।

RR vs SRH: हैदराबाद की टीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला May 01, 2021 at 11:42PM

RR vs SRH: हैदराबाद की टीम ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

आरआर vs एसआरएच आईपीएल लाइव स्कोर: कुछ ही देर में होगा टॉस May 01, 2021 at 10:57PM

नई दिल्ली IPL 2021 अब अपने आधे पड़ाव की ओर है। आज डबल हेडर में पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच है। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियिम में खेला जाएगा। दोनों टीमों का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। राजस्थान की टीम ने छह में से दो ही मैच जीते हैं। राजस्थान को अपनी रणनीति पर सोचने की जरूरत है। टीम ने शिवम दूबे को डेविड मिलर से पहले बल्लेबाजी करने भेजा है। यह काम नहीं कर रहा है। मिलर उनके स्टार बल्लेबाज हैं और उन्हें अधिक गेंदें खेलने की जरूरत है। इसके साथ ही क्रिस मौरिस और राहुल तेवतिया को बहुत ज्यादा गेंद खेलने को नहीं मिल रही हैं और नतीजतन राजस्थान अपेक्षित स्कोर नहीं बना पा रहा है। उनके पास कोई फ्रंटलाइन स्पिनर भी नहीं है जो बीच के ओवरों में विपक्षी टीम की रनगति पर ब्रेक लगा सके।

CSK जैसी टीमों के खिलाफ मैच जिताने वाली पारी की लोग बात करते हैं: पोलार्ड May 01, 2021 at 10:09PM

नई दिल्ली मुंबई इंडियंस के आक्रामक बल्लेबाज कायरन पोलार्ड को चिर प्रतिद्वंद्वी चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच विजयी पारी खेलने का गर्व है और उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रदर्शन की लोग लंबे समय तक बात करते हैं। पोलार्ड ने शनिवार को सुपरकिंग्स के खिलाफ 34 गेंद में नाबाद 87 रन की पारी खेलकर मुंबई इंडियंस को अकेले दम पर जीत दिलाई। पोलार्ड ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘सुपरकिंग्स की टीम में विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं। हम इस मैच को आईपीएल की चिर प्रतिद्वंद्वी टीमों के बीच मुकाबला कह सकते हैं। जब आपके पास इतने अधिक अनुभव वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी होते हैं। फाफ डु प्लेसिस और सुरेश रैना जिन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। ’ वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने कहा, ‘आपको पता है कि आप इस तरह के मैचों में अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं। जब लोग व्यक्तिगत प्रदर्शन की बात करते हैं तो इस तरह की चीजें ही मायने रखती हैं।’ मुंबई इंडियंस और सीएसके आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें हैं। मुंबई इंडियंस पांच बार के चैंपियन और एक बार के उप विजेता हैं जबकि सुपरकिंग्स की टीम ने तीन बार खिताब जीता और पांच बार उप विजेता रही। पोलार्ड की पारी की बदौलत मुंबई ने 219 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया जो आईपीएल इतिहास का लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। पोलार्ड ने कहा, ‘काफी खिलाड़ी हैं जिनमें अपनी तरह की प्रतिभा है, काफी खिलाड़ी हैं जो अपनी अंतरराष्ट्रीय टीमों और विभिन्न फ्रेंचाइजियों के लिए क्रिकेट मैच जीतते हैं, इसलिए किसी का नाम नहीं ले रहा लेकिन खिलाड़ियों में अपनी प्रतिभा है।’ उन्होंने कहा, ‘कुछ ओवर खेलकर टीम को जीत दिलाने का मौका मिलना अच्छा था। लेकिन यह टीम प्रयास था। कृणाल पंड्या की पारी अहम थी। कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डिकॉक ने हमें शुरुआत दी और इसके बाद हार्दिक पंड्या ने कुछ छक्के जड़े।’

COVID-19: फ्रंटलाइन वर्कर्स के सपॉर्ट के लिए नीली जर्सी पहनकर उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर May 01, 2021 at 09:23PM

नई दिल्ली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में घोषणा की उनकी टीम आने वाले मैच में नीली जर्सी पहनकर उतरेगी। इस जर्सी के जरिए बैंगलोर की टीम पीपीई किट पहनने वाले कोविड फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए अपना सपॉर्ट जताना चाहेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस महामारी से लड़ने के लिए आर्थिक सपॉर्ट देने का भी फैसला किया है। इसके साथ ही बैंगलोर की टीम ब्लू जर्सी को साइन करके इसकी नीलामी की जाएगी और इससे आने वाले पैसे देश में हेल्थकेयर सपॉर्ट के लिए दिया जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ट्विटर हैंडल पर जारी किए गे वीडियो में विराट कोहली ने इसके बारे में जानकारी दी। कोहली ने कहा, 'हमारे देश में कोरोना वायरस की स्थिति बहुत चिंताजनक है। एक फ्रैंचाइजी के तौर पर हमने पिछले हफ्ते इस बात पर चर्चा की कि हम कैसे ग्राउंड लेवल पर इस मुश्किल वक्त में फ्रंटलाइन वर्कर्स की मदद कर सकते हैं।' 'RCB का मानना है कि स्वास्थ्य सेवाओं में फौरन मदद किए जाने की जरूरत है। इसमें ऑक्सीजन सपॉर्ट शामिल है और हम इसमें आर्थिक सहायता देना चाहेंगे। RCB आने वाले मैचों में हमारे फ्रंटलाइन वर्कर्स के सपॉर्ट के लिए खास नीली जर्सी पहनेगी। इन लोगों ने बीते एक साल का अधिकतर समय पीपीई किट पहनते हुए महामारी के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। बैंगलोरकी टीम प्लेयर्स की साइन की हुई जर्सियों की भी नीलामी करेगी और इससे होने वाली कमाई को स्वास्थ्य सुविधाओं को सपॉर्ट करने में दिया जाएगा।'

RCB जुटाएगी फंड:कोहली बोले- RCB बेंगुलुरु सहित अन्य शहरों में ऑक्सीजन के लिए बुनियादी ढांचे के लिए आर्थिक मदद करेगी; ब्लू जर्सी की नीलामी कर पैसा जुटाएगी May 01, 2021 at 08:48PM