Wednesday, June 24, 2020

मदन लाल ने कहा- मुश्किलों से लड़कर हासिल होने वाली जीत इतिहास रचती है, शास्त्री बोले- इससे भारतीय क्रिकेट का चेहरा बदला June 24, 2020 at 08:09PM

भारत आज ही के दिन 1983 में पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था। 37 साल बाद भी इस जीत की यादें टीम के हर खिलाड़ी के जहन में ताजा हैं। उस टीम के सदस्यमदन लाल ने उस दिन कोयाद करते हुए कहा, ‘‘मुश्किलों से लड़कर हासिल होने वाली जीतइतिहास रचती है।’’ टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा कि कपिल देव की कप्तानी में भारत ने 1983 वर्ल्ड कप जीतकर देश में खेल की नींव रखी और हमेशा के लिए इस खेल का चेहरा बदल दिया।

मदन लाल ने आगे कहा, ‘‘1983 में मिली जीत आज भी हमारे जहन में ताजा है। किसी ने भी नहीं सोचा था कि हम वर्ल्ड चैम्पियन बनेंगे। 1975 और 1979 के वर्ल्ड कप में हम सिर्फ दो ही मैच जीते थे। ऐसे में 1983 की वर्ल्ड कप जीत देश के लिए बहुत बड़ी थी। यह क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी जीत में से एक थी, क्योंकि हमने फाइनल में 2 बार की चैम्पियन वेस्टइंडीज को हराया था।’’ बीसीसीआई ने भी 1983 की भारतीय क्रिकेट टीम को जीत के 37 साल पूरे होने पर बधाई दी।

##

एक खिलाड़ी नहीं, यह पूरी टीम की जीत थी: मदन लाल

उन्होंने आगे बताया कि यह किसी एक खिलाड़ी की नहीं, बल्कि पूरी टीम की जीत थी। हर किसी ने टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था, इसलिए हम चैम्पियन बने।

अमरनाथ फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच थे

भारत ने 1983 के वर्ल्ड कप फाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 183 रन बनाए थे। भारत के लिए श्रीकांत ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए थे। लेकिन वेस्टइंडीज कीटीम इस लक्ष्य को भी हासिल नहीं कर पाई और 43 रन से हार गई। मोहिंदर अमरनाथ को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 26 रन बनाने के साथ 3 विकेट लिए थे।

रिचर्ड्स के आउट होने से वेस्टइंडीज टीम दबाव में आई: मदन लाल

फाइनल में मदन लाल ने विवियन रिचर्ड्स का अहम विकेट हासिल किया था। उन्हें आज भी यह विकेट याद है। लाल ने कहा कि, ‘‘1983 के वर्ल्ड कप में रिचर्ड्स शानदार फॉर्म में थे। उन्हें आउट करने के बाद वेस्टइंडीज टीम दबाव में आ गई। इसके बाद हम लगातार विकेट लेते गए और कैरिबियाई टीम को संभलने का मौका ही नहीं मिला। इसी वजह से हम जीते।’’

हरभजन सिंह और मोहम्मद कैफ ने भी 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम को बधाई दी।

##

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
1983 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के सदस्य रहे मदन लाल ने कहा- यह जीत किसी एक खिलाड़ी की नहीं, बल्कि पूरी टीम की थी।

83' WC: जानें, क्या बोले फाइनल के हीरो अमरनाथ June 24, 2020 at 07:26PM

नई दिल्लीअगर कहा जाए कि 1983 के विश्व कप जीत ने भारतीय क्रिकेट को हमेशा के लिए बदल दिया तो गलत नहीं होगा। इसी जीत के बाद भारत में क्रिकेट के धर्म बनने की शुरुआत हुई, ऐसा कहा जा सकता है। साल 1983 की 25 जून को, यानी आज से ठीक 37 साल पहले, लॉर्ड्स के मैदान पर की टीम ने दो बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज को हराकर खिताब जीता। और शायद इसके बाद खेल हमेशा के लिए बदल गया। पढ़ें, 'गॉड ऑफ क्रिकेट' से मशहूर सचिन तेंडुलकर भी कई बार कह चुके हैं कि 1983 की विश्व कप जीत ने उन्हें क्रिकेट खेलने की प्रेरणा दी। सचिन उन लाखों लोगों में से थे जिन्हें 1983 के उस खिताब ने खेल की ओर मोड़ा। ने भारत के लिए 69 टेस्ट और 85 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले। भारत की वर्ल्ड कप जीत में उनका अहम रोल था। वह सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में मैन ऑफ द मैच थे। अमरनाथ ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम के साथ बातचीत में 37 साल पुरानी उस जीत को याद किया। सेमीफाइनल जो 22 जून 1983 को मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में खेला गया था, में अमरनाथ ने दो विकेट लिए थे और इसके बाद बल्ले से 46 रनों की उपयोगी पारी खेल कर भारत को 6 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। पढ़ें, फाइनल में एक बार फिर अमरनाथ ने 26 रन बनाए। यह भारतीय पारी का दूसरा सर्वाधिक स्कोर था। कपिल देव की टीम फाइनल में सिर्फ 183 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। लेकिन अमरनाथ ने गेंद से कमाल दिखाते हुए 7 ओवरों में 12 रन देकर तीन विकेट लिए थे। उनके प्रदर्शन ने भारत को 43 रन से जीत दिलाने में अहम किरदार निभाया। उन्होंने कहा, 'हम सब उस समय युवा थे और पूरे वर्ल्ड कप में हम एक टीम की तरह खेले। वर्ल्ड कप ट्रोफी जीतने के लिए पूरी टीम का साथ होना बहुत जरूरी है। हर खिलाड़ी को परिस्थिति की मांग के हिसाब से प्रदर्शन करना होता है और इसी तरह एक टीम बनती है। कोई खिलाड़ी बिना दूसरों के सहयोग के अकेले कुछ हासिल नहीं कर सकता।' जब उनसे 1983 के विश्व कप की जीत का भारतीय क्रिकेट पर असर के बारे में पूछा गया तो अमरनाथ ने कहा, '1983 की जीत बहुत अहम थी क्योंकि उससे पहले हमने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बहुत ज्यादा हासिल नहीं किया था। उस टीम को इस बात का श्रेय मिलना चाहिए कि उसने आत्मविश्वास जगाया कि हम इंटरनैशनल लेवल पर कुछ हासिल कर सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'ऐसा नहीं है कि हमने पहले अच्छा क्रिकेट नहीं खेला था लेकिन हमारे पास दिखाने के लिए कोई उपलब्धि नहीं थी। इससे पहले हम हॉकी में बादशाह थे लेकिन 1983 की विश्व कप जीत के बाद हर माता-पिता यही चाहता था कि उनका बेटा क्रिकेट खेले, भारत का प्रतिनिधित्व करे और वर्ल्ड चैंपियन बने। ये सब बदलाव भारतीय क्रिकेट में 1983 की जीत के बाद शुरू हुए।' कपिल देव ने जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार 175 रनों की पारी खेली थी। ट्रेंटब्रिज वेल्स में 18 जून 1983 को खेली गई पारी ने भारतीय क्रिकेट की दिशा बदली। दुर्भाग्य है कि बीबीसी की एक दिन की स्ट्राइक के चलते इस मैच की कोई रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध नहीं है। अमरनाथ ने इस बारे में कहा, 'यह एक शानदार पारी थी। जीवन में एक बार खेली जाने वाली। ऐसी पारियां बहुत कम देखने को मिलती हैं। यह एक शानदार पारी थी और समय की जरूरत भी थी। कपिल ने कप्तान के रूप में जिस तरह की पारी खेली वह कमाल था। इसी के कारण हम मैच जीते।'

83' में विश्व विजेता टीम इंडिया, दिग्गज बोले- थैंक्यू June 24, 2020 at 06:20PM

भारतीय क्रिकेट टीम ने 1983 में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था। उस समय भारतीय टीम को ज्यादा तवज्जो नहीं दी जाती थी लेकिन वेस्टइंडीज को फाइनल में हराकर उसने इतिहास रचा। सोशल मीडिया पर इस दिन को याद कर टीम इंडिया को बधाइयां दी जा रही हैं।

दिग्गज कपिल देव की भारतीय क्रिकेट टीम ने 25 जून 1983 को पहली बार वर्ल्ड कप जीता, तब उसे इतनी तवज्जो भी नहीं दी जाती थी लेकिन वेस्टइंडीज को हराकर उसने इतिहास रचा। सोशल मीडिया पर इस दिन को याद कर टीम इंडिया को बधाइयां दी जा रही हैं।

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/OnThisDay?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#OnThisDay</a> in 1983, India won their maiden Men&#39;s <a href="https://twitter.com/cricketworldcup?ref_src=twsrc%5Etfw">@cricketworldcup</a> title 🏆<br /><br />Kapil Dev and his side stunned defending champions West Indies, beating them by 43 runs in a memorable final at Lord&#39;s 🙌 <a href="https://t.co/DVchvVLH5P">pic.twitter.com/DVchvVLH5P</a></p>&mdash; ICC (@ICC) <a href="https://twitter.com/ICC/status/1275994628664242177?ref_src=twsrc%5Etfw">June 25, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">June 25, 1983: The iconic image of Kapil Dev holding the World Cup Trophy at Lord’s is a watershed moment in Indian cricket history. It changed cricket in India. This win inspired the next generation to achieve the impossible &amp; dream BIG <a href="https://t.co/hoyEobpuwL">pic.twitter.com/hoyEobpuwL</a></p>&mdash; Mohammad Kaif (@MohammadKaif) <a href="https://twitter.com/MohammadKaif/status/1275979839695015936?ref_src=twsrc%5Etfw">June 25, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/OnThisDay?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#OnThisDay</a> in 1983, Kapil&#39;s Devils defended 183 to lift the Prudential World Cup at Lord&#39;s against the mighty West Indies 🇮🇳🏆<br /><br />Can you name all members of the World Cup winning squad?<a href="https://twitter.com/hashtag/OneFamily?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#OneFamily</a> <a href="https://twitter.com/BCCI?ref_src=twsrc%5Etfw">@BCCI</a> <a href="https://t.co/8nJk5yWW1v">pic.twitter.com/8nJk5yWW1v</a></p>&mdash; Mumbai Indians (@mipaltan) <a href="https://twitter.com/mipaltan/status/1276009725054857216?ref_src=twsrc%5Etfw">June 25, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/OnThisDay?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#OnThisDay</a> at Lord&#39;s, Indian cricket changed forever...twice 🇮🇳😍<br /><br />25th June, 1932 ➡️ The first ever Indian Test team took the field 🙌🏻<br /><br />25th June, 1983 ➡️ A historic World Cup triumph 🏆 <a href="https://t.co/QECAIeHyKs">pic.twitter.com/QECAIeHyKs</a></p>&mdash; Delhi Capitals (Tweeting from Home🏠) (@DelhiCapitals) <a href="https://twitter.com/DelhiCapitals/status/1276009725214126081?ref_src=twsrc%5Etfw">June 25, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">37 years ago.. 25 June 1983 <br />Kapil Dev brings World Cup for the very first time for <a href="https://twitter.com/hashtag/India?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#India</a>. <a href="https://twitter.com/hashtag/ProudMoment?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#ProudMoment</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Haryana_Hurricane?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Haryana_Hurricane</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/Kapildev?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#Kapildev</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/JaiHo?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#JaiHo</a> 🇮🇳 <a href="https://t.co/sSIFZdavf3">pic.twitter.com/sSIFZdavf3</a></p>&mdash; Er Jonny Chaudhary (@JonnyChaudhary) <a href="https://twitter.com/JonnyChaudhary/status/1276009344430075904?ref_src=twsrc%5Etfw">June 25, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

विश्व कप जीत: कपिल देव को नहीं पता किसने दिए थे पार्टी के पैसे June 24, 2020 at 06:48PM

नई दिल्ली सन 1983 की विश्व कप जीत ने भारतीय क्रिकेट को हमेशा के लिए बदल दिया। ने जब लॉर्ड्स की बालकनी में वह प्रूडेंशल कप थामा तो देश की सांसें थम गईं। आज उस घटना को 37 साल हो चुके हैं लेकिन अब भी उस टीम के सदस्य रहे खिलाड़ियों के दिल में उसकी यादें ताजा हैं। कपिल को थी ट्रोफी लेकर टीम से मिलने की जल्दी उस टीम के कप्तान कपिल देव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह जल्द से जल्द ट्रोफी लेकर टीम के पास जाना चाहते थे। कपिल ने बताया कि ट्रोफी देने वाले शख्स उनसे काफी कुछ कह रहा था जिसे वह समझ नहीं पा रहे थे। वह चाहते थे कि जल्दी से प्रजेंटेशन समाप्त हो और वह टीम के पास जाकर जश्न मना सकें। किसने दिए पैसे पता नहीं उस दौरान खिलाड़ियों को टूर पर ज्यादा पैसे नहीं मिलते थे। कपिल ने उस इंटरव्यू में बताया था कि जब होटल पहुंचकर पार्टी हुई तो खिलाड़ी काफी ड्रिंक्स पी रहे थे और इनजॉय कर रहे थे। हालांकि कपिल की चिंता दूसरी थी। उन्हें इस बात की फिक्र थी कि चूंकि खिलाड़ियों को सीमित बजट दिया गया है ऐसे में इस पार्टी के पैसे कौन देगा। उन्होंने मजाक में कहा था कि मैं सोच रहा था कि होटल में बर्तन साफ करने पड़ेंगे। पर कपिल को हैरानी इस बात की थी कि आखिर पार्टी के पैसे किसने दिए। उन्होंने कहा था कि वह नहीं जानते कि उस रात खिलाड़ियों की उस पार्टी के पैसों का भुगतान किसने किया। श्रीकांत पीते रहे थे सिगरेट टीम के सदस्य रहे कृष्मणचारी श्रीकांत ने बताया था कि उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि भारतीय टीम वर्ल्ड चैंपियन बन गई है। उन्होंने कहा कि वह इस बात को जज्ब करने के प्रयास में करीब 20 सिगरेट पी गए थे। उन्होंने कहा कि शायद वह अकेले इनसान होंगे जिन्होंने लॉर्ड्स की बालकनी में सिगरेट पी थी।

15 साल 219 दिन के लुका रोमेरो लीग में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने, 80 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा June 24, 2020 at 05:59PM

रियाल मैलोर्का के फॉरवर्ड लुका रोमेरो ला लिगा में डेब्यू करने वालेसबसे युवा खिलाड़ी बने। 15 साल 219 दिन के रोमेरो ने रियाल मैड्रिड के खिलाफ मैच में उतरकरयह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले सेल्टा विगो के फ्रैनसिस्को बाओ लीग के सबसे युवा खिलाड़ी थे। उन्होंने 1939 में 15 साल 255 दिन में डेब्यू किया था।

रोमेरो को रियाल मैड्रिड के खिलाफ बुधवार को हुए मैच के 83वें मिनट में बतौर सब्सिट्यूटमैदान पर उतारा गया। हालांकि,उनकी टीम 2-0 से मैच हार गई। इससे पहले 16 जून को उन्हें विलारियाल के खिलाफ मैच में भी टीम में शामिल किया गया था। लेकिन मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला।

रोमेरो को मैक्सिकन मेसी भी कहा जाता है

रोमेरो अर्जेंटीना के लोअर लीग प्लेयर डिएगो रोमेरो के बेटे हैं। उनका जन्म मैक्सिको में हुआ है। हालांकि, यूथ लेवल में वे अर्जेंटीना के लिए खेलते हैं। वे 10 साल की उम्र से ही मैलोर्का की एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं। शानदारड्रिबलिंग स्किल की वजह से रोमेरा की तुलना बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनल मेसी से होती है। उन्हें 'मैक्सिकनमेसी' भी कहा जाता है।

मैलोर्का के कोच बोले- रोमेरो का खेल शानदार

मैलोर्का के असिस्टेंट कोच डानी पेडिन ने कहा, ‘‘हम रोमेरो को 12 साल की उम्र से देख रहे हैं। लेकिन हम यह नहीं चाहते थे कि उन्हें जल्दी मैदान में उतारा जाए। हमने उसे अपने ऐज ग्रुप में खेलते देखा है, उसका खेल शानदार है। लेकिन शारीरिक रूप से वह तैयार नहीं था।’’

ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने में उसे परेशानी हो सकती थी। इसलिए हमने कुछ साल और इंतजार किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुका रोमेरो मैक्सिको में पैदा हुए हैं, लेकिन यूथ लेवल पर अर्जैेंटीना की तरफ से खेलते हैं। वे 10 साल की उम्र से ही मैलोर्का की एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं।

कौन हैं कोनोर जो बनेंगी MCC की पहली महिला अध्यक्ष June 24, 2020 at 04:56PM

नई दिल्ली इंग्लैंड की पूर्व कप्तान मेरिलबोन क्रिकेट क्लब () की पहली महिला अध्यक्ष बनेंगी। क्लब के 233 साल के इतिहास मे पहली बार ऐसा होगा जब कोई महिला यह पद संभालेगी। 43 वर्षीय क्लेयर फिलहाल इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के महिला क्रिकेट की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वह 1 अक्टूबर 2021 को अपना पद संभालेंगी। क्लेयर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकार की जगह लेंगी, जिन्हें दूसरा कार्यकाल दिया गया है। संगाकारा इस क्लब के पहले नॉन-ब्रिटिश अध्यक्ष थे। कोनोर ने कहा, 'मैं MCC की नई अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर काफी गर्व महसूस कर रही हूं। क्रिकेट ने मेरे जीवन को बहुत कुछ दिया है और अब मुझे यह शानदार गौरव करने वाला क्षण दिया गया है।' 18000 फुल मेम्बर्स, लॉर्डस में है स्थित में फिलहाल 18000 फुल मेम्बर्स हैं हालांकि इस क्लब ने पहली बार किसी महिला को फुल मेम्बरशिप 2018 में ही दी । इससे 20 साल पहले ही किसी महिला को इसमे जॉइन करने का वोट दिया गया था। कभी लॉन्ग रूम में महिलाओं को जाने की इजाजत नहीं थी क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स पर एमसीसी स्थित है। इसी क्लब का यह ग्राउंड भी है। यह क्लब क्रिकेट के नियमों का संरक्षक और मध्यस्थ की भूमिका निभाता है। कोनोर ने कहा, 'हमें असल में यह देखना पड़ता है कि हम कितना आगे आ गए हैं। मैं नौ साल की थी जब पहली बार लॉर्ड्स आई थी। यहां आकर मेरी आंखें खुली ही रह गई थीं। यह वह वक्त था जब महिलाओं को लॉन्ग रूम में जाने नहीं दिया जाता था। वक्त काफी बदल गया है।' उन्होंने कहा, 'अब मुझे यह बड़ा मौका मिला है- मौका एमसीसी में अपनी भूमिका अदा करने का। यह क्रिकेट का सबसे प्रभावशाली क्लब है। हम भविष्य में बेहतर करने का प्रयास करेंगे।' 42 साल बाद जीती एशेज एक खिलाड़ी, एक ऑलराउंडर के रूप में कोनोर 2005 में एशेज जीतने वाली इंग्लैंड महिला टीम की कप्तान थीं। इंग्लैंड की महिला टीम ने 42 साल बाद यह सीरीज जीती थी। कैसा रहा प्रदर्शन 1 सितंबर 1976 को जन्मीं कोनोर ने 16 टेस्ट मैचों में 502 रन बनाए। वहीं 93 वनडे इंटरनैशनल मुकाबलों में उन्होंने 1087 रनों का योगदान दिया। उन्होंने 2 टी20 इंटरनैशनल मैच भी खेले। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो उनके नाम 104 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं। कोनोर अगले साल एक अक्टूबर को पद संभालेगी लेकिन क्लब के सदस्यों की मंजूरी पहले जरूरी है। कोरोना वायरस महामारी के कारण संगकारा का कार्यकाल एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया था। जिन्होंने अक्टूबर 2019 को यह पद संभाला था। क्या बोले संगाकारा संगाकारा ने कहा, 'मैं काफी खुश हूं कि क्लेयर ने एमसीसी के अगला अध्यक्ष बनने के प्रस्ताव को स्वीकार किया है।' उन्होंने कहा कि क्रिकेट की वैश्विक अपील में क्लब को एक महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है और मुझे विश्वास है कि कोनोर अपने प्रभाव से एमसीसी में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

83' WC टीम का रहे थे मेंबर, मैच नहीं खेल पाए June 24, 2020 at 05:00PM

नई दिल्लीकुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं जो टीम का हिस्सा तो बनते हैं लेकिन किसी ना किसी कारण से मैदान पर उतरकर खेलने का मौका उन्हें नहीं मिल पाता, फिर चाहे टीम संयोजन की बात हो या खिलाड़ी की चोट। ऐसा ही एक नाम है पूर्व तेज गेंदबाज का, जो 1983 में ऐतिहासिक वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का सदस्य तो थे, लेकिन टूर्नमेंट में उन्हें एक मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका। दिन-25 जून, साल-1983, यह तारीख शायद ही कोई क्रिकेट फैन भूल पाएगा। इसी दिन भारत ने की कप्तानी में वह करिश्मा कर दिखाया था, जो इतिहास में दर्ज हो गया। आज ही के दिन 37 साल पहले भारत ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप जीता था। सबसे खास बात यह थी कि भारतीय टीम ने दो बार की चैंपियन वेस्ट इंडीज को फाइनल में मात दी थी। पढ़ें, नहीं खेल सके करियर में कोई इंटरनैशनल मैच 1983-वर्ल्‍ड कप जीतने वाली टीम में शामिल एक नाम ऐसा भी है, जिसे मैच खेलने का मौका नहीं मिल सका। वह अपने करियर में एक भी इंटरनैशनल मैच नहीं खेल सके। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि जिस तरह से दिग्गज रोजर बिन्‍नी तब प्रदर्शन कर रहे थे, ऐसे में वाल्सन का प्‍लेइंग-XI का हिस्‍सा बन पाना बेहद मुश्किल था। टूर्नमेंट से 12 दिन पहले मिली थी जानकारीवाल्सन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वर्ल्ड कप शुरू होने से 12 दिन पहले ही उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी कि वह भारतीय टीम का हिस्सा होंगे। उन्होंने कहा था कि जब टीम में सिलेक्शन के लिए उन्‍हें फोन आया, तब वह इंग्‍लैंड में ही डरहम वेस्‍ट कोस्‍ट लीग के लिए खेल रहे थे। क्‍लब के एक अधिकारी ने उन्हें यह जानकारी दी थी। वाल्सन ने हालांकि तब कीर्ति आजाद को फोन कर पूछा भी था। 'मैं भी वर्ल्ड कप टीम का मेंबर था'वाल्सन ने कहा था, 'मैं जानता था कि प्‍लेइंग-XI में शामिल हो पाना काफी मुश्किल रहेगा। मुझे मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन टीम में शामिल 14 खिलाडि़यों ने वर्ल्‍ड कप जीता था और उनमें से मैं भी एक था। यह हक कोई भी मुझसे नहीं छीन सकता है।' क्यों मिला था मौकावाल्सन ने ही एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें वर्ल्ड कप के लिए टीम में मौका क्यों मिला था। उन्होंने कहा था, 'वर्ल्‍ड कप के पहले ही मैच में वेस्‍टइंडीज को हमने हरा दिया। दूसरे राउंड के मैच में हम तब की चैंपियन टीम वेस्‍टइंडीज से 66 रन से हार गए। इसके बाद रोजर बिन्‍नी को हल्‍की सी चोट लगी। ऐसे में कप्तान कपिल देव ने कहा था कि अगर वह मेडिकल टेस्‍ट में फिट साबित नहीं होते हैं तो मुझे मौका मिलेगा लेकिन बिन्‍नी मेडिकल में फिट करार दिए गए।' नाम रहे 212 फर्स्ट क्लास विकेटदिल्ली और रेलवे का प्रतिनिधित्व करने वाले लेफ्ट आर्म मीडियम पेसर रहे सुनील वाल्सन ने करियर में 75 फर्स्ट क्लास मैच खेले और कुल 212 विकेट झटके। इसके अलावा उन्होंने कुल 376 रन भी अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट करियर में बनाए।

कराटे संघ की मान्यता रद्द, चुनाव में नहीं माने थे नियम June 24, 2020 at 04:28PM

नई दिल्लीविश्व महासंघ (डब्ल्यूकेएफ) ने पिछले साल चुनावों के दौरान इस वैश्विक संस्था के नियमों का पालन नहीं करने के कारण भारतीय कराटे संघ (केएआई) की तुरंत प्रभाव से अस्थायी तौर पर मान्यता रद्द कर दी है। डब्ल्यूकेएफ ने कहा कि जांच के बाद यह फैसला किया गया। डब्ल्यूकेएफ के प्रमुख एंटोनियो एस्पिनोस ने केएआई के अध्यक्ष हरिप्रसाद पटनायक को पत्र भेजकर यह जानकारी दी। एस्पिनोस ने लिखा है, ‘भारतीय कराटे संघ (केएआई) की स्थिति की समीक्षा के लिए गठित आयोग की जांच के बाद डब्ल्यूकेएफ कार्यकारी समिति ने नियमों के अनुसार 22 जून से तुरंत प्रभाव से केएआई की मान्यता अस्थायी तौर पर रद्द करने का फैसला किया है जिसके कि आप अध्यक्ष हैं।’ विश्व संस्था ने साफ किया है कि वह भारतीय संघ के अंदरूनी कलह से खुश नहीं हैं जिसके कारण पिछले साल जनवरी में नियमों का उल्लंघन करके चुनाव कराए गए। देखें, डब्ल्यूकेएफ अध्यक्ष ने लिखा है, ‘केएआई का वर्तमान प्रबंधन अपनी विश्वसनीयता खो चुका है। वर्तमान प्रबंधन अब पंगु हो चुका है क्योंकि प्रबंधन के एक गुट की अगुआई कर रहे तारा का दावा है कि पदाधिकारियों का चुनाव गैरकानूनी तरीके से किया गया जबकि प्रबंधन का एक गुट इस पर नियंत्रण की बात करता है जबकि एक अन्य गुट भरत शर्मा को उपाध्यक्ष पद पर बहाल करने की पेशकश कर रहा है।’ उन्होंने 22 जून को भेजे गए पत्र में कहा, ‘इसे देखकर लगता नहीं कि केएआई निकट भविष्य में मतभेदों और सभी मुद्दों का सौहार्दपूर्ण समाधान कर पाएगा। इसके बजाय आयोग को लगता है कि आंतरिक संघर्ष बढ़ेगा और ऐसे में राष्ट्रीय महासंघ की स्वायत्तता में हस्तक्षेप की संभावना है।’ महासंघ ने हालांकि केएआई को मान्यता रद्द करने के खिलाफ 21 दिनों के अंदर अपील करने का विकल्प दिया है। केएआई की मान्यता रद्द करने के फैसले को मंजूरी के लिए डब्ल्यूकेएफ अपनी अगली बैठक में कांग्रेस के समक्ष रखेगा। भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) ने इस साल जनवरी में ही उसके संविधान और दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने के लिए केएआई की मान्यता रद्द कर दी थी। यह मसला केएआई के जनवरी 2019 में हुए चुनावों से संबंधित है जिसमें आईओए का पर्यवेक्षक नहीं था और आरोप लगाये गए कि यह पूरी प्रक्रिया वैध नहीं थी।

ट्रेनिंग को बेचैन हैं मुक्केबाज, खेल मंत्री को भी बताया: BFI June 24, 2020 at 05:26PM

नई दिल्लीभारतीय मुक्केबाज महासंघ (बीएफआई) को उम्मीद है कि मुक्केबाजों को जल्द ही पटियाला के नैशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स (एनएसआई) में ट्रेनिंग शुरू करने की इजाजत दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री की मंगलवार को राष्ट्रीय खेल संघों के अध्यक्षों व महासचिवों के साथ बैठक में कई मुद्दों के साथ यह मुद्दा भी उठाया गया। कैंप को 10 जून से शुरू करने के लिए प्रशासन से मंजूरी नहीं मिलने के बाद उन मुक्केबाजों के कैंप को कर्नाटक के बेलारी स्थित जेएसडब्ल्यू के इंस्पायर इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट भेज दिया गया, जो तोक्यो ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ कर चुके हैं। बीएफआई के महासचिव जय कोवली ने बुधवार को आईएएनएस से कहा, ‘उन्होंने हमारे मुद्दों को सुना है और वे हमसे संपर्क करेंगे।’ पढ़ें, कोवली ने कहा, ‘हमने मंत्री को अपनी मौजूदा स्थिति से अवगत करा दिया है। मुक्केबाज बेचैनी की तरह महसूस कर रहे हैं। हर किसी के पास मेरी कॉम जैसी सुविधाएं नहीं हैं। मैरी कॉम के पास अपने घर में ट्रेनिंग करने की सुविधा है, लेकिन सभी मुक्केबाजों के पास ऐसा नहीं है।’ पुरुष टीम के हाई परफॉर्मेंस निदेशक सेंटियागो निएवा भी अभी तक बेलारी में बाकी मुक्केबाजों के साथ नहीं जुड़ पाए हैं। महासचिव ने कहा, ‘वह अभी पटियाला में फंसे हुए हैं और उन्हें ट्रेनिंग करने की अनुमति नहीं दी गई है। कुछ मुक्केबाजों को बेलारी भेजा गया है। हमने अनुरोध किया है कि इस मामले पर जल्द कोई फैसला लिया जाए।’ उन्होंने कहा, ‘ जब तक सरकार कोई फैसला नहीं देती है, हम कुछ नहीं कर सकते। सरकार जो कुछ भी करे, हम उसके साथ चलेंगे। ब्रिटेन जैसे कई देश अपने कैंप शुरू कर चुके हैं, इसलिए उनके मुक्केबाजों की बेहतर तैयारी होगी।’

एमसीसी के 233 साल के इतिहास में इंग्लैंड की कोनोर पहली महिला अध्यक्ष होंगी, अगले साल 1 अक्टूबर से संगकारा की जगह जिम्मेदारी संभालेंगी June 24, 2020 at 04:45PM

इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान क्लेयर कोनोर मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के 233 साल के इतिहास में पहली महिला अध्यक्ष होंगी। कोनोर श्रीलंका के कुमार संगकारा की जगह लेंगी।इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड में वीमेंस क्रिकेट की मैनेजिंग डायरेक्टर कोनोर के नॉमिनेशन की घोषणा खुद संगकारा ने बुधवार को एजीएम में की।

कोनोर अगले साल एक अक्टूबर को पद संभालेंगी, लेकिन एमसीसी के सदस्यों की मंजूरी पहले जरूरी है। कोरोनावायरस के कारण संगकारा का कार्यकाल 1 साल के लिए और बढ़ा दिया गया था। उन्हें 2009 में क्लब का ऑनरेरी मेंबर बनाया गया था।

मेरे लिए यह बड़ा सम्मान: कोनोर

यह जिम्मेदारी मिलने पर कोनोर ने कहा, ‘‘मैं एमसीसी के अगले अध्यक्ष पद के लिए नॉमिनेट किए जाने पर बहुत खुश हूं। क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और अब यह सम्मान।’’

'क्रिकेट के सबसे ताकतवर क्लब को आगे बढ़ाना लक्ष्य'

उन्होंने आगे कहा, ‘‘इस मौके पर मैं पीछे मुड़कर देखती हूं, तो लगता है कि कितना आगे आ गई। मैं लॉर्ड्स में 9 साल की उम्र में पहली बार आई, तब महिलाओं का लॉन्ग रूम में स्वागत नहीं होता था। लेकिन वक्त बदल गया। अब मुझे क्रिकेट के सबसे ताकतवर क्लब एमसीसी को आगे बढ़ाने का मौका मिला है।’’

मुझे यकीन है कि क्लेयर एमसीसी को काफी योगदान देंगी: संगकारा

इस मौके पर संगकारा ने कहा, ‘‘मैं रोमांचित हूं कि क्लेयर ने एमसीसी का अगला अध्यक्ष बनने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। क्रिकेट की ग्लोबल अपील में क्लब की अहम भूमिका है और मुझे यकीन है कि क्लेयर एमसीसी में काफी योगदान देंगी।’’

संगकारा एमसीसी के पहले गैर ब्रिटिश प्रेसिडेंट हैं। उन्होंने अक्टूबर 2019 में जिम्मेदारी संभाली थी और अगले साल सितंबर में उनका कार्यकाल खत्म होगा।

क्लेयर ने 19 साल की उम्र में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया

कोनोर ने सिर्फ 19 साल की उम्र में 1995 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था। इसके पांच साल बाद ही वे टीम की कप्तान बन गईं। इस ऑलराउंडर की कप्तानी में इंग्लैंड की महिला टीम ने 2005 में ऑस्ट्रेलिया को एशेज सीरीज में 1-0 से हराया था। तब इंग्लैंड टीम 42 साल बाद एशेज जीती थी। इसके कुछ समय बाद ही उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

उन्हें 2007 में ईसीबी ने हेड ऑफ वीमेंस क्रिकेट बनाया। वे 2011 से आईसीसी की वीमेंस क्रिकेट कमेटी की चेयरमैन भी हैं।

एमसीसी की स्थापना 1787 में हुई

मेरिलबोन क्रिकेट क्लब दुनिया का सबसे एक्टिव क्रिकेट क्लब है और लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान का ओनर है। इसकी स्थापना 1787 में हुई थी। एमसीसी पूरी दुनिया में क्रिकेट से जुड़े नियमों की संरक्षक है। रूल में बदलाव भी यही संस्था करती है। क्लब के 18 हजार फुलटाइम और 5 हजार एसोसिएट मेंबर हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्लेयर कोनोर ने 1995 में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया था। तब उनकी उम्र सिर्फ 9 साल थी। इसके 5 साल बाद वे टीम की कप्तान बन गईं थीं। -फाइल

दुनिया की सबसे बड़ी बास्केटबॉल लीग एनबीए 74 साल के इतिहास में पहली बार बिना फैंस के होगी, सभी मैच एक शहर में June 24, 2020 at 03:21PM

दुनिया की सबसे बड़ी बास्केटबॉल लीग एनबीए वापसी के लिए तैयार है। आयोजकों ने कोविड-19 के कारण पूरी सुरक्षा के साथ अमेरिका के नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) को शुरू करने की प्लानिंग कर ली है। 22 दिग्गज टीमों के बीच खेली जाने वाली यह लीग 31 जुलाई से शुरू होगी और 12 अक्टूबर से पहले इसका फाइनल मैच भी खेल लिया जाएगा। एनबीए के 74 साल के इतिहास में पहली बार मुकाबले बिना फैंस के खेले जाएंगे।

पहली ही बार होगा कि सिर्फ एक वेन्यू पर सभी टीमें अपने-अपने मुकाबले खेलेंगी। न होम मैच होगा और न ही अवे। फ्लोरिडा (ऑरलैंडो) के वॉल्ट डिज्नी वर्ल्ड रिजॉर्ट को इसके लिए फाइनल किया गया है। सभी टीमें यहीं रुकेंगी, यहीं प्रैक्टिस करेंगी, सभी मुकाबले यहीं खेलेंगी और पूरे सीजन में इसी वेन्यू पर रहेंगी। अभी तक टीमें 65-66 मैच खेल चुकी हैं और 72-73 मैच बाकी हैं। कुछ टीमों को 8 और कुछ टीमों को 10 मैच खेलने हैं। एनबीए को उम्मीद है कि नया सीजन (2020-21) समय पर शुरू होगा।

तीन होटल में रुकेंगे खिलाड़ी, उन्हें एक-दूसरे के कमरे में जाने की अनुमति नहीं
खिलाड़ियों को ऑरलैंडो के डिज्नी वर्ल्ड में पहुंचने पर सेल्फ आइसोलेशन में रहना होगा। खिलाड़ी 48 घंटे तक आइसोलेशन में रहेंगे। जब तक उनके दो कोविड-19 टेस्ट निगेटिव नहीं आ जाते, तब तक उन्हें खेलने की अनुमति नहीं होगी। खिलाड़ी और स्टाफ को एक-दूसरे के कमरे में जाने की अनुमति नहीं होगी। खिलाड़ियों को उन्हीं तीन होटल में रहना हाेगा, जो उनके लिए बुक किए गए हैं।

हर टीम का अपना शेफ, कभी भी खाना खा सकेंगे खिलाड़ी
हर टीम का अपना शेफ होगा। फूड रूम 24 घंटे ओपन रखा जाएगा। खिलाड़ी कभी भी खाना खा सकते हैं। उन्हें साथियों के साथ खाने की अनुमति होगी। वे फूड ऐप के जरिए भी खाना मंगवा सकेंगे। सभी को डिज्नी मैजिक बैंड दिया जाएगा। यह उनके आने का एक्सेस होगा और इसी से उनकी पूरी जानकारी रखी जाएगी। कैंपस में एक टीम के सिर्फ 37 लोगों को ही आने की अनुमति मिलेगी। इसमें 17 खिलाड़ी और अन्य सपोर्ट स्टाफ होगा। टीमों को मेंटल हेल्थ प्रोफेशनल रखने को भी कहा गया है।

पहली पंक्ति के लोगों को भी मास्क पहनना अनिवार्य
सभी खिलाड़ियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सिर्फ खाते समय या कमरे में मास्क उतार सकते हैं। बाहर किसी भी तरह की एक्टिविटी करने की अनुमति नहीं होगी। जो भी खिलाड़ी, रेफरी एरिना की पहली पंक्ति में होंगे, उन्हें मास्क पहनना जरूरी होगा। इस बार एनबीए मैचों के दौरान फैंस की एंट्री बैन की गई है। कुछ लोग गैलरी में टीमों को दिख सकते हैं क्योंकि अन्य टीमों के खिलाड़ियों को अनुमति दी गई है। मीडिया, टीम एग्जीक्यूटिव, लीग पर्सनल्स और स्पॉन्सर को आने की अनुमति होगी।

एक दिन में 3-4 मैच, कुछ का लाइव टेलीकास्ट होगा
सभी मैचों का लाइव टेलीकास्ट नहीं हो सकेगा। एनबीए एक दिन में तीन से चार मैच करवाने की प्लानिंग कर रही है। ऐसे में कुछ ही मैचों का लाइव टेलीकास्ट हो सकेगा। अगर कोई खिलाड़ी पॉजिटिव पाया जाएगा तो उसे पहले आइसोलेट किया जाएगा। मैनेजमेंट इस बात की पुष्टि करेगी कि उसकी रिपोर्ट सही है या नहीं। उसे कम से कम 14 दिन के लिए अलग कर दिया जाएगा। तीन मेडिकल एक्सपर्ट का पैनल उसकी मेडिकल हिस्ट्री की जांच करेगा और उसकी सैलरी को नहीं काटा जाएगा।

कंटेंट: गौरव मारवाह



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लीग के दौरान सभी खिलाड़ियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। सिर्फ खाते समय या कमरे में मास्क उतार सकते हैं। -फाइल फोटो

धोनी को भी हैरान कर दे ऐसा शॉट लगाती है 7 साल की परी, टीम इंडिया के लिए खेलकर पिता का सपना पूरा करने के लिए तैयार June 23, 2020 at 11:34PM

हरियाणा के रोहतक की रहने वाली 7 साल की क्रिकेटर परी शर्मा का एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। इसमें वे महेंद्र सिंह धोनी की तरह हेलिकॉटर शॉट लगाते हुए दिख रही हैं। पूर्व भारतीय कप्तान आकाश चौपड़ा समेत कई खिलाड़ियों ने यह वीडियो शेयर किया है। इस पर यूजर्स ने कहा कि यह हेलिकॉप्टर शॉट देखकर तो धोनी भी हैरान रह जाएंगे।

इस वीडियो पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप ने कहा- मुझे भी बड़ा होकर ऐसा बेट्समैन बनना है। वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा- ‘‘इससे शानदार फुटवर्क हो ही नहीं सकता।’’ दिव्य भास्कर से इंटरव्यू में परी, उनकी मां के अलावा पिता प्रदीप शर्मा ने बात की। प्रदीप ही परी के कोच भी हैं।

  • परी के फेवरेट क्रिकेटर धोनी हैं

अपना परिचय देते हुए परी ने कहा, मैं क्रिकेटर परी शर्मा हूं। मैं 7 साल की हूं और तीसरी कक्षा में पढ़ाई कर रही हूं। मैं ऑलराउंडर हूं और इंडियन क्रिकेट टीम में खेलना चाहती हूं। मेरे पापा ही मुझे कोचिंग देते हैं। धोनी मेरे फेवरेट क्रिकेटर हैं। मुझे विराट कोहली और शेन वॉर्न भी अच्छे लगते हैं। कट और पुल मेरे फेवरेट शॉट हैं। मैं पिछले 3 साल से क्रिकेट खेल रही हूं।

  • सहवाग के साथ क्रिकेट खेल चुके प्रदीप

प्रदीप शर्मा ने कहा, ‘‘मैंने हरियाणा के लिए 15 साल क्रिकेट खेला है। यूनिवर्सिटी लेवल पर वीरेंद्र सहवाग और जोगिंदर जैसे दिग्गजों के साथ खेला, लेकिन कभी भी भारतीय टीम के लिए नहीं खेल सका। मुझे हमेशा यह अफसोस होता था कि इंडिया को रिप्रेजेंट नहीं कर सका। मैंने तय किया था कि मुझे बेटा हो या बेटी, उसको क्रिकेटर ही बनाऊंगा।’’

  • परी 4 साल की उम्र में पापा का सपना बन गई

प्रदीप ने कहा, ‘‘मैंने बेटी को पहले ही बता दिया है कि मैं कहां तक खेला हूं। मेरी इच्छा है कि तू मेरा सपना पूरा करे। वह तुरंत ही समझ गई। चौंकाने वाली बात तो यह है की इतनी छोटी उम्र में वह ऐसी लगन के साथ खेल रही है। मुझे लग रहा है कि उसके खेल से मेरा जोश और दर्द दोनों उभर रहा है।’’

  • हर रोज 8 से 10 घंटे प्रैक्टिस करती हूं: परी

परी ने कहा, ‘‘मैं हर रोज 8 से 10 घंटे प्रैक्टिस कर रही हूं। सुबह 5 से 9, दोपहर 2 से 5 और शाम 6 से 8 बजे तक घर पर इनडोर और घर के पास एक ग्राउंड है, वहां भी प्रैक्टिस करती हूं। मैच भी खेलती हूं। मुझे बॉलिंग से ज्यादा बैटिंग करना अच्छा लगता है। अभी में हेलिकॉप्टर शॉट पर काम कर रही हूं।’’ प्रदीप ने कहा, ‘‘उसने घर का एक भी कांच सुरक्षित नहीं रखा है, सब तोड़ दिए हैं। मेरी कोई शिकायत नहीं है। बस घर पर सीजन बॉल से खेलने के लिए मना करता हूं।’’

  • मेरी तरह कोचिंग कोई नहीं दे सकता: प्रदीप

प्रदीप ने कहा, ‘‘भविष्य का कोई प्लान नहीं है। हम वर्तमान में हर रोज गेम इम्प्रूव करने पर काम कर रहे हैं। परी को मेरी तरह कोचिंग कोई नहीं दे सकता। मैं उसको कहीं और भेजनेवाला भी नहीं हूं। मेरी एक कोचिंग अकादमी है। परी को देखकर लोग अपने बच्चों को यहां भेजते हैं। आसपास के 14-15 साल के 15-20 बच्चे खेलने आते हैं। मैं सभी को कोचिंग देता हूं और परी अभी उनके साथ खेलती है। जब सही समय आएगा, तब उसे सीधे ही ट्रायल्स के लिए भेजूंगा।’’

  • समय-समय पर काउंसलिंग भी करता हूं: प्रदीप

प्रदीप ने कहा, ‘‘मैं इस बात का हमेशा ध्यान रखता हूं कि मेरा प्यार कहीं उस पर दबाव न बन जाए। खातौर पर जब इतनी छोटी उम्र में आपको एक ही चीज करनी हो। मैं समय-समय पर उसकी काउंसलिंग भी करता हूं। वह मुझसे कहती है- पापा, डोंट वरी। आई लव क्रिकेट। मुझे अच्छा लगता है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
परी शर्मा ने कहा- हर रोज 8 से 10 घंटे प्रैक्टिस कर रही हूं। बॉलिंग से ज्यादा बैटिंग करना अच्छा लगता है। -फाइल फोटो

एशेज के बराबर ही है भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज: नाथन लायन June 23, 2020 at 11:20PM

प्रसाद आरएस, चेन्नै ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑफ स्पिनर () को कई बार शेन वॉर्न (Shane Warne) के बाद ऑस्ट्रेलिया के खेलने वाला बेस्ट स्पिनर कहा जाता है। हालांकि, उनके अच्छे प्रदर्शन के बावजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम 2018-19 () में भारत को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से जीत हासिल करने से नहीं रोक पाई थी। भारतीय टीम इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने वाली पहली एशियाई टीम बनी थी। अब इस साल के आखिर में भारतीय टीम का एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया दौरा प्रस्तावित है। भारत को वहां चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। लायन की कोशिश इस बार हिसाब बराबर करने की है। 96 टेस्ट मैचों में 396 विकेट हासिल करने वाले 32 वर्षीय इस स्पिनर ने की तुलना एशेज (The ) से की है। उन्होंने बुधवार को कहा, 'यह एशेज के साथ सबसे महत्वपूर्ण सीरीज बनती जा रही है। बेशक, उनके (भारत) पास सुपरस्टार्स की टीम है और इस बार यह एक रोमांचक सीरीज होने वाली है।' लायन ने माना कि भारत से हार उन्हें अब भी सताती है। उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए आपको सीरीज या मैच हारना पसंद नहीं होता।' हालांकि वह इस बात को मानते हैं कि भारतीय टीम बेहतर थी। कोरोना वायरस के चलते लगी पाबंदियां अब धीरे-धीरे हटने लगी है। लायन ने भी प्रैक्टिस शुरू कर दी है। हालांकि वह एकदम से काफी ज्यादा प्रैक्टिस नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैं गेंदबाजी शुरू कर दी है। हालांकि, मैं रोज ऐसा नहीं कर रहा हूं लेकिन गेंदबाजी रिदम में लग रही है।'

भाइयों संग कैरम, हार्दिक पंड्या ने शेयर की तस्वीर June 23, 2020 at 11:22PM

नई दिल्लीटीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह फैंस के साथ लगातार फोटो-वीडियो शेयर करते हैं। ऐसी ही एक तस्वीर उन्होंने बुधवार को इंस्टाग्राम पर शेयर की। हरफनमौला क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने जो तस्वीर शेयर की उसमें वह भाइयों के साथ कैरम बोर्ड खेलते नजर आ रहे हैं। उन्होंने साथ ही हैशटैग भी इस्तेमाल किया- पंड्या ब्रदर्स (#PandyaBrothers) पढ़ें, हार्दिक ने साथ ही लिखा, 'इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता कि भाइयों के साथ कैरम खेलें। बहुत सी यादें।' तस्वीर में उनके सगे भाई क्रुणाल पंड्या भी बैठे नजर आ रहे हैं जबकि दो और शख्स साथ में बैठे हैं। कोरोना वायरस के कारण भारतीय क्रिकेट और इससे जुड़ी गतिविधियों पर ब्रेक लगा हुआ है। इसी के चलते क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियां अपने-अपने घर पर फैमिली के साथ वक्त बिता रही हैं। पढ़ें, करियर में अब तक 11 टेस्ट, 54 वनडे और 40 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके हार्दिक ने इससे पहले भी सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह खाना बनाते नजर आए थे।

ICC का अगला चेयरमैन कौन? बोर्ड बैठक में नॉमिनेशन पर चर्चा June 23, 2020 at 11:40PM

नई दिल्लीइंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का बोर्ड गुरुवार को जब वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक करेगा तो अगले चेयरमैन की नामांकन प्रक्रिया पर चर्चा उसके अजेंडे में टॉप पर होगी। पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के भविष्य पर अंतिम फैसला अगले महीने किया जाएगा और ऐसे में मुख्य अजेंडा चेयरमैन के चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पर चर्चा होगी। इस पद पर अभी भारत के काबिज हैं। मामले की जानकारी रखने वाले आईसीसी बोर्ड के सदस्य ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘अभी तय नहीं है कि चुनाव (या चयन) की तारीख की कल घोषणा होगी या नहीं। बेशक मुख्य अजेंडा शशांक मनोहर के विकल्प की नामांकन प्रक्रिया पर चर्चा होगी।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘बेशक सदस्य बैठक करेंगे तो वे बोर्ड को अपने-अपने देश में स्थिति की जानकारी देंगे। हालांकि किसी ठोस घोषणा की उम्मीद नहीं है।’ सदस्य ने कहा कि बोर्ड को विशिष्ट ईमेल लीक होने के मामले में चल रही जांच की जानकारी भी दी जा सकती है। चेयरमैन के पद के लिए उम्मीदवारी पेश करने के लिए सदस्य का कम से कम दो बोर्ड बैठक में हिस्सा लेना अनिवार्य है और साथ ही उसको संबंधित देश के मौजूदा या पूर्व निदेशक (बोर्ड सदस्य) की ओर से नामित किए जाने की जरूरत है। आईसीसी बोर्ड में चेयरमैन, टेस्ट खेलने वाले 12 देश, तीन असोसिएट सदस्य (मलेशिया, स्कॉटलैंड और सिंगापुर बारी के अनुसार), स्वतंत्र महिला निदेशक (इंदिरा नूयी) और मुख्य कार्यकारी मधु साहनी शामिल हैं। चुनाव की स्थिति में मुख्य कार्यकारी के पास मतदान का अधिकार नहीं होता। फिलहाल इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के पूर्व चेयरमैन कोलिन ग्रेव्स वैश्विक संस्था के चेयरमैन के रूप में मनोहर की जगह लेने के प्रबल दावेदार हैं लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली की दावेदारी को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। पढ़ें, गांगुली या बीसीसीआई दोनों में से किसी ने अभी उनकी दावेदारी की संभावना को नहीं नकारा है लेकिन काफी कुछ इस पर निर्भर करेगा कि हाई कोर्ट बीसीसीआई का अंतरिम आवेदन स्वीकार करता है या नहीं जिसने अपील की है कि गांगुली और सचिव जय शाह को छह साल के बाद पद से अनिवार्य ब्रेक के नियम से छूट दी जाए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी पहले ही खुद को इस दौड़ से अलग कर चुके हैं। पता चला है कि अगर अनिवार्य ब्रेक से छूट दी जाती है तो गांगुली का दावेदारी पेश करना बुरा विचार नहीं है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, ‘हमें अब तक नहीं पता कि सौरव गांगुली की राजनीतिक इच्छाएं हैं या नहीं। अगर ऐसा होता है तो वह एक साल के लिए आईसीसी चेयरमैन बन सकते हैं और इसके बाद 2021 में पश्चिम बंगाल चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हो सकते हैं।’ हालांकि फिलहाल की स्थिति के अनुसार अगर गांगुली इस पद के लिए सर्वसम्मत पसंद नहीं होते हैं तो उनके चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है।

एथलेटिक को हराकर फिर शीर्ष पर पहुंचा बार्सिलोना June 23, 2020 at 06:10PM

मैड्रिड बार्सिलोना ने बिलबाओ पर 1-0 की संघर्षपूर्ण जीत से ला लिगा में फिर शीर्ष पर पहुंचकर अपने कड़े प्रतिद्वंद्वी रीयाल मैड्रिड पर दबाव बना दिया। इवान रेकिटिच के दूसरे हाफ में किए गए विजयी गोल से बार्सिलोना ने रीयाल मैड्रिड के मालोर्का के खिलाफ होने वाले मैच से पहले शीर्ष स्थान हासिल किया। बार्सिलोना को इस जीत के लिए हालांकि संघर्ष करना पड़ा लेकिन रेकिटिच का 71वां मिनट में किया गया गोल उसे तीन अंक दिलाने के लिए पर्याप्त साबित हुआ। इस जीत से बार्सिलोना के 31 मैचों में 68 अंक हो गए हैं जबकि रीयाल मैड्रिड के 30 मैचों में 65 अंक हैं। एथलेटिक बिलबाओ 31 मैचों में 42 अंक लेकर दसवें स्थान पर है। उसने ला लिगा की वापसी के बाद अपने चार मैचों में से केवल एक में जीत दर्ज की। इस बीच एटलेटिको मैड्रिड ने वापसी के बाद अपना विजय अभियान जारी रखा। उसने लेवांटे को 1-0 से हराया। ब्रूनो गोंजालेज के 15वें मिनट में किए गए आत्मघाती गोल से एटलेटिको ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की जिससे वह अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। एटलेटिको के अब 31 मैचों में 55 अंक हैं और वह सेविला से दो अंक आगे हो गया है। कोरोना वायरस के कारण जब लीग रोकी गयी थी तब एटलेटिको छठे स्थान पर था। एटलेटिको पांचवें स्थान पर काबिज गेटाफे से छह अंक आगे हैं। गेटाफे ने अपना मैच वल्लाडोलिड से 1-1 से ड्रा खेला।

पीएम जॉनसन पर भड़के वॉन, कहा 'कोरी बकवास' June 23, 2020 at 10:59PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने यूके के प्रधानमंत्री पर कड़ा निशाना साधा है। जॉनसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर लगे प्रतिबंधको जारी रखने का फैसला किया है जिस पर वॉन ने कड़ी नाराजगी जताई है। जॉनसन ने मंगलवार को क्रिकेट बॉल से बीमारी फैलने का खतरा बताया था। सांसद ग्रेग क्लार्क ने जॉनसन से कहा था कि गर्मियों के सीजन का नुकसान हो चुका है। उन्होंने पीएम से पूछा था कि क्या अब खेल शुरू हो सकता है। इस पर जॉनसन ने कहा, 'क्रिकेट के साथ जो समस्या है उसे हर कोई समझता है। क्रिकेट की गेंद बीमारी से बीमारी फैल सकती है। और शायद... किसी भी रफ्तार से।' इस बयान पर टिप्पणी करते हुए वॉन ने ट्वीट किया, 'हर खिलाड़ी की जेब में हैंड सेनेटाइजर है... जब भी आप गेंद को छुएं तो इसका इस्तेमाल करें... आसान सी बात है... रिएक्रिएशनल क्रिकेट की शुरुआत चार जुलाई से होनी चाहिए... इस तरह की बकवास नहीं होनी चाहिए।' हालांकि इस फैसले का इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच 8 जुलाई से होने वाली सीरीज पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस सीरीज के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भी क्रिकेट गेंद के इर्द-गिर्द फैले डर को लेकर बयान जारी किया था। बोर्ड ने कहा था, 'इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) और देश के खिलाड़ी अपने खेल की जल्दी और सुरक्षित वापसी चाहते हैं। हम सरकार के साथ इस लक्ष्य को हासिल करने में जुटे हैं।' बोर्ड ने आगे कहा था, 'हमें लगता है कि क्रिकेट एक नॉन-कॉन्ट्रेक्ट स्पोर्ट्स है। इसमें एक-दूसरे के संपर्क में आने का बहुत कम खतरा है। यह उतनी ही सुरक्षा के साथ खेला जा सकता है जितनी सुरक्षा से अन्य खेलों को फिलहाल इजाजत मिली हुई है। हमारी चाहत है कि हम सरकार से बात करके रिक्रिएशनल क्रिकेट की शुरुआत चार जुलाई या आसपास करवाएं। चूंकि अब समाज में अन्य बंदिशें भी धीरे-धीरे खुल रही हैं।'

खुशकिस्मत हूं भारत के लिए टेस्ट मैच खेला: कोहली June 23, 2020 at 09:34PM

नई दिल्लीभारतीय कप्तान ने एक बार फिर को बेस्ट फॉर्मेट (Test is Best) कहा है। कोहली खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि वह भारत के लिए इस प्रारूप में खेल पाए। टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफल कप्तान कोहली ने ट्वीट (Virat Kohli Tweet) किया, ‘कुछ भी चीज सफेद कपड़ों (टेस्ट क्रिकेट) में कड़ा मैच खेलने के करीब नहीं है। मैं भाग्यशाली हूं कि भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेल पाया।’ कोहली ने 55 टेस्ट में भारत की कप्तानी की है जिसमें टीम ने 33 मैचों में जीत दर्ज की जबकि 12 में उसे हार का सामना करना पड़ा। भारत की ओर से कोहली ने अब तक 86 टेस्ट 53.62 की औसत से 7240 रन बनाए हैं जिसमें 27 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने इसके अलावा 248 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 43 शतक और 58 अर्धशतक की मदद से 11867 रन बनाए हैं जबकि 82 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम पर 2794 रन दर्ज हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनिया भर में क्रिकेट प्रतियोगिताएं ठप्प पड़ी हैं और भारत को भी अपना अगला टेस्ट दिसंबर से पहले नहीं खेलना है जब टीम चार टेस्ट की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी।

टीम से जुड़ने से पहले आर्चर का फिर होगा कोरोना टेस्ट June 23, 2020 at 09:35PM

लंदनइंग्लैंड के तेज गेंदबाज का गुरुवार को साउथैम्पटन में राष्ट्रीय टीम के साथ अभ्यास शिविर में जुड़ने से पहले कोविड-19 के लिए दूसरे दौर का टेस्ट किया जाएगा। इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बयान में कहा कि ससेक्स के गेंदबाज के परिवार के एक सदस्य के बीमार होने के कारण अब वह गुरुवार को टीम से जुड़ेगा। ईसीबी ने बयान में कहा, ‘आर्चर और उनके परिवार के सदस्यों का कोविड-19 के लिए किया गया टेस्ट निगेटिव रहा। आर्चर का बुधवार को दूसरा परीक्षण किया जाएगा और अगर उनका यह टेस्ट भी निगेटिव रहता है तो वह गुरुवार को अभ्यास शिविर में टीम से जुड़ जाएंगे।’ देखें, इंग्लैंड टीम के बाकी सदस्य वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ जुलाई से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच के अभ्यास के लिए मंगलवार को एजिस बाउल साउथैम्पटन पहुंच गए थे लेकिन रिपोर्टों के अनुसार केवल आर्चर ही नहीं बल्कि सभी 30 खिलाड़ियों का एजिस बाउल में उतरने से पहले फिर से टेस्ट किया जाएगा। सभी 30 खिलाड़ियों का दस दिन पहले कोरोना वायरस के लिए टेस्ट किया गया था। इस परीक्षण में किसी भी खिलाड़ी को संक्रमित नहीं पाया गया था।

श्रीलंका या यूएई में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा एशिया कप : पीसीबी June 23, 2020 at 07:10PM

नई दिल्ली का आयोजन पहले पाकिस्तान में होना था लेकिन भारत की आपत्ति के बाद इसके आयोजन स्थल को बदलने का फैसला किया गया। हालांकि कोरोना वायरस महामारी के चलते इस टूर्नमेंट के आयोजन पर भी संकट के बादल छाए हुए हैं। लेकिन (पीसीबी) इसे करवाने को लेकर काफी प्रयासरत है। की कोशिश है कि श्रीलंका या यूएई में इसका आयोजन करवाया जाए। पीसीबी चाहता है कि सितंबर में अपने तय समय पर ही यह टूर्नमेंट खेला जाए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने उन संभावनाओं को खारिज कर दिया जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग के लिए टाइम निकालने के लिए एशिया कप को कैंसल करने की बात कही जा रही थी। वसीम ने कराची में कहा, 'एशिया कप होगा। पाकिस्तानी टीम 2 सितंबर को इंग्लैंड से लौटेगी तो हम इस टूर्नमेंट को सितंबर या अक्टूबर में करवा सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'कुछ चीजें हैं जो समय के साथ क्लियर होंगी। हमें एशिया कप करवाने की उम्मीद है। इसे श्रीलंका में खेला जा सकता है क्योंकि वहां कोरोना वायरस के बहुत ज्यादा मामले सामने नहीं आए हैं। अगर वह इसका आयोजन नहीं करवाता है तो फिर यूएई भी तैयार है।' वसीम खान ने आगे कहा कि श्रीलंका अगर इस बार टूर्नमेंट का आयोजन करता है तो बदले में पाकिस्तान अगली बार आयोजन करवा लेगा। वसीम खान ने यह भी कहा कि अगर अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप नहीं होता है तो बोर्ड इस दौरान भी टूर्नमेंट करवाने का विचार कर रहा है। उन्होंने कहा अभी तक के कार्यक्रम के मुताबिक हमें दिसंबर में न्यूजीलैड का दौरा करना है। उससे पहले जिम्बाब्वे के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलनी है। साउथ अफ्रीका ने जनवरी-फरवरी में दो या तीन टेस्ट मैचों और कुछ टी20 मुकाबलों के लिए पाकिस्तान आने पर सहमति जताई है। उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए पांच मैचों का आयोजन नवंबर की विंडो में करवाया जा सकता है। भारत के साथ क्रिकेट संबंधों पर उनका कहना था कि निकट भविष्य में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज की कोई उम्मीद नहीं है।

पीसीबी ने कहा- इस साल एशिया कप होकर रहेगा, आईपीएल के लिए इसे नहीं टाला जा सकता June 23, 2020 at 08:51PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि आईपीएल के लिए एशिया कप नहीं टाला जाएगा। इसे पाकिस्तान की बजाए श्रीलंका या यूएई में कराया जा सकता है। पीसीबी के सीईओ वसीम खान के मुताबिक, एशिया कप टालकर आईपीएल के लिए जगह नहीं बनाई जाएगी।

एशिया कप सितंबर-अक्टूबर में होना है। पाकिस्तान को मेजबानी करनी है। बीसीसीआई पहले ही साफ कर चुका है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। यही वजह है कि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट को श्रीलंका या यूएई में शिफ्ट कराने की बात कर रहा है।

टी-20 वर्ल्ड कप होना भी मुश्किल

29 मार्च से होने वाला आईपीएल पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टल चुका है। महामारी के चलतेएशिया कप और फिर अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर भी खतरा मंडरा रहा है। बीसीसीआई चाहता है कि अगर इनमें से एक भी टूर्नामेंट रद्द होता है तो उस वक्त आईपीएल करा लिया जाए। इस विकल्प पर विचार किया जा रहा है।

यूएई एशिया कप के लिए तैयार
वसीम खान ने मीडिया सेकहा, ‘‘एशिया कप होकर रहेगा। पाकिस्तान टीम इंग्लैंड दौरे से 2 सितंबर को लौटेगी। इसके बाद हम सितंबर या अक्टूबर में एशिया कपकरा सकते हैं। हालात को देखते हुए इसे श्रीलंका में कराया जा सकता है। यदि वह इनकार कर देता है, तो फिर यूएई मेजबानी के लिए तैयार है।’’

टी-20 वर्ल्ड कप टलने पर एशिया कप हो सकता है
पीसीबी सीईओ ने कहा- पाकिस्तान ने श्रीलंका के सामने एशिया कप की अदला-बदली का प्रस्ताव रखा है। 2022 का टूर्नामेंट श्रीलंका मेंहोना है। अगर इस साल टी-20 वर्ल्ड कप नहीं होता है, तो हम उसकी जगह अक्टूबर-नवंबर में भी एशिया कप करा सकते हैं।

‘हमें अभी भारत-पाकिस्तान सीरीज की बात नहीं करना चाहिए’
भारत-पाकिस्तान सीरीज की संभावना को वसीम ने खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, ‘‘यह अफसोस की बात है, लेकिन हमें अब भारत के साथ खेलने के बारे में भूलना होगा।दोनों देशों की सीरीज के लिए सरकारों से मंजूरी लेनी होगी। फिलहाल, भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज होना मुमकिन नहीं है। लिहाजा, इस बारे में अभी बात भी नहीं करना चाहिए।’’

एशिया कप में 6 टीमें शामिल होंगी
एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी। ये हैं- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश। छठवीं टीम का फैसला क्वॉलिफायर के जरिए होगा।

भारत ने 7 बार खिताब जीता
1984 में पहला एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला गया था। टूर्नामेंट हर 2 साल में होता है। 2018 का एशिया कप भी यूएई में ही खेला गया था। टीम इंडिया ने अब तक 7, श्रीलंका 5 और पाकिस्तान 2 बार विजेता बना। बांग्लादेश टीम अब तक यह ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एशिया कप अब तक 14 बार हुआ है। भारत ने इसे 7 बार जीता। पिछली बार 2018 में यह दुबई में खेला गया था। तब भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को हराया था। (फाइल)

क्रिकेटरों का 'लेडीज वर्जन', गांगुली का मजेदार जवाब June 23, 2020 at 08:28PM

नई दिल्लीभारतीय क्रिकेटर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं और फैंस के लिए फोटो-वीडियो शेयर करते हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक कोलाज शेयर किया जिसमें कई दिग्गज क्रिकेटरों का 'लेडीज अवतार' नजर आ रहा है। इस पर उन्होंने फैंस से सवाल भी पूछा कि वे किसके साथ डेट पर जाना पसंद करेंगे। हरभजन ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की जिसमें उनके अलावा महान बल्लेबाज , पूर्व धुरंधर ओपनर वीरेंदर सहवाग और गौतम गंभीर भी नजर आ रहे हैं। हालांकि सभी क्रिकेटर 'लेडीज लुक' में नजर आ रहे हैं। पढ़ें, फैंस और साथी खिलाड़ियों के बीच 'भज्जी' से मशहूर इस ऑफ स्पिनर ने लिखा, 'आप किसके साथ डेट पर जाना पसंद करेंगे? जैसा कि युवराज सिंह ने भी पूछा था।' इस पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष ने अपनी ही तस्वीर की ओर इशारा करते हुए लिखा, 'मुझे तस्वीर के बीच वाली लड़की पसंद आ रही है, जिसने चश्मा लगाया है।' इससे पहले पूर्व धुरंधर ऑलराउंडर युवराज सिंह ने भी ऐसा ही कोलाज शेयर किया था और लोगों से सवाल पूछा था कि वे किसके साथ डेट पर जाना पसंद करेंगे। 39 वर्षीय हरभजन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 417, वनडे में 269 और टी20 इंटरनैशनल में कुल 25 विकेट हैं।