Friday, November 6, 2020

कोहली और गंभीर के बीच पुराना है विवाद, IPL मैच में हो गई थी कहासुनी November 06, 2020 at 08:13PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा है कि यदि वह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम मैनेजमेंट में होते तो को कप्तानी से हटा देते। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा कि विराट कोहली की कप्तानी में बैंगलोर टीम 2013 से लेकर अब तक एक बार भी IPL ट्रोफी नहीं जीत पाई है। गंभीर ने साथ ही कहा कि वह किसी भी तरह से विराट के खिलाफ नहीं हैं और खेल में डिलीवर (अच्छा प्रदर्शन) करना होता है लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि गंभीर अभी तक 2013 के सीजन में हुई 'कहासुनी' को नहीं भूले हैं। विराट कोहली और गौतम गंभीर, दोनों ही घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। हालांकि गंभीर सीनियर थे लेकिन विराट की उनसे आईपीएल मैच में कहासुनी हो गई थी। पढ़ें, यह वाकया आईपीएल के छठे सीजन में हुआ जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। मैच के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। उस वक्त यह मैदान पर ऐसा झगड़ा था, जिससे हर कोई हैरान हो गया था। उस आईपीएल मैच में आउट होने के बाद विराट पविलियन की तरफ जा रहे थे, तभी गंभीर के साथ किसी बात को लेकर उनकी बहस शुरू हो गई। दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि बाकी खिलाड़ियों और अंपायरों को बीच में आकर मामला शांत कराना पड़ा। पढ़ें, मैदान पर हुई उस घटना ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं और इसके बाद यह चर्चा भी होने लगी कि गंभीर और कोहली के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं। गंभीर भी इस झगड़े पर पहले ही कह चुके हैं कि आईपीएल 2013 में विराट के साथ हुई कहासुनी में कुछ भी व्यक्तिगत नहीं था और अगर वह फिर विराट के खिलाफ मैदान में उतरते तो फिर वही आक्रामक रवैया दिखाते। मैदान पर उनके इस तरह के व्यवहार को देखते हुए दोनों पर जुर्माना भी लगाया गया था। क्रिकेट मैदान पर गंभीर की पारियां जितनी बेहतरीन होती थीं, उनका नेचर भी काफी आक्रामक था। कई बार पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भी उनकी बहस हुई।

वॉर्नर ने की केन की तारीफ, दिल्ली के खिलाफ मैच से पहले बताया गेम प्लान November 06, 2020 at 08:56PM

अबु धाबीपूर्व विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए शुक्रवार को एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर IPL-13 के क्वॉलिफायर में जगह बनाई। अब फाइनल में पहुंचने के लिए उसकी दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ंत होगी। बैंगलोर के खिलाफ जीत के बाद हैदराबाद के कप्तान ने अपनी टीम के धुरंधर बल्लेबाज केन विलियसमन की काफी तारीफ की। वॉर्नर ने अबु धाबी में मिली इस जीत के बाद कहा, ‘पिछले कुछ मैच काफी चुनौतीपूर्ण रहे। हम जानते थे कि आगे बढ़ने के लिए हमें पहले चोटी की तीन टीमों को हराना होगा, अब हमें फिर से उन तीन टीमों को ही हराना है।' पढ़ें, उन्होंने आगे कहा, 'हमने पहले छह ओवरों में गेंदबाजी की रणनीति बदली। संदीप (शर्मा) और जेसन होल्डर को पांच ओवर दिए जिसके बाद टी नटराजन और राशिद (खान) को बीच के ओवरों के लिए रखा।’ वॉर्नर ने कहा, ‘केन ने गजब की पारी खेली। वह न्यूजीलैंड की तरफ से वर्षों से ऐसा कर रहे हैं। हमारे स्पिनरों ने बीच के ओवरों में बहुत अच्छी गेंदबाजी की।’ दिल्ली के खिलाफ भिड़ंत को लेकर वॉर्नर ने कहा, ‘हमें अब दिल्ली के खिलाफ खेलना है। दिल्ली की टीम शानदार है। हम उनकी विश्वस्तरीय गेंदबाजी के बारे में बात करते हैं। उनके बल्लेबाजों में शिखर धवन बहुत अच्छी फॉर्म में है और श्रेयस अय्यर उनकी बल्लेबाजी की धुरी है। हम उनके बारे में बात करते हैं लेकिन मुझे इंतजार है।’ मैन ऑफ द मैच विलियमसन ने कहा, ‘यह मुश्किल मैच था लेकिन हमने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। बैंगलोर के पास शानदार बल्लेबाज हैं और उन्हें कम स्कोर पर रोकना एक चुनौती थी। बल्लेबाजी करते हुए उनके दो विश्वस्तरीय लेग स्पिनरों का सामना करना आसान नहीं था। यह अच्छा रहा कि हमने उनके ओवरों में अधिक विकेट नहीं गंवाए।’ (एजेंसी से इनपुट)

13 साल बाद फाइनल में पहुंचने के लिए एलेक्जेंडर से भिड़ेंगे नडाल November 06, 2020 at 07:50PM

20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता राफेल नडाल पेरिस मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में स्विटजरलैंड के पाब्लो कारेनो बुस्टा को 4-6, 7-5, 6-1 से हराया। नडाल पेरिस टूर्नामेंट को अब तक नहीं जीत पाए हैं। 13 साल पहले वह फाइनल में पहुंचे थे। लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। नडाल का सेमीफाइनल में मुकाबला जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव के साथ है। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में तीन बार के ग्रैंड स्लैम विजेता स्टेन वावरिंका को 6-3, 7-6 से हराया।

एलेक्जेंडर नडाल से एक बार जीतने में हुए हैं सफल

एलेक्जेंडर और नडाल के बीच हुए अब तक 6 मुकाबलों में से 5 मुकाबलों में नडाल को जीत मिली है। ज्वेरेव ने नडाल काे पिछले साल एटीपी फाइनल में हराया था।

नडाल ने क्या कहा

पाब्लो कारेनो से जीत के बाद नडाल ने कहा- पाब्लो कारेनो की सर्विस अच्छी थी, मैं उसे अच्छे से नहीं खेल पा रहा था। आगे के मैचों में इस कमी को दूर करूंगा।

मेदवेदेव और राओनिक भिड़ेंगे सेमीफाइनल में

वहीं दूसरे सेमीफाइनल में डेनियल मेदवेदेव का मुकाबला मिलोस राओनिक से होगा। मेदवेदेव ने क्वार्टर फाइनल में डी स्वार्ट्जमैन को 6-3, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में पहुंचे। जबकि कनाडा के राओनिक ने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस के ऊगो हंबर्ट को 6-3, 3-6,7-6 से हरा कर सेमीफाइनल में पहुंचे। राओनिक 2014 के उपविजेता हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राफेल नडाल 20 बार के ग्रैंड स्लैम है। वह पेरिस मास्टर्स आज तक नहीं जीत पाए हैं।

गंभीर ने कहा- विराट को हार जिम्मेदारी लेनी चाहिए, RCB को नए कैप्टन की जरूरत November 06, 2020 at 07:21PM

पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को नए कप्तान की जरूरत है। शुक्रवार को बेंगलुरु के IPL से बाहर होने के बाद उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, 'बिना ट्रॉफी के 8 साल बेहद लंबा वक्त होता है। कप्तान को अपने टीम के लिए जवाबदेह होना चाहिए। मुझे लगता है कि कोहली को हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। साथ ही RCB को भी कोहली के ऑप्शन की तलाश करनी चाहिए।'

कोहली को टीम मैनेजमेंट से बात करनी चाहिए

गंभीर ने कहा कि कोई भी ऐसा कप्तान नहीं है जो इतने लंबे वक्त तक खेला हो, लेकिन ट्रॉफी नहीं जीती हो। साथ ही टीम ने भी उसे बार-बार मौके दिए हों। उन्होंने कहा, 'जिम्मेदारी लेना सबसे बड़ी बात होती है। मेरी कोहली से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन उन्हें अब टीम मैनेजमेंट से बात करनी चाहिए।'

धोनी-रोहित ने अपनी-अपनी टीमों को जिताया

गंभीर ने कहा, 'रविचंद्रन अश्विन ने 2 सालों तक किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी की। लेकिन वह टीम के लिए डिलीवर नहीं कर पाए और टीम ने उन्हें हटा दिया। हम धोनी की बात करते हैं, हम रोहित की बात करते हैं। इन दोनों ने अपनी-अपनी टीमों को कई बार IPL खिताब जिताए हैं, तभी वे इतने लंबे समय तक अपनी-अपनी टीमों के कप्तान रहे। अगर वह अपनी टीम के लिए डिलीवर नहीं करते, तो उन्हें भी इतनी बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी गई होती।'

कप्तान की आलोचना होनी चाहिए

गंभीर ने कहा, 'अगर कप्तान को टीम के जीतने पर क्रेडिट दिया जाता है, तो आलोचना भी आपकी ही होनी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि RCB इस सीजन में ट्रॉफी डिजर्व करती थी। पिछले 5 मैचों में टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुपर ओवर में भी नवदीप सैनी की बेहतरीन बॉलिंग की वजह से जीते। वहीं, एबी डिविलियर्स की वजह से वे 2 से 3 मैच जीते।'

फ्रेंचाइजी मालिकों को भी करना चाहिए विचार

गंभीर ने कोहली को ओपनिंग के लिए भेजे जाने की भी आलोचना की। उन्होंने कहा, 'अगर कोहली को ओपनिंग ही करनी थी, तो ये काम उन्हें टूर्नामेंट की शुरुआत से ही करनी चाहिए थी। इसके आधार पर वह टीम बनाते और मिडिल ऑर्डर बैट्समैन चुनते। फ्रेंचाइजी के मालिकों की कुछ जिम्मेदारी होनी चाहिए। मुझे नहीं लगता कोहली जिम्मेदारी लेंगे और कहेंगे कि उन्हें कप्तानी छोड़नी है। मुझे लगता है कि फ्रेंचाइजी मालिकों को इसपर सोचना चाहिए।'

हैदराबाद ने बेंगलुरु को 6 विकेट से हराया

बता दें कि बेंगलुरु का सीजन में सफर शुक्रवार को खत्म हो गया। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने एलिमिनेटर में 6 विकेट से हराया। बेंगलुरु की टीम कभी भी IPL ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। टीम ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। हर बार बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा। 2016 में तो फाइनल में बेंगलुरु को हैदराबाद ने ही हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गंभीर ने कहा कि RCB इस सीजन में ट्रॉफी डिजर्व नहीं करती थी। - फाइल फोटो

IPL ट्रोफी के करीब हैदराबाद, यॉर्कर किंग नटराजन को मिली 'खुशखबरी' November 06, 2020 at 07:21PM

नई दिल्ली पूर्व विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को एलिमिनेटर मैच में विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराकर क्वॉलिफायर-2 में जगह बना ली। इस जीत में केन विलियमसन (50*) के अलावा हैदराबाद के गेंदबाजों का भी अहम योगदान रहा। जेसन होल्डर ने जहां 3 विकेट झटके, वहीं पेसर ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए 2 विकेट अपने नाम किए। नटराजन के लिए हालांकि अपनी टीम के IPL-2020 के फाइनल के और करीब पहुंचने के अलावा एक और खुशखबरी रही। उनकी पत्नी पवित्रा नटराजन ने एक बच्चे को जन्म दिया और वह हैदराबाद टीम का यह पेसर पिता बन गया। पढ़ें, हैदराबाद फ्रैंचाइजी ने भी इस कपल को बधाई दी। मैच के बाद हैदराबाद के कप्तान ने भी उन्हें बधाइयां दी। नटराजन ने 4 ओवर में 33 देकर 2 विकेट झटके। उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर (5) को अब्दुल समद के हाथों कैच कराया जबकि एबी डि विलियर्स (56) को बोल्ड किया। अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में डेविड वॉर्नर की टीम हैदराबाद ने केन विलियमसन (50*) की शानदार पारी की बदौलत बैंगलोर (131/7) को 6 विकेट से हरा दिया और क्वॉलिफायर-2 में जगह बनाई जहां उसकी भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से होगी। बैंगलोर के लिए धुरंधर एबी डि विलियर्स ने 56 रन की पारी खेली लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने आरसीबी टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई।

केन का 'वो' कैच, कोहली बोले- लपक लेते तो रिजल्ट कुछ और ही होता November 06, 2020 at 06:19PM

अबु धाबीधुरंधर बल्लेबाज की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का आईपीएल की चमचमाती ट्रोफी उठाने का सपना एक बार फिर टूट गया। उसे अबु धाबी में क्वॉलिफायर-1 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। कैप्टन कोहली ने इस हार के लिए अपनी टीम के बल्लेबाजों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने साथ ही कहा कि यदि का कैच लपक लिया जाता तो मैच का परिणाम कुछ और होता। शेख जायेद स्टेडियम में शुक्रवार को आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर सात विकेट पर 131 रन बनाए। उसकी तरफ से एबी डि विलियर्स ने 56 रन की पारी खेली। सनराइजर्स ने केन विलियमसन की नाबाद 50 रन की पारी से 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया। पढ़ें, कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘अगर आप पहली पारी की बात करो तो मुझे नहीं लगता कि हमने पर्याप्त स्कोर बनाया था। हम थोड़े से अंतर से हार गए और अगर हमने केन (विलियमसन) को आउट कर दिया होता तो फिर परिणाम अलग होता। कुल मिलाकर हमने उनके गेंदबाजों को मनमाफिक गेंदबाजी करने दी और उन्हें दबाव में नहीं रखा।’ केन विलियमसन ने पारी के 18वें ओवर में नवदीप सैनी की दूसरी गेंद को सिक्स के लिए भेजा लेकिन लंबे कद के देवदत्त पडिक्कल ने 5 रन तो बचाए लेकिन वह इस मुश्किल कैच को लपकने में कामयाब नहीं हो पाए। हालांकि उनके प्रयास की सभी ने सराहना की। तब विलियमसन 37 रन बनाकर खेल रहे थे। उन्होंने कहा, ‘पिछले चार मैच हमारे लिए काफी अजीब रहे। हमने सीधे फील्डर के हाथों में शॉट खेले। हमारे कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया तथा यह अच्छा सीजन रहा। देवदत्त (पडिक्कल) और (मोहम्मद) सिराज उन खिलाड़ियों में शामिल हैं। युजी (युजवेंद्र चहल) और एबी (डि विलियर्स) ने हमेशा की तरफ अच्छा प्रदर्शन किया।’ कोहली ने इस सीजन के बारे में कहा, ‘इस बार अपने या विरोधी टीम के मैदान पर खेलने जैसा मामला नहीं था। सभी के लिए परिस्थितियां एक जैसी थीं। आपको अपनी असली मजबूती दिखानी होती थी और संभवत: इसलिए यह बेहद प्रतिस्पर्धी सीजन रहा।’

बेंगलुरु-हैदराबाद मैच में 8 कप्तान या पूर्व कप्तान खेले; इनमें अंडर-19 के प्रियम गर्ग सबसे युवा November 06, 2020 at 06:01PM

IPL के 13वें सीजन के एलिमिनेटर में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच हुआ। इस मैच में दोनों टीमों से आठ ऐसे खिलाड़ी मैदान पर उतरे, जो अपने देश की टीम की कप्तानी कर रहे हैं या कर चुके हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से तीन प्लेयर ऐसे थे, जो या तो कप्तान हैं, या फिर पहले रह चुके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से इनकी संख्या पांच रही। आइए इनके बारे में जानते हैं।

आरसीबी की ओर से...

विराट कोहली : आरसीबी के अलावा टीम इंडिया के कप्तान हैं।

एरॉन फिंच : ऑस्ट्रेलिया की टी-20 और वनडे टीम के कप्तान हैं।

एबी डिविलियर्स : तीनों फार्मेट में साउथ अफ्रीका की कप्तानी कर चुके हैं। 2012 से 2017 के बीच साउथ अफ्रीका के 103 मैचों में कप्तान रहे। जिसमें 59 मैचों में टीम को जीत मिली है।

सनराइजर्स की तरफ से...

डेविड वॉर्नर : सनराइजर्स के कप्तान हैं। पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रहे।
केन विलियम्सन : वर्तमान में न्यूजीलैंड टीम के कप्तान हैं।

जेसन होल्डर : वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम के कप्तान हैं।
राशिद खान : पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान टीम के कप्तान रह चुके हैं। फिलहाल, वाइस कैप्टन हैं।

प्रियम गर्ग : 2019 अंडर-19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं।

हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराया

शुक्रवार को एलिमिनेटर के खेले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही बेंगलुरु का आईपीएल में सफर खत्म हो चुका है। हैदराबाद को फाइनल में पहुंचने के लिए 8 नवंबर को दिल्ली कैपिटल्स से क्वालिफायर -2 में भिड़ना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL-13 में शुक्रवार को बेंगलुरु और हैदराबाद के मैच के दौरान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और वेस्टइंडीज टेस्ट टीम के कप्तान जेसन होल्डर।

'मैं होता तो कोहली को RCB की कप्तानी से हटा देता', विराट पर बरसे गंभीर November 06, 2020 at 05:29PM

नई दिल्लीरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का आईपीएल की चमचमाती ट्रोफी जीतने के सपना एक बार फिर से टूट गया। की कप्तानी वाली टीम आरसीबी को एलिमिनेटर में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। शुक्रवार को अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में डेविड वॉर्नर की टीम हैदराबाद ने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के बाद केन विलियमसन (50*) की शानदार पारी की बदौलत बैंगलोर (131/7) को 6 विकेट से हरा दिया और क्वॉलिफायर-2 में जगह बनाई जहां उसकी भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से होगी। बैंगलोर के लिए धुरंधर एबी डि विलियर्स ने 56 रन की पारी खेली लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने आरसीबी टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। पढ़ें, इस हार के बाद पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा कि यह बैंगलोर के लिए वक्त है कि वह कप्तानी के लिए विराट कोहली से आगे सोचे। उन्होंने कहा कि यदि वह बैंगलोर टीम के मैनेजमेंट में होते तो कोहली को कप्तानी से हटा देते। कोहली ने 2013 में इस टीम की कप्तानी संभाली लेकिन तब से अब तक 8 सीजन में केवल 3 बार ही टीम प्लेऑफ तक पहुंच सकी। 2016 के सीजन में जरूर टीम रनर-अप रही लेकिन पिछले 2 सीजन में तो पॉइंट्स टेबल में अंतिम टीमों में शामिल रही। दो बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रहे गंभीर ने क्रिकइन्फो से कहा, 'यह मौका है कि कोहली आगे आएं और इस परिणाम के लिए जिम्मेदारी लें।' यह पूछे जाने पर कि यदि वह फ्रैंचाइजी के प्रभारी होते तो कप्तान बदल देते तो गंभीर ने कहा, '100 प्रतिशत, क्योंकि समस्या जवाबदेही के बारे में है। टूर्नमेंट में आठ साल (बिना ट्रोफी के), आठ साल बहुत लंबा समय है। मुझे कोई भी अन्य कप्तान... कप्तान के बारे में भूल जाइए, मुझे कोई अन्य खिलाड़ी बता दीजिए जिसको आठ साल हो गए और खिताब ना जीता हो। यह जवाबदेही होनी चाहिए। एक कप्तान को जवाबदेही लेने की जरूरत है।' पढ़ें, उन्होंने कहा, 'यह केवल एक साल की बात नहीं है। ना केवल इस साल के बारे में है। मैं विराट कोहली के खिलाफ नहीं हूं लेकिन कहीं ना कहीं उन्हें अपना हाथ उठाने की जरूरत है और कहें- 'हां, मैं जिम्मेदार हूं। मैं जवाबदेह हूं।' गंभीर ने कहा, 'आठ साल एक लंबा, बहुत लंबा समय है। रविचंद्रन अश्विन के साथ क्या हुआ। किंग्स इलेवन पंजाब के लिए (कप्तानी के दो साल) वह बेहतर नहीं दे पाए और उन्हें हटा दिया गया। हम एमएस धोनी के बारे में बात करते हैं, हम रोहित के बारे में बात करते हैं। लेकिन हम विराट कोहली के बारे में बात करते हैं ... बिल्कुल नहीं। धोनी ने तीन (आईपीएल) खिताब जीते हैं, रोहित शर्मा ने चार, यही कारण है कि उन्होंने इतने लंबे समय तक कप्तानी की क्योंकि उन्होंने साबित किया है। मुझे यकीन है कि अगर रोहित ने आठ साल तक साबित ना किया होता, तो उन्हें भी हटा दिया जाता। अलग-अलग लोगों के लिए अलग-अलग बात नहीं होनी चाहिए।' उन्होंने कहा, 'समस्या और जवाबदेही ऊपरी क्रम से शुरू होती है, मैनेजमेंट से नहीं और ना ही सपॉर्ट स्टाफ से, बल्कि लीडर से। आप नेतृत्व करते हैं, आप कप्तान हैं। जब आपको श्रेय मिलता है, तो आपको आलोचना का भी सामना करना चाहिए।'

IPL में 2 इंटरनैशनल कप्तानों की कहानी, तोड़ दिया विराट का सपना November 06, 2020 at 04:49PM

नई दिल्लीविराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का की चमचमाती ट्रोफी जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया। उसे एलिमिनेटर मुकाबले में पूर्व विजेता सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेट से हरा दिया। शुक्रवार को अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दो कप्तानों ने कमाल दिखाया, वेस्ट इंडीज के और न्यूजीलैंड के केन विलियमसन। डेविड वॉर्नर की टीम हैदराबाद ने (50*) ने बैंगलोर (131/7) को 6 विकेट से हराकर क्वॉलिफायर-2 में जगह बनाई जहां उसकी भिड़ंत दिल्ली कैपिटल्स से होगी। बैंगलोर के लिए धुरंधर एबी डि विलियर्स ने 56 रन की पारी खेली लेकिन हैदराबाद के गेंदबाजों के सामने आरसीबी टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। पढ़ें, नीलामी में अनसोल्ड रहे जेसन होल्डर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम का हिस्सा नहीं थे। यदि मिशेल मार्श के टखने में चोट ना लगती तो वह इस पूर्व विजेता टीम के लिए इस सीजन में नहीं खेल पाते। वेस्ट इंडीज के कप्तान ने इस टीम के लिए गेंदबाजी में कमाल दिखाया और फिर लगातार चौके लगाकर जीत में अहम भूमिका निभाई। आरसीबी ने विराट कोहली के साथ ओपनिंग करने का प्रयोग किया लेकिन यह कारगर साबित नहीं हुआ और उसे 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस हार के साथ ही विराट की कप्तानी वाली टीम का ट्रोफी जीतने का सपना इस सीजन भी अधूरा रह गया। होल्डर ने पहले विराट को खाता खोले बिना ही पविलियन भेज दिया, फिर अपने अगले ओवर में उन्होंने दूसरे ओपनर - इन-फॉर्म देवदत्त पडिक्कल को भी आउट कर दिया। उनके 2-0-9-2 के उस स्पेल ने सुनिश्चित किया कि पावरप्ले में हैदराबाद का फायदा हो। और फिर अपने दूसरे स्पेल की चौथी गेंद पर उन्होंने ऑलराउंडर शिवम दुबे को आउट किया। पढ़ें, हैदराबाद ने आरसीबी के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में मुश्किल से 121 रनों का पीछा किया था। एलिमिनेटर भी एक वक्त काफी रोमांचक हो गया था और 132 रन के टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद ने 12वें ओवर में 67 रन तक 4 विकेट गंवा दिए। फिर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने एंट्री ली और अपनी शांत, शानदार और बेहतरीन शैली में खेलते हुए 24 गेंदों में 13 रन बनाए। और फिर उन्होंने 14वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर छक्का जड़ा और 16वें ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद को भी सिक्स के लिए भेज दिया। मैन ऑफ द मैच रहे विलियमसन ने अंतिम ओवर की पहली गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया, लेकिन उन्हें केवल जीत से मतलब था। उन्हें अच्छा साथ दिया होल्डर ने, जब अंतिम चार गेंदों पर 8 रन की जरूरत थी तो वेस्ट इंडीज के इस दिग्गज ने लगातार दो गेंदों पर बाउंड्री लगाकर जीत दिला दी।

फाइनल में पहुंचने के लिए भिड़ेंगी मंधाना और हरमनप्रीत की टीम November 06, 2020 at 03:19PM

वुमन्स टी-20 चैलेंज यानि महिलाओं के IPL के तीसरे सीजन का तीसरा मैच ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज के बीच आज शारजाह में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। ट्रेलब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना और सुपरनोवाज की कप्तान हरमनप्रीत कौर इस मैच को जीतकर फाइनल में जगह बनाना चाहेंगी।

हरमन के पास आखिरी मौका
पिछले दोनों सीजन की चैम्पियन सुपरनोवाज के पास टूर्नामेंट में बने रहने का यह आखिरी मौका है। सुपरनोवाज को सीजन के पहले मुकाबले में वेलोसिटी के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा।

वेलोसिटी किस्मत के भरोसे
मिताली राज की कप्तानी वाली वेलोसिटी का फाइनल का रास्ता किस्मत के भरोसे है। आज के मैच में अगर ट्रेलब्लेजर्स जीत जाए, तो वेलोसिटी फाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, सुपरनोवाज के जीतने की स्थिति में नेट रनरेट के आधार पर मिताली की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

ट्रेलब्लेजर्स का नेट रनरेट अच्छा
पिछले मुकाबले में ट्रेलब्लेजर्स ने वेलोसिटी को 47 रन पर ही ढेर कर दिया था। जवाब में मंधाना की टीम ने 7.5 ओवर में ही 9 विकेट से मैच जीत लिया था। इस जीत के साथ ट्रेल ब्लेजर्स का नेट रनरेट +3.905 पहुंच गया था।

ट्रेलब्लेजर्स में मंधाना पर दारोमदार
ट्रेलब्लेजर्स में बल्लेबाजी की कमान कप्तान स्मृति मंधाना के कंधों पर होगी। वेलोसिटी के खिलाफ पिछले मुकाबले में मंधाना सिर्फ 6 रन हर बना पाईं थीं। वहीं, डिंड्रा डॉटिन और ऋचा घोष ने टीम को जीत तक पहुंचाया था।

एक्लेस्टोन और झूलन शानदार फॉर्म में
गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन और झूलन गोस्वामी पर अपनी टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। एक्लेस्टोन ने पिछले मैच में 3.1 ओवर में 9 रन देकर 4 और झूलन ने 3 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट लिए थे। इसके अलावा राजेश्वरी गायकवाड़ को 2 और दीप्ति शर्मा को एक विकेट मिला था।

सुपरनोवाज में हरमनप्रीत और अटापट्‌टू
सुपरनोवाज के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर और चमारी अटापट्‌टू पर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी होगी। हरमन ने सीजन के पहले मैच में वेलोसिटी के खिलाफ 31 और अटापट्‌टू ने 44 रन की पारी खेली थी। प्रिया पुनिया पर भी रन बनाने की जिम्मेदारी होगी।

अयाबोंगा पर बॉलर्स को लीड करने की जिम्मेदारी
सुपरनोवाज के लिए अयाबोंगा खाका पर बॉलर्स को लीड करने की जिम्मेदारी होगी। खाका ने पिछले मैच में वेलोसिटी के खिलाफ 2 विकेट लिए थे। वहीं, राधा यादव, पूनम यादव और शशिकला श्रीवर्धने को एक-एक विकेट मिला था।

मौसम और पिच रिपोर्ट
शारजाह में आसमान साफ रहेगा। तापमान 22 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। शारजाह में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शारजाह में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। शारजाह में पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131

दोनों खिताब सुपरनोवाज ने जीते
हरमनप्रीत की टीम सुपरनेवाज ने पिछले दोनों सीजन (2018, 2019) अपने नाम किए थे। पिछले सीजन में हरमन खुद टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाजों में शामिल थीं। तीन मैचों में उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले थे। वहीं, वहीं, ट्रेलब्लेजर्स को 2018 में हुए एकमात्र मैच में सुपरनोवा ने 3 विकेट से हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Womens IPL 2020 Trailblazers vs Supernovas Head To Head Records; Playing 11, Squad, Pitch Report Details

वॉर्नर ने 11वीं बार टॉस जीतकर मैच जीता; 2017 में रोहित और 2018 में धोनी ऐसा करके चैम्पियन बने थे November 06, 2020 at 02:26PM

IPL में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर एक सीजन में सबसे ज्यादा 11वीं बार टॉस जीतने वाले तीसरे कैप्टन बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने रोहित शर्मा और महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर ली। इसी के साथ वॉर्नर IPL के इत्तेफाक को सच करने से दो जीत दूर हैं।

दरअसल, टॉस जीतने के बाद वॉर्नर की टीम ने विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को हराकर बाहर कर दिया। वे अब खिताब से सिर्फ दो जीत दूर हैं।

टॉस के साथ रोहित-धोनी ने टीम को खिताब भी जिताए
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने 2017 और चेन्नई सुपर किंग्स के कैप्टन धोनी ने 2018 में 11-11 बार टॉस जीता था। उस दौरान दोनों ने अपनी टीम को चैम्पियन भी बनाया था। अब यदि वॉर्नर भी सनराइजर्स को खिताब जिताते हैं, तो वे इस इत्तेफाक को सच कर दिखाएंगे।

सनराइजर्स के साथ दूसरा इत्तेफाक
सनराइजर्स के साथ लीग में दूसरा इत्तेफाक यह भी है कि टीम ने IPL में अब तक 5 में से दूसरा एलिमिनेटर जीता है। पिछली बार टीम ने 2016 में कोलकाता नाइट राइडर्स को दिल्ली के मैदान पर शिकस्त दी थी। टीम ने तब RCB को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता था। अब टीम RCB को ही हराकर लीग में अपना दूसरा एलिमिनेटर में जीता है। कप्तान वॉर्नर के पास खिताब जीतकर इस इत्तेफाक को भी सच करने का मौका है।

हैदराबाद खिताब से दो जीत दूर
सनराइजर्स ने तीन बार (2018, 2016, 2009) फाइनल खेला है। इस दौरान टीम दो बार (2016, 2009) चैम्पियन भी रही है। टीम अब अपने तीसरे खिताब से सिर्फ दो जीत दूर है। सनराइजर्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 8 नवंबर को क्वालिफायर-2 खेलना है। खिताब के लिए यह मैच जीतकर टीम को फाइनल में 10 नवंबर को मुंबई इंडियंस को भी हराना होगा।

पिछले सीजन में टीम एलिमिनेटर में बाहर हुई थी
सनराइजर्स पिछले सीजन में एलिमिनेटर राउंड तक पहुंची थी। यहां उसे दिल्ली कैपिटल्स ने 2 विकेट से हराया था। हैदराबाद के पास दिल्ली से उस हार का बदला लेने का मौका है। ग्राफिक्स के जरिए समझिए हैदराबाद का IPL में 2019 तक का सफर....



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL most toss winner captain record sunrisers hyderabad David Warner Rohit Sharma MS dhoni

SRH vs RCB: हैदराबाद-बैंगलोर में भिड़ंत, मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोर November 06, 2020 at 04:12AM

अबु धाबी सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) एलिमिनेटर में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। हैदराबाद की तरफ से ऋद्धिमान साहा चोटिल होने के कारण नहीं खेल रहे। उनकी जगह श्रीवत्स गोस्वामी को चुना गया है। बैंगलोर ने तीन बदलाव किये हैं। उसने क्रिस मौरिस, जोशुआ फिलिप और शाहबाज अहमद की जगह एडम जंपा, आरोन फिंच और नवदीन सैनी को अंतिम एकादश में रखा है। मोइन अली भी आउट फिंच के आउट होने के बाद मोइन अली पारी को आगे बढ़ाने आए थे। शाहबाज नदीम सामने गेंदबाजी कर रहे थे। 11वें ओवर की चौथी गेंद पर नदीम का पैर आगे बढ़ा और नो बॉल का इशारा हो गया। मोइन अली फ्री हिट पर चौका छक्का नहीं जड़ पाए और एक रन के लिए भागे। तभी राशिद खान ने बेहतरीन फील्डिंग करते हुए डायरेक्ट विकेट पर थ्रो किया और मोइन अली रन आउट हो गए। वो अपना खाता भी नहीं खोल पाए। फिंच आउट शाहबाज नदीम ने बैंगलोर का बड़ा झटका दिया है। फिंच 32 रन बनाकर आउट हो गए हैं। नदीम के 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर फिंच अब्दुल समद को कैच दे बैठे। बैंगलोर मुश्किल से गुजर रही है। टीम के 50 रन पूरे बैंगलोर के 50 रन पूरे हो चुके हैं। फिलहाल क्रीज पर एरोन फिंच और एबी डिविलियर्स मौजूद हैं। 10वें ओवर में 50 रन पूरे हो पाए हैं। डिविलियर्स 14 और फिंच 32 रन बनाकर खेल रहे हैं। राशिद खान का पहला ओवर इस वक्त हैदराबाद पूरी तरह से बैंगलोर को अपने कब्जे में लिए हैं। दो विकेट गिर जाने के बाद बैंगलोर के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल पा रहे हैं। इस वक्त एरोन फिंच और एबी डि विलियिर्स क्रीज पर हैं मगर स्कोरबोर्ड अभी भी स्लो चल रहा है। राशिद खान ने अपना पहला ओवर किया और इस ओवर से सिर्फ दो रन ही आए हैं। पावरप्ले समाप्त बैंगलोर के लिए 6 ओवर का पावरप्ले अच्छा नहीं रहा और टीम ने अपने दो बड़े विकेट गंवा दिए हैं। आज कप्तान कोहली ओपन करने आए थे और केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद पडिक्कल भी आउट हो गए। पडिक्कल ने केवल 1 रन बनाए। 6 ओवर बाद टीम का स्कोर 32/2 है। बैंगलोर को लगा दूसरा झटका बैंगलोर को दूसरा झटका लगा है। देवदत्त पडिक्कल भी आउट हो गए हैं। जेसन होल्डर ने बैंगलोर को दो बड़े झटके लगे हैं। पडिक्कल ने 1 रन बनाकर आउट हो गए हैं। स्कोर- 15/2 बैंगलोर को लगा बड़ा झटका रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बड़ा झटका लगा है। कप्तान कोहली आज ओपन करने आए थे। मगर कुछ कमाल नहीं हो सका और 6 रन बनाकर जेसन होल्डर का शिकार हो गए। अब फिंच बैटिंग करने आए हैं। टीम का स्कोर 7/1 बैंगलोर की पारी शुरू रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी शुरू हो चुकी है। कप्तान कोहली आज ओपन करने आए हैं। देवदत्त पडिक्कल पहले से ही टीम के ओपनर बल्लेबाज है लेकिन आज उनके साथ खुद कप्तान कोहली उतरे हैं। हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा पहला ओवर लेकर आए हैं। SRH Playing XI: डेविड वॉर्नर (C), श्रीवत्स गोस्वामी (W), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, राशिद खान, शहजाद नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन। RCB Playing XI : देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (C), एबी डि विलियर्स (W), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, आरोन फिंच, एडम जम्पा, मोईन अली, नवदीप सैनी वॉर्नर-साहा की हिट जोड़ी टूर्नमेंट के शुरुआत में डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। बीच के मैचों में जैसे ही बेयरस्टो लय से भटकते दिखे, हैदराबाद ने ऋद्धिमान साहा को वॉर्नर के नए जोड़ीदार के रूप में अपनाया। यह जोड़ी जब से बनी है टीम के लिए कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं रही है। दोनों ने दिल्ली के खिलाफ 107 और मुंबई के खिलाफ 151 रन की साझेदारी नाई। वॉर्नर अभी तक 14 मैचों में 529 रन बना चुके हैं जबकि साहा ने तीन मैचों में 184 रन बनाकर साबित कर दिया कि शुरुआती मैचों में उन्हें नहीं उतारकर टीम प्रबंधन ने चूक की थी। नंबर गेम51 फोर लगा चुके हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर देवदत्त पडिक्कल इस आईपीएल में। सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर के नाम अब तक 49 फोर हैं ,संदीप शर्मा ने विराट कोहली को 7 बार आउट किया है जो किसी भी टूर्नमेंट सबसे अधिक आउट करने का रेकॉर्ड है। इस मैच में भी संदीप के निशाने पर विराट होंगे। आमने-सामनेकुल मैच : 17 SRH जीता: 9 RCB जीता: 7 नो रिजल्ट: 1

बेंगलुरु का पहला विकेट गिरा, विराट कोहली 6 रन बनाकर आउट; होल्डर को विकेट मिला November 06, 2020 at 04:08AM

IPL के 13वें सीजन का एलिमिनेटर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच अबु धाबी में खेला जा रहा है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। बेंगलुरु के देवदत्त पडिक्कल और एरॉन फिंच क्रीज पर हैं। कप्तान विराट कोहली सिर्फ 6 रन ही बना सके और जेसन होल्डर की बॉल पर आउट हुए। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...

बेंगलुरु में 4 और हैदराबाद में एक बदलाव
बेंगलुरु में 4 बदलाव किए गए। जोश फिलिप, क्रिस मॉरिस, इसुरु उडाना और शाहबाज अहमद को टीम में जगह नहीं दी गई। उनकी जगह एरॉन फिंच, एडम जम्पा, मोइन अली और नवदीप सैनी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया। वहीं, हैदराबाद में ऋद्धिमान साहा की जगह श्रीवत्स गोस्वामी को टीम में शामिल किया गया।

दोनों टीमों के विदेशी खिलाड़ी
बेंगलुरु में एरॉन फिंच, एबी डिविलियर्स, मोइन अली और एडम जम्पा विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं, हैदराबाद में कप्तान डेविड वॉर्नर के अलावा केन विलियम्सन, जेसन होल्डर और राशिद खान विदेशी प्लेयर हैं।

दोनों टीमें
बेंगलुरु:
एरॉन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), मोइन अली, वॉशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, नवदीप सैनी, एडम जम्पा, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा और टी नटराजन।

जीतने वाली टीम दिल्ली से भिड़ेगी
जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए 8 नवंबर को अबु धाबी में दिल्ली कैपिटल्स से क्वालिफायर-2 खेलना होगा। दिल्ली को मुंबई इंडियंस ने पहले क्वालिफायर में 57 रन से हराया था।

सीजन में दोनों में 1-1 की बराबरी
सीजन में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए, एक मैच हैदराबाद और एक बेंगलुरु ने जीता। दुबई में खेले गए सीजन के तीसरे मैच में बेंगलुरु ने हैदराबाद को 10 रन से हराया था। इसके बाद शारजाह में सीजन के 52वें मैच में हैदराबाद ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया था।

पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद तीसरे और बेंगलुरु चौथे स्थान पर
लीग राउंड में दोनों ही टीमों ने 14 में से 7 मैच जीते और 7 हारे। 14 पॉइंट्स के साथ बेहतर नेट रनरेट के आधार पर हैदराबाद दूसरे और बेंगलुरु तीसरे स्थान पर रही। वॉर्नर की टीम ने अपने आखिरी तीनों मैच जीते हैं। वहीं, बेंगलुरु को पिछले 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
हैदराबाद में कप्तान डेविड वॉर्नर सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 12.50 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में मनीष पांडे का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, बेंगलुरु में कप्तान विराट कोहली 17 करोड़ और एबी डिविलियर्स 11 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

पिच रिपोर्ट
अबु धाबी में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

हैदराबाद ने 2 बार खिताब जीता, बेंगलुरु को अब भी इंतजार
हैदराबाद ने 3 बार (2009, 2016 और 2018) फाइनल में जगह बनाई और 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया। वहीं, बेंगलुरु ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। हर बार बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा। 2016 में तो फाइनल में बेंगलुरु को हैदराबाद ने ही हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टॉस के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली।

IPL LIVE: हैदराबाद vs बैंगलोर में एलिमिनेटर, यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड November 06, 2020 at 03:16AM

विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम लगातार चार मुकाबले गंवाने के बावजूद बेहतर रनरेट के आधार पर प्लेऑफ में पहुंच तो गई, लेकिन अगर उसे खिताब की उम्मीद बरकरार रखनी है तो एलिमिनेटर में आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

SRH vs RCB: हैदराबाद-बैंगलोर में भिड़ंत, मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोर November 06, 2020 at 03:03AM

अबु धाबी विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम लगातार चार मुकाबले गंवाने के बावजूद बेहतर रनरेट के आधार पर प्लेऑफ में पहुंच तो गई, लेकिन अगर उसे खिताब की उम्मीद बरकरार रखनी है तो एलिमिनेटर में आज सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम एक समय प्लेऑफ की होड़ से बाहर हो चुकी थी, लेकिन आखिरी के तीन मुकाबलों में धमाकेदार जीत हासिल कर उसने अंतिम-4 में जगह बना ली। हैदराबाद ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। scorecard RCB Playing XI : देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (C), एबी डि विलियर्स (W), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, आरोन फिंच, एडम जम्पा, मोईन अली, नवदीप सैनी वॉर्नर-साहा की हिट जोड़ी टूर्नमेंट के शुरुआत में डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। बीच के मैचों में जैसे ही बेयरस्टो लय से भटकते दिखे, हैदराबाद ने ऋद्धिमान साहा को वॉर्नर के नए जोड़ीदार के रूप में अपनाया। यह जोड़ी जब से बनी है टीम के लिए कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं रही है। दोनों ने दिल्ली के खिलाफ 107 और मुंबई के खिलाफ 151 रन की साझेदारी नाई। वॉर्नर अभी तक 14 मैचों में 529 रन बना चुके हैं जबकि साहा ने तीन मैचों में 184 रन बनाकर साबित कर दिया कि शुरुआती मैचों में उन्हें नहीं उतारकर टीम प्रबंधन ने चूक की थी। नंबर गेम51 फोर लगा चुके हैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनर देवदत्त पडिक्कल इस आईपीएल में। सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर के नाम अब तक 49 फोर हैं ,संदीप शर्मा ने विराट कोहली को 7 बार आउट किया है जो किसी भी टूर्नमेंट सबसे अधिक आउट करने का रेकॉर्ड है। इस मैच में भी संदीप के निशाने पर विराट होंगे। आमने-सामनेकुल मैच : 17 SRH जीता: 9 RCB जीता: 7 नो रिजल्ट: 1 संभावित प्लेइंग XIRCB: देवदत्त पडिक्कल, जोश फिलिपी, विराट कोहली, एबी डि विलियर्स, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, गुरकीरत सिंह, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, इसुरू उडाना, मोहम्मद सिराज। SRH: डेविड वॉर्नर (कप्तान), ऋद्धिमान साहा, मनीष पांडे, केन विलियमसन, विजय शंकर, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन।

एलिमिनेटर में कोहली ओपनिंग कर सकते हैं, सैनी-मॉरिस के खेलने पर सस्पेंस November 06, 2020 at 02:57AM

IPL के 13वें सीजन का एलिमिनेटर सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच थोड़ी देर में अबु धाबी में खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले में बेंगलुरु के लिए जोश फिलिप की जगह कप्तान विराट कोहली ओपनिंग कर सकते हैं। फिलिप की जगह मोइन अली को टीम में जगह मिल सकती है। वहीं, चोटिल क्रिस मॉरिस और नवदीप सैनी के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है।

प्ले-ऑफ में हैदराबाद ने अब तक 7 मैच खेले हैं। जिनमें उसे 3 में जीत और 4 में हार मिली। वहीं, बेंगलुरु ने कुल 5 मुकाबले खेले, जिनमें 3 जीते और 2 हारे हैं।

जीतने वाली टीम दिल्ली से भिड़ेगी
जीतने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए 8 नवंबर को अबु धाबी में दिल्ली कैपिटल्स से क्वालिफायर-2 खेलना होगा। दिल्ली को मुंबई इंडियंस ने पहले क्वालिफायर में 57 रन से हराया था।

सीजन में दोनों में 1-1 की बराबरी
सीजन में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए, एक मैच हैदराबाद और एक बेंगलुरु ने जीता। दुबई में खेले गए सीजन के तीसरे मैच में बेंगलुरु ने हैदराबाद को 10 रन से हराया था। इसके बाद शारजाह में सीजन के 52वें मैच में हैदराबाद ने बेंगलुरु को 5 विकेट से हराया था।

पॉइंट्स टेबल में हैदराबाद तीसरे और बेंगलुरु चौथे स्थान पर
लीग राउंड में दोनों ही टीमों ने 14 में से 7 मैच जीते और 7 हारे। 14 पॉइंट्स के साथ बेहतर नेट रनरेट के आधार पर हैदराबाद दूसरे और बेंगलुरु तीसरे स्थान पर रही। वॉर्नर की टीम ने अपने आखिरी तीनों मैच जीते हैं। वहीं, बेंगलुरु को पिछले 4 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।

वॉर्नर के नाम सीजन में 500+ रन
वॉर्नर ने इस सीजन में अब तक 44.08 की औसत से 529 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 फिफ्टी भी लगाई हैं। वे 6 सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी हैं। वॉर्नर के अलावा टीम में मनीष पांडे (380), जॉनी बेयरस्टो (345) और ऋद्धिमान साहा (214) पर बैटिंग की जिम्मेदारी होगी।

राशिद-नटराजन टॉप विकेट टेकर
हैदराबाद में गेंदबाजी का दारोमदार राशिद खान और टी नटराजन पर रहेगा। राशिद ने सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा 19 विकेट लिए हैं। नटराजन के नाम 14 विकेट हैं। वहीं, संदीप शर्मा 13 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं।

पडिक्कल-कोहली बेंगलुरु के टॉप स्कोरर
बेंगलुरु के लिए देवदत्त पडिक्कल ने सीजन में सबसे ज्यादा 472 रन बनाए हैं। इसके बाद कप्तान विराट कोहली का नंबर आता है, जिन्होंने सीजन में अब तक 460 रन बनाए हैं। एबी डिविलियर्स 398 रन के साथ तीसरे स्थान पर हैं।

सीजन के टॉप-5 बॉलर्स में चहल एकमात्र स्पिनर्स
सीजन में पर्पल कैप के दावेदारों में टॉप-5 में बेंगलुरु के युजवेंद्र चहल एकमात्र स्पिनर हैं। बाकी सभी तेज गेंदबाज हैं। चहल ने सीजन में अब तक अपनी टीम के लिए 20 विकेट लिए हैं। चहल के बाद क्रिस मॉरिस 11 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
हैदराबाद में कप्तान डेविड वॉर्नर सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 12.50 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में मनीष पांडे का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, बेंगलुरु में कप्तान विराट कोहली 17 करोड़ और एबी डिविलियर्स 11 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

पिच रिपोर्ट
अबु धाबी में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 44 टी-20 में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 56.81% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 44
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 19
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 25
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 137
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 128

हैदराबाद ने 2 बार खिताब जीता, बेंगलुरु को अब भी इंतजार
हैदराबाद ने 3 बार (2009, 2016 और 2018) फाइनल में जगह बनाई और 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया। वहीं, बेंगलुरु ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। हर बार बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा। 2016 में तो फाइनल में बेंगलुरु को हैदराबाद ने ही हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली। (फाइल फोटो)

IPL 2020 SRH vs RCB: क्वॉलिफायर मुकाबले से पहले कप्तान विराट कोहली का फैंस के लिए मैसेज November 06, 2020 at 02:34AM

नई दिल्ली कुछ ही देर बाद क्वॉलिफायर 2 मुकाबला शुरू होने वाला है। ये मुकाबला हैदराबाद और बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो फाइनल में जाएगी। बैंगलोर की टीम आजतक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। कप्तान विराट कोहली समेत इस टीम में कई बड़े नाम हैं लेकिन फिर भी टीम खिताब से दूर है। विराट कोहली ने किया ट्वीटमैच से पहले कप्तान विराट कोहली ने एक ट्वीट किया है। कोहली ने ट्वीट कर सभी फैंस की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा किया है। दरअसल, 5 नवंबर को कोहली का जन्मदिन भी होता है। दुनियाभर में कोहली के चाहने वालों ने अपने-अपने अंदाज में कोहली को बर्थडे विश किया था। कोहली ने सभी फैंस को शुक्रिया कहा है। आज अहम मुकाबलाआज हैदराबाद और बैंगलोर का मुकाबला होना है। सनराइजर्स की टीम जबर्दस्त फॉर्म में है। उसने अपने लगातार तीन मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई। डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम ने टेबल की टॉप की टीमों हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की। टीम ने मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स को हराया। आरसीबी और हैदराबाद के बीच मैच अबू धाबी में खेला जाएगा। साल 2016 के फाइनल में हैदराबाद ने विराट कोहली की कप्तानी वाली हैदराबाद को पटखनी दी थी।

करारी हार से निराश दिल्ली के कोच पॉन्टिंग, टीम को लेकर दिया बड़ा बयान November 06, 2020 at 02:37AM

दुबईदिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग ने स्वीकार किया है कि मुंबई इंडियंस के साथ हुए क्वॉलिफायर-1 मुकाबले में उनकी टीम किसी भी हालत में 201 रनों के लक्ष्य का पीछा करती हुई नहीं दिख रही थी। मुंबई ने दिल्ली को हराकर फाइनल में प्रवेश किया और अब दिल्ली को दूसरे क्वॉलिफायर में खेलना होगा। दूसरा क्वॉलिफायर सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शुक्रवार को होने वाले मुकाबले के विजेता और दिल्ली के बीच होगा। मुंबई ने पहले खेलते हुए दिल्ली के सामने 201 रनों का लक्ष्य रखा लेकिन दिल्ली की टीम 8 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। पॉन्टिंग ने इस मैच के बाद कहा, 'शुरुआत के ओवरों में हमारा एक्जक्यूशन किसी भी तरह से लक्ष्य का पीछा करने लायक नहीं था। यही हाल गेंदबाजी का भी रहा। पहले ही ओवर में हमने 15 रन दिए और यहीं से हम लय खो बैठे। बीच में हमने वापसी की कोशिश की लेकिन बाद में हमारा प्लान फिर खराब हो गया। हमारा एक्जक्यूशन मीलों दूर था।'

खेलो इंडिया गेम्स फ्रॉड: यूपी पुलिस का ऐक्शन, 3 लोगों को किया गिरफ्तार November 06, 2020 at 02:11AM

आगराउत्तर प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार सुबह अगले साल पंचकूला में होने वाले गेम्स-2021 से जुड़े फर्जी विज्ञापन मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया। इस विज्ञापन के माध्यम से खिलाड़ियों से खेलो इंडिया गेम्स में हिस्सा लेने के लए पैसों की मांग की गई है। इस बात का पता चलने पर भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने शहर में एफआईआर दर्ज कराई और अब इस मामले में जांच शुरू हो चुकी है और अब केंद्रीय खेल मंत्री ने तीन लोगों को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है। रिजिजू ने कहा, 'मुझे यह साझा करते हुए खुशी हो रही है कि तीन लोगों- संजय प्रताप सिंह, अनुज कुमार और रवि को ऐथलीटों से खेलो इंडिया में हिस्सा लेने के नाम पर पैसे लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। साई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी और अब यूपी पुलिस ने शुक्रवार सुबह तीन लोगों को हिरासत में लिया है।' आगरा पुलिस ने साई द्वारा दर्ज कराए गए एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी। एसएसपी बबलू कुमार ने कहा कि यह मामला साइबर सेल विभाग के पास है। सूत्रों के मुताबिक, बाह तहसील से एक शख्स ने सोशल मीडिया पर एक फर्जी विज्ञापन डाला था और खिलाड़ियों से पंचकुला में अगले साल होने वाले खेलो इंडिया गेम्स में हिस्सा लेने के लिए संपर्क करने को कहा था। साई ने उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और अगरा के जिला न्यायाधीश (डीएम) से इसकी शिकायत की और एफआईआर दर्ज करा तत्काल प्रभाव से कदम उठाने की मांग की। साई को इस बात की जानकारी तब मिली जब केरल के कुछ खिलाड़ियों ने कहा कि आगरा स्थिति पटना का रहने वाला एक शख्स खेलो इंडिया गेम्स में हिस्सा लेने के लिए पैसों की मांग कर रहा है। साई ने डीजीपी को चार नवंबर को पत्र लिख बताया था कि वह एक शख्स खेलो इंडिया में चयन के नाम पर खिलाड़ियों से पैसे ऐंठ रहा है। यह पता चला है कि आरोपी खिलाड़ियों से विज्ञापन पर लिखे नंबर पर उससे संपर्क करने को कहता था और खिलाड़ियों को एक फर्जी फॉर्म भरने को भी कहता था। एक खिलाड़ी की मां से जब आईएएनएस ने इस मामले में संपर्क किया तो उन्होंने माना कि उनसे कैम्प में हिस्सा लेने के लिए 6000 रुपये की मांग की गई थी। इसी बीच हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने गुरुवार को कहा था कि सरकार की तरफ से खेलो इंडिया गेम्स-2021 में हिस्सा लेने के लिए किसी तरह की फीस नहीं ले जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी शख्स या कंपनी खेलो इंडिया-2021 में हिस्सा लेने के लिए पैसे मांगता है तो उसके खिलाफ शिकायत की जाए।

सचिन बोले- ड्यू फैक्टर की वजह से बॉल को ग्रिप करने में होती है दिक्कत, बैट्समैन को होता है फायदा November 06, 2020 at 01:30AM

सचिन तेंदुलकर ने आईपीएल के दूसरे लेग में चेज करने वाली टीमों के जीत का राज बताते हुए कहा है कि बाद में बैटिंग करने वाली टीमों को मौसम का साथ मिला। क्योंकि ड्यू फैक्टर की वजह से बॉल को ग्रिप करने में दिक्कत होती है और बैट्समैन को फायदा होता है। जिसकी वजह से वह जीतने में सफल हुए हैं। सचिन ने ट्विटर पर अपना वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के पहले और दूसरे लेग में तापमान में 4-5 डिग्री की गिरावट आई। जिसकी वजह से दूसरे लेग में बैटिंग करने वाली टीमों को फायदा हुआ।

टूर्नामेंट के पहले हाफ में पहले बैटिंग करने वाली टीम को हुई फायदा

उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट के पहले हाफ में गर्मी ज्यादा होती थी। जिसकी वजह से पहले बैटिंग करने वाली टीमें फायदे में रहती थी, वह ज्यादा रन बनाने में सफल होती थी। जबकि दूसरे लेग में पहले फिल्डिंग करने वाली टीम को फायदा मिला। गेंदबाजों को पिच से मदद मिली। जिसकी वजह से पहले बैटिंग करने वाली टीमें कम स्कोर कर पाई। वहीं बाद में बॉलिंग करने पर गेंदबाजों को परेशानी हुई। क्योंकि चार ओवर के बाद ओस के कारण गेंदबाजों को ग्रिप नहीं मिल पाई। यही वजह है कि बाद में बैटिंग करने वाले टीम में फायदे में रही और उन्हें जीत मिली।

दूसरे लेग में बाद के 20 मैचों में बैटिंग करने वाली टीम को मिली जीत

लीग के पहले लेग के 28 मैचों में से 20 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीमें जीतने में सफल हुई। जबकि 1 मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ। वहीं सात मैचों में बाद में बैटिंग करने वाली टीमें जीती। जबकि टूर्नामेंट के दूसरे लेग में बाद में बैटिंग करने वाली ज्यादा टीमें जीती। दूसरे लेग के खेले 28 मैचों में से 20 मैच में बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीतने में सफल हुई। जबकि 6 मैचों में पहले बैटिंग करने वाली टीमें जीतने में सफल रहीं। वहीं 2 मैचों का फैसला सुपर ओवर में हुआ।

कुल मैच पहले बैटिंग (जीत) बाद में बैटिंग (जीत) सुपर ओवर में
पहला लेग 28 20 7 1
पहला लेग 28 6 20 2


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन ने कहा है कि दूसरे लेग में बैटिंग करने वाली टीमें जीतने में ज्यादा सफल हुई। फाइल

क्वालिफायर में सिर्फ 2 ओवर ही डाल पाए थे; रोहित बोले- चोट गंभीर नहीं November 06, 2020 at 01:21AM

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट IPL फाइनल में खेलेंगे। उन्होंने कहा, 'बोल्ट ठीक हैं। उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं है। फाइनल से पहले 3 दिन के आराम में वह ठीक हो जाएंगे और वापसी करेंगे।' बता दें कि बोल्ट दिल्ली के खिलाफ क्वालिफायर-1 में ग्रोइन स्ट्रेन की वजह से 2 ओवर ही बॉलिंग कर पाए थे और मैदान से बाहर चले गए थे।

बुमराह और बोल्ट शानदार फॉर्म में

रोहित ने कहा कि हमारी टीम के लिए जसप्रीत बुमराह और बोल्ट शानदार रहे हैं। दोनों 2 अलग-अलग देशों के लिए खेलते हैं। लेकिन मुंबई इंडियंस के लिए एक टीम से खेलते हैं। एक टीम के तौर पर उन्होंने प्लान को सही तरीके से एक्जीक्यूट किया है।

ईशान किशन शानदार फॉर्म में हैं

रोहित ने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की तारीफ की। उन्होंने कहा कि क्वालिफायर-1 में मेरे जल्दी आउट होने के बाद जिस तरह से दोनों ने बैटिंग की वह काबिले तारीफ है। मुझे लगता है कि यह बेस्ट परफॉर्मेंस था और रिजल्ट भी हमारे फेवर में रहा। हम कभी भी टारगेट सेट करके मैदान पर नहीं उतरते हैं। हम चाहते थे कि पावर-प्ले में टीम अच्छा खेले और इन दोनों ने वही किया।

कभी भी बैटिंग-बॉलिंग ऑर्डर चेंज कर सकते हैं

रोहित ने कहा, 'हमारे टीम के पास वह क्षमता है कि हम किसी भी समय रन की गति बढ़ा सकते हैं। ईशान इस सीजन में शानदार फॉर्म में हैं। दूसरे टाइम-आउट के बाद हम चाहते थे कि ईशान पॉजिटिव माइंडसेट से बैटिंग करें। हमारी टीम वर्सेटाइल है। हम कभी भी बैटिंग और बॉलिंग ऑर्डर चेंज कर सकते हैं।'

बोल्ट ने क्वालिफायर-1 में पहले ओवर में 2 विकेट लिए

गुरुवार को खेले गए क्वालिफायर-1 में दिल्ली के खिलाफ मुंबई के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में पृथ्वी शॉ और अजिंक्य रहाणे का विकेट लेकर दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया। 2 ओवर फेंकने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वह अब सीजन में नहीं खेल पाएंगे।

लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची मुंबई

सीजन के पहले क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 57 रन से हरा दिया था। डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम 5वां खिताब जीतने से एक कदम दूर है। पिछली बार मुंबई ने फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से शिकस्त दी थी। इससे पहले मुंबई 2017, 2015 और 2013 में चैम्पियन बनी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट IPL फाइनल में खेलेंगे।

IPL 2020: क्वालिफायर-2 जंग से पहले वॉर्नर की बेटियों ने इस अंदाज में टीम को बोला Good Luck, वीडियो वायरल November 06, 2020 at 01:51AM

नई दिल्ली IPL 2020 अब अपने आखिरी पड़ाव की ओर है। क्वालिफायर 1 हो चुका है जिसमें मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल को हराकर फाइनल में एंट्री पा गई है। क्वॉलिफायर 2 में जगह बनाने के लिए आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच एलिमिनेटर में मुकाबला होगा। यह मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर की दोनों बेटियों ने बेहद खास अंदाज में टीम को बधाई दी है। वॉर्नर की बेटियों का प्यार मैसेजहैदराबाद टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर उम्दा फॉर्म में हैं। लगातार चार सीजन के बाद इस सीजन में भी वॉर्नर 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इस अहम मैच से पहले वॉ़र्नर को उनकी बेटियों ने एक प्यारा मैसेज भेजा है, जिसमें उनकी प्यारी बेटियों ने हैदराबाद की टीम को जीत के लिए शुभकामनाएं दी है। डेविड वॉर्नर की वाइफ कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) ने यह वीडियो शेयर किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आज क्वालिफायर 2 मुकाबलासनराइजर्स की टीम जबर्दस्त फॉर्म में है। उसने अपने लगातार तीन मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई। डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली टीम ने टेबल की टॉप की टीमों हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की। टीम ने मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स को हराया। आरसीबी और हैदराबाद के बीच मैच अबू धाबी में खेला जाएगा। साल 2016 के फाइनल में हैदराबाद ने विराट कोहली की कप्तानी वाली हैदराबाद को पटखनी दी थी।

मुश्ताक अहमद ने दिया इस्तीफा, हॉकी इंडिया के नए अध्यक्ष बने निंगोंबम November 06, 2020 at 01:14AM

नयी दिल्ली मणिपुर के ज्ञानेंद्रो निंगोंबम को शुक्रवार को निर्विरोध का अध्यक्ष चुना गया जो मोहम्मद की जगह लेंगे जिन्हें राष्ट्रीय खेल संहिता के कार्यकाल के दिशा निर्देशों के उल्लंघन के कारण खेल मंत्रालय ने इस्तीफा देने को कहा था। अहमद को हालांकि यहां हॉकी इंडिया की कांग्रेस और चुनाव में निर्विरोध वरिष्ठ उपाध्यक्ष चुना गया। खेल मंत्रालय का आदेशखेल मंत्रालय ने अहमद को इस्तीफा देने के लिये कहा था चूंकि 2018 में उनका चुनाव राष्ट्रीय खेल कोड के कार्यकाल के दिशा निर्देशों का उल्लंघन था। महासंघ को अध्यक्ष पद के लिये नये सिरे से चुनाव कराने के लिये कहा गया था। राष्ट्रीय खेल कोड के तहत कोई पदाधिकारी लगातार तीन बार पद पर नहीं रह सकता। अहमद 2010 से 2014 तक हॉकी इंडिया के कोषाध्यक्ष रहे। इसके बाद 2014 में महासचिव बने और 2018 में चार वर्ष के लिये अध्यक्ष पद पर चुने गए थे। इस कारण से देना पड़ा इस्तीफाहॉकी इंडिया को 2019 में इसके लिये सूचित किया गया था लेकिन महासंघ का तर्क है कि अहमद कोषाध्यक्ष पद पर हॉकी इंडिया को खेल मंत्रालय से मान्यता मिलने से पहले थे और उसे कार्यकाल निर्धारण में नहीं गिना जा सकता। मंत्रालय ने हालांकि यह दलील खारिज कर दी थी। निंगोंबम दो साल तक पद पर रहेंगे। वह 2009 से 2014 के बीच मणिपुर हॉकी के कार्यकारी अधिकारी भी रहे हैं। अहमद का कार्यकाल ऐसा रहाअहमद के कार्यकाल में हॉकी इंडिया ने 2018 विश्व कप समेत कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों की मेजबानी की। हॉकी इंडिया के महासचिव राजिंदर सिंह ने एक बयान में कहा ,‘मैं ज्ञानेंद्रो निंगोंबम को हॉकी इंडिया का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देता हूं । इसके साथ ही मोहम्मद मुश्ताक अहमद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष के रूप में हॉकी इंडिया के कार्यकारी बोर्ड में लौटने की भी बधाई देता हूं ।’ बैठक में टूर्नामेंटों की बहाली पर भी बात की गई जिसकी शुरूआत 2021 में राष्ट्रीय चैम्पियनशिप से होगी ।

पीवी सिंधु ने बताया कब करेंगी कोर्ट पर वापसी और 'आई रिटायर' पर भी दिया जवाब November 06, 2020 at 12:41AM

नई दिल्लीअपने प्रशंसकों को कुछ दिन पहले हैरत में डालने वाली भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी ने कहा है कि उनका स्वास्थ्य भी अच्छा है और वह कोर्ट पर जाने के लिए भी फिट हैं। सिंधु का कहना है कि वह आने वाले दिनों में टूर्नमेंट खेलने के लिए तैयार हैं। सिंधु ने बताया कि उन्होंने किस तरह कोविड-19 के कारण लगे लॉकडाउन का सामना किया, तोक्यो ओलिंपिक के स्थगित होने पर उनकी क्या प्रतिक्रिया थी। साथ ही कोच पुलेला गोपीचंद के साथ अपने संबंध पर भी सिंधु ने बात की। रियो ओलिंपिक की रजत पदक विजेता ने लॉकडाउन को लेकर कहा, 'जो रोज का रुटीन था उसे अचनाक से रोकना आसान नहीं था। लेकिन हम सभी को पता था कि सभी चीजों को रोकना और अपना ख्याल रखना कितना अहम है।' उन्होंने कहा, 'मैंने अपने आप को घर में काम कर एक्टिव रखने की कोशिश की और इससे मुझे मदद भी मिली। मैंने अपने परिवार के साथ भी काफी समय बिताया और कुछ नई चीजें जैसे पेंटिंग भी सीखीं।' उन्होंने कहा, 'मैं कोर्ट नहीं जा पा रही थी इसलिए जब मैंने शुरुआत की तो यह थोड़ा मुश्किल था। लेकिन मुझे लगता है कि अब मैं कोर्ट पर जान के लिए भी फिट हूं और टूर्नमेंट खेलने के लिए तैयार।' इसी कोविड-19 के कारण इसी साल होने वाले तोक्यो ओलिंपिक खेलों को एक साल के लिए स्थगित कर दिया गया है। सिंधु ने कहा कि वह स्थिति को देखते हुए स्थगन के लिए तैयार थीं और इसलिए उन्हें इससे हैरानी नहीं हुई। उन्होंने कहा, 'पूरे विश्व में जो हो रहा था उससे साफ पता चल रहा था कि तोक्यो ओलिंपिक स्थगित हो जाएंगे। मैंने मानसिक तौर पर इसकी तैयारी भी शुरू कर दी थी।' सिंधु ने हालांकि कहा कि इस ब्रेक ने उनकी लय को नहीं तोड़ा और वह ओलिंपिक में स्वर्ण पदक के सपने को पूरा करना चाहती हैं। सिंधु ने कहा, 'मैं अपने आप को 2021 में खेलने के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर तैयार कर रही थी। हम ज्यादा दूर नहीं थे और यह पूरे विश्व की स्थिति थी। इसलिए हर खिलाड़ी समान स्थिति में से गुजरा। हम सभी को इस स्थिति को समझना है, ट्रेनिंग करनी है और तोक्यो खेलों में अपना सर्वश्रेष्ठ देना है। विश्व चैम्पियन सिंधु ने सितंबर में डेनमार्क ओपन से नाम वापस ले लिया था लेकिन वह थॉमस और उबर कप में खेलने को तैयार हो गई थीं जो बाद में स्थगित कर दिया गया। उन्होंने कहा, 'मैं एशिया में टूर्नमेंट के लिए तैयार हूं। मैं लंबे समय बाद कोर्ट पर वापसी करूंगी। मेरी ट्रेनिंग अच्छी चल रही है। इस ब्रेक ने मुझे एक खिलाड़ी के तौर पर सीखने और सुधार करने में मदद की है। मैं इस ब्रेक से काफी सारी सकारात्मक चीजें सीखने में सफल रही हूं। इस समय का उपयोग मैंने वो सब करने में किया है जिनके लिए मुझे अपने व्यस्त कार्यकम के कारण समय नहीं मिलता था।' हाल ही में ऐसी खबरें थी कि सिंधु और गोपीचंद में विवाद हो गया है और सिंधु राष्ट्रीय शिविर में सुविधाओं से खुश नहीं हैं। सिंधु ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। सिंधु ने कहा, 'गोपी सर मेरे कोच हैं। उन्होंने मेरी काफी मदद की है। मेरा उनके साथ किसी तरह का विवाद नहीं है। मैंने उन्हें इंग्लैंड में गैटोरेड स्पोर्टस साइंस इंस्टीट्यूट (जीएसएसआई) में ट्रेनिंग करने के बारे में जानकारी दे दी थी।' सिंधु इस समय इंग्लैंड में हैं और जीएसएसआई में रेबेका रैंडेल के साथ काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, 'मैं जीएसएसआई के साथ पिछले चार साल के काम कर रही हूं और यह लंबी प्रक्रिया है। हम कई सारी चीजों पर काम कर रहे है जैसे न्यूट्रीशन, रिकवरी और इससे मुझे काफी मदद मिल रही है।' हाल ही में सिंधु ने खेल जगत को अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट से हैरान कर दिया था जिसमें उन्होंने लिखा था, 'आई रिटायर।' सिंधु ने हालांकि इस पोस्ट में लिखा था कि वह नकारात्मकता से रिटायरमेंट ले रही हैं जो कोविड-19 के कारण आई। उन्होंने कहा, 'सारी नकारात्मकता, जानकारी, न्यूज ने मुझे काफी परेशान किया इसलिए मैं सभी के साथ अपने विचार साझा करना चाहती थी। वह ओपन लेटर मेरे लिए मेरी चिंता और डर को जाहिर करने के लिए था।' सिंधु ने जापान की नोजोमी ओकुहारा, स्पेन की कैरोलिना मारिन से अपनी प्रतिद्वंदिता के बारे में भी बात की और कहा यह सभी उनके अंदर से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकलवाती हैं। सिंधु ने कहा, 'कोर्ट पर हम एक दूसरे के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा का लुत्फ लेते हैं लेकिन कोर्ट के बाहर हम दोस्त हैं। यही खेल की और खेलभावना की सुंदरता है। मैं प्रतिस्पर्धी मैच का आनंद लेती हूं और इन दोनों के साथ लगभग हर मैच काफी प्रतिस्पर्धी होता है। हम एक दूसरे की सीमाओं को चुनौती देते हैं और सर्वश्रेष्ठ निकलवाते हैं।'

राफेल नडाल के नाम एक और बड़ी उपलब्धि, 1000 विनिंग क्लब में हुए शामिल November 06, 2020 at 12:39AM

नई दिल्लीटेनिस की दुनिया का सबसे बड़ा नाम और विश्व के नंबर 2 खिलाड़ी () ने एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। नडाल 1000 एटीपी (1000 ATP Match) टूर मैच जीतने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। स्पेन के इस खिलाड़ी ने पेरिस मास्टर्स में हमवतन फेलिसियानो लोपेज पर 4-6,7-6,6-4 से हराकार ये रेकॉर्ड बनाया। पिछले महीने 13वीं बार फ्रेंच ओपन जीतकर रोजर फेडरर के सर्वाधिक 20 ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी के बाद नडाल का यह पहला मैच था। नडाल से पहले 1000 मैच जीतने के विनिंग क्लब में जिम्मी कोन्नोर्स (1274-283), रोजर फेडरर (1242-71) और इवान लेंडल (1068-242) का नाम शुमार है। एटीपी वेबसाइट ने नडाल के हवाले से लिखा, ‘1000 मैच जीतने का मतलब है कि मैं बूढ़ा हो चुका हूं। इसका मतलब है कि मैंने लंबे समय तक अच्छी टेनिस खेली है। इस आंकड़े पर पहुंचने का मतलब है कि मैं काफी वर्षों से अच्छा खेल रहा हूं। यह ऐसी चीज है जो मुझे खुशी देती है।’

विराट कोहली से न लें 'पंगा', स्टीव वॉ ने दी ऑस्ट्रेलिया टीम को सलाह November 05, 2020 at 09:23PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ (Steve Smith) ने अपनी टीम को भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) से वाकयुद्ध में नहीं पड़ने की सलाह दी है क्योंकि उनका कहना है कि इससे कोहली (Kohli) और उनकी टीम को अच्छे प्रदर्शन की ‘अतिरिक्त प्रेरणा’ मिल जाएगी। बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी (Border-Gavaskar Trophy) 17 दिसंबर को एडिलेड ओवल (Adilede Oval) पर दिन-रात के मैच से शुरू होगी। इसके बाद मेलबर्न (26 दिसंबर से), सिडनी (सात जनवरी से) और ब्रिसबेन (15 जनवरी से) में मैच खेले जाएंगे। दौरे की शुरुआत 27 नवंबर से तीन वनडे मैचों की सीरीज के जरिए होगी। वॉ ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर डाले गए वीडियो में कहा, ‘छींटाकशी से विराट कोहली (Virat Kohli) को कोई परेशानी नहीं होगी। महान खिलाड़ियों पर इससे असर नहीं पड़ता। इसलिए इससे दूर ही रहें।’ उन्होंने कहा, ‘इससे उन्हें और रन बनाने की अतिरिक्त प्रेरणा मिलेगी। इसलिए उस पर शब्दों के बाण नहीं छोड़ना ही बेहतर है।’ ऑस्ट्रेलिया के तत्कालीन कप्तान टिम पेन (Tim Paine) और उनकी टीम ने भारतीय टीम के पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे () पर यही गलती की थी और भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती। वॉ (Waugh) ने कहा, ‘कोहली (Virat Kohli) विश्व स्तरीय खिलाड़ी है और वह सीरीज का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहना चाहता है। पिछली बार भारत में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) और वह आमने सामने थे जिसमें स्मिथ (Steve Smith) तीन शतक लगाकर आगे रहे। यह भी उसके जेहन में होगा और वह ज्यादा रन बनाना चाहेगा।’ उन्होंने कहा कि बतौर खिलाड़ी कोहली (Virat Kohli) अब कहीं अधिक नियंत्रित है और भारत को विदेश में जीत दिलाने को बेताब भी। उन्होंने कहा, ‘वह पहले से अधिक परिपक्व है और नियंत्रित भी। वह चाहता है कि भारत विदेश में जीतकर नंबर वन की अपनी रैंकिंग के साथ न्याय करे। वह टीम को उस मुकाम पर ले गया है, जहां वह पहले नहीं गई।’