Monday, July 27, 2020

पाकिस्तान की 20 सदस्यीय टीम घोषित; फखर जमान और हैदर अली को जगह नहीं मिली, फवाद आलम 11 साल बाद टेस्ट खेल सकते हैं July 27, 2020 at 08:08PM

इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज के लिए पाकिस्तान ने 20 सदस्यीय पाकिस्तान टीम की घोषणा कर दी। बाएं हाथ के बल्लेबाज फवाद आलम को भी टीम में जगह दी गई है। वे 11 साल बाद टेस्ट खेल सकते हैं। फवाद ने आखिरी टेस्ट 2009 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ड्यूनेडिन में खेला था।

टीम की कमान अजहर अली के हाथों में रहेगी, जबकि बाबर आजम उप-कप्तान हैं। इसके अलावा टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर सरफराज अहमद को भी टेस्ट टीम में जगह मिली है। इससे उनकी वापसी की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं।

हैदर अली और जमान को टीम में नहीं चुना गया

हेड कोच और चीफ सिलेक्टर मिस्बाह-उल-हक ने 20 सदस्य़ीय टीम में दो स्पेशलिस्ट स्पिनर्स काशिफ भट्टी और यासिर शाह को रखा है, जबकि बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, फखर जमान और हैदर अली को टेस्ट सीरीज के लिए टीम में नहीं चुना गया है। टीम में फहीम अशरफ और शादाब खान को बतौर ऑलराउंडर शामिल किया गया है।

कोरोना के कारण पाकिस्तान ने 29 खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजा

सिलेक्टर्स ने डर्बीशायर में दो चार दिवसीय इंट्रा स्कवॉड मैचों के बाद 20 खिलाड़ियों को चुना है। कोरोना के कारण इस दौरे के लिए पाकिस्तान ने 29 खिलाड़ियों को इंग्लैंड भेजा है।
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट की सीरीज 5 अगस्त से मैनचेस्टर में शुरू होगी। दूसरा टेस्ट 13 अगस्त से साउथैंप्टन और तीसरा भी 21 अगस्त से यहीं खेला जाएगा।

पाकिस्तान टीम: अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (उप-कप्तान), आबिद अली, असद शफीक, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इमाम-उल-हक, इमरान खान सीनियर, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शाह मसूद, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज़, यासिर शाह।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज के लिए अजहर अली को पाकिस्तान टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि बाबर आजम उप-कप्तान होंगे। -फाइल

एक ODI में सबसे ज्यादा 6s लगाने वाले बल्लेबाज July 27, 2020 at 07:08PM

किसने लगाए हैं वनडे इंटरनैशनल में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज। हालांकि हर बार उनकी पारी जीत में काम नहीं आई लेकिन वह पारी जरूर रेकॉर्ड बुक में दर्ज हो गई। और दर्शकों को याद रह गया उनका प्रयास।

मार्गन के लिए बीता साल शानदार रहा। उनकी कप्तानी में इंग्लैंड ने पहली बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप जीता। बल्लेबाजी की बात करें तो उनके लिए भी साल काफी अच्छा रहा। हालांकि मोर्गन बहुत आक्रामक बल्लेबाज नहीं हैं लेकिन बीते साल वर्ल्ड कप में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ दमदार खेल दिखाया। उन्होंने सिर्फ 71 गेंदों पर 148 रन बना दिए। इस दौराना उन्होंने 17 छक्के लगाए। यह फिलहाल वनडे इंटरनैशनल की एक पारी में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा सिक्स हैं। उनकी पारी की दम पर इंग्लैंड ने 6 विकेट पर 397 रन बनाए और जिम्बाब्वे को 150 रन से हार मिली।

रोहित, डि विलियर्स और गेल- बड़े शॉट खेलने में इन तीनों का जवाब नहीं। ये तीनों इस लिस्ट में एक साथ दूसरे पायदान पर हैं। तीनों ने एक पारी में 16 सिक्स लगाए हैं। रोहित ने यह मुकाम सबसे पहले हासिल किया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में अपने दोहरे शतक की पारी में यह कारनामा किया था। उन्होंने 158 गेंद पर 209 रन बनाए थे। डि विलियर्स ने अपनी 31 गेंद पर रेकॉर्ड शतकीय पारी के दौरान ऐसा किया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2015 में ऐसा किया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ 44 गेंद पर 149 रन बनाए थे। वहीं गेल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ कैनबरा में 2015 में 16 छक्के लगाए थे। अपनी 215 रन की पारी में उन्होंने 10 चौके भी लगाए थे।

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व ऑलराउंडर ने गेंद और बल्ले दोनों से अपना जौहर दिखाया है। वॉटसन ने अकेले अपने दम पर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी। वॉटसन के सामने बांग्लादेशी टीम थी। 2011 में खेले गए इस मैच में वॉटसन ने 96 गेंद पर 185 रन बनाए थे। इसमें वॉटसन ने 15 छक्के लगाए थे जो एक पारी में किसी बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज्यादा सिक्स की सूची में तीसरे पायदान पर हैं। उनकी पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी।

1 जनवरी 2014 को न्यूजीलैंड के एंडरसन ने शाहिद अफरीदी के तब के सबसे तेज शतक के रेकॉर्ड को तोड़ा था। अफरीदी ने 37 गेंद पर शतक बनाया था और एंडरसन ने 36 गेंद पर सेंचुरी बनाकर कीर्तिमान जड़ा था। वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वीसंटाउन में उन्होंने 47 गेंद पर 131 रन बनाए थे। अपनी पारी में उन्होंने 14 छक्के और छह चौके लगाए थे। चौथे पायदान पर उनके साथ हैं वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल। दूसरी बार इस लिस्ट में शामलि हुए गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ सेंट जॉर्ज में 97 गेंद पर 162 रन बनाए थे। गेल ने इस पारी में 11 चौके भी जड़े थे। वेस्टइंडीज को हालांकि इस मैच में हार का सामना करना पड़ा क्योंकि वह इंग्लैंड द्वारा दिए गए 419 के लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाए।

श्रीलंका के इस ऑलराउंडर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 जनवरी, 2019 को एक पारी में 13 छक्के लगाए थे। माउंट माउंगनुई में खेले गए मैच में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका के सामने 320 रनों का लक्ष्य रखा। परेरा ने 74 गेंद पर 140 रनों की पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। श्रीलंका को इस मैच में 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

फ्रेंच कप के फाइनल में चोटिल हुए पीएसजी के स्ट्राइकर एम्बाप्पे 3 हफ्ते के लिए बाहर, चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में खेलने की उम्मीद कम July 27, 2020 at 06:41PM

3 दिन पहले फ्रेंच कप के फाइनल में चोटिल होने वाले पेरिस सेंट जर्मेन क्लब के स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे तीन हफ्ते के लिए बाहर हो गए। पीएसजी ने सोमवार को बयान में कहा कि सेंट-एटिने के खिलाफ फ्रेंच कप के फाइनल में एम्बाप्पे के दाएं टखने में चोट लग गई थी। स्कैन में पता चला कि उनके लिगामेंट में गहरी चोट है। उसे ठीक होने में 3 हफ्ते का वक्त लगेगा।

ऐसे में उनके 12 अगस्त को चैम्पियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में अटलांटा के खिलाफ खेलने की उम्मीद बहुत कम है। इसके अलावा वे इस हफ्ते शुक्रवार को लियोन के खिलाफ होने वाले लीग कप का फाइनल भी नहीं खेल पाएंगे।

एम्बाप्पे को सेंट एटिने के कप्तान ने गलत तरीके से टैकल किया था
एम्बाप्पे को मैच के पहले हाफ में सेंट एटिने के कप्तान लोइक पेरिन ने गलत ढंग से टैकल किया था। इससे उनकी टखने में चोट लग गई थी। इसके बाद वे रोते हुए मैदान से बाहर गए और रैफरी ने एटिने के कप्तान को इस फाउल के कारण बाहर कर दिया। एटिने को बाकी बचा मैच 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा था और पीएसजी ने 1-0 से यह मुकाबला जीता था।

पीएसजी के साथ रहेंगे एम्बाप्पे

इस महीने की शुरुआत में एम्बाप्पे ने भविष्य को लेकर लग रही अटकलों को खत्म करते हुए साफ किया था वे अगले सीजन में भी पीएसजी के साथ बने रहेंगे। उन्हें लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही थी कि वे प्रीमियर लीग का खिताब जीतने वाले लिवरपूल के साथ करार कर सकते हैं। वहीं, इस सीजन में ला लिगा का खिताब जीतने वाला रियाल मैड्रिड भी उन्हें अपने साथ जोड़ने में रुचि दिखा रहा है।

एम्बाप्पे 4 बार फ्रांस की लीग-1 का खिताब जीत चुके

21 साल की कम उम्र में ही एम्बाप्पे 4 बार फ्रांस की लीग-1 का खिताब जीत चुके हैं। उन्होंने तीन बार पीएसजी और एक बार मोनाको के साथ रहते हुए यह सफलता हासिल की। इसके अलावा 2018 में फ्रांस को फीफा वर्ल्ड दिलाने में भी उनकी भूमिका अहम रही थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
किलियन एम्बाप्पे चोटिल होने के कारण इस हफ्ते लियोन के खिलाफ लीग कप का फाइनल भी नहीं खेल पाएंगे। 

वनडे क्रिकेट सुपर सीरीज, क्या है ICC का प्लान July 27, 2020 at 06:09PM

ODI सुपर लीग की शुरुआत इस सप्ताह हो जाएगी। इस लीग से आईसीसी के 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए क्वॉलिफाइ टीमें तय होंगी। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने इसकी घोषणा की थी। इस टूर्नमेंट में आईसीसी के फुल 12 सदस्यीय टीमों के अलावा नीदरलैंड्स शामिल होंगे। नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड क्रिकेट सुपर लीग 2015-17 जीती थी।

इस टूर्नमेंट हर टीम तीन मैचों की सीरीज की चार घरेलू और चार अवे सीरीज खेलेगी। इसकी शुरुआत इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच गुरुवार से साउथैम्पटन में शुरू हो रही सीरीज से होगी। बाकी शेड्यूल बाद में घोषित किया जाएगा।

हर टीम को हर जीत के लिए 10 अंक मिलेंगे। हर टाई, नो रिजल्ट और रद्द मैच के लिए पांच अंक मिलेंगे। वहीं हार के लिए कोई अंक नहीं मिलेंगे।

2023 के वर्ल्ड कप के लिए मेजबान भारत के अलावा टॉप सात टीमें ऑटोमैटिक क्वॉलिफाइ करेंगी। पांच टीमें जो क्वॉलिफाइ नहीं कर पाएंगी वे असोसिएट टीमों के साथ एक क्वॉलिफाइंग टूर्नमेंट में खेलेंगी। इसमें से दो टॉप टीमें 10 टीमों के टूर्नमेंट के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी।

टूर्नमेंट में फ्रंट-फुट नो बॉल के लिए तीसरे अंपायर को जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके अलावा स्लो-ओवर रेट के लिए पेनल्टी भी लगेगी और उनके अंक काटे जाएंगे।

टी20 क्रिकेट बढ़ने के साथ-साथ वनडे इंटरनैशनल के लिए चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। टेस्ट क्रिकेट असली चुनौती है और टी20 मनोरंजन का तड़का। ऐसे में वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता और प्रासंगिकता को बनाए रखने के लिए आईसीसी की ओर से काफी कोशिशें की जा रही हैं। आईसीसी को उम्मीद है कि सुपर लीग 50 ओवरों के प्रारूप को एक बार फिर लोगों के बीच लोकप्रिय बना पाएगी।

पिछले सप्ताह आईसीसी ने भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 को फरवरी-मार्च से खिसकाकर अक्टूबर-नवंबर में कर दिया था ताकि देशों को कोरोना वायरस के कारण हुए मैचों के नुकसान की भरपाई का समय मिल सके।

पत्थर तोड़ रहे पूर्व भारतीय कैप्टन को मिलेगी आर्थिक मदद July 27, 2020 at 05:53PM

पिथौरागढ़ भारतीय वीलचेयर क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और उत्तराखंड के मौजूदा कप्तान () इन दिनों पत्थर तोड़कर अपने परिवार की आजीविका जुटाने को मजबूर हैं। धामी पिथौरागढ़ जिले में स्थित अपने गांव रायकोट में मनरेगा योजना के तहत सड़क निर्माण में मजदूरी कर रहे हैं। लेकिन अब उनकी मुश्किलें जल्दी ही हल होती दिख रही हैं। पिथौरागढ़ के डीएम ने खेल अधिकारियों को धामी को तुरंत आर्थिक मदद मुहैया कराने को कहा है और उन्हें अब जल्दी ही राज्य की किसी स्वरोजगार योजना से लाभ मिलने की भी उम्मीद है। सोमवार को हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया में धामी की मजदूरी करने पर खबर छपी थी। अब स्थानीय प्रशासन उनकी मदद को आगे आया है। पिथौरागढ़ के डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदांडे ने बताया, 'वर्तमान में उनके आर्थिक हालात खराब दिख रहे हैं। हमने जिला खेल अधिकारी को उन्हें तुरंत पैसा मुहैया कराने को कहा है। उन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना या किसी और अन्य स्कीम के तहत लाभ दिया जाएगा, जिससे कि वे भविष्य में अपनी आजीविका जुटा सकें।' कोविड- 19 के चलते उनके सभी टूर्नमेंट स्थगित किए जा चुके हैं। धामी ने मीडिया को बताया, 'इन दिनों उन्हें एक तय टूर्नमेंट में भाग लेना था लेकिन कोविड- 19 के चलते इसे स्थगित कर दिया गया है। मैं सरकार से गुहार लगाना चाहता हूं कि मेरी शैक्षिक योग्यता के अनुसार मुझे नौकरी दी जाए।' मजदूरी शुरू करने से पहले धामी कुछ बच्चो को पिथौरागढ़ में ही क्रिकेट कोचिंग देते थे। लेकिन लॉकडाउन के चलते बच्चो ने आना छोड़ दिया, जिसके बाद वह भी अपने गांव लौट आए। उनके घर पर बूढ़े मां-बाप के अलावा एक बहन और एक भाई भी है। लॉकडाउन से पहले भाई गुजरात के एक होटल में जॉब करता था लेकिन अब वह भी बेरोजगार है। परिवार के पास इस मुश्किल समय में घर का खर्च चलाने के लिए पैसे भी नहीं बचे थे, तो धामी ने फिर मनरेगा स्कीम के तहत गांव में मजदूरी करना शुरू किया।

कोहली सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय; रोनाल्डो, मेसी और नेमार के बाद इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले चौथे खिलाड़ी July 27, 2020 at 05:34PM

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंस्टाग्राम पर 7 करोड़ फॉलोअर्स वाले पहले भारतीय हो गए। वे क्रिस्टियानो रोनाल्डो, लियोनल मेसी और नेमार के बाद इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस लिस्ट में बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रॉन जेम्स (6.90 करोड़ फॉलोअर्स) को पीछे छोड़ा है।

युवेंटस के स्ट्राइकर रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 23.2 करोड़ फॉलोअर्स हैं। दूसरे स्थान पर बार्सिलोना के लियोनल मेसी हैं। उनके 16.1 करोड़ फॉलोअर्स हैं, जबकि ब्राजीलियन फुटबॉलर नेमार को 14 करोड़ लोग इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं।

प्रियंका चोपड़ा के 5.5 करोड़ फॉलोअर

कोहली के बाद इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली भारतीय प्रियंका चोपड़ा जोनास हैं। उन्हें 5.5 करोड़ लोग इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलो करते हैं। तीसरे स्थान पर श्रद्धा कपूर हैं। उनके 5.1 करोड़ फॉलोअर्स हैं। कोहली इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले टॉप-10 भारतीयों में इकलौते खिलाड़ी हैं।

इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय

सेलेब्रिटी फॉलोअर्स
विराट कोहली 7 करोड़
प्रियंका चोपड़ा जोनास 5.50 करोड़
श्रद्धा कपूर 5.14 करोड़
दीपिका पादुकोण 5.10 करोड़
आलिया भट्ट 4.80 करोड़
नरेंद्र मोदी 4.59 करोड़
जैकलीन फर्नांडीस 4.30 करोड़
अक्षय कुमार 4.29 करोड़
नेहा कक्कड़ 4.24 करोड़
कटरीना कैफ 4.11 करोड़

कोहली ने लॉकडाउन में एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट से 1.2 करोड़ रु. कमाए थे

भारतीय कप्तान इंस्टाग्राम पर सिर्फ फॉलोअर के मामले में ही नहीं, बल्कि कमाई में भी आगे हैं। कोहली लॉकडाउन के दौरान स्पॉन्सर्ड इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट्स की लिस्ट में इकलौते क्रिकेटर थे। अटैन मैगजीन ने 12 मार्च से 14 मई के बीच खिलाड़ियों की कमाई को लेकर रिपोर्ट तैयार की थी। इसमें कोहली को हर पोस्ट से औसतन 1,26,431 पॉन्ड (करीब 1.2 करोड़ रुपए) की कमाई हुई।

कमाई के मामले में विराट छठे स्थान पर

उन्होंने इंस्टाग्राम पर तीन स्पॉन्सर्ड पोस्ट के जरिए कुल 3.6 करोड़ रुपए कमाए थे। खिलाड़ियों की लॉकडाउन के दौरान हुई कमाई के मामले में विराट कोहली छठे स्थान पर हैं। पहले नंबर पर फुटबॉलर रोनाल्डो हैं। उन्होंने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से अकेले 18 करोड़ रुपए कमाए थे।

रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 23 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर हैं। उनसे ज्यादा सिर्फ इंस्टाग्राम के ही फॉलोअर हैं। इस सोशल मीडिया को प्लेटफॉर्म को 35.7 करोड़ लोग फॉलो करते हैं।

इंस्टाग्राम से कमाई के मामले में रोनाल्डो के बाद बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनल मेसी हैं। मेसी ने लॉकडाउन में 4 पोस्ट से 12,99,373 पॉन्ड (करीब 12.3 करोड़ रुपए) की कमाई की थी। कमाई के मामले में ब्राजीलियन स्टार जूनियर नेमार तीसरे स्थान पर हैं। उन्हें 4 पोस्ट के लिए 11,92,211 पॉन्ड (करीब 11.4 करोड़ रुपये) मिले थे।

फेडडर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी

दो महीने पहले फोर्ब्स मैगजीन ने दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी। इसमें स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने फुटबॉल स्टार पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो और अर्जेंटीना के लियोनल मेसी को पीछे छोड़ा था। फेडरर 106.3 मिलियन डॉलर (करीब 802 करोड़ रुपए) की कमाई के साथ टॉप पर हैं।

रोनाल्डो कमाई के मामले में दूसरे स्थान पर

भारतीय खिलाड़ियों की बात करें, तो सिर्फ विराट कोहली ही टॉप-100 में शामिल हैं। कोहली 26 मिलियन डॉलर (करीब 196 करोड़ रुपए) कमाई के साथ 66वें नंबर पर हैं। लिस्ट में दूसरे नंबर पर काबिज रोनाल्डो ने पिछले साल 105 मिलियन डॉलर (करीब 793 करोड़ रु.) कमाई की थी।

वहीं, मेसी ने इस पुर्तगाली फुटबॉलर से सिर्फ 8 करोड़ रुपए कम कमाए। लिस्ट में ब्राजील के फुटबॉल स्टार नेमार जूनियर 95.5 मिलियन डॉलर (करीब 721 करोड़ रु.) कमाई के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले टॉप-10 भारतीयों में इकलौते खिलाड़ी हैं। -फाइल

स्विमसूट पहनने पर ओसाका ट्रोल, दिया जवाब July 27, 2020 at 04:57PM

जापान की टेनिस स्टार नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्विमसूट में अपनी दो तस्वीरें क्या पोस्ट कीं। ट्रोलर्स ने उनकी ड्रेस पर कॉमेंट करने शुरू कर दिए। ओसाका ने भी ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। उन्होंने निगेटिव कॉमेंट करने वाले लोगों से पूछा है आप यह कैसे सोच सकते हो कि आप मेरे पहनावे पर कॉमेंट कर सकते हो।

ओसाका की स्विमसूट में ये तस्वीरें देखकर ट्रोलर्स ने इस स्टार टेनिस खिलाड़ी को सलाह दी कि वे ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर न करें। कइयों ने तो यहां तक कहा कि टेनिस जगत में उनकी छवि इनोसेंट इमेज है, उसे बरकरार रखें। ऐसी तस्वीरें शेयर कर उसे खराब न करें।

ओसाका ने ऐसे भद्दे कॉमेंट्स करने वाले ट्रोलर्स को ट्वीट कर करारा जवाब दिया है। उन्होंने लिखा, 'मैं कहना चाहती हूं कि कई लोगों ने मेरी फोटो पर कॉमेंट किए कि जो आप नहीं हो वह बनने की कोशिश न करें। मैं उन लोगों से कहना चाहूंगी कि आप मुझे नहीं जानते हैं, मैं 22 साल की हूं और पूल में स्विमसूट पहनती हूं। आपको ऐसा क्यों लगता है कि आप मेरे पहनावे पर कॉमेंट कर सकते हैं?'

नाओमी ओसाका इन दिनों टेनिस की दुनिया में बड़ा नाम हैं। पहली बार उन्होंने तब सुर्खियां बटोरी थीं, साल 2018 यूएस ओपन का खिताब उन्होंने टेनिस की दिग्गज सुपरस्टार सेरेना विलियम्स को हराकर अपने नाम किया था। इसके बाद साल 2019 का ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत कर भी उन्होंने अपना जलवा दिखाया।

22 वर्षीय यह दिग्गज खिलाड़ी टेनिस रैंकिंग में पहले पायदान पर भी पहुंच चुकी हैं। हालांकि बीते साल फ्रेंच ओपन और विंबबलडन में उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा। इस समय कोरोना वायरस के चलते टेनिस के कई नामचीन टूर्नमेंट स्थगित हैं। इस बार विबंलडन को अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है, जबकि फ्रेंच ओपन की शुरूआत अब 27 सितंबर से होगी।

View this post on Instagram

shoe game proper.

A post shared by 大坂なおみ 🇭🇹🇯🇵🇺🇸 (@naomiosaka) on

इस टेनिस स्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर इस चहकते हुए अंदाज में यह तस्वीर पोस्ट की है। ओसाका ने लिखा, 'जब अपने लॉन में मैंने सूरजमुखी का फूल देखा तो फिर मुझे यह करना ही पड़ा।'

Happy Birthday: सर गारफील्ड सोबर्स, दुनिया के महानतम ऑलराउंडर July 27, 2020 at 04:26PM

आज बेन स्टोक्स को दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर कहा जा रहा है। गेंद और बल्ले दोनों से मैच जिताने के लायक। बेहतरीन ऑलराउंडर्स की लिस्ट में कपिल देव, इमरान खान, ऐंड्रू फ्लिंटॉफ और इयान बॉथम के नाम आते हैं। आंकडों की बात करें तो जैक कालिस सबसे आगे नजर आते हैं। लेकिन क्रिकेट के पुराने जानकार जिस शख्स को इस लिस्ट में सबसे ऊपर रखते हैं वह हैं सर गारफील्ड सोबर्स यानी गैरी सोबर्स। आज क्रिकेट के महानतम ऑलराउंडर कहे जाने वाले गैरी सोबर्स का 84वां जन्मदिन है। आज ही के दिन 1936 को कैरेबियाई द्वीप बारबेडोस में उनका जन्म हुआ था। सोबर्स विजडन के पांच क्रिकेटर्स ऑफ द सेंचुरी में शामिल हैं।

सिर्फ 21 साल की उम्र में सोबर्स ने क्रिकेट की दुनिया में अपने दस्तखत कर दिए। सोबर्स को सर डॉन ब्रैडमैन ने 'दुनिया का सर्वकालिक महानतम क्रिकेटर' करार दिया था।

1954 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाले सोबर्स ने चार साल बाद अपनी पहली टेस्ट सेंचुरी लगाई। उनकी पहली टेस्ट सेंचुरी ही 365 रनों की थी। 1957-58 में किंग्सटन के मैदान पर उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ यह तिहरा शतक लगाया।

36 साल तक यह टेस्ट क्रिकेट में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर रहा। इस रेकॉर्ड को ब्रायन लारा ने 375 रन बनाकर तोड़ा। फिर मैथ्यू हेडन ने 380 रन बनाए और फिर लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 400 रनों की पारी खेलकर यह रेकॉर्ड बनाकर फिर अपने नाम किया।

1966 में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने दम पर टेस्ट सीरीज में जीत दिलाई। इस सीरीज में उन्होंने तीन सेंचुरी लगाईं। तीनों सेंचुरी का स्कोर 160 रन से ज्यादा था। इसके अलावा उन्होंने 94 रनों की पारी खेली थी। इसके साथ ही इस सीरीज में उन्होंने 20 विकेट भी लिए थे। बाएं हाथ के गेंदबाज सोबर्स परिस्थिति के अनुसार स्पिन और मध्यम तेज गति, दोनों प्रकार की गेंदबाजी कर सकते थे।

सोबर्स ने इंग्लिश काउंटी नॉटिंगमशर के लिए काफी क्रिकेट खेला। वह साल 1968 था जब ग्लैमगन के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 31 अगस्त को उन्होंने इतिहास रच दिया। वह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। बाएं हाथ के स्पिनर मैकलम नैश वह गेंदबाज थे जो इस पूरी प्रक्रिया में रेकॉर्ड बुक में दर्ज हो गए।

घुटने में तकलीफ के चलते सोबर्स ने 1974 में क्रिकेट से संन्यास लिया। उनके नाम 57.78 के बल्लेबाजी औसत से 8032 रन और 236 विकेट लिए। कुछ समय बाद ही उन्हें नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया।

बॉलीवुड से भी उनका कनेक्शन की भी खबरें रहीं। मॉडल-अभिनेत्री अंजू महेंद्रू के साथ उनके संबंधों की खूब चर्चा रही। कहा जाता है कि दोनों ने सगाई भी कर ली थी लेकिन बात आगे नहीं बढ़ पाई।

2021 में होने वाला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल री-शेड्यूल हो सकता है: आईसीसी July 27, 2020 at 03:56PM

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का अगले साल जून में होने वाला फाइनल री-शेड्यूल हो सकता है। आईसीसी के क्रिकेट ऑपरेशन्स के जनरल मैनेजर ज्यॉफ एलार्डिस ने कहा कि फाइनल इस बात पर निर्भर करता है कि जो सीरीज पोस्टपोन हो गई हैं, वो कब री-शेड्यूल होंगी।

कोविड-19 के कारण टीमों का एफटीपी पहले ही बिगड़ चुका है। टी-20 वर्ल्ड कप भी पोस्टपोन हो चुका है, ताकि सदस्य देश अपनी द्विपक्षीय सीरीज खत्म कर लें। बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, इंग्लैंड आदि सभी की द्विपक्षीय सीरीज पोस्टपोन हो चुकी हैं।

एलाॅर्डिस ने कहा, ‘जाहिर है ये सभी टीमें जल्द से जल्द अपनी सीरीज री-शेड्यूल करेंगी। फाइनल तब आयोजित होगा, जब सभी सीरीज हो जाएंगी। उम्मीद हैं कि सभी टीमें हमें फाइनल के लिए पर्याप्त समय देंगी। लेकिन इस समय फाइनल का शेड्यूल जून 2021 ही है। हमें सदस्य देशों के शेड्यूल को लेकर थोड़ा और इंतजार करना चाहिए।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना के बीच इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट दोबारा शुरू हुआ है। यह सीरीज टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा है। -फाइल

LIVE: इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज तीसरा दिन @ मैनचेस्टर July 27, 2020 at 12:13AM

मैनचेस्टर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जीत की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं। हालांकि चौथे दिन का खेल बारिश के कारण शुरू नहीं हो सका है। मेजबान टीम ने विंडीज के सामने 399 रन की विशाल चुनौती रखी है, जिसके जवाब में उसने 10 रन जोड़ने तक अपने 2 विकेट तीसरे दिन ही गंवा दिए। मैच में अभी 2 दिन का समय बाकी है और इंग्लैंड को सिर्फ 8 विकेट की दरकार है। इससे पहले रविवार को मैच के तीसरे दिन इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज की पहली पारी 197 रन पर समेट दी, जिसके बाद उसने अपनी दूसरी पारी 2 विकेट पर 226 रन बनाकर घोषित की। मौजूदा सीरीज 1-1 से बराबर है और इंग्लैंड मैच को आज ही अपनी झोली में डालकर विजडन ट्रोफी पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगा।

देखें- यहां धोनी XI से भिड़ी विराट XI, जीता कौन July 26, 2020 at 11:19PM

नई दिल्ली कोरोना वायरस के चलते क्रिकेट पर लगा ब्रैक अभी पूरी तरह से नहीं हट पाया है। इसलिए क्रिकेट एक्सपर्ट्स अभी ख्याली पुलाव पकाने में ही व्यस्त हैं। ऐसा ही एक रोचक ख्याली पुलाव इस बार () ने अपने यूट्यूब चैनल 'आकाशवाणी' पर पकाया है। इस पूर्व भारतीय टेस्ट ओपनर ने इस बार की वर्ल्ड कप विनिंग टीम 2011 का की कप्तानी वाली वर्ल्ड कप 2019 की टीम इंडिया से करा दिया। अपने इस नए शो में चोपड़ा ने 2011 वर्ल्ड कप विनिंग टीम इंडिया के प्लेइंग 11 के खिलाड़ियों की तुलना 2019 वर्ल्ड कप की टीम इंडिया की प्लेइंग XI से की। 8 साल के अंतराल की इन दोनों टीमों में सिर्फ दो ही खिलाड़ी ऐसे हैं, जो इन दोनों टीमों का हिस्सा हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम के कप्तान हैं यानी विराट कोहली (Virat Kohli) और एमएस धोनी (MS Dhoni) ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इन दोनों वर्ल्ड कप टीमों में अपनी जगह बनाई। विराट की कप्तानी वाली वर्ल्ड कप 2019 की टीम इंडिया को अब तक की सबसे मजबूत टीम माना जा रहा था और टीम इंडिया इस टूर्नमेंट में खिताब की बड़ी दावेदार थी। लेकिन सेमीफाइनल में वह न्यूजीलैंड से हाकर टूर्नमेंट से बाहर हो गई। आकाश चोपड़ा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को बैटिंग,बोलिंग और फील्डिंग के आधार पर एक दूसरे से तुलना की है और यह बताया है कि कौन किस पर भारी है। नंबर 3 के लिए उन्होंने गौतम गंभीर और कप्तान विराट की तुलना की और इसमें 2019 के विराट को बेहतर बताया। इसके बाद युवराज सिंह, सुरेश रैना 2019 के खिलाड़ियों पर भारी साबित हुए। चोपड़ा ने शुरुआत सचिन तेंडुलकर की रोहित शर्मा से तुलना कर की। चोपड़ा ने यहां ड्रॉ खेला, वह इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी पर अपनी राय नहीं बना पाए कि कौन किस पर भारी है। वीरेंदर सहवाग और शिखर धवन की तुलना में उन्होंने धवन को आगे आंका। उन्होंने भज्जी और जडेजा की तुलना करते हुए करीबी मार्जन से जडेजा को आगे रखा। इसके बाद बोलिंग में भी उन्होंने जहीर खान के साथ जसप्रीत बुमराह की तुलना करते हुए इसे बराबरी का मुकाबला बताया। पूरी टीम पर निर्णय लेते हुए चोपड़ा ने कहा कि धोनी की कप्तानी वाली टीम विराट की कप्तानी वाली टीम से ज्यादा बेहतर थी। वर्ल्ड कप 2011 में धोनी की टीम सचिन तेंडुलकर, वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, युवराज सिंह, विराट कोहली, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, हरभजन सिंह, जहीर खान, मुनफ पटेल, आशीष नेहरा/एस श्रीसंत। वर्ल्ड कप 2019 में विराट की टीम रोहित शर्मा, शिखर धवन/केएल राहुल, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक/केदार जाधव, ऋषभ पंत/महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

बारिश के कारण देर से शुरू होगा चौथे दिन का खेल; जीत के लिए वेस्टइंडीज को 389 रन और चाहिए, 8 विकेट बाकी July 27, 2020 at 12:14AM

इंग्लैंड ने 3 टेस्ट की सीरीज के आखिरी मैच में वेस्टइंडीज के सामने 399 रन का टारगेट रखा है। मैनचेस्टर टेस्ट के तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 10 से ज्यादा रन बना लिए हैं। चौथे दिन बारिश के कारण मैच थोड़ी देर से शुरू होगा। टीम के क्रैग ब्रैथवेट और शाई होप क्रीज पर हैं। मैच जीतने के लिए इंग्लैंड को 8 विकेट लेने हैं।

इससे पहले इंग्लैंड ने पहली पारी में 369 रन बनाए थे। इसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम 197 रन ही बना सकी, जिससे इंग्लिश टीम को 172 रन की बढ़त मिल गई थी। इस लिहाज से इंग्लैंड ने दूसरी पारी 2 विकेट पर 226 रन बनाकर घोषित करते हुए मैच के तीसरे दिन ही 399 रन का लक्ष्य निर्धारित कर दिया।

स्टुअर्ट ब्रॉड 500 टेस्ट विकेट से एक कदम दूर

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 6 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। पहले जॉन कैम्पबेल बगैर खाता खोले जो रूट के हाथों कैच आउट हो गए। इसके बाद केमार रोच भी 4 रन बनाकर विकेटकीपर जोस बटलर को कैच थमा बैठे। यह दोनों विकेट स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिए। इसी के साथ ब्रॉड के टेस्ट करियर में 499 विकेट हो गए हैं।

सिबली ने करियर की दोनों फिफ्टी और अकेला शतक इसी सीरीज में लगाया

दूसरी पारी में इंग्लैंड के लिए ओपनर रोरी बर्न्स ने 90 और डॉम सिबली ने 56 रन की पारी खेली। जबकि जो रूट 68 रन बनाकर नाबाद रहे। बर्न्स को रोस्टन चेज ने विकेटकीपर जोशुआ दा सिल्वा के हाथों कैच कराया। जबकि सिबली को जेसन होल्डर ने एलबीडल्यू किया। सिबली के टेस्ट करियर का यह दूसरा अर्धशतक है। पहली फिफ्टी भी उन्होंने इसी सीरीज के पहले मैच में लगाई थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट में उन्होंने करियर का पहला शतक लगाते हुए 120 रन की पारी खेली थी।

होल्डर बतौर कप्तान टेस्ट में 100 विकेट लेने वाले दुनिया के 9वें गेंदबाज

दूसरी पारी में इंग्लैंड के ओपनर सिबली को आउट करते हुए जेसन होल्डर ने बतौर कप्तान टेस्ट में अपने 100 विकेट पूरे किए। ऐसा करने वाले वे दुनिया के 9वें क्रिकेटर बन गए हैं। वहीं, वनडे और टेस्ट दोनों में बतौर कप्तान 100-100 विकेट लेने के मामले में होल्डर वर्ल्ड के चौथे खिलाड़ी हैं। इन दोनों ही मामलों में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान 187 टेस्ट और 131 वनडे विकेट के साथ टॉप पर काबिज हैं।

सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर

कोरोना के बीच खेली जा रही यह सीरीज दोनों टीमों के बीच 1-1 से बराबरी पर है। सीरीज के पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी। जबकि दूसरे मैच में इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाया और विंडीज को 113 रन से हराकर सीरीज बराबर कर दी।

दोनों टीमें

इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, डॉमिनिक बैस, स्टूअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, ओली पोप, डॉम सिबली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स।

वेस्टइंडीज: जॉन कैम्पबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शाई होप, शैमराह ब्रूक्स, रोस्टन चेज, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), रहकीम कॉर्नवॉल, केमार रोच, शेनन गेब्रियल।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टेस्ट के चौथे दिन मैनचेस्टर में बारिश के कारण पिच को कवर से ढका गया है।

आईसीसी ने 2023 वर्ल्ड कप के लिए सुपर लीग टूर्नामेंट लॉन्च किया, मेजबान भारत और लीग की टॉप-7 टीमें सीधे क्वालिफाई करेंगी July 26, 2020 at 11:27PM

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने सोमवार को भारत में 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के सुपर लीग क्वालिफायर टूर्नामेंट लॉन्च किया। इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच 30 जुलाई से साउथैंप्टन में शुरू हो रही 3 वनडे की सीरीज से इसका आगाज होगा। सुपर लीग का बाकी शेड्यूल बाद में जारी किया जाएगा। मेजबान भारत के अलावा सुपर लीग की टॉप-7 टीमें सीधे 2023 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई होंगी।

इस वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स में नीदरलैंड्स के अलावा आईसीसी की 12 फुल टाइम मेंबर टीमें हिस्सा ले रही हैं। नीदरलैंड ने वर्ल्ड क्रिकेट सुपर लीग 2015-17 जीतकर सुपर लीग में जगह बनाई है।

सुपर लीग वनडे क्रिकेट को पॉपुलर करेगी: आईसीसी
आईसीसी के जनरल मैनेजर ऑपरेशन ज्योफ अलार्डिस ने कहा कि नई सुपर लीग अगले तीन सालों में वनडे क्रिकेट को पॉपुलर करेगी, क्योंकि इसके जरिए ही 2023 वनडे वर्ल्ड में कोई टीम जगह बना पाएगी। वनडे सुपर लीग फैन्स का ध्यान अपनी ओर खिंचने में सफल रहेगी। ऐसा इसलिए क्योंकि हाल के समय में लीग क्रिकेट काफी लोकप्रिय रहा है।

कोरोना के कारण रद्द हुए मैचों को री-शेड्यूल करने का मौका मिलेगा

एलार्डिस ने कहा कि वर्ल्ड कप को 2023 के आखिरी में कराने के फैसले से हमें कोविड-19 की वजह से रद्द हुए मैचों को री-शेड्यूल करने का समय मिलेगा और हम क्वालिफिकेशन प्रोसेस को बचा सकेंगे।

ऐसा होगा सुपर लीग का फॉर्मेट
क्रिकेट सुपर लीग में हिस्सा ले रही हर टीम 2023 तक 8 सीरीज खेलेगी। इसमें चार घरेलू और 4 विदेशी सीरीज होगी। हर सीरीज में तीन मैच होंगे। इन सीरीज में जीत और हार के आधार पर रैंकिंग मिलेगी और इसी आधार पर टीमें 2023 आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई कर पाएंगी।

जो पांच टीमें सीधे क्वालिफाई नहीं कर पाएंगी, उन्हें क्वालिफायर में आईसीसी के पांच एसोसिएट मेंबर देशों से खेलना होगा। इस क्वालिफायर में खेलने वाली टॉप-2 टीमें भारत में होने वाले विश्व कप में हिस्सा लेंगी।

जीतने पर हर टीम को 10 अंक मिलेंगे
हर टीम को एक मैच जीतने पर 10 अंक मिलेंगे। मैच टाई होने या किसी कारण से रद्द होने पर 5 पॉइंट दिए जाएंगे। आठों सीरीज के दौरान मिले अंकों के आधार पर टीम की रैंकिंग तय की जाएगी। साथ ही समान अंकों वाली टीमों को अलग करने के लिए भी नियम बनाए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रिकेट सुपर लीग में हिस्सा ले रही हर टीम 2023 तक 8 सीरीज खेलेगी। इसमें चार घरेलू और 4 विदेशी सीरीज होगी। -फाइल

क्या है आईसीसी सुपर लीग जिससे मिलेगी वर्ल्ड कप की सीट July 26, 2020 at 09:19PM

दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को शुरू की जो भारत में 2023 में होने वाले विश्व कप का क्वॉलिफायर है। इसका लक्ष्य 50 ओवर के प्रारूप को अधिक प्रासंगिक बनाना है। ने प्रेस रिलीज में कहा कि मेजबान भारत और सुपर लीग में शीर्ष पर रहने वाली अगली सात टीमें सीधे विश्व कप के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी। इंग्लैंड-आयरलैंड सीरीज से शुरुआत सुपर लीग की शुरुआत विश्व चैंपियन इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच सीरीज के साथ होगी। दोनों देशों के बीच एकदिवसीय सीरीज साउथम्पटन में 30 जुलाई से खेली जाएगी। बाकी कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा। वनडे क्रिकेट की अहमियत बढ़ेगी आईसीसी के संचालन महाप्रबंधक ज्यौफ अलार्डिस ने कहा, ‘यह लीग अगले तीन साल में एकदिवसीय क्रिकेट को सार्थकता देगी और प्रासंगिक बनाएगी क्योंकि आईसीसी पुरुष 2023 का क्वॉलिफिकेशन दांव पर लगा होगा।’ बीच में फंसा वनडे टी20 क्रिकेट फल-फूल रहा है जबकि टेस्ट क्रिकेट सर्वोच्च चुनौती है। ऐसे में रिकी पॉन्टिंग जैसे पूर्व खिलाड़ी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की प्रासंगिकता पर सवाल उठा चुके हैं। सुपर लीग में 13 टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें आईसीसी के 12 पूर्ण सदस्य और नीदरलैंड शामिल है। नीदरलैंड ने विश्व 2015-17 जीतकर सुपर लीग में जगह बनाई है। क्या होगा फॉर्मेट सुपर लीग में प्रत्येक टीम तीन मैचों की चार श्रृंखलाएं स्वदेश और चार विदेशी सरजमीं पर खेलेंगी। जो पांच टीमें सुपर लीग से सीधे क्वॉलिफाइ करने में विफल रहेंगी वे क्वॉलिफायर 2023 में पांच असोसिएट टीमों के साथ चुनौती पेश करेंगी और इनमें से दो टीमें भारत में होने वाले 10 टीमों के विश्व कप के लिए क्वॉलिफाइ करेंगी। कैसे मिलेंगे अंक अलार्डिस ने कहा, ‘पिछले हफ्ते विश्व कप का आयोजन 2023 के अंतिम महीनों में कराने के फैसले से कोविड-19 के कारण गंवाए मैचों को आयोजित करने का अधिक समय मिलेगा।’ प्रत्येक टीम को जीत के लिए 10 अंक मिलेंगे जबकि टाई, बेनतीजा और रद्द होने वाले मैचों के लिए पांच अंक दिए जाएंगे। हार के लिए कोई अंक नहीं मिलेगा। टीमों की रैंकिंग आठ सीरीज से मिले अंकों के आधार पर की जाएगी। दो या अधिक टीमों के समान अंक होने पर स्थान तय करने के लिए नियम बनाए गए हैं। आईसीसी ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण सुपर लीग की शुरुआत को टालना पड़ा है ।नॉकआउट चरण की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि अंक तालिका में स्थान के आधार पर विश्व कप के लिए क्वॉलीफिकेशन तय होगा। लॉर्ड्स से होगी शुरुआत इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा कि आयरलैंड के खिलाफ सुपर लीग मैचों से 2023 के टूर्नामेंट के लिए उनकी यात्रा की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा, ‘स्थिति को देखते हुए पिछली बार जब हम घर पर खेले थे और लार्ड्स में विश्व कप उठाया था तो यह उससे काफी अलग होगा लेकिन अगले टूर्नामेंट के लिए अपने सफर की शुरुआत करना अच्छा है।’ आयरलैंड के कप्तान एंड्रयू बालबिर्नी ने उम्मीद जताई कि वे विश्व चैंपियन टीम को कड़ी चुनौती पेश कर पाएंगे। उन्होंने कहा, ‘बेशक एक साल पहले विश्व कप जीतने वाली टीम के खिलाफ खेलना बड़ी चुनौती होगी लेकिन हमने अच्छी तैयारी की है और 2020 के शुरुआती महीनों में अपनी फार्म से आत्मविश्वास ले रहे हैं।’

रैना के लिए टीम इंडिया में अब जगह नहीं: ब्रैड हॉग July 26, 2020 at 10:07PM

नई दिल्ली सीनियर लेफ्टहैंडर बल्लेबाज () एक बार फिर टीम इंडिया में अपनी वापसी की राह टटोल रहे हैं। रैना को 2019 वर्ल्ड कप के लिए भी चयनकर्ताओं ने अपनी योजना का हिस्सा नहीं बनाया था। इस बार रैना की निगाहें टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में वापसी पर हैं। लेकिन पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज ब्रैड हॉग (Brad Hogg) को लगता है कि अब रैना के लिए टीम इंडिया में कोई स्पॉट नहीं दिखता है। हालांकि उन्होंने रैना की वापसी के लिए एक गुंजाइश बताई है। इस साल अक्टूबर नवंबर में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रलिया में खेला जाना था। लेकिन कोविड- 19 के चलते इसे अगले साल तक स्थगित कर दिया गया है। इस बार आईपीएल के जरिए कई सीनियर भारतीय खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी वापसी का दावा ठोकने को तैयार हैं। इन्हीं खिलाड़ियों में एक 33 वर्षीय सुरेश रैना भी हैं। रैना धोनी की कप्तानी वाली आईपीएल टीम के अहम सदस्य हैं। चेन्नै की पारी उनके इर्दगिर्द खूब निर्भर करती है और रैना इस बार यहां से कुछ मैच विनिंग नॉक खेलकर अपनी वापसी का दावा जरूर ठोकना चाहेंगे। हॉग से एक फैन ने उनके यूट्यूब चैनल 'हॉग्स व्लॉग' पर पूछा था कि क्या रैना के पास वापसी का मौका है? हॉग्स ने इस दौरान रैना की तारीफ करते हुए कहा कि वह वर्ल्ड क्रिकेट में भारत की ओर से बेस्ट फील्डर्स और बढ़िया बल्लेबाज रहे हैं। वह शानदार लेफ्टहैंडर बल्लेबाज हैं। हालांकि विराट कोहली की कप्तानी को देखते हुए इस पूर्व चाइनामैन गेंदबाज ने कहा, 'विराट कोहली की नजरें युवा क्रिकेटर्स पर हैं, ऐसे में रैना के लिए जगह नहीं दिखती।' उन्होंने कहा, 'टीम इंडिया के मौजूदा बैटिंग लाइनअप पर गौर करें तो विराट युवाओं को मौका देने में भरोसा करते हैं। श्रेयस अय्यर नंबर 4 पर अपनी जगह बना ली है, जहां रैना बैटिंग कर सकते हैं। रैना ऐसे बल्लेबाज हैं, जो मिडल ओवरों में आकर अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। मैं उन्हें निचले क्रम में बैटिंग के लिए सही नहीं समझता। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि उनके लिए कोई जगह बची है।' हॉग ने आगे कहा कि रैना की टी20 टीम में वापसी के लिए एक ही समीकरण है। अगर रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी का आगाज करें और शिखर धवन टीम से बाहर बैठें, तो रैना के लिए मिडल ऑर्डर में मौका बन सकता है। लेकिन यह कहना निराशाजनक है कि मुझे लगता है कि रैना अब इंटरनैशनल क्रिकेट में खेलते हुए नहीं दिखेंगे।

वीरेंदर सहवाग ने जो असर डाला उसका कोई मुकाबला नहीं: गौतम गंभीर July 26, 2020 at 10:45PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज का कहना है कि प्रारूप चाहे जो भी हो टॉप ऑर्डर में ने जो प्रभाव पैदा किया उसका कोई मुकाबला नहीं है। गंभीर ने यह भी कहा कि एक बल्लेबाज के रूप में कोई भी सहवाग की मानसिकता की नकल नहीं कर सकता। गौतम गंभीर और इरफान पठान ने भारतीय क्रिकेट पर वीरेंदर सहवाग के असर के बारे में अपनी राय साझा की। ये दोनों पूर्व क्रिकेट स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट कनेक्टेड में बात कर रहे थे। गंभीर से जब पूछा गया कि यह कैसे तय होता था कि पहली गेंद कौन खेलेगा तो उन्होंने इसका जवाब दिया कि हमेशा पहली गेंद वही खेलते थे क्योंकि सहवाग की प्रतिक्रिया होती थी वह जैनुअन ओपनर नहीं हैं। गंभीर ने कहा, 'वीरेंदर सहवाग कहते थे कि वह एक सलामी बल्लेबाज नहीं हैं। तो जो भी ओपनर है उसे पहली गेंद खेलनी चाहिए। वह अपने आप को सलामी बल्लेबाज नहीं मानते थे हालांकि उनके नाम दो तिहरे शतक थे, मुझे नहीं पता उन्होंने कितने शतक जमाए। शायद सुनील गावसकर के बाद वह सबसे कामयाब भारतीय सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन उन्होंने खुद को कभी ओपनर नहीं माना। तो हमेशा मुझे ही पहली गेंद खेलनी पड़ती थी।' बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने बताया कि वह और सहवाग जब बल्लेबाजी करते थे तो क्रिकेट छोड़कर सब तरह की बातें किया करते थे। फिर चाहे वे लंच या डिनर की बातें हों या फिर विदेश में घूमने की जगह पर चर्चा। गंभीर ने कहा, 'सहवाग के माइंडसेट की कॉपी नहीं की जा सकती। कभी नहीं। कई लोग रन बना सकते हैं लेकिन सहवाग के रनों का प्रभाव काफी अहम है। वह किस तरह टेस्ट मैच को सेटअप किया करते थे।' गंभीर ने चेन्नै के उस टेस्ट मैच का भी जिक्र किया जिसमें भारत को इंग्लैंड के खिलाफ चौथी पारी में 387 रनों का लक्ष्य हासिल करना था। गंभीर ने याद दिलाया कि उस टेस्ट में सहवाग मैन ऑफ द मैच रहे थे। सहवाग ने 68 गेंद पर 83 रन बनाकर भारत को तेज शुरुआत दी थी। हालांकि सचिन तेंडुलकर ने उस मुकाबले में शतक लगाया था और युवराज सिंह ने 85 रन बनाए थे। गंभीर ने आखिर में कहा कि किसी भी प्रारूप में अगर प्रभाव के लिहाज से देखा जाए तो वीरेंदर सहवाग का कोई मुकाबला नहीं है।

यूएई में IPL- फ्रैंचाइजियों के पास ढेरों सवाल, लेकिन कुछ जवाब July 26, 2020 at 08:59PM

के. श्रीनिवास राव, मुंबई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) अब यूएई जा रहा है। इस बात पर बीसीसीआई (BCCI) के आला अधिकारी भी मुहर लगा चुके हैं। 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच यह लीग खेली जाएगी। हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने कुछ बातें अभी तक फ्रैंचाइजी से साझा नहीं की हैं, जिसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बोर्ड को अब अपनी बातें बतानी शुरू कर देनी चाहि। फ्रैंचाइजियों को अभी तक बोर्ड की ओर से 'आधिकारिक' रूप से इस सीजन को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस वजह से उनके बीच कुछ चिंताएं हैं। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने टीम मालिकों और अधिकारियों से इस बारे में बात की और उनकी चिंताएं जानने की कोशिश की। कब है गर्वनिंग काउंसिल और फ्रैंचाइजी की बैठक आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल की बैठक कब है और बीसीसीआई कब सभी फ्रैंचाइजी की बैठक बुलाना चाहता है? चूंकि जब तक सब एक राय नहीं होंगे तब तक बात आगे नहीं बढ़ पाएगी। और उसके लिए पूरा संवाद होना जरूरी है। फ्रैंचाइजी का कहना है कि इस मामले में पहले ही काफी देरी हो चुकी है। तारीखो, मैदान और मैच-शेड्यूल की आधिकारिक पुष्टिटीम और उनके मालिक अभी स्पॉन्सर्स के साथ बातचीत में लगे हैं। ज्यादातर स्पॉन्सर्स के साथ फरवरी में बातचीत हो चुकी थी। उस समय आईपीएल मार्च में शुरू होना था। हालांकि तब से लेकर अब तक काफी बदलाव हो चुके हैं। इस बार की लीग भारत के बाहर हो रही है। सितंबर-नवंबर में हो रही है। खाली मैदानों में होगी। ऐसे में स्पॉन्सरशिप को लेकर फिर से सौदेबाजी होगी। फ्रैंचाइजियों का कहना है कि स्पॉन्सर्स को कई बातों की डीटेल में जानकारी देनी होगी ताकि चीजों को नए सिरे से प्लान किया जा सके। इसमें टेलीविजन एक्सपोजर, प्राइम-टाइम कन्जमशन और ब्रॉन्ड्स के लिए स्क्रीन टाइम भी मायने रखता है। रेवेन्यू शेयरिंगअभी तक के कार्यक्रम के हिसाब से सभी 60 मैच होंगे। इसके लिए 51 दिन का आईपीएल विंडो भी तय किया गया है। ऐसे में टीम मालिकों को सेंट्रल पूल से रेवेन्यू शेयरिंग की उम्मीद है। इसमें प्रसारण अधिकार से होने वाली कमाई भी शामिल है। उस कमाई में कोई खास फर्क पड़ने वाला नहीं है। इसके साथ ही हर आईपीएल फ्रैंचाइजी को हर मैच से करीब 2.5 से 3.5 करोड़ रुपये तक का गेट रेवेन्यू (दर्शकों से होने वाली कमाई) का नुकसान हो सकता है। यह नुकसान पूरे सीजन में करीब 20-25 करोड़ रुपये होगा। क्या बीसीसीआई इसकी भरपाई करेगी। इसके साथ ही भारत में होटल बुकिंग वगैरहा भी सस्ती पड़ती है। यूएई फ्रैंचाइजी के लिए थोड़ा ज्यादा महंगा साबित होगा। एक हिसाब लगाएं तो आईपीएल के दौरान यूएई में करीब 60 हजार रूम नाइट बुक करेगा। क्या रेवेन्यू में इसका हिसाब लगाया जाएगा। प्लेयर्स-संबंधी जानकारीखिलाड़ियों को लेकर भी फ्रैंचाइजियों के मन में काफी सवाल हैं। प्लेयर्स को यूएई् लेकर जाना और वापस लाना। प्लेयर्स के परिवार को लेकर जाना, विदेशी खिलाड़ियों को यूएई लेकर जाना और वापस लाना, किसी खिलाड़ी की गैर-मौजूदगी में रिप्लेसमेंट लाना, मेडिकल कारणों से किसी खिलाड़ी का अनुपलब्ध होना, टूर्नमेंट के दौरान लोन लिए गए खिलाड़ी। यूएई में आईसोलेशन संबंधी नियम। रोजमर्रा के नियमों का पालन करना। ये कई सवाल हैं जो फ्रैंचाइजी मालिकों के जेहन में हैं। वे इनके सवाल बोर्ड से चाहते हैं। टीम मालिक जानते हैं कि खिलाड़ियों को यूएई लेकर जाना और वापस लाना उनकी जिम्मेदारी है लेकिन इसे वह तभी अमली जामा पहना सकता हैं जब बीसीसीआई अपनी पॉलिसी स्पष्ट करे। बायो सिक्योर बबलसबसे जरूरी बात सबकी सुरक्षा है। बीसीसीआई सबकी खास तौर पर खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए क्या नीति बना रही है। फ्रैंचाइजियां इस बीच अपना प्लान बना रही हैं। उन्होंने अपने स्टाफ को क्वॉरनटीन में भेज दिया है। अपने मेडिकल स्टाफ को तैयार रखा है। टीम प्रबंधन के साथ जानकारी साझा कर रहे हैं। खिलाड़ियों को नियमित रूप से इसकी जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ सेनेटाइजेशन, स्वच्छता आदि के बारे में जागरूक कर रहे हैं। फ्रैंचाइजी जानते हैं कि गलती की कोई गुंजाइश नहीं है और एक गलती से पूरी लीग पर इसका असर पड़ सकता है। यह भी है समस्याआईपीएल को यूएई लेकर जाना लॉजिस्टिक के लिहाज से भी काफी बड़ा काम है। आयोजक भी इस बात को समझते हैं। बीसीसीआई के ऐंटी-करप्शन यूनिट के मुखिया अजीत सिंह का कहना है कि इस बार लीग को मॉनीटर करना थोड़ा आसान होगा क्योंकि यह लीग सिर्फ तीन मैदानों पर ही खेली जाएगी। उन्होंने कहा, 'यूएई में एसीयू का काम करना आसान होगा। भारत के आठ मैदानों के मुकाबले वहां सिर्फ तीन मैदानों में होंगे। यह कोई समस्या की बात नहीं है। एक बार शेड्यूल आ जाए उसके बाद हम वर्कफोर्स तय करेंगे।'

रिकी पॉन्टिंग जैसी है विराट कोहली की कप्तानी: ब्रेट ली July 26, 2020 at 09:38PM

अमित कुमार, नई दिल्ली () ने अभी तक कई रेकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। भारतीय क्रिकेट के कप्तान की गिनती अभी से महान खिलाड़ियों में होने लगी है। रन बनाने की उनकी भूख लगातार बढ़ती जा रही है। लगातार रन बनाने के साथ-साथ कोहली की आक्रामकता के चलते उनकी तुलना कई पूर्व कप्तानों के साथ होती है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज (Brett Lee) को लगता है कि कोहली की कप्तानी काफी हद तक ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान () से मिलती-जुलती है। ली ने हमारे सहयोगी टाइम्सऑफइंडिया.कॉम को दिए एक खास इंटरव्यू में कहा, 'हर किसी की कप्तानी का तरीका अलग होता है। अगर आप रिकी पॉन्टिंग और विराट कोहली को देखें तो पाएंगे उन दोनों की कप्तानी में काफी समानता है। दोनों आक्रामक हैं, लेकिन वह इसकी सीमाएं भी जानते हैं।' ली ने कहा, 'ऐसे मौके आए हैं जब सभी कप्तान बहुत अधिक आक्रामक हो जाते हैं। लेकिन मुझे कोहली की कप्तानी देखने में मजा आता है। क्योंकि उनकी कप्तानी में पूरा जुनून होता है। वह टीम के लिए अच्छा करना चाहते हैं।' कोहली मैदान पर पूरे जज्बे के साथ उतरते हैं। इसके साथ ही फिटनेस को लेकर उनकी निष्ठा ने टीम को भी उस दिशा में आगे बढ़ाया है। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने तीनों प्रारूपों में सफलता हासिल की है। कोहली ने साल 2014 में महेंद्र सिंह धोनी से टेस्ट कप्तानी ली थी और जनवरी 2017 में वह सीमित ओवरों के भी कप्तान बने। कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर टेस्ट सीरीज में हराया। ऐसा करने वाले वह पहले एशियाई कप्तान बने। ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट और 221 वनडे व 25 टी20 इंटरनैशनल खेलने वाले ली ने सौरभ गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी कोहली के खिलाफ खेला है। उन्होंने तीनों की कप्तानी में अंतर पर भी अपनी राय रखी। ली ने कहा, 'मैंने धोनी और गांगुली के खिलाफ खेला है। वे अलग कप्तान थे। उनका तरीका थोड़ा शांत-चित कप्तानी करने का था। लेकिन वह बहुत प्रभावी था। आपको वही तरीका आजमाना चाहिए जो आपके लिए कारगर हो और आपके खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवा सकता हो। लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बहुत अच्छे टीम मैनेजर होते हैं। वह अपनी टीम के टैलंट को काफी अच्छी तरह संभालते हैं। असल में यही तो कप्तान का काम है। कप्तान अच्छा नेतृत्वकर्ता होना चाहिए। खिलाड़ी उससे प्रेरणा ले सकें और उसका सम्मान करें और गांगुली, धोनी और कोहली बेशक ऐसे ही हैं।' अगर बल्लेबाजी की बात करें तो विराट का कोई सानी नजर नहीं आता। 2008 से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत से लेकर अब तक वह 20 हजार से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बना चुके हैं। इसमें 70 शतक शामिल हैं। सचिन तेंडुलकर के 49 वनडे शतक के रेकॉर्ड को तोड़न से वह सिर्फ सात कदम दूर हैं। ली ने आगे कहा, 'कोहली की कप्तानी के अलावा जिस तरह से वह बल्ले से प्रदर्शन करते हैं वह लाजवाब है। यह भी रिकी पॉन्टिंग की तरह है। उनके पास आक्रामकता है लेकिन जरूरत से ज्यादा नहीं। इसमें एक अच्छा संतुलन है। कप्तानी की बात करें तो उन दोनों में काफी समानताएं हैं। इसके साथ ही उनमें खिलाड़ियों की क्षमताएं पहचानने की कला है। अगर आप देखें कि रिकी पॉन्टिंग किस तरह की फील्डिंग लगाते थे। वे इसमें काफी आक्रामक थे। मैंने कोहली के साथ भी ऐसा देखा है। कोहली को अटैक करने में मजा आता है।'

चेस: विश्वनाथन आनंद का खराब प्रदर्शन जारी, लगातार छठी हार July 26, 2020 at 09:26PM

चेन्नै पूर्व विश्व चैंपियन () का एक लाख 50 हजार डॉलर इनामी लीजेंड्स ऑफ चेस ऑनलाइन टूर्नमेंट में लचर प्रदर्शन जारी रहा। इस बार उन्हें रूस के इयान नेपोमनियाची के खिलाफ 2-3 की शिकस्त से लगातार छठी हार का सामना करना पड़ा। आनंद ने छठे दौर के मुकाबले की शुरुआत ड्रॉ के साथ की। आनंद ने अच्छा रक्षात्मक खेल दिखाया और 53 चाल के बाद दोनों खिलाड़ी ड्रॉ के लिए राजी हो गए। रूस के खिलाड़ी ने हालांकि दूसरे गेम में 34 चाल में जीत दर्ज करके बढ़त बनाई, जिसके बाद तीसरी बाजी बराबरी पर छूटी। पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद ने वापसी करते हुए चौथी बाजी 42 चाल में जीतकर मुकाबले को टाईब्रेकर में खींचा। नेपोमनियाची ने टाईब्रेक 41 चाल में जीतकर 50 साल के भारतीय दिग्गज की टूर्नमेंट में पहली जीत दर्ज करने की उम्मीदों को तोड़ दिया। विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने जीत की लय बरकरार रखते हुए 17 अंक के साथ शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। नेपोमनियाची 16 अंक के साथ दूसरे जबकि उनके हमवतन व्लादिमीर क्रैमनिक 12 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। मैग्नस कार्लसन टूर पर पदार्पण कर रहे आनंद तीन अंक के साथ नौवें स्थान पर हैं।

मैनचेस्टर यूनाईटेड और चेल्सी ने चैंपियन्स लीग में जगह बनाई July 26, 2020 at 07:14AM

लंदन ब्रूनो फर्नाडिस के पेनल्टी पर किए गए महत्वपूर्ण गोल से ने रविवार को यहां लीस्टर सिटी को के आखिरी लीग मैच में 2-0 से हराकर के साथ में जगह बनाई। चेल्सी ने एक अन्य मैच में वॉल्वस को 2-0 से पराजित किया। उसकी तरफ से मैसन माउंट और ओलिवर गिरोड ने गोल किए। ये दोनों गोल पहले हाफ के इंजुरी टाइम में किए गए। पिछले साल सितंबर से शीर्ष चार में जगह बनाए रखने वाले लीस्टर को कोरोना वायरस ब्रेक के बाद लीग की वापसी पर लचर प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा। मैनचेस्टर यूनाईटेड को चैंपियन्स लीग में जगह बनाने के लिए केवल ड्रॉ की जरूरत थी लेकिन उसे 71वें मिनट में पेनल्टी मिली जिसे फर्नाडिस ने गोल में बदलने में गलती नहीं की। जेसी लिग्नार्ड ने इंजुरी टाइम के आठवें मिनट में टीम की तरफ से दूसरा गोल किया। इस जीत से मैनचेस्टर यूनाईटेड 38 मैचों में 66 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रहा। चेल्सी के भी इतने ही अंक रहे लेकिन वह गोल अंतर में पिछड़ने के कारण चौथे स्थान पर रहा। प्रत्येक लीग से शीर्ष चार टीमें चैंपियंस लीग में जगह बनाती हैं। लीस्टर को 62 अंक के साथ पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा। प्रीमियर लीग से चैंपियन और पहले ही चैंपियन्स लीग में जगह पक्की कर चुके थे। लीवरपूल ने एक अन्य मैच में न्यूकास्टल को 3-0 से हराकर 99 अंकों के साथ अपने अभियान का अंत किया। मैनचेस्टर सिटी ने नार्विच सिटी को 5-0 से करारी शिकस्त दी। वह 81 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

आईपीएल से पहले सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में 18 अगस्त से 4 सितंबर तक भारतीय टीम का कैंप, पहली बार बायो सिक्योर माहौल में 26 खिलाड़ियों की ट्रेनिंग July 26, 2020 at 08:46PM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अहमदाबाद में बने दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा में टीम इंडिया का ट्रेनिंग कैंप लगाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम यहां 18 अगस्त से 4 सितंबर तक बायो सिक्योर माहौल में ट्रेनिंग करेगी।

इस स्टेडियम में पहली बार कोई टीम ट्रेनिंग करेगी। इस कैंप के लिए गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) ने तैयारी शुरू कर दी है।

धर्मशाला में भी कैंप लगाने पर विचार हुआ था

जीसीए से जुड़े सूत्र ने बताया कि ट्रेनिंग कैंप के लिए वेन्यू को लेकर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। लेकिन मोटेरा का नाम लगभग फाइनल हो चुका है। भारतीय टीम के कैम्प के लिए धर्मशाला के नाम पर भी विचार किया था। लेकिन मोटेरा के नए बने स्टेडियम में फैसिलिटी ज्यादा अच्छी हैं। यह स्टेडियम काफी बड़ा है। ऐसे में बायो सिक्योर माहौल में ट्रेनिंग कैंप आसानी से लगाया जा सकता है।

भारत को ऑस्ट्रेलिया से अक्टूबर में 3 टी-20 खेलने थे

इस कैम्प में शामिल होने वाले ज्यादातर खिलाड़ी सितंबर में आईपीएल खेलेंगे। इसलिए उनके लिए यह कैम्प अहम है। लीग 19 सितंबर से 8 नवंबर के बीच यूएई में होगी। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट कराने के लिए एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड को ऑफिशियल चिठ्ठी भी भेज दी है। हालांकि, भारत को अक्टूबर में टी-20 वर्ल़्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 की सीरीज खेलनी थी। लेकिन वर्ल्ड कप एक साल टलने के बाद इस सीरीज के होने की गुजांइश बहुत कम है। बोर्ड पहले ही कह चुका है कि टी-20 वर्ल्ड कप टलने के बाद इस सीरीज का मतलब नहीं। ऐसे में भारतीय खिलाड़ी आईपीएल खेलेंगे।

26 खिलाड़ी समेत 60 लोगों का इंतजाम किया जा रहा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जीसीए ने भारतीय क्रिकेट टीम के कैंप को लेकर अहमदाबाद के नए बने सरदार पटेल स्टेडियम में तैयारी शुरू कर दी। यहां पर 26 खिलाड़ियों, 18 सहयोगी स्टाफ समेत 60 लोगों के रहने का इंतजाम किया जा रहा है। इसमें सुरक्षा दल, किचन से जुड़े और अन्य लोग शामिल होंगे।

मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम

सरदार पटेल स्टेडियम में दर्शक क्षमता एक लाख दस हजार है। इसके बाद, ऑस्ट्रेलिया का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड यानी एमसीजी है। इसमें एक साथ एक लाख लोग मैच का लुत्फ ले सकते हैं। सरदार पटेल स्टेडियम को 63 एकड़ में बनाया गया है। इसमें आधुनिक सुविधाओं से लैस 50 कमरे, एक ओलिंपिक साइज स्विमिंग पूल, एक 3 डी प्रोजेक्टर थिएटर और टेनिस, टेबल टेनिस, बैडमिंटन समेत विभिन्न खेलों के लिए सुविधाएं और 73 कॉर्पोरेट बॉक्स हैं।

यहां पर भारत की पहली इंडोर क्रिकेट एकेडमी है। इसके अलावा प्रैक्टिस के लिए तीन अलग मैदान है। सरदार पटेल स्टेडियम का निर्माण कार्य जनवरी 2017 में आरंभ हुआ था।

क्या होता है बायो सिक्योर माहौल?
बायो सिक्योर माहौल खतरनाक वायरस (यहां कोरोनावायरस को लेकर) की शुरुआत या उसके संक्रमण को फैलने से रोकने के तरीकों में से एक है। इसका उद्देश्य वायरस, बैक्टीरिया और सूक्ष्म जीवों के कारण लोगों या जानवरों के संक्रमित होने या जोखिम को कम करना है। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने इसी तरह का एक सेटअप तैयार किया है।

स्टेडियम से लेकर होटल के कमरे तक सैनिटाइज करने के अलावा खिलाड़ियों, संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कड़े नियम बनाए गए हें। वहां, खिलाड़ी जो एक्रिडिटेशन कार्ड पहनकर घूमते हैं, उसमें एक माइक्रो चिप लगी है। इससे उनके मूवमेंट पर नजर रखी जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप से पहले 11 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 टी-20 की सीरीज खेलनी थी। लेकिन आईपीएल के कारण अब यह मैच जनवरी में हो सकते हैं। -फाइल