Wednesday, July 8, 2020

ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड दौरे पर जाना चाहिए, यदि आईपीएल होता है, तो उसमें भी खिलाड़ियों को खेलने की मंजूरी मिले: ऑस्ट्रेलियाई कोच लेंगर July 08, 2020 at 07:08PM

ऑस्ट्रेलिया टीम के कोच जस्टिन लेंगर ने कहा कि वर्ल्ड क्रिकेट को पटरी पर लाने के लिए हमारी टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाना चाहिए। इस दौरान कोरोना के कारण कई मुश्किल चुनौतियां होंगी, लेकिन उम्मीद है कि इससे पार पा लिया जाएगा। साथ ही यदि इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) होता है, तो ऑस्ट्रेलिया बोर्ड को अपने सीनियर खिलाड़ियों को लीग में खेलने की मंजूरी देनी चाहिए।

कोरोना के बीच ऑस्ट्रेलिया टीम को सितंबर में इंग्लैंड दौरे पर सीमित ओवर की क्रिकेट सीरीज खेलना है। इसका शेड्यूल अभी तय नहीं है। जबकि 29 मार्च से होने वाला आईपीएल पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टल चुका है।

हालात खराब होने पर भी हमें रुकना नहीं चाहिए
लेंगर ने डेली टेलीग्राफ से कहा, ‘‘मेरा मानना है कि हमें इंग्लैंड जाना चाहिए। वहां चुनौतियां जरूर होंगी, लेकिन हमें इसके लिए कोई रास्ता निकालना ही होगा। यह मेरा नजरिया है। मेरा मानना है कि वर्ल्ड क्रिकेट को पटरी पर लाने के लिए यह जरूरी है। यदि हालात कंट्रोल के बाहर हो जाते हैं, तब भी हमें नहीं रुकना चाहिए। आखिर में हम यह तो कह सकेंगे कि हमने पूरी कोशिश की।’’

हालांकि, 117 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी इंग्लैंड-वेस्टइंडीज टेस्ट के साथ हो चुकी है। 3 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच दोनों टीमों के बीच इंग्लैंड के साउथैम्पटन में 8 जुलाई से खेला जा रहा है।

टी-20 वर्ल्ड कप होना मुश्किल
हालांकि, कोरोना के कारण ऑस्ट्रेलिया में इस साल 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के टलने की आशंका है। ऑस्ट्रेलिया बोर्ड कह चुका है कि वायरस के बीच 16 टीमों देश में लाकर टूर्नामेंट कराना बेहद मुश्किल है। सितंबर में होने वाला एशिया कप भी रद्द हो चुका है। ऐसे में आईपीएल के लिए सितंबर से नवंबर तक की लंबी विंडो मिल सकती है।

ऑस्ट्रेलियाई सीनियर खिलाड़ियों को आईपीएल खेलने की मंजूरी मिले
वर्ल्ड कप के बाद नवंबर-दिसंबर में भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज खेलना है। बीसीसीआई ने दौरे पर जाने की मंजूरी दे दी है। इस पर लेंगर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया को भी स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की मंजूरी देनी चाहिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जस्टिन लेंगर ने कहा- ऑस्ट्रेलिया को स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आईपीएल में खेलने की मंजूरी देनी चाहिए। -फाइल फोटो

कोहली की टीम से गांगुली को यह बड़ी शिकायत July 08, 2020 at 06:56PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष () को () की टीम से एक शिकायत है। गांगुली ने साफ किया किया टीम बहुत अच्छी है लेकिन उसे भारत से बाहर जीतना होगा। सौरभ गांगुली ने कहा कि इसमें कोई छुपाने वाली बात नहीं है लेकिन टीम को विदेशी धरती पर अपने खेल में सुधार करना होगा। हम न्यूजीलैंड में अच्छा नहीं खेले। स्पोर्ट्सकीड़ा के साथ खास बातचीत में पूर्व भारतीय कप्तान से जब पूछा गया कि मौजूदा टीम के बारे में उन्हें क्या कमजोरी दिखाई देती है हालांकि यह शानदार टीम है, इस पर गांगुली ने कहा, 'नहीं, उन्हें बाहर अच्छा खेलना होगा। वे ऐसा नहीं कर रहे हैं। यह बात छुपी हुई नहीं है। उन्होंने कहा कि जब मैं भी कप्तान था तो मैं यही कहता था कि मेरा काम का आकलन इस आधार पर होगा कि मैंने भारत से बाहर कैसा प्रदर्शन किया है। और विराट कोहली की टीम के लिए भी यह नियम लागू होता है।' उन्होंने कहा, 'मैं विराट से इस बारे में बात करूंगा और टीम को विदेशी धरती पर अच्छा खेलने में मदद करेगे।' गांगुली ने कहा कि इस मामले में कुछ बदला नहीं है। मैं चाहता हूं कि विराट की टीम बाहर भी अच्छे खेल का प्रदर्शन करे। हम न्यूजीलैंड में अच्छा नहीं खेले और हमें इस एरिया में सुधार करने की जरूरत है। पिंक टेस्ट के लिए विराट को मनाने में नहीं लगे 10 सेकंड गांगुली ने कहा कि कई लोगों की राय थी कि विराट कोहली पिंक बॉल टेस्ट के लिए राजी नहीं होंगे। इसे लेकर कोहली की कुछ अपने सवाल हैं। लेकिन जब मैंने उनसे कहा कि हमें पिंक बॉल टेस्ट खेलना है तो उन्होंने फौरन हां कर दिया। पूरी बातचीत में 10 सेकंड भी नहीं लगे। गांगुली ने कहा कि हमने सिर्फ सात दिन में गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेला और सब कुछ बहुत अच्छे ढंग से निपटा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ भी होगा पिंक टेस्ट बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा, 'हम ऑस्ट्रेलिया में पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेलेंगे और अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ अहमदाबाद में भी पिंक टेस्ट मैच होगा।' भारत को इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इसके बाद अगले साल इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी जिसमें पांच टेस्ट मैच खेले जाएंगे। गांगुली साफ कर चुके हैं कि वह चाहते हैं कि हर सीरीज में एक पिंक बॉल टेस्ट मैच हो।

जब होल्डर भूले 'नियम', लगे स्टोक्स से हाथ मिलाने July 08, 2020 at 06:04PM

साउथैम्टन वेस्टइंडीज के कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले हाथ न मिलाने का निर्देश लगभग भूल ही गए थे। बुधवार को साउथैम्पटन में इंग्लैंड के खिलाफ टॉस हारने के बाद उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान की ओर हाथ बढ़ा दिया। लेकिन, यहां स्टोक्स ने अपनी कोहनी आगे बढ़ा दी और दोनों कप्तान अपनी हंसी रोक नहीं पाए। टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कोरोन वायरस महामारी के बाद यह पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जा रहा है। इसे भी पढ़ें- जैसे ही यह घटना हुई माइक पर ब्रॉडकास्टर ने कहा, 'आप ऐसा नहीं कर सकते, कोई बात नहीं अब हाथ सैनेटाइज कर लेना।' कमाल की बात यह है कि मैदान पर ब्रॉडकास्टर भी मौजूद नहीं था। लेकिन कैमरे और माइक के जरिए वह पूरी घटना का ब्योरा दे रहा था। वैश्विक महामारी ने आईसीसी को नियम बदलने पर मजबूर किया है ताकि खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित माहौल बनाया जा सके। इसके लिए स्टेडियम में दर्शकों का आना भी मना है और यह पूरी सीरीज खाली ग्राउंड में खेली जा रही है। इसके साथ ही खिलाड़ियों के लिए भी खुद को ने माहौल मे ढाल पाना आसान नहीं है। उन्हें हाथ मिलाने, गले मिलने और मैच के दौरान जश्न के अन्य तरीकों पर काबू रखना होगा। पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ा, 17 ओवर ही चला खेल लंबे अरसे से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर लगा ब्रेक हट तो गया लेकिन खेल प्रेमियों की मायूसी पूरी तरह हट नहीं पाई। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के जरिए फैन्स को लाइव क्रिकेट मैच के दर्शन तो हो गए लेकिन बारिश के चलते वह ज्यादा देर इसका लुत्फ नहीं उठा पाए। आईसीसी ने क्रिकेट का सीजन तो खोल दिया लेकिन मौसम ने इसे पूरी तरह अपनी हरी झंडी नहीं दी। मैच के पहले सिर्फ 17.4 ओवर का ही खेल हो सका। मैच का पहला सत्र पूरा का पूरा बारिश ने धो दिया। साउथैम्पटन के मैदान पर हल्की-हल्की बारिश पूरा दिन जारी रही। इस बीच कई बार बारिश रुकी लेकिन उसने खेल शुरू होने का मौका नहीं दिया।

रोहित शर्मा शार्ट गेंद को आसानी से खेलते हैं, बॉल को जोर से मारने की कोशिश भी नहीं करते: हेजलवुड July 08, 2020 at 05:35PM

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा है कि भारतीय ओपनर रोहित शर्मा के पास शार्ट बॉल को बेहद आसानी से खेलने की क्षमता है। यह ऐसे बल्लेबाज हैं, जो बॉल के जोर से मारने की कोशिश भी नहीं करते हैं। उनका खेल देखने लायक होता है।

भारतीय टीम को नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट और तीन वनडे की सीरीज खेलना है। इस पर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने भी कहा था कि यह सीरीज बहुत शानदार होने वाली है। वे इसके लिए और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकते।

रोहित का अंदाज पूरी तरह क्लासिक
हेजलवुड ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, ‘‘उनमें (रोहित) बहुत सारे गुण हैं। मुझे लगता है कि वह बहुत आसानी से खेलते हैं, विशेष रूप से बैक ऑफ लेंग्थ गेंद को, शार्ट गेंद पर भी वह आसानी से बड़े शॉट लगा लेते हैं। यह एक ऐसा एरिया है, जिसमें वे बेहतर होते जा रहे हैं। मुझे लगता है कि वे बॉल को जोर से मारना नहीं चाहते, उनके खेलने का अंदाज पूरी तरह क्लासिक और देखने लायक है। उनका रिकॉर्ड खासकर सीमित ओवर के क्रिकेट में असाधारण है।’’

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने कहा कि रोहित जैसे खिलाड़ी मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस जैसे अच्छे गेंदबाजों को भी परेशान कर देते हैं। वे इन बेहतरीन गेंदबाजों को भी महसूस कराते हैं कि उनकी बॉलिंग बहुत साधारण है।

रोहित के नाम 224 वनडे में 29 शतक
रोहित ने अब तक 224 वनडे में 29 शतकों की बदौलत 9115, जबकि 32 टेस्ट में 2141 रन बनाए हैं। टेस्ट में उन्होंने 6 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। इस बल्लेबाज ने अब तक 108 टी-20 खेले हैं। इसमें 2773 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जोश हेजलवुड (दाएं) ने कहा- रोहित जैसे खिलाड़ी मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस जैसे अच्छे गेंदबाजों को भी परेशान कर देते हैं।

वकार ने बताया, WC में भारत को क्यों नहीं हरा पाता पाकिस्तान July 08, 2020 at 05:08PM

नई दिल्ली वकार यूनिस पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का अहम हिस्सा रहे। 1990 और 2000 के दशक के शुरुआती वर्षों में यूनिस ने पाकिस्तानी टीम की कामयाबी में अहम हिस्सा निभाया। हालांकि वकार को एक बात का दुख जरूर है कि चोट की वजह से वह 1992 के विश्व कप का हिस्सा नहीं बन पाए। पाकिस्तानी टीम ने उस साल विश्व कप जीता था। यूनिस हालांकि 1996 और 2003 तक पाकिस्तानी टीम का अहम हिस्सा रहे। 2003 के विश्व कप में तो वह टीम के कप्तान भी थे। दोनों ही बार पाकिस्तानी टीम का मुकाबला भारत से हुआ लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर पाई। वैसे अगर आंकड़ों की बात करें तो पाकिस्तानी टीम कभी भी भारतीय टीम को विश्व कप में हरा नहीं पाई है। 1992 में पहली बार दोनों टीमें विश्व कप में भिड़ी थीं लेकिन तब से लेकर 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और यहां तक कि 2019 में भी पाकिस्तानी टीम भारत को नहीं हरा पाई। यूनिस ने @GloFansOfficial पर फैंस से बात करते हुए इस सवाल का जवाब दिया कि आखिर क्यों विश्व कप में पाकिस्तानी टीम भारत के सामने बिखर जाती है। यूनिस ने कहा कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ जीत नहीं पाई है। उन्होंने कहा अन्य टूर्नमेंट में तो हमारा प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन जैसे ही बात वर्ल्ड कप की आती है भारत का पलड़ा भारी नजर आता है। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम इसकी हकदार भी है क्योंकि उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेला है। यूनिस ने हालांकि माना कि कई मुकाबलों में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी थी लेकिन दबाव पड़ते ही टीम बिखर गई। और इसी वजह से उसे हार का सामना करना पड़ा। यूनिस ने कहा, 'मुझे मुझे बैंगलोर (1996) और सेंचुरियन (2003) के मैच याद हैं। मेरे हिसाब से भारतीय टीम उस समय बेहतरीन थी। उस दिन उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने हमसे बेहतर और स्मार्ट क्रिकेट खेला। हमारा तरीका स्मार्ट नहीं था।' उन्होंने आगे कहा, 'अगर आप 2011 और 1996 वर्ल्ड कप के मैच उठाकर देखें तो हमारी स्थिति मजबूत थी। मैच हमारे हाथ में था लेकिन हमने उसे आसानी से जाने दिया। हम लोग यह समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर ऐसा बार-बार क्यो होता है।' पूर्व कप्तान ने माना कि यह शायद यह वर्ल्ड कप प्रेशर है। लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा कई बार हो चुका है। भारत के खिलाफ वर्ल्ड कप का मैच एक मनोवैज्ञानिक दबाव है जिसकी वजह से पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप में जीत नहीं पाती है।

सीरी-ए में एसी मिलान ने 18 मिनट में 4 गोल दागे, 53वें मिनट तक 2-0 की बढ़त के बावजूद युवेंटस टीम 2-4 से हारी July 08, 2020 at 04:39PM

इटेलियन फुटबॉल लीग सीरी ए में एसी मिलान ने रोमांचक मुकाबले में युवेंटस को 4-2 से हराया। सबसे बड़ी बात यह रही कि मैच में 53वें मिनट तक युवेंटस ने 2-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बावजूद टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी। युवेंटस के लिए एड्रियन रैबिओट ने 47वें और क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 53वें मिनट में गोल किया था।

इसके बाद 62वें मिनट में जलाटन इब्राहिमोविच ने पेनल्टी से एसी मिलान के लिए पहला गोल किया। इसके अगले 18 मिनट में 3 और गोल कर टीम ने मैच को 4-2 से अपने नाम कर लिया। टीम के लिए फ्रेंक केसी ने 66वें, राफेल लियो ने 67वें और आंते रेबिच ने 80वें मिनट में गोल किया।

युवेंटस पॉइंट टेबल में टॉप पर
युवेंटस 75 पॉइंट के साथ पहले जबकि एसी मिलान 49 पॉइंट के साथ 5वें स्थान पर है। वहीं, इंग्लिश प्रीमियर लीग में चेल्सी ने क्रिस्टल पैलेस को 3-2 से हराया। आर्सनल और लीस्टर सिटी का मुकाबला 1-1 से बराबरी पर खत्म हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सीरी-ए में युवेंटस के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 53वें मिनट में गोल किया था।

England vs West Indies: शुरू हुआ क्रिकेट, रोहित और रहाणे भी जल्द चाहते हैं वापसी July 08, 2020 at 04:30PM

नई दिल्ली बुधवार से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज () के बीच टेस्ट मैच के आगाज के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो गई। इस बीच () और अंजिक्य रहाणे () ने भी मैदान पर लौटने और क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई है। ने ट्वीट किया, 'क्रिकेट की वापसी देखकर कितनी खुशी हो रही है। दोनों टीमों को बहुत-बहुत बधाई। मैं भी मैदान पर जल्द लौटना चाहता हूं। #ENGvWI ' वहीं रोहित शर्मा ने ट्वीट किया, 'क्रिकेट की वापसी हो रही है। यूके से अच्छी खबरें आ रही हैं। आखिरकार कुछ क्रिकेट देखकर कितना अच्छा लग रहा है। दोनों टीमों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। मैं भी जल्द से जल्द खेलना चाहता हूं, #eEngVsWI.' कोरोना वायरस महामारी के चलते मार्च से कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हुआ है। इसके चलते सारी दुनिया में खेल गतिविधियां ठहर गई थीं। खेल की वापसी करने में कुछ समय लगा। धीरे-धीरे सावधानी के अलग-अलग खेल वापसी कर रहे हैं। हालांकि कोविड-19 के खतरे को देखते हुए इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खाली स्टेडियम में दर्शकों के बिना खेली जा रही है।

पहले चरण में 100 जिलों में खुलेंगे सेंटर, चैम्पियन खिलाड़ी देंगे ट्रेनिंग; साई 10 लाख रुपए देगा July 08, 2020 at 04:17PM

जमीनी स्तर से खेल प्रतिभाएं तलाशने और पूर्व चैम्पियन खिलाड़ियों की आय का सोर्स निश्चित करने के लिए भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) चार साल में एक हजार छोटे खेलो इंडिया सेंटर बनाने जा रहा है। पहले साल में 100 जिलों में सेंटर बनाने की योजना है। इसके बाद हर साल 300 सेंटर खोले जाएंगे। इन सेंटर का संचालन पूर्व चैम्पियन खिलाड़ी या एनआईएस कोच करेंगे। वे अपने जिले में एक सेंटर का प्रस्ताव भेज सकते हैं।

इस योजना के पहले चरण के तहत साई ने सेंटर चुनने के लिए राज्यों से प्रस्ताव मंगाए हैं। फिर खेल विभाग के अधिकारी उन प्रस्तावों से सर्वश्रेष्ठ का चयन कर साई के क्षेत्रीय कार्यालय को भेजेंगे। वहां साई की टीम देशभर से सेंटर का चयन करेगी। मप्र के खेल संचालनालय ने जिलों से 20 जुलाई तक प्रस्ताव मांगे हैं।

खेलो इंडिया के मेडलिस्ट भी सेंटर खोल सकते हैं
पूर्व चैम्पियन की पहचान करने के लिए एक व्यवस्था तैयार की गई। ताकि ये चैम्पियन या तो खुद की अकादमी खोलकर उसे संचालित करें या फिर कोच के रूप में काम करें। पहली प्राथमिकता उन खिलाड़ियों को दी जाएगी, जिन्होंने मान्यता प्राप्त इंटरनेशनल टूर्नामेंट में नेशनल फेडरेशन की ओर से हिस्सा लिया हो। इसके अलावा सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप या खेलो इंडिया के मेडलिस्ट भी अकादमी खोलने के लिए आवेदन कर सकते हैं। नेशनल ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के मेडलिस्ट को तीसरे वर्ग में रखा गया है। वहीं, सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को चौथे वर्ग में रखा है। इन्हें भी सेंटर खोलने की पात्रता है।

कोचिंग पर एक सेंटर तीन लाख रुपए तक खर्च कर सकता है
साई पूर्व चैम्पियन खिलाड़ी या कोच को दस लाख रुपए देगी। इसमें एकसाथ पांच लाख रुपए सेंटर खोलने के लिए दिए जाएंगे जबकि दूसरे पांच लाख रुपए अगले चार सालों के लिए दिए जाएंगे। इनमें से खिलाड़ी/कोच अपने सेंटर में जरूरत पड़ने पर तीन लाख रुपए सैलरी तक के असिस्टेंट कोच नियुक्त कर सकता है। शेष दो लाख रुपए की राशि सेंटर के रखरखाव, खेल उपकरण, खेल के आयोजन और खेल किट के लिए खर्च की जाएगी।

सेंटर संचालक नए खिलाड़ियों से न्यूनतम फीस भी ले सकता है। चार सालों के बाद पूर्व चैम्पियन खिलाड़ियों की पहचान स्थापित प्रशिक्षक के रूप में हो जाएगी। ऐसे में वे खुद के संसाधनों से केंद्र का संचालन जारी रख सकेंगे। पूर्व खिलाड़ी विकासखंड एवं जिला स्तर पर सरकारी या गैरसरकारी स्कूल, कॉलेज, संस्था व अन्य खेल इंन्फ्रास्ट्रक्चर का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें एमओयू साइन करना होगा।

सिर्फ ओलिंपिक में खेले जाने वाले खेलों की ट्रेनिंग मिलेगी
एक सेंटर में एक खेल की ट्रेनिंग मिलेगी। केवल ऐसी संस्था ही 3 खेलों का प्रस्ताव भेज सकती हैं, जो 5 सालों से खेलों के क्षेत्र में काम कर रही है। इन सेंटर में वे 15 खेल होंगे, जो ओलिंपिक में खेले जाते हैं। इनमें तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, बैडमिंटन, साइक्लिंग, फेंसिंग, हॉकी, जूडो, रोइंग, शूटिंग, स्वीमिंग, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, फुटबॉल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
खेल मंत्री किरण रिजिजू (बीच में) ने मार्च में खेलो इंडिया विंटर गेम्स का उद्घाटन किया था।

सितंबर में होने वाला एशिया कप रद्द, आईपीएल होने के आसार बढ़े, क्योंकि अब दो टूर्नामेंट की तारीखें मिल सकती हैं July 08, 2020 at 05:02AM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को कहा कि इस साल सितंबर में होने वाला एशिया कप रद्द हो चुका है। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में होना था। हालांकि, इस पर अब तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का कोई बयान नहीं आया है।

गांगुली ने एक न्यूज चैनल से कहा, ‘‘एशिया कप कैंसिल हो चुका है, जो सितंबर में होना था।’’पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली ने टूर्नामेंट रद्द करने का कारण नहीं बताया है। हालांकि, कोरोनावायरस इसकी एक बड़ी वजह हो सकती है।

टी-20 वर्ल्ड कप भी टलने की संभावना

ऐसे में कोरोना के कारण अनिश्चितकाल के लिए टल चुके इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के होने के आसार अब ज्यादा बढ़ गए हैं क्योंकि, अब सितंबर की एक विंडो खाली हो चुकी है। दूसरी विंडो अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के कोरोना के कारण टलने से मिलने की पूरी संभावना है।

बीसीसीआई को टी-20 वर्ल्ड कप पर आईसीसी के फैसले का इंतजार
फिलहाल, बीसीसीआई अब भी इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के फैसले का इंतजार कर रहा है। यदि यह टूर्नामेंट भी इस साल नहीं होता है, तो आईपीएल के लिए बोर्ड को एक लंबी विंडो मिल सकती है। वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है।

‘हम चाहते हैं कि इस साल आईपीएल जरूर हो’
गांगुली बुधवार को 48 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने एक न्यूज चैनल से कहा, ‘‘हम नहीं चाहते कि आईपीएल 2020 रद्द हो। हमें 35 से 40 दिन का भी समय मिलता है, तो हम आईपीएल को देश में ही कराएंगे। फिलहाल, हम यह नहीं जानते कि यह कहां होगा। आईपीएल देश का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। हम चाहते हैं कि यह जरूर हो।’’

पीसीबी ने कहा था- एशिया कप की तारीखों में बदलाव मंजूर नहीं होगा
पिछले महीने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की बैठक में एशिया कप को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया था। बैठक के बाद पीसीबी सीईओ वसीम खान ने कहा था कि एशिया कप तय समय पर होगा। आईपीएल के लिए एशिया कप की तारीखों में कोई बदलाव मंजूर नहीं होगा।

एशिया कप में 6 टीमें खेलती हैं
एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा लेती हैं। ये हैं- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश। छठवीं टीम का फैसला क्वॉलिफायर के जरिए होता है।

भारत ने 7 बार खिताब जीता
1984 में पहला एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला गया था। टूर्नामेंट हर 2 साल में होता है। 2018 का एशिया कप भी यूएई में ही खेला गया था। टीम इंडिया ने अब तक 7, श्रीलंका 5 और पाकिस्तान 2 बार विजेता बना। बांग्लादेश टीम अब तक यह ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गांगुली ने बुधवार को ही कहा था- यह साल बगैर आईपीएल के नहीं जाएगा। हमें जब भी 35 से 40 दिन का समय मिलेगा, तो टूर्नामेंट को देश में ही कराएंगे। -फाइल फोटो

गांगुली ने एशिया कप के रद्द होने की घोषणा की July 08, 2020 at 03:50AM

नई दिल्लीबीसीसीआई अध्यक्ष ने बुधवार (8 जुलाई) को घोषणा की 2020 रद्द हो गया है। यह घोषणा एशियन क्रिकेट काउंसिल की 9 जुलाई को होने वाली बैठक से एक दिन पहले की गई है। गांगुली ने फैसले के बारे में ज्यादा नहीं बताया। उन्होंने बस कहा, ' हो गया है।' गांगुली ने यह नहीं बताया कि क्या यह फैसला एशिया क्रिकेट काउंसिल ने लिया है अथवा नहीं। उन्होंने समाचार चैनल आज तक के साथ इंस्टाग्राम लाइव चैट पर कहा, 'यह कहना मुश्किल है कि क्या यह भारत की पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज होगी अथवा नहीं। हम अपनी तैयारी कर चुके हैं लेकिन सरकार के नियमों के बारे में कुछ नहीं कर सकते। हम किसी जल्दीबाजी में नहीं हैं। खिलाड़ियों की सेहत हमारी पहली प्राथमिकता है। हम हालात पर हर महीने नजर रखे हुए हैं।' यह टूर्नमेंट यूनाइटेड अरब अमीरात में सितंबर में होना था। पाकिस्तान इस टूर्नमेंट का मेजबान था लेकिन भारत ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद इस टूर्नमेंट की मेजबानी बदली गई। बीसीसीआई ने पहले कहा था कि उसे इस बात से कोई हर्ज नहीं है कि पाकिस्तान इस टूर्नमेंट का वास्तविक मेजबान रहे अगर यह टूर्नमेंट किसी दूसरे देश में करवाया जाता है तो। गांगुली ने बीसीसीआई का यह रुख भी साफ किया कि आईसीसी द्वारा इस साल वर्ल्ड टी20 पर फैसला लेने के बाद इस साल आईपीएल हो सकता है।

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज: पहला टेस्ट लाइव स्कोर July 08, 2020 at 02:51AM

England vs West Indies: इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

England vs West Indies: 8 साल बाद स्टुअर्ट ब्रॉड को नहीं मिला इंग्लैंड में टेस्ट खेलने का मौका July 08, 2020 at 03:27AM

नई दिल्ली वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने अपने अंतिम एकादश में तेज गेंदबाज को शामिल नहीं किया है। उनके स्थान पर को जगह मिली है। वुड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था जिसका इनाम उन्हें मिला है। इंग्लैंड की टीम ने वुड को एशेज सीरीज को ध्यान में रखकर भी चुना है। इस मैच में टीम की कप्तानी कर रहे बेन स्टोक्स ने कहा कि ब्रॉड को बाहर रखने का फैसला करना आसान नहीं था। उन्होंने कहा, 'ब्रॉड को बाहर रखना काफी मुश्किल फैसला था। हमें स्टुअर्ट और वोक्स में से किसी एक को चुनना था। लेकिन हमें लगा कि वुड और आर्चर की रफ्तार हमारे खेल को नया आयाम देगी।' उन्होंने कहा कि ब्रॉड ने मुझे इस दिन के लिए बधाई दी। 8 साल बाद ब्रॉड बाहरइंग्लैंड ने ब्रॉड के बिना आखिरी बार कोई घरेलू टेस्ट मैच साल 2012 में खेला था। वह इंग्लैंड के लिए घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। इंग्लैंड के लिए घरेलू मैदान पर लगातार सबसे ज्यादा मैच89 ऐलिस्टर कुक (2006-18) 61 ऐंड्रू स्ट्रॉस (2004-12) 51 स्टुअर्ट ब्रॉड (2012-19) * 50 एलन नॉट (1967-77) इंग्लैंड के दूसरे सबसे कामयाब बोलरब्रॉड इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसेर पायदान पर हैं। उन्होंने 138 टेस्ट मैचों में 485 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट जेम्स एंडररसन ने लिए हैं। अपना 152वां टेस्ट मैच खेल रहे एंडरसन ने 584 टेस्ट विकेट लिए हैं। इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवनरोरी बर्न्स, डॉम सिब्ली, जो डेनली, जैक क्राउली, बेन स्टोक्स, ओली पोप, जोस बटलर, डॉम बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन

जो रूट के घर आई नन्ही परी, दूसरी बार बने पिता July 08, 2020 at 03:25AM

नई दिल्ली इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान () के लिए अब दोहरी खुशियों का मौका है। एक तो कोविड- 19 के संक्रमण के कारण तीन महीने से ज्यादा समय से बंद पड़े इंटरनैशनल क्रिकेट (International ) की वापसी हुई है और दूसरी यह है कि रूट दूसरी बार पिता बने हैं। रूट ने इंस्टाग्राम पर अपनी नवजात बेटी की तस्वीर पोस्ट कर यह जानकारी फैन्स के साथ साझा की। रूट की पत्नी कैरी कॉटरेल ने 7 जुलाई को बेटी को जन्म दिया। इस जोड़े का पहले एक बेटा (अल्फ्रेड विलियम) है, जिसकी उम्र तीन साल है। इस टेस्ट मैच के आसपास ही उनकी पत्नी की डिलिवरी की उम्मीद थी और उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) से पहले ही इस टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहने की अनुमति ले ली थी। रूट की गैर-मौजूदगी में बेन स्टोक्स इस टेस्ट में इंग्लैंड टीम की कमान संभाल रहे हैं। रूट ने इंस्टाग्राम पर यह तस्वीर साझा करते हुए और इंग्लैंड क्रिकेट को टैग करते हुए लिखा, 'शुभकामनाएं लड़को। हम आपको देखेंगे और सपॉर्ट करेंगे।' दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम जॉइन करने से पहले जो रूट कोविड- 19 के मेडिकल प्रोटोकॉल के मुताबिक 7 दिन आइसोलेशन में बिताएंगे। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 16 जुलाई को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच के लिए रूट टीम में उपलब्ध रहेंगे।

देखें: गांगुली बर्थडे, ICC ने याद की दादा की खास पारी July 08, 2020 at 02:00AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट को नई पहचान देने वाले पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरभ गांगुली (Saurav Ganguly Birthday) आज अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर गांगुली को भारतीय क्रिकेट जगत से खूब बधाइयां मिल रही हैं। क्रिकेट की इंटरनैशनल संस्था आईसीसी (ICC) ने भी दादा को उनकी एक खास पारी याद करते हुए बर्थडे विश किया है। आईसीसी ने दादा की एक मैच विनिंग पारी की झलकियों को वीडियो पोस्ट करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया। आईसीसी ने गांगुली को बर्थडे विश करते हुए इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा, 'उनके जन्मदिन पर, आईसीसी नॉकआउट ट्रोफी 2000 के सेमीफाइनल में सौरभ गांगुली ने 141* रन की उम्दा पारी का फिर से अनुभव।' बता दें नैरोबी में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम का सामना साउथ अफ्रीका के एलन डोनाल्ड, शॉन पोलक और जाक कैलिस जैसे दिग्गज तेज गेंदबाजों से था। गांगुली को इस पारी से कुछ समय पहले ही भारतीय टीम की कमान सौंपी गई थी। गांगुली ने अपनी इस दमदार पारी की बदौलत टीम इंडिया का नेतृत्व सबसे आगे बढ़कर किया था। दादा ने इस पारी में 11 चौके और 6 छक्के जमाते हुए 142 बॉल में शानदार 141 रन बनाए। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने 50 ओवर में 295/6 रन का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान गांगुली को राहुल द्रविड़ (58) और युवराज सिंह (41) का भी शानदार साथ मिला। इसके जवाब में अफ्रीकी पारी मात्र 200 रन पर ही सिमट गई और टीम इंडिया ने फाइनल में एंट्री की। कप्तान गांगुली ने फाइनल में भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखा और न्यूजीलैंड के खिलाफ एक बार फिर शतक जड़कर उसे 265 रन की चुनौती दी। हालांकि क्रिस केंस की शानदार पारी ने भारत से यह मैच और खिताब दोनों छीन लिए।

बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली ने कहा- 35 से 40 दिन मिले तो आईपीएल देश में ही होगा, विदेश में टूर्नामेंट होने से खर्चे बढ़ जाते हैं July 08, 2020 at 02:18AM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि यह साल बगैर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नहीं जाएगा। हमें जब भी 35 से 40 दिन का समय मिलेगा, तो टूर्नामेंट को देश में ही कराएंगे। यही हमारी प्राथमिकता भी है। कोई विकल्प नहीं होने पर इसे विदेश में कराया जाएगा, लेकिन इससे टूर्नामेंट के खर्चे बढ़ जाते हैं।

इस साल आईपीएल 29 मार्च से होना था, लेकिन कोरोना के कारण इसे बोर्ड ने पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है। बीसीसीआई इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर आईसीसी के फैसले का इंतजार कर रहा है। वर्ल्ड कप टलने की स्थिति में उसकी जगह आईपीएल कराया जा सकता है।

हम चाहते हैं कि इस साल आईपीएल जरूर हो
गांगुली ने बुधवार को 48 साल के हो गए हैं। इस मौके पर उन्होंने एक न्यूज चैनल से कहा, ‘‘हम नहीं चाहते कि आईपीएल 2020 रद्द हो। हमें 35 से 40 दिन का भी समय मिलता है, तो हम आईपीएल को देश में ही कराएंगे। फिलहाल, हम यह नहीं जानते कि यह कहां होगा। आईपीएल देश का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। हम चाहते हैं कि यह जरूर हो।’’

बीसीसीआई को टी-20 वर्ल्ड कप पर आईसीसी के फैसले का इंतजार
टी-20 वर्ल्ड कप की जगह आईपीएल होगा या नहीं, इस पर गांगुली ने कहा, ‘‘अभी आईसीसी ने टूर्नामेंट को लेकर कुछ भी फैसला नहीं लिया है। मीडिया में कई तरह की रिपोर्ट्स आ रही हैं, लेकिन जब तक आईसीसी का कोई आधिकारिक फैसला नहीं आता, तब तक हम इस मामले में कुछ नहीं कह सकते।’’

दो बार आईपीएल इंडिया के बाहर हो चुका
इस बार आईपीएल की मेजबानी के लिए श्रीलंका, संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएई) और न्यूजीलैंड पहले ही बीसीसीआई को प्रस्ताव दे चुके हैं। इस पर बोर्ड ने अब तक कोई फैसला नहीं लिया है। हालांकि, आईपीएल को अब तक दो बार लोकसभा चुनाव के कारण भारत से बाहर कराया जा चुका है। 2009 में टूर्नामेंट की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका ने की थी। तब आईपीएल 5 हफ्ते और 2 दिन तक चला था। इसके बाद 2014 में टूर्नामेंट के मैच भारत के अलावा यूएई में खेले गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फोटो पिछले आईपीएल सीजन का है। दिल्ली कैपिटल्स के एडवाइजर गांगुली रणनीति को लेकर कोच रिकी पोंटिंग और असिस्टेंट कोच मोहम्मद कैफ के साथ बात कर रहे थे।

इंग्लैंड के हालात से तालमेल बैठाने में समय लगेगा: अजहर July 08, 2020 at 01:09AM

वारसेस्टर (इंग्लैंड) पाकिस्तान टेस्ट टीम के कप्तान ने कहा कि खिलाड़ियों को इंग्लैंड की परिस्थितियों से तालमेल बैठाने में समय लगेगा। पाकिस्तान को इंग्लैंड में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। तीन महीने के अंतराल के बाद टीम ने 30 जून को अभ्यास पर वापसी की। पीसीबी.कॉम.पीके ने अजहर के हवाले से लिखा है, 'हम लंबे अरसे बाद क्रिकेट खेल रहे हैं और पूरी ताकत के साथ शुरू करना आसान नहीं रहने वाला है। हमें कदम दर कदम आगे बढ़ना होगा। मैं इस बात को लेकर खुश हूं कि खिलाड़ी अभ्यास के समय और चार दिवसीच मैच के समय का अच्छे से उपयोग कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'मायने नहीं रखता कि आप किताना भी अभ्यास कर लें मैच खेलना हमेशा से फायदेमंद होता है। अगर आप अपने अभ्यास का आधा घंटा मैच जैसी परिस्थति में बिताएंगे तो आपको आत्मविशवास आएगा।' पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच का पहला मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में 13 से 21 अगस्त के बीच खेला जाएगा। अजहरर ने कहा, 'बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने परिस्थतियों से तालमेल बिठा लिया है। गेंदबाजों को शुरुआत में हवा से परेशानी हो रही थी, लेकिन उन्होंने इससे पार पा ली, जो काफी अच्छी बात है।' उन्होंने कहा, 'निश्चिततौर पर खिलाड़ियों को तालमेल बैठाने के लिए कुछ समय की जरूरत है। ब्रेक के बाद खिलाड़ी अच्छी लय में हैं जो सकारात्मक बात है।'

सचिन, लक्ष्मण और कोहली समेत कई खेल दिग्गजों ने सौरव को बधाई दी, तेंदुलकर ने गांगुली को दादी कहकर शुभकामनाएं दी July 08, 2020 at 01:00AM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली बुधवार को 48 साल के हो गए हैं। इस मौके पर सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण और विराट कोहली समेत कई खेल दिग्गजों ने गांगुली को बधाई दी है। तेंदुलकर ने गांगुली को दादी कहकर शुभकामनाएं दी।

सचिन ने कहा, ‘‘जन्मदिन की बधाई हो दादी। उम्मीद है जिस तरह मैदान के अंदर हमारी पार्टनरशिप सफल थी, उसी तरह मैदान के बाहर भी जारी रहेगी। आपका साल अच्छा हो।’’ गांगुली-सचिन ने 136 वनडे पारियों में 49.32 की औसत से सबसे ज्यादा 6609 रन बनाए हैं।

कैफ और लक्ष्मण ने गांगुली को बधाई दी
लक्ष्मण ने लिखा, ‘‘जन्मदिन की बधाई हो गांगुली। आपको सफलताएं और लोगों का प्यार मिले। आपका दिन और साल अच्छा रहे।’’ मोहम्मद कैफ ने लिखा, ‘‘एक बेहतरीन बल्लेबाज से शानदार कप्तान तक और अब भारतीय क्रिकेट का पूरी तरह से नेतृत्व करने वाले, मेरे फेवरेट कप्तान और मेंटॉर सौरव गांगुली को जन्मदिन की बधाई। लेकिन दादा फौलादी सीना दिखाकर ऐसे कौन चढ़ता है।’’

##

##

आईसीसी ने कहा- भारत के सबसे सफल कप्तान को बधाई
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने लिखा, ‘‘अपने समय के सबसे बेहतरीन कप्तान को जन्मदिन की बधाई। भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाले व्यक्ति के साथ काम करना गर्व की बात है।’’ इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने लिखा, ‘‘सबसे तेजी से 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज। वर्ल्ड कप में भारत के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज। 2003 वर्ल्ड कप के उपविजेता कप्तान। विदेशी जमीन पर 28 टेस्ट में से 11 मैच जीतने वाले कप्तान। भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक सौरव गांगुली को जन्मदिन की बधाई।’’

##

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर ने 136 वनडे पारियों में 49.32 की औसत से सबसे ज्यादा 6609 रन बनाए हैं। -फाइल फोटो

गांगुली बर्थडे- सचिन ने खास अंदाज में दी बधाई July 08, 2020 at 12:07AM

सौरभ गांगुली का आज जन्मदिन है। भारतीय क्रिकेट का यह पूर्व कप्तान आज 48 साल के हो गए। प्रिंस ऑफ कोलकाता के नाम से मशहूर गांगुली की गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में होती है। गांगुली को उनके मौके पर क्रिकेट जगत से जड़े लोगों ने बधाई दी है।

143 साल में पहली बार बगैर दर्शकों के टेस्ट मैच होगा, हल्की बारिश के कारण टॉस में देरी; साउथैम्पटन में इंग्लैंड कोई मुकाबला नहीं हारी July 08, 2020 at 12:05AM

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का पहला मैच थोड़ी देर में शुरू होने वाला है। हल्की बारिशके कारण टॉस में देरी हो रही है।इस मैच के साथ कोरोनावायरस के बीच 116 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत हो रही है। वहीं, 143 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार कोई टेस्ट बगैर दर्शकों के खेला जाएगा। यह मैच साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में होगा। इस ग्राउंड पर इंग्लैंड अब तक कोई मैच नहीं हारा है। मेजबान ने यहां तीन मैच खेले हैं। इनमें दो मैच में भारत को हराया, जबकि एक श्रीलंका से ड्रॉ खेला।

टेस्ट चैम्पियनशिप में अपनी दावेदारी के लिए इंग्लैंड के लिए मैच जीतना जरूरी होगा। मौजूदा पॉइंट टेबल में इंग्लैंड 9 मैच खेलकर 146 अंक के साथ चौथे नंबर पर है। वहीं, टीम इंडिया 360 अंक के साथ टॉप पर काबिज है।

सीरीज क्लीन स्वीप करने पर इंग्लैंड चैम्पियनशिप में तीसरे नंबर पर पहुंचेगी
चैम्पियनशिप के नियम के मुताबिक, हर सीरीज के 120 पॉइंट निर्धारित किए गए हैं। सीरीज के मैच के हिसाब से विजेता टीम को अंक मिलते हैं। जैसे- इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट की सीरीज में एक मैच के 40 अंक जीतने वाली टीम को मिलेंगे। यदि इंग्लैंड टीम सीरीज में क्लीन स्वीप करती है, तो वह 266 पॉइंट के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी।

हेड-टू-हेड
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अब तक 157 टेस्ट खेले गए हैं। इनमें से इंग्लैंड ने 49 टेस्ट जीते, 57 में हार मिली और 51 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं, इंग्लिश टीम ने घर में विंडीज से 86 में से 34 मुकाबले जीते और 30 में उसे हार मिली। जबकि 22 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

मैच जीतकर इंग्लैंड 186 पॉइंट्स के साथटेस्ट चैम्पियनशिप में नंबर-3 पर आ जाएगा

टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
भारत 9 7 2 0 360
ऑस्ट्रेलिया 10 7 2 1 296
न्यूजीलैंड 7 3 4 0 180
इंग्लैंड 9 5 3 1 146
पाकिस्तान 5 2 2 1 140

143 साल के इतिहास में पहली बार बगैर दर्शकों के टेस्ट होगा
143 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा, जब कोई टेस्ट मैच बगैर दर्शकों के खेला जाएगा। दुनिया का पहला आधिकारिक टेस्ट 15 मार्च 1877 से खेला गया था। सबसे बड़ी बात तो यह है कि खाली स्टेडियम में यह मैच उसी देश (इंग्लैंड) में खेला जाएगा, जिसनेक्रिकेट को शुरू किया है।

विंडीज को पहले दिन अच्छा खेल दिखाना होगा: लारा
वेस्टइंडीज के पूर्व बल्लेबाज ब्रायन लारा ने कहा कि वेस्टइंडीज टीम 1988 से इंग्लैंड में सीरीज नहीं जीत सकी है। ऐसे में यदि इस बार टीम सीरीज जीतती है, तो यह उसके लिए बड़ी उपलब्धि होगी। उन्होंने कहा, ‘‘इस सीरीज पर दुनियाभर की नजर होगी। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर की उम्मीद है। यदि वेस्टइंडीज टीम सीरीज के पहले दिन ही अच्छा खेल दिखाती है, तो यह उसके लिए बहुत अहम होगा।’’

पहले मैच में रूट की जगह स्टोक्स कप्तानी करेंगे
इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट पहले मैच में नहीं खेलेंगे। उनकी जगह बेन स्टोक्स टीम की कप्तानी करेंगे। रूट पिता बनने वाले हैं, इसलिए पहले टेस्ट मैच से वह खुद ही हट गए हैं।

दोनों टीमें

वेस्टइंडीज: जेसन होल्डर (कप्तान), शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जर्मेन ब्लैकवुड, नकरमाह बोनर, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, जॉन कैंपबेल, रोस्टन चेस, राहीकेन कॉर्नवाल, केमर होल्डर, शाई होप, अल्जारी जोसेफ, रेमन रीफर और केमार रोच।

इंग्लैंड: बेन स्टोक्स (कप्तान), मार्क वुड, जेम्स एंडरसन, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, डॉमनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जैक क्रॉवल, जो डेनली, ओली पोप, डॉम सिबले, क्रिस वोक्स और जो रूट।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हल्की बारिश के कारण साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में पिच को कवर कर दिया गया है।

Eng vs WI Live Score: टॉस में फिलहाल देरी July 07, 2020 at 11:24PM

साउथैम्पटन कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में शुरू हुए लॉकडाउन के बीच करीब महीने बाद से ज्यादा समय बाद एक बार फिर इंटरनैशनल क्रिकेट की वापसी हो रही है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें अब से कुछ ही देर बाद साउथैम्पटन मैदान पर तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच खेलना शुरू करेंगी। फिलहाल एजिस बाउल मैदान पर हल्की बारिश हो रही है, जिसके चलते टॉस अपने निर्धारित समय पर नहीं हो पाया है। कोविड- 19 वायरस के चलते यह सीरीज दर्शकों बगैर खेली जाएगी। खिलाड़ी भी गेंद पर लार का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे और न वही वे मैच में विकेट लेने की खुशी का इजहार करते हुए एक-दूसरे को छूएंगे। इस घातक संक्रमण को रोकने के लिए आईसीसी ने क्रिकेट के ऐसी कई बातों पर अस्थाई बैन लगा दिए हैं।

गांगुली को उम्मीद भारत में ही होगा आईपीएल! July 07, 2020 at 11:20PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष () की ‘पहली प्राथमिकता’ भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आयोजन है और उन्हें उम्मीद है कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से जुड़ी चिंता के बावजूद 2020 में इस लुभावनी टी20 लीग का आयोजन होगा। बेहद लोकप्रिय टी20 लीग का आयोजन 29 मार्च से होना था लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा कि क्रिकेट का सामान्य स्थिति में लौटना महत्वपूर्ण है और आईपीएल को लेकर कोई भी फैसला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के टी20 विश्व कप के भविष्य पर फैसला करने के बाद किया जाएगा। विश्व कप का आयोजन अक्टूबर-नवंबर में आस्ट्रेलिया में होना है। गांगुली ने एक टीवी चैनल से कहा, ‘हम नहीं चाहते कि 2020 का अंत आईपीएल के बिना हो। हमारी पहली प्राथमिकता भारत है और अगर हमें 35 से 40 दिन भी मिलते हैं तो हम इसकी मेजबानी करेंगे। लेकिन हमें नहीं पता कि कहां...’ कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत में टूर्नमेंट के आयोजन में किसी तरह की समस्या होने पर न्यूजीलैंड, श्रीलंका और यूएई ने टूर्नमेंट के आयोजन की पेशकश की है।विदेश में लीग का आयोजन विकल्प है लेकिन इससे खर्चों में इजाफा होगा। गांगुली ने कहा, ‘मैं इसे इस क्रम में रखता हूं। पहला क्या हम तय समय में आईपीएल का आयोजन कर सकते हैं क्योंकि आईपीएल के पास सीमित समय है।’ उन्होंने कहा, ‘दूसरा भारत। अगर ऐसा संभव नहीं हुआ तो हम विदेशों में आयोजन पर विचार कर सकते हैं। लेकिन जाएंगे कहां... क्योंकि अगर आप विदेश में जाएंगे तो यह सभी के लिए खर्चीला होगा.... फ्रेंचाइजी और बोर्ड।’ टी20 विश्व कप के भविष्य पर फैसला करने में देरी से भी बीसीसीआई प्रमुख और आईपीएल के अन्य हितधारकों को इंतजार करना पड़ रहा है।गांगुली ने कहा, ‘‘हमें अब तक नहीं पता क्योंकि टी20 विश्व कप के संदर्भ में आईसीसी का फैसला नहीं आया है। हमें मीडिया से अलग अलग चीजें सुनने को मिल रही हैं लेकिन बोर्ड के सदस्यों को जब तक आधिकारिक तौर पर नहीं बताया जाता आपको पता नहीं चलता कि क्या हो रहा है।’’गांगुली को हालांकि उन भारतीय शहरों की मुश्किल स्थिति का पता है जहां आईपीएल फ्रेंचाइजियां हैं। उन्होंने कहा, ‘अगर यह कोविड-19 के कारण भारत में नहीं होता है तो मुंबई, दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई, जहां आईपीएल की बड़ी टीमें हैं, इस समय आप अपने दिल पर हाथ रखकर नहीं कह सकते कि इन जगहों पर क्रिकेट होगा।’ गांगुली ने कहा, ‘हम अहमदाबाद जाने को लेकर उत्साहित हैं। वहां का स्टेडियम शानदार है। मुझे नहीं पता कि हम वहां जा सकते हैं या नहीं। अभी यह कहना आसान नहीं होगा कि हम भारत में इसका आयोजन करने वाले हैं।’ वर्ष 2009 में आईपीएल का आयोजन साउथ अफ्रीका में हुआ था क्योंकि इसकी तारीखें देश में आम चुनाव से टकरा रही थी। आईपीएल के 12 साल के इतिहास में यही एक मौका है जब पूरे टूर्नामेंट का आयोजन भारत के बाहर कराया गया।बीसीसीआई प्रमुख ने हालांकि उम्मीद जताई कि खेल जल्द ही वापसी करेगा। उन्होंने कहा, ‘देखिए मैं इसका आयोजन चाहता हूं, जैसा कि मैंने कहा क्रिकेट की वापसी की जरूरत है। हमारे लिए यह खाली सत्र है जो असल में हुआ है। हमने अपना सत्र मार्च में पूरा किया जिसके बाद आईपीएल शुरू होना था।’ गांगुली ने कहा, ‘और हमें आईपीएल स्थगित करना पड़ा जो हमारे घरेलू सत्र का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। हम आईपीएल का आयोजन चाहते हैं। लेकिन जीवन को सामान्य करना जरूरी है। क्रिकेट की सामान्य वापसी संभव है।’

डोसा लेकर श्रेयस अय्यर पहुंचे विराट कोहली के घर, बदले में मिली बिरयानी July 07, 2020 at 10:09PM

नई दिल्ली सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं। वह इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर अपनी तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं। कोहली के फैंस को उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स का इंतजार रहता है। अपनी हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में कोहली टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज के साथ नजर आ रहे हैं। कोहली ने इस तस्वीर से साथ कैप्शन दिया है- 'एक प्यारा पड़ोसी जो 500 मीटर दूर रहता है वह हमारे लिए नीर डोसा लेकर आया और हमारे चेहरे पर मुस्कान लेकर आया। आपकी मां को शुक्रिया दोस्त। हमने काफी वक्त से इतना स्वाद डोसा नहीं खाया था। उम्मीद है कि तुम्हें हमारी भेजी मशरूम बिरयानी पसंद आई होगी। अच्छे इनसान @shreyas41. यह तस्वीर खिंचवाने का नया तरीका है... सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए।' भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने विराट कोहली की तस्वीर पर मजाक भी किया। उन्होंने लिखा, 'भैया प्लीज कुछ बिरयानी यहां भी भिजवा दो सिर्फ 1400 किलोमीटर दूर @virat.kohli।' इससे पहले विराट कोहली ने वर्कआउट करते हुए अपना वीडियो शेयर किया था। इसमें भारतीय कप्तान फ्लाइ पुश-अप कर रहे थे।

सौरभ गांगुली ने याद किया बचपन, बोले मैंने 'भूत' देखा है... July 07, 2020 at 09:34PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली का आज 48वां जन्मदिन है। भारतीय क्रिकेट को नए मुकाम पर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले गांगुली ने बचपन को याद करते हुए बताया कि उन्होंने अपने घर में 'भूत' देखा था। गांगुली ने बताया, 'मैंने अपने घर में भूत देखा है। वह उस युवा लड़के का भूत था जो हमारे घर में काम किया करता था। यह रविवार की शाम का वक्त था। मैं ऊपरी मंजिल पर था और अपने परिवार के साथ वक्त बिता रहा था। मैं 12-13 साल का रहा होऊंगा और एक दिन मुझे परिवार ने कहा कि उस लड़के को जाकर चाय लाने के लिए बोलो।' गांगुली ने स्पोर्टसकीड़ा को दिए एक खास इंटरव्यू में कहा, 'जब मैं उस लड़के को बोलने के लिए रसोई में गया तो वह वहां नहीं था। इसके बाद मुझे कहा गया कि देखो छत पर होगा लेकिन वह वहां भी नहीं था। इसके बाद मैं उसे उसके कमरे में देखने गया। जैसे ही मैं उसे वहां देखने गया तो मैंने देखा कि वह छह मंजिला इमारत की छत पर बनी बाउंड्री वॉल पर पर दौड़ रहा है। अगर वह गिर जाता तो उसका बुरा हाल होता।' 48 वर्षीय पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि वह लगातार मदद के लिए चिल्लाते रहे लेकिन वहां कोई नहीं था। गांगुली ने कहा, 'मैं नीचे दौड़ा और अपने चाचा को इसके बारे में बताया। मैंने उनसे कहा कि वह लड़का पागल हो गया है। हम सब ऊपर गए लेकिन वह वहां नहीं था। तो मैंने सोचा कि वह मर गया है और चला गया है। हम उसे तलाशते रहे। हमरारे घर के पास बड़े-बड़े नारियल के पेड़ हैं। वह उनके एक बड़े से पत्ते पर लेटा हुआ था। इस बात को 30 साल से ज्यादा का वक्त बीत चुका है।' गांगुली ने बताया कि इसके बाद परिवार ने फायर ब्रिगेड को बुलाया। और फायर फाइटर्स सीढ़ी की मदद से ऊपर चढ़े और रस्सी से बांधकर जबरदस्ती उसे नीचे उतारा। वह उतरना ही नहीं चाहता था।

England vs West Indies: जानें कैसा है साउथैम्टन में मौसम और पिच का हाल July 07, 2020 at 08:29PM

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार से साउथैम्पटन में खेला जाएगा। करीब चार महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है लेकिन कहीं मौसम इसका मजा किरकिरा तो नहीं कर देगा।