Thursday, February 13, 2020

न्यूजीलैंड-11 के खिलाफ 8 भारतीय दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके; पृथ्वी, शुभमन, साहा और अश्विन शून्य पर आउट February 13, 2020 at 09:25PM

खेल डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड इलेवन के बीच 2 टेस्ट की सीरीज से पहले तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेला जा रहा है। शुक्रवार को पहलेदिन भारतीय टीम 263 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके। जबकि पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा और रविचंद्रन अश्विन शून्य पर आउट हुए। ओपनर मंयक अग्रवाल 1 और ऋषभ पंत 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। भारत-न्यूजीलैंड का पहला टेस्ट 21 फरवरी को वेलिंगटन में होगा।

मैच में एक समय भारतीय टीम के 5 रन पर 3 खिलाड़ी पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद 38 रन के स्कोर पर चौथा विकेट भी गिर गया। ऐसे में टीम को हनुमा विहारी और चेतेश्वर पुजारा ने संभाला। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी की।

रहाणे 18 रन बनाकर आउट हुए
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पुजारा ने 93 और छठे नंबर पर उतरे विहारी ने 101 रन की पारी खेली। इनके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाए। वहीं, न्यूजीलैंड इलेवन की ओर से स्कॉट कुगलिन और ईश सोढ़ी ने 3-3 विकेट लिए। जैक गिब्सन को 2 और जिमी नीशम को 1 सफलता मिली।

ओपनिंग के लिए पृथ्वी और गिल के बीच प्रतिस्पर्धा
इससे पहले न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को तीन वनडे की सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। इस सीरीज में भी भारतीय बल्लेबाजी और गेंदबाजी असफल रही थी। ओपनर मयंक और पृथ्वी टीम को मजबूत शुरुआत देने में असफल रहे थे। दोनों को टेस्ट सीरीज में भी मौका दिया गया है। तीसरे ओपनर के तौर पर गिल एक ऑप्शन हैं, लेकिन अभ्यास मैच में वे भी खाता नहीं खोल सके। वनडे से पहले 5 टी-20 की सीरीज में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रैक्टिस मैच में मयंक अग्रवाल 1 और पृथ्वी शॉ (दाएं) शून्य पर आउट हुए।

IPL: नई थीम के साथ आया RCB का नया लोगो February 13, 2020 at 08:11PM

नई दिल्लीदो दिनों तक अपनी सोशल मीडिया अकाउंट्स से अपनी तस्वीर हटाने वाली आईपीएल फ्रैंचाइजी ने आज वैलेंटाइन्स डे के मौके पर अपना नया लोगो लॉन्च कर दिया। आरसीबी इस नए दशक की शुरुआत 'नया दशक, नया लोगो' की थीम के साथ करना चाहती है इसलिए अपने लोगो में उसने इसबार यह बदलाव किया है। इससे पहले उसने बुधवार को अचानक अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स से अपनी तस्वीर हटा लिया था, जिसकी जानकारी न तो उसके कप्तान को थी और न ही किसी खिलाड़ी को। जब कप्तान , युजवेंद्र चहल और एबी डिविलियर्स ने अपनी फ्रैंचाइजी का बिना तस्वीर वाला अकाउंट देखा तो वे भी हैरान रह गए। अपने नए लोगो में भी आरसीबी ने अपने बैकग्राउंड में गहरे लाल रंग को प्रमुखता दी है। इसके अलावा उसने अपनी पहचान पिछले पैरों पर खड़े गोल्डन शेर को नए अंदाज में पेश किया है। सबसे पहले आरसीबी ने 15 सेकंड के एक विडियो के साथ इस लोगो को लॉन्च किया। इसके कुछ देर बाद उसने टि्वटर पर नए लोगो की तस्वीर भी शेयर की और पहले के मुकाबले इसमें किए गए बदलाव की जानकारी भी दी। बता दें 12 साल के आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है। आरसीबी के हाथ से तीन बार यह खिताब आते-आते फिसल गया, जब टीम तीनों ही मौकों (2009, 2011 और 2016 में) पर फाइनल मुकाबला जीतने से चूक गई। इस बार फ्रैंचाइजी को नए लोगो के साथ अपनी नई किस्मत की भी उम्मीद होगी, ताकि पहली बार वह यह खिताब अपने नाम कर सके। बता दें आरसीबी के लोगो बदलने से पहले साल 2018 में आईपीएल की एक अन्य फ्रैंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपना नाम और लोगो बदला था। दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपना नाम दिल्ली कैपिटल्स (DC) कर लिया था और इस फ्रैंचाइजी ने तब अपने लोगो को भी पूरी तरह बदल दिया था।

बेंगलुरु टीम ने वैलेंटाइन-डे पर शेर के साथ नया लोगो लॉन्च किया, लिखा- नए दशक का नया आरसीबी February 13, 2020 at 08:16PM

खेल डेस्क. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने वैलेंटाइनडे के मौके पर टीम के नए नाम के साथ नया लोगो लॉन्च किया है। बेंगलुरु ने गुरुवार को ही टीम कप्तान विराट कोहली को बिना बताए सभी सोशल मीडिया अकाउंट से प्रोफाइल और कवर समेत सभी फोटो और पोस्ट हटा ली थीं। इस पर कोहली ने हैरानी जताते हुए मदद की पेशकश भी की थी। आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू होगा।फाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में24 मई को खेला जाएगा।

आरसीबी ने एक वीडियो भी शेयर किया। टीम प्रबंधन ने नए लोगो को शेयर करते हुए लिखा, जिसका आपको इंतजार था, यह वही है। नया दशक, नई आरसीबी और नया लोगो। आरसीबी के चेयरमैन संजीव चूड़ीवाला ने कहा- दो पैर पर खड़े शेर की शाही परिवार में वापसी हुई। मेरा मानना है कि टूर्नामेंट में हमारी नई पहचान के लिए यह बहुत जरूरी था।

आरसीबी ने तीसरी बार लोगो बदला

आरसीबी ने 2008 से अब तक के आईपीएल इतिहास में कोई खिताब नहीं जीता है। उसने तीसरी बार अपना लोगो बदला है। उसने टीम के नाम के साथ बेंगलुरु को अलग कर सिर्फ रॉयल चैलेंजर्स कर दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स आरसीबी का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं।

आरसीबी और मुथूट फिनकॉर्प के बीच करार
आरसीबी ने मंगलवार को ही मुथूट फिनकॉर्प के साथ स्पॉन्सर के तौर पर 3 साल के लिए करार किया है। इसके तहत खिलाड़ियों की जर्सी पर सामने की तरफ मुथूट का लोगो लगाया जाएगा। घरेलू मैदान पर भी विज्ञापन नजर आएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल की फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने नए नाम के साथ नया लोगो लॉन्च किया।

अब्दुल रज्जाक बोले- पाकिस्तान में विराट कोहली से अच्छे बल्लेबाज, लेकिन उनकी कद्र नहीं होती February 13, 2020 at 06:22PM

खेल डेस्क. कुछ महीने पहले हार्दिक पांड्या को कोचिंग का ऑफर देने वाले पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने एक नया शिगूफा छोड़ा। रज्जाक के मुताबिक, पाकिस्तान में विराट कोहली से बेहतर कई बल्लेबाज हैं। लेकिन, सिस्टम खराब होने की वजह से वो सामने नहीं आ पाते। अब्दुल ने यह भी कहा कि पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) कुछ मायनों में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से बेहतर है। दोनों लीग की विजेता टीमों का मुकाबला होना चाहिए। पीएसएल का पांचवा सीजन 20 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस सीजन के सभी मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे।


कोहली को बीसीसीआई ने बेहतर बनाया
पाकिस्तान की एक क्रिकेट वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में रज्जाक ने कई अहम बातें कहीं। विराट कोहली के बारे में उन्होंने कहा, “विराट लाजवाब क्रिकेटर है। इसमें किसी को कोई शक होना ही नहीं चाहिए। लेकिन, वो खुशकिस्मत है कि उसे बीसीसीआई सपोर्ट करती है। उनका बोर्ड उसका बहुत सम्मान करता है। यही चीजें उसे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करती हैं। मुझे लगता है कि पाकिस्तान में विराट से अच्छे कई बल्लेबाज होंगे। हमारी बदकिस्मती है कि हमारा सिस्टम उनके साथ न्याय नहीं करता। हमें बीसीसीआई और विराट के उदाहरण से सही सबक लेने की जरूरत है।”

आईपीएल में खराब विकेट
पीएसएल और आईपीएल की तुलना करते हुए रज्जाक ने अजीब बयान दिया। कहा, “मुझे लगता है कि आईपीएल के दौरान भारत में जो पिच इस्तेमाल होती हैं, वो पूरी तरह तैयार नहीं होतीं। वहां बाउंस भी नहीं होता और कई बार गेंद ज्यादा स्पिन होती है। मुझे लगता है कि आईपीएल विजेता और पीएसएल जीतने वाली टीम का मैच होना चाहिए। मुझे पूरा भरोसा है कि अगर इन दोनों टीमों का मैच हुआ तो पाकिस्तान सुपर लीग की विजेता टीम ही जीतेगी।”

हार्दिक को कोचिंग ऑफर पर सफाई
कुछ महीने पहले रज्जाक ने एक बयान में कहा था कि अगर हार्दिक पंड्या उनसे कोचिंग लें तो दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर बन जाएंगे। रज्जाक के इस दावे का काफी मजाक उड़ाया गया। इस बारे में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, “मैं दिल से हार्दिक की मदद करना चाहता था। वो ज्यादा बेहतर ऑलराउंडर बन सकते हैं। मैं सिर्फ क्रिकेट की बात कर रहा था। इसका ये मतलब नहीं है कि मैं उनकी मदद करने के लिए मरा जा रहा हूं। दोनों मुल्कों के रिश्ते अच्छे नहीं हैं। इसलिए, फिलहाल तो ये मुमकिन नहीं है।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अब्दुल रज्जाक के मुताबिक, विराट कोहली इसलिए कामयाब हुए क्योंकि भारतीय बोर्ड ने हमेशा उनका साथ दिया। (फाइल)

प्रैक्टिस में तीनों ओपनर फेल, भारत की बढ़ी मुश्किलें February 13, 2020 at 07:27PM

हैमिल्टन भारतीय टीम को अगले शुक्रवार से मेजबान न्यू जीलैंड के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की शुरुआत करनी है। इससे पहले आज भारतीय टीम न्यू जीलैंड XI के खिलाफ अपना एकमात्र तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेल रही है। अभ्यास मैच के पहले ही दिन टीम इंडिया के तीनों ओपनिंग बल्लेबाज फ्लॉप हो गए हैं। शुभमन गिल और तो अपना खाता भी नहीं खोल पाए वहीं 13 गेंदों में सिर्फ 1 रन बनाकर पविलियन लौट गए। तीनों ही बल्लेबाजों को स्कॉट कगिलेन ने अपना शिकार बनाया। हालांकि हनुमा विहारी (101*) और पुजारा की दमदार पारियों की बदौलत भारत ने अपनी पहली पारी में 263 रन बनाए। सेडन पार्क हैमिल्टन में खेले जा रहे इस अभ्यास मैच में पृथ्वी साव और मयंक अग्रवाल की जोड़ी ओपनिंग पर उतरी थी। साव पहले ही ओवर में 4 गेंदें खेलकर कैच आउट हो गए। इसके बाद दूसरे छोर पर मयंक ने अगले 5 ओवर तक क्रीज पर टिकने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने कुल 13 गेंदों का सामना किया और फिर वह कगिलेन की ही गेंद पर कैच आउट हो गए। मयंक अपनी इस पारी में केवल 1 रन ही बना पाए। मयंक के आउट होने के बाद नंबर 4 पर ओपनिंग के दावेदार माने जा रहे युवा शुभमन गिल को क्रीज पर भेजा गया। लेकिन गिल पहली ही गेंद पर कैच आउट हो गए। इस बीच नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने में माहिर बल्लेबाज और भारत की नई दीवार चेतेश्वर पुजारा ने बॉल पर बखूबी अपनी नजरें जमाने का काम किया और उन्होंने पूरा धैर्य दिखाते हुए अपनी पारी को आराम से आगे बढ़ाया और अपनी फिफ्टी पूरी की। इस बीच भारतीय टीम को दूसरे छोर से उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के रूप में चौथा झटका लग चुका था। रहाणे ने 30 गेंदों में 1 चौके की मदद से 18 रन बनाए। अब क्रीज पर हनुमा विहारी आए और उन्होंने पुजारा के साथ सही ढंग से पांव जमाने का काम किया। दोनों बल्लेबाजों ने भारत का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया। पुजारा 93 रन बनाकर आउट हुए। अपनी 211 गेंदों की इस पारी में इस भरोसेमंद बल्लेबाज ने 11 चौके और 1 छक्का जमाया। दूसरे छोर से हनुमा विहारी ने अपना शतक पूरा किया और बाद में वह रिटायर्ड हर्ट होकर नाबाद पविलियन लौट गए। 101 रन की अपनी पारी में विहारी ने 10 चौके और 3 छक्के जमाए।

गांगुली ने वॉटरमार्क के साथ डेब्यू टेस्ट की फोटो शेयर की, युवराज बोले- आप बीसीसीआई अध्यक्ष हो, प्रोफेशनल बनें February 13, 2020 at 07:12PM

खेल डेस्क. बीसीसीआई अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने अपने पुराने दिन याद करते हुए डेब्यू टेस्ट की एक फोटो शेयर की। इस फोटो पर एक वॉटरमार्क (किसी कंपनी का लोगो) भी लगा हुआ था। जिसे लेकर युवराज सिंह ने गांगुली को ट्रोल कर दिया। उन्होंने कमेंट किया, ‘‘दादा लोगो तो हटा लो। अब आप बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं। कृप्या प्रोफेशनल बनें।’’

गांगुली ने जून 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में टेस्ट डेब्यू किया था। इस मैच में दादा ने 131 रन की पारी खेली थी। साथ ही 3 विकेट भी लिए थे। दादा के साथ फोटो में राहुल द्रविड़ भी नजर आ रहे। उनका भी यह पहला टेस्ट था, जिसमें उन्होंने 95 रन बनाए थे।

सचिन ने पूछा- ऐसी कोई और पारी खेली क्या?

सचिन तेंदुलकर ने भी पोस्ट पर कमेंट किया। उन्होंने लिखा कि यह फोटो उस बेहतरीन पारी की याद दिलाता है। साथ ही उन्होंने पूछा कि लॉर्ड्स पर दादा ने ऐसी ही कोई और पारी खेली है क्या? दरअसल, गांगुली के इस डेब्यू टेस्ट में सचिन भी टीम का हिस्सा थे। उन्होंने मैच में 31 रन की पारी खेली थी।

सचिन की फोटो पर गांगुली का कमेंट

वहीं, सचिन ने मेलबर्न में आराम करते हुए अपनी एक फोटो शेयर की। इस पर गांगुली ने कमेंट किया, ‘‘किसी किसी का किस्मत अच्छा है। छुट्टी मनाते रहो।’’ हरभजन सिंह ने सचिन से पूछा, ‘‘पाजी अब किस मंजिल को लक्ष्य बना रहे हो आप?’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और युवराज सिंह (बाएं)। -फाइल

बेंगलुरु ओपन: प्रजनेश, सुमित बाहर, एकल में भारत की चुनौती समाप्त February 13, 2020 at 07:00PM

बेंगलुरुभारत के शीर्ष खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन और सुमित नागल के गुरुवार को यहां प्री क्वॉर्टर फाइनल में हारने से की पुरुष एकल स्पर्धा में मेजबान देश की चुनौती भी समाप्त हो गई। सातवें वरीय प्रजनेश को फ्रांस के निचली रैंकिंग के बेंजामिन बोंजी से 6-7, 0-6 से हार मिली। आठवीं वरीयता प्राप्त सुमित को स्लोवेनिया के 11वें वरीय ब्लाज रोला से 3-6, 3-6 से शिकस्त मिली। टूर्नमेंट से बाहर होने वाले अन्य खिलाड़ियों में 17वें वरीय रामकुमार रामनाथन, साकेत माइनेनी, वाइल्ड कार्डधारी निकी पूनाचा और सिद्धार्थ रावत शामिल रहे। देखें, महान खिलाड़ी लिएंडर पेस का पुरुष युगल सेमीफाइनल में पहुंचना भारतीय शिविर में खुशी की खबर रही जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडन के साथ मिलकर जीत हासिल की। पेस और एबडन ने पिछले हफ्ते एटीपी टूर्नमेंट के चैंपियन स्वीडन के आंद्रे गोरानसन और इंडोनेशिया के क्रिस्टोफर रूंगकाट की तीसरी वरीय जोड़ी को 7-5, 0-6, 10-7 से मात दी। साकेत और ऑस्ट्रेलिया के मैट रेड ने चीनी ताइपे के चेंग पेंग और यूक्रेन के डेनिस मोलचानोव की शीर्ष वरीय जोड़ी को 3-6, 6-4, 10-8 से मात देकर अंतिम-4 में प्रवेश किया। पूरव राजा और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी भी अगले दौर में पहुंच गई, जिन्होंने पुर्तगाल के फ्रेडरिको सिल्वा और सर्बिया के निकोला मिलोजेविच की जोड़ी पर 6-4, 6-4 से मात दी।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान क्लार्क ने पत्नी से तलाक लिया, जुर्माने के तौर पर 285 करोड़ रुपए देने होंगे February 13, 2020 at 06:04PM

खेल डेस्क. वैलेंटाइन डे से एक दिन पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क और उनकी मॉडल पत्नी काइली बोल्डी के बीच तलाक हो गया है। यह दोनों की आपसी सहमति से हुआ है। क्लार्क को हर्जाने के तौर पर काइली को करीब 285 करोड़ रुपए देने होंगे। 38 साल के क्लार्क और काइली ने 4 साल की बेटी केल्सी ली के को-पैरेंट की व्यवस्था पर भी सहमति जताई है।

क्लार्क और काइली ने 2012 में शादी की थी। काइली ने 2015 में केल्सी को जन्म दिया था। क्लार्क ने 2015 में ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। दोनों पिछले पांच महीने से अलग-अलग रह रहे थे। क्लार्क ने सिडनी के पूर्वी उपनगर स्थित वाक्युलेस वाला अपना घर छोड़ दिया है। वे अब बोंडी बीच अपार्टमेंट में रह रहे हैं। जबकि काइली वाक्युलेस वाले घर में ही अपनी बेटी के साथ रह रही हैं।

बेटी के लिए अच्छा रहेगा कि हम को-पैरेंट्स रहें
दोनों ने कहा, ‘हम कुछ समय तक अलग रहे। इसके हमने तलाक का फैसला लिया है। हम एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना रखते हैं। साथ ही हम अपनी बेटी के को-पैरेंटिंग की जिम्मेदारी निभाएंगे। यह हमारी बेटी के लिए सबसे अच्छा रहेगा।’

क्लार्क की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया 2015 वर्ल्ड कप भी जीती
क्लार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 115 टेस्ट, 245 वनडे और 34 टी-20 खेले हैं। उन्होंने टेस्ट में 49.10 के औसत से 8643, वनडे में 44.58 के औसत से 7981 और टी-20 में 21.21 की औसत से 488 रन बनाए थे। उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को वर्ल्ड कप 2015 भी जिताया था। फिलहाल, क्लार्क रग्बी लीग के पूर्व महान खिलाड़ी लॉरी डेले के साथ इस साल बिग स्पोर्ट्स ब्रेकफॉस्ट शो को होस्ट करने की तैयारी कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
माइकल क्लार्क (दाएं) और काइली बोल्डी ने 4 साल की बेटी केल्सी ली के लिए को-पैरेंट्स पर सहमति जताई। -फाइल

वनडे छोड़ो, टेस्ट में चैंपियन की तरह खेलेंगे: शास्त्री February 13, 2020 at 05:54PM

के. श्रीनिवास राव, मुंबई न्यू जीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम ने भले ही 0-3 से वनडे सीरीज गंवा दी हो। लेकिन भारतीय टीम इसे लेकर अधिक चिंतित नहीं है और उसका फोकस अब आगामी टेस्ट सीरीज पर है। इस दो टेस्ट मैच की सीरीज शुरू होने से पहले कोच ने कहा, '50 ओवर क्रिकेट का फिलहाल अभी कोई औचित्य नहीं है। इस समय टी20 सीरीज मायने रखती है, जो हमने 5-0 से जीती है और आगामी टेस्ट सीरीज के मायने हैं, जिसके मैच वेलिंग्टन और क्राइस्टचर्च में खेले जाएंगे।' वेलिंग्टन से हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए शास्त्री ने कहा, ' हमें लॉर्ड्स (वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल) में खेलने के लिए अभी 100 पॉइंट की और दरकार है। अगर हम 6 विदेशी टेस्ट में से 2 में जीत दर्ज करते हैं तो हम अच्छी स्थिति में रहेंगे। इस साल हम विदेशों में 6 टेस्ट खेलेंगे ( 2 न्यू जीलैंड में और 4 ऑस्ट्रेलिया में)। तो, हमारा यही लक्ष्य है कि हम नंबर 1 टेस्ट टीम की तरह यहां खेलें, क्योंकि हमारी टीम किसी और चीज से ज्यादा इस में भरोसा करती है और टेस्ट में हम इसी आधार पर खेल रहे हैं।' युवा खिलाड़ियों के टीम में आने से मुख्य कोच बेहद उत्साहित हैं। पृथ्वी साव टेस्ट टीम में वापसी कर रहे हैं और शुभमन गिल को लेकर अटकलें हैं कि शायद उन्हें यहां डेब्यू का मौका मिल जाए। शास्त्री ने इन दोनों खिलाड़ियों पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'दोनों खिलाड़ी सर्वोच्च प्रतिभा के धनी हैं। यह खास नहीं है कि वेलिंग्टन में इन दोनों में कौन प्लेइंग XI में होगा, खास यह है कि वे दोनों यहां हैं और भारतीय राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं।' शुभमन की तारीफ में शास्त्री ने कहा, 'उनमें असाधारण प्रतिभा है। वह जब बैटिंग करते हैं तो उनका पॉजिटिव माइंडसेट साफ झलकता है। 20-21 साल के लड़के में यह देखकर अलग ही उत्साह महसूस होता है।' उम्मीद की जा रही है कि इस टेस्ट सीरीज में चोटिल रोहित शर्मा के न होने से मयंक अग्रवाल के साथ पृथ्वी साव या शुभमन गिल को ओपनिंग का मौका मिल सकता है। इस पर शास्त्री से जब बात की गई तो उन्होंने कहा, 'वे सभी एक ही स्कूल के छात्र है, जो नई गेंद का सामना करना पसंद करते हैं, वे चुनौतियों का लुत्फ लेते हैं। दुर्भाग्य से रोहित चोटिल हैं तो इसके चलते शुभमन और पृथ्वी में से किसी एक के ओपनिंग को लेकर क्यास लगाए जा रहे हैं। टीम में ऐसी प्रतिस्पर्धा का होना जरूरी है और इसी आधार 15 खिलाड़ियों की टीम तैयार होती है, जो हमेशा मजबूत और स्थिर दिखती है।' चोट ने इस टीम पर बड़ा असर डाला है। शिखर धवन, हार्दिक पंड्या, भुवनेश्वर कुमार और इशांत शर्मा टीम में इसी वजह से नहीं हैं। लगातार क्रिकेट के दबाव ने भी इसमें भूमिका निभाई है। शास्त्री ने इस पर कहा, 'हमारी कोर टीम के चार से पांच खिलाड़ी चोट के कारण बाहर हैं। भुवी यहां की परिस्थितियों में बेहद उपयोगी हो सकते हैं। इसलिए मैंने कहा कि उपलब्ध विकल्प हमेशा टीम के फायदे में होते हैं।' तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अभी तक पूरी फिटनेस हासिल नहीं कर सके हैं और पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। भुवनेश्वर भी बाहर हैं, ऐसे में जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी के कंधों पर पड़ेगी। कोच ने कहा, 'यह अहम है कि वे अभी अपने वर्कलोड को कैसे मैनेज कर रहे हैं। टी 20 खेलने जरूरी थे क्योंकि यह फॉर्मेट इस साल और अगले साल भी (टी 20 वर्ल्ड कप के कारण) महत्वपूर्ण है। टेस्ट क्रिकेट हमेशा सर्वोपरि होता है। हम केवल आशा कर सकते हैं कि बाकी खिलाड़ी जल्द से जल्द पूरी तरह से फिट हो जाएं।' न्यू जीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज 5-0 से जीतने वाली टीम काफी उत्साहित थी लेकिन शास्त्री के अनुसार, अभी काफी काम किया जाना है। उन्होंने कहा, '5-0 से जीत 3-2, 4-1 हो सकती थी। जैसा कि हम स्वीकार करते हैं, अंतिम परिणाम ही मायने रखता है। सीरीज हमारी थी, इसमें कोई संदेह पहले से नहीं था लेकिन 5-0 से क्लीन स्वीप एक मिठाई की तरह थी।' शास्त्री ने कहा, 'अब, जरूरी यह है कि हम किस तरह से मैच जितवा सकते हैं। नई चीजों को आजमाने, मिश्रण करने, कुछ नए चेहरों को उतारने के लिए द्विपक्षीय सीरीज सही होती हैं। वही हम कर रहे हैं। टीम में अभी चार से पांच खिलाड़ी 22 साल से कम उम्र के हैं। यह उन पर निर्भर है कि वे इन अवसरों का लाभ कैसे उठाते हैं।' लोकेश राहुल ने विकेटकीपिंग की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाली, वह शानदार बल्लेबाजी भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'यह लगभग वैसा ही है जैसे वह अतिरिक्त जिम्मेदारी के कारण खुद को मैच में ज्यादा शामिल कर पाते हैं।'

न्यू जीलैंड में वॉटरफ्रंट पर टीम इंडिया की मस्ती February 13, 2020 at 06:10PM

हैमिल्टनभारतीय क्रिकेट टीम ने टेस्ट सीरीज से पहले खुद को तरोताजा करने के लिए गुरुवार को न्यू जीलैंड में खूबसूरत ‘ब्लू स्प्रिंग्स वॉटरफ्रंट’ पर दिन बिताया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक विडियो शेयर किया गया है जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी मस्ती करते नजर आ रहे हैं। पेसर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर किया जिसमें वह कप्तान और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। युवा नवदीप सैनी भी उनके साथ में हैं। देखें, टीम ने इस दौरान इस जगह की खूबसूरती का आनंद उठाया और सीनियर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के अनुसार, खिलाड़ी सात से आठ किलोमीटर तक पैदल चले जो अच्छा व्यायाम है। भारत ने दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज में जीत दर्ज करके की लेकिन मेजबान टीम ने वापसी करते हुए वनडे सीरीज में उसे 0-3 से शिकस्त दी। भारतीय टीम ने तीन दिवसीय अभ्यास मैच से पहले भारतीय टीम को एक दिन का ब्रेक मिला जिसे उन्होंने ब्लू स्प्रिंग्स पर बिताने का फैसला किया। खिलाड़ियों का ‘वैलेंटाइन डे’ क्रिकेट की पिच पर गुजरेगा इसलिए कप्तान विराट कोहली ने इस फ्री टाइम का लुत्फ पत्नी अनुष्का के साथ बिताया। स्पिनर युजवेंद्र चहल के बजाय मोहम्मद शमी ने खिलाड़ियों से लाइव कैमरे पर उनके अनुभव पूछे। युवा शुभमन ने पत्रकारों से कहा, ‘मुझे लगता है कि पूरी टीम का बाहर जाना काफी उत्साह बढ़ाने वाला रहा और मुझे लगता है कि हम एक या डेढ़ घंटे तक पैदल चले। टीम के साथ पैदल चलना और साथ मिलकर फोटो खींचना मजेदार रहा।’ (एजेंसी से इनपुट)

रिकी पोंटिंग ने कहा- अनभुव की कमी के कारण यह घटना हुई, तब स्मिथ से ‘न’ कहने वाला टीम में कोई नहीं था February 13, 2020 at 05:36PM

खेल डेस्क. दक्षिण अफ्रीका में स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को मार्च 2018 में बॉल टेम्परिंग के कारण शर्मसार होना पड़ा था। इसको लेकर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा कि यह घटना टीम में सीनियर खिलाड़ियों के अनभुव की कमी की वजह से हुई थी। तब स्मिथ की टीम में ‘न’ कहने वाला कोई नहीं था। केपटाउन टेस्ट में हुई इस घटना के बाद स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर 1 साल का प्रतिबंध लगा था, जबकि कैमरून बेनक्राफ्ट को 9 महीने के लिए निलंबित किया गया था।

ऑस्ट्रेलिया टीम को इसी महीने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है। यहां टीम को 3 टी-20 और 3 वनडे की सीरीज खेलनी है। बॉल टेम्परिंग विवाद के बाद स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पहली दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जा रहे हैं। टीम के कप्तान एरॉन फिंच हैं।

‘अनुभवी खिलाड़ियों के बाहर जाने से काफी चिंतित था’

क्रिकेट वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने पोंटिंग के हवाले से लिखा, ‘‘टीम से अनुभवी खिलाड़ियों के बाहर जाने से मैं काफी चिंतित था। अनुभवहीनता के कारण टीम में एक खालीपन भी आ रहा था, जिसके कारण वे (टीम के खिलाड़ी) ‘न’ नहीं कह पा रहे थे। चीजें पूरी तरह से नियंत्रण से बाहर चली गई थीं।’’ दो बार के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पोंटिंग ने कहा कि यह पूरी तरह बाहरी इंसान का नजरिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (बीच में) के साथ डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ (दाएंं)। -फाइल

संजीव चावला: कपड़े बेचते-बेचते बन बैठा सट्टेबाजी का किंग February 13, 2020 at 05:18PM

सोमरीत भट्टाचार्य, नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट में इन दिनों की पुरानी यादें एक बार फिर ताजा हो गई हैं। 20 साल पहले मैच फिक्सिंग के चलते भारतीय क्रिकेट में जो भूचाल आया था अब उसका मुख्य आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है। संजीव चावला के अतीत में झांकें तो उसका सफर भी कम दिलचस्प नहीं है। 25 साल पहले संजीव चावला दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में कपड़ों का एक साधारण व्यपारी था लेकिन देखते ही देखते उसकी गिनती व्यापारियों के बादशाहों में होने लगी। संजीव ने अभी अपने पिता का बिजनेस संभाला ही था कि इस बीच उसने क्रिकेट में पंटिंग (मैच में सट्टेबाजी) शुरू की और फिर इस ट्रैक पर वह यूं दौड़ा कि फिर किसी के हाथ ही नहीं आया। क्रिकेट में सट्टेबाजी उसे जबरदस्त लाभ दे रही थी और जल्दी ही उसने दूसरे बुकीज के साथ मिलकर विदेशी दौरों पर जाना शुरू कर दिया। जल्दी ही वह क्रिकेटर्स से पार्टियों में मिलने लगा। बातचीत में तेज चावला ने देखते ही देखते क्रिकेटर्स से दोस्ती शुरी कर दी। 1998-1999 के बीच तो उसका प्रभाव इतना हो गया गया कि पैसे के दम पर उसने प्रमुख क्रिकेट टूर्नमेंट्स के परिणाम ही बदलवाना शुरू कर दिए। चावला के इन मामलों की जांच करने वाली टीम का दावा है कि उसके इस काले कारनामे में 1999 में शारजहां में खेली गई क्रिकेट सीरीज भी शामिल है, जो फिक्स की गई थी। कभी चावला के पिता की भोगल मार्केट में कपड़ों की एक छोटी सी दुकान ही थी। लेकिन जब चावला और उसके भाई ने पिता की यह दुकान संभाली उन्होंने इसकी काया ही पलट दी। इसके बाद 1990 के दशक में ही चावला का परिवार जंगपुरा के अपने घर से नोएडा में स्थित तीन मंजिला बंगले में शिफ्ट हो गया। अब चावला व्यापारी वर्ग में परिचित चेहरा बन चुका था जो फाइव स्टार होटलों में अपनी बिजनेस मीटिंग किया करता था। चावला पर आरोप है कि इन मीटिंग की आड़ में वह दूसरे बड़े-बड़े फिक्सर्स से मिला करता था। चावला को यहां तक लाने में उसका एक पुराना दोस्त भी शामिल है, जो खुद एक फेमस कैसेट्स कंपनी का मालिक था। पुलिस के मुताबिक, कुछ मीटिंग के बाद ही चावला को सट्टेबाजी में लिप्त लोग सट्टेबाजी का 'गॉड' कहने लगे। इस गिरोह में ऐक्टिव रहने के कुछ साल बाद ही उसने ग्रेटर कैलास II में एक नया घर खरीद लिया इसके अलावा लंदन में उसने एक आलीशान बंगला किराये पर ले लिया। इस बीच उसकी पत्नी ने लंदन आधारित डिजाइनर कपड़ों के एक ब्रैंड की शुरुआत की। अब वह (1996-2000 के बीच) लगातार ब्रिटेन और भारत का दौरा करने लगा, जब तक भारत सरकार ने उसका पासपोर्ट रद्द नहीं कर दिया। भारत सरकार ने मैच फिक्सिंग में उसकी संलिप्ता के आरोप सामने आने के बाद उसका पासपोर्ट रद्द किया था। हालांकि इसके बावजूद ब्रिटेन ने उसे लंदन में 2003 तक रहने की मंजूरी दे दी और साल 2005 में उसे ब्रिटिश नागरिकता हासिल हो गई। इसके बाद उसने लंदन के केनिंग्टन में 6 बेडरूम वाली एक आलीशान प्रॉपर्टी खरीद ली। उस वक्त उसकी कीमत करीब 10 लाख यूरो थी।

टूट गई थी यशस्वी की वर्ल्ड कप ट्रोफी, अब ठीक February 13, 2020 at 04:51PM

मुंबई में भारत को भले ही फाइनल में हार झेलनी पड़ी लेकिन उसके स्टार खिलाड़ी ने धमाल मचाया। उन्हें इसी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज ट्रोफी’ दी गई लेकिन साउथ अफ्रीका से लौटते हुए यात्रा के दौरान इस ट्रोफी को नुकसान पहुंचा। अब इस नुकसान को दुरुस्त कर दिया गया है और ट्रोफी को पहले जैसा बना दिया गया है। जायसवाल को 400 रन बनाने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ पुरस्कार से नवाजा गया था जिसमें सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद शतक भी शामिल है। पढ़ें, जायसवाल से जुड़े करीबी सूत्र ने गुरुवार रात पीटीआई से कहा, ‘ट्रोफी को यात्रा के दौरान कुछ नुकसान पहुंचा था लेकिन अब हमने इसे दुरुस्त कर दिया है। यात्रा के दौरान ऐसी चीजें होती हैं।’ अब अंडर-23 टूर्नमेंट पर फोकसअंडर 19 वर्ल्ड कप में अपने बल्ले की धाक जमाने वाले यशस्वी जायसवाल को टीम इंडिया में एंट्री करने का अगला दावेदार माना जा रहा हो। हालांकि यह उन्हें भी अच्छे से मालूम है कि टीम इंडिया में एंट्री के लिए सिर्फ एक टूर्नमेंट में रन बनाना काफी नहीं है। उन्हें अपने बल्ले की धार हर बार दिखानी होगी। यशस्वी अब रणजी ट्रोफी और अंडर 23 टूर्नमेंट पर फोकस कर रहे हैं। ट्रोफी संभाल कर रखने की आदत नहींयशस्वी के कोच ज्वाला सिंह ने बताया कि वह रनों को लेकर हमेशा चिंतित रहते हैं लेकिन ट्रोफियों को संभालकर रखने में उन्हें ज्यादा रुचि नहीं है। बता दें यशस्वी ने वर्ल्ड कप की 6 पारियों में (59, 29*, 57*, 62, 105* और 88) कुल 400 रनों का योगदान दिया। इस दौरान 5 बार उन्होंने 50 से अधिक रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 3 विकेट भी अपने नाम किए। (एजेंसी से इनपुट)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WC का शुरुआती मैच अहम: रोड्रिग्स February 13, 2020 at 04:33PM

सिडनीभारतीय शीर्ष क्रम की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स 21 फरवरी से यहां शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को बेकरार हैं और उन्हें लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती मुकाबला उनके करियर के सबसे अहम मैचों में से एक होगा। दोनों टीमें बुधवार को त्रिकोणीय टी20 सीरीज का फाइनल खेलने के बाद वर्ल्ड कप में खेलेंगी जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 11 रन से जीत हासिल की थी। राउंड रोबिन चरण के अपने मुकाबलों में दोनों टीमों ने एक-एक जीत हासिल की थी और वेस्ट इंडीज में हुए वर्ल्ड कप के पिछले चरण में भारत ने ग्रुप चरण में ऑस्ट्रेलिया को पराजित किया था। पढ़ें, रोड्रिग्स ने आईसीसी विज्ञप्ति में कहा, ‘मुझे लगता है कि यह मेरे करियर के सबसे अहम मैचों में से एक होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में और वह भी विश्व कप में खेलना, मेरे लिए अहम होगा। भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया में उससे भिड़ने से रोमांचक कुछ और नहीं हो सकता, इसलिए हम इस मैच को लेकर काफी उत्साहित होंगे।’ दोनों टीमों में कुछ बेहतरीन बल्लेबाज मौजूद हैं। भारतीय टीम में जहां स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर हैं तो वहीं ऑस्ट्रेलिया में एलिसे पैरी, मेग लैनिंग और एलिसा हीली जैसी खिलाड़ी हैं जो पिछले साल शानदार फार्म में थीं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मेगन स्कट ने भारतीय सलामी बल्लेबाज मंधाना की तारीफों के पुल बांधे जो त्रिकोणीय सीरीज में 43.20 के औसत से 216 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। स्कट ने कहा, ‘स्मृति शानदार फार्म में हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैचों और डब्ल्यूबीबीएल स्तर पर कई दफा मेरी गेंदों को सीमा के पार पहुंचाया। वह बायें हाथ की बल्लेबाज हैं और मैदान में चारों ओर हिट कर सकती है।’ स्कट भारतीय कप्तान हरमनप्रीत से भी सतर्क रहना चाहेंगी जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी महिला विश्व कप 2017 सेमीफाइनल में 171 रन की नाबाद पारी खेली थी। उन्होंने कहा, ‘भारत के पास हरमनप्रीत कौर जैसी खिलाड़ी हैं जो विश्व कप में यहां बड़ी पारी से काफी मशहूर हो गई थीं। मुझे लगता है कि उसके बाद उन्होंने साबित किया है कि वह अन्य मैचों में भी ऐसा कर सकती है।’

ISL: पास्सी के गोल से जमशेदपुर ने हैदराबाद से ड्रॉ खेला February 13, 2020 at 05:10PM

हैदराबादसुमित पास्सी के इंजरी टाइम में किए गए गोल की मदद से जमशेदपुर एफसी ने गुरुवार को यहां जीएमसी बालयोगी स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल मैच में हैदराबाद एफसी के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ खेला। नेस्टर गोर्डिलो ने 39वें मिनट में मेजबान टीम के लिए गोल दागा और टीम की निगाहें सत्र में दूसरी जीत दर्ज करने पर लगी थीं लेकिन पास्सी के अंत में किए बराबरी गोल ने हैदराबाद की उम्मीदें तोड़ दीं। हैदराबाद 17 मैचों में सात अंक से तालिका में निचले पायदान पर बना हुआ है जबकि जमशेदपुर 18 अंक लेकर सातवें स्थान पर है। गोर्डिलो ने मुकाबले में हाफ टाइम से पहले गोल कर मेजबान टीम को 1-0 से आगे कर दिया। निर्धारित समय तक भी स्कोर मेजबानों के पक्ष में था लेकिन पास्सी ने इंजरी टाइम में बराबरी का गोल दाग दिया।

किसी ने 6 से 10 साल की उम्र में खेलना शुरू किया, तो किसी को परिवार से प्रेरणा मिली, अब हैं स्टार February 13, 2020 at 04:18PM

खेल डेस्क. गुजरात में नेशनल टीम चेस चैम्पियनशिप गुरुवार को खत्म हुई। इसकी पुरुष कैटेगरी में 36 जबकि महिला कैटेगरी में 17 टीमों ने हिस्सा लिया। इस चैंपियनशिप में विश्व स्तरीय तान्या सचदेव, आदिबान भास्करन, किरण मनीषा मोहंते, स्वाति घाटे और दीपेन चक्रवर्ती जैसे स्टार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इनमें से अधिकतर खिलाड़ियों ने 6 से 10 साल की उम्र के बीच खेलना शुरू कर दिया था। इनमें से किसी को माता-पिता और किसी को भाई से खेलने की प्रेरणा मिली। इनमें से कुछ खिलाड़ी ग्रैंड मास्टर हैं तो कुछ इंटरनेशनल मास्टर। कुछ इंटरनेशनल खेलना छोड़ चुके हैं।

स्वाति घाटे ने तीन कॉमनवेल्थ और दो एशियन टाइटल जीते
भाई और पिता से ट्रेनिंग ली। 10 साल की उम्र में खेलना शुरू किया। 1992 में नेशनल चैंपियनशिप जीती। हर साल किसी न किसी नेशनल टूर्नामेंट में मेडल जीते। 3 कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप, 2 एशियन चैंपियनशिप में टाइटल जीत चुकी हैं। इंटरनेशनल ज्यादा न खेल पाने के कारण एक्सपोजर कम मिला।

तान्या सचदेव ब्रिटिश चैम्पियन बनीं
6 साल की उम्र से खेलना शुरू किया। पिता और भाई चेस की रूल बुक से सिखाते थे। अंडर-8 कैटेगरी में ब्रिटिश चैंपियनशिप जीती। माता-पिता ने कभी पढ़ाई के लिए दबाव नहीं बनाया। इंटरनेशनल मास्टर और ग्रैंड मास्टर हैं।

दीपन चक्रवर्ती को पिता की मौत के बाद मां ने प्रोत्साहित किया
6 साल की उम्र से खेलना शुरू किया। 9 की उम्र में पिता की मृत्यु हो गई। इसके बाद मां ने फैमिली बिजनेस संभाला और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। एक ही साल में स्टेट टूर्नामेंट जीत लिया। वे 20 से ज्यादा टाइटल जीत चुके हैं।

आदिबान भास्करन 15 इंटरनेशनल मेडल जीते
7 की उम्र में माता-पिता से चेस सीखा और 8 की उम्र से खेलने लगे। नेशनल अंडर-14 चैंपियन बने। पहले आर्थिक दिक्कतें आतीं क्योंकि पिता प्रिंटिंग प्रेस में काम करते। अंडर-16 वर्ल्ड चैंपियन बन चुके हैं। 15 इंटरनेशनल मेडल जीते।

किरण मनीषा कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट
9 साल की उम्र से चेस खेलना शुरू किया। स्कूल में कैंप का हिस्सा बनने से दिलचस्पी बढ़ी। कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में गोल्ड जीता। इसके बाद ग्रैंड मास्टर टाइटल। आर्थिक कारणों से अब इंटरनेशनल में हिस्सा नहीं लेतीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्वाति घाटे ने भाई और पिता से ट्रेनिंग ली। 10 साल की उम्र में खेलना शुरू किया। -फाइल

दो महीने में तीसरा इवेंट; यह विंटर गेम्स जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में होगा, 2500 खिलाड़ी खेलेंगे February 13, 2020 at 04:10PM

खेल डेस्क. देश में खेल का स्तर सुधारने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को खेल से जोड़ने के लिए शुरू किए गए खेलो इंडिया गेम्स अब नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गए हैं। 2018 में पहली बार ये गेम्स हुए थे। अब इसमें विंटर गेम्स को भी शामिल कर लिया गया है। पहली बार खेलो इंडिया विंटर गेम्स होंगे। खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने गुरुवार को इनकी घोषणा की। ये गेम्स लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में होंगे। दो महीने में तीसरी बार खेलो इंडिया गेम्स आयोजित होंगे। जनवरी में गुवाहाटी में खेलो इंडिया यूथ गेम्स हुए थे। यह इसका तीसरा सीजन था। जबकि 22 फरवरी से खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स होंगे। ये गेम्स पहली बार होंगे।

विंटर गेम्स लद्दाख में फरवरी के तीसरे हफ्ते और जम्मू-कश्मीर में 7 मार्च से होंगे। इसमें 11 विंटर खेलों में 14 इवेंट होंगे, जिसमें 16 से ज्यादा राज्यों के करीब 2500 खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है। खेल मंत्री ने कहा कि इसके बाद अब स्वदेशी गेम्स को भी इसमें जोड़ा जाएगा। इसके लिए भी हमने योजना तैयार कर ली है।

स्पीड स्केटिंग में 1700 खिलाड़ी उतरेंगे
रिजिजू ने कहा, ‘लद्दाख में पहले चरण के खेलो इंडिया विंटर गेम्स की तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। ये ब्लॉक, जिला और केंद्रशासित स्तर पर होगी। इसमें 1700 खिलाड़ियों के हिस्सा लेने की उम्मीद है।’ उन्होंने कहा, ‘युवाओं की उर्जा को सही स्थान पर लगाने के लिए खेल से अच्छा कोई विकल्प नहीं है। हमने आइस हॉकी, फिगर स्केटिंग, स्पीड स्केटिंग जैसे खेलों को शामिल किया है, जो ओलिंपिक का हिस्सा हैं। समय के साथ हम इन खेलों में चैंपियन तैयार करने में सफल रहेंगे। मुझे एक और खेलो इंडिया गेम्स को शुरू करने की घोषणा करने की खुशी है। यह एक साल में तीसरे खेलो इंडिया गेम्स होंगे।’

जम्मू-कश्मीर गेम्स के लिए 2 करोड़ रुपए का बजट
जम्मू-कश्मीर में विंटर गेम्स 7 से 11 मार्च तक गुलमर्ग के तीन वेन्यू पर होंगे। जम्मू कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल के सेक्रेटरी नसीम ने बताया, ‘इसके लिए 2 करोड़ का बजट निर्धारित किया गया है। जरूरत पड़ने पर बढ़ाया जा सकता है। अभी तक पंजाब, मप्र, हरियाणा, मणिपुर, उड़ीसा, झारखंड, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, उप्र सहित 16 राज्यों के 1100 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। हालांकि, हम 800 खिलाड़ियों का ही लक्ष्य लेकर चल रहे थे।’ उन्होंने बताया, ‘ये गेम्स जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसिल, टूरिज्म डिपार्टमेंट, विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ जम्मू-कश्मीर, जम्मू-कश्मीर रग्बी एसोसिएशन, जम्मू-कश्मीर बेस बाॅल एसोसिएशन, जम्मू-कश्मीर हॉकी एसोसिएशन, जम्मू-कश्मीर आइस स्केटिंग एसोसिएशन, साई और खेल मंत्रालय मिलकर करवा रहे हैं।’

13 साल से सीनियर वर्ग तक के इवेंट
स्कीइंग प्रतियोगिता 13-14 साल, 15-16 साल, 17-18 साल और 19-21 साल बॉयज और गर्ल्स के लिए आयोजित की जाएगी। स्नो रग्बी व स्नो बेसबॉल सीनियर पुरुष और महिला, आइस स्टॉक जूनियर और यूथ पुरुष और महिला, आइस हॉकी व आइस स्केटिंग पुरुष और महिला दोनों के लिए आयोजित की जाएगी।

केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद 3 नेशनल टूर्नामेंट हो चुके
जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद से यहां पर टेबल टेनिस, शतरंज और वूशु की नेशनल चैंपियनशिप हो चुकी हैं। इसके अलावा स्कूल नेशनल गेम्स के तहत खो-खो, वॉलीबॉल और मार्शल आर्ट्स की भी प्रतियोगिता नेशनल स्तर पर हो चुकी है।

11 में से 3 खेल में पुरुष खिलाड़ी उतरेंगे
अल्पाइन स्कीइंग, स्नो रग्बी, आइस स्टॉक स्पोर्ट, स्नो बेस बॉल, आइस हॉकी, आइस स्केटिंग, क्रॉस कंट्री स्कीइंग, स्नोशूइंग में पुरुष और महिला हिस्सा लेंगे। जबकि स्नो बोर्डिंग, स्नो डर्बी, स्काई साइकल में सिर्फ पुरुष खिलाड़ी उतरेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जम्मू-कश्मीर में विंटर गेम्स 7 से 11 मार्च तक गुलमर्ग के तीन वेन्यू पर होंगे। -फाइल

दोस्‍तों के साथ क्‍वालिटी टाइम स्‍पेंड करते दिखे विराट-अनुष्‍का February 13, 2020 at 01:10AM

नई दिल्ली देश के सबसे प्‍यारे कपल्‍स में से एक माने-जाने वाले और इन दिनों न्‍यू जीलैंड में हैं। ऐसा लग रहा है कि वे अपने बिजी प्रफेशनल शेड्यूल से समय निकालकर दोस्‍तों के साथ मस्‍ती कर रहे हैं। जहां इंडियन क्रिकेट टीम इस वक्‍त न्‍यू जीलैंड में टूर पर है, वहीं अनुष्‍का भी यहां अपने पति को कंपनी देने पहुंची हैं। हाल ही में मैच के बाद इंडियन टीम के मेंबर्स एक-दूसरे के साथ क्‍वॉलिटी टाइम स्‍पेंड करते दिखे। पोज देते दिखे सभी इंस्‍टाग्राम पर फास्‍ट बोलर मोहम्‍मद शमी ने एक पिक्‍चर शेयर की। इसमें वह टीम के खिलाड़ी नवदीप सैनी और अनुष्‍का व विराट के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। फैंस कर रहे पसंद जहां यह तस्‍वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, वहीं अनुष्‍का शर्मा और विराट कोहली एक-दूसरे की बाहों में हाथ डाले हुए कपल गोल्‍स देते नजर आ रहे हैं। फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं। 21 फरवरी से शुरू होगी टेस्ट सीरीजभारतीय टीम ने न्यू जीलैंड को टी20 इंटरनैशनल सीरीज में मात दी। भारत ने पांच मैचों की सीरीज 5-0 से जीती। लेकिन इसके बाद कीवी टीम ने वापसी करते हुए वनडे इंटरनैशनल सीरीज में 3-0 से भारतीय टीम को हराया। अब दोनों देशों के बीच दो टेस्ट मैचो की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज की शुरुआत 21 फरवरी से होगी। 'जीरो' में आई थीं नजरप्रफेशनल फ्रंट की बात करें तो अनुष्‍का आखिरी बार फिल्‍म 'जीरो' में शाहरुख खान और कटरीना कैफ के साथ नजर आई थीं। अब वह वह झूलन गोस्‍वामी की बायॉपिक में दिखेंगी।

टीम में जगह के लिए पृथ्वी साव के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं: शुभमन गिल February 13, 2020 at 12:20AM

हैमिल्टन भारत के प्रतिभावान बल्लेबाज ने गुरुवार को जोर देते हुए कहा कि न्यू जीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिए उनकी साथी युवा बल्लेबाज के साथ प्रतिस्पर्धा नहीं है लेकिन अगर उन्हें मौका मिला तो वह इसे बर्बाद नहीं होने देंगे। यहां न्यू जीलैंड ए के खिलाफ दोहरा शतक और शतक जड़ने वाले गिल ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है। हालांकि 21 फरवरी से वेलिंगटन में शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए पृथ्वी का दावा भी मजबूत है। भारत के पूर्व अंडर-19 कप्तान के साथ प्रतिस्पर्धा के बारे में पूछे जाने पर गिल ने कहा, ‘बेशक, हमारे करियर एक ही समय पर शुरू हुए लेकिन कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है।’ दोनों 20 बरस के हैं और आयु वर्ग के क्रिकेट में ढेरों रन बनाने के बाद उन्हें भविष्य का स्टार माना जा रहा है। न्यू जीलैंड एकादश के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू हो रहे अभ्यास मैच से पूर्व 20 साल के गिल ने कहा, ‘हम दोनों ने अपने स्थान पर अच्छा प्रदर्शन किया है। यह टीम प्रबंधन पर निर्भर करता है कि वे किसे खिलाते हैं। ऐसा नहीं है कि हमारे बीच कोई संघर्ष है। जिसे भी मौका मिलता है वह उसका पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगा और उसे बर्बाद नहीं होने देगा।’ गिल पिछले छह हफ्ते से भारत ए टीम के साथ न्यू जीलैंड दौरे पर हैं और उनका मानना है कि अगर शार्ट पिच गेंदबाजी से भारतीय टीम ने पार पा लिया जो इससे काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उनके गेंदबाज शॉर्ट गेंद के साथ काफी विकेट लेते हैं विशेषकर नील वैगनर। अगर आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी पिछली सीरीज देखें, जब विकेट से कोई मदद नहीं मिल रही थी, वे शॉर्ट गेंदबाजी पर काफी निर्भर थे।’ गिल ने कहा, ‘एक बल्लेबाज के रूप में अगर हम इसे तस्वीर से हटा देते हैं और उन्हें शार्ट गेंद पर विकेट नहीं देते हैं तो यह हमारे लिए काफी मददगार होगा।’ गिल ने साथ ही कहा कि 21 फरवरी से वेलिंगटन में होने वाले पहले टेस्ट में हवा की भूमिका अहम होगी। उन्होंने कहा, ‘हवा काफी महत्वपूर्ण चीज होगी, विशेषकर जब आप बल्लेबाजी कर रहे हो तब। गेंदबाज हवा को लेकर काफी योजना बनाएंगे। गेंद को लगातार हुक और पुल करना आसान नहीं था (ए सीरीज के दौरान हवा के बीच)।’ न्यू जीलैंड में अच्छा प्रदर्शन कर चुके गिल को इंग्लैंड में लाल ड्यूक गेंद का सामना करना अधिक चुनौतीपूर्ण लगता है क्योंकि अधिक स्विंग मिल रही होती है। उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड में गेंद अधिक स्विंग होती है और न्यू जीलैंड की तुलना में विकेट से भी अधिक मूवमेंट मिलती है। न्यू जीलैंड में गेंद भी थोड़ी अलग होती है लेकिन मुझे लगता है कि जहां तक तेज गेंदबाजों का सामना करने का सवाल है तो इंग्लैंड में खेलना अधिक चुनौतीपूर्ण है।’ भारत अपना दूसरा टेस्ट क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेलेगा जहां ए टीमों के मैच में गिल ने 83 और नाबाद 204 रन की पारी खेली थी। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि यहां विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छे हैं विशेषकर जब आप क्राइस्टचर्च में खेलते हैं। हम सिर्फ एक चुनौती का सामना कर रहे थे और वह है उछाल जो अच्छा और लगातार मिलता है।’

'बोरिंग' रीहैब सेशन को रोचक बना रहे हैं ईशांत, धवन और पंड्या February 13, 2020 at 12:45AM

नई दिल्ली भारतीय टीम न्यू जीलैंड में टी20 सीरीज जीतने और वनडे सीरीज गंवाने के बाद अब टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 21 फरवरी से होगी। भारतीय टीम के लिए चिंता की बात यह है कि कई अहम खिलाड़ी चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हो चुके हैं। हार्दिक पंड्या, ईशांत शर्मा और शिखर धवन फिलहाल बेंगलुरु स्थित, (एनसीए) में रिहैब से गुजर रहे हैं। एक ओर जहां पंड्या और धवन टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं वहीं ईशांत शर्मा का नाम टीम में शामिल तो है लेकिन फिटनेस टेस्ट पास करने के बाद ही वह न्यू जीलैंड जा पाएंगे। हालांकि धवन जहां हो वहां बोरियत नहीं हो सकती। फिर चाहे वह रीहैब ही क्यों न हो। इसी की पुष्टि करता एक विडियो शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इसमें उनके साथ पंड्या और ईशांत भी नजर आ रहे हैं। इसमें ये भी फिल्म 'जो जीता वही सिंकदर' के गाने पर वर्कआउट कर रहे हैं। धवन ने लिखा, 'कौन कहता है कि रीहैब बोरिंग होता है? यहां के हम सिकंदर!' @hardikpandya93 @ishant.sharma29" इस विडियो को काफी पसंद किया जा रहा है साथ ही इस पर कई लोग कॉमेंट भी कर रहे हैं। एक कॉमेंट ने हालांकि कई लोगों का ध्यान आकर्षित किया। खलील अहमद ने इस पोस्ट पर कहा, 'एक और व्यक्ति जल्द ही आपको जॉइन कर रहा है।' इस पर धवन ने कॉमेंट किया, तू भी चोटिल हो गया क्या? इशांत दिल्ली के लिए रणजी ट्रोफी खेलते हुए चोटिल हो गए थे। वहीं पंड्या अभी यूके से कमर की सर्जरी करवा कर लौटे हैं। पहले उम्मीद थी कि न्यू जीलैंड दौरे तक लौट आएंगे लेकिन वह मैच फिट नहीं हो सके। उन्होंने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच सितंबर 2019 में खेला था। शिखर धवन पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल सीरीज के दौरान चोटल हो गए थे।

जापान ने टोक्यो ओलिंपिक रद्द करने या टालने से इनकार किया; मई से टिकट की बिक्री शुरू हो सकती है February 13, 2020 at 12:18AM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण इस साल होने वाले टोक्यो ओलिंपिक के रद्द होने या टाले जाने की खबरें गलत हैं। यह बात ओलिंपिक और पैरालिंपिक आयोजन समिति के प्रमुख योशिरो मोरी ने गुरुवार को कही। उन्होंने कहा कि यह सबसे बड़ा इवेंट है, जो अपने समय पर ही होगा। दरअसल, चीन के वुहान से फैले कोरोनावायरस से जापान में अब तक 28 लोग संक्रमित पाए गए हैं। जबकि चीन में इससे अब तक 1365 लोगों की मौत हो चुकी। इस साल ओलिंपिक 24 जुलाई से 9 अगस्त तक होंगे। इवेंट के टिकटों की बिक्री मई से शुरू हो सकती है।

इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) की बैठक में योशिरो मोरी ने कहा, ‘‘हम ओलिंपिक को सफल बनाने के लिए जापान सरकार और संबंधित संस्थाओं से सहयोग बनाए हुए हैं। गेम्स के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जाएंगी।’’

विदेशी प्रशसंक बूथ से भी टिकट खरीद सकते हैं
जापान की क्योदो न्यू एजेंसी ने बुधवार को कहा, ‘‘मई के दूसरे हफ्ते से ओलिंपिक के टिकटों की बिक्री ऑनलाइन शुरू की जा सकती है। इसकी तारीख अभी तय नहीं की गई। यह पहले आओ, पहले पाओ के पुराने नियमानुसार ही होगा। वेबसाइट से सिर्फ जापान के नागरिक ही वेबसाइट से टिकट खरीद सकते हैं। विदेशी प्रशसंकों को अपने-अपने देश की मान्यता प्राप्त संस्था से ही यह सुविधा मिलेगी। साथ ही विदेशी प्रशसंक बूथ से भी टिकट खरीद सकते हैं। हालांकि जापानी नागरिक पोस्टकार्ड लॉटरी के जरिए टिकट खरीदना चाहते हैं, तो 20 फरवरी से आवेदन कर सकते हैं।’’

लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं: ओलिंपिक मंत्री
जापान के ओलिंपिक मंत्री सीको हाशीमोटो ने 31 जनवरी को कहा था, ‘‘मैं जानता हूं लोग काफी चिंतित हैं, लेकिन यह टोक्यो गेम्स हैं। लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम इंटरनेशनल ओलिंपिक कमेटी (आईओसी) समेत अन्य संबंधित संस्थानों के टच में हैं। ओलिंपिक गेम्स को सफल बनाने के लिए बेहतर काम किए जा रहे हैं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विदेशी प्रशसंक बूथ से भी टिकट खरीद सकते हैं। -प्रतिकात्मक

सचिन तेंडुलकर की टीम से भिड़ेगी ब्रायन लारा की टीम February 12, 2020 at 11:57PM

मुंबई वर्ल्ड क्रिकेट के दो महान दिग्गज भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर और वेस्ट इंडीज के ब्रायन लारा एक नेक काम के लिए एक बार फिर एक दूसरे के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे। ये दोनों चैंपियन खिलाड़ी टी20 टूर्नमेंट 'अनएकेडमी ’ के पहले मैच में आमने सामने होंगे, जब 7 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में इंडिया लेजंड्स और वेस्ट इंडीज लेजंड्स की टीमें आमने सामने होंगी। गुरुवार को जारी सीरीज के कार्यक्रम के अनुसार टूर्नमेंट में कुल 11 मैच खेले जाएंगे। इस सीरीज में भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका के कुछ बड़े क्रिकेटर हिस्सा लेंगे, जिसमें तेंडुलकर, वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान, ब्रायन लारा, शिवनारायण चंद्रपाल, ब्रेट ली, ब्रेट हॉज, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, तिलकरत्ने दिलशान और अजंता मेंडिस शामिल हैं। आयोजकों के अनुसार इस सीरीज का लक्ष्य सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाना है। इस सीरीज के दो मैच वानखेड़े स्टेडियम, 4 मैच पुणे में महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम, चार मैच नवी मुंबई के महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम और फाइनल 22 मार्च को यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। पुणे में भारतीय टीम के दो मैच होंगे। इसमें से एक मैच 14 मार्च को साउथ अफ्रीका लेजंड्स और दूसरा 20 मार्च को ऑस्ट्रेलिया लेजंड्स के खिलाफ होगा। वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम में मेजबान टीम एक-एक मैच खेलेगी। इंडिया लेजंड्स की अगुआई तेंडुलकर करेंगे। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर इस सीरीज के कमिश्नर हैं और मैच शाम 7 बजे से शुरू होंगे।

सुरेश रैना ने कहा- महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कप्तान, उन्होंने टीम को बदल दिया February 12, 2020 at 11:15PM

खेल डेस्क. टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय क्रिकेट इतिहास का सर्वश्रेष्ठ कप्तान बताया। रैना ने कहा कि यह धोनी ही थे जिन्होंने टीम इंडिया को बिल्कुल बदल दिया। रैना दो साल से टीम इंडिया में नहीं हैं। 2018 में उन्होंने अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। इंडियन प्रीमियर लीग में रैना चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की तरफ से खेलते हैं। इस टीम के कप्तान धोनी हैं। आईपीएल 2020 इस साल 29 मार्च से 24 मई तक खेला जाएगा।

सीएसके के ड्रेसिंग में धोनी की अहमियत
एक टीवी कार्यक्रम में रैना ने धोनी की दिल खोलकर तारीफ की। एक सवाल के जवाब में कहा, “मेरे मुताबिक, धोनी भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। उन्होंने टीम इंडिया को बिल्कुल बदल दिया। हम खुशकिस्मत हैं कि उनके जैसा कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स के पास है। हमारे ड्रेसिंग रूम में उनका होना बहुत बड़ी बात है।” 33 साल के रैना दो साल से टीम इंडिया से बाहर हैं। हालांकि, वो घरेलू क्रिकेट और खासकर आईपीएल में लगातार खेल रहे हैं।

फैन्स से अपील
इस साल चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में फैन्स उन स्टैंड्स में भी बैठ सकेंगे जो पिछले साल किन्हीं वजहों से बंद थे। रैना ने इस बारे में कहा, “इस बार हमारे पास सभी सीटें उपलब्ध हैं। उम्मीद करता हूं कि इस बार पहले से भी ज्यादा फैन्स स्टेडियम आकर मैच देखेंगे। इससे खिलाड़ियों का भी उत्साहवर्धन होगा।” चेन्नई सुपर किंग्स में हुए बदलावों पर रैना ने कहा, “इस साल हमारी टीम में कुछ नई प्रतिभाएं जुड़ गई हैं। पीयूष चावला जैसा बेहतरीन लेग स्पिनर हमारे साथ होगा। इसके अलावा जोश हेजलवुड, सैम करेन और साई किशोर भी होंगे। कुल मिलाकर इस टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धोनी और रैना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हैं। धोनी इस टीम के कप्तान भी हैं। (फाइल)

राहुल और मनीष की कन्नड़ में बातचीत, विडियो वायरल February 12, 2020 at 11:03PM

नई दिल्लीभारतीय टीम को न्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे में शिकस्त झेलनी पड़ी, लेकिन इस मैच का एक विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस विडियो में भारत के स्टार बल्लेबाज लोकेश राहुल और मनीष पांडे कन्नड़ में बातचीत करते नजर आ रहे हैं। न्यू जीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और अंतिम वनडे मैच के दौरान कर्नाटक के दो खिलाड़ियों लोकेश राहुल और मनीष पांडे ने बैटिंग करते हुए कन्नड़ में बात की। इससे राज्य के क्रिकेट-प्रेमी काफी खुश हैं। मैदान पर लगे माइक के जरिए राहुल और पांडे की बातों का पता चला, जिसका विडियो वायरल हो रहा है। पढ़ें, मैच के प्रसारण के दौरान ‘बारथीरा’ (क्या तुम आओगे), ‘ओडी ओडी बा’ (आओ दौड़ो), ‘बेडा बेडा’ (नहीं नहीं) और ‘बा बा’ (आ जाओ) जैसे शब्द सुनाई दिए जिन्हें सुनकर दुनिया भर के कन्नड़ भाषी काफी खुश होंगे। मनीष ने अपनी स्कूली शिक्षा बेंगलुरु में हासिल की है जबकि राहुल का परिवार राज्य के तुमकुर का रहने वाला है।

फिक्सर चावला भारत में, फंसेंगे कई क्रिकेटर February 12, 2020 at 10:36PM

नई दिल्ली सट्टेबाज के भारत प्रत्यर्पण से कुछ पूर्व भारतीय क्रिकेट सितारे मुश्किल में पड़ सकते हैं। दिल्ली पुलिस साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान दिवंगत हैंसी क्रोनिया से जुड़े मामले के कथित मास्टरमाइंड को गुरुवार को लंदन से भारत ले आई है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के सूत्रों ने आरोप पत्र के हवाले से कहा कि मैच फिक्सिंग मामले में अभी तक फरार चल रहा ब्रिटिश नागरिक चावला भारतीय खिलाड़ियों सहित कई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के साथ जुड़ा हुआ था। क्राइम ब्रांच द्वारा संजीव चावला पर तैयार डोजियर से पता चलता है कि उसके लंदन स्थित 4 मोंक विले एवेन्यू बंगले में कई भारतीय क्रिकेर्ट्स का आना-जाना लगा रहता था। इतना ही नहीं, पुलिस द्वारा बरामद चावला की फोन सूची से वर्ष 2000 के जनवरी से मार्च के बीच 'कॉल डेटा रेकॉर्ड्स' (सीडीआर) में उन क्रिकेटर्स के फोन नंबर पाए गए हैं। भारत में वर्ष 2000 में खेली गई भारत-साउथ अफ्रीका क्रिकेट सीरीज के मैचों को फिक्स करने का खुलासा हुआ है। जानें: यह सीरीज 2000 में फरवरी से मार्च के बीच की घटना है, जब भारत में भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान मैच फिक्स करने की साजिश का खुलासा हुआ था। दिल्ली पुलिस के एक पूर्व आयुक्त ने कहा, 'चावला के लंदन भाग जाने के बाद उससे पूछताछ नहीं की जा सकी। बाद में तत्कालीन भारतीय क्रिकेटरों को वैश्विक सट्टेबाजों से जोड़ने वाले सीडीआर की भी जांच नहीं हो पाई थी।' क्राइम ब्रांच ने स्कॉटलैंड यार्ड से भी दस्तावेज इकट्ठा किए हैं। स्कॉटलैंड यार्ड के अधिकारियों ने चावला को वर्ष 2001 में इंग्लैंड के खिलाड़ियों से जुड़े एक और सट्टेबाजी के मामले में गिरफ्तार किया था। क्राइम ब्रांच ने इंग्लैंड के क्रिकेटरों की संलिप्तता वाले सट्टेबाजी के एक अन्य मामले में चावला को गिरफ्तार करने वाली स्कॉटलैंड यार्ड से भी दस्तावेज लिए हैं। इंग्लैंड के पूर्व ऑल राउंडर क्रिस लुईस ने आरोप लगाया था कि चावला ने इंग्लैंड के तत्कालीन कप्तान एलेक स्टीवर्ट को मैचों में खराब प्रदर्शन करने के लिए रिश्वत की पेशकश की थी। इसके बाद स्कॉटलैंड यार्ड ने लुईस के बयान के आधार पर चावला और एक प्रमुख भारतीय प्रमोटर से पूछताछ की थी। जांच के दौरान यह भी पता चला कि भारत, पाकिस्तान, वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका के कई खिलाड़ी चावला के संपर्क में थे और इनमें से अधिकतर खिलाड़ी बुकी के 230 कमर्शियल रोड लंदन ईआई 2 एनबी स्थित रेस्तरां ईस्ट इज ईस्ट गए थे। दिल्ली के पूर्व पुलिस कमिश्नर अजय राज शर्मा ने दुबई स्थित सट्टे के सिंडिकेट्स के साथ चावला के संबंधों के बारे में कहा कि दिल्ली पुलिस को शुरुआत में अंडर वर्ल्ड के एक सदस्य द्वारा उपयोग किए गए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के एक नंबर का पता चला था। चावला के अंडरवर्ल्ड के साथ संबंधों की जांच हालांकि पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान होगी। दिल्ली पुलिस के आरोप पत्र के अनुसार, सट्टेबाज संजीव चावला के सहयोगियों में से एक कृष्ण कुमार (टी-सीरीज म्यूजिक ग्रुप) का फोन नंबर सीधे तौर पर वर्ष 2000 की शुरुआत में दुबई से संचालित अंडरवर्ल्ड संगठन के एक कथित सदस्य शाहीन हैथले के फोन नंबर से जुड़ा था। दुनिया भर की क्रिकेट बिरादरी को हिला देने वाले मैच फिक्सिंग मामले पर दिल्ली पुलिस प्रमुख पूर्व आईपीएस अधिकारी अजय राज शर्मा ने कहा, 'मैच फिक्सिंग मामले के मास्टरमाइंड चावला से पूछताछ के बाद क्या सामने आता है, इसका मुझे बेसब्री से इंतजार है। उसने कई महत्वपूर्ण इंटरनैशनल मैचों के परिणामों को बदलने के लिए कई क्रिकेटरों को भारी मात्रा में भुगतान किया था। उससे पूछताछ के बाद पूर्व के अन्य घोटाले भी उजागर होंगे।'

धोनी भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ कप्तान: सुरेश रैना February 12, 2020 at 10:19PM

नई दिल्लीअनुभवी बल्लेबाज का मानना है कि भारत के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। रैना और धोनी आईपीएल में एक ही फ्रैंचाइजी चेन्नै सुपरकिंग्स के लिए खेलते हैं। धोनी इस टीम के कप्तान भी हैं। ‘द सुपर किंग्स शो’ के दौरान रैना ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमारे पास सर्वश्रेष्ठ कप्तान था जिसने भारतीय टीम को बदलकर रख दिया। अब यही हमारे ड्रेसिंग रूम में भी है।’ पढ़ें, धोनी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन इस 38 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज के सीमित ओवरों के फॉर्मेट में भविष्य को लेकर अटकलों का दौर जारी है। दो बार विश्व खिताब जीतने वाली भारत की टीम के कप्तान रहे धोनी इंग्लैंड में 2019 वर्ल्ड कप से भारत के बाहर होने के बाद से ब्रेक पर हैं। धोनी के 23 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में वापसी करने की उम्मीद है जहां वह सीएसके की कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अंतत: तीन स्टैंड को खोलने की स्वीकृति मिलने के बाद रैना ने प्रशंसकों से अपील की कि वे सीएसके के प्रत्येक मैच के लिए बड़ी संख्या में पहुंचें। भारत के लिए पिछली बार 2018 में खेलने वाले रैना सीएसके के साथ जुड़ने वाले नए खिलाड़ियों के साथ खेलने को लेकर रोमांचित हैं। उन्होंने कहा, ‘इस साल हमारी टीम में पीयूष (चावला) हैं, हमारे पास (जोश) हेजलवुड, सैम करन, तमिलनाडु के साई किशोर हैं। इसलिए मुझे लगता है कि हमारे पास युवाओं और सीनियर खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है।’

पाकिस्तान के स्पिनर शादाब खान पर लड़की को ब्लैकमेल करने का आरोप, पीड़िता ने खुद दी जानकारी February 12, 2020 at 09:26PM

खेल डेस्क. पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान मुश्किल में हैं। शादाब पर दुबई में रहने वाली अशरीना साफिया ने ब्लैकमेल करने और धमकी देने के आरोप लगाए हैं। साफिया का आरोप है कि शादाब और उसके रिश्तों का खुलासा होने के बाद पाकिस्तान का यह स्पिनर उसे जुबान बंद रखने की धमकी दे रहा है। साफिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादाब के बारे में लंबा पोस्ट लिखा। वॉट्सअप चैट के स्क्रीन शॉट भी शेयर किए। अशरीना के मुताबिक शादाब ने उससे कहा कि अगर वो मीडिया के सामने कोई बयान देगी तो वो उसके आपत्तिजनक फोटो वायरल कर देगा। फिलहाल, शादाब इस मामले पर चुप हैं।

अशरीना ने खुद बताई हकीकत
अशरीना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैं शादाब को 2019 से जानती हूं। मैंने उसके साथ कई देशों के दौरे भी किए। वो संबंधों को हमेशा छुपाना चाहता था। इसलिए मैंने भी इन्हें सार्वजनिक नहीं किया। पिछले दिनों पाकिस्तान के एक रिपोर्टर ने हमारे फोटो के साथ एक स्टोरी पब्लिश की। इसके बाद शादाब का व्यवहार बदल गया। उसने मुझे मीडिया के सामने जुबान न खोलने की धमकी दी। उसने ये भी कहा कि अगर मैं कोई बयान दूंगी तो वो मेरे निजी और आपत्तिजनक फोटोग्राफ सार्वजनिक कर देगा।” पोस्ट के बाद साफिया पर आरोप लगे कि वो ये सब लोकप्रियता हासिल करने के लिए कर रही है। इस पर आशरीना ने कहा कि उसके पास पैसे की कमी नहीं है। लेकिन, उसे अब पता चल गया है कि शादाब के कई लड़कियों से संबंध हैं।

मुश्किल में फंस सकते हैं शादाब
पाकिस्तान सुपर लीग 20 फरवरी से शुरू हो रही है। शादाब इस्लामाबाद यूनाईटेड टीम के कप्तान हैं। साफिया के मुताबिक, अगर शादाब माफी नहीं मांगते तो वो उनके खिलाफ केस दर्ज कराएंगी। अगर ऐसा होता है तो शादाब को जेल भी जाना पड़ सकता है। साफिया ने सोशल मीडिया पर शादाब से बातचीत और उसके द्वारा दी गई धमकी के स्क्रीन शॉट भी शेयर किए हैं। हालांकि, इन्हें प्रकाशित नहीं किया जा सकता। कुछ महीने पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और ओपनर इमाम उल हक भी इसी तरह के विवादों में फंस चुके हैं। दोनों प्लेयर्स को बोर्ड से लिखित में माफी मांगनी पड़ी थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शादाब खान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के नियमित सदस्य हैं। उन पर अशरीना (दाएं) ने ब्लैकमेलिंग के आरोप लगाए हैं। (फाइल)

चावला ने कब-किसकी मदद से किए थे मैच फिक्स? February 12, 2020 at 09:56PM

नई दिल्लीकरीब 20 साल पहले मैच फिक्सिंग में फंसे आरोपी बुकी को ट्रायल के लिए गुरुवार को दिल्ली लाया गया। ब्रिटेन से प्रत्यर्पित संजीव जिस फ्लाइट में थे, वह तय समय से एक घंटे पहले ही दिल्ली के आईजीआई इंटरनैशनल एयरपोर्ट पहुंच गई। 50 वर्षीय संजीव चावला पर साल 2000 में एक क्रिकेट मैच फिक्स करने का आरोप है। पिछले महीने ब्रिटेन हाईकोर्ट ने उनकी याचिका को खारिच करते हुए प्रत्यर्पण का आदेश दिया था। साल 2000 में साउथ अफ्रीका ने किया था भारत का दौरा साल 2000 में साउथ अफ्रीकी टीम ने भारत का दौरा किया था। माना जाता है कि उस दौरे में ही संजीव चावला और क्रोनिए की मदद से मैच फिक्स किया गया था। तब सीरीज में 5 वनडे मैच खेले गए थे। दिल्ली का बिजनसमैन था चावलाकोर्ट में पेश दस्तावेजों के मुताबिक, चावला दिल्ली का एक बिजनसमैन था जो 1996 में बिजनस वीजा पर लंदन पहुंचा। साल 2000 में उसका भारतीय पासपोर्ट रद्द कर दिया गया। 2005 में उसे यूके का पासपोर्ट मिल गया और अब वह ब्रिटिश नागरिक है। उसे फरवरी 2000 में साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान हैंसी क्रोनिए के सामने भी पेश किया गया था। क्रोनिए के साथ फिक्सिंग में आया था चावला का नामसाल 2000 में साउथ अफ्रीका के तत्कालीन कप्तान हैंसी क्रोनिए के साथ मैच फिक्सिंग में संजीव चावला का नाम आया था। उस समय दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर ने बताया था कि एक रिकॉर्डिंग के दौरान क्रोनिए और चावला ने फिक्सिंग को लेकर बातचीत की थी। दिग्गज हर्शल गिब्स समेत साउथ अफ्रीका के तीन अन्य खिलाड़ियों पर भी मैच फिक्सिंग के आरोप लगे थे। क्रोनिए पर लगा था आजीवन प्रतिबंधसाउथ अफ्रीका के लिए 68 टेस्ट और 188 वनडे इंटरनैशनल मैच खेलने वाले हैंसी क्रोनिए ने पहले तो इन तमाम आरोपों से इनकार किया था लेकिन बाद में उन्होंने कबूल किया कि वह मैच फिक्सिंग में शामिल थे। साउथ अफ्रीका क्रिकेट प्रशासन ने उनके पद से हटा दिया था और उन पर क्रिकेट से आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। साल 2002 में क्रोनिए की एक विमान दुर्घटना में मौत हो गई।

RCB टि्वटर चेंज- कप्तान हूं बताना चाहिए: विराट February 12, 2020 at 09:47PM

नई दिल्ली आईपीएल में की कप्तानी वाली टीम (RCB) सोशल मीडिया पर नए रूप में आने की तैयारी कर रही है। अपने नए स्वरूप में आने से पहले इस फ्रैंचाइजी ने अपनी फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब प्रोफाइल से अपनी तस्वीर गायब कर ली है और टि्वटर पर अपना नाम भी बदल दिया है। मजेदार बात यह है कि अब अपने नए नाम और नई तस्वीर को लेकर फ्रैंचाइजी क्या करने जा रही है इसकी जानकारी न तो कप्तान विराट कोहली को है और न ही टीम के किसी खिलाड़ी को। अभी तक विराट कोहली समेत और एबी डिविलियर्स ने को ट्वीट कर यही हैरानी जताई है कि आखिर यह माजरा क्या है। विराट ने तो ट्वीट कर आरसीबी को अपनी मदद की भी पेशकश दे डाली है। विराट कोहली ने अपने आईपीएल टीम के टि्वटर अकाउंट से गायब तस्वीर पर ट्वीट करते हुए पूछा, 'पोस्ट हटा ली गई हैं और कप्तान को बताया भी नहीं गया। आरसीबी अगर कोई मदद की दरकार है तो मुझे बताएं। विराट ने इस ट्वीट के साथ हैरानी वाली इमोजी भी बनाया है। इससे पहले बुधवार को टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ट्वीट कर इस बारे में सवाल पूछा था। चहल ने टि्वटर पर लिखा, 'अरे आरसीबी, ये क्या गुगली है? आपकी प्रोफाइल फोटो और इंस्टाग्राम पोस्ट कहां गई?' एबी डिविलियर्स ने भी बुधवार रात को ट्वीट कर सवाल किया था, 'आरसीबी हमारे सोशल मीडिया अकाउंट्स को आखिर हुआ क्या? उम्मीद करता हूं कि यह सिर्फ नीतिगत विराम होगा।' डिविलियर्स ने भी अपने ट्वीट में हैरानीभरा इमोजी इस्तेमाल किया है। इस बीच आरसीबी से उसके कुछ खिलाड़ी यही सवाल करते इससे पहले उसने आज एक ट्वीट कर अपनी सफाई दे दी है। आरसीबी ने ट्वीट कर लिखा, 'मजबूती से बैठे रहिए। हम लौटेंगे।' अपने इस ट्वीट में आरसीबी ने फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर और यूट्यूब लिखकर वहां से गायब अपनी तस्वीरो को सांकेतिक रूप से दर्शाया है।