Sunday, January 5, 2020

रॉस टेलर न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज, फ्लेमिंग को पीछे छोड़ा January 05, 2020 at 09:05PM

खेल डेस्क. न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर टेस्ट में देश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान यह उपलब्धि हासिल की। 35 साल के टेलर के 99 टेस्ट की 174 पारियों में 7174 रन हो गए। उन्होंने 46.28 की औसत से रन बनाए। इस दौरान 19 शतक और 33 अर्धशतक लगाए। टेलर ने सबसे ज्यादा रन के मामले में पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग का रिकॉर्ड तोड़ा। फ्लेमिंग ने 111 टेस्ट में 7172 रन बनाए थे।

टेलर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट की सीरीज में बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने पहले टेस्ट की पारी में एकमात्र अर्धशतक लगाया। तब 80 रन बनाए थे। इसके बाद वे फ्लॉप साबित हुए। बाकी पारियों मेंउन्होंने 22, 4, 2, 22 और 22 रन स्कोर किए।

टेलर सभी फॉर्मेट मिलाकर न्यूजीलैंड के सबसे सफल बल्लेबाज
पिछले साल फरवरी में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में उन्होंने फ्लेमिंग को ही पीछे छोड़ा था। फ्लेमिंग के 280 वनडे में 8037 रन हैं। वहीं, टेलर ने 228 मैच में 8376 रन बनाए। वे सभी फॉर्मेट को मिलाकर भी न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 17250 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इस दौरान 39 शतक और 88 अर्धशतक लगाए। वे भारत के लिए अगर 21 फरवरी को होने वाले वेलिंगटन टेस्ट में खेलते हैं, तो अपने देश के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले चौथे क्रिकेटर बन जाएंगे। इससे पहले फ्लेमिंग, डेनियल विटोरी और ब्रेंडन मैकुलम ने यह उपलब्धि हासिल की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टेलर ने टेस्ट में 46.28 की औसत से रन बनाए।

शोएब अख्तर ने 4-डे टेस्ट मैच के प्रस्ताव को बकवास बताया, बोले- बीसीसीआई इसे लागू नहीं होने देगा January 05, 2020 at 08:35PM

खेल डेस्क. विराट कोहली और रिकी पॉन्टिंग के बाद पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी आईसीसी के 4डे टेस्ट मैच के प्रस्ताव का विरोध किया है। अख्तर ने इस विचार को बकवास बताते हुए कहा है कि ये एशियाई टीमों के खिलाफ एक साजिश है और बीसीसीआई इसे लागू नहीं होने देगा।अख्तर ने ये बातें रविवार को अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए एक वीडियो में कहीं।

अख्तर ने कहा, 'इन दिनों एशियाई टीमों के खिलाफ हर जगह एक साजिश रची जा रही है। मुझे लगता है कि ये भी (टेस्ट क्रिकेट को चार दिन का करना) पूरी तरह से एशियाई टीमों के खिलाफ है। मुझे लगता है कि ये विचार पूरी तरह से बकवास है और किसी को इसमें दिलचस्पी नहीं लेना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'बीसीसीआई काफी शक्तिशाली है और उसकी अनुमति के बिना आईसीसी कभी भी इस बदलाव को लागू नहीं कर सकता। इसलिएबीसीसीआई का साथ देते हुए भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश के समझदार क्रिकेटर्स को इस प्रस्ताव का विरोध करना चाहिए।'

गांगुली टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद नहीं होने देंगे

पूर्व पाक क्रिकेटर ने आगे कहा, 'सौरव गांगुली एक बुद्धिमान और समझदार व्यक्ति हैं। वे कभी भी टेस्ट क्रिकेट को नुकसान पहुंचते हुए नहीं देखना चाहेंगे। वे चाहेंगे कि ये इसी तरह चलता रहे और भारतीय टीम उसमें शिखर पर रहे।' अख्तर ने सचिन तेंदुलकर का जिक्र करते हुए कहा, 'सचिन ने बिल्कुल सही कहा है। उन्होंने बिल्कुल उसी जगह चोट मारी है, जहां पर खामी है। उन्होंने पूछा है कि अगर ये बदलाव होता है, तो फिर टेस्ट क्रिकेट में स्पिनर्स क्या करेंगे? क्योंकि हमारे यहां पर ही दानिश कनेरिया, मुश्ताक अहमद, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, अनिल कुंबले जैसे स्पिनर्स हैं, जिन्होंने 400-500 विकेट लिए हैं। उनका क्या होगा?'

आईसीसी ने रखा था प्रस्ताव

इससे पहले आईसीसी ने 30 दिसंबर को ये प्रस्ताव रखा था कि पांच दिन के टेस्ट को चार दिन का कर दिया जाए। इससे कैलेंडर ईयर में सीमित ओवरों के मैच के लिए ज्यादा समय मिलेगा। आईसीसी इसे 2023-31 के फ्यूचर टूर प्लान में शामिल करना चाहता है। जिसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली के अलावा सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, जस्टिन लेंगर, नाथन लियोन, ग्लेन मैक्ग्राथ और रिकी पॉन्टिंग जैसे पूर्व क्रिकेटर्स इस बदलाव को लेकर अपनी अस्वीकृति व्यक्त कर चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी शोएब अख्तर ने आईसीसी के 4-डे टेस्ट के प्रस्ताव को बकवास बताया है।

दानिश कनेरिया बोले- मुझसे भेदभाव करने वालों के नाम बताए तो दुनिया में पाकिस्तान की बेइज्जती होगी January 05, 2020 at 06:56PM

खेल डेस्क. दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के उन पूर्व खिलाड़ियों के नाम बताने से इनकार कर दिया जो उनके हिंदू होने की वजह से भेदभाव करते थे। कनेरिया ने कहा- अगर मैं उन प्लेयर्स के नाम बताता हूं, जिन्होंने मुझसे भेदभाव किया तो इससे दुनिया में पाकिस्तान की छवि खराब होगी। कुछ दिनों पहले शोएब अख्तर ने एक चैट शो में खुलासा किया था कि मजहबी आधार पर दानिश बुरे सलूक का शिकार हुए। हालांकि, इंजमाम उल हक समेत कुछ पूर्व खिलाड़ियों ने अख्तर का आरोप को सिरे से खारिज करते हुए इस पर सफाई भी दी थी।

खुलासा तो शोएब ने किया
अपने यूट्यूब चैनल पर दानिश ने उन आरोपों पर सख्त नाराजगी जाहिर की, जिनमें कुछ प्लेयर्स ने कहा था कि कनेरिया पब्लिसिटी हासिल करने के लिए ये सब कर रहे हैं। पाकिस्तान के इस पूर्व लेग स्पिनर ने कहा, “मैं 10 साल से क्रिकेट से दूर हूं। जो बात शोएब ने कही, उसके लिए मुझे क्यों जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। मैंने तो सिर्फ अख्तर के आरोपों की पुष्टि की। अगर यह सब यूट्यूब चैनल हिट कराने और लोकप्रियता हासिल करने के लिए किया गया तो यह काम मैं काफी पहले भी कर सकता था।”

क्रिकेट से ज्यादा तवज्जो किसी चीज को नहीं दी
दानिश ने नए वीडियो में कहा, “जब मेरे साथ भेदभाव हुआ तब भी मैंने इसे तवज्जो नहीं दी। मैं जिंदगी में सिर्फ अपनी क्रिकेट पर फोकस करना चाहता था। इसलिए, बाकी चीजों को नजरअंदाज करता चला गया। जब भी मजहब का जिक्र आया तो मैंने कभी इसे खेल पर हावी नहीं होने दिया। आज भी इन चीजों में नहीं पड़ना चाहता। मैं तथ्यों और सच्चाई पर अडिग रहता हूं। अगर मैं उन लोगों के नाम सामने लाता हूं जिन्होंने मेरे साथ भेदभाव किया तो इससे पाकिस्तान की छवि खराब होगी। मुझे पाकिस्तानी और हिंदू होने पर गर्व है।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दानिश कनेरिया ने उन पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नाम बताने से इनकार कर दिया है, जिन्होंने मजहबी आधार पर उनके साथ भेदभाव किया था। (फाइल)

शेन वॉर्न ने नीलामी में क्यों रख दी टेस्ट कैप January 05, 2020 at 07:59PM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में इन दिनों भीषण आग लगी है। यहां जान-माल की भारी तबाही हुई है और ऐसे में पीड़ितों की मदद के लिए ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर आगे आए हैं। वॉर्न पीड़ितों की मदद करने के मकसद से अपनी बैगी ग्रीन टेस्ट कैप को नीलाम कर रहे हैं। इस नीलामी के सारे पैसे वह पीड़ितों की मदद के लिए दान कर देंगे। वॉर्न ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह घोषणा की है और एक ऑनलाइन वेबसाइट पर इस ऐतिहासिक टेस्ट कैप की नीलामी जारी है। वॉर्न ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अपनी बैगी ग्रीन टेस्ट कैप हाथ में लिए एक तस्वीर खिंचाई और इस तस्वीर के साथ उन्होंने एक भावुक संदेश लिखकर लोगों से पीड़ितों की मदद के लिए आगे आने की अपील की। इस 50 वर्षीय स्पिन के जादूगर ने लिखा, 'ऑस्ट्रेलिया में जंगल की इस भयानक आग ने हमारा भरोसा ही उठा दिया है। इस आग ने लोगों को कल्पना को ही मिटा दिया है और बहुत गहरे से प्रभावित किया है। कई जिंदगियां चली गईं, कई घर बर्बाद हो गए और 5 करोड़ से ज्यादा जीव-जंतु भी मारे गए। इस समय सभी एक साथ हैं और हम इस विपत्ति से उबरने लिए नए रास्ते तलाशते रहेंगे और पीड़ितों को मदद देंगे।' वॉर्न ने लिखा, 'इस घटना ने मुझे मेरी सबसे प्यारी बैगी ग्रीन टोपी (350) की नीलामी करने के लिए प्रेरित किया है, जिसे मैंने अपने पूरे टेस्ट करियर में पहना (जब मैं अपना सफेद हैट नहीं पहनता था)। मैं उम्मीद करता हूं कि मैरी बैगी ग्रीन उन लोगों की मदद के लिए, जिन्हें इसकी बहुत दरकार है, कुछ महत्वपूर्ण फंड्स इक्ट्ठा कर सकेगी। प्लीज आप मेरी बायो (वॉर्न ने टि्वटर पर शेयर किया है लिंक) पर बने लिंक पर क्लिक कर बोली लगाएं । मैं एक बड़ा चेक दान में दूं इसके लिए आप मेरी मदद करें! आपका बहुत धन्यवाद।' दुनिया में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर के इस गेंदबाज ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 708 विकेट अपने नाम किए हैं। उनसे आगे सिर्फ श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरण हैं, जिनके नाम 800 टेस्ट विकेट हैं। 145 टेस्ट खेल चुके वॉर्न की इस टेस्ट कैप पर शुक्रवार 10 जनवरी (ऑस्ट्रेलियाई समय के अनुसार सुबह 10 बजे) तक ऑनलाइन बोली लगाई जा सकती है। इस कैप पर सर्वाधिक बोली लगाने वाले व्यक्ति को इस कैप के साथ वॉर्न का ऑटोग्राफ किया हुआ एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। इस बोली से मिलने वाला सारा फंड शेन वॉर्न जंगलों में लगी इस आग से प्रभावितों को दान कर देंगे।

4डे टेस्ट- क्रिकेट को मरने नहीं देंगे गांगुली: शोएब अख्तर January 05, 2020 at 07:08PM

नई दिल्ली क्रिकेट जगत में क्रिकेट की शीर्ष संस्था आईसीसी ने इन दिनों एक नई बहस छेड़ दिया है। आईसीसी का मानना है कि में लोगों का रूझान बढ़ाने के मकसद से इसे 5 दिन की बजाए 4 दिन का कर दिया जाना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का इंट्रेस्ट इसमें आ सके। लेकिन क्रिकेट जगत में आईसीसी के इस आइडिया को बकवास बताया जा रहा है और कई पूर्व दिग्गजों समेत वर्तमान दौर के बड़े-बड़े क्रिकेटर इस हास्यास्पद बता रहे हैं। इस कड़ी पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज भी शामिल हो गए हैं। शोएब ने भी इस आइडिया को बकवास करार देते हुए बीसीसीआई पर भरोसा जताया है कि वह टेस्ट क्रिकेट को मारने वाले इस फैसले पर अपनी मंजूरी नहीं देगा। रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर आईसीसी के इस आइडिया की समीक्षा करते हुए इसे बकवास कदम बताया और साथ ही कहा कि यह कदम एशियाई देशों के खिलाफ एक साजिश है। उन्होंने सचिन तेंडुलकर की उस बात का समर्थन किया, जिसमें सचिन ने कहा था कि टेस्ट क्रिकेट से 5वां दिन हटाना मतलब स्पिनर्स से उनका हक छीनना है। शोएब ने कहा, 'हालांकि आईसीसी अपने इस आइडिया पर बीसीसीआई की मंजूरी के बिना एक कदम भी आगे नहीं बढ़ सकती। अख्तर ने कहा कि बीसीसीआई के अध्यक्ष इन दिनों पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली हैं और वह टेस्ट क्रिकेट को बहुत प्यार करते हैं और वह टेस्ट क्रिकेट को मार देने वाले आईसीसी के इस फैसले को अपना समर्थन नहीं दे सकते।' अपने यूट्यूब चैनल पर टेस्ट क्रिकेट पर बात करते हुए इस 44 वर्षीय पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, 'चार दिन टेस्ट क्रिकेट खेलने वाला आइडिया बिल्कुल बकवास है और किसी को भी इसमें रुचि नहीं दिखानी चाहिए। बीसीसीआई के मुखिया सौरभ गांगुली एक समझदार इनसान हैं और वह ऐसा नहीं होने देंगे। वह टेस्ट क्रिकेट मरने नहीं देंगे। आईसीसी बीसीसीआई की मर्जी के बिना इस पारित नहीं कर सकती।' अख्तर ने कहा, 'मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान, श्रीलंका, भारत और बांग्लादेश के और भी खिलाड़ी इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाएं। मैं चाहता हूं कि मेरे देश के और भी दिग्गज क्रिकेटर जैसे पीएम इमरान खान, जावेद मियांदाद, अब्दुल कादिर, सकलेन मुश्ताक आदि इसके खिलाफ अपनी आवाज उठाएं।' आईसीसी के 4 दिन के टेस्ट वाले इस प्रस्ताव की आलोचना सचिन तेंडुलकर, गौतम गंभीर, ग्लेन मैकग्रा, रिकी पॉन्टिंग जैसे दिग्गज इस प्रस्ताव को खारिज कर चुके हैं। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने भी इसे बकवास करार दिया है।

20 साल के मिनौर की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया एटीपी कप के क्वार्टरफाइनल में, कनाडा को हराया January 05, 2020 at 07:05PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया ने एटीपी कप के क्वार्टरफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। उसने रविवार को ग्रुप स्टेड में कनाडा को 3-0 से हराया। ऑस्ट्रेलिया क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाला पहला देश बन गया। उसके कप्तान 20 साल के एलेक्स डी मिनौर हैं। उन्होंने डेनिस शपोवालोव को 6-7(6), 6-4, 6-2 से हराया। जॉन मिलमैन ने फेलिज अगुर को 6-4, 6-2 से शिकस्त दी।

जीत के बाद मिनौर ने कहा, ‘मैं चीजों को अपनी ओर मोड़ने में सफल रहा है। मैच में सकारात्मक सोच के साथ गया था। मुझे लगता है कि सब ऊर्जा का खेल है। मुझे पता था कि शरीर लंबे मैच में मेरा साथ देगा।’

मिलमैन को किरगियोस की जगह टीम में शामिल किया गया
मिलमैन को चोटिल निक किरगियोस की जगह टीम में शामिल किया गया था। दूसरी ओर, डबल्स में क्रिस गुसिओन और जॉन पियर्स की जोड़ी ने अगुर और आदिल शमसदिन की जोड़ी को 3-6, 7-6(3), 10-8 से हराया। ग्रुप राउंड के मुकाबले ब्रिस्बेन, पर्थ और सिडनी में 8 जनवरी तक खेले जाएंगे। इसके बाद छह ग्रुप विनर और दो टॉप टीमें आपस में भिड़ेंगी। ये मुकाबले 9 से 12 जनवरी तक सिडनी में खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया की टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम।

देखें: गिटार बजा गाना गा रहीं धोनी की बेटी जीवा January 05, 2020 at 06:01PM

नई दिल्ली इन दिनों विंटर वकेशन का लुत्फ लेने पहाड़ों पर पहुंचे और जीवा अब इंस्टाग्राम पर खूब ऐक्टिव हैं। रविवार को एमएस धोनी ने नन्ही जीवा के सिंगिंग और गिटार प्लेइंग टैलंट से फैन्स को रू-ब-रू करवाया। धोनी अपने होटल रूम में हैं और वहां जीवा गिटार बजाते हुए एक प्यारा सा अंग्रेजी गाना गुनगुना रही हैं। इस विडियो में जीवा 'लैंड ऑफ हारमनी' सॉन्ग गुनगुना रही हैं। इस विडियो को पोस्ट करते हुए धोनी ने कैप्शन दिया, 'बर्फ उसका (जीवा) बेस्ट लेकर आई है।' धोनी ने इस विडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और फैन्स जीवा के इस प्यारे से सॉन्ग को खूब इंजॉय कर रहे हैं। इससे पहले जीवा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शनिवार को धोनी और जीवा का स्नोमैन वाला विडियो भी पोस्ट किया था, जो फैन्स ने खूब पसंद किया था। उस विडियो में धोनी और जीवा मिलकर स्नोमैन बना रहे थे। हालांकि यह साफ नहीं है कि ये हंसनी पहाड़ी वादियां आखिर है कहां की। क्योंकि इन तस्वीरों और विडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने इसका जिक्र नहीं किया है। वर्ल्ड कप 2019 में खेले गए सेमीफाइनल मैच के बाद से ही एमएस धोनी क्रिकेट से ब्रेक पर हैं। इस बीच उनके संन्यास को लेकर भी खूब अटकलें लगाई गईं, लेकिन धोनी ने अभी तक इन अटकलों को गलत साबित किया है और आईपीएल के बाद वह टी20 वर्ल्ड कप टीम में अपनी एंट्री को लेकर प्लानिंग कर रहे हैं।

वेन रूनी की सेकंड डिविजन टीम डर्बी काउंटी ने क्रिस्टल पैलेस को हराया, चेल्सी और लिवरपूल ने जीत दर्ज की January 05, 2020 at 06:14PM

खेल डेस्क. एफए कप में रविवार को इंग्लैंड की सेकंड डिविजन टीम डर्बी काउंटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग की नंबर-9 टीम क्रिस्टल पैलेस को 1-0 से हरा दिया। डर्बी काउंटी के लिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान वेन रूनी खेलते हैं। उनकी टीम ने पिछले मैच में बर्नस्ले को 2-1 से हराया था। मैच में डर्बी के लिए एकमात्र गोल क्रिस मार्टिन ने 32वें मिनट में किया। वहीं, अन्य मुकाबलों में चेल्सी और लिवरपूल ने जीत दर्ज की। टॉटेनहैम और मिडिल्सबर्ग के बीच का मुकाबला ड्रॉ रहा।

एक अन्य मैच में चेल्सी ने नॉट्म फॉरेस्ट को 2-0 से हरा दिया। उसके लिए कैलम ह्यूसन ओडोई ने छठे और रोस बार्क्ले ने 33वें मिनट में गोल किया। टॉनटेनहैम ने लुकस मउरा की गोल की बदौलत मिडिल्सबर्ग के खिलाफ मैच ड्रॉ कराने में सफल रहा। वह मैच में 61 मिनट तक मैच में 0-1 से पीछे था। मिडिल्सबर्ग के लिए एश्ले फ्लेचर ने 50वें मिनट में गोल किया था।

लिवरपूल की टीम लगातार 23वें मैच में होमग्राउंड पर नहीं हारी
लिवरपूल की होमग्राउंड पर एनफील्ड पर यह पिछले 23 मैच में 13वीं जीत है। इस दौरान 10 मुकाबले ड्रॉ रहे। वह यहां एक भी मुकाबला नहीं हारा। उसने 20 साल कम उम्र के तीन खिलाड़ियों को शुरुआती एकादश में जगह दी। इलियट, विलियम्स और जोन्स तीनों की उम्र 20 साल से कम है। अक्टूबर 2012 के बाद पहली बार लिवरपूल ने ऐसा किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेन रूनी क्लब के साथ 18 महीने के लिए करार किया है।

4 दिनी टेस्ट- सचिन, पॉन्टिंग और..., किसी को नहीं पसंद January 05, 2020 at 05:02PM

सिडनी/नई दिल्ली/मुंबई/इस्लामाबाद आईसीसी ने 2023 से 2031 तक की अवधि में 5 की बजाए चार दिवसीय टेस्ट मैचों के आयोजन के प्रस्ताव पर विचार करने की बात कहकर लगता है विवादों के छत्ते को छेड़ दिया है। पूर्व और मौजूदा क्रिकेटरों ने क्रिकेट के पारंपरिक और सबसे पुराने फॉर्मेट से छेड़छाड़ का विरोध करते हुए अपनी आवाज बुलंद की है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व फास्ट बोलर ग्लेन मैक्ग्रा, उनके हमवतन ऑफ स्पिनर नाथन लियोन और भारतीय कप्तान विराट कोहली द्वारा विरोध जताए जाने के बाद दिग्गज और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने भी प्रस्ताव के विरोध में अपनी आवाज बुलंद कर दी। पूर्व भारतीय ओपनर ने चार दिन के टेस्ट मैच को आइडिया को ही हास्यास्पद करार दे दिया। इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज ने भी इसे खिलाफ आवाज उठाई है और उन्होंने सचिन तेंडुलकर की बात का समर्थन करते हुए इसे एशियाई देशों के खिलाफ चाल बताया है। मैच ज्यादा ड्रॉ होंगे ऑस्ट्रेलिया के अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग ने चार दिवसीय टेस्ट मैच के विचार का विरोध किया और कहा कि वह इस तरह के बदलाव के पक्ष में नहीं हैं। रिकी ने कहा कि मैं चार दिन के टेस्ट मैच के खिलाफ हूं लेकिन जिन लोगों के दिमाग में यह विचार आया, मैं उनसे जानना चाहूंगा कि इसके पीछे प्रमुख कारण क्या हैं। इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि चार दिवसीय टेस्ट मैच आयोजित करने से और अधिक मैच ड्रॉ होंगे। उन्होंने कहा कि मैं जानता हूं कि पिछले दो वर्षों में हमने कई मैच चार दिन में समाप्त होते हुए देखे लेकिन मैंने इस पर गौर किया कि पिछले दशक में कितने टेस्ट मैच ड्रॉ हुए। अगर सभी मैच चार दिवसीय होते तो अधिक टेस्ट मैच ड्रॉ पर खत्म होते। स्पिनरों का ख्याल रखेंसचिन और गौतम गंभीर जैसे भारत के पूर्व क्रिकेटर्स ने आईसीसी के चार दिनी टेस्ट के आइडिया को नकार दिया। इन दोनों का विचार है कि टेस्ट में पांचवें दिन स्पिनरों का बोलबाला रहता है और वे हालात का फायदा उठाकर अपनी टीम के लिए योगदान देते हैं लेकिन आईसीसी का यह आइडिया उनसे यह हक छीन लेगा। सचिन ने कहा कि स्पिनर पुरानी हो चुकी गेंद और टूटी हुई विकेट का फायदा उठाकर पांचवें और अंतिम दिन कमाल करते हैं। यह सब टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा है। ऐसे में क्या यह उचित होगा कि स्पिनरों का यह हक उनसे छीना जाए। 200 टेस्ट मैच खेलने वाले इस खिलाड़ी ने कहा कि आज टी20 मैच हो रहे हैं। वनडे मैच हो रहे हैं और अब तो टी10 मैच भी होने लगे हैं। ऐसे में क्रिकेट के सबसे प्यूरेस्ट फॉर्म के साथ छेड़छाड़ जायज नहीं है। इसकी कोई जरूरत नहीं है। गंभीर ने कहा कि यह हास्यास्पद विचार है। डे-नाइट टेस्ट की वकालतसचिन और गंभीर की तरह विराट कोहली ने भी पांच दिन के टेस्ट मैच की वकालत करते हुए शनिवार को कहा था, 'मेरे हिसाब से टेस्ट मैच के फॉर्मेट में बदलाव नहीं होने चाहिए। जैसा मैंने कहा टेस्ट क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए डे-नाइट टेस्ट लाया गया है। इससे उत्साह पैदा होता है, लेकिन इससे ज्यादा इस फॉर्मेट में छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए।' उन्होंने कहा कि आप टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा से ज्यादा डे-नाइट टेस्ट का बदलाव कर सकते हैं। इसका चलन शुरू भी हो चुका है। किसी और बात पर ध्यान केंद्रित करने की जगह सिर्फ डे-नाइट टेस्ट पर ही फोकस किया जाए तो इस फॉर्मेट में काफी आकर्षण आ सकता है। परंपरा का हवालाऑस्ट्रेलिया के पूर्व फास्ट बोलर ग्लेन मैक्ग्रा भी इसके खिलाफ हैं। उन्होंने हाल ही में कहा था,'मैं काफी हद तक पारंपरिक इंसान हूं। खेल जैसा है मुझे वो वैसा ही पसंद है। मेरे लिए पांच दिन का टेस्ट मैच काफी विशेष हैं। मुझे इसे छोटा होते देखकर बहुत नफरत होगी।' उधर, ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने कहा, 'मुझे लगता है कि चार दिन का टेस्ट करने से ज्यादा मैच ड्रॉ होंगे। पांचवां दिन अहम होता है। एक तो, मौसम भी कारण है। आज के समय में विकेट फ्लैट रहते हैं तो बल्लेबाजों को ज्यादा मौका मिलता है। आपको समय चाहिए होता है कि पिच टूटे और आप स्पिनरों को लेकर आओ। पांचवें दिन भी ऐसा होता है, मैं पूरी तरह से इसके खिलाफ हूं।' एशियाई देशों के खिलाफ साजिश पाकिस्तानी के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी आईसीसी के इस विचार को बकवास बताया है। उन्होंने सचिन तेंडुलकर की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि एशिया के खिलाफ आईसीसी की साजिश है। टेस्ट मैच पर सबसे ज्यादा बोलबाला एशिया के स्पिनर्स का ही रहा है और मैच के 5वें दिन क्या कुछ होता है यह सभी जानते हैं। ऐसे में सचिन ने सही कहा है कि 5वां दिन काटने से स्पिनर्स से उनका हक छिन जाएगा और इसकी कोई जरूरत नहीं है। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए शोएब अख्तर ने कहा,' क्रिकेट को छोटा करने के लिए आपने पहले ही वनडे और फिर टी20 कॉन्सेप्ट को ला चुके हैं तो फिर अब टेस्ट के साथ यह छेड़छाड़ करने की क्या जरूरत है। इसके साथ ही अख्तर ने कहा कि बिना बीसीसीआई की मर्जी के आईसीसी इस कदम को उठा नहीं सकता और इन दिनों बीसीसीआई की कमान सौरभ गांगुली के हाथ में है, जो प्रशासक बनने से पहने खुद एक कप्तान और खिलाड़ी रहे हैं। वह टेस्ट मैचों को पसंद करते हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि उनके नेतृत्व वाला बीसीसीआई इस प्रस्ताव की हामी नहीं भर सकता।'

बार्टी ब्रिस्बेन की प्राइज मनी आग से प्रभावितों को देंगी, पहले भी 15 लाख रुपए दिए थे January 05, 2020 at 04:58PM

खेल डेस्क. दुनिया की नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी एश्ले बार्टी ने कहा कि वे ब्रिस्बेन इंटरनेशनल की अपनी प्राइज मनी ऑस्ट्रेलिया में आग से प्रभावितों को देंगी। ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में सितंबर से आग लगी हुई है। इसमें 40 करोड़ से ज्यादा जानवर जल गए हैं। ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया की बार्टी जानवरों के लिए काम कर रही रॉयल सोसाइटी को 15 लाख रुपए दे चुकी हैं। उन्हें उम्मीद है कि वे कम से कम ढाई लाख डॉलर (1.8 करोड़ रुपए) रेड क्रॉस सोसाइटी को देंगी।

23 साल की बार्टी ने कहा, ‘यह सब कुछ दो-तीन महीने शुरू हुआ था। लेकिन सबसे बुरी स्थिति फिलहाल है। हमें याद रखना होगा कि यह हमारे देश के लिए संकट की स्थिति है। हमें भी मदद के लिए आगे आना होगा।’

मैक्सवेल, लिन और शॉर्ट हर छक्के पर 250 डॉलर देंगे
आग से प्रभावितों की मदद के लिए ऑस्ट्रेलिया के कई क्रिकेटर भी आगे आए हैं। बिग बैश लीग के ग्लेन मैक्सवेल, क्रिस लिन, मैथ्यू रेनशॉ और डीआर्सी शॉर्ट हर छक्के पर 250 डॉलर (18 हजार रुपए) देंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एश्ले बार्टी दुनिया की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी हैं।

BBL: अपशब्द कहने के लिए स्टॉयनिस पर जुर्माना January 05, 2020 at 12:23AM

मेलबर्नऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस पर घरेलू टी20 मैच के दौरान केन रिचर्ड्सन को अपशब्द कहने के लिए रविवार को जुर्माना लगाया गया। मेलबर्न स्टार्स के इस खिलाड़ी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता के उल्लघंन का दोषी पाए जाने के बाद माफी मांग ली लेकिन उन पर 7,500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 3.74 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया गया है। स्टॉयनिस ने शनिवार को मेलबर्न रेनेगेड्स टीम के खिलाफ मैच के दौरान इस तेज गेंदबाज को अपशब्द कहे। उन्होंने कहा, ‘मैं उस समय भावनाओं में बह गया और ऐसा कर दिया। मुझे तुरंत इसका अहसास हुआ कि मैं गलत था और मैंने केन और अंपायरों से माफी मांग ली।’ देखें, 30 वर्षीय स्टॉयनिस ने कहा, ‘मैंने गलत किया और इसकी जिम्मेदारी लेता हूं। कुछ कारणों से मानक तय किए हुए हैं और मैं जुर्माने को स्वीकार करता हूं।’ छह हफ्ते पहले तेज गेंदबाज जेम्स पैटिंसन को भी एक खिलाड़ी को अपशब्द कहे थे और उन्हें प्रतिबंधित किया गया था। इस समय वह ऑस्ट्रेलिया के लिए न्यू जीलैंड के खिलाफ सिडनी में तीसरे टेस्ट मैच में खेल रहे हैं।

श्रीलंका के बर्खास्त कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने क्रिकेट बोर्ड से मुआवजे के तौर पर करीब 36 करोड़ रुपए मांगे January 04, 2020 at 11:31PM

खेल डेस्क. श्रीलंका के बर्खास्त कोच चंडिका हथुरुसिंघा ने समय से पहले अनुबंध खत्म करने पर देश के क्रिकेट बोर्ड से मुआवजे के तौर पर 36 करोड़ रुपए (5 मिलियन यूएस डॉलर) मांगे हैं। बोर्ड के सचिव मोहन डि सिल्वा ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हथुरुसिंघा ने अपनी मांग से जुड़ी चिठ्ठी भेजी है, जिसमें उन्होंने 36 करोड़ रुपए (5 मिलियन यूएस डॉलर) मांगे हैं। हालांकि, उन्होंने इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी।

हथुरुसिंघा को पिछले साल विश्व कप में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद खेल मंत्री ने हटाने का फैसला किया था। अगस्त में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले उन्हें हटाकर तेज गेंदबाज रुमेश रत्नायके को अंतरिम कोच बनाया गया था।

हथुरुसिंघा ने बोर्ड से करार के बाकी बचे 18 महीने की सैलरी मांगी

मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, हथुरुसिंघा ने बोर्ड को जो चिठ्ठी भेजी है, उसमें बाकी बचे 18 महीने की सैलरी मांगी है, जो करीब 7 करोड़ रुपए होती है। उन्हें 2017 दिसंबर में श्रीलंका का हेड कोच बनाया गया था।श्रीलंका क्रिकेटबोर्ड के साथ हुए 3 साल के करार के तहतहथुरुसिंघा 2020 तक टीम के मुख्य कोच रहने वाले थे।लेकिन बोर्ड ने पिछले साल दिसंबर में मिकी आर्थर को टीम का नया कोच बनाने का फैसला लिया और उन्हेंपद से बर्खास्त कर दिया। पूर्व कोच ने इस बात के लिए भी हर्जाना मांगा है कि बोर्ड द्वारा उनको पद से हटाए जाने पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनकी छवि खराब हुई है। हालांकि, बोर्ड मुआवजे के तौर पर सिर्फ 6 महीने की सैलरी देने पर राजी है।

श्रीलंका के खेल मंत्री ने हथुरुसिंघा को ज्यादा पैसे देने पर नाखुशी जताई थी
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से अनुबंध खत्म होने के वक्त उन्हें हर महीने करीब 43 लाख रुपए (60 हजार यूएस डॉलर) सैलरी मिल रही थी। विश्व कप में श्रीलंका के खराब प्रदर्शन के बाद तब के खेल मंत्री हरिन फर्नांडो ने भी कहा था, हथुरुसिंघा को ज्यादा पैसे दिए जा रहे हैं और वह नतीजे देने में नाकाम रहे। उनके मुताबिक, जितना पैसा बोर्ड उन्हें दे रहा था, उससे आधे में विदेशी कोच रखा जा सकता था।

श्रीलंका ने पिछले साल दिसंबर में नया बैटिंग और बॉलिंग कोच नियुक्त किया

दिसंबर महीने में श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम में बड़ा बदलाव किया। बोर्ड ने पाकिस्तान के पूर्व कोच मिकी आर्थर को 2 साल के श्रीलंका का मुख्य कोच बनाया है। वहीं, जिम्बाब्वे के पूर्व बल्लेबाज ग्रांट फ्लावर को बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया जबकि ऑस्ट्रेलिया के डेविड सकर गेंदबाजी कोच बनाए गए हैं। टीम की फील्डिंग सुधारने का जिम्मा शेन मैक्डर्मट को दिया गया है। हालांकि, बोर्ड ने उनके करार की शर्तों का खुलासा नहीं किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हथुरुसिंघा को पिछले साल विश्व कप में टीम के लचर प्रदर्शन के बाद निलंबित कर दिया गया था। (फाइल)

सिडनी टेस्ट: लायन के पंजे में फंसा न्यू जीलैंड, ऑस्ट्रेलिया मजबूत January 04, 2020 at 10:50PM

ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां तीसरे टेस्ट मैच में न्यू जीलैंड पर 243 रन की बढ़त हासिल कर ली और उसकी निगाहें सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर लगी हैं। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने न्यू जीलैंड को पहली पारी में 251 रन पर समेटकर 203 रन की बढ़त बना ली और इसे बढ़ाने के लिए फालोऑन नहीं खेलकर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टेस्ट में अभी दो दिन बचे हैं। तीसरे दिन स्टंप तक मेजबान टीम ने बिना विकेट गंवाए 40 रन बना लिए। डेविड वॉर्नर 23 और जो बर्न्स 16 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। उम्मीद है कि चौथे दिन टीम थोड़ी बल्लेबाजी करने के बाद न्यू जीलैंड को बड़ा लक्ष्य देगी। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करते हुए ऑफ स्पिनर ने 68 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। न्यू जीलैंड के लिए टेस्ट में पदार्पण करने वाले ग्लेन फिलिप्स 52 रन की पारी खेलकर शीर्ष स्कोरर रहे। फिलिप्स कवर के तौर पर टेस्ट की पूर्व संध्या पर ही यहां पहुंचे थे क्योंकि कई खिलाड़ी बुखार की चपेट में आग गये थे। देखें स्कोरकार्ड- ऑस्ट्रेलियाई क्षेत्ररक्षकों ने दो बार उनका कैच छोड़ा जबकि एक बार नो बॉल पर वह कैच आउट से बचे। फिलिप्स जब दो और 17 रन पर थे तब लियोन ने अपनी गेंदबाजी पर कैच लपकने के दो मौके गंवा दिये। जब यह बल्लेबाज 28 रन पर था, तब ट्रेविस हेड ने डीप मिडविकेट पर उनका कैच लपका लेकिन पाया गया कि जेम्स पैटिनसन का पैर लाइन से आगे चला गया और यह नो-बॉल हो गई। फिलिप्स ने इस तरह पैट कमिंस की गेंद पर पुल शॉट लगाकर पदार्पण टेस्ट में अर्धशतक पूरा किया। लेकिन दो गेंद के बाद कमिंस ने उनके ऑफ स्टंप उखाड़ दिए। लायन ने फिर विल समरविले और नील वैगनर को शून्य पर बोल्ड किया। तेज गेंदबाज मैट हैनरी अपने अंगूठे में फ्रेक्चर के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे। उन्होंने मिशेल स्टार्क की गेंदों को अच्छी तरह खेला लेकिन वह लायन की गेंद पर आउट हो गये और न्यू जीलैंड की पहली पारी समाप्त हो गयी। न्यू जीलैंड ने सुबह बिना विकेट गंवाये 63 रन से खेलना शुरू किया था। दूसरे सत्र में टीम ने तीन विकेट गंवा दिये। अनुभवी रॉस टेलर लंच के बाद दूसरे ओवर में 22 रन के निजी स्कोर पर कमिंस की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। टेलर इस तरह स्टीफन फ्लेमिंग (7,172 रन) के बाद न्यू जीलैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाला बल्लेबाज बनने से 20 रन पीछे हैं। विकेटकीपर बीजे वॉटलिंग 30 गेंद में नौ रन बनाने के बाद स्टार्क की वाइड गेंद पर बोल्ड हुए जिससे टीम पर दबाव बढ़ गया। कोलिन ग्रैंडहोम (20 रन) दूसरा रन लेने के प्रयास में रन आउट हुए। लियोन ने सुबह के सत्र में मेलबर्न टेस्ट के शतकवीर टाम ब्लंडेल (34) और जीत रावल (31) के अहम विकेट चटकाये। टाम लाथम अपने अर्धशतक से महज एक रन से चूक गए। ऑस्ट्रेलियाई जंगल में आग लगी है जिसमें कम से कम 24 लोगों ने जान गंवा दी है। धुंए के कारण हवा की गुणवत्ता और दृश्यता प्रभावित होगी जिससे अंपायर के फैसले के बाद खेल निलंबित किया जा सकता है। लेकिन अभी तक मैदान के ऊपर आसमान साफ है।

1 ओवर 6 छक्के: दुनिया के 7वें खिलाड़ी बने कार्टर January 04, 2020 at 11:31PM

क्राइस्टचर्च न्यू जीलैंड के बल्लेबाज ने रविवार को इतिहास के पन्नों पर अपना नाम लिखवा लिया। वह एक ओवर में छह छक्के जमाने वाले दुनिया के 7वें क्रिकेटर बन गए हैं। कार्टर ने यह उपलब्धि न्यू जीलैंड के घरेलू ट्वेंटी20 टूर्नमेंट सुपर स्मैश में नॉर्दर्न नाइट के खिलाफ अपनी टीम कैंटरबरी किंग्स की जीत के दौरान हासिल की। 25 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने बाएं हाथ के स्पिनर एंटन देवसिच के ओवर में छह बार गेंद छक्के के लिए भेजी। वह महज 29 गेंद में 70 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे उनकी टीम ने 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट से जीत हासिल की। भारत की ओर से रवि शास्त्री और युवराज सिंह भी लगाने का कारनामा अपना नाम कर चुके हैं। कार्टर इस तरह घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तर पर सभी प्रारूपों में यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के सातवें क्रिकेटर बन गए। यह उपलब्धि हासिल कर वह गैरी सोबर्स, शास्त्री, हर्शल गिब्स, युवराज, वारेस्टरशर के रॉस वाइटले और अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजई की सूची में शामिल हो गए। कार्टर टी20 क्रिकेट में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तर पर ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। टी20 में यह उपलब्धि हासिल करने वाले अन्य बल्लेबाज भारत के युवराज (2007), वाइटले (2017) और जजई (2018) हैं।

सचिन-गंभीर को पसंद नहीं 4 दिन टेस्ट का आइडिया January 04, 2020 at 11:13PM

मुंबई और जैसे भारत के पूर्व टेस्ट खिलाड़ियों ने आईसीसी के 4 दिनी टेस्ट के आइडिया को नकार दिया है। एक दिन पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने भी इस आइडिया को नकार दिया था। इन दोनों का विचार है कि टेस्ट में 5वें दिन स्पिनरों का बोलबाला रहता है और वे हालात का फायदा उठाकर अपनी टीम के लिए योगदान देते हैं लेकिन आईसीसी का यह आइडिया उसने उनका यह हक छीन लेगा। सचिन ने मुंबई मिरर से कहा, 'स्पिनर पुरानी हो चुकी गेंद और टूटी हुई विकेट का फायदा उठाकर 5वें दिन कमाल करते हैं। यह सब टेस्ट क्रिकेट का हिस्सा है। ऐसे में क्या यह उचित होगा कि स्पिनरों का यह हक उनसे छीना जाए।' सचिन ने कहा, 'आज T20 हो रहे हैं। वनडे हो रहे हैं और अब तो टी10 भी होने लगे हैं। ऐसे में क्रिकेट के सबसे प्यूरेस्ट फॉर्म के साथ छेड़छाड़ जायज नहीं है। इसकी कोई जरूरत नहीं है।' सचिन ने यह भी कहा कि टेस्ट से एक दिन कम करने से इस खेल को लोकप्रिय नहीं बनाया जा सकता। इसकी जगह आईसीसी को पिचों की क्वॉलिटी पर ध्यान देना चाहिए। इससे पहले, गंभीर ने भारतीय कप्तान कोहली का समर्थन करते हुए कहा कि वह भी आईसीसी के इस प्रस्ताव के पक्ष में नहीं हैं। गंभीर ने कहा, 'यह हास्यास्पद विचार है। टेस्ट से एक दिन कम करने से परिणाम नहीं आएंगे और फिर नई तरह की बातें शुरू हो जाएंगी।' कोहली ने शनिवार को कहा था कि वह आईसीसी के चार दिन के टेस्ट मैच के पक्ष में नहीं हैं क्योंकि उनना मानना है कि यह खेल के सबसे शुद्ध प्रारूप के साथ न्याय नहीं होगा। कोहली के मुताबिक टेस्ट क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए डे-नाइट टेस्ट बहुत है क्योंकि इसके माध्यम से टेस्ट क्रिकेट का व्यापक बाजारीकरण किया जा सकता है। कोहली ने भारत और श्रीलंका के बीच यहां खेले जाने वाले पहले टी-20 मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाताओं से कहा, 'मेरे हिसाब से इसमें बदलाव नहीं होने चाहिए। जैसा मैंने कहा टेस्ट क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए डे-नाइट टेस्ट लाया गया है, इससे उत्साह पैदा होता है, लेकिन इससे ज्यादा इससे छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि ऐसा किया जाना चाहिए।'

प्लेयर्स की सेहत पर असर पड़ता है तो AUS ओपन में देरी ठीक January 04, 2020 at 10:40PM

ब्रिस्बेन सर्बियाई टेनिस स्टार ने कहा कि अगर ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग के धुएं से खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को खतरा महसूस होता है तो ऑस्ट्रेलियाई ओपन के आयोजकों को साल के पहले ग्रैंडस्लैम को देर से आयोजित कराने पर विचार करना चाहिए। वर्ष 2020 का शुरुआती मेजर टूर्नमेंट 20 जनवरी से मेलबर्न पार्क में शुरू होना है लेकिन जंगल में लगी आग शनिवार को पूर्व की ओर बढ़ी और इसका धुआं शहर में छा गया है, जिससे हवा की गुणवत्ता प्रभावित होगी। एटीपी खिलाड़ी परिषद के अध्यक्ष जोकोविच ने रविवार को सुबह कहा कि अगर ऐसा होता है तो इसमें देरी से आयोजित करना ही अंतिम विकल्प होगा लेकिन इसके बारे में चर्चा किए जाने की जरूरत है। वह ब्रिस्बेन में चल रही शुरुआती एटीपी कप टीम स्पर्धा में सर्बिया के लिए खेल रहे हैं, जब इस संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'आपने सही सवाल पूछा। निश्चितरूप से आपको विचार करना होगा क्योंकि खराब मौसम और खराब हालात के कारण आपको इस पर विचार करना ही होगा।' उन्होंने कहा, 'लेकिन मुझे लगता है कि यह बहुत ही अंतिम विकल्प होगा। लेकिन वे हर संभव कोशिश करेंगे कि दिनों के मामले में देरी नहीं हो।' जोकोविच ने कहा, 'मेरा मतलब है कि अगर बात खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को प्रभावित करने वाले हालात की आएगी, तो मुझे लगता है कि हमें निश्चित रूप से इस पर विचार करना चाहिए।' ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग में अभी तक 24 लोगों की जान जा चुकी है।

पांच जनवरी: आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला एकदिवसीय मैच January 04, 2020 at 09:00PM

नई दिल्ली कुछ लोगों का मानना है कि क्रिकेट का असली मजा टेस्ट क्रिकेट में ही है, लेकिन ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है, जो भद्रजन के इस खेल में एकदिवसीय क्रिकेट में असली रोमांच ढूंढते हैं। पांच जनवरी के दिन का अन्तरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट के इतिहास में एक खास स्थान है। दरअसल पहला एकदिवसीय अन्तरराष्ट्रीय मैच पांच जनवरी 1971 को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न मैदान पर खेला गया था। इन दिनों भले ही एकदिवसीय मुकाबला 50-50 ओवर का होता है, लेकिन यह पहला एकदिवसीय मैच 40-40 ओवर का था। हालांकि एक ओवर में उस समय 8 गेंद हुआ करती थीं। इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीता और 82 रन बनाने वाले इंग्लैंड के जॉन एडरिच ने वनडे इतिहास में पहला मैन ऑफ द मैच खिताब हासिल किया। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे बिल लॉरी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जेफ्री बॉयकॉट ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के पहले वनडे इंटरनैशनल मैच की पहली गेंद का सामना किया इसके साथ ही वह ODI में आउट होने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए। इंग्लैंड की पूरी टीम 39.4 ओवर में 190 रन बनाकर आउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से जॉन एडरिच ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए। 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 34.6 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

फैन ने पुराने मोबाइल फोन से बनाई विराट की तस्वीर, उपहार देख खुश हो गए भारतीय कप्तान January 04, 2020 at 09:38PM

खेल डेस्क. भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच रविवार को गुवाहाटी में होगा। मैच के लिए यहां पहुंचने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपने एक फैन से बेहद खास गिफ्ट मिला। उसने उन्हें पुराने मोबाइल फोन की मदद से बनी उनकी तस्वीर गिफ्ट की। जिसे देख विराट बेहद खुश हो गए और उसे शुक्रिया कहते हुए उसके लिए एक मैसेज भी लिखा। फैन और उसके फेवरेट क्रिकेटर के बीच हुई इस मुलाकात का वीडियोबीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया और इसे टीम इंडिया के लिए फैन का प्यार बताया।

भारतीय कप्तान को खास उपहार देने वाले फैन का नाम राहुल पारिख है, जो कि गुवाहाटी का रहने वाला है। उसका कहना है कि विराट से मिलकर उसकी धड़कनें काफी बढ़ गई थीं। राहुल के मुताबिक इस पोर्ट्रेट को बनाने में उसे तीन दिन और रातें लगीं।

वायर्स और पेपर पिन्स से बनाई तस्वीर

बीसीसीआई ने जो वीडियो शेयर किया उसमें राहुल कहता है, 'मैं राहुल पारिख गुवाहाटी से हूं। मैंने विराट सर का ये पोर्ट्रेट पुराने मोबाइल फोन्स का इस्तेमाल करते हुए बनाया है। बस इसमें वायर्स और पेपर पिन्स लगाई हैं, ये पूरा स्क्रैप से बना है। इसे बनाने में मुझे तीन दिन और तीन रातें लगीं। विराट सर को ये बहुत अच्छा लगा और उन्होंने मुझे इस पर ऑटोग्राफ भी दिया। मुझे बहुत खुशी है।'

विराट से मिलने के बारे में नहीं सोचा था

राहुल ने बताया, 'उनसे (विराट) से मिलकर मेरी धड़कनें काफी बढ़ गई थीं, मैंने पहली बार उन्हें इतने करीब से देखा। ये मोबाइल फोन वाला आर्ट वर्क सिर्फ मैं ही कर रहा हूं, इसलिए मेरा नाम इंडियाज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में आया है। मैं चाहता हूं कि गिनीज बुक में मेरा नाम आए।' आगे उसने कहा, 'विराट सर से मिलने के बारे में मैंने पहले कभी नहीं सोचा था। मैं तो बस अपना काम कर रहा था। लेकिन जब कुछ वक्त पहले मुझे उनके यहां आने के बारे में पता चला तो मैंने दिन-रात एक करते हुए उनकी ये पोर्ट्रेट बनाई।'

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में रविवार 5 जनवरी को होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फैन से उपहार में मिली तस्वीर पर ऑटोग्राफ देते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली।

पीसीबी ने ठुकराया बांग्लादेश का यह प्रस्ताव January 04, 2020 at 09:30PM

कराचीबांग्लादेश ने इस शर्त पर पाकिस्तान में एक टेस्ट मैच खेलने पर सहमति जताई है कि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का दूसरा मैच ढाका में आयोजित किया जाए लेकिन इस प्रस्ताव को ने ठुकरा दिया है। (पीसीबी) के अधिकारी ने कहा कि बोर्ड ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड () के प्रस्ताव को ठुकरा दिया और स्पष्ट किया है कि दोनों टेस्ट पाकिस्तान की घरेलू सीरीज का हिस्सा हैं और वे वहीं पर खेले जाने चाहिए। अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘यह हैरानी भरा है कि बीसीबी एक टेस्ट में पाकिस्तान में और दूसरा बांग्लादेश में खेलना चाहता है।’ बांग्लादेश को 18 जनवरी से पाकिस्तान का दौरा करना है जिसमें दो टेस्ट और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाने हैं। लेकिन यह दौरान अब भी अनिश्चित ही है क्योंकि बीसीबी अधिकारियों ने कहा कि वे पाकिस्तान में केवल टी20 सीरीज ही खेलेंगे, टेस्ट मैच नहीं। बांग्लादेश पहले पाकिस्तान में तीन टी20 मैच खेलना चाहता था लेकिन फिर उसने फैसला किया कि वे सुरक्षा हालात का जायजा लेने के बाद निर्णय करेंगे कि वे टेस्ट सीरीज खेलेंगे या नहीं। पीसीबी ने हालांकि तटस्थ स्थल पर टेस्ट मैचों की मेजबानी करने से इनकार कर दिया था। पीसीबी अधिकारी ने कहा, ‘पाकिस्तान में एक टेस्ट और एक टेस्ट बांग्लादेश में कराने का प्रस्ताव उठाया गया था लेकिन इससे इनकार कर दिया गया।’