Sunday, October 4, 2020

क्रिकेट में आज: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान का जन्मदिन, जानें खास बातें October 04, 2020 at 07:19PM

नई दिल्ली क्या इमरान खान पाकिस्तान के सबसे महान क्रिकेटर हैं? इस बात पर लोगों की राय अलग हो सकती है। लेकिन पाकिस्तानी क्रिकेट को करीब से जानने वाले यह जरूर मानते हैं कि इमरान ने अपने देश में एक पीढ़ी को क्रिकेट और खास तौर पर फास्ट बोलिंग के लिए प्रेरित किया। अपने खेल के अलावा अपनी निजी जिंदगी के किस्सों के चलते भी वह सुर्खियों में रहे। आज ही के दिन सन 1952 में इमरान खान का जन्म लाहौर में हुआ। इमरान की दौड़, उनके उड़ते बॉल, उनकी छलांग और रिवर्स स्विंग यॉर्कर ने उन पिचों पर लोगों को तेज गेंदबाजी करने के लिए प्रेरित किया जिनमें उनके लिए कोई खास मदद नहीं थी। युवा खिलाड़ियों ने इमरान खान को देखकर तेज गेंदबाजी शुरू की। उनकी बल्लेबाजी औसत 37.69 और बल्लेबाजी का 22.81 का रहा। वह उस दौर के ऑलराउंडर्स की चौकड़ी जिसमें- इयान बॉथम, रिचर्ड हैडली और कपिल देव शामिल थे- का हिस्सा रहे। टेस्ट क्रिकेट में अपने आखिरी 10 साल में इमरान ने 51 मैच खेले। इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 50 और गेंदबाजी औसत 19 के करीब रहा। वनडे क्रिकेट में इमरान ने 33.41 के औसत से 3700 रन बनाए और 22.61 के औसत से 33.41 रहा। पाकिस्तान के कप्तान के रूप में उन्होंने टीम को 1992 का विश्व कप खिताब जितवाया। उन्होंने पाकिस्तान में कोई घरेलू क्रिकेट नहीं खेला। हां, होम सीरीज के लिए वह वॉरसेस्टरशर या ससेक्स से वह पाकिस्तान आ जाते थे। शादीशुदा जिंदगी को लेकर रहे चर्चाओं में इमरान खान ने तीन शादी की हैं। उनकी पहली शादी ब्रिटिश अरबपति की बेटी जेमिमा गोल्‍डस्मिथ से हुई थी। लेकिन 1995 में हुई यह शादी 2004 में टूट गई। उनकी दूसरी शादी 2015 में पत्रकार रेहम खान से हुई, जो एक साल भी नहीं चली। उनकी वर्तमान पत्नी का नाम बुशरा मानेक है। 1987 में लिया क्रिकेट से संन्यास पर जिया-उल-हक के कहने पर की वापसी उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से 1987 में सन्यास लेने की घोषणा की थी। लेकिन तत्कालीन पाकिस्तानी राष्ट्रपति जिया-उल-हक के अनुरोध पर उन्होंने क्रिकेट में वापसी की और 1992 में पहला वर्ल्ड कप जीतकर आए। उन्होंने 1971 में पाकिस्तान के लिए पहला मैच खेला था। क्रिकेट से संन्यास के बाद उन्होंने राजनीति का रुख किया। फिलहाल वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री हैं। अपने बयानों के चलते वह काफी विवादों में भी रहते हैं। वह भारत विरोधी बातें अकसर किया करते हैं।

जीत के बाद कप्तान धोनी ने कहा-छोटी-छोटी चीजाें को सही किया:सहवाग बोले ठोकरें खाकर ही आदमी ठाकुर बनता है October 04, 2020 at 06:27PM

चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार तीन मैच हारने के बाद रविवार रात को किंग्स इलेवन पंजाब को 10 विकेट से हरा दिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब ने 4 विकेट के नुकसान 178 रन का टारगेट चेन्नई को दिया। चेन्नई ने बिना विकेट खाए ही 181 रन को बनाकर लक्ष्य को हासिल कर लया।

सीजन में पहली बार कोई टीम दुबई में चेज करके मैच जीती है। पहले मैच में मुंबई को हराने के बाद से चेन्नई लगातार तीन मैच हारी है। पंजाब पर जीत के साथ ही टेबल पॉइंट में सबसे नीचे पर रही चेन्नई के अब चार पॉइंट हो गए हैं। मैच में चेन्नई के ओपनर शेन वॉटसन (83) और फाफ डु प्लेसिस (87) के बीच 181 रन की नाबाद पार्टनरशिप हुई।

धोनी ने कहा- टीम को जिस शुरुआत की जरूरत थी, वह मिली

चेन्नई के जीत के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा- हमने छोटी-छोटी चीजों को ठीक किया। बल्लेबाजी में जिस शुरुआत की जरूरत थी, हमें वह शुरुआत मिली। मुझे उम्मीद है कि आगे के मैचों में भी इस प्रदर्शन को दोहराएंगे। धोनी ने वॉटसन की आक्रामक बल्लेबाजी पर कहा- यह सिर्फ अधिक आक्रामक होना नहीं है। वॉटसन नेट पर गेंद को काफी अच्छी तरह से हिट कर रहे थे। आपको केवल पिच पर इसे दोहराना होता है। फाफ टीम के आगे आकर भूमिका निभाते हैं। बीच के ओवरों में उन्होंने अच्छे शॉट खेले

गेंदबाजों ने बेहतर गेंदबाजी की

धोनी ने पिछले तीन मैचों के हार पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा- हमने पिछले तीन-चार मैचों का अध्ययन किया तो पाया कि अगर हम कम स्कोर पर विपक्षी टीम को रोकते हैं, तो उन पर दबाव डाल सकते हैं। हमारे गेंदबाजों ने बेहतर गेंदबाजी की।

धोनी ने कहा- कोच फ्लेमिंग टीम के

धोनी ने टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग की तारीफ की। धोनी ने कहा- फ्लेमिंग जिस सम्मान के हकदार हैं, वह सम्मान उन्हें नहीं मिल पाता है। टीम के बेहतर प्रदर्शन के बाद उसका श्रेय उनको नहीं मिल पाता है। ऐसा नहीं है कि टीम के चयन को लेकर मेरेे और फ्लेमिंग के बीच बहस नहीं हुई। लेकिन यह बात हमारे और उनके बीच ही रहती है।

चेन्नई की आखिरी ओवरों में अच्छी गेंदबाजी

वहीं चेन्नई के जीत पर पूर्व क्रिकेटर सहवाग का मानना है कि चेन्नई ने अपनी पिछली गलतियों से सीख लेकर उसमें सुधार की है। उन्होंने चेन्नई की गेंदबाजी और अच्छी शुरुआत की भी तारीफ की उन्होंने ट्वीट कर कहा- ठोकरें खाकर ही आदमी ठाकुर बनता है। चेन्नई ने आखिरी ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। वहीं बैटिंग में बेहतर शुरुआत हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पहले मैच में मुंबई को हराने के बाद से चेन्नई लगातार तीन मैच हारी है। पंजाब पर जीत के साथ ही टेबल पॉइंट में सबसे नीचे पर रही चेन्नई के अब चार पॉइंट हो गए हैं।

IPL 2020: टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन सकते हैं विराट कोहली October 04, 2020 at 05:51PM

नई दिल्ली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 72 रन की पारी खेलकर फॉर्म में लौटने के संकेत दिए। कोहली ने बैंगलोर के पहले तीन मैचों में 3, 1 और 14 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद अबू धाबी में उन्होंने हाफ सेंचुरी बनाकर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाई थी। 181 मैचों में 5502 रन बनाकर विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। सोमवार को विराट कोहली के पास दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान एक और उपलब्धि हासिल करने का मौका होगा। कोहली टी20 क्रिकेट में 9000 रन पूरे करने से सिर्फ 10 रन दूर हैं। अगर कोहली दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ यह मुकाम हासिल कर लेते हैं तो वह 9000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे। कुल मिलाकर देखें तो कोहली टी20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले सातवें बल्लेबाज बन सकते हैं। 270 पारियों में कोहली के नाम टी20 क्रिकेट में 41.05 के औसत से 8990 रन हैं। उनका स्ट्राइक रेट 134.25 का है। उन्होंने पांच शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं। टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन की बात करें तो क्रिस गेल इस सूची में सबसे आगे हैं। गेल के नाम 404 मुकाबलों में 13296 रन हैं। उसके बाद कायरन पोलार्ड 10370 रन बनाकर दूसरे पायदान पर हैं। पोलार्ड ने कुल 517 मैच खेले हैं। शोएब मलिक 9926, ब्रैंडन मैकलम 9922, डेविड वॉर्नर 9451 और आरोन फिंच 9148 रन बनाकर इस लिस्ट में इसके बाद जगह बनाते हैं। इसके अलावा कोहली आईपीएल में 200 छक्के पूरे करने के भी करीब पहुंच गए हैं। कोहली इस समय टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में छठे पायदान पर हैं। उनके नाम आईपीएल में कुल 192 छक्के हैं। कोहली अगर 8 छक्के और लगा देते हैं तो वह आईपीएल में 200 सिक्स लगाने वाले वह चौथे भारतीय बल्लेबाज होंगे। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रोहित शर्मा ऐसा कर चुके हैं।

IPL 2020: किंग्स इलेवन पर जीत के बाद बोले धोनी, हमने छोटी-छोटी चीजों को सही किया October 04, 2020 at 04:13PM

दुबईपिछले मैचों में हार के दौरान छोटी-छोटी चीजों को बेहतर करने पर जोर देने वाले (CSK) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने रविवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 10 विकेट की शानदार जीत के बाद कहा कि उनकी टीम छोटी-छोटी चीजों को सही करने में सफल रही। अंक तालिका में निचले पायदान पर चल रही दो टीमों की जंग में चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) ने 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए फाफ डु प्लेसिस (नाबाद 87) और शेन वॉटसन (नाबाद 83) के बीच पहले विकेट की 181 रन की अटूट साझेदारी की बदौलत 17.4 ओवर में बिना विकेट खोए 181 रन बनाकर जीत दर्ज की। वॉटसन ने 53 गेंद की अपनी पारी में तीन छक्के और 11 चौके मारे जबकि डु प्लेसिस ने 53 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके और एक छक्का जड़ा। धोनी ने अपनी टीम की एकतरफा जीत के बाद कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने छोटी-छोटी चीजों को सही किया। बल्लेबाजी में हमें जिस शुरुआत की जरूरत थी हमें वह शुरुआत मिली। उम्मीद करते हैं कि आगामी मैचों में इन इसे दोहराने में सफल रहेंगे।’ आक्रामक बल्लेबाजी करने वाले वॉटसन की पारी के संदर्भ में धोनी ने कहा, ‘यह सिर्फ अधिक आक्रामक होना नहीं है। वह (वॉटसन) नेट पर गेंद को काफी अच्छी तरह हिट कर रहे थे और आपको इसे पिच पर दोहराना होता है। यह समय-समय की बात है। फाफ हमारे लिए एंकर की भूमिका निभाते हैं और बीच के ओवरों में अच्छे शॉट खेलते हैं। वह लैप शॉट के साथ हमेशा गेंदबाज को भ्रम में डालते हैं।’ धोनी ने कहा कि पंजाब की टीम को कम स्कोर पर रोकना महत्वपूर्ण रहा। उन्होंने कहा, ‘पहले तीन चार मैच देखने के बाद मुझे लगा कि अगर आप उन्हें कम स्कोर पर रोकते हो तो उन पर दबाव डाल सकते हो। सभी टीमों के पास आक्रामक बल्लेबाज हैं जो गेंदबाजी को ध्वस्त कर सकते हैं और हमारे गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया।’ पंजाब की टीम की यह लगातार तीसरी और पांच मैचों में चौथी हार है जिससे टीम अंतिम स्थान पर खिसक गई और इससे कप्तान लोकेश राहुल काफी निराश दिखे। मैच में पंजाब की ओर से सर्वाधिक 63 रन बनाने वाले राहुल ने कहा, ‘इतने सारे मैचों में हार का सामना करना निराशाजनक है। हमें कड़ा प्रयास करते रहना होगा। इसमें कोई रॉकेट विज्ञान नहीं है, हमें पता है कि हम कहां गलती कर रहे हैं। हम योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में नाकाम हो रहे हैं। उम्मीद करते हैं कि हम सबक सीखेंगे और वापसी करेंगे।’ टीम के स्कोर के बारे में राहुल ने कहा, ‘मैंने सोचा था कि 178 रन का स्कोर अच्छा रहेगा। जब हमने बल्लेबाजी शुरू की तो गेंद थोड़ा रुककर आ रही थी। हमने सोचा की 170 से 180 प्रतिस्पर्धी स्कोर होगा लेकिन हमें पता था कि अगर हम विकेट नहीं लेंगे तो इन स्तरीय खिलाड़ियों के खिलाफ हमें जूझना होगा।’ मैन आफ द मैच चुने गए वॉटसन ने कहा, ‘यह पारी खेलना अच्छा रहा। यह तकनीक और जज्बे का संयोजन रही। गेंद का काफी बेहतर तरीके से सामना कर पाए। हम एक दूसरे का अच्छा साथ निभाते हैं। कुछ गेंदबाज हैं जिनका सामना करने को वह (डु प्लेसिस) प्राथमिकता देता है। वह अच्छा खिलाड़ी है और उसके साथ बल्लेबाजी करके अच्छा लगता है।’ डु प्लेसिस ने कहा, ‘हां, हमने अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे लगता है कि मेरे लिए बड़ी चीज यह है कि मैं अंत तक टिका रहा। मेरा ध्यान इसी चीज पर है कि मैं अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने का प्रयास करूं। अच्छा रहा कि हम आज रात अच्छी साझेदारी करने में सफल रहे। मुझे लगता है कि पिछले मैच में हमारी गेंदबाजी काफी अच्छी थी, हमारी टीम का संतुलन बेहतर था लेकिन हमने बल्लेबाजी अच्छी नहीं की।’

गौतम गंभीर ने वर्तमान कप्तान कार्तिक को सलाह दी- मॉर्गन और रसेल के बाद बैटिंग के लिए उतरें October 04, 2020 at 04:07PM

कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने वर्तमान कप्तान दिनेश कार्तिक को आंद्रे रसेल और इयोन मॉर्गन के बाद बल्लेबाजी करने की सलाह दी है। गंभीर की कप्तानी में केकेआर 2012 और 2014 में विजेता बनी थी। कार्तिक ने 4 पारियों में 36 रन बनाए हैं। इसमें सबसे बड़ी पारी 30 रनों की रही है।

माॅर्गन ने अब तक 136 रन बनाए हैं

वहीं, इंग्लिश कप्तान मॉर्गन ने निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के बावजूद 151 की स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए हैं। उन्होंने कहा, ‘राहुल त्रिपाठी को ऊपर आना चाहिए, कार्तिक नंबर 6 पर खेले, मॉर्गन और रसेल के बाद।’ इसके साथ ही उन्होंने सुनील नरेन को निचले क्रम पर भेजने की सलाह दी है।

बेस्ट गेंदबाज को दें अंतिम ओवर

दिल्ली के खिलाफ वरुण चक्रवर्ती ने 19वां ओवर डाला और 20 रन दिए। इस पर गंभीर ने कहा कि आपके बेस्ट गेंदबाज को 18वां, 19वां और 20वां ओवर डालना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस मैच में कोलकाता को 18 रन से दिल्ली से हार का सामना करना पड़ा।

मावी, नरेन और नागरकोटी के ओवर बचे होने के बाद वरुण ने 19वां ओवर डाला था। गंभीर ने दिल्ली के तेज गेंदबाज एनरिक नाॅर्टजे की भी तारीफ की। नॉर्टजे ने 19वें ओवर में 5 रन देकर मॉर्गन का विकेट लिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गौतम गंभीर की कप्तानी में केकेआर 2012 और 2014 मे आईपीएल की विजेता बनी थी

स्लो ओवर रेट पर जुर्माने की जगह ओवर में कटौती हो, तभी टीमें सुधरेंगी; कोहली और अय्यर पर जुर्माना लग चुका है October 04, 2020 at 03:01PM

चंद्रेश नारायणन. हममें से कितने लोगों को याद है 1999 का वर्ल्ड कप? मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि यह हर भारतीय के लिए दिल तोड़ने वाला था। भारतीय टीम ग्रुप मैच में जिम्बाब्वे से खेल रही थी। जीत के साथ यह तय होता कि टीम इंडिया अगले राउंड में पॉइंट लेकर जाएगी या नहीं।‌ लेकिन फैंस को निराशा झेलनी पड़ी। टीम समय पर 50 ओवर नहीं फेंक सकी। टीम ने अतिरिक्त के तौर पर 51 रन दिए।‌‌ ऐसे में टीम को 253 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सिर्फ 46 ओवर मिले। टीम सिर्फ 3 रन से मैच हार गई और सेकंड स्टेज में इसी ने अंतर पैदा कर दिया।

टीम को ये पॉइंट नहीं मिले और हम नॉकआउट में जगह नहीं बना सके। यह स्लो ओवर रेट के नियम के कारण हुआ और आपको उस दिन उसकी कीमत चुकानी पड़ी। इसमें किसी तरह के जुर्माने की बात नहीं थी। टीम को इसकी कीमत चुकानी पड़ी। ऐसा क्या था कि समय पर ओवर फेंकने के लिए टीम सचेत नहीं थी। इसके बाद भी कई बार समय पर पूरे ओवर नहीं फेंके जा सके। उस समय यही कोशिश होती थी कि ओवर समय पर डाले जा सकें। उस समय जुर्माना लगाना भी संभव नहीं था क्योंकि खिलाड़ियों की सैलरी अधिक नहीं थी। ऐसे में ओवर में कटौती करना ही सही समझा गया।

आईपीएल में भयंकर स्लो ओवर रेट देखने को मिल रहा
20 साल बाद मैं यह बात आपको क्यों बता रहा हूं? यह आसानी से समझा जा सकता है कि इसका संबंध आईपीएल से है। हमें कई भयंकर‌ स्लो ओवर रेट देखने को मिले। 20 ओवर के मैच को पूरा करने के लिए 4 घंटे लग रहे हैं। 7.30 बजे शुरू होने वाला मैच देर रात तक चल रहा है। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर पर 12-12 लाख का जुर्माना भी लगाया गया। करोड़ों रुपए कमाने वाले खिलाड़ी के लिए 12 लाख क्या होता है? किसी भी परिस्थिति में जुर्माना फ्रेंचाइजी की ओर से ही दिया जाता है।

बेंगलुरु ने 2 घंटे में 20 ओवर फेंके
शनिवार को हुए पहले मैच में बेंगलुरु ने 20 ओवर फेंकने के लिए लगभग दो घंटे लिए। गर्मी और एनर्जी बचाने के लिए कुछ छूट दी जा सकती है, लेकिन 20 ओवर के लिए दो घंटे देना स्वीकार नहीं है। अंपायर अधिकतर भारतीय हैं। वे खौफ में दिखाई देते हैं और मैदान पर नियम लागू नहीं करा पाते हैं। खिलाड़ी गलत तरीके से वॉटर ब्रेक लेते हैं, इस वजह से और देरी होती है। अगर आप गेंद खोने की बात को मान भी लें तो एक टी20 मैच के लिए 4 घंटे उचित नहीं हैं। यह एक तरह का अपराध है। ऐसे में आईपीएल और बीसीसीआई को यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि जो समय पर ओवर का कोटा पूरा नहीं करेगा, उस पर 1999 वाले मॉडल को अपनाया जाए।

5 ओवर कम फेंकने पर 4 ओवर कम खेलने को मिले
उदाहरण के तौर पर एक टीम पूरे समय में सिर्फ 15 ओवर ही फेंक पाती है तो उन्हें बल्लेबाजी के दौरान सिर्फ 16 ओवर दिए जाएं। इससे वे सही रास्ते पर आएंगे। कल्पना कीजिए कोई टीम 20 ओवर फेंकने के लिए दो घंटे का समय लेती है और 230 रन देती है। उसे लक्ष्य का पीछा करने के लिए सिर्फ 15 ओवर मिलते हैं। इसी तरह से वे सीखेंगे। जिस लीग में बहुत सारे पैसे दांव पर लगे हों। ऐसे में कम ओवर खेलकर हार मिलने पर ही टीमों में सुधार लाया जा सकता है। तब तक बीसीसीआई और टेलीविजन मजे करते रहेंगे क्योंकि इससे दोनों को फायदा होगा। एक के खाते में पैसे जाएंगे और दूसरा टीवी पर अधिक समय मैच दिखाकर पैसे कमाएगा। और फैंस का क्या? खैर इससे हमें और आपको कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि हम इसे गैर जिम्मेदाराना कहेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूएई में खेले जा रहे आईपीएल सीजन-13 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली पर स्लो ओवर रेट के कारण जुर्माना लग चुका है।

सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली दिल्ली का सामना बेंगलुरु से; कोहली ब्रिगेड के पास जीत की हैट्रिक लगाने का मौका October 04, 2020 at 02:34PM

आईपीएल के 13वें सीजन का 19वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच आज दुबई में खेला जाएगा। पिछले मैच में सीजन का सबसे बड़ा स्कोर 228 रन बनाने वाली दिल्ली के सामने विराट कोहली एंड ब्रिगेड की बड़ी चुनौती रहेगी। बेंगलुरु के पास सीजन में जीत की हैट्रिक लगाने का मौका है। जो टीम यह मैच जीतेगी, वह पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी।

बेंगलुरु के खिलाफ दिल्ली का रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है। पिछले 17 मैच की बात करें, तो दिल्ली सिर्फ 3 बार ही बेंगलुरु को हरा पाई है। उसमें से दिल्ली ने 2 मैच तो पिछले सीजन में ही जीते हैं।

दोनों टीमों ने सीजन में 3-3 मैच जीते
आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली और बेंगलुरु ने 4 में से 3-3 मैच जीते हैं। दिल्ली ने अपने पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और बेंगलुरु ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था।

सीजन में दोनों टीमों ने सुपर ओवर खेला और जीता
सीजन में बेंगलुरु और दिल्ली दोनों ने 1-1 सुपर ओवर खेला और जीता है। दिल्ली ने किंग्स इलेवन पंजाब और बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को हराया था। दोनों ही सुपर ओवर दुबई में ही खेले गए थे।

दोनों टीमों के सबसे महंगे प्लेयर्स
आरसीबी में कप्तान विराट कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, दिल्ली में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

कोहली, डिविलियर्स और पडिक्कल पर जिम्मेदारी
आरसीबी के ओपनर देवदत्त पडिक्कल शानदार फॉर्म हैं। सीजन में अब तक वे 3 फिफ्टी लगा चुके हैं। एबी डिविलियर्स भी अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। वहीं, कप्तान विराट कोहली ने भी पिछले मैच शानदार 72 रन की नाबाद पारी खेली थी। ऐसे में इस मैच में भी इन्हीं तीनों पर टीम की बल्लेबाजी का जिम्मा होगा।

दिल्ली में पृथ्वी, ऋषभ और अय्यर अच्छी फॉर्म में
दिल्ली के ओपनर पृथ्वी शॉ शानदार फॉर्म में हैं। ऋषभ पंत के बल्ले से भी रन निकल रहे हैं। वहीं, कप्तान श्रेयस ने अय्यर ने पिछले मुकाबले में ताबड़तोड़ 88 रन की पारी खेली थी। अगर तीनों का बल्ला चला, तो दिल्ली के लिए जीत आसान हो सकती है।

पिच और मौसम रिपोर्ट
दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 27 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

दिल्ली अब तक फाइनल नहीं खेली, बेंगलुरु को भी खिताब का इंतजार
दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहीं, आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। लेकिन हर बार टीम को हार ही मिली।

आईपीएल में आरसीबी का सक्सेस रेट दिल्ली से बेहतर
लीग में आरसीबी का सक्सेस रेट (47.79%) दिल्ली (44.41%) से बेहतर है। बेंगलुरु ने अब तक कुल 185 मैच खेले हैं। 87 में उसे जीत मिली, जबकि 94 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 4 मैच बेनतीजा रहे। वहीं, दिल्ली ने अब तक कुल 181 मैच खेले हैं। 80 में उसे जीत मिली और 99 में उसे हार का सामना करना पड़ा। 2 मैच बेनतीजा रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
RCB VS DC Head To Head Record - Predicted Playing DREAM11 - IPL Match Preview Update | Royal Challengers Bangalore VS Delhi Capitals IPL Latest News

IPL: हैदराबाद पर धांसू जीत, रोहित पल्टन एक बार फिर पॉइंट टेबल में टॉप पर October 04, 2020 at 03:57AM

शारजाहइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के 17वें मैच में रविवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद को (SRH) को 34 रनों से हराया। इस जीत के साथ ही मुंबई इंडियंस (6 पॉइंट और रनरेट के आधार पर) की टीम एक बार फिर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। मैच में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए शारजाह के छोटे मैदान का भरपूर फायदा उठाया और 5 विकेट पर 208 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके बाद ट्रेंट बोल्ट, जेम्स पैटिंसन और जसप्रीत बुमराह (दो-दो विकेट) के मार्गदर्शन में मुंबई के गेंदबाजों ने हैदराबाद को 7 विकेट पर 174 रनों पर रोक लिया। SRH के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ने सबसे अधिक 60 रनों की पारी खेली। scorecard बोल्ट ने हैदराबाद को दिया पहला झटका पहाड़ सरीखे लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने जॉनी बेयरस्टो (15 गेंद, 25 रन, 2 चौके, 2 छक्के) को हार्दिक पंड्या के हाथों कैच कराते हुए टीम को पहला झटका दे दिया। इसके बाद वॉर्नर का साथ देने के लिए उतरे मनीष पांडे। देखें- मनीष और वॉर्नर ने जोड़े 60 रन पांडे और डेविड वॉर्नर ने दूसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़ते हुए हैदराबाद को मजबूती दे दी। मनीष फॉर्म थे और बड़ी पारी खेलते दिख रहे थे कि उन्हें जेम्स पैटिंसन ने चलता कर दिया। उनका कैच कायरन पोलार्ड ने लपका। पांडे ने 19 गेंदों में एक चौक और 4 चौके की मदद से 30 रन की पारी खेली। वॉर्नर ने जड़ी आईपीएल करियर की 45वीं फिफ्टीदूसरी ओर, डेविड वॉर्नर विस्फोटक बैटिंग कर रहे थे। कप्तान ने 34 गेंदों में हाफ सेंचुरी की। यह उनके आईपीएल करियर की 45वीं हाफ सेंचुरी रही। जब उन्हें दूसरे छोर पर साथ की जरूरत थी तभी बोल्ट ने अपना दूसरा शिकार केन विलियमसन (3) के रूप में किया और मुंबई को बड़ी सफलता दिला दी। क्रुणाल पंड्या ने प्रियम गर्ग (8) को चलता किया। उनका बेहतरीन कैच राहुल चाहर बाउंड्री पर लपका। वॉर्नर के आउट होते ही धूमिल हुई हैदराबाद की उम्मीद एक ओर जहां विकेट लगातार गिर रहे थे तो हैदरबाद की उम्मीद डेविड वॉर्नर मैदान पर टिके हुए थे। लेकिन, 15वें ओवर में जेम्स पैटिंसन की गेंद पर इशान किशन ने हवा में गोता लगाकर कैच लपका और हैदराबाद के सपने को तोड़ दिया। वॉर्नर ने 44 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 60 रन बनाए। आखिरी के 3 ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 51 रन चाहिए थी, जबकि अभिषेक शर्मा और अब्दुल समद मैदान पर थे। समद (20) और अभिषेक (10) ने कुछ कोशिश जरूर की, लेकिन बुमराह ने दोनों को एक ही ओवर में पविलियन भेजते हुए मुंबई की जीत सुनिश्चित कर दी। मुंबई की पारी का रोमांचमौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 209 रनों का लक्ष्य रखा। मुंबई ने पांच विकेट पर 208 रनों का स्कोर बनाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की शुरुआत सही नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा छह रन के स्कोर पर पहले ही ओवर में आउट हो गए। हालांकि क्विंटन डि कॉक (67) ने सूर्यकुमार यादव (27) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 और इशान किशन (31) के साथ तीसरे विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी करके मुंबई को शानदार स्कोर की ओर आगे बढ़ाया। पढ़ें- डि कॉक की धांसू फिफ्टीडि कॉक ने 39 गेंदों पर चार चौके और इतने ही छक्के, किशन ने 23 गेंदों पर एक चौका और दो छक्के जबकि सूर्यकुमार ने 18 गेंदों पर छह चौके लगाए। हार्दिक पंड्या ने 19 गेंदों पर दो चौके और दो छक्के की मदद से 28 और कायरन पोलार्ड ने 13 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से नाबाद 25 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों ने पांचवें विकेट के लिए 41 रन जोड़े। देखें- आखिरी ओवर में क्रुणाल का धांसू धमालअंतिम ओवर में क्रुणाल पंड्या ने मात्र चार गेंदों पर ही दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 20 रनों की तूफानी पारी खेलकर मुंबई को विशाल स्कोर तक पहुंचाया। मुंबई ने अंतिम पांच ओवरों में 61 रन जबकि अंतिम ओवर में 21 रन जोड़े। हैदराबाद की ओर से संदीप शर्मा और सिद्धार्थ कौल ने दो-दो और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिए।

वर्ल्ड नंबर-29, 19 वर्षीय पोलैंड की इगा स्वीटेक ने वर्ल्ड नंबर-2 रोमानिया की सिमोना हालेप को एकतरफा मुकाबले में हरा कर फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहली बार जगह बनाई October 04, 2020 at 04:17AM

पोलैंड की 19 वर्षीय इगा स्वीटेक ने विश्व की प्रथम वरीयता प्राप्त रोमानिया की सिमोना हालेप को, पेरिस में खेले जा रहे फ्रेंच ओपन के चौथे राउंड में हरा दिया। लगातार 17 मैच जीतते हुए फ्रेंच ओपन के चौथे राउंड में पहुंचने वाली सिमोना का न सिर्फ जीत का सफर रुका बल्कि वह अब फ्रेंच ओपन से भी बाहर हो गईं हैं।

19 साल की इगा स्वीटेक ने वर्ल्ड नंबर-2 को सीधे सेटों में हराया

दुनिया में 29वें रैंक पोलैंड की टेनिस प्लेयर इगा स्वीटेक ने, 45 मिनट के खेल में सिमोना हालपे को सीधे सेटों में मात दी। इगा ने इस मैच को एक तरफा जीत लिया, पहले सेट में सिमोना के नाम एक पॉइंट तो आया भी लेकिन दूसरे सेट में वे खाता भी नहीं खोल सकीं। इगा ने सिमोना को 6-1, 6-0 से सीधे सेटों हराकर फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अब क्वार्टर फाइनल में इगा स्वीटेक का सामना इटली की मार्टिना ट्रेविसन से होगा।

जीत के बाद इगा ने कहा, “यह मेरा किसी बड़े मैदान में पहला मैच था, मैं थोड़ा तनाव में थी। लेकिन मैंने गेम में पहले कुछ समय से काफी प्रोग्रेस की है, मैंने कुछ बड़े मैच भी खेले, उस अनुभव से मुझे काफी मदद मिली, मुझे लगता है कि अब मैं प्रेशर का सामना कर सकती हूं।

जूनियर कैटेगरी में विम्बलडन भी जीत चुकी हैं इगा स्वीटेक

पोलैंड की 19 वर्षीय इगा स्वीटेक जूनियर कैटेगरी में, टेनिस का प्रतिष्ठित ग्रैंडस्लैम विम्बलडन भी अपने नाम कर चुकी हैं। मेनस्ट्रीम में यह उनके लिए पहला बड़ा मौका है। वे पहली बार फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल तक पहुंची हैं। स्वीटेक इससे पहले दो बार फ्रेंच ओपन में हिस्सा ले चुकी हैं, लेकिन एक बार पहले और दूसरी बार दूसरे राउंड में ही बाहर हो गईं थीं। इससे पहले वे ऑस्ट्रेलियन ओपन में दो बार पहले ही राउंड में बाहर हो चुकी हैं जबकि एक बार क्वार्टर फाइनल तक पहुंची हैं। स्वीटेक ने यूएस ओपन में तीन बार हिस्सा लिया है, लेकिन दो बार पहले और एक बार तीसरे राउंड में ही बहार हो गईं थीं।

दो ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं सिमोना

सिमोना फ्रेंच ओपन के लिए जब पेरिस पहुंची तो वह दो क्ले कोर्ट टूर्नामेंट जीत कर आईं थीं। 29 वर्षीय सिमोना को लेकर यह अनुमान लगाया जा रहा था कि वे तीसरा ग्रैंड स्लैम जीत सकती हैं। लेकिन पूरे मैच में खुद के सर्विस में भी सिमोना को एक भी ब्रेक पॉइंट नहीं मिल सका। 19 वर्षीय स्वीटेक के इतने बड़े उलटफेर के बाद सारे अनुमान गलत साबित हो गए। स्वीटेक ने मैच की शुरुआत बहुत अग्रेसन से किया और उसी अग्रेसन से लाल बजरी पर शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्होंने मैच को अपने नाम भी किया।

फ्रेंच ओपन में सिमोना एक बार जीत चुकी हैं और दो बार रनरअप रहीं हैं जबकि उन्होंने विम्बलडन में एक बार खिताब अपने नाम किया है और दो बार क्वार्टर फाइनल तक पहुंची हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन में सिमोना दो बार क्वार्टर फाइनल तक पहुंचीं हैं और एक बार रनरअप रहीं हैं। यूएस ओपन में एक बार क्वार्टर फाइनल और एक बार सेमी फाइनल तक पहुंची हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पोलैंड की इगा स्वीटेक ने रोमानिया की सिमोना हालेप को 6-1, 6-0 से सीधे सेटों में मात दी। (फोटो-एजेंसी)

केXIपी vs सीएसके LIVE स्कोर: पंजाब ने चेन्नै के खिलाफ जीता टॉस, चुनी बैटिंग October 04, 2020 at 02:54AM

दुबई तीन बार की चैंपियन चेन्नै सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच आईपीएल-2020 का 18वां मुकाबला आज दुबई में खेला जा रहा है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नै ने सीजन में विजयी आगाज किया और मुंबई इंडियंस को हराया लेकिन फिर उसे अगले तीनों मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी। पंजाब को भी अब तक 4 में से 3 मैचों में हार मिली है। मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। अब चेन्नै और पंजाब आमने-सामने हैं। पंजाब को सीजन के पहले मैच में दिल्ली ने सुपर ओवर में हराया जिसके बाद उसने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 97 रन के बड़े अंतर से हराया लेकिन फिर राजस्थान और मुंबई ने उसे मात दी। प्लेइंग इलेवनचेन्नै सुपर किंग्स- शेन वॉटसन, अंबाती रायुडू, फाफ डु प्लेसिस, एमएस धोनी (w/c), केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, सैम करन, शार्दुल ठाकुर, पीयूष चावला, दीपक चाहर किंग्स इलेवन पंजाब- केएल राहुल (C/W), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, मनदीप सिंह, सरफराज खान, क्रिस जॉर्डन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, हरप्रीत बरार

IPL 2020: हैदराबाद के खिलाफ फ्लॉप रहे रोहित शर्मा, यूं छलका फैन्स का दर्द October 04, 2020 at 01:24AM

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सत्र में रविवार के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने रहीं। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। शारजाह में मैच खेला जा रहा तो रोहित से फैन्स को चौके-छक्के की उम्मीद थी। उन्होंने छक्के से खाता तो खोला, लेकिन संदीप शर्मा की गेंद पर विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टो के हाथों लपक लिए गए। इसके बाद ट्विटर पर फैन्स ने हिटमैन को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

SRH vs MI IPL 2020: शारजाह में हैदराबाद के खिलाफ रोहित शर्मा ने छक्के से खाता तो खोला, लेकिन संदीप शर्मा की गेंद पर विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टो के हाथों लपक लिए गए। इसके बाद ट्विटर पर फैन्स ने हिटमैन को ट्रोल करना शुरू कर दिया। वह ट्विटर पर ट्रेंडिंग में आ गए हैं।


IPL 2020: हैदराबाद के खिलाफ फ्लॉप रहे रोहित शर्मा, सोशल मीडिया पर यूं छलका फैन्स का दर्द

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सत्र में रविवार के पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने रहीं। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। शारजाह में मैच खेला जा रहा तो रोहित से फैन्स को चौके-छक्के की उम्मीद थी। उन्होंने छक्के से खाता तो खोला, लेकिन संदीप शर्मा की गेंद पर विकेट के पीछे जॉनी बेयरस्टो के हाथों लपक लिए गए। इसके बाद ट्विटर पर फैन्स ने हिटमैन को ट्रोल करना शुरू कर दिया।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">People who made rohit captain today 😂. <a href="https://t.co/RCF0NGgbrc">pic.twitter.com/RCF0NGgbrc</a></p>&mdash; Mask 🎭 (@Mr_LoLwa) <a href="https://twitter.com/Mr_LoLwa/status/1312697226095861760?ref_src=twsrc%5Etfw">October 4, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">When Rohit sharma Gets out In first Over <br />Le* MI fans:- <a href="https://t.co/IszBZr6RAh">pic.twitter.com/IszBZr6RAh</a></p>&mdash; adi_puri (@_aditya_puri_) <a href="https://twitter.com/_aditya_puri_/status/1312696191902121985?ref_src=twsrc%5Etfw">October 4, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Rohit to his fans after getting out early today 😀<a href="https://twitter.com/hashtag/MIvSRH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MIvSRH</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/MIvsSRH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MIvsSRH</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/SRHvsMI?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#SRHvsMI</a> <a href="https://t.co/UTDSM7EMqn">pic.twitter.com/UTDSM7EMqn</a></p>&mdash; ANUSHMITA 🐼 (@anushmita7) <a href="https://twitter.com/anushmita7/status/1312712611822092288?ref_src=twsrc%5Etfw">October 4, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr"><a href="https://twitter.com/hashtag/MIvsSRH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MIvsSRH</a><br />Mumbai Indians lost their Captain Rohit Sharma&#39;s wicket in the first over <br /><br />Fans:- <a href="https://t.co/dPdeYwZrpV">pic.twitter.com/dPdeYwZrpV</a></p>&mdash; Sudhanshu Ranjan Singh (@memegineers_) <a href="https://twitter.com/memegineers_/status/1312696104341827587?ref_src=twsrc%5Etfw">October 4, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Rohit Sharma&#39;s innings today.<a href="https://twitter.com/hashtag/MIvsSRH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MIvsSRH</a> <a href="https://t.co/1PJlvm959l">pic.twitter.com/1PJlvm959l</a></p>&mdash; ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ ㅤ (@theesmaarkhan) <a href="https://twitter.com/theesmaarkhan/status/1312696845169119232?ref_src=twsrc%5Etfw">October 4, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Rohit&#39;s six 💉<a href="https://twitter.com/hashtag/IPL2020?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#IPL2020</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/MIvsSRH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#MIvsSRH</a> <a href="https://t.co/UGQJATENcn">pic.twitter.com/UGQJATENcn</a></p>&mdash; 🦇 (@115_Adelaide) <a href="https://twitter.com/115_Adelaide/status/1312706481951653890?ref_src=twsrc%5Etfw">October 4, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

फ्रेंच ओपन: जोकोविच लगातार 11वीं बार चौथे दौर में, फेडरर-नडाल का रेकॉर्ड बराबर October 04, 2020 at 01:04AM

पेरिसशीर्ष वरीय ने शनिवार को यहां 153वीं रैंकिंग पर काबिज डेनियल इलाही गालान को हराकर लगातार 11वें वर्ष फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम टूर्नमेंट के चौथे दौर में प्रवेश किया। सर्बियाई स्टार जोकोविच ने 6-0 6-3 6-2 की जीत से ‘बिग थ्री’ में अपने प्रतिद्वंद्वियों और के लगातार 11वें वर्ष चौथे दौर में पहुंचने के रेकॉर्ड की बराबरी की। जोकोविच का इस तरह 2020 में जीत का रेकॉर्ड 34-1 हो गया है। वह यहां दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब और 18वां ग्रैंड स्लैम जीतने की कोशिश में जुटे हैं। अब सोमवार को उनका सामना 15वें नंबर के कारेन खाचानोव से होगा। शनिवार को अंतिम मैच में 57वीं रैंकिंग की डेनियल कोलिन्स ने महिला एकल मुकाबले में 2016 की फ्रेंच ओपन चैम्पियन गार्बाइन मुगुरूजा को 7-5, 2-6, 6-4 से मात दी।

विराट की RCB से भिड़ंत से पहले दिल्ली के धाकड़ पेसर की दहाड़, बोले- हम हैं तैयार October 04, 2020 at 12:42AM

दुबईरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बड़े स्टार खिलाड़ियों से मिलने वाली चुनौती से अविचलित दिल्ली कैपिटल्स (DC) के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे () ने कहा कि उनकी टीम सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम है। दिल्ली की टीम सोमवार को यहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) से भिड़ेगी जिसने शनिवार की रात कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 18 रन से शिकस्त दी। नोर्त्जे ने कहा कि जीत हासिल करने के लिए बेसिक्स पर बने रहने और रणनीति के मुताबिक खेलना अहम है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम आरसीबी के खिलाफ 23 मुकाबलों में से केवल आठ में ही जीत हासिल कर पायी है। उसका बल्लेबाजी क्रम विराट कोहली, एबी डि विलियर्स और युवा देवदत्त पडिक्कल की मौजूदगी से काफी मजबूत है। नोर्त्जे ने रविवार को कहा, ‘यह अच्छी चुनौती होगी। उनका बल्लेबाजी क्रम काफी अच्छा है और इसमें काफी बड़े नाम भी शामिल हैं। लेकिन मुझे लगता है कि हमारी टीम भी काफी अच्छी है और खिलाड़ी अच्छा अभ्यास कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अगर हम अपने कौशल के मुताबिक खेलें और वैसा ही प्रदर्शन करें जैसा हम कर रहे हैं, तो मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छा मैच होने वाला है और मुझे पूरा भरोसा है कि हम उन पर भारी पड़ सकते हैं।’ नोर्त्जे ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ शारजाह में हुए मैच में 33 रन देकर तीन विकेट चटकाए। 228 रन के लक्ष्य का बचाव करने के दौरान इस तेज गेंदबाज ने 19वां ओवर फेंका। इससे पहले इयोन मोर्गन और राहुल त्रिपाठी ने छक्के जड़कर कोलकाता की टीम को मैच में वापसी करा दी थी लेकिन नोर्त्जे ने 19वें ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की। उन्होंने कहा, ‘मैं खुश हूं कि हम जीत हासिल कर सके। मुझे लगता है कि खिलाड़ियों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। शायद एक या दो ओवर, उन्होंने हम पर काफी रन जोड़े। लेकिन मुझे लगता है कि सामान्य तौर पर हमारी योजना अच्छी थी और सभी इसी के अनुसार खेले, इसलिए खिलाड़ियों ने अच्छा किया।’

श्रीसंथ बोले- कोलकाता को विराट, धोनी या रोहित जैसे कप्तान की जरूरत, इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले मॉर्गन को कप्तानी सौंपी जाए October 03, 2020 at 11:41PM

आईपीएल-13 में कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं। चार मैच में से उसने दो हारे और इतने ही जीते। दिनेश कार्तिक बतौर कप्तान और बल्लेबाज इस सीजन में अब तक नाकाम साबित हुए। एस. श्रीसंथ समेत कुछ वर्तमान और पूर्व क्रिकेटर्स केकेआर की कप्तानी में बदलाव का सुझाव दे रहे हैं। दिल्ली के खिलाफ कार्तिक ने 8 गेंद पर 6 रन बनाए।

श्रीसंथ के मुताबिक, अब केकेआर की कमान इयॉन मॉर्गन को सौंपी जानी चाहिए। दिल्ली के खिलाफ उन्होंने 18 बॉल पर 44 रन की पारी खेली। वे वर्ल्ड कप 2019 जीतने वाली इंग्लैंड टीम के कप्तान भी हैं।

आरपी ने क्या कहा

आरपी सिंह एक ट्वीट में कहा- मॉर्गन की बैटिंग देखकर लगा कि केकेआर के लिए यह मैच आसान होगा। लेकिन, दिल्ली ने मैच में वापसी से यह दिखा दिया कि उनकी टीम संतुलित है और वह बेहतर तरीके से दबाव का सामना कर सकते हैं।

श्रीसंथ ने कहा- मॉर्गन को कप्तान बनाया जाए

एस. श्रीसंथ ने ट्वीट कर मॉर्गन को केकेआर के कप्तान बनाने की मांग की। कहा- मुझे लगता है कि केकेआर की कप्तानी अब दिनेश कार्तिक की जगह मॉर्गन को दी जानी चाहिए। उन्होंने इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताया है। वे आईपीएल टीम की कप्तानी भी कर सकते हैं। उम्मीद है कि केकेआर इस पर विचार करेगी। उन्हें रोहित, धाेनी या विराट जैसे कप्तान की जरूरत है जो आगे आकर कमान संभालें।

Genuinely feel @Eoin16 should lead the side,(surly not*dk kolaimandaaaiii)World Cup winning captain should surly lead ipl side.I hope #kkr looks at this issue.nd win ✌🏻they need a leader who will lead from front like Rohit ,Dhoni or Virat..what a player #ipl #kkr #cricket

##

मॉर्गन अच्छे फिनिशर,

एक फैन ने ट्वीट किया कि केकेआर तैयार है। मॉर्गन अच्छे फिनिशर हैं। वह अच्छी सोच वाले कप्तान हैं। केकेआर को उनकी कप्तानी की जरूरत है। मॉर्गन सर आप केकेआर के कप्तान बनें।

## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिल्ली के खिलाफ शनिवार रात मॉर्गन ने 18 बॉल पर 44 रन बनाए। सुनील गावस्कर मॉर्गन को केकेआर का कप्तान बनाए जाने का सुझाव दे चुके हैं।

LIVE स्कोर: मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद October 03, 2020 at 11:52PM

मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले का लाइव स्कोर देखें....

मुंबई इंडियंस vs सनराइजर्स हैदराबाद लाइव स्कोर: रोहित ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला October 03, 2020 at 10:35PM

शारजाह शारजाह के मैदान पर मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। शारजाह का मैदान छोटा है और टीमें यहां पहले गेंदबाजी का फैसला करती रही हैं लेकिन दिन में मैच होने की वजह से शायद रोहित ने बल्लेबाजी चुनी। रोहित ने कहा भी अगर आप अच्छा खेलें तो टॉस ज्यादा मायने नहीं रखता। दोनों टीमों ने अभी तक चार-चार मैच खेले हैं और दो जीते हैं। सनराइजर्स की बात करें तो चोटिल भुवनेश्वर कुमार की जगह संदीप शर्मा को जगह मिली है। इसके अलावा सिद्धार्थ कौल भी टीम में शामिल हैं जबकि खलील अहमद टीम का हिस्सा नहीं हैं। मुंबई इंडियंस क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पेटिनसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह सनराइजर्स हैदराबाद डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, टी नटराजन

IPL: राजस्थान को हराया, फिर आरसीबी कैप्टन विराट ने तेवतिया को दिया खास गिफ्ट October 03, 2020 at 11:14PM

नई दिल्लीधुरंधर बल्लेबाज की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग-2020 में तीन जीत हासिल कर ली हैं। शनिवार को उसने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया। अबु धाबी में हुए इस मैच में कप्तान विराट कोहली ने आखिरकार अपनी लय हासिल की और 53 गेंद पर 72 रन की पारी खेली। कोहली ने युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल के साथ मिलकर बैंगलोर को आसान जीत दिलाई। पडिक्कल ने 45 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 99 रन जोड़े। बैंगलोर को जीत के लिए 155 रन चाहिए थे जो उसने आसानी से हासिल कर लिए। मैच के बाद विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर के साथ बात की। तेवतिया ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शानदार पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने पेसर शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर मैच का रुख पलट दिया था। कोहली ने इस मुलाकात के दौरान तेवतिया को टी-शर्ट गिफ्ट की। कोहली ने अपनी टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ करके तेवतिया को तोहफे में दी। आईसीसी ने कोहली और तेवतिया की यह तस्वीर ट्वीट की। इसके साथ कैप्शन दिया गया, 'विराट कोहली ने राहुल तेवतिया को एक स्पेशल ऑटोग्राफ जर्सी तोहफे में दी। खेल ही खेल को पहचानता है।' तेवतिया ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सिर्फ 31 गेंद पर 53 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। राजस्थान रॉयल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के दिए 224 रनों के लक्ष्य को हासिल किया था।

सीजन में जीत की हैट्रिक लगाने के लिए सनराइजर्स का मुकाबला मुंबई इंडियंस से; पिछले 5 मैचों में हैदराबाद ने मुंबई को 3 बार हराया October 03, 2020 at 11:00PM

आईपीएल के 13वें सीजन का 17वां मैच मुंबई इंडियंस (एमआई) और सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के बीच शारजाह में थोड़ी देर में खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने सीजन में अब तक 2-2 मैच जीते हैं। ऐसे में हैदराबाद के पास इस मैच को जीतकर सीजन में जीत की हैट्रिक लगाने का मौका होगा। वहीं, दोनों के बीच हुए पिछले 5 मैचों की बात करें, तो सनराइजर्स का पलड़ा 3-2 से भारी है। हालांकि आईपीएल के पिछले सीजन में हैदराबाद मुंबई को एक बार भी हरा नहीं पाया था।

डिकॉक की जगह लिन को मिल सकता है मौका
मुंबई की टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक की जहग क्रिस लिन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। डिकॉक ने सीजन में अब तक कुछ खास परफॉर्म नहीं किया है। उनकी जगह ईशान किशन विकेटकीपिंग करते नजर आ सकते हैं।

युवा खिलाड़ी हैदराबाद की ताकत
हैदराबाद में कप्तान डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन और मनीष पांडे जैसे अनुभवी प्लेयर्स के अलावा युवा टैलेंट की भरमार है। प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद और टी नटराजन जैसे युवा खिलाड़ी टीम की ताकत हैं।

डेथ ओवर में मुंबई का शानदार प्रदर्शन
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम हमेशा से खिताब की दावेदार रही है। सीजन के ओपनिंग मैच को छोड़ दें, तो मुंबई ने हर मैच में 190+ स्कोर बनाया है। हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड शानदार फॉर्म में हैं। डेथ ओवर में दोनों ही बल्लेबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की है। मुंबई ने पिछले 3 मैचों में 16 से 20 ओवर के बीच 80+ रन बनाए हैं।

मुंबई-हैदराबाद के महंगे प्लेयर्स
मुंबई में कप्तान रोहित शर्मा सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन का 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में हार्दिक पंड्या का नंबर आता है, उन्हें सीजन के 11 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं।

पिच और मौसम रिपोर्ट
शारजाह में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 27 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। यहां पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। शारजाह में हुए पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।

शारजाह में रिकॉर्ड

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131

मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में मुंबई ने सबसे ज्यादा 4 बार (2019, 2017, 2015, 2013) खिताब जीता है। पिछली बार उसने फाइनल में चेन्नई को 1 रन से हराया था। मुंबई ने अब तक 5 बार फाइनल खेला है। वहीं, हैदराबाद ने 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया।

आईपीएल में मुंबई का सक्सेस रेट हैदराबाद से ज्यादा
मुंबई ने आईपीएल में अब तक 191 मैच खेले हैं। 111 में उसे जीत मिली है, जबकि 80 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। लीग में मुंबई का सक्सेस रेट 57.85% है। वहीं, हैदराबाद ने अब तक लीग में 112 मैच खेले हैं। 60 में उसे जीत मिली है, जबकि 52 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। लीग में हैदराबाद का सक्सेस रेट 53.57% है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल के इस सीजन में 2 फिफ्टी लगा चुके हैं। (फाइल फोटो)

RCB vs DC: अय्यर के सामने विराट की रणनीतिक चालों की होगी परीक्षा October 03, 2020 at 10:23PM

दुबईइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अभी तक प्रभावशाली प्रदर्शन करने वाली दो टीमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और दिल्ली कैपिटल्स सोमवार को यहां जब आमने सामने होंगी तो की कुशल कप्तानी के सामने अनुभवी की रणनीतिक चालों की भी परीक्षा होगी। आरसीबी और दिल्ली दोनों की टीमें अभी मजबूत नजर आ रही हैं और इन दोनों ने चार मैचों में 3-3 में जीत दर्ज की है। अब इन दोनों का लक्ष्य अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखना होगा। अय्यर ने जहां टीम के चारों मैचों में अच्छी फॉर्म दिखाई, वहीं कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अर्धशतक जड़कर शानदार वापसी की। अय्यर ने शनिवार को फिर से अपना कौशल दिखया और 38 गेंदों पर 88 रन बनाए। उनके अलावा पृथ्वी साव ने 66 रन की पारी खेली जिससे दिल्ली ने कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को 18 रन से हराया। पढ़ें, कोहली ने आरसीबी की रॉयल्स के खिलाफ आठ विकेट की आसान जीत में 53 गेंदों पर नाबाद 72 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की। अब इन ये दोनों कप्तान सोमवार को आगे बढ़कर नेतृत्व करना चाहेंगे और एक दूसरे को पीछे छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। ऐसे में इस मुकाबले के रोमांचक होने की संभावना है। दिल्ली के शीर्ष क्रम में पृथ्वी अच्छी फॉर्म में है लेकिन शिखर धवन की फॉर्म अय्यर के लिए चिंता का विषय होगी। दिल्ली के लिए अच्छी बात यह है कि ऋषभ पंत ने केकेआर के खिलाफ 17 गेंदों पर 38 रन बनाकर अपनी आक्रामकता की झलक दिखा दी है। यही नहीं मार्कस स्टॉयनिस और शिमरोन हेटमायर जैसे आक्रामक बल्लेबाज भी टीम में हैं। पेसर कागिसो रबाडा ने दिल्ली की गेंदबाजी की कमान अच्छी तरह से संभाली है, हालांकि केकेआर के खिलाफ वह नहीं चल पाए। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिक नोर्त्जे ने शुरुआती और डेथ ओवरों में दिल्ली की तरफ से शानदार भूमिका निभाई है। केकेआर के खिलाफ उन्होंने 19वें ओवर में कसी हुई गेंदबाजी की। पेसर इशांत शर्मा की जगह चुने गए हर्षल पटेल ने भी चार ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए लेकिन फिट होकर टीम में वापसी करने वाले रविचंद्रन अश्विन और स्टॉयनिस प्रभाव नहीं छोड़ पाए। आरसीबी की तरफ से युवा ओपनर देवदत्त पडिक्कल ने शीर्ष क्रम में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक चार मैचों में तीन अर्धशतक की मदद से 174 रन बनाए हैं। अगर आरोन फिंच भी बड़ी पारी खेलने में सफल रहते हैं तो आरसीबी की सलामी जोड़ी को रोकना आसान नहीं होगा। कोहली की फॉर्म में वापसी से आरसीबी को राहत मिली होगी। पढ़ें, इससे शानदार फार्म में चल रहे एबी डि विलियर्स तथा शिवम दुबे और गुरकीरत सिंह पर से दबाव कम होगा। इसुरु उदाना ने आरसीबी के गेंदबाजी विभाग में जुड़ने के बाद प्रभावित किया है जिसमें नवदीप सैनी तथा दोनों स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल अच्छी भूमिका निभा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा हालांकि अभी तक परिस्थितियों से सामंजस्य नहीं बिठा पाए हैं। आरसीबी क्रिस मॉरिस के जल्द फिट होने की उम्मीद भी कर रहा होगा। यह दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर टूर्नमेंट शुरू होने से पहले मांसपेशियों में खिंचाव से परेशान है। संभावित प्लेइंग-XIदिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी साव, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टॉयनिस, कागिसो रबाडा, रविचंद्रन अश्विन, एनरिक नोर्त्जे, अमित मिश्रा और हर्षल पटेल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- देवदत्त पडिक्कल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डि विलियर्स (विकेटकीपर), शिवम दुबे, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, इसुरु उदाना, नवदीप सैनी, एडम जंपा और युजवेंद्र चहल

गंभीर की सलाह, मॉर्गन और रसेल के बाद बल्लेबाजी को उतरें कार्तिक October 03, 2020 at 09:29PM

शारजाहकोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो बार खिताब दिलाने वाले पूर्व कप्तान का मानना है कि इस टीम के मौजूदा कप्तान को इयोन मॉर्गन और आंद्रे रसेल के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरना चाहिए। गंभीर ने इसके साथ ही कहा कि सुनील नारायण से पारी की शुरुआत कराने की बजाय उन्हें बल्लेबाजी क्रम में नीचे उतारना चाहिए। कार्तिक की मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों पर 30 रन की पारी को छोड़ दें तो अभी तक वह बल्लेबाजी में खास योगदान नहीं दे पाए हैं जबकि वह मॉर्गन से पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में पांचवें नंबर पर उतरकर उन्होंने केवल पांच रन बनाए जबकि मॉर्गन (18 गेंदों पर 44) और राहुल त्रिपाठी (16 गेंदों पर 36) क्रमश: छठे और आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए। पढ़ें, गंभीर ने क्रिकइन्फो से कहा, ‘राहुल त्रिपाठी को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आना चाहिए। दिनेश कार्तिक को मॉर्गन और रसेल के बाद छठे नंबर पर उतरना चाहिए। सुनील नारायण को आठवें या नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए। अगर मॉर्गन चौथे और रसेल पांचवें नंबर पर आते हैं तो दिनेश कार्तिक उनके बाद क्रीज पर उतर सकते हैं।’ इस पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज को लगता है कि कार्तिक का स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को 19वां ओवर सौंपना सही फैसला नहीं था। इस ओवर में 20 रन गए थे। उन्होंने कहा, ‘आपके सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों को 18वां, 19वां और 20वां ओवर करना चाहिए, दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हुआ। पैट कमिन्स से इन ओवरों में गेंदबाजी करानी चाहिए। अगर स्पिनर से करानी है तो सुनील नारायण हैं। यहां तक कि शिवम मावी को आजमाया जा सकता है जिन्होंने पिछले मैचों में अच्छी गेंदबाजी की।' उन्होंने कहा, 'आंद्रे रसेल यह भूमिका निभा सकते हैं। आपको अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज को गेंद सौंपनी चाहिए। हां, वरुण चक्रवर्ती ने पहले कुछ ओवर अच्छे किए थे लेकिन आप एक युवा स्पिनर से 19वें ओवर में अच्छे परिणाम की उम्मीद नहीं कर सकते और वह भी शारजाह में। संभवत: यह गलत आकलन था।’