Thursday, October 8, 2020

पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने तीन बार की आईपीएल विजेता चेन्नई सुपर किंग्स की चौथी हार पर बोले-चेन्नई के बल्लेबाज सीएसके को गवर्नमेंट जॉब समझते हैं October 08, 2020 at 07:53PM

तीन बार आईपीएल जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल-13 में अब तक प्रदर्शन काफी खराब रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स पॉइंट टेबल में छठे स्थान पर है। अब तक खेले 6 मैचों में से केवल 2 मैच जीतने में ही सफल रही है। जबकि चार मैच में हारी है। चेन्नई पिछले साल की उपविजेता रही थी। बुधवार को आईपीएल के खेले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 10 रन से हराया था। इस मैच में 13 वें ओवर तक चेन्नई ने 2 विकेट खोकर 100 रन पूरे कर लिए थे। बावजूद उसके वह 168 रन का टारगेट नहीं बना सकी।

चेन्नई के 10 रन से हार के बाद पूर्व क्रिकेटर विरेंद्र सहवाग ने तंज कसा। उन्होंने कहा- चेन्नई के बल्लेबाज सीएसके को गवर्नमेंट जॉब समझते हैं। यह बात उन्होंने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकेट बज से बातचीत में कही। सहवाग पहले भी चेन्नई के खराब प्रदर्शन पर टिप्पणी कर चुके हैं। सहवाग ने कहा- केकेआर की ओर से दी गई टारगेट बनने चाहिए थे। केदार जाधव और रविंद्र जेडजा क्रीज पर थे। लेकिन वह भी कुछ नहीं कर सके।

धोनी 12 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए थे

कोलकाता ने 168 रन का टारगेट दिया। जवाब में चेन्नई 5 विकेट पर 157 रन ही बना सकी। शेन वॉटसन के आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज टीम को जीत नहीं दिला पाया। वॉटसन ने 40 गेंद पर 50 रन बनाए थे। वहीं इस मैच में रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर और ड्वेन ब्रावो से पहले बल्लेबाजी करने आए केदार जाधव 12गेंद पर 7 रन ही बना कर नाबाद रहे थे। खुद धोनी भी 12 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। टीम के हार के बाद धोनी की कप्तानी पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बुधवार को महेंद्र सिंह धोनी ने केकेआर के खिलाफ आईपीएल के मैच में 12 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। चेन्नई को 10 रन से हार का सामना करना पड़ा था। जबकि 13 ओवर में 2 विकेट के नुकसान 100 रन बन चुके थे।

पीएसएल टीम लाहौर कलंदर्स में शामिल हो सकते हैं 7 फीट 6 इंच लंबे मुदस्सर गुज्जर; उनके पहले मो. इरफान ने पाकिस्तान के लिए 60 वनडे खेले October 08, 2020 at 07:48PM

पाकिस्तान और विश्व क्रिकेट को आने वाले वक्त में अब तक का सबसे ऊंचे कद वाला तेज गेंदबाज मिल सकता है। आपको पाकिस्तान के पेसर मोहम्मद इरफान याद होंगे। उनका कद 7 फीट 1 इंच था। उन्होंने 60 वनडे मैचों में 83 विकेट लिए थे। अब उनसे भी ऊंचे कद वाले मुदस्सर गुज्जर को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की टीम लाहौर कलंदर्स ने अपने डेवलपमेंट प्रोग्राम में शामिल किया है। पाकिस्तान के स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट साज सादिक ने मुदस्सर का कद 7 फीट 6 इंच बताया है। भारत के आईपीएल की नकल करते हुए पाकिस्तान ने पीएसएल शुरू की थी।

तेज गेंदबाज हैं मुदस्सर
मुदस्सर की लंबाई या कहें ऊंचाई को लेकर तस्वीर बहुत साफ नहीं है। लाहौर कलंदर्स और स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट साज सादिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर उनकी हाइट 7 फीट 6 इंच बताई है। कुछ दूसरी मीडिया रिपोर्ट्स में उनका कद 7 फीट 4 इंच बताया गया है। एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया है कि गुज्जर का कद 7 फीट 5 इंच है। भविष्य में अगर वे पाकिस्तान टीम में शामिल किए जाते हैं तो इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले सबसे लंबे प्लेयर होंगे।

मुदस्सर के मुताबिक, उनका कद ऊपर वाले की मेहरबानी है। यहां वे पैरेंट्स के साथ नजर आ रहे हैं।

खुद मुदस्सर क्या कहते हैं
ब्रिटेन के अखबार डेली मेल से बातचीत में मुदस्सर ने कहा- मैं अपनी हाइट को ऊपर वाले की मेहरबानी मानता हूं। हालांकि, डॉक्टर इसे हार्मोनल प्रॉब्लम बताते हैं। इसकी वजह से मैं तेज भाग सकता हूं और आगे चलकर दुनिया का सबसे तेज गेंजबाज बन सकता हूं। मैंने 7 महीने पहले ट्रेनिंग शुरू की थी। महामारी की वजह से यह बीच में बंद हो गई थी। उम्मीद है कि एक दिन मैं इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाला दुनिया का सबसे लंबा बॉलर बनूंगा। प्राइमरी स्कूल में ही मेरा कद 6 फीट हो गया था। मैं कार नहीं चला पाता। जूते का साइज 23.5 है।

इरफान के लिए टीम इंडिया ने ऐसे की थी तैयारी
2015 विश्व कप में टीम इंडिया का मुकाबला पाकिस्तान से होने वाला था। तब इरफान पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे। 7 फीट 1 इंच वाले इरफान के पास रफ्तार और उछाल दोनों थे। वे अब भी क्रिकेट खेल रहे हैं। हालांकि, पाकिस्तान टीम से बाहर हैं। वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से होने वाले मुकाबले के पहले नेट्स पर दो स्टूल रखे गए थे। शिखर धवन और रोहित शर्मा को थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट ने इन पर खड़े होकर प्रैक्टिस कराई थी। इसकी वजह यह थी कि इरफान की गेंद करीब 9 फीट की ऊंचाई से रिलीज होती थी। यह आम गेंदबाजों की तुलना में करीब दोगुनी लंबाई थी।

मोहम्मद इरफान (बाएं हाथ में बॉल लिए हुए) ने पाकिस्तान के लिए 60 वनडे खेले और 83 विकेट लिए। कुछ दिनों पहले उन्होंने दावा किया था कि गौतम गंभीर का इंटरनेशनल कॅरियर उनकी वजह से खत्म हुआ। इस दावे का सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ाया गया था। (फाइल)


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ब्लैक सलवार कमीज में नजर आ रहे मुदस्सर गुज्जर की हाइट 7 फीट 6 इंच बताई गई है। उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग की टीम लाहौर कलंदर्स ने अपने डेवलपमेंट प्रोग्राम में शामिल किया है। (फाइल)

गावसकर की छोटी हाइट पर कॉमेंट: जैक्सन ने की बोलती बंद तो यूजर बोला सॉरी October 08, 2020 at 06:53PM

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन और ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स ऐंकर नेरोली मिडोज के साथ सुनील गावसकर खड़े थे। पीटरसन लंबे कद के हैं और गावसकर को उनके छोटे कद को लेकर एक यूजर ने मजाक बनाने की कोशिश की।

महान टेस्ट क्रिकेटरों में शुमार सुनील गावसकर को इस खेल की गहरी समझ है और वह कई सीरीज में कॉमेंट्री कर चुके हैं। वह फिलहाल आईपीएल के 13वें सीजन में भी कॉमेंट्री कर रहे हैं। एक यूजर को उनके छोटे कद का मजाक उड़ाना महंगा पड़ गया। बाद में जब सौराष्ट्र के क्रिकेटर शेल्डन जैक्सन ने उस यूजर की बोलती बंद कर दी तो उसने सॉरी तक कहा। (फोटो- ट्विटर)


गावसकर के छोटे कद का मजाक उड़ाना पड़ा महंगा, जैक्सन ने की बोलती बंद तो यूजर बोला सॉरी

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन और ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स ऐंकर नेरोली मिडोज के साथ सुनील गावसकर खड़े थे। पीटरसन लंबे कद के हैं और गावसकर को उनके छोटे कद को लेकर एक यूजर ने मजाक बनाने की कोशिश की।



गावसकर के छोटे कद को लेकर मजाक बनाने की कोशिश, पड़ी महंगी
गावसकर के छोटे कद को लेकर मजाक बनाने की कोशिश, पड़ी महंगी

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन और ऑस्ट्रेलियाई स्पोर्ट्स ऐंकर नेरोली मिडोज के साथ सुनील गावसकर खड़े थे और IPL कॉमेंट्री कर रहे थे। पीटरसन काफी लंबे कद के खिलाड़ी हैं और गावसकर उनके साथ खड़े होकर काफी छोटे नजर आ रहे थे। ऐसे में गावसकर के छोटे कद को लेकर एक यूजर ने मजाक बनाने की कोशिश की, जो उसे काफी महंगा पड़ गया। (फाइल फोटो)



शेल्डन जैक्सन को नहीं भाया गावसकर पर कॉमेंट
शेल्डन जैक्सन को नहीं भाया गावसकर पर कॉमेंट

सुनील गावसकर पर इस तरह का कॉमेंट सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रोफी खेलने वाले शेल्डन जैक्सन को अच्छा नहीं लगा। उन्होंने उसे करारा जवाब दिया। जैक्सन ने लिखा, 'हो सकता है गावसकर कद में छोटे हों लेकिन आप यह देखो कि उन्होंने देश के लिए क्या किया है। ऐसा लंबे कद के लोग भी हासिल नहीं कर सके जो गावसकर ने किया है। काफी नकारात्मकता है, थोड़ी सकरात्मकता फैलाने की कोशिश करें।'



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">may be in height, but look what he has done and achieved for the country, not many tall men could achieve . your a cricket fan as of what i learn n see from your tweets there&#39;s already alot of negativity, try to spread a little positivity please🙏please <a href="https://t.co/wLYHOWYPbP">https://t.co/wLYHOWYPbP</a></p>&mdash; Sheldon Jackson (@ShelJackson27) <a href="https://twitter.com/ShelJackson27/status/1314199184661045250?ref_src=twsrc%5Etfw">October 8, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">thanks brother , your a true lover of the great game⭐️</p>&mdash; Sheldon Jackson (@ShelJackson27) <a href="https://twitter.com/ShelJackson27/status/1314205636071092227?ref_src=twsrc%5Etfw">October 8, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

महान क्रिकेटरों में शामिल हैं सुनील गावसकर
महान क्रिकेटरों में शामिल हैं सुनील गावसकर

सुनील गावसकर का कद 5 फीट 4 इंच है लेकिन उनके नाम कई क्रिकेट रेकॉर्ड हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन और 30 शतक बनाने वाले पहले क्रिकेटर हैं। गावसकर ने टेस्ट क्रिकेट करियर में 34 शतक ठोके हैं और कुल 10122 रन बनाए। उनके नाम 108 वनडे मैचों में 3092 रन दर्ज हैं जिसमें 27 अर्धशतक शामिल हैं।



जहीर को बर्थडे विश, सचिन बोले- अब तो जन्म की सही तारीख बता दो October 08, 2020 at 06:19PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय पेसर को उनके बर्थडे पर कई दिग्गजों ने विश किया। इस मौके पर 'गॉड ऑफ क्रिकेट' ने भी उन्हें शुभकामनाएं दीं लेकिन उनसे जन्म की तारीख सही बताने को कहा। सचिन ने 7 अक्टूबर के बजाय 8 को ट्वीट कर जहीर को जन्मदिन की बधाई दी। इसके बाद से सोशल मीडिया पर पूर्व पेसर के बर्थडे को लेकर कई कॉमेंट्स आए। पढ़ें, कई क्रिकेट रेकॉर्ड्स के बादशाह सचिन ने जहीर से उनके जन्म की तारीख को लेकर राज खोलने को कहा। सचिन ने लिखा, 'यहां भी रिवर्स स्विंग जैक! अब बता भी दो लोगों को कि आपका जन्मदिन आज होता है सात तारीख को नहीं। तुम्हें जन्मदिन बहुत मुबारक हो दोस्त।' इससे पहले ज्यादातर लोगों ने 7 अक्टूबर को ही जहीर को बर्थडे विश किया था। उनकी पत्नी और ऐक्ट्रेस सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) ने भी 7 अक्टूबर को ही जन्मदिन की बधाई दी थी। जहीर ने 92 टेस्ट मैचों में 311, 200 वनडे में 282 और टी20 इंटरनैशनल करियर में 17 विकेट हासिल किए। वह साल 2011 में वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे।

वॉर्नर ने आईपीएल कॅरियर का 46वां अर्धशतक लगाया; उनके नाम 4 शतक भी दर्ज, लीग में 50 बार 50 से ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड अब वॉर्नर के नाम October 08, 2020 at 06:29PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (आईपीएल सीजन 13) में गुरुवार रात सनराइजर्स हैदराबाद ने किंग्स इलेवन पंजाब को 69 रन से हरा दिया। सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने 40 बॉल पर 52 रन बनाए। इसके साथ ही वॉर्नर ने आईपीएल करियर की 46वीं हाफ सेंचुरी बनाई। वॉर्नर ने चार शतक भी लगाए हैं। इन चार शतक को छोड़ दें तो वॉर्नर ने आईपीएल में अब तक 46 बार 50 से ज्यादा और 100 से कम रन बनाए। वे कुल 132 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। इनमें 4933 रन बनाए।

कोहली दूसरे नंबर पर

वॉर्नर के बाद सबसे ज्यादा 50 प्लस (लेकिन 100 से कम) रन बनाने में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली का नाम आता है। कोहली ने 42 बार 50 प्लस रन बनाए हैं। उन्होंने आईपीएल के 182 मैचों में 5545 रन बनाए हैं। इनमें 5 शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं। जबकि सुरेश रैना ने 39 बार 50 प्लस से ज्यादा रन बनाए। रैना के नाम 193 मैचों में 5368 रन दर्ज हैं। इसमें 1 शतक और 38 अर्धशतक हैं।

बेयरस्टो मैन ऑफ द मैच

हैदराबाद ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स इंलेवन को 202 रन का टारगेट दिया। जवाब में पंजाब की टीम 16.5 ओवर में 132 रन पर ऑल आउट हो गई। हैदराबाद के ओपनर जॉनी बेयरस्टो ने 55 बॉल पर 97 रन बनाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गुरुवार रात किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ बल्लेबाजी करते सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेवि़ड वॉर्नर। वॉर्नर ने इस मैच में आईपीएल कॅरियर का 46वां अर्धशतक लगाया।

जोशुआ ने 10 हजार मीटर में 15 साल पुराना रिकाॅर्ड 6 सेकंड से तोड़ा; उन्होंने इस साल 4 रेस दौड़ी हैं, जिसमें 3 में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए October 08, 2020 at 03:59PM

युगांडा के लॉन्ग डिस्टेंस रनर जोशुआ चेपतेगेई अब 10 हजार मीटर के भी वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हो गए हैं। 24 साल के जोशुआ ने वेलेंसिया में 26 मिनट 11 सेकंड का समय लिया। जोशुआ ने 15 साल पुराना रिकॉर्ड करीब साढ़े 6 सेकंड से तोड़ा। इथोपिया के केनेनिसा बेकेले ने 2005 में 26 मिनट 17.53 सेकंड का समय लिया था। जोशुआ ने इस साल 4 रेस दौड़ी हैं, जिसमें तीन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्होंने मोनाको डायमंड लीग में 5 हजार मी और 16 फरवरी को मोनाको रन में 5 किमी के वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए थे। उन्होंने पिछले साल दिसंबर में 10 किमी रोड रेस में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। जोशुआ ने 1600 मी की दूरी 4.12 मिनट, 3 हजार मी की दूरी 7.52 मिनट और 5 हजार मी दूरी 13.07 मिनट में पूरी की।
वेवलाइट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ
इवेंट में वेवलाइट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुअा। इसमें ट्रैक पर कलर लाइट लगी हुईं थीं, जिसकी मदद से खिलाड़ियों को गति की जानकारी दी जा रही थी कि वे किस स्पीड से कितनी दूरी तय कर रहे हैं। पेसर्स मैट रेम्सडेन और निकोलस किमेली ने जोशुआ की मदद की।

लेटसेनबेट गिडे ने 5 हजार मीटर महिला कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया
इथोपिया की लेटसेनबेट गिडे ने 5 हजार मीटर महिला कैटेगरी में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 14 मिनट 06.62 सेकंड का समय लिया। गिडे 5 हजार मीटर सबसे कम समय में पूरा करने वाली महिला एथलीट बन गई हैं। 22 साल की गिडे ने 2008 में इथोपिया की तिरुनेश दिबाबा द्वारा बनाया 14 मिनट 11.15 सेकंड का रिकॉर्ड तोड़ा। वे 5 हजार मीटर में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली इथोपिया की तीसरी खिलाड़ी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
युगांडा के लॉन्ग डिस्टेंस रनर जोशुआ चेपतेगेई अब 10 हजार मीटर के भी वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हो गए हैं। 24 साल के जोशुआ ने वेलेंसिया में 26 मिनट 11 सेकंड का समय लिया।

लगातार 3 हार के बाद शारजाह में लौटी राजस्थान रॉयल्स, दोनों मैच यहीं जीते; दिल्ली के पास पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने का मौका October 08, 2020 at 02:56PM

आईपीएल के 13वें सीजन का 23वां मैच राजस्थान रॉयल्स (आरआर) और दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) के बीच आज शारजाह में खेला जाएगा। लगातार 3 मैच हारने के बाद राजस्थान जीत की पटरी पर वापस आना चाहेगी। राजस्थान ने सीजन में अब तक 5 मैच खेले हैं। जिन 2 मुकाबलों में उसने जीत दर्ज की है, वे शारजाह में खेले गए थे। दोनों में राजस्थान ने 200+ का स्कोर बनाया था। दूसरी ओर, दिल्ली इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर आना चाहेगी।

दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों की बात करें, तो दिल्ली ने 3 और राजस्थान ने 2 मैच जीते हैं। पिछले सीजन में दिल्ली और राजस्थान के बीच 2 मैच खेले गए थे, दोनों बार दिल्ली ने राजस्थान को हराया था।

राजस्थान ने शारजाह में सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था
शारजाह में ही पंजाब के खिलाफ तो राजस्थान ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था। वहीं सीजन में राजस्थान ने अबु धाबी में 2 और दुबई में एक मैच खेला है, तीनों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

दिल्ली की टीम शानदार फॉर्म में
दिल्ली के बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं। ओपनर पृथ्वी शॉ और शिखर धवन टीम को अच्छी शुरुआत दिला रहे हैं। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और मार्कस स्टोइनिस भी आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, गेंदबाजी में कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्तजे, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल भी शानदार फॉर्म में हैं।

बटलर, सैमसन पर रहेगी नजर
राजस्थान रॉयल्स की बैटिंग टॉप-3 बल्लेबाजों पर निर्भर है। कप्तान स्टीव स्मिथ, जोस बटलर और संजू सैमसन पर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी होगी। वहीं गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर के साथ बाकी गेंदबाजों को भी विकेट निकालने होंगे।

दोनों टीमों के सबसे महंगे खिलाड़ी
दिल्ली में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, राजस्थान में कप्तान स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

मौसम रिपोर्ट
शारजाह में आसमान साफ रहेगा। तापमान 24 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। शारजाह में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शारजाह में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। शारजाह में पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 13
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 9
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 4
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 149
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 131

दिल्ली अकेली टीम, जो अब तक फाइनल नहीं खेली; राजस्थान ने 1 बार खिताब जीता
दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। वहीं, राजस्थान ने आईपीएल (2008) का पहला सीजन अपने नाम किया था।

आईपीएल में राजस्थान का सक्सेस रेट दिल्ली से ज्यादा
आईपीएल में राजस्थान का सक्सेस रेट दिल्ली से ज्यादा है। दिल्ली ने अब तक कुल 182 मैच खेले हैं। 81 मैच में उसे जीत मिली और 99 में उसे हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली का लीग में सक्सेस रेट 44.72% है। वहीं, राजस्थान ने अब तक कुल 152 मैच खेले हैं। 77 में उसे जीत मिली और 73 में उसे हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान का लीग में सक्सेस रेट 47.52% है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
RR vs DC Head To Head Record - Predicted Playing DREAM11 - IPL Match Preview Update | Rajasthan Royals vs Delhi Capitals IPL Latest News

झाझड़िया ने साई से एनओसी लिया, राजस्थान में बनेंगे ग्रेड-वन ऑफिसर October 08, 2020 at 01:14PM

दो बार के पैरालिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट और राजीव गांधी खेलरत्न से नवाजे जा चुके देवेंद्र झाझड़िया पांच साल से भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में नौकरी कर रहे हैं। उनकी गुजरात में पोस्टिंग है। झाझड़िया ने साई से एनओसी ले लिया है। अब वे राजस्थान में ही ग्रेड-वन ऑफीसर बनेंगे।

उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें राजस्थान के वन विभाग में नियुक्ति मिल जाएगी। देवेंद्र कहते हैं, इस मामले में खेलमंत्री चांदना काफी पॉजिटिव थे। इसीलिए ये संभव हो पाया है। खुशी है कि हरियाणा की तर्ज पर अब राजस्थान में भी खिलाड़ी डीएसपी वगैरह बन सकेंगे।

उन्होंने कहा कि अपने राज्य के लिए सेवाएं देने से बड़ी खुशखबरी कुछ नहीं हो सकती। ऐसी ही खुशखबरी राजस्थान सरकार दीवाली से पहले अन्य खिलाड़ियों को भी दे सकती है। खिलाड़ियों को आउट ऑफ टर्न नौकरी देने के लिए खेल विभाग ने 30 खिलाड़ियों (ए और बी ग्रेड) की लिस्ट मुख्य सचिव को भेजी है। खेलमंत्री अशोक चांदना ने मुख्य सचिव को उनकी अध्यक्षता में गठित कमेटी की बैठक आयोजित करने के लिए भी लिखा है ताकि जल्द से जल्द खिलाड़ियों को नौकरी मिल सके।

पैरा में राजस्थान के पांच खिलाड़ियों को मिलेगी ग्रेड-वन नौकरी
ग्रेड-वन के लिए देवेंद्र झाझड़िया सहित कुल पांच पैरा खिलाड़ी एलिजिबल हैं। इनमें 2018 एशिय़न पैरा में रजत जीतने वाले सुंदर गुर्जर, कांस्य जीतने वाले संदीप मान, कांस्य जीतने वाले बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर और निशा कंवर (विश्व पैरा शूटिंग गोल्ड मेडलिस्ट) शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार, ए ग्रेड में 11 और बी ग्रेड में 19 खिलाड़ी शामिल हैं।

खेलमंत्री चांदना ने किया राज्य खेल स्मारिका का विमोचन
खेलमंत्री अशोक चांदना ने राज्य खेलों की स्मारिका का भी विमोचन किया। इस अवसर पर स्पोर्टस काउंसिल के अध्यक्ष भास्कर ए. सावंत भी उपस्थित थे। चांदना ने कहा, हमें खुशी है कि हम जल्द ही 30 खिलाड़ियों को नौकरी से नवाजेंगे। चांदना ने इस अवसर पर राजस्थान में चल रहे विभिन्न स्टेडियमों व अन्य खेल मैदानों के निर्माण कार्यों की समीक्षा की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Jhajadia takes NOC from Sai, will be grade-one officer in Rajasthan

हार के बाद जाधव और जडेजा को लेकर सावाल, CSK के कोच ने दिए ये जवाब October 08, 2020 at 12:51AM

अबु धाबीचेन्नै सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए केदार जाधव को रविंद्र जडेजा और ड्वेन ब्रावो से पहले भेजा गया, क्योंकि वह स्पिन को बखूबी खेलता है। जाधव ने 12 गेंद में सात रन बनाए। केकेआर ने बुधवार को यह मैच दस रन से जीता। फ्लेमिंग ने मैच के बाद कहा, ‘हमें लगा कि केदार स्पिन को बखूबी खेलते हैं और रन बना लेंगे, जबकि जडेजा फिनिशर का काम करेंगे। ऐसा हुआ नहीं और हमें काफी आत्ममंथन करना होगा।’ कोच ने कहा कि उनके बल्लेबाजों ने मैच पर से पकड़ गंवा दी, क्योंकि 11वें से 14वें ओवर के बीच में सिर्फ 14 रन बने। उन्होंने कहा, ‘उस समय अगर शेन वॉटसन या अंबाती रायुडू आउट नहीं हुए होते तो कहानी अलग होती। हम तेजी से रन नहीं बना सके और मैच पर से पकड़ छूटती गई।’ सुरेश रैना की कमी टीम को एक बार फिर खली लेकिन फ्लेमिंग ने कहा कि उनके पास संतुलित टीम है। उन्होंने कहा, ‘हमारे पास काफी बल्लेबाज हैं और टीम संतुलित है। मुझे नहीं लगता कि अतिरिक्त बल्लेबाज से कुछ मदद मिलने वाली है।’ धीमी विकेट पर स्पिनर रविंद्र जडेजा को गेंदबाजी नहीं दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, ‘यह सवाल एम एस धोनी के लिए है। ये फैसले मैं नहीं करता। मुझे लगता है कि हवा को देखकर यह फैसला लिया गया होगा और हमारे मध्यम तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर ही रहे थे।’

'बाबा का ढाबा', दिल्ली कैपिटल्स ने ट्वीट कर कहा, 'दिल्लीवालों का दिल तो मिसाल है' October 07, 2020 at 11:16PM

नई दिल्ली सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग दंपती का वीडियो वायरल हो रहा है जो दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में छोटा सा ढाबा चलाते हैं। ढाबे का नाम है 'बाबा का ढाबा।' कोरोना के चलते कई लोगों की तरह इनके बिजनस पर भी असर पड़ा। कोरोना के चलते इनका व्यापार ठप्प हो गया था। इसके चलते वह काफी परेशान थे। जब एक शख्स ने इनसे बात की वह अपना दुख संभाल नहीं पाए और रोने लगे थे। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो गया। इसके बाद कई बड़ी सेलिब्रेटीज ने इनकी मदद करने का आह्वान सोशल मीडिया पर किया। आईपीएल फ्रैंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने भी बाबा के ढाबे को सपॉर्ट करने की अपील दिल्लीवालों से की। दिल्ली कैपिटल्स ने वीडियो को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'वक्त हालांकि मुश्किल है, लेकिन दिल्ली का दिल भी तो आज भी मिसाल है ना?' 'दिल्लीवालो, आज इस चुनौतीपूर्ण समय में हमारे स्थानीय व्यापार को आपकी मदद की जरूरत है। तो कल से ही इन आंसुओं को खुशी के आंसुओं में बदलते हैं।' इसके अलावा क्रिकेटर रविचंद्रन ने भी वीडियो ट्वीट करने वाली महिला से कहा,'मैं आपको मेसेज नहीं कर पा रहा हूं लेकिन क्या कोई तरीका है कि मैं इस व्यक्ति की मदद कर सकता हूं?? मैं सहयोग करना चाहूंगा।' खबरों के अनुसार इस बुजुर्ग का नाम कांता प्रसाद है। वह अपनी पत्नी के साथ सुबह 6:30 पर खाना बनाना शुरू करते हैं और 9:30 तक उसे तैयार करके पहुंच जाते हैं। उनके पास दाल, कड़ी, परांठा, चावल, मटर-पनीर और अन्य सब्जियां होती हैं। इसके बाद दिल्ली के लोग वहां बड़ी संख्या में जुट गए। बुधवार को काफी लोग '' पर पहुंचे।

दिनेश कार्तिक ने कहा- नरेन हमारे अहम खिलाड़ी; आकाश चोपड़ा ने कहा- कई टीमें नरेन से शुरुआती 10 ओवर में गेंदबाजी कराने से बचती हैं October 07, 2020 at 08:33PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (आईपीएल सीजन 13) में बुधवार रात चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच मैच खेला गया। इस मैच को केकेआर ने 10 रन से जीता। सीएसके ने 12 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 99 रन बना लिए थे। शेन वॉटसन खतरनाक साबित हो रहे थे। वॉटसन ने 40 गेंद पर 50 रन बनाए। उनका विकेट सुनील नरेन ने 13.1 ओवर में लिया। केकेआर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 168 रन का टारगेट दिया। जवाब में चेन्नई 5 विकेट पर 157 रन ही बना सकी।

कार्तिक ने कहा- दो-तीन खराब मैच खेलना कोई मायने नहीं रखता

केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक ने सुनील नरेन की तारीफ करते हुए कहा- हर टीम का एक प्रमुख खिलाड़ी होता है। नरेन भी हमारी टीम के प्रमुख खिलाड़ी हैं। दो-तीन मैच में खराब खेलना कोई मायने नहीं रखता है।

नरेन ने 31 रन देकर 1 विकेट लिए

नरेन ने 4 ओवर में 31 रन देकर 1 विकेट लिए। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए 9 बॉल पर 17 रन बनाए थे। उन्होंने पांच मैचों 44 रन बनाने के साथ ही तीन विकेट भी लिए हैं। नरेन ने आईपीएल में अब तक खेले 115 मैचों में 125 विकेट लेने के साथ ही 815 रन बनाए हैं।

नरेन से बॉलिंग कराना चौंकाने वाला निर्णय

नरेन से बॉलिंग कराने पर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा- अधिकांश टीमें नरेन से पहले 10 ओवर में तो बॉलिंग कराना पसंद नहीं करती हैं। खासतौर पर तब जबकि शुरुआती 10 ओवर में उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया हो। इस मैच में नरेन का जिस तरह इस्तेमाल किया गया, उससे मैं थोड़ा हैरान हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सुनील नरेन ने इस आईपीएल सीजन में अब तक कुल पांच मैच खेले हैं। इनमें 44 रन बनाए और तीन विकेट लिए हैं।

रविंद्र जडेजा की शानदार फील्डिंग के बाद धोनी का सात साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल October 07, 2020 at 08:55PM

नई दिल्ली रविंद्र जडेजा एक शानदार फील्डर हैं । मैदान पर उनकी फुर्ती की तारीफ सभी करते हैं। बुधवार को चेन्नै सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबले के दौरान जडेजा की शानदार फील्डिंग का एक और नजारा देखने को मिला। जडेजा और ने मिलकर एक सुनील नरेन का कैच किया। इस कैच की तारीफ सभी ने की। लेकिन अब इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का सात साल पुराना ट्वीट वायरल होना शुरू हो गया है। साल 2013 में धोनी ने अपने ब्लैकबैरी फोन से ट्वीट किया, 'सर जडेजा कैच के लिए दौड़ते नहीं हैं, लेकिन गेंद खुद उन्हें तलाश करते हुए आ जाती है।' इस ट्वीट को लोग काफी रीट्वीट कर रहे हैं। धोनी ने 9 अप्रैल 2013 को यह ट्वीट किया था। रविंद्र जडेजा और चेन्नै सुपर किंग्स का रिश्ता बहुत पुराना है। अपनी शुरुआत राजस्थान रॉयल्स के साथ करने वाले जडेजा साल 2012 में धोनी की इस टीम का हिस्सा बने। जडेजा ने 2016-2017 में गुजरात लायंस की टीम का प्रतिनिधित्व किया। इस दौरान चेन्नै की टीम पर दो साल का बैन लगा था। जब 2018 में चेन्नै की वापसी हुई तो जडेजा दोबारा इस टीम के साथ जुड़ गए। 9 गेंद पर 17 रन बनाने वाले नरेन ने कर्ण शर्मा की गेंद पर एक शॉट खेला। जडेजा ने बाउंड्री के करीब दौड़ लगाई और छलांग लगाकर गेंद को कैच कर लिया। लेकिन जब वह बाउंड्री को छूने ही वाले थे तब उन्होंने गेंद को डु प्लेसिस की ओर उछाल दिया जिसे उन्होंने आसानी से कैच कर लिया। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 167 का स्कोर बनाया। इसके बाद चेन्नै की टीम पांच विकेट खोकर 157 रन ही बना सकी। जडेजा ने 8 गेंद पर तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। चेन्नै की टीम ने छह में से चार मैच गंवाए हैं और उसके चार अंक हैं।

SRH vs KXIP- मैच में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें October 07, 2020 at 07:32PM

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन की टीमों के बीच मुकाबला होगा। किंग्स इलेवन की टीम ने करीबी मुकाबले गंवाए हैं और वह अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है।

किंग्स इलेवन की टीम लगातार तीन मुकाबले हार चुकी है। टीम का प्रदर्शन तो इतना खराब नहीं रहा लेकिन पॉइंट्स टेबल दूसरी ही तस्वीर दिखा रहा है। वह अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है।


SRH vs KXIP- मैच में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन की टीमों के बीच मुकाबला होगा। किंग्स इलेवन की टीम ने करीबी मुकाबले गंवाए हैं और वह अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है।



केएल राहुल
केएल राहुल

केएल राहुल ने किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 5 मैचों में 302 रन बनाए हैं। वह इस सीजन में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक एक सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी लगाई हैं। उन्होंने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने पंजाब के 63 फीसदी रन बनाए हैं। राहुल एक बार फिर किंग्स इलेवन को टॉप गियर में शुरुआत दिलाना चाहेंगे। लगातार तीन मैच हारने के बाद पंजाब की टीम को जिस ब्रेक की जरूरत थी। वह उसे मिल गया है और वह रिफ्रेश होकर मैदान पर उतरना चाहेगी। (फोटो- BCCI/IPL)



मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल

मयंक इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं। दोनों दोस्तों ने मिलकर पांच मैचों में 572 रन बनाए हैं। अग्रवाल ने भी एक सेंचुरी लगाई है और इसके अलावा एक अर्धशतक भी जमाया है। वह अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं और उनका आक्रामक स्टाइल सनराइजर्स पर शुरुआत में ही दबाव डाल सकता है। (फोटो- BCCI/IPL)



डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में इस सीजन की अपनी पहली हाफ सेंचुरी लगाई। हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए लेकिन वॉर्नर का फॉर्म में आना सनराइजर्स के लिए राहत की बात है। वॉर्नर की कोशिश होगी कि किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ वह अपनी फॉर्म को जारी रख सकें। वॉर्नर अगर बेयरस्टो के साथ मिलकर अपनी टीम को मजबूत शुरुआत देते हैं तो सनराइजर्स के लिए काफी फायदेमंद होगा। (फोटो- BCCI/IPL)



प्रियम गर्ग
प्रियम गर्ग

अंडर-19 के इस खिलाड़ी ने चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में संयम से बल्लेबाजी की। उन्होंने मुश्किल हाला में टीम को संभाला और एक बार सेट होने के बाद आक्रामक रुख अपनाया। उनकी हाफ सेंचुरी की मदद से सनराइजर्स की टीम मजबूत स्थिति में पहुंची और आखिर में उसे जीत मिली। सनराइजर्स के मिडल ऑर्डर में अनुभवी और आक्रामक बल्लेबाजी की थोड़ी कमी नजर आती है और ऐसे में गर्ग के पास खुद को इन दोनों जगह पर स्थापित करने का एक मौका होगा। (फोटो- BCCI/IPL)



राशिद खान
राशिद खान

राशिद खान भले ही विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चोटी पर नह हों लेकिन उनकी गेंदबाजी पर रन बनाना बल्लेबाजों के लिए काफी मुश्किल रहा है। दिल्ली, चेन्नै और मुंबई- तीनों टीमों के खिलाफ उनका इकॉनमी 6 से नीचे रहा है। और कोलकाता के खिलाफ उन्होंने 6.25 रन प्रति ओवर की दर से गेंदबाजी की। पांच मैचों में उनके नाम पांच ही विकेट हैं और इकॉनमी रेट 5.20 का है। इसका फायदा यह होता कि बल्लेबाजी करने वाली टीम पर दबाव बढ़ता जाता है और इस प्रयास में वह विकेट गंवाती है। (फोटो- BCCI/IPL)