Monday, December 6, 2021

बुरी खबर: एशेज से ठीक पहले इंग्लैंड को झटका, गाबा टेस्ट में नहीं खेलेंगे जेम्स एंडरसन December 06, 2021 at 05:19PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच खेले जाने वाली बहुप्रतीक्षित एशेज टेस्ट सीरीज का मजा किरकिरा हो सकता है। खबर है कि ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेले जाने वाले पहले टेस्ट में जेम्स एंडरसन नहीं खेलेंगे। इंग्लैंड के इस दिग्गज पेसर की पिंडली दोबारा चोटिल हो चुकी है। यह वही इंजरी है जिसने उन्हें 2019 में भी परेशान किया था। पांच टेस्ट मैच की ऐतिहासिक एशेज सीरीज का पहला मैच 8 दिसंबर यानी बुधवार से खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट कोई रिस्क नहीं लेना चाहता। शायद यही वजह है कि पिंडली में हल्के तनाव के चलते उन्हें आराम दिया गया है। इंग्लैंड टीम दूसरे मैच तक एंडरसन को पूरी तरह फिट देखना चाहती है, जो एडिलेड में पिंक बॉल के साथ दूधिया रोशनी (डे-नाइट) के नीचे खेला जाएगा।

T20 वर्ल्ड कप-2022 के शेड्यूल का ऐलान कब, कहां-कहां होंगे मैच? जानें सबकुछ December 06, 2021 at 04:50PM

दुबईऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के मैचों की घोषणा अगले साल 21 जनवरी को की जाएगी। आईसीसी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया में टूर्नामेंट सात स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, जिसमें एडीलेड, ब्रिसबेन, जिलॉन्ग, होबार्ट, मेलबर्न, पर्थ और सिडनी शामिल हैं। इन जगहों पर अगले साल 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच कुल 45 मैच खेले जाएंगे। आईसीसी ने कहा, ‘टी20 वर्ल्ड कप 11 महीने से भी कम समय में होना है, जिसके लिए अगले साल 21 जनवरी को मुकाबलों की घोषणा की जाएगी। घोषणा के साथ प्रशंसकों के लिए 7 फरवरी 2022 को टिकटों की बिक्री शुरू की जा सकती है।’ फाइनल 13 नवंबर 2022 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में खेला जाएगा जबकि सेमीफाइनल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) और एडीलेड ओवल में 9 और 10 नवंबर को खेले जाएंगे। आईसीसी ने इस साल नवंबर में घोषणा की थी कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और उपविजेता न्यूजीलैंड के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका को सीधे सुपर-12 में प्रवेश मिलेगा। नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज क्वॉलिफाइंग राउंड में खेलेंगे।

रहाणे को फिर मिल सकता है मौका:विदेशी पिचों पर खतरनाक हो जाते हैं अजिंक्य, साउथ अफ्रीका के खिलाफ जमकर चला है बल्ला December 06, 2021 at 03:59PM

गुरु द्रविड़ के नक्शेकदम पर टीम इंडिया:अच्छी पिच बनने पर जताई खुशी, ग्राउंड्समैन और पिच क्यूरेटर को दिए 35 हजार रुपए December 06, 2021 at 03:54PM

एशेज सीरीज : इयान चैपल ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को दी सलाह, नंबर तीन पर करें बल्लेबाजी December 06, 2021 at 07:36AM

सिडनीऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल () ने सोमवार को इंग्लैंड के कप्तान () के इस साल के प्रदर्शन को देखते हुए आने वाली सीरीज को लेकर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने की सलाह दी है। रूट 2021 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने चौथे नंबर पर आते हुए 23 पारियों में 66.13 की औसत से 1455 रन बनाए हैं। कुल मिलाकर चौथे नंबर पर रूट का औसत 53.37 है, जबकि तीसरे नंबर पर 38.66 है। ऑस्ट्रेलिया में छह अर्धशतकों के साथ रूट का औसत 38 है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 50.12 औसत से 23 शतकों और 50 अर्धशतक लगाए हैं। चैपल ने वाइल्ड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में कहा, ‘मैं रूट से सवाल पूछना चाहता हूं कि आप तीन नंबर पर बल्लेबाजी क्यों नहीं करते? मैंने हमेशा माना है कि आप एक बेहतर खिलाड़ी हैं और आप वास्तव में तीन नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।’ चैपल ने आगे कहा, ‘रूट के पास तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने का सही समय है क्योंकि वह शानदार फॉर्म में हैं, लेकिन वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी नहीं करेंगे। मुझे लगता है कि डेविड मालन एक अच्छे खिलाड़ी हैं। जो एशेज सीरीज में नंबर तीन स्थान पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं, रूट नंबर चार पर आएंगे। लेकिन, अगर मैं रूट होता तो मैं तीन नंबर पर बल्लेबाजी करता।’ 78 साल के पूर्व कप्तान ने आगे रूट की कप्तानी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के प्रदर्शन पर बहुत अधिक निर्भर होंगे।

कोहली ने Live मैच में पूरी की फैंस की इच्छा, वन, टू का फोर... 4, टू का वन...गाने पर लगे थिरकने, VIDEO वायरल December 06, 2021 at 07:41AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के (Virat Kohli) जोशीले खिलाड़ी हैं। विराट जब मैदान के अंदर होते हैं तो वह फैंस का भी भरपूर मनोरंजन करते हुए नजर आते हैं। फैंस भी उन्हें निराश नहीं करते। कोहली टीम की जोश को बढ़ाए रखने के लिए फैंस से भी अपील करते हैं कि वह उनकी हौसला अफजाई करते रहें ताकि मैच में उनकी टीम कहीं भी लक्ष्य से ना भटके। मुंबई टेस्ट के तीसरे दिन भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। यह वाकया उस समय का है जब न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में बैटिंग कर रही थी और विराट स्लिप कॉर्डन में फील्डिंग कर रहे थे। विराट को देख फैंस बॉलीवुड फिल्म राम लखन का गाना वन टू का फोर गाने लगे और उनसे डांस करने का आग्रह करने लगे। कोहली ने अपने फैंस को निराश नहीं किया और उन्होंने जमकर डांस मूव्स दिखाए। कोहली () का डांस वाला यह वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ही समय में वायरल हो गया। फैंस भी कोहली के डांस मूव्स की जमकर सराहना कर रहे हैं। भारत ने मुंबई टेस्ट में 372 रनों से जीत दर्ज की जो टेस्ट क्रिकेट यह उसकी सबसे बड़ी जीत है। भारत टीम अब दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी टीम इंडिया ने 2 मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की। न्यूजीलैंड की टीम की टेस्ट में यह सबसे बड़ी हार है। कानपुर में खेला गया सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है। टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका (IND vs SA Test Series) दौरे पर जाएगी जहां वह मेजबान टीम के साथ 3 टेस्ट और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने इस दौरे के लिए सोमवार को नए शेड्यूल की घोषणा की। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से खेला जाएगा। यह सीरीज पहले 17 दिसंबर से शुरू होनी थी लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के चलते इस एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया।

POLL: क्या अजिंक्य रहाणे को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए? December 06, 2021 at 07:44AM

POLL: क्या अजिंक्य रहाणे को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाना चाहिए?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेल सकते अजिंक्य रहाणे: वीवीएस लक्ष्मण December 06, 2021 at 07:18AM

नई दिल्ली वीवीएस लक्ष्मण को लगता है कि साउथ अफ्रीका दौरे पर पहले टेस्ट में अजिंक्य रहाणे के स्थान पर श्रेयस अय्यर को मौका मिलना चाहिए। रहाणे, काफी समय से खराब दौर से गुजर रहे हैं। हैमस्ट्रिंग में चोट की वजह से न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेले थे। अय्यर, ने टेस्ट डेब्यू करते हुए अपनी पहली ही पारी में शानदार सेंचुरी लगाई थी। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने हाफ सेंचुरी लगाई थी। स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में वीवीएस लक्ष्मण से पूछा गया कि क्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में रहाणे को चुना जाना चाहिए। इस पर लक्ष्मण ने कहा, 'मेरे हिसाब से रहाणे पहले मैच में नहीं खेल सकते। निरंतरता बहुत जरूरी है, तो मैं श्रेयस अय्यर को टीम में चुनूंगा। क्योंकि अगर आप किसी को दो टेस्ट मैच देते हैं और जिस तरह उन्होंने डेब्यू में बैटिंग की।' भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर ने ध्यान दिलाते हुए कहा कि अय्यर ने मौके को दोनों हाथ से लपका है। लक्ष्मण ने कहा, 'उन्होंने सेंचुरी और हाफ सेंचुरी लगाई, तो मैं उन्हें आगे भी मौका दूंगा। आप एक युवा बल्लेबाज को विश्वास दिलाना चाहते हैं, तो मैं अय्यर को यह विश्वास जरूर दूंगा।' कुछ लोगों का मानना है कि रोहित शर्मा को टेस्ट फॉर्मेट में भी भारतीय टीम का कप्तान बना देना चाहिए। उनका मानना है कि रहाणे बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, ऐसे में रोहित को यह भूमिका दी जानी चाहिए। यहां यह भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या रहाणे साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह भी बना पाते हैं या नहीं। वीवीएस लक्ष्मण ने आगे कहा कि वह हनुमा विहारी को टीम में शामिल करेंगे। हालांकि उन्हें लगता है कि सीरीज के पहले टेस्ट मैच में वह प्लेइंग इलेवन में शायद जगह न बना पाएं। उन्होंने कहा, 'मैं बेशक हनुमा विहारी को टीम में शामिल करूंगा क्योंकि विराट कोहली इसी कॉम्बिनेशन के साथ खेलते हैं। हम देखते हैं कि टॉप 5 पर बल्लेबाज होते हैं और ऋषभ पंत नंबर छह पर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं।' 47 वर्षीय लक्ष्मण ने टीम इंडिया का बॉलिंग कॉम्बिनेशन भी चुना। उन्होंने कहा कि रविंद्र जडेजा एक ऑलराउंडर के तौर पर खेल सकते हैं। लक्ष्मण ने कहा, 'जडेजा एक ऑलराउंडर के तौर पर खेल सकते हैं क्योंकि वह गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। आप जडेजा को एक बल्लेबाज के तौर पर हल्के में नहीं ले सकते। यहां तक कि विदेशी परिस्थितियों में भी जडेजा का बल्ले से प्रदर्शन अच्छा रहा है। तो जडेजा नंबर सात पर खेल सकते हैं। इसके बाद तीन तेज गेंदबाज और रविचंद्रन अश्विन। तो मेरे हिसाब से यही टीम कॉम्बिनेशन होगा।'

भाग्यशाली था कि दस विकेट मिले , एजाज पटेल ने अश्विन को दिए इंटरव्यू में कहा December 06, 2021 at 03:25AM

मुंबई न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के स्पिनर () खुद को खुशकिस्मत मानते हैं कि एक पारी में सभी दस विकेट लेने वाले तीसरे क्रिकेटर (All 10 Wickets) बने। उनका कहना है कि भारत के खिलाफ उन्होंने सिर्फ लंबे समय तक सही दिशा में गेंद डालने की कोशिश की थी। मुंबई में जन्में 33 वर्ष के पटेल ने कहा कि अपने जन्मस्थान पर खेलना और इस तरह का ऐतिहासिक प्रदर्शन करना उनके लिए सपना सच होने जैसा था। उन्होंने भारत के सीनियर ऑफ स्पिनर को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘यह मेरे लिए खास मैच था। यहां आकर वानखेड़े स्टेडियम पर खेलना और इस तरह का प्रदर्शन करना बहुत खास था। मेरे लिए ही नहीं बल्कि मेरे परिवार के लिए भी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं। ईश्वर का शुक्र है कि मुझे यह मौका मिला। मैने बस लंबे समय तक गेंद को सही दिशा में डालने की कोशिश की। स्पिनरों को कई बार अतिरिक्त प्रयास करने पड़ते हैं। मैने तीन दिन में 72 या 73 ओवर डाले और मैं बुरी तरह थक गया था।’ पटेल ने स्वीकार किया कि भारतीय बल्लेबाजों ने उन पर काफी दबाव डाला। उन्होंने कहा, ‘यह बड़े मैच खेलने की बात थी जब विकेट आपके अनुकूल हो और उससे मदद मिल रही है। भारतीय बल्लेबाज स्पिन को बखूबी खेलते हैं और मुझ पर काफी दबाव बनाया। अगर एक भी गेंद पर मैं चूक जाता तो आप लोग हावी हो जाते। यह दिमाग का खेल था और अपने कौशल पर भरोसा रखने की बात थी।’ अश्विन ने पटेल की तारीफ करते हुए उन्हें भारतीय खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली जर्सी सौंपी। उन्होंने कहा, ‘एक मध्यमवर्गीय भारतीय परिवार, माता पिता न्यूजीलैंड में जा बसे और पिता ने वर्कशॉप शुरू की। पटेल का यह सफर यादगार रहा है। अगर वह तेज गेंदबाज होता तो शायद यहां नहीं होता।’ अपने करियर की शुरुआत तेज गेंदबाज के तौर पर करने के बाद पटेल ने स्पिन का रुख किया था।

टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे का नया शेड्यूल जारी, यहां देखें कब और कहां खेले जाएंगे मैच December 06, 2021 at 06:19AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम घरेलू सीरीज में न्यूजीलैंड को मात देने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका () का दौरा करने वाली है। इस दौरे पर टीम इंडिया मेजबान टीम के साथ 3 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सोमवार को भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज की अपडेट शेड्यूल जारी की। भारत को पहले इस दौरे पर टी20 सीरीज भी खेलनी थी लेकिन कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के फैलने के बाद इस सीरीज को स्थगित कर दिया गया। इसके अलावा दौरे को एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया। सीएसके की ओर से जारी नए शेड्यूल के मुताबिक बॉक्सिंग डे टेस्ट का आयोजन 26 दिसंबर से होगा जो पहले 17 दिसंबर से होना था। सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला जाएगा जबकि दूसरा और तीसरा टेस्ट मैच जोहानिसबर्ग के वांडरर्स में खेले जाएंगे। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 3 से 7 जनवरी 2022 तक खेला जाएगा वहीं तीसरा और आखिरी टेस्ट 11 से 15 जनवरी के बीच आयोजित होगा। इसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज का आयोजन 19 से 23 जनवरी के बीच होगा। सीरीज के पहले दो वनडे पार्ल में जबकि तीसरा और आखिरी वनडे केपटाउम में खेला जाएगा। भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का शेड्यूल इस प्रकार है :- पहला टेस्ट- 26-30 दिसंबर , सेंचुरियन, समय-1.30 बजे (भारतीय समयानुसार) दूसरा टेस्ट- 03-07 जनवरी, जोहानिसबर्ग, समय-1.30 बजे (भारतीय समयानुसार) तीसरा टेस्ट- 11-15 जनवरी, केपटाउन, समय-2.00 बजे (भारतीय समयानुसार) भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का कार्यक्रम पहला वनडे- 19 जनवरी, पार्ल, समय-2.00 बजे दूसरा वनडे- 21 जनवरी, पार्ल, समय-2.00 बजे तीसरा वनडे- 23 जनवरी, केपटाउन, समय-2.00 बजे रोहित को बनाया जा सकता है उप कप्तान टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान जल्द होने वाला है। टेस्ट टीम में अजिंक्य रहाणे और पुजारा की जगह बनी रहेगी लेकिन इस प्रारूप में रोहित को उप-कप्तान बनाया जा सकता है। खराब लय में चल रहे रहाणे के लिए हालांकि अंतिम एकादश में जगह बनाना मुश्किल होगा। श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल के शानदार लय में होने के साथ सूर्यकुमार यादव और हनुमा विहारी जैसे मध्यक्रम के विकल्प के होते हुए अनुभवी रहाणे के लिए अंतिम एकादश में जगह हासिल करना आसान नहीं होगा।

इंडिया की जीत से ज्यादा आपके चर्चे हैं... सहवाग ने एजाज पटेल के ट्वीट पर किया रिएक्ट December 06, 2021 at 05:21AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाजी वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने न्यूजीलैंड के (Ajaz Patel) को नेट बोलिंग वाले वाकये पर शानदार जवाब दिया है। एजाज ने मुंबई टेस्ट में भारत के खिलाफ पहली पारी में सभी 10 विकेट लेकर जिम लेकर और अनिल कुंबले (Anil Kumble) के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज की इस करिश्माई प्रदर्शन को देख सहवाग ने उन्हें बधाई दी थी। सहवाग ने अपने ट्वीट में कहा था, 'एक पारी में सभी 10 विकेट लेना टेस्‍ट क्रिकेट में सबसे मुश्किल चीज है। यह दिन आपको अपने जीवन में हमेशा याद रहेगा। मुंबई में पैदा होकर यहीं आपने इतिहास बना दिया है। इस ऐतिहासिक प्रदर्शन के लिए बधाई।' सहवाग के इस ट्वीट को देख एजाज ने वीरू को एक पुराना किस्सा याद दिलाया। एजाज ने ट्वीट किया, 'धन्‍यवाद वीरेंद्र सहवाग, मुझे आज भी वह मजेदार किस्‍सा याद है, जब आपने ईडन पार्क में मेरी गेंदों को ग्राउंड के बाहर पहुंचा दिया था। उस समय मैं नेट बोलर हुआ करता था।' एजाज ने मुंबई टेस्ट में कुल 14 विकेट चटकाए, जिसमें पहली पारी के 10 और दूसरी पारी के 4 विकेट शामिल थे। हालांकि इस टेस्ट मैच में कीवी टीम को शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। भारतीय टीम ने सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को 372 रनों से रौंदकर अपनी बड़ी जीत दर्ज की। एजाज ने जब सहवाग को ईडन पार्क वाले वाकये को याद दिलाया तो 'मुल्तान के सुल्तान' भला क्यों चुप बैठते। नजफगढ़ के नवाब ने एजाज को मैच के बाद यानी सोमवार को फिर ट्वीट किया, ' वक्‍त की आदत है वो बदलता जरूर है। आपने मुंबई में जिस कीर्तिमान को बनाया है वो असाधारण है। यही वजह है कि भारत की जीत से ज्‍यादा आपके चर्चे हैं। मैं आशा करता हूं कि भविष्‍य में आप अधिक से अधिक सफलता अर्जित करें।' भारत से न्यूजीलैंड में बसने के बाद ऐजाज पटेल को क्रिकेट से लगाव हो गया पर तेज गेंदबाजी को छोड़ स्पिन गेंदबाजी करने से उनके लिए खेल के शीर्ष स्तर में प्रवेश का रास्ता तैयार हुआ। न्यूजीलैंड में बसना और स्पिन गेंदबाजी करना दोनों ही ऐजाज के लिए कारगर रहे और वह टेस्ट क्रिकेट के 144 साल लंबे इतिहास में एक पारी में सभी 10 विकेट चटकाने वाले तीसरे गेंदबाज बन गए।

अश्विन ने एजाज से मांगे परफेक्ट 10 के टिप्स:ऑफ स्पिनर ने कीवी स्टार को गिफ्ट की भारतीय सितारों के ऑटोग्राफ वाली जर्सी, एजाज ने कहा-खुशी से कांप रहा हूं December 06, 2021 at 04:31AM

ये कैसी फील्डिंग... गेंदबाज ने स्पाइक के जरिए गेंद को पहुंचाई बाउंड्री के पार, कॉमेंटेटर भी रह गया हैरान December 06, 2021 at 04:19AM

नई दिल्ली क्रिकेट के मैदान पर आपने बेहतरीन फील्डिंग देखी होगी। जब कोई फील्डर हवा में डाइव लगाकर कैच लपकता है तो उसकी तुलना दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में से एक दिग्गज जोंटी रोड्स से होती है। लेकिन इस फील्डर्स की फील्डिंग को देख आप हंसते हंसते लोटपोट हो जाएंगे। इस समय () का आयोजन हो रहा है। के एक मुकाबले में बल्लेबाज ने तेज शॉट लगाया। ऐसा लगा कि गेंद बाउंड्री के बाहर चौके के लिए जा रही है। लेकिन बाउंड्री से कुछ मीटर पहले ही वह रूक गई। गेंद के पीछे फील्डर को भागते हुए देखा गया लेकिन यह क्या? गेंद उठाने के लिए जैसे ही फील्डर ने झुकने की कोशिश तो उसका बैलेंस बिगड़ गया और उसका पैर गेंद पर जा लगा जिससे पलक झपकते ही बॉल चार रन के लिए सीमा रेखा से बाहर चली गई। इसे वाकये को देख कॉमेंट्री कर रहे कॉमेंटेटर को भी यकीन नहीं हुआ। कुछ दिन पहले इस सीरीज में एक मैच के दौरान बेहतरीन कैच के लिए फील्डर की जमकर तारीफ की गई थी। दरअसल फील्डर ने बाउंड्री के नजदीक जिस तरह से एक हाथ से कैच लपका था उसपर किसी को यकीन नहीं हुआ। गेंदबाज ने लेग स्पिन गेंद फेंकी। बल्लेबाज ने आगे बढ़कर गेंद को मिड-विकेट पर खेला। हालांकि गेंद उसके बल्ले पर पूरी तरह नहीं आई थी लेकिन फिर भी वह आसानी से बाउंड्री पर दौड़ रहे दो फील्डर्स के बीच से जा रही थी। तभी एक खिलाड़ी ने अपने दाएं ओर दौड़ते हुए गेंद को हवा से झपट लिया। गेंद बाउंड्री क्रॉस कर चुकी थी लेकिन फील्डर बाउंड्री लाइन के भीतर ही था। उसने गेंद को ऐसे पकड़ लिया जैसे कोई जादूगर किसी चीज को हवा में से निकाल लाता है।

'मुझे लगता कि उनका वक्त अब गुजर चुका है', अजिंक्य रहाणे पर किसने कही कड़वी बात December 06, 2021 at 03:13AM

नई दिल्ली न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे का वक्त लगभग पूरा हो गया है। डूल को लगता है कि लंबे समय के लिए श्रेयस अय्यर जैसे युवा खिलाड़ी लगातार अपना दावा मजबूत कर रहे हैं। रहाणे बीते काफी वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम में उनकी जगह पर सवाल उठने लगे हैं। भारत को इस महीने के आखिर में साउथ अफ्रीका का दौरा करना है। डूल को लगता है कि अय्यर, जिन्होंने अपनी पहली ही टेस्ट पारी में शतक लगाया था, को साउथ अफ्रीका दौरे पर रहाणे की जगह शामिल किया जा सकता है। मुंबई टेस्ट में भारत की न्यूजीलैंड पर 372 रन की शानदार जीत के बाद डूल ने आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्टस से बातचीत में रहाणे की फॉर्म को लेकर अपनी राय रखी। 'यह हवाई जहाज के लॉयल्टी कार्ड पॉइंट्स की तरह हैं, कभी न कभी ये समाप्त हो जाते हैं। मैं जानता हूं कि रहाणे एक चैंपियन इनसान हैं। मैं यह भी जानता हूं कि टीम तैयार करने में उनका अहम किरदार है। और वह लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा हैं। लेकिन 29 पारियों में उनसे कहीं बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को टीम से बाहर जाना पड़ा है। मैं जानता हूं कि विदेशों में उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है लेकिन मुझे लगता है कि उनका वक्त अब गुजर चुका है।' 33 वर्षीय रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में 35 और 4 रन की पारियां खेलीं। इसके बाद मुंबई में वह हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण नहीं खेले। डूल ने आगे कहा, 'वह लगातार एक ही तरीके से आउट हो रहे हैं और मैं नहीं जानता है कि क्या वह उतने ही अच्छे खिलाड़ी हैं जितने वह तीन या चार साल पहले हुआ करते थे। जब युवा खिलाड़ी लगातार अच्छा प्रदर्शन कर अपना दावा पेश कर रहे हों तो उन्हें मौका मिलना चाहिए।' ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि श्रेयस अय्यर को आने वाले साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है। रहाणे काफी बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं और ऐसे में अय्यर को उनकी जगह का दावेदार माना जा रहा है। अय्यर साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के दोनों टेस्ट मैच में खेले। उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाया। कानपुर में उन्होंने पहले टेस्ट में सेंचुरी और हाफ सेंचुरी लगाई। 27 वर्षीय अय्यर सीरीज में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 50.50 के औसत से 202 रन बनाए। अजिंक्य रहाणे ने बीते साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में शानदार सेंचुरी लगाई थी। उसके बाद से वह सिर्फ दो हाफ सेंचुरी ही लगा पाए हैं। बीती 29 पारियों मं उनका औसत 24 का रहा है। उनका कुल टेस्ट औसत अब 40 से भी नीचे आ गया है। ऐसा उनके टेस्ट करियर में पहली बार हुआ है। साइमन डूल को लगता है कि रहाणे का औसत भारतीय टीम द्वारा तय किए गए पैमानों पर खरा नहीं उतरता है। उन्होंने कहा, 'अगर बीती 29 पारियों रहाणे का औसत 34 या 35 का होता और इसमें दो तीन सेंचुरी होतीं तो मैं आपसे कहता कि रहाणे को टीम में रखिए। लेकिन जब 29 पारियों में आपने एक सेंचुरी लगाई हो और आपका औसत 24 का हो, तो मुझे नहीं लगता कि यह काफी है।' डूल ने आगे कहा, 'भारतीय टीम जो पैमाने तय करती है, ये नंबर्स सही मायनों में बहुत कम हैं और अब वक्त आ गया है कि किसी युवा खिलाड़ी को जगह दी जाए। यह बहुत मुश्किल फैसला है लेकिन मैं श्रेयस अय्यर के साथ जाऊंगा।'

मुंबई टेस्ट में रिकॉर्ड्स की झड़ी, अश्विन ने कुंबले के क्लब में बनाई जगह, एजाज ने 10 विकेट लेकर बनाया यादगार December 05, 2021 at 09:35PM

मुंबई भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में 372 रन शिकस्त दी जो उसकी टेस्ट मैचों में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत और कीवी टीम की सबसे बड़ी हार है। न्यूजीलैंड की टीम कानपुर में पहले टेस्ट मैच में बमुश्किल हार टाल पाई लेकिन मुंबई से उसे करारी शिकस्त झेलनी पड़ा। न्यूजीलैंड ने 1988 से भारत में कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है और वह अभी तक भारतीय धरती पर टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया। भारत का इससे पहले रनों की लिहाज से सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था जिसे उसने 2015 में नई दिल्ली 337 रन से हराया था।न्यूजीलैंड के खिलाफ इससे पहले उसका रिकार्ड 321 रन से जीत का था जो उसने 2016 में इंदौर में हासिल किया था। न्यूजीलैंड की यह रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने उसे 2007 में जोहानिसबर्ग में 358 रन से पराजित किया था। भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सोमवार को केवल एक विकेट लिया लेकिन हेनरी निकोल्स को आउट करके वह घरेलू धरती पर 300 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों के विशेष क्लब में शामिल हो गये। भारत की तरफ से अश्विन से पहले यह कारनामा केवल अनिल कुंबले ने किया था जिन्होंने अपने देश में 350 विकेट लिए हैं। कुंबले और अश्विन के बाद हरभजन सिंह (265) और कपिल देव (219) का नंबर आता है। अश्विन अपने घरेलू मैदानों पर 300 विकेट लेने वाले दुनिया के कुल छठे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (493), इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (402), कुंबले, इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड (341) और आस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न (319) ने यह उपलब्धि हासिल की थी। अश्विन ने 49 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की जबकि मुरलीधरन 48 मैचों में इस मुकाम तक पहुंचे थे। कुंबले ने घरेलू धरती पर 300वां विकेट अपने 52वें मैच में लिया था। इस ऑफ स्पिनर को मैन ऑफ द सीरीज भी चुना गया। यह नौवां अवसर है जबकि उन्होंने यह पुरस्कार जीता। अश्विन ने इस मामले में जैक कैलिस की बराबरी की जबकि रिकॉ र्ड मुरलीधरन (11) के नाम पर है। अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने विकेटों की संख्या 66 पर पहुंचा दी है जो कि इन दोनों टीम के बीच नया रिकार्ड है। अश्विन ने रिचर्ड हेडली (65) को पीछे छोड़ा। न्यूजीलैंड के लिए यह मैच स्पिनर ऐजाज पटेल के पहली पारी में सभी 10 विकेट लेने के कारण यादगार रहा। पटेल ने इस मैच में 225 रन देकर 14 विकेट लिए लेकिन उनकी टीम मैच नहीं जीत पायी। यह पराजित टीम के लिए किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बन गया है। इससे पहले का रिकॉर्ड जवागल श्रीनाथ के नाम पर था जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ कोलकाता में 132 रन देकर 13 विकेट लिए थे लेकिन भारत 46 रन से मैच हार गया था। पराजित टीम के लिए किसी एक गेंदबाज का पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड भी पटेल के नाम से जुड़ गया है पहले यह रिकार्ड कपिल देव (9/83 बनाम वेस्टइंडीज, अहमदाबाद, 1983) के नाम पर था।

कोहली ने बनाया ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड, दुनिया का अब तक कोई भी बल्लेबाज नहीं कर सका है यह कारनामा December 06, 2021 at 02:31AM

मुंबई भारतीय क्रिकेट टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। टीम इंडिया (Team India) ने दूसरे टेस्ट मैच में कीवी टीम को चारों खाने चित कर 2 मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। इस टेस्ट को जीतने के साथ ही भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli 50 Test Wins) ने अपने नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर लिया। बतौर खिलाड़ी कोहली की क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट में यह 50वीं जीत है। विराट टेस्ट, वनडे और टी20 में 50 या इससे अधिक जीत दर्ज करने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। 32 वर्षीय कोहली ने अभी तक 97 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें उनकी टीम को 50 में जीत मिली है वहीं 254 वनडे इंटरनैशनल खेलने वाले विराट 153 मैचों में जीत के गवाह रहे हैं। कोहली ने जो 95 टी20 मैचों में शिरकत की है उसमें टीम इंडिया 59 में जीत दर्ज करने में सफल रही है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग (Ricky Ponting) बतौर खिलाड़ी सबसे अधिक 108 टेस्ट जीतने में सफल रहे हैं। वनडे में पोंटिंग के नाम 262 मैचों में जीत का रिकॉर्ड है लेकिन टी20 में यह दिग्गज खिलाड़ी महज 7 मैच ही जीत सका है। 72 टेस्ट में जीत के गवाह रहे हैं सचिन दिग्गज सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम बतौर भारतीय खिलाड़ी सबसे अधिक टेस्ट जीतने का रिकॉर्ड है। सचिन ने 72 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है जबकि वनडे में उनके नाम 234 मैचों में जीत दर्ज है। भारत ने चौथे दिन पहले घंटे में ही कीवी टीम के पांचों विकेट झटक लिए टीम इंडिया ने जयंत यादव की शानदार गेंदबाजी से दूसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच के चौथे दिन सुबह पहले घंटे में ही न्यूजीलैंड के बाकी बचे पांच विकेट निकालकर 372 रन की रिकॉर्ड जीत दर्ज की। दिन का खेल शुरू होने के ठीक 43 मिनट बाद भारत ने 540 रन के मुश्किल लक्ष्य का पीछा कर रही न्यूजीलैंड की टीम को 56.3 ओवर में 167 रन पर आउट कर दिया। रविचंद्रन अश्विन (34 रन देकर चार विकेट) ने हेनरी निकोल्स को ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराकर भारत में अपना 300वां टेस्ट विकेट लेकर न्यूजीलैंड की पारी का अंत किया। भारत की यह घरेलू धरती पर रन के लिहाज से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले का रिकॉर्ड 337 रन का था जो उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2015 में दिल्ली में बनाया था। कानपुर में अपने जज्बे का शानदार प्रदर्शन करके पहला टेस्ट मैच ड्रॉ कराने वाली न्यूजीलैंड की टीम यहां संघर्ष नहीं कर पाई तथा अतिरिक्त उछाल और टर्न के सामने उसके बल्लेबाजों ने आसानी से घुटने टेके। न्यूजीलैंड हालांकि इस मैच को ऐजाज पटेल के पारी में 10 विकेट के ऐतिहासिक कारनामे के लिए याद रखेगा।

द्रविड़ को मनाने के लिए 'कितने पापड़ बेलने पड़े', गांगुली ने सुनाई पूरी कहानी December 06, 2021 at 01:54AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने खुलासा किया कि महान क्रिकेटर राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का मुख्य कोच बनने के लिए राजी करना कितना मुश्किल काम था। गांगुली ने बताया कि उन्हें द्रविड़ को मनाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ी। पत्रकार बोरिया मजूमदार के शो 'बैकस्टेज विद बोरिया' में पूर्व कप्तान ने बताया कि उनके और बोर्ड के सचिव जय शाह के दिमाग में राहुल द्रविड़ का नाम हमेशा से था लेकिन उन्हें राजी करना एक मुश्किल काम था। उन्होंने कहा, 'राहुल द्रविड़ का नाम हमेशा से हमारे दिमाम में थे। मैं और जय दोनों इस बारे में सोच रहे थे लेकिन द्रविड़ इसके लिए तैयार नहीं हो रहे थे। चूंकि राष्ट्रीय टीम के साथ रहने का मतलब है कि आपको 8-9 महीने घर से दूर रहना होगा और द्रविड़ यह नहीं चाहते थे। उनके दो युवा बच्चे हैं और वह उनके साथ वक्त बिताना चाहते थे।' गांगुली ने बताया, 'एक वक्त ऐसा आया कि हमने उन्हें मनाना छोड़ा दिया। उन्हें नैशनल क्रिकेट अकादमी, बेंगुलरु का अध्यक्ष बना दिया गया ताकि वह वहां चीजों को आगे ले जा सकें। इसके लिए हमने सब इंटरव्यू और बाकी चीजें कीं। उनका भी इंटरव्यू लिया गया और एप्लीकेशन देखी गईं और फिर उन्हें एनसीए का अध्यक्ष बनाया गया। लेकिन उनकी नियुक्ति के बाद भी हम लगातार कोशिश करते रहे।' गांगुली ने कहा कि खिलाड़ियों के साथ कई बार बात में यह बात साफ हो गई कि हर कोई चाहता था कि वह टीम के साथ जुड़ जाएं। उन्होंने कहा, 'और जब हमने खिलाड़ियों के साथ इस बात में बात की तो हमें साफ नजर आ रहा था कि उनका इशारा राहुल द्रविड़ की ओर था। तो हमने राहुल से फिर इस बारे में बात की। मैंने कई बार उनसे निजी रूप से इस बारे में बात की। मैंने उनसे कहा, 'मैं जानता हूं कि यह मुश्किल है पर दो साल के लिए कोशिश करो अगर तुम्हें ज्यादा चुनौतीपूर्ण लगे तो फिर हम कोई और रास्ता देखेंगे।'' गांगुली ने आगे कहा, 'किस्मत से वह राजी हो गए और मुझे नहीं पता कि आखिर उनके दिमाग में ऐसा क्या विचार आया जिसने उन्हें राजी किया और मैं सोचता हूं कि रवि शास्त्री के जाने के बाद बीसीसीआई कोचिंग के लिए यह बेस्ट कर सकता था।'

बुमराह के बर्थडे पर Wife ने फोटो शेयर कर लिखा रोमांटिक मेसेज, भारतीय क्रिकेटर ने भी यूं जताया प्यार December 06, 2021 at 01:38AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह () आज (6 दिसंबर) अपना 28वां जन्मदिन मना रहे हैं। बहुत कम समय में टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने वाले बुमराह आज किसी नाम के मोहताज नहीं हैं। डेथ ओवर्स के स्पेशलिस्ट माने जाने वाले बुमराह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से कई मैच टीम इंडिया को जिताए हैं। इस खास मौके पर गणेशन (Sanjana Ganesan) से अपने पति के साथ एक बेहद खूबसूरत फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फोटो में पति पत्नी एक दूसरे का चेहरा देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं। संजना ने कैप्शन में रेड हार्ड वाला इमोजी पोस्ट करते हुए लिखा है, ' वह जगह जहां तुम्हारे साथ मैं हमेशा रहना चाहती हूं.. हैप्पी बर्थडे टू माइ होल हार्ट।' पत्नी के इस रोमांटिक मेसेज पर बुमराह ने भी रिप्लाई किया है। बुमराह ने दो रेड हार्ट वाला इमोजी बनाया है। द फील्ड वेबसाइट ने बुमराह की एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट मैच में मेजबान टीम के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को बोल्ड करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वेबसाइट ने वीडियो का कैप्शन लिखा, ' हमारे लिए इस शानदार पल को फिर से देखने का एक बहाना है।' मुंबई इंडियंस ने किया रिटेन बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं। हाल में मुंबई ने बुमराह को आईपीएल 2022 रिटेंशन में रिटेन किया है। मुंबई इंडियंस फ्रैंचाइजी ने बुमराह को 12 करोड़ रुपये में टीम में बरकार रखा है। इसके अलावा मुंबई ने जिन तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है उसमें कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और कायरन पोलार्ड का नाम शामिल है। बुमराह का इंटरनैशनल क्रिकेट करियर अजीबो गरीब एक्शन वाले इस गेंदबाज ने 24 टेस्ट मैचों में 101 विकेट झटके हैं जबकि 67 वनडे में बुमराह के नाम 108 विकेट शामिल है। 55 टी20 इंटरनैशनल मैचों में बुमराह के नाम 66 विकेट दर्ज हैं।

कैप्टन विराट कोहली बोले- अजिंक्य रहाणे की फॉर्म को मैं जज नहीं कर सकता December 05, 2021 at 11:00PM

मुंबई भारतीय क्रिकेट टीम के ने का कहना है कि का वह या कोई भी अन्य आकलन नहीं कर सकता है। उन्हें अपनी स्पष्ट स्थिति का पता करने के लिए टीम के समर्थन की जरूरत है। भारत की न्यूजीलैंड पर सीरीज में 1-0 से जीत के बाद भारतीय कप्तान को कुछ मुश्किल सवालों से जूझना पड़ा जिनमें से कुछ उनकी खुद की खराब फॉर्म से जुड़े हुए थे जिसके बारे में उन्होंने कहा कि इसे एक ही तरह से आउट होने के तरीके से नहीं जोड़ा जा सकता है। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि इस महीने के आखिर में होने वाले दक्षिण अफ्रीकी दौरे के लिए टीम संयोजन पर जल्द ही चर्चा होगी। कोहली से जब रहाणे की खराब फॉर्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'मैं उनकी (रहाणे) की फॉर्म का आकलन नहीं कर सकता। कोई भी ऐसा नहीं कर सकता है। केवल एक खिलाड़ी ही जानता है कि वह किस दौर से गुजर रहा है।' 'रहाणे को सपॉर्ट की जरूरत' कोहली ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि पिछले अच्छे रिकॉर्ड को देखते हुए रहाणे टीम में सुरक्षित महसूस करें। बकौल कोहली, 'इस दौर में हमें उनका समर्थन करने की जरूरत है विशेषकर तब जबकि उन्होंने अतीत में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमारे यहां ऐसा माहौल नहीं है जहां खिलाड़ी यह सोचे कि अब क्या होगा। एक टीम के तौर पर हम ऐसी चीजों को प्रश्रय नहीं देते।' भारतीय कप्तान ने कहा, 'हम खिलाड़ी जानते हैं कि टीम में क्या हो रहा है। बाहर बहुत कुछ होता रहता है और हम नहीं चाहते कि उससे हमारे खेल पर प्रभाव पड़े। हम अंजिक्य हो या कोई और टीम में हर किसी का समर्थन करते हैं। बाहर क्या हो रहा है हम उस आधार पर फैसले नहीं करते।' कोहली के बल्ले से आखिरी शतक 2019 में निकला था कोहली ने अपना आखिरी शतक 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में लगाया था लेकिन पिछले दो वर्षों में वह आउट होने के अपने तरीके को लेकर किसी तरह से परेशान नहीं हुए। उन्होंने कहा, 'हम प्रक्रिया पर कायम रहते हैं लेकिन अगर आउट होने का तरीका एक जैसा हो तो फिर उसमें सुधार की जरूरत पड़ती है। कभी कभी ये चीजें स्वाभाविक तौर पर हो जाती हैं और कभी नहीं होती है।' कोहली ने कहा कि गलती की पुनरावृत्ति होने पर ही उसमें सुधार की जरूरत होती है। भारतीय कप्तान के मुताबिक, 'आपको आगे बढ़ने पर ध्यान देना होगा और जिन गलतियों की पुनरावृत्ति हो रही हो उन्हें दूर करना होगा। आपको यह विश्वास होना चाहिए कि आप इस दौर से बाहर निकल सकते हो। यह जंग है, विश्वास है।' श्रेयस, मयंक और सिराज के बारे में कही ये बात श्रेयस अय्यर, मयंक अग्रवाल और मोहम्मद सिराज सभी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की तरह कोहली ने भी माना यह अच्छा सिरदर्द है। कोहली ने अग्रवाल की प्रशंसा की जिन्होंने पहली पारी में 150 और दूसरी पारी में 62 रन बनाए। उन्होंने कहा, 'उसने शानदार पारियां खेली। ऐसी पारियां खेलने के लिए जज्बे की जरूरत होती है और उसके पास यह है। इस तरह की पारियों से उसे केवल एक बल्लेबाज ही नहीं एक व्यक्ति के रूप में भी आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।'

मैच नहीं खेला फिर भी इस कीवी खिलाड़ी को उनके प्रयास के लिए मिला 1 लाख रुपये का इनाम December 06, 2021 at 01:02AM

मुंबई भारत के खिलाफ मुंबई टेस्ट में मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner) न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। इसके बावजूद सब्सिट्यूट फील्डर के रूप में उन्होंने ऐसा काम किया आप उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। उन्होंने अपनी टीम के लिए शानदार फील्डिंग करते हुए पांच रन बचाए। इसके लिए उन्हें 1 लाख रुपये का इनाम भी मिला। यह घटना भारत की पहली पारी के 47वें ओवर के दौरान हुई। विलियम समरविले के ओवर की गेंद पर श्रेयस अय्यर ने शानदार शॉट लगाया और गेंद डीप-मिडविकेट के क्षेत्र में गई। ऐसा लग रहा था कि गेंद आसानी से बाउंड्री के ऊपर से छह रन के लिए चली जाएगी। लेकिन सब्सिट्यूट फील्डिंग कर रहे मिशेल सैंटनर ने कमाल की फील्डिंग करते हुए गेंद को बाउंड्री पार जाने से रोक लिया। सैंटनर के इस प्रयास की वजह से अय्यर को इस गेंद पर सिर्फ एक ही रन मिला। मैच के बाद सैंटनर से इस प्रयास को मैच की सर्वश्रेष्ठ फील्डिंग बताया गया। मिशेल सैंटनर ने भारत के खिलाफ सीरीज के आखिरी टी20 इंटरनैशनल मैच में अपनी टीम की कप्तानी की थी। लेकिन टीम ने टेस्ट मैच में विलियम समरविले, एजाज पटेल और रचिन रविंद्र को चुना। प्लेइंग इलेवन में कीवी टीम ने इन तीन स्पिनर गेंदबाजों को तरजीह दी। न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में ऑफ स्पिनर विलियम समरविले को प्लेइंग इलेवन में जगह दी। एक ओर जहां बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल सीरीज के सबसे कामयाब गेंदबाज बने। वहीं समरविले पूरी सीरीज में कोई भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। वह परिस्थितियों का फायदा नहीं उठा पाए। 37 वर्षीय इस बोलर ने पूरी सीरीज में 69 ओवर बोलिंग की। इसमें उन्होंने 237 रन दिए। उनका इकॉनमी भी 3.43 का रहा। पूरी सीरीज में कम से कम 50 ओवर फेंकने वाले गेंदबाजों में वह सबसे महंगे बोलर साबित हुए।

वानखेड़े टेस्ट की सबसे खूबसूरत तस्वीर:चार खिलाड़ी और दो नाम, अश्विन ने अपने कैमरे में कैद की क्रिएटिविटी December 06, 2021 at 12:31AM

जाते-जाते सुनहरी यादें ले गए एजाज पटेल, टीम इंडिया ने गिफ्ट की स्पेशल जर्सी और स्कोरशीट December 05, 2021 at 11:56PM

मुंबई टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने एजाज पटेल को मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने सम्मानित किया। मुंबई टेस्ट खत्म होते ही एमसीए के प्रमुख विजय पाटिल ने न्यूजीलैंड के स्पिनर को खास जर्स के साथ-साथ मैच की स्कोरशीट गिफ्ट की। मुंबई में जन्में एजाज ने एक पारी में सभी 10 विकेट चटकाकर जिम लेकर और अनिल कुंबले के दुर्लभ रिकॉर्ड की बराबरी की है। उनके इस प्रदर्शन के बाद भी न्यूजीलैंड को 372 रन से हार का सामना करना पड़ा। एमसीए के एक सीनियर अधिकारी ने बताया, ‘एमसीए अध्यक्ष विजय पाटिल ने एजाज पटेल को ‘स्कोर शीट’ और एक स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा, ‘एजाज पटेल ने संग्रहालय के लिए गेंद और टी-शर्ट सौंपी है।’ एजाज का बचपन मुंबई में बीता था और उनके चचेरे भाई अब भी शहर के उपनगरीय क्षेत्र जोगेश्वरी में रहते हैं। एजाज पटेल का परफेक्ट 10 न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल ने अकेले अपने दम पर भारत की पहली पारी निपटा दी थी। यह कारनामा करने वाले वह दुनिया के सिर्फ तीसरे ही गेंदबाज हैं। उनसे पहले जिमी लेकर और अनिल कुंबले ही ऐसा कर पाए थे। मगर एजाज पटेल के इस कमाल पर उनके बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया। इससे पहले भारत ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उसकी तरफ से दूसरी पारी में ओपनर मयंक अग्रवाल (108 गेंदों पर 62), चेतेश्वर पुजारा (97 गेंदों पर 47), शुभमान गिल (75 गेंदों पर 47), अक्षर पटेल (26 गेंदों पर नाबाद 41) और कप्तान विराट कोहली (84 गेंदों पर 36) ने उपयोगी योगदान दिया। भारत ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड ने आखिरकार भारत के आगे घुटने टेक ही दिए। मुंबई टेस्ट में भारत की जीत तो दूसरे ही दिन तय हो गई थी। देखनातो यह था कि न्यूजीलैंड कबतक इस हार को टाल पाता है। चौथे दिन का खेल जब शुरू हुआ तो न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट पर 140 रन था। मगर अगले 45 मिनट के भीतर ही पूरी कीवी टीम ने घुटने टेक दिए। भारत ने 372 रन के विशाल अंतर से मैदान मारा। यह रनों के लिहाज से उसकी सबसे बड़ी जीत भी है।

T20 के बाद वनडे में भी जाएगी विराट कोहली की कुर्सी? रोहित शर्मा ही हैं फ्रंट रनर December 05, 2021 at 11:54PM

नई दिल्ली ने जब से टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ी है उसके बाद से लगातार इस बात पर गर्मागर्म बहस छिड़ी हुई है कि वनडे में भी को कप्तान बना देना चाहिए। माना जा रहा है कि निर्णय का समय आ गया है। दरअसल, विराट के टी-20 कप्तानी छोड़ने के बाद पहली बार भारत साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज खेलेगा। टी-20 और टेस्ट तो न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल लिया। टी-20 टीम की कप्तानी पर से भी संशय दूर हो चुका है। न्यूजीलैंड पर मुंबई टेस्ट में मिली धांसू जीत के साथ ही सीरीज खत्म हो गई। अब साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना है। कानपुर में होने वाली सिलेक्शन मीटिंग को कोविड-19 के नए वैरियंट ओमीक्रोन की वजह से टाल दिया गया था। उम्मीद की जा रही है कि कभी भी भारतीय टीम का चयन हो सकता है, क्योंकि भारतीय को 26 दिसंबर से शुरू हो रहे दौरे पर रवाना होने से पहले 5 दिन क्वारंटीन होना है। टीम पहले 8 दिसंबर को रवाना होने वाली थी, लेकिन महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए दौरा एक सप्ताह देरी से शुरू करने का फैसला लिया गया है। विराट कोहली की कप्तानी को लेकर बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘विराट का एकदिवसीय कप्तान बरकरार रहना फिलहाल मुश्किल लग रहा है। इस साल बहुत कम मैच है इसलिए एकदिवसीय का ज्यादा महत्व नहीं है। ऐसे में इस बारे में फैसले को लेने में देरी हो सकती है।’ उन्होंने कहा, ‘इसके विरोध में हालांकि तर्क यह है कि आप एक तरह के दो प्रारूपों के लिए अलग-अलग कप्तान रखेंगे तो विचारों का टकराव होगा। ऐसे में इस फैसले से जुड़े अधिकांश लोगों को लगता है कि रोहित को यह जिम्मेदारी सौंप देनी चाहिए ताकि उन्हें 2023 से पहले टीम तैयार करने के लिए जरूरी समय मिल सके।’ चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा, अभय कुरुविला और सुनील जोशी यहां मुंबई टेस्ट (न्यूजीलैंड के खिलाफ) देख रहे हैं और सोमवार से शुरू होने वाले सप्ताह के दौरान वे बोर्ड अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह के साथ बैठकर कुछ निर्णय लेंगे जिसका भारतीय क्रिकेट में दूरगामी प्रभाव हो सकता है। भारत को दक्षिण अफ्रीका में तीन एकदिवसीय मैच खेलने हैं और अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या देश को सफेद गेंद (सीमित ओवर) प्रारूप में दो कप्तानों की जरूरत है, जो टीम में विचारों के टकराव का कारण बन सकता है। रोहित शर्मा पहले से ही टी20 टीम के कप्तान हैं और 2023 में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप को देखते हुए बीसीसीआई के गलियारों में सीमित ओवरों के प्रारूप में एक कप्तान रखने की चर्चा हो रही है।