Tuesday, February 9, 2021

सुआरेज ने रोनाल्डो का रिकॉर्ड तोड़ा:बार्सिलोना से एटलेटिको मैड्रिड में स्विच करते ही सबसे तेज 16 गोल दागे; रोनाल्डो की टीम कोपा इटैलिया के फाइनल में February 09, 2021 at 09:15PM

दूसरे टेस्ट में कुलदीप यादव को करें टीम में शामिल: सुनील गावसकर February 09, 2021 at 07:36PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर (Sunil Gavaskar) चाहते हैं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में (Kuldeep Yadav) को प्लेइंग इलेवन में शामिल करना चाहिए। कुलदीप, काफी समय से भारतीय एकादश का हिस्सा नहीं हैं। जनवरी 2019 में वह भारत के लिए आखिरी बार टेस्ट मैच खेले थे। तब से वह क्रिकेट के इस सबसे लंबे प्रारूप में अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं। इंग्लैंड के हाथों सीरीज के पहले मैच में 227 रन (England beat India) की करारी हार के बाद टीम मे बदलाव की मांग उठने लगी है। कई जानकार कुलदीप (Kuldeep Yadav) को टीम में शामिल करने की वकालत कर रहे हैं। कुलदीप के स्थान पर बाएं हाथ के अन्य स्पिनर शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) को टीम में शामिल किया गया था। नदीम ने मैच में चार विकेट तो लिए लेकिन वह लगातार नो-बॉल (Shahbaz Nadeem) से परेशान रहे। गावसकर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि भारतीय टीम पहले टेस्ट में वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) या शाहबाज नदीम (Nadeem) के स्थान पर कुलदीप को शामिल कर सकता था हालांकि वह यह भी मानते हैं कि ब्रिसबेन (Brisbane) में सुंदर ने जिस तरह का खेल दिखाया उसके बाद उन्हें ड्रॉप करना जायज नहीं होता। गावसकर (Gavaskar) हालांकि दूसरे टेस्ट में यादव (Kuldeep Yadav) को शामिल करने के हिमायती हैं। आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में गावसकर ने कहा, 'शायद वह वैरायटी के लिए यादव को टीम में शामिल कर सकते थे क्योंकि आपके पास वॉशिंगटन सुंदर (Sundar) और रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के रूप में दो ऑफ स्पिनर थे।' उन्होंने आगे कहा, 'अश्विन (Ashwin) हवा में थोड़ा धीमा फेंकते हैं और सुंदर (Sundar bowls Fast) थोड़ा तेज। लेकिन ब्रिसबेन में सुंदर ने जिस तरह का प्रदर्शन किया उसके बाद उन्हें ड्रॉप करना सही नहीं होता। और इस मैच में भी उन्होंने साबित किया कि वह टीम में जगह डिजर्व करते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'अगले मैच में वह कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को नदीम या सुंदर, किसी की भी जगह टीम में शामिल कर सकते हैं। लेकिन उन्हें इंग्लैंड को इस मैच के मुकाबले कम के स्कोर पर आउट करना होगा। मुझे लगता है कि नदीम थोड़ा नर्वस थे। मैं इस बारे में बात नहीं कर रहा कि उन्होंने कैसी गेंदबाजी की, मैं नो-बॉल (India bowls No-balls) की बात कर रहा हूं। यह हमेशा इस बात का सबूत होता है कि गेंदबाज काफी नर्वस है।' गावसकर (Gavaskar) ने आगे कहा, 'स्पिनर्स लय हासिल करने में काफी उत्सुक होते हैं। और इसी उत्साह में वे कई बार नो-बॉल फेंकते हैं। ऐसा अश्विन के साथ भी हुआ। काफी वक्त बाद उन्होंने एक नो-बॉल फेंकी। हां, इस बारे में भारतीय टीम को काफी सोचने की जरूरत है।' भारत के सामने चौथी पारी में 420 रन का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम 192 रन पर ही सिमट गई। भारत की ओर से विराट कोहली (Virat Kohli) और शुभमन गिल (Shubman Gill Half Century) के अलावा कोई अन्य बल्लेबाज क्रीज पर टिक नहीं पाया। दोनों ने हाफ सेंचुरी लगाईं लेकिन यह भारत को बचाने के लिए काफी नहीं था।

पिछले 15 साल में इंग्लैंड सबसे सफल:भारत में 15 में से 4 टेस्ट जीते, बाकी 8 विदेशी टीमें मिलकर 54 में से 3 टेस्ट ही जीत सकीं February 09, 2021 at 06:45PM

विराट को मालूम है कि उन्हें कब कप्तानी छोड़नी है: किरण मोरे February 09, 2021 at 05:51PM

नई दिल्ली विराट कोहली (Virat Kohli) बतौर कप्तान लगातार चार टेस्ट मैच हार चुके हैं। इसके बाद उनकी कप्तानी को लेकर सोशल मीडिया पर नई चर्चा शुरू हो गई है। टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता किरण मोरे (Kiran More) ने भी अपनी राय रखी है। मोरे का मानना है कि कप्तानी को लेकर बहस करने का यह सही वक्त नहीं है। भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की तरह विराट कोहली को भी पता है कि कब कप्तानी छोड़नी है। भारतीय टीम चार साल में पहली बार घरेलू मैदान पर कोई टेस्ट मैच हारी। जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम ने मंगलवार को चेन्नै टेस्ट (Chennai Test India vs England) के आखिरी दिन भारत को 227 रन की करारी शिकस्त दी। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में मेहमान टीम अब 1-0 से आगे हो गई है। विराट कोहली (Kohli Captaincy) की कप्तानी में भारतीय टीम की यह लगातार चौथी टेस्ट हार है। इससे पहले टीम न्यूजीलैंड में दो और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐडिलेड टेस्ट में हारी थी। रहाणे की कप्तानी में जीती सीरीज कोहली की कप्तानी की आलोचना करने वालों को एक मौका तब भी मिला जब भारतीय कप्तान ऐडिलेड में हार के बाद पैटरनिटी लीव पर भारत आ गए और इसके बाद अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टीम की कमान संभाली। रहाणे की कप्तानी में भारत ने तीन में से दो मैच जीते और एक ड्रॉ रहा। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतकर काफी प्रशंसाएं (India beat Australia) बटोरीं। 'फिलहाल बहस का वक्त का नहीं' मोरे हालांकि फिलहाल कोहली () को ही कप्तान बनाए रखने की वकालत करते हैं। मोरे कहते हैं, 'विराट हमारे नंबर एक खिलाड़ी हैं। वह सर्वश्रेष्ठ हैं। कप्तानी पर बहस (Indian Team Captaincy) करना अभी जल्दबाजी होगी। विराट अपनी ईमानदारी के लिए जाने जाते हैं। वह जानते हैं कि उन्हें कब कप्तानी छोड़नी है। बिलकुल वैसा ही जैसा महेंद्र सिंह धोनी (Dhoni) ने किया था। भारतीय टीम ने इस बार ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन किया। कोहली की कप्तानी में भी हम सीरीज जीतकर आए थे। हमारी सारी ऊर्जा अगला टेस्ट मैच जीतने के लिए योजना बनाने में जानी चाहिए। मुझे लगता है कि भारतीय टीम वापसी करेगी। ऑस्ट्रेलिया में लंबे दौरे के बाद अब हम इन परिस्थितियों में एक टेस्ट मैच खेल चुके हैं। हमारे गेंदबाज यहां बेहतर बोलिंग करेंगी। हमारे बल्लेबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson), जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) व अन्य गेंदबाजों का भी बेहतर सामना करेंगे।' स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में मोरे ने कहा, 'कोई भी कप्तान टेस्ट मैच हारना नहीं चाहता है। लगातार चार टेस्ट मैच हारने के बाद कोहली पर कुछ दबाव तो होगा। वह जरूर इस बारे में सोच रहे होंगे। मेरी राय में मैं फिलहाल भारतीय टीम की कप्तान बदलने के बारे में नहीं सोचूंगा। अगर हम अगला टेस्ट मैच हार जाते हैं तो हम पर काफी दबाव होगा। तब कप्तानी को लेकर चर्चा हो सकती है।' इंग्लैंड आखिरी टीम थी जिसने भारत को घरेलू सीरीज में मात दी थी। साल 2012-13 की सीरीज में इंग्लैंड ने 2-1 से जीत हासिल की थी। जो रूट ने उस सीरीज के चौथे टेस्ट में डेब्यू किया था। विराट भारत के सबसे सफल कप्तान विराट कोहली भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान हैं। कोहली ने 57 टेस्ट मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और इसमें से भारत ने 33 में जीत हासिल की है, 14 मैच हारे हैं और 10 ड्रॉ रहे हैं। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी का नंबर आता है जिन्होंने 60 में से 27 जीते हैं, 18 मैच हारे हैं और 15 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

India vs England: जेम्स एंडरसन, तेज गेंदबाज जिसके लिए उम्र महज एक आंकड़ा है February 09, 2021 at 05:04PM

द्वैपायन दत्ता, चेन्नै (James Anderson) की उम्र 38 साल की है लेकिन इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज (England Fast Bowler) अब भी मैदान पर अपनी छाप छोड़ रहा है। मंगलवार को भारत के खिलाफ टेस्ट मैच (India vs England Test Match) के आखिरी दिन उन्होंने जिस अंदाज में बोलिंग की उसकी तारीफ जितनी की जाए कम है। वह क्रिकेट की उस पुरातन परंपरा के खिलाड़ी हैं जिसमें आप वॉर्न-अकरम-लारा-सचिन जैसे खिलाड़ियों को शामिल करते हैं। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से भारतीय टीम को झटके दिए इसकी तुलना 1999 में वसीम अकरम (Wasim Akram) की चेपॉक में भारत के खिलाफ फेंकी गई गेंदों से की जाने लगी। पाकिस्तान ने इस मैच में रोमांचक जीत हासिल की थी। वसीम अकरम (Wasim Akram Bowling) ओवर द विकेट आए। गेंद रिवर्स स्विंग (Reverse Swing) हो रही थी। सामने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) थे। द्रविड़ डिफेंसिव शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन गेंद उनके बल्ले को छकाती हुई ऑफ स्टंप से जा टकराई (Akram Bowled Rahul Dravid)। एंडरसन ने भी इसी कुछ तरह की गेंदबाजी की। उनकी गेंदें हवा में बाहर जाती हुई दिखीं लेकिन टप्पा लगने के बाद वह अंदर आईं और शुभमन गिल (Shubman Gill) व अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के पास इसका कोई जवाब नहीं था। इंग्लिश मीडिया ने इसे इंग्लैंड के किसी भी गेंदबाज द्वारा फेंका गया सर्वश्रेष्ठ रिवर्स स्विंग ओवर बताया। हालांकि एंडरसन खुद इन गेंदों में बहुत ज्यादा कुछ नहीं देखते। उन्होंने कहा, 'सच कहूं, तो मैं थोड़ा लकी रहा कि गेंद ने पिच के रफ हिस्सों में टप्पा खाया। मैं तो LBW या मिड-विकेट पर कैच करवाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन मेरी उम्र में स्टंप्स को यूं उड़ते देखना अच्छा लगता है।' यह पहली बार नहीं है जब एंडरसन ने भारत में अपना जादू दिखाया है। साल 2006 में मुंबई में जब इंग्लैंड (IND vs ENG 2006) ने भारत को हराया था तब भी एंडरसन ने काफी अहम भूमिका निभाई थी। साल 2012 में जब इंग्लैंड ने भारत में सीरीज जीती थी तब महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने माना था कि जेम्स एंडरसन (James Anderson) दोनों टीमों में सबसे बड़ा अंतर हैं। एंडरसन भी मानते हैं कि साल 2006 के मुकाबले वह काफी अलग गेंदबाज हैं। उस वक्त वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में जुटे थे। एंडरसन ने कहा, 'मैं अब काफी अलग तरह का गेंदबाज हूं। मैं अलग-अलग पिचों पर प्रदर्शन कर सकता हूं। तब मैं स्विंग और रिवर्स स्विंग पर ही निर्भर करता था अब मैं कटर और अन्य तरह की गेंदें भी फेंक सकता हूं। दरअसल, मुझे यहां क्रिकेट खेलने का काफी फायदा हुआ है।' टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन के नाम अब 611 टेस्ट विकेट हैं। श्रीलंका (Sri Lanka vs England) में अभी हाल ही में उन्होंने 40 रन देकर छह विकेट लिए थे। गॉल (Galle Test) में उनके प्रदर्शन की मदद से इंग्लैंड ने जीत हासिल की थी। एंडरसन यह भी मानते हैं कि वह साल 2012, जब वह अपने प्रदर्शन के चरम पर थे, के मुकाबले बेहतर गेंदबाज हैं। उन्होंने कहा, 'मैं साल 2012 के मुकाबले बेहतर गेंदबाज हूं और मुझे लगता है कि मैं लगातार बेहतर हो सकता हूं।' इसे भी पढ़ें-

ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज खेलने से मना किया:साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के नहीं आने को खेल भावना के खिलाफ माना; ICC से हस्तक्षेप की मांग February 09, 2021 at 04:43PM

भास्कर एक्सप्लेनर:विराट की आपत्ति के बाद SG बॉल में हुए 3 बदलाव, दावा- जल्दी खराब भी नहीं होगी; टीम इंडिया ने अब बॉल को बताया विचित्र February 09, 2021 at 02:23PM

ऑस्ट्रेलियन ओपन:वर्ल्ड नंबर-1 बार्टी ने कोविनिच को सिर्फ 44 मिनट में हराया; दो बार की चैंपियन अजारेंका पहले राउंड से बाहर February 09, 2021 at 04:00PM

फीफा क्लब वर्ल्ड कप:बायर्न म्यूनिख फाइनल में पहुंचा, लेवानदॉस्की ने क्लब के लिए 275वां गोल दागा February 09, 2021 at 04:24PM

टेस्ट के लिए बेस्ट है चेन्नई जैसी पिच:22 साल BCCI के चीफ क्यूरेटर रहे दलजीत ने कहा- टेस्ट को जिंदा रखना है तो ऐसी ही पिच बनाओ February 09, 2021 at 02:28PM

रूट इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तान बने:55% टेस्ट में इंग्लिश टीम को जीत दिलाई; वॉन, स्ट्रॉस और कुक से आगे निकले February 09, 2021 at 03:58AM

रन के लिए पिच पर दौड़े इंग्लिश बैट्समैन:नाराज कोहली ने अंपायर से कहा- सीधा रन भी बीच में भाग रहा, क्या है यह? February 09, 2021 at 03:43AM

फोटोज में चेन्नई टेस्ट का रोमांच:15 महीने बाद भारतीय टीम की घरेलू टेस्ट में हार से वापसी, रोहित-रहाणे का फ्लॉप परफॉर्मेंस February 09, 2021 at 02:46AM

भारत को चेन्नै टेस्ट में मिली शिकस्त, शर्मनाक हार के ये रहे 5 कारण February 09, 2021 at 01:48AM

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 578 रन बनाए। कप्तान जो रूट ने दोहरा शतक लगाया वहीं ओपनर डॉम सिबली 87 रन बनाकर आउट हुए। बेन स्टोक्स ने 82 रन का योगदान दिया। जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 337 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 178 रन का स्कोर खड़ा किया वहीं भारतीय टीम दूसरी पारी में 192 रन पर ढेर हो गई। कप्तान विराट कोहली ने 72 और शुभमन गिल ने 50 रन बनाए।आइए जानते हैं भारत की हार के 5 कारण:-

चेन्नई टेस्ट में भारतीय टीम (India vs England 1st Test) को 227 रन से शर्मनाक हार झेलने पर मजबूर होना पड़ा है। सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी से इसी वेन्यू पर खेला जाएगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) के फाइनल में जगह बनाने को यह टेस्ट सीरीज दोनों टीमों के लिहाज से बेहद अहम है। इंग्लैंड की टीम ने जिस तरह से चेन्नै टेस्ट में भारत को चारों खाते चित किया उससे टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट से पहले रणनीति पर दोबारा से विचार करने पर मजबूर कर दिया है।


IND vs ENG: भारत को इंग्लैंड ने चेन्नै टेस्ट में दी शिकस्त, शर्मनाक हार के ये रहे 5 कारण

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 578 रन बनाए। कप्तान जो रूट ने दोहरा शतक लगाया वहीं ओपनर डॉम सिबली 87 रन बनाकर आउट हुए। बेन स्टोक्स ने 82 रन का योगदान दिया। जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 337 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 178 रन का स्कोर खड़ा किया वहीं भारतीय टीम दूसरी पारी में 192 रन पर ढेर हो गई। कप्तान विराट कोहली ने 72 और शुभमन गिल ने 50 रन बनाए।

आइए जानते हैं भारत की हार के 5 कारण:-



इंग्लैंड ने विशाल स्कोर खड़ा कर भारत पर बनाया दबाव
इंग्लैंड ने विशाल स्कोर खड़ा कर भारत पर बनाया दबाव

कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहली पारी की अहमियत समझते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया। दोहरा शतक जड़ने वाले रूट ने सिबली के साथ 200 रन की साझेदारी की। इसके बाद रूट और बेन स्टोक्स के बीच चौथे विकेट पर 124 रन की पार्टनशिप हुई। भारतीय टीम इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए गए 578 रन के दबाव से नहीं उबर सकी।



भारतीय गेंदबाजों ने किया निराश
भारतीय गेंदबाजों ने किया निराश

जिस पिच पर चेन्नै के गेंदबाज लगातार विकेट झटक रहे थे वहीं टीम इंडिया के गेंदबाजों को विकेट के लिए काफी पसीना बहाना पड़ा। मैच के शुरुआती दो दिन भारतीय गेंदबाज विकेट के जूझते नजर आए। भारतीय गेंदबाजों को दूसरे टेस्ट के लिए नया प्लान तैयार करना होगा। अनुभवी पेसर ईशांत शर्मा ने काफी निराश किया। इशांत सिर्फ 3 विकेट ही चटका पाए, हालांकि इस दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना 300 विकेट जरूर पूरा किया।



अश्विन, नदीम, बुमराह, ईशांत ने डाले 27 नो बॉल
अश्विन, नदीम, बुमराह, ईशांत ने डाले 27 नो बॉल

भारतीय गेंदबाजों आर अश्विन, शाहबाज नदीम, जसप्रीत बुमराह और ईशांत शर्मा ने मिलकर कुल 27 नो बॉल डाले। अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए वहीं बुमराह और नदीम कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। बुमराह और नदीम ने चार चार विकेट निकाले।



कम अनुभवी स्पिनर्स ने भारतीय बल्लेबाजों को छकाया
कम अनुभवी स्पिनर्स ने भारतीय बल्लेबाजों को छकाया

इंग्लैंड के कम अनुभवी स्पिनर्स भारतीय बल्लेबाजों को अपनी फिरकी की जाल में फंसाने में सफल रहे। डॉम बेस और जैक लीच ने अपने पहले भारतीय दौरे पर सबको प्रभावित किया है। इन दोनों गेंदबाजों ने भारत के 20 में से 11 विकेट अपने नाम किए। बेस और लीच ने अब तक कुल 26 टेस्ट मैच खेले हैं।



जेम्स एंडरसन का तूफान
जेम्स एंडरसन का तूफान

टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को लेकर काफी बातें हो रही थी। हालांकि एंडरसन प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में सफल रहे। इस पेसर ने चेन्नै टेस्ट के पांचवें दिन ओपनर शुभमन गिल और अजिंक्य रहाणे को बोल्ड कर अपने इरादे जता दिए थे कि जीत के लिए आज वह अपनी पूरी ताकत लगा देंगे। एंडरसन ने कुल 5 विकेट अपने नाम किए जिसमें पहली पारी के दो जबकि दूसरी पारी के 3 विकेट शामिल थे।



चेन्नै टेस्ट हारने के बाद भी भारत के पास वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने का मौका February 09, 2021 at 01:18AM

दुबईइंग्लैंड के खिलाफ चेन्नै में पहले टेस्ट में 227 रन की हार के साथ भारत की टेबल में चौथे स्थान पर खिसक गया है। चेपॉक में मिली इस जीत से मेहमान टीम ने पहली बार हो रही इस चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की अपनी संभावनाओं को मजबूत किया। इंग्लैंड के 420 रन के रेकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम एमए चिदंबरम स्टेडियम में चार मैचों की सीरीज के पहले मैच के पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार को दूसरे सत्र में 192 रन पर सिमट गई। कप्तान विराट कोहली ने भारत की ओर से सर्वाधिक 72 रन बनाए। न्यूजीलैंड पहले ही क्वालिफाइलॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इसी साल होने वाले फाइनल के लिए न्यूजीलैंड की टीम पहले ही क्वॉलिफाइ कर चुकी है। उसका विजयी अंकों का प्रतिशत 70.0 है और उसे अब कोई सीरीज नहीं खेलनी है। इंग्लैंड के लिए ऐसे हैं समीकरणआईसीसी की ओर से जारी बयान के अनुसार, चेपॉक में जीत के साथ इंग्लैंड 70.2 प्रतिशत अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है और उसके उन तीन नतीजों में से एक हासिल करने की उम्मीद बढ़ गई है जो उसे फाइनल में जगह दिला देंगे। इंग्लैंड अगर 3-1, 3-0 या 4-0 से जीत दर्ज करता है तो फाइनल में खेलेगा। भारत के पास अब भी मौकापिछले महीने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारत टॉप पर चल रहा था लेकिन अब 68.3 अंक के साथ चौथे स्थान पर खिसक गया है। टीम इंडिया को फाइनल में जगह बनाने के लिए बाकी बचे तीन मैचों में से कम से कम दो जीतने होंगे क्योंकि 2-1 या 3-1 के नतीजे के साथ ही वह फाइनल में जगह बना सकता है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज अगर ड्रॉ रहती है या इंग्लैंड 1-0, 2-1 या 2-0 से जीत दर्ज करता है तो ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में खेलने का मौका मिलेगा। 5वें नंबर पर पाकिस्तानदक्षिण अफ्रीका को घरेलू सीरीज में 2-0 से हराने के बाद पाकिस्तान चैंपियनशिप तालिका में 43.3 प्रतिशत अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहेगा। साउथ अफ्रीका 30.0 प्रतिशत अंकों के साथ छठे स्थान पर खिसक गया। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के बाद वेस्टइंडीज 23.8 प्रतिशत अंकों के साथ सातवें स्थान पर है। बांग्लादेश की टीम अंतिम स्थान पर है जिसने अब तक कोई अंक हासिल नहीं किए हैं।

हार का 'चौका' लगाकर घिरे कैप्टन विराट कोहली, मांजरेकर ने दी यह सलाह February 09, 2021 at 12:13AM

चेन्नै विराट कोहली (Virat Kohli) को अपनी कप्तानी में लगातार चौथा टेस्ट हारने पर मजबूर होना पड़ा है। इंग्लैंड ने भारत (India vs England) को चेन्नै टेस्ट मैच में 227 रन से हराकर 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे संजय मांजरेकर ने ट्वीट कर इंग्लैंड की जमकर सराहना करते हुए कहा कि मेहमान टीम ने पहले और दूसरे दिन शानदार बैटिंग कर जीत की नींव रखी। मांजरेकर ने टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट पर फोकस करने की सलाह दी है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का कहना है कि कोहली मैदान पर आगे बढ़कर फैसला नहीं ले पा रहे हैं। दिग्गजों की मानें तो कोहली रणनीति बनाने में असफल हो रहे हैं। टूटा 14 टेस्ट मैचों में अजेय रहने का रिकॉर्ड मेहमान इंग्लैंड की ओर से रखे गए 420 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया (Team India ) पांचवें दिन 192 रन पर ढेर हो गई। साल 1999 के बाद पहली बार कोई टीम भारत को एम चिदंबरम स्टेडियम में हराने में सफल रही है। इस हार के साथ भारत की घरेलू सरजमीं पर पिछले 14 टैस्ट मैचों से आ रहे अजेय क्रम भी टूट गया। इस वेन्यू पर टीम इंडिया पिछले 8 टेस्ट मैचों से अजेय थी। कोहली की कप्तानी में लगातार चौथा टेस्ट मैच गंवाया यह पहला मौका है जब भारतीय टीम को कोहली की कप्तानी में लगातार 4 टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले पिछले साल फरवरी में भारत को न्यूजीलैंड दौरे पर वेलिंग्टन और क्राइस्टचर्च टेस्ट में भी हार का मुंह देखना पड़ा था। भारत ने कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में पिंक बॉल से खेला गया एडिलेड टेस्ट टेस्ट मैच भी गंवाया था। पिछले 10 साल में घर में मिली चौथी हार पिछले 10 साल में भारत की अपने घर में यह चौथी टेस्ट हार है। इससे पहले भारत को आखिरी बार घरेलू सरजमीं पर फरवरी 2017 में में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पराजय का सामना करना पड़ा था। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम दूसरी बार किसी घरेलू सीरीज में पहला टेस्ट मैच हारी है। कोहली ने खेली 72 रन की पारी चेन्नै टेस्ट की पहली पारी में 11 रन पर आउट होने वाले कोहली ने दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया। उन्होंने 104 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेली। दूसरी पारी में भारत की ओर से कोहली और युवा ओपनर शुभमन गिल ही अर्धशतक लगा सके।

चेन्नै में जीत से जो रूट बने सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने वाले इंग्लिश कप्तान February 09, 2021 at 01:06AM

चेन्नैभारत के खिलाफ चेन्नै में मिली जीत के बाद स्टार बल्लेबाज (Joe Root) ने बतौर कप्तान इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक टेस्ट मैच जीतने के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है। रूट की कप्तानी में इंग्लैंड ने एमए चिदंबरम स्टेडियम में मंगलवार को भारत को पहले टेस्ट मैच में 227 रनों के बड़े अंतर से मात दी। रूट ने इंग्लैंड के लिए अब तक 47 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 26 टेस्ट जीते हैं। रूट से पहले इंग्लैंड के लिए बतौर कप्तान सर्वाधिक टेस्ट मैच जीतने का रेकॉर्ड माइकल वॉन के नाम था, जिन्होंने बतौर कप्तान 51 टेस्ट मैचों 26 मैच जीते थे। पढ़ें, वॉन के अलावा एंड्रयू स्ट्रॉस 50 टेस्ट मैचों में 24, एलेस्टेयर कुक 59 टेस्ट मैचों में 24 और पीटर मे 41 टेस्ट मैचों में 20 मैच बतौर कप्तान जीत हासिल कर चुके हैं। विदेशी सरजमीं पर रूट ने बतौर कप्तान इंग्लैड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीते हैं। यह उनकी घर से बाहर 10वीं टेस्ट जीत रही, उनसे पहले वॉन ने 9 मैचों में बतौर कप्तान इंग्लैंड को जीत दिलाई। 30 साल के रूट ने एशिया में बतौर कप्तान छह टेस्ट मैचों में से सभी मैच जीते हैं। इन छह मैचों में से पांच मैचों में उन्होंने श्रीलंका को लगातार पांच मैचों में हराया है और अब उन्होंने भारत दौरे पर भी कप्तान विजयी शुरुआत की है। रूट से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ एशिया में 21 टेस्ट मैचों में आठ जीत और क्लाइव लॉयड 17 टेस्ट मैचों में सात टेस्ट जीत चुके हैं। चेन्नै में जो रूट ने पहली पारी में 377 गेंदों पर 19 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 218 रन बनाए थे। उन्हें इसके लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में समीकरण बदले:फाइनल के लिए भारत को अगले 3 में से 2 टेस्ट में जीत जरूरी, एक भी हारे तो बाहर हो जाएंगे February 09, 2021 at 12:48AM

बेरांकिस से हार, सुमित नागल ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर February 09, 2021 at 12:36AM

मेलबर्नभारत के (Sumit Nagal) मंगलवार को पहले दौर में लिथुआनिया के रिकार्डस बेरांकिस के खिलाफ हार के साथ टेनिस टूर्नमेंट से बाहर हो गए। नागल को ताकतवर मैदानी स्ट्रोक खेलने वाले बेरांकिस के खिलाफ दो घंटे और 10 मिनट में 2-6 5-7 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। 23 साल के हरियाणा के सुमित नागल को पिछले हफ्ते ऑस्ट्रेलिया ओपन के तैयारी टूर्नमेंट में भी दुनिया के 72वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। नागल ने दूसरे सेट में लगातार चार गेम जीतकर वापसी करने की कोशिश की लेकिन बेरांकिस के दबदबे को तोड़ने में नाकाम रहे। पढ़ें, दुनिया के 144वें नंबर के खिलाड़ी नागल को बेरांकिस के सटीम और ताकतवर मैदानी स्ट्रोक के खिलाफ रक्षात्मक रवैया अपनाना पड़ा और अंतत: उन्हें इसका नुकसान हुआ। नागल ने कुछ मौकों पर कड़ी टक्कर दी लेकिन बेरांकिस अहम अंकों को जीतने में सफल रहे। पहले सेट में 2-3 के स्कोर पर सर्विस करते हुए भारतीय खिलाड़ी ने फोरहैंड बाहर मारकर बेरांकिस को तीन ब्रेक प्वाइंट दिए और लिथुआनिया के खिलाड़ी ने फोरहैंड विनर के साथ दूसरे अंक जीतकर 4-2 की बढ़त बनाई। इससे पहले नागल को तीसरे गेम में 40-0 के स्कोर पर तीन ब्रेक प्वाइंट मिले लेकिन वह इनका फायदा नहीं उठा पाए। दूसरे गेम में भी बेरांकिस हावी रहे। उन्होंने दो बार नागल की सर्विस तोड़कर 4-0 की बढ़त बनाई। नागल ने इसके बाद दो बार बेरांकिस की सर्विस तोड़कर स्कोर 4-4 कर दिया। बेरांकिस ने इस बीच कुछ सहज गलतियां की और नागल को आसानी से अंक बनाने दिए। लिथुआनियाई खिलाड़ी हालांकि इसके बाद संभल गया और अहम मौकों पर अंक जुटाते हुए जीत दर्ज करने में सफल रहा। एकल वर्ग में भारतीय चुनौती खत्म हो गई है और अब सभी की नजरें युगल खिलाड़ियों रोहन बोपन्ना, दिविज शरण और अंकित रैना पर टिकी हैं।

क्या शतक जमाना भूल गए हमारे सितारे:2020 से टेस्ट में भारत की ओर से सिर्फ 1 शतक, इस दौरान इंग्लैंड के लिए 10 और पाकिस्तान के लिए 7 शतक बने February 09, 2021 at 12:17AM

विराट कोहली ने बताया क्यों मिली भारत को चेन्नै में शर्मनाक हार February 08, 2021 at 10:39PM

चेन्नै इंग्लैंड ने भारत को चेन्नै में सीरीज के पहले मैच में 227 रन की करारी शिकस्त दी है। भारतीय टीम के कप्तान ने इस हार के बाद माना कि उनकी टीम ने इंग्लैंड पर ज्यादा दबाव नहीं डाला। कोहली ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि मैच के पहले हिस्से में हमने गेंद से उन पर जरूरी दबाव बनाया। कुल मिलाकर एक गेंदबाजी यूनिट के तौर पर हमें उन्हें नियंत्रण में रखना चाहिए था।' भारत के सामने चौथी पारी में 420 रन का लक्ष्य था लेकिन मंगलवार को मैच के आखिरी दिन भारत की दूसरी पारी 192 रन पर सिमट गई। कप्तान कोहली ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 72 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर कोहली ने हालांकि कहा, 'तेज गेंदबाजों और अश्विन ने पहल पारी में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन साथ ही हमें रनों पर लगाम लगाने की जरूरत थी ताकि कुछ दबाव बनाया जा सके।' कोहली ने हालांकि माना कि यह विकेट की भूमिका भी काफी अहम रही। उन्होंने कहा, 'यह धीमा विकेट था और गेंदबाजों को उस तरह की मदद नहीं मिल रही थी जिससे बल्लेबाजों के लिए छोर बदलना आसान हो गया था। ऐसा लगा कि पहले दो दिनों में विकेट से गेंदबाजों के लिए कोई खास मदद नहीं थी।' कोहली ने हालांकि इंग्लैंड की टीम को भी उनके खेल का श्रेय दिया। कोहली ने कहा, 'इंग्लैंड ने जिस तरह का खेल दिखाया उसका श्रेय उन्हें मिलना चाहिए। उन्होंने बोर्ड पर बड़ा स्कोर बनाया। हमारी बॉडी लैंग्वेज और जुनून स्तरीय नहीं था।'

India vs England: चेन्नै में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने 227 रनों से हराया February 08, 2021 at 10:05PM

चेन्नै इंग्लैंड ने भारत को चेन्नै टेस्ट में 227 रन से हरा दिया है। चेन्नै में एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत के सामने चौथी पारी में 420 रन का लक्ष्य था लेकिन पूरी टीम जेम्स एंडरसन और जैक लीच की घातक गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाई। मंगलवार को मैच के आखिरी दिन दूसरे सेशन में भारतीय टीम का संघर्ष समाप्त हो गया। कप्तान विराट कोहली अकेले लोहा लेते रहे लेकिन यह काफी नही था। सस्ते में लौटे पुजारा भारतीय टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा का विकेट खोकर 39 रन बनाए थे। टीम इंडिया ने पांचवें दिन यहां से आगे खेलना शुरू किया और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 15 तथा चेतेश्वर पुजारा ने 12 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। पुजारा और गिल के बीच दूसरे विकेट के लिए अच्छी साझेदारी चल रही थी लेकिन जैक लीच ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराकर पुजारा को आउट कर दिया। पुजारा ने 38 गेंदों में एक चौके की मदद से 15 रन बनाए। शुभमन ने इसके बाद विराट के साथ पारी को आगे बढ़ाया और शुभमन ने अपने करियर की तीसरा अर्धशतक पूरा किया। हाफ सेंचुरी बना चलते बने गिल शुभमन हालांकि, अर्धशतक पूरा करने के बाद ज्यादा देर नहीं टिक सके और एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। शुभमन ने 83 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाए। नए बल्लेबाज के रुप में उतरे उपकप्तान अजिक्य रहाणे तीन गेंद खेल कर खाता खोले बिना एंडरसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। पहली पारी में बेहतर पारी खेलने वाले ऋषभ पंत भी कुछ खास नहीं कर सके और एंडरसन की गेंद पर रुट को कैच थमाकर पवेलियन लौट गए। पंत ने 11 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर बने डॉम बेस का शिकार इसके बाद डॉम बेस ने वॉशिंगटन सुंदर को बटलर के हाथों कैच कराकर आउट किया और भारत को छठा झटका दिया। सुंदर खाता खोले बिना आउट हुए। अश्विन बने लीच का तीसरा शिकार कोहली और अश्विन के बीच 64 रन की साझेदारी हुई। अश्विन रन नहीं बना रहे थे लेकिन वह कप्तान कोहली का अच्छा साथ दे रहे थे। लेकिन लीच ने इस साझेदारी का अंत किया। उनकी एक गेंद को अश्विन ने कट करने का प्रयास किया लेकिन गेंद दस्तानों से लगकर विकेटकीपर जोस बटलर के दस्तानों में गई। अश्विन ने नौ रन बनाए। स्टोक्स ने किया कोहली को बोल्ड विराट कोहली ने 72 रन की पारी खेली। उन्हें स्टोक्स ने बोल्ड किया। स्टोक्स की गेंद टप्पा लगकर अंदर आई और कोहली के ऑफ स्टंप से टकराई। गेंद में उछाल भी कम था और कोहली इसी में मात खा गए। कोहली ने अपनी 104 गेंद की पारी में 9 चौके लगाए।

चेन्नई में भारत की हार का एनालिसिस:विराट, रोहित, रहाणे और पुजारा मिलकर भी जो रूट के बराबर रन नहीं बना सके, टॉस गंवाना भारी पड़ा February 08, 2021 at 10:04PM

स्वीप शॉट लगाने से डर रहे थे रूट:अश्विन बोले- दूसरी पारी में इंग्लिश कैप्टन ने मेरी जगह नदीम और सुंदर को अटैक किया February 08, 2021 at 09:33PM

विराट की कप्तानी को लेकर नासिर हुसैन ने उठाए सवाल, कह दी यह बड़ी बात February 08, 2021 at 08:55PM

नई दिल्ली इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन (Nasser Hussain) यूं तो विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी के बहुत बड़े फैन हैं लेकिन उनकी रणनीति से वह बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं हैं। नासिर ने कहा कि कोहली खेल के पीछे चलते हैं। वह प्रतिक्रिया करते हैं न कि आगे बढ़कर फैसले लेते हैं। चेन्नै टेस्ट की पहली पारी में 11 रन बनाकर आउट हुए कोहली विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐडिलेड में टेस्ट मैच के बाद पैटरनिटी लीव ली थी। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाकी तीन टेस्ट मैचों में नहीं खेले थे। कोहली के लिए वापसी का मुकाबला बहुत यादगार नहीं रहा है। इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में जो रूट के दोहरे शतक की मदद से 578 रन का विशाल स्कोर बनाया। भारतीय टीम इसके जवाब मे 337 रन पर सिमट गई। कोहली ने इसमें सिर्फ 11 रन का योगदान दिया। ब्रिटिश अखबार डेली मेल के लिए हुसैन ने लिखा कि जो रूट (Joe Root) कोहली से कहीं बेहतर कप्तान हैं। उन्होंने लिखा, 'कुल मिलाकर देखें तो रूट शानदार रहे हैं। भारतीय कप्तान ही दुविधा में नजर आएं हैं। उन्हें फैसला लेने में परेशानी हुई है। इसकी वजह यह है कि वह कई बार खेल में पीछे रहते हैं न कि परिस्थितियों को अपने हिसाब से चलाते हैं। और जैसाकि वह और रूट जानते हैं कि आपके फैसलों का आकलन, नतीजों के आधार पर होता है।' रोरी बर्न्स के आउट होने के बाद कोहली खुलकर कर रहे थे ये काम विराट कोहली एक ब्रेक के बाद भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। कोहली की गैर-मौजूदगी में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने ऑस्ट्रेलिया में भारत की कमान संभाली। रहाणे की कप्तानी में भारत ने तीन में से दो मैच जीते और एक ड्रॉ रहा। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक सीरीज जीत हासिल की। उन्होंने आगे बढ़कर फैसले लेने वाले कप्तान के रूप में देखा गया। इस पर नासिर हुसैन ने कहा, 'अजिंक्य रहाणे ने ऑस्ट्रेलिया में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया इसके बाद कोहली शायद पहले से कम आक्रामक होने की कोशिश कर रहे हैं। शायद उनके दिमाग में चल रहा है कि वह अधिक मुस्कुराएं और टीम के खिलाड़ियों को खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त करने दें। हालांकि कोहली का पुराना अंदाज तब नजर आया जब रोरी बर्न्स (Rory Burns) इंग्लैंड की दूसरी पारी के पहली गेंद पर आउट हुए। कोहली खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे थे। मेरी नजर में एक कप्तान के रूप में यही उनकी ताकत है- उनका पैशन, उनका जोश और उनकी आक्रामकता।'

पाकिस्तानी ऑलराउंडर ने साथी खिलाड़ी की तुलना जेनेरेटर से क्यों की? जानें पूरी डिटेल February 08, 2021 at 09:35PM

नई दिल्ली दाएं हाथ के पेसर हसन अली (Hasan Ali) की घातक गेंदबाजी के दम पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका (Pakistan vs South Africa) के खिलाफ दूसरे और अंतिम टेस्ट मैच में 95 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में मेहमान टीम का 2-0 से क्लीनस्वीप कर दिया। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में खेले गए इस टेस्ट मैच में मेजबान पाकिस्तान की ओर से रखे गए 370 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रोटियाज टीम 274 रन पर ढेर हो गई। हसन अली ने रावलपिंडी टेस्ट में 10 विकेट लिए पाकिस्तान ने कराची में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से पराजित किया था। हसन अली ने दूसरे टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन गजब की बोलिंग की। यह हसन अली के करियर की सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग है। उन्होंने दोनों पारियों में 5-5 विकेट निकाले। मैच में 114 रन खर्च कर हसन अली ने कुल 10 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। हसन अली की शानदार गेंदबाजी की जमकर सराहना हो रही है। पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर्स टीम के उप कप्तान शादाब खान (Shadab Khan) ने अपने करीबी दोस्त हसन अली की जमकर तारीफ की है। शादाब ने ट्वीट कर कही यह बात शादाब ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर हसन अली की तारीफ करते हुए लिखा, ' अल्लाह मेहनत का फल जरूर देता है। हसन अली को 10 विकेट लेने पर बधाई। बहुत बहुत मुबारक हो। इलेक्ट्रिसिटी टेंपरेरी होती है जबकि जेनेरेटर परमानेंट।' जून, 2019 के बाद हसन अली की हुई वापसी हसन अली की जून, 2019 के बाद टीम में वापसी हुई है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 272 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम हसन अली की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे 201 रन पर ढेर हो गई थी। इस तरह पाक को पहली पारी में 71 रन की बढ़त हासिल हुई। दक्षिण अफ्रीका की ओर से दूसरी पारी में मार्करम ने ठोका शतक पाक ने दूसरी पारी में विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) के 115 रन के दम पर 298 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका की ओर से दूसरी पारी में ओपनर एडेन मार्करम (Aiden Markram) ने सर्वाधिक 108 रन की पारी खेली। टेंबा बावूमा 61 रन बनाकर आउट हुए थे।