Monday, July 13, 2020

इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी पर लगा दो साल का बैन हटा, कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन ने 85 करोड़ रु. का जुर्माना लगाया July 13, 2020 at 08:15PM

कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (सीएएस) ने मैनचेस्टर सिटी के दो साल के बैन को हटा लिया है। अब टीम यूरोपियन टूर्नामेंट में उतर सकेगी। सीएएस ने हालांकि इंग्लिश फुटबॉल क्लब पर 85 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाने का फैसला दिया है।

सिटी पर 2012 से 2016 के बीच फाइनेंशियल फेयर प्ले नियम के उल्लंघन के आरोप में यूनियन ऑफ यूरोपियन फुटबॉल एसोसिएशन (यूएफा) ने बैन लगाया था। इसके बाद क्लब ने कोर्ट में अपील की थी।

बैन हटने के बाद चैम्पियंस लीग में उतर सकेगा क्लब

बैन हटने के साथ ही सिटी का 2020-21 में चैंपियंस लीग में खेलने का रास्ता साफ हो गया है। टीम का ईपीएल के मौजूदा सीजन में दूसरे नंबर पर रहना तय है। चैंपियंस लीग के मौजूदा सीजन में राउंड-16 के दूसरे लेग में सिटी अपने होम ग्राउंड पर 7 अगस्त को रियाल मैड्रिड से भिड़ेगी।

मैनचेस्टर सिटी पर लगाए गए आरोप साबित नहीं हुए

सीएएस ने अपने बयान में कहा कि मैनचेस्टर सिटी क्लब के ऊपर लगाए गए आरोप सााबितनहीं हुए। जांच में सहयोग नहीं करने के आरोप को गंभीर माना गया था, लेकिन इस कारण क्लब पर दो साल का बैन उचित नहीं था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चैंपियंस लीग के मौजूदा सीजन में राउंड-16 के दूसरे लेग में मैनचेस्टर सिटी अपने होम ग्राउंड पर 7 अगस्त को रियाल मैड्रिड से भिड़ेगी। -फाइल

प्रीमियर लीग क्लबों को ब्रिटिश सरकार की चेतावनी, हंगरी ने कहा- रूल तोड़ा तो जेल होगी July 13, 2020 at 07:57PM

तीन महीने के बाद खेल की वापसी हो चुकी है। रग्बी, बेसबाॅल, फुटबॉल, क्रिकेट, मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स के साथ-साथ फॉर्मूला-1 के इवेंट शुरू हो गए हैं। लेकिन इस दौरान नियम टूट रहे हैं। खिलाड़ी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं।

इंग्लैंड में प्रोजेक्ट री-स्टार्ट के तहत प्रीमियर लीग 17 जून से शुरू हुई। लेकिन वाटर ब्रेक और गोल सेलिब्रेशन के दौरान खिलाड़ी नियम का पालन करते नहीं दिख रहे हैं। अब प्रीमियर लीग के सभी 20 क्लबों को ब्रिटिश सरकार ने चेतावनी दी है कि खिलाड़ी, कोच वाटर ब्रेक और गोल का जश्न मनाते समय नियम फॉलो नहीं कर रहे हैं।

कोच भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे

कोच भी ब्रेक के दौरान खिलाड़ियों के नजदीक आकर उन्हें समझा रहे हैं। उन्हें अपनी ये आदतें सुधारनी चाहिए। वे फैंस के सामने गलत उदाहरण पेश कर रहे हैं। अगर ब्रेक के दौरान कोच को खिलाड़ी से बात करनी है तो अलग तरीके से प्रयास करें।

हंगरी ग्रांप्री में 13 लाख का जुर्माना
हंगरी ग्रांप्री फॉर्मूला-1 रेस रविवार को होनी है। वहां की सरकार ने फॉर्मूला वन ड्राइवर और टीमों को आदेश दिया है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग नियम का कड़ाई से पालन करें। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो जेल की सजा तक हो सकती है। साथ ही 13 लाख रुपए का जुर्माना भी हो सकता है।

इंग्लैंड-विंडीज पहले टेस्ट में खिलाड़ी साथ खड़े नजर आए, पीठ भी थपथपाई
इंग्लैंड-विंडीज पहले टेस्ट मैच में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ। विंडीज टीम के कप्तान जैसन होल्डर ने जब भी डीआरएस का इस्तेमाल किया, टीम के खिलाड़ी एक साथ खड़े नजर आए, हाई फाइव करते रहे और एक-दूसरे की पीठ थपथपाते रहे। जबकि आईसीसी ने गाइडलाइन में कहा था कि खिलाड़ी और अंपायर हर समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

खिलाड़ी ट्रेनिंग के दौरान भी आपस में डेढ़ मीटर का फासला बनाए रखें। जश्न भी ऐसे मनाएं, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लिश प्रीमियर लीग के मैच में ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान भी खिलाड़ी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं और साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

आज ही के दिन इंग्लैंड पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बना था, मैच और सुपर ओवर टाई होने पर ज्यादा बाउंड्री लगाने पर विजेता घोषित हुआ July 13, 2020 at 07:36PM

पिछले साल आज ही के दिन लॉर्ड्स के मैदान पर मेजबान इंग्लैंड पहली बार वनडे का वर्ल्ड चैम्पियन बना था। इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के बीच हुआ फाइनल मुकाबला और सुपर ओवर दोनों टाई रहे थे। वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था। इसके बाद विजेता का फैसला बाउंड्री काउंट नियम के आधार पर हुआ।

इस मामले में इंग्लैंड-न्यूजीलैंड पर भारी पड़ा, क्योंकि उसने मैच में 22 चौके और 2 छक्के लगाए थे, जबकि कीवी टीम ने अपनी पारी में 2 छक्के और 14 चौके लगाए थे।

इंग्लैंड के वर्ल्ड चैम्पियन बनने के 3 महीने बाद बाउंड्री काउंट रूल बदला

इसके बाद आईसीसी के इस रूल की काफी आलोचना हुई और तीन महीने बाद ही इस नियम को हटा दिया गया। यह तय हुआ कि अगर आईसीसी टूर्नामेंट में फाइनल और सेमीफाइनल मैच टाई होता है, तो सुपर ओवर तब तक जारी रहेगा, जब तक एक टीम दूसरी टीम से ज्यादा रन न बना ले। ये नियम वनडे और टी-20 दोनों में लागू होगा। वहीं, टूर्नामेंट के ग्रुप स्टेज में अगर सुपर ओवर टाई रहता है, तो मैच टाई ही रहेगा।

क्या हुआ था फाइनल मुकाबले में
पिछले साल 14 जुलाई को हुई वर्ल्ड कप फाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। कीवी टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। इंग्लैंड को वर्ल्ड चैम्पियन बनने के लिए 242 रन का टारगेट मिला था, लेकिन मेजबान टीम भी निर्धारित 50 ओवरों में 241 रन ही बना सकी और मैच टाई हो गया।

नियमों के तहत नॉकआउट स्टेज का मुकाबला टाई होने पर फैसला सुपर ओवर से होना था। वनडे में पहली बार सुपर ओवरलाया गया और पहली बार वर्ल्डकप में इसका इस्तेमाल हुआ।

सुपर ओवर में भी दोनों टीमों ने15-15 रन बनाए

दोनों टीमें सुपर ओवर में भी 15-15 रन ही बना सकीं और मैच टाई हो गया और विजेता का फैसला एक बार फिर नहीं हो पाया। इसके बाद आईसीसी का बाउंड्री काउंट नियम इस्तेमाल में आया। इसके तहत मैच और सुपर ओवर टाई होने पर विजेता का फैसला बाउंड्री के आधार पर होना था। इस मामले में इंग्लैंड ने बाजी मारी और पहली बार वर्ल्ड चैम्पियन बना। पूरे मैच में न्यूजीलैंड ने कुल 16, जबकि इंग्लैंड ने 24 बाउंड्री लगाई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2019 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल और सुपर ओवर दोनों टाई हुए थे। इसके बाद ज्यादा बाउंड्री लगाने की वजह से इंग्लैंड चैम्पियन बना। इंग्लैंड ने मैच में 24 और न्यूजीलैंड ने 16 बाउंड्री लगाई थी।

नताशा की बेबी बंप फोटो, हार्दिक को लिखी दिल की बात July 13, 2020 at 07:21PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी () पिता बनने वाले हैं। हार्दिक ने थोड़े समय पहले ही सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को यह खुशखुबरी सुनाई थी। उनकी मंगेतर (Natasa Stancovic) प्रेग्नेंट हैं और फैमली नन्हे मेहमान के स्वागत की तैयारियों में जुटी है। इस बार नताशा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबी बंप के साथ एक तस्वीर शेयर की है और यहां उन्होंने अपने दिल की बात लिखकर हार्दिक को टैग की है। शॉर्ट ड्रेस और वाइट शूज पहने नताशा ने मॉर्निंग वॉक के दौरान यह पोज दिया है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'खुशियां रास्त में हैं हार्दिक पंड्या।' जूनियर पंड्या ने इसी साल न्यूइयर के मौके पर नताशा से अपनी सगाई का ऐलान किया था। बता दें बीते साल वर्ल्ड कप के बाद से हार्दिक पंड्या कोई वनडे मैच नहीं खेले हैं। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच भी बीते साल सितंबर में खेला था। इसके बाद उन्हें अपनी बैक की सर्जरी के लिए इंग्लैंज जाना पड़ा, इस चोट से उबरने में उन्हें काफी समय लगा। इसके बाद मार्च से वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम में अपनी वापसी करने वाले थे कि यह सीरीज कोविड- 19 के चलते रद्द हो गई। इसके बाद देश भर में लॉकडाउन लग गया और पंड्या भी अपने घर में कैद हो गए। उनके फैन्स को मैदान पर एक बार फिर उनकी वापसी का इंतजार है।

विराट कोहली के पास भारतीय क्रिकेट इतिहास की बेस्ट टीम: अंशुमान गायकवाड़ July 13, 2020 at 07:39PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड़ ने हाल ही में की कप्तानी वाली भारतीय टीम पर अपनी राय रखी। गायकवाड़ ने कहा कि कोहली के पास भारतीय क्रिकेट के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीम है। उन्होंने कहा कि कोहली की टीम के पास बैलेंस है और विश्वस्तरीय खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए गए एक खास इंटरव्यू में उन्होंने कई मुद्दों पर बात की। इसमें भारतीय टीम में आए सकारात्मक बदलाव और कप्तान के लिए जरूरी चीजें शामिल थीं। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने कुल मिलाकर शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन हालिया कुछ वक्त में टीम ने अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं किए। इस बारे में गायकवाड़ ने कहा कि कोहली के पास बेस्ट टीम है। ' ' उन्होंने कहा, 'अगर आप मुझसे पूछें तो कोहली के पास भारतीय क्रिकेट इतिहास की संभवत: सबसे अच्छी टीम है। बोलिंग, बैटिंग और बैलंस सब शानदार है। अब तक हमारे पास तेज गेंदबाज नहीं होते थे। हमारे पास करसन (घावरी), रोजर बिनी, किपल देव जैसे बोलर थे लेकिन वे आपको हर बार मैच नहीं जितवा सकते थे। आज आपके पास अच्छी पेस बैटरी है और वे आपके लिए मैच जीत रहे हैं।' कप्तानी पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यह समय की बात है। जब सचिन तेंडुलकर ने कप्तानी छोड़ी तो मैंने उनसे बात की थी। सचिन ने कहा था कि जब वह 110 परसेंट दे रहे हैं तो बाकी खिलाड़ी ऐसा क्यों नहीं कर सकते।' 67 वर्षीय इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, 'एक कप्तान के तौर पर हमें समझना चाहिए कि हर खिलाड़ी अलग होता है। आप 110 पर्सेंट दे सकते हैं लेकिन अन्य खिलाड़ी 90-95 पर्सेंट ही दे सकते हैं। उसे 100 पर्सेंट तक कैसे लेकर आना है इस पर काम करने की जरूरत होती है।' विराट ने 2014 में धोनी से टेस्ट टीम की कमान संभाली। और 2017 में सीमित ओवरों की कप्तानी भी विराट के हाथ में आ गई। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन 2017 की चैंपियंस ट्रोफी के फाइनल में, 2019 के वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार से उनके रेकॉर्ड पर असर पड़ा है। कोहली को टीम में लगातार बदलाव करते रहना पसंद है। इस पर गायकवाड़ का कहना है कि कोहली को यह समझने की जरूरत है कि कएक कप्तान को यह जानना बहु जरूरी है कि अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे करवाया जाए।

टीम इंडिया के कैलेंडर पर भी कोरोना की मार July 13, 2020 at 06:32PM

के. श्रीनिवास राव, मुंबई पूरी दुनिया की रफ्तार पर ब्रैक लगाने वाली वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus in India) भारतीय क्रिकेट पर भी लगी ब्रैक के जिम्मेदार है। भारत में मार्च से क्रिकेट सीजन की शुरुआत हो रही थी। लेकिन कोविड- 19 ने पहले भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुरू हुई वनडे सीरीज पर अपना ब्रैक लगया। इसके बाद 29 मार्च से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें संस्करण को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया। भारत में 4 महीने से क्रिकेट पर लॉकडाउन इसके बाद देश में लॉकडाउन (Lockdown in India) की शुरुआत हुई, जो अब तक जारी है। करीब 4 महीने से चल रहे लॉकडाउन ने भारतीय क्रिकेट के घरेलू और विदेशी दौरों पर अपना असर दिखाया है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को अगले साल 2021 तक के लिए पहले से तय शेड्यूल में कई कांट छांट करनी होंगी, जिसमें आईपीएल 2021 भी शामिल होगा। नैशनल कैंप की योजना बना रहा है बीसीसीआई बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से जुड़े सभी खिलाड़ियों के लिए जुलाई के मध्य से नैशनल कैंप आयोजित करने की योजना बना रहा है। लेकिन देश के ज्यादातर हिस्सों में अभी भी लॉकडाउन जारी है, हवाई यात्राओं का सिस्टम भी अभी उलट-पलट है और खिलाड़ी और अन्य कोचिंग स्टाफ होटल में ठहर सकें तो यह भी संभव नहीं है क्योंकि अभी होटल इंडस्ट्री का संचालन भी ठप्प है। बीसीसीआई को अगस्त से पटरी पर लौटनी की उम्मीद बोर्ड से जुड़े सूत्रों का कहना है कि जुलाई के मध्य से नैशनल कैंप का आयोजन करने से पहले हमें यह भी ध्यान रखना होगा कि जब तक केंद्र सरकार और राज्य सरकार इसकी मंजूरी नहीं दे देते, तब तक बीसीसीआई कुछ नहीं कर सकता है। इसके बावजूद भारतीय क्रिकेट सिस्टम को उम्मीद है कि अगस्त के पहले हफ्ते तक चीजें बदलेंगी। बेंगलुरु नहीं तो धर्मशाला में होगा नैशनल कैंप बेंगलुरु में जहां नैशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) है, वहां पर कोविड के हालात नरम होने की उम्मीद है। बोर्ड ने प्लान B भी तैयार किया हुआ कि अगर यहां हालात सामान्य नहीं होते तो उसके पास धर्मशाला (हिमाचल प्रदेश) में विकल्प है कि वह यहां नैशनल कैंप आयोजित करे। एचपीसीए के पास अपने संसाधन हैं, जिससे खिलाड़ियों को ठहरने की समस्या नहीं होगी। आईपीएल के आयोजन का भी है प्लान इसमें एक बात और ध्यान देने वाली है कि अगर आईपीएल का आयोजन होता है, तो सभी खिलाड़ियों को अपनी फ्रैंचाइजियों से टूर्नमेंट शुरू होने से 21 दिन पहले रिपोर्ट करना होगा। ऐसे में नैशनल कैंप सिर्फ एक औपचारिकता होगी। अगर टी20 वर्ल्ड कप और एशिया से खाली होने वाली विंडो में आईपीएल का आयोजन होता है, तो फ्रैंचाइजियां चाहेंगी कि इस टूर्नमेंट को थोड़ा लंबा खींचा जाए। बगैर दर्शकों के संभव है आईपीएल क्योंकि मौजूदा हालात में दर्शकों को स्टेडियम में एंट्री की इजाजत नहीं मिलेगी और ऐसे में यह टूर्नमेंट सिर्फ टीवी कार्यक्रम पर ही आधारित होगा। टी 20 वर्ल्ड कप के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है। इससे पहले को टी20 वर्ल्ड कप से पहले टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचना था। दिसंबर में भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप और फिर टेस्ट सीरीज और इसके बाद वनडे सीरीज। लेकिन अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिसंबर से भारतीय टीम के साथ अपने शेड्यूल का ऐलान कर दिया है और टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन भी संभव नहीं दिख रहा है। ऐसे में आईपीएल फ्रैंचाइजियां इस खाली समय तक इस लीग के आयोजन पर जोर देंगी।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज July 13, 2020 at 06:31PM

टेस्ट क्रिकेट के 143 साल के इतिहास में सिर्फ छह गेंदबाज ही यहां पहुंच पाए हैं। सिर्फ छह बोलर हैं जिनके नाम 500 या उससे ज्यादा टेस्ट विकेट हैं। एक नजर डालते हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 500 विकेट लेने वाले गेंदबाजों पर

आज ही खेला गया था वर्ल्ड कप का बेस्ट फाइनल July 13, 2020 at 05:01PM

नई दिल्ली इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच पिछले साल (2019) खेला गया वर्ल्ड कप फाइनल तो आपको याद ही होगा। मेजबान इंग्लैंड ने ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप अपने नाम किया था। इस मैच में रोमांच ऐसा था, जो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था। दोनों टीमें कांटे की टक्कर कर रही थीं। मैदान पर दोनों टीमें अंत तक बराबरी पर ही रहीं लेकिन नियमों के फेर में फंसकर न्यूजीलैंड हार गया और इंग्लैंड वर्ल्ड क्रिकेट का बादशाह बन गया। मैच का हाल इस खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 241 रन बनाए। इंग्लैंड टीम पारी की अंतिम गेंद पर 241 रन बनाकर ऑलआउट हुई। इस बार नियम यह थे कि नॉकआउट स्टेज पर अगर कोई मैच टाई होगा तो उसका निर्णय सुपरओवर से होगा। मैच में सुपर ओवर हुआ और दोनों टीमें सुपर ओवर में भी 15-15 रन ही बना सकीं। मैट टाई, सुपर ओवर टाई, इंग्लैंड बना चैंपियन जब मैच और सुपरओवर के बाद भी विजेता टीम का फैसला नहीं हो पाया तो बात टूर्नमेंट के अगले नियम पर गई। यहां नियम यह था कि मैच और सुपर ओवर टाई होने पर विजेता का फैसला बाउंड्री के दम पर किया जाएगा। इस नियम से इंग्लैंड ने बाजी मार ली। सुपरओवर टाई होने के बाद यह था नियमनियमों के मुताबिक, यदि सुपर ओवर टाई रहता है तो खिताब का फैसला ज्यादा बाउंड्री के आधार पर होता है। न्यूजीलैंड ने अपनी पारी में 2 छक्के और 14 चौके जमाए थे, जबकि मेजबान इंग्लैंड ने यहां 2 छक्के और 22 चौके जमाए थे। इसी के दम पर उसने पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की उपलब्धि हासिल कर ली। वनडे में पहली बार सुपर ओवर को लाया गया और इसका इस्तेमाल पहली बार ही वर्ल्ड कप में किया गया। कैसा रहा सुपर ओवर सुपर ओवर में इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और जोस बटलर क्रीज पर उतरे थे। न्यूजीलैंड के पेसर ट्रेंट बोल्ट के इस ओवर में कुल 15 रन बने, जिसमें 2 चौके शामिल रहे। सुपर ओवर में न्यूजीलैंड के लिए जिम्मी नीशम और मार्टिन गप्टिल ने कमान संभाली, जबकि गेंद जोफ्रा आर्चर को सौंपी गई। पहली गेंद वाइड रही जिसके बाद दूसरी गेंद पर नीशम ने सिक्स जड़ा। अंतिम गेंद पर 2 रन जीत के लिए चाहिए थे, लेकिन दूसरा रन दौड़ते हुए गप्टिल रन आउट हो गए।

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने अमिताभ बच्चन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की July 13, 2020 at 04:51PM

नई दिल्ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ने भी और अभिषेक बच्चन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। शनिवार को दोनों का कोविड-19 टेस्ट पॉजीटिव आया था। इसके बाद ऐश्वर्या राय और उनकी बेटी अराध्या का टेस्ट भी पॉजीटिव आने की खबर थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर परिवार के जल्द स्वस्थ होने के संदेश आने शुरू हो गए। इस बीच अफरीदी ने भी अमिताभ के लिए ट्वीट किया। अफरीदी ने ट्वीट किया, '@SrBachchan और @juniorbachchan को मेरी ओर से शुभकामनाएं। मैं आपके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।' अफरीदी को खुद भी कोरोना हुआ था। जून में वह कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। इस महीने की शुरुआत में उन्होंने बताया था कि वह और उनका परिवार कोरोना से मुक्त हो चुका है। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अमिताभ बच्चन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की थी। उन्होंने भी ट्विटर पर बच्चन परिवार के स्वास्थ्य को लेकर ट्वीट किया था। शाहिद अफरीदी के बाद कई पाकिस्तानी क्रिकेट कोविड-19 पॉजीटिव पाए गए थे। कई इससे रिकवर भी चुके हैं। पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के 10 खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट पॉजीटिव आया था। इसमें से छह रिकवर होकर टीम के साथ इंग्लैंड में जुड़ गए थे। पाकिस्तानी टीम को अगले महीने से तीन टेस्ट और तीन टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज खेलनी है।

'मोहन बागान-एटीके के साथ आने से फुटबॉल में आएगा चेंज' July 13, 2020 at 12:28AM

कोलकाता इंग्लैंड फुटबॉल टीम के पूर्व डिफेंडर रसेल ओस्मान ने कहा है कि और मोहन बागान का साथ आना न सिर्फ भारतीय फुटबॉल को आगे ले जाएगा बल्कि देश में वैश्विक आकर्षण लेकर आएगा। इंडियन सुपर लीग (ISL) की विजेता एटीके और आई-लीग विजेता मोहन बागान ने जनवरी में विलय का ऐलान कर दिया था और कहा था कि विलय के साथ बनने वाली टीम आई-लीग के 2020-21 सीजन में खेलेगी। ओस्मान ने कहा, 'मेरे नजरिए से यह काफी सकारात्मक कदम है। आईएसएल के लिए यह अच्छी चीज ही हो सकती है। मोहन बागान क्लब का इतिहास शानदार है।' उन्होंने कहा, 'मोहन बागान कोलकाता का पायार्वाची रही है। हरी और मरून शानदार किट है और अब पूरे विश्व के लोग इसे देखेंगे और पहचानेंगे। उनके लिए एटीके के साथ आना जिसने आईएसएल में तीन खिताब जीते हैं, यह अच्छी बात ही हो सकती है।' ओस्मान जो अब आईएसएल पंडित हैं ने कहा है कि लीग इस सीजन बिना दर्शकों के खेली जाएगी और यह एटीके-मोहन बागान जैसे क्लब के प्रशंसकों के लिए दुर्भाग्य की बात होगी क्योंकि कई लोग इस नई टीम के खेलता देखने के लिए उतावले हो रहे होंगे। उन्होंने कहा, 'यह बुरी बात है कि यह सीजन स्थगित कर दिया गया है। कई लोग एटीके-मोहन बागान को देखना चाहते हैं... उनका पहला घेरलू मैच। साथ ही खाली स्टेडियम में खेलना भी शर्म की बात है। हर घरेलू मैच फुल हाउस होता। आप उन दोनों क्लबों की सफलता को देखते हो तो नया क्लब बताता है कि यह एक साथ किस तरह का होगा। मैं इसे भारतीय फुटबाल के लिए अच्छी चीज ही बोल सकता हूं। यह भारतीय टीम की वैश्विक स्तर पर मदद करेगी। यह अब हर किसी के लिए नया रास्ता बना रही है।'

हैमिल्टन ने नस्लवाद के खिलाफ मुहिम जारी रखने की अपील की July 13, 2020 at 12:08AM

स्पीलबर्ग (ऑस्ट्रिया) फॉर्मूला वन (F1) चैम्पियन () ने मौजूदा सत्र में पहली जीत दर्ज करने के बाद अपने साथी चालकों से नस्लवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर नहीं होने देने की अपील की। नस्लवाद के खिलाफ आवाज उठाते हुए सत्र के दूसरी स्टायरियन ग्रां प्री में भाग लेने वाले सभी 20 चालकों ने अपनी टी-शर्ट पर 'ऐंड रेसिजम (नस्लवाद खत्म करों)' लिखा था। इससे पहले खिलाड़ियों ने पिछले सप्ताह सत्र की शुरूआती ग्रां प्री में भी ऐसा ही किया था। हैमिल्टन ने रविवार को यहां पोल पोजीशन से शुरुआत करते हुए स्टायरियन ग्रां प्री का खिताब जीतने के बाद कहा, 'कुछ लोग पूछ रहे थे कि 'हमें ऐसा कब तक करना है?' कुछ लोगों को ऐसा लगा कि पिछले हफ्ते (टी-शर्ट पर संदेश और घुटनों के बल बैठ कर एकजुटता दिखाना) काफी हो गया था। मुझे सिर्फ इतना बताना है कि नस्लवाद हमारे आने वाले समय में भी रहेगा।' एफवन में अपना 85वीं रेस जीतने वाले हैमिल्टन ने कहा, 'नस्लवाद का सामना कर रहे अश्वेत लोगों के लिए सिर्फ एक बार आवाज उठाने से कुछ नहीं होगा। हमें समानता के लिए आगे बढ़ना जारी रखना है और इसके लिए जागरूकता बढ़ानी है।'

'ODI में धोनी गांगुली से बेहतर कप्तान लेकिन...' July 12, 2020 at 10:49PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने को सीमित ओवरों के प्रारूप में से बेहतर कप्तान बताया है। गंभीर ने इसके पीछे धोनी की जीती ट्रोफी को कारण बताया है। हालांकि गंभीर ने साफ किया कि धोनी को एक अनुभवी टीम मिली थी जिसे गांगुली ने तैयार किया था। पूर्व क्रिकेटरों गौतम गंभीर, कुमार संगाकार, ग्रीम स्मिथ और के. श्रीकांत के बीच महेंद्र सिंह धोनी और सौरभ गांगुली के बीच वनडे क्रिकेट की कप्तानी में हो रही तुलना के दौरान गांगुली ने यह बात की। स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड के दौरान गंभीर ने माना कि सीमित ओवरों के क्रिकेट में धोनी गांगुली से आगे रहे क्योंकि उन्होंने सभी आईसीसी ट्रोफी जीती हैं। गंभीर ने कहा, 'धोनी सीमित ओवरों के प्रारूप में सौरभ गांगुली से बेहतर कप्तान थे क्योंकि अगर आप सिर्फ ट्रोफी की बात करें तो टी20 वर्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रोफी और 50 ओवर वर्ल्ड कप- आईसीसी टूर्नमेंट में कोई खिताब नहीं जो धोनी ने न जीता हो।' उन्होंने कहा, 'एक कप्तान के रूप में बेशक आप इससे बेहतर रेकॉर्ड नहीं रख सकते। मुझे कोई संदेह नहीं कि सफेद बॉल क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी गांगुली से आगे हैं।' हालांकि गंभीर ने कहा, 'जब गांगुली ने कप्तानी संभाली तो उनके पास वीरेंदर सहवाग, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, जहीर खान, आशीष नेहरा और मोहम्मद कैफ जैसे कम अनुभव वाले खिलाड़ी थे। इन्हें तैयार करने की जरूरत थी।' गंभीर ने कहा, 'जब महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी संभाली तो ये सभी खिलाड़ी विश्व स्तरीय हो चुके थे। किसी भी टीम को हराने का माद्दा रखते थे।' उन्होंने कहा, 'एमएस धोनी को ऐसे अनुभवी खिलाड़ी मिले जिन्होंने सौरभ गांगुली की कप्तानी में शुरुआत की।' इरफान पठान भी महेंद्र सिंह धोनी को वनडे इंटरनैशनल में सौरभ गांगुली से बेहतर कप्तान बताया। उन्होंने गांगुली को अनलकी बताया जो अहम आईसीसी टूर्नमेंट में आखिरी पड़ाव पार नहीं कर पाए। पठान ने कहा, 'अगर आप 2002 की चैंपियंस ट्रोफी की बात करें तो भारत श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता रहा। उस मैच में भारत का पलड़ा भारी था। अगर मैच हुआ होता (बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाया था) तो भारतीय टीम चैंपियंस ट्रोफी की अकेली विजेता होती। वहां कप्तान सौरभ गांगुली थे। तो इस पड़ाव पर गांगुली और धोनी बराबर होते।' 2003 वर्ल्ड कप के बारे में बात करते हुए पठान ने कहा, 'अगर आप 2003 वर्ल्ड कप की बात करें तो हमारे पास शानदार टीम थी जो फाइनल में खेली। अगर हम वो एक मैच जीत जाते तो हम सौरभ गांगुली की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीत जाते। तो एक-एक मैच की वजह से पलड़ा थोड़ा सा धोनी की ओर झुकता है।'

मैनचेस्टर सिटी पर चैंपियन्स लीग में खेलने का 2 साल का बैन हटा July 12, 2020 at 11:30PM

जेनेवाखेल पंचाट ने पर चैंपियंस लीग लीग में भाग लेने पर लगाए गए दो साल के प्रतिबंध को सोमवार को हटा दिया। खेल पंचाट ने यूरोपीय फुटबॉल की संचालन संस्था यूएफा के प्रतिबंध के खिलाफ टीम की अपील को बरकरार रखा लेकिन जांचकर्ताओं के साथ सहयोग करने में विफल रहने पर उस पर 10 मिलियन यूरो (85 करोड़ रूपये से ज्यादा) का जुर्माना लगाया। तीन न्यायाधीशों के पैनल ने कोच पेप गार्डियोला की टीम को अगले सत्र में चैंपियंस लीग के ग्रुप चरण में खेलने की अनुमति दे दी है। इस फैसले से मौजूदा सत्र की प्रतियोगिता में सिटी का स्थान प्रभावित नहीं होगा। टूर्नमेंट अगले महीने शुरू होगा। सिटी के हक में फैसला जाने से वह अगले सत्र में यूएफा पुरस्कार राशि में दस लाख डॉलर (लगभग 75 करोड़ रूपये) का हकदार होगा। यूएफा ने क्लब के वित्तीय मामलों से जुड़े निगरानी के नियमों में ‘गंभीर उल्लंघनों’ का आरोप लगाते हुए फरवरी में मैनचेस्टर सिटी को प्रतिबंधित किया था। क्लब पर जांचकर्ताओं के साथ सहयोग करने में विफल रहने का भी आरोप है। आरोप है कि अबूधाबी के शाही परिवार के स्वामित्व वाली सिटी की टीम ने वित्तीय नियमों को लेकर कई वर्षों तक यूएफा को गुमराह किया, जिसे ‘फाइनेंशियल फेयर प्ले’ के रूप में जाना जाता है। यह यूरोपीय क्लब प्रतियोगिताओं में प्रवेश करने के लिए जरूरी है। मैनचेस्टर सिटी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उसके पास ‘पुख्ता सबूत’ है कि उस पर लगाये गये आरोप सही नहीं हैं। मैनचेस्टर सिटी क्लब अभी इंग्लिश प्रीमियर लीग में दूसरे स्थान पर चल रहा है। ईपीएल में शीर्ष चार में रहने वाली टीमें चैंपियन्स लीग में जगह बनाती हैं।

मैंने हमेशा सरदार सिंह से सीखने की कोशिश की है: विशाल अंटिल July 12, 2020 at 11:45PM

नई दिल्ली जब बेंगलुरु स्थित साई केंद्र में आए थे तो वह अपने सीनियर () को बड़े ध्यान से देखते थे। के पूर्व कप्तान का अनुशासन, खेल पर फोकस और पेशेवर रवैया अंटिल को काफी प्रभावित कर गया था। अंटिल ने एक कहा, 'आपको सीखने के लिए उनसे बात करने की जरूरत नहीं है आप सिर्फ उन्हें देखकर ही काफी कुछ सीख सकते हैं। वह काफी अनुशासन में रहते हैं और फोकस रहते हैं। वह कभी बाहरी तत्वों को मानसिक तौर पर हावी नहीं होने देते और वह अपने शरीर का हमेशा ख्याल रखते हैं। 9:30 के बाद उनके कमरे की लाइट बंद हो जाती हैं। यह एक महान खिलाड़ी की विशेषताएं हैं।' उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय स्तर पर कोई खिलाड़ी अगर नया हो उसके लिए सरदार सिंह से सीखने के लिए काफी कुछ है। मुझे हालांकि उनसे बात करने का मौका कभी नहीं मिला और न ही मैं उनसे बात करने की हिम्मत जुटा पाया। लेकिन मैंने हमेशा उन पर ध्यान दिया और उन्हें ध्यान से देखा। उनका अनुशासन शानदार है।' अंटिल भारत की उस हॉकी टीम का हिस्सा थे, जिसने मलेशिया में सुल्तान जोहर कप में 2017, 2018 में कांस्य पदक जीता था। अंटिल को 2019 में टखने में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह छह महीने बाहर रहे थे। इसी कारण वह सुल्तान जोहर कप में नहीं खेल पाए थे। वह जूनियर एशिया कप में वापसी की कोशिश कर रहे थे जो अंत में कोविड-19 के कारण अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। उन्होंने कहा, 'यह टीम बीते तीन साल से अच्छा कर रही है और हमने एक टीम के तौर पर अच्छी लय हासिल कर ली है। हमने सुल्तान जोहर कप में ऑस्ट्रेलिया, ग्रेट ब्रिटेन जैसी टीमों के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है।' जूनियर नैशनल कप स्थागित कर दिया गया है और अंटिल को अपने बाकी साथियों की तरह ही वापसी का इंतजार है। उन्होंने कहा, 'इस समय मैं सोनीपत में सुमीत के साथ अभ्यास कर रहा हूं चाहता हूं और अपनी टीम के साथ अभ्यास शुरू करना चाहता हूं।' उन्होंने कहा, 'अगले 18 महीने काफी अहम होने वाले हैं क्योंकि जूनियर वर्ल्ड कप आ रहा है। हालांकि जब वर्ल्ड कप होगा तो मैं वर्ल्ड कप के लिए तय की गई उम्र सीमा में नहीं होऊंगा लेकिन मैं जिस भी तरीके से टीम की मदद कर सकता हूं करूंगा।'

17 जुलाई से ए-लीग शुरू होगी; कोरोना के कारण तीन टीमें 14 दिन के लिए क्वारैंटाइन हुईं July 12, 2020 at 10:48PM

ऑस्ट्रेलिया में 4 महीने बाद 17 जुलाई से टॉप फुटबॉल लीग की वापसी हो रही है। फुटबॉल फेडरेशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया (एफएफए) ने सोमवार को यह जानकारी दी। पहले गुरुवार से ए-लीग शुरू होनी थी,लेकिन मेलबर्न में कोरोना का मामला सामने आने के बाद इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया।

तीन टीमों मेलबर्न विक्ट्री, वेस्टर्न यूनाइडेट और मेलबर्न सिटी को एहतियतान सिडनी में ही रोका गया है। यहांतीनों टीमें 14 दिन क्वारैंटाइन रहेंगी।कोरोना संक्रमण न फैले, इसे देखते हुए ए-लीग में दर्शकों की संख्या नियंत्रित रहेगी। स्टेडियम में 4500 लोगों से ज्यादा को एंट्री नहीं दी जाएगी।

शुक्रवार को ए-लीग में पहला मैच खेला जाएगा

शेड्यूल में बदलाव के बाद अब शुक्रवार को पहला मैच सिडनी एफसी और वेलिंग्टन फिनिक्स के बीच होगा। पहले यह मुकाबला मेलबर्न विक्ट्री और वेस्टर्न यूनाइडेट के बीच होना था।

खिलाड़ी में कोरोना लक्षण नजर आने पर टूर्नामेंट रीशेड्यूल हुआ

एफएफए के हेड ऑफ लीग ग्रेग ओ रोरकी ने एक बयान जारी कर कहा कि पिछले हफ्ते ए-लीग का शेड्यूल जारी करने के बाद से हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। पिछले हफ्ते मेलबर्न की एक टीम के खिलाड़ी में कोरोना के लक्षण नजर आने के बाद टूर्नामेंट को रीशेड्यूल करना पड़ा। उन्होंने कहा कि हम 4 हफ्ते के भीतर लीग के सभी 27 मुकाबलों को खत्म करने की कोशिश करेंगे, ताकि 23 अगस्त को लीग का फाइनल खेला जा सके।

सोमवार को तीनों टीमों के खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ

वहीं, न्यू साउथ वेल्स अथॉरिटी ने भी विक्टोरिया से लगने वाली अपनी सीमा को बंद कर दिया। फिलहाल, तीनों टीमों के खिलाड़ियों को वेस्टर्न सिडनी के एक होटल में ठहराया गया है। सोमवार को सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हुआ। अगर सभी की रिपोर्ट निगेटिव आती है तो मंगलवार से खिलाड़ी ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया में शुक्रवार से शुरू हो रही ए-लीग मेें कोरोना संक्रमण न फैले, इसलिए स्टेडियम में दर्शकों की संख्या नियंत्रित रखी जाएगी। सिर्फ 4500 फैन्स ही स्टेडियम में आ सकेंगे। - फाइल

गांगुली ने धोनी को थाली में सजाकर दी टीम: श्रीकांत July 12, 2020 at 10:26PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कृष्णमनचारी श्रीकांत (Krishnamachari Srikanth) ने कहा है कि () ने मजबूत भारतीय टीम का आधार रखा। उन्होंने कहा कि गांगुली ने एक मजबूत विनिंग कॉम्बिनेशन महेंद्र सिंह धोनी () को थाली में सजाकर दिया। उन्होंने कहा कि गांगुली ने भारतीय टीम की मानसिकता और खेलने का रवैया बदला। स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में श्रीकांत, के अलावा गौतम गंभीर, ग्रीम स्मिथ और कुमार संगाकारा मौजूद थे। ये सभी खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट में आए बदलावों और सौरभ गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी द्वारा छोड़ी गई विरासत पर चर्चा कर रहे थे। श्रीकांत ने कहा कि गांगुली भारतीय क्रिकेट के रवैये को बदलने वाले कप्तान थे। उन्होंने कहा, 'गांगुली ने बहुत मुश्किल वक्त में कप्तानी संभाली। उन्होंने भारतीय क्रिकेट में बदलाव की प्रक्रिया को शुरू किया। उन्होंने भारतीय टीम की पूरी मानसिकता को बदलकर रख दिया।' गौतम गंभीर का कहना था कि धोनी ने विराट कोहली के लिए बहुत ज्यादा क्वॉलिटी प्लेयर नहीं छोड़े। उन्होंने कहा कि खुद कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह के अलावा धोनी ने विरासत में कोहली को बहुत ज्यादा खिलाड़ी नहीं दिए। गंभीर ने कहा, 'महेंद्र सिंह धोनी ने कोहली को बहुत ज्यादा क्वॉलिटी प्लेयर नहीं दिए हैं। बस खुद कोहली, रोहित शर्मा या जसप्रीत बुमराह के अलावा ऐसे खिलाड़ी नहीं हैं, जो आपको टूर्नमेंट में जीत दिला सकें।' इस पूर्व लेफ्टहैंडर बल्लेबाज ने कहा कि वहीं दूसरी ओर सौरभ गांगुली ने भारतीय टीम के लिए कई खिलाड़ी तैयार किए। उन्होंने कहा, 'गांगुली को देखिए उन्होंने भारतीय क्रिकेट को युवराज सिंह, हरभजन सिंह, जहीर खान, वीरेंदर सहवाग जैसे खिलाड़ी दिए हैं।' गंभीर ने कहा, 'तो जो सौरभ गांगुली को मिला और जो उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को दिया वह उससे बहुत ज्यादा था, जो धोनी को मिला और जो उन्होंने विराट कोहली को दिया।' गंभीर ने कहा कि जहीर खान को भी गांगुली ने ही मेंटॉर किया और वह महेंद्र सिंह धोनी के लिए बड़े हथियार साबित हुए।

बैन न लगे इसलिए हमारे ड्रेसिंग रूम में आए गांगुली: संगकारा July 12, 2020 at 09:51PM

मुंबई श्रीलंका के पूर्व कप्तान () ने 2002 चैम्पियंस ट्रोफी का एक किस्सा याद किया है। संगकारा ने बताया, तब भारतीय टीम के त्तकालीन कप्तान (Sourav Ganguly) उनके ड्रेसिंग रूम में आए थे। उस साल चैम्पियंस ट्रोफी के दो फाइनल मैच बारिश के कारण धुल गए थे और भारत-श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित कर दिया गया था। संगकारा ने स्टार स्पोटर्स के शो पर कहा, 'मुझे एक वनडे मैच का किस्सा याद है, जहां उनका रसेल आर्नल्ड से विवाद हो गया था। मुझे लगता है कि दादा को अंतिम चेतावनी दी गई थी और अंपायर ने उनकी शिकायत की थी। उन्होंने कहा, 'दादा हमारे ड्रेसिंग रूम में आए और हमसे बात की और कहा कि अगर यह चलता रहा तो वह प्रतिबंधित हो जाएंगे। हमने कहा था कि चिंता न करिए हम इसे बड़ा मुद्दा नहीं बनाएंगे और उन्हें कुछ नहीं होगा।' आर्नल्ड इस मैच में लगातार पिच के बीचों बीच दौड़ रहे थे और गांगुली बारबार उन्हें याद दिला रहे थे कि वह ऐसा न करें। इसमें अंपायर को दखल देना पड़ा था।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने कहा- अगर आप सौरव को छेड़ेंगे, तो आपको जवाब जरूर मिलेगा July 12, 2020 at 09:35PM

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भारतीय क्रिकेट में बदलाव लाने के लिए सौरव गांगुली की तारीफ की। स्मिथ ने कहा कि गांगुली हमेशा ऐसे खिलाड़ी रहे हैं कि अगर आप उन्हें छेड़ेंगे, तो फिर आपको जवाब के लिए तैयार रहना होगा। स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि मैं दादा के साथ लंबा वक्त बिता चुका हूं। खासतौर पर बतौर क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर।हमारी अक्सर फोन पर बात होती है। उनसे बात करना बहुत आसान है, वह हमेशा शांत रहते हैं और खेल की बेहतरी को लेकर अक्सर बात करने को तैयार रहते हैं।

नैटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में गांगुली का जर्सी निकालना आज भी याद: स्मिथ

स्मिथ ने इस शो पर 2002 के नैटवेस्ट ट्रॉफी का फाइनल जीतने के बाद गांगुली के जश्न को याद करते हुए कहा कि मझे आज भी उनका लॉर्ड्स की बालकनी में जर्सी उतारकर लहराना याद है। यह वाकई खूबसूरत नजारा था। उन्होंने बिना डरे टीम की कप्तानी की। गांगुली की अगुआई में ही टीम इंडिया में लड़ने का जज्बा पैदा हुआ।

गांगुली ने टीम इंडिया में लड़ने का जज्बा पैदा किया

उन्होंने आगे कहा है कि मैदान पर उनके इस बर्ताव ने दिखाया कि वे(गांगुली) किसी दबाव में नहीं आते हैं। लॉर्ड्स में टी-शर्ट लहराने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके लिए वो जीत कितनी अहम थी।

गांगुली ने मुझे कभी टॉस के लिए इंतजार नहीं कराया

स्मिथ 2003 में 22 साल की उम्र में दक्षिण अफ्रीका में सबसे कम उम्र के कप्तान बने थे। उस वक्त गांगुली भी भारतीय टीम के कप्तान थे। लेकिन दोनों का सामना बहुत कम ही हुआ। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने खुलासा किया कि कुछ मौकों को छोड़ दें, तो हमारे रिश्ते अच्छे ही रहे हैं और कभी बात हाथ से नहीं निकली और गांगुली ने उन्हें कभी टॉस के लिए भी इंतजार नहीं कराया। जैसा कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ के साथ हुआ था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के डायरेक्टर स्टीव स्मिथ ने कहा कि मुझे आज भी नैटवेस्ट ट्रॉफी में भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जर्सी लहराने का लम्हा याद है। -फाइल

वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराया, दिग्गजों ने दी बधाई July 12, 2020 at 09:18PM

वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 200 रनों का लक्ष्य था। कैरेबियाई टीम ने छह विकेट खोकर मैच के आखिरी सेशन में वह लक्ष्य हासिल कर लिया। कैरेबियाई टीम की इस जीत पर क्रिकेट जगत में खुशी है। आखिर करीब चार महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो हुई है।

इस सप्ताह से प्रैक्टिस शुरू करेंगे न्यूजीलैंड के क्रिकेटर्स July 12, 2020 at 09:12PM

वेलिंगटन न्यूजीलैंड के क्रिकेटर कोविड-19 (Covid- 19) महामारी के कारण लंबे विश्राम के बाद इस सप्ताह लिंकन में हाई परफॉरमेन्स सेंटर में टीम अभ्यास शुरू करेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि अगले कुछ महीनों में 6 नैशनल कैंप का आयोजन किया जाएगा। एनजेडसी ने कहा, 'न्यूजीलैंड के शीर्ष पुरुष और महिला क्रिकेटर इस सप्ताह लिंकन स्थित हाई परफॉरमेन्स सेंटर में टीम अभ्यास में वापसी करेंगे। आगामी महीनों में आयोजित किए जाने वाले छह राष्ट्रीय शिविरों में से यह पहला शिविर होगा।' इसमें कहा गया है, 'साउथ द्वीप और वेलिंगटन में रहने वाले पुरुष और महिला खिलाड़ी इस सप्ताह कैंटरवबरी में प्रैक्टिस पर लौटेंगे, जबकि खिलाड़ियों के लिए दूसरा बड़ा शिविर 19 जुलाई से माउंट मॉनगानुई के बे ओवल में आयोजित किया जाएगा।' न्यूजीलैंड उन देशों में शामिल है, जो कोरोना वायरस से बहुत कम प्रभावित हैं। वहां 1500 के करीब मामले ही सामने आए, जिसमें से 1400 से अधिक ठीक हो चुके हैं। अभी तक वहां कोविड-19 के कारण केवल 22 लोगों की मौत हुई है।

उस दिन मुझे लगा कि मैं अमिताभ बच्चन हूं: मोहम्मद कैफ July 12, 2020 at 08:36PM

नई दिल्ली भारतीय टीम ने 13 जुलाई 2002 को के फाइनल में इंग्लैंड को हराया था। टीम इंडिया ने 326 के लक्ष्य को हासिल किया था। दो विकेट से मिली यह जीत भारतीय टीम के इतिहास में काफी मायने रखती है। यह जीत इस लिहाज से भी काफी अहम हो जाती है कि इसमें युवा खिलाड़ियों ने सबसे अधिक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सचिन तेंडुलकर जब आउट होकर पविलियन लौटे तो भारत का स्कोर पांच विकेट पर 146 रन था। ऐसे में और ने मिलकर भारत को संकट से उबारा। युवराज के आउट होने के बाद भी कैफ जमे रहे और भारत को जीत दिलाकर ही लौटे। युवराज और कैफ के बीच 121 रनों की पार्टनरशिप हुई थी। युवराज के आउट होने के बाद हरभजन सिंह ने कैफ का अच्छा साथ दिया और सातवें विकेट के लिए 47 रन जोड़े। मोहम्मद कैफ ने नाबाद 87 रन बनाए। कैफ फाइनल में मैन ऑफ द मैच बने। आज भी याद है वह जीत 18 साल बाद भी कैफ को वह जीत याद है। वह कहते हैं, 'उस जीत ने भारतीय क्रिकेट को हमेशा के लिए बदलकर रख दिया। उस जीत ने बताया कि हम बड़े स्कोर का पीछा कर सकते हैं। इस जीत ने बताया कि हम बड़े फाइनल जीत सकते हैं। भारतीय फैंस इस मैच को इसलिए याद करते हैं क्योंकि 1983 के वर्ल्ड कप फाइनल की जीत के बाद यह लॉर्ड्स पर भारत की सबसे बड़ी जीत थी।' कैफ ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के साथ खास बातचीत में उस मैच को याद करते हुए कहा, 'मुझे इस मैच की एक और खास इमेज याद है। जब मैं इलाहाबाद लौटा तो मुझे खुली जीप पर ले जाया गया। मेरे घर का पांच-छह किलोमीटर का सफर तय करने में मुझे करीब तीन-चार घंटे का वक्त लगा।' दोनों ओर लोग हार लेकर खड़े थे इलाहाबाद के रहने वाले कैफ कहते हैं जब वह स्टेशन से बाहर निकले तो सड़क के दोनों ओर लोग फूल-मालाएं लेकर खड़े हुए थे। उन्होंने कहा, 'लोग नारे लगा रहे थे। जब मैं छोटा था तो मैंने को चुनाव जीतने के बाद अपने गृह नगर (इलाहाबाद) में यूं खली जीप में घूमते देखा था। उस दिन, मुझे ऐसा लगा जैसे मैं अमिताभ बच्चन हूं।'

28 साल पहले गावसकर की एक सलाह से बदली इंजमाम की बैटिंग July 12, 2020 at 07:54PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज कप्तान (Inzamam Ul Haq) ने भारत के पूर्व दिग्गज टेस्ट बल्लेबाज और पूर्व कप्तान (Sunil Gavaskar) को 28 साल पहले दी गई एक खास सलाह के लिए थैंक्यू बोला है। इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल 'इंजमाम उल हक- द मैच विनर' में सुनील गावसकर हो उनके जन्मदिन के मौके पर हैपी बर्थडे विश करते हुए इस लम्हे को याद किया, जिसने इस पूर्व कप्तान की पूरे करियर में साथ निभाया। इंजमाम ने गावसकर को दुनिया का महान बल्लेबाज मानते हुए कहा, 'सुनील गावसकर सचमुच दुनिया के सबसे महान बल्लेबाजों में एक हैं। उन्होंने 10 हजार टेस्ट रन का कीर्तिमान सबसे पहले स्थापित किया और इसके बाद दूसरे बल्लेबाजों को यह रास्ता दिखाया कि टेस्ट क्रिकेट में भी 10 हजार रन बनाना संभव है।' इस पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज की बैटिंग की तारीफ करते हुए इंजमाम ने कहा, 'गावसकर की महानता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह जिस दौर में खेलते थे, तब आज की तरह बैटिंग फ्रैंडली विकेट्स नहीं हुआ करती थीं। बैट आज जितने मजबूत नहीं होते थे। मैदान भी आज की तरह छोटे नहीं होते थे। तब पूरी बैटिंग बेहतर टाइमिंग और अनुशासन पर निर्भर करती थी। गावसकर ने जिस दौर में यह 10 हजार रन अपने नाम किए उसकी तुलना अगर आज के दौर से की जाए, तो ये करीब 15 से 16 हजार रन होते।' इसके बाद पाकिस्तान के इस पूर्व कप्तान इस महान बल्लेबाज से मिली उस सलाह का जिक्र किया, जिसने उनके पूरे करियर में मदद की। इंजमाम ने बताया कि वैसे तो बाउंसर्स को अच्छा खेलता था लेकिन इंग्लैंड में जाकर मैं इन गेंदों के खिलाफ बेअसर हो रहा था। फिर एक चैरिटी मैच में मुझे गावसकर के साथ खेलने का मौका मिला, तो मैंने उन्हें अपनी समस्या बताई। गावसकर ने इंजमाम की इस तकलीफ का बहुत ही आसान सा हल बताया। 50 वर्षीय इंजमाम ने बताया, 'गावसकर ने शॉर्ट बॉल खेलने का तरीका यही बताया कि वह अपने दिमाग से यह बात निकाल दें कि बोलर उन्हें शॉर्ट बॉल फेंकने जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब बाउंसर वाली बात दिमाग में नहीं रहेगी, तब बैट अपने आप सही चलेगा।' इंजी ने कहा, 'शुरुआत में यह सुनकर इसे अपनाना थोड़ा अजीब लगा कि जिससे प्रॉब्लम है उसे ही दिमाग से कैसे निकालें लेकिन जब यह बात समझ में आ गई तो फिर मैं कभी बाउंसर्स के खिलाफ परेशानी में नहीं आया। उन्होंने मुझे 1992 में यह सलाह दी थी और मैं 2008 तक क्रिकेट खेला लेकिन कभी भी शॉर्ट बॉल के खिलाफ मुझे समस्या नहीं आई।