Friday, November 12, 2021

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में से कौन जीतेगा टी20 वर्ल्ड कप 2021? November 12, 2021 at 08:43PM

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में से कौन जीतेगा टी20 वर्ल्ड कप 2021?

रिजवान के जज्बे से हैरान हैं उनका इलाज करने वाले भारतीय डॉक्टर November 12, 2021 at 06:22AM

दुबई पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान को टी20 विश्व कप सेमीफाइनल के लिए तैयार करने में उनकी मदद करने वाले भारतीय डॉक्टर ने इस विकेटकीपर बल्लेबाज के जज्बे की जमकर प्रशंसा की जो छाती में संक्रमण के कारण अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती थे। मेदोर अस्पताल के चिकित्सक शाहीर सैनलबदीन ने इस क्रिकेटर का इलाज किया और रिजवान के इतने जल्दी स्वस्थ होने से हैरान थे। रिजवान आईसीयू में उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से लगातार कह रहे थे, ‘मुझे खेलना है। टीम के साथ रहना है।’ पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज ने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद 52 गेंदों पर 67 रन बनाए। उनकी टीम हालांकि आस्ट्रेलिया से इस मैच में पांच विकेट से हार गई थी। शाहीर ने कहा, ‘रिजवान इस महत्वपूर्ण नॉकआउट मैच में खेलने के लिये बेताब थे। वह प्रतिबद्ध और आत्मविश्वास से भरे थे। मैं उनके इतने जल्दी स्वस्थ हो जाने से हैरान था।’ सेमीफाइनल मुकाबले में रिजवान ने कमाल की बल्लेबाजी की। वह शुरुआत में थोड़ा संघर्ष करते नजर आए लेकिन एक बार सेट होने के बाद उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की। पाकिस्तान की टीम ने 176 रन का मजबूत स्कोर बनाया था। लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने एक ओवर बाकी रहते मुकाबला जीत लिया था। पाकिस्तान ने लीग स्टेज पर अपने सभी पांचों मुकाबले जीते थे। रिजवान ने इन मैचों में जबर्दस्त खेल दिखाया था। पाकिस्तान के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस कैलेंडर ईयर में 1000 टी20 इंटरनैशनल रन पूरे किए। वह एक कैलेंडर ईयर में 1 हजार टी20 इंटरनैशनल रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।

'हम रोज साथ कंचे तो नहीं खेलते लेकिन...', सौरभ गांगुली के साथ अपने रिश्ते पर क्या बोले पूर्व कोच रवि शास्त्री November 12, 2021 at 06:58PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व मुख्य कोच ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली के साथ अपने रिश्तों पर खुलकर बात की है। शास्त्री और गांगुली के बीच 2017 में कड़वाहट सामने आई थी। तब अनिल कुंबले के हटने के बाद रवि शास्त्री को टीम का मुख्य कोच बनाया गया था। रवि शास्त्री का कहना है कि वह और गांगुली अब उस मुद्दे से आगे बढ़ गए हैं और दोस्त हैं। 2017 में जब रवि शास्त्री टीम के मुख्य कोच बने तो कई लोगों ने सोचा कि विराट कोहली से उनकी नजदीकी के कारण उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। हालांकि 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे शास्त्री ने कहा कि वह इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहना चाहते क्योंकि सभी प्रारूपों में टीम का प्रदर्शन खुद अपनी कहानी कहता है। शास्त्री ने कहा, 'हम दोस्त हैं। ऐसा नहीं हैं कि हम एक-दूसरे के साथ रोजाना कंचे खेलते हैं लेकिन आपसी सम्मान बहुत है। जो हुआ वह बीत गया। जब आपका सभी प्रारूपों में जीत का रेकॉर्ड 70 प्रतिशत तक हो तो मुझे नहीं लगता कि आपको किसी को भी जवाब देने की जरूरत है। रिकॉर्ड सामने हैं और यही है जो मायने रखता है। मैं जो मर्जी कहता रहूं कि मैंने यह किया या वह किया लेकिन अगर स्कोरशीट इससे अलग है तो आप बहस नहीं कर सकते। आपको सिर्फ चुप रहने की जरूरत है, चुपचाप बैठिए और दफा हो जाइए। लेकिन इस मामले में तथ्य सामने हैं।' भारतीय टीम अब राहुल द्रविड़ की निगहबानी में आगे बढ़ेगी। द्रविड़ को टीम का नया कोच बनाया गया है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू हो रही सीरीज से टीम के साथ होंगे। शास्त्री ने शेड्यूल को लेकर भी उठाए सवाल इस बीच, शास्त्री ने कहा कि भारतीय क्रिकेट प्रशासन को भविष्य में शेड्यूल को लेकर थोड़ी बेहतर योजना बनानी चाहिए। और साथ ही सिलेक्शन प्रक्रिया को भी बेहतर बनाने की जरूरत है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 से विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई। इस बात के लिए उसकी काफी आलोचना भी की जा रही है। लेकिन शास्त्री इस पर अलग राय रखते हैं। उन्होंने कहा, 'सबसे पहले शेड्यूलिंग पर बात होनी चाहिए ताकि खिलाड़ी बड़े टूर्नमेंट के लिए तरोताजा रह सकें।'

राजस्थान के 2 खिलाड़ियों को आज राष्ट्रपति देंगे खेल-रत्न:अवनि और कृष्णा का हुआ चयन, दोनों खिलाड़ियों ने पैरालिंपिक में गोल्ड जीता था November 12, 2021 at 04:56PM

जो आज तक नहीं हुआ:टेस्ट और वनडे में नंबर वन है न्यूजीलैंड, जानिए टी-20 में यह मुकाम पाने के लिए क्या करना होगा November 12, 2021 at 05:09PM

'हसन ने तो कैच छोड़ा लेकिन आप तो दिमाग लगा लेते', दामाद शाहीन पर भड़के शाहिद अफरीदी November 12, 2021 at 05:23PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) से बेहद नाराज हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह शाहीन (Shaheen) ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19वें ओवर में अच्छी गेंदबाजी नहीं की। पाकिस्तान के समां टीवी (Samaa TV) से बात करते हुए शाहिद (Shaheen) ने कहा कि बेशक हसन अली (Hasan Ali) ने ओवर की तीसरी गेंद पर कैच छोड़ दिया था लेकिन इसके बाद भी शाहीन (Shaheen) को समझदारी से गेंदबाजी करनी चाहिए थी। गौरतलब है कि शाहिद (Shahid) की बड़ी बेटी अक्सा और शाहीन की सगाई हो चुकी है। और जल्द ही दोनों की शादी होने वाली है। मई में दोनों परिवारों ने इस रिश्ते की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा, 'मैं एक बात को लेकर शाहीन से खुश नहीं हूं। ठीक है, हसन अली ने कैच छोड़ दिया (Hasan Dropped Catch) था लेकिन इसका अर्थ यह नहीं कि आप बुरी गेंदबाजी करेंगे और लगातार तीन छक्के खाएंगे।' शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने आगे कहा कि शाहीन को मैथ्यू वेड (Matthew Wade) के खिलाफ वाइड यॉर्कर फेंकनी चाहिए थीं न कि उनकी लगातार उनकी आर्क में फेंकते रहना चाहिए था। उन्होंने कहा, 'शाहीन के पास इतनी रफ्तार (Shaheen Afridi Pace) है उसे इसका इस्तेमाल समझकर करना चाहिए था। अगर कैच छूट भी गया था तो उसे अपना दिमाग लगाना चाहिए था और इस रफ्तार के साथ ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर फेंकनी चाहिए थीं। वह इस तरह का गेंदबाज नहीं है जिस पर ऐसे शॉट लगाए जाएं।' अनुभव से सीखेंगे शाहीन: शाहिदहालांकि शाहीन पाकिस्तान टीम को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं पहुंचा सके लेकिन शाहिद इस बात को लेकर आशांवित हैं कि बाएं हाथ का यह पेसर इस टूर्नमेंट से काफी कुछ सीखेंगे। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने कहा कि नई गेंद से शाहीन का हुनर वसीम अकरम (Wasim Akram) और मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के स्तर का है। उन्होंने अपनी बात खत्म करते हुए, 'मैं कहना चाहूंगा कि उन्होंने पूरे टूर्नमेंट में शानादर गेंदबाजी की। मैंने सिर्फ वसीम भाई और शायद मोहम्मद आमिर नई गेंद से ऐसी बोलिंग करते थे। वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि वह इस क्रिकेट अनुभव से सीखेंगे और खुद को भविष्य के लिए तैयार करेंगे।' अगला टी20 विश्व कप 2022 में ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा।

रवि शास्त्री का बड़ा दावा:वर्ल्ड कप के लिए टीम के सिलेक्शन में नहीं दिया था दखल, कोहली भी इससे दूर रहे थे November 12, 2021 at 07:18AM

कैच छोड़ने पर हसन अली और उनकी वाइफ को पड़ रही गालियां... भज्जी ने पाकिस्तान को धो डाला November 12, 2021 at 07:36AM

नई दिल्लीटी-20 वर्ल्ड कप-2021 के दूसरे सेमीफाइनल में लगातार 5 मैच जीतने वाली पाकिस्तानी टीम को रेमांचक हार मिली। 19वें ओवर में मैथ्यू वेड ने भारत के खिलाफ जीत के हीरो रहे शाहीन शाह अफरीदी को लगातार 3 छक्के उड़ाते हुए ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचाया। जाहिर सी बात है कि अगर कोई टीम जीतती है तो उसके लिए कोई हीरो होता है और हारने वाली टीम के लिए कोई न कोई विलेन जरूर होता है, जिसपर गाज गिरती है। कुछ ऐसा ही हुआ ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल में। दरअसल, शाहीन को छक्के उड़ाने से ठीक पहले से वेड का कैच छूट गया था और उसके बाद जो तूफान आया कि वेड हीरो बन गए और अली के खाते में गालिया आ रही हैं। पाकिस्तान क्रिकेट फैंस सोशल मीडिया पर न केवल हसन अली को बुराभला कह रहे हैं, बल्कि उनकी भारतीय मूल की वाइफ और फैमिली के लिए भी अपशब्दों का इस्तेमाल कर हैं। इस मामले में कई खिलाड़ी हसन अली के सपोर्ट में आ गए हैं। भारतीय दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह अपने यूट्यूब चैनल पर हसन अली को गालियां देने वालों को खूब लताड़ा। उन्होंने कहा कि किसी भी टीम और उसके फैंस को न केवल जीत, बल्कि हार भी पचानी आनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि खिलाड़ी से अहम मौके पर कई बार कैच छूट जाते हैं और कई बार कैच पकड़े जाते हैं। यह मैच का हिस्सा है। उन्होंने आगे कहा- लेकिन, इसका मतलब यह नहीं कि कोई भी खिलाड़ी को कुछ भी कहे। यह भूल जाओ कि हसन अली किस देश का है। वह एक खिलाड़ी है और अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहा है। मैच में हार के बाद उनकी फैमिली को इसमें शामिल करन गलत बात है। वह भी आखिर एक इंसान है और उससे भी गलती हो सकती है।

पाक पर जीत के हीरो मैथ्यू वेड का अंतिम मैच होगा फाइनल? इस बयान से मिला इशारा November 12, 2021 at 07:06AM

दुबईपाकिस्तान के खिलाफ जीत के हीरो रहे विकेटकीपर बल्लेबाज का अंतिम मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच हो सकता है। यह खुद वेड का कहना है। उन्होंने मैच विनिंग पारी खेलने के बाद कहा कि मैं पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले भी नर्वस था। जब मैच फिनिश का मौका मिला तो मैं हर हाल में जीत दर्ज करना चाहता था। वह 41 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाने में सफल रहे। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ वेड ने गुरुवार को पाकिस्तान के खिलाफ 17 गेंद में यह पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी। वेड ने मैच के बाद कहा, ‘मैं मैच से पहले थोड़ा नर्वस था और जानता था कि ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करने का यह अंतिम मौका हो सकता था।’ उन्होंने कहा, ‘मैं सिर्फ अच्छा करना चाहता था और वास्तव में इस मैच में जीत दर्ज करना चाहता था ताकि हमें टूर्नामेंट जीतने का मौका मिल जाए।’ वेड ने कहा, ‘फाइनल भी मेरा शायद अंतिम मैच हो सकता है। जैसा कि बीते समय में मैंने कहा है कि मैं इससे सहज हूं।’ ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 30 गेंद में 62 रन चाहिए थे। वेड ने शाहीन शाह अफरीदी पर 19वें ओवर में लगातार तीन छक्के जड़कर टीम को जीत दिलायी। यह पूछने पर कि क्या वह अफरीदी को निशाना बना रहे थे जिन्हें टी20 का बेहतरीन गेंदबाज माना जाता है तो वेड ने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो हमने उसे निशाना नहीं बनाया था। मार्कस स्टोइनिस ने शानदार पारी खेली जिससे हमने सोचना शुरू कर दिया कि अंत में इस लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह (स्टोइनिस) जिस तरह से खेला, उससे मैं अपनी इच्छानुसार खेलने के लिए सहज हो गया। हम किसी गेंदबाज को निशाना बनाने के बारे में सोच कर मैदान पर नहीं उतरते है। वह (अफरीदी) शानदार गेंदबाज हैं और शायद आज मैं भाग्यशाली रहा।’ वेड का अंतरराष्ट्रीय करियर 2017-18 एशेज से पहले उन्हें टीम से बाहर किए जाने के बाद ही समाप्त हुआ दिख रहा था। इस 33 साल के खिलाड़ी ने तीन साल में एक भी अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच नहीं खेला था।

विराट कोहली टेस्ट और वनडे की कप्तानी से भी हटेंगे? पूर्व कोच शास्त्री ने दिया बड़ा बयान November 12, 2021 at 05:27AM

नई दिल्लीभारत के पूर्व मुख्य कोच का मानना है कि कोविड-19 से जुड़े दबाव से निपटने के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय के बाद अन्य प्रारूपों से भी कप्तानी छोड़ सकते हैं। यूएई में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप से भारत के जल्दी बाहर होने के साथ ही शास्त्री का टीम के साथ कार्यकाल समाप्त हो गया। शास्त्री ने ‘इंडिया टुडे’ से बातचीत में कोहली की कप्तानी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह कार्यभार के बेहतर प्रबंधन के लिए अन्य प्रारूपों से भी नेतृत्व की जिम्मेदारी छोड़ सकते है।’ उन्होंने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में उनकी कप्तानी में भारत पिछले पांच साल से शीर्ष पायदान पर काबिज है। जब तक वह मानसिक रूप से थका हुआ महसूस नहीं करेंगे तब तक वह उसे छोड़ना नहीं चाहेंगे। वह हालांकि निकट भविष्य में बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कप्तानी छोड़ सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘यह तुरंत नहीं होगा, लेकिन ऐसा हो सकता है। सफेद गेंद के क्रिकेट (सीमित ओवरों के प्रारूप में) के साथ भी ऐसा हो सकता है। वह कह सकते है कि वह अब सिर्फ टेस्ट कप्तानी पर ध्यान केंद्रित करना चाहते है।’ शास्त्री ने कोहली को सबसे फिट क्रिकेटर करार देते हुए कहा, ‘बहुत से सफल खिलाड़ियों ने अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देने के लिए कप्तानी छोड़ दी है।’ उन्होंने कहा, ‘उसमें खेल में अच्छा करने की भूख निश्चित रूप से बरकरार है, वह टीम में किसी से भी ज्यादा फिट है। उसके बारे में कोई शक नहीं। जब आप शारीरिक रूप से फिट होते हैं, तो खेल में आपकी उम्र बढ़ती है। कप्तानी के मामले में, यह उनका फैसला होगा, लेकिन मैं देखता हूं कि वह सफेद गेंद के क्रिकेट को ना कह सकते हैं लेकिन लाल गेंद क्रिकेट में उसे खेल जारी रखना चाहिये। क्योंकि वह टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ दूत रहे हैं।’ शास्त्री का अनुमान है कि कोहली के अलावा और भी कई खिलाड़ी बायो बबल की थकान से निपटने के लिए लंबा ब्रेक ले सकते हैं। उन्होंने कोविड-19 के समय में विभिन्न प्रारूप के लिए अलग कप्तान की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहा, ‘ऐसे समय में अलग-अलग कप्तान होना जरूरी है क्योंकि इससे खिलाड़ी पर दबाव कम होगा। मुझे लगता है कि बहुत सारे खिलाड़ी ब्रेक लेना चाहते हैं। आपको समय-समय पर खेल से विश्राम देने की जरूरत होगी।’ भारत के विश्व कप विजेता कप्तान कपिल देव ने खिलाड़ियों पर देश से ज्यादा आईपीएल को तरजीह देने के आरोप पर के बारे में पूछे जाने पर शास्त्री ने कहा, ‘‘अप्रैल में आईपीएल के स्थगन के बाद उनके पास (बीसीसीआई) कोई विकल्प नहीं था। मुझे नहीं लगता कि भविष्य में फिर ऐसा होगा। जहां तक कपिल की बात है तो वह आईपीएल के कार्यक्रम को लेकर सही है क्योंकि इससे खिलाड़ियों की थकान बढ़ी।’

क्यों नहीं मनाया इंग्लैंड पर जीत का जश्न? नीशम के जवाब से टीम इंडिया को लेनी चाहिए सीख! November 12, 2021 at 03:52AM

दुबईआईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ आतिशी पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने वाले न्यूजीलैंड के हरफनमौला जिमी नीशाम ने कहा कि उनकी टीम सिर्फ सेमीफाइनल जीतने के लिए आधी दुनिया का चक्कर लगाकर यहां नहीं आयी है। क्रिकेट के मैदान में दिल दुखाने वाले कुछ पलों के साक्षी रहे नीशाम ने इंग्लैंड के खिलाफ 11 गेंद में 27 रन की पारी खेलकर मैच का रुख न्यूजीलैंड की ओर मोड़ दिया था। वह 2019 एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में सुपर ओवर की समाप्ति के बाद बाउंड्री की संख्या के आधार पर इंग्लैंड से मैच गंवाने वाली न्यूजीलैंड टीम का हिस्सा थे। नीशाम ने कहा कि उनकी टीम के खिलाड़ियों की नजरें रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले फाइनल पर टिकी हैं। आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने अब तक टी20 विश्व कप का खिताब नहीं जीता है। सेमीफाइनल में जीत के बाद न्यूजीलैंड के खिलाड़ी जब जश्न मना रहे थे तब नीशाम शांत बैठे थे। उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रही। नीशाम से जब इस शांत जश्न के बारे में पूछा गया तो उन्होंने ‘न्यूजीलैंड क्रिकेट’ कहा, ‘मुझे लगता है यह जश्न मनाने का मौका था लेकिन आप सिर्फ सेमीफाइनल जीतने के लिए आधी दुनिया का सफर नहीं करते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी नजरें कुछ दिनों के बाद होने वाले मैच (फाइनल) पर हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से और हम एक टीम के रूप में ज्यादा आगे की नहीं सोच रहे हैं। मुझे यकीन है कि अगर हम फाइनल जीतने में सफल रहे तो खुल कर भावनाओं का इजहार कर सकेंगे।’ न्यूजीलैंड विश्व क्रिकेट में और विशेष रूप से आईसीसी आयोजनों में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक है। नीशाम ने कहा कि टीम की बेहतरीन योजना उनकी निरंतरता का कारण है। उन्होंने कहा, ‘देखिए, मुझे लगता है कि हम इसके अनुभवी हो गए हैं। हमने पिछले पांच या छह वर्षों में टूर्नामेंटों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। हम भावनाओं को काबू में रखना जानते हैं और हार या जीत को तुरंत पीछे छोड़कर आगे बढ़ जाते है।’ उन्होंने कहा, ‘हमारी योजना बेहतरीन होती है। हम खिलाड़ियों के चयन से लेकर मैच योजना बनाने तक काम पर पूरा ध्यान देते हैं। हमारे पास बहुत मजबूत रणनीति होती है। वे सभी रणनीतियाँ अगले कुछ दिनों में लागू होंगी और मुझे लगता है कि कल हम अभ्यास के दौरान फिर से उसका आकलन करेंगे।’

इस पाकिस्तानी तेज गेंदबाज के फैन हुए ग्लेन मैक्सवेल, बोले- दोस्त तुम तो सुपरस्टार हो November 12, 2021 at 04:07AM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने पाकिस्तान तेज गेंदबाज की तारीफ की है। उन्होंने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल के बाद एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीर में वे एक-दूसरे की जर्सी शेयर करते दिख रहे हैं। मैक्सी ने तस्वीर के साथ जो लिखा वह पाकिस्तान टीम और हारिस के फैंस का दिल खुश कर देने वाला है। कंगारू ऑलराउंडर ने लिखा- मुझे इस बात पर गर्व है कि यह युवा कितना कामयाब हो गया है। उन्होंने मेलबर्न स्टार्स (बिग बैश लीग की फ्रेंचाइजी) और पाकिस्तान क्रिकेट के लिए जो किया है वह असाधारण है। वह एक अच्छा इंसान और एक महान टीम मेट है और एक ऐसा व्यक्ति जिसे मैं हमेशा एक दोस्त के रूप में संजो कर रखूंगा। हारिस रऊफ आप एक सुपरस्टार हैं। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने गुरुवार रात एक बार फिर 2010 की तरह पाकिस्तान के खिताबी सपने को चकनाचूर कर दिया। एक वक्त महज एक रन पर एक विकेट खोकर संघर्ष कर रही ऑस्ट्रेलिया को पहले डेविड वॉर्नर (49) ने संभाला, फिर स्टॉयनिस की खूबसूरत पारी दिखी और अंत किया मैथ्यू वेड ने। उन्होंने भारत के खिलाफ मैच के हीरो रहे शाहीन शाह अफरीदी के एक ही ओवर में हैट्रिक सिक्स उड़ाते हुए ऑस्ट्रेलिया को 6 गेंद पहले ही 5 विकेट की जीत दिला दी। टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। इसका मतलब है कि टी-20 वर्ल्ड कप का एक नया चैंपियन मिलेगा। इससे पहले पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर चार विकेट पर 176 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 177 रन बनाकर जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड ने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को पांच विकेट से हराया था।

कभी आखिरी गेंद पर छक्का उड़ाकर दिलाई थी विराट की RCB को जीत, अब टीम इंडिया में एंट्री November 12, 2021 at 03:16AM

नई दिल्ली न्यूजीलैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज के लिए विकेटकीपर केएस भरत का सिलेक्शन हुआ है। यह वही केएस भरत हैं, जो हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के दौरान चर्चा में आए थे। भरत ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की ओर से खेल रहे थे और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ एक मैच फंस गया था। यहां विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम के खेवनहार बने थे श्रीकर भरत। भरत ने न केवल 52 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्के के दम पर नाबाद 78 रनों की तूफानी पारी खेली, बल्कि दुनियाभर के दिग्गज बल्लेबाजों के लिए IPL में सनसनी बने आवेश खान को आखिरी गेंद पर छक्का उड़ाते हुए टीम की हार को जीत में तब्दील कर दिया था। कोहली का जश्न देखते बन रहा था। वह खुशी से उछल पड़े थे। इस मैच के बाद भरत को भारतीय टीम में शामिल करने की चर्चा होने लगी थी। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में लगा चुके हैं ट्रिपल सेंचुरीवैसे देखा जाय तो यह इकलौता मौका नहीं था जब भरत ने खुद की काबिलियत साबित की थी। बतता दें कि भरत 2014-15 में राणजी ट्रोफी में गोवा के खिलाफ तिहरा शतक जड़ पहली बार सुर्खियों में आए थे। ऐसा करने वाले 5वें भारतीय विकेटकीपर बने थेभारतीय फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले भरत (KS Bharat Triple Century) 5वें विकेटकीपर बने थे। भरत को एक आक्रामक बल्लेबाज के रूप में जाना जाता है। उन्होंने 308 रन की मैराथन पारी में 38 चौके और छह छक्के जड़े थे। भरत ने 19 साल की उम्र में साल 2012 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। भरत के नाम 78 फर्स्ट क्लास मैचों में 4283 रन दर्ज है जिसमें 9 शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं। आरसीबी के लिए 8 मैचों में बनाए 191 रन28 वर्षीय भरत ने बैंगलोर के लिए आईपीएल 2021 में 8 मैच खेले। इस दौरान उन्होंने कुल 191 रन बनाए हैं जिसमें नाबाद 78 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा। भरत ने दिल्ली के खिलाफ पचासा जड़ा जो आईपीएल में उनका पहला अर्धशतक रहा। आरसीबी ने 20 लाख रुपये में खरीदाआरसीबी (RCB) ने आईपीएल 2021 खिलाड़ियों की नीलामी में भरत को 20 लाख रुपये में खरीदा था। भरत ने 2014-15 रणजी सीजन में 54 की औसत से कुल 758 रन बनाए थे। साल 2015 में उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने 10 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। लेकिन ऋषभ पंत की मौजूदगी की वजह से भरत प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में असफल रहे। दिल्ली ने जब रिलीज किया तो आरसीबी ने पार्थिव पटेल की जगह उन्हें इस साल टीम में शामिल किया। लंबे समय से खटखटा रहे टीम इंडिया का दरवाजाभरत लंबे समय से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे थे। उन्हें इस साल भारत के इंग्लैंड दौरे पर विकेटकीकपर ऋधिमान साहा के स्टैंड बाय के रूप में शामिल किया गया था। इससे पहले इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी उन्हें 5 स्टैंड बाय खिलाड़ियों में शामिल किया गया था। हालांकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। साल 2019 में भरत को बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच में स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में टीम इंडिया में जगह मिली थी।

हसन अली के साथ खड़ा भारत, नीचता की हद तक उतरा पाकिस्तान November 12, 2021 at 02:55AM

नई दिल्लीसेमीफाइनल में हारकर पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड टी-20 से बाहर क्या हुई कोहराम मच गया। सोशल मीडिया पर हसन अली को विलेन बना दिया गया। 19वें हसन अली ने अहम मौके पर वेड का आसान कैच छोड़ा था। अगले तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मैच पलटा दिया। अब जहां एक ओर पाकिस्‍तान में ट्विटर पर हसन अली को जमकर गालियां दी जा रही है तो हिंदुस्तान उनके बचाव में आ खड़ा हुआ है।

अब जहां एक ओर पाकिस्‍तान में ट्विटर पर हसन अली को जमकर गालियां दी जा रही है तो हिंदुस्तान उनके बचाव में आ खड़ा हुआ है।


हसन अली के साथ खड़ा भारत, नीचता की हद तक उतरा पाकिस्तान

नई दिल्ली

सेमीफाइनल में हारकर पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड टी-20 से बाहर क्या हुई कोहराम मच गया। सोशल मीडिया पर हसन अली को विलेन बना दिया गया। 19वें हसन अली ने अहम मौके पर वेड का आसान कैच छोड़ा था। अगले तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़कर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने मैच पलटा दिया। अब जहां एक ओर पाकिस्‍तान में ट्विटर पर हसन अली को जमकर गालियां दी जा रही है तो हिंदुस्तान उनके बचाव में आ खड़ा हुआ है।



मैथ्यू वेड का विजयी छक्का
मैथ्यू वेड का विजयी छक्का

प्लेयर ऑफ द मैच मैथ्यू वेड (41* रन, 17 गेंद, 2 फोर, 4 सिक्स) और मार्कस स्टोइनिस (40* रन, 31 गेंद, 2 फोर, 2 सिक्स) ने छठे विकेट के लिए केवल 6.4 ओवर्स में नॉट आउट 81 रन की पार्टनरशिप की। बाएं हाथ के बैट्समैन वेड ने इस टूर्नामेंट के सबसे घातक बोलर्स में से एक शाहीन शाह अफरीदी द्वारा डाले 19वें ओ‌वर की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार तीन सिक्स मारकर ऑस्ट्रेलिया को एक ओ‌वर पहले ही जीत दिला दी।



एक दिन पहले ICU में थे रिजवान:लंग्स इन्फेक्शन से जंग लड़ रहे थे, सेमीफाइनल से ठीक पहले टीम से जुड़े, बल्ले से तहलका मचा दिया November 12, 2021 at 02:16AM

हसन अली के ससुर का इंटरव्यू:लियाकत अली बोले- मेरी बेटी सामिया आरजू को टारगेट करना गलत, खेल में हार-जीत लगी रहती है November 12, 2021 at 01:55AM

न रोहित न शमी और न बुमराह, इन स्टार खिलाड़ियों के बिना सूनी होगी न्यूजीलैंड सीरीज November 12, 2021 at 02:02AM

नई दिल्ली वर्ल्ड टी-20 में भले ही टीम इंडिया का सफर खत्म हो गया, लेकिन अब भारतीय रणबांकुरे अगले मिशन के लिए तैयार है। 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 और फिर टेस्ट सीरीज खेली जानी है। दो मैच की टेस्ट श्रृंखला के लिए शुक्रवार को टीम इंडिया का ऐलान किया गया। रहाणे कप्तान-पुजारा उपकप्तान उप कप्तान अजिंक्य रहाणे पहले टेस्ट में भारतीय टीम की अगुआई करेंगे और नियमित कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट में जिम्मेदारी संभालने के लिए लौट आएंगे जबकि सभी प्रारूपों के कुछ बड़े स्टार खिलाड़ियों को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) की कार्यभार प्रबंधन नीति के अनुसार श्रृंखला में पूर्ण आराम दिया गया है। इन बड़े खिलाड़ियों को आराम नव नियुक्त टी-20 कप्तान और नियमित सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा, विकेटकीपर ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को कानपुर (25 से 29 नवंबर) और मुंबई (तीन से सात दिसंबर) में दो टेस्ट मैचों के लिए आराम दिया गया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, 'विराट कोहली दूसरे टेस्ट के लिये टीम से जुड़ जाएंगे और टीम की अगुआई करेंगे।’ हनुमा विहारी को किया टीम से बाहर टेस्ट टीम से बाहर होने वाले खिलाड़ियों में हनुमा विहारी का नाम शामिल है जिन्हें 16 सदस्यीय टीम (जो अगले टेस्ट में 17 खिलाड़ियों की होगी) में जगह नहीं दी गई। पता चला है कि विहारी को दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली भारत ए टीम में शामिल किया गया है जिसमें उन्हें मुख्य टीम में दावा पेश करने के लिए तीन मैच खेलने को मिलेंगे। भारत ए टीम दिसंबर के अंतिम हफ्ते में श्रृंखला की शुरुआत करेगी। डिफेंसिव स्टाइल बना विहारी का दुश्मन चयन समिति के करीबी सूत्रों के अनुसार टेस्ट टीम के चयन के लिए विहारी के पिछले रेकार्ड को नहीं बल्कि मौजूदा लय को ध्यान में रखा गया। विहारी ने काउंटी टीम वारविकशर के लिए पिछली छह प्रथम श्रेणी पारियों में 32, 52, 8, 0, 24, और नाबाद 43 रन बनाए हैं। हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनकी चार पारियों का स्कोर 26, 7, 57 और 4 था। समझा जा सकता है कि विहारी का रक्षात्मक खेल कार्यवाहक उप कप्तान चेतेश्वर पुजारा और रहाणे की तरह ही है जो क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उप कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

द्रविड़ की कोचिंग में बदलाव की बयार? 3 युवा सूरमाओं की टीम इंडिया में एंट्री November 12, 2021 at 01:56AM

नई दिल्ली न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है। दो मैचों की सीरीज के लिए कई बड़े नामों को आराम दिया गया है तो 3 युवा सूरमाओं की टीम इंडिया में एंट्री हुई है। टी-20 सीरीज में कप्तानी करने वाले रोहित शर्मा, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और विकेटकीपर ऋषभ पंत को वर्कलोड के चलते आराम दिया गया है, जबकि , और युवा विकेटकीपर को टीम में शामिल किया गया है। श्रेयस अय्यर ने लिमिटेड ओवरों में खुद को साबित किया है। वह मिडल ऑर्डर के लिए भारत के सबसे बेहतर बल्लेबाजों में शामिल हैं, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा और केएस भरत पिछले 3 वर्षों से डोमेस्टिक क्रिकेट में तहलका मचा रहे हैं। राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद भारतीय टीम पहली बार सीरीज खेलेगी। ऐसे में इन तीनों युवाओं का शामिल होना भविष्य को लेकर अहम पहल मानी जा सकती है। बीसीसीआई की अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने दो टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा करते हुए इन खिलाड़ियों के बाहर होने का कारण नहीं बताया, हालांकि अंदेशा लगाया गया कि पिछले कुछ महीनों से लगातार खेल रहे क्रिकेट के कारण उन्हें आराम दिया गया। भारतीय कप्तान विराट कोहली भी पहले टेस्ट मैच में शिरकत करते नजर नहीं आएंगे, लेकिन वह 3-7 दिसंबर से मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए वापसी करेंगे। अजिंक्य रहाणे कानपुर टेस्ट में भारत की कप्तानी का कमान संभालेंगे, जबकि चेतेश्वर पुजारा को उपकप्तान बनाया गया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘भारतीय कप्तान विराट कोहली दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल होंगे और टीम का नेतृत्व करेंगे।’ भारत की टेस्ट टीम: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उपकप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएस भारत (विकेटकीपर),रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

टर्निंग पॉइंट नहीं था हसन अली का कैच छोड़ना, मैथ्यू वेड बोले- फिर भी जीत हमारी होती November 11, 2021 at 09:51PM

दुबईहसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ दिया था, जिसे पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्व कप सेमीफाइनल का नतीजा ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में करने के लिए अहम माना जा रहा है, लेकिन इससे फायदा उठाने वाले खिलाड़ी ने इससे इनकार किया और कहा कि अगर यह कैच लपक भी लिया गया होता तो भी उनकी टीम जीत जाती। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे रोमांचक सेमीफाइनल में पाकिस्तान पर पांच विकेट से जीत दर्ज की जिसमें आरोन फिंच की टीम ने 177 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (30 गेंद में 49 रन) के अलावा वेड 17 गेंद में 41 रन बनाकर आस्ट्रेलिया के नायक रहे जिन्होंने अली द्वारा कैच छोड़े जाने के बाद 19वें ओवर में लगातार तीन छक्के जड़े। वेड ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘यह कहना मुश्किल होगा। मुझे नहीं लगता कि कैच छोड़ना टर्निंग प्वाइंट था। मुझे लगता है हमें उस समय 12 या 14 रन की जरूरत थी। मुझे लगता है कि मैच उस समय हमारे पक्ष में होना शुरू हो गया था। अगर मैं तब आउट हो जाता तो निश्चित रूप से हमें नहीं पता कि क्या होता, लेकिन मुझे पूरा भरोसा था कि पैट (कमिंस) क्रीज पर उतरकर मार्कस स्टोइनिस के साथ टीम को जीत तक पहुंचा देते।’ वेड ने कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि इस कारण (कैच छोड़े जाने के) हमने मैच जीत लिया था।’ जबकि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने मैच के बाद इस हार के लिये पूरी तरह से अली की चूक को जिम्मेदार ठहराया था। बाबर ने कहा था, ‘टर्निंग प्वाइंट, वो कैच छूटना था। अगर हमने वो कैच ले लिया होता तो चीजें अलग हुई होतीं।’ तैंतीस वर्षीय वेड इससे इत्तेफाक नहीं रखते और उन्होंने कहा कि गुरूवार की रात वह अपने अनुभव के बूते ही दबाव से निपट सके। उन्होंने कहा, ‘इससे (अनुभव) निश्चित रूप से मदद मिलती है, इस तरह के मैचों में इन परिस्थितियों में अनुभव अहम होता है। हालांकि हमने कुछ शुरूआती विकेट गंवा दिए थे लेकिन ड्रेसिंग रूम में कोई घबराहट नहीं थी। हमारे सभी खिलाड़ी अनुभवी हैं।’

लोगों ने सानिया मिर्जा को कहा पाकिस्तानी:पाक-ऑस्ट्रेलिया मैच देखने स्टेडियम पहुंची थीं, भारतीय फैंस ने गद्दार कहा November 12, 2021 at 12:19AM

भारत-न्यूजीलैंड मैच के दिन मौसम रहेगा साफ:ओस से परेशान खिलाड़ियों को जयपुर में मिलेगी राहत, तापमान 15 से 20 डिग्री के बीच रहेगा November 11, 2021 at 10:57PM

वॉर्नर के डबल टप्पा सिक्स पर हंगामा, अश्विन बोले, अगर वह सही था तो यह भी सही है.. November 11, 2021 at 11:51PM

नई दिल्लीभारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जीत के दौरान मोहम्मद हफीज की दो बार टप्पा खाने वाली गेंद पर छक्का मारने को लेकर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज की आलोचना करते हुए कहा कि यह ‘खेल की भावना का बुरा प्रदर्शन’ था। लक्ष्य का पीछा करने के दौरान आठवें ओवर में हफीज की पहली गेंद उनके हाथ से फिसलकर दो बार टप्पा खाई, वॉर्नर ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद तक पहुंचकर उसे डीप मिड-विकेट के ऊपर से दर्शकों के पास पहुंचा दिया। अंपायर ने इस गेंद को ‘नो बॉल’ करार दिया जिससे ऑस्ट्रेलिया को दो और रन (अगली गेंद पर एक रन) मिले। उस छक्के की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को ओवर में 13 रन मिले। टीम ने 177 रन के लक्ष्य को एक ओवर शेष रहते पांच विकेट से हासिल कर लिया। गंभीर ने भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को टैग करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘वॉर्नर द्वारा खेल की भावना का काफी बुरा प्रदर्शन, शर्मनाक। अश्विन इस पर आप क्या कहना चाहते है?’ गंभीर के ट्वीट से लगा कि वह कहना चाहते है कि हफीज के हाथों से फिसल कर निकली गेंद को वॉर्नर को छोड़ देना चाहिये था। क्रिकेट में हालांकि ऐसा कोई भी नियम नहीं है जिसमें ऐसी गेंद को ‘डेड’ माना जाये। अश्विन को अतीत में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान गेंदबाजी छोर पर जोस बटलर को रन आउट करने को खेल भावना के खिलाफ बताते हुई आलोचना झेलनी पड़ी है। गंभीर ट्वीट के जवाब में किसी ने लिखा, ‘आपका नजरिया सही नहीं है।’ इस पर अश्विन ने कहा, ‘उनका मानना है कि अगर वह सही था तो यह भी सही है। अगर वह गलत था तो यह भी गलत है। निष्पक्ष मूल्यांकन?’ भारत के इस अनुभवी स्पिनर ने वॉर्नर को टैग करते हुए लिखा, ‘वॉर्नर ने अद्भुत शॉट खेला था। शानदार शॉट।’ वॉर्नर ने इस मैच में 30 गेंद में तीन चौके और इतने ही छक्के की मदद से 49 रन की पारी खेली। मैथ्यू वेड ने 19वें ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर टीम को पांच विकेट दिला दी।

पिंकसिटी पहुंचे राहुल द्रविड़:17 नवंबर को कोच के तौर पर संभालेंगे भारतीय टीम की कमान, वेंकटेश अय्यर, आवेश खान और मोहम्मद सिराज भी पहुंचे November 11, 2021 at 08:52PM