Thursday, February 4, 2021

Birthday Special: सचिन को जीरो पर आउट करने वाले इकलौते गेंदबाज हैं भुवी February 04, 2021 at 08:25PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आज () अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। भुवी का जन्म 1990 में उत्तर प्रदेश के मेरठ में हुआ था। पाकिस्तान के खिलाफ साल 2012 में वनडे इंटरनैशनल में डेब्यू करने वाले इस दाएं हाथ के पेसर ने 114 मैचों में कुल 132 विकेट चटकाए हैं जिसमें 42 रन देकर 5 विकेट उनकी बेस्ट गेंदबाजी रही है। भुवी ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नै में टेस्ट डेब्यू किया। 21 टेस्ट मैचों में भुवी के नाम 63 विकेट दर्ज हैं। गेंद को स्विंग कराने में माहिर भुवनेश्वर ने 43 टी20 इंटरनैशनल मैचों में कुल 41 विकेट चटकाए हैं जबकि 70 फर्स्ट क्लास मैचों में भुवी के नाम 218 विकेट दर्ज हैं। दिग्गज को किया था बोल्ड महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर () को आउट करना तो हर कोई गेंदबाज चाहता था लेकिन सफलता हर किसी को नहीं मिली। ये रेकॉर्ड भुवनेश्वर कुमार के नाम दर्ज है जिन्होंने सचिन को में जीरो पर आउट किया था। सचिन तब पहली बार रणजी ट्रोफी () के मैच में बिना कोई रन बनाए आउट हुए थे। भुवनेश्वर ने पहली बार सचिन को शून्य पर आउट करने का श्रेय टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) को दिया थी। भुवी ने रणजी ट्रोफी 2008-09 के सीजन में यूपी टीम से खेलते हुए सचिन का विकेट हासिल किया था। सचिन पहली बार घरेलू क्रिकेट में जीरो पर आउट हुए थे। भुवनेश्वर तब 19 साल के थे। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज की कटर सचिन के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेते हुई पैड से टकराई और हवा में उछल गई। डीप शॉर्ट लेग पर खड़े फील्डर ने दौड़कर कैच लपका। भुवनेश्वर इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट(फर्स्ट क्लास) में सचिन को शून्य पर आउट किया है। भुवी ने पिछले साल एक वेबिनार में कहा था, 'मैं कहूंगा कि मैं उस मैच के दौरान मैं भाग्यशाली था। सचिन का विकेट मुझे मिला, उसका श्रेय हमारे कप्तान (यूपी टीम) मोहम्मद कैफ को जाता है। उन्होंने (कैफ) फील्डर को ना तो मिड-विकेट पर रखा था और ना ही शॉर्ट लेग पर, जिस जगह उन्होंने फील्डर रखा, उसी दिशा में सचिन ने शॉट खेला।' आईपीएल के दौरान हुए थे चोटिल भुवी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके बाद से वह नेशनल टीम से बाहर हैं। उन्होंने हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में वापसी की थी। 178 इंटरनैशनल मैचों में भुवनेश्वर ने 236 विकेट निकाले हैं।

जो रूट के 100वें टेस्ट में काली पट्टी बांधकर उतरे इंग्लिश प्लेयर, जानें किसे दे रहे श्रद्धांजलि February 04, 2021 at 08:25PM

चेन्नैइंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने दिग्गज वॉर वेटरन कैप्टन की याद में एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार से भारत के खिलाफ शुरू हुए पहले टेस्ट में काले रंग की पट्टी अपनी कलाई पर बांधी। ब्रिटिश सेना के दिग्गज 100 वर्षीय मूर ने पिछले साल कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए ब्रिटेन की स्वास्थ्य सेवा में मदद करने के लिए लाखों पाउंड जुटाए थे। मूर का मंगलवार को कोरोनो वायरस के कारण उनका निधन हो गया। जो रूट और उनके साथियों ने राष्ट्र गान के लिए एकत्रित होने से पहले काली पट्टी पहनी और फिर मैदान में पहुंचे। पढ़ें- रूट ने ईसीबी द्वारा साझा किए गए वीडियो में कहा था, यह वास्तव में दुखद खबर है। मुझे पिछले साल की शुरुआत में उनसे बात करने का मौका मिला था। मुझे यकीन है कि उनके परिवार को उस विरासत पर बेहद गर्व होगा जो वह छोड़ गए हैं। पढ़ें- उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के टेस्ट करियर का यह 100वां मैच है। उन्होंने भारत में ही टेस्ट करियर का आगाज किया था।

श्रीनाथ और सचिन से आगे निकले जसप्रीत बुमराह, बनाया खास रेकॉर्ड February 04, 2021 at 07:31PM

चेन्नैभारत के स्ट्राइकर फास्ट बोलर शुक्रवार से एमए चिदम्बरम स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ शुरू हुई टेस्ट सीरीज में अपने करियर का 18वां मैच खेल रहे। यह अपने घर में बुमराह का पहला टेस्ट है। बुमराह ने इससे पहले घर में कभी टेस्ट नहीं खेला। वह विदेशों में सबसे अधिक टेस्ट खेलने के बाद घर में टेस्ट खेलने का रेकॉर्ड अब अपने नाम कर चुके हैं। पहले यह रेकॉर्ड एक अन्य फास्ट बॉलर जवागल श्रीनाथ के नाम था, जिन्होंने अपने डेब्यू के बाद से 12 टेस्ट विदेश में खेल और फिर जाकर उन्हें घर में खेलने का मौका मिला। इस क्रम में रुद्र प्रताप सिंह (11), (10) और आशीष नेहरा (10) के भी नाम हैं। पढ़ें- बुमराह की बात की जाए तो उन्होंने पांच जनवरी 2018 को न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था। बीते महीने वह भारत के आस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा थे। वह सिडनी टेस्ट में खेले थे लेकिन चोट के कारण ब्रिस्बेन टेस्ट में नहीं खेल सके थे। पढ़ें- बुमराह ने 17 टेस्ट मैच मैचों में अब तक 21.59 के औसत से कुल 79 विकेट लिए हैं। वह पांच मौकों पर पारी में पांच विकेट ले चुके हैं और एक पारी में 6-27 उनका अब तक का सर्वश्रेष्ट बॉलिंग एनालसिस रहा है।

दबाव में खेल रहा ये ट्रिपल सेंचुरियन भारतीय बल्लेबाज, कोच ने किया खुलासा February 04, 2021 at 06:57PM

नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज शुक्रवार से चेन्नै में हुआ। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जिस तरह से भारतीय खिलाड़ियों ने मुश्किल परिस्थितियों में मेजबान टीम को टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी वह काबिलेतारीफ है। 10 अहम खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद यंग खिलाड़ियों ने जिस तरह से अपनी जिम्मेदारी निभाई, उससे भारत की मजबूत बेंच स्ट्रैंथ का पता चलता है। पेसर मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj), शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur), वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और टी नटराजन (T Natrajan) ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने प्रदर्शन से दिखाया कि वह इंटरनैशनल स्टेज के लिए तैयार हैं। देखना दिलचस्प होगा कि जब मुख्य खिलाड़ी चोट से वापस आ आएंगे तो टीम मैनेजमेंट उन्हें किस तरह मौका देती है। दूसरी ओर, इंग्लैंड की टीम जब 2016 में भारत दौरे पर आई थी उस समय () हीरो बनकर उभरे थे। नायर ने चेन्नई में धमाकेदार पारी खेल अपना नाम रेकॉर्ड बुक में दर्ज कराया था। नायर टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के बाद ट्रिपल सेंचुरी जड़ने वाले दूसरे भारतीय हैं। चार साल पहले नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में नाबाद 303 रन की पारी खेली थी। इंग्लैंड ने पहली पारी में 477 रन रन बनाए थे। भारत ने पहली पारी में 282 रन की बढ़त प्राप्त की थी। इसके बाद नायर के लिए पिछले कुछ वर्ष अच्छे नहीं रहे। हाल में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रोफी में कर्नाटक की कप्तानी करते हुए नजर आए। नायर ने अपने तीसरे टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी अपने नाम किया था। इसके बाद वह तीन और टेस्ट मैच खेले। नायर ने कुल 6 टेस्ट मैचों में 62.33 की औसत से कुल 374 रन बनाए हैं। ट्रिपल सेंचुरी जड़ने के बाद नायर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2017 में सिर्फ एक और टेस्ट सीरीज खेलने का मौका मिला। हाल में संपन्न मुश्ताक अली ट्रोफी में भी नायर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने छह पारियों में 15.50 की औसत से रन बनाए। 'बैटिंग में कुछ भी गलत नहीं' एक इंग्लिश अखबार से बातचीत में कर्नाटक स्टेट क्रिकेट असोसिएशन के सचिन संतोष मेनन () ने कहा, ' मुझे उनकी बैटिंग में कुछ भी गलत नहीं दिखाई दे रहा है। इंग्लैंड में जो उनके साथ हुआ संभवत: वह चीज उनके मानसिक स्तर पर असर डाला। वह स्क्वॉड में थे। हनुमा विहारी को उनकी जगह मौका मिला। कभी कभी इस तरह की चीजें आपके उपर बड़ा असर डालती हैं। स्क्वॉड से बाहर विहारी को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया।' करुण ने अब तक 2 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले हैं। बकौल मेनन, ' इसके बाद आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। उन्हें ज्यादा मौके भी नहीं मिले। मुझे विश्वास है कि वह मजबूत वापसी करेंगे।' 'दबाव में खेल रहे नायर बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं' करुण नायर के बचपन के कोच बी शिवानंद (B Shivanand) ने कहा, 'तब (जब नायर बड़े स्कोर बना रहे थे) वह काफी इंज्वॉय कर रहे थे। अब फिर वह परफॉर्म करना चाहते हैं। वह दबाव में खेल रहे हैं।' उधर, केएससीए के सचिव ने कहा कि नायर को कर्नाटक की कप्तानी से नहीं हटाया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्हें इससे फॉर्म हासिल करने में आसानी होगी।'

विराट vs रोहित: कौन है फेवरिट? वसीम जाफर के जवाब ने जीता फैंस का दिल February 04, 2021 at 07:05PM

एक क्रिकेट फैन की ओर से पूछे गए भारतीय कप्तान विराट कोहली और लिमिटेड ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा में से फेवरिट कौन? का वसीम जाफर ने बड़ा ही रोचक जवाब दिया। उन्होंने लिखा- रोहित और कोहली #StrongerTogether (एक साथ मजबूत)। जाफर के इस जवाब का लोग तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि जाफर क्रिकेट से संन्यास के बाद सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह अक्सर ऐसे सवालों के जवाब बड़े ही रोचक अंदाज में देते हैं।

Who Is Favorite Rohit Sharma or Virat Kohli: क्रिकेट फैंस के लिए हमेशा से ही विराट कोहली और रोहित शर्मा में से बेहतर कौन? हॉट टॉपिक रहा है। इस बारे में एक फैन ने जब पूर्व भारतीय क्रिकटर वसीम जाफर से पूछा तो उन्होंने दिल जीतने वाला जवाब दिया।


विराट कोहली vs रोहित शर्मा: कौन है फेवरिट? वसीम जाफर के जवाब ने जीता फैंस का दिल

एक क्रिकेट फैन की ओर से पूछे गए भारतीय कप्तान विराट कोहली और लिमिटेड ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा में से फेवरिट कौन? का वसीम जाफर ने बड़ा ही रोचक जवाब दिया। उन्होंने लिखा- रोहित और कोहली #StrongerTogether (एक साथ मजबूत)। जाफर के इस जवाब का लोग तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि जाफर क्रिकेट से संन्यास के बाद सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह अक्सर ऐसे सवालों के जवाब बड़े ही रोचक अंदाज में देते हैं।



LIVE SCORE: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट, पहला दिन @चेन्नै February 04, 2021 at 05:41PM

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नै के चेपक स्टेडियम में आज से खेला जा रहा है।

India vs Engand: चेन्नै टेस्ट में नितिन मेनन और अनिल चौधरी अंपायर, 27 वर्ष बाद होगा ऐसा February 04, 2021 at 05:07PM

चेन्नैभारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नै के चेपक स्टेडियम में खेला जा ना है। इस मैच में और अनिल चौधरी अंपायरिंग करते दिखाई देंगे। ये दोनों ही अंपायर भारतीय हैं और लंबे समय बाद ऐसा देखने को मिलेगा कि किसी घरेूल टेस्ट में दोनों ही अंपायर स्वदेशी हैं। इससे पहले फरवरी, 1994 में ऐसा हुआ था। उस वक्त भारत और श्रीलंका के बीच अहमदाबाद में टेस्ट खेला गया था। इस मैच में एएल. नरसिम्हा और वीके रामास्वामी अंपायर थे। रोचक बात यह है कि इसी मैच में भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने रिचर्ड हेडली के 431 टेस्ट विकेटों को पीछे छोड़ा था। मैच बात करें तो दोनों ही टीमें बेजोड़ फॉर्म में हैं। भारतीय टीम जहां ऑस्ट्रेलिया को उसी के मैदान पर 2-1 से हराकर वापस लौटी है तो दूसरी ओर इंग्लैंड ने जो रूट की कप्तानी में श्रीलंका को उसी के मैदान पर एकतरफा 2-0 से हराया है।

IND vs ENG: भारत vs इंग्लैंड पहला टेस्ट, पहला दिन, देखें लाइव अपडेट्स February 04, 2021 at 05:31PM

चेन्नै भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नै के चेपक स्टेडियम में आज से खेला जा रहा है। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। यह मैच जहां इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के करियर का 100वां टेस्ट है तो भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए जीतना जरूरी है। कोरोना वायरस की वजह से लगभग 11 महीने बाद भारत किसी इंटरनैशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी कर रहा है। दोनों टीमें हैं बेजोड़ फॉर्म में भारत ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में चमत्कारिक प्रदर्शन करके सीरीज 2-1 से जीती थी जबकि इंग्लैंड की श्रीलंका से 2-0 से क्लीन स्वीप करके यहां पहुंची है। इसलिए इस सीरीज में मुकाबला रोमांचक होने की संभावना है। भारत का सामना हालांकि उस इंग्लैंड से है जो पिछले 15 वर्षों में भारत में टेस्ट सीरीज (2012) जीतने वाली एकमात्र टीम है। टीम इस प्रकार हैं... भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, आर. अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शाहबाज नदीम इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमनिकल सिबले, डेनियन लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, जेम्स एंडरसन

India vs England: चेन्नै में टॉस के लिए उतरते ही जो रूट खास लिस्ट में शामिल February 04, 2021 at 05:54PM

चेन्नैभारतीय टीम के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने के लिए उतरे इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने खास लिस्ट में अपना नाम शामिल करवा लिया। वह 100 टेस्ट खेलने वाले इंग्लैंड के 15वें क्रिकेटर बन गए हें। इससे पहले वह 99 टेस्ट खेल चुके थे और वह चेपक स्टेडियम में अपना 100वां टेस्ट है। इस मैच को वह और उनकी टीम खास बनाने में किसी भी तरह कसर नहीं छोड़ना चाहेगी। रोचक बात है कि रूट ने 2012 में अपने टेस्ट करियरका आगाज भी भारत के खिलाफ ही किया था। उन्होंने नागपुर के विदर्भ के जामठा क्रिकेट स्टेडियम में शतक के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी, जबकि अब वह श्रीलंका में धांसू जीत के साथ भारत पहुंचे हैं। रूट ने श्रीलंका में खेले गए दोनों मैचों में एक दोहरा शतक समेत दो शतक लगाए थे और जीत के हीरो रहे थे। रूट ने 99 टेस्ट की 181 पारियों में 8249 रन बनाए हैं। इसमें 19 शतक शामिल हैं। वह इंग्लैंड की ओर से टेस्ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। उनसे आगे एलिस्टर कुक (12472), ग्राहम गूच (8900) और एलेक जेम्स स्टीवर्ट (8463) हैं। भारत के खिलाफ सीरीज में रूट के पास स्टीवर्ट को पीछे छोड़ने का मौका होगा। टीमेंभारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, आर. अश्विन, ईशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह, शाहबाज नदीम इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डोमनिकल सिबले, डेनियन लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डोमनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, जेम्स एंडरसन

चेन्नै टेस्ट: भारत के लिए डेब्यू करने वाला था खिलाड़ी, लेकिन इस वजह से हो गया बाहर February 04, 2021 at 04:30PM

चेन्नैइंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से ठीक पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। ऑलराउंडर अक्षर पटेल पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मैच से कुछ ही देर पहले इसकी सूचना दी। इसके अलावा शाहबाज नदीम और राहुल चाहर को टीम में जोड़ा गया है। यह दोनों स्टैंड बाई के रूप में टीम के साथ ही प्रैक्टिस करेंगे। माना जा रहा था कि अक्षर इंग्लैंड के खिलाफ आज टेस्ट डेब्यू करेंगे। इससे पहले कप्तान ने कहा था कि वह गेंदबाजी आलराउंडरों का समर्थन जारी रखेंगे जो घरेलू हालात में टीम की सफलता की कुंजी रहा है। कोहली ने साथ ही कहा कि अगर रविंद्र जडेजा की अनुपस्थिति पर ध्यान दिया जाए तो अक्षर उनकी जगह पर फिट बैठते हैं। पढ़ें- उन्होंने कहा, ‘इसका कारण यह है कि हमें ऐसा खिलाड़ी चाहिए जिसका कौशल जडेजा की तरह हो, अक्षर खेल के तीनों विभागों में यही चीज लेकर आता है। जड्डू (जडेजा) उपलब्ध नहीं है इसलिए अक्षर को प्राथमिकता मिलेगी क्योंकि वह मैदान पर उसी तरह का कौशल लेकर आता है।’ पढ़ें-

सचिन तेंडुलकर ने बताई इंग्लैंड की कमजोरी, बोले- 2012 जैसी कामयाबी नहीं मिलेगी February 04, 2021 at 04:21PM

नई दिल्लीमास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर का मानना है कि 2012 में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की जीत में स्पिन गेंदबाज ग्रीम स्वान और मोंटी पनेसर की सफलता का राज काफी हद तक सामान्य से अधिक गति से गेंदबाजी करना था जबकि उन्होंने जैक लीच को ऐसा करते नहीं देखा है। स्वान और पनेसर की जोड़ी की तुलना में बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच थोड़ी धीमी गति से गेंदबाजी करते है और उनकी सफलता की संभावना तभी बढ़ेगी जब वह स्पिनरों के लिए मददगार पिचों पर गति में बदलाव करते रहेंगे। तेंडुलकर ने कहा, ‘वह (2012) अलग तरह का आक्रमण था और स्वान उस समय विश्व के शीर्ष स्पिनरों में एक थे। मोंटी (पनेसर) ऐसे गेंदबाज थे जो गेंद को फ्लाइट करने में विश्वास नहीं रखते थे। वह पिच पर गेंद को तेजी से टप्पा खिलाने में भरोसा करते थे।’ उन्होंने कहा, ‘मोंटी तेज गति से गेंदबाजी करते थे, वह पूरी तरह से लीच से अलग थे। मोंटी के उलट वह (लीच) थोड़ी धीमी गति से गेंदबाजी करते है।’ तेंडुलकर का मानना है कि लीच अपनी गति में मिश्रण नहीं करते है जो कि स्पिनरों की मदद वाली पिच के लिए जरूरी है। टेस्ट और एकदिवसीय में सबसे अधिक शतक लगाने वाले इस पूर्व महान बल्लेबाज ने कहा, ‘मैंने उसे जितना देखा है वह एक ही गति से गेंदबाजी करता है। अगर पिच से ‘टर्न’ और मदद मिल रही हो तो गति में मिश्रण जरूरी होता है क्योंकि इससे बल्लेबाजों को संभलने का कम समय मिलता है। मोंटी और स्वान ने 2012 में ऐसी ही नीति अपनाई थी।’ तेंडुलकर का मानना है कि लाल मिट्टी और उमस वाले मौसम के कारण गेंद 15वें ओवर से रिवर्स स्विंग होने लगेगी और ऐसा 60वें ओवर तक होगा।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि चेन्नै में तेज गेंदबाजों को बड़ी भूमिका निभानी होगी और ऐसे में रिवर्स स्विंग का महत्व बढ़ जाएगा। मुझे लगता है कि 15वें से 60वें ओवर तक गेंद रिवर्स स्विंग होगी। जब गेंद रिवर्स स्विंग होती है तो बल्लेबाज के पास कम समय होता है। उन्होंने कहा, ‘गेंद 60वें से 80वें आवर तक भी रिवर्स स्विंग कर सकती है लेकिन गेंद के नरम होने के कारण बल्लेबाज के पास तालमेल बिठाने के लिए अधिक समय होगा।’

India vs England- टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बन सकते हैं ये खास रेकॉर्ड February 04, 2021 at 01:13PM

भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है। सीरीज के पहले दो मैच चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती है और उसके हौसले बुलंद हैं। वहीं इंग्लैंड भी श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर आई है। भारत और इंग्लैंड के बीच इस सीरीज में कई रेकॉर्ड बन सकते हैं। कुछ आंकड़े बदल सकते हैं। आइए डालते हैं नजर ऐसे ही आंकड़ों पर।

क्रिकेट नंबर्स का खेल है। नंबर्स बहुत रोमांचित करते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है और उससे पहले एक नजर डालते हैं कुछ अहम नंबर्स पर।


India vs England- टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बन सकते हैं ये खास रेकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से चार टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है। सीरीज के पहले दो मैच चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जाएंगे। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती है और उसके हौसले बुलंद हैं। वहीं इंग्लैंड भी श्रीलंका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराकर आई है। भारत और इंग्लैंड के बीच इस सीरीज में कई रेकॉर्ड बन सकते हैं। कुछ आंकड़े बदल सकते हैं। आइए डालते हैं नजर ऐसे ही आंकड़ों पर।



किसका पलड़ा भारी
किसका पलड़ा भारी

भारत और इंग्लैंड के बीच में अभी तक कुल 122 टेस्ट मैच हुए हैं। इसमें से भारत ने 26 और इंग्लैंड ने 47 में जीत दर्ज की है। कुल 49 मैच ड्रॉ रहे हैं। वहीं अगर भारत में दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों की बात करें तो भारतीय टीम ने 60 में से 19 मैच जीते हैं और इंग्लैंड ने 13 में जीत हासिल किए हैं। कुल 28 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। वहीं चेन्नै में दोनों टीमों के बीच 9 टेस्ट मैचों में से भारत ने पांच और इंग्लैंड ने तीन मैच जीते हैं। 1982 में खेला गया मुकाबला ड्रॉ रहा था।



भारत में बुमराह का पहला टेस्ट!
भारत में बुमराह का पहला टेस्ट!

अगर जसप्रीत बुमराह को प्लेइंग इलेवन में चुना जाता है तो यह घरेलू मैदान पर उनका पहला टेस्ट मैच होगा। बुमराह ने अभी तक भारत के लिए 17 टेस्ट मैच खेले हैं और ये सभी उन्होंने विदेशी धरती पर ही खेले हैं। बुमराह ने अपना टेस्ट डेब्यू साउथ अफ्रीका के खिलाफ साल 2018 में किया था।



इशांत शर्मा की होगी ट्रिपल सेंचुरी!
इशांत शर्मा की होगी ट्रिपल सेंचुरी!

इशांत शर्मा के नाम टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे होने वाले हैं। शर्मा ने अभी तक 97 टेस्ट मैचों में 297 विकेट लिए हैं। अगर वह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में तीन विकेट ले लेते हैं वह इस मुकाम पर पहुंचने वाले छठे भारतीय गेंदबाज होंगे। उनसे पहले- कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन और जहीर खान इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं।



रूट खेलेंगे 100वां टेस्ट मैच
रूट खेलेंगे 100वां टेस्ट मैच

चेन्नै टेस्ट मैच इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के करियर का 100वां टेस्ट मैच होगा। वह सिर्फ 30 साल की उम्र में यह मुकाम हासिल कर लेंगे। ऐलिस्टर कुक के बाद वह सबसे युवा इंग्लिश प्लेयर हैं जो टेस्ट मैचो की सेंचुरी लगा रहे हैं। कुल के पास उम्र है और ऐसे में यह भी उम्मीद की जा रही है कि वह कुक के 161 टेस्ट मैचों के रेकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं।



स्टोक्स का रेकॉर्ड शानदार
स्टोक्स का रेकॉर्ड शानदार

साल 2018 की शुरुआत से लेकर अब तक बेन स्टोक्स ने 40.80 के औसत से 1999 रन बनाने के साथ 63 विकेट भी लिए हैं। उनका गेंदबाजी औसत 27.59 का रहा है। इस दौरान सिर्फ रविंद्र जडेजा इकलौते खिलाड़ी हैं जिनका बल्लेबाजी औसत 40 से ज्यादा और गेंदबाजी औसत 30 से कम रहा है।

जडेजा ने इस दौरान 16 टेस्ट मैचों में 55.57 के औसत से 778 रन बनाए हैं। वहीं 26.07 के औसत से 55 विकेट भी लिए हैं।



बिटिया के जन्म से पहले तक हॉस्पिटल में मैच देख रहे थे विराट कोहली February 04, 2021 at 06:24AM

चेन्नैभारतीय कप्तान ने कहा है कि वह और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ब्रिसबेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर की बल्लेबाजी देख रहे थे कि तभी डॉक्टर ने उन दोनों को बुला लिया। विराट की पत्नी बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने 11 जनवरी को बिटिया को जन्म दिया है। विराट ने साथ ही की भी तारीफ की जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में सीरीज जीत दिलाई। विराट () ने गुरुवार को वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में कहा, ‘मुझे नहीं लगता है कि दोनों की तुलना की जा सकती है। मेरे लिए, पिता बनना मेरे जीवन का सबसे सुखद क्षण है और हमेशा रहेगा। मैं जो कह रहा हूं उसे समझने के लिए अनुभव होना जरूरी है।’ पढ़ें, 'फोन पर मैच देख रहा था'उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है जब ब्रिसबेन में अंतिम टेस्ट में शार्दुल, वॉशिंगटन के बीच पार्टनरशिप हो रही थी तो मैं अपने फोन पर मैच देख रहा था। तभी डॉक्टर ने बुला लिया। इससे पता चलता है कि आप किस तरह से टीम से जुड़े हुए हैं। यह देखकर काफी खुश हूं और गर्व है कि पूरी टीम ने ऑस्ट्रेलिया में बेहतरीन प्रदर्शन किया।’ भारतीय क्रिकेट को टॉप पर ले जाने का लक्ष्य32 वर्षीय कोहली ने कहा कि टीम का कनेक्शन अपने बच्चे के जन्म जैसे विशेष क्षण के दौरान भी दूर नहीं जाता है। उन्होंने कहा, ‘टीम का कनेक्शन किसी भी परिस्थिति में ज्यादा दूर नहीं है। खासकर जब आप अपनी टीम के लिए सबकुछ देते हैं। आप टेस्ट क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट को टॉप पर ले जाने के लिए प्रेरित होते हैं। पूरी टीम ने काफी प्रयास किया और मैच देख रहा था।’ रहाणे से रिश्ता भरोसे पर टिकाविराट ने कहा कि अजिंक्य रहाणे के साथ उनका रिश्ता आपसी भरोसे पर टिका है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में उनकी जिम्मेदारी शानदार तरीके से निभाने के लिए उप कप्तान की तारीफ की। कोहली ने कहा, ‘मेरे और जिंक्स (रहाणे) के बीच ही नहीं बल्कि पूरी टीम का रिश्ता भरोसे पर टिका है और हम सभी एक ही लक्ष्य की ओर काम कर रहे हैं और वह है भारत को जीत दर्ज करते हुए देखना। मैं जिक्र करना चाहूंगा कि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपनी जिम्मेदारी को बूखबी निभाया, उनका टीम को जीत दिलाते हुए देखना शानदार था, जो हमेशा से हमारा लक्ष्य रहा है।’ कोहली ने बताई, रहाणे की काबिलियतमैच की परिस्थितियों में कोहली हमेशा रहाणे की सलाह लेते रहते हैं। कप्तान ने कहा, ‘वह हमेशा ही ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो मैच की अलग-अलग परिस्थितियों में सलाह देने की काबिलियत रखते हैं। हम मैदान पर चर्चा करते हैं कि मैच किस ओर बढ़ रहा है। टीम योजना पर ध्यान लगाने के साथ मैं उनके पास जाकर कई चीजों पर चर्चा करता हूं ताकि और अधिक स्पष्टता और राय ले सकूं। हम ऐसे ही साथ में काम करते हैं। टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम की सफलता का बड़ा कारण यही है।’

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज को लेकर सचिन की भविष्यवाणी, जानिए किस पर जताया भरोसा February 04, 2021 at 05:37AM

मनीष कुमार, नई दिल्लीदुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार ने इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि भारत अपनी मेजबानी में 4 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में विजयी होगा। महज 17 साल की उम्र में दिग्गज सचिन तेंडुलकर () ने इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था। साल 1990 में उन्होंने मैनचेस्टर में नाबाद 119 रन की पारी खेली थी और जिससे भारत ने मैच ड्रॉ कराया। पढ़ें, 47 वर्षीय सचिन ने गुरुवार को टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम से खास बातचीत में कहा, 'मुझे लगता है कि दोनों टीमें अपनी पिछली सीरीज जीतने के बाद आई हैं, इसलिए यह आत्मविश्वास से भरी दो टीमों के बीच मुकाबला होने जा रहा है।' उन्होंने आगे कहा, '... लेकिन अगर आप कॉम्बिनेशन को देखें, तो मेरा मानना है कि भारत का कॉम्बिनेशन इंग्लैंड के मुकाबले कहीं ज्यादा मजबूत है। यह एक करीबी भिड़ंत होगी लेकिन मेरा मानना है कि भारत इसमें विजयी होगा।' सचिन भारत-इंग्लैंड टेस्ट रेकॉर्ड में 2535 रन बनाकर अब भी टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने अपने 51 टेस्ट शतकों में से 7 इंग्लैंड के खिलाफ जड़े हैं जिसमें 193 उनका सर्वोच्च स्कोर है। 'गॉड ऑफ क्रिकेट' से मशहूर इस पूर्व बल्लेबाज ने की भी तारीफ की जिनकी कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसी की सरजमीं पर हराया और सीरीज 2-1 से अपने नाम की। उन्होंने कहा, 'यह एक कमाल की जीत थी। पिछली बार जब हमने रहाणे की कप्तानी के बारे में बात की थी (मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले), उस समय किसी को नहीं पता था कि बाकी तीन मैचों में इतने खिलाड़ी चोटिल हो जाएंगे। इसके बावजूद, भारतीय टीम को जितनी चुनौतियां मिलीं, उनका डटकर सामना किया और विजेता बनी। यह सचमुच अविश्वसनीय था।' उन्होंने कहा, 'यह मेलबर्न टेस्ट मैच ही था, जहां से सब कुछ शुरू हुआ। मैं 36 रन पर ऑल आउट (एडिलेड में) होने के बाद तीन टेस्ट मैचों की बात कर रहा हूं, जब लोग यह कहने लगे थे कि क्या टीम उसके बाद भी कुछ कर पाएगी, फिर हमने सिडनी में मैच ड्रॉ कराया। ब्रिसबेन में कमाल दिखाया, जहां एक बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे थे।' सचिन ने कहा, 'मैंने इस जीत को महसूस किया। हमारे कई खिलाड़ी चोटिल थे, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को कोई चोट नहीं आई, इसने जीत को और भी खास बना दिया। आप देखिए कि 15-16 सदस्यीय दल दौरा करता है, जिसमें से करीब 11 नाम ऐसे थे जो चोट और अन्य कारणों से चौथे टेस्ट मैच से बाहर थे। इसलिए विजेता बनना एक बेहद शानदार उपलब्धि थी।'

IPL में एक ही ओवर में 5 छक्के जड़ने वाले राहुल तेवतिया ने की सगाई, देखिए तस्वीरें February 04, 2021 at 04:34AM

नई दिल्लीआईपीएल के पिछले एडिशन में एक ओवर में 5 छक्के जड़कर सुर्खियां बटोरने वाले ऑलराउंडर ने सगाई कर ली है। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए यह जानकारी दी। घरेलू क्रिकेट में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाले राहुल तेवतिया () ने ट्विटर पर तीन फोटो शेयर किए, जिसमें वह अपनी मंगेतर के साथ नजर आ रहे हैं। उन्होंने साथ ही तारीख लिखी - 3.2.2021 और बताया कि सगाई उन्होंने बुधवार को की है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना ने इस मौके पर राहुल को बधाई दी। राहुल ने संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए आईपीएल के पिछले एडिशन में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले में एक ही ओवर में पांच छक्के लगाकर की टीम को जीत दिलाई थी। वह सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नमेंट में हरियाणा टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। राहुल ने राजस्थान रॉयल्स टीम से खेलते हुए काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया था और 14 मुकाबलों में कुल 255 रन बनाए। इसके अलावा राहुल ने 10 विकेट भी अपने नाम किए थे।

चेन्नै टेस्ट : पहले ही डर गए जो रूट? पुजारा के विकेट को लेकर बोले यह बात February 04, 2021 at 03:33AM

चेन्नैइंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारतीय स्टार बल्लेबाज की लंबी पारियां खेलने की काबिलियत को देखते हुए उनके विकेट और उनकी तरह बल्लेबाजी करने को बेहद अहम करार दिया। राजकोट में जन्मे पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी ठोस बल्लेबाजी से गेंदबाजों को खासा परेशान किया। पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भले ही तीन अर्धशतक लगाए लेकिन 900 से अधिक गेंदे खेली थीं। रूट ने उन्हें बेहतरीन बल्लेबाज करार दिया। रूट ने शुक्रवार से चेन्नै के चेपॉक में शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच की पूर्व संध्या पर वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘वह (पुजारा) बेहतरीन खिलाड़ी हैं। मैंने यॉर्कशर में उनके साथ दो मैच खेले हैं। उनसे सीखना, बल्लेबाजी के बारे में बात करना और खेल के प्रति उनका लगाव वास्तव में दिलचस्प है।’ पढ़ें, रूट ने कहा कि पुजारा का विकेट उनकी टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा, ‘इसलिए उनके खिलाफ खेलना, उनकी लंबी पारियों और बड़े स्कोर से आप कुछ सीख सकते हैं। आपने उनका महत्व देखा है। वह भारतीय टीम के लिए कितने अहम खिलाड़ी हैं और इस लिहाज से वह हमारे लिए भी बेहद महत्वपूर्ण विकेट बन गए हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है।’ इंग्लैंड के कप्तान ने तो यहां तक कहा कि उनके बल्लेबाजों को भी लंबे समय तक बल्लेबाजी करनी चाहिए और देखना चाहिए कि वे पुजारा की तरह मानसिक रूप से मजबूत हैं या नहीं। उन्होंने कहा, ‘हमें कुछ अवसरों पर अपने धैर्य की परीक्षा देनी होगी और देखना होगा कि हम क्या उसकी तरह मानसिक रूप से मजबूत है। हम जानते हैं कि वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं और उनका रेकॉर्ड शानदार है, इसलिए वह हमारे लिए बहुत बड़ी चुनौती होगी।’ पुजारा ने हाल में टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन पूरे किए। उन्होंने अब तक के अपने करियर में 81 टेस्ट मैचों में 6111 रन बनाए हैं।

किसान आंदोलन: इरफान पठान ने जॉर्ज फ्लॉयड का जिक्र कर सरकार से पूछा सवाल February 04, 2021 at 01:59AM

नई दिल्लीभारत में जारी के समर्थन में जहां एक तरफ विदेशी हस्तियां सोशल मीडिया पर ट्वीट कर रही हैं तो वहीं, अब कुछ क्रिकेटर भी इस मामले पर अपनी राय रख रहे हैं और सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने पूछा है कि जब जॉर्ज फ्लॉयड की अमेरिका में एक पुलिसकर्मी ने हत्या कर दी थी तो भारत ने दुख जताया था। पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) समेत कुछ विदेशी हस्तियों ने ट्वीट किसान आंदोलन पर ट्वीट किया तो काफी बवाल मचा और भारत के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने इसे भारत का आंतरिक मामला बताया। अब इरफान पठान ने ट्विटर पर सवालिया अंदाज में लिखा कि जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या पर भारत ने दुख जताया लेकिन यह अमेरिका का आंतरिक मसला हो सकता था। पढ़ें, इरफान पठान ने गुरुवार को ट्वीट किया, 'जब जॉर्ज फ्लॉयड को अमेरिका में एक पुलिसकर्मी ने बर्बर तरीके से पीट-पीटकर मार दिया था, तब हमारे देश ने दुख जताया था।' पिछले साल अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी, जिसके बाद भयंकर तरीके से बवाल मचा। जॉर्ज की मौत के बाद पूरे अमेरिका में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए, जिसमें चार हजार से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई। जब 25 मई को अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड को पुलिस ने पकड़ा, तो उन्होंने कहा कि उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही थी। पुलिस हिरासत में ही उनकी मौत हो गई। बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इरफान से पहले आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के पेसर संदीप शर्मा ने रिहाना का सपॉर्ट करते हुए ट्वीट किया लेकिन बाद में उसे डिलीट कर दिया। रिहाना ने किसान आंदोलन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हम इस बारे में क्यों नहीं बात कर रहे हैं?' उन्होंने साथ ही 'फार्मर प्रॉटेस्ट' का हैशटैग भी इस्तेमाल किया। रिहाना के अलावा पर्यावरण और जलवायु परिवर्तन की दिशा में काम करने वाली ग्रेटा थनबर्ग, अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की भांजी सहित कुछ विदेशी हस्तियों ने केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के प्रदर्शनों को समर्थन दिया है। कई विदेशी हस्तियों के इस मामले पर ट्वीट करने के बाद भारत ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। विदेश मंत्रालय ने लोगों को बिना तथ्यों की जांच-परख जल्दबाजी में बयान देने से बचने की नसीहत दी।

टीम इंडिया के मीटिंग रूम तक पहुंचा किसान आंदोलन का मुद्दा, जानिए क्या बोले विराट February 04, 2021 at 01:29AM

नई दिल्ली देश में जारी का मुद्दा अब भारतीय क्रिकेट टीम की मीटिंग तक पहुंच गया है। टीम इंडिया के कैप्टन ने गुरुवार को कहा कि टीम मीटिंग में इस पर संक्षिप्त चर्चा हुई। भारत और इंग्लैंड के बीच 4 मैचों की टेस्ट सीरीज शुक्रवार से शुरू होगी जिसका पहला मुकाबला चेन्नै में खेला जाना है। विराट कोहली () इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाताओं के सवालों के जवाब दे रहे थे। उनसे जब किसान आंदोलन पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर टीम मीटिंग में संक्षिप्त चर्चा हुई। पढ़ें, इससे पहले विराट ने बुधवार को ट्वीट किया था कि यह एकजुट रहने का वक्त है। उन्होंने लिखा था कि असहमतियों के इस दौर में एकजुट रहिए। दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर, सिंघु बॉर्डर और टीकरी बॉर्डर पर किसानों की भीड़ लगातार बढ़ रही है लेकिन विराट ने उम्मीद जताई कि सभी पक्ष शांति से इस मसले का हल निकालेंगे। उन्होंने लिखा, 'असहमति के इस वक्त में हम सभी एकजुट रहें। किसान हमारे देश का एक अभिन्न हिस्सा हैं और मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच एक सौहार्दपूर्ण समाधान निकल जाएगा ताकि शांति हो और सभी मिलकर आगे बढ़ सकें।' वहीं, महान बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंडुलकर और पूर्व कोच अनिल कुंबले ने पॉप स्टार रिहाना (Rihanna) समेत उन सभी हस्तियों को दो टूक जवाब दिया जो भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने की कोशिश कर रहे हैं।

किसान आंदोलन: संदीप शर्मा की सरकार पर चुभती बाउंसर, बाद में डिलीट किया ट्वीट February 04, 2021 at 12:41AM

नई दिल्लीभारत में जारी को सपॉर्ट करते हुए पॉप स्टार रिहाना () समेत कुछ विदेशी हस्तियों ने ट्वीट किया। इस पर काफी बवाल मचा और भारत के कई दिग्गज क्रिकेटरों ने इसे भारत का आंतरिक मामला बताया। अब पेसर ने रिहाना का सपॉर्ट करते हुए ट्वीट किया लेकिन बाद में उसे डिलीट कर दिया। रिहाना ने किसान आंदोलन की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हम इस बारे में क्यों नहीं बात कर रहे हैं?' उन्होंने साथ ही 'फार्मर प्रॉटेस्ट' का हैशटैग भी इस्तेमाल किया। पढ़ें, आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के पेसर संदीप शर्मा ने ट्वीट करते हुए गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की जिसमें तर्क दिया कि हर तरह की स्थिति किसी ना किसी का अंदरुनी मामला होता है। बाद में संदीप ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा था, 'इस तर्क से किसी को भी एक-दूसरे की परवाह नहीं करनी चाहिए क्योंकि हर स्थिति किसी ना किसी का अंदरूनी मामला होता है।' संदीप ने लिखा था कि बहुत सारे लोग और विदेश मंत्रालय भी पॉप स्टार रिहाना की ओर से किसान आंदोलन का समर्थन करने पर उनकी यह कहते हुए आलोचना कर रहे हैं कि यह देश का आंतरिक मामला है। उन्होंने आगे लिखा कि अगर इस तरह देखें तो फिर तो कोई किसी की परवाह नहीं करेगा। अपने पोस्ट में संदीप ने अन्य कुछ देशों और हालात का उदाहरण भी दिया था। इसके बाद जहां कुछ यूजर्स ने संदीप की तारीफ की तो वहीं कुछ ने कहा कि ऐसा करने से तो उनका करियर ही खत्म हो जाएगा क्योंकि वह इस तरह के मामलों पर अपनी राय रख रहे हैं।

BBL Challenger: कैमरन बैनक्रॉफ्ट की ऐसी धांसू बैटिंग, टूट गया बैट February 04, 2021 at 12:27AM

कैनबराबिग बैश लीग का चैलेंजर मुकाबला पर्थ स्कॉचर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच खेला जा रहा है। मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी पर्थ की टीम की शुरुआत धांसू रही। उसके लिए ओपनर और लियाम लिविंगस्टोन ने पहले विकेट के लिए 11.1 ओवरों में 114 रन ठोक डाले। इस दौरान पारी के 13वें ओवर में बैनक्रॉफ्ट का बल्ला टूट गया। इस मोमेंट की तस्वीर बिग बैश लीग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। GIF में बैनक्राफ्ट टूटे बैट को दिखाते हुए पविलियन की ओर नए बैट के लिए इशारा करते दिख रहे हैं। बता दें कि यह वही कैमरन बैनक्रॉफ्ट हैं, जिन्हें साउथ अफ्रीका में सेंडपेपर कांड के बाद 9 महीने का प्रतिबंध लगाया गया था। बारिश की वजह से मैच रोके जाने तक पर्थ ने 18.1 ओवरों में एक विकेट पर 189 रन बना लिए हैं। कैमरन 52 गेंदों में 58 रन, जबकि मिशेल मार्श 28 गेंदों में 49 रन बनाकर खेल रहे हैं। उल्लेखनीय है कि इस मैच की विजेता टीम सिडनी सिक्सर्स के साथ फाइनल में खेलेगी। सिडनी ने पिछले शनिवार को क्वॉलिफायर में पर्थ स्कॉर्चर्स को हराया था। टूर्नमेंट का फाइनल 6 फरवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होगा।

पहले टेस्ट इंग्लैंड से टकराएंगे विराट कोहली के रणबांकुरे, चेपक में भारत का धांसू रेकॉर्ड February 03, 2021 at 11:51PM

चेन्नैचेपक नाम से मशहूर चेन्नै का एम.ए चिदंबरम स्टेडियम भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली आगामी चार मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों की मेजबानी करेगा। इस मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ मेजबान भारत का शानदार रेकॉर्ड रहा है। भारत दौरे पर इंग्लैंड को शुरुआती दोनों टेस्ट चेन्नै के चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है। पहला टेस्ट पांच से नौ फरवरी तक जबकि दूसरा टेस्ट 13 से 17 फरवरी तक खेला जाएगा। भारत vs इंग्लैंड चिदंबरम स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड ने अब तक नौ टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें से मेजबान भारत ने पांच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड के हिस्से में तीन जीत नसीब हुई है। वहीं, दोनों टीमों के बीच 1982 में खेला गया मैच ड्रॉ रहा था। भारत ने पिछली बार यहां इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में खेला था, जब उसने पारी और 75 रन से शानदार जीत दर्ज की थी। उस मैच में करुण नायर ने तिहरा शतक लगाया था और वह वीरेंदर सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने थे। पढ़ें- इंग्लैंड ने उस मैच में पहली पारी में 477 रनों का स्कोर बनाया था। इसमें मोइन अली के 146 और जो रूट के 88 रन शामिल है। इसके जवाब में भारत ने सात विकेट पर 759 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी। भारत का अब तक का यह सबसे बड़ा स्कोर है। भारत की ओर से नायर ने नाबाद 303, लोकेश राहुल ने 199 रन बनाए थे। इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 202 रन ही बना सकी थी। देखें- चेपक पर ऐसा है भारत का रेकॉर्डभारत ने चेपक मैदान पर अब तक कुल 32 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसने 14 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि छह हारे हैं और 11 ड्रॉ रहा है। 1986 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया मैच टाई रहा था। 21वीं सदी में 100 जीत से दो कदम दूरइस मैदान पर भारत अपने नाम एक और उपलब्धि हासिल कर सकता है। भारत 21वीं सदी में 100 टेस्ट मैच जीतने से केवल दो जीत ही दूर है। भारतीय टीम अगर शुक्रवार से यहां इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में यह उपलब्धि हासिल कर लेती है तो वह ऐसा करने वाली चौथी टीम बन जाएगी। भारत ने एक जनवरी 2000 से अब तक 216 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसने 98 जीते हैं, 59 हारे हैं और 59 ही ड्रॉ रहा है। भारत की सफलता दर 45.37 फीसदी रही है।

इंग्लैंड के खिलाफ धूम मचाने को तैयार हार्दिक पंड्या, शेयर की प्रैक्टिस की तस्वीरें February 03, 2021 at 11:18PM

चेन्नैभारतीय टीम इंग्लैड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच शुक्रवार से चेन्नै के चेपक स्टेडियम में खेलगी। लंबे अर्से बाद भारत अपने मैदान पर इंटरनैशनल क्रिकेट खेल रही है तो खिलाड़ी उत्साहित हैं। एक साल में यह पहली बार होगा जब कोहली और रोहित शर्मा एक साथ खेलेंगे। दूसरी ओर, की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने प्रैक्टिस की तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा- टीम इंडिया में वापसी। घरेलू मैदान पर वापसी और रेड बॉल क्रिकेट में वापसी। हार्दिक ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर गावसकर ट्रोफी का हिस्सा नहीं थे। अब वह लंबे समय बाद टेस्ट मैच खेलेंगे। उन्होंने दो वर्ष से अधिक समय पहले 2018 में इंग्लैंड के ही खिलाफ रोज बाउल में खेला था। हार्दिक पंड्या के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 11 टेस्ट में 532 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 17 विकेट भी चटकाए हैं। पढ़ें- पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया में एक बल्लेबाज के रूप में वनडे मैच खेले थे, लेकिन गेंदबाजी नहीं कर सके थे। कोहली ने पहले कहा था कि पंड्या एक ऑलराउंडर के रूप में टेस्ट टीम में जगह बना सकते हैं। बता दें कि मेजबान भारत को जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ करने के इंग्लैंड के साथ इस सीरीज में कम दो टेस्ट मैच जीतने की जरूरत है। पढ़ें-

कंगना रनौत ने किसान आंदोलन पर अब रोहित शर्मा को घेरा, क्रिकेटर्स की 'धोबी के कुत्ते’ से तुलना February 03, 2021 at 07:39PM

किसान आंदोलन पर Kangana Ranaut लगातार सोशल मीडिया पर मोर्चा संभाले हुए हैं। बॉलिवुड सिलेब्स लंबे वक्त से उनके निशाने पर हैं। कंगना ने अब क्रिकेटर्स को भी घेरा है। Rohit Sharma के ट्वीट पर उन्होंने रिऐक्शन दिया है और लिखा है कि ये क्रिकेटर्स 'धोबी के कुत्ता ना घर का ना घाट का' जैसी बातें क्यों कर रहे हैं। ऐक्टर्स के बाद क्रिकेटर्स पर कंगना का निशाना इंटरनैशनल पॉप सिंगर रिहाना के ट्वीट के बाद किसान आंदोलन की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। भारत के सिलेब्स ने भी इस मुद्दे पर अपने विचार सोशल मीडिया पर रखे हैं। अक्षय कुमार, अजय देवगन सहित कई ऐक्टर्स ने भारत के लोगों से एकजुट रहने की अपील की है। क्रिकेटर्स के भी ऐसे ट्वीट्स सामने आए हैं। अब रोहित शर्मा के एक ट्वीट पर कंगना ने निशाना साधा है। कंगना ने ट्वीट किया है, सारे क्रिकेटर्स धोबी का कुत्ता ना घर का ना घाट का जैसे क्यों साउंड कर रहे हैं? किसान ऐसे कानूनों के खिलाफ क्यों होंगे जो उनकी भलाई के लिए हैं। ये आतंकी हैं जो बवाल मचा रहे हैं, कह दो ना इतना डर लगता है? कंगना के इस ट्वीट को ट्विटर ने डिलीट कर दिया है। रोहित शर्मा ने किसान आंदोलन पर किया था ये ट्वीट रोहित शर्मा ने ट्वीट किया था, भारत हमेशा तब मजबूत हुआ है जब हम सब एकजुट होकर रहे हैं और समाधान निकालन वक्त की मांग है। हमारे किसान हमारे राष्ट्र की भलाई में बहुत अहम रोल निभाते हैं और मुझे यकीन है कि हर कोई समाधान निकालने में अपना रोल बखूबी निभाएगा।

Kisan Andolan: धोनी और शाहरुख की चुप्पी पर ट्विटर लाल, 'कुछ बोल क्यों नहीं रहे' February 03, 2021 at 04:51PM

कृषि कानून को लेकर जारी किसान आंदोलन पर जहां विदेशी सेलेब के ट्वीट से सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है तो देश के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर, कप्तान विराट कोहली सहित तमाम खिलाड़ी और बॉलिवुड स्टार्स ने उन्हें जवाब दिया है। ऐसे में फैंस को पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी और भारतीय सिनेमा के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान की चुप्पी खल रही है। हालांकि, धोनी अक्सर ऐसे मुद्दों पर कुछ भी नहीं बोलते हैं। लोगों ने ट्वीट कर इनकी चुप्पी पर सवाल उठाए हैं...

भारत और इंग्लैंड में कल से पहला टेस्ट, जानें कौन कितना है भारी February 03, 2021 at 09:01PM

चेन्नैऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबर्दस्त वापसी से अपने जज्बे का शानदार नमूना पेश करके उत्साह से ओतप्रोत भारतीय टीम अब विराट कोहली की अगुवाई में शुक्रवार से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम का सामना करेगी जिसमें दोनों टीमों की निगाहें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में जगह बनाने पर टिकी होंगी। रूट का 100वां टेस्ट कोविड-19 के कारण लंबे ब्रेक के कारण भारत में लंबे समय बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी और इसके लिए उसका प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम है जिसकी अगुवाई जो रूट जैसा धाकड़ बल्लेबाज कर रहा है। रूट अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। उनके पास वर्तमान समय के सबसे मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण और इस खेल का सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर है। लेकिन भारतीय टीम को कोहली की वापसी से मजबूती मिली है जो ऑस्ट्रेलिया में पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव के बाद स्वदेश लौट गए थे। देखें- दोनों टीमें हैं बेजोड़ फॉर्म में भारत ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में चमत्कारिक प्रदर्शन करके सीरीज 2-1 से जीती थी जबकि इंग्लैंड की श्रीलंका से 2-0 से क्लीन स्वीप करके यहां पहुंची है। इसलिए इस सीरीज में मुकाबला रोमांचक होने की संभावना है। भारत का सामना हालांकि उस इंग्लैंड से है जो पिछले 15 वर्षों में भारत में टेस्ट सीरीज (2012) जीतने वाली एकमात्र टीम है। भारतीय बल्लेबाजों की होगी परीक्षा इंग्लैंड के पास रूट के रूप में ऐसा बल्लेबाज है जो जानता है कि उपमहाद्वीप की पिचों पर स्पिनरों का कैसे सामना करना हे। श्रीलंका में हाल में दो बड़े शतक बनाकर उन्होंने इसे साबित किया था। जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड जैसे गेंदबाज रोहित शर्मा के धैर्य और शुभमन गिल की तकनीक की परीक्षा लेने के लिए तैयार हैं। जोफ्रा आर्चर अपनी शॉर्ट पिच गेंदों से भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने की कोशिश करेंगे और अगर पुरानी गेंद रिवर्स स्विंग लेती है तो बेन स्टोक्स उसका फायदा उठाना चाहेंगे। आत्ममुग्धता से बचना चाहेगा भारत भारतीय उपकप्तान और ऑस्ट्रेलिया में कोहली की अनुपस्थिति में टीम की अगुवाई करने वाले अजिंक्य रहाणे ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया की सीरीज अब अतीत की बात है। हम इंग्लैंड की टीम का सम्मान करते हैं और एक बार में एक मैच पर ध्यान देंगे।’ जाहिर है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में जीत के बाद इंग्लैंड के खिलाफ किसी तरह की आत्ममुग्धता से बचना चाहेगी। पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया की तेज पिचों पर ठोस बल्लेबाजी के बाद अब भारतीयों को चेन्नै की लाल मिट्टी वाली धीमी पिच से सामंजस्य बिठाना होगा। इस पिच में पहले दिन उछाल होता है लेकिन तीसरे दिन से यह स्पिनरों को मदद देना शुरू कर देती है। ऑस्ट्रेलिया में कई गेंदें अपने शरीर पर झेलने वाले चेतेश्वर पुजारा इस तरह की पिचों पर बड़े स्कोर खड़ा करना चाहेंगे क्योंकि यहां गेंद लगातार कमर के ऊपर नहीं जाती है। इंग्लैंड की यह है सबसे बड़ी कमजोरी भारतीय बल्लेबाजों को इंग्लैंड के धीमी गति के गेंदबाजों के सामने खेलने में बहुत दिक्कत नहीं आनी चाहिए। मोईन अली को छोड़कर इंग्लैंड के दोनों स्पिनरों डॉम बेस और जैक लीच को भारत के दमदार बल्लेबाजों को गेंदबाजी करने का अनुभव नहीं है। जब गेंद पुरानी हो जाएगी तब ऋषभ पंत जैसे विस्फोटक बल्लेबाज उनकी बखिया उधेड़ सकते हैं। भारत को अगर डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाकर लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड का सामना करना है तो उसे अच्छे गेंदबाजी संयोजन के साथ उतरना होगा। प्लेइंग-XI चुनना भारत के लिए मुश्किल जसप्रीत बुमराह का यह घरेलू सरजमीं पर पहला टेस्ट मैच होगा जबकि वह 2018 में ही टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर चुके हैं। इशांत शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट मैच लगभग एक साल पहले खेला था। उन्होंने चोटिल होने और कोविड-19 के कारण लंबे समय से लाल गेंद से कोई मैच नहीं खेला है। लेकिन मोहम्मद सिराज का ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन नहीं भुलाया जा सकता है। पढ़ें- ऐसे में इशांत और सिराज में से किसे चुनना है यह फैसला करना आसान नहीं होगा। भारत तीन स्पिनरों के साथ उतर सकता है और अक्षर पटेल को अपना पहला टेस्ट मैच खेलने का मौका मिल सकता है। ब्रिस्बेन टेस्ट में पदार्पण करने वाले वाशिंगटन सुंदर और पटेल में से किसी एक को अंतिम एकादश में लिए जाने की संभावना है। रविचंद्रन अश्विन का चयन तय है जबकि कोहली कलाई के स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को रखना पसंद करेंगे। पढ़ें- टीम इस प्रकार हैं...भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, शार्दुल ठाकुर। इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जैक क्राउली, डोमिनिक सिबली, रोरी बर्न्स, ओली पोप, डैन लॉरेंस, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन फॉक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, डोमिनिक बेस, जैक लीच, ऑली स्टोन। मैच टाइम: भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।

कब और कहां LIVE देख सकते हैं भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट February 03, 2021 at 09:31PM

चेन्नैभारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चेन्नै के चेपक स्टेडियम में शुक्रवार से खेला जाएगा। यह मैच जहां इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के करियर का 100वां टेस्ट है तो भारतीय टीम के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिए जीतना जरूरी है। कोरोना वायरस की वजह से लगभग 11 महीने बाद भारत किसी इंटरनैशनल क्रिकेट मैच की मेजबानी कर रहा है। भारत (IND) और इंग्लैंड (ENG) के बीच सीरीज का पहला टेस्ट कब खेला जाएगा?भारत (IND) और इंग्लैंड (ENG) के बीच सीरीज का पहला टेस्ट 5 फरवरी से खेला जाएगा। भारत (IND) और इंग्लैंड (ENG) के बीच सीरीज का पहला टेस्ट कहां खेला जाएगा?भारत (IND) और इंग्लैंड (ENG) के बीच सीरीज का पहला टेस्ट चेन्नै के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत (IND) और इंग्लैंड (ENG) के बीच सीरीज का सीरीज का पहला टेस्ट कितने बजे शुरू होगा?भारत (IND) और इंग्लैंड (ENG) के बीच सीरीज का पहला टेस्ट भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होगा। टॉस सुबह 9:00 बजे होगा। पढ़ें- भारत (IND) और इंग्लैंड (ENG) के बीच डे-नाइट टेस्ट मैच का लाइव टेलिकास्ट आप कहां देख सकते हैं?भारत (IND) और इंग्लैंड (ENG) के बीच टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड nbt.in पर देख सकते हैं। टीम इस प्रकार हैं... भारत: विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, ऋद्धिमान साहा, शार्दुल ठाकुर। इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), जैक क्राउली, डोमिनिक सिबली, रोरी बर्न्स, ओली पोप, डैन लॉरेंस, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), बेन फॉक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, डोमिनिक बेस, जैक लीच, ऑली स्टोन। मैच टाइम: भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।

IND vs ENG: इंग्लैंड को बड़ा झटका, स्टार बल्लेबाज हुआ 2 टेस्ट से बाहर February 03, 2021 at 08:51PM

चेन्नैभारत दौरे पर आई इंग्लिश टीम को बड़ा झटका लगा है। उसके स्टार खिलाड़ी जैक क्राउले 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के शुरुआती दो मैचों से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। बता दें कि क्रॉले की कलाई में उन्हें ड्रेसिंग रूम के बाहर फिसलकर गिरने से चोट आई थी। इस बारे में इंग्लैंड क्रिकेट ने कहा, 'ड्रेसिंग रूम में फिसलने से जैक को चोट आई थी। उनके दाएं हाथ की कलाई में चोट आई है। मेडिकल टीम उनकी चोट का ध्यान रखेगी।' पढ़ें- टीम इंग्लैंड को अपना पहला टेस्ट शुक्रवार से एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेलना है। इंग्लैंड को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वॉलिफाइ करने के लिए भारत को इस सीरीज में 4-0, 3-0 या 3-1 से हराना होगा जो काफी मुश्किल है। पढ़ें- पोप टीम से जुड़े इससे पहले इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ओली पोप इंग्लैंड टीम से जुड़ गए हैं और अब वह भारत के खिलाफ होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध हैं। 23 साल के पोप ने भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए दो दिन पहले अभ्यास शुरू कर दिया है। पोप ने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट मैचों में 645 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के लिए यह टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।