Sunday, May 23, 2021

18 दिन, 5 राज्य... भागता फिर रहा था सुशील कुमार, कौन हैं वे 6 रसूखदार जिन्होंने दी पनाह? May 23, 2021 at 04:59PM

दो बार के ओलिंपिक मेडल विजेता पहलवान सुशील कुमार और दिल्‍ली पुलिस के बीच 18 दिन तक चूहे-बिल्‍ली का खेल चला। आखिरकार रविवार सुबह सुशील को दिल्‍ली-हरियाणा बॉर्डर के पास, मुंडका से पकड़ा गया। सुशील के साथ अजय नाम के एक शख्‍स को भी गिरफ्तार किया गया है, जो उसका सहयोगी है। दोनों को एक और अंतरराष्‍ट्रीय पहलवान सागर धनखड़ की हत्‍या के मामले में पकड़ा गया।सागर की हत्‍या नॉर्थ-वेस्‍ट दिल्‍ली के छत्रसाल स्‍टेडियम में हुई थी। फरार रहने के दौरान इन 18 दिनों में सुशील कुमार 5 राज्‍यों में छिपता फिरा। इस दौरान छह रसूखदारों पर उसे शह देने का शक है। इनमें दो पुलिस अधिकारी भी शामिल बताए जा रहे हैं।

Sushil Kumar Latest News: 23 साल के सागर धनखड़ की हत्‍या छत्रसाल स्‍टेडियम में हुई थी। आरोपी पहलवान सुशील कुमार 18 दिन तक भागते फिरे। आखिरकार दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल ने उन्‍हें और उनके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है।


18 दिन, 5 राज्य... भागता फिर रहा था सुशील कुमार, कौन हैं वे 6 रसूखदार जिन्होंने दी पनाह?

दो बार के ओलिंपिक मेडल विजेता पहलवान सुशील कुमार और दिल्‍ली पुलिस के बीच 18 दिन तक चूहे-बिल्‍ली का खेल चला। आखिरकार रविवार सुबह सुशील को दिल्‍ली-हरियाणा बॉर्डर के पास, मुंडका से पकड़ा गया। सुशील के साथ अजय नाम के एक शख्‍स को भी गिरफ्तार किया गया है, जो उसका सहयोगी है। दोनों को एक और अंतरराष्‍ट्रीय पहलवान सागर धनखड़ की हत्‍या के मामले में पकड़ा गया।

सागर की हत्‍या नॉर्थ-वेस्‍ट दिल्‍ली के छत्रसाल स्‍टेडियम में हुई थी। फरार रहने के दौरान इन 18 दिनों में सुशील कुमार 5 राज्‍यों में छिपता फिरा। इस दौरान छह रसूखदारों पर उसे शह देने का शक है। इनमें दो पुलिस अधिकारी भी शामिल बताए जा रहे हैं।



इन 18 दिनों में सुशील कुमार कहां-कहां गया?
इन 18 दिनों में सुशील कुमार कहां-कहां गया?

4-5 मई की रात:

छत्रसाल स्‍टेडियम की पार्किंग में सुशील कुमार और उसके साथियों ने कथित तौर पर सागर धनखड़ की पीट-पीटकर हत्‍या कर दी।

5 मई:

सुशील अलसुबह घर पहुंचता है। केस दर्ज होने के बाद वह ऋषिकेश भाग जाता है।

6 मई की रात:

इनोवा में बैठकर मथुरा जाता है। टोल बूथ के सीसीटीवी में नजर आता है।

7 मई के बाद:

दिल्‍ली में रुकता है, फिर बहादुरगढ़ के लिए निकलता है। छापेमारी के बाद चंडीगढ़ भाग जाता है। फिर बठिंडा और उसके बाद फिर चंडीगढ़।

22 मई:

शराब के एक सप्‍लायर से पैसे लेने गुड़गांव आता है। हरि नगर जाकर अपनी गर्लफ्रेंड से मिलता है। उसकी स्‍कूटी लेता है और फिर पैदल ही मुंडका जाता है किसी परिचित से मिलने। पुलिस गिरफ्तार कर लेती है।



पहले खूब चलाया मोबाइल फिर शुरू कर दी भागमभाग
पहले खूब चलाया मोबाइल फिर शुरू कर दी भागमभाग

धनखड़ की पिटाई के बाद सुशील कुमार घर जाकर सो गया। अगली दोपहर जब उसे पता चला कि हत्‍या की FIR में उसका नाम है तो वह ऋषिकेश भाग गया। शुरुआती तीन दिन तो उसने अपने मोबाइल फोन का धड़ल्‍ले से इस्‍तेमाल किया लेकिन बाद में उसे तोड़ दिया। जब छापेमारी तेज हो गई तो वह एक इनोवा में ऋषिकेश से भागकर मथुरा पहुंचा। एक टोलबूथ के सीसीटीवी में उसकी तस्‍वीर सामने आई।

अगले कुछ दिन वह दिल्‍ली और बहादुरगढ़ के बीच भागदौड़ करता रहा, फिर चंडीगढ़ भाग गया। उसके बाद वहां से बठिंडा और जालंधर गया लेकिन फिर चंडीगढ़ वापस आना पड़ा। शनिवार को वह एक शराब सप्‍लायर से पैसा कलेक्‍ट करने गुड़गांव आया था। तबतक पुलिस की तीन टीमें शिकंजा कस चुकी थीं।



गिरफ्तारी की झूठी खबरें उड़ाते रहे साथी और फिर...
गिरफ्तारी की झूठी खबरें उड़ाते रहे साथी और फिर...

इस वक्‍त तक सुशील के साथी सोशल मीडिया पर उसकी पंजाब और न जाने कहां-कहां से गिरफ्तारी की झूठी खबरें चलाते रहे। मगर पुलिस को उसकी लोकेशन गुड़गांव में मिली। मगर उस रात वह चकमा देने में कामयाब हो गया। फिर वह पश्चिमी दिल्‍ली के हरि नगर गया। यहां एक महिला मित्र से मुलाकात हुई। सुशील ने यहां से एक स्‍कूटी उठाई मगर रविवार की सुबह उसे छोड़ दिया। गुड़गांव से कुमार का पीछा कर रही टीम को वह स्‍कूटी मिली।

पता चला कि सुशील ने एक कार पकड़ ली थी और फिर पैदल ही दिल्‍ली-हरियाणा बॉर्डर के पास अपने किसी कॉन्‍टैक्‍ट से मिलने जा रहा था। डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने कहा, "जैसे ही वह मुंडका की ओर बढ़ा, इंस्‍पेक्‍टर शिव कुमार के नेतृत्‍व में एक टीम ने उसे घेर लिया और सुबह सवा नौ बजे के आसपास अरेस्‍ट कर लिया।



दिल्‍ली पुलिस के हाथ कैसे लगा सुशील कुमार?
दिल्‍ली पुलिस के हाथ कैसे लगा सुशील कुमार?

सुशील कुमार ने इन 18 दिनों में दिल्‍ली से लेकर उत्‍तराखंड, पंजाब, हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश की खाक छानी। मोबाइल में सिम कार्ड नहीं डाला हुआ था। उसपर इंटरनेट इस्‍तेमाल करने के लिए एक डोंगल का इस्‍तेमाल करता था। वह इंटरनेट के जरिए अपने तीन साथियों के संपर्क में था। पुलिस इसी नंबर को ट्रैक कर रही थी। दिल्‍ली पुलिस की 14 अलग-अलग टीमें सुशील कुमार की तलाश में लगी थीं।



कौन हैं वो 6 लोग जिन्‍होंने सुशील को दी पनाह?
कौन हैं वो 6 लोग जिन्‍होंने सुशील को दी पनाह?

सुशील कुमार से पूछताछ के दौरान पुलिस उन लोगों की पहचान जानने की कोशिश करेगी जिन्‍होंने उसे शरण दी। सूत्रों के अनुसार, किसी और राज्‍य के दो पुलिस अधिकारियों समेत कुछ 6 रसूखदार लोग पुलिस के रडार पर हैं। पुलिस को छह दिन की कस्‍टडी मिली है। केस क्राइम ब्रांच को ट्रांसफर किया गया है। सुशील के भगोड़े गैंगस्‍टर्स के साथ लिंक्‍स की भी जांच होगी।



सागर को पीटते हुए वीडियो भी बनवाया था...
सागर को पीटते हुए वीडियो भी बनवाया था...

4-5 मई की रात में छत्रसाल स्‍टेडियम के पार्किंग लॉट में धनखड़ की पीट-पीटकर हत्‍या हुई थी। सुशील कुमार और उसके साथ‍ियों का नाम आया। कुमार ने शुरुआत में अपनी संलिप्‍तता से इनकार किया लेकिन जब पुलिस ने उसके साथ प्रिंस को अरेस्‍ट किया और प्रिंस के पास से एक वीडियो मिला जिसमें सुशील और अन्‍य धनखड़ को पीटते नजर आ रहे थे, तो सुशील फरार हो गया।

कुमार ने प्रिंस से यह वीडियो इसलिए बनवाया था ताकि अपने दुश्‍मनों को 'मेसेज' दे सके। पुलिस ने स्‍टेडियम के बाहर से चार गाड़‍ियां सीज की थीं और उनमें से एक में डबल बैरल की गन बरामद हुई थी। धनखड़ की अटॉप्‍सी दिखाती है कि उसे बुरी तरह पीटा गया था। कई फ्रैक्‍चर्स थे और सेरेब्रल डैमेज के चलती उसकी मौत हुई। उसके शरीर पर कई जगह चोटों के निशान मौजूद थे।



जब सचिन तेंडुलकर ने कहा, 'सईद भाई इतना सीरियस होकर बोलिंग मत करो' May 23, 2021 at 06:33PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल (Saeed Ajmal) ने सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड इलेवन (Rest of the World XI) और एमसीसी (MCC) के बीच 2014 में एक मैच के दौरान अपनी दिलचस्प बातचीत का जिक्र किया है। यह एक चैरिटी मैच था जिसमें क्रिकेट की दुनिया के कई बड़े नाम शामिल थे। रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड इलेवन में जहां एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchirst), वीरेंदर सहवाग (Virender Sehwag), केविन पीटरसन (Kevin Pietersen), शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi), युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और शेन वॉर्न (Shane Warne) जैसे नाम थे। वहीं एमसीसी के लिए राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid), ब्रायन लारा (Brian Lara) और सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) जैसे खिलाड़ी खेल रहे थे। रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड XI पहले पहले बल्लेबाजी कर रहा था और सईद अजमल (Saeed Ajmal) ने जल्दी-जल्दी चार विकेट ले लिए थे। ROW XI का स्कोर 12 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 68 रन था। अजमल (Ajmal) ने क्रिकेट पाकिस्तान को दिए एक इंटरव्यू में इस घटना को याद किया। उन्होंने कहा कि मैच के दौरान सचिन तेंडुलकर उनके पास दौड़े आए और कहा कि मैच को इन्जॉय करें। उन्होंने कहा कि यह चैरिटी मैच है और अगर मैच लंबा चलेगा तो ज्यादा पैसा इकट्ठा होगा। अजमल ने कहा, 'यह एमसीसी का मैच था। यह फ्रैंडली मैच था। प्लेयर्स को मैदान में ज्यादा वक्त बिताना था चूंकि जितना लंबा वक्त वे मैदान पर बिताते उतना ज्यादा फंड जमा होता। जब मैच शुरू हुआ तो मैंने चार ओवरों में चार आउट कर दिए।' उन्होंने आगे कहा, 'तो, सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) भागे हुए मेरे पास आए और कहा, 'सईद भाई, इस मैच को ज्यादा सीरियसली मत लो। यह चैरिटी मैच है। लोग यहां इन्जॉय करने आते हैं। वह खाएंगे, पीएंगे और मैच देखेंगे। मैच 6:30 से पहले खत्म नहीं होना चाहिए। आप तो इसे एक बजे ही निपटा दोगे।'' उन्होंने आगे कहा, 'तो मैं सचिन से कहा कि मैं तो सिर्फ पॉजिटिव होकर खेल रहा हूं। तो इस पर उनका जवाब था, 'मैं आपसे सहमत हूं लेकिन यह चैरिटी मैच है। फंड जमा करना है। तो मैच को इन्जॉय करो और मजा करो और हां क्रिकेट भी अच्छे से खेलो।'' इस मैच की बात करें तो युवराज सिंह के 132 रन की पारी की मदद से रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड इलेवन ने 7 विकेट पर 293 का स्कोर बनाया था। इसके बाद आरोन फिंच ने 181 रन की पारी की मदद से एमसीसी ने 45.5 ओवर में 7 विकेट बाकी रहते मैच जीत लिया था।

बीसाई प्रणीत का इंटरव्यू:प्रणीत बोले- ओलिंपिक में हमारे और शटलर होते तो मेडल की उम्मीद बढ़ती May 23, 2021 at 05:37PM

यूरोपियन सुपर लीग मामला:फीफा अध्यक्ष थे विवादित सुपर लीग के मास्टरमाइंड, 2019 से हो रही थी इस पर चर्चा; हर साल 7300 करोड़ रु. मिलने थे May 23, 2021 at 05:47PM

रेसलिंग डे: कुश्ती में भारत को पहचान दिलाने वाले सुशील ने देश को किया शर्मसार May 23, 2021 at 04:41PM

नई दिल्ली महाबली सतपाल हमेशा कहा करते थे कि उनका एक ही सपना है...ओलिंपिक में भारत को कुश्ती का मेडल दिलाना। पहलवान योगेश्वर दत्त और उनके दो ऐसे पट्ठे थे, जिनके जरिए उन्हें अपने सपने को साकार रूप देने का भरोसा था। योगेश्वर जख्मी रहने लगे तो उम्मीदों का बोझ सुशील के कंधों पर आ गया। पेइचिंग ओलिंपिक 2008 में सुशील पहले ही राउंड में यूक्रेन के एंड्री स्टैडनिक से हार गए। एकबारगी कोच सतपाल समेत भारतीय कुश्ती जगत मायूस हो गया। स्टैडनिक फाइनल में पहुंचे तो सुशील को रेपचेज राउंड खेलने का मौका मिल गया, जिससे वह ब्रॉन्ज मेडल जीत गए। भारतीय कुश्ती के इतिहास में 1952 में खशाबा दादा साहेब जाधव के बाद यह दूसरा मेडल था। बन गए ब्रैंड एंबेसडर सुशील के इस मेडल से कभी माटी में खेले जाने वाले कुश्ती ने देश में जबर्दस्त उछाल मारी। गांव वालों का खेल माने जाने वाले रेसलिंग में ग्लैमर का तड़का लग गया। सुशील खेल के ब्रैंड एंबेसडर बन गए। लोग अपने बच्चों को पहलवान बनाने के लिए पहल करने लगे। वीरान हो चुके अखाड़ों मे कतार लगने लगी। सुशील खुद बड़े स्टार बन चुके थे। वर्ल्ड चैंपियनिशिप 2010 में गोल्ड जीतने से सुशील का कद भारतीय कुश्ती में और बढ़ गया। वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले वह पहले और इकलौते भारतीय थे। सुशील पर इनाम और इकरामों की लगातार बारिश हो रही थी। सरकारों से लेकर कॉरपोरेट जगत उन्हें हाथों हाथ ले रहे थे। गुरु ने बनाया दामाद नजफगढ़ के बापरोला के रहने वाले सुशील के पिता दीवान सिंह एमटीएनल में ड्राइवर थे। 1983 में जन्मे सुशील ने महज 14 साल की उम्र में कुश्ती को गले लगा लिया था। दिल्ली में अक्टूबर 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में सुशील ने गोल्ड जीता। अचानक ऐलान हुआ कि सुशील गुरु सतपाल की बेटी सावी से शादी करने जा रहे हैं। नवंबर 2010 में सगाई हुई और फरवरी 2011 में बाहरी दिल्ली के एक फार्म हाउस में शादी हो गई। सतपाल से उस वक्त इस पत्रकार ने कहा कि आपने थोड़ी जल्दी कर दी, लंदन ओलिंपिक का इंतजार करते, क्योंकि सुशील गोल्ड ला सकते थे। आपने शादी के बंधन में उलझा दिया। तब बेटी को रखा अलग महाबली उस वक्त मुस्कुराए, लेकिन बोले कुछ नहीं। लंदन ओलिंपिक में सुशील गए तो सिल्वर मेडल जीतकर भारतीय कुश्ती का परचम लहरा दिया। गुरु सतपाल को जब दिल्ली से कॉल किया तो उन्होंने बड़ी साफगोई से कहा था कि आज अगर मेडल नहीं आता तो मैं आपका गुनहगार होता। आपको एक बात बता दूं कि इस मेडल के लिए मैंने बेटी को सुशील से काफी दिन तक दूर रखा था। महाबली काफी खुश थे, योगेश्वर दत्त ने इसी ओलिंपिक में रेपचेज के जरिए ब्रॉन्ज जीतकर सतपाल और छत्रसाल स्टेडियम की शान में चार चांद लगा दिए थे। लेकिन इसी ओलिंपिक से छत्रसाल अखाड़े में काली छाया पड़ गई थी। लंदन में खिंची लकीरलंदन ओलिंपिक की कोचिंग टीम में दिवंगत हो चुके छत्रसाल स्टेडियम के यशवीर डबास भी थे। योगेश्वर और सुशील की खूबियों और खामियों से वह परिचित थे, इसलिए उन्हें कोचिंग टीम का हिस्सा बनाया गया था। सुशील 2010 में वर्ल्ड चैंपियन बने तो यशवीर को वर्ल्ड रेसलिंग ऑर्गनाइजेशन फीला ने बेस्ट कोच के अवॉर्ड से नवाजा था। लंदन में जब सुशील और योगेश्वर मेडल के करीब पहुंचे तो यशवीर को उनकी बाउट से हटा दिया गया। भारतीय कुश्ती फेडरेशन के तत्कालीन सचिव राज सिंह ने खुद कोच की भूमिका संभाल ली। छत्रसाल की झोली में दो मेडल जरूर थे, लेकिन कोच यशवीर की आंखों में अपमान के आंसू। सपना हुआ था साकारसतपाल का सपना पूरा हो चुका था। एशियाड 1982 के इस गोल्ड मेडलिस्ट का कहना था कि ओलिंपिक मेडल जीतकर अपने गुरु हनुमान को श्रद्धांजलि देना उनका लक्ष्य था। रोशनारा पार्क इलाके के बिड़ला व्यायामशाला से देश को कई दिग्गज पहलवान देने वाले गुरु हनुमान के मन में ताउम्र एक ही कसक रही कि उनका कोई पट्ठा ओलिंपिक मेडल नहीं ला सका। सतपाल ने गुरु की इसी कसक को मिटाने के लिए छत्रसाल में कुश्ती की अलख जगाई थी। यह देश का इकलौता अखाड़ा है, जिसे ओलिंपिक का एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल जीतने का गौरव प्राप्त है। वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड भी सिर्फ देश के इसी अखाड़े के नाम है। सुशील को सौंपी सल्तनतसुशील के डबल ओलिंपिक मेडल और योगेश्वर के ब्रॉन्ज मेडल से छत्रसाल स्टेडियम का भारतीय कुश्ती ही नहीं बल्कि देश में दबदबा कायम हो गया। लेकिन महाबली सतपाल का जोड़ा हुआ कुनबा बिखरने लगा। पहले यशवीर छत्रसाल से अलग किए गए। सतपाल 2015 में रिटायर हुए तो अपने दबदबे के दम पर उन्होंने सुशील को रेलवे से डेप्युटेशन पर लाकर अपनी कुर्सी पर बिठा दिया। सुशील का कद काफी बढ़ गया था। कभी वह योगेश्वर के पैर छूना सम्मान समझते थे। संबंधों में खिंचाव आ गया। द्रोणाचार्य अवॉर्डी कोच रामफल से बदसलूकी हुई तो योगेश्वर और रामफल दोनों छत्रसाल छोड़ गए। कोच वीरेंद्र मान भी चलते बने। ...जो भटक गया राहजानकार बताते हैं कि बचपन के कोच और आदर्श रहे गुरु भाई अलग हुए तो सुशील की संगत गलत लोगों से हो गई। वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर सुंदर भाटी, दिल्ली-हरियाणा के गैंगस्टर्स नीरज बवानिया, मकोका में बंद उसका मामा पूर्व विधायक रामबीर शौकीन, दिवंगत हो चुका राजीव उर्फ काला असौदा, संदीप उर्फ काला जठेड़ी के साथ जुड़ने लगा। सुशील राह भटक गए। अब लॉरेंस बिश्नोई गैंग की कमान संभाल रहा काला जठेड़ी अपने करीबी जयभगवान उर्फ सोनू महाल के अपमान का बदला लेने के लिए सुशील के पीछे पड़ा है। भारतीय इतिहास के जिस सर्वश्रेष्ठ पहलवान का रेसलिंग डे 23 मई के दिन सम्मान होना चाहिए था, वह पुलिस कस्टडी में मुंह छुपाए घूम रहा है। इसलिए यह भारतीय कुश्ती का काला दिन है...!

आर्थिक तंगी से जूझ रहा जिम्बाब्वे क्रिकेट:रेयान बर्ल ने टीम के लिए स्पॉन्सर्स का इंतजाम करने की गुहार लगाई; बोले- मैच के बाद गोंद से जूते चिपकाने पड़ते हैं May 23, 2021 at 05:03PM

गिरफ्तारी के बाद सुशील कुमार की उत्तर रेलवे की नौकरी खतरे में, बड़े ऐक्शन की तैयारी May 23, 2021 at 06:05AM

नई दिल्लीओलिंपिक में दो बार पदक जीत चुके पहलवान सुशील कुमार की मुसीबतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ जहां वह हत्या के एक मामले में आरोपी होने के नाते पुलिस हिरासत में है वहीं दिल्ली सरकार ने उनका डेप्यूटेशन बढ़ाने की मांग खारिज कर दी है। दिल्ली सरकार ने उनका आवेदन खारिज कर उत्तर रेलवे विभाग को भेज दिया है जहां वह कार्यरत हैं। सुशील दिल्ली सरकार में 2015 से प्रतिनियुक्ति पर था और उसका कार्यकाल 2020 तक बढ़ा दिया गया था लेकिन वह इसे 2021 में भी बढ़वाना चाहते थे। उत्तर रेलवे के एक सूत्र ने कहा, ‘पिछले सप्ताह दिल्ली सरकार ने सुशील की फाइल भेजी थी जिसमें कहा था कि उन्होंने सुशील के प्रतिनियुक्ति बढ़ाने की मांग खारिज कर दी है।’ सूत्र ने कहा, ‘राज्य सरकार ने सुशील के खिलाफ दर्ज की गई प्राथमिकी भी अटैच की है जिसमें उनका नाम चार मई को छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय पहलवान की मौत के मामले जुड़ा है। चूंकि सुशील को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है इसके कारण वह उत्तर रेलवे की अपनी नौकरी गंवा सकते हैं।’ उत्तर रेलवे में सीनियर वाणिज्यिक मैनेजर के तौर पर कार्यरत सुशील को दिल्ली सरकार ने छत्रसाल स्टेडियम में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) के तौर पर तैनात किया था। दिल्ली सरकार के अधिकारी ने कहा, ‘सुशील ने पिछले महीने एक बार फिर एक साल के लिए प्रतिनियुक्ति बढ़ाने की मांग की थी लेकिन इस बारे अनुमोदन लंबित पड़ा है।’ उत्तर रेलवे के अधिकारी ने कहा, ‘यह विकट स्थिति है क्योंकि वह दफ्तर में शारीरिक रूप से मौजूद नहीं है। दिल्ली सरकार की ओर से सिर्फ उनकी फाइल हमारे पास है। उसमें लिखा है कि सुशील अब उनके साथ नहीं है। चंकि वह दिल्ली पुलिस की हिरासत में हैं तो हमें नियमों को देखकर भविष्य के बारे में फैसला लेना होगा।’ सुशील को पहलवान की हत्या के मामले में जालंधर से गिरफ्तार किया गया था। हालांकि दिल्ली पुलिस ने इस बात से इंकार किया था और कहा कि सुशील को दिल्ली के बाहरी इलाके से ही गिरफ्तार किया गया है।

जानिए, एशिया कप-2021 क्यों हुआ स्थगित और अब कब खेला जाएगा May 23, 2021 at 03:13AM

दुबईकोविड-19 की स्थिति के कारण क्रिकेट कैलेंडर में लगातार बदलाव के कारण समय उपलब्ध नहीं होने के चलते एशिया कप का 2021 टूर्नामेंट अब 2023 में होगा। इस साल इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट को पाकिस्तान से श्रीलंका में स्थानांतरित किया गया था लेकिन वहां भी मामलों के बढ़ने के कारण इसे रद्द करना पड़ा। एशिया की चारों बड़ी टीमों का इस साल के अंत तक व्यस्त कार्यक्रम है और ऐसे में इस साल टूर्नामेंट के आयोजन के लिए समय निकालना बेहद मुश्किल होगा। एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने इस संबंध में बयान जारी किया है। एसीसी ने कहा, ‘बोर्ड ने हालात को देखते हुए बेहद सतर्कता से इस मुद्दे पर विचार किया और फैसला किया कि प्रतियोगिता को स्थगित करना ही विकल्प है।’ उन्होंने कहा, ‘टूर्नामेंट के इस सत्र का आयोजन 2023 में कराना ही व्यावहारिक होगा क्योंकि 2022 में पहले ही एशिया कप का आयोजन होना है। समय आने पर इसकी तारीखों की पुष्टि की जाएगी।’ इस साल टूर्नामेंट का आयोजन टी20 प्रारूप में भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले कराए जाने की उम्मीद थी। एशिया कप का अयोजन 2018 से नहीं हुआ है। 2020 में भी टूर्नामेंट को महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। भारत ने पिछले दो एशिया कप में खिताब जीता है।

चीन अल्ट्रामैराथन: खराब मौसम के चलते 21 ऐथलीटों की मौत, 151 सुरक्षित May 22, 2021 at 05:53PM

बीजिंगउत्तर-पश्चिम चीन में बेहद के कारण 100 किलोमीटर क्रॉस-कंट्री पर्वतीय मैराथन में भाग लेने वाले हो गई। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने बताया कि गांसु प्रांत में एक पर्यटक स्थल ‘येलो रिवर स्टोन फॉरेस्ट’ में दौड़ में भाग लेने वाले लोगों को खराब मौसम का सामना करना पड़ा। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि घटना में 21 लोगों की मौत हो गयी। पर्वतीय मैराथन में कुल 172 लोगों ने भाग लिया था। बचाव अभियान रविवार को पूरा हो गया और इसमें करीब 24 घंटे लग गए। बचाव अभियान में 1200 से ज्यादा कर्मियों ने हिस्सा लिया। मैराथन में भाग लेने वाले अन्य 151 लोगों के सुरक्षित होने की पुष्टि हुई है। इनमें से आठ को मामूली चोटें आयी हैं और उनका एक अस्पताल में इलाज किया गया। बचाव मुख्यालय के अनुसार, शनिवार दोपहर एक बजे दौड़ वाले इलाके में ओलावृष्टि एवं बर्फीली बारिश हुई तथा तेज हवाएं चलीं। वायुमंडलीय तापमान में अचानक गिरावट के कारण लोगों को दिक्कत होने लगी। दौड़ में भाग लेने वाले कुछ लोगों के लापता होने के बाद स्पर्धा रोक दी गई। बाइयिन शहर के मेयर झांग शुचेन ने कहा कि मौसम में अचानक आए बदलाव के कारण लोक सुरक्षा की यह घटना हुई। प्रांतीय अधिकारी घटना की विस्तृत जांच करेंगे। घटना के कारण चीनी सोशल मीडिया पर लोगों ने रोष जताया और बचाव को लेकर पर्याप्त उपाय नहीं करने के लिए प्रांतीय सरकार की आलोचना की।

पहलवान सुशील कुमार को 6 दिन की पुलिस कस्टडी, जूनियर पहलवान की हत्या का है आरोप May 23, 2021 at 03:55AM

नई दिल्ली देश में महानतम ओलिंपियन में से एक सुशील कुमार को हत्या के मामले में रविवार को गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली पुलिस ने सुशील को कोर्ट में पेश किया और 12 दिनों की रिमांड की मांग की, लेकिन दिल्ली कोर्ट ने 6 दिनों की रिमांड पर भेजने का फैसला किया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले सुशील को कई दिनों तक गायब रहने के बाद जब पकड़ा गया तो उसके चेहरे को तौलिये से ढका गया था और दिल्ली पुलिस के विशेष सेल के अधिकारियों ने उनके दोनों हाथ पकड़े हुए थे। संयोग से यह सब कुछ विश्व कुश्ती दिवस के दिन हुआ। दिल्ली कोर्ट में सुशील कुमार की ओर से एडवोकेट बी एस जाखड़ पेश हुए। 12 दिन की रिमांड से जुड़ी मांग का विरोध किया। दलील दी कि जो चीजें बरामद किए जाने की बात कही जा रही है, उन्हें हासिल करने में महज एक दिन लगता है। क्या इससे पहले कभी मेरे खिलाफ कोई केस दर्ज हुआ। जानवरों की तरह पीटा, असोदा गैंग संबंधअभियोजन की ओर से अडिशनल पब्लिक प्रॉसिक्यूटर अतुल श्रीवास्तव ने रिमांड की अर्जी दी। उनकी दलील थी कि -कुल पांच पीड़ित हैं, जिनमें से तीन को मॉडल टाउन और दो को शालीमार बाग से उठाया गया था। इन पांचों को उठाकर छत्रसाल स्टेडियम लाया गया और वहां जगली जानवरों की तरह पीटा गया। इसमें एक की मौत हो गई है जो खुद भी एक पदक विजेता पहलवान था। पूरी साजिश का खुलासा करने के लिए रिमांड जरूरी है कि क्योंकि आरोपी का असोदा गैंग से संबंध बताया जा रहा है और उनका कहना है कि सोनू नाम का घायल भी किसी गैंग से ताल्लुक रखता है तो इस पूरी साजिश का पता लगाना होगा। महज 20 हजार के लिए ऐसा झगड़ा, बात कुछ और ही हैअतुल ने अपनी दलील में आगे कहा- आरोपी का किसी गैंग से वाकई संबंध है या नहीं यह स्थापित करना है। प्रत्येक आरोपी की भुमिका स्थापित करनी है। कुछ आरोपी फरार है जिनके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी हो रखा है। उनका पता लगाना है। अपराध के पीछे मकसद स्थापित करना है। क्योंकि सोनू नाम का शख्स कुमार की पत्नी के फ्लैट में किराए पर रहता था और वह घर खाली भी कर चुका था पर उस पर एक महीने का किराया बाकी था पर 20,000 इतनी बड़ी रकम नहीं जिसके लिए झगड़ा हुआ, इसीलिए असल मकसद पता करना होगा। अभियोजन पक्ष का सवालअभियोजन पक्ष ने सवाल उठाया कि कहीं ऐसा तो नहीं कि कोई गैंग इलाके में अपना आतंक स्थापित करने के मकसद में लगा हो। हथियार बरामद करना है जिसका इस्तेमाल कथित अपराध में हुआ। आरोपी इस बीच जिन जगहों पर छिपा रहा, वहां उसे ले जाना होगा, उन लोगों का पता करना होगा जिन्होंने इसकी छिपने में मदद की, लॉजिस्टिक उपलब्ध कराई। होंडा सिटी कार का पता लगाना है। सीसीटीवी तो डिस्मेंटल कर दिए गए थे, डीवीआर आरोपी के पास हो सकती है जिसे बरामद करना है। कुल मिलाकर पूरी सच्चाई का पता लगाना है और इसके लिए 12 दिनों की रिमांड चाहिए क्योंकि कोरोना महामारी फैले होने की वजह से प्रशासन के सामने में कुछ तरह की चुनौतियां हैं।

वर्ल्ड रेसलिंग डे के दिन पहलवान सुशील कुमार गिरफ्तार, खेल जगत की ऐसी प्रतिक्रिया May 23, 2021 at 12:53AM

नई दिल्लीदेश में महानतम ओलिंपियन में से एक सुशील कुमार की हत्या के मामले में गिरफ्तारी से देश का खेल जगत निराश और सकते में है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले सुशील को कई दिनों तक गायब रहने के बाद जब पकड़ा गया तो रविवार को उनके चेहरे को तौलिये से ढका गया था और दिल्ली पुलिस के विशेष सेल के अधिकारियों ने उनके दोनों हाथ पकड़े हुए थे। दुर्भाग्य से यह सब कुछ विश्व कुश्ती दिवस के दिन हुआ। भारतीय कुश्ती की नर्सरी माने जाने वाले छत्रसाल स्टेडियम में झड़प के दौरान 23 साल के पहलवान सागर धनखड़ की मौत में कथित रूप से संलिप्तता के मामले में सुशील गैर जमानती वारंट से बच रहे थे। ओलिंपिक में दो व्यक्तिगत पदक जीतने वाले भारत के एकमात्र खिलाड़ी सुशील ने छत्रसाल स्टेडियम को काफी लोकप्रिय किया। सागर दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल का बेटा था और स्टेडियम में ट्रेनिंग करता था। झड़प के दौरान लगी चोटों के कारण पांच मई को उसकी मौत हो गई। इन घटनाओं से भारतीय खेल जगत स्तब्ध है लेकिन सुशील की उपलब्धियों का सम्मान बरकरार है। सुशील कुश्ती में भारत के एकमात्र विश्व चैंपियन और राष्ट्रमंडल खेलों के तीन बार के स्वर्ण पदक विजेता हैं। सुशील के साथ दो ओलिंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कहा, ‘भारतीय खेलों के लिए उसने जो किया है उससे वह कभी नहीं छीना जा सकता। इस समय मैं बस यही कहना चाहता हूं। चीजें साफ होने दीजिए। मैं इससे अधिक टिप्पणी नहीं करना चाहता।’ पेइचिंग 2008 ओलिंपिक खेलों में विजेंदर और सुशील दोनों ने कांस्य पदक जीते थे। विजेंदर मुक्केबाजी में भारत के एकमात्र पुरुष ओलिंपिक पदक विजेता हैं। चौथी बार ओलिंपिक में हिस्सा लेने की तैयारी कर रहे अचंता शरत कमल ने स्वीकार किया कि इस घटना से भारतीय खेलों की छवि को नुकसान होगा। उन्होंने कहा, ‘अगर असल में ऐसा हुआ है तो यह दुर्भाग्यशाली है और सिर्फ कुश्ती नहीं बल्कि भारतीय खेलों पर गलत असर डालेगा।’ शरत कमल ने कहा, ‘वह हमारे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। लोग उससे प्रेरणा लेते हैं। इसलिए अगर उसने ऐसा किया है तो इसका सिर्फ पहलवानों की नहीं बल्कि अन्य खेलों के खिलाड़ियों पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा।’ ओलिंपिक 2008 में भारतीय ओलिंपिक संघ के पर्यवेक्षक रहे पूर्व हॉकी कप्तान अजितपाल सिंह ने खेलों के दौरान सुशील के साथ बातचीत को याद करते हुए कहा कि उन्हें अब तक समझ नहीं आ रहा कि इस ‘भद्र’ व्यक्ति के साथ क्या गलत हुआ। उन्होंने कहा, ‘यह काफी शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। आदर्श होने के नाते सुशील ने हमेशा उदाहरण पेश किया है और कभी इस तरह के झगड़े में शामिल नहीं रहा। उसके पास जीवन में सब कुछ है, खेल ने उसे सब कुछ दिया, पैसा, नाम।’ अजितपाल ने कहा, ‘मैं पेइचिंग ओलिंपिक के दौरान उससे मिला जहां मैं आईओए का पर्यवेक्षक था और उसे जमीन से जुड़ा हुआ इंसान और भद्र व्यक्ति पाया। लेकिन सभी को पता होना चाहिए कि प्रसिद्धि से कैसे निपटा जाता है।’ सुशील के साथी एक जाने माने पहलवान ने कोई भी नजरिया बनाने के खिलाफ चेताया। उन्होंने कहा, ‘हां, उसे गिरफ्तार किया गया है लेकिन समय और जांच ही बताएगी कि वह उसमें शामिल था या नहीं। निश्चित तौर पर इससे कुश्ती और खेलों की छवि को नुकसान पहुंचा है। देखते हैं कि जांच से क्या निकलकर आता है। ’ सुशील को करीब से जानने वाले एक शीर्ष मुक्केबाज ने कहा, ‘उसके दो छोटे बच्चे हैं, उन पर होने वाले असर के बारे में सोचिए।’ सुशील ने अपने कोच सतपाल की बेटी सावी से 2011 में शादी की और उनके दो बेटे हैं। ओलिंपिक से जुड़े खेलों में ही नहीं बल्कि क्रिकेट जगत में भी सुशील को चाहने वाले हैं। एक पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि कोई भी नजरिया कायम करने से पहले अधिक जानकारी का इंतजार करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘वह सिर्फ एक आरोपी है। लेकिन एक स्तर पर आने के बाद काफी कुछ इस पर निर्भर करता है कि आपके साथी कौन हैं। यह निराशाजनक है लेकिन अगर वह निर्दोश है जो निश्चित तौर पर उसे न्याय मिलना चाहिए।’ एक पूर्व हॉकी कप्तान ने कहा कि सुशील के दर्जे के हीरो का नीचे गिरना कभी भी खेल के लिए अच्छा नहीं होता। उन्होंने कहा, ‘अगर आरोप सही है तो यह भारतीय खेलों का सबसे काला अध्याय होगा। वह कई युवा खिलाड़ियों के लिए आदर्श था।’ एक जाने माने निशानेबाज ने कहा, ‘जहां तक ओलिंपियन का सवाल है तो उनसे जुड़ी ऐसी चीजें कभी नहीं सुनी। इस पर विश्वास करना मुश्किल है, अगर असल में ऐसा हुआ है तो यह काफी स्तब्ध करने वाला है। मझे नहीं पता कि क्या कहा जाए।’ एक प्रतिष्ठित बैडमिंटन खिलाड़ी का मानना है कि भारतीय खेल इस झटके से उबरने में सफल रहेंगे क्योंकि आगामी समय में नए हीरो तैयार होंगे।

ऋद्धिमान साहा के एक बयान ने जीता पाक क्रिकेटर का दिल, सीमापार से भेजा सलाम May 23, 2021 at 01:53AM

लाहौरभारतीय सीनियर विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने इंग्लैंड दौरे पर विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत का सपोर्ट किया था, जबकि वह खुद टीम में शामिल हैं। उनके इस बयान की पाकिस्तान के क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज सलमान बट ने जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि यही होती है सच्चे साथी और पेशेवर खिलाड़ी की पहचान। 33 टेस्ट और 78 वनडे खेल चुके बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कहा, 'ऐसी चीजें तब सामने आती हैं जब आप सच्चे पेशेवर होते हैं। यह आसान बात नहीं है। साहा को सलाम। मैं उन्हें जानता हूं। हम उद्घाटन आईपीएल में (कोलकाता) नाइट राइडर्स के लिए एक साथ खेले। वह बहुत ही डाउन-टू-अर्थ व्यक्ति हैं और उन्होंने एक शानदार बात कही है। यह उनके बड़प्पन को दर्शाता है।' साहा ने हाल ही में कहा था कि पंत को इंग्लैंड में अपने आगामी टेस्ट मैचों में भारत का फर्स्ट चॉयस विकेटकीपर होना चाहिए, जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल भी शामिल है। साहा ने बताया था, 'पंत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के आखिरी कुछ मैच खेले हैं। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है और उन्हें इंग्लैंड में हमारा कीपर होना चाहिए। मैं बस इंतजार करूंगा, और अगर कोई मौका आता है, तो मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा।' बट ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, साहा की टिप्पणी 'भारतीय क्रिकेट के लिए एक बहुत ही सकारात्मक संकेत है। उनके अनुसार इसका मतलब है कि भारत के पास जो भी सिस्टम और नीतियां हैं, वे काफी हद तक सफल रही हैं क्योंकि उनके खिलाड़ी असुरक्षित महसूस नहीं करते हैं।

मजबूरी ऐसी कि करनी पड़ती है जूते की मरम्मत, क्रिकेटर ने बयां किया दर्द May 23, 2021 at 01:18AM

हरारेएक तरफ जहां दुनिया के बड़े-बड़े क्रिकेट बोर्ड प्रायोजक और ब्रॉडकास्ट अधिकारों से करोड़ कमा रहे हैं तो वहीं जिम्बाब्वे के क्रिकेटर रियान बर्ल ने प्रायोजक पाने के लिए गुहार लगाई है। 27 वर्षीय बर्ल ने जिम्बाब्वे के लिए तीन टेस्ट, 18 वनडे और 25 टी 20 मुकाबले खेले हैं। उन्होंने अपने फटे जूते की एक तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की जिसे वह गोंद से ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं। बर्ल ने लिखा, ‘अगर हमें प्रोयजक मिल जाते हैं तो हम लोगों को हर सीरीज के बाद अपने जूतों को गोंद से ठीक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।’ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने 2019 में सरकार के दखल के कारण जिम्बाब्वे के क्रिकेट बोर्ड को निलंबित कर दिया था और उसे टी 20 विश्व के क्वॉलिफायर्स में हिस्सा लेने नहीं दिया था। हालांकि, अक्टूबर में जिम्बाब्वे पर से निलंबन हटा दिया गया था लेकिन कोरोना के कारण उसके ज्यादातर दौरे रद्द हो गए थे जिसमें भारत के साथ अगस्त 2020 में होने वाली सीमित ओवरों की सीरीज भी शामिल थी। हाल ही में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम ने जिम्बाब्वे का दौरा किया था और उसे दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से और टी 20 सीरीज में 2-1 से हराया था।

बुंदेसलीगा:बायर्न म्यूनिख 30वीं बार बनी चैंपियन; लेवानदॉस्की ने गर्ड मुलर का रिकॉर्ड तोड़ा, एक सीजन में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने May 23, 2021 at 01:03AM

ओलिंपिक पोडियम पर छाती चौड़ी कर खड़ा होने वाला आज मुंह छिपाने को मजबूर May 22, 2021 at 11:30PM

नजफगढ़ में पैदा हुए सुशील कुमार 14 साल के थे मॉडल टाउन के छत्रसाल स्‍टेडियम में ट्रेनिंग शुरू की थी। घर की माली हालत ऐसी नहीं थी कि दो-दो पहलवानों की ट्रेनिंग करवाई जा सके, इसलिए कजन संदीप ने पहलवानी छोड़ी और सुशील पर दांव खेला गया। लड़का तेज था। एक के बाद एक मेडल बटोरता गया। जूनियर चैम्पियनशिप, एशियन चैम्पियनशिप, कॉमनवेल्‍थ, ओलिंपिक...2012 आते-आते सुशील कुमार ने पहलवानी का शिखर छू लिया था। यहीं से शुरू हुई एक सुशील कुमार की जिंदगी का दांव उलटा पड़ने की कहानी। आज सुशील कुमार हत्‍या के एक मामले में सलाखों के पीछे हैं। मगर कैसे? सुशील के अर्श से फर्श तक आने की कहानी भी वापस छत्रसाल स्‍टेडियम पर आकर टिकती है। तफसील से समझते हैं।

Sushil Kumar News: नई दिल्‍ली के जिस छत्रसाल स्‍टेडियम में सुशील कुमार ने पहलवानी शुरू की थी, उसी के पार्किंग लॉट में एक युवा पहलवान सागर धनखड़ की हत्‍या के सिलसिले में उन्‍हें गिरफ्तार कर लिया गया है।


सुशील कुमार : ओलिंपिक पोडियम पर छाती चौड़ी कर खड़ा होने वाला आज क्‍यों छिपा रहा है मुंह?

नजफगढ़ में पैदा हुए सुशील कुमार 14 साल के थे मॉडल टाउन के छत्रसाल स्‍टेडियम में ट्रेनिंग शुरू की थी। घर की माली हालत ऐसी नहीं थी कि दो-दो पहलवानों की ट्रेनिंग करवाई जा सके, इसलिए कजन संदीप ने पहलवानी छोड़ी और सुशील पर दांव खेला गया। लड़का तेज था। एक के बाद एक मेडल बटोरता गया। जूनियर चैम्पियनशिप, एशियन चैम्पियनशिप, कॉमनवेल्‍थ, ओलिंपिक...

2012 आते-आते सुशील कुमार ने पहलवानी का शिखर छू लिया था। यहीं से शुरू हुई एक सुशील कुमार की जिंदगी का दांव उलटा पड़ने की कहानी। आज सुशील कुमार हत्‍या के एक मामले में सलाखों के पीछे हैं। मगर कैसे? सुशील के अर्श से फर्श तक आने की कहानी भी वापस छत्रसाल स्‍टेडियम पर आकर टिकती है। तफसील से समझते हैं।



जूनियर से सीनियर तक के सफर में उम्‍मीदें जगाने लगे थे सुशील
जूनियर से सीनियर तक के सफर में उम्‍मीदें जगाने लगे थे सुशील

सुशील कुमार के बुलंदियां छूने की शुरुआत होती है 1998 से। वर्ल्‍ड कैडेट गेम्‍स में बंदे ने गोल्‍ड मेडल जीता था। दो साल बाद एशिया लेवल पर जूनियर चैम्पियनशिप में भी दांतों तले सोना दबाया। अब बारी आगे बढ़ने की थी तो पहला पड़ाव एशियन रेसलिंग चैम्पियनशिप ही रहा। 2003 में यहां भी गोल्‍ड जीता और कॉमनवेल्‍थ चैम्पियनशिप में भी। सबको बड़ी उम्‍मीदें थीं कि सुशील कुमार 2004 के ओलिंपिंक में जरूर कुछ करेगा मगर निराश किया। यह वो दौर था जहां से सुशील कुमार की पहचान बदलनी शुरू हुई।



2012 आया और पूरी दुनिया में छा गए सुशील कुमार
2012 आया और पूरी दुनिया में छा गए सुशील कुमार

ओलिंपिंक दूर था मगर बाकी टूर्नमेंट्स में गोल्‍ड जीतने का स‍िलसिला जारी रहा। 2005 और 2007 के कॉमनवेल्‍थ में भी। इतना काफी था कि सरकार सुशील कुमार को अर्जुन अवार्ड से नवाज देती। फिर आया 2008 का ओलिंपिंक। सुशील कुमार ने कांसा जीता। 2011 में सरकार ने पद्मश्री से सम्‍मानित किया।

भारत उस समय ऐसे वक्‍त में था जब ओलिंपिक में एक भी पदक जीतने पर बड़े गर्व का अनुभव होता था। सुशील कुमार ने यह मौका दो-दो बार दिया है। 2012 के समर ओलिंपिक्‍स में सुशील ने सिल्‍वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। इकलौता ऐसा भारतीय जिसने दो-दो ओलिंपिक मेडल जीते।



पहलवान से रोल मॉडल बन चुके थे सुशील मगर...
पहलवान से रोल मॉडल बन चुके थे सुशील मगर...

सुशील की भारतीय रेलवे में नौकरी लग रखी है और वे छत्रसाल स्‍टेडियम में ओएसडी भी हैं। सुशील कुमार 2012 के बाद एक रोल मॉडल बन चुके थे। पहलवानी करने वाला हर युवा उन्‍हें आदर्श की तरह देखता था। इन्‍हीं में से एक था सागर धनखड़। सागर 2012-13 सत्र में छत्रसाल स्‍टेडियम आया। यहीं पर उसका टेस्‍ट हुआ। टेस्‍ट लेने वाले भी सुशील ही थे।

सुशील के ससुर और छत्रसाल स्‍टेडियम में पहलवानी का स्‍कूल चलाने वाले सतपाल सिंह भी सागर से प्रभावित हुए। हॉस्‍टल में सागर को कमरा दिला दिया गया। उसकी ट्रेनिंग चलने लगी। सागर बढ़‍िया पहलवान था। देश-विदेश में कई मेडल जीते। पिछले साल तक यहीं हॉस्‍टल में रहता था। उसके बाद मॉडल टाउन के एम ब्‍लॉक में शिफ्ट हो गया। आरोप है कि जिस फ्लैट में सागर रहता था, वहीं से उसे अगवा कर लिया गया।



4 मई 2021... और सुशील कुमार आरोपी बन गए
4 मई 2021... और सुशील कुमार आरोपी बन गए

इसी महीने की 4 तारीख को रात करीब 11 बजे एम ब्‍लॉक के उसी फ्लैट पर कुछ लोग पहुंचते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सागर और उसके साथ‍ियों को किडनैप कर लिया गया। सागर के अलावा जिन्‍हें किडनैप किया गया, उन्‍होंने पुलिस को बताया कि नीचे कार में सुशील कुमार बैठे थे। सबको गन पॉइंट पर छत्रसाल स्‍टेडियम ले जाया गया। वहीं, जहां से सुशील कुमार की ट्रेनिंग शुरू हुई। वहीं, जहां से सागर का करियर आगे बढ़ा।

आरोप है कि इसी छत्रसाल स्‍टेडियम की पार्किंग में सागर और उसके दोस्‍तों- सोनू और अमित कुमार को बुरी तरह पीटा गया। तीनों की हालत खराब थी। उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया जहां सागर ने दम तोड़ दिया। नाम आया सुशील कुमार का। किस वजह से यह पूरी घटना हुई, इसे लेकर कुछ साफ नहीं है।



फरार हुए सुनील, दिल्‍ली पुलिस ने रखा 1 लाख का इनाम
फरार हुए सुनील, दिल्‍ली पुलिस ने रखा 1 लाख का इनाम

सागर की हत्‍या में आरोपी बनाए जाने के बाद से ही सुशील कुमार गायब हो गए। कभी उनके उत्‍तराखंड में छिपे होने की बात सामने आई तो कभी हरियाणा में। दिल्‍ली पुलिस ने सुशील पर एक लाख रुपये के नकद इनाम की घोषणा कर दी। लुकआउट नोटिस जारी हुआ। अदालत ने 15 मई को सुशील कुमार के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। फिर सुशील की तरफ से वकील कुमार वैभव के जरिए रोहिणी की जिला अदालत में अंतरिम जमानत की याचिका डाली।

अदालत ने 18 मई को याचिका खारिज कर दी। सुशील के वकील का तर्क था कि 'बेबुनियाद आरोपों के जरिए छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है।' पुलिस ने कहा कि सुशील इस मामले में मुख्य आरोपी हैं जिनकी इस अपराध में अहम भूमिका है।



दिल्‍ली पुलिस ने सुशील को मुंडका से किया अरेस्‍ट
दिल्‍ली पुलिस ने सुशील को मुंडका से किया अरेस्‍ट

दिल्‍ली पुलिस की स्‍पेशल सेल के डेप्‍युटी कमिश्‍नर पीएस कुशवाह के अनुसार, सुशील कुमार को उनके सहयोगी अजय उर्फ सुनील के साथ मुंडका से अरेस्‍ट किया गया है। अजय की गिरफ्तारी पर भी 50,000 रुपये का इनाम था।



पहली बार किसी विवाद में नहीं फंसे हैं सुशील
पहली बार किसी विवाद में नहीं फंसे हैं सुशील

सुशील कुमार पर पहली बार हत्‍या जैसा गंभीर आरोप लगा है, मगर यह इकलौता आरोप हो, ऐसा भी नहीं है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशील कुमार ने एमसीडी के टोल का ठेका तक ले रखा था जिसे चलाने के लिए वह गैंगस्‍टर्स के संपर्क में भी थे। सुशील को लेकर पहले भी मीडिया में छन-छनकर बातें सामने आती रही हैं मगर उनकी पुष्टि नहीं हो पाई।

2017 में कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स ट्रायल के दौरान, सुशील कुमार और पहलवान प्रवीण राणा के समर्थकों के बीच मारपीट हुई। राणा ने कहा कि सुशील ने भी मारपीट की।



नरसिंह यादव ने लगाए थे बेहद गंभीर आरोप
नरसिंह यादव ने लगाए थे बेहद गंभीर आरोप

इस केस से पहले सुशील कुमार के साथ जुड़ा सबसे बड़ा विवाद साल 2016 ओलिंपिक्‍स का है। 74 किलो कैटेगरी में सुशील कुमार और मुंबई के पहलवान न‍रसिंह यादव के बीच कड़ी टक्‍कर थी। सुशील ओलिंपिक क्‍वालिफायर्स में हिस्‍सा नहीं ले पाए थे जबकि वर्ल्‍ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में कांस्‍य जीतकर नरसिंह क्‍वालिफाई कर चुके थे। कुश्‍ती महासंघ ने कहा कि दोनों पहलवानों के बीच ट्रायल कराएंगे मगर बाद में मना कर दिया। सुशील कुमार अदालत चले गए। मगर निराशा हाथ लगी।

कुश्‍ती महासंघ ने नरसिंह को चुना क्‍योंकि वे क्‍वालिफाई कर चुके थे। मगर नरसिंह ओलिंपिंक से 10 दिन पहले हुए डोप टेस्‍ट में पॉजिटिवि पाए जाते हैं। नैशनल ऐंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने बाद में क्‍लीन चिट दे दी मगर वर्ल्‍ड ऐंटी डोपिंग एजेंसी (WADA) ने नरसिंह को न सिर्फ ओलिंपिंक में हिस्‍सा लेने से रोका, बल्कि चार साल के लिए सस्‍पेंड भी कर दिया। नरसिंह ने आरोप लगाया कि सुशील कुमार ने उनके खान-पान में मिलावट कर दी।



WTC फाइनल में कौन होगा 'X-फैक्टर'? मोंटी पनेसर ने लिया इस भारतीय का नाम May 23, 2021 at 12:47AM

लंदनइंग्लैंड के पूर्व बाएं हाथ के स्पिनर मोंटी पनेसर को लगता है कि जब भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा भारत के लिए ‘एक्स-फैक्टर’ साबित हो सकते हैं। 18 जून से साउथेम्पटन के एजेस बाउल स्टेडियम में केन विलियमसन की अगुवाई वाले न्यूजीलैंड से भारत को भिड़ना है। पनेसर ने कहा कि जहां बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) उद्घाटन डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए पिच कैसे तैयार करती है, वहीं इस अहम मुकाबले में स्पिनर भी अहम भूमिका निभाएंगे। पनेसर ने मीडिया से कहा, 'मेरे लिए, रविंद्र जडेजा एक्स-फैक्टर होंगे। वह इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार फॉर्म में हैं। अगर भारत सिर्फ एक स्पिनर के साथ जाने का फैसला करता है, तो मैं स्पिन के रूप में (रविचंद्रन) अश्विन के बजाय जडेजा के साथ जाऊंगा। जडेजा का रक्षात्मक गेंदबाजी कौशल और बाएं हाथ का होने के नाते उन्हें एक एक तरह का एडवांटेज देता है।' आईपीएल 2021 सीजन के दौरान, जिसे जैव-सुरक्षित बबल में एक उल्लंघन के कारण 4 मई को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था, चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर जडेजा ने 131 रन बनाए और छह विकेट लिए। पनेसर जो 2006 और 2013 के बीच इंग्लैंड की टीम का हिस्सा थे ने कहा कि डब्ल्यूटीसी फाइनल के बाद भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड को घरेलू फायदा होगा।

एटलेटिको मैड्रिड 11वीं बार ला लीगा चैंपियन:वलाडोलिड को 2-1 से हराकर 7 साल बाद उठाई ट्रॉफी; जश्न मनाने के दौरान 14 साल के एक फैन की मौत May 22, 2021 at 11:47PM

जमैका तलावाहास ने रसल को किया रिटेन, ब्रावो का बदला ठिकाना, पूरन बने कप्तान May 22, 2021 at 11:33PM

नई दिल्ली कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2021) के आगामी सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी है। टूर्नामेंट का आयोजन 28 अगस्त से होगा। फाइनल मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा। सभी मैच सैंट किट्स के वॉर्नर पार्क में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी छह टीमों ने 26 मई को ड्राफ्ट से पहले खिलाड़ियों की रिटेन और ट्रेड सूची दे दिया है। पिछले अप्रैल में ऑलराउंडर आंद्रे रसल (Andre Russell) का जमैका तलावाहास के साथ रिश्तों में कुछ खटास की खबरें आई थीं। ऐसा लग रहा था कि इस बार तलावाहास फ्रैंचाइजी इस खिलाड़ी को रिलीज कर देगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं। तलावाहास ने रसेल को टीम में बनाए रखा है। साल 2017 और 2018 में त्रिनिबागो नाइट राइडर्स की ओर से खेलने वाले अनुभवी ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwyane Bravo) इस बार सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे। विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को गयान अमेजन वॉरियर्स ने कप्तान बनाया है। विकेटकीपर बल्लेबाज पूरन ओवरसीज प्लेयर क्रिस ग्रीन की जगह लेंगे। ग्रीन को फ्रैंचाइजी से रिलीज कर दिया है। वॉरियर्स ने इस बार 11 खिलाड़ियों को रिटेन किया है। इन खिलाड़ियों को फ्रैंचाइजी ने रिटेन और ट्रेड किया है : - त्रिनिबागो नाइट राइडर्स रिटेन खिलाड़ी : कायरन पोलार्ड, सुनील नारायण, कॉलिन मुनरो, डेरेन ब्रावो, लेंड्स सिमंस, खैरी पियरे, सिकंदर रजा, एंडरसन फिलिप, टिओन वेबस्टर, अकील हुसैन, जयदेव सीअल्स, अली खान। ट्रेड -दिनेश रामदिन को सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स से ट्रेड किया। सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स रिटेन खिलाड़ी : इविन लुइस, फेबियन ऐलन, शेल्डन कॉट्रेल, रेयड एमिरट, जॉन रस जगेसेर, जोशुआ डा सिल्वा, डोमिनिक ड्रेक्स। ट्रेड : शेरफेन रदरफोर्ड को गयाना से और ड्वेन ब्रावो को त्रिनिबागो नाइट राइडर्स से ट्रेड किया। बारबाडोस ट्राइडेंट्स रिटेन खिलाड़ी जेसन होल्डर, जॉनसन चार्ल्स, शाई होप, काइल मेयर्स, हेडन वॉल्श, रेमन रेइफर, जस्टिन ग्रीव्स, नईम यंग, जोशुआ बिशप। गयाना अमेजन वॉरियर्स रिटेन खिलाड़ी निकोलस पूरन, शिमरोन हेटमेयर, इमरान ताहिर, ब्रेंडन किंग, नवीन उल हक, रोमारियो शेफर्ड, चंद्रपॉल हेमराज, ओडीन स्मिथ, एंथपनी ब्रैंबले, केविन सिंकलेयर, अशमद नेड। जमैका तलावाहास रिटेन खिलाड़ी आंद्रे रसल, कार्लोस ब्रेथवेट, रोवमैन पॉवेल, फिडेल एड्वडर्स, वीरसैमी परमैल, रयान परसॉड। सेंट लूसिया जॉक्स रिटेन खिलाड़ी आंद्रे फ्लेचर, केसरिक विलियम्स, रहकीम कॉर्नवॉल, रोस्टन चेज, ओबेड मैक्के, मार्क देयाल, जावेले ग्लेन। पिछली बार त्रिनिबागो नाइट राइडर्स ने खिताब अपने नाम किया था। सेंट लूसिया जॉक्स ने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) और ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को रिलीज कर दिया है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही धोनी को पीछे छोड़ कोहली रच देंगे इतिहास May 22, 2021 at 08:53PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में उतरते ही सर्वाधिक टेस्ट मैचों में भारत की अगुआई करने वाले कप्तान बन जाएंगे। इस मैच को जीतने पर कोहली दुनिया के सबसे सफल कप्तानों की सूची में चौथे नंबर पर काबिज हो जाएंगे। कोहली ने अब तक 60 टेस्ट मैचों में भारत का नेतृत्व किया है और वह महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी पर हैं। इंग्लैंड के साउथम्पटन में 18 जून से शुरू होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल में उतरते ही भारत की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड कोहली के नाम पर दर्ज हो जाएगा। कोहली इस साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दौरान ही यह रिकॉर्ड अपने नाम कर देते लेकिन वह अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे। इन मैचों में अजिंक्य रहाणे ने टीम की अगुआई की थी। पहली बार 2014 में टेस्ट टीम की कमान संभालने वाले कोहली अब तक जिन 60 मैचों में कप्तान रहे हैं उनमें से 36 में भारत ने जीत दर्ज की है जो भारतीय रिकॉर्ड है। धोनी 60 मैचों में 27 जीत के साथ दूसरे स्थान पर हैं। भारतीय टीम दो जून को साढ़े तीन महीने के ब्रिटिश दौरे पर रवाना होगी जिसमें वह डब्ल्यूटीसी फाइनल के अलावा मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला भी खेलेगी। इस दौरान एक जीत से कोहली सर्वाधिक मैचों में जीत दर्ज करने वाले कप्तानों की सूची में वेस्टइंडीज के दिग्गज क्लाइव लॉयड को पीछे छोड़ देंगे। लॉयड की अगुवाई में वेस्टइंडीज ने 74 मैच खेले जिनमें से 36 में उसने जीत हासिल की थी। कप्तान के रूप में सर्वाधिक मैचों में जीत का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ (109 मैचों में 53 जीत) के नाम पर है। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (77 मैचों में 48 जीत) और स्टीव वॉ (57 मैचों में 41 जीत) का नंबर आता है। ग्रीम स्मिथ के नाम पर सर्वाधिक टेस्ट मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड भी है। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर (93 मैच), न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग (80), पोंटिंग (77), लॉयड (74), धोनी और कोहली का नंबर आता है।

...तो क्या सितंबर में होंगे IPL के बाकी बचे मैच, जानें क्या है BCCI का प्लान May 22, 2021 at 09:27PM

नई दिल्ली बीसीसीआई आगामी एसजीएम में आईपीएल 2021 के बाकी बचे 31 मैचों के आयोजन पर फैसला कर सकती है। बोर्ड ने 29 मई को एसजीएम बुलाई है। भारतीय बोर्ड आईपीएल के बाकी मैचों के आयोजन की विंडो सितंबर-अक्टूबर में तलाश रहा है। कोविड के चलते निलंबित आईपीएल के दूसरे चरण का आयोजन यूएई में होने की उम्मीद है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट केे मुताबिक, बीसीसीआई अब टूर्नामेंट के बाकी मैचों का आयोजन यूएई में कराना चाहता है। इससे पहले आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन भी यूएई में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था। 'नॉकआउट चरण के लिए पांच दिन अलग रखने होंगे' अखबार ने सूत्रों के हवाले से लिखा, 'यदि दो टेस्ट मैचों की बीच समय को कम नहीं किया जाता है तो इन 30 दिनों में भारतीय टीम और इंग्लैंड के क्रिकेटर्स को यूके से यूएई लाने के लिए एक पूरा दिन अलग रखना होगा। नॉकआउट चरण के लिए पांच दिन अलग रखने होंगे। इससे भारतीय बोर्डके पास 27 मैच पूरे करने के लिए 24 दिन बचेंगे। इस विंडो में आठ शनिवार-रविवार हैं। जिसका मतलब है कि वीकेंड में डबल हेडर के जरिए 16 मैच हो सकते हैं। इससे बाद 19 दिनों में 11 मैच कराने होंगे।' टीम इंडिया 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी भारतीय टीम 2 जून को इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी जहां उसे पहले 18 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ना है। इसके बाद टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी। 4 अगस्त से होगी टेस्ट सीरीज की शुरुआत टेस्ट सीरीज की शुरुआत 4 अगस्त से होगी। सीरीज के दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के बीच में 9 दिन अंतराल है है। बीसीसीआई चाहता है कि इस अंतराल को चार या पांच दिनों का किया जाए, जिससे कि उसे आईपीएल के आयोजन को लेकर चार या पांच दिन अतिरिक्त मिल जाएंगे। एक महीने का विंडो होगा अगर ऐसा नहीं भी हुआ तो भी बीसीसीआई के पास 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर के बीच एक महीने का विंडो होगा। बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से स्ट सीरीज के दिन कम करने का अनुरोध नहीं किया है। ईसीबी ने कहा है कि बीसीसीआई की तरफ से उसे इस तरह का कोई आधिकारिक आग्रह नहीं किया गया है। आईपीएल 2021 का समापन 30 मई को होना था इस 52 दिन चलने वाले 60 मैचों के टूर्नामेंट का समापन 30 मई को अहमदाबाद में होना था। हालांकि सिर्फ 24 दिन क्रिकेट खेला गया और इस दौरान 29 मैचों के आयोजन के बाद वायरस के कारण टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा।

सितंबर में होंगे IPL के बाकी मैच:रिपोर्ट में दावा- UAE में 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच होंगे टूर्नामेंट के बचे हुए 31 मैच May 22, 2021 at 08:29PM

बांग्लादेश बनाम श्रीलंका पहला वनडे @ ढाका, देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड May 22, 2021 at 08:48PM

बांग्लादेश ने मेहमान श्रीलंका के खिलाफ ढाका वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे से पहले श्रीलंकाई दल के 3 सदस्य कोरोना से संक्रमित May 22, 2021 at 07:03PM

ढाका बांग्लादेश के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच से कुछ घंटे पहले श्रीलंकाई दल के तीन सदस्यों कोरोना संक्रमित पाया गया है। श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की श्रृंखला खेलनी है। दूसरा मैच 25 मई जबकि तीसरा और अंतिम मैच 28 मई को खेला जाएगा। वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, 'बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में होने वाले पहले वनडे से पूर्व श्रीलंका के दो खिलाड़ियों और कोच का कोविड-19 का परीक्षण पॉजिटिव आया है।' रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मैच को रद्द करने की संभावना से इनकार किया है। कुछ अन्य रिपोर्टों के अनुसार जिस कोच का परीक्षण पॉजिटिव पाया गया है वह गेंदबाजी कोच चमिंडा वास हैं जबकि खिलाड़ी इसुरू उदाना और शिरन फर्नांडो हैं। यह तीन मैचों की श्रृंखला विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है।

शाहिद अफरीदी के दामाद बनेंगे पेसर शाहीन, पूर्व ऑलराउंडर ने लगाई मुहर May 22, 2021 at 08:11PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को अपना दामाद बनाने वाले हैं। इसकी पुष्टि खुद शाहिद अफरीदी ने शनिवार को की। पूर्व ऑलराउंडर की बड़ी बेटी अक्सा (Aqsa Afridi) की शादी शाहीन से होने वाली है। शाहिद (Shahid Afridi)ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में इसे स्वीकार किया है। पाक के इस पूर्व खिलाड़ी से जब स्टार पेसर शाहीन (Shaheen Shah Afridi) और उनकी बेटी की सगाई के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ईश्वर ने अगर चाहा तो भविष्य में यह युवा गेंदबाज उनका दामाद बनेगा। शाहिद ने स्वीकार किया कि इससे पहले शाहीन का उनकी बेटी से कोई रिश्ता नहीं था। जियो टीवी को दिए इंटरव्यू में शाहिद अफरीदी ने कहा, ' हम अफरीदियों की 8 जनजातियां होती हैं। शाहीन और मैं दोनों अलग अलग जनजाति से हैं।' दाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि पिछले दो साल से शाहीन के पैरेंट्स इस रिश्ते को लेकर काफी उत्साहित हैं। शाहिद ने कहा कि उनकी बेटी डॉक्टर बनना चाहती है और अभी यह तय नहीं हुआ है कि वह अपनी पढ़ाई पाकिस्तान में करेगी या इंग्लैंड में। शाहीन के पिता ने कही थी ये बात इससे पहले शाहीन के पिता अयाज खान ने पाकिस्तानी मीडिया को बताया था कि उन्होंने अपने बेटे का रिश्ता शाहिद अफरीदी के परिवार को भेजा था जिसे स्वीकार कर लिया गया है। शाहिद अफरीदी की परिवार ने उस समय भी पढ़ाई की बात की थी शाहिद अफरीदी के परिवार की ओर से पहले भी कहा गया था कि चूंकि शाहीन अभी क्रिकेट खेल रहे हैं और अक्सा अभी पढ़ाई कर रही हैं इसलिए सगाई की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की जाएगी। पारिवारिक सूत्रों का कहना था कि सगाई जल्द ही फाइनल कर ली जाएगी और उसके बाद दो साल के भीतर शादी कर दी जाएगी।