Saturday, March 12, 2022

स्मृति मंधना ने पहले अपनी बैटिंग से और इस प्यारी बात से जीता फैंस का दिल, हरमनप्रीत कौर के साथ साझा की प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी March 12, 2022 at 01:31AM

सडन पार्क: भारत ने महिला विश्व कप के अपने मुकाबले में वेस्टइंडीज को 155 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत में स्मृति मंधना और हरमनप्रीत कौर ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने शतक लगाए। और मैच के बाद इन्होंने दिल जीत लिया। स्मृति को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था लेकिन उन्होंने हरमनप्रीत के साथ इस अवॉर्ड को साझा करने का फैसला किया। भारत ने शनिवार को सडन पार्क में खेले मुकाबले में कमाल का खेल दिखाया। भारत का स्कोर एक समय पर तीन विकेट पर 78 रन था। 13.5 ओवरों बाद भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही थी। सलामी बल्लेबाज मंधना को ऐसे मौके पर हरमनप्रीत का साथ मिला। दोनों ने भारतीय पारी को मुश्किल से निकाला। दोनों ने एक बार पारी को संभालने के बाद आक्रामक बल्लेबाजी शुरू कर दी। नियमित अंतराल पर चौके लगते रहे और भारतीय पारी बड़े स्कोर की ओर बढ़ने लगी। 184 रन की भागीदारी अनुभवी बल्लेबाजों ने मिलकर 184 रन जोड़े। दोनों ने स्कोर को 78/3 से 43वें ओवर में 262 तर पहुंचाया। बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज मंधना ने 123 रन की पारी खेली। उन्होंने 13 चौके और दो छक्के लगाए। इस बीच हरमनप्रीत ने पारी को 300 के पार ले जाने का काम किया। उन्होंने 46वें ओवर में अपना शतक पूरा किया। 33 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 10 चौके और 2 छक्के लगाए। हम बराबर की भागीदार मैच के बाद मंधना ने कहा, 'मुझे लगता है कि सेंचुरी बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच न मिलना एक ऐसी चीज है जो खिलाड़ी होने के नाते मैं नहीं चाहूंगी। मुझे लगता है कि टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाने में हम दोनों ने बराबर भूमिका निभाई। तो मुझे लगता है कि यह अच्छा रहेगा कि हम इस ट्रॉफी को साझा करें और मुझे लगता है कि हम दोनों इसकी दावेदार हैं। हम अपनी गलतियों से सीखते हैं और यही कोशिश करते हैं कि उन्हें दोहराएं नहीं।' उन्होंने आगे कहा, 'बल्लेबाज होने के नाते हम रनों का पीछा करना और लक्ष्य सेट करना दोनों पसंद करते हैं। पिछली बार हम रनों का पीछा करते हुए हम जीत हासिल नहीं कर पाए। इसके लिए जरूरी है कि हम लय हासिल करें। हमारी ताकत अलग है। हम स्पिन के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करती हैं और हमें रफ्तार भी पसंद है।'

RCB के कैप्टन बने फाफ डु प्लेसिस:मेगा ऑक्शन में टीम ने 7 करोड़ में खरीदा था, इंटरनेशनल क्रिकेट से ले चुके हैं संन्यास March 12, 2022 at 01:13AM

BCCI कृपया ध्यान दे- मुश्किल हालात में है भारतीय क्रिकेट का यह भुला दिया गया हीरो सलीम दुरानी! March 12, 2022 at 12:35AM

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कमाल के ऑलराउंडर थे। 1971 में भारत ने जब वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की थी तो उसमें दुर्रानी की अहम भूमिका थी। दुर्रानी ने क्लाइव लॉयड और गैरी सोबर्स को आउट कर भारतीय टीम को न सिर्फ मैच में वापसी करवाई थी बल्कि जीत की राह भी तय की थी। लेकिन आज उनके हालात अच्छे नहीं हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में यह बात सामने आई है कि जिसमें उनकी आर्थिक स्थिति के बारे में दावा किया जा रहा है। सुनील गावस्कर ने कई बार कहा है कि वह सलीम दुर्रानी को सलीम अंकल ही कहा करते थे। भारतीय क्रिकेट में सलीम दुर्रानी को एक खास मुकाम हासिल है। मशहूर पत्रकार विजय लोकपल्ली ने ट्वीट किया है, '1971 में पोर्ट ऑफ स्पेन में सलीम दुर्रानी ने क्लाइव लॉयड और गैरी सोबर्स को आउट कर मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया था। वाह, भारतीय क्रिकेट उन पर कितना निर्भर था। उनका परिवार उन्हें मिलने वाली पेंशन पर निर्भर है। आज वे जामनगर में एक किराए के घर में रहते हैं। वह एक भुला दिए गए आइकॉन है।' दुर्रानी एक जीनियस खिलाड़ी थे। वह गेंद और बल्ले दोनों से भारतीय टीम को जीत दिला सकते थे। वह उन चुनिंदा क्रिकेटरों में शामिल थे जो जरूरत पड़ने पर तेजी से बल्लेबाजी कर या फिर अहम विकेट निकालकर अपनी टीम की तरफ मैच का रुख मोड़ देते। अफागनिस्तान में पैदा हुए दुर्रानी उस वक्त के भारतीय क्रिकेटरों से अलग थे। बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज दुर्रानी जब लय में होते तो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण की भी धज्जियां उड़ा देते। उनकी छवि पब्लिक डिमांड पर छक्के लगाने की थी। उन्होंने भारत के लिए 29 टेस्ट मैच खेले और इसमें 25.04 के औसत से 1202 रन बनाए। उन्होंने एक सेंचुरी और सात हाफ सेंचुरी लगाईं। उन्होंने 75 विकेट भी लिए और पारी में तीन बार पांच विकेट और मैच में एक बार 10 विकेट लेने का कारनामा किया। कितनी पेंशन मिलती है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड 31 दिसंबर 1993 से पहले रिटायर हुए सभी क्रिकेटर्स, जिन्होंने 25 टेस्ट से ज्यादा खेले हैं, को महीने की 50 हजार रुपये पेंशन देता है।

विमेंस वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल:वेस्टइंडीज को हराकर टॉप पर पहुंची टीम इंडिया, अब 16 मार्च को इंग्लैंड से मुकाबला March 11, 2022 at 11:49PM

क्रॉली और रूट ने बिगाड़ा वेस्टइंडीज का खेल, इंग्लैंड के लिए हार का खतरा टला March 11, 2022 at 09:42PM

सेंट जोंस: और () के बीच 193 रन की अटूट साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज () के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट में 153 रन की बढत बना ली। सलामी बल्लेबाज क्रॉली और कप्तान रूट इंग्लैंड को चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर दूसरी पारी में एक विकेट पर 217 रन पर ले गए । वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 375 रन बनाकर 64 रन की बढत ली थी। इंग्लैंड की दूसरी पारी में एलेक्स लीस को तेज गेंदबाज ने दूसरी बार आउट किया। वह पहली पारी में चार रन बनाने के बाद दूसरी पारी में छह रन ही बना सके। क्रॉली खाता खोले बिना ही पहले ओवर में रोच का शिकार हो गए थे लेकिन डीआरएस के बाद फैसला बदल दिया गया। इसके बाद क्रॉली ने कोई मौका नहीं दिया और बेदाग पारी खेली। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपना दूसरा शतक पूरा किया। भारी बारिश और खराब मौसम के कारण इंग्लैंड की 64वीं पारी में खेल रोकना पड़ा। क्रॉली ने सपाट पिच पर 200 गेंद में 16 चौकों की मदद से नाबाद 117 रन बनाये । दूसरे छोर पर रूट 158 गेंद में 84 रन बनाकर खेल रहे हैं। पिछले साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जो रूट ने इस साल पहली बार 50 का स्कोर पार किया। उन्होंने इससे पहले 5 पारियों में 82 रन बनाए थे।

देखें वीडियो: लसिथ एमबुलदेनिया की पहली ही गेंद खेलते ही चूक गए रोहित शर्मा, निराश होकर लौटे पविलियन March 11, 2022 at 11:57PM

बेंगलुरु: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जब रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया तो उसे इस तरह की शुरुआत की उम्मीद नहीं रही होगी। पहले एक घंटे में ही मयंक अग्रवाल और कप्तान हो चुके थे। अग्रवाल जहां रन आउट हुए वहीं रोहित शर्मा को बाएं हाथ के स्पिनर लसिथ एमबुलदेनिया ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाया। रोहित शर्मा का विकेट बहुत बड़ा था। और श्रीलंका भी इसे समझता था। यह पारी का 10वां ओवर चल रहा था। रोहित शर्मा पहली बार लसिथ एमबुलदेनिया की गेंद खेल रहे थे। और यही उनके लिए आखिरी साबित हुई। गेद में थोड़ी सी फ्लाइट थी और रोहित ने कदम आगे निकाल कर उसे डिफेंस करने की कोशिश की। रोहित ने डिफेंस करते हुए मूल बात का ध्यान नहीं रखा। उनके हाथ हल्के नहीं थे। थोड़े से हार्ड हैंड से गए। गेंद ने रोहित के बल्ले का बाहरी किनारा लिया। धनजंय डि सिल्वा ने गली में आराम से एक अच्छा कैच लपका। विकेट पहले दिन से ही स्पिनर्स को मदद पहुंचा रही है। और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता जाएगा बल्लेबाजी करना मुश्किल होता जाएगा। भारत को पहले ही सेशन में दो बड़े झटके लग चुके हैं। दोनों सलामी बल्लेबाज पविलियन लौट चुके हैं। रोहित अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 25 गेंद की अपनी पारी में एक चौका और एक छक्के की मदद से 15 रन की पारी खेली। इससे पहले मयंक अग्रवाल अजीब तरीके से रन आउट होकर पविलियन लौटे। अग्रवाल के खिलाफ LBW की अपील हुई लेकिन अंपायर ने उसे नॉट आउट करार दिया। इसके बाद वह रन के लिए दौड़ पड़े लेकिन उसी प्रयास में रन आउट हो गए।