Sunday, December 29, 2019

AUS vs NZ: क्रिकेट के 'भद्र पुरुष' केन विलियमसन ने दर्शकों के पास जाकर कहा, 'थैंक्यू' December 29, 2019 at 09:17PM

मेलबर्न न्यू जीलैंड की क्रिकेट टीम के कप्तान को क्रिकेट के भद्र पुरुषों में गिना जाता है। रविवार को मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में मिली हार के बाद उन्होंने एक बार फिर अपने व्यवहार से लोगों का दिल जीत लिया। चार दिन तक चले मैच को देखने कुल 2 लाख दर्शक पहुंचे। इनमें से कई न्यू जीलैंड से भी मैच देखने पहुंचे थे। दोनों टीमें 32 साल बाद इस मैदान पर खेल रहे थे। न्यू जीलैंड की टीम का प्रदर्शन हालांकि बहुत अच्छा नहीं रहा लेकिन उनके फैंस के जोश में कोई कमी नहीं आई। वे लगातार अपनी टीम का समर्थन करते रहे। देखें स्कोरकार्ड- मैच के बाद विलियमसन खुद उस स्टैंड में गए जहां बड़ी संख्या में कीवी फैंस बैठे थे। विलियमसन ने उन्हें टीम का समर्थन करने के लिए धन्यवाद दिया। विलियमसन का यह विडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग उनके इस व्यवहार की दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। क्या रहा मैच मेंऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर खेले गए बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन रविवार को न्यूजीलैंड को 247 रनों से हराकर तीन मैचो की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। सीरीज का तीसरा मैच 3 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के सामने 488 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसका पीछा करते हुए कीवी टीम 240 रनों पर आउट हो गई।

अफरीदी ने कहा- बेटी को 'आरती' उतारने की नकल करते देख घर में टीवी तोड़ दिया था December 29, 2019 at 09:16PM

खेल डेस्क. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी का एक पुराना वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे बता रहे हैं कि किस तरह बेटी के भारतीय टीवी सीरियल देखने की वजह से उन्होंने अपने घर का टीवी तोड़ दिया था। अफरीदी के मुताबिक उस वक्त उनकी बेटी सीरियल में चल रहे 'आरती' के सीन को देख उसकी नकल कर रही थी, इसी बात से नाराज होकर उन्होंने टीवी तोड़ दिया था। इस वीडियो को लेकर भारतीय यूजर्स अपनी नाराजगी जता रहे हैं और वे इसे हिंदू रीति-रिवाजों का मजाक बता रहे हैं।

अफरीदी ने कहा, ‘एक बार जब मैं घर आया तो टीवी पर स्टार प्लस चल रहा था और टीवी के सामने मेरी बेटी खड़ी हुई थी। उस वक्त इंडियन ड्रामे में हाथ में थाली लेकर उसे गोल-गोल घुमाने वाला सीन चल रहा थाऔर टीवी के सामने खड़ी मेरी बेटी उसकी नकल कर रही थी। इस दौरान मुझे पता नहीं क्या हुआ और मैंने अपनी कोहनी से टीवी को तोड़कर दीवार के अंदर कर दिया।’

सोशल मीडिया पर यूजर्स ने नाराजगीजताई

वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर शाहिद अफरीदी की जमकर आलोचना हो रही है। पाकिस्तानी मूल के लेखक, पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्तातारेक फतेह ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए अफरीदी की आलोचना की। उन्होंने लिखा, ‘‘अफरीदी ने एक टीवी सेट को तोड़ने की बात को माना, उसमें हिंदुओं की एक रस्म के बारे में दृश्य दिखाया जा रहा था। वहां मौजूद ढेर सारी महिला दर्शकों ने तालियां बजाते हुए अफरीदी के उस 'वीरतापूर्ण' काम की तारीफ की। पाकिस्तान में हिंदुओं के प्रति घृणा 'बचपन की प्रारंभिक शिक्षा' की तरह है।’’

##

अख्तर के खुलासे के बाद सामने आया वीडियो

अफरीदी का ये वीडियो पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के उस खुलासे के कुछ ही दिन बाद सामने आया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि हिंदू होने की वजह से पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया के साथ टीम में भेदभाव होता था।उन्होंने कहा था कि टीम के कुछ खिलाड़ी कनेरिया के साथ खाना खाना भी पसंद नहीं करते थे। हालांकि बाद में अख्तर ने सफाई देते हुए कहा उनकी बात का गलत अर्थ निकाला गया और धार्मिक आधार भेदभाव करना कभी पाकिस्तानी टीम की संस्कृति नहीं रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अफरीदी की बेटी भारतीय सीरियल्स की फैन है।

शोएब अख्तर बोले- दानिश कनेरिया पर जो कहा सच कहा, मैं पीछे हटने वालों लोगों में नहीं हूं December 29, 2019 at 07:09PM

खेल डेस्क. शोएब अख्तर ने दानिश कनेरिया पर कुछ दिनों पहले दिए अपने बयान को दोहराया है। हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने सफाई भी देने की कोशिश की है। एक नए वीडियो में शोएब ने कहा- मेरे बयान पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। पाकिस्तान ने कभी भी नस्लवाद को बढ़ावा नहीं दिया। एक-दो प्लेयर हर टीम में ऐसे होते हैं जो इस तरह की बातों में लिप्त रहते हैं। उस वक्त भी ऐसा हुआ था। लेकिन, मैंने जो कहा वो सच था। बता दें कि अख्तर ने कुछ दिन पहले कहा था कि दानिश कनेरिया हिंदू होने की वजह से नाइंसाफी का शिकार हुए। कुछ प्लेयर तो इसके साथ खाना भी नहीं खाना चाहते थे।

पाकिस्तान कट्टरपंथ से पीड़ित
शोएब के बयान पर सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारत में भी कड़ी प्रतिक्रिया और सियासत हुई। अब शोएब ने चुप्पी तोड़ी है। एक नए वीडियो में उन्होंने सफाई भी दी और अपनी बात को दोहराया भी। कहा, “मैंने दानिश पर एक बयान दिया था। इस पर काफी बातें हो रही हैं। मैं भी देख रहा था कि लोग इस इश्यू को क्या से क्या बना रहे हैं। मैंने यही कहा था कि कुछ खिलाड़ी दानिश के साथ सहज नहीं थे। लेकिन, पूरी टीम के साथ ऐसा नहीं था। एक-दो प्लेयर हर टीम में ऐसे होते हैं जो नस्लवादी टिप्पणी कर देते हैं। मैंने इन लोगों से सख्ती से निपटा। उनसे कहा कि मैं तुम्हें उठाकर बाहर फेंक दूंगा। एक और खिलाड़ी ने मेरा समर्थन किया था। पाकिस्तान कट्टरपंथ का शिकार रहा है।”

अब सफाई दे रहे शोएब
शोएब ने अपने बचाव में कई तर्क और इनमें सियासत को भी शामिल कर लिया। कहा, “ये बात 15 साल पुरानी है और अब वक्त बदल चुका है। ये 1920 नहीं बल्कि 2020 है। हम तो हर मजहब का मान-सम्मान करते हैं। इसलिए, मेरी बात को मजहबी रंग न दें। न ही इस पर सियासत करने की जरूरत है। हमारे प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर कॉरिडोर खोला। यहां कटासराज और शिव मंदिर हैं। मैंने भी इनका वीडियो बनाया। नस्लवाद का शिकार मुस्लिम ही ज्यादा होते हैं। बहरहाल, मैंने जो कहा था। वो बिल्कुल सच कहा था। अगर कोई सोच रहा है कि मैं उससे पीछे हटूंगा तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। न मैं पीछे हटने वाला इंसान हूं।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शोएब ने दानिश पर अपने पुराने को दोहराने के साथ ही यह भी कहा कि इसे सियासी रंग न दिया जाए। (फाइल)

पॉन्टिंग ने चुनी दशक की टेस्ट XI, विराट कप्तान December 29, 2019 at 08:33PM

नई दिल्ली इन दिनों सभी पूर्व क्रिकेटर्स साल 2019 के खत्म होने के साथ इस दशक की अपनी-अपनी टेस्ट टीमें तैयार कर रहे हैं। इस मुहिम में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान भी शामिल हो गए हैं। पॉन्टिंग ने आज इस दशक (2010-2019) की अपनी टेस्ट इलेवन की तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की है। इस पूर्व कंगारू कप्तान ने टीम इंडिया को अपनी इस खास टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी है। हालांकि पॉन्टिंग द्वारा चुनी गई टेस्ट इलेवन में भारत से विराट ही एकमात्र खिलाड़ी हैं, जबकि पाकिस्तान से किसी भी खिलाड़ी को इसमें जगह नहीं मिली है। पॉन्टिंग की टेस्ट इलेवन: डेविड वॉर्नर, एलिस्टर कुक, केन विलियमसन, स्टीव स्मिथ, (कप्तान), कुमार संगकारा (WK), बेन स्टोक्स, डेल स्टेन, नाथन लियोन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन इस दशक की अपनी टेस्ट टीम की सूरत साफ करते हुए इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने लिखा, 'हर कोई इस दशक की टीम चुन रहा है तो मैंने सोचा मैं भी इस मस्ती में शामिल हो जाऊं। 2010 से यह होगी मेरी टेस्ट टीम।' पॉन्टिंग की इस टीम में 5 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अपने-अपने देश की टेस्ट टीमों के कप्तान हैं या रहे हैं। अपनी टेस्ट एकादश में पॉन्टिंग ने इंग्लैंड से सर्वाधिक 4, ऑस्ट्रेलिया से 3 और भारत, न्यू जीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्री लंका से एक- एक खिलाड़ी को जगह दी है। अपनी इस टेस्ट टीम में पंटर ने डेविड वॉर्नर और एलिस्टर कुक को ओपनिंग की जिम्मेदारी दी है। नंबर 3 पर उन्होंने केन विलियमसन, चार पर स्टीव स्मिथ और कप्तान विराट कोहली को नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए चुना है। पंटर की इस टीम में 3 फास्ट बोलर, एक स्पिनर और स्टोक्स के रूप में एकमात्र ऑलराउंडर खिलाड़ी है। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी उन्होंने श्रीलंका के महान खिलाड़ी कुमार संगकारा को सौंपी है। दिलचस्प है कि पॉन्टिंग ने अपने दौर के किसी भी खिलाड़ी को जगह नहीं दी है, जबकि उनके दौर में सचिन तेंडुलकर, राहुल द्रविड़, मिसबाह उल हक, माइकल क्लार्क, एबी डिविलियर्स, एमएस धोनी जैसे खिलाड़ी भी खेले हैं।

पेप गार्डियोला सबसे तेज 100 मैच जीतने वाले मैनेजर बने, जोस मॉरिन्हो का रिकॉर्ड तोड़ा December 29, 2019 at 08:28PM

खेल डेस्क. इंग्लिश प्रीमियर लीग में रविवार को मैनचेस्टर सिटी ने शेफील्ड यूनाईटेड को 2-0 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम के 20 मैच में 41 अंक हो गए। वह अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। पहले पायदान पर लीवरपूल (55 अंक) और दूसरे स्थान पर लीसेस्टर सिटी (42 अंक) है। मैनचेस्टर सिटी की जीत के साथ ही क्लब के पेप गार्डियोला प्रीमियर लीग में सबसे तेज 100 मुकाबले जीतने वाले मैनेजर बन गए। उन्होंने इस आंकड़े तक पहुंचने के लिए सिर्फ 134 मैच लिए।

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर जोस मॉरिन्हो हैं। उन्होंने 142वें मुकाबले में 100 मैच जीतने का रिकॉर्ड बनाया था। तब मैनचेस्टर यूनाईटेड ने जनवरी 2014 में चेल्सी को 3-1 से हराया था। तीसरे स्थान पर लीवरपूल के मैनेजर जॉर्गन क्लोप हैं। उन्होंने 159वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी।

‘क्लब, खिलाड़ी और स्टाफ के लिए यह बड़ी उपलब्धि’
गार्डियोला ने इस रिकॉर्ड को बनाने के बाद कहा, ‘क्लब, खिलाड़ी और स्टाफ के लिए यह बड़ी उपलब्धि है। बेहतरीन संस्थान के लिए बेहतरीन उपलब्धि है।’ शेफील्ड के खिलाफ सिटी के सर्जियो एगुएरो और केविन डी ब्रुईन ने गोल किया। सिटी का अगला मैच 1 जनवरी को एवर्टन के खिलाफ है।

लिवरपूल और चेल्सी ने जीत दर्ज की
दिन के अन्य मुकाबलों में लीवरपूल ने वोल्व्स और चेल्सी ने आर्सेनल को शिकस्त दी। लिवरपूल के लिए सादियो माने ने एकमात्र गोल किया। इस जीत के साथ ही टीम के 55 अंक हो गए। वह प्वॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज लीसेस्टर से 13 अंक आगे है। वहीं, आर्सेनल के पियरे एमरिक ने 13वें मिनट में गोल कर चेल्सी के खिलाफ टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। मैच के आखिरी 10 मिनट में चेल्सी ने वापसी की। जोर्गिन्हो ने 83वें मिनट में गोल कर मैच 1-1 से बराबर किया। इसके चार मिनट बाद ही टैमी अब्राहम ने गोल कर चेल्सी को 2-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पेप गार्डियोला (आगे) और जोस मॉरिन्हो (पीछे)। (फाइल फोटो)

राशिद ने ‘कैमेल बैट’ ईजाद किया, सनराइजर्स हैदराबाद ने कहा- इसे आईपीएल में साथ लेकर आएं December 29, 2019 at 08:11PM

खेल डेस्क. अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश टी-20 लीग में ‘कैमेल बैट’ ईजाद किया। वे लीग में एडिलेड स्ट्राइकर की ओर से खेलते हैं। रविवार को उन्होंने इस बल्ले से मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ 16 गेंद पर 25 रन की पारी खेली। बैट का पिछला हिस्सा दो जगह उभरा हुआ है। यह ऊंट के पीठ की तरह दिखता है। क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने बल्ले के साथ राशिद की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- सब इसे कैमेल बैट कह सकते हैं।

राशिद आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं। फ्रैंचाइजी ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- इसे आईपीएल 2020 में साथ लेकर आएं।

राशिद ने 15 रन देकर दो विकेट लिए
राशिद ने अपनी पारी में दो छक्के और दो चौके लगाए। उन्होंने गेंदबाजी के दौरान चार में 15 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। उन्होंने शॉन मार्श और विल सदरलैंड को बोल्ड किया। राशिद के ऑलराउंड की मदद से एडिलेड ने मेलबर्न को 18 रन से हरा दिया।

अंपायर आउट देने की जगह नाक खुजाने लगे
इसी मैच के दौरान एक और अजीव घटना घटी। 17वें ओवर में राशिद गेंदबाजी कर रहे थे। उनकी गुगली बल्लेबाज ब्यू वेबस्टर के पैड पर लगी। राशिद ने एलबीडब्ल्यू की अपील की। तब अंपायर ग्रेग डेविडसन ने धीरे-धीरे ऊंगली उठाई, लेकिन नाक खुजाने लगे। राशिद को लगा कि उन्होंने आउट दिया। डेविडसन ने बाद में उन्हें समझाया कि वे आउट का इशारा नहीं बल्कि नाक खुजाने के लिए ऊंगली उठा रहे थे।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कैमेल बैट से राशिद ने दो चौके और दो छक्के लगाए।

वॉर्न की सलाह पर भड़के लायन, बोले आपने कब मौका दिया? December 29, 2019 at 07:25PM

सिडनीऑस्ट्रेलिया के ने सिडनी टेस्ट से विश्राम लेने के के सुझाव को दो टूक शब्दों में नकारते हुए सोमवार को कहा कि इस दिग्गज लेग स्पिनर ने क्या कभी अपने करियर में को मौका देने की कोशिश की। वॉर्न ने लायन को न्यू जीलैंड के खिलाफ सिडनी टेस्ट से विश्राम देने और उनकी जगह लेग स्पिनर मिशेल स्वेपसन को अंतिम एकादश में रखने की वकालत की थी। वॉर्न ने कहा था कि अगर चयनकर्ता इस तीसरे और अंतिम टेस्ट के लिए एक स्पिनर का चयन करते हैं तो उन्हें लायन को बाहर करके स्वेपसन को पदार्पण का मौका देना चाहिए। उन्होंने कहा था, ‘मिशेल स्वेपसन को टेस्ट मैच का अनुभव दिलाने के लिए उन्हें मौका देना चाहिए। मेरा मानना है कि इसका भविष्य में फायदा मिलेगा।’ लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में न्यू जीलैंड की दूसरी पारी में चार विकेट लेने वाले लायन ने कहा कि उनके बाहर बैठने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। वॉर्न जब खेला करते थे तो मैकगिल को बहुत कम मौके मिले और लायन ने उसी का सहारा लिया। लायन ने कहा, ‘क्या वॉर्न कभी विश्राम चाहते थे ताकि स्टुअर्ट मैकगिल को मौका मिल सके?’ उन्होंने कहा, ‘मैं विश्राम नहीं लूंगा। मैं कभी किसी ऐसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर से नहीं मिला जो विश्राम लेना चाहता हो। मैं इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता कि मिच स्टार्क, पैट (कमिन्स) या पैटो (जेम्स पैटिनसन) कहें कि उन्हें विश्राम की जरूरत है।’ क्वीन्सलैंड के स्वेपसन को सिडनी टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया गया है जहां परिस्थितियां धीमी गति के गेंदबाजों के अनुकूल होती हैं। स्वेपसन ने मेलबर्न में वॉर्न से ‘टिप्स’ लिए थे।

मां बनने के बाद 2 साल का ब्रेक, लौटते ही चैंपियन December 29, 2019 at 07:52PM

नई दिल्ली भारत की ने वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप में चीन की लेई टिंगजी के खिलाफ आर्मेगेडन गेम को ड्रॉ कराने के बाद खिताब अपने नाम किया। 32 साल की भारतीय खिलाड़ी ने चीन की एक अन्य खिलाड़ी टांग झोंगयी के खिलाफ शानदार वापसी करते हुए 12वें और अंतिम राउंड में जीत हासिल की। इस जीत से उन्हें टिंगजी के खिलाफ टाईब्रेकर मुकाबला खेलने का मौका मिला। भारत के ही विश्वनाथन आनंद ने वर्ष 2017 में इस टूर्नमेंट की ओपन कैटिगरी में खिताब जीता था। मौजूदा फॉर्मेट में वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय बन गई हैं हंपी। 2016 में लिया था ब्रेक हंपी ने 2016 में मां बनने के बाद शतरंज से कुछ समय (2 साल) के लिए ब्रेक लिया था, जिससे की भारत के शतरंज प्रेमी काफी निराश हुए थे। वर्ष 2018 में जब वह खेल में वापस लौटीं तो लोगों को लगा की वह पहले की तरह प्रदर्शन नहीं कर पाएंगी लेकिन हंपी ने अपने प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया। इस भारतीय ने कहा कि जब मैंने तीसरे दिन अपना पहला गेम शुरू किया तो मैंने नहीं सोचा था कि मैं शीर्ष पर रहूंगी। मैं शीर्ष तीन में रहने की उम्मीद कर रही थी। मैंने टाई-ब्रेकर गेम खेलने की उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने कहा कि मैंने पहला गेम गंवा दिया लेकिन दूसरे गेम में वापसी की। यह गेम बहुत जोखिम भरा रहा लेकिन मैंने इसमें जीत हासिल की। हंपी ने 12 राउंड में कुल नौ पॉइंट्स जुटाए, जिससे वह टिंगजी और तुर्की की एकेटरिना अटालिक के बराबर पहुंचीं। हंपी ने पहले पांच राउंड में 4.5 पॉइंट्स बनाकर अच्छी शुरुआत की और इसके बाद वह रूस की इरिना बुलमागा के खिलाफ मिली हार से थोड़ा पिछड़ गईं। हंपी को मजबूत वापसी की जरूरत थी और उन्होंने अंतिम दो राउंड में जीत हासिल की।

32 साल की हंपी ने मां बनने के कारण दो साल का ब्रेक लिया था, पिछले साल वापसी की और अब पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बन गईं December 29, 2019 at 06:43PM

मॉस्को. 1997 में वर्ल्ड अंडर-10 चैंपियन। 1998 में वर्ल्ड गर्ल्स अंडर-10 और अंडर-12 चैंपियन। 1999 में एशिया की सबसे युवा महिला इंटरनेशनल मास्टर। 2000 में एशियन गर्ल्स अंडर-20 चैंपियन। 2001 में वर्ल्ड गर्ल्स अंडर-14 चैंपियन। 2001 में वर्ल्ड गर्ल्स अंडर-20 चैंपियन। 2000 में ब्रिटिश लेडीज चैंपियनशिप जीतने वाली सबसे युवा, 2002 में एक बार फिर ब्रिटिश लेडीज टाइटल। 2001 में एशिया की सबसे युवा महिला ग्रैंड मास्टर। 2002 में 15 साल 1 महीने, 27 दिन की उम्र में सबसे युवा ग्रैंड मास्टर चैंपियन। 2003 में अर्जुन अवॉर्ड, 2007 में पद्मश्री अौर 2019 में वर्ल्ड रैपिड चैंपियन। ये सारी उपलब्धियां भारत की चेस ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी की हैं।

उन्होंने शनिवार रात मॉस्को के लुझनिकी स्टेडियम के वीआईपी जोन में चीन की 22 साल की लेई तिंगजी को हराकर फीडे वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप जीती। वे भारत की शतरंज में पहली महिला वर्ल्ड चैंपियन हैं। 32 साल की हंपी ने 12 राउंड के रैपिड इवेंट में 7 राउंड जीते। उन्होंने चीन की खिलाड़ी को प्लेऑफ में हराकर गोल्ड जीता। भारत की एक अन्य ग्रैंड मास्टर द्रोणावल्ली हरिका 13वें नंबर पर रहीं। हंपी रैपिड वर्ल्ड टाइटल जीतने वाली विश्वनाथन अानंद के बाद दूसरी भारतीय हैं। आनंद 2017 में चैंपियन बने थे।


हंपी नेशनल बॉयज टाइटल जीतने वाली पहली भारतीय महिला थीं
हंपी सिर्फ भारतीय शतरंज नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चर्चित नाम हैं। वे ग्रैंड मास्टर बनने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी हैं। वे 2600 ईएलओ पॉइंट हासिल करने वाली सिर्फ दूसरी महिला खिलाड़ी हैं। पिता अशोक कोनेरू ने बेटी की असाधारण प्रतिभा, एकाग्रता और शतरंज में दिलचस्पी को 5 साल की उम्र में ही पहचान लिया था। अशोक भी शतरंज खेलते थे। उन्होंने हंपी को ट्रेनिंग देना शुरू किया। वे काफी तेजी से सीख रहीं थीं। कुछ समय बाद हंपी का सिर्फ एक लक्ष्य रह गया था पिता को शतरंज में हराना। अशोक प्रोफेसर थे। बेटी के शतरंज के सपनों को पूरा करने के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी और हंपी को ट्रेनिंग देने लगे। 6 और 7 साल की उम्र में हंपी ने स्टेट चैंपियनशिप जीत ली। इसके बाद अंडर-12, 14, 16 की नेशनल चैंपियन बन गईं।

नेशनल बाॅयज टाइटल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी थीं
हंपी ने 13 साल की उम्र में नेशनल चिल्ड्रंस चैंपियनशिप में अंडर-14 बॉयज टाइटल जीता था। वे नेशनल बाॅयज टाइटल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी थीं। तब उनके प्रदर्शन को कई बड़े खिलाड़ियों ने सराहा था। अशोक बताते हैं, 'हंपी ने 12 की उम्र में इंटरनेशनल मास्टर और 15 की उम्र में ग्रैंड मास्टर टाइटल जीत लिया। 2009 में 2623 ईएलओ रेटिंग तक पहुंच गईं। 2014 में शादी की और दो साल पहले प्रेगनेंट होने पर ब्रेक लिया था। पिछले साल ओलिंपियाड के लिए उन्होंने वापसी की थी और वापसी के एक साल बाद वर्ल्ड चैंपियन बन गईं।

हंपी ओएनजीसी में चीफ मैनेजर हैं
वर्तमान में वह ओएनजीसी में चीफ मैनेजर हैं जबकि उनके पति सॉफ्टवेयर कंपनी में कार्यरत हैं। हंपी जब ब्रेक पर थीं, तब उन्होंने कहा था कि शतरंज के बिना उनकी जिंदगी ज्यादा हेक्टिक है। वे जल्द से जल्द वापसी करना चाहती हैं। उन्होंने पिछले साल भी फीडे महिला वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया था। अब वर्ल्ड चैंपियन बनकर उन्होंने शानदार वापसी की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
2012 में हंपी ने वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज जीता था।

देखें: वॉर्नर ने राशिद की कर दी प्यार वाली पिटाई December 29, 2019 at 06:22PM

नई दिल्ली दो दोस्त अचानक मिल जाएं तो उनका पहला रिऐक्शन कुछ खास ही होता है। कुछ ऐसा ही और अफगानिस्तान के कप्तान और स्टार लेग स्पिनर के साथ हुआ। राशिद यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और न्यू जीलैंड के बीच खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट का लुत्फ लेने आए थे। इस दौरान जब वॉर्नर ने उन्हें देखा तो उन्होंने राशिद खान की अपने बैट से प्यार से पिटाई ही कर दी। राशिद खान इन दिनो बिग बैश लीग में ऐडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेल रहे हैं। राशिद जब बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के लिए मैदान एंट्री कर रहे थे तब फैन्स ने उन्हें ऑटोग्राफ के लिए घेर लिया। राशिद ऑस्ट्रेलियन टीम के पविलियन स्टैंड से एंट्री कर रहे थे और इस दौरान वॉर्नर दो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के साथ मैदान से पविलियन की ओर बात करते हुए आ रहे थे। वॉर्नर की नजर राशिद पर पड़ी तो वह अपने साथी बल्लेबाजों से बातचीत छोड़ सीधे राशिद की ओर चल दिए। राशिद इस दौरान यहां अपने फैन्स को ऑटोग्राफ देने में बिजी थे तो वह वॉर्नर को नहीं देख पाए और वॉर्नर ने अपनी मुलाकात अपने बल्ले से राशिद की पिटाई (प्यार भरी) करते हुए शुरू की। सोशल मीडिया पर यह विडियो खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें राशिद खान और डेविड वॉर्नर आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हैं।

फुटपाथ पर पूर्व खिलाड़ी,अमिताभ-रिजिजू देंगे मदद December 29, 2019 at 05:30PM

नई दिल्ली इस पूर्व हॉकी खिलाड़ी ने जब हॉकी की स्टिक अपने हाथ में उठाई होगी तो शायद कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि अपनी जिंदगी में उन्हें ऐसे चुनौती भरे दिन भी देखने होंगे। आज यह खिलाड़ी इस हाड़ कंपकंपा देने वाली दिल्ली की ठंड में फुटपाथ पर अपनी जिंदगी जीने को मजबूर है। सोशल मीडिया पर जब इस खिलाड़ी की यह कहानी सामने आई तो खेल मंत्री किरण रिजिजू और बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस खिलाड़ी की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया। सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट के मुताबिक भारत के लिए जूनियर हॉकी खेल चुके हैं और उन्होंने ऐथलेटिक्स में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया है। अपने शानदार खेल के दम पर पहचान बनाने वाले इस खिलाड़ी ने कई साल लंदन और जर्मनी में भी बिताए। लेकिन अब यह खिलाड़ी दिल्ली के पहाड़ गंज एरिया में फुटपाथ पर अपना जीवन काटने को मजबूर है। यह पूर्व खिलाड़ी कब से इन हालात में यहां रह रहा है, फिलहाल इस बात की ज्यादा जानकारी नहीं है। खेल मंत्री किरण रिजिजू को जब टि्वटर पर इस पूर्व खिलाड़ी के इन हालात का मालूम चला तो उन्होंने मदद का आश्वासन दिया है। इस पोस्ट पर ट्वीट करते हुए रिजिजू ने लिखा, 'मैं सोशल मीडिया के जरिए लगातार यह कहता रहा हूं कि कोई भी जो सचमुच भारत के लिए खेला है और अब दयनीय हालात में जिंदगी जी रहा है तो उन्हें वित्तीय मदद दी जाएगी। अगर इनका पता मिल जाए तो हम जरूरी मदद करेंगे।' रिजिजू के इस ट्वीट से पहले बॉलिवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी ट्वीट कर इस पूर्व खिलाड़ी को मदद की पेशकश की। अमिताभ ने इस ट्वीट पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'क्या यह संभव है कि उनकी यह जानकारी मिल जाए कि उन्हें कहां और कैसे मदद की जा सकती है।'

सना ने ही कर दिया पापा गांगुली को 'ट्रोल', जानें क्यों December 29, 2019 at 05:36PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष ने रविवार को इंस्टाग्राम पर लिखा कि उन्हें 'रविवार को काम करना पसंद नहीं'। गांगुली ने यह बात इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखी। उन्होंने लिखा, 'रविवार को काम करने से नफरत थी।' इस तस्वीर में गांगुली एक पार्क में खड़े हैं। गांगुली के इस पोस्ट पर उनकी बेटी सना ने ही उन्हें ट्रोल कर दिया। सना ने ने इस पोस्ट पर कॉमेंट किया, 'देखें कौन काम नहीं कर रहा और 12 बजे तक आराम कर रही है। ऐसे ही लगे रहो डैड।' इसके अलावा गांगुली ने यह तस्वीर टि्वटर पर भी साझा की जहां यूजर्स ने उस पर कई मजेदार रिप्लाई किए। कुछ ने उन्हें आराम करने की सलाह दी तो कुछ ने यह जानने की कोशिश की कि वह पार्क में क्या कर रहे हैं। गांगुली का नया आइडियाभारत में सफलतापूर्वक पहला डे-नाइट टेस्ट मैच आयोजित करने के बाद गांगुली ने अब चार देशों- भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और एक अन्य देश का टूर्नमेंट कराने का प्रस्ताव दिया है। गांगुली के इस प्रस्ताव पर दुनियाभर में अलग-अलग रेस्पांस मिला। कुछ ने इसे खेल की क्वॉलिटी सुधारने वाला बताया तो पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ जैसे भी लोग रहे जिन्होंने कहा कि यह फ्लॉप हो जाएगा। हालांकि इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने गांगुली के इस प्रस्ताव का समर्थन किया है। सीएए पर टिप्पणी को लेकर हुआ था विवादनागरिकता संशोधन कानून पर ने निशाना साधा था जिसे लेकर सौरभ को बीच-बचाव करना पड़ा था। सना की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद गांगुली ने कहा था कि उनकी बेटी को किसी भी तरह की राजनीति से अलग रखना चाहिए। उन्होंने कहा था कि इंस्टाग्राम पोस्ट ‘सच नहीं’ है। गांगुली ने ट्वीट कर कहा था कि कृपया सना को इन सब मामलों से दूर रखें। वह पोस्ट सच नहीं है। वह बहुत छोटी है और राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानती।’

किपचोगे 2 घंटे से कम में मैराथन पूरी करने वाले पहले रनर, रोनाल्डो ने 2.56 मीटर जंप कर हेडर से गोल किया December 29, 2019 at 02:00AM

खेल डेस्क. केन्या के इलियुड किपचोगे 2 घंटे से कम में मैराथन पूरी करने वाले पहले रनर बने। उन्होंने 42 किमी की दौड़ एक घंटे 59.40 मिनट में पूरी की। उनकी उपलब्धि ऑफिशियली दर्ज नहीं की गई, क्योंकि ये ओपन कम्पटीशन नहीं था। किपचोगे ने पेसमेकर्स का भी उपयोग किया था। दूसरी ओर, इटैलियन फुटबॉल क्लब युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सेंपडोरिया के खिलाफ 2.56 मीटर जंप कर हेडर से गोल किया। वे 1.5 सेकंड हवा में रहे। फुटबॉल में ऐसे मौके कम देखने को मिलते हैं। रोनाल्डो की तुलना बास्केटबाॅल खिलाड़ी लेब्रन जेम्स से की गई।

इलियुड किपचोगे।

एथलेटिक्स में मदर्स-डे
1. वर्ल्ड एथलेटिक्स में एक दिन में 3 महिला खिलाड़ियों ने गोल्ड जीते। अमेरिका की एलिसन फेलिक्स ने 4x400 मी मिक्स्ड रिले में गोल्ड जीता।

एलिसन फेलिक्स।

2. जमैका की शेली एन फ्रेजर प्राइस ने 100 मीटर रेस में गोल्ड जीता। 32 साल की प्राइस इवेंट में गोल्ड जीतने वाली सबसे उम्रदराज महिला खिलाड़ी।

शेली एन फ्रेजर प्राइस।

3. चीन की लियू होंग ने 20 किमी रेस वॉक में गोल्ड जीता। 32 साल की लियू ने अपने से उम्र में छोटी 28 साल की शिंजी कीयांग को हराया।

लियू होंग।

यंग गन्स
1. कनाडा की टेनिस खिलाड़ी बियांका आंद्रेस्कू ने यूएस ओपन जीता। वे 13 साल बाद ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने वाली सबसे युवा खिलाड़ी बनीं।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के साथबियांका आंद्रेस्कू।

2. 22 साल की सिमोन बाइल्स के वर्ल्ड जिम्नास्टिक चैंपियनशिप में 25 मेडल। वे सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाली जिम्नास्ट बनीं।

सिमोन बाइल्स।

अपने जैसे बच्चे से मिलने का सुख
कार्सन पिकेट अमेरिका की क्लब फुटबॉल टीम ओरलैंडो प्राइड की तरफ से खेलती हैं। मैदान पर काफी तेज-तर्रार कार्सन का बायां हाथ नहीं है। हाथ में कोहनी के नीचे का हिस्सा उन्होंने बचपन में एक हादसे में खो दिया था। ओरलैंडो प्राइड और स्काई ब्लू टीम के बीच मैच में कार्सन ने स्टैंड में नन्हेे जोसफ को देखा। जोसफ का भी बायां हाथ नहीं है। ब्रेक मिलते ही कार्सन भागी-भागी जोसफ के पास आईं। अपने बाएं हाथ से 25 महीने के जोसफ के बाएं हाथ पर पंच किया।

नन्हेे जोसफ के साथ कार्सन।

बेस्ट कोट:
लियोनेल मेसी ने छठा बैलेन डी ऑर जीतने के बाद कहा था- 10 साल पहले जब पहली बार गोल्डन बॉल लेने आया था, तब तीन भाई साथ थे। 10 साल बाद 3 बच्चों के साथ ले रहा हूं। संन्यास का समय निकट आ रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रिस्टियानो रोनाल्डो हेडर से गोल करते हुए।

इंग्लैंड पहली बार क्रिकेट का चैम्पियन, बाउंड्री काउंट से जीता; युवराज ने खेल छोड़ा December 29, 2019 at 01:54AM

खेल डेस्क. क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में दो ऐसी टीमें थीं, जिन्होंने पहले कभी वर्ल्ड कप नहीं जीता था। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड। फाइनल रोमांच के चरम तक पहुंचा। मैच तो टाई हुआ ही, सुपर ओवर भी टाई। लिहाजा बाउंड्री काउंट के नियम के आधार पर इंग्लैंड पहली बार विजेता बना। न्यूजीलैंड की टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। पिछली बार 2015 में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। वर्ल्ड कप फाइनल के बाद बाउंड्री काउंट नियम की आलोचना हुई। नियम बदला। अगर सुपर ओवर टाई हुआ तो फिर सुपर ओवर।

टेस्ट में पहली बार कन्कशन रिप्लेसमेंट
आईसीसी ने फैसला किया कि मैच में किसी बल्लेबाज को सिर पर चोट (कन्कशन) लग जाती है, तो टीम उसकी जगह दूसरे खिलाड़ी को शामिल कर सकती है।

2011 वर्ल्ड कप के प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज ने खेल छोड़ा
2011 वर्ल्ड कप के मैन ऑफ द टूर्नामेंट युवराज ने संन्यास लिया। कैंसर से लड़े। फिर वापसी की। आज भी आईपीएल ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी।

परिवार के साथ युवराज सिंह।

बिग डील्स
1. ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने। कमिंस को केकेआर ने 15.50 करोड़ रु. में खरीदा। भारतीय खिलाड़ियों में 31 साल के पीयूष चावला सबसे महंगे रहे। उन्हें 6.75 करोड़ में चेन्नई सुपरकिंग्स ने खरीदा।

पैट कमिंस।

2. क्रिस्टियानो रोनाल्डो इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बने। वे एक पोस्ट से 6.9 करोड़ रु. कमाते हैं। एक साल में इंस्टाग्राम पोस्ट से 340 करोड़ रु. कमाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराया।

देश के गर्व की 5 कहानियां: सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बनीं December 29, 2019 at 01:45AM

खेल डेस्क. पीवी सिंधु बैडमिंटन में भारत की पहली वर्ल्ड चैंपियन बनीं। 24 साल की सिंधु ने फाइनल में 2017 की चैंपियन जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराया। यह सिंधु का वर्ल्ड चैंपियनशिप में 5वां मेडल। वे ऐसा करने वाली दुनिया की दूसरी महिला खिलाड़ी बनीं। उन्होंने 1 गोल्ड, 2 सिल्वर, 2 ब्रॉन्ज जीते। बीसाई प्रणीत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता। यह 1983 के बाद भारत का चैंपियनशिप में पुरुष सिंगल्स में पहला मेडल।

मैरीकॉम वर्ल्ड चैंपियनशिप में 8 मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी
एमसी मैरीकॉम ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 51 किग्रा में ब्रॉन्ज जीता। यह उनका 8वां मेडल था। वे यह कारनामा करने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बनीं। वे 4 वेट कैटेगरी (45, 46, 48, 51) में मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी भी बनीं।

एमसी मैरीकॉम।

रोहित सबसे ज्यादा 10 शतक लगाने वाले इकलौते क्रिकेटर
रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 159 रन बनाए। रोहित 2019 में तीनाें फॉर्मेट में 10 शतक बनाने वाले इकलौते खिलाड़ी। वे लगातार 7 साल भारत की ओर से हाईएस्ट स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी। रोहित ने वनडे में 8वीं बार 150+ का स्कोर बनाया। यह भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

रोहित शर्मा।

शूटिंग में भारत को पहली बार रिकॉर्ड 15 ओलिंपिक कोटा
भारत को टोक्यो ओलिंपिक के लिए रिकाॅर्ड 15 ओलिंपिक कोटा मिले हैं। 15 साल के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर से लेकर 44 साल के मेराज अहमद खान ने कोटा दिलाया है। एयर पिस्टल, एयर राइफल और स्कीट में कोटा आए। भारत के 8 पुरुष और 7 महिला शूटर टोक्यो जाएंगे।

ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर।

रेसलर रितु फोगाट ने अपनी पहली ही एमएमए फाइट जीती
रेसलर से मिक्स्ड मार्शलआर्टिस्टबनीं रितु फोगाट ने अपनी पहली एमएमए फाइट जीती। 25 साल की रितु ने एटोमवेट कैटेगरी में कोरिया की किम नेम ही को साढ़े तीन मिनट में टेक्निकल नॉकआउट में चित किया। एटोमवेट कैटेगरी में 49 किग्रा या उससे कम वजन के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं।

रितु फोगाट।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिंधु के वर्ल्ड चैम्पियनशिप में पांच पदक हो गए।

वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में धोनी रनआउट, हम बाहर: 65 साल बाद कोई कप्तान बोर्ड अध्यक्ष बना December 29, 2019 at 01:40AM

खेल डेस्क. क्रिकेट वर्ल्ड कप पूरे देश का सपना था। टीम ऐसी मजबूत कि यकीन भी पूरा था। ग्रुप राउंड में टीम इंडिया टॉप पर रही। सेमीफाइनल में सामने न्यूजीलैंड थी। उन्हें 239 पर रोका, तो फाइनल तय लग रहा था। पर बारिश से भीगी पिच पर बल्लेबाजी बिखर गई। 92 रन पर 6 विकेट खोने के बाद रवींद्र जडेजा (77) और एमएस धोनी (50) टीम को मैच में वापस लाए। जडेजा आउट हुए तो भी उम्मीद बाकी थी। धोनी विकेट पर खड़े थे। लेकिन उनके रनआउट होते ही वर्ल्ड कप का सपना टूट गया। वे मार्टिन गप्टिल के डायरेक्ट थ्रो पर रनआउट हुए थे।

दूसरी ओर, सौरव गांगुली 23 अक्टूबर को बीसीसीआई अध्यक्ष बने। सीओए का तीन साल का कार्यकाल खत्म हुआ। 65 साल बाद कोई भारतीय कप्तान बोर्ड का अध्यक्ष बना। गांगुली ने बतौर अध्यक्ष देश में पिंक बॉल से टेस्ट की शुरुआत की।

सौरव गांगुली, बीसीसीआई के अध्यक्ष।

डे-नाइट टेस्ट मैच की शुरुआत कोलकाता से
भारत ने नवंबर में पहली बार गुलाबी गेंद से डे-नाइट टेस्ट खेला। बांग्लादेश के खिलाफ मैच कोलकाता में हुआ। भारत ने मैच जीता। इसके बाद ही ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने देश में भारत से डे-नाइट टेस्ट खेलने की बात कही।

बेस्ट कोट
सौरव गांगुली ने बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद कहा- धोनी चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं और चैंपियन आसानी से हार नहीं मानते। जब 2004 में मैं ड्रॉप हुआ था तो लोगों ने कहा था कि करिअर खत्म। लेकिन मैं भी वापस आया था।

कार्नवाल सबसे वजनी खिलाड़ी
30 अगस्त को क्रिकेट को अब तक का सबसे वजनी खिलाड़ी मिला। वेस्टइंडीज के 143 किलो के रहकीम कॉर्नवॉल भारत के खिलाफ टेस्ट में उतरे। बतौर ऑफ स्पिनर 3 विकेट लिए और 14 रन बनाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धोनी को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मार्टिन गुप्टिल ने आउट किया था।

तस्वीरों में क्रिकेट के 5 विवाद: धोनी ने आपा खोया, पहली बार सुपर ओवर टाई होने पर नया विश्व चैंपियन मिला December 29, 2019 at 04:08PM

खेल डेस्क.इस साल क्रिकेट की दुनिया में ऐसे कई विवाद हुए, जो सुर्खियां बने। शुरुआत हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के चैट शो 'कॉफी विद करण' में महिलाओं को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान से हुई। इसके चलते दोनों पर जुर्माना तो लगा ही ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच से वापस भारत भेजा गया। वहीं, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद को दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी पर नस्लीय टिप्पणी के कारण 4 मैच के लिए बैन किया गया। अक्सर मैदान पर शांत रहने वाले महेंद्र सिंह धोनी भी इस साल आपा खो बैठे। आईपीएल के एक मैच में अंपायर के फैसले से नाखुश होकर वह मैदान में पहुंच गए और विवाद खड़ा कर दिया। तस्वीरों में देखिए, क्रिकेट से जुड़े साल के पांच विवाद...

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Big Controversies of Cricket in Photos : MS Dhoni gets Angry, England won World Cup by Boundary Count rule after Super Over Tie

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू बनीं वर्ल्ड रैपिड चेस चैंपियन December 29, 2019 at 12:50AM

नई दिल्लीभारत की ने रूस के मॉस्को में चल रही महिला वर्ल्ड रैपिड शतरंज चैंपियनशिप में चीन की लेई टिंगजी को टाईब्रेकर की सीरीज (आर्मेगेडोन मुकाबले) में हराकर खिताब अपने नाम किया। हम्पी विश्व महिला रैपिड चैंपियन बनीं तो नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने शनिवार को कुछ ही मिनट में पुरूष खिताब अपने नाम कर लिया। हम्पी ने फिडे को दिए इंटरव्यू में कहा, ‘जब मैंने तीसरे दिन अपना पहला गेम शुरू किया तो मैंने नहीं सोचा था कि मैं टॉप पर रहूंगी। मैं टॉप-3 में रहने की उम्मीद कर रही थी। मैंने टाई-ब्रेक गेम खेलने की उम्मीद नहीं की थी।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘मैंने पहला गेम गंवा दिया लेकिन दूसरे गेम में वापसी की। यह गेम बहुत जोखिम भरा रहा लेकिन मैंने इसमें जीत हासिल की। अंतिम गेम में मैं बेहतर स्थिति में थी और फिर मैंने आसान जीत हासिल की।’ 32 साल की हम्पी ने 12 दौर में प्रत्येक में 9 अंक जुटाए जिससे वह टिंगजी के साथ बराबरी पर थीं। दोनों के बीच फिर आर्मेगेडोन गेम से विजेता का फैसला हुआ। हम्पी ने पहला गेम गंवाने के बाद दूसरे गेम में वापसी की और फिर निर्णायक गेम में खिताब जीता। दिग्गज भारतीय शतरंज खिलाड़ी और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने उन्हें बधाई दी। आनंद ने ट्विटर पर लिखा, 'कोनेरू को बधाई। शानदार प्रदर्शन और रैपिड में वर्ल्ड चैंपियन।'

लोकवाल नियुक्त, जानें कब है डीडीसीए अध्यक्ष का चुनाव December 29, 2019 at 12:35AM

नई दिल्लीन्यायमूर्ति को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) का नया लोकपाल नियुक्त किया गया है। एजीम में रविवार को फैसला लिया गया कि नए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 13 जनवरी को होगा। डीडीसीए निदेशक संजय भारद्वाज ने कहा, ‘हमारे पास पांच बिंदु थे। हमने सभी को लागू कर दिया। हां, कुछ मुद्दों पर बहस हुई लेकिन कोई विशेष चर्चा योग्य नहीं है।’ एजीएम में कुछ नाटक और हो-हल्ला भी हुआ। संयुक्त सचिव राजन मनचंदा के साथ एपेक्स काउंसिल के सदस्यों द्वारा धक्का-मुक्की किए जाने की भी खबर है। कुछ मुद्दों को लेकर असहमति थी लेकिन इसके बावजूद एजेंडे को लागू किया गया। एजेंडे के दो मुद्दे एकाउंट्स से जुड़े हुए थे जबकि एक मुद्दा दो निदेशकों की पुनर्नियुक्ति को लेकर थी। एक अधिकारी ने कहा, ‘लोकपाल के आदेश के मुताबिक 13 जनवरी से पहले हमें अपना नया अध्यक्ष चुन लेना है।’

दिल्ली U-23 क्रिकेटरों पर फैसला लेगी समिति December 29, 2019 at 12:40AM

नई दिल्लीएसएन शर्मा की अध्यक्षता वाली दिल्ली ऐंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन (डीडीसीए) की पांच सदस्यीय अनुशासनात्मक समिति एक होटल में महिला के साथ कथित दुर्व्यवहार करने वाले दिल्ली के अंडर-23 क्रिकेटरों पर फैसला लेगी। सूत्रो के मुताबिक, मामले से जुड़े तमाम तथ्यों को जानने के बाद समिति यह फैसला लेगी कि बंगाल के खिलाफ सीके नायडू ट्रोफी मैच से एक दिन पहले होटल में एक महिला के साथ कथित दुर्व्यवहार करने वाले दिल्ली U-23 टीम के दो सदस्यों के साथ क्या किया जाए। डीडीसीए निदेशक संजय भारद्वाज ने कहा, ‘हम फाइल और तथ्य जमा कर रहे हैं। एक बार यह काम पूरा हो गया तो फिर इसे अनुशासनात्मक समिति के पास भेजा जाएगा। समिति ही इस मामले पर फैसला लेगी। एसएन शर्मा इस समिति के अध्यक्ष हैं और उनके अलावा इस समिति में चार सदस्य और हैं।’ देखें, अंडर-23 टीम के दो खिलाड़ियों कुलदीप यादव और को डीडीसीए ने मामले के बाद घर भेज दिया था। बल्लेबाज थरेजा ने दिल्ली की तरफ से एक लिस्ट ए मैच खेला है जिसमें उन्होंने अर्धशतक लगाया था जबकि तेज गेंदबाज कुलदीप का पंजाब के खिलाफ होने वाले अगले रणजी मैच में इशांत शर्मा की जगह लेना तय था। रिपोर्ट के अनुसार, मामले की पुलिस में शिकायत नहीं की गई है लेकिन डीडीसीए ने अपने निदेशक संजय भारद्वाज को कोलकाता भेज दिया था।

भुवनेश्वर कुमार कब होंगे फिट? मिला अपडेट December 29, 2019 at 12:24AM

नई दिल्लीभारतीय तेज गेंदबाज को अभी नहीं पता कि वह कब प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे, क्योंकि अब तक यह तय नहीं किया जा सकता है कि उनकी स्पोर्ट्स हर्निया के उपचार के लिए सर्जरी की जरूरत है या नहीं। यह अनुभवी तेज गेंदबाज कथित तौर पर अपने रिहैबिलिटेशन में खामी के लिए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहता। वह हालांकि हैरान है कि उनके हर्निया का पता पहले क्यों नहीं चला। भुवनेश्वर ने कहा, ‘विश्व टी20 में अब भी नौ महीने का समय है। मैं इस बारे में नहीं सोच रहा। सबसे पहले मुझे फिट होना है और मुझे नहीं पता कि मैं कब फिट हो पाऊंगा।’ एनसीए की भूमिका पर 29 साल के इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘यह बीसीसीआई पर निर्भर करता है कि वे इसे कैसे लेते हैं। उन्हें एनसीए से बात करनी चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘एनसीए ने निश्चित तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया होगा, लेकिन मुझे नहीं पता कि क्या गलत हुआ और वे इसका पता क्यों नहीं लगा पाए। फिर भी इस बारे में टिप्पणी करने के लिए मैं सही व्यक्ति नहीं हूं क्योंकि शायद मैं कुछ और कहूं और बीसीसीआई किसी और निष्कर्ष पर पहुंचे।’ भारत के लिए 21 टेस्ट, 114 वनडे और 43 टी20 खेल चुके मेरठ के भुवनेश्वर से पूछा गया कि क्या खिलाड़ी एनसीए में जाने से डरते हैं तो उन्होंने कहा, ‘यह किसी भी खिलाड़ी की व्यक्तिगत इच्छा है कि वह एनसीए जाना चाहता है या नहीं।’ अपने उबरने की प्रक्रिया पर भुवनेश्वर ने कहा कि उन्हें डाक्टर से मुलाकात का इंतजार है जिसके बाद सर्जरी की जरूरत का स्पष्ट तौर पर पता चल पाएगा। भुवनेश्वर ने कहा, ‘सर्जरी को लेकर अभी कुछ भी तय नहीं है लेकिन स्पोर्ट्स हर्निया के मामले में आम तौर पर सर्जरी ही की जाती है। लेकिन इसके बावजूद डाक्टर से मिलना होगा। मुझे नहीं पता कि इसके बाद क्या होगा लेकिन हम जितना जल्दी संभव को इसका उपचार कराने का प्रयास कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘जब तक मैं डाक्टर से सलाह नहीं ले लेता तब तक नहीं बता सकता कि कब वापसी करूंगा क्योंकि यह उपचार पर निर्भर करेगा।’ वेस्ट इंडीज दौरे के बाद मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बाहर हुए भुवनेश्वर ने इसी टीम के खिलाफ इस महीने टी20 सीरीज में वापसी की थी लेकिन एक बार फिर चोटिल हो गए। भुवनेश्वर से पूछा गया कि आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए क्या उनके और एक अन्य चोटिल तेज गेंदबाज दीपक चाहर (स्ट्रेस फ्रेक्चर) के बीच सीधी टक्कर है तो उन्होंने कहा, ‘जब मैं फिट हो जाऊंगा तो यह प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। इसलिए मैं इस बारे में नहीं सोच रहा कि कौन मौजूद है। चयन मेरे हाथ में नहीं है और ना ही यह मेरा काम है। मेरा काम प्रदर्शन करना है और मैं ऐसा करूंगा।’

बॉक्सिंग: भारत के लिए शानदार रहा साल 2019 December 28, 2019 at 11:40PM

नई दिल्ली भारतीय मुक्केबाजी के लिए रिंग में यह साल सफलताएं हासिल करने वाला रहा, जिसमें ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। इसके साथ ही डोपिंग मामले में मुक्केबाजों का नाम आने से एक बार फिर शर्मशार होना पड़ा तो वहीं ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन के लिए टीम चयन भी विवादों में रहा। सकारात्मक पहलुओं की बात करें तो 23 साल के पंघल पुरुष विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने, जबकि छह बार की विश्व चैंपियन भी लय में रहीं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई भारतीय मुक्केबाजों ने पदक अपने नाम किए। पेशेवर सर्किट में विजेंदर सिह का अजेय क्रम इस साल भी जारी रहा। ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन के लिए चुनी गई टीम में मैरी कॉम विवादों में रहीं, जबकि नीरज फोगाट (महिला) और सुमित सांगवान (पुरुष) के डोप टेस्ट में विफल होने से भारतीय मुक्केबाजी को झटका लगा। यूरोप के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित स्ट्रैंद्जा मेमोरियल में पंघल ने 49 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता। पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन निकहत जरीन और मीना कुमारी भी इस टूर्नमेंट में शीर्ष पर रही। निकहत के ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन के लिए मैरी कॉम से ट्रायल करने की मांग सुर्खियों में रहीं। पंघल ने इसके बाद ओलिंपिक के सपने को पूरा करने के लिए मार्च में 52 किग्रा भार वर्ग में खेलने का फैसला किया। वह हालांकि शुरु में थोड़े नर्वस थे लेकिन नतीजों पर इसका असर नहीं दिखा। उन्होंने अप्रैल में एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की। पूजा रानी ने भी स्ट्रैंद्जा मेमोरियल में स्वर्ण पदक जीतकर अपनी पहचान बनाई। इसके बाद सितंबर-अक्टूबर में विश्व चैंपियनशिप से ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन का दर्जा छीन लिया गया। टूर्नमेंट के लिए भारतीय महिला टीम के चयन को लेकर विवाद हुआ क्योंकि निकहत ने इसके लिए ट्रायल की मांग की। हालांकि इस ट्रायल का ज्यादा असर नहीं पड़ा क्योंकि इंडिया ओपन और इंडोनेशिया में हुए टूर्नमेंट और राष्ट्रीय शिविर में प्रदर्शन के आधार पर मैरी कॉम का चयन हुआ। विश्व चैंपियनशिप में पुरुषों के वर्ग में पंघल ने फाइनल में पहुंचकर इतिहास बनाया, जबकि मनीष कौशिक (63 किग्रा) ने कांस्य पदक हासिल किया। यह विश्व चैंपियनशिप में भारत का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी रहा। इस रजत पदक ने पंघल को शीर्ष भारतीय मुक्केबाजों में शामिल कर दिया। मंजू रानी (महिला 48 किग्रा) को खुद की पहचान बनाने की ललक ने मुक्केबाजी दस्ताने पहनने को प्रेरित किया और रिंग में उतरने के बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। पहली बार महिला विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने वाली 20 साल की मंजू को फाइनल में पराजय के बाद रजत पदक से संतोष करना पड़ा। सीमा सुरक्षा बल में अधिकारी के पद पर तैनात उनके पिता का कैंसर के कारण 2010 में निधन हो गया था। मैरी कॉम को विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। भारतीय मुक्केबाजी संघ ने ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन के लिए केवल स्वर्ण और रजत पदक विजेता का ही सीधा चयन करने का निर्णय किया था लेकिन उसने विश्व चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली मैरी कॉम को भेजने का फैसला किया जिसका निकहत ने विरोध किया। निकहत ने इसका विरोध करते हुए ट्रायल्स की मांग की। उन्होंने इसके लिए खेल मंत्री किरेन रिजिजू को पत्र भी लिखा। ट्रायल्स में हालांकि मैरी कॉम ने निकहत को हरा दिया और 36 साल की उम्र में भी अपनी काबिलियत साबित की। ट्रायल्स के बाद ओलिंपिक क्वॉलिफिकेशन के लिए चुनी गई भारतीय टीम में एमसी मैरी कॉम (51 किग्रा), साक्षी चौधरी (57 किग्रा), सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) और पूजा रानी (75 किग्रा) को जगह मिली।

रहाणे का जिम विडियो, 'आराम के लिए दिन नहीं' December 28, 2019 at 11:37PM

मुंबई विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपने कप्तान की तरह खुद को फिट रखना चाहती है। इसी से प्रेरित होकर हर खिलाड़ी बिना किसी ब्रेक के अपने स्तर पर जमकर मेहनत कर रहा है। टेस्ट टीम के उपकप्तान ने अभी-अभी मुंबई के लिए रणजी मैच खेला है और आने वाले समय में कई दिनों तक उनका कोई मैच नहीं है। इसके बावजूद अजिंक्य रहाणे आराम से घर पर बैठकर इंजॉय करने की जगह जिम में पहुंच गए हैं। रविवार को रहाणे ने एक विडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने हैशटैगनोऑफडेज किया है। जिम सेशन से जुड़े विडियोज में आमतौर पर कोहली इस तरह का हैशटैग यूज करते हैं। अपने इस ट्वीट में रहाणे ने लिखा, 'अगर आप समर्पित हैं तो वीकडेज और वीकेंड्स सिर्फ कैलेंडर पर मौजूद तारीख हैं।' रहाणे इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं। वह टेस्ट के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट में भी जमकर रन बना रहे हैं।

रंगास्वामी, गायकवाड़ के खिलाफ हितों के टकराव की शिकायत ‘अप्रासंगिक’ करार December 28, 2019 at 09:45PM

नई दिल्ली बीसीसीआई के आचरण अधिकारी डीके जैन ने पूर्व क्रिकेटरों और क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य शांता और के खिलाफ दायर हितों के टकराव की शिकायत को अप्रासंगिक करार दिया जबकि के मामले पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ। जैन ने रंगास्वामी, गायकवाड़ और कपिल को 27 और 28 दिसंबर को उनके समक्ष पेश होने का नोटिस दिया था। तीनों हालांकि पहले ही सीएसी से इस्तीफा दे चुके है। जैन ने यह नोटिस मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता की शिकायत पर जारी किया गया था। गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा था कि सीएसी सदस्य एक साथ कई भूमिकाएं निभा रहे हैं जबकि बीसीसीआई संविधान के मुताबिक कोई भी व्यक्ति एक बार में एक से अधिक पद पर नहीं रह सकता। जैन ने रविवार को कहा, ‘चूंकि वे (गायकवाड़ और रंगास्वामी) अपने पद से इस्तीफा दे चुके है इसलिए शिकायत को निरस्त कर दिया गया है। कपिल के मामले में शिकायतकर्ता को आवेदन देने के लिए और अधिक समय चाहिए, मैंने उसे समय दे दिया है।’ रंगास्वामी और गायकवाड़ अब भारतीय क्रिकेटर्स संघ के प्रतिनिधि के रूप में शीर्ष परिषद का हिस्सा हैं। रंगास्वामी ने भारतीय क्रिकेटर संघ (आईसीए) में निदेशक का पद छोड़ दिया है। कपिल और रंगास्वामी जैन के समक्ष पेश नहीं हुए जबकि गयकवाड़ यहां पहुंचे। हितों के टकराव के मामले का सामना कर रहे बीसीसीआई अधिकारी मयंक पारिख पर भी कोई फैसला नहीं हुआ। कपिल की अगुआई वाली सीएसी ने पुरुष और महिला टीमों के राष्ट्रीय कोच का चयन किया था। इस विश्व कप विजेता कप्तान ने पहले भी कहा था कि सीएसी का हिस्सा होना मानद काम है और हितों का टकराव वैसे लोगों पर नहीं लागू होना चाहिए जिन्हें उनकी सेवा के लिए कोई भुगतान नहीं किया जाता। हितों का टकराव बीसीसीआई में गंभीर मुद्दा बन गया है जिसके लिए बोर्ड ने उच्चतम न्यायालय से निर्देश मांगा है।

अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी हितों के टकराव मामले में आरोपों से मुक्त, कपिल देव पर फैसला सुरक्षित December 28, 2019 at 11:35PM

खेल डेस्क. बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर जस्टिस(रिटायर्ड) डीके जैन ने अंशुमन गायकवाड़ और शांता रंगास्वामी को हितों के टकराव के आरोपों से मुक्त कर दिया है। वहीं, कपिल देव पर फैसला सुरक्षित रखा गया है।

डीके जैन ने कहा, यह दोनों( गायकवाड़ और रंगास्वामी) क्रिकेट सलाहकार समिति से इस्तीफा दे चुके हैं। ऐसे में उनके खिलाफ शिकायत खत्म हो गई है। लेकिन कपिल के मामले में शिकायतकर्ता ने अपील दाखिल करने के लिए और वक्त मांगा है। हालांकि, एथिक्स ऑफिसरने इस बात की पुष्टि की है कि उनके केस की सुनवाई खत्म हो गई है।

इन तीनों के खिलाफ मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन(एमपीसीए) के आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता ने शिकायत की थी। उन्होंने दावा किया था कि यह तीनों क्रिकेट से जुड़ी कईजिम्मेदारियां संभाल रहे हैं। जबकि बीसीसीआई के संविधान के मुताबिक कोई भी व्यक्ति एक ही समय में एक से अधिक पदों पर नहीं रह सकता है।

अंशुमन गायकवाड़ ने एथिक्स ऑफिसर के सामने पेश होकर बात रखी

इसी संबंध में बोर्ड के एथिक्स ऑफिसर ने इन तीनों को 27 और 28 दिसंबर को निजी रूप से पेश होकर अपना पक्ष रखने को कहा था। तीनों में से केवल अंशुमनगायकवाड़ ने उनके सामने पेश होकर अपनी बात रखी थी। हालांकि, यह तीनों पहले ही क्रिकेट सलाहकार समिति से इस्तीफा दे चुके हैं।

सीएसी से इस्तीफा देने के साथ ही महिला क्रिकेटर शांता रंगास्वामीने भारतीय क्रिकेटर्स एसोसिएशन (आईसीए) से भी खुद को अलग कर लिया है। वह इसमें डायरेक्टर थीं। वहीं, गायकवाड़ ने बीसीसीआई की मान्यता समिति से भी इस्तीफा दे दिया है।

कपिल देव भारत का मुख्य कोच चुनने के लिए बनी सीएसी के अध्यक्ष थे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पिछले कुछ महीने पहले भारतीय टीम के मुख्य कोच चुनने के लिए क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) बनाई थी। सीएसी में भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव, अंशुमन गायकवाड़ और महिला खिलाड़ी शांता रंगास्वामी का नाम शामिल था। इस कमेटी का अध्यक्ष कपिल देव को नियुक्त किया गया था, जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को एक और कार्यकाल दिया।

ऐसा दूसरी बार हुआ है,जब क्रिकेट सलाहकार समिति पर हितों के टकराव के आरोप लगे हैं। इससे पहले सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण की सदस्य वाली एड-हॉक कमेटी पर पर भी इसे लेकर मामला दर्ज हुआ था, जिसके बाद तीनों ने इस्तीफा दे दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बोर्ड के एथिक्स ऑफिसर ने कहा- अंशुमन, शांता रंगास्वामी के केस की सुनवाई खत्म। (फाइल)