Wednesday, June 17, 2020

नेपोली ने छठी बार खिताब जीता, युवेंटस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया; रोनाल्डो बाहर बैठकर टीम को हारते हुए देखते रहे June 17, 2020 at 08:08PM

इटली के फुटबॉल टूर्नामेंट कोपा इटेलियन कप को क्लब नेपोली ने छठी बार अपने नाम कर लिया है। उसने बुधवार को फाइनल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम युवेंटस को पेनल्टी शूटआउटमें 4-2 से शिकस्त दी। कोरोनावायरस के बीच यह मैच बगैर दर्शकों के खेला गया। नेपोली ने पिछली बार 2014 में यह खिताब जीता था।

दोनों टीमों के बीच फाइनल बगैर किसी गोल के ड्रॉ हो गया था। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट से मुकाबले का नतीजा निकला। रोनाल्डो को टीम की ओर से पेनल्टी लेनीथी, लेकिन इससे पहले पाब्लो डिबाला और डेनिलो गोल करने से चूक गए। ऐसे में अपनी बारी आने से पहले रोनाल्डो डगआउट में बैठकर टीम को हारते हुए देखते रहे।

नेपोली ने पिछला खिताब 2014 में जीता था।

फाइनल 200 से ज्यादा देशों में लाइव दिखाया गया
नेपोली के लिए लॉरेंजो इंसिग्नी, मेटियो पोलितनो, निकोला मक्सिमोविच और अर्कदियुस्ज मिलिक ने 1-1 गोल किए। वहीं, युवेंटस की ओर से लियोनार्डो बोनुकी और आरोन रामसे ने गोल दागा। यह फाइनल मैच चीन और भारत समेत 5 महाद्वीप के 200 से ज्यादा देशों में लाइव दिखाया गया था।

हार के बाद रोनाल्डो अपने आंसू नहीं रोक सके।

रोनाल्डो के साथी खिलाड़ी जुआन कॉडराडो ने कहा, ‘‘मैच हारने के बाद वे थोड़ा दुखी थे। जब भी मैच पेनल्टी शूटआउट में जाता है, तो यह एक लॉटरी की तरह हो जाता है।’’ उन्होंने कहा कि रोनाल्डो के पास मैच के 5वें मिनट में गोल करने का शानदार मौका था, लेकिन नेपोली के दूसरी पसंद रहे गोलकीपर एलेक्स मेरेट ने कोशिश नाकाम कर दी थी।

रोनाल्डो तेज रफ्तार के लिए जूझ रहे हैं
युवेंटस के कोच मॉरिजियो सारी ने कहा कि रोनाल्डो जिस तेज रफ्तार के लिए फेमस हैं, अब उसके लिए जूझ रहे हैं। यह सब लॉकडाउन के कारण मिले आराम की वजह से हुआ है। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी जब लंबे समय तक मैच नहीं खेलते हैं, तो ऐसा होना आम बात है। वहीं, इस जीत के साथ ही नेपोली को यूरोपा लीग के ग्रुप स्टेज में डायरेक्ट एंट्री मिल गई है।

2012 के फाइनल में नेपोली ने युवेंट्स को हराया था
नेपोली और युवेंटस कोपा इटेलियन के फाइनल में 12वीं बार आमने-सामने आई थीं। इसमें दोनों टीमें 5-5 बार मैच जीतने में कामयाब हो सकीं। जबकि दो मुकाबले ड्रॉ खेले गए। पिछली बार दोनों टीमें मई 2012 के फाइनल में टकराई थीं। इस मैच में भी नेपोली को सफलता मिली थी। टीम युवेंटस को 2-0 से हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (बीच में) और पाब्लो डिबाला (बाएं) डकआउट में बैठकर टीम को हारते देखते हुए।

इस साल टी20 वर्ल्ड कप होने का चांस नहीं: PCB चीफ June 17, 2020 at 07:56PM

कराची पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने बुधवार को कहा कि उन्हें इस साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप के आयोजन की संभावना नजर नहीं आती क्योंकि कोविड-19 महामारी बड़ा खतरा बनी हुई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने स्वीकार किया था कि टी20 विश्व कप का आयोजन ‘अवास्तविक’ नजर आता है क्योंकि 16 टीमों को देश में लाना मुश्किल होगा जिसके एक दिन बात मनी ने यह टिप्पणी की है। मनी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने काफी चर्चा की और यह महसूस किया कि इस साल इसका (टी20 विश्व कप) आयोजन संभव नहीं है। आईसीसी के 2021 और 2023 में विश्व कप होने हैं इसलिए हमारे पास बीच में एक साल का समय है जब हम इस टूर्नामेंट को जगह दे सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अल्लाह ना करे अगर टूर्नामेंट के दौरान कोई खिलाड़ी बीमार हो गए या कोई दुखद घटना हुई तो इसका बड़ा असर पड़ेगा और क्रिकेट जगत में डर पैदा होगा और हम यह जोखिम नहीं उठा सकते।’ मनी ने कहा कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के आयोजन में सबसे बड़ी अड़चन यह है कि वहां की सरकार कोविड-19 महामारी को लेकर काफी सतर्क है। मनी ने कहा कि अगर टूर्नामेंट होता भी है तो यह जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में होगा और दर्शकों को स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं होगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पिछले हफ्ते अपने बोर्ड की बैठक के बाद कहा था कि टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर फैसला अगले महीने किया जाएगा। मनी ने कहा कि आईसीसी की एक और आनलाइन बैठक एक हफ्ते में होने वाली है और टी20 विश्व कप के भविष्य को लेकर चर्चा चल रही है।

चैम्पियंस लीग लिस्बन में मिनी-टूर्नामेंट के साथ खत्म होगी June 17, 2020 at 04:45AM

नियोन (स्विट्जरलैंड), 17 जून (एपी) चैम्पियंस लीग कोरोना वायरस महामारी के कारण हुए निलंबन के पांच महीने बाद अगस्त में बहाल होगी और लिस्बन में 12 दिवसीय मिनी-टूर्नामेंट के तौर पर खेली जायेगी। यूएफा कार्यकारी समिति ने बुधवार को फैसला किया कि आठ टीमें क्वार्टरफाइनल से दो स्थलों पर नाकआउट मैचों में खेलेंगी। इस अभूतपूर्व फैसले के अनुसार फाइनल मुकाबला 23 अगस्त रविवार को पुर्तगाल क्लब बेनफिका के घरेलू स्टेडियम में खेला जायेगा जिसे पहले इस्तांबुल में अतातुर्क ओलंपिक स्टेडियम में होना था। यूरोपा लीग भी आठ टीमों का नाकआउट टूर्नामेंट होगी। यह 10 अगस्त से शुरू होगी और पश्चिमी जर्मनी में चार स्टेडियम में खेली जायेगी। शुक्रवार 21 अगस्त को कोलोन फाइनल की मेजबानी करेगा जिसे पहले पोलैंड के ग्डांस्क में 27 मई को खेला जाना था। लेकिन पोलैंड का यह शहर 2021 फाइनल की मेजबानी करेगा। दोनों टूर्नामेंट को अभी अपने क्वार्टरफाइनल लाइन अप को पूरा करना है। बुधवार को अगस्त के शुरू में होने वाले मैचों के स्थलों पर फैसला नहीं किया गया। इस महामारी के चलते चैम्पियंस लीग के मार्च में दूसरे चरण के चार मैच स्थगित हो गये थे। यूरोपा लीग में राउंड 16 में पहले चरण के आठ मैचों से केवल छह ही पूरे हो पाये थे। कोविड-19 के कारण सभी खेल गतिविधियां ठप्प हो गयी थी जिससे यूएफा ने यूरोपीय चैम्पियनशिप को जून 2021 तक स्थगित कर दिया। बुधवार को फिर पुष्टि हुई कि सभी 12 मेजबान शहरों (12 देशों के) को अगले साल अपने मैचों की मेजबानी करनी होगी। एपी नमिता मोनामोना

भारत-चीन सीमा विवाद- IPL पर भी पड़ेगा असर! June 17, 2020 at 06:51PM

नई दिल्ली भारत और चीन के बीच (India China Clash) जारी सीमा विवाद का असर अब भारतीय क्रिकेट पर भी पड़ सकता है। गलवान वैली (Galwan Valley) में हुई झड़प जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए, के बाद चीनी सामान के बहिष्कार () का आह्वान किया जा रहा है। अब इसका असर इंडियन प्रीमियर लीग () और टीम इंडिया पर भी नजर आ सकता है। वीवो है आईपीएल का स्पॉन्सर इंडियन प्रीमियर लीग का टाइटल स्पॉन्सर चीनी स्मार्टफोन कंपनी वीवो (Vivo) है। इतना ही नहीं कंपनी टूर्नमेंट के दौरान सबसे ज्यादा विज्ञापन भी देती है। चीनी कंपनी ने 2018 में 2199 करोड़ रुपये में पांच साल के लिए यह अनुबंध हासिल किया था। हालांकि अभी तक इस साल आईपीएल नहीं हुआ है लेकिन इन भावनाओं के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सामने वीवो को लेकर कश्मकश जरूर होगी। बीसीसीआई करवाना चाहता है आईपीएल साल 2020 का आईपीएल की वास्तविक तारीख 29 मार्च थी। लेकिन फिलहाल इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते आईपीएल के आयोजन पर संदेह है। हालांकि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली कई बार इस बात का इशारा दे चुके हैं कि बोर्ड आईपीएल करवाने का इच्छुक है। सितंबर-अक्टूबर में है आईपीएल की उम्मीद बोर्ड सितंबर-अक्टूबर में आईपीएल के लिए विंडो तलाश रहा है। हालांकि इसे लेकर भी कई पेंच हैं। इस बीच एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप होना है। पर वर्ल्ड कप का मेजबान ऑस्ट्रेलिया साफ कर चुका है कि वह इन हालात में इन हालात में यह टूर्नमेंट नहीं करवा सकता।

आज थी विराट की पहली बड़ी परीक्षा, पाक से हार गया भारत June 17, 2020 at 06:25PM

नई दिल्ली तीन साल पहले आज ही के दिन टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रोफी का फाइनल मैच अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेल रही थी। की कप्तानी में टीम इंडिया की यह पहली बड़ी परीक्षा थी। भारतीय टीम इस खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी और इस टूर्नमेंट के लीग स्टेज में भी उसने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया था। इस मैच से पहले आईसीसी टूर्नमेंट्स में पाकिस्तान भारत के खिलाफ रेकॉर्ड भी बहुत निराशाजनक था। पाकिस्तान ने भारत को कभी भी आईसीसी के किसी भी टूर्नमेंट में नहीं हराया था। लेकिन लंदन के ओवल मैदान पर खेले गए इस मैच में सारा इतिहास धरा का धरा रह गया और की अपनी पहली बड़ी परीक्षा में फ्लॉप हो गए। भारतीय टीम के कप्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया। लेकिन भारत की लचर गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान ने फखर जमां (114) की उम्दा बल्लेबाजी की बदौलत भारत के सामने 339 रन का लक्ष्य रखा। इस विशाल लक्ष्य और पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी के सामने टीम इंडिया शुरुआत से ही दबाव में दिखी और सिर्फ 54 रन पर उसकी आधी टीम पविलियन लौट गई। रोहित शर्मा अपना खाता भी नहीं खोल पाए, जबकि कप्तान विराट कोहली एक जीवनदान मिलने के बावजूद सिर्फ 5 रन ही बना सके। भारत की पूरी टीम 158 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और यह मैच और खिताब उसने 180 रन से गंवा दिया। इस मैच में टीम इंडिया अगर 150 रन भी पार कर पाई थी, तो उसका श्रेय हार्दिक पंड्या की निडर बल्लेबाजी को जाता है। पंड्या ने इस मैच में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट होने से पहले 43 गेंदों पर चार चौकों और छह छक्कों की मदद से 76 रन बनाए थे।

बोर्ड ने कहा- जब ऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप नहीं कराना चाहता, तो आईसीसी ने फैसला एक महीने क्यों टाला? June 17, 2020 at 06:24PM

इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लेकर सस्पेंस बरकरार है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने वर्ल्ड कप को 27 मई और 10 जून को दो बार मीटिंग की थी, लेकिन फैसला अगले महीने तक टाल दिया है। इस पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर से नाराज नजर आ रहा है।

इस साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक होना है। हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने कहा था कि इस साल वर्ल्ड कप होना बेहद मुश्किल है। कोरोना के बीच 16 देशों की टीमों को एक जगह लाना चुनौती होगी।

मनोहर आईपीएल को लेकर टांग अड़ा रहे
वहीं, 29 मार्च से होने वाला आईपीएल पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टल चुका है। यदि टूर्नामेंट रद्द होता है, तो बीसीसीआई को करीब 4 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होगा। ऐसे में बोर्ड वर्ल्ड कप टलने की स्थिति में अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल करा सकता है। बीसीसीआई का मानना है कि वर्ल्ड कप पर फैसला टालकर शशांक मनोहर आईपीएल होने को लेकर टांग अड़ा रहे हैं।

आईसीसी चेयरमैन कन्फ्यूजन पैदा कर रहे
बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा, ‘‘आईसीसी चेयरमैन (मनोहर) कन्फ्यूजन क्यों पैदा कर रहे हैं? यदि मेजबान क्रिकेट बोर्ड टी-20 वर्ल्ड कप को नहीं कराना चाहते हैं, तो फिर फैसले के लिए एक महीने की देरी क्यों की जा रही है? क्या वे बीसीसीआई को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं?’’

फैसले में देरी से सभी क्रिकेट बोर्ड को नुकसान
अधिकारी ने कहा, ‘‘यह सिर्फ बीसीसीआई और आईपीएल का मामला नहीं है। यदि आईसीसी इसी महीने में वर्ल्ड कप को टालने का फैसला करता है, तो जो क्रिकेट बोर्ड या खिलाड़ी आईपीएल नहीं खेल रहे हैं, वे अपनी द्विपक्षीय सीरीज की तैयारी कर सकते हैं। फैसले में देरी से सभी को नुकसान होगा।’’

श्रीलंका में हो सकता है आईपीएल
टी-20 वर्ल्ड कप पर जल्द फैसला होता है, तो बीसीसीआई आईपीएल को श्रीलंका में कराने पर भी विचार कर सकता है। क्योंकि यूएई के मुकाबले श्रीलंका में खर्च बहुत कम आएगा। इससे पहले सुनील गावस्कर भी सितंबर की विंडो में टूर्नामेंट को श्रीलंका में कराने की बात कह चुके हैं।

बीसीसीआई और मनोहर के बीच टकराव नई बात नहीं
नागपुर के रहने वाले वकील मनोहर और बीसीसीआई के बीच टकराव नई बात नहीं है। पहले भी कई मामलों को लेकर दोनों आमने-सामने आ चुके हैं। मनोहर के पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन से रिश्ते ठीक नहीं थे। इसी कारण यह विवाद अब तक चला आ रहा है।

सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘‘वे (मनोहर) बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं, जो आज हमारे ही खिलाफ काम कर रहे हैं। आईसीसी के रेवेन्यू में बीसीसीआई का बड़ा योगदान होता है, इसके बावजूद बीसीसीआई के हिस्से में कटौती की गई।’’

आईसीसी चेयरमैन के लिए गांगुली भी उम्मीदवारी पेश कर सकते हैं
अगले महीने आईसीसी के नए अध्यक्ष के लिए चुनाव होना है। मनोहर का कार्यकाल मई में ही खत्म हो चुका है। इस पर अधिकारी ने कहा, आईसीसी बोर्ड की बैठक में चुनाव की नामांकन प्रक्रिया पर ही ज्यादा चर्चा की गई थी। मुझे लगता है कि मनोहर चेयरमैन का पद छोड़ने वाले नहीं हैं। वे कार्यकाल बढ़ाने की कोशिश करेंगे।’’

अधिकारी ने कहा, ‘‘इंग्लैंड बोर्ड के अध्यक्ष कोलिन ग्रेव्स अब भी पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। यदि सौरभ गांगुली उम्मीदवार नहीं होते हैं, तो बीसीसीआई भी ग्रेव्स को सपोर्ट करेगी। यदि सर्वसम्मति से फैसला नहीं होता है, तो फिर गांगुली भी नामांकन करेंगे और लड़ाई रोमांचक होगी।’’ हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एहसान मनी भी दावेदारी पेश कर सकते हैं, लेकिन बीसीसीआई सपोर्ट नहीं करेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर का कार्यकाल मई में खत्म हो चुका है। सौरभ गांगुली पद के लिए उम्मीदवारी पेश कर सकते हैं। -फाइल फोटो

आज: 1983 WC में कपिल देव ने दिखाया करिश्मा June 17, 2020 at 04:31PM

18 जून, 1983 क्रिकेट इतिहास का एक यादगार दिन है। वर्ल्ड कप का अहम मुकाबला। इंग्लैंड का ट्रेंटब्रिज वेल्स मैदान। उस दिन 22 गज की पट्टी पर जो हुआ वह लाजवाब था। उस लम्हें को दोबारा नहीं जिया सकता। मैदान में जो भी मौजूद थे वे आज तक खुद को खुशकिस्मत मानते होंगे। उन्होंने जो देखा वह दूसरा कोई नहीं देख पाएगा। रिकॉर्डिंग पर भी नहीं। अफसोस, उस दिन बीबीसी की हड़ताल थी। मैदान पर कोई कैमरा नहीं था, जो उन लम्हों को कैद कर सके। और वह पारी सिर्फ स्कोरबुक में दर्ज होकर रह गई।

कपिल की पारी की एक और खासियत है। यह वनडे इंटरनैशनल में भारत की ओर से लगाई गई पहली सेंचुरी थी। सुनील गावसकर की नजर में वनडे क्रिकेट में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाई गई बेस्ट सेंचुरी थी। गावसकर के शब्दों में, 'मैंने जितनी भी वनडे पारियां देखी हैं उनमें यह बेस्ट थी और मुझे लगता है मैंने अच्छी-खासी संख्या में पारियां देखी हैं।'

अपना पहला वर्ल्ड कप खेलने उतरी जिम्बाब्वे ने भारत को परेशानी में डाल दिया था। 9 रनों पर चार बल्लेबाज पविलियन लौट चुके थे। तब मैदान पर उतरे कप्तान कपिल देव निखंज। 17 के स्कोर पर भारत का पांचवां विकेट गिरा। जाहिराना तौर पर बल्लेबाजी आसान नहीं लग रही थी। लेकिन कपिल तो जैसे कुछ और ही सोचकर आए थे। उन्होंने अलग ही लेवल पर बल्लेबाजी की।

उनकी बैटिंग में एकाग्रता थी। खूबसूरती भी। आक्रामकता थी। और जादू भी। शुरुआत में कपिल ने टिककर बल्लेबाजी की। कोई शॉट हवा में नहीं खेला। जमीन के साथ-साथ ही गेंद को खेला। पर एक बार आंखें जमने के बाद उन्होंने जो बल्लेबाजी की वह कमाल थी।

कपिल की पारी के दम पर भारत ने 60 ओवरों में 266/8 का स्कोर खड़ा किया। जी तब 60 ओवर के ही मैच होते थे। जिम्बाब्वे की टीम 235 रन बना सकी। कपिल ने 175 रनों की जो पारी खेली वह भारतीय वनडे इतिहास में पहले कभी नहीं खेली गई थी।

इस पारी ने भारत को भरोसा दिया टूर्नमेंट में आगे बढ़ने का। कपिल को अपनी पारी के दौरान सैयद किरमानी का बहुत साथ मिला। किरमानी ने 24 रन बनाए। दोनों ने मिलकर नौवें विकेट के लिए रेकॉर्ड साझेदारी की। कपिल 49वें ओवर में अपनी सेंचुरी पर पहुंचे। अगले 11 ओवर में कपिल ने 75 रन और बनाए।

ENGvsWI: इंग्लैंड की टीम में 30 खिलाड़ी, तीन कोच June 17, 2020 at 05:32PM

लंदन इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज () के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन टेस्ट की सीरीज के लिए 30 सदस्यीय टीम की तैयारी में मदद के लिए काउंटी क्रिकेट के तीन कोचों को टीम के साथ जोड़ा है। ग्लेन चैपल, रिचर्ड डॉसन और मैथ्यू वॉकर को टीम के साथ जोड़ा गया है, जो क्रमश: लंकाशर, ग्लोसेसटरशर और केंट के मुख्य कोच हैं। ये तीनों मंगलवार से साउथैम्पटन कि एजियास बाउल में टीम से जुड़ेंगे। खिलाड़ी और कोच मैदान और इसके साथ जुड़े होटल में 8 जुलाई को शुरू होने वाले पहले टेस्ट तक जैविक रूप से सुरक्षित वातावरण में रहेंगे, तैयारी और ट्रेनिंग करेंगे। इस बीच कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण खिलाड़ियों का नियमित परीक्षण होगा। एक जुलाई से तीन दिवसीय अभ्यास मैच होगा, जिसके बाद पहले टेस्ट की टीम की घोषणा की जाएगी। दूसरा और तीसरा टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड पर खेला जाएगा, जहां वेस्टइंडीज की टीम तैयारी कर रही है। ट्रेनिंग करने वाले समूह में मोईन अली भी शामिल हैं, जो पिछले साल अगस्त में दूसरे एशेज टेस्ट के बाद से टेस्ट क्रिकेट नहीं खेले हैं। इसके अलावा 8 उदीयमान खिलाड़ी भी ट्रेनिंग समूह का हिस्सा हैं, जिसमें से साकिब महमूद, लुईस ग्रेगरी और मैट पार्किंसन सीमित ओवरों के क्रिकेट में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण कर चुके हैं। इंग्लैंड ने कहा कि सहायक कोच पॉल कोलिंगवुड एकदिवसीय टीम का प्रभार संभालेंगे। टीम को तीन मैचों की सीरीज के लिए आयरलैंड की मेजबानी की उम्मीद है। इंग्लैंड को पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं, लेकिन अब तक मैचों के कार्यक्रम की पुष्टि नहीं हुई है।

त्रिपुरा में अंडर-19 महिला क्रिकेटर अयंती रियांग ने फांसी लगाकर खुदकुशी की, सुसाइड नोट भी नहीं मिला June 17, 2020 at 05:23PM

क्रिकेट के लिए बुधवार को त्रिपुरा से एक दुखद खबर सामने आई। यहां अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी अयंती रियांग ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 साल की इस खिलाड़ी ने यह कदम क्यों उठाया, इसका पता नहीं चल सका। कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला।

रियांग जनजाति से ताल्लुक रखने वाली अयंती का परिवार राजधानी अगरतला से लगभग 90 किमी उदयपुर के तेनानी गांव में रहता है। वे 4 भाई-बहनों में सबसे छोटी थीं।

राज्य ने होनहार और प्रतिभावान खिलाड़ी खो दिया
वे राज्य के लिए अंडर-23 टी-20 टूर्नामेंट में भी खेली थीं। त्रिपुरा क्रिकेट संघ के सचिव तिमिर चंदा ने अयंती के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि राज्य ने एक होनहार और प्रतिभावान खिलाड़ी को खो दिया है। इस खबर से गहरा सदमा लगा है। मेंटल हेल्थ प्रोब्लम के सवाल पर चंदा ने कहा कि रियांग बिल्कुल सही थीं।

तिमिर चंदा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हमने ऑनलाइन क्लासेस भी रखी थीं। हालांकि उनकी फैमिली प्रोब्लम के बारे में ज्यादा पता नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अयंती रियांग का परिवार राजधानी अगरतला से लगभग 90 किमी उदयपुर के तेनानी गांव में रहता है। वे 4 भाई-बहनों में सबसे छोटी थीं। -फाइल फोटो

ICC नहीं पाक क्रिकेट में सुधार है लक्ष्य: मनी June 17, 2020 at 04:33PM

कराचीपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष एहसान मनी () ने स्पष्ट किया कि उनकी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवारी पेश करने की इच्छा नहीं है। उन्होंने बुधवार को जोर देते हुए का कि उनका लक्ष्य पाकिस्तान क्रिकेट में बदलाव लाना है। आईसीसी प्रमुख पद के मजबूत दावेदार के रूप में मीडिया में आ रही खबरों के बारे में मनी ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan PM Imran Khan) पाकिस्तान क्रिकेट ढांचे में सुधार और बेहतरी के लिए उन्हे क्रिकेट प्रशासन में वापस लेकर आए हैं। इस तरह की खबरें थी कि जुलाई में () का कार्यकाल पूरा होने के बाद मनी आईसीसी चेयरमैन () पद के लिए दावेदारी पेश कर सकते हैं और इस पद के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष () से उन्हें चुनौती मिल सकती है। अनुभवी क्रिकेट प्रशासक मनी ने कहा, ‘इमरान ने मुझे पाकिस्तान क्रिकेट में काम करने के लिए कहा है। आईसीसी प्रमुख के रूप में मेरे पिछले कार्यकाल के बाद मैं लगभग 12 साल तक क्रिकेट से दूर रहा। इसलिए मैं खेल में वापस आईसीसी में काम करने के लिए नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट में काम करने आया हूं।’ मनी ने स्वीकार किया कि आईसीसी के कुछ सदस्यों ने उन्हें आईसीसी चेयरमैन पद के लिए दावेदारी पेश करने का आग्रह किया था लेकिन यह उनके अजेंडा में नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं पाकिस्तान क्रिकेट की सेवा करने के लिए आया हूं। मेरा अजेंडा आईसीसी में जगह बनाना नहीं है।’ मनी 2003 और 2006 के बीच आईसीसी प्रमुख रहे। मनी ने साथ ही कहा कि इंग्लैंड का दौरा करने के लिए पाकिस्तान ने कोई शर्त नहीं रखी है। उन्होंने साथ ही भरोसा जताया कि इंग्लैंड 2021-2022 में पाकिस्तान का दौरा करेगा।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड की आर्थिक स्थिति खराब; 40 और स्टाफ को हटाया, बजट में भी 200 करोड़ की कटौती June 17, 2020 at 04:17PM

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने कोरोनावायरस के कारण घाटे को कम करने के लिए 40 और कर्मचारियों को हटा दिया। सीए के बजट में लगभग 200 करोड़ रुपए की कटौती की गई है। सीए और अन्य स्टेट एसोसिएशन में अब तक 200 लोगों की छंटनी हो चुकी है।

केविन रॉबर्ट्स की जगह सीए के अंतरिम सीईओ निक हॉकले नई योजना लेकर आए हैं। सीए ने बयान में कहा, ‘‘कर्मचारियों के सामने पेश की गई संशोधित योजना में साल में 200 करोड़ रुपए कटौती की पहचान की गई है। ताकि कोविड-19 के प्रभावों को कुछ कम किया जा सके।’’

ऑस्ट्रेलिया-ए का विदेशी दौरा एक साल के लिए रुका
शेफील्ड शील्ड, मार्श कप, महिला क्रिकेट लीग, बिग बैश लीग, महिला बिग बैश लीग को बरकरार रखा गया है। अंडर-15, अंडर-17 और ऑस्ट्रेलिया-ए के विदेशी दौरे को अगले साल तक रोक दिया गया है।

रॉबर्ट्स ने सीईओ पद से इस्तीफा दिया
इससे पहले सीए के चीफ एग्जीक्यूटिव (सीईओ) केविन रॉबर्ट्स ने आर्थिक तंगी के कारण 80% कर्मचारियों को काम से निकाल दिया था। इसके बाद उनकी काफी आलोचना हो रही थी। इस कारण उन्होंने दो दिन पहले ही पद से इस्तीफा दे दिया। उनकी जगह हॉकले को अंतरिम सीईओ बनाया गया।

स्टीव वॉ के मैनेजर ने दिव्यांग क्रिकेटरों के लिए पैसे जुटाए
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ के मैनेजर हर्ले मेडकाफ ने हमारे दिव्यांग क्रिकेटरों की मदद के लिए 1.5 लाख रुपए की धनराशि जुटाई है। एसोसिएशन के सचिव रवि चौहान ने बताया कि मेडकाफ ने मदद के तौर पर 1.5 लाख रुपए जुटाए। यह राशि 30 जरूरतमंद खिलाड़ियों को भेजी गई। हर खिलाड़ी को 5-5 हजार रुपए मिले।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) को आर्थिक संकट से निकालने के लिए नए अंतरिम सीईओ निक हॉकले नई योजना लेकर आए हैं। -फाइल फोटो

बगैर दर्शकों के टूर्नामेंट होने से टॉप-10 टीम को 10 हजार करोड़ रु. का नुकसान, खिलाड़ियों की सैलरी भी कटेगी June 17, 2020 at 04:04PM

कोरोनावायरस के कारण मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) का मौजूदा सीजन बिना फैंस के खेला जाएगा। 26 मार्च से अमेरिका की इस बड़ी लीग की शुरुआत होनी थी। अब इसके जुलाई से शुरू होने की कवायद चल रही है। वायरस के कारण यह टूर्नामेंट बगैर दर्शकों के होगा।

इस बीच फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार बिना फैंस के लीग के मुकाबले होने से क्लबों को टिकट से होने वाली आय का बड़ा नुकसान होगा। टॉप-10 क्लबों की बात की जाए तो इन्हें कुल मिलाकर 10,168 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है।

डॉडगर्स को सबसे ज्यादा 1525 करोड़ रुपए का नुकसान

टीम नुकसान (करोड़ रु. में)
लॉस एंजिलिस डॉडगर्स 1525
बोस्टन रेड सॉक्स 1372
न्यूयॉर्क यानकिस 1349
सेंट लूसिया कार्डिनल्स 1159
शिकागो कब्स 1113
वाशिंगटन नेशनल्स 831
ह्यूटन एस्ट्रोस 739
लॉस एंजिलिस एंजल्स 701
फिलाडेल्फिया फिलिइस 693
मिलवॉकी ब्रीवर्स 686

टिकट का बिजनेस 38 हजार करोड़ का
एमएलबी के टिकट रेवेन्यू की बात की जाए तो यह लगभग 38 हजार करोड़ रुपए का है। लीग में 30 टीमें उतरती हैं। 160 से ज्यादा मुकाबले खेले जाते हैं। खिलाड़ियों की सैलरी में कटौती के अलावा मैच की संख्या में कटौती भी होगी। लीग नुकसान की भरपाई ब्रॉडकास्टिंग रेवेन्यू से कर सकती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोनावायरस के कारण मेजर लीग बेसबॉल (एमएलबी) की शुरुआत 26 मार्च से होनी थी। अब इसके जुलाई से शुरू हो सकती है। -फाइल फोटो

पाकिस्तान में मैच फिक्सिंग अब अपराध माना जाएगा, प्रधानमंत्री इमरान ने प्रस्ताव को मंजूरी दी June 17, 2020 at 03:46PM

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें मैच फिक्सिंग को अपराध मानने की बात है। पिछले दिनों पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी ने इमरान से मुलाकात की थी।

एहसान मनी ने कहा था कि इस कानून के बनने से खिलाड़ियों में डर बैठेगा। साथ ही अपराधियों को सजा भी दिलाई जा सकेगी। पाकिस्तान क्रिकेट में मैच फिक्सिंग के कई मामले सामने आए हैं। इनमें कुछ पूर्व टेस्ट कप्तान सलीम मलिक, दानिश कनेरिया, सलमान बट्ट, मो. आसिफ, मो. आमिर और शर्जील खान जैसे उदाहरण हैं।

संसद से मंजूरी मिलने के बाद नियम बना जाएगा
प्रधानमंत्री ने इसे अन्य मंत्रालय से क्लीयरेंस लेने को कहा है, जिससे इसे संसद में पेश किया जा सके। वहां से मंजूरी मिलने के बाद यह नियम बन जाएगा। इसमें बैन के अलावा जेल जाने का भी प्रावधान है। इसके अलावा भ्रष्टाचार से मिले फंड को भी जब्त करने का प्रावधान है। पिछले दिनों उमर अकमल पर आरोपों के चलते बैन लगा था।

मैच फिक्सिंग में जांच के लिए कोई कानून नहीं
एहसान मनी ने कहा, ‘‘आज के समय में हमारे पास ऐसी कोई अथॉरिटी या कानून नहीं है, जिसकी मदद से हम गवाहों को बुलाकर, बैंक खाते जांच कर या अन्य तरीकों से जांच कर सकें। मैं पहले ही सरकार को इसके (कानून बनाने) बारे में कह चुका हूं, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और श्रीलंका जैसे देशों में इसके लिए अलग से कानून बना हुआ है। इन देशों के कानून के मुताबिक, स्पॉट या मैच फिक्सिंग को अपराध माना गया है।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पूर्व तेज गेंदबाज रहे हैं। उन्होंने 88 टेस्ट में 362 और 175 वनडे में 182 विकेट लिए हैं। -फाइल फोटो

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का प्लान, जाएंगी नौकरियां June 16, 2020 at 10:20PM

मेलबर्न ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण आए वित्तीय संकट से उबरने के लिए खर्चों में कटौती के प्रयासों के तहत वह वरिष्ठ प्रबंधन के बोनस में कटौती और 40 अन्य कर्मचारियों को बर्खास्त करने के अलावा ‘ए’ टीमों के अंतरराष्ट्रीय दौरों पर रोक लगाएगा। मंगलवार को त्यागपत्र देने वाले केविन राबर्ट्स की जगह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में अंतरिम मुख्य कार्यकारी का पद संभालने वाले निक हॉकले एक नई योजना लेकर आए हैं जो उनका मानना है कि खेल की ‘दीर्घकालिक स्थिरता और विकास’ सुनिश्चित करेगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बुधवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘कर्मचारियों के सामने पेश की गई वित्त वर्ष 2021 की संशोधित योजना में वर्ष में लगभग चार करोड़ डॉलर की कटौती की पहचान की गई है ताकि कोविड-19 के कारण पड़े रहे प्रभावों को आंशिक तौर पर कम किया जा सके।’ इसमें कहा गया है, ‘खेद के साथ कहना पड़ रहा है इसमें 40 लोगों को नौकरी से हटाना भी शामिल है। यह क्रिकेट के लिये मुश्किल दिन है।’ अप्रैल में रॉबर्ट्स की अगुवाई में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने 80 प्रतिशत स्टाफ को सरकारी खर्चे पर डाल दिया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चेयरमैन अर्ल एडिंग्स ने कहा कि यह कर्मचारियों के लिए मुश्किल समय है लेकिन यह फैसला इस महामारी के दौरान खेल की स्थिरता बनाए रखने के लिए किया गया है। शीर्ष संस्था ने इसके साथ वित्त वर्ष 2021 के लिए ऑस्ट्रेलिया ए के दौरों के अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के कार्यक्रम, फॉक्स क्रिकेट राष्ट्रीय प्रीमियर क्रिकेट टी20 और टोयोटा सेकेंड इलेवन प्रतियोगिताओं पर रोक लगाने का भी फैसला किया है।

कोरोना के बीच बगैर दर्शकों के घरेलू मैदान पर उतरी बार्सिलोना, मेसी-फाती के गोल की बदौलत लेगानेस को हराया June 17, 2020 at 12:22AM

स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में बार्सिलोना ने बुधवार को लेगानेस को 2-0 से हराया। कोरोनावायरस के बीच बार्सिलोना ने यह मैच घरेलू मैदान कैंप नाउ में बगैर दर्शकों के खेला। मैच में अंसु फाती ने 42वें मिनट में पहला और फिर लियोनल मेसी ने 69 मिनट में पेनल्टी से दूसरा गोल किया। मेसी के करियर (क्लब और देश) का 699वां गोल था।

कैंप नाउ की कैपेसिटी 99 हजार दर्शकों की है। बार्सिलोना इस मैदान इससे पहले 2017 में भी बगैर दर्शकों के मैच खेल चुका है। तब कैटेलोनिया अलगाववादी आंदोलन के कारण ऐसा किया गया था। उस मैच में बार्सिलोना ने लास पालमास को 3-0 से हराया था।

पॉइंट टेबल में बार्सिलोना टॉप पर
इस जीत के साथ बार्सिलोना 29 मैच में 64 अंक के साथ टॉप पर काबिज है। उसके और दूसरे नंबर की रियाल मैड्रिड के बीच 5 पॉइंट का अंतर है। इससे पहले शनिवार को कोरोना के कारण 3 महीने बाद मैदान पर उतरी बार्सिलोना ने मालोर्का को 4-0 से हराया था। टीम को अब शुक्रवार को सेविला के साथ उसके घरेलू मैदान पर खेलना है।

दर्शकों के भेजे वीडियो संदेश स्टेडियम में दिखाए गए
मैच के दौरान कोरोना से मरने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए स्टैंड पर बैनर और मोज़ाइक लगाए गए थे। फैन्स की ओर से भेजे गए वीडियो को स्टेडियम में स्क्रींस पर दिखाए गए। बैंड के जरिए मैच शुरू होने से शांति धुन बजाई गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लिगा में बार्सिलोना ने लेगानेस को 2-0 से हराया। इस जीत के साथ टीम 29 मैच में 64 अंक के साथ टॉप पर काबिज है।

बगैर दर्शकों के खेला जाएगा यूएस ओपन: न्यूयॉर्क गवर्नर June 16, 2020 at 11:47PM

वॉशिंगटन न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्योमो ने कहा है कि अमेरिका ओपन टेनिस टूर्नमेंट (US Open) का आयोजन खाली स्टेडियम में बिना दर्शकों के ही होगा। यह टूर्नमेंट 31 अगस्त से 13 सितंबर के बीच खेला जाएगा। क्योमो ने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा कि अमेरिका टेनिस संघ (USTA) खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएगी। उन्होंने कहा, 'अमेरिका ओपन क्वीन्स में 31 अगस्त से 13 सितंबर तक खेला जाएगा। यूएसटीए खिलाड़ियों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए एहतियाती कदम उठाएंगे।' हालांकि इस बारे में यूएसीटए की तरफ से बाद में कोई अधिकारिक बयान किया जाएगा। इस बीच, यूएसटीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और कार्यकारी निदेशक माइक डॉवसे ने एक बयान में कहा, 'हम अविश्वसनीय रूप से उत्साहित हैं कि न्यूयॉर्क के गवर्नर क्योमो ने यूएसटीए बिली जीन किंग नैशनल टेनिस सेंटर में 2020 अमेरिका ओपन और 2020 वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन की मेजबानी करने को मंजूरी दे दी है।'

स्टीव वॉ के मैनेजर ने की भारत के दिव्यांग क्रिकेटरों की मदद June 16, 2020 at 11:23PM

मुंबई ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ () के मैनेजर ने कोविड-19 (Covid- 19) महामारी के कारण वित्तीय संकट से जूझ रहे भारत के शारीरिक रूप से दिव्यांग क्रिकेटरों की मदद के लिए 1.5 लाख रुपये की धनराशि जुटाई। भारतीय दिव्यांग क्रिकेट संघ () के सचिव रवि चौहान ने बुधवार को बताया कि मेडकाफ ने पीसीसीएआई के तहत आने वाले दिव्यांग क्रिकेटरों की मदद के लिए यह कदम उठाया। उन्होंने कहा, 'जब मेडकाफ को पता चला कि पीसीसीएआई से जुड़े कुछ दिव्यांग क्रिकेटर मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं तो तब उन्होंने धनराशि जुटाने का फैसला किया।' चौहान ने कहा, 'उनके प्रयासों से 1,50,000 रुपये जुटाए गए। यह धनराशि पीसीसीएआई के 30 सबसे अधिक जरूरतमंद खिलाड़ियों को भेजी गई। प्रत्येक खिलाड़ी को पांच- पांच हजार रुपए दिए गए।'

हॉकी इंडिया ने कोच रजिस्ट्रेशन के लिए खुली आवेदन प्रणाली शुरू की June 16, 2020 at 09:55PM

नई दिल्ली ने देश भर के कोचों और तकनीकी अधिकारियों के लिए खुली आवेदन और पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करने की बुधवार को घोषणा की। हॉकी इंडिया की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, इसके लिए कोच या तकनीकी अधिकारी के रूप में अपनी संबंधित हॉकी इंडिया सदस्य इकाई में पंजीकरण करवाने के इच्छुक उम्मीदवार को एक लिंक उपलब्ध कराया जाएगा। उम्मीदवार द्वारा आवेदन जमा करने के बाद, उसे संबंधित हॉकी इंडिया पंजीकृत सदस्य इकाई के अनुमोदन की आवश्यकता होगी। एक बार जब हॉकी इंडिया के सदस्य इकाई आवेदन को मंजूरी दे देते हैं, तो आवेदन को कोच या तकनीकी अधिकारी के पंजीकरण से पहले हॉकी इंडिया की अंतिम स्वीकृति की आवश्यकता होगी। हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा, 'कोचों और तकनीकी अधिकारियों के लिए आवेदन और पंजीकरण के खुला मंच तैयार करने का यह शानदार विचार है। इससे कोई भी हॉकी इंडिया सदस्य पोर्टल के माध्यम से अपना आवेदन कर पाएगा।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि आवेदन और पंजीकरण के लिए खुला मंच उपलब्ध होने से पंजीकरण प्रकिया आसान होगी और इससे हॉकी इंडिया और उसके सदस्यों को देश भर के कोचों और तकनीकी अधिकारियों के साथ काम करने का शानदार अवसर मिलेगा।’

चेन्नई सुपर किंग्स के डॉक्टर का शहीदों और प्रधानमंत्री पर विवादास्पद बयान, आईपीएल की फ्रेंचाइजी ने सस्पेंड किया June 16, 2020 at 10:53PM

भारत और चीन के सैनिकों के बीच लद्दाख की गालवन घाटी में सोमवार रात हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए हैं। इस पर आईपीएल की फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के डॉक्टर मधु थोट्टापिलिल ने विवादास्पद बयान दिया। सीएसके ने कार्रवाई करते हुए डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया है।

एक तरफ जहां देशभर में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही थी। वहीं, मधु ने केंद्र सरकार पर टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया- मैं यह जानने के लिए उत्सुक हूं कि क्या ताबूतों पर प्रधानमंत्री के स्टीकर लगे होंगे?

सीएसके ने ट्वीट पर खेद जताया
ट्वीट पर बवाल मचते ही सीएसके ने एक्शन लिया और डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया। सीएसके ने ट्वीट किया- चेन्नई सुपर किंग्स को डॉ. मधु के पर्सनल ट्वीट की जानकारी नहीं थी। उन्हें टीम के डॉक्टर पद से सस्पेंड कर दिया गया। सीएसके उनके ट्वीट पर खेद जताती है, जो उन्होंने बगैर मैनेजमेंट को बताए किया था।

सीएसके तीन बार आईपीएल खिताब जीत चुका
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 2010, 2011 और 2018 में तीन बार आईपीएल खिताब जीता है। धोनी ने टूर्नामेंट के 190 मैच में 4432 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने 2010, 2011 और 2018 में तीन बार आईपीएल खिताब जीता है। -फाइल फोटो

गलवान घाटी पर सीएसके डॉक्टर का विवादित ट्वीट, सस्पेंड June 16, 2020 at 10:53PM

नई दिल्ली (CSK) ने पूर्वी लद्दाख के गलवान में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए टीम डॉक्टर को बुधवार को निलंबित कर दिया। आईपीएल फ्रैंचाइजी ने इसे दुर्भावनापूर्ण करार दिया। सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह (MS Dhoni) धोनी हैं, जो प्रादेशिक सेना में मानद लेफ्टिनेंट रैंक पर हैं। सीएसके ने अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर इस निलंबन की घोषणा की। बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन की इंडिया सीमेंट्स टीम की मालिक है। बयान के अनुसार, 'चेन्नै सुपरकिंस प्रबंधन को डॉक्टर मधु थोटापिल्लिनी द्वारा किए गए ट्वीट की जानकारी नहीं थी। उन्हें टीम डॉक्टर के पद से निलंबित कर दिया गया है।' इसके अनुसार, 'चेन्नै सुपरकिंग्स को उनके ट्वीट पर खेद है, जो प्रबंधन की जानकारी के बिना किया गया और यह दुर्भावनापूर्ण था।' वह आईपीएल के शुरू होने से ही टीम के साथ हैं और स्पोर्ट्स मेडिसिन के विशेषज्ञ हैं। गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच पिछले पांच दशक में यह सबसे बड़ा टकराव है, जिससे इस क्षेत्र में सीमा पर गतिरोध बढ़ गया है।

EPL फिर से शुरू- कब, कहां देखें लाइव मैच June 16, 2020 at 09:58PM

नई दिल्ली (EPL) बुधवार (17 जून) से एक बार फिर शुरू हो रही है। कोविड- 19 (Covid- 19) वायरस के कारण इस लीग को बीच में स्थगित करना पड़ा था। अब इसे बिना दर्शकों के एक बार फिर शुरू किया जा रहा है। इस घातक वायरस के चलते यह लीग 100 दिन के बाद फिर से शुरू हो रही है। लिवरपूल के लिए यह सुनहरा मौका है कि 1990 के बाद वह फिर से इस खिताब पर कब्जा जमाए। अगर ऐसा होता है तो पूरे 30 साल बाद उसे इस लीग का खिताब हासिल होगा। आप के चनिंदा मैचों के सभी लाइव अपडेट्स, स्कोर और कॉमेंट्री का लुत्फ हमारी सहयोगी वेबसाइट टाइम्सऑफइंडिया.कॉम पर ले सकते हैं। क्या: इंग्लिश प्रीमियर लीग 2019-20 सीजन फिर शुरू कब: 19 जून 2020 से टीवी पर लाइव: स्टार स्पोर्ट्स 1 एसडी और एचडी, स्टार सिलेक्ट 1 एसडी और एचडी लाइव स्ट्रीमिंग: हॉटस्टार यहां देखें इस सप्ताह का पूरा शेड्यूल (सभी मैचों की टाइमिंग भारतीय समयानुसार) बुधवार (17 जून) रात 10.30 बजे: एस्टन विला vs शेफील्ड यूनाइटेड @ विला पार्क गुरुवार (18 जून) रात 00.45 बजे: मैन. सिटी बनाम आर्सेनल @ एतिहाद स्टेडियम शुक्रवार (19 जून) रात 10.30 बजे: नॉर्विक सिटी vs साउथैम्पटन @ कैरो रोड शनिवार (20 जून) रात 00.45 बजे: टोटेनहम vs मैन. यूनाइटेड @ टोटेनहम हॉटस्पर स्टेडियम शाम 05.00 बजे: वैटफोर्ड vs लिस्टर सिटी @ विकारेज रोड शाम 07.30 बजे: ब्राइटन vs आर्सेनल @ एमेक्स स्टेडियम रात 10.00 बजे: वेस्ट हैम vs वोल्व्स @ लंदन स्टेडियम रविवार (21 जून) 00.15 बजे: ब्यूर्नमाउथ vs क्रिस्टल प्लेस @ वाइटिलिटी स्टेडियम शाम 06.30 बजे: न्यूकास्टल vs शेफील्ड यूनाइटेड @ सेंट जेम्स पार्क शाम 8.45 बजे: एस्टन विला vs चेल्सी @ विला पार्क रात 11.30 बजे: एवरटन vs लिवरपूल @ गुडिसन पार्क

इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करके टेस्ट रेकॉर्ड सुधारना चाहते हैं होप June 16, 2020 at 06:25AM

लंदनअपने खराब टेस्ट रेकॉर्ड से नाखुश वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली तीन मैचों की सीरीज में टीम को अच्छी शुरुआत देकर अपने प्रदर्शन में सुधार करने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम का मुख्य बल्लेबाज होने के बावजूद बारबाडोस के इस खिलाड़ी ने 31 टेस्ट मैचों में 27.23 की औसत से 1498 रन बनाए हैं। इसके विपरीत उन्होंने 78 वनडे में 52.2 की औसत से 3289 रन बनाए हैं। होप ने मंगलवार को वीडियो कान्फ्रेन्स के दौरान कहा, ‘आप तब खुद के प्रति सख्त रवैया अपनाते हो विशेषकर तब जबकि आप जानते हैं कि आप अच्छा प्रदर्शन कर सकते हो लेकिन आपके आंकड़ों से वह प्रदर्शित नहीं होता है।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे रन और आंकड़े वैसे नहीं हैं जैसा मैं चाहता हूं लेकिन मैं इस पर काम कर रहा हूं। मुझे खुद पर भरोसा रखना होगा क्योंकि मैं जानता हूं कि इसमें सुधार कर सकता हूं। महत्वपूर्ण यह है कि मैं इन अवसरों का उपयोग करूं और टीम की जीत के लिए अपनी तरह से हरसंभव योगदान दूं।’ वेस्टइंडीज ने सीरीज के लिए 25 सदस्यीय टीम चुनी है लेकिन उसके तीन महत्वपूर्ण सदस्यों ने कोविड-19 महामारी के कारण इंग्लैंड दौरे पर आने से इनकार कर दिया था। इनमें बल्लेबाज डेरेन ब्रावो और शिमरोन हेटमायर भी शामिल हैं। होप ने कहा, ‘हमारी टीम में कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ी नहीं है इसलिए यह जरूरी है कि शीर्ष क्रम अच्छा प्रदर्शन करे। हमें गेंद की चमक उतारकर बाद के बल्लेबाजों के लिए काम आसान करना होगा। एक बार जब आप अच्छी शुरुआत हासिल कर लेते हो तो बड़ा स्कोर भी बना सकते हो।’

न्यूयॉर्क गवर्नर ने यूएस ओपन को मंजूरी दी; जोकोविच और नडाल के बाद अब वर्ल्ड नंबर-2 सिमोना हालेप का भी खेलना मुश्किल June 16, 2020 at 09:19PM

कोरोनावायरस के बीच इस साल यूएस ओपन होगा या नहीं, यह सस्पेंस अभी बरकरार है। इसी बीच न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्र्यू क्यूमो ने मंगलवार को ग्रैंड स्लैम कराने की मंजूरी दे दी है। न्यूयॉर्क में इस साल यूएस ओपन 24 अगस्त से 13 सितंबर तक होना है।

वहीं, वर्ल्ड नंबर-2 सिमोना हालेप ने कहा है कि वे शायद ही इस साल यूएस ओपन में खेलेंगी। उनकी संभावना बेहद कम है। यह बात रोमानिया की टेनिस स्टार के प्रवक्ता ने रॉयटर्स से कही है।

खाली स्टेडियम में होगा यूएस ओपन
यूनाइटेड स्टेट्स टेनिस एसोसिएशन (यूएसटीए) ने कहा कि ग्रैंड स्लैम को बगैर दर्शकों के ही कराया जाएगा। टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल तैयार कर सरकार के पास भेजा है। अब सिर्फ मंजूरी मिलने की देरी है। पिछले साल यूएस ओपन देखने के लिए करीब 7.40 लाख फैन्स पहुंचे थे।

टूर्नामेंट में कई एक्स्ट्रा सुविधाएं होंगी
गवर्नर क्यूमो ने कहा कि टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों और स्टाफ का कोरोना टेस्ट, एक्स्ट्रा सफाई, सभी खिलाड़ियों के लिए एक्स्ट्रा लॉकर रूम और सभी के लिए अलग-अलग रूम की सुविधाएं रखी गई हैं।पिछली बार नडाल ने यूएस ओपन के फाइनल में रूस के दानिल मेदवेदेव को हराकर चौथी बार खिताब जीता था।

एश्ले बार्टी, नडाल और जोकोविच का खेलना भी मुश्किल
डिफेंडिंग चैम्पियन स्पेन के राफेल नडाल, सर्बिया के नोवाक जोकोविच और ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ी एश्ले बार्टी जैसे स्टार का भी खेलना मुश्किल है। यह तीनों पहले ही कह चुके हैं कि वे ग्रैंड स्लैम में खेलने पर विचार कर रह हैं। नडाल ने कहा था कि यदि अमेरिका में आज जैसे ही हालात बने रहे, तो वे टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार रोजर फेडरर ने तो चोट के कारण इस साल टेनिस खेलने से ही इनकार कर दिया है।

कितने खिलाड़ी खेलेंगे, यह जुलाई में साफ हो जाएगा
दो बार की ग्रैंड स्लैम विजेता हालेप के कोच डेरेन काहिल ने कहा कि हालात को देखते हुए सिमोना टूर्नामेंट में नहीं खेलने पर विचार कर रही हैं। वहीं, प्रवक्ता ने बताया- यूएस ओपन की स्थिति में जल्दी बदलाव आ सकता है। मेरा मानना है कि जुलाई में ज्यादातर खिलाड़ी क्लियर कर देंगे कि वे टूर्नामेंट में खेलेंगे या नहीं।

विंबलडन रद्द, फ्रेंच ओपन भी टला
साल का पहला ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन सफलता के साथ पूरा हो चुका है। 24 मई से होने वाले फ्रेंच ओपन को 13 सितंबर तक के लिए टाल दिया गया है। वहीं, 28 जून से होने वाला विंबलडन टल चुका है। दूसरे वर्ल्ड वॉर के बाद पहली बार विंबलडन रद्द किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दो बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन रोमानिया की सिमोना हालेप यूएस ओपन में नहीं खेलने पर विचार कर रही हैं। -फाइल फोटो

वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी चाहते हैं बेयरस्टो June 16, 2020 at 09:07PM

लंदनविकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टेस्ट टीम में अपना स्थान फिर से हासिल करने को लेकर आश्वस्त हैं। इस 30 वर्षीय खिलाड़ी को पिछले साल के आखिर में न्यूजीलैंड दौरे से बाहर कर दिया गया था। उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट में बल्लेबाज के तौर पर अवसर दिया गया था लेकिन वह एक और नौ रन ही बना पाए और इस बाद उन्हें श्रृंखला के बाकी मैचों से बाहर कर दिया गया। इंग्लैंड की टेस्ट टीम में विकेटकीपर के लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा है। अभी जोस बटलर को प्राथमिकता दी जा रही है। इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अगले महीने से तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार बेयरस्टॉ ने कहा, ‘मैं अभी वास्तव में अपनी विकेटकीपिंग से बहुत खुश हूं। मेरे खेल का यह एक ऐसा हिस्सा था जिस पर मेरे करियर के शुरू में लोगों ने सवाल उठाए थे लेकिन पिछले दो वर्षों ने लोगों ने इस पर बात करनी बंद कर दी थी।’ उन्होंने कहा, ‘मेरे आंकड़े बहुत अच्छे हैं और ऐसे में ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता जिससे मेरी विकेटकीपर के रूप में टीम में वापसी न हो। मुझे ऐसा लगता है कि मैंने अपनी विकेटकीपिंग में कुछ भी गलत नहीं किया। लोगों ने मेरी विकेटकीपिंग की काफी प्रशंसा की है।’ बेयरस्टॉ बल्लेबाजी में जूझते रहे हैं और उन्होंने पिछले 18 टेस्ट मैचों में केवल एक शतक लगाया। उन्होंने अगस्त 2018 से 14 टेस्ट मैचों में केवल 19.15 की औसत से रन बनाये हैं। उन्होंने कहा, ‘अभी मैं जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा हूं उससे मैं खुश हूं। मैंने गेंदबाजी मशीन के सामने अभ्यास किया। तकनीक में सुधार करना अच्छा रहा।’ बेयरस्टॉ को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज से पहले चुने गये 55 संभावित खिलाड़ियों में शामिल किया गया है।

हॉकले का काम डेब्यू मैच में कोहली का सामना करने जैसा : स्पीड June 16, 2020 at 07:50PM

मेलबर्न (आईसीसी) के पूर्व मुख्य कार्यकारी मैलकम स्पीड ने कहा है कि केविन रॉबर्ट्स ‘भरोसा और सम्मान’ खो चुके थे जिसके कारण उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के शीर्ष पद से हटना पड़ा तथा उनकी जगह कार्यभार संभालने वाले का काम किसी नए स्पिनर का डेब्यू मैच में ही का सामना करने जैसा है। रॉबर्ट्स ने मंगलवार को इस्तीफा दे दिया था और उनकी जगह टी20 विश्व कप के मुख्य कार्यकारी हॉकले को अंतरिम व्यवस्था के तौर पर सीए का अध्यक्ष पद सौंपा गया है। वह ऐसे समय में यह पद संभाल रहे हैं जबकि कोविड-19 महामारी के कारण बोर्ड वित्तीय संकट से जूझ रहा है। स्पीड ने एसईएन रेडियो से कहा, ‘ऐसा लगता है कि वह खिलाड़ियों का भरोसा और सम्मान खो चुके थे। एक बार किसी गुरू ने मुझसे कहा था, ‘सम्मान और भरोसा कौमार्य की तरह है, एक बार खोने पर उन्हें वापस पाना मुश्किल होता है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि केविन के साथ भी ऐसा ही हुआ। उन्होंने भरोसा और सम्मान खो दिया। जब उन्होंने पद संभाला था तो उनके पास समय था लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए और वह संदेश को सही तरह से नहीं पहुंचा पाए।’ हॉकले के लिए अब काम आसान नहीं होगा और उन्हें विभिन्न हितधारकों का भरोसा जीतना होगा जिनमें प्रांत, खिलाड़ी और उनके कर्मचारी भी शामिल हैं। इसके अलावा टी20 विश्व कप को भी लेकर भी अनिश्चितता बनी हुई है जिस पर आईसीसी अगले महीने फैसला कर सकती है। स्पीड ने कहा, ‘कोई मुश्किल समय नहीं है। यह कुछ हद तक वैसा ही है जैसे किसी नये ऑफ स्पिनर को अपना पहला ओवर विराट कोहली के लिए करने को कहा जाए।’ उन्होंने कहा, ‘मैं निक हॉकले को नहीं जानता। मुझे लगता है कि वह पिछले कुछ समय से क्रिकेट से जुड़े हैं। उन्हें यहां कई चुनौतियों का सामना करना होगा।’

शहीदों को सलाम, सैनिक सबसे साहसी: विराट कोहली June 16, 2020 at 08:47PM

नई दिल्ली लद्दाख की गलवान घाटी (Galwan Valley) में भारत और चीन (india china border news latest updates) सीमा-विवाद को लेकर आमने-सामने हैं। इस बीच दोनों देशों की सेनाओं में खूनी सोमवार-मंगलवार की रात खूनी झड़प हो गई, जिसमें भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए। इस पर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विराट ने कहा कि सैनिकों से ज्यादा निस्वार्थी और साहसी कोई नहीं होता। विराट कोहली ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'गलवान घाटी में हमारे देश की रक्षा करते हुए जिन्होंने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया उन सैनिकों को मैं पूरे सम्मान के साथ सलाम करता हूं। सैनिक से ज्यादा निस्वार्थी और साहसी कोई नहीं है। उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट करता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि इस मुश्किल घड़ी में हमारी प्राथनाओं से उन्हें शांति मिलेगी।' बता दें चीन के सैनिकों ने धोखेबाजी से हमारे निहत्थे सैनिकों पर पत्थरों और लोहे की रॉड से अचानक हमला बोल दिया। इस हमले में भारतीय सेना के ऑफिसर संतोष बाबू समेत कुल 20 सैनिक शहीद हो गए। संतोष बाबू के नेतृत्व में भारतीय जवान पीपी-14 पहुंचे थे, जहां से बातचीत के मुताबिक चीनी सैनिकों को पीछे हटना था। पहले वहां 10-12 चीनी सैनिक थे। लेकिन अचानक बहुत से सैनिक आए और उन्होंने हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि भारतीय सैनिकों ने भी हमले का करारा जवाब दिया है और चीनी सेना को भी काफी नुकसान हुआ है। उसके 40 से ज्यादा सैनिक इस झड़प में हताहत हुए हैं। इतना ही नहीं ढेर होने वालों में उनकी सेना का कमांडिंग अफसर भी शामिल है।