Monday, March 2, 2020

ली को उम्मीद, महिला टी20 WC के फाइनल में पहुंचेगा भारत March 02, 2020 at 09:18PM

सिडनीऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज का मानना है कि भारत पहली बार महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाएगा और इसका कारण उन्होंने टीम में 16 साल की शेफाली वर्मा जैसी स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी को बताया। शेफाली के अलावा मौजूदा टूर्नमेंट में अनुभवी लेग स्पिनर पूनम यादव ने भारत की ओर से शानदार प्रदर्शन किया है। की अगुआई वाली टीम ग्रुप चरण में अपने सभी चारों मैच जीतकर शीर्ष पर रही और गुरुवार को यहां सेमीफाइनल खेलेगी। आईसीसी ने ली के हवाले से लिखा, ‘वे कभी फाइनल में नहीं पहुंचे हैं लेकिन पहले जो टीमें देखी हैं यह उनकी तुलना में भारत की बिलकुल अलग टीम है। उनके पास शेफाली वर्मा और पूनम यादव जैसी मैच विजेता हैं जो गेंद और बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं।’ पढ़ें, मौजूदा टूर्नमेंट में अब तक 47, 46, 39 और 29 रन की पारी खेल चुकी शेफाली की तारीफ करते हुए ली ने कहा कि यह युवा खिलाड़ी सेमीफाइनल में बड़ा स्कोर बनाएंगी। ली ने कहा, ‘शेफाली ने शीर्ष क्रम में शानदार प्रदर्शन किया है, वह भारतीय बल्लेबाजी में नई उर्जा लेकर आई हैं और उन्हें खेलते हुए देखना बेहतरीन है।’ पूर्व पेसर ने कहा, ‘हमें हमेशा से पता था कि उनके पास दुनिया की कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं लेकिन अब हरमनप्रीत कौर के पास ऐसी खिलाड़ी हैं जो बड़े खिलाड़ियों का साथ देती हैं और उनके विफल रहने पर योगदान देती हैं।’ 43 वर्षीय ली का मानना है कि विरोधी टीम विशेष प्रयास करके ही भारत को पहली बार फाइनल में जगह बनाने से रोक सकती है। उन्होंने कहा, ‘वे पूरे आत्मविश्वास के साथ सेमीफाइनल में जाएंगे और बेहतरीन टीम ही उन्हें फाइनल में जगह बनाने से रोक सकती है।’

इंग्लैंड टीम श्रीलंका दौरे पर हाथ नहीं मिलाएगी; फुटबॉल, हॉकी और वालीबॉल समेत कई टूर्नामेंट पर असर March 02, 2020 at 08:15PM

खेल डेस्क. 67 देशों में फैल चुके कोरोनावायरस ने खेलों को भी प्रभावित किया है। ओलिंपिक खेलों के रद्द होने की आशंका जताई जा रही है। दूसरी तरफ, इंग्लैंड क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे पर जा रही है। उसके कप्तान जो रूट ने कहा है कि दौरे पर प्लेयर आपस में हाथ नहीं मिलाएंगे क्योंकि इससे संक्रमण का खतरा है। स्विटजरलैंड ने हर साल होने वाली स्विस सुपर लीग को टाल दिया है। वहीं, पूर्व नंबर वन गोल्फर जॉनसन ने तो अभी से ऐलान कर दिया है कि वो ओलिंपिक में हिस्सा नहीं लेंगे।

क्रिकेट: मुठ्ठियां टकराएंगे
इंग्लैंड के कप्तान रूट ने श्रीलंका रवाना होने से पहले कहा, “हमारे मेडिकल स्टाफ ने हाथ मिलाने से बचने की सलाह दी है। इससे कोरोनावायरस के संक्रमण से बचा जा सकेगा। हम बार-बार सेनेटाईजर से हाथ धो रहे हैं।” बता दें कि हालिया साउथ अफ्रीकी दौरे में इंग्लैंड के कई प्लेयर पेट और फ्लू से पीड़ित थे। रूट के मुताबिक, अब खिलाड़ी एक-दूसरे से थोड़ा दूर ही रहेंगे ताकि किसी तरह का संक्रमण न फैले। कप्तान ने ये भी कहा कि सेलिब्रेशन के लिए खिलाड़ी आपस में fist bump यानी मुठ्ठी टकराएंगे।

ओलिंपिक :टोक्यो ओलिंपिक से दूर डस्टिन जॉनसन
पूर्व नंबर वन गोल्फर डस्टिन जॉनसन ने टोक्यो ओलिंपिक में हिस्सा न लेने का ऐलान कर दिया है। उनके एजेंट के मुताबिक, जॉनसन ने यह फैसला व्यस्तता को देखते हुए किया है। दूसरी तरफ, मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यह गोल्फर जापान में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण की वजह से अलग हुआ है।

फुटबॉल : स्विस लीग टली
स्विस फुटबॉल लीग (एसएफएल) ने कोरोनावायरस की वजह से अपनी लीग 23 मार्च तक टाल दी है। अगर संक्रमण का खतरा कम नहीं होता तो तारीख और भी बढ़ाई जा सकती है। इस लीग में मशहूर 20 क्लब हिस्सा लेते हैं। स्विटजरलैंड में अब तक कोरोनावायरस से 24 लोगों को संक्रमित पाया गया है। दो बड़े शहरों ग्रिसन्स में 6 तो जेनेवा में 5 मामले सामने आए हैं। कुल 500 लोगों का टेस्ट किया गया है। इनमें से 100 को आईसोलेशन वॉर्ड्स में रखा गया है।

फुटबॉल : एशियाई चैम्पियंस लीग पर भी संशय
एशियाई चैम्पियंस लीग (पूर्वी जोन) के सदस्यों ने मार्च और अप्रैल में होने वाले सभी मैच टालने का फैसला किया। संघ के अध्यक्ष विंडसर जॉन ने कहा- हम जानते हैं कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है। लेकिन, कोरोनावायरस के खिलाफ सतर्कता बेहद जरूरी है। इस लीग में चीन और दक्षिण कोरिया के क्लब भी शिरकत करते हैं। इन दोनों ही देशों में कोरोनावायरस का संक्रमण सबसे ज्यादा है। लिहाजा, ये मैच मई, जून और जुलाई में खेले जा सकते हैं।

फुटबॉल : यूरो लीग 2020 पर जल्द फैसला
दुनिया की सबसे मशहूर फुटबॉल लीग में से एक यूरो लीग पर भी कोरोनावायरस का खतरा मंडराने लगा है। इसके शुरू होने में करीब 100 दिन रह गए हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यूरो लीग 2020 को टाला जा सकता है। आयोजक सभी क्लबों के संपर्क में हैं। अगर अगले कुछ दिनों में हालात काबू नहीं होते तो संभवत: इसकी तारीखें आगे बढ़ाई जा सकती हैं।

बास्केटबॉल :फैन्स से दूर रहें एनबीए प्लेयर्स
दुनिया की सबसे मशहूर बास्केटबॉल लीग एनबीए पर भी कोरोनावायरस की छाया पड़ चुकी है। आयोजकों ने सभी टीमों को एक मेमोरेंडम जारी किया। इसमें प्लेयर्स से कहा गया है कि वो फैन्स से हाथ न मिलाएं। कुछ और ऐसे उपाय किए गए हैं जिनसे संक्रमण रोका जा सके। कोरोनावायरस के चलते अमेरिका में 6 लोगों की मौत हो चुकी है।

टेनिस : डेविस कप
चीन की टेनिस टीम को अपने डेविस कप मुकाबले रोमानिया में खेलने थे। उसने कोरोनावायरस के चलते पिछले महीने टीम वहां नहीं भेजी। अब खबर है कि महिला सिंगल्स और डबल्स मुकाबलों के लिए भी चीन की डेविस कप टीम रोमानिया नहीं जाएगी।

मोटर रेसिंग :चाइनीज ग्रांड प्रिक्स
फॉर्मूला वन चाइनीज ग्रांड प्रिक्स 19 अप्रैल से शुरू होने वाली थी। इसे फिलहाल रद्द कर दिया गया है। नई तारीखों का ऐलान अभी नहीं किया गया है। आयोजकों का कहना है कि कोरोनावायरस का खतरा टलने के बाद ही इस बारे में कोई फैसला लिया जाएगा। कतर और थाईलैंड में होने वाली मोटरसाईकिल ग्रांड प्रिक्स के दूसरे सीजन को भी रद्द कर दिया गया है।

गोल्फ :एलपीजीएटूर
फरवरी में होने वाले एलपीजीए गोल्फ टूर को दूसरी बार टाला गया है। पहले इसके लिए मार्च की तारीखें तय की गईं थीं। हालांकि, जब हालात नहीं सुधरे तो इसे और टाल दिया गया। नई तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। यह टूर्नामेंट चीन, थाईलैंड और सिंगापुर में खेला जाने वाला था।

रग्बी : 6 नेशन टूर्नामेंट
डब्लिन ने शनिवार को आयरलैंड और इटली के बीच मैच खेला जाने वाला था। इसे रद्द कर दिया गया है। अगली तारीख का भी फिलहाल ऐलान नहीं किया गया है। हॉंगकॉंग और सिंगापुर में होने वाली सीरीज को भी अक्टूबर तक टाल दिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोनावायरस की वजह से ओलिंपिक खेलों के आयोजन पर भी खतरा मंडराता नजर आ रहा है।

ऑलराउंडर एलिस पैरी महिला टी20 वर्ल्ड कप से बाहर March 02, 2020 at 07:55PM

सिडनीगत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मंगलवार को उस समय बड़ा झटका लगा जब उसकी स्टार ऑलराउंडर एलिस पैरी आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गईं। उनके पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया जिसके कारण उन्हें बाहर होना पड़ा। सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम की करीबी जीत के दौरान रन आउट करने का प्रयास करने के बाद पैरी को मैदान से लड़खड़ाते हुए बाहर जाते हुए देखा गया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि पैरी चार बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के गुरुवार को सिडनी में होने वाले सेमीफाइनल और अगर टीम आगे बढ़ी तो रविवार को होने वाले फाइनल में नहीं खेल पाएंगी। चोट की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि वह इस महीने होने वाले ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगी। टीम डॉक्टर पिप इंग ने बयान में कहा, ‘एलिस के दायें पैर की मांसपेशी में टॉप ग्रेड की चोट है जिसके कारण उन्हें खेल से लंबे समय तक दूर रहना पड़ सकता है।’

कोरोना का डर, हाथ नहीं मिलाएंगे इंग्लैंड के क्रिकेटर March 02, 2020 at 08:19PM

लंदनघातक कोरोना वायरस का असर खेल पर भी पड़ा है और अब इंग्लैंड के कप्तान ने जानकारी दी है कि उनकी टीम के खिलाड़ी श्रीलंका दौरे पर हाथ नहीं मिलाएंगे। रूट ने कहा कि उनके खिलाड़ी कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के कारण श्रीलंका दौरे पर दूसरे खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएंगे। 29 साल के रूट से सोमवार को कोरोना वायरस से जुड़ा सवाल पूछा गया। इंग्लैंड की टीम दो टेस्ट की सीरीज के लिए श्रीलंका दौरे पर जा रही है। रूट ने कहा कि हाथ मिलाने की जगह खिलाड़ी एक-दूसरे का अभिवादन मुट्ठियां टकराकर करेंगे। हाल में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहले टेस्ट से पूर्व और इसके दौरान इंग्लैंड टीम के कई सदस्यों को पेट में तकलीफ और फ्लू की समस्या से जूझना पड़ा था। पढ़ें, करियर में अब तक 92 टेस्ट, 146 वनडे और 32 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके रूट ने कहा, 'साउथ अफ्रीका में बीमारी से टीम के सदस्यों के परेशान होने के बाद हम न्यूनतम संपर्क की अहमियत को अच्छी तरह समझते हैं और हमारी मेडिकल टीम ने किसी भी तरह से वायरस और बैक्टीरिया को फैलने से रोकने के लिए हमें व्यावहारिक सलाह दी है।’ उन्होंने कहा, ‘हम एक-दूसरे के साथ हाथ नहीं मिलाएंगे, इसकी जगह मुट्ठियां टकराएंगे और हम नियमित तौर पर हाथ धोएंगे तथा हम मिले जीवाणु रोधी वाइप्स और जेल से सतहों को साफ करेंगे।’ चीन से शुरू हुए इस घातक वायरस से पूरी दुनिया में अब तक करीब 86,000 लोग प्रभावित हैं और अब तक संक्रमण के चलते करीब तीन हजार लोगों की मौत हो चुकी है

हार के बावजूद भारत टॉप पर बरकरार, सीरीज में क्लीन स्वीप करने वाली न्यूजीलैंड टीम दूसरे स्थान पर पहुंची March 02, 2020 at 07:07PM

खेल डेस्क. न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से हार के बावजूद भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप पर बरकरार है। अपने घर में भारत को क्लीन स्वीप करने वाली न्यूजीलैंड टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गई। कीवी टीम को दो स्थान का फायदा हुआ है। टीम इंडिया के 116 और न्यूजीलैंड के 110 रैटिंग हैं। ऑस्ट्रेलिया 108 रैटिंग के साथ तीसरे नंबर पर खिसक गई।

न्यूजीलैंड की टीम को दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद कीवी टीम चौथे स्थान पर खिसक गई थी। फिलहाल, इंग्लैंड (105 रैटिंग) चौथे और दक्षिण अफ्रीका (98 रैटिंग) पांचवें नंबर पर हैं।

रैंकिंग देश रैटिंग
1 भारत 116
2 न्यूजीलैंड 110
3

ऑस्ट्रेलिया

108
4 इंग्लैंड 105
5 दक्षिण अफ्रीका 98
6 श्रीलंका 91
7 पाकिस्तान 85
8 वेस्टइंडीज 81
9 बांग्लादेश 61
10 अफगानिस्तान 49

टेस्ट चैम्पियनशिप में भी भारत टॉप पर

न्यूजीलैंड को दो टेस्ट जीतने से आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में 120 पॉइंट का फायदा हुआ। टीम अब आईसीसी चैम्पियनशिप की अंक तालिका में 180 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। भारत 360 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर बना हुआ है, जबकि ऑस्ट्रेलिया 296 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड 146 अंकों के साथ चौथे और पाकिस्तान 140 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हार के बावजूद भारतीय टीम आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप में टॉप पर बरकरार है।

कोच बोले, विराट कोहली नहीं करते दुर्व्यवहार March 02, 2020 at 06:56PM

गौरव गुप्ता, मुंबईभारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एक बार फिर से अपनी आक्रामकता को लेकर विवादों में घिरे हैं लेकिन उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा कि उन्होंने कभी किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं किया। दूसरे टेस्ट मैच के दौरान जब न्यूजीलैंड के कप्तान पविलियन की ओर जा रहे थे, तब विराट कुछ गलत शब्द कहते नजर आए। विराट के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने कहा, 'जब वह देश के लिए इसी आक्रामकता के साथ अच्छा कर रहे हैं, तो हर कोई उनकी सराहना करता है। उस समय, हर कोई कहता है कि आक्रामकता उनकी (विराट) ताकत है।' पढ़ें, 54 वर्षीय शर्मा ने कहा, 'मैंने हमेशा माना है कि आक्रामकता उनकी ताकत है, लेकिन आक्रामकता और दुर्व्यवहार के बीच एक पतली रेखा है। वह कभी भी उस रेखा को पार नहीं करते है, और ऐसा करना भी नहीं चाहिए। आक्रामकता विराट को अच्छा करने के लिए पंप करती है।' जहां विराट कोहली का बल्ला जमकर रन उगलता है, वहीं उनके लिए न्यूजीलैंड दौरा अच्छा नहीं रहा और वह दो टेस्ट मैचों में केवल 38रन बना सके जिसमें उनका ऐवरेज 9.50 का रहा। शर्मा ने कहा, 'क्रिकेट में हर खिलाड़ी ऐसे दौर से गुजरता है, अभी न्यूजीलैंड दौरा भी विराट के लिए ऐसा ही रहा। इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। वह जानते हैं कि कहां गलत हो रहा है। हम पहले ही उस पर चर्चा कर चुके हैं। वह वापसी करेंगे। अगली सीरीज में (साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे) विराट दिखा देंगे कि वह क्या करने में सक्षम हैं।'

इंजमाम बोले- कोहली की तकनीक बिल्कुल सही, यह सिर्फ बुरा दौर; इसी टेक्नीक से उसने 70 शतक लगाए March 02, 2020 at 06:24PM

खेल डेस्क. न्यूजीलैंड दौरे पर बल्ले से नाकाम रहे विराट कोहली का पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक ने खुलकर बचाव किया है। इंजमाम के मुताबिक, कोहली की तकनीक पर सवाल उठाने वालों को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए। हक ने कहा कि टीम इंडिया के कप्तान की बैटिंग तकनीक में कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर कोहली की टेक्नीक खराब होती तो वो 70 शतक नहीं बना पाता।
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की चार पारियों में विराट सिर्फ 38 रन बना पाए। उनसे ज्यादा रन (44) तो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बनाए।

ये सिर्फ बुरा दौर या बैड पैच
इंजमाम ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट एक वीडियो में कोहली का बचाव किया। कहा, “मैं हैरान हूं कि लोग विराट की तकनीक पर सवाल उठा रहे हैं। क्या आप भूल गए कि उसने इसी तकनीक से 70 शतक लगाए हैं। कोई कहता है कि उसका बल्ला गली की तरफ से आता है। कोई कहता है बैकलिफ्ट ज्यादा है। ऐसा कुछ नहीं है। हर खिलाड़ी के कॅरियर में ये दौर आता है। जब वो खुद से लड़ रहा होता है। मैं एक बात की गारंटी दे सकता हूं कि विराट अब पहले से ज्यादा रन बनाएगा। मोहम्मद यूसुफ के साथ भी यही हुआ था। वो मेरे पास आया तो मैंने उससे सिर्फ इतना कहा कि कुछ बदलने की जरूरत नहीं है। तुमने इसी टेक्नीक से हजारों रन बनाए हैं।”

बाकी बल्लेबाज क्या कर रहे थे
इंजी के नाम से मशहूर इस पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाजन ने आगे कहा, “मैं मान लेता हूं कि विराट न्यूजीलैंड में फ्लॉप रहे। लेकिन, टीम के बाकी बैट्समैन क्या कर रहे थे? सच्चाई ये है कि ये सब खेल का हिस्सा है। मेरी विराट को सिर्फ एक सलाह है- चिंता मत करो। यह दौर बहुत जल्द गुजर जाएगा। तकनीक में बदलाव की जरूरत नहीं है। आप सिर्फ देखते जाइए वो पहले से भी खतरनाक बल्लेबाज बनकर सामने आने वाला है। वो दिमागी तौर पर बहुत मजबूत है। सईद अनवर और सौरव गांगुली ऑफ साइड में गजब का खेलते थे। लेकिन, कई बार आपका मजबूत पक्ष ही आपकी कमजोरी बन जाता है। इसलिए, विराट चिंता मत करो। बहुत जल्द सब ठीक हो जाएगा।”

लक्ष्मण ने कहा था- बल्ला सीधा नहीं आता
न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च टेस्ट की दूसरी पारी में कोहली के एलबीडब्लू आउट होनेे के बाद पूर्व बल्लेबाज वीवीएस.लक्ष्मण ने एक टीवी प्रोग्राम में कोहली की बल्लेबाजी का तकनीकि विश्लेषण किया। उन्होंने कहा, “विराट की परेशानी की सबसे बड़ी वजह स्विंग गेंदबाजी के खिलाफ उनके बल्ले का एंगल है। बाकी कहीं दिक्कत नहीं है। एलबीडब्लू या दूसरी बातों को ध्यान रखने की जरूरत नहीं है। इंग्लैंड में भी हमने देखा कि वो किस तरह आउट हुए। खासकर जेम्स एंडरसन के खिलाफ। इस सीरीज में भी उनके आउट होने के तरीके को देखिए। दरअसल, गेंद पर उनका बैट एक खास एंगल से आता है। इसकी वजह से बैट और पैड्स के बीच गैप रह जाता है। इस स्थिति में उनके पास एडजस्टमेंट का वक्त नहीं होता। इस सीरीज, और खासकर दूसरे टेस्ट की दोनों इनिंग्स में यही समस्या दिखी।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट की चार पारियों में महज 38 रन बनाए। (फाइल)

'विराट सेना' को मिली 20 साल में ऐसी हार March 02, 2020 at 06:11PM

नई दिल्लीभारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-2 से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी जो 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ मिलि 1-4 से हार के बाद सबसे खराब प्रदर्शन है। दुनिया की नंबर-1 टीम को न्यूजीलैंड ने अपनी मेजबानी (क्राइस्टचर्च) में सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में तीसरे ही दिन सोमवार को 7 विकेट से हरा दिया। पहले टेस्ट में भी मेहमान टीम को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप में भारत हालांकि 360 अंकों के साथ टॉप पर है और उसकी अगली टेस्ट सीरीज अब नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होनी है। इससे उसके लिए राहत की बात कही जा रही है। इससे पहले टेस्ट में भारतीय टीम को की कप्तानी में कभी वाइटवॉश का सामना नहीं करना पड़ा था। पढ़ें, SENA में गंवाया टॉस, नहीं मिली जीतविराट ने SENA (सा. अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में 10 बार टेस्ट मैचों में टॉस गंवाए और इन देशों में टॉस गंवाने के बाद केवल दो मुकाबले वह ड्रॉ करा पाए हैं। विराट को सीरीज में भी दोनों टेस्ट मैचों में टॉस हारे और मुकाबलों के नतीजे भी हार ही रहे। कब-कब वाइटवॉश
विपक्षी टीम सीरीज कहां टेस्ट नतीजा
साउथ अफ्रीका 1999-00 भारत 2 सा. अफ्रीका 2-0 से जीता
न्यूजीलैंड 2002-03 न्यूजीलैंड 2 न्यूजीलैंड 2-0 से जीता
इंग्लैंड 2011 इंग्लैंड 4 इंग्लैंड 4-0 से जीता
ऑस्ट्रेलिया 2011-12 ऑस्ट्रेलिया 4 ऑस्ट्रेलिया 4-0 से जीता
न्यूजीलैंड 2019-20 न्यूजीलैंड 2 न्यूजीलैंड 2-0 से जीता
कोहली की कप्तानी में पहली बार वाइटवॉशविराट कोहली के कप्तान बनने के बाद भारत को पहली बार टेस्ट सीरीज में वाइटवॉश का सामना करना पड़ा है। इससे पहले 2011-12 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4-0 से मात दी थी। उनके फुल टाइम कप्तान बनने के बाद भारत को यह तीसरी बार टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा है। तीनों ही बार हार विदेशी धरती पर मिली। पिछले 8 मुकाबलों से जीत का इंतजारटी20 सीरीज में न्यूजीलैंड का 5-0 से सफाया करने के बाद टीम इंडिया के प्रदर्शन का ग्राफ इस कदर गिरा कि वह अगले आठ मुकाबलों में से एक में भी जीत दर्ज नहीं कर सकी। वनडे में उसे 0-5 से हार मिली और टेस्ट में 0-2 से सफाया हुआ। पिछले आठ सालों में यह पहली बार है जब टीम इंडिया ने किसी टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबले गंवाए हैं। देखें, बल्लेबाजी का गिरा ग्राफटेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय बल्लेबाजों ने 18.05 की औसत से रन बनाए। भारतीय बल्लेबाजों का किसी टेस्ट सीरीज में यह तीसरा सबसे खराब औसत है। इससे भी खराब जो दो औसत रहे हैं वे भी न्यूजीलैंड के खिलाफ ही रहे हैं। 2002-03 में भी न्यूजीलैंड में भारतीय टीम का सफाया हुआ था और तब टीम के बल्लेबाजों ने महज 13.37 के औसत से रन बनाए थे। इसके अलावा जब कीवी टीम 1969-70 में भारतीय दौरे पर आई थी तब पर भारतीय बल्लेबाज 16.61 की औसत से ही रन बना सके थे।

भारतीय टीम चौथे स्थान पर, यह टीम की सर्वश्रेष्ठ वर्ल्ड रैंकिंग; बेल्जियम शीर्ष पर बरकरार March 02, 2020 at 05:42PM

खेल डेस्क. इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन (एफआईएच) ने सोमवार को ताजा वर्ल्ड रैंकिंग जारी की। भारत चौथे स्थान पर पहुंच गया है। यह टीम की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है। वहीं, वर्ल्ड चैम्पियन बेल्जियम शीर्ष पर बरकरार है। 2003 में एफआईएच वर्ल्ड रैंकिंग शुरू हुई थी। ताजा रैंकिंग में ओलिंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना 5वें स्थान पर फिसल गया है।

भारत हॉकी प्रो लीग में 6 मैचों में दो जीत, दो ड्रॉ और शूटआउट में मिले दो बोनस अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। टीम के 10 अंक हैं। लीग में भारत ने दो मैच हारे हैं। बेल्जियम 14 अंकों के साथ पहले, हॉलैंड (11) दूसरे और ऑस्ट्रेलिया (10) तीसरे स्थान पर है।

रैंकिंग टीम पॉइंट
1 बेल्जियम 2481.34
2

ऑस्ट्रेलिया

2393.58
3 नीदरलैंड 2237.61
4 भारत 2064.14
5 अर्जेंटीना 1964.67
6 जर्मनी 1926.62
7 इंग्लैंड 1780.95
8 न्यूजीलैंड 1580.53
9 स्पेन 1559.96
10 कनाडा 1417.37

मई में भारत का ब्रिटेन दौरा
भारत ने फरवरी में ऑस्ट्रेलिया से पहला मुकाबला 3-4 से गंवाया था। दूसरे मैच में 2-2 की बराबरी के बाद शूटआउट में 3-1 से जीत हासिल की थी। भारत को अब मई में ब्रिटेन का दौरा करना है। यहां भारत को 2 और 3 मई को ब्रिटेन से मैच खेलना है। इसके बाद भारत 23 और 24 मई को न्यूजीलैंड को भुवनेश्वर में मेजबानी करेगा। भारत 5 और 6 जून को अर्जेंटीना के साथ, फिर 13 और 14 जून को स्पेन खेलने जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय हॉकी टीम ने नवंबर में रूस को हराकर ओलिंपिक कोटा हासिल कर लिया।

NZ में इतना खराब प्रदर्शन, 60 सीरीज बाद ऐसा March 02, 2020 at 05:17PM

नई दिल्लीभारतीय टीम को न्यूजीलैंड ने अपनी मेजबानी में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा दिया। क्राइस्टचर्च में सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारत को तीसरे ही दिन सोमवार को 7 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। पहले टेस्ट में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार मिली थी। नंबर-1 टेस्ट टीम को न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट मैच में तीन दिन के भीतर हराकर सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया। भारत के 132 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने 36 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। भारतीय टीम तीसरे दिन सुबह छह विकेट पर 90 रन से आगे खेलने उतरी और एक घंटे के अंदर ही उसकी दूसरी पारी 124 रन पर सिमट गई थी। पढ़ें, शमी से भी कम विराट के रनइस टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाज उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके। सबसे ज्यादा निराश कप्तान ने किया। उनके बल्ले से केवल 38 रन निकले। उनसे ज्यादा रन तो पेसर मोहम्मद शमी ने बना दिए जबकि शमी 10वें नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे थे। शमी ने इस सीरीज में 44 रन बनाए और 5 विकेट भी लिए। विराट का इस टेस्ट सीरीज में ऐवरेज 9.50 का रहा जो किसी टेस्ट सीरीज में उनका दूसरा सबसे खराब औसत है। 60 टेस्ट सीरीज बाद हुआ ऐसाभारतीय बल्लेबाजी इतनी खराब कम ही देखने को मिली। इस टेस्ट सीरीज में कोई सेंचुरी भारत की ओर से नहीं लगी। किसी टेस्ट सीरीज में पिछली बार ऐसा 2002-03 में हुआ था जब टीम इंडिया कीवीलैंड में थी। उसके बाद से भारत ने 60 टेस्ट सीरीज खेल लीं और हर टेस्ट सीरीज में किसी बल्लेबाज ने शतक जरूर जड़ा। 38 बनाम 18हार का सारा ठीकरा बल्लेबाजों पर ही फोड़ना ठीक नहीं। सीरीज में टीम के गेंदबाज भी प्रभावशाली नहीं रहे। मैच जीतने के लिए 20 विकेट चटकाने की जरूरत होती है, लेकिन भारतीय ऐसा नहीं कर सके। पेसर्स के अनुकूल माहौल में भारतीय पेसर्स सीरीज में 40 में से केवल 18 विकेट ही निकाल सके, वहीं कीवी पेसर्स ने 38 विकेट चटकाए। 38-18 का फर्क यह समझने के लिए काफी है कि सीरीज में भारतीय पेसर्स में पैनापन की कमी रही। 58 रहा भारत की ओर से बेस्ट स्कोर भारतीय बल्लेबाजी के खराब स्तर का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि इस टेस्ट सीरीज में उसकी ओर से बेस्ट स्कोर 58 रन रहा जो ओपनर मयंक अग्रवाल ने पहले टेस्ट की दूसरी इनिंग्स में बनाए थे। भारत की ओर से एक भी सेंचुरी नहीं लगी।

फेड कप: सानिया और अंकिता के साथ भारत तैयार March 02, 2020 at 04:32PM

दुबईअनुभवी और शानदार फॉर्म में चल रहीं अंकिता रैना की मौजूदगी से भारतीय टीम मंगलवार से यहां शुरू हो रहे छह देशों की फेड कप प्रतियोगिता में प्लेऑफ में जगह पक्की करने की कोशिश करेगी। अंकिता इस सत्र की शुरुआत से शानदार लय में है। उन्होंने आईटीएफ प्रतियोगिता के दो एकल खिताब जीतने के साथ दो युगल खिताब भी अपने नाम किए हैं। वह एकल रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 160वें पायदान पर हैं लेकिन फेड कप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है जहां उन्होंने खुद से बेहतर खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर दी है। अंकिता कई बार ग्रैंडस्लैम जीत चुकीं सानिया के साथ कप्तान विशाल उप्पल की सबसे बड़ी हथियार होंगी। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार के कारण टूर्नमेंट तीन सप्ताह के विलंब से खेला जा रहा है। भारत को हालांकि इसका फायदा हुआ है क्योंकि ऑस्ट्रेलियन ओपन के युगल मुकाबले में चोटिल हुईं सानिया को चोट से उबरने का समय मिल गया। पढ़ें, बड़े मैचों को खेलने और जीत दर्ज करने के उनके अनुभव से टीम के युवा खिलाड़ियों को दबाव से बेहतर तरीके से निपटने में मदद करेगा। अंकिता ने कहा, ‘मैंने सत्र की अच्छी शुरूआत की है, इसलिए प्रतियोगिता से पहले मेरा आत्मविश्वस बढ़ा है। जाहिर है सानिया हम सबको अपना सर्वश्रेष्ठ करने के लिए प्रेरित करेंगी। उनकी सलाह और सुझाव से हमें काफी मदद मिलेगा।' टीम में रिया भाटिया और करमन कौर थंडी भी शामिल हैं जिनहें खुद को साबित करना होगा। भारतीय टीम एशिया ओशियाना ग्रुप एक में पिछली बार चौथे स्थान पर रही थी। टीम को चीन, चीनी ताइपे और कोरिया से तगड़ी चुनौती मिल सकती है क्योंकि उनकी टीमों में शीर्ष 100 में शामिल खिलाड़ी हैं। भारत को इंडोनेशिया और उज्बेकिस्तान के खिलाफ ज्यादा परेशानी नहीं होना चाहिए।

मैनचेस्टर सिटी ने लगातार तीसरी बार लीग कप जीता, ऐसा करने वाली दूसरी टीम बनी March 02, 2020 at 04:49PM

खेल डेस्क. मैनचेस्टर सिटी ने कारबाओ कप यानी इंग्लिश फुटबॉल लीग (ईएफएल) कप जीत लिया है। मैनचेस्टर सिटी ने वेंबले स्टेडियम में एस्टन विला को 2-1 से हराया। सर्जियो एगुएरो ने 20वें और रोड्री ने 30वें मिनट में गोल किया जबकि एस्टन विला के मवाना समाटा ने 41वें मिनट में गोल किया। दूसरे हाफ में कोई गोल नहीं हुआ। मैनचेस्टर सिटी ने लगातार तीसरी बार लीग कप जीता।

सिटी लगातार 3 या ज्यादा बार चैंपियन बनने वाली दूसरी टीम बन गई है। लिवरपूल ने 1980 से 84 तक खिताब जीते थे। मैनचेस्टर सिटी ने पिछले 5 साल में चौथी बार यहां टाइटल जीता। टीम सातवीं बार चैंपियन बनी। मैनचेस्टर सिटी यह खिताब सबसे ज्यादा बार जीतने के मामले में दूसरे पर है। लिवरपूल यहां 8 बार जीता है।

रियाल मैड्रिड ने बार्सिलोना को 2-0 से हराया
रियाल मैड्रिड ने एल क्लासिको मुकाबला जीत लिया। घरेलू मैदान सेंटियागो बर्नबेऊ पर रियाल मैड्रिड ने बार्सिलोना को 2-0 से हराया। विनिसियस जूनियर ने 71वें और मेरियानो ने 90+2वें मिनट में गोल किए। दोनों के बीच ला लिगा में 180 मैच खेले गए। इसमें से रियाल ने 73 और बार्सिलोना ने 72 मैच जीते। 35 ड्रॉ रहे। इस जीत से रियाल 56 पॉइंट लेकर पहले पर आ गया है। बार्सिलोना (55) दूसरे नंबर पर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैनचेस्टर सिटी 7वीं बार चैम्पियन बनी।

भारतीय टीम चौथी बार सेमीफाइनल में, पिछले 3 बार 120 का स्कोर नहीं बना सके और सभी में हारे March 02, 2020 at 04:44PM

खेल डेस्क. भारतीय महिला टीम चौथी बार टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। लेकिन टीम कभी फाइनल में जगह नहीं बना सकी। टीम 2009, 2010 और 2018 में भी सेमीफाइनल में पहुंची थी, लेकिन किसी भी मैच में 120 रन का स्कोर नहीं बना सकी। ऐसे में इस बार टीम को फाइनल में पहुंचना है तो बल्लेबाजी पर विशेष ध्यान देना होगा। लीग के चारों मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं, लेकिन किसी भी मैच में टीम 150 रन का आंकड़ा नहीं छू सकी।

बांग्लादेश के खिलाफ 142 रन का स्कोर हमारा सबसे बड़ा स्कोर रहा। 5 मार्च को होने वाले सेमीफाइनल में टीम दक्षिण अफ्रीका या इंग्लैंड से भिड़ेगी। 2009 के सेमीफाइनल में टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ 93 रन बना सकी। 2010 में 119 जबकि 2018 में 112 रन बनाए थे। तीनों ही मैच में हमारा कोई खिलाड़ी अर्धशतक नहीं लगा सका। यानी बड़े मैच में हमारे बल्लेबाज फेल रहे।

पिछले चार मैच में किसी भारतीय ने अर्धशतक नहीं लगाया

इस वर्ल्ड कप में टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 132, बांग्लादेश के खिलाफ 142 और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 133 रन बनाए। वहीं श्रीलंका के खिलाफ टीम ने चेस करते हुए 14.4 ओवर में 116 रन बनाए। सेमीफाइनल में पहुंची चारों टीम में हमारा बल्लेबाजी औसत सबसे खराब, भारत की और से एक भी अर्धशतक नहीं लगा है।

हमारी गेंदबाज आगे, हर 16वीं गेंद पर विकेट
वर्ल्ड कप में हमारी गेंदबाजों ने सबसे ज्यादा 30 विकेट लिए हैं। इंग्लैंड ने 27, ऑस्ट्रेलिया ने 24 और दक्षिण अफ्रीका ने 24 विकेट लिए हैं। हमारे गेंदबाजों का स्ट्राइक रेट सबसे कम 16 का है। इंग्लैंड का स्ट्राइक रेट 17, दक्षिण अफ्रीका का 18 और ऑस्ट्रेलिया का 20 का है। इंग्लैंड के गेंदबाज सबसे कंजूस हैं। वे हर ओवर में सिर्फ 5.16 रन दे रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका (5.22) दूसरे, भारत (5.94) तीसरे और ऑस्ट्रेलिया (6.26) चौथे नंबर पर है। लेग स्पिनर पूनम यादव 9 विकेट लेकर टॉप पर हैं।

मंधाना-हरमनप्रीत का प्रदर्शन सबसे खराब
ओपनर स्मृति मंधाना और कप्तान हरमनप्रीत कौर का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। मंधाना तीन मैचों में सिर्फ 38 रन बना सकीं। 17 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा। हरमनप्रीत ने चार मैच में 26 रन बनाए। 15 रन उच्चतम है। वहीं शेफाली वर्मा ने 4 मैच में टीम की ओर से सबसे ज्यादा 161 रन बनाए हैं। औसत 40 का है। जेमिमा रोड्रिग्ज ने 85 और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 83 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय महिला टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के चारों ग्रुप मुकाबले जीते हैं।

धोनी का चेन्नई में जोरदार स्वागत, 3 मार्च से शुरू करेंगे प्रैक्टिस; 29 मार्च को ओपनिंग मैच में मुंबई से मुकाबला March 02, 2020 at 12:55AM

खेल डेस्क. महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के 13वें सीजन के लिए सोमवार सुबह चेन्नई पहुंचे। यहां उनका एयरपोर्ट पर फैन्स ने स्वागत किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने ट्विटर अकाउंट पर इसका वीडियो शेयर किया है, जिसमें धोनी जब गाड़ी से उतरते हैं तो गेट पर खड़ा गार्ड उन्हें नमस्ते करता है। धोनी इसका जवाब गार्ड से हाथ मिलाकर देते हैं।

सीएसके के सीईओ केएस विश्वनाथन ने पिछले हफ्ते ही बताया था कि धोनी आईपीएल के लिए 3 या 4 मार्च से प्रैक्टिस शुरू करेंगे।कुछ दिनों तक अभ्यास करने के बाद धोनी 4-5 दिन की छुट्टी लेंगे। वे आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले टीम से जुड़ जाएंगे। धोनी इससे पहले इतनी जल्दी टीम के साथ कभी नहीं जुड़े। पिछले कई सीजन में वे आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले टीम के साथ जुड़ते थे। तब वे टीम इंडिया के साथ रहते थे।

चेन्नई के खिलाड़ी 4-5 प्रैक्टिस मैच खेलेंगे

धोनी के साथ टीम के एक दर्जन से ज्यादा खिलाड़ी ट्रेनिंग करेंगे।बाकी खिलाड़ी मार्च के दूसरे सप्ताह में कैम्प में पहुंचेंगे। खिलाड़ियों के बीच 3-4 प्रैक्टिस मैच भी खेले जाएंगे। इस दौरान प्रशंसकों को स्टेडियम में एंट्री मिलेगी। आईपीएल के ओपनिंग मैच में 29 मार्च कोचेन्नई का सामना मुंबई से होगा।

बीसीसीआई नेधोनी को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया

38 साल के धोनी 2019 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। उन्हें इसी साल जनवरी में बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया था। पिछली बार वे ए-ग्रेड में शामिल थे। इसके बाद से ही उनकी संन्यास की अटकलें तेज हो गईं थीं। हालांकि, चेन्नई फ्रेंचाइजी के मालिक एन. श्रीनिवासन ने साफ कर दिया था कि भले ही वे (धोनी) भारत के लिए नहीं खेलें, लेकिन वे 2021 के सीजन के लिए भी चेन्नई का हिस्सा रहेंगे।

धोनी आईपीएल के पहले सीजन से चेन्नई फ्रेंचाइजी के साथ
धोनी आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 से ही चेन्नई टीम के साथ हैं। वे तब ही फ्रेंचाइजी के लिए नहीं खेले थे, जब दो साल के लिए टीम को निलंबित कर दिया गया था। इस विकेटकीपर बल्लेबाज की कप्तानी में ही चेन्नई तीन बार आईपीएल का खिताब जीती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महेंद्र सिंह धोनी का चेन्नई एयरपोर्ट पर स्वागत हुआ।

अगर प्लेयर्स को लगता है आराम जरूरी तो ब्रेक लें: विराट March 02, 2020 at 01:38AM

क्राइस्टचर्च न्यूजीलैंड सीरीज से पहले भारतीय टीम के कप्तान ने दौरे के कार्यक्रम पर सवाल उठाए थे। पहले T20 मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कोहली ने कहा था कि वह स्टेडियम में सीधे एक अन्य सीरीज खेलकर उतर रहे हैं। तकरीबन एक महीने बाद जब टीम का दौरा खत्म हो गया और भारत को सिर्फ T20 सीरीज में सफलता मिली, बाकी वनडे और टेस्ट में निराशा तब कोहली ने अलग राग अलापते हुए कहा है कि ‘टीम ज्यादा लंबा ऑफ सीजन नहीं ले सकती।’ कोहली ने सोमवार को दूसरा टेस्ट मैच खत्म होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'जैसा मैंने पहले कहा था, कि मुझे नहीं लगता कि आने वाले दो-तीन वर्षों में मुझे कोई परेशानी आएगी। अगर खिलाड़ियों को लगता है कि क्रिकेट ज्यादा हो रही है तो वह प्रारूप के हिसाब से अपनी प्राथमिकताएं तय कर लें और उसके हिसाब से ब्रेक लें। इसके अलावा कोई और विकल्प नहीं है।' 31 वर्षीय कप्तान ने कहा, 'भारतीय टीम का ऑफ सीजन ज्यादा लंबा हो इससे फायदा नहीं होगा।' उन्होंने कहा, 'मौजूदा समय में ब्रेक लेना एक मात्र हल है क्योंकि फ्यूचर टूर कार्यक्रम (FTP) पहले ही तैयार हो चुका है। हमें स्थिति को देखकर तालमेल बैठाना होगा। ब्रेक लेना अहम है। अगर गेंदबाज बीच मैच में चोटिल हो जाते हैं तो आप देख सकते हैं कि क्या गलत है। बोझ को संभालना हमारा काम है।'

भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका टीम घोषित, वर्ल्ड कप के बाद फाफ डू प्लेसिस की टीम में वापसी March 02, 2020 at 01:33AM

खेल डेस्क. भारत के खिलाफ 12 मार्च से शुरु होने वाली 3 वनडे की सीरीज के लिए सोमवार को दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम घोषित कर दी गई। वर्ल्ड कप के बाद फाफ डू प्लेसिस की टीम में वापसी हुई है। उन्हें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से हुई घरेलू सीरीज में आराम दिया गया था। वहीं, क्विंटन डीकॉक को टीम की कमान सौंपी गई।

पहला मुकाबला 12 मार्च को धर्मशाला में होगा, जबकि दूसरा मैच 15 मार्च को लखनऊ में और तीसरा मैच 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा। इस दौरे के लिए वान डेर डुसेन को भी टीम में चुना गया है। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज जॉर्ज लिंडे को भी शामिल किया गया है।

‘टी-20 के प्रदर्शन के आधार पर टीम चुनी’

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के स्वतंत्र चयनकर्ता लिंडा जोंडी ने कहा, “भारत दौरे के लिए हमने जिन खिलाड़ियों का चयन किया है उससे हम सतुष्ट हैं। हमने पिछले साल टी-20 सीरीज के दौरान कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखा और हम चाहते थे कि टीम में जॉर्ज लिंडे को शामिल किया जाए। भारत के हालात उनके अनुकूल हैं।”

दक्षिण अफ्रीका टीम: क्विंटन डीकॉक (कप्तान और विकेटकीपर), टेम्बा बवुमा, रैसी वान डेर डुसेन, फाफ डू प्लेसिस, काइल वेरिने, हेनरिच क्लासेन, डेविड मिलर, जोन-जोन स्मट्स, अंदिले फेहलुकवायो, लुंगी एनगिडी, लुथो सिपाम्ला, ब्यूरन हेंड्रिक्स, एनरिच नोर्तजे, जॉर्ज लिंडे और केशव महाराज।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस ने पिछला वनडे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप में खेला था।

टीम इंडिया के दो सिलेक्टर्स के लिए नाम छांटेगी सीएसी March 02, 2020 at 12:56AM

मुंबई बीसीसीआई की () मंगलवार को यहां अपनी पहली बैठक करेगी, जिसमें दो राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। बीसीसीआई के संविधान के अनुसार चयनकर्ताओं के चयन की जिम्मेदारी तीन सदस्यीय की है। लेकिन 31 जनवरी को नियुक्ति के बाद से इस समिति ने कोई बैठक नहीं की। पूर्व भारतीय क्रिकेटरों मदन लाल, आरपी सिंह और सुलक्षणा नाईक की समिति निजी साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों की छंटनी करेगी। ने सोमवार को पुष्टि की कि वह बैठक के लिए मुंबई जा रहे हैं। उन्होंने कहा, 'हां, मैं बैठक के लिए जा रहा हूं लेकिन मेरे पास अब तक कोई विस्तृत जानकारी नहीं है।' बीसीसीआई के एक सूत्र ने हालांकि पुष्टि की कि बैठक का आयोजन उम्मीदवारों की छंटनी के लिए किया जा रहा है। चयन समिति के प्रमुख और उनके साथी सदस्य गगन खोड़ा का कार्यकाल खत्म हो चुका है और समिति इन्हीं के विकल्पों का चयन करेगी। कोरोना वायरस के खतरे के कारण एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की बैठक के लिए दुबई नहीं जाने वाले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली के मंगलवार को बीसीसीआई मुख्यालय में मौजूदा रहने की संभावना है।

मलेशिया में होने वाला अजलान शाह हॉकी कप टला, अप्रैल की जगह सितंबर-अक्टूबर में होगा March 02, 2020 at 12:24AM

खेल डेस्क. कोरोनावायरस के कारण अजलान शाह हॉकी कप की तारीख को आगे बढ़ा दी गई है। सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक, यह टूर्नामेंट मलेशिया के ईपॉ शहर में 11 से 18 अप्रैल तक होना था। अब यह 24 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच होगा। चीन के वुहान से फैले कोरोनावायरस से अब तक देश में ही 2912 लोगों की मौत हो गई। चीन के बाहर सबसे ज्यादा 4212 संक्रमण के मामले दक्षिण कोरिया में सामने आए। यहां 22 मौतें हुईं। मलेशिया में अब तक 29 संक्रमित मिले हैं।

कोरोनावायरस के कारण ही कतर में होने वाली मोटोजीपी सीजन की पहली रेस को रद्द कर दिया गया। यह रेस 8 मार्च से राजधानी दोहा में होने वाली थी। मोटोजीपी का दूसरा राउंड थाईलैंड में 22 मार्च को आयोजित होना है। इंटरनेशनल मोटरसाइकिलिंग फेडरेशन (आईएमएफ) ने कहा, ‘‘इटली, कतर सहित कई देशों के बीच यात्रा प्रतिबंधों के कारण लोसैल सर्किट पर होने वाली रेस नहीं होगी। हालांकि, मोटो2 और मोटो3 विश्व चैम्पियनशिप रेस तय समय पर ही होगी। इसके लिए सभी टीमों के राइडर्स पहले ही शहर में पहुंच चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय हॉकी टीम ने अजलान शाह कप 2019 के सेमीफाइनल में पोलैंड को 10-0 से हराया था।

कोरोना का असर, अजलान शाह कप स्थगित March 01, 2020 at 11:27PM

नई दिल्लीकोरोना वायरस का असर अब हॉकी पर भी पड़ा है और प्रतिष्ठित सुलतान अजलान शाह कप को स्थगित करने का फैसला किया गया है। यह टूर्नमेंट मलेशिया की मेजबानी में अगमे महीने 11 अप्रैल से शुरू होना था। अब यह टूर्नमेंट सितंबर में आयोजित किया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, हॉकी का यह प्रतिष्ठित टूर्नमेंट 11 से 18 अप्रैल तक आयोजित किया जाना था। आयोजन समिति ने अब इस टूर्नमेंट को 24 सितंबर से 3 अक्टूबर तक आयोजित करने का प्रस्ताव रखा है। इस घातक वायरस से पूरी दुनिया में अब तक करीब 86,000 लोग प्रभावित हैं और चीन से शुरू हुए इस वायरस के चलते करीब तीन हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

टी20 WC: न्यूजीलैंड को हराकर सेमी. में ऑस्ट्रेलिया March 01, 2020 at 11:46PM

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को यहां जंक्शन ओवल मैदान पर खेले गए आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के मैच में न्यूजीलैंड को चार रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। पहले बल्लेबाजी करते हुए मौजूदा चैंपियन टीम ने 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 155 रनों का स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड पूरे ओवर खेलने के बाद सात विकेट खोकर 151 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में कीवी टीम को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी, लेकिन कैटी मार्टिन एक चौके और एक छक्का लगाने के बाद भी टीम को जरूरी रनों तक नहीं पहुंचा पाई। मार्टिन 18 गेंदों पर चार चौके और एक छक्का लगा 37 रन बनाकर नाबाद रहीं। उनके साथ कास्पेरेक तीन रन बनाकर नाबाद लौटीं। पढ़ें, न्यूजीलैंड के ऊपरी क्रम ने टीम को मैच में बनाए रखा था। कप्तान सोफी डेविने ने 31, राचेल प्रीस्ट ने 17, सुजी बेट्स ने 14, मैडीसन ग्रीन ने 28 रन बना न्यूजीलैंड की जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा था, लेकिन निचले क्रम में कुछ विकेट लगातार गिर जाने के कारण टीम पर भार आ गया जिसे मार्टिन अपनी ताबड़तोड़ पारी के बाद भी कम नहीं कर सकीं। ऑस्ट्रेलिया के लिए मेगन शट और जॉर्जिया वारेहम ने तीन-तीन विकेट लिए। जेस जोनासेन ने एक सफलता हासिल की। वारेहम को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इससे पहले, बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर ऑस्ट्रेलिया ने सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया। उसके लिए सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में मूनी ने 50 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा दो छक्के लगाए। कप्तान मेग लेनिंग ने 21, एश्ले गार्डनर ने 20, एलिसा पैरी ने 21, रन बनाए। रचेल हायनेस ने नाबाद 19 रनों का योगदान दे टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया।

कोहली ने किया पंत का बचाव, बोले- टीम की विफलता March 01, 2020 at 11:08PM

क्राइस्टचर्चभारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कहा कि आलोचनाओं के शिकार विकेटकीपर बल्लेबाज को ‘काफी मौके मिले’ लेकिन फिलहाल टीम इस युवा क्रिकेटर की जगह किसी और को परखने के बारे में नहीं सोच रही। उन्होंने साथ ही कहा कि टीम की सामूहिक विफलता का दोष किसी एक खिलाड़ी पर नहीं मढ़ा जा सकता। प्रदर्शन में निरंतरता नहीं होने के कारण पंत पिछले एक साल से लोगों के निशाने पर हैं। ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार को संपन्न दो टेस्ट की सीरीज में भारत की 0-2 की हार के दौरान चार पारियों में सिर्फ 60 रन बना सके जिससे ऋद्धिमान साहा पर उन्हें तरजीह देने के फैसले को लेकर बहस शुरू हो गई है। कप्तान कोहली ने पंत का बचाव किया। देखें, कैप्टन कोहली ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया सीरीज की शुरुआत से हमने घरेलू सत्र में भी उन्हें (पंत) काफी मौके दिए। इसके बाद वह कुछ समय के लिए नहीं खेले। उन्होंने इसके बाद कड़ी मेहनत की। आपको तय करना होगा कि किसी और को मौका देने का सही समय कौन सा है। अगर आप लोगों को काफी जल्दी बदल दोगे तो वह आत्मविश्वास खो सकता है।’ 31 वर्षीय कोहली ने कहा, ‘हम सामूहिक रूप से प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। मैं सिर्फ ऋषभ पर निशाना साधने पर विश्वास नहीं करता।’ यह पूछने पर कि क्या उनका मानना है कि पंत ने टीम में अपनी जगह पक्की मान ली है, कोहली ने स्पष्ट किया कि इस टीम की संस्कृति किसी भी खिलाड़ी को ऐसा सोचने के लिए प्रेरित नहीं करती। कोहली ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि इस टीम में कोई खिलाड़ी अपनी जगह पक्की मानकर चल रहा है। हमने यही संस्कृति स्थापित की है। खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेने और कड़ी मेहनत करने को कहा गया है। यह काम करता है या नहीं, यह अलग चीज है। इसके बाद आप खिलाड़ियों से बात कर सकते हो।’ भारतीय कप्तान ने कहा, ‘कोई भी खिलाड़ी यहां यह सोचकर नहीं आया था कि उसे सभी मैच खेलने को मिलेंगे या मुझे हटाया नहीं जा सकता।’ मुख्य कोच रवि शास्त्री की तरह कोहली ने स्पष्ट किया कि पंत विदेशी हालात में अंतर पैदा कर सकते हैं और वे अपनी इस रणनीति को भविष्य में भी बदलना नहीं चाहते।

विनिसियस जूनियर ने मैसी का सबसे कम उम्र में गोल करने का रिकॉर्ड तोड़ा; रियल मैड्रिड ने बार्सिलोना को हराया March 01, 2020 at 10:55PM

खेल डेस्क. स्पेन की ला लीगा क्लासिको लीग में रविवार रात रियल मैड्रिड ने बार्सिलोना को 2-0 से हरा दिया। रियल मैड्रिड के विनिसियस जूनियर ने 71वें और 92वें मिनट में मारियानो ने गोल किए। बार्सिलोना ने रियल पर कई हमले किए लेकिन वो गोल पोस्ट भेदने में कामयाब नहीं हुई। ब्राजील के विनिसियस ने स्पेन लीग फुटबॉल में सबसे कम उम्र में गोल करने का रिकॉर्ड बनाया। खास बात ये है कि विनिसियस ने लियोनल मैसी का रिकॉर्ड तोड़ा।
विनियसियस की उम्र 19 साल 233 दिन है, मैसी ने 10 साल 259 दिन की आयु में लीग फुटबॉल का पहला गोल किया था।

2007 में मैसी ने बनाई थी हैट्रिक
विनिसियस भले ही मैसी का सबसे कम उम्र में गोल करने का रिकॉर्ड तोड़ने में सफल हो गए हों लेकिन मैसी का कीर्तिमान अद्भुत माना जाता है। मैसी ने 2007 में 10 साल 259 दिन की आयु में लीग फुटबॉल का पहला गोल किया था। लेकिन, इससे भी खास बात ये है कि उस मैच में उन्होंने हैट्रिक भी दर्ज की थी। दूसरा गोल करने वाले मारियानो डियाज इंजरी टाइम के बाद मैदान में लौटे थे। उन्होंने जबरदस्त गोल किया। मारियानो स्पेनिश लीग में रियल मैड्रिड करने वाले डोमिनिक रिपब्लिक के पहले खिलाड़ी भी बन गए।

पिछले सप्ताह तक बेंच पर थे विनिसियस
ला लिगा में विनिसियस का यह इस सीजन का दूसरा गोल है। वो चैम्पियन्स लीग और कोपा लीग में गोल कर चुके हैं। खास बात ये है कि इस सीजन की शुरुआत में उन्हें मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला। एडन हैजार्ड पिछले हफ्ते घायल हुए तब विनिसियस टीम में आए। रियल मैड्रिड अब स्पेन लीग में पहले पायदान पर पहुंच गई है। जीत के बाद रियल के मैनेजर जिनेडिन जिडान ने कहा, “हमारे लिए यह हफ्ता बहुत मुश्किल रहा। हम जीतने की कोशिश कर रहे थे और ये मौका रविवार को मिला।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रविवार रात बार्सिलोना के खिलाफ गोल करने के बाद रियल मैड्रिक के विनिसियस जूनियर।

टॉप 5 बल्लेबाजों का 18 साल में सबसे खराब प्रदर्शन, केवल 429 रन बनाए; कोहली का टोटल स्कोर शमी से भी कम March 01, 2020 at 10:28PM

खेल डेस्क. भारतीय टीम को 18 साल बाद न्यूजीलैंड ने अपने घर में दो टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। इस हार की जिम्मेदारी टॉप-5 बल्लेबाजों की रही। हालात यह थे कि कप्तान विराट कोहली से ज्यादा रन मोहम्मद शमी ने बनाए। वहीं, टॉप-5 बल्लेबाज सीरीज में सिर्फ 429 रन बना सके। यह 2+ मैचों की सीरीज में टीम इंडिया का18 साल का सबसे खराब प्रदर्शन है। इससे पहले 2002 में न्यूजीलैंड में ही हमारे टॉप-5 बल्लेबाजों ने 296 रन बनाए थे। तब भी टीम इंडिया को 2-0 से क्लीन स्वीप झेलना पड़ा था।

न्यूजीलैंड टीम ने क्राइस्टचर्च में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट में सोमवार को 7 विकेट से हरा दिया। इससे पहले वेलिंगटन टेस्ट में भारत को 10 विकेट से हराया था। हालांकि, भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड 5 टी-20 की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। लेकिन बाद में न्यूजीलैंड ने भारत को वनडे सीरीज में 3-0 से हराया।

कोहली रन के मामले में शमी से भी पीछे
सीरीज में कोहली ने 4 पारियों में 38 रन बनाए, जबकि शमी ने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इतनी ही पारियों में 44 रन बना दिए। दोनों मैच में शमी ने 5 विकेट भी लिए। जबकि कोहली ने दूसरे मैच की दूसरी पारी में एक ओवर किया और 4 रन दिए।

7 भारतीय बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके
क्राइस्टचर्च टेस्ट की दूसरी पारी में भारत ने 36 रन के अंदर अपने आखिरी 5 विकेट गंवा दिए। जबकि पहली पारी में यही 5 खिलाड़ी 46 रन के अंदर पवेलियन लौट गए थे। दूसरी पारी में 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। मयंक अग्रवाल 3, अजिंक्य रहाणे 9, उमेश यादव 1, हनुमा विहारी 9, ऋषभ पंत 4, मोहम्मद शमी 5 और जसप्रीत बुमराह 4 रन ही बना सके।

रहाणे और मयंक दोनों पारियों में ईकाई के आंकड़े पर आउट
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत के 5 बल्लेबाज कोहली (3) मयंक (7), रहाणे (7), जडेजा (9) और उमेश (0) दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। इस मैच में मयंक अग्रवाल और अजिंक्य रहाणे दोनों पारियों में ईकाई के अंक से आगे नहीं बढ़ सके। मयंक ने 3 और 7 रन बनाए, जबकि रहाणे दोनों पारियों में 9 और 7 रन ही बना सके।

सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

खिलाड़ी देश पारी विकेट
टिम साउदी न्यूजीलैंड 4 14
ट्रेंट बोल्ट न्यूजीलैंड 4 11
काइल जैमिसन न्यूजीलैंड 4 9
जसप्रीत बुमराह भारत 4 6
ईशांत शर्मा भारत 2 5

पंत रन बनाने में लगातार असफल
ऋषभ पंत ने सीरीज की 4 पारियों में सिर्फ 60 रन बनाए। पिछली 7 पारियों में 118 रन ही बना सके। इसके बावजूद टीम में उन्हें लगातार मौका दिया जा रहा है। जबकि ऋद्धिमान साहा उनके विकल्प के तौर पर 16 सदस्यीय टीम में शामिल थे। पंत ने पिछले 7 पारियों में 19 कैच लिए, लेकिन एक भी स्टंप आउट नहीं कर सके।

भारत ने दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड को 132 रन का लक्ष्य दिया था
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में टॉस हारकर भारत ने पहली पारी में 242 रन बनाए। जबकि न्यूजीलैंड की टीम 235 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में 7 रन की बढ़त के साथ उतरी भारतीय टीम सिर्फ 124 रन ही बना सकी। इस लिहाज से कीवी टीम को 132 रन का लक्ष्य मिला। इसे न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कीवी ऑलराउंडर काइल जैमिसन मैन ऑफ द मैच चुने गए। उन्होंने मैच में 5 विकेट लिए, जबकि बल्लेबाजी में 49 रन की पारी खेली। वहीं, सीरीज में 14 विकेट लेने वाले टिम साउदी को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-0 से हारी।

T20 वर्ल्ड कप: बांग्लादेश पर श्रीलंका की जीत में शशि चमकीं March 01, 2020 at 09:40PM

मेलबर्नशशिकला श्रीवर्दना ने अपने अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच में चार विकेट चटकाए जिससे श्रीलंका ने सोमवार को यहां आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के अपने अंतिम ग्रुप मैच में बांग्लादेश को नौ विकेट से हरा दिया। श्रीवर्दना (16 रन पर चार विकेट) के विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और अचिनी कुलसूर्या के दो विकेट के सामने बांग्लादेश की टीम आठ विकेट पर 91 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की ओर से निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 39 रन की पारी खेली। उनके अलावा संजीदा इस्लाम (13) और फरगाना हक (13) ही दोहरे अंक में पहुंच सकी। श्रीलंका ने इसके जवाब में हसिनी परेरा की नाबाद 39 और कप्तान चामरी अटापट्टू की 30 रन की पारी की बदौलत 27 गेंद शेष रहते एक विकेट पर 92 रन बनाकर जीत दर्ज की। हसिनी और अटापट्टू ने पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी भी की। श्रीवर्दना का यह प्रदर्शन अब तक टूर्नमेंट का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने 17 साल तक श्रीलंका का प्रतिनिधित्व करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा।