Thursday, November 11, 2021

Video: आपने देखा डबल टप्पा पर सिक्स... 'क्रूर' वॉर्नर को नहीं आई पाक बोलर पर रहम! November 11, 2021 at 07:29AM

दुबई अगर फॉर्म में हों तो शायद ही कोई गेंद होगी, जिसपर रहम खाते होंगे। अगर गेंद डबल टप्पा मिल जाए तो क्या ही कहना। कुछ ही ऐसा हुआ 8वें ओवर की पहली गेंद पर। दुबई में टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के दूसरे सेमीफाइनल के ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान मोहम्मद हफीज के हाथ सें गेंद छूट गई और दो टप्पा खाकर डेविड वॉर्नर के पास पहुंची। वॉर्नर भी लगभग दौड़ाकर इस गेंद पर करारा हिट लगाते हुए बाउंड्री के बाहर दर्शकदीर्घा में पहुंचा दिया। वॉर्नर जानते थे कि गेंद नोबॉल रहेगी और इसका पूरा फायदा उठाना चाहते थे। यह देखकर कॉमेंटेटर भी हंसने लगे। इस मोमेंट का वीडियो आईसीसी ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। डेविड वॉर्नर इस मैच में 30 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के की मदद से 49 रन बनाकर आउट हुए। उनका विकेट शादाब खान के खाते में गया। मैच बात करें तो सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और फॉर्म में वापसी करने वाले फखर जमां के अर्धशतकों से पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 176 रन का मजबूत स्कोर बनाया। रिजवान ने 52 गेंदों पर 67 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल हैं। उन्होंने कप्तान बाबर आजम (34 गेंदों पर 39 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 71 और फखर जमां (32 गेंदों पर नाबाद 55, तीन चौके, चार छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों विशेषकर जोश हेजलवुड का अपनी गेंदों पर नियंत्रण नहीं था। उन्होंने चार ओवर में 49 रन लुटाये। उसके दोनों स्पिनरों एडम जंपा (22 रन देकर एक) और ग्लेन मैक्सवेल (तीन ओवर में 20 रन) ने किफायती गेंदबाजी की। मिशेल स्टार्क (38 रन देकर दो) और पैट कमिन्स (30 रन देकर एक) ने भी विकेट लिए।

Video: फखर जमां का तूफानी शॉट, गोली की रफ्तार से गई गेंद, अंपायर ने जैसे-तैसे बचाई जान November 11, 2021 at 06:58AM

दुबईसलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और फॉर्म में वापसी करने वाले के अर्धशतकों से पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में 4 विकेट पर 176 रन का मजबूत स्कोर बनाया। रिजवान ने 52 गेंदों पर 67 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल हैं। उन्होंने कप्तान बाबर आजम (34 गेंदों पर 39 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 71 और फखर जमां (32 गेंदों पर नाबाद 55, तीन चौके, चार छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिये 72 रन की साझेदारी की। जमां ने खौफनाक बैटिंग के दौरान एक शॉट तो ऐसा खेला कि अंपायर जैसे-तैसे खुद को बचा सके। यह सब हुआ पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर की 5वीं गेंद पर। मिशेल स्टार्क की लो फुलटॉस गेंद को फखर जमां ने करारा हिट किया। गेंद तीर की तरह सीधे स्ट्रेट बाउंड्री की और गोली की रफ्तार से वापस लौटी। गेंद की हाइट स्टंप्स से कुछ ही ऊपर थी और अंपायर ने समझ लिया था कि बचना मुश्किल है। उन्होंने तुरंत मैदान पर लेटते हुए खुद को बचाया। गेंद बाउंड्री पार करने के बाद उठे और चौका का इशारा करते दिखाई दिए। हालांकि, वह अपने चेहरे पर से खौफ नहीं मिटा पाए। इस दौरान कॉमेंटेटर भी इस चर्चा करते दिखे कि ऐसे शॉट से बचने के लिए अंपायर्स को भी हेल्मेट पहनने की जरूरत है। बता दें कि मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों विशेषकर जोश हेजलवुड का अपनी गेंदों पर नियंत्रण नहीं था। उन्होंने चार ओवर में 49 रन लुटाए। उसके दोनों स्पिनरों एडम जंपा (22 रन देकर एक) और ग्लेन मैक्सवेल (तीन ओवर में 20 रन) ने किफायती गेंदबाजी की। मिशेल स्टार्क (38 रन देकर दो) और पैट कमिन्स (30 रन देकर एक) ने भी विकेट लिए।

कैलेंडर ईयर में 1000 T20 इंटरनैशनल रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने रिजवान November 11, 2021 at 06:21AM

नई दिल्ली पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) इस समय बेजोड़ फॉर्म में हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज रिजवान ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल (PAK vs AUS T20 World Cup Semi Final) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 67 रन की पारी खेली। 29 वर्षीय रिजवान इसके साथ ही टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट के एक कैलेंडर ईयर में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। रिजवान ने इस वर्ष (2021) खेले अपनी 20 पारियों में कुील 1033 रन बनाए हैं, जो क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में किसी एक कैलेंडर ईयर में किसी बल्लेबाज का सर्वाधिक रन है। पाकिस्तान के इस प्रतिभावान विकेटकीपर ने इस दौरान 86.08 की औसत से रन जुटाए हैं जिसमें 1 शतक और 10 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 136. 45 रहा है। रिजवान ने इस दौरान 88 चौके और 37 छक्के जड़े हैं। इससे पहले यह रेकॉर्ड आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग के नाम था। स्टर्लिंग ने 20 मैचों में 748 रन बनाए थे। हालांकि अब इस लिस्ट में पहले नंबर पर रिजवान जबकि दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहुंच गए हैं। बाबर के 23 मैचों में 836 रन हैं। रिजवान और बाबर ने 71 रन जोड़े ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में बाबर और रिजवान की जोड़ी ने पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई। पाकिस्तान की ओर से रिजवान और बाबर ने पहले विकेट पर 71 रन की साझेदारी की। पाक ने 4 विकेट पर 176 रन बनाए। मौजूदा टी20 विश्व कप 2021 में रिजवान 281 रन बना चुके हैं। इस विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में रिजवान बाबर के बाद दूसरे नंबर पर हैं। शिखर के नाम 689 जबकि विराट के नाम 641 रन दर्ज है टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट के कैलेंडर ईयर में भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है। धवन ने 18 मैचों में 689 रन बनाए हैं जबकि विराट कोहली ने 15 मैचों में 641 रन जुटाए हैं।

जयपुर में क्वारैंटाइन हुए युजवेंद्र चहल:सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की तो फैंस ने पूछा- भाभी कहां है; ऋतुराज गायकवाड़ भी आए November 11, 2021 at 03:45AM

बाबर आजम का वर्ल्ड रिकॉर्ड, विराट कोहली को पीछे छोड़ बनाए सबसे तेज 2500 रन November 11, 2021 at 05:35AM

नई दिल्ली पाकिस्तान के (Babar Azam) ने टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। बाबर ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में सबसे कम पारियों में 2500 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 27 वर्षीय पाक कप्तान ने यह रिकॉर्ड आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हासिल किया। दाएं हाथ के बल्लेबाज बाबर ने इस दौरान भारतीय टी20 टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को पीछे छोड़ यह उपलब्धि अपने नाम की। बाबर ने यह कारनामा 62 पारियों में किया वहीं कोहली को 2500 टी20 इंटरनैशनल रन बनाने के लिए 68 पारियों का सहारा लेना पड़ा था। बाबर इस मैच में 39 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में 34 गेंदों पर 5 चौके लगाए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (78) हैं। न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल ने 83 जबकि आयरलैंड के पॉल स्टर्लिंग ने 89 पारियों में अपने 2500 रन पूरे किए थे। बाबर ने मैथ्यू हेडन के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त बाबर किसी एक टी20 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। मौजूदा विश्व कप में बाबर 303 रन बना चुके हैं। इससे पहले यह रेकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन के नाम था। हेडन ने 2007 के टी20 विश्व कप में 265 रन बनाए थे। बाबर ने स्कॉटलैंड के खिलाफ चौथा अर्धशतक लगाया था इससे पहले बाबर ने स्कॉटलैंड के खिलाफ सुपर 12 चरण के ग्रुप 2 में 66 रन की पारी खेली थी। बाबर का यह इस टी20 विश्व कप में चौथा अर्धशतक था। उन्होंने किसी एक टी20 विश्व कप में सबसे अधिक हाफ सेंचुरी जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी की थी। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में बाबर ने टी20 करियर का 25वां अर्धशतक जड़ा था। इससे पहले एक वर्ल्ड कप में सबसे अधिक बार हाफ सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड र मैथ्यू हेडन और भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम था। दोनों के नाम एक समान 4-4 अर्धशतक जड़े हैं।

Video: रिजवान के हेल्मेट पर लगी स्टार्क की खौफनाक बाउंसर, स्टेडियम में पसरा सन्नाटा November 11, 2021 at 05:35AM

दुबईदुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में उस वक्त सन्नाटा पसर गया जब ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज की तेज तर्रार और तीखी बाउंसर के चेहरे पर जा लगी। बाउंसर इतनी तेज थी कि रिजवान एक वक्त के लिए सन्न से रह गए। अच्छी बात यह थी कि गेंद हेल्मेट पर लगी थी और किसी तरह की चोट रिजवान को नहीं आई। इसके बाद जरूरी कनकसन टेस्ट करने के बाद मैच शुरू हो सका। यह सब हुआ टी-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल के 13वें ओवर की चौथी गेंद पर। दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शामिल मिशेल स्टार्क ने तेज बाउंसर की। रिजवान यहां पूलशॉट लगाना चाहते थे, लेकिन वह चूके और गेंद सीधे जाकर हेल्मेट पर लगी। मेडिकल स्टाफ तुंरत मैदान पर पहुंचा और इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर भी रिजवान का हाल पूछते दिखाई दिए। इस मोमेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रिजवान 52 गेंदों में 67 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के उड़ाए। उन्हें मिशेल स्टार्क ने ही आउट किया। उल्लेखनीय है कि मैच में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने अपने सभी मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों में से चार में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंचा है।

पाक के मैच में इंडियन फैंस:पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मुकाबला देखने भारतीय जर्सी में पहुंचे दर्शक, फोटो सोशल मीडिया पर वायरल November 11, 2021 at 03:56AM

क्रिकेटर के सिर पर किया पेशाब... यॉर्कशर नस्लीय मामले से शर्मसार हुए जो रूट November 11, 2021 at 01:36AM

गोल्ड कोस्टइंग्लैंड के टेस्ट कप्तान ने गुरुवार को कहा कि ‘असहनीय’ यॉर्कशर नस्लीय मामले ने खेल और लोगों के जीवन को नुकसान पहुंचाया है। रूट ने अपने बचपन के क्रिकेट क्लब में बदलाव लाने के लिए समर्थन का वादा किया। इस क्रिकेट क्लब ने हाल में कहा था कि पूर्व खिलाड़ी के संस्थागत नस्लवाद के दावे को देखते हुए किसी भी कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। इस मामले से निपटने के तरीके के कारण मुख्य प्रायोजकों ने इस हफ्ते क्लब के साथ नाता तोड़ लिया। एशेज श्रृंखला के लिए अभी आस्ट्रेलिया में मौजूदा रूट ने यॉर्कशर की ओर से ‘बदलाव और कार्रवाई’ की मांग की। रूट ने बयान में कहा, ‘नस्लवाद को लेकर कोई बहस ही नहीं होनी चाहिए। यह असहनीय है।’ उन्होंने कहा, ‘इस प्रकरण ने हमारे खेल और जीवन को नुकसान पहुंचाया है। हमें अब इससे उबरना होगा और प्रशंसकों, खिलाड़ियों, मीडिया और क्रिकेट के अंदर काम करने वालों के रूप में वापसी करनी होगी। हमारे पास मौका है कि हम सभी के लिए उस खेल को बेहतर बनाएं जिसे मैं प्यार करता हूं।’ नस्लवाद के मुद्दे से निपटने के तरीके के लिए काउंटी की चौतरफा आलोचना हुई थी और प्रायोजकों के अलावा उसने हैडिंग्ले में इंग्लैंड के अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी का अधिकार भी गंवा दिया। कमरे से किया था सिर पर पेशाबतबस्सुम भाटी नामक क्लब के पूर्व क्रिकेटर की माने तो उनपर लगातार भद्दे कमेंट्स किए जाते थे। इतना ही नहीं भाटी को ये तक बताने में हिचक नहीं हुई कि एक गोरे क्रिकेटर ने अपने कमरे से उनके सिर पर पेशाब किया था। अजीम रफीक ने भी लगाए थे आरोपपाकिस्तानी मूल के अजीम रफीक ने बताया था कि एशियाई होने के कारण उन्हें कई तरह की नस्लवादी टिप्पणियों का शिकार होना पड़ा था। कानूनी फर्म स्क्वॉयर पैटन बॉग्स रफीक के आरोपों की जांच कर रही थी। रफीक ने अब यॉर्कशायर क्रिकेट के साथ समझौता कर लिया।

महज 30 सेकेंड में निशा दहिया बनीं नेशनल चैंपियन, एक दिन पहले आई थी हत्या की अफवाह November 11, 2021 at 03:41AM

गोंडा गलत पहचान के कारण ‘हत्या की नाटकीय कहानी’ के कारण चर्चा में रही निशा दहिया गुरुवार को राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में महिलाओं के 65 किग्रा में राष्ट्रीय चैंपियन बनी। विश्व अंडर-23 चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता निशा का प्रदर्शन इतना शानदार था कि उन्होंने फाइनल में पंजाब की अपनी प्रतिद्वंद्वी जसप्रीत कौर को केवल 30 सेकेंड में चित कर दिया। रेलवे का प्रतिनिधित्व करने वाली 23 वर्षीय निशा को खिताब हासिल करने तक केवल सेमीफाइनल में हरियाणा की प्रियंका से ही थोड़ी चुनौती मिली। यह राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उनका तीसरा स्वर्ण पदक है। निशा ने बाद में कहा, 'यह वास्तव में मेरे अभियान का एक सुखद और शानदार अंत है। मैं कल बहुत तनाव में थी। मुझे नींद भी नहीं आ रही थी। वजन कम होने के कारण मैं पहले से ही कम ऊर्जावान थी और ऐसे में इस घटना का सामना करना मुश्किल था।' रिपोर्टों में पहले कहा गया था कि निशा की सोनीपत में हत्या कर दी गई लेकिन बाद में पता चला कि जिसकी हत्या की गई वह उदीयमान पहलवान थी और उसका नाम भी निशा था। उन्होंने कहा, 'मुझे लगातार फोन आ रहे थे और मैंने अपना फोन बंद कर दिया। यह तनावपूर्ण बन गया था और मैं केवल अपनी प्रतिस्पर्धा पर ध्यान केंद्रित करना चाहती थी। आखिर में मैंने अपना प्रदर्शन प्रभावित नहीं होने दिया।' शेफाली और प्रियंका ने अपने प्लेऑफ मुकाबले जीतकर कांस्य पदक जीते। इससे पहले सेमीफाइनल में जसप्रीत ने हरियाणा की शेफाली को 6-4 से और निशा ने प्रियंका को 7-6 से हराया। महिलाओं के 76 किग्रा भार वर्ग में 37 वर्षीय गुरशरणप्रीत कौर ने स्वर्ण पदक जीता। उनकी प्रतिद्वंद्वी पूजा सिहाग को मुकाबले के दौरान चोटिल होने के कारण हटना पड़ा। गुरशरणप्रीत का राष्ट्रीय चैंपियनशिप में यह सातवां स्वर्ण पदक है। इस भार वर्ग में बिपाशा और किरण ने कांस्य पदक जीते। प्रत्येक भार वर्ग में फाइनल में जगह बनाने वाली दोनों खिलाड़ी राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में भाग लेंगी जो तीन से पांच दिसंबर तक दक्षिण अफ्रीका के प्रिटोरिया में आयोजित की जाएगी। स्वर्ण पदक विजेता का खर्चा सरकार उठाएगी जबकि उप विजेता को अपने खर्चे पर जाना होगा।

सेमीफाइनल: टॉस के साथ ही मैच भी हारा पाकिस्तान? आंकड़े हैं ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में November 11, 2021 at 03:57AM

दुबईआईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में गुरुवार को यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने अपने सभी मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों में से चार में जीत हासिल कर सेमीफाइनल में पहुंचा है। देखा जाय तो यह मैच पाकिस्तान के लिए बड़ा चुनौती बनते दिख रहा है। दरअसल, दुबई की पिच पर जो पिछले 11 मुकाबले खेले गए हैं उसमें 10 में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। आप कह सकते हैं कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस के साथ ही आधा मैच अपने नाम कर लिया है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए यहां बैटिंग आसान है। ओस बोलिंग करने वाली टीम को परेशान करती है। अब देखना होगा कि पाकिस्तान यहां ओस की चुनौती से कैसे निपटती है। 2010 के सेमीफाइनल की याद हो गई ताजापाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज जब भिड़ेंगी तो दोनों देशों के बीच 2010 वर्ल्ड कप में हुई भिड़ंत की याद ताजा हो उठेगी। इसी बार की तरह पाकिस्तान की टीम जबरदस्त फॉर्म में थी और अपने सभी पांच मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची थी। टीम के सामने लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचने का मौका था। लेकिन, माइक हसी की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। ऑस्ट्रेलिया इलेवन : डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड। पाकिस्तान इलेवन: मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, इमाद वसीम, शादाब खान, हसन अली, हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी।

दूसरा सेमीफाइनल: एडम जम्पा ने किया बाबर आजम का शिकार, पाकिस्तान को बड़ा झटका November 11, 2021 at 03:34AM

पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड

किसका बाइसेप्स है तगड़ा... जब नीरज चोपड़ा और श्रीजेश में लग गई होड़, देखें VIDEO November 11, 2021 at 03:46AM

नई दिल्ली टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले भारतीय जैवलीन थ्रो (Neeraj Chopra) ट्रेनिंग पर लौट आए हैं। टाइम्स नाउ समिट 2021 के ऐतिहासिक मंच पर नीरज और भारतीय हॉकी टीम के (PR Sreejesh) एक साथ पहुंचे थे। नई दिल्ली में आयोजित गुरुवार को इस समिट ने नीरज ने कई मुद्दों पर खुलकर बातचीत की जिसमें पीएम पर नास्ते पर मुलाकात के साथ साथ उन्होंने अपनी ट्रेनिंग के बारे में भी बताया। टाइम्स नाउ के सीनियर एडिटर अंकित त्यागी ने कहा कि ड्रैग फ्लिकर्स के मैंने टीवी पर बड़े-बड़े बाइसेप्स देखे हैं और नीरज के भी बड़े बड़े बाइसेप्स हैं, क्या आप दोनों इस मंच पर अपना बाइसेप्स दिखा सकते हैं? इसपर नीरज और श्रीजेश दोनों ने अपने बाइसेप्स दिखाए। दोनों के बाइसेप्स को देख वहां मौजूद लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से हौसला बढ़ाया। दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने और उसकी गौरवशाली उपलब्धियों का जश्न मनाया जा रहा है। इस दौरान 100 साल का भारत कैसा होगा इस पर भी मंथन होगा। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टाइम्स नाउ नवभारत का एसडी चैनल लॉन्च किया। इस अवसर पर गृह मंत्री ने टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर एवं टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार को इस चैनल के लिए शुभकामनाएं दीं। भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में बेल्जियम से हार के बाद गोल्ड मेडल की रेस से बाहर हुई थी। यह देश के लिए किसी झटके से कम नहीं था। सेमीफाइनल हारने के बाद पीएम मोदी ने भारतीय टीम से फोन पर बात की थी। उस लम्हें को याद करते हुए श्रीजेश कहते हैं कि दुनिया जीतने वाली को पूछती है। पीएम मोदी ने हारने वालों का उत्साह बढ़ाया। यह वाकई गर्व की अनुभूति थी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे रोहित, पहले मैच मेंं रहाणे करेंगे कप्तानी November 11, 2021 at 03:21AM

नई दिल्लीन्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज () के पहले मैच में अजिंक्य रहाणे () टीम इंडिया की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। कानपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट में चयनकर्ताओं ने नियमित कप्तान विराट कोहली () को आराम देने का फैसला लिया है। चयनकर्ताओं ने कानपुर में होने वाले पहले टेस्ट में विराट कोहली को आराम देने का फैसला किए जाने के बाद गुरुवार को तय किया गया है कि () भी अपने कार्यभार को संभालने के लिए पूरी टेस्ट सीरीज से बाहर बैठेंगे। चयनकर्ताओं की गुरुवार को बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। टाइम्स ऑफ इंडिया ने पहले ही सूचना दी है कि 4 नियमित टेस्ट खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर टेस्ट श्रृंखला से बाहर हो सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, कोहली के पहले टेस्ट में आराम की मांग करने के बाद स्टैंड-इन कप्तान को लेकर लंबी चर्चा हुई थी। पहले टेस्ट में रोहित को कप्तानी देने और फिर उन्हें मुंबई में दूसरे मैच के लिए आराम देने का प्रस्ताव था। रोहित के कार्यभार के गहन विश्लेषण के बाद हालांकि यह निर्णय लिया गया कि नए पूर्णकालिक T20I कप्तान को एक लंबा ब्रेक दिया जाना चाहिए। जबकि रहाणे का फॉर्म पिछले कुछ समय से सवालों के घेरे में है। माना जा रहा है कि चयनकर्ता एक साथ अधिक परिवर्तन नहीं करना चाहते थे इसलिए कोहली और रोहित की अनुपस्थिति में रहाणे को कप्तानी का मौका दिया है। फॉर्म में चल रहे केएल राहुल के साथ ओपनिंग के लिए शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल दो विकल्प हैं, जबकि विकेटकीपर के तौर पर ऋद्धिमान साहा पहली पसंद होंगे। मध्यक्रम की कमान रहाणे और हनुमा विहारी संभालेंगे, जिन्होंने आखिरी बार जनवरी में सिडनी में टेस्ट खेला था।

इंग्लैंड क्रिकेट में नस्लवाद:जो रूट ने कहा- पाकिस्तानी खिलाड़ी के साथ जो हुआ उसने क्रिकेट को अलग-थलग किया, हम पूरी तरह से बदनाम हुए November 11, 2021 at 02:19AM

रोहित शर्मा ने मांगी छुट्‌टी:हिटमैन ने BCCI से आराम देने के लिए कहा, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में रहाणे करेंगे कप्तानी November 11, 2021 at 01:55AM

जीत का इंतजार:PAK के सूचना मंत्री बोले- आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत मिली तो फाइनल देखने दुबई जाएंगे इमरान खान November 11, 2021 at 01:57AM

AUS vs PAK LIVE: दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान की टक्कर, कुछ ही देर में टॉस November 11, 2021 at 02:49AM

दुबई पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में आज जब भिड़ेंगी तो दोनों देशों के बीच 2010 वर्ल्ड कप में हुई भिड़ंत की याद ताजा हो उठेगी। इसी बार की तरह पाकिस्तान की टीम जबरदस्त फॉर्म में थी और अपने सभी पांच मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची थी। टीम के सामने लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचने का मौका था। लेकिन, माइक हसी की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उसकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। यहां देखें मैच का लाइव ब्लॉग इस बार भी पाकिस्तानी टीम सभी पांच मुकाबले जीतकर अंतिम-4 में पहुंची है और सामने फिर से ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम है। हालांकि इस बार ऑस्ट्रेलिया के लिए उसका विजय रथ रोकना आसान नहीं होगा क्योंकि यूएई में पाकिस्तानी टीम अजेय चल रही है। कैप्टन बाबर से उम्मीदेंभारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत से अभियान शुरू करने वाली पाकिस्तान की टीम अजेय नजर आ रही है और न्यूजीलैंड तथा अफगानिस्तान के खिलाफ विषम हालात में जीत दर्ज करके जज्बा दिखा चुकी है। टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर्स की लिस्ट में नंबर 2 पर चल रहे बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर काफी मजबूत है। बाबर चार अर्धशतक जड़ चुके हैं और टीम को उनसे एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ऑस्ट्रेलिया की पेस तिकड़ीऑस्ट्रेलिया का दारोमदार उसकी पेस बोलिंग तिकड़ी पर होगा। उसके पास जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क और पैट कमिंस की मौजूदगी वाला बेहद मजबूत तेज गेंदबाजी आक्रमण है जबकि बीच के ओवर्स में लेग स्पिनर एडम जांपा ने शानदार प्रदर्शन किया है जो मौजूदा टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं। ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श ने भी टीम को गेंद से सफलताएं दिलाई हैं और उसके पास बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर को खिलाने का विकल्प भी होगा। बल्लेबाजी में डेविड वॉर्नर की फॉर्म में वापसी से ऑस्ट्रेलिया को मजबूती मिली है। 'घरेलू माहौल' का फायदा!बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्तान की टीम मौजूदा टूर्नामेंट की एकमात्र टीम है जिसे अब तक शिकस्त का सामना नहीं करना पड़ा है। यूएई में पाकिस्तान की टीम दबाव में अच्छा प्रदर्शन करती रही है और यहां की परिस्थितियों को लेकर सहज है। टीम अपने घरेलू मैच यूएई में ही खेल रही है लिहाजा उसके लिए यह दूसरे घर की तरह है जिसका उसे फायदा भी मिलता है। इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि टीम पिछले 16 मुकाबलों से यूएई में अजेय चल रही है। आईसीसी रैंकिंग्स पाकिस्तान 2ऑस्ट्रेलिया 6 संभावित प्लेइंग XI पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), Ṇमोहम्मद रिजवान, फखर जमां, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, आसिफ अली, शादाब खान, इमाद वसीम, हसन अली, हारिस रऊफ, शाहीन शाह अफरीदी ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडन जांपा, जोश हेजलवुड आमने-सामनेकुल मैच – 23 पाकिस्तान जीता – 12 ऑस्ट्रेलिया जीता – 9 टाई-1 नो-रिजल्ट-1 पिच व मौसमदुबई की पिच पर जो पिछले 11 मुकाबले खेले गए हैं उसमें 10 में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है। यह जीत भी दिन के मैच में स्कॉटलैंड पर न्यूजीलैंड को मिली थी। ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट में इस बार जो एकमात्र हार मिली थी वह इसी मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिली थी। तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है। नंबर्स गेम:6 बार ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान की टीमें टी20 वर्ल्ड कप में भिड़ी हैं जिनमें दोनों को 3-3 जीत मिली हैं 74 रन पर दुबई के इसी मैदान पर सिमट गई थी पाकिस्तान टीम जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका न्यूनतम स्कोर है

वीडियो: श्रीजेश ने लंबे बालों वाले नीरज चोपड़ा से ऐसा क्या कहा कि हॉल ठहाकों से गूंज उठा November 11, 2021 at 02:25AM

नई दिल्ली देश की राजधानी में जारी टाइम्स नेटवर्क के ऐतिहासिक का आज दूसरा और आखिरी दिन है। तोक्यो ओलिंपिक में देश को गोल्ड मेडल दिलाने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और ब्रॉन्ज मेडलिस्ट भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान दोनों दिग्गज ऐथलीट मजाक-मस्ती के मूड में नजर आए। कई सवालों का दिलचस्प जवाब दिया और जिससे पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा। दुनिया जानती है कि एक वक्त नीरज चोपड़ा लंबी जुल्फें रखा करते थे, उन्हें अपने बालों से बेइंतहा मोहब्बत थी। मगर एक सवाल के जवाब में चोपड़ा ने खुद बताया कि खेल पर फोकस करने के लिए लंबे बालों की कुर्बानी दी थी। बातों ही बातों में शो होस्ट के होस्ट ने पीआर श्रीजेश के मजे ले लिए, क्योंकि भारतीय गोलकीपर के सिर पर कम बाल हैं। हाजिरजवाब श्रीजेश भी कहां किसी से कम पड़ने वाले थे। वो भी तपाक से कह उठे कि जिसका दिमाग ज्यादा काम करता है उसके बाल कम होते हैं। बस फिर क्या था पूरा हॉल तालियों की गड़गडा़हट से चहक उठा। भारतीय टीम को इस बार 41 साल के लंबे इंतजार के बाद ओलिंपिक मेडल दिलाने में श्रीजेश ने अहम भूमिका निभाई। ब्रॉन्ज मेडल के बेहद रोमांचक मैच में जर्मनी को 5-4 के अंतर से मात दी। भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में बेल्जियम से हार के बाद गोल्ड मेडल की रेस से बाहर हुई थी। यह देश के लिए किसी झटके से कम नहीं था। सेमीफाइनल हारने के बाद पीएम मोदी ने भारतीय टीम से फोन पर बात की थी। उस लम्हें को याद करते हुए श्रीजेश कहते हैं कि दुनिया जीतने वाली को पूछती है। पीएम मोदी ने हारने वालों का उत्साह बढ़ाया। यह वाकई गर्व की अनुभूति थी। बताते चलें कि टाइम्स नाउ समिट के दौरान बेहद दमदार 25 सत्र आयोजित होंगे, जिसमें सरकार, कॉरपोरेट जगत और विदेश के प्रमुख दिग्गज देश की प्राथमिकताओं पर अपने विचार रखेंगे। पहले दिन भारत के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसे अहम वक्ता दमदार चर्चा सत्र में शामिल हुए।

लाहौर, पेशावर, रावलपिंडी और कराची से ग्राउंड रिपोर्ट:पाकिस्तान की जीत के लिए लाहौर के शिव मंदिर में खास पूजा, टीम जीती तो दो दिन तक चलेंगे लंगर November 11, 2021 at 01:30AM

पीएम मोदी को खिलाना चाहता हूं घर का चूरमा... नीरज चोपड़ा ने बताई दिल की चाहत November 11, 2021 at 01:52AM

नई दिल्लीटाइम्स नेटवर्क के ऐतिहासिक टाइम्स नाउ समिट में दुनियाभर में तिरंगा का मान बढ़ाने वाले ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने पीएम मोदी को लेकर अपनी चाहत का इजहार किया है। उन्होंने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी को अपने घर का बना चूरमा खिलाना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने रेसिपी भी शेयर करने की बात कही। नीरज ने जैवलिन थ्रो में तोक्यो ओलिंपिक-2020 में गोल्ड मेडल जीतते हुए इतिहास रचा था। जब वह ऐतिहासिक ओलिंपिक से स्वदेश लौटे तो पूरी ओलिंपिक टीम को पीएम नरेंद्र मोदी ने नास्ते पर आमंत्रित किया था। इस दौरान पीएम ने युवा ऐथलीट को स्पेशल चूरमा खिलाया था। दरअसल, नीरज का मां ने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में बताया था कि नीरज को खाने में चूरमा बहुत पसंद है। यह बात कहीं से पीएम को पता चल गई थी और उन्होंने खिलाड़ी की चाहत पूरी की थी। ब्रेकफास्ट पर पीएम से मुलाकात के बारे में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पीएम से इस तरह मिलकर अच्छा लगा। उन्होंने न केवल मेडल विनर्स से बात की, बल्कि उनसे भी बात की, जो मेडल जीतने में असफल रहे थे। उन्होंने सभी का हौसला बढ़ाया। चूरमा वाले पर नीरज ने कहा कि घर जैसा नहीं था, लेकिन अच्छा था। मैं कभी उनसे मिलूंगा तो उन्हें चूरमा अपने घर का खिलाऊंगा। मैं यह बोलना चाहता हूं कि लोगों सीखना चूरमा बनाना हरियाणा से सीखना चाहिए। उल्लेखनीय है कि टाइम्स नेटवर्क के ऐतिहासिक टाइम्स नाउ समिट का आज नई दिल्ली में दूसरा दिन है। दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने और उसकी गौरवशाली उपलब्धियों का जश्न मनाया जा रहा है। इस दौरान 100 साल का भारत कैसा होगा इस पर भी मंथन होगा। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टाइम्स नाउ नवभारत का एसडी चैनल लॉन्च किया। इस अवसर पर गृह मंत्री ने टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर एवं टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर इन चीफ नाविका कुमार को इस चैनल के लिए शुभकामनाएं दीं।

युजवेंद्र चहल ने शेयर की क्वारंटीन सेल्फी, लोगों ने पूछा- भाभी कहां हैं? November 11, 2021 at 01:19AM

नई दिल्ली भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 17 नवंबर से होगी। सीरीज का पहला टी20 मैच जयपपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने चुने गए सभी 16 खिलाड़ियों को 13 नवंबर तक जयपुर में एकत्रित होने को कहा है। टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सहित टी20 वर्ल्ड कप 2021 में शिरकते करने वाले खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले छोटा ब्रेक मिला। सभी खिलाड़ियों को 3 दिन क्वारंटीन में गुजाराना होगा। इसके बाद वह टीम इंडिया के बायो बबल में यानी 17 नवंबर को प्रवेश करेंगे। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने वाले खिलाड़ियों को भी 2 दिन का ब्रेक मिला है और वह भी शनिवार को जयपुर पहुंचेंगे। टीम इंडिया के लेग (Yuzvendra Chahal) भी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हरियाणा की ओर से वडोदरा में खेल रहे थे। चहल गुरुवार को जयपुर पहुंचे। चहल को बायो बबल में एंट्री से पहले तीन दिन क्वारंटीन रहना होगा। चहल ने सोशल मीडिया के अपने इंस्टाग्राम पेज पर गुरुवार को अपनी क्वारंटीन वाली तस्वीर अपलोड की। चहल की इस फोटो पर फैंस ने अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दी। एक फैन ने लिखा, ' भाभी कहा हैं?' भारतीय स्टार स्पिनर चहल की पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) अपनी डांस वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं। इससे पहले उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में जयपुर रवाना होने से पहले की भी तस्वीयर पोस्ट की थी। टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ शेड्यूल : - भारत और न्यूजीलैंड () के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला टी20 17 नवंबर को खेला जाएगा जबकि 2 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 नवंबर से होगी। पहला टी20 खेलने के बाद टीम इंडिया रांची के लिए रवाना होगी जबकि सीरीज का तीसरा और आखिरी टी20 मैच कोलकाता में खेला जाएगा। पहला टेस्ट मैच कानपुर में (25-29 नवंबर) जबकि दूसरा 3 से 7 दिसंबर तक मुंबई में खेला जाएगा।क

पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया: कभी साथ करते थे ओपनिंग, आज एक-दूसरे को हराने के लिए लगाएंगे जोर November 11, 2021 at 12:53AM

दुबईटेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ी में से एक मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर ने 2000 के दशक में 57 के औसत से मैदान पर रन बनाए थे। एक बार फिर वे क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं, लेकिन इस बार दोस्त के नहीं बल्कि एक प्रतिद्वंद्वी के रूप में दोनों एक-दूसरे के सामने आ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जस्टिन लैंगर अब पाकिस्तान से भिड़ने के लिए तैयार होंगे तो दूसरी ओर पाकिस्तान के बैटिंग सलाहकार के तौर पर हेडन दूसरी ओर से मौजूद होंगे। दोनों अपनी-अपनी टीम को आईसीसी टी20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में सपोर्ट करते नजर आएंगे। कभी हेडन और लैंगर को ऑस्ट्रेलिया की सफल सलामी जोड़ी के तौर पर माना जाता था, आज भी टेस्ट मैच में चौथी सबसे अच्छी साझेदारी उन्ही दोनों के नाम हैं। यूएई में अपनी टीम को जिताने के लिए एक-दूसरे के खिलाफ रणनीति बनाते नजर रहे हैं। उपनाम ‘जेएल’ और ‘हाइडोस’, दोनों ने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे किस देश से जुड़े हैं, उनकी मजबूत दोस्ती इन सब बातों से ऊपर है। हेडन ने कहा कि पाकिस्तान के कोचिंग सलाहकार के रूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आना एक असहज भावना है। हेडन साल 2007 के टी 20 वर्ल्ड कप मुकाबले में टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रह चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘यह एक अलग भावना है, मैं दो दशकों से अधिक समय तक ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला, जिससे मुझे न केवल इन खिलाड़ियों से बल्कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट से लाभ मिला।’ हेडन ने गुरुवार के सेमीफाइनल से पहले बताया, ‘मुझे लगता है कि अगले 24 घंटों में क्या होने जा रहा है। ये मुझे नहीं पता, लेकिन मैं यह बहुत गर्व से कहूंगा कि पाकिस्तान क्रिकेट का हिस्सा बनना अद्भुत रहा है।'

PAK टीम के मुरीद हुए हेडन:पाकिस्तानी विकेटकीपर ने कोच मैथ्यू हेडन को कुरान गिफ्ट की, इस्लाम से प्रभावित हुए पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर November 11, 2021 at 12:22AM