Saturday, January 15, 2022

Video: रोबोट को चलाना बंद करो... जब विराट की तरह ब्रॉडकास्टर पर भड़के ब्रॉड January 15, 2022 at 02:25AM

होबार्टसाउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दौरान DRS विवाद को लेकर भारतीय कप्तान ब्रॉडकास्टर पर गुस्सा होते दिखे थे। अब एशेज सीरीज के 5वें टेस्ट के दौरान ने अपना गुस्सा निकाला है। दरअसल, वह गेंदबाजी कर रहे थे तभी बल्लेबाज के पीछे से रोवर कैमरा मूव करने से उनका ध्यान भंग हो गया। इसके बाद वह रुके और ब्रॉडकास्टर पर चिल्ला बैठे। यह सब हुआ ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान। मिशेल स्टार्क क्रीज पर थे और ब्रॉड 63वें ओवर की आखिरी गेंद कर रहे थे। अचानक से कैमरा आ जाने से उनका ध्यान भंग हो गया। वह रुके और चिल्लाने लगे- ()। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रोचक बात यह है कि ब्रॉडकास्टर पर गुस्सा होने वाले विराट कोहली की आलाचेना करने वाले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन से ब्रॉडकास्टर ने सवाल पूछ लिया- स्टुअर्ट ब्रॉड के लिए कुछ कहेंग क्या? इस पर वॉन ने कन्नी काटते हुए कहा- फॉक्सी रोवर के लिए मुश्किल दिन है..। उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 303 रन पर ऑलआउट हो गई। ब्रॉड और मार्क वुड ने 3-3 विकेट झटके। दूसरी ओर, पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क की धारदार गेंदबाज के सामने इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 188 रन पर ढेर हो गई। इस तरह मेजबान टीम को 115 रन की बढ़त हासिल हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कमिंस ने सबसे अधिक 4 जबकि स्टार्क ने 3 विकेट लिए।

एशेज के दौरान रोबोट से परेशान हुए ब्रॉड:VIDEO में देखें, गेंदबाजी बीच में रोक जोर से चिल्लाए; कैमरे पर निकाला अपना गुस्सा January 15, 2022 at 01:12AM

Video: वॉर्नर के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, कैच देख बोल पड़ेंगे- वाह! क्या फील्डिंग है.. January 15, 2022 at 01:23AM

होबार्ट ने एशेज सीरीज-2022 की जबर्दस्त अंदाज में की थी। एक के बाद एक शानदार पारी निकल रही थी, लेकिन होबार्ट में जारी आखिरी टेस्ट के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से उनके नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह पहली पारी में शून्य पर आउट हुए थे और अब दूसरी पारी में भी बिना खाता खोले आउट हुए। वह एशेज सीरीज के दो मैचों की दोनों पारियों में शून्य पार आउट होने वाले पहले ओपनर बने। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच जारी 5वें टेस्ट की दूसरी पारी में डेविड वॉर्नर को पहले ही ओवर की तीसरी गेंद पर ने उन्हें चलता कर दिया। वॉर्नर का शॉट बैवकर्ड पॉइंट की ओर से हवा में तेजी से निकल रहा कि तभी सुपरमैन की तरह हवा में डाइव लगाते हुए अचानक से आते हैं और कैच लपक लेते हैं। यह 14वां मौका था जब ब्रॉड ने उन्हें आउट किया। 2019 में भी हुए थे दोनों पारियों पर शून्य पर आउटडेविड वॉर्नर इसी मैदान पर 2019 में खेले गए टेस्ट में भी दोनों पारियों में खाता नहीं खोल सके थे। अब एक बार फिर वह खाता खोलने से पहले पवेलियन लौट पड़े। रोचक बात यह है कि ब्रॉर्ड और वॉर्नर के बीच इस बार जंग का अंत भी ब्रॉड ने किया। कुल 14वीं बार उन्हें आउट किया। इससे पहले पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क की धारदार गेंदबाज के सामने इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 188 रन पर ढेर हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 303 रन बनाए थे। इस तरह मेजबान टीम को 115 रन की बढ़त हासिल हो गई है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कमिंस ने सबसे अधिक 4 जबकि स्टार्क ने 3 विकेट लिए।

IPL ऑक्शन में बूढ़े शेरों पर नजर:धवन 36, तो वॉर्नर 35 साल के हुए, डुप्लेसिस जबर्दस्त फॉर्म में; ये सब हो सकते हैं मालामाल January 14, 2022 at 11:11PM

रविचंद्रन अश्विन से निराश आकाश चोपड़ा, बोले- आपसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी January 15, 2022 at 12:48AM

नई दिल्ली आकाश चोपड़ा ने साउथ अफ्रीका के साथ समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में (Ravichandran Ashwin) के प्रदर्शन पर निराशा जाहिर की है। अश्विन सीरीज के तीसरे मैच में विकेट हासिल नहीं कर पाए। इस बात से पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज काफी निराश दिखे। साउथ अफ्रीका में खेली गई तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में अश्विन ने 64.1 ओवर बॉलिंग की। उन्होंने इस दौरान सिर्फ तीन विकेट हासिल किए। इसमें से दो बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में लिए थे। अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा कि अश्विन का विकेट न ले पाना भी सीरीज में भारत की हार की एक वजह रही। चोपड़ा ने कहा, 'रविचंद्रन अश्विन से काफी उम्मीदें थीं। मेरी राय में अश्विन का विकेट न ले पाना, खास तौर पर चौथी पारी में... मुझे लगता है कि इससे भारतीय टीम को काफी नुकसान हुआ।' क्रिकेटर से कॉमेंटेटर बने चोपड़ा ने कहा कि अश्विन के प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव देखा गया। वह सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए लेकिन बल्ले से भी उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने कहा, 'जडेजा वहां नहीं थे, तो अश्विन का खेलना तय था। उन्हें नंबर सात पर बल्लेबाजी करनी थी, तो उनसे रनों की उम्मीद थी। उन्होंने एक अच्छी पारी भी खेली। 46 रन बनाए। पर क्या उन्होंने हर बार रन बनाए- नहीं, क्या वह हर बार रन बनाएंगे, नहीं।' अश्विन ने छह पारियों में कुल 89 रन बनाए। तीन मैचों की सीरीज में उनका हाईऐस्ट 46 रन का रहा जो उन्होंने वॉन्डर्स की पहली पारी में बनाए थे। अश्विन और जडेजा की प्रतिस्पर्धा पर भी चोपड़ा ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि अगर अश्विन विदेशी मैदानों पर विकेट नहीं लेते हैं तो जडेजा को ही टीम में जगह मिलेगी।' उन्होंने कहा, 'चूंकि जडेजा और अश्विन में मुकाबला है तो आपको हमेशा विकेट लेने होंगे। अगर आपको बल्लेबाजी के आधार पर किसी को चुनना पड़े तो फिर जडेजा की जगह बनती है। अगर आपको गेंदबाजी के आधार पर चुनना है, तो उन दोनों का प्रदर्शन बराबर ही है।' चोपड़ा ने माना कि विदेशी पिचें अश्विन के मुफीद नहीं होतीं लेकिन उन्होंने माना कि इसके बावजूद वह कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए। उन्होंने कहा, 'मैं थोड़ा निराश हूं। मुझे काफी उम्मीदें थीं। मुझे लगता था कि वह कुछ करेंगे, वह कुछ अधिक योगदान देंगे। फिर चाहे वह जोहानिसबर्ग की पिच हो या फिर केपटाउन का विकेट। बेशक, वहां पिचें बहुत ज्यादा टर्न नहीं होंगे लेकिन गेंद से उनका योगदान कुछ भी नहीं था।'

वीडियो: साउथ अफ्रीका में टीम इंडिया के 'गब्बर' ने शुरू की वनडे की तैयारी, क्या 2018 के करिश्मे को दोहरा पाएगी टीम इंडिया January 15, 2022 at 12:05AM

नई दिल्ली भारत और दक्षिण अफ्रीका () की टीमें अब 3 मैचों की वनडे सीरीज में आमने-सामने होंगी। वनडे सीरीज के लिए अनुभवी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) , भुवनेश्वर कुमार और सूर्यकुमार यादव सहित कुल 8 खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीका पहुंचकर ट्रेनिंग भी शुरू कर दिया है। इन खिलाड़ियों का केपटाउन में 3 दिन का अनिवार्य क्वारंटीन शुक्रवार सुबह खत्म हो गया। उस समय जहां टीम इंडिया टेस्ट (Team India) सीरीज के निर्णायक मैच के चौथे दिन जहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल रही थी वहीं दूसरी ओर न्यूलैंड्स में धवन, भुवी, सूर्यकुमार, रुतुराज, ईशान, प्रसिद्ध, वेंकटेश अय्यर और युजवेंद्र चहल नेट्स पर पसीना बहा रहे थे। धवन ने अपने सोशल मीडिया के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर प्रैक्टिस के बाद की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें सभी आठों खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। धवन का नेट्स में बैटिंग करते एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। उपरोक्त आठों खिलाड़ी सोमवार को विराट कोहली, कप्तान केएल राहुल (ODI Captain KL Rahul) और उप कप्तान जसप्रीत बुमराह के साथ अन्य टीम साथियों को ज्वाइन करेंगे। साल 2013 के बाद यह पहला मौका होगा जब कोहली (Virat Kohli) वनडे में बतौर कप्तान की जगह बल्लेबाज के रूप में उतरेंगे। टेस्ट स्क्वॉड से केएल राहुल, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयंत यादव और नवदीप सैनी पार्ल में वनडे टीम को ज्वाइन करेंगे। पेसर मोहम्मद सिराज का वनडे में भी खेलना संदिग्ध है। सिराज इस समय हैमस्ट्रिंग चोट से जूझ रहे हैं। सीरीज का पहला वनडे 19 जनवरी को पार्ल में खेला जाएगा जबकि बाकी बचे दोनों वनडे क्रमश: 21 और 23 जनवरी को खेले जाएंगे। साल 2018 में वनडे सीरीज में भारत ने 4-1 से मारी थी बाजी भारतीय टीम ने साल 2018 में कोहली की कप्तानी में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को वनडे सीरीज में 4-1 से हराया था। ऐसे में मौजूदा टीम उस जीत से प्ररेणा लेकर वनडे सीरीज में उतरेगी। उस समय कोहली टीम की अगुआई कर रहे थे और इस समय केएल राहुल के हाथों में टीम इंडिया की कमान होगी।

बैडमिंटन में छत्तीसगढ़ की बेटी का कमाल:साइना को हराने वाली मालविका को दुर्ग की आकर्षी ने दी मात, बोलीं-अब ओलंपिक में गोल्ड जीतना है January 14, 2022 at 10:48PM