Sunday, June 13, 2021

फील्डिंग के दौरान टक्कर से डु प्लेसिस को याददाश्त की दिक्कत, ट्वीट कर बताया पूरा हाल June 13, 2021 at 01:09AM

अबु धाबीदक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस को यहां पेशावर जल्मी के खिलाफ पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान क्वेटा ग्लैडिएटर्स टीम के अपने साथी मोहम्मद हसनेन के साथ जोरदार टक्कर के बाद कनकशन (सिर में चोट लगने से बेहोशी जैसी स्थिति) की स्थिति का सामना करना पड़ा। इस टक्कर के बाद दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान कुछ मिनट तक जमीन पर गिरे रहे जबकि टीम के फिजियो ने उनकी जांच की। डु प्लेसिस इसके बाद टीम डगआउट में चले गए और उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। डु प्लेसिस ने बाद में ट्वीट किया, ‘समर्थन देने वाले सभी संदेशों के लिए आप सभी का धन्यवाद। मैं ठीक होकर होटल में वापस आ गया हूं। कनकशन के कारण थोड़ी देर के लिए कुछ चीजें भूल गया था लेकिन मैं ठीक हो जाऊंगा। उम्मीद है कि जल्द ही मैदान पर वापसी करूंगा। सबको ढेर सारा प्यार।’ डु प्लेसिस मैच से बाहर हो गए और उनकी जगह ग्लैडिएटर्स की एकादश में सैम आयुब ने ली। यह घटना पेशावर की टीम की पारी के 19वें ओवर में घटी जब डु प्लेसिस बाउंड्री रोकने की कोशिश कर रहे थे और उनका सिर हसनेन के घुटने से टकरा गया और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर मैदान पर गिर पड़ा। डु प्लेसिस की पत्नी इमारी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अभी मैं काफी परेशान हूं। निश्चित तौर पर अस्पताल में उसकी जांच हो रही होगी।’ ग्लेटिएटर्स की टीम को दो दिन में दूसरी बार कनकशन के कारण खिलाड़ी को बदलना पड़ा। इस्लामाबाद यूनाईटेड के खिलाफ टीम के पिछले मैच में आलराउंडर आंद्रे रसेल के हेलमेट पर मोहम्मद मूसा का बाउंसर लगा था और फिर अंतिम एकादश में तेज गेंदबाज नसीम शाह ने उनकी जगह ली थी। रसेल पेशावर टीम के खिलाफ शनिवार को हुए मुकाबले में भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

ICC Hall of Fame: पांच युगों के दो-दो खिलाड़ियों को जगह, भारत से वीनू मांकड़ का नाम June 13, 2021 at 04:39AM

दुबईआईसीसी ने रविवार को भारत के वीनू मांकड़ सहित खेल के बड़े खिलाड़ियों को अपने 'हॉल ऑफ फेम' सूची में शामिल किया, जिसमें क्रिकेट के शुरुआती समय से पांच युगों के दो-दो खिलाड़ियों को जगह दी गई है। यह घोषणा 18 जून से साउथैम्प्टन में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के शुरुआती फाइनल से पहले की गई। आईसीसी से जारी बयान के मुताबिक, 'इसमें शामिल किए जाने वाले खेल के 10 दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और की शानदार सूची में शामिल हो गए हैं। इसमें शामिल लोगों की कुल संख्या 103 हो गई है।' सूची में जगह पाने वाले खिलाड़ियों में प्रारंभिक युग (1918 से पूर्व) के लिए दक्षिण अफ्रीका के ऑब्रे फॉल्कनर और ऑस्ट्रेलिया के मोंटी नोबल, दोनों विश्व युद्ध के बीच के समय के लिए (1918-1945) वेस्टइंडीज के सर लीरी कॉन्सटेंटाइन और ऑस्ट्रेलिया के स्टेन मैककेबे, युद्ध के बाद के युग (1946 -1970) के समय के लिए इंग्लैंड के टेड डेक्सटर और भारत के वीनू मांकड़ का नाम है। वनडे युग (1971-1995) के लिए वेस्टइंडीज के डेसमंड हेन्स और इंग्लैंड के बॉब विलिस जबकि आधुनिक युग (1996-2016) के लिए जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर और श्रीलंका के कुमार संगकारा को इसमें जगह दी गई है। भारत के महानतम ऑलराउंडरों में से एक माने जाने वाले मांकड़ ने 44 टेस्ट में 31.47 की औसत से 2,109 रन बनाने के साथ 32.32 के औसत से 162 विकेट भी लिए है। वह एक सलामी बल्लेबाज और वामहस्त स्पिनर थे। उनका सबसे यादगार मैच 1952 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ था। इसमें 72 और 184 रन की पारियां खेलने के साथ मैच में 97 ओवर गेंदबाजी की थी। वह अपने टेस्ट करियर के दौरान हर स्थान पर बल्लेबाजी करने वाले केवल तीन क्रिकेटरों में से एक हैं। उन्होंने बाद में मुंबई में एक अन्य महान क्रिकेटर और बाद में आईसीसी हॉल ऑफ फेम के सदस्य बने सुनील गावस्कर को भी कोचिंग दी थी। हॉल ऑफ फेम में मांकड़ के शामिल होने पर गावस्कर ने कहा, 'वीनू मांकड़ की विरासत यही है कि भारत के लिए क्रिकेट खेलने का सपना देखने वाले हर खिलाड़ी को खुद पर विश्वास करने के लिए कहते थे। वे आत्म-विश्वास के प्रबल समर्थक थे।'

नोवाक जोकोविच फ्रेंच ओपन के नए चैंपियन:4 घंटे चले फाइनल में सितसिपास को हराया, 52 साल में चारों ग्रैंड स्लैम दो बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने June 13, 2021 at 07:24AM

जोकोविच ने सिटसिपास को हरा जीता 19वां ग्रैंड स्लैम, नडाल-फेडरर का रेकॉर्ड निशाने पर June 13, 2021 at 07:33AM

पेरिसदुनिया के नंबर वन टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन का खिताब जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में स्टेफानोस सिटसिपास को 6-7, 2-6, 6-3, 6-2, 6-4 से हराया। सर्बियाई खिलाड़ी को पहले दो सेटों में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने तीसरे सेट में जो वापसी की तो लगातार जीत दर्ज करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। यह उनका 19वां ग्रैंड स्लैम खिताब है, जबकि वह राफेल नडाल और रोजर फेडरर से एक कदम दूर है। पांचवें वरीय सितसिपास ने पहले दो सेट 7-6, 6-2 से जीतकर शानदार शुरुआत की लेकिन शीर्ष वरीय जोकोविच ने अगले दो सेट 6-3, 6-2 से जीतकर मुकाबले को पांचवें और निर्णायक सेट में खींच दिया। निर्णायक सेट में जोकोविच ने तीसरे गेम में सितसिपास की सर्विस तोड़कर बढ़त बनाई और फिर इसे अंत कायम रखते हुए 6-4 से सेट अपने नाम करते हुए मैच और खिताब जीत लिया। जोकोविच के पास पांचवें गेम में भी यूनान के खिलाड़ी की सर्विस तोड़ने का मौका था लेकिन उन्होंने इसे गंवा दिया। सर्बियाई खिलाड़ी ने इसके बाद 10वें गेम में अपनी सर्विस बरकरार रखते हुए जीत दर्ज की। जोकोविच ने सितसिपास का यूनान का पहला ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने का सपना भी तोड़ दिया। जोकोविच अब रोजर फेडरर और राफेल नडाल के रिकॉर्ड 20 ग्रैंडस्लैम खिताब की बराबरी करने से सिर्फ एक कदम दूर हैं। बाइस साल के सितसिपास को पीठ में दर्द के कारण मुकाबले के दौरान तीसरे सेट के बाद कोर्ट पर ही अपने ट्रेनर से उपचार भी कराना पड़ा। जोकोविच इससे पहले भी अपने करियर में पांच बार पहले दो सेट गंवाने के बावजूद जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं। इस मुकाबले से पहले पांच सेट तक चलने वाले मुकाबलों में सर्बिया के इस खिलाड़ी ने 34 बार जीत दर्ज की थी जबकि 10 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। सेमीफाइनल में एक अन्य दिग्गज खिलाड़ी और रोलां गैरो के बेताज बादशाह राफेल नडाल को हराने वाले जोकोविच 29वीं बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में खेल रहे थे जबकि यूनान के खिलाड़ी ने पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी। जोकोविच ने अच्छी शुरुआत की थी और उनके पास पहले सेट में अपनी सर्विस पर जीत दर्ज करने का मौका था लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले नौ में से आठ अंक गंवा दिए। वह टाईब्रेकर में भी 0-4 से पिछड़ गए जिसके बाद सितसिपास को पहले सेट जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई। सितसिपास ने दूसरे सेट में दो बार जोकोविच की सर्विस तोड़कर 2-0 की महत्वपूर्ण बढ़त बनाई लेकिन सर्बियाई खिलाड़ी अगले दो सेट आसानी से जीतकर स्कोर 2-2 से बराबर करने में सफल रहा।

तेरा काम हो गया तू जा... माइकल वॉन ने ऐसा क्या लिखा कि वसीम जाफर ने 'फिल्मी' अंदाज में कर दिया ट्रोल June 13, 2021 at 07:20AM

बर्मिंघमन्यूजीलैंड ने यहां एजबस्टन में खेले गए सीरीज के दूसरे और अंतिम टेस्ट मुकाबले के चौथे ही दिन रविवार को इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर दो मैचों की यह सीरीज 1-0 से जीत ली। न्यूजीलैंड ने इसके साथ ही 22 वर्षों के बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती। इसके बाद माइकल वॉन ने एक ट्वीट किया जिसकी वजह से वह उन्हें वसीम जाफर ने एकदम देसी अंदाज में ट्रोल कर दिया। दरअसल, माइकल वॉन ने ट्वीट किया कि न्यूजीलैंड हाई क्लास टीम है। जिन्होंने बल्ले से हालात को बखूबी पढ़ा। गेंद से प्रभावी रहे। कैचिंग भी जबरदस्त रही। अगले हफ्ते उन्हें भारत को फाइनल में हराने की कल्पना कर रहा हूं। इसका जवाब देते हुए वसीम जाफर ने बॉलिवुड के सीनियर ऐक्टर नाना पटेकर और परेश रावल की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- तेरा काम हो गया तू जा...। यहां वह कहना चाहते हैं कि आपने भविष्यवाणी कर दी आपकी बात खत्म क्योंकि इससे पहले भी वॉन ने भारत को लेकर कई भविष्यवाणी की थी जो गलत साबित हुई। मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहली पारी में 303 रन बनाए जबकि न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 388 रन बनाए थे और 85 रनों की बढ़त हासिल की थी। इंग्लैंड की दूसरी पारी चौथे दिन के पहले सत्र में 122 रन पर ऑलआउट हुई और उसे 37 रनों की मामूली बढ़त मिली तथा उसने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 38 रनों का लक्ष्य दिया। न्यूजीलैंड ने 10.5 ओवर में दो विकेट पर 41 रन बनाकर लक्ष्य हासिल किया। मैट हेनरी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच तथा डेवोन कॉनवे और रोरी बर्न्स को संयुक्त रूप से प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान टॉम लाथम 32 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 23 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली स्टोन को एक-एक विकेट मिला। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और ब्रॉड ने कॉनवे को आउट कर कीवी टीम को पहला झटका दिया। कॉनवे ने चार गेंदों पर तीन रन बनाए। इसके बाद स्टोन ने विल यंग को आउट किया जिन्होंने 31 गेंदों पर एक चौके के सहारे आठ रन बनाए।

मिल्खा सिंह की पत्नी का निधन:85 साल की निर्मल कौर पोस्ट कोविड कॉम्पिलकेशंस से जूझ रही थीं, भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम की कप्तान रह चुकी थीं June 13, 2021 at 06:23AM

मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर की कोरोना से मौत, पति भी लड़ रहे जिंदगी से जंग June 13, 2021 at 06:05AM

चंडीगढ़ महान धावन मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल मिल्खा सिंह कोरोना वायरस के खिलाफ जंग हार गई। रविवार शाम चार बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। कोविड पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मोहाली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खुद मिल्खा सिंह भी कोरोना संक्रमण के बाद उसी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं। रह चुकीं भारतीय टीम की कप्तानभारतीय वॉलीबॉल टीम की पूर्व कप्तान निर्मल कौर की उम्र 82 साल थी। रोम ओलिंपिक के बाद उनकी मिल्खा सिंह से शादी हुई थी। पति के संक्रमित होने के कुछ दिन बाद उनकी भी कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बीते तीन हफ्ते से उनका चंडीगढ़ में इलाज जारी था। माता-पिता की देखभाल के लिए मशहूर गोल्फर जीव 22 मई को ही दुबई से चंडीगढ़ आ चुके हैं जबकि अमेरिका में रहने वाली डॉक्टर बेटी मोना मिल्खा सिंह भी यहीं है। रोम ओलिंपिक में हुई थी मिल्खा से मुलाकातएक इंटरव्यू में मिल्खा सिंह ने अपनी लव लाइफ के बारे में कई खुलासे किए थे। फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर इस एथलीट ने बताया था, 'जो मेडल 1960 मे रोम मे मुझे नहीं मिला था वो बाद में मुझे मिल गया। मेरा सबसे अच्छा मैडल है मेरी वाइफ निर्मल। उस समय वह भारत की वॉलीबॉल टीम की कप्तान थी। हालांकि हमारा प्यार परवान चढ़ा कोलंबो में, जब दोनों इंडो-सिलोन खेलों मे हिस्सा ले रहे थे।' निर्मल ने भी बताया था कि वे मिल्खा की बहुत बड़ी फैन थीं और ऑटोग्रॉफ लेती रहती थीं। थोड़ा शर्मा कर बोल पड़ी कि वे थे ही इतने स्मार्ट और मशहूर की प्यार तो होना ही था। नौकरों से कोरोना फैलना का शक मिल्खा सिंह के नौकर भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे और आशंका है कि यह दंपती उनके संपर्क में आने से कोविड-19 पॉजिटिव हो गया। एशियाई खेलों के चार बार के स्वर्ण पदक और राष्ट्रमंडल खेलों के चैम्पियन मिल्खा सिंह 1960 रोम ओलंपिक में 400 मीटर के फाइनल में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूक गए थे।

सुरेश रैना का खुलासा, ग्रेग चैपल के कोच रहते सीनियर क्रिकेटर उड़ाते थे उनका मजाक June 13, 2021 at 06:09AM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना 14 जून को अपनी आत्मकथा 'बिलीव' का विमोचन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। टीम इंडिया पूर्व ऑलराउंडर लगातार उस पर बात कर रहे हैं और कुछ न कुछ खुलासा कर रहे हैं। रैना ने ग्रेग चैपल के कोच रहते टीम इंडिया के माहौल और सीनियरों के व्यवहार को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि एक बार कई सीनियर उनका मजाक उड़ाते थे। ड्रेसिंग रूम के माहौल के बारे में बात करते हुए रैना ने एक इंटरव्यू में एक किस्सा सुनाया। उनका कहना है कि एक सीनियर खिलाड़ी ने उनका मजाक उड़ाया था। उन्होंने बताया, 'मुझे याद है कि टीम के वरिष्ठ खिलाड़ियों में से एक मेरे पास आए और मेरा मजाक उड़ाया। उन्होंने मुझसे कहा कि मैं अकेला था जिसे सभी 'अतिरिक्त' अभ्यास सत्र मिले जैसे कि यह केवल मैं ही था जो मैच खेलने जा रहा था। इसलिए, मैंने तुरंत उसे मेरे साथ शामिल होने के लिए कहा, क्योंकि मेरा किसी को चोट पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने आगे कहा- मेरे लिए रैगिंग कोई बड़ी बात नहीं थी, क्योंकि मुझे इसकी आदत थी, इसके लिए मेरे हॉस्टल लाइफ का शुक्रिया। साथ ही रैना ने कहा कि एमएस धोनी और इरफान पठान को टीम में लाने का श्रेय चैपल को जाना चाहिए। रैना ने कहा कि टीम में युवाओं को विकसित करने के लिए पूर्व कोच को भी श्रेय दिया जाना चाहिए। रैना ने बताया कि उस वक्त टीम में माहौल बड़ा अजीब हो गया था। जब हम सुबह कुछ वरिष्ठ खिलाड़ियों का अभिवादन करते थे, और वे वापस अभिवादन नहीं करते थे। लेकिन मैंने इन्हें कभी दिल पर नहीं लिया। उन्होंने 15 अगस्त 2020 को अपने साथी और करीबी दोस्त एमएस धोनी के संन्यास लेने के कुछ ही समय बातद अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि, वह आईपीएल में फ्रैंचाइजी सीएसके के साथ हैं।

इंग्लैंड में इस शॉट से मिलेगी जीत, रहाणे ने बताई अंग्रेजी सरजमीं पर सफलता की तकनीक June 13, 2021 at 03:44AM

साउथैम्पटन न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां 18 जून से शुरू होने वाले शुरूआती विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले अजिंक्य रहाणे ने बल्लेबाजी शैली पर बात की। 33 साल के मध्यक्रम के इस बल्लेबाज ने बताया कि इंग्लैंड में आपको सफल होने के लिए किस तकनीक से खेलना होता है।. भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे का मानना है कि जिस बल्लेबाज को चुनौतियां पसंद हैं उसे इंग्लैंड की अनिश्चित परिस्थितियों में खेलने में मजा आएगा और कहा कि इन हालात में सफलता हासिल करने के लिए स्ट्रेट बल्लेबाजी और शरीर के करीब से खेलना अहम होगा। रहाणे ने 'बीसीसीआई डॉट टीवी' से कहा, 'अगर आप क्रीज पर जम गए तो इंग्लैंड बल्लेबाजी के लिए बहुत अच्छी जगह है। बतौर बल्लेबाज, मैंने महसूस किया कि इंग्लैंड में जितना ज्यादा आप स्ट्रेट और करीब से खेलोगे, उतना ही आपके लिए बेहतर होगा।' उन्होंने कहा, 'बल्लेबाज के तौर पर एक और चीज मुझे लगती है कि आप भले ही 70 पर बल्लेबाजी कर रहे हो या फिर 80 रन पर, आप कभी भी क्रीज पर जमते नहीं हो, क्योंकि एक गेंद पर आपके आउट होने का मौका बना रहता है।' रहाणे ने कहा, ‘हमने टीम के तौर पर दो साल तक लगातार अच्छा क्रिकेट खेला जिसके परिणामस्वरूप हम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे। यह आसान नहीं था क्योंकि टेस्ट क्रिकेट में आपको प्रत्येक मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ देना होता है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के शुरू होने के बाद हमने वेस्टइंडीज के खिलाफ जो शुरूआत की, उसके बाद से टीम ने अब तक एकजुट होकर प्रदर्शन किया है।’ नियमित कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश के कारण ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में स्वदेश लौट गए थे, तब रहाणे ने टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली और टीम को पिछड़ने के बावजूद वापसी कराकर टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से जीत दिलाई। उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया में देश की टीम की अगुआई करना मेरे लिए गौरव का पल था क्योंकि आप अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हो और फिर ऑस्ट्रेलिया में श्रृंखला जीतना, विशेषकर पहला मैच गंवाने के बाद तो यह हमारे लिये बड़ी श्रृंखला थी। ऑस्ट्रेलिया में हम कुल मिलाकर जिस तरह से खेले थे, उससे मैं सचमुच खुश हूं, लेकिन इस समय हमें यह मैच खेलना है और टीम के तौर पर अपना सर्वश्रेष्ठ देना है।’

दो दिन में दो खिताब जीत टेनिस वर्ल्ड की नई क्वीन बनीं क्रेजीकोवा, बनाए कई रेकॉर्ड June 13, 2021 at 05:00AM

चेक गणराज्य की गैर-वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बारबोरा क्रेजीकोवा ने रोलां गैरों में फ्रेंच ओपन का महिला एकल खिताब जीतने के अगले ही दिन युगल खिताब भी अपने नाम कर लिया। 25 साल की क्रेजीकोवा ने रविवार को हमवतन कैटरिना सिनियाकोवा के साथ मिलकर महिला युगल का खिताब जीत लिया। दूसरी सीड चेक गणराज्य की जोड़ी ने महिला युगल वर्ग के फाइनल में पोलैंड की इगा स्विएतेक और अमेरिका की बैथनी मैटेक सेंडस की जोड़ी को 6-4 6-2 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

क्रेजीकोवा मौजूदा दौर में एकमात्र एक्टिव खिलाड़ी हैं, जिन्होंने किसी एक सीजन में एकल, युगल और मिश्रित वर्ग में कोई ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। उनसे पहले फ्रांस की मैरी पियसे ने 2000 में एक सीजन में दो खिताब जीते थे। क्रेसीकोवा इतिहास में मात्र सातवीं ऐसी महिला खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने रोलां गैरों में एकल और युगल खिताब जीते हैं।


Barbora Krejcikova Record: दो दिन में दो खिताब जीत टेनिस वर्ल्ड की नई क्वीन बनीं क्रेजीकोवा, सोशल मीडिया पर छाईं

चेक गणराज्य की गैर-वरीयता प्राप्त खिलाड़ी बारबोरा क्रेजीकोवा ने रोलां गैरों में फ्रेंच ओपन का महिला एकल खिताब जीतने के अगले ही दिन युगल खिताब भी अपने नाम कर लिया। 25 साल की क्रेजीकोवा ने रविवार को हमवतन कैटरिना सिनियाकोवा के साथ मिलकर महिला युगल का खिताब जीत लिया। दूसरी सीड चेक गणराज्य की जोड़ी ने महिला युगल वर्ग के फाइनल में पोलैंड की इगा स्विएतेक और अमेरिका की बैथनी मैटेक सेंडस की जोड़ी को 6-4 6-2 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।



WTC फाइनल से पहले बोले भारतीय क्रिकेटर:रहाणे ने कहा- सीधे बैट और शरीर के पास से बॉल खेलना फायदेमंद; पुजारा बोले- टीम इंडिया में चैंपियन बनने की काबिलियत June 13, 2021 at 05:03AM

द्रविड़ को मिले दो असिस्टेंट, भारत के श्रीलंका दौरे पर देंगे कोचिंग में साथ June 13, 2021 at 03:47AM

नई दिल्ली टी. दिलीप और पारस म्हाम्ब्रे मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ कोचिंग स्टाफ के सदस्य के तौर पर श्रीलंका दौरे पर जाएंगे। क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय टीम के श्रीलंका दौरे पर द्रविड़ मुख्य कोच होंगे जबकि दिलीप फील्डिंग तथा पारस गेंदबाजी कोच के रूप में दौरे पर टीम के साथ जाएंगे। द्रविड़ और पारस के होने की उम्मीद थी, लेकिन दिलीप का सहायक स्टाफ में होना थोड़ा आश्चर्यचकित रहा। दिलीप इससे पहले इंडिया ए के साथ जुड़े थे। इस दौरे पर जाने वाली 20 सदस्यीय टीम पांच नेट गेंदबाजों के साथ सोमवार से मुंबई में क्वारंटीन में रहेगी और उम्मीद है कि टीम 27 जून को श्रीलंका के लिए रवाना होगी। श्रीलंका क्रिकेट के सूत्र के अनुसार, टीम श्रीलंका पहुंचने पर तीन दिनों का क्वारंटीन पीरियड पूरा करने के बाद अभ्यास कर सकती है। टीम के लिए कोई अभ्यास मैच का कार्यक्रम तय नहीं किया गया है लेकिन बीसीसीआई और श्रीलंका क्रिकेट ने कोलंबो में इंट्रा स्क्वॉड मैच की व्यवस्था की है। इस सीरीज के सभी छह मुकाबले कोलंबो के आर प्रेमादास इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

दो दिन में जीते दो खिताब, महिला टेनिस स्टार क्रेजीकोवा ने फ्रेंच ओपन में रचा इतिहास June 13, 2021 at 01:49AM

पेरिसफ्रेंच ओपन में अपना पहला एकल ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के एक दिन बाद बारबोरा क्रेजीकोवा ने रविवार को युगल स्पर्धा की ट्रोफी भी अपने नाम की और वह 2000 में मैरी पीयर्स के बाद रोलां गैरां में एकल और युगल खिताब जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। चेक गणराज्य की क्रेजीकोवा ने हमवतन कैटरीना सिनियाकोवा के साथ मिलकर महिला युगल फाइनल में पोलैंड की इगा स्वियातेक और अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स की जोड़ी को आसानी से 6-4 6-2 से शिकस्त दी। अनास्तासिया पावलूचेंकोवा को तीन सेट तक चले मुकाबले में हराकर अपना पहला ग्रैंडस्लैम जीतने वाली क्रेजीकोवा ने सिनियाकोवा के साथ तीसरी मेजर ट्रोफी जीती और युगल रैंकिंग में शीर्ष पर वापसी सुनिश्चित की। और सिनयाकोवा की रोलां गैरां में यह दूसरी ट्रोफी है जिन्होंने 2018 में भी यहां युगल खिताब जीता था। इन दोनों ने 2013 में पेरिस में ही जूनियर खिताब भी जीता था। रोलां गैरां 2020 की एकल चैम्पियन स्वियातेक और माटेक सैंड्स केवल तीसरे टूर्नामेंट में ही साथ में खेल रही थीं। पोलैंड और अमेरिकी खिलाड़ी की जोड़ी 1-5 से पिछड़ रही थी और उन्होंने अगले तीन गेम जीत लिये लेकिन वे क्रेजीकोवा और सिनियाकोवा को इसे अपने नाम करने से नहीं रोक सकीं जिन्होंने 43 मिनट में ही पहला सेट जीत लिया। दूसरे सेट में भी क्रेजीकोवा और सिनयाकोवा ने दबदबा बनाते हुए बैकहैंड विनर से जीत हासिल की।

यूरो कप में इंग्लैंड Vs क्रोएशिया LIVE:इंग्लिश टीम को 1-0 की बढ़त, स्टर्लिंग ने 57वें मिनट में गोल दागा; दोनों के बीच पिछले 5 में से 3 मैच इंग्लिश टीम जीती June 13, 2021 at 02:31AM

WTC Final से पहले टीम इंडिया को झटका, न्यूजीलैंड बनी दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम June 13, 2021 at 03:14AM

बर्मिंघमन्यूजीलैंड ने दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन पहले ही घंटे में इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर श्रृंखला 1-0 से अपने नाम की। इस जीत के साथ कीवी टीम आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक टीम बन गई। इससे पहले भारतीय टीम पहले पायदान पर मौजूद थी। से पहले भारत के लिए यह किसी झटके से कम नहीं। इन दोनों टीमों के बीच साउथैम्पटन में 18 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेला जाना है और इस प्रतिष्ठित फाइनल से पहले भारत को पछाड़कर दुनिया की नंबर एक टीम बनने से न्यूजीलैंड का मनोबल बढ़ेगा। इंग्लैंड की टीम आज दूसरी पारी में नौ विकेट पर 122 रन से आगे खेलने उतरी और ट्रेंट बोल्ट ने दिन की पहली ही गेंद पर ओली स्टोन (15) को विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच कराके मेजबान टीम की पारी का अंत किया। न्यूजीलैंड पिछले सात साल में पहली मेहमान टीम है, जिसने इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर हराया है। सात साल पहले श्रीलंका ने यह उपलब्धि हासिल की थी। पहली पारी में 85 रन से पिछड़ने वाली इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 122 रन पर ढेर हो गई। टीम की ओर से नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मार्क वुड ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरे न्यूजीलैंड ने दूसरे ओवर में ही कॉन्वे का विकेट गंवा दिया जिन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने विकेट के पीछे कैच कराया। स्टोन ने विल यंग का बोल्ड किया। लैथम हालांकि एक छोर पर डटे रहे और उन्होंने वुड पर दो चौके जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी। न्यूजीलैंड की ओर से मैन ऑफ द मैच मैट हेनरी और नील वैगनर ने क्रमश: 36 और 18 रन देकर तीन-तीन जबकि ट्रेंट बोल्ट और एजाज पटेल ने दो-दो विकेट चटकाए।

हसन अली पीएसएल से हुए बाहर, जानिए क्या है वजह June 13, 2021 at 01:14AM

अबु धाबीइस्लामाबाद यूनाईटेड के तेज गेंदबाज हसन अली पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी बचे हिस्से में नहीं खेल पाएंगे। इस्लामाबाद टीम के बयान में हसन के हवाले से कहा गया, ‘मैं इस्लामाबाद यूनाईटेड के सभी प्रशंसकों से कहना चाहता हूं कि दुर्भाग्य से पारिवारिक कारणों से मैं पीएसएल के बाकी बचे मैचों से हट रहा हूं।’ उन्होंने कहा, ‘कुछ चीजें क्रिकेट से अधिक महत्वपूर्ण होती हैं और परिवार से अहम कुछ नहीं है। सहयोगी और समझ के लिए मैं इस्लामाबाद यूनाईटेड का आभारी हूं। यह टीम सचमुच में परिवार है जो हर समय आपके साथ रहता है। मैं पीएसएल के बाकी मैचों के लिए टीम को तहेदिल से शुभकामनाएं देना चाहता हूं।’ मौजूदा सत्र में हसन ने इस्लामाबाद टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने छह मैचों में 14 की बेहद प्रभावी औसत से 10 विकेट चटकाए हैं। इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान ने कहा कि हसन की गैरमौजूदगी बड़ा नुकसान होगी लेकिन फ्रेंचाइजी इस तेज गेंदबाज की मौजूदा स्थिति को समझती है।

WTC फाइनल से पहले न्यूजीलैंड का दम:22 साल बाद इंग्लैंड से उसके घर में टेस्ट सीरीज जीती, अब 18 जून से भारत से चैम्पियनशिप का खिताबी मुकाबला June 13, 2021 at 01:33AM

न्यूजीलैंड की इंग्लैंड पर जीत से क्यों बढ़ी कोहली ऐंड टीम की टेंशन? 4 पॉइंट में समझें June 13, 2021 at 02:29AM

नई दिल्लीन्यूजीलैंड की मेजबान इंग्लैंड (New Zealand beats England) पर धांसू जीत के साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप () के खिताबी मुकाबले का बिगुल फुंक गया है। पूरी दुनिया की नजरें इस ऐतिहासिक मुकाबले पर गड़ी हुई हैं। टीम इंडिया भी इंग्लैंड पहुंचकर अपनी तैयारियों में लग गई है, लेकिन जिस अंदाज में कीवियों ने इंग्लैंड का बोरिया-बिस्तर गोल किया उसे देखते हुए टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई होगी। सीरीज से पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने न्यूजीलैंड पर एकतरफा जीत की इच्छा जताई थी, लेकिन वह और उनकी टीम दोनों ही मैचों में पूरी तरह फ्लॉप नजर आए। पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने 5वें दिन पारी घोषित करके इंग्लैंड को चुनौती दी थी, लेकिन मैच ड्रॉ रहा था। अब दूसरे टेस्ट में उसने चौथे दिन के पहले ही सत्र में इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। कीवी समझ चुके हैं इंग्लैंड की कंडीशनजिस अंदाज में न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने प्रदर्शन किया है उससे कहा जा सकता है कि वे इंग्लैंड की कंडीशन को बहुत बढ़िया तरीके से समझ चुके हैं। बल्लेबाजों ने जहां दोनों मैचों की एक-एक पारी में 350+ का स्कोर किया, जबकि गेंदबाजों ने दोनों ही मैच में इंग्लैंड को डॉमिनेट किया। ऐसे में भारतीय टीम बिना प्रैक्टिस मैच के WTC फाइनल में उतरेगी तो उसके लिए न्यूजीलैंड का लोहा लेना आसान नहीं होगा। बढ़े हुए हौसले के साथ उतरेंगे कीवीपहले टेस्ट में भी न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को लगभग हरा ही दिया था और दूसरे मैच में एकतरफा जीत दर्ज करते हुए सीरीज अपने नाम कर लिया। ऐसे में उसके हौसले बुलंद हैं। जब वह WTC के फाइनल में भारत के खिलाफ उतरेगी तो मनोवैज्ञानिक रूप से दबाव विराट कोहली ऐंड टीम पर होगा। कप्तान के बगैर जीत दर्शाती है टीम की मजबूतीइंग्लैंड की दूसरे टेस्ट में हार इसलिए भी शर्मनाक है, क्योंकि कीवी टीम के प्रमुख बल्लेबाज और नियमित कप्तान केन विलियमसन इस मैच का हिस्सा नहीं थे। वह कोहनी की चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर गए थे। ऐसे में जो रूट से कहीं कम अनुभवी टॉम लाथम ने कप्तानी का जिम्मा उठाया और टीम को जीत दिला दी। इससे पता चलता है कि न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की सोच सही दिशा में है और वह एक टीम के रूप में मजबूत हैं। तेज गेंदबाजों का निकालना होगा तोड़सीरीज के पहले टेस्ट में टिम साउथ और काइल जैमिसन ने मोर्चा संभाला था और पहली पारी में दोनों ने 7 विकेट झटकते हुए इंग्लैंड के हौसले पस्त कर दिए थे। इसके बाद दूसरे टेस्ट में ट्रेंट बोल्ट, मैट हेनरी और नील वैगनर का जलवा देखने को मिला। देखा जाए तो न्यूजीलैंड ने जिस भी तेज गेंदबाज को गेंद पकड़ाई उसने विकेट झटके। अगर WTC के फाइनल में भारत को न्यूजीलैंड को हराना है तो उसके तेज गेंदबाजों का तोड़ निकालना ही होगी। यह अलग बात है कि भारतीय तरकश में भी कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत जैसे धुरंधर बल्लेबाज हैं, जो किसी भी गेंदबाजी लाइन-अप की धज्जियां उड़ाने में सक्षम हैं।

अपनी टीम की हार से तिलमिलाया यह दिग्गज, कहा- भारत भी WTC फाइनल हारेगा June 13, 2021 at 01:49AM

एजबेस्टन से ठीक पहले न्यूजीलैंड ने दमदार खेल दिखाया है। मेजबान इंग्लैंड को उसी के घर में पीट दिया। निश्चित रूप से आठ विकेट की यह जीत भारत के खिलाफ खिताबी मुकाबले में उसे अलग आत्मविश्वास देगी। कीवियों ने 1999 के बाद पहली बार इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज जीती, दो मैच की श्रृंखला का पहला मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ था। वॉन ने क्या कहा?इस टेस्ट को जीतते ही न्यूजीलैंड टेस्ट की नंबर वन टीम बन गई है। फाइनल से ठीक पहले भारत के लिए ये झटका हो सकता है। इस बीच पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन अपनी टीम की हार से खिसियाए नजर आए और उन्होंने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से पहले भारत की हार की भविष्यवाणी भी कर दी। उन्होंने ट्वीट किया, 'न्यूजीलैंड एक उच्च स्तरीय टीम है, जिन्होंने बल्ले से हालात को बखूबी पढ़ा। गेंद से प्रभावी रहे। कैचिंग भी जबरदस्त रही। अगले हफ्ते उन्हें भारत को फाइनल में हराने की कल्पना कर रहा हूं।' पहले भी गलत हो चुकी भविष्यवाणियांवैसे यह कोई पहला मौका नहीं है जब माइकल वॉन ने भारत के खिलाफ जहर उगला हो। इससे पहले जब साल के शुरुआत में इंग्लिश टीम को भारतीय दौरे पर शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी, तब उन्होंने पिच पर सवाल उठाए थे। इतना ही नहीं भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 0-4 से कोहली एंड कंपनी के हारने की भविष्यवाणी की थी, जो पूरी तरह गलत साबित हुई थी। इस तरह हारा इंग्लैंड इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच की बात करें तो मैट हेनरी (36/3) और नील वेगनर (18/3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत मेहमानों ने मेजबान इंग्लैंड पर बड़ी जीत दर्ज की। उसने रविवार को सीरीज में एकतरफा जीत का दावा करने वाले कप्तान जो रूट की टीम की दूसरी पारी चौथे दिन के पहले सत्र में 122 रनों पर ढेर कर दिया। इसके बाद महज 38 रनों के लक्ष्य को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भारत के लिए खतरे की घंटी! WTC फाइनल से पहले न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को एकतरफा रौंदा June 13, 2021 at 12:59AM

बर्मिंघमभारत के खिलाफ होने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (India vs New Zealand WTC Final) के खिताबी मुकाबले से ठीक पहले मैट हेनरी (36/3) और नील वेगनर (18/3) की घातक गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड () ने दूसरे टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड पर बड़ी जीत दर्ज की। उसने रविवार को सीरीज में एकतरफा जीत का दावा करने वाले कप्तान जो रूट (Joe Root) की टीम की दूसरी पारी चौथे दिन के पहले सत्र में 122 रनों पर ढेर कर दिया। इसके बाद महज 38 रनों के लक्ष्य को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही उसने सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली। न्यूजीलैंड की ओर से पहला विकेट डेवॉन कॉनवे (3) विकेट गिरा, जिन्हें स्टुअर्ट ब्रॉड ने जेम्स ब्रेसी के हाथों कैच आउट कराया। जब टीम को महज 5 रनों की जरूरत थी तो ओली स्टोन की गेंद पर विल यंग (8) बोल्ड हो गए। इसके बाद टॉम लाथम और रोस टेलर ने टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया और 8 विकेट से न्यूजीलैंड को जीत दिला दी। कप्तान लाथम 32 गेंदों में 23 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि टेलर ने किसी भी गेंद का सामना नहीं किया। विजयी चौका लाथम के बल्ले से निकला। न्यूजीलैंड ने 10.5 ओवरों में दो विकेट पर 41 रन बनाए। इंग्लैंड 2014 के बाद पहली बार घर में सीरीज हारा है और रोचक बात यह है कि तब भी न्यूजीलैंड ने ही उसे हराया था। इससे पहले इंग्लैंड टीम तीसरे दिन के स्कोर 9 विकेट पर 122 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन एक भी रन का इजाफा नहीं कर सकी। ट्रेंट बोल्ट ने दिन के पहले ही ओपर की पहली गेंद पर ओली स्टोन (15) को टॉम ब्लेंडेल के हाथों कैच आउट कराते हुए पारी समाप्त कर दी। इस तरह न्यूजीलैंड को महज 38 रनों का आसान लक्ष्य मिला। अब न्यूजीलैंड को 18 जून से साउथेम्पटन में भारत के साथ डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलना है। इस महामुकाबले से ठीक पहले मेजबान टीम पर धांसू जीत के बाद कीवी टीम का हौसला सातवें आसमान पर होगा। यह जीत टीम के लिए इसलिए भी मायने रखती है, क्योंकि इस मैच में नियमित कप्तान केन विलियमसन नहीं खेले थे। चोट की वजह से उन्हें बाहर रहना पड़ा था, जबकि टॉम लाथम ने कप्तानी की थी। दूसरी ओर, कीवी टीम की इतनी बड़ी जीत भारत के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है। टीम इंडिया फिलहाल क्वारंटीन है और आपस में ही प्रैक्टिस मैच खेलकर WTC फाइनल की तैयारी कर रही है। ऐसा रहा स्कोरइंग्लैंड: 303 & 122 न्यूजीलैंड: 388 & 41/2

बाल-बाल बचे मैच रेफरी और अंपायर्स, कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त, देरी से शुरू हुआ मैच June 12, 2021 at 10:49PM

ढाका (डीपीएल) से जुड़े दो मैच रेफरी और छह अंपायर यहां तब बाल-बाल बचे जब वे प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में फंस गए थे। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार 'जिस कार में ये आठों मैच अधिकारी सवार थे उस पर शनिवार को सावर औद्योगिक क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन कर रहे कपड़ा मजदूरों और पुलिस के बीच झड़प के दौरान हमला किया गया।' रिपोर्ट में कहा गया है, 'कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। प्रदर्शन के कारण इस क्षेत्र में फंसी अन्य कारों पर भी हमला किया गया।' इसमें कहा गया है, 'मैच अधिकारी स्थानीय पुलिस और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के सुरक्षा अधिकारियों की मदद से बचने में सफल रहे। उन्हें गंभीर चोटें नहीं आई।' इस कारण ढाका प्रीमियर लीग का मैच आधा घंटा देरी से शुरू हुआ।

एंडरसन का टेस्ट में वर्ल्ड रिकॉर्ड:मैक्ग्रा का रिकॉर्ड तोड़ा, जेम्स एंडरसन ने टेस्ट में सबसे ज्यादा 105 बार बैट्समैन को जीरो पर पवेलियन भेजा June 12, 2021 at 11:11PM

...तो क्या WTC Final में कोहली एंड कंपनी की सपॉर्ट करेंगे WWE स्टार जॉन सीना? June 12, 2021 at 11:23PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की गिनती मॉडर्न क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में की जाती है। देश ही नही बल्कि विदेशेां में भी विराट की फैन फॉलोइंग बहुत ज्याद हैं। कोहली फील्डिंग करते समय कभी कभी स्टैंड में बैठे अपने फैंस का मनोरंजन करते नजर आते हैं। डब्लूडब्ल्यूई सुपर स्टार और हॉलीवुड ऐक्टर जॉन सीना ( John Cena) भी भारतीय कप्तान के बहुत बड़े फैन हैं। अमेरिका के जॉन सीना ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम अकाउंट पर कोहली की एक फोटो अपलोड की है। इस फोटो में विराट बल्ले के साथ नजर आ रहे हैं। जॉन सीना ने फोटो का कैप्शन कुछ नहीं लिखा है लेकिन फैंस को लगता है कि वह आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) में भारत का सपॉर्ट करेंगे। एक फैंस ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, ' जॉन सीना डब्ल्यूटीसी फाइनल 2021 में भारत को सपॉर्ट करेंगे। 2019 वर्ल्ड कप के दौरान भी शेयर की थी कोहली की तस्वीर ये पहला मौका नहीं है जब इस स्टार रेसलर ने कोहली की तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हो बल्कि इससे पहले उन्होंने 2019 वर्ल्ड कप (2019 World Cup Semifinal) के दौरान सेमीफाइनल से पहले भी विराट की तस्वीर शेयर की थी। उस मैच में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम इंट्रा स्क्वॉड मैच खेल रही है भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथम्प्टन में डब्ल्यूटीसी फाइनल () मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया ने इंग्लैंड पहुंचकर अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है। भारतीय टीम इस समय इंट्रा स्क्वॉड प्रैक्टिस मैच खेल रही है।