Monday, November 8, 2021

पाकिस्तान से हार और T20 वर्ल्ड कप से बाहर होना... जानें, भावुक कोहली क्या-क्या बोले November 08, 2021 at 07:47AM

दुबईभारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान के रूप में अपने अंतिम मैच में नामीबिया को नौ विकेट से हराने के बाद टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाने के कारण निराश दिखे लेकिन उन्होंने कहा कि यह उनके लिए अपने काम के बोझ का प्रबंधन करने का सही समय है। कोहली पिछले काफी समय से क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम की अगुआई कर रहे हैं और मौजूदा टी20 विश्व कप से पहले ही उन्होंने घोषणा कर दी थी कि इस प्रारूप में भारतीय कप्तान के रूप में यह उनका अंतिम टूर्नामेंट होगा। नामीबिया के 133 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने रोहित की 37 गेंद में दो छक्कों और सात चौकों से 56 रन की पारी के अलावा लोकेश राहुल (36 गेंद में नाबाद 54, चार चौके, दो छक्के) के साथ उनकी पहले विकेट की 86 रन की साझेदारी की बदौलत 28 गेंद शेष रहते एक विकेट पर 136 रन बनाकर जीत दर्ज की। राहुल ने सूर्यकुमार यादव (19 गेंद में नाबाद 25 रन) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 50 रन की अटूट साझेदारी की। जडेजा (16 रन पर तीन विकेट), अश्विन (20 रन पर तीन विकेट) और जसप्रीत बुमराह (19 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नामीबिया की टीम आठ विकेट पर 132 रन ही बना सकी। नामीबिया के खिलाफ जीत के बाद कोहली से जब आखिरी मैच में कप्तानी को लेकर भावनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले तो राहत महसूस कर रहा हूं। जैसा कि मैंने पहले कहा कि यह सम्मान की बात है लेकिन चीजों को सही नजरिए से देखना होगा। यह मेरे लिए काम के बोझ का प्रबंधन करने का सही समय है। पिछले छह से सात साल में हमने जब भी मैदान में कदम रखा तो कड़ा क्रिकेट खेला जिसका शरीर पर काफी असर पड़ता है।’ उन्होंने कहा, ‘यह काफी अच्छा रहा, खिलाड़ियों का शानदार समूह और हमने टीम के रूप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे पता है कि इस विश्व कप में हम काफी आगे तक नहीं गए लेकिन टी20 क्रिकेट में हमने कुछ अच्छे नतीजे हासिल किए और एक दूसरे के साथ खेलने का लुत्फ उठाया।’ कोहली ने कहा कि अगर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में शुरुआती लगभग दो ओवर अच्छे रहते तो चीजें अलग हो सकती थी। उन्होंने कहा, ‘टी20 क्रिकेट में अधिक अंतर नहीं होगा। अगर आप पहले दो मैचों में शुरुआती लगभग दो ओवर में अधिक जज्बे के साथ खेलते तो चीजें अलग हो सकती थी। जैसा कि मैंने कहा कि हमने पर्याप्त साहस नहीं दिखाया। हम ऐसी टीम नहीं हैं जो टॉस हारने को बहाना बनाए।’ मुख्य कोच और अन्य सहयोगी स्टाफ के टीम के साथ अंतिम मुकाबले के बाद कोहली ने सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘इन सभी लोगों को धन्यवाद, इन वर्षों में उन्होंने शानदार काम किया और टीम को एकजुट रखा। टीम के आसपास शानदार माहौल रहा, वे हमारे बड़े परिवार का विस्तार हैं। उन्होंने भी भारतीय क्रिकेट में शानदार योगदान दिया है। हम सभी की ओर से उन सभी को धन्यवाद।’ सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका देने पर कोहली ने कहा, ‘सूर्य को क्रीज पर बिताने के लिए काफी समय नहीं मिला और मैंने सोचा कि यह उसके लिए अच्छी याद रहेगी। एक युवा खिलाड़ी के रूप में आप विश्व कप से कुछ अच्छी यादें लेकर जाना चाहते हो।’ नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरासमस ने कहा कि उन्होंने मैचों के बीच कम समय के कारण इस अनुभव का लुत्फ नहीं उठाया लेकिन स्वदेश लौटने पर वे महसूस कर पाएंगे कि उन्होंने कितना शानदार काम किया। इरासमस ने कहा, ‘मैचों के बीच तेजी से उतार चढ़ाव देखने को मिला जिससे हम इस अनुभव का लुत्फ नहीं उठा पाए। स्वदेश लौटने पर हम महसूस कर पाएंगे कि हमने शानदार क्रिकेट खेला। व्यक्तिगत खिलाड़ी और टीम के रूप में हमारे पास काफी सकारात्मक पक्ष हैं और हमारे लिए यह अनुभव शानदार रहा। अगर हम अगले चरण पर जाना चाहते हैं तो यह हमारे लिए अच्छी बुनियाद है।’ इरासमस ने कहा कि वे अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप को लेकर उत्सुक हैं। नामीबिया को सुपर 12 चरण में जगह बनाने के कारण सीधे पहले दौर में क्वालीफायर खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘(अगले साल विश्व कप में खेलना) यह एक और शानदार चीज है जिसे लेकर हम उत्सुक हैं। हम संभवत: नामीबिया में क्रिकेटरों की अगली पीढ़ी को प्रेरित करेंगे।’ प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए जडेजा ने कहा कि उन्होंने गेंदबाजी करने का पूरा लुत्फ उठाया। जडेजा ने कहा, ‘एक गेंदबाज के रूप में आज मैंने गेंदबाजी करने का लुत्फ उठाया। गेंद सूखी थी इसलिए मैंने सूखी गेंद से गेंदबाजी का लुत्फ उठाया। कुछ गेंद टर्न कर रही थी और कुछ सीधी जा रही थी जिससे बल्लेबाजों को मुश्किल हो रही थी।’ अश्विन के साथ गेंदबाजी करने पर जडेजा ने कहा, ‘मैं उनके साथ गेंदबाजी करने का लुत्फ उठाता हूं, मैं 10 साल से उनके साथ खेल रहा हूं। वह सफेद गेंद से शानदार प्रदर्शन कर रहा है। आईपीएल में भी उसने ऐसा किया।’ कोहली की कप्तानी पर जडेजा ने कहा, ‘विराट ने शानदार कप्तानी की और मैं उनके साथ भी 10 से 12 साल से खेल रहा हूं। मैंने हमेशा उनकी कप्तानी का लुत्फ उठाया। वह सकारात्मक और आक्रामक है जो एक खिलाड़ी के रूप में आप चाहते हैं।’ मुख्य कोच शास्त्री सहित सहयोगी स्टाफ के टीम के साथ अंतिम मैच पर जडेजा ने कहा, ‘उन्होंने सहयोगी स्टाफ के रूप में सात से आठ साल में शानदार काम किया है और हमने उनके साथ काम करने का लुत्फ उठाया।’

विराट कोहली ने अंतिम मैच में किया ऐसा काम, लोग कर रहे वाह-वाह... November 08, 2021 at 08:02AM

नई दिल्ली विराट कोहली आखिरी बार नामीबिया के खिलाफ टी20 में कप्तानी करते हुए दिखाई दिए। कोहली ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि टी20 विश्व कप 2021 के बाद वह इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे। टीम इंडिया ने कोहली को जीत से विदाई दी। विराट बतौर कप्तान बैटिंग के लिए क्रीज पर नहीं उतरे। उन्होंने अपनी जगह सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी के लिए भेजा जो अपना पहला वर्ल्ड कप मैच खेलने उतरे। सोशल मीडिया पर लागों ने कोहली की तारीफों के पूल बांधे। फैंस विराट के टी20 रेकॉर्ड को लेकर खूब तारीफ करते हुए नजर आए। यह मैच रवि शास्त्री के लिए भी बतौर कोच आखिरी रहा। शास्त्री का कार्यकाल विश्व कप तक था। इस मैच को भारत ने 9 विकेट से अपने नाम किया। सूर्यकुमार ने 19 गेंदों पर नाबाद 25 रन बनाए जिसमें 4 चौके शामिल थे। कोहली के इस फैसले को देख सोशल मीडिया पर उनकी खूब वाहवाही हो रही है। कोहली की कप्तानी का रेकॉर्ड भी जानिए विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक 49 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने 29 गेम जीते हैं, 16 हारे हैं, जबकि उनमें से 4 मैच बेनतीजा रहा। एक कप्तान के रूप में, विराट कोहली ने भारत के लिए सबसे अधिक 1489 रन T20I रन बनाए। वह एमएस धोनी के बाद भारत के दूसरे सबसे सफल T20I कप्तान भी हैं, जिन्होंने 42 जीत हासिल की थी। बतौर कप्तान कैसे बल्लेबाज रहे कोहलीविराट कोहली ने कप्तान के रूप में सिर्फ 30 पारियों में 1000 T20I रन बनाए, जो दुनिया में सबसे तेज है। वह एकमात्र भारतीय कप्तान भी हैं, जिन्होंने टी-20i में हर सेना देश को अपने पिछवाड़े में हराया है। भारत ने न्यूजीलैंड में 5-0 से जीत दर्ज की, जबकि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में 2-1 का अंतर था। विराट के टीम चयन, पक्षपात और मैदान पर उनकी आक्रामक तेवर को लेकर काफी बहस हुई है। लेकिन, अगर आंकड़ों पर विचार किया जाए, तो वह भारत के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं। मौजूदा विश्व कप के शुरुआती दो मुकाबले गंवाने के बाद भारतीय टीम ने आखिर के तीनों मैच जीते। हालांकि तब तक देर हो चुकी थी। टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह बनाने से चूक ग

हमसे ज्यादा दुखी कोई नहीं होगा... कैप्टन विराट कोहली ने ट्वीट कर बयां की दिल की बात November 08, 2021 at 08:38AM

नई दिल्ली भारत ने आखिरी लीग मैच में नामीबिया को 9 विकेट से हराकर आईसीसी 2021 से जीत के साथ विदाई ली। इस जीत से हालांकि (Virat Kohli) खुश नजर नहीं आए, क्योंकि टीम इंडिया पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी थी। दुबई में खेले गए आखिरी लीग मैच में नामीबिया ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 132 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया ने 28 गेंद बाकी रहते 1 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए। जीत के बाद कोहली ने ट्विटर हैंडल से 4 तस्वीरों के साथ ट्वीट किया, ' हम एक साथ मिलकर अपने लक्ष्य को हासिल करने निकले थे। दुर्भाग्यवश हम इसे हासिल नहीं कर सके। हमसे ज्यादा कोई निराश नहीं होगा। आप सभी का सपॉर्ट शानदार रहा। हम इसके लिए आपके आभारी हैं। हमारा लक्ष्य मजबूत होकर वापसी करना और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।' कोहली पिछले काफी समय से क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम की अगुआई कर रहे हैं और मौजूदा टी20 विश्व कप से पहले ही उन्होंने घोषणा कर दी थी कि इस प्रारूप में भारतीय कप्तान के रूप में यह उनका अंतिम टूर्नामेंट होगा। 'यह मेरे लिए काम के बोझ का प्रबंधन करने का सही समय है' कोहली से जब आखिरी मैच में कप्तानी को लेकर भावनाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'सबसे पहले तो राहत महसूस कर रहा हूं। जैसा कि मैंने पहले कहा कि यह सम्मान की बात है लेकिन चीजों को सही नजरिए से देखना होगा। यह मेरे लिए काम के बोझ का प्रबंधन करने का सही समय है। पिछले छह से सात साल में हमने जब भी मैदान में कदम रखा तो कड़ा क्रिकेट खेला जिसका शरीर पर काफी असर पड़ता है। यह काफी अच्छा रहा, खिलाड़ियों का शानदार समूह और हमने टीम के रूप में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। मुझे पता है कि इस विश्व कप में हम काफी आगे तक नहीं गए लेकिन टी20 क्रिकेट में हमने कुछ अच्छे नतीजे हासिल किए और एक दूसरे के साथ खेलने का लुत्फ उठाया।' 'हम ऐसी टीम नहीं हैं जो टॉस हारने को बहाना बनाएं।' कोहली ने कहा कि अगर पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैचों में शुरुआती लगभग दो ओवर अच्छे रहते तो चीजें अलग हो सकती थी। भारत को पाकिस्तान ने पहले मैच में 10 विकेट से जबकि न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से हराया था। बकौल कोहली, 'टी20 क्रिकेट में अधिक अंतर नहीं होगा। अगर आप पहले दो मैचों में शुरुआती लगभग दो ओवर में अधिक जज्बे के साथ खेलते तो चीजें अलग हो सकती थी। जैसा कि मैंने कहा कि हमने पर्याप्त साहस नहीं दिखाया। हम ऐसी टीम नहीं हैं जो टॉस हारने को बहाना बनाएं।' 'हम सभी की ओर से उन सभी को धन्यवाद' मुख्य कोच रवि शास्त्री और अन्य सहयोगी स्टाफ के टीम के साथ अंतिम मुकाबले के बाद कोहली ने सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, 'इन सभी लोगों को धन्यवाद, इन वर्षों में उन्होंने शानदार काम किया और टीम को एकजुट रखा। टीम के आसपास शानदार माहौल रहा, वे हमारे बड़े परिवार का विस्तार हैं। उन्होंने भी भारतीय क्रिकेट में शानदार योगदान दिया है। हम सभी की ओर से उन सभी को धन्यवाद।' ...इसलिए सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा सूर्यकुमार यादव को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी का मौका देने पर कोहली ने कहा, 'सूर्य को क्रीज पर बिताने के लिए काफी समय नहीं मिला और मैंने सोचा कि यह उसके लिए अच्छी याद रहेगी। एक युवा खिलाड़ी के रूप में आप विश्व कप से कुछ अच्छी यादें लेकर जाना चाहते हो।'

World T20: कोहली-शास्त्री युग का अंत, टीम इंडिया ने दी धांसू जीत से विजयी विदाई November 08, 2021 at 07:04AM

दुबईभारतीय क्रिकेट टीम ने नामीबिया पर 9 विकेट की धमाकेदार जीत के साथ न केवल टी-20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान को समाप्त किया बल्कि अपने कप्तान (कप्तान के तौर पर आखिरी मैच, खिलाड़ी के तौर पर खेलते रहेंगे) और हेड कोच रवि शास्त्री को विजयी विदाई भी दी। कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया तो रवि शास्त्री का कार्यकाल इस टूर्नामेंट के साथ खत्म हो गया। मैच में नामीबिया ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 132 रन बनाए। जवाब में रोहित (56) और केएल राहुल (54*) की तूफानी हाफ सेंचुरी के दम पर भारत ने यह मैच 15.2 ओवरों में जीत लिया। दोनों टीमें पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी थी। नामीबिया के 133 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने रोहित की 37 गेंद में दो छक्कों और सात चौकों से 56 रन की पारी के अलावा लोकेश राहुल (36 गेंद में नाबाद 54, चार चौके, दो छक्के) के साथ उनकी पहले विकेट की 86 रन की साझेदारी की बदौलत 28 गेंद शेष रहते एक विकेट पर 136 रन बनाकर जीत दर्ज की। राहुल ने सूर्यकुमार यादव (19 गेंद में नाबाद 25 रन) के साथ भी दूसरे विकेट के लिए 50 रन की अटूट साझेदारी की। मैन ऑफ द मैच जडेजा (16 रन पर तीन विकेट), अश्विन (20 रन पर तीन विकेट) और जसप्रीत बुमराह (19 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नामीबिया की टीम आठ विकेट पर 132 रन ही बना सकी। नामीबिया ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और उसकी ओर से डेविड वाइसी (26) तथा सलामी बल्लेबाज स्टीफन बार्ड (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार करने में सफल रहे। भारत ने हालांकि 17 अतिरिक्त रन भी दिए जिससे टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा अपनी पहली ही गेंद पर भाग्यशाली रहे जब शॉर्ट फाइन लेग पर उनका कैच छूट गया और गेंद चार रन के लिए चली गई। दुर्भाग्यशाली गेंदबाज रूबेन ट्रंपलमैन रहे। रोहित ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए वाइसी का स्वागत चौके और छक्के के साथ किया। रोहित ने ट्रंपलमैन पर चौके के साथ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 रन पूरे किए। वह यह उपलब्धिक हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। रोहित ने आक्रामक तेवर जारी रखते हुए बाएं हाथ के स्पिनर बर्नार्ड शोल्ट्ज पर चौका और छक्का जड़ा जबकि राहुल ने वाइसी की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया। भारत ने पावर प्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 54 रन बनाए। रोहित ने स्मिट पर चौका और फिर एक रन के साथ 31 गेंद में 24वां अर्धशतक पूरा किया। राहुल ने जेन फ्राइलिंक पर छक्का जड़ा जबकि रोहित भी इसी तेज गेंदबाज पर छक्का मारने की कोशिश में गेंद को हवा में लहरा गए और विकेटकीपर जेन ग्रीन कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। सूर्यकुमार यादव ने भी आते ही जेन निकोल लॉफ्टी ईटन पर चौका जड़ा और उनके अगले ओवर में भी गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए। भारत के रनों का शतक 12वें ओवर में पूरा हुआ। राहुल और सूर्यकुमार दोनों ने ट्रंपलमैन पर चौके मारे। भारत को अंतिम छह ओवर में जीत के लिए 11 रन की दरकार थी और राहुल तथा सूर्यकुमार ने भारत को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचा दिया। राहुल ने इस बीच लॉफ्टी ईटन की गेंद पर एक रन के साथ 35 गेंद में अर्धशतक भी पूरा किया। भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान के रूप में अपने 50वें और अंतिम मैच में विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद माइकल वान लिंगेन (14) ने दूसरे ओवर में बुमराह पर दो चौके जबकि स्टीफन बार्ड (21) ने मोहम्मद शमी पर छक्का जड़कर टीम को सकारात्मक शुरुआत दिलाई। लिंगेन हालांकि बुमराह की उछाल लेती गेंद को उठाकर मारने की कोशिश में मिड आफ पर शमी को आसान कैच दे बैठे। जडेजा ने अगले ओवर में क्रेग विलियम्स को खाता खोले बिना ऋषभ पंत के हाथों स्टंप कराया। पावर प्ले में नामीबिया ने दो विकेट पर 34 रन बनाए। बार्ड ने जडेजा पर अपना पहला चौका जड़ा लेकिन बाएं हाथ के इस स्पिनर ने इसी ओवर में उन्हें पगबाधा कर दिया। अश्विन ने जेन निकोल लॉफ्टी ईटन (05) को स्लिप में रोहित के हाथों कैच कराने के बाद कप्तान गेराहार्ड इरासमस (12) को पंत के हाथों कैच कराके नामीबिया का स्कोर पांच विकेट पर 72 रन किया। जडेजा की गेंद पर रोहित ने कवर में जेजे स्मिट (09) का शानदार कैच लपका जबकि अश्विन ने जेन ग्रीन (00) को बोल्ड किया। नामीबिया के रनों का शतक 17वें ओवर में पूरा हुआ। वाइसी भी इसके बाद बुमराह का शिकार बने जिससे नामीबिया की टीम अंतिम ओवरों में तेजी से रन जुटाने में नाकाम रही। वाइसी ने 25 गेंद की पारी में दो चौके जड़े। रूबेन ट्रंपलमैन (छह गेंद में नाबाद 13) और जेन फ्राइलिंक (नाबाद 15) ने नामीबिया का स्कोर 130 रन के पार पहुंचाया।

कोहली और शास्त्री की जोड़ी की 9 अचीवमेंट्स, जिनपर हर भारतीय को होगा गर्व November 08, 2021 at 05:43AM

दुबईनामीबिया के खिलाफ के खिलाफ मैच के साथ ही और के युग का अंत हो गया। यह जोड़ी अब कभी भारतीय इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं दिखाई देगी। कोहली इस मैच के साथ ही टी-20 टीम की कप्तानी से हट गए हैं तो दूसरी ओर रवि शास्त्री का कार्यकाल खत्म हो चुका है। इस जोड़ी के अंडर में भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। लगभग सात साल तक चली इसी जोड़ी की प्रमुख उपलब्धियां इस प्रकार हैं... 1. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत (2018-19): दोनों के मार्गदर्शन में भारत ने टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराने वाली पहली एशियाई टीम बनकर इतिहास रच दिया। 2. ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी सफलता (2020-21): कोहली हालांकि पूरे दौरे के लिए उपलब्ध नहीं थे लेकिन शास्त्री के मार्गदर्शन में कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर लगातार दूसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती। 3. विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (2021): भारत ने कोहली और शास्त्री के मार्गदर्शन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सत्र के फाइनल में जगह बनाई। विराट कोहली की टीम को फाइनल में आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 4. एकदिवसीय विश्व कप सेमीफाइनल (2019): भारत 2019 आईसीसी विश्व कप के ग्रुप चरण में सर्वश्रेष्ठ टीम बन कर उभरा और अंक तालिका में शीर्ष पर था। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हारकर उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। 5. इंग्लैंड दौरा (2021) कोहली और शास्त्री की जोड़ी की देखरेख में भारत ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त कायम की है। भारतीय दल में कोविड-19 के कारण हालांकि आखिरी टेस्ट को निलंबित कर दिया गया है। 6. शास्त्री की देखरेख में, भारत ने दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीजएं जीती। 7. शास्त्री के कोच रहते भारत ने 2017 में श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ किया। टीम ने पहली बार यह कारनामा किया था। 8. भारत ने पहली बार कैरेबियाई सरजमी पर टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया। इनके समय के दौरान, भारत तेज गेंदबाजी विभाग में काफी मजबूत हुआ। ऐसी गेंदबाजी इकाई बनी जिसने सभी परिस्थितियों में और दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ प्रभावित किया। 9. टेस्ट रैंकिंग के 42 महीने तक शीर्ष पर: कोच शास्त्री और कप्तान कोहली की देखरेख में भारतीय टीम 2016 से 2020 तक 42 महीनों के लिए टेस्ट में दुनिया की नंबर एक टीम बनी रही।

कोहली-गप्टिल की खास लिस्ट में शामिल हुए 'हिटमैन' रोहित, बने दुनिया के सिर्फ तीसरे बल्लेबाज November 08, 2021 at 06:15AM

अबू धाबीआईसीसी टी20 विश्व कप में सोमवार को नामीबिया ने भारत को 133 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। जवाब में बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम को और केएल राहुल ने जबरदस्त शुरुआत दी। इस दौरान रोहित ने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाते हुए खास लिस्ट में अपना नाम शामिल करवा लिया। उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 हजार रन पूरे किए और ऐसा करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले विराट कोहली और मार्टिन गप्टिल ने ऐसा किया है। फिलहाल टी-20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक रन विराट कोहली के नाम है। उन्होंने इस मैच से पहले 3227 रन बनाए हैं, जबकि न्यूजीलैंड के ओपनर गप्टिल के नाम 3115 रन दर्ज हैं। मैच में इससे पहले भारतीय गेंदबाजों की सधी हुई गेंदबाजी के कारण विरोधी टीम को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने नहीं दिया। वहीं, टीम की ओर से डेविड विसे ने दो चौके की मदद से 25 गेंदों में 26 रन बनाए। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और आर अश्विन को तीन-तीन सफलताएं मिलीं। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने दो विकेट लिए। इससे पहले, बल्लेबाजी के लिए उतरी नामीबिया की टीम की शुरुआत खराब रही। क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में दो विकेट के नुकसान पर 34 रन ही जोड़े। इस दौरान, माइकल वैन लिंगन (14) और क्रेग विलियम्स (0) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद जल्द ही स्टीफन बार्ड एक चौका और एक छक्के की मदद से 21 गेंदों में 21 रन बनाकर जडेजा के शिकार बन गए। चौथे और पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान गेरहार्ड इरास्मस और जान निकोल लॉफ्टी-ईटन ने मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया। इस बीच, ईटन (5) रन बनाकर अश्विन को अपनी विकेट झोली में देकर चलते बने।

लहंगा पहनकर सिंधु ने लगाए ठुमके:भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी की अदाएं, सोशल मीडिया पर थिरकती नजर आईं ओलिंपिक मेडलिस्ट November 08, 2021 at 04:53AM

आखिरी मैच में कोच रवि शास्त्री के खरे बोल:खिलाड़ियों में पेट्रोल डालकर नहीं भगाया जा सकता, 6 महीने बायो-बबल में रहकर आप वर्ल्ड कप कैसे जीतेंगे November 08, 2021 at 04:34AM

अब कौन बनेगा T20 टीम का कप्तान? टॉस के दौरान विराट कोहली ने किया कन्फर्म! November 08, 2021 at 04:19AM

दुबईभारत ने नामीबिया के खिलाफ सोमवार को आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप दो मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने एक बदलाव करते हुए वरुण चक्रवर्ती की जगह राहुल चाहर को अंतिम एकादश में जगह दी। T20 में आखिरी बार भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे ने टॉस के बाद अगले कप्तान पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इशारे ही इशारे में रोहित के कप्तान बनने की बात कह गए। उन्होंने टॉस के बाद कहा- भारत की कप्तानी करना सम्मान की बात है और मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। मैं अवसर के लिए आभारी हूं। टीम को आगे ले जाने के लिए बदलाव का समय आ गया है। रोहित यहां हैं और वह काफी वक्त से चीजों को देख भी रहे हैं। भारतीय क्रिकेट अच्छे हाथों में है। बता दें कि नामीबिया के खिलाफ यह मैच कोहली का कप्तान के तौर पर 50वां और अंतिम मैच है। टीम के मुख्य कोच के रूप में रवि शास्त्री का भी यह अंतिम मुकाबला है। उल्लेखनीय है कि दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। भारत ने चार मैचों में से दो में जीत दर्ज की है तो नामीबिया ने एक मैच में ही जीत हासिल की है। भारत को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार मिली थी। प्लेइंग XI भारत: केएल राहुल, , विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह नामीबिया: स्टीफन बार्ड, माइकल वान लिंगन, क्रेग विलियम्स, गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), जेन ग्रीन (विकेटकीपर), डेविड वीस, जेन फ्रालिंक, जेजे समित, जेन निकोल लोफ्टी इटन, रुबेन ट्रंपलमैन, बर्नार्ड स्कॉल्ट्ज।

टी20 विश्व कप से क्यों जल्दी बाहर हुई टीम इंडिया, जाते-जाते कमियां बता गए कोच रवि शास्त्री November 08, 2021 at 04:36AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के (Ravi Shastri) आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 में टीम इंडिया के प्रदर्शन से निराश हैं। शास्त्री का कार्यकाल वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो रहा है। टीम इंडिया (Team India) उनके कार्यकाल में आईसीसी का कोई टूर्नामेंट नहीं जीत सकी। नामीबिया (IND vs NAM T20) के खिलाफ आखिरी ग्रुप मुकाबले से पहले शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि टीम इंडिया के साथ उनका कार्यकाल शानदार रहा। उन्होंने साथ ही कहा कि बायो बबल (bio-bubble) में रहकर खिलाड़ी मानसिक रूप से प्रभावित हुए हैं। बकौल शास्त्री, ' बायो बबल में 6 महीने तक रहना आसान काम नहीं है। कोरोना को लेकर आईसीसी (ICC) और सभी क्रिकेट बोर्ड को सोचना होगा। खिलाड़ी मानसिक तौर पर प्रभावित हुए हैं। इसके लिए यदि कोई कदम नहीं उठाया गया तो खिलाड़ी खुद खेलने से मना कर सकते हैं। मैं टीम के प्रदर्शन से निराश हूं।' 5 साल तक टीम इंडिया के कोच रहे शास्त्री शास्त्री बतौर कोच लगभग 5 साल तक टीम इंडिया के साथ रहे। आईसीसी टूर्नामेंट को छोड़ दें तो उनके मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में 70 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रही थी। शास्त्री ने कहा, ' यह वही टीम है जिसने पिछले 5 साल में (ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, श्रीलंका , न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका ) विश्व में सभी जगह जाकर जीत हासिल की है।' टीम इंडिया को नए चोकर्स का तमगा मिला 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान से हार, 2019 विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार और फिर टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड से हार। ये कुछ ऐसे मौके हैं, जहां टीम इंडिया बड़े मौकों पर चूकी। टीम इंडिया को नए चोकर्स का तमगा मिला। नतीजे न दे पाना कोच शास्त्री और कप्तान कोहली के खिलाफ गया। ऑस्ट्रेलिया में 70 साल बाद टेस्ट सीरीज जीत को बताया बड़ी उपलब्धि यह पूछने पर कि आपकी कोचिंग की बड़ी उपलब्धियां क्या रही, इस पर शास्त्री ने कहा, ' ऑस्ट्रेलिया में 2 बार टेस्ट सीरीज जीतना और इंग्लैंड के खिलाफ उनकी घर में जाकर दबाव बनाना शानदार रहा। 70 साल में कोई भी टीम ऑस्ट्रेलिया में ऐसा नहीं कर सकी थी।' शास्त्री के बाद अब टीम इंडिया का नया कोच राहुल द्रविड़ होंगे। द्रविड़ का कोचिंग कार्यकाल न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज से शुरू होगा। उधर, टी20 में कोहली के बाद रोहित शर्मा को कप्तान बनाए जाने की उम्मीद है।

World T20: नामीबिया के खिलाफ काली पट्टी बांधकर क्यों उतरी टीम इंडिया, जानिए वजह November 08, 2021 at 04:47AM

दुबईभारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सोमवार को आईसीसी टी20 विश्व कप के ग्रुप दो के एक मैच में नामीबिया के खिलाफ बांह पर काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं। कोहली की कप्तानी वाली टीम भारत को कई होनहार क्रिकेटर देने वाले कोच तारक सिन्हा () को श्रद्धांजलि दे रही है। मौजूदा विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को क्रिकेट का ककहरा सीखाने वाले द्रोणाचार्य अवार्डी कोच तारक सिन्हा (Tarak Sinha) का शनिवार तड़के 3 बजे देहांत हो गया था। 71 वर्षीय 'उस्ताद जी' लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उनके शरीर के कई अंगों ने काम करना भी बंद कर दिया था। सिन्हा () ने पंत के अलावा सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan), पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) , पूर्व पेसर आशीष नेहरा, अतुल वासन और महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा जैसे इंटरनेशनल स्टार खिलाड़ी दिए। तारक देश प्रेम आजाद, गुरचरण सिंह, रमाकांत आचरेकर और सुनीता शर्मा के बाद द्रोणाचार्य पुरस्कार पाने वाले पांचवें क्रिकेट कोच थे। मैच में भारत ने नामीबिया के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने एक बदलाव करते हुए वरूण चक्रवर्ती की जगह राहुल चाहर को अंतिम एकादश में जगह दी। नामीबिया ने भी एक बदलाव करते हुए कार्ल बिरकेनस्टॉक की जगह जेन फ्राइलिंक को मौका दिया है। भारतीय टी20 टीम के कप्तान के रूप में यह विराट कोहली का 50वां और अंतिम मैच है। टीम के मुख्य कोच के रूप में रवि शास्त्री का भी यह अंतिम मुकाबला है। प्लेइंग XI भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह नामीबिया: स्टीफन बार्ड, माइकल वान लिंगन, क्रेग विलियम्स, गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), जेन ग्रीन (विकेटकीपर), डेविड वीस, जेन फ्रालिंक, जेजे समित, जेन निकोल लोफ्टी इटन, रुबेन ट्रंपलमैन, बर्नार्ड स्कॉल्ट्ज। मौजूदा टॉप परफॉर्मर भारत-बैटर: लोकेश राहुल (4 मैच, 140 रन, स्ट्राइक रेट 153.84) बोलर: मोहम्मद शमी (मैच 4, विकेट 6, इकॉ. 8.53) नामीबिया-बैटर: डेविड वीस (7 मैच, 201 रन, स्ट्राइक रेट 131.37) बोलर: यान फ्रीलिंक (6 मैच, 8 विकेट, इकॉ. 7.26)

World T20: बुमराह, जडेजा के बाद अश्विन का जलवा, नामीबिया के 4 विकेट गिरे November 08, 2021 at 03:56AM

भारत और नामीबिया में भिड़ंत, यहां देखें मैच का लाइव स्कोर

टॉस के लिए उतरते ही कोहली ने जड़ी अनोखी फिफ्टी, धोनी की लिस्ट में हुए शामिल November 08, 2021 at 03:52AM

दुबईभारतीय टीम T20 वर्ल्ड कप का आखिरी लीग मैच आज नामीबिया के खिलाफ खेल रही है। दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में होने वाला यह मैच महज औपचारिकता वाला है, लेकिन भारतीय टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंचने की निराशा से उबरकर बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी। टीम विराट कोहली को टी20 कप्तान के तौर पर उनके आखिरी मैच में बड़ी जीत के साथ विदाई भी देना चाहेगी। इस मैच में टॉस उतरते ही विराट कोहली ने अनोखी हाफ सेंचुरी पूरी की। वह भारतीय टीम की 50 मैचों में कप्तानी करने वाले धोनी के बाद दूसरे कप्तान बने, जबकि दुनिया के 7वें कप्तान हैं। धोनी ने टीम इंडिया की 72 मैचों में कप्तानी की थी। रोचक बात यह है कि विराट कोहली का कप्तान के तौर पर T20 में आखिरी मैच है। उन्होंने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बोलिंग करने का फैसला किया, जबकि टीम में वरुण चक्रवर्ती की जगह राहल चाहर बदलाव के रूप में शामिल किए गए। 50 या उससे अधिक मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी
  • एमएस धोनी (भारत) - 72 मैच
  • इयोन मोर्गन (इंग्लैंड) - 69 मैच
  • विलियम पोर्टफील्ड (आयरलैंड) - 56 मैच
  • आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) - 54 मैच
  • केन विलियम्सन (न्यूजीलैंड) - 54 मैच
  • अशगर अफगान (अफगानिस्तान) - 52 मैच
  • विराट कोहली (भारत) - 50 मैच
हेड कोच रवि शास्त्री, बोलिंग कोच भरत अरुण सहित कई सपोर्ट स्टाफ के लिए भी यह टीम इंडिया के साथ आखिरी मुकाबला होगा। लिहाजा भारतीय टीम की कोशिश अपने कप्तान सहित कोच को एक शानदार विदाई देने की होगी। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। विराट का खुद का प्रदर्शन भी टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में वह खुद भी एक शानदार पारी खेलकर यूएई से स्वदेश लौटना चाहेंगे। प्लेइंग XI भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, राहुल चाहर, जसप्रीत बुमराह नामीबिया: स्टीफन बार्ड, माइकल वान लिंगन, क्रेग विलियम्स, गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), जेन ग्रीन (विकेटकीपर), डेविड वीस, जेन फ्रालिंक, जेजे समित, जेन निकोल लोफ्टी इटन, रुबेन ट्रंपलमैन, बर्नार्ड स्कॉल्ट्ज। पिच का हालकुल 10 मुकाबले सुपर-12 राउंड में दुबई की पिच पर खेले गए हैं जिनमें नौ में बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है। यह जीत भी उन्हें बड़े अंतर से मिली है। भारत को भी अपने पहले मुकाबले में 10 विकेट से हार इसी पिच पर मिली थी। ऐसे में उम्मीद करनी चाहिए कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बोलिंग ही चुनेगी। मौजूदा टॉप परफॉर्मर भारत-बैटर: लोकेश राहुल (4 मैच, 140 रन, स्ट्राइक रेट 153.84) बोलर: मोहम्मद शमी (मैच 4, विकेट 6, इकॉ. 8.53) नामीबिया-बैटर: डेविड वीस (7 मैच, 201 रन, स्ट्राइक रेट 131.37) बोलर: यान फ्रीलिंक (6 मैच, 8 विकेट, इकॉ. 7.26)

रिपोर्ट कार्ड: कोहली-शास्त्री की जोड़ी ने मिलकर भारतीय क्रिकेट को क्या दिया November 08, 2021 at 02:50AM

दुबई भारतीय क्रिकेट में आज एक अध्याय समाप्त हो जाएगा। कोहली-शास्त्री युग का अंत हो जाएगा। आज विराट कोहली आखिरी बार टी-20 टीम की कप्तानी करेंगे। रवि शास्त्री भी आज के बाद हेड कोच नहीं रहेंगे। ऐसे में कोच-कप्तान की यह जोड़ी वर्ल्ड टी-20 में नाबीमिया को हराकर एक सुनहरे मोड़ पर अपने सफर का अंत करना चाहेगी। सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाने की निराशा से उबरना चाहेगी। कोच रवि शास्त्री का रिपोर्ट कार्ड कमेंटेटर से कोच बने रवि शास्त्री ने भले ही टीम इंडिया को आईसीसी की कोई ट्रॉफी नहीं दिलाई, लेकिन उनका रेकॉर्ड खराब तो बिलकुल नहीं कहा जा सकता। शास्त्री की कोचिंग में ऑस्ट्रेलिया (2018-19) में टेस्ट सीरीज जीतने वाला भारत पहली एशियाई देश बना था। इसके बाद 2020-21 में एक और सीरीज जीती। भारत द्विपक्षीय श्रृंखला में सभी 5 T20I जीतने वाली पहली टीम भी थी जब उसने न्यूजीलैंड को 5-0 से हराया था। इसके अलावा भारत ने घर पर अपनी सभी सात टेस्ट सीरीजें जीतीं। भारत टेस्ट प्रारूप में टॉप पर पहुंचा और इंग्लैंड में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में जगह बनाई थी।
फॉर्मेट मैच जीत हार ड्रॉ टाई/बेनतीजा
टेस्ट 43 25 13 5 -
वनडे 76 51 22 - 2/1
T20I 64 42 18 - 2/2
कुल 183 118 53 5 4/3
कोहली की कप्तानी का रेकॉर्ड भी जानिए विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक 49 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने 29 गेम जीते हैं, 16 हारे हैं, जबकि उनमें से 4 मैच बेनतीजा रहा। एक कप्तान के रूप में, विराट कोहली ने भारत के लिए सबसे अधिक 1489 रन T20I रन बनाए। वह एमएस धोनी के बाद भारत के दूसरे सबसे सफल T20I कप्तान भी हैं, जिन्होंने 42 जीत हासिल की थी। बतौर कप्तान कैसे बल्लेबाज रहे कोहलीविराट कोहली ने कप्तान के रूप में सिर्फ 30 पारियों में 1000 T20I रन बनाए, जो दुनिया में सबसे तेज है। वह एकमात्र भारतीय कप्तान भी हैं, जिन्होंने टी-20i में हर सेना देश को अपने पिछवाड़े में हराया है। भारत ने न्यूजीलैंड में 5-0 से जीत दर्ज की, जबकि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में 2-1 का अंतर था। विराट के टीम चयन, पक्षपात और मैदान पर उनकी आक्रामक तेवर को लेकर काफी बहस हुई है। लेकिन, अगर आंकड़ों पर विचार किया जाए, तो वह भारत के सबसे बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं।

कैप्टन कोहली और कोच शास्त्री को बड़ी जीत से विदाई देने उतरेगी टीम इंडिया November 08, 2021 at 02:09AM

दुबई भारतीय क्रिकेट टीम और नामीबिया की टीमें आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के आखिरी लीग मैच में आमने सामने हैं। इस मैच के नतीजे से दोनों टीमों को कोई ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला, क्योंकि दोनों ही टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं। ऐसे में दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम में होने वाला यह मैच महज औपचारिकता वाला है लेकिन भारतीय टीम सेमीफाइनल में नहीं पहुंचने की निराशा से उबरकर बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी। कोच शास्त्री का आखिरी मैच टीम विराट कोहली को टी20 कप्तान के तौर पर उनके आखिरी मैच में बड़ी जीत के साथ विदाई भी देना चाहेगी। हेड कोच रवि शास्त्री, बोलिंग कोच भरत अरुण सहित कई सपोर्ट स्टाफ के लिए भी यह टीम इंडिया के साथ आखिरी मुकाबला होगा। लिहाजा भारतीय टीम की कोशिश अपने कप्तान सहित कोच को एक शानदार विदाई देने की होगी। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से शानदार प्रदर्शन देखने को मिल सकता है। विराट का खुद का प्रदर्शन भी टूर्नामेंट में कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में वह खुद भी एक शानदार पारी खेलकर यूएई से स्वदेश लौटना चाहेंगे। भारतीय टीम के साथ नामीबिया को भी इस वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मैच खेलना है। दोनों टीमों के पास अपने को आंकने का एक और मौका होगा। खासकर भारतीय टीम को वर्ल्ड कप खत्म होने के तुरंत बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है। ऐसे में इस मुकाबले के जरिए खिलाड़ियों के प्रदर्शन भी करीबी नजर रखी जाएगी। सबसे ज्यादा निगाहें हार्दिक पंड्या पर होंगी। हार्दिक ने हालांकि पिछले मुकाबले में अपनी बैटिंग से प्रभावित किया था। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव और शार्दुल ठाकुर के पास भी इस मैच में कुछ खास करने का मौका होगा। स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को जिस उम्मीद से टीम में शामिल किया गया था उसमें वह सफल नहीं रहे। ऐसे में वह भी इस मैच को एक और बड़े मौके के रूप में लेंगे। यह भी संभव है कि कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम देकर बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका दिया जाए। ईशान किशन ऐसे में ओपनिंग कर सकते हैं। सावधान भी रहना होगा नामीबिया की भी कोशिश टूर्नामेंट का अंत एक अच्छे नोट पर करने की होगी। टीम के पास गंवाने के लिए कुछ भी नहीं है। ऐसे में नामीबियाई टीम विराट ऐंड कंपनी को चौंकाने में कसर छोड़ना नहीं चाहेगी। डेविड वीस, कप्तान गेरहार्ड इरास्मस बैट से तो रूबेन ट्रंपलमन और जेजे स्मिट बॉल से भारत के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं। वीस के पास लीग राउंड समाप्त होने के बाद टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर बनने का मौका भी होगा। बल्लेबाजों में वह टॉप पर चल रहे इंग्लैंड के जोस बटलर (240) से महज 39 रन दूर हैं। संभावित प्लेइंग XI भारत केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह। नामीबिया क्रेग विलियम्स, जेन ग्रीन, गेरहार्ड इरास्मस (कप्तान), डेविड वीस, माइकल वान लिंगेन, जेजे स्मिट, यान फ्रीलिंक, पिक्की या फ्रांस, निकोल लॉफ्टी-ईटन, रूबेन ट्रंपलमन, बर्नार्ड शोल्ट्ज। पिच का हाल कुल 10 मुकाबले सुपर-12 राउंड में दुबई की पिच पर खेले गए हैं जिनमें नौ में बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती है। यह जीत भी उन्हें बड़े अंतर से मिली है। भारत को भी अपने पहले मुकाबले में 10 विकेट से हार इसी पिच पर मिली थी। ऐसे में उम्मीद करनी चाहिए कि टॉस जीतने वाली टीम पहले बोलिंग ही चुनेगी।

भारतीय खिलाड़ियों के लिए देश से बड़ा है IPL:कपिल देव भड़के, कहा- पहले राष्ट्र फिर फ्रेंचाइजी क्रिकेट होना चाहिए, बेहतर योजना बनाए BCCI November 08, 2021 at 12:50AM

द्रविड़ के बाद वीवीएस लक्ष्मण को मिलने वाली है बड़ी जिम्मेदारी, बन सकते हैं NCA के हेड November 08, 2021 at 01:51AM

नई दिल्ली वीवीएस लक्ष्मण नेशनल क्रिकेट अकादमी यानी एनसीए के अगले हेड हो सकते हैं। अबतक यह जिम्मेदारी राहुल द्रविड़ के पास थी। जो वर्ल्ड टी-20 के बाद 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी घरेलू श्रृंखला से टीम इंडिया के हेड कोच बनने जा रहे हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक वर्तमान में स्टार नेटवर्क के लिए वर्ल्ड टी-20 में बतौर कमेंटेटर और एनलिस्ट सेवाएं दे रहे लक्ष्मण अपने रोल और दूसरी जरूरी चीजों की जानकारी के लिए बोर्ड के जवाब का इंतजार कर रहे हैं, इसके बाद ही कोई फैसला लेंगे। नेशनल क्रिकेट एकेडमी हेड को बेंगलुरु स्थित ऑफिस में रिपोर्ट करना होता है। मुख्यालय एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के प्रांगण में ही है। अगर लक्ष्मण को हेड बनाया जाता है तो उन्हें अपने होमटाउन हैदराबाद से बेंगलुरु शिफ्ट होना होगा। लक्ष्मण फिलहाल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटॉर भी हैं। साथ ही इस साल की शुरुआत तक वह बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में भी काम करते थे। सौरव गांगुली, जो उनके पूर्व भारतीय टीम के साथी और कप्तान के कहने पर लक्ष्मण ने यह पद संभाला था। यह कदम एसोसिएशन की महत्वाकांक्षी योजना जिसमें बंगाल क्रिकेट के घरेलू ढांचे को मजबूत बनाना है, का हिस्सा था। नेशनल क्रिकेट एकेडमी में चोट प्रबंधन, खिलाड़ी पुनर्वास, कोचिंग कार्यक्रम और आयु-समूह के साथ-साथ महिला क्रिकेट के लिए रोडमैप तैयार करने जैसे अहम काम होते हैं। यदि लक्ष्मण एनसीए में भूमिका निभाते हैं, तो उन्हें हितों के टकराव के मुद्दों से बचने के लिए उन सभी पदों को छोड़ना होगा, जो उन्हें दोहरे लाभ के पद के भीतर डालता हो। चार साल तक अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम और इंडिया ए टीम का कोच पद संभालने के बाद राहुल द्रविड़ को नेशनल क्रिकेट एकेडमी के डायरेक्टर का पद दिया गया था।

औपचारिकता वाले मैच में ईशान किशन-राहुल चाहर को मिल सकता है मौका, जानें किसका कटेगा पत्ता November 08, 2021 at 01:35AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम का टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup) से बोरिया बिस्तर बंध चुका है। हालांकि वह अपने आखिरी लीग मैच में आज (8 नवंबर) नामीबिया (IND v NAM T20 World Cup Match) से भिड़ेगी। यह मैच केवल औपचारिकता मात्र है। क्योंकि अफगानिस्तान की न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। यह मैच विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बतौर कप्तान आखिरी मुकाबला है। इसके अलावा हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का कार्यकाल भी खत्म हो जाएगा। नामीबिया के खिलाफ भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखा जा सकता है। टीम इंडिया ने स्कॉटलैंड के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए थे। भारत के ग्रुप से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वॉलिफाई किया। आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले विकेटकीपर ईशान किशन और लेग स्पिनर राहुल चाहर को नामीबिया के खिलाफ एक साथ खेलते हुए देखा जा सकता है। ईशान ने मौजूदा विश्व कप में एक मुकाबला खेला है। चाहर को स्पिर वरुण चक्रवर्ती की जगह उतारा जा सकता है। ईशान की वापसी हो सकती है। रोहित शर्मा या सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को आराम दिया जा सकता है। पेस अटैक में भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर की वापसी हो सकती है। अनुभवी पेसर मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह को विश्राम दिया जा सकता है। शास्त्री-कोहली की जोड़ी ने किए कई कमाल शास्त्री और कोहली की कप्तानी में भारत ने कई उपलब्धियां हासिल कीं। ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतना हो या फिर भारत को लगातार नंबर टेस्ट टीम बनाए रखना। टीम इंडिया विदेशी धरती पर लगातार अच्छा खेली। पहली एशियाई टीम बनी जिसने ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हराई। एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार। भारतीय टीम के आक्रामक खेल और जीत की भूख ने क्रिकेट जानकारों को भी हैरान किया। भारत संभावित इलेवन (Possible Playing XI): केएल राहुल, रोहित शर्मा/ ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंडया, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी/शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह/ भुवनेश्वर कुमार, राहुल चाहर/ वरुण चक्रवर्ती।

भारत का नामीबिया के खिलाफ खेलना जरूरी है क्या? देखें, फैंस का अजब-गजब रिएक्शन November 08, 2021 at 01:12AM

भारतीय क्रिकेट टीम कुछ ही देर में नामीबिया से खेलने उतरेगी। यह उसका टी-20 वर्ल्ड कप-2021 में आखिरी मैच होगा। इसके साथ ही उसका सफर खत्म हो जाएगा और भारतीय खिलाड़ी स्वदेश लौट आएंगे। टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ा रहे हैं। एक फैन ने मीम शेयर करते हुए यह पूछ डाला कि क्या भारत का नामीबिया के खिलाफ खेलना जरूरी है? ऐसे ही ढेरों मीम्स ट्विटर पर वायरल हो रहे हैं...

विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप में अपना आखिरी मैच नामीबिया के खिलाफ दुबई में खेलेगी। उसे टूर्नामेंट का खिताबी दावेदार माना जा रहा था लेकिन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से मिली लगातार दो हार ने उसे बाहर कर दिया।


भारत का नामीबिया के खिलाफ खेलना जरूरी है क्या? ट्विटर पर फैंस का अजब-गजब रिएक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम कुछ ही देर में नामीबिया से खेलने उतरेगी। यह उसका टी-20 वर्ल्ड कप-2021 में आखिरी मैच होगा। इसके साथ ही उसका सफर खत्म हो जाएगा और भारतीय खिलाड़ी स्वदेश लौट आएंगे। टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर खूब मजाक उड़ा रहे हैं। एक फैन ने मीम शेयर करते हुए यह पूछ डाला कि क्या भारत का नामीबिया के खिलाफ खेलना जरूरी है? ऐसे ही ढेरों मीम्स ट्विटर पर वायरल हो रहे हैं...



आज रोहित को खुद ही T20 की कप्तानी सौंप दें कोहली... संजय मांजरेकर ने क्यों कहा ऐसा November 08, 2021 at 12:42AM

नई दिल्लीT20 विश्व कप में नामीबिया के खिलाफ टीम इंडिया के अंतिम ग्रुप मैच के साथ ही विराट कोहली और रवि शास्त्री युग का अंत हो जाएगा। विराट कोहली जहां टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ चुके हैं तो कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल आज खत्म हो जाएगा। इस मैच से ठीक पहले अपनी बेबाक टिप्पणी के लिए जाने जाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर का मानना है कि कोहली को नामीबिया के खिलाफ ही रोहित को कप्तानी दे दनी चाहिए। जब से टी-20 की कप्तानी विराट कोहली ने छोड़ी है अगले कप्तान के तौर पर रोहित का नाम सबसे ऊपर रखा जा रहा है। माना जा रहा है कि वह कोहली को रिप्लेस करेंगे। इस बारे में मांजरेकर को लगता है कि कोहली टीम इंडिया के अपने अंतिम मैच प्रभारी भारतीय सलामी बल्लेबाज को टी20 कप्तानी सौंप सकते हैं। सभी प्रारूपों में सबसे सफल कप्तानों में से एक कोहली ने खुलासा किया था कि वह ICC विश्व T20 2021 की समाप्ति के बाद भारत के T20I कप्तान के रूप में पद छोड़ देंगे। कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी वर्ल्ड टी20 2021 के 42वें मैच में नामीबिया से खेलेगी। इस बारे में एक इंटरव्यू में मांजरेकर ने कहा कि कोहली अपने अंतिम मैच में रवि शास्त्री-कोच टीम के नेता के रूप में सीधे उप-कप्तान रोहित को T20I कप्तानी की पेशकश कर सकते हैं। मांजरेकर ने कहा, 'अगर विराट कोहली एक नया चलन शुरू करना चाहते हैं तो अपने आखिरी 20 मैच में रोहित शर्मा को नेतृत्व की पेशकश कर सकते हैं। तब रोहित शर्मा को आराम नहीं दिया जा सकता है और कप्तान के रूप में खेल सकते हैं।' भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित कोहली की जगह सबसे छोटे प्रारूप में भारतीय टीम के नए कप्तान के रूप में उभरे हैं। कई रिपोर्टों के अनुसार, रोहित टी 20 विश्व कप के बाद अपने पहले घरेलू असाइनमेंट में टीम इंडिया की कप्तानी करने के लिए एक प्रमुख उम्मीदवार भी हैं। कोहली आज को नामीबिया के खिलाफ भारत के अंतिम विश्व कप मैच के बाद टी 20 आई कप्तानी छोड़ देंगे। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और बल्लेबाजी के दिग्गज राहुल द्रविड़ मेन इन ब्लू के नए मुख्य कोच के रूप में शास्त्री की जगह लेंगे।

नासिर हुसैन ने बताया, किस वजह से टीम इंडिया की टी20 विश्व कप से हुई जल्दी विदाई November 07, 2021 at 11:47PM

दुबई इंग्लैंड के (Nasser Hussain) का मानना है कि भारत आईसीसी की प्रतियोगिताओं में स्वच्छंद होकर नहीं खेलता। टी20 विश्व कप से टीम के जल्दी बाहर होने के मुख्य कारण वैकल्पिक योजना का अभाव और चयन से जुड़े मुद्दे रहे। भारत को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से पहले दो मैच गंवाने का खामियाजा भुगतना पड़ा और टीम यूएई में चल रहे टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई। हुसैन ने 'टी20वर्ल्डकप.कॉम' से कहा, 'आपको मैदान पर उतरकर खुद को अभिव्यक्त करना होगा। उनके (भारत) पास प्रतिभा की कमी नहीं है। यह एकमात्र चीज हो सकती है जिससे भारत आईसीसी प्रतियोगिताओं में आगे नहीं बढ़ पाता। भारत को जिस तरह से स्वच्छंद होकर क्रिकेट खेलनी चाहिए, वे वैसी क्रिकेट नहीं खेलते क्योंकि वे काफी प्रतिभाशाली हैं।' भारत को अपने शुरुआती मैच में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वह अगले मैच में न्यूजीलैंड से आठ विकेट से हार गया था। न्यूजीलैंड की रविवार को अफगानिस्तान पर जीत से भारत सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया था। बकौल हुसैन, 'मैंने उन्हें खिताब का प्रबल दावेदार माना था। उन्होंने यहां आईपीएल खेला था और उनकी टीम में कई स्टार खिलाड़ी हैं। उन्हें पहले मैच में ही झटका लगा। शाहीन अफरीदी ने पावरप्ले में जिस तरह से गेंदबाजी की। उनकी जिन दो गेंदों पर रोहित (शर्मा) और (केएल) राहुल आउट हुए, उन पर कई दिग्गज बल्लेबाज आउट हो सकते थे।' उन्होंने कहा, 'कभी कभी भारतीय टीम के साथ ऐसी समस्या होती है। उनके शीर्ष क्रम में इतने अच्छे बल्लेबाज हैं कि उनके मध्यक्रम को बहुत अधिक मौका नहीं मिलता और अचानक आपको वैकल्पिक योजना की जरूरत पड़ती है जो वहां नहीं होती है।' हुसैन ने कहा कि हार्दिक पंड्या को केवल बल्लेबाज के रूप में उतारने से टीम का संतुलन प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा, 'मैं भारत को एक बहुत ही प्रतिभाशाली टीम मानता हूं लेकिन कभी-कभी चयन के लिहाज से हार्दिक पंड्या जैसे खिलाड़ी का सिर्फ एक बल्लेबाज के रूप में खेलना टीम के संतुलन को बदल देता है। न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित और राहुल से पारी का आगाज नहीं करवाना सही फैसला नहीं था। मैं कभी रोहित शर्मा और केएल राहुल को अलग नहीं करता। वे विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं।' न्यूजीलैंड के खिलाफ युवा ईशान किशन को राहुल के साथ पारी की शुरुआत करने भेजा गया था जबकि रोहित तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे।

24 साल के बाद पाकिस्तान का दौरा करेगा ऑस्ट्रेलिया, तीन मार्च से शुरू होगी ऐतिहासिक सीरीज November 07, 2021 at 11:47PM

लाहौरसुरक्षा कारणों से हाल ही में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के द्वारा पाकिस्तान दौरा रद्द करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 24 साल के बाद पाकिस्तान में पूर्ण श्रृंखला (सीमित ओवरों के साथ टेस्ट श्रृंखला) खेलने पर हामी भर दी है। ऑस्ट्रेलिया ने पिछली बार 1998 में पाकिस्तान का दौरा किया था। वह अगले साल मार्च में शुरू होने वाले दौरे पर तीन टेस्ट मैच खेलेगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेले जाने वाले इन मैचों का आयोजन कराची (तीन से सात मार्च), रावलपिंडी (12 से 16 मार्च) और लाहौर (21 से 25 मार्च) में किया जाएगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने शुक्रवार को इस दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि सीमित ओवरों के चार मैच 29 मार्च से पांच अप्रैल के बीच खेल जाएंगे। इस साल सितंबर में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान पहुंचने के बाद सुरक्षा खतरे के कारण एक भी मैच खेले बिना ही घर वापस लौट गई थी। इसके तुरंत बाद, इंग्लैंड ने भी घोषणा की कि वे टी-20 विश्व कप से पहले इस देश का दौरा नहीं करेंगे। ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान में आना हाल में पीसीबी के प्रमुख बने रमीज राजा के लिए एक बड़ी जीत है, जिन्हें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के हटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के दौरे की उम्मीद नहीं की थी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी निक हॉकले ने कहा कि वे अपनी टीम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पीसीबी के साथ काम करना जारी रखेंगे। उन्होंने कहा, ‘हम दौरे की योजना बनाने के लिए पीसीबी को धन्यवाद देते हैं और आवश्यक संचालन, रसद (लॉजिस्टिक), सुरक्षा और कोविड -19 प्रोटोकॉल को अंतिम रूप देने के लिए आने वाले महीनों में काम करना जारी रखेंगे।’ ऑस्ट्रेलिया ने 1998-99 में पाकिस्तान के अपने पिछले दौर पर मार्क टेलर की अगुवाई में टेस्ट श्रृंखला में 1-0 से जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2002 में ऑस्ट्रेलिया ने दौरे से ठीक पहले पाकिस्तान में हुए आत्मघाती हमले के कारण यात्रा करने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद उस श्रृंखला को कोलंबो और यूएई में खेला गया था। 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम की बस पर हुए आतंकी हमले ने पाकिस्तान में सालों से चल रहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को खत्म कर दिया था। पाकिस्तान ने इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के चार दौरों की मेजबानी श्रीलंका, इंग्लैंड और यूएई में की थी।

वर्ल्ड कप से क्यों बाहर हुई टीम इंडिया?:सुनील गावस्कर ने कहा- रन नहीं बनाएंगे तो कैसे जीतेंगे, यही कारण और कुछ नहीं November 07, 2021 at 11:30PM