Tuesday, September 1, 2020

हैदराबाद टीम के पूर्व कप्तान विलियम्सन कोरोना को लेकर डरे, कहा- प्रोटोकॉल को लेकर खिलाड़ियों को ज्यादा सतर्क रहना होगा September 01, 2020 at 07:50PM

हैदराबाद टीम के पूर्व कप्तान केन विलियम्सन भी कोरोना को लेकर डरे हुए हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को ज्यादा सतर्क और अनुशासित रहना होगा। उन्होंने न्यूजीलैंड रेडियो से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा। विलियम्सन आईपीएल के लिए गुरुवार को यूएई के लिए रवाना होंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स के 13 मेंबर्स के संक्रमित होने पर विलियम्सन ने कहा कि यह अच्छी खबर नहीं है। आप यह नहीं सुनना चाहेंगे कि कोई कोरोना से संक्रमित है। इसी वजह से आईपीएल की आर्गेनाइजिंग कमेटी ने हर टीम को अलग-अलग होटल में ठहराने का फैसला किया था। अच्छी बात यह है कि ज्यादातर लोगों में कोरोना के लक्षण नहीं मिले और वे जल्द ही इससे रिकवर हो जाएंगे।

न्यूजीलैंड के 6 खिलाड़ी आईपीएल खेलेंगे

इस साल आईपीएल में न्यूजीलैंड के 6 खिलाड़ी खेलेंगे। इनमें जिम्मी नीशम (पंजाब), लॉकी फर्ग्युसन (कोलकाता), मिशेल मैक्लाघन और ट्रेंट बोल्ट (मुंबई), केन विलियम्सन (हैदराबाद) और मिशेल सेंटनर (चेन्नई) शामिल हैं।

न्यूजीलैंड टीम मार्च से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं
न्यूजीलैंड की टीम मार्च से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर है। कोरोना के कारण मार्च के मध्य में ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज को भी बीच में ही रोक दिया गया था। वहीं, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इस समर सीजन में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज और बांग्लादेश की मेजबानी करने की योजना बनाई है।

आईपीएल में विलियम्सन का रिकॉर्ड
विलियम्सन ने 2018 में रेगुलर कप्तान डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में पहुंचाया था। हालांकि, टीम खिताब जीतने में नाकाम रही थी और उसे फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स ने हरा दिया था। विलियम्सन ने अब तक 41 आईपीएल मैच में 1302 रन बनाए हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 9 मैच में 120 की स्ट्राइक रेट से 156 रन बनाए थे।

टूर्नामेंट में हर 5वें दिन कोरोना टेस्ट भी होगा

इस बार कोरोना के कारण टूर्नामेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में बायो-सिक्योर माहौल में होगा। आईपीएल में सभी 8 टीमों के बीच 60 मुकाबले शारजाह, दुबई और अबुधाबी में होंगे। आईपीएल के सभी टीमें यूएई पहुंच गई है और चेन्नई सुपरकिंग्स को छोड़कर बाकी टीमें अपना क्वारैंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद प्रैक्टिस शुरू कर चुकी हैं।

टूर्नामेंट के दौरान सभी का हर 5वें दिन कोरोना टेस्ट भी होगा। इसके लिए बोर्ड ने अलग से 10 करोड़ रुपए का बजट रखा है और यूएई की एक कंपनी से करार किया था। लीग के दौरान 20 हजार कोरोना टेस्ट होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केन विलियम्सन ने 2018 में रेगुलर कप्तान डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल में पहुंचाया था। हालांकि, उनकी टीम फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स से हार गई थी। -फाइल

टीम इंडिया के किट स्पॉन्सर के लिए नहीं लगी बोली September 01, 2020 at 07:56PM

गौरव लघाते, मुंबई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के टीम किट स्पॉन्सर और ऑफिशल मर्चनडाइजिंग पार्टनर अधिकार के लिए अभी तक कोई बोली नहीं लगाई गई है। बोर्ड 'तकनीकी कारणों' के चलते नई डेडलाइन तय करने वाला है। एक सूत्र ने हमारे सहयोगी अखबार इकॉनमिक टाइम्स को बताया, 'कुछ अंतरराष्ट्रीय कंपनियां जो अधिकार खरीदने की इच्छुक थीं, को शायद तय समय में हेडक्वॉर्टर से अनुमति नहीं मिल पाई होगी। तो बोर्ड डेडलाइन आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है।' एडिडास और प्यूमा ही दो अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्सवियर कंपनियां थीं जिन्होंने अधिकार खरीदने में दिलचस्पी दिखाई थी। ड्रीम स्पोर्ट्स (ड्रीम11 और फैन कोड की पैरंट कंपनी), यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज (Wrogn की मालिकाना कंपनी) और वॉल्ट डिज्नी कंपनी ने भी टेंडर के डॉक्यूमेंट उठाए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 3 अगस्त को बताया था कि नीलामी 1 सितंबर को सुबह 10 से 11 बजे के बीच होगी। इस बारे में हमारे सहयोगी अखबार ईटी ने बीसीसीआई के अंतरिम सीईओ हेमंग अमीन को ईमेल भेजा था जिस पर कोई जवाब नहीं आया। वहीं बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने ईटी के सवालों और मेसेज का जवाब नहीं दिया। नाईकी ने 14 साल बाद भारतीय टीम का साथ छोड़ा है और उसके बाद बोर्ड ने नई टेंडर प्रक्रिया शुरू की। ईटी ने 26 जून को ही खबर दी थी कि अनुबंध को रीन्यू करने को लेकर चल रही रस्साकशी में टीम इंडिया और नाईकी का साथ छूट सकता है। नाईकी ने इस बार टेंडर डॉक्यूमेंट नहीं लिए हैं। स्पोर्ट्सवियर बनाने वाली कंपनी का बीसीसीआई के साथ मौजूदा चार साल का करार सितंबर में समाप्त हो रहा है। इसके लिए उसने 370 करोड़ रुपये की डील की थी जिसमें मर्चनडाइजिंग राइट्स के लिए 30 करोड़ रुपये की रॉयल्टी फीस भी शामिल थी। तीन साल के नए अनुबंध के लिए बीसीसीआई ने मर्चनडाइज पार्टनर के लिए 8 करोड़ रुपये बेस प्राइस तय किया है और किट स्पॉन्सरशिप के लिए हर मैच के लिए 65 लाख रुपये की रकम तय की गई है। अगले तीन साल के लिए भारतीय क्रिकेट टीम अगले तीन साल में लगभग 142 मैच खेलेगी। बेस प्राइस की ही बात करें तो नीलामीकर्ता को116.3 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा और इसके अलावा वह बीसीसीआई को हर साल 30000 किट भी मुहैया करवाएगा। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि बोर्ड को उम्मीद है कि एडिडास और प्यूमा दोनों इन अधिकारों के लिए बढ़-चढ़कर बोली लगाएंगी।

US ओपन: सेरेना विलियम्स जीतीं, वीनस हारीं, क्लाइस्टर्स भी पहले दौर में बाहर September 01, 2020 at 07:58PM

न्यूयॉर्क अपने 24वें ग्रैंडस्लैम की कवायद में लगी () ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके टेनिस टूर्नमेंट में शानदार आगाज किया। लेकिन उनकी बड़ी बहन () और लंबे अर्से बाद कोर्ट पर वापसी करने वाली किम क्लाइस्टर्स को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। सेरेना ने ऑर्थर ऐस स्टेडियम में मंगलवार की रात को क्रिस्टी आन को 7-5, 6-3 से हराया लेकिन उनसे एक साल बड़ी 40 वर्षीय वीनस को यूएस ओपन में पिछले 22 अवसरों में पहली बार पहले दौर में हार झेलनी पड़ी। दुनिया में 20वें नंबर की कारोलिना मुचोवा ने उन्हें 6-3, 7-5 से पराजित किया। पिछले 5 ग्रैडस्लैम में यह चौथा अवसर है, जबकि वीनस पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाईं। पिछले 8 साल में अपना पहला ग्रैडस्लैम मैच खेल रही क्लाइस्टर्स की वापसी भी सुखद नहीं रही। इस 4 बार की ग्रैंडस्लैम विजेता को एकटेरिना अलेक्सांद्रोवा ने 3-6, 7-5, 6-1 से हराया। इस बीच 7वीं वरीयता प्राप्त मेडिसन कीज, 9वीं वरीय योहाना कोंटा और 10वीं वरीय गर्बाइन मुगुरूजा आगे बढ़ने में सफल रहीं। कीज ने टिमिया बाबोस को 6-1, 6-1 से, कोंटा ने हीथर वॉटसन को 7-6 (7), 6-1 से और मुगुरूजा ने नाओ हिबिनो को 6-4, 6-4 से शिकस्त दी। 16वीं वरीयता प्राप्त एलिस मर्टन्स को भी लॉरा सीगमेंट पर 6-2, 6-2 से जीत दर्ज करने में काई परेशानी नहीं हुई। पुरुष वर्ग में तीसरी वरीयता प्राप्त दानिल मेदवेदेव और अनुभवी एंडी मर्रे आगे बढ़ने में सफल रहे। मेदेवेदेव ने फ्रेडरिको डेलबोनिस को 6-1, 6-2, 6-4 से जबकि मर्रे ने योशिहितो निशियोका के खिलाफ पहले दो सेट गंवाने और दो मैच प्वाइंट बचाने के बाद 4-6, 4-6, 7-6 (5), 7-6 (4), 6-4 से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रिया के दूसरी वरीयता प्राप्त डोमिनिक थीम ने स्पेन के जॉम मुनार के मैच के बीच से हट जाने के कारण अगले दौर में जगह बनाई। तब थीम 7-6 (6), 6-3 से आगे चल रहे थे। अमेरिका के सैम क्वेरी को हालांकि पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें आंद्रे कुजनेत्सोव ने 6-4, 7-5 (6), 6-2 से पराजित किया। इस बीच महिला वर्ग में पूर्व चैंपियन सलोनी स्टीफन्स से रोमानिया की मिहेला बुजारनेस्कू को 6-3, 6-3 से हराकर अपने अभियान की शुरुआत की। स्टीफन्स ने 2017 में यहां खिताब जीता था लेकिन अभी वह विश्व रैंकिंग में 83वें नंबर पर हैं और यहां उन्हें 26वीं वरीयता दी गई है। पुरुष वर्ग में वाइल्ड कार्ड से प्रवेश पाने वाले जेजे वोल्फने 29वें वरीय गुइडो पेल्ला को 6-2, 0-6, 6-3, 6-3 से हराकर उलटफेर किया। पुरुष वर्ग में ही छठे वरीय माटेयो बेरेटिनी, आठवीं वरीयता प्राप्त राबर्ट बातिस्ता आगुट, दसवें वरीय आंद्रेई रूबलेव, 11वें वरीय कारेन कचनोव, 14वें वरीय ग्रिगोर दिमित्रोव, 15वें वरीय फेलिक्स आगुर अलिसामे और अनुभवी मारिन सिलिच भी अगले दौर में जगह बनाने में सफल रहे।

न्यूजीलैंड को 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने वाले कोच गैरी स्टेड का कॉन्ट्रैक्ट 3 साल के लिए बढ़ा, 2023 वर्ल्ड कप में भी टीम के कोच रहेंगे September 01, 2020 at 06:55PM

न्यूजीलैंड को 2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचाने वाले कोच गैरी स्टेड का कॉन्ट्रैक्ट 3 साल के लिए बढ़ा दिया गया है। अब वे 2023 में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम के कोच रहेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार को उनका कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाने के फैसले को मंजूरी दे दी।

हेड को माइक हेसन की जगह 2018 में 2 साल के लिए टीम का कोच बनाया गया था। हेसन 6 साल तक कीवी टीम के कोच रहे थे। अब हेड की देखरेख में ही टीम 2021 में भारत और 2022 में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल़्ड कप में हिस्सा लेगी।

हेड की कोचिंग में न्यूजीलैंड टीम वर्ल्ड कप फाइनल खेली थी

उनकी कोचिंग में ही न्यूजीलैंड टीम लगातार दूसरी बार वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल और सुपर ओवर दोनों टाई होने पर बाउंड्री काउंट नियम की वजह से टीम का पहला खिताब जीतने का सपना पूरा नहीं हो सका।

खिलाड़ियों ने 2 साल में मुझे हमेशा सपोर्ट किया: स्टेड

न्यूजीलैंड बोर्ड के इस फैसले के बाद स्टेड ने कहा कि मुझे इन दो सालों में खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और बोर्ड से पूरा समर्थन मिला है। उम्मीद है कि यह सिलसिला आगे भी बरकरार रहेगा।
उन्होंने आगे कहा कि एक टीम के तौर पर हम मजबूत हो रहे हैं। भविष्य में हमें कई अहम सीरीज खेलनी है। इसे लेकर सभी खिलाड़ी बहुत पॉजिटिव हैं। मुझे उम्मीद है कि हम तीनों फॉर्मेट(वनडे, टी-20 और टेस्ट) में अच्छा करेंगे।

न्यूजीलैंड टीम ने कोरोना के कारण 6 महीने से क्रिकेट नहीं खेली

न्यूजीलैंड टीम ने कोरोना के कारण 6 महीने से क्रिकेट नहीं खेला है। हालांकि, बोर्ड समर सीजन के लिए शेड्यूल तैयार कर रहा है। अगर सब ठीक रहा है, तो टीम 37 दिन का इंटरनेशनल क्रिकेट खेलेगी। इसमें वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट और तीन टी-20 की सीरीज शामिल है। विंडीज टीम नवंबर में न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी।

नवंबर में वेस्टइंडीज टीम का न्यूजीलैंड दौरा

वहीं, न्यूजीलैंड टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 5 टी-20 की सीरीज खेलेगी। इसके अलावा बांग्लादेश के खिलाफ भी तीन टी-20 और इतने ही वनडे की सीरीज भी शेड्यूल है। चारों देशों ने न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड को सीरीज के लिए हामी भरी है। हालांकि, कोरोना के काबू रहने की स्थिति में ही यह सीरीज होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले के बाद गैरी स्टेड ने कहा कि मुझे इन दो सालों में खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और बोर्ड से पूरा समर्थन मिला है। उम्मीद है कि यह सिलसिला आगे भी बरकरार रहेगा। -फाइल 

ENG vs PAK: पाकिस्तान को भारी पड़ जाती सरफराज की यह गलती September 01, 2020 at 06:45PM

मैनचेस्टर पाकिस्तान को आखिर इंग्लैंड दौरे पर पहली जीत मिली और वह भी आखिरी मुकाबले में। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में उसे 0-1 से हार मिली और टी20 सीरीज में भी पहला मैच बारिश से धुलने के बाद दूसरे मैच में वह जीत हासिल नहीं कर पाया था।तीसरे मैच को पांच रन से जीतकर उसने अपनी लाज बचाई। पाकिस्तान ने हैदर अली और मोहम्मद हफीज की पारियों के दम पर 190 रन का स्कोर बनाया इंग्लैंड ने आखिरी गेंद तक संघर्ष किया लेकिन वह 185 के स्कोर तक ही पहुंच सका। आखिरी दो गेंद पर इंग्लैंड को 12 रन चाहिए थे। टॉम करन ने हारिस राउफ के ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाकर इंग्लैंड की उम्मीदें कायम रखीं। हालांकि आखिरी गेंद यॉर्कर फेंककर राउफ ने मैच बचा लिया और सीरीज 1-1 से बराबर रही। अली का जोश और हफीज का अनुभव आया काम एक ओर हैदर अली थे, जो अपना पहला मैच खेल रहे थे और दूसरी ओर कई मुकाबले खेल चुके मोहम्मद हफीज। पाकिस्तान की ओर से 2000 टी20 इंटरनैशनल रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज। दोनों ने मिलकर पाकिस्तान को मुश्किल से निकाला। एक 19 साल का युवा और दूसरा 39 साल का अनुभवी बल्लेबाज। दोनों ने मिलकर पाकिस्तान को दो विकेट पर 32 के स्कोर से उबारा और शतकीय साझेदारी की। हालांकि यह जीत भी फिसल जाती पाकिस्तान ने इस दौरे पर पहली बार सरफराज अहमद को बतौर विकेटकीपर मौका दिया। पूर्व कप्तान को युवा रिजवान की जगह अंतिम एकादश में चुना गया। हालांकि सरफराज की एक गलती से पाकिस्तान मैच लगभग हार ही जाता। 11वें ओवर की चौथी गेंद पर बाएं हाथ के स्पिनर इमाद वसीम की एक फिरकी पर इंग्लिश बल्लेबाज बुरी तरह चकमा खा गए। अली क्रीज से आगे निकले और थोड़ी तेज गेंद पर चूक गए। अली ने वापस आने की उम्मीद भी छोड़ दी लेकिन सरफराज गेंद को अच्छी तरह पकड़ नहीं पाए। वह गेंद को थामने में लगे रहे और अली बहुत आराम से क्रीज में लौट आए। पाकिस्तान को यह गलती बहुत भारी पड़ती। अली उस समय सिर्फ सात रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। मौके का पूरा फायदा उठाया मोईन अली ने इस जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया। सिर्फ 25 गेंद पर अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। वह अपनी टीम को जीत के काफी करीब ले गए। उन्होंने 33 गेंद पर 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। अली जब आउट हुए इंग्लैंड को जीत के लिए 7 गेंद पर 17 रन चाहिए थे और हिसाब से अली बैटिंग कर रहे थे वह मैच को पाकिस्तान की गिरफ्त से ले जा सकते थे। वहाब ने किया अली को आउट पाकिस्तान के बाएं हाथ के अनुभवी तेज गेंदबाज ने अली की पारी का अंत किया। अली ने शॉर्ट पिच गेंद को पुल करने का प्रयास किया लेकिन गेंद हवा में ऊपर गई रियाज ने उन्हें कैच किया। मॉर्गन का आउट होना पड़ा भारी पाकिस्तान के लिए कप्तान इयॉन मॉर्गन ने कई बार मुश्किल हालात से टीम को जीत दिलाई है। मॉर्गन ने दूसरे टी20 इंटरनैशनल मैच में भी हाफ सेंचुरी लगाई थी। यहां भी वह रंग में नजर आने लगे थे। 5 गेंदों पर एक छक्का लगाकर 10 रन बना चुके थे। पाकिस्तान के लिए मॉर्गन खतरनाक हो सकते थे लेकिन किस्मत उनके साथ थी और आखिर टॉम बैंटन और मॉर्गन के बीच गलतफहमी हुई और दोनों बल्लेबाज एक ही छोर की ओर दौड़ पड़े। थर्डमैन से बाबर आजम का सीधा थ्रो विकेटकीपर सरफराज के हाथ में गया और उन्होंने बिना चूक किए मॉर्गन को रन आउट कर दिया।

पापा बनने वाले हैं विराट कोहली, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की क्यों उड़ने लगी है नींद September 01, 2020 at 06:15PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के कैप्टन () और उनकी पत्नी बॉलिवुड स्टार अनुष्का शर्मा () ने हाल ही में फैन्स के साथ यह न्यूज साझा की थी वह अगले साल पैरेंट्स बनने जा रहे हैं। विराट के इस अपडेट के मुताबिक अनुष्का जनवरी 2021 में अपने पहले बच्चे को जन्म देंगी। लेकिन विराट की इस न्यूज से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया () की नींदे उड़ने लगी हैं। विराट ने सोशल मीडिया पर जब यह न्यूज शेयर की तो पहले 3 घंटे में उनकी इस पोस्ट को 3 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया और 42,000 लोगों ने इस रीट्वीट किया है, जिस पर 20 हजार से ज्यादा लोग कॉमेंट कर चुके थे। विराट के पिता बनने की खबर से क्यों नर्वस है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया लेकिन विराट-अनुष्का की इस खुशखबरी ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को शायद नर्वस कर दिया है। विराट कोहली विश्व क्रिकेट में सबसे बड़ा नाम हैं। 'द कोरियर मेल' की खबर के मुताबिक विराट की इस हैपी न्यूज से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अपने क्रिकेट कार्यक्रम को लेकर चिंतित है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को चिंता है कि जब विराट पिता बनेंगे, तब भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शेड्यूल है। अगर विराट जैसे कद का खिलाड़ी इस दौरे को या इस दौरे का कोई मैच मिस करता है तो यह उनके लिए चिंता की बात होगी। भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से 300 मिलियन डॉलर की कमाई वैश्विक महामारी कोविड- 19 के चलते वैसे ही दर्शकों की मैदान पर एंट्री बंद है। इस सीरीज के लिए टीवी के दर्शकों से ही पैसा कमाने की उम्मीद है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के इस दौरे से ऑस्ट्रेलिय को करीब 300 मिलियन डॉलर की कमाई होनी है। लेकिन अगर विराट इस दौरे पर नहीं आते हैं तो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की कमाई पर इसका प्रभाव पड़ेगा। फैन्स ने की आलोचना हालांकि जब भारतीय फैन्स ने इंग्लिश मीडिया की इन खबरों को देखा तो उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी खूब आलोचना भी की है। एक फैन ने लिखा, 'यह बहुत ही घटिया है। इस समय उनके और उनकी पत्नी के लिए खुश रहिए। किसी को भी ऐसे में वित्तीय स्थिति के बारे में नहीं सोचना चाहिए और यह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को कैसे प्रभावित करेगा।' एक अन्य फैन ने याद दिलाया कि जब उनके पिता का देहांत हो गया था वह तब भी घरेलू क्रिकेट में खेले थे। सब के सब यह कैसे सोच सकते हैं कि वह मुश्किल समय में इंटरनैशनल क्रिकेट नहीं खेलेंगे। क्रिकेट उनका जुनून है.. वह खेलेंगे। महामारी के चलते घोर आर्थिक संकट में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कोविड- 19 के चलते दुनिया भर के क्रिकेट बोर्ड इस वक्त घाटे में चल रहे हैं। इन दिनों ज्यादातर क्रिकेट शेड्यूल रद्द कर दिए गए हैं और सभी स्तर पर क्रिकेट के टूर्नमेंट स्थगित हो चुके हैं। लॉकडाउन के बाद से ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का आर्थिक संकट गहरा गया है। वह अपने खर्चों में भारी कटौती कर रहा है। इसके अलावा उसने बड़ी संख्या में अपने स्टाफ की छंटनी भी कर दी है। टीम इंडिया के दौरे से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को वित्तीय स्थिति सुधरने की उम्मीद इस बीच भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज से उसकी बहुत उम्मीद जुड़ी हैं। अगर यह सीरीज सफलता से संपन्न होती है तो उसे बगैर दर्शकों के भी अच्छी-खासी कमाई की उम्मीद है, जिससे उसे कुछ राहत मिल सकती है। लेकिन अगर टीम इंडिया विराट के बिना इस सीरीज में उतरती है तो फिर प्रायोजक मोटी रकम देने में आनाकानी कर सकते हैं। इसी से वह चिंतित है। इस बार विराट खेले तो कांटे का होगा मुकाबला भारत अपने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर कंगारू टीम को उसके घर में टेस्ट सीरीज में हराकर गया था। यह पहला मौका था, जब किसी एशियाई टीम कंगारुओं को उनके घर में मात दी हो। हालांकि तब कंगारू टीम में डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ जैसे कद्दावर खिलाड़ी बैन के कारण नहीं खेले थे। लेकिन इस बार ये दोनों सीरीज में होंगे और ऐसे में इस सीरीज में और भी ज्यादा कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। कंगारुओं के खिलाफ विराट एक अलग ही प्रतिस्पर्धा करते दिखाई देते हैं, जिससे सीरीज में रोमांच चरम पर दिखता है।

बेटी के जन्मदिन पर 6 बार की चैम्पियन सेरेना की टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 102वीं जीत, बड़ी बहन वीनस पहली बार फर्स्ट राउंड में हारकर बाहर September 01, 2020 at 05:45PM

6 बार की यूएस ओपन चैम्पियन सेरेना विलियम्स यूएस ओपन के दूसरे राउंड में पहुंच गई। उन्होंने बेटी ओलिंपिया के तीसरे जन्मदिन के मौके पर टूर्नामेंट में रिकॉर्ड 102वीं जीत दर्ज की। वे अब मेंस और वुमेंस दोनों कैटेगरी में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली खिलाड़ी हो गईं। उन्होंने अमेरिका की क्रिस एवर्ट का ही रिकॉर्ड तोड़ा। उधर, बड़ी वहन वीनस विलियम्स पहली बार यूएस ओपन के पहले राउंड से हारकर बाहर हो गईं। ये उनका 22वां यूएस ओपन टूर्नामेंट था।

39 साल की सेरेना ने अमेरिका की क्रिस्टी एन को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से हराया। लेकिन वीनस को कैरोलीना मुचोवा ने 6-3, 7-5 से शिकस्त दी। पिछले पांच ग्रैंड स्लैम में यह चौथा मौका था, जब वीनस ओपनिंग मैच हारकर ही टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

मैं इस जीत से बहुत खुश हूं: सेरेना

दूसरे राउंड में पहुंचने के बाद सेरेना ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ जब हौसला बढ़ाने के लिए दर्शक नहीं थे। लेकिन फिर भी मैंने खुद को मोटिवेट रखा। दोबारा टेनिस शुरू होने पर सेरेना की सीधे सेटों में यह पहली जीत है। इससे वे बहुत खुश हैं।

सेरेना के पास 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका

उन्होंने कहा कि काफी सालों बाद में मैंने सीधे सेटों में जीत दर्ज की। मुझे पता था कि अगर मैं खुद पर यकीन रखूंगी, तो ऐसे करने में सफल रहूंगी। वे मेजर टूर्नामेंट के पहले राउंड में 74 मैच जीती हैं, जबकि एक ही में उन्हें हार मिली है। सेरेना के पास 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने का मौका है। अगर वे ऐसा करने में सफल होती हैं, तो मार्गरेट कोर्ट के ऑल टाइम ग्रैंड स्लैम रिकॉर्ड जीतने की बराबरी कर लेंगी।

एंडी मरे ने 4 घंटे चले मैच में जीत दर्ज की

इधर, ब्रिटेन के एंडी मरे भी यूएस ओपन के अगले दौर में पहुंच गए। उन्होंने 4 घंटे चले एक कड़े मुकाबले में योशिहितो निशिओका को 4-6, 4-6, 7-6(5), 7-6(4) और 6-4 से हराया। पहले दो सेट हारने के बाद इस ब्रिटिश खिलाड़ी ने जोरदार वापसी की और अगले दो सेट टाइब्रेकर में जीते। इसके बाद आखिरी सेट जीतते हुए मैच अपने नाम कर लिया। वे 2019 के ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद वे पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में उतरे हैं।

मुगुरुजा भी दूसरे राउंड में

वहीं, पूर्व फ्रेंच ओपन और विंबलडन चैम्पियन स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा भी दूसरे दौर में पहुंच गई। उन्होंने जापान की नाओ हिबिनो को सीधे सेटों में 6-4, 6-4 से हराया। मुगुरुजा इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में भी पहुंचीं थी, लेकिन खिताब नहीं जीत सकीं। उन्हें अमेरिका की सोफिया केनिन ने फाइनल में हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दूसरे राउंड में पहुंचने के बाद सेरेना विलियम्स ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ जब हौसला बढ़ाने के लिए दर्शक नहीं थे, लेकिन फिर भी मैंने खुद को मोटिवेट रखा।

हैपी बर्थडे इशांत: पहले ही दौरे पर पॉन्टिंग को किया था खूब परेशान September 01, 2020 at 05:14PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज () का आज 32वां जन्मदिन है। 6 फुट 4 इंच के इस तेज गेंदबाज ने भारत के 2008 ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सबसे पहले सुर्खियां बटोरीं। इशांत ने अपने पहले ही दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग को खूब परेशान किया। उन्होंने दिखाया कि वह गेंद को दोनों ओर मूव कर सकते है। पर्थ टेस्ट में उनके स्पैल ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। जब सहवाग ने दिलावाया एक और ओवर रिकी पॉन्टिंग लगातार इशांत की गेंदों पर परेशान हो रहे थे। लेकिन इशांत एक लंबा स्पैल फेंक चुके थे। कप्तान उन्हें आराम देना चाहते थे लेकिन तभी सहवाग दौड़कर आए और इशांत को एक और ओवर दिलवाया। दरअसल, घरेलू क्रिकेट में इशांत लंबे स्पैल फेंकने के लिए जाने जाते थे। सहवाग इस खूबी को जानते थे और उन्होंने आकर पूछा- एक और करेगा और इशांत ने इस पर हामी भरी। यह फैसला सही साबित हुआ और इशांत ने उस ओवर में पॉन्टिंग को स्लिप में राहुल द्रविड़ के हाथों कैच करवाया। फॉर्म गिरी पर जबर्दस्त वापसी साल 2008 में इशांत ने जो प्रदर्शन किया उसे देखकर कहा जाने लगा कि वह अब जहीर खान के उत्तराधिकारी होंगे। लेकिन धीरे-धीरे इशांत की रफ्तार कम होने लगी। उन पर सवाल उठने लगे। पर दिल्ली के इस तेज गेंदबाज ने हार नहीं मानी और दमदार वापसी की। भारत की लॉर्ड्स पर ऐतिहासिक जीत में इशांत ने 74 रन देकर सात विकेट लिए। एक साल बाद उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में 8 विकेट लेकर 200 विकेट के आंकड़े को पार किया। अब मेन्टॉर हो गए हैं इशांत साल 2018 से इशांत का प्रदर्शन अलग स्तर पर पहुंच गया। नए तेज गेंदबाजों के लिए इशांत किसी मेंटॉर की तरह नजर आने लगे। वह लगातार अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और टेस्ट टीम के अहम हिस्सा बन गए। उन्होंने इंग्लैंड में सीरीज में 18 विकेट लिए और फिर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में भी दमदार खेल दिखाया। इशांत का करियर इशांत ने अपने करियर में 97 टेस्ट मैच खेले हैं और 297 विकेट लिए हैं। वहीं 80 वनडे इंटरनैशनल में उनके नाम 115 विकेट हैं। इशांत ने 14 टी20 इंटरनैशनल मुकाबलों में 8 विकेट लिए हैं।

रोमांचक मैच में PAK ने ENG को 5 रन से हराया, टी20I सीरीज बराबर September 01, 2020 at 05:01PM

मैनचेस्टर मंगलवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए तीसरे और अंतिम टी20I मैच में पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 5 रन से हरा दिया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी मेहमान टीम ने अनुभवी बल्लेबाज (86) और युवा खिलाड़ी (54) की शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट पर 190 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लिश टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 185 रन ही बना सकी। इस मैच और सीरीज में शानदार बैटिंग करने वाले हफीज को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। 191 रन की चुनौती का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही और जॉनी बेयरस्टो पारी के पहले ही ओवर में अपना खाता खोले बगैर शाहीन अफरीदी की गेंद पर बोल्ड हो गए। पिछले मैच में इंग्लैंड को जीत दिलाने वाली डेविड मलान (7) और कप्तान इयोन मॉर्गन (10) की जोड़ी भी यहां फ्लॉप हो गई। 8वें ओवर में जब शानदार बैटिंग कर रहे टॉम बेंटम (46) हरीस रोउफ का शिकार बने, तब तक स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 69 रन ही थे और उसके टॉप ऑर्डर के चारों बल्लेबाज पविलियन में थे। इसके बाद ऑलराउंडर खिलाड़ी मोईन अली (61) ने सैम बिलिंग्स और ग्रेगरी (12) के साथ मिलकर इंग्लैंड को मैच में बनाए रखा। मैच के अंतिम 2 ओवर में इंग्लैंड की टीम को 20 रन की दरकार थी लेकिन यहां 19वां ओवर फेंकने आए वहाब रियाज ने यह मैच पलट दिया। इस ओवर में उन्होंने क्रिस जॉर्डन और मोईन अली के विकेट लेकर मैच को पाकिस्तान के पाले में ला दिया। 174 के कुल स्कोर पर वहाब रियाज ने अपनी ही बॉल पर लपक लिया तो यहां से इंग्लैंड की उम्मीदें भी धराशाई हो गईं। रियाज ने इस ओवर में 1 वाइड देकर भी मात्र 3 रन ही खर्च किए। अंत में इंग्लैंड 5 रन से यह मैच हार गया और पाकिस्तान ने सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। शाहीन अफरीदी और वहाब रियाज ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग पर उतरी पाकिस्तान के लिए हैदर अली (54) ने मोहम्मद हफीज (86) के साथ मिलकर पाकिस्तान की ओर से शानदार स्कोर खड़ा करने में मदद की। 33 बॉल में 54 रन की शानदार पारी खेलने वाले हैदर अपने करियर का पहला ही टी20 इंटरनैशनल मैच खेल रहे थे। दूसरे छोर से अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज ने भी अपनी पिछले मैच की लय को कायम रखा और उन्होंने 52 बॉल में 4 चौके और 6 छक्कों की मदद से 86 रन जोड़े।

वेस्टइंडीज की महिला टीम इंग्लैंड पहुंची, 8 मार्च के बाद पहली बार महिला टीम के मैच खेले जाएंगे September 01, 2020 at 04:42PM

महिला क्रिकेट: विंडीज टीम इंग्लैंड पहुंची, 8 मार्च के बाद पहली बार महिला टीम के मैच वेस्टइंडीज की महिला टीम टी-20 सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंच गई है। दोनों के बीच पांच मैचों की सीरीज 21 सितंबर से शुरू होगी। 8 मार्च को टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद यह फुल मेंबर टीम के बीच खेली जाने वाली पहली इंटरनेशनल सीरीज होगी।

कोविड-19 के बीच पुरुष क्रिकेट की भी शुरुआत इंग्लैंड से हुई थी। विंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर ने कहा कि इंग्लिश कंडिशन में 20 दिन रहने के बाद हम मैच खेलेंगे। यह अच्छी बात है, क्योंकि यहां की कंडिशन काफी चैलेंजिंग रहती हैं।

दोनों टीमों के बीच अब तक 17 टी-20 मुकाबले खेले गए हैं। विंडीज ने 9 और इंग्लैंड ने 8 मैच जीते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेस्टइंडीज की महिला टीम चार्टर्ड फ्लाइट से इंग्लैंड पहुंची। विंडीज की कप्तान स्टेफनी टेलर ने कहा कि इंग्लिश कंडिशन में 20 दिन रहने के बाद हम मैच खेलेंगे। यह अच्छी बात है।

टीम इंडिया के पूर्व कंडिशनिंग कोच पैडी अप्टन बोले- रैना की तरह कई खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं, टीम को ऐसे खिलाड़ियों को पहचानने की जरूरत September 01, 2020 at 04:29PM

टीम इंडिया के पूर्व कंडिशनिंग कोच पैडी अप्टन ने कहा कि सुरेश रैना जैसे कई और खिलाड़ी आईपीएल से बाहर हो सकते हैं। हर टीम को ऐसे खिलाड़ियों की पहचानने की जरूरत है। काेरोना के कारण इस बार लीग के मुकाबले यूएई में खेले जाएंगे। 19 सितंबर से इसकी शुरुआत हो रही है।

अप्टन ने कहा कि जो खिलाड़ी बाहर से मोटिवेट होते हैं, वे दबाव में होंगे क्योंकि मैच बिना फैंस के होंगे। बड़े खिलाड़ियों पर इसका ज्यादा असर नहीं होगा। खिलाड़ियों को 3 महीने तक बायो सिक्योर व्यवस्था में रहना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि जो टीम इन परिस्थितियों को अच्छे से मैनेज करेगी, उसका प्रदर्शन भी अच्छा रहेगा।

कोहली जैसे खिलाड़ी इससे प्रभावित नहीं होंगे

उन्होंने आगे कहा कि ​​​​​​विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को अधिक दिक्कत नहीं होगी। क्योंकि वे खुद से मोटिवेट होते हैं। लेकिन कई खिलाड़ी फैंस के सपोर्ट और बाहरी चीजों के कारण अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित होते हैं। ऐसे में इन खिलाड़ियों को फैंस के नहीं रहने पर दिक्कत होगी। हर टीम में इस तरह के खिलाड़ी कितने हैं, उन पर ध्यान देने की जरूरत है।

खिलाड़ी एक्सरसाइज नहीं कर पा रहे हैं: अप्टन

अप्टन ने कहा कि खिलाड़ी लीग शुरू होने के 4 हफ्ते पहले यूएई पहुंच चुके हैं। वे एक्सरसाइज नहीं कर पा रहे हैं। कई खिलाड़ियों के वजन बढ़ गए हैं। कुछ खिलाड़ी भाग्यशाली रहे, जो नेट्स में जा सके। वे ही लीग में अच्छा प्रदर्शन भी करेंगे।

हम मौज-मस्ती के लिए नहीं यूएई नहीं आए: कोहली

बेंगलुरू के कप्तान विराट कोहली कोविड-19 के बीच क्रिकेट के महत्व को समझते हैं और वे चाहते हैं कि खिलाड़ी और अन्य सदस्य बायो सिक्योर वातावरण का सम्मान करें। उन्होंने कहा कि हम सभी यहां क्रिकेट खेलने आए हैं। टूर्नामेंट के दौरान हर समय बायो सिक्योर वातावरण का सम्मान करना जरूरी है। हम यहां मस्ती करने और इधर-उधर घूमने और यह कहने के लिए नहीं आए हैं कि मैं दुबई में घूमना चाहता हूं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आरसीबी की ट्रेनिंग सेशन में कप्तान विराट कोहली। एक दिन पहले उन्होंने खिलाड़ियों से बायो सिक्योर प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की थी।

CRED बना IPL का ऑफिशल स्पॉन्सर, गांगुली ने की तारीफ September 01, 2020 at 04:21PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड () ने मंगलवार को CRED को 19 सितंबर से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए ऑफिशल पार्टनर बनाने की घोषणा की है। CRED बेंगलुरु स्थित क्रेडिट कार्ड बिल पेमंट कंपनी है। ने टि्वटर पर इस बात की घोषणा की और लिखा, 'बीसीसीआई CRED को आईपीएल का ऑफिशल पार्टनर बनाने की घोषणा करता है #Dream11IPL।' ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने लिखा, 'शाबाश बीसीसीआई... इस मुश्किल मार्केट हालात में...' इसे भी पढ़ें- इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां एडिशन 19 सितंबर से शुरू होकर 10 नवंबर तक चलेगा। 53 दिन तक चलने वाला यह टूर्नमेंट यूएई के तीन अमीरातों- अबु धाबी, शारजाह और दुबई में खेला जाएगा। इस बार दोपहर और शाम दोनों मुकाबले आधा घंटा पहले खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, 'आईपीएल 2020 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा। 53 दिन के इस टूर्नमेंट में 10 मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 15:30 पर शुरू होंगे वहीं शाम के मुकाबले 19:30 पर खेले जाएंगे।' इससे पहले बोर्ड ने एजुकेशन-टेक कंपनी 'अनअकैडमी' को भी आईपीएल के तीन सीजन के लिए ऑफिशल पार्टनर बनाया था। बोर्ड ने फैंटंसी गेमिंग प्लैटफॉर्म कंपनी ड्रीम11 को इस साल के आईपीएल के लिए टाइटल स्पॉन्सर बनाया था। ड्रीम11 ने चीनी मोबाइल कंपनी वीवो की जगह ली थी। ड्रीम11 ने इस दौड़ में बायजू, टाटा संस, जियो जैसी दिग्गज कंपनियों को पछाड़ते हुए चार महीने 13 दिन के लिए 222 करोड़ रुपये में डील हासिल की थी। वहीं वीवो द्वारा बोर्ड को एक साल के लिए करीब 440 करोड़ रुपये दिए जा रहे थे। आईपीएल असल में 29 मार्च से खेला जाना था लेकिन कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के चलते इसे टाल दिया गया।

कोरोना पॉजिटिव पाए गए सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने कहा- मैं रिकवर हो चुका हूं, जल्द ही मैदान पर वापसी करूंगा September 01, 2020 at 04:14PM

चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज दीपक चाहर कोरोना से पूरी तरह उबर चुके हैं। उन्होंने मंगलवार को खुद अपने ठीक होने की जानकारी दी। चाहर ने कहा कि मैं रिकवर हो चुका हूं और उम्मीद है कि जल्द ही मैदान पर वापसी करूंगा। पिछले हफ्ते उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद से ही वे आइसोलेशन में थे।

सीएसके ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से चाहर का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह वेट ट्रेनिंग करते दिख रहे हैं।

चार दिन पहले ही दीपक की बहन मालती ने ट्वीट कर उनका हौसला बढ़ाया था। मालती ने दीपक की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि आप एक योद्धा हैं, जो लड़ने के लिए पैदा हुए हैं। अंधेरी रात के बाद दिन का उजाला है, आप पहले से ज्यादा मजबूत हो सकते हैं। प्यार और प्रार्थना के साथ, आपकी दहाड़ के लिए इंतजार कर रहीं हूं।

##

सीएसके की ट्रेनिंग नहीं शुरू हुई

पिछले हफ्ते सीएसके 13 मेंबर्स कोरोना संक्रमित पाए गए थे। इसमें तेज गेंदबाज चाहर और बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ भी शामिल थे। प्रोटोकॉल के तहत शेष खिलाड़ी दो निगेटिव टेस्ट के बाद ही ट्रेनिंग में उतर सकते थे।

सोमवार को हुए टेस्ट में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। 3 सितंबर को इनका फिर टेस्ट होगा। अगर रिपोर्ट निगेटिव आती हैं, तो टीम 4 सितंबर से ट्रेनिंग शुरू करेगी। हालांकि दीपक चाहर-रितुराज सहित 13 अन्य का टेस्ट नहीं हुआ। 14 दिन क्वारैंटाइन रहने के बाद इनका टेस्ट होगा।

आईपीएल के दौरान 20 हजार कोरोना टेस्ट होेंगे

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आईपीएल के दौरान 20 हजार कोरोना टेस्ट कराने का प्लान बनाया है। इसके लिए बोर्ड 10 करोड़ रुपए खर्च करेगा। आईपीएल के दौरान हर 5वें दिन सभी खिलाड़ियों समेत स्टाफ का कोरोना टेस्ट होगा। इस बार कोरोना के कारण टूर्नामेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर तक यूएई में बायो-सिक्योर माहौल में होगा।

दीपक का आईपीएल में रिकॉर्ड

दीपक ने अब तक 34 आईपीएल मैच में 33 विकेट लिए हैं। उन्होंने पिछले सीजन में सीएसके की ओर से खेलते हुए 17 मैच में 22 विकेट लिए थे।

टी-20 में हैट्रिक लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज

दीपक ने टीम इंडिया के लिए तीन वनडे में 2, जबकि 10 टी-20 में 17 विकेट लिए हैं। वे टी-20 में भारत की ओर से हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज है। पिछले साल नवंबर में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी। तब उन्होंने 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दीपक चाहर ने वेट ट्रेनिंग शुरू कर दी है। उन्होंने पिछले सीजन में सीएसके की ओर से खेलते हुए 17 मैच में 22 विकेट लिए थे। -फाइल

US Open: जोकोविच और ओसाका दूसरे दौर में, गॉफ बाहर August 31, 2020 at 11:41PM

न्यूयार्कनोवाक जोकोविच ने वर्ष 2020 में अपना विजय अभियान जारी रखते हुए आसान जीत के साथ टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की लेकिन अमेरिकी किशोरी कोको गॉफ को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा। विश्व के नंबर एक सर्बियाई खिलाड़ी ने अपना 18वें ग्रैंडस्लैम जीतने के अभियान की शुरुआत दामिर दाजुमहर पर 6-1, 6-4, 6-1 की जीत से की। इस तरह से उन्होंने इस साल अपना रेकॉर्ड 24-0 पर पहुंचा दिया है। उन्होंने इससे पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब भी जीता था। जोकोविच ने मैच के बाद कहा, ‘मैं अपने इस विजय क्रम को निश्चित तौर पर जारी रखना चाहता हूं कि लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं हर दिन इसे पहली प्राथमिकता मानता हूं। यह मेरे लिए अतिरिक्त प्रेरणा जरूर है। इससे मुझे अधिक दमदार और बेहतर खेल दिखाने की प्रेरणा मिलती है।’ कोविड-19 महामारी के कारण इस बार में दर्शकों को अनुमति नहीं दी गयी है। इस बीच 2018 की महिला चैंपियन नाओमी ओसाका को अपनी हमवतन जापानी खिलाड़ी मिसाकी दोइ के खिलाफ तीन सेट तक जूझना पड़ा। चौथी वरीयता प्राप्त ओसाका को कोर्ट कवर करने में परेशानी हो रही थी लेकिन आखिर में वह विश्व में 81वें नंबर की दोइ को 6-2, 5-7, 6-2 से हराने में सफल रही। अमेरिका की कोको गॉफ हालांकि पहले दौर में ही हार गई। अनास्तेसिया सेवास्तोवा ने इस 16 वर्षीय खिलाड़ी को 6-3, 5-7, 6-4 से हराया। पिछले साल गॉफ तीसरे दौर तक पहुंचने में सफल रही थी। महिला वर्ग में ही शीर्ष वरीयता प्राप्त कारोलिना पिलिसकोवा ने सीधे सेटों में जीत दर्ज की। उन्होंने एंजेलिना कालिनिना को 6-4, 6-0 से पराजित किया। तीन बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन एंजेलिक कर्बर ने अजला टोमजानोविच को 6-4, 6-4 से हराया। टूर्नामेंट में खेल रही सबसे युवा खिलाड़ी 15 वर्षीय रोबिन मोंटगोमेरी पहले दिन बाहर हो गयी। उन्हें 23वीं वरीय यूलिया पुतिन्तसेवा ने 6-1, 6-3 से पराजित किया। पुरुष वर्ग में स्टीव जॉनसन ने 16वीं वरीयता प्राप्त जॉन इसनर को तीन घंटे 50 मिनट तक चले मैच में 6-7 (5), 6-3, 6-7 (5), 6-3, 7-6 (3) से हराया। नौंवी वरीयता प्राप्त डिएगो श्वार्टजमैन भी पहले दौर से आगे नहीं बढ़ पाए। कैमरन नोरी ने उन्हें लगभग चार घंटे तक चले मैच में 3-6, 4-6, 6-2, 6-1, 7-5 से शिकस्त दी। सातवीं वरीयता प्राप्त डेविड गोफिन ने रीली ओपेलका को 7-6, 3-6, 6-1, 6-4 से जबकि 19वें वरीय टेलर फ्रिट्ज ने डोमिनिक कोफर को 6-7, 6-3, 6-2, 6-4 से पराजित किया। पुरुष वर्ग के अन्य मैचों में चौथी वरीयता प्राप्त स्टेफेनोस सिटिसिपास, पांचवीं वरीयता प्राप्त अलेक्सांद्र जेवरेव और12वें वरीय डेनिस शापोवालोव ने भी दूसरे दौर में जगह बनाई।

इब्राहिमोविच ने एसी मिलान के साथ एक साल का करार किया September 01, 2020 at 12:00AM

मिलान ने सोमवार को ज्लाटन के साथ एक साल का अनुबंध करने के बाद उम्मीद व्यक्त की कि इस 38 वर्षीय खिलाड़ी के जुड़ने से उनकी टीम सात साल बाद फिर से चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में जगह बनाने में सफल रहेगी। इंटालियन मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक इब्राहिमोविच ने सोमवार को क्लब और कोच स्टेफेनो पिओली को जॉइन किया। जहां उन्होंने पहले ट्रेनिंग सेशन में भाग लिया। रिपोर्टों के अनुसार यह करार 70 लाख यूरो (यानी करीब 61 करोड़ रुपये) में हुआ है। इब्राहिमोविच इस साल जनवरी में छह महीने के अनुबंध पर दूसरी बार एसी मिलान से जुड़े थे। उन्होंने 18 सेरी ए मैचों में दस गोल किए। इससे मिलान इटालियन लीग में छठे स्थान पर रहा और में जगह बना पाया। सेरी ए 19 सितंबर से शुरू होगी लेकिन इब्राहिमोविच इससे दो दिन पहले मिलान की तरफ यूरोपा लीग में आयरलैंड के शेमरॉक रोवर्स के खिलाफ खेलेंगे। पूर्व स्टीविश इंटरनैशनल अक्टूबर में 39 साल के हो जाएंगे। उन्होंने जनवरी में मिलान को दोबारा जॉइन किया था और अब वह जून 2021 तक क्लब के साथ रहेंगे।

मांकड़िंग नियमों के अनुसार सही, इसे खेल भावना से न जोड़ें बल्लेबाज: श्रीनाथ August 31, 2020 at 10:10PM

नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के मैच रेफरी और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज () का मानना है कि अगर गेंदबाज के गेंद छोड़ने से पहले नॉन स्ट्राइकर छोर का बल्लेबाज क्रीज से छोड़ देता है तो वह खेल भावना का पालन नहीं कर रहा है और ऐसे में रन आउट होने पर उसे सहानुभूति नहीं बटोरनी चाहिए। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandan Ashwin) ने पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जोस बटलर को क्रीज से काफी आगे निकलने पर रन आउट करके विवाद खड़ा कर दिया था। इस मामले में गेंदबाज की भूमिका पर सवाल उठाए गए। लेकिन श्रीनाथ का मानना है कि अगर बल्लेबाज इस तरह से रन आउट होता है तो इसमें गेंदबाजी की गलती नहीं होती है। श्रीनाथ ने अश्विन से उनके यूट्यूब कार्यक्रम 'डीआरएस विद ऐश' में कहा, 'गेंदबाज का ध्यान बल्लेबाज पर केंद्रित रहता है। एक बल्लेबाज के लिए (नॉन स्ट्राइकर छोर पर) गेंद छूटने से पहले तक अपनी क्रीज पर बने रहना बड़ी बात नहीं है क्योंकि वह बल्लेबाजी नहीं कर रहा होता है और वह कुछ सोच भी नहीं रहा होता है।' दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग का मानना है कि इस तरह के रन आउट करने से गेंदबाज खेल भावना का उल्लंघन करता है और वह अश्विन को ऐसा करने की अनुमति नहीं देंगे। पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कप्तान रहे अश्विन इस साल 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलेंगे। श्रीनाथ ने कहा, 'बल्लेबाज को क्रीज नहीं छोड़नी चाहिए और गेंदबाज को केवल गेंदबाजी और जिस बल्लेबाज के लिए वह गेंद कर रहा है उस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। अगर बल्लेबाज अनुचित फायदा उठा रहा है और उसे रन आउट किया जाता है तो मुझे कोई परेशानी नहीं है। मेरे हिसाब से यह सही है।' इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि नियमों में साफ कहा गया है कि बल्लेबाज को गेंद छूटने से पहले क्रीज के अंदर रहना चाहिए। श्रीनाथ ने कहा, 'सहानुभूति के बारे में नहीं सोचें। इससे खेल भावना को नहीं जोड़े। खेल भावना नॉन स्ट्राइकर से भी जुड़ी होती है। वह क्रीज से बाहर नहीं निकल सकता। अगर वह ऐसा कर रहा है तो क्या वह खेल भावना का उल्लंघन नहीं कर रहा है? मेरा मानना है कि बल्लेबाज को क्रीज पर बने रहना चाहिए।' इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा कि नॉन स्ट्राइकर छोर का बल्लेबाज अगर क्रीज से बाहर निकलता है तो अनुचित लाभ उठा रहा है और करीबी मैचों में इसका परिणाम पर प्रभाव पड़ सकता है। उन्होंने कहा, 'भले ही बल्लेबाज अनजाने में क्रीज पर छोड़ देता है और ऐसा मैच की अंतिम गेंद पर होता है जहां बल्लेबाज गेंद छूटने से पहले ही तीन फीट आगे निकल जाता है तो यह इसका परिणाम अनुचित होगा। किसी एक टीम को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। मैं यहां संतुलन देखना पसंद करूंगा।'

बोलर को जिस गेंद में महारत, उसे वही गेंद करनी चाहिए: भुवनेश्वर कुमार August 31, 2020 at 10:51PM

दुबई भारतीय तेज गेंदबाज () ने कहा कि एक गेंदबाज को जिस गेंद को करने में महारत हासिल होती है, उसे अच्छी तरह से करना भी उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना अपनी गेंदबाजी में विविधता लाना। भुवनेश्वर 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की तरफ से खेलेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के साथ कई वर्षों के अनुभव ने एक गेंदबाज के तौर पर उन्हें बदल दिया। आईपीएल की वेबसाइट के अनुसार उन्होंने कहा, 'मैं पिछले कुछ वर्षों में एक गेंदबाज के तौर पर निश्चित रूप से बदला हूं। सबसे महत्वपूर्ण यह है कि मैंने खेलकर अनुभव हासिल किया और गेंदबाजी की विविधताओं (वेरीएशन) को सीखा।' भुवनेश्वर ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह हमेशा अपनी गेंदबाजी में कुछ नया जोड़ने से संबंधित है। आप जिस तरह की गेंद करने में माहिर हो, यह उसे अच्छी तरह से करने से भी जुड़ा है।' यह तेज गेंदबाज 2019 में चोटों से जूझता रहा। वर्ल्ड कप के दौरान भी वह चोटिल हो गए थे और पाकिस्तान के खिलाफ मैनचेस्टर में उन्हें मैच को बीच में छोड़ना पड़ा था। वह साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू शृंखलाओं में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 शृंखला में वापसी की। जनवरी में उन्होंने हर्निया का ऑपरेशन करवाया था। भुवनेश्वर ने कहा, 'वापसी करके अच्छा लग रहा है। मैं पिछले कुछ समय से खेल से बाहर था। पहले मैं चोटिल हो गया था और बाद में इस महामारी और लॉकडाउन के कारण खेल नहीं हो पाया। मैं आईपीएल को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मैं फिर से मैच खेलने का इंतजार नहीं कर सकता।' सनराइजर्स के साथ खेलने के बारे में उन्होंने कहा, 'सीनियर गेंदबाज होने के नाते मेरा रवैया पिछले वर्षों की तरह ही रहेगा। मैं दूसरे गेंदबाजों की मदद करने और उनमें अपना अनुभव बांटने का प्रयास करूंगा। अच्छी बात यह है गेंदबाजी इकाई के तौर पर हम पिछले दो तीन साल से साथ में खेल रहे हैं और एक दूसरे को अच्छी तरह से समझते हैं। इससे कप्तान और मुझ जैसे सीनियर गेंदबाज के लिए चीजें आसान हो जाती हैं।' भुवनेश्वर न स्वीकार किया कि आईपीएल में उन्हें घरेलू दर्शकों के सामने खेलने की कमी खलेगी। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि क्रिकेट से शुरुआत करने के लिए भारत में आईपीएल से बेहतर कोई टूर्नमेंट हो सकता था और मुझे विश्वास है कि यह भारतीय लोगों में खुशी लेकर आएगा। निश्चित तौर पर मुझे घरेलू दर्शकों के सामने खेलने की कमी खलेगी।'

8 दिन में दूसरी बार कोहली ने बायो सिक्योर प्रोटोकॉल का पालन करने की नसीहत दी, खिलाड़ियों से कहा- हम दुबई मौज मस्ती के लिए नहीं, बल्कि क्रिकेट खेलने आए हैं August 31, 2020 at 09:58PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने 8 दिन में दूसरी बार खिलाड़ियों से बायो सिक्योर प्रोटोकॉल और बीसीसीआई के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिजर (एसओपी) का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी को यह पता होना चाहिए कि हम यूएई में क्रिकेट खेलने के लिए आए हैं, न कि मौज मस्ती के लिए। उन्होंने आरसीबी के य-ट्यूब शो बोल्ड डायरीज पर यह बातें कहीं।

कोहली ने कहा कि लॉकडाउन के कारण पिछले 6 महीने से स्पोर्ट्स इवेंट पूरी तरह बंद थे। मुझे ऐसा लगा था कि मैं दस साल पीछे चला गया। यह मेरे लिए झटका था कि हम क्रिकेट नहीं खेल पा रहे थे। मैं उसे याद नहीं करना चाहता।

पहले जैसा वक्त नहीं, हमें यह मानना होगा: कोहली

उन्होंने कहा कि हमें यह स्वीकार करना होगा कि वर्तमान समय पहले जैसा नहीं। जो लोग आईपीएल का पार्ट हैं, उन्हें हालात को समझना होगा और उसके विपरीत बर्ताव नहीं करना होगा। जो भी बीसीसीआई की ओर से एसओपी जारी की गई है, सभी को उसको कड़ाई से पालन करना चाहिए।

कोहली ने टीम मीटिंग में भी खिलाड़ियों को वॉर्निंग दी थी

8 दिन पहले भी कोहली ने आरसीबी टीम की वर्चुअल मीटिंग में खिलाड़ियों और स्टाफ से कहा था कि सभी के लिए बायो-सिक्योर माहौल बेहद जरूरी है। तब उन्होंने कहा था कि हम में से किसी एक की भी गलती पूरे टूर्नामेंट को खराब कर देगी। मुझे नहीं लगता कि कोई भी ऐसा चाहता होगा। हम सभी यह जानते हैं कि बायो-सिक्योर माहौल सभी के लिए बेहद जरूरी है।

सीएसके के 2 खिलाड़ी समेत 13 लोग कोरोना पॉजिटिव
चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के 2 खिलाड़ियों समेत 13 लोग कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। इसके बाद टीम के मेंबर सुरेश रैना ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया। वहीं, हरभजन सिंह के खेलने पर भी सस्पेंस बना हुआ है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भी बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर चिंता जताई है।

बायो सिक्योर बबल से किसी को बाहर आने की इजाजत नहीं

बीसीसीआई ने आईपीएल के जो बायो सिक्योर बबल तैयार कराया है। उसमें एक बार बबल के अंदर आने के बाद कोई भी खिलाड़ी न तो अपने परिवार, दोस्तों से मिल सकता है। उसे इस सुरक्षित घेरे से बाहर जाने की मनाही है। हालांकि, बोर्ड ने क्रिकेटर्स के परिवारों को उनके साथ यूएई जाने दिया है। लेकिन उन्हें भी इसी बायो सिक्योर बबल में ही रहना है।

जानबूझकर प्रोटोकॉल तोड़ने पर मैच खेलने पर पाबंदी लगाई जा सकती है

अगर कोई भी खिलाड़ी जानबूझकर बायो सिक्योरिटी प्रोटोकॉल को तोड़ता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है। इसमें कई मैचों का सस्पेंशन भी शामिल है। हाल ही में इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच हुई टेस्ट सीरीज में जोफ्रा आर्चर को प्रोटोकॉल तोड़ने के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर कर दिया गया था।

उन्हें पांच दिन आइसोलेशन में रहना पड़ा था। दो कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उनकी टीम में वापसी हुई थी। इसके अलावा टूर्नामेंट के दौरान हर पांचवें दिन खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट होगा।

आईपीएल का 13 वां सीजन इस बार यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक होना है। सभी मुकाबले अबुधाबी, शारजाह औऱ दुबई में होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि हमें कोरोना के बीच क्रिकेट खेलने का मौका मिला है, हर खिलाड़ी को इसकी अहमियत समझनी चाहिए। - फाइल

बायो बबल पर कोहली, यहां क्रिकेट खेलने आए हैं, मस्ती के लिए नहीं August 31, 2020 at 09:42PM

दुबईभारत और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के कप्तान () कोविड-19 महामारी ( during COVID-19) के बीच क्रिकेट खेलने के महत्व को समझते हैं और वह चाहते हैं कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी और अन्य सदस्य टूर्नामेंट के जैव सुरक्षित वातावरण का सम्मान करें। आरसीबी के यूट्यूब कार्यक्रम ‘बोल्ड डायरीज’ में बात करते हुए 31 वर्षीय कोहली ने कहा कि कोविड-19 के कारण लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown Covid-19) के दौरान उन्हें क्रिकेट की कमी नहीं खल रही थी। उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले दस वर्षों से लगातार खेल रहा था। इससे एक तरह से मुझे नए रहस्य का पता चला कि मुझे हर समय खेल की कमी नहीं खल रही थी।’ कोहली अब संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से शुरू होने वाले (IPL in UAE) की तैयारियों में जुटे हैं और उन्होंने कहा कि बीसीसीआई (BCCI) की मानक संचालन प्रक्रिया (SOPs) और जैव सुरक्षित वातावरण के कारण लगाए गए प्रतिबंधों का सभी भागीदारों को अनिवार्य रूप से पालन करना चाहिए। कोहली ने कहा, ‘हम सभी यहां क्रिकेट खेलने आए हैं। टूर्नामेंट के दौरान हर समय जैव सुरक्षित वातावरण का सम्मान करना जरूरी है। हम यहां मस्ती करने और इधर-उधर घूमने और यह कहने के लिए नहीं आए हैं कि मैं दुबई (IPL in Dubai) में घूमना चाहता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘अभी हम इस तरह के दौर में नहीं जी रहे हैं। अभी हम जिस दौर से गुजर रहे हैं उसे स्वीकार करो और हमें आईपीएल (IPL) का हिस्सा बनने का जो अधिकार मिला है उसको समझो। सभी को इसे स्वीकार करना चाहिए और ऐसा व्यवहार नहीं करो जो परिस्थिति के विपरीत हो।’ पांच महीने बाद खेल में लौटने के बारे में कोहली ने कहा कि उन्हें लय हासिल करने में ज्यादा समय (Virat Kohli Practice) नहीं लगा। उन्होंने कहा, ‘दो महीने पहले तक आप यह नहीं सोच सकते थे कि हम आईपीएल (IPL) में खेलेंगे। जब कल हमारा अभ्यास सत्र (RCB Practice) हुआ तो तब मुझे अहसास हुआ कि कितना अधिक समय बीत गया है। जब मैं अभ्यास सत्र के लिए जा रहा था तो थोड़ा नर्वस था।’ टूर्नामेंट जैव सुरक्षित वातावरण (IPL Bio Bubble) में दर्शकों के बिना खेला जाएगा और कोहली ने कहा कि शुरू में यह अजीब लगेगा लेकिन खिलाड़ी जल्द ही इससे सामंजस्य बिठा देंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि यह मुश्किल या अजीब नहीं होगा। मैंने पिछले दस वर्षों से बल्ले की गेंद को हिट करने की आवाज नहीं सुनी है। आखिरी बार ऐसा रणजी ट्रोफी में हुआ था। लेकिन अपनी जिंदगी में किसी ने किसी समय हमने ऐसा किया है।’ कोहली ने दर्शकों के बिना खाली स्टेडियमों में खेले जाने वाले घरेलू मैचों के संदर्भ में यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘दर्शकों की अनुपस्थिति जरूर महसूस होगी लेकिन जल्द ही सभी इससे तालमेल बिठा लेंगे।’ स्वास्थ्य संबधी प्रोटोकॉल के कारण मैदान पर जश्न मनाने के तरीके भी बदल गए हैं और कोहली ने कहा कि किसी के पास भी इनको अपनाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा, ‘यह संतुलित होना चाहिए। आप स्वच्छंद होकर कुछ नहीं कर सकते। आप बच्चों की तरह व्यवहार नहीं कर सकते।’ इस स्टार क्रिकेटर और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के घर में जनवरी में पहला बच्चा आने वाला है और कोहली ने कहा कि जब से उन्हें इस बारे में पता चला तब से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘यह अविश्वसनीय अहसास है। हम कैसा महसूस कर रहे हैं इसको शब्दों में व्यक्त करना मुश्किल है।’

पंजाब में रैना के रिश्तेदारों की हत्या, क्रिकेटर ने की सीएम से अपील August 31, 2020 at 08:55PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना () के रिश्तेदारों पर कुछ दिनों पहले पंजाब में डकैतों ने हमला किया था। इस हमले में रैना के अंकल की पहले ही मौत हो गई थी। अब रैना ने टि्वटर पर जानकारी दी है कि उनके एक कजिन की सोमवार रात को दुखद मौत हो गई। टीम इंडिया के इस पूर्व स्टार क्रिकेटर ने टि्वटर पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Capt. ) और पंजाब पुलिस से इम मामले में कार्रवाई की मांग की है। रैना ने अपने टि्वटर पर मंगलवार को दो ट्वीट किए। उन्होंने लिखा, 'मेरे परिवार के साथ पंजाब में जो हुआ वह बहुत भयानक था। मेरे अंकल की हत्या कर दी गई। मेरी बुआ और मेरे दोनों कजिन को इस हमले में गंभीर चोटें आई हैं। दुर्भाग्य से बीती रात मेरे कजिन ने भी दम तोड़ दिया, जो बीते कई दिनों से मौत से लड़ रहा था। मेरी बुआ की हालत भी बहुत-बहुत गंभीर है और वह लाइफ सपॉर्ट पर हैं।' रैना ने एक और ट्वीट में अपनी इस बात को पूरा करते हुए लिखा, 'आज तक हमें यह मालूम नहीं है कि उस रात सही में हुआ क्या था और यह किसने किया है। मैं पंजाब पुलिस से इस मामले में छानबीन की अपील करता हूं। कम से कम हमें इतना तो जानने का अधिकार है कि आखिर किसने इस घिनौनी हरकत को अंजाम दिया है। उन अपराधियों को और अपराध करने के लिए खुला नहीं छोड़ा जा सकता।' अपने इस ट्वीट में रैना ने पंजाब पुलिस, कैप्टन अमरिंदर सिंह और मुख्यमंत्री कार्यालय पंजाब के टि्वटर हैंडल को टैग किया है। उल्लेखनीय है कि इस मामले में पुलिस ने बताया था कि पंजाब के पठानकोट जिले के माधोपुर के पास थरिया गांव में 19-20 अगस्त की रात ये वारदात हुई थी। इस हमले में सरकारी ठेकेदार अशोक कुमार (सुरेश रैना के अंकल) की मौत हो गई थी। अशोक कुमार के बड़े भाई श्यामलाल ने इस बात की पुष्टि की थी कि वो क्रिक्रेटर के रिश्तेदार हैं। उन्होंने कहा कि सुरेश रैना के उनके गांव आने की उम्मीद है। बता दें हाल ही में सुरेश रैना यूएई में आयोजित होने जा रहे आईपीएल 2020 को निजी कारणों से छोड़कर भारत लौट आए हैं। टूर्नमेंट छोड़कर उनके वापस आने की वजह फिलहाल साफ नहीं है लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि रैना के देश लौटने की एक वजह उनके रिश्तेदारों पर यह घातक हमला भी है, जिसमें उनके अंकल की पहले ही मौत हो चुकी थी और उनकी बुआ और दो कजिन गंभीर रूप से घायल थे। रैना ने जानकारी दी है कि बीती रात एक कजिन ने दम तोड़ दिया है और बुआ की हालत भी गंभीर बनी हुई हैं, जिन्हें डॉक्टर ने लाइफ सपॉर्ट सिस्टम पर रखा हुआ है।

दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज नोर्तजे ने कहा- दोबारा ट्रेनिंग शुरू करना जेल से रिहा होने जैसा; इस साल आईपीएल में डेब्यू करेंगे August 31, 2020 at 08:26PM

इस साल आईपीएल में डेब्यू करने वाले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिच नोर्तजे ने कहा कि कोरोना के बीच दोबारा ट्रेनिंग शुरू करना जेल से रिहा होने जैसा है। नोर्ट्जे दिल्ली कैपिटल्स टीम में शामिल हैं। उन्हें इंग्लैंड के क्रिस वोक्स के हटने के बाद दिल्ली टीम में चुना गया है।

उन्हें पिछले साल कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) ने खरीदा था। लेकिन कंधे की चोट के कारण वे आईपीएल से हट गए थे।

बालकनी की जगह मैदान पर होना अच्छा: नोर्ट्जे

दिल्ली टीम के साथ पहले नेट सेशन में शामिल होने के बाद नोर्तजे ने कहा कि बालकनी की जगह बाहर मैदान पर होना अच्छा है। मैं इसे बयां नहीं कर सकता। इस 28 साल के खिलाड़ी ने कहा कि पहले दिन अभ्यास में मैंने बहुत तेज गेंदबाजी नहीं की। मेरे लिए लय हासिल करना जरूरी है। क्योंकि लंबे वक्त बाद मैं मैदान पर उतरा था।

'दिल्ली टीम के साथ जुड़ना शानदार'

नोर्तजे को यूएई के लिए उड़ान भरने से पहले तक इस साल आईपीएल खेलने की उम्मीद नहीं थी। पिछले साल भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली को आउट करने वाले इस गेंदबाज ने कहा कि मेरे लिए दिल्ली कैपिटल्स के साथ यहां होना शानदार है। मैं दूसरे खिलाड़ियों के मुकाबले टीम के साथ देर से जुड़ा। लेकिन इससे तैयारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

नोर्तजे ने कहा कि टीम का माहौल काफी मायने रखता है।

नोर्तजे ने कहा कि अगर वह आईपीएल में खेलते हैं, तो वह अपने हमवतन कागिसो रबाडा के साथ नई जोड़ी बनाएंगे। उन्होंने कहा कि मैं केजी के साथ बॉलिंग करने को लेकर उत्सुक हूं। अगर वह उपलब्ध हैं, तो मुझे उम्मीद है कि हमारी जोड़ी अच्छी गेंदबाजी करेगी। नोर्तजे ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 6 टेस्ट में 19 और 7 वनडे में 14 विकेट लिए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एनरिच नोर्तजे ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 6 टेस्ट में 19 और 7 वनडे में 14 विकेट लिए हैं। -फाइल

IPL में इन बल्लेबाजों की स्ट्राइक रेट है सबसे ज्यादा August 31, 2020 at 08:20PM

टी20 क्रिकेट में सिर्फ रन बनाना ही काफी नहीं होता बल्कि रन कितनी तेजी से बनाए गए हैं यह भी काफी मायने रखता है। इसी से काफी हद तक मैच का नतीजा तय होता है। तो एक नजर डालते हैं आईपीएल में सबसे तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर। इसमें कम से कम 50 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है ताकि प्रदर्शन में निरंतरता के पहलू को भी देखा जा सके।

इन खिलाड़ियों ने आईपीएल में खूब ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। बल्ले से मैच का रुख पलटना ये बखूबी जानते हैं। और टी20 प्रारूप जहां गेंद पर तेज प्रहार करना होता है। तेज रन बनाने में ये बल्लेबाज माहिर हैं।


IPL में इन बल्लेबाजों की स्ट्राइक रेट है सबसे ज्यादा

टी20 क्रिकेट में सिर्फ रन बनाना ही काफी नहीं होता बल्कि रन कितनी तेजी से बनाए गए हैं यह भी काफी मायने रखता है। इसी से काफी हद तक मैच का नतीजा तय होता है। तो एक नजर डालते हैं आईपीएल में सबसे तेजी से रन बनाने वाले बल्लेबाजों पर। इसमें कम से कम 50 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया गया है ताकि प्रदर्शन में निरंतरता के पहलू को भी देखा जा सके।



सबसे ऊपर हैं रसल
सबसे ऊपर हैं रसल

कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पारी के निचले क्रम में खूब धमाल किया है। रसल ने कई बार केकेआर को असंभव से दिख रहे हालात से बाहर निकाला है। रसल ने कुल 64 मैचों में 186.14 के औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने 8 हाफ सेंचुरी भी लगाई हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 33.33 का है। इस कैरेबियाई बल्लेबाज के पास किसी भी परिस्थिति में लंबे छक्के मारने की क्षमता है।



सुनील नरेन
सुनील नरेन

एक और केकेआर का बल्लेबाज। और एक और कैरेबियाई करिश्मा। नरेन यूं तो गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन बल्ले से उन्होंने खूब कमाल किया है। पारी की शुरुआत की जिम्मेदारी मिलने पर बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने गेंदबाजों की खूब खबर ली है। 110 मैचों में नरेन ने 168.34 के स्ट्राइक रेट से 771 रन बनाए हैं।



ऋषभ पंत
ऋषभ पंत

पंत ने आईपीएल में ही धमाल मचाकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। दिल्ली कैपिटल्स के इस युवा विकेटकीपर के शॉट्स को देखकर खेल के दिग्गज हैरान रह गए। पंत ने 54 मुकाबलों में 162.69 के स्ट्राइक रेट से 1736 रन बनाए हैं। उनका हाईएस्ट 128* है। उनके नाम एक शतक और 11 अर्धशतक हैं।



ग्लेन मैक्सवेल
ग्लेन मैक्सवेल

क्रिकेट की दुनिया में एबी डि विलियर्स के बाद अगर कोई बल्लेबाज 360 डिग्री के करीब आता है तो वह ग्लेन मैक्वेल हैं। मैक्सवेल अपने रंग में हों तो दुनिया के किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। मैक्सवेल ने 69 मुकाबलों में 161.13 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं।



क्रिस मौरिस
क्रिस मौरिस

मौरिस ने 61 मुकाबलों में 157.62 के स्ट्राइक रेट से 517 रन बनाए हैं। उनके नाम 2 हाफ सेंचुरी हैं। मौरिस इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स ने बैंगलोर की टीम में हैं।



आरसीबी ने केन रिचर्डसन की जगह एडम जांपा को टीम में रखा August 31, 2020 at 08:22PM

दुबई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज () के स्थान पर उनके हमवतन लेग स्पिनर () को अपनी टीम में शामिल किया है। रिचर्डसन ने अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से हटने का निर्णय लिया था। ने ट्वीट किया, 'हम आरसीबी में एडम जांपा का स्वागत करने के लिए रोमांचित हैं। वह केन रिचर्डसन की जगह लेंगे।' फ्रेंचाइजी ने कहा, 'आरसीबी परिवार केन और उनकी पत्नी को शुभकामनाएं देता है, जिनके घर में पहला बच्चा आने वाला है। हम रिचर्डसन के टूर्नामेंट से हटने के फैसले का सम्मान करते हैं।' जांपा के आने से आरसीबी के स्पिन विभाग को मजबूती मिली है। उसकी टीम में पहले ही युजवेंद्र चहल, वॉशिंगटन सुंदर, मोईन अली और पवन नेगी के रूप में अच्छे स्पिनर हैं। जांपा दूसरी बार आईपीएल में खेलेंगे। इससे पहले वह राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। पिछले साल नीलामी में उन्हें किसी फ्रैंचाइजी ने नहीं खरीदा था, जबकि रिचर्डसन को आरसीबी ने 4 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा था। रिचर्डसन और जांपा अभी ऑस्ट्रेलिया की टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर हैं।