Friday, January 21, 2022

पंत की धमाकेदार पारी देख झूमे कोहली:VIDEO में देखें, ड्रेसिंग रूम में शिखर धवन को अपने डांस मूव्स दिखाते नजर आए विराट January 21, 2022 at 02:15AM

यहां भी सचिन को दे रहे टक्कर, शून्य पर आउट होने के बाद कोहली हुए ट्रोल January 21, 2022 at 01:22AM

पूर्व कप्तान विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में खाता खोलने में असफल रहे। पहले वनडे में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था, जिससे फैंस को उम्मीद थी कि वह इस मैच में कुछ और बेहतर प्रदर्शन करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उन्होंने 5 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले केशव महाराज की गेंद पर कप्तान टेम्बा बावुमा के हाथों लपक लिए गए। यह 31वां मौका था जब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में शून्य पर आउट हुए, जबकि सचिन तेंदुलकर 34 बार खाता खोलने में असफल रहे थे। कोहली के फ्लॉप शो पर फैंस की ओर से प्रतिक्रिया मिल रही है...

IND vs SA 2nd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे वनडे में विराट कोहली खाता नहीं खोल सके। पूर्व भारतीय कप्तान को केशव महाराज ने अपनी फिरकी में फंसाकर आउट किया। कोहली ने पिछले वनडे में हाफ सेंचुरी लगाई थी।


Virat Kohli Duck: विराट कोहली यहां भी सचिन तेंदुलकर को दे रहे टक्कर, शून्य पर आउट होने के बाद आई ऐसी प्रतिक्रिया

पूर्व कप्तान विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में खाता खोलने में असफल रहे। पहले वनडे में उन्होंने अर्धशतक जड़ा था, जिससे फैंस को उम्मीद थी कि वह इस मैच में कुछ और बेहतर प्रदर्शन करेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। उन्होंने 5 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले केशव महाराज की गेंद पर कप्तान टेम्बा बावुमा के हाथों लपक लिए गए। यह 31वां मौका था जब वह इंटरनेशनल क्रिकेट में शून्य पर आउट हुए, जबकि सचिन तेंदुलकर 34 बार खाता खोलने में असफल रहे थे। कोहली के फ्लॉप शो पर फैंस की ओर से प्रतिक्रिया मिल रही है...



बाल-बाल बचना इसे कहते हैं.... एक ही छोर पर पहुंचे राहुल-पंत, रन चुराने के दौरान गफलत January 21, 2022 at 12:24AM

पार्ल: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान मैदान पर उस वक्त जबरदस्त ड्रामा देखने को मिला, जब दोनों भारतीय बल्लेबाज एक ही छोर पर पहुंच गए। वो तो भला हो साउथ अफ्रीकी खिलाड़ियों की घटिया फील्डिंग का वरना भारत अपना एक और विकेट गंवा देता। मामला, 15वें ओवर का है। भारत का स्कोर 65/2 था। धवन (29) और अगले ही ओवर में कोहली (0) के आउट होने से भारत मुश्किल में नजर आ रहा था। कार्यवाहक कप्तान केएल राहुल का साथ देने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आए। दो ओवर फेंक चुके बॉलर केशव महाराज गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की समाप्ति महाराज ने लेंथ बॉल से की। पंत ने मिडविकेट फील्डर के बाईं तरफ मिडिल स्टंप से इसे फ्लिक किया। राहुल रन लेने के लिए दौड़ पड़े। पंत ने वापस भेजने का प्रयास किया। फील्डर ने तेजी से गेंद को लपका और नॉन स्ट्राइकर छोर पर थ्रो किया, लेकिन महाराज उसे पकड़ नहीं पाए। राहुल को बहुत बड़ा जीवनदान मिला। दोनों बल्लेबाज एक ही छोर पर आ गए थे। फील्डर अगर पकड़कर गिल्लियां बिखेर देते तो राहुल दूर-दूर तक कहीं भी नहीं थे। बैक अप कर रहे फील्डर भी गेंद को सही से लपक नहीं पाए। इससे राहुल को सुरक्षित वापस आने का मौका मिला। वह तो पवेलियन जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन किस्मत राहुल और भारत के साथ। 1 रन पर राहुल को मिला था जीवनदान4.1 ओवर में एनगिडी की बॉल पर मलान ने राहुल का कैच छोड़ दिया था। उस वक्त राहुल सिर्फ 1 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। ऑफ स्टंप पर आई बैक ऑफ लेंथ बॉल को राहुल ने पीछे जाकर कट किया, लेकिन बाउंस को संभाल नहीं पाए। बल्ले का मोटा किनारा लेते हुए गेंद मलान की ओर गई। उनका एक हाथ भी लगा, लेकिन बॉल छिटक गई।

SL vs ZIM: श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे तीसरा वनडे, यहां देखें स्कोरकार्ड January 21, 2022 at 12:25AM

श्रीलंका बनाम जिम्बाब्वे तीसरा वनडे, यहां देखें लाइव स्कोर

मैदान पर पंत के ऊपर भड़के केएल राहुल:VIDEO, तालमेल की कमी के चलते एक ही गेंद पर दो बार रन आउट होने से बचे भारतीय कप्तान January 21, 2022 at 12:43AM

Scorecard: अफगानिस्तान बनाम नीदरलैंड पहला वनडे, यहां देखें स्कोरकार्ड January 21, 2022 at 12:19AM

अफगानिस्तान बनाम नीदरलैंड पहला वनडे, यहां देखें लाइव स्कोर