Monday, June 1, 2020

संगकारा ने कहा- आधुनिक क्रिकेट में विराट-रोहित की जोड़ी नंबर-1, दोनों ने हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया June 01, 2020 at 07:09PM

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमारा संगकारा ने कहा कि क्रिकेट के हर युग में एक बेहतरीन जोड़ी देखने को मिलती है। इस आधुनिक युग में भारत के पास दुनिया की नंबर-1 जोड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के रूप में मौजूद है। इन दोनों ने क्रिकेट के हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है।

कोहली और रोहित दोनों ने तीनों फॉर्मेट में अब तक 35930 रन बनाए हैं। संगकारा का मानना है कि इन दोनों का जलवा ठीक उसी प्रकार है, जैसे 1990 और शुरुआती 2000 के दशक में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ का रहा था।

अच्छे शॉट के लिए ज्यादा ताकत की जरूरत नहीं होती
संगकारा ने स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में कहा, ‘‘भारतीय टीम में आधुनिक क्रिकेट के दो शानदार खिलाड़ी कोहली और रोहित हैं। वे पारंपरिक शॉट खेलते हैं और उन्होंने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसके अच्छे नतीजे भी सामने आए हैं। अच्छे शॉट लगाने के लिए ज्यादा ताकत या बहुत प्रयास करने की जरूरत नहीं होती है।’’

विराट-रोहित ने कड़ी मेहनत की है
मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) के अध्यक्ष संगकारा ने कहा, ‘‘विराट और रोहित की प्रतिभा कुछ खास है। कोरोना के कारण बने आईसीसी के नए दिशा-निर्देशों से शायद वनडे में रन बनाना और आसान हो जाएगा। लेकिन, तथ्य यही हैं कि इन दोनों ने सभी फॉर्मेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है। मेरा मानना है कि दोनों ने कड़ी मेहनत की है, इसलिए उनका बहुत सम्मान किया जाना चाहिए।’’

गांगुली-द्रविड़ भी पारंपरिक शॉट खेलते थे
संगकारा ने कहा , ‘‘यदि आप राहुल द्रविड़ और सौरभ गांगुली को देखें, तो वे भी पारंपरिक खेल ही खेलते हैं। दोनों बहुत शानदार शॉट्स खेलते थे और तकनीकी तौर पर भी मजबूत हैं। राहुल तकनीकी तौर पर थोड़े ज्यादा मजबूत हैं। वहीं, विराट और रोहित पारंपरिक होने के साथ-साथ खतरनाक भी हैं, जिसकी वास्तव में प्रशंसा की जानी चाहिए। वे किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को पीट सकते हैं।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने तीनों फॉर्मेट में अब तक 35930 रन बनाए हैं। कुमारा संगकारा का मानना है कि इन दोनों का जलवा ठीक उसी प्रकार है, जैसे 1990 और शुरुआती 2000 के दशक में पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ का रहा था।

BCCI ने की तारीफ, शमी ने कहा यह तो हमारा फर्ज था June 01, 2020 at 07:46PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने क्रिकेटर की तारीफ की है। कोरोना वायरस के चलते आम लोगों को खाने-पीने को लेकर काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में कई लोगों की तरह शमी ने भी जरूरतमंदो तक भोजन, मास्क पहुंचाने का काम किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने मंगलवार को एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें शमी अपने घर के पास लोगों को जरूरत का सामान मुहैया करवा रहे हैं। शमी ने टैंट लगा रखा है जहां वह लोगों को भोजन और मास्क दे रहे हैं। वह बसों के यात्रियों को भी ये सामान दे रहे हैं। बोर्ड ने इसके साथ कैप्शन लिखा, 'जब भारत कोरोना से लड़ रहा है मोहम्मद शमी आगे आकर लोगों की मदद कर रहे हैं। वह उत्तर प्रदेश में अपने घर सहसपुर के पास नैशनल हाईवे 24 पर लोगों को खाने के पैकेट और मास्क बांट रहे हैं। इस जंग में हम सब साथ हैं।' बीसीसीआई के ट्वीट पर शमी ने शुक्रिया अदा किया। इस स्टार पेसर ने रिप्लाई किया- शुक्रिया बीसीसीआई, यह तो मेरा फर्ज था। गौरतलब है कि रणजी ट्रोफी में बंगाल की ओर से खेलने वाले शमी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के अमरोहा के रहने वाले हैं। शमी लॉकडाउन के दौरान अपने घर पर ही हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो चैट के दौरान उन्होंने बताया था कि वह अपने गांव में आ चुके हैं। पत्नी हसीन जहां से विवादशमी जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने सोमवार दोपहर एक कार्यक्रम में बसों से जाने वाले प्रवासी मजदूरों और अन्य यात्रियों को खुद ही भोजन और फल बांटे। इस मौके पर शमी ने पत्नी हसीन जहां के आरोपों पर भी बात की। शमी ने कहा कि हसीन के सभी आरोप निराधार और झूठे हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि वह अपने आरोपों को साबित करके दिखाएं। शमी ने दोहराया कि उनका अब उनका हसीन से कोई मतलब नहीं है। शमी और हसीन की लड़ाई कोर्ट में भी चल रही है।

सचिन का मम्मी-पापा के लिए इमोशनल मेसेज June 01, 2020 at 07:55PM

नई दिल्लीदुनिया के महान क्रिकेटरों में शुमार ने घातक कोविड-19 महामारी के इस मुश्किल समय में अपने माता-पिता का ख्याल रखने की अपील की है। 'गॉड ऑफ क्रिकेट' से मशहूर सचिन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की जिसमें वह अपने मम्मी-पापा की गोद में लेटे हुए नजर आ रहे हैं। सचिन ने इंस्टाग्राम पर सोमवार को एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की। ब्लैक ऐंड वाइट इस फोटो में वह अपने माता-पिता की गोद में लेटे हुए हैं। उन्होंने साथ ही लिखा कि इस समय माता-पिता को हमारी सबसे ज्यादा जरूरत है। पढ़ें, इंटरनैशनल क्रिकेट में रेकॉर्ड के बादशाह कहे जाने वाले सचिन ने लिखा, ‘निस्वार्थ प्यार, हमारे माता-पिता ने हमारा समर्थन तब किया, जब हम बड़े रहे थे और एक सफल इंसान के तौर पर अपने पैरों पर खड़ा होना सीख रहे थे। उन्होंने हमारी देखभाल की।’ उन्होंने आगे लिखा, 'मेरी जिंदगी में भी मेरे माता-पिता ने मेरा सपॉर्ट किया, मुझे रास्ता दिखाया। उसी वजह से आज मैं जिंदगी में बड़ा मुकाम हासिल कर पाया। इस मुश्किल समय में हमारे माता-पिता को सबसे ज्यादा हमारी जरूरत है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनका अच्छी तरह ध्यान रखें और उनकी देखभाल करें। वह सब कुछ करें, जिनकी हमारे माता-पिता को जरूरत है।’ कोरोना वायरस का असर क्रिकेट जगत पर भी पड़ा और तमाम इंटरनैशनल टूर्नमेंट, सीरीज तक को स्थगित करना पड़ा। ऐसे में क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियों ने लॉकडाउन के दौरान अपने-अपने घर पर फैमिली संग समय बिताया। सचिन ने तो कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण इस बार अपना जन्मदिन तक नहीं मनाया।

क्रिस गेल ने कहा- फुटबॉल में ही नहीं, बल्कि क्रिकेट में भी नस्लभेद होता है,  मैं भी इसका शिकार हो चुका हूं June 01, 2020 at 05:25PM

अमेरिका के मिनेपोलिस में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद खिलाड़ी खुलकर नस्लभेद का विरोध जताया जा रहे हैं। वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल ने कहा कि फुटबॉल में ही नहीं, बल्कि क्रिकेट समेत सभी खेल में नस्लभेद होता है। वे भी इसका शिकार हुए हैं।

इससे पहले टेनिस स्टार कोको गॉफ और अमेरिका के पूर्व बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन ने भी गुस्सा जताया था। वहीं, जर्मनी के फुटबॉल क्लब बोरुसिया डॉर्टमंड के 2 खिलाड़ी मैच में 'जस्टिस फॉर फ्लॉयड लिखी' टी-शर्ट पहनकर उतरे थे।

अश्वेत लोगों का जीवन मायने रखता है
गेल ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘अश्वेत लोगों की जिंदगी भी दूसरों के जीवन की तरह कीमती है। अश्वेत लोग मायने रखते हैं। नस्लभेदी भाड़ में जाएं। मैंने पूरी दुनिया घूमी है। इस दौरान कई नस्लभेदी बातें सुनी हैं, क्योंकि मैं अश्वेत हूं। विश्वास मानिए, यह लिस्ट बढ़ती चली जाएगी।’’

यह समाज पहले से ज्यादा बंटा हुआ है
उन्होंने कहा, ‘‘नस्लभेद सिर्फ फुटबॉल में ही नहीं है, बल्कि क्रिकेट में भी है। यहां तक कि कई क्रिकेट टीमों के अंदर भी मुझे यह अहसास कराया गया कि मैं एक अश्वेत हूं।’’ वहीं, इंग्लैंड के फुटबॉलर मार्क्‍स रशफोर्ड और वहीं के क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने भी फ्लॉयड की मौत के बाद कहा था कि यह समाज पहले से ज्यादा बंटा हुआ लगता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्रिस गेल ने कहा- कई टी-20 लीग और टीमों के अंदर मुझे यह अहसास कराया गया कि मैं एक अश्वेत हूं। -फाइल फोटो

हसीन की न्यूड तस्वीर के बाद शमी ने दिया जवाब June 01, 2020 at 05:29PM

टीम इंडिया के पेसर मोहम्मद शमी का अपनी पत्नी हसीन जहां के साथ कुछ समय से विवाद चल आ रहा है। सोशल मीडिया पर हसीन जहां ने शमी को लेकर इशारों-इशारों में कुछ आरोप लगाए, अब शमी ने उनका जवाब दिया है।

पेसर मोहम्मद शमी जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं। उन्होंने सोमवार दोपहर एक कार्यक्रम में बसों से जाने वाले प्रवासी मजदूरों और अन्य यात्रियों को खुद ही भोजन और फल बांटे। इस मौके पर शमी ने पत्नी हसीन जहां के आरोपों पर भी बात की।

स्टार पेसर शमी ने कहा कि हसीन के सभी आरोप निराधार और झूठे हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि वह अपने आरोपों को साबित करके दिखाएं। शमी ने दोहराया कि उनका अब उनका हसीन से कोई मतलब नहीं है। शमी और हसीन की लड़ाई कोर्ट में भी चल रही है।

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Warm up <a href="https://twitter.com/TeamIndia?ref_src=twsrc%5Etfw">@TeamIndia</a> <a href="https://t.co/mxbXjQ1cmH">pic.twitter.com/mxbXjQ1cmH</a></p>&mdash; Mohammad Shami (@MdShami11) <a href="https://twitter.com/MdShami11/status/1257702220583362561?ref_src=twsrc%5Etfw">May 5, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

भरा बाजार देखो तो लगता नहीं कभी कोरोना आया: पठान June 01, 2020 at 05:18PM

नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस से संक्रमित मामले भारत में लगातार बढ़ रहे हैं। इस वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या 2 लाख के करीब पहुंच चुकी है लेकिन अब लॉकडाउन खोलने के लिए भी सरकार राजी है। हालांकि कुछ राज्यों ने लॉकडाउन को बढ़ा दिया है जिसमें महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश शामिल है। इसी बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा है कि जब वह भरा बाजार देखते हैं तो लगता ही नहीं कि कोरोना कभी दुनिया में आया था। इरफान पठान सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव हैं और वह लगातार फैंस के साथ तस्वीरें और फोटो शेयर करते रहते हैं। उन्होंने रविवार को ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया। पढ़ें, करियर में 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने वाले इरफान ने लिखा, 'भरा बाजार देखता हूं तो लगता है कि कोरोना कभी दुनिया में आया ही नहीं, जब न्यूज चैनल देखता हूं तो लगता है दुनिया में कोई बचेगा ही नहीं।' इस पर बॉलिवुड ऐक्टर सुनील शेट्टी ने भी रिप्लाई किया। कोविड-19 का प्रसार रोकने के लिए पहले सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगाया। चार चरणों के लॉकडाउन के बाद अब 'अनलॉक 1' की शुरुआत 8 जून से होगी। केंद्र सरकार ने कंटेनमेंट जोन्‍स में 30 जून तक लॉकडाउन को बढ़ाया है।

सचिन की अपील- इस महामारी के समय में माता-पिता को सबसे ज्यादा हमारी जरूरत, उनका अच्छे से ख्याल रखें June 01, 2020 at 04:40PM

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर अपने माता-पिता के साथ वाली एक फोटो शेयर की। इसी के साथ उन्होंने लोगों से इस कोरोनावायरस जैसी महामारी के समय में अपने माता-पिता का ख्याल रखने की भी अपील की। सचिन ने कहा कि इस समय माता-पिता को सबसे ज्यादा हमारी जरूरत है।

सचिन ने कहा, ‘‘निस्वार्थ प्यार, हमारे माता-पिता ने हमारा सपोर्ट तब किया जब हम बड़े रहे थे और अपने पैरों पर खड़ा होना सीख रहे थे। उन्होंने हमारी देखभाल की।’’ 24 अप्रैल 1973 को जन्मे सचिन 47 साल के हो गए हैं। इस बार उन्होंने कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण अपना जन्मदिन नहीं मनाया।

‘माता-पिता की देखभाल हमारी जिम्मेदारी’
उन्होंने कहा, ‘‘मेरी जिंदगी में भी, मेरे माता-पिता ने मेरा साथ दिया, मुझे रास्ता दिखाया। उसी वजह से आज मैं इतना बड़ा मुकाम हासिल कर पाया हूं। इस मुश्किल समय में हमारे माता-पिता को सबसे ज्यादा हमारी जरूरत है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम उनका अच्छी तरह ध्यान रखें और उनकी देखभाल करें। वह सब कुछ करें, जिनकी हमारे माता-पिता को जरूरत है।’’

सचिन ने 200 टेस्ट में 15921 रन बनाए
सचिन ने 1989 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट से डेब्यू किया था। उनके नाम 200 टेस्ट में 15921, 463 वनडे में 18426 रन हैं। उन्होंने एकमात्र टी-20 में 10 रन बनाए थे। आईपीएल के 78 मैच में सचिन ने 2334 रन बनाए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने इंस्टाग्राम पर अपने माता-पिता के साथ वाली एक फोटो शेयर की।

'अभी पता नहीं, कब साथ दिखेंगे टॉप क्रिकेटर' June 01, 2020 at 04:41PM

नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस महामारी का असर क्रिकेट जगत पर भी पड़ा है और अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि टीम इंडिया के खिलाड़ी कब एक साथ नजर आएंगे। यही बात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कही। बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने सोमवार को कहा कि उनकी क्रिकेट परिचालन (Cricket Operations) और नैशनल क्रिकेट अकैडमी (NCA) की टीमें शीर्ष क्रिकेटरों के लिए प्रैक्टिस कैंप आयोजित करने पर काम कर रही हैं लेकिन अभी उसकी समय सीमा तय नहीं की जा सकती। पढ़ें, भारत में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या 2 लाख के करीब पहुंच चुकी है लेकिन अब लॉकडाउन खोलने के लिए भी सरकार राजी हो गई है। धूमल ने कहा कि बोर्ड नैशनल कैंप के लिए ऐसी जगह तलाशेगा, जहां खिलाड़ियों की सुरक्षा की पूरी गारंटी हो। उन्होंने कहा, 'उड़ानें अभी शुरू हुई हैं। हमें देखना होगा कि हालात क्या रहते हैं और ऐसी सुरक्षित जगह तलाशनी होगी जहां खिलाड़ी सौ फीसदी सुरक्षित रहें। अभी कहा नहीं जा सकता कि खिलाड़ी एक साथ कब आएंगे।' उन्होंने कहा, 'नैशनल कैंप की बहाली पर बात चल रही है। क्रिकेट परिचालन टीम और एनसीए स्टाफ इसकी संभावना पर काम कर रहा है। अलग अलग राज्यों में लॉकडाउन में रियायत संबंधी अलग अलग दिशानिर्देश हैं। हमें उनके अनुसार फैसला लेना होगा।' उन्होंने कहा, 'हर कोई अलग अलग राज्य से है। वे अपने राज्य संघों से तालमेल के साथ अभ्यास कर सकते हैं, जब तक कि पूरी टीम एक साथ नहीं आती।' इससे पहले इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने टुकड़ों में अभ्यास शुरू कर दिया। ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रिकेटर डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ ने सोमवार को न्यू साउथ वेल्स के साथ प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया। भारत में घरेलू उड़ानें शुरू हुए एक सप्ताह हो चुका है।

क्यों टि्वटर पर ट्रेंड हुआ 'युवराज सिंह माफी मांगो' June 01, 2020 at 04:35PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर एक नए विवादों में फंस गए हैं। सोमवार रात से सोशल मीडिया पर युवराज सिंह से माफी मांगने को कहा जा रहा है। युवराज ने एक जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया जिसके बाद से लोग उनसे काफी नाराज हैं। युवराज टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव चैट कर रहे थे तभी उन्होंने इस जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया इसके बाद से ही टि्वटर पर #युवराज_सिंह_माफी_मांगो ट्रेंड करने लगा। यहां यह बताना जरूरी है कि जिस चैट को लेकर विवाद हो रहा है वह काफी पुराना है। कुछ दिन पहले युवराज और रोहित के बीच लाइव सेशन हुआ था। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने क्रिकेट, कोरोना और अन्य कई मुद्दों पर बातचीत की थी। इसी चर्चा के दौरान लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव का जिक्र आया था। युजवेंद्र चहल, जो अपने परिवार के साथ वीडियो पोस्ट करते रहते हैं पर, चर्चा करते हुए युवराज सिंह ने एक जातिसूचक शब्द का प्रयोग किया। इसी से लोग काफी नाराज हैं और उनसे माफी मांगने को कह रहे हैं।

ब्राजील के रोनाल्डो ने मेसी को बताया सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर, क्रिस्टियानो रोनाल्डो टॉप-5 में भी नहीं June 01, 2020 at 03:27PM

ब्राजील के महान फुटबॉलर रोनाल्डो भी ग्रेटेस्ट ऑफ ऑलटाइम की बहस में कूद गए हैं। उन्होंने अर्जेंटीना के लियोनल मेसी को पसंदीदा और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बताया है। उन्होंने कहा है कि मेसी नंबर-1 फुटबॉलर हैं। उनका खेल देखना बहुत पसंद है।

वहीं, क्रिस्टियानो रोनाल्डो उनकी लिस्ट में टॉप-5 में भी नहीं हैं। ब्राजील के लेजेंड रोनाल्डो को सालाह, एडन हजार्ड, नेमार और किलियन एमबाप्पे का खेल भी पसंद है।

मेसी 12 महीने और बार्सिलोना में बने रहने को तैयार
ईएसपीएनएफसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मेसी अभी एक साल और बार्सिलोना क्लब से खेल सकते हैं। उनका करार बढ़ाए जाने की संभावना है। 2017 में मेसी ने एक करार किया था, जिसके तहत वे बार्सिलोना क्लब के साथ 2020-21 सीजन तक हैं। इसके तहत वे जून 2020 में क्लब छोड़ सकते हैं।

हाल में मेसी ने कहा था कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि कोरोनावायरस महामारी के बीच सीजन की शुरूआत होने के बाद टीम कितनी दूर तक जा सकती है। मौजूदा समय में बार्सिलोना की टीम ला लिगा अंक तालिका में टॉप पर है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एक मैच के दौरान फुटबॉल क्लब युवेंटस के क्रिस्टियानो रोनाल्डो (बाएंं) और बार्सिलोना के लियोनल मेसी। -फाइल फोटो

वापसी के बाद खिलाड़ियों के ट्रेनिंग शेड्यूल में बड़े बदलाव होंगे, सोशल डिस्टेंसिंग के बीच प्रैक्टिस करनी होगी  June 01, 2020 at 02:14PM

कोरोना वायरस के चलते टोक्यो ओलिंपिक एक साल के लिए टल गया है। कई खेलों के बड़े टूर्नामेंट भी स्थगित हो चुके हैं। देश में स्टेडियम और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तो खुल गए हैं। लेकिन, खेल गतिविधियां बड़े स्तर पर शुरू नहीं हुई हैं। खिलाड़ियों के लिए यह दौर संकट से कम नहीं है, क्योंकि उन्हें रिदम में लौटने के लिए नए सिरे से तैयारी करनी होगी।

इसके लिए अलग-अलग खेलों के विशेषज्ञों ने खिलाड़ियों की वापसी के लिए स्पेसिफिक ट्रेनिंग प्लान बनाया है, जिसमें फिजिकल ट्रेनिंग के साथ-साथ मेंटल सपोर्ट भी शामिल है। ट्रेनिंग शेड्यूल में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन को भी शामिल किया गया है। क्रिकेट, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, टेनिस, रेसलिंग, वेटलिफ्टिंग, बैडमिंटन, फुटबॉल और हॉकी के विशेषज्ञों ने बताया कि खिलाड़ियों का शेड्यूल कैसा होगा।

क्रिकेट: ट्रेनिंग के पहले जजमेंट करेंगे, फिर मोटर स्किल्स पर काम करेंगे
काफी दिन तक प्रैक्टिस नहीं करने से क्रिकेटरों के प्रदर्शन और उसके स्तरमें गिरावट आई है। उसे पहले जैसा बनाने के लिए अलग-अलग पार्ट में मेंटल सपोर्ट के साथ फिटनेस ट्रेनिंग देंगे। ऐसा नहीं करने पर खिलाड़ी के मेंटल ब्रेकडाउन होने का खतरा रहता है। ट्रेनिंग के पहले जजमेंट करेंगे और फिर मोटर स्किल्स (स्पीड, स्ट्रेंथ, एंड्यूरेंस) पर काम करेंगे। मसल मेमोरी डेवलप कर खिलाड़ी की गेंद के साथ कनेक्टिविटी बढ़ाएंगे।
-डॉ. पल्लब दास गुप्ता, हाईपरफॉर्मेंस मैनेजर, साई कोलकाता के क्रिकेट कोच

टेनिस: टेक्निकल और टेक्टिकल लेवल सुधारने पर काम करेंगे
टेनिस ओपन स्पोर्ट्स है। यहां खिलाड़ियों के बीच वैसे भी दूरी रहती ही है। खिलाड़ियों ने पिछले दो माह में रेस्ट के साथ फिजिकल और मेंटल लेवल पर बहुत काम किया है। अब हम उनका टेक्निकल और टेक्टिकल लेवल सुधारने पर काम करेंगे। आने वाले टूर्नामेंट को देखते हुए प्री-कॉम्प्टिीशन फेज, पोस्ट कॉम्प्टिीशन फेज, एक्टिव रेस्ट और पेसिव रेस्ट फेज से ट्रेनिंग देंगे। इससे खिलाड़ी दो हफ्ते में रिदम में आ जाएगा।
- साजिद लोधी, पूर्व कोच, नेशनल जूनियर टेनिस टीम

रेसलिंग: टेक्नीक की ट्रेनिंग अलग-अलग कैटेगरी में बांटकर दी जाएगी
पहलवानों को मेट पर बुल्गारियन और इंडियन डमी के साथ ऑन द मैच तकनीककी प्रैक्टिस कराएंगे। इससे खिलाड़ी बिना कनेक्टिविटी के हिप थ्रो, फ्रंट साल्तो, भारंदाज और वार्मअप थ्रो के साथ प्रैक्टिस पूरी कर फार्म में लौट सके। कोविड-19 के कारण दो माह के लंबे रेस्ट पीरियड में रेसलर फिजिकली रूप से बहुत स्ट्रांग हैं। इसलिए इस पर ज्यादा फोकस करने की जरूरत नहीं है। टेक्नीक की ट्रेनिंग अलग-अलग कैटेगरी में ही बांटकर दी जाएगी।
- प्रदीप शर्मा, कोच, सीनियर नेशनल महिला कुश्ती टीम

बैडमिंटन: स्टेंडिंग स्ट्रोक और मूमेंट ट्रेनिंग से कॉन्फिडेंस वापस लौटेगा
खिलाड़ियों के स्टेंडिंग स्ट्रोक के लिए छोटे-छोटे प्रैक्टिस सेशन बनाए हैं, जिसमें वे कोर्ट पर स्मैश, ड्रॉप शॉट, फोरहैंड और बैक हैंड के साथ कई पोजीशन पर काम करेंगे। ऐसा करने से उनका कॉन्फिडेंस लेवल तो बढ़ेगा ही। साथ ही साथ वे कम समय में मूमेंट ट्रेनिंग भी पूरी कर सकेंगे। पुरानी पोजीशन में लौटने में खिलाड़ियों को एक-दो हफ्ते लगेंगे।
- संजय मिश्रा, भारतीय जूनियर बैडमिंटन टीम के कोच

हॉकी: बेसिक ट्रेनिंग से शुरुआत करेंगे, ताकि स्टिक पर होल्ड आ जाए
लॉकडाउन में आराम के बाद खिलाड़ियों को लय में लाने के लिए स्टॉपिंग, हिटिंग, पुशिंग, रिसीविंग, शूटिंग, पासिंग टाइमिंग और पासिंग एक्यूरेसी जैसी बेसिक ट्रेनिंग से शुरुआत की जाएगी। इसके अलावा आसान स्किल्स के जरिए खिलाड़ियों को प्रैक्टिस मोड में लाया जाएगा, जिससे उसका स्टिक पर होल्ड आ जाए। एकाएक लोड देने पर खिलाड़ी चोटिल हो सकता है।
-शिवेंद्र सिंह चौधरी, कोच हॉकी इंडिया और पूर्व ओलिंपियन

एथलेटिक्स: चेनिंग और शेपिंग मैथड से प्रदर्शन सुधारेंगे
खिलाड़ियों को टीचिंग प्रोगेशन के साथ चेनिंग और शेपिंग मैथड पर काम करना होगा। एंड्यूरेंस स्पोर्ट्स (लॉन्ग डिस्टेंस इवेंट), फील्ड इवेंट (जंपिंग-थ्रो) और स्प्रिंट इवेंट (शॉर्ट डिस्टेंस इवेंट और हर्डल्स) के एथलीट शुरुआती स्टेज में इंटेंसिटी मेंटेन कर तैयारी करेंगे। इसके बाद ही उनका आत्मविश्वास और कॉर्डिनेशन बढ़ेगा। ट्रेनिंग का यह पार्ट सभी के लिए अलग-अलग होगा।
- प्रो. जेपी भूकर, लेवल-2 कोच, वर्ल्ड एथलेटिक्स

बॉक्सिंग: तीन फेज की पीक ट्रेनिंग शुरू की जाएगी
बॉक्सर ने लॉकडाउन के बीच भी घर पर रहकर फिजिकल फिटनेस पर काम किया है। वह रिंग से दूर रहा है। लेकिन, इसका फिटनेस पर असर सिर्फ 5 या 10 प्रतिशत ही आया हाेगा। टूर्नामेंट शेड्यूल आते ही तीन फेज की पीक ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी। इसमें विरोधी को ध्यान में रखकर फिटनेस के साथ स्किल और गेम इम्प्रूवमेंट करने पर काम किया जाता है। तीसरे और अंतिम फेज में बॉक्सर फुल पीक पर रहता है, जिसमें उसे खेलना होता है।
- महावीर सिंह, द्रोणाचार्य अवार्डी और नेशनल महिला बॉक्सिंग टीम के कोच

फुटबॉल: खिलाड़ी की ट्रेनिंग की मॉनिटरिंग की जाएगी
खिलाड़ी ने लॉकडाउन में कैसी ट्रेनिंग की है, इसे देखने के बाद ही उसकी नए सिरे से ट्रेनिंग शुरू होगी। पावर ट्रेनिंग, फिजिकल डेवलपमेंट टेक्नीक और गेंद के साथ फिजिकल ट्रेनिंग कर खिलाड़ी को वापस रिदम में लाने की कोशिश की जाएगी। ट्रेनिंग की मॉनिटरिंग भी की जाएगी, ताकि पता चल सके कि किस खिलाड़ी को कब और कैसी ट्रेनिंग करनी है। इसके बाद ही खिलाड़ी मैदान पर गेंद से तालमेल बिठा सकेगा।
- डॉ. प्रदीप दत्ता, फीफा इंस्ट्रक्टर

वेटलिफ्टिंग: हर खिलाड़ी के लिए बनेगा पीरियोडाइसेशन प्रोग्राम
खिलाड़ी का लॉकडाउन से पहले और अभी फिटनेस लेवल क्या है, इसका वैल्यूएशन होगा। इसके बाद उसका लेवल किस-किस कैटेगरी में नीचे गया, उस पर फोकस कर काम किया जाएगा। इसके लिए पीरियोडाइसेशन प्रोग्राम की मदद ली जाएगी। वैसे वेटलिफ्टिंग इंडिविजुअल स्पोर्ट्स है, जिसमें खिलाड़ी को अकेले ही ट्रेनिंग पूरी करनी होती है। अन्य खेलों की तुलना में उस पर ज्यादा इफेक्ट नहीं पड़ा।
- प्रो. विल्फ्रेड वाज, डायरेक्टर ऑफ फिटनेस सेंटर, एलएनआईपीई



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
खिलाड़ियों के लिए यह दौर संकट से कम नहीं है, क्योंकि उन्हें रिदम में लौटने के लिए नए सिरे से तैयारी करनी होगी। -प्रतीकात्मक फोटो

जॉर्ज फ्लॉयड: युवा फुटबॉलरों ने इंसाफ की मांग की, जताया विरोध May 31, 2020 at 11:49PM

बर्लिनजर्मनी के बुंडेसलीगा के चार युवा फुटबॉलरों ने अमेरिका में अश्वेत व्यक्ति 'जॉर्ज फ्लॉयड' की मौत और पुलिस के हाथों अन्य अश्वेत लोगों की हत्या के विरोध में बयान देते हुए इंसाफ की मांग की। इंग्लैंड के 20 वर्ष के विंगर जाडोन सांचो, मोरक्को के 21 साल के राइट बैक अशरफ हकीमी और 22 साल के मार्कस थुरम ने रविवार को मैदान पर बयान दिया। इससे पहले शाल्के के अमेरिकी मिडफील्डर वेस्टन मैकेनी ने विरोध जताया था। बोरूसिया डॉर्टमंड के खिलाफ हैट्रिक लगाने वाले सांचो ने पहले गोल के बाद जर्सी उतारी तो उनके टीशर्ट पर हाथ से लिखा था- ‘ जस्टिस फोर जॉर्ज फ्लॉयड।’ देखें, ट्विटर पर उन्होंने लिखा, ‘पहली पेशेवर हैटट्रिक। खट्टा मीठा अनुभव क्योंकि दुनिया में और भी महत्वपूर्ण चीजें हो रही है। हमें उन पर अपनी राय रखनी होगी। सभी को एक होकर इंसाफ के लिए लड़ना होगा।’ अश्वेत व्यक्ति फ्लॉयड की मौत पिछले सप्ताह मिनीपोलिस में हो गई थी। एक वीडियो में दिखाई दिया कि श्वेत पुलिस अधिकारी ने अपने घुटने से उनकी गर्दन को दबाए रखा था जिसकी वजह से सांस लेने में दिक्कत हुई और उनकी मौत हो गई। फ्लॉयड की मौत के बाद पूरी दुनिया में विरोध प्रदर्शन जारी हैं। थुरम ने गोल करने के बाद मैदान पर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया जबकि मैकेनी ने बांह पर पट्टी बांधी हुईथी जिस पर लिखा था ‘ जस्टिस फोर जॉर्ज।’

ला लीगा: प्रैक्टिस सेंटर पर मैच खेलेगी रियल मैड्रिड टीम May 31, 2020 at 11:07PM

मैड्रिडस्पेनिश फुटबॉल लीग अगले दो सप्ताह के भीतर शुरू हो जाएगी जिसमें रियल मैड्रिड अपने मैच क्लब के प्रैक्टिस सेंटर पर खेलेगा। मैड्रिड का सामना 14 जून को ऐबार से है। यह मैच छह हजार की क्षमता चाले अलफ्रेडो डि स्टेफानो स्टेडियम पर खेला जाएगा जहां आम तौर पर क्लब की बी टीम खेलती है। सैंटियागो बर्नाब्यू स्टेडियम पर निर्माण कार्य जारी है और इसी वजह से यह फैसला लिया गया है। पढ़ें, के बाकी सभी मैच दर्शकों के बिना ही खेले जाएंगे। लीग ने रविवार को पहले दो दौर के मैच की तारीखों का ऐलान किया। कोरोना वायरस महामारी के कारण लीग बीच में ही रोक दी गई थी। पहला मैच सेविला और रियाल बेटिस के बीच 11 जून को खेला जाएगा। बार्सिलोना 13 जून को खेलेगा जबकि अगले दिन एटलेटिको मैड्रिड का सामना एथलेटिक बिलबाओ से होगा।

अनिल कुंबले ने हमेशा आगे बढ़कर फर्ज निभाया: लक्ष्मण May 31, 2020 at 11:31PM

नई दिल्ली पूर्व भारतीय बल्लेबाज () ने पूर्व कप्तान अनिल () की खूब तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि कुंबले एक हर लिहाज से एक महान खिलाड़ी हैं जिन्होंने आगे बढ़कर अपना कर्तव्य निभाया है। लक्ष्मण ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर कहा था कि वह आने वाले कुछ दिनों में वह उन खिलाड़ियों को सम्मान देंगे जिनके साथ वे खेले हैं और जिन्होंने उनके करियर को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाई है। सोमवार को ने कुंबले की तारीफ की। इस दौरान उन्होंने 2002 के वेस्टइंडीज के खिलाफ उस टेस्ट की तस्वीर पोस्ट की जिसमें कुंबले ने टूटे हुए जबड़े के साथ मैदान पर उतरकर गेंदबाजी की थी। लक्ष्मण ने ट्वीट किया, 'हर लिहाज से बड़े इनसान। वह ड्यूटी के लिए हर सीमा के आगे बढ़कर हाजिर रहते हैं। इस तस्वीर में जो धैर्य, जज्बा और बहादुरी दिखाई दे रही है वह को बयान करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है।' वीवीएस ने लिखा, 'कभी हार न मानना, चाहे जो हो जाए, यही वह खूबी भी जिसने अनिल कुंबले को इस आला दर्जे का क्रिकेटर बनाया।' 2002 का वह टेस्ट ड्रॉ रहा था। कुंबले मर्वन डिलन की गेंद पर चोटिल हो गए थे। उनका जबड़ा टूट गया था। हालांकि इस हाल में और दर्द के बावजूद कुंबले बोलिंग करने उतरे। उन्होंने लगातार 14 ओवर फेंके और 29 रन देकर एक विकेट लिाय। उन्होंने ब्रायन लारा का कीमती विकेट लिया था। कुंबले ने भारत के लिए 132 टेस्ट और 271 वनडे इंटरनैशनल खेले। टेस्ट में उनके नाम 619 और वनडे में 337 विकेट दर्ज हैं। टेस्ट में वह मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) के बाद तीसरे पायदान पर हैं।

इंग्लैंड, श्रीलंका के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी 2 महीने बाद ट्रेनिंग शुरू की, 9 अगस्त से अंतरराष्ट्रीय सीजन शुरू होगा May 31, 2020 at 10:14PM

इंग्लैंड, श्रीलंका के बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों ने भी सोमवार से ट्रेनिंग शुरू कर दी। सिडनी के ओलिंपिक पार्क में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर के अलावा तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने अभ्यास किया। ट्रेनिंग के दौरान भी फैन्स को आने की इजाजत नहीं है।

ट्रेनिंग को लेकर स्मिथ ने कहा- मैं सालों बाद खुद को बेहतर स्थिति में पा रहा हूं। मैंने रनिंग, जिम के जरिए खुद को मजबूत बनाए रखा। उन्होंने कहा कि मैंने लॉकडाउन का अच्छा फायदा उठाया और फिजिकल के अलावा मेंटल फिटनेस पर जोर दिया।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के सपोर्ट स्टाफ में कटौती हो सकती

कोरोना की वजह से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। सीए ने 200 से ज्यादा कर्मचारियों को हटा दिया है। जल्द ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के सपोर्ट स्टाफ में भी कटौती की जा सकती है। स्मिथ इसे लेकर तैयार हैं।

उनका कहना है कि बीते कुछ सालों में टीम के साथ कई तरह के एक्सपर्ट जुड़े हैं। अगर उन्हें हटाया जाता है तो खिलाड़ियों को शुरू में तो इससे तालमेल बैठाने में दिक्कत होगी। ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों को बल्लेबाजी, गेंदबाजी में युवा खिलाड़ियों की मदद करनी होगी।

ऑस्ट्रेलिया में 9 अगस्त से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीजन शुरू होगा

सीए ने हाल ही में अपने अंतरराष्ट्रीय सीजन की घोषणा की है। देश में 9 अगस्त से क्रिकेट शुरू होगा। मेजबान टीमजिम्बाब्बे के खिलाफ टी-20 सीरीज से इसकी शुरुआत करेगी।इसके बाद उसे अफगानिस्तान और भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है। वहीं, अक्टूबर-नवंबर में यहां टी-20 वर्ल्ड कप भी होना है। हालांकि, उसके होने की संभावना काफी कम है।

ईसीबी ने 55 क्रिकेटरों को आउटडोर ट्रेनिंग की मंजूरी दी

इधऱ, इंग्लैंड में भी क्रिकेटरों ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। हाल ही में इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 55 खिलाड़ियों कोआउटडोर प्रैक्टिस की मंजूरी दी है।ताकि खिलाड़ी जुलाई में वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ प्रस्तावित टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हो सकें।

इंग्लैंड में 1 अगस्त से घरेलू क्रिकेट सीजन शुरू होगा

ईसीबी 8 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने की तैयारी कर रहा है। इसके बाद उसे पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और आयरलैंड के खिलाफ भी सीरीज खेलनी है।
यह सभी मैच बायो सिक्योर (संक्रमण मुक्त) वेन्यू में कराए जाएंगे। हालांकि, इतनी तैयारियों के बावजूद इंग्लैंड ने घरेलू क्रिकेट सीजन को शुरू करने की मियाद को एक महीने और बढ़ा दिया है। अब 1 अगस्त से इसकी शुरुआत होगी।

श्रीलंका में ढाई महीने बाद खिलाड़ियों की प्रैक्टिस शुरू

उधऱ, श्रीलंका क्रिकेट टीम ने भी सोमवार से प्रैक्टिस शुरू कर दी। टीम करीब ढाई महीने बाद मैदान पर उतरी। श्रीलंका बोर्ड ने 13 खिलाड़ियों को ही 12 दिन तक ट्रेनिंग की अनुमति दी है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग समेत सभी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने सिडनी के ओलिंपिक पार्क में ट्रेनिंग की। इस दौरान फैन्स को वहां आने की इजाजत नहीं थी। -फाइल

टॉप ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने अभ्यास शुरू किया May 31, 2020 at 09:00PM

सिडनीऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रिकेटरों ने सोमवार सिडनी ओलिंपिक पार्क (Sydney Olympic Park) में अभ्यास शुरु किया, जहां अन्य खिलाड़ियों के साथ (Steve Smith), डेविड वॉर्नर (David Warner) और (Mitchell Starc) ने भी पसीना बहाया। इस मौके पर टीम के मुख्य बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा कि उन्होंने दो महीने तक बल्ले से दूर रहने के दौरान शारीरिक और मानसिक फिटनेस पर ध्यान दिया जिसकी वजह से वह पिछले कुछ वर्षों तुलना में फिटनेस के सर्वश्रेष्ठ स्तर पर हैं। ऑस्ट्रेलिया में कोविड-19 महामारी का ज्यादा असर नहीं है यहां अब तक लगभग 7000 मामले ही सामने आए हैं। स्मिथ ने सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड से कहा, ‘मैं पिछले कई वर्षों की तुलना में फिटनेस के सर्वश्रेष्ठ स्तर पर हूं। मैंने काफी रनिंग (दौड़) की है और घर के जिम में पसीना बहाया है । मैंने पिछले दो महीने में काफी मेहनत की है।’ ने पिछले सप्ताह अंतरराष्ट्रीय सत्र की घोषणा की थी, जो 9 अगस्त (Cricket Will Start in Australia) से शुरू होने वाला है। स्मिथ को अभ्यास के दौरान बल्लेबाजी करना उतना ही पसंद है जितना मैच के दौरान होता है। उन्होंने हालांकि पिछले दो महीने में अपने बल्ले को छुआ तक नहीं। स्मिथ ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान मिले समय में उन्होंने शारीरिक और मानसिक फिटनेस पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा, ‘मैंने सच में बल्ला नहीं छुआ है। मैं सिर्फ खुद को फिट, मजबूत और मानसिक तौर पर तरोताजा करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा था।’ इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने भी जैव-सुरक्षित वातावरण में प्रशिक्षण शुरू कर दिया है और श्रीलंका के खिलाड़ियों ने भी सोमवार को अभ्यास शुरू कर दिया। स्मिथ ने कहा कि 2019 के व्यस्त सत्र के बाद यह ब्रेक उनके लिए स्वागत योग्य था। उन्होंने कहा, ‘मैंने घर पर (प्रशंसकों के साथ ऑनलाइन) कुछ मास्टर कक्षाएं ली हैं ... लेकिन इसके अलावा मैंने वास्तव में क्रिकेट बैट नहीं उठाया है।’

सबसे कम उम्र में टेस्ट हैट्रिक लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज नसीम शाह बोले- कोहली से डर नहीं लगता, उनका सामना करने के लिए तैयार May 31, 2020 at 09:21PM

पाकिस्तान के 17 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह ने कहा कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली का सम्मान करते हैं लेकिन उनसे डरते नहीं। उन्होंने कहा कि कोहली के खिलाफ गेंदबाजी करना चुनौती है और मैं उनका सामना करने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।शाह ने पाकिस्तान वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में यह बात कही।

उन्होंने कहा, ‘‘बेशक, भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेलना बहुत खास होता है। मुझे पहले भी बताया गया है कि दोनों मुल्कों के बीच होने वाले मैच किसी खिलाड़ी को हीरो या विलेन बना सकते हैं। अब दोनों टीमों के बीच मैच कम होते हैं। ऐसे में यह और ज्यादा खास हो जाते हैं।’’

इस गेंदबाज ने कहा- मैं भारत के खिलाफ खेलने का इंतजार कर रहा हूं, जब भी मौका आएगा वह मेरे लिए खास होगाऔर मैं अपने फैन्स को निराश नहीं करूंगा।

शाह ने पिछले साल नवंबर में टेस्ट डेब्यू किया था
शाह ने पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था। उन्‍होंने इस फॉर्मेट में पहला विकेट डेविड वॉर्नर के रूप में हासिल किया था। उन्होंने इस साल फरवरी में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट में सबसे कम 16 साल 359 दिन की उम्र में हैट्रिक ली थी। उन्होंने रावलपिंडी टेस्ट में बांग्लादेश केनजमुल हुसैन, तैजुल इस्लाम और महमुदुल्लाह को आउट कर यह उपलब्धि हासिल की।

आलोक कपाली ने 2003 में कारनामा किया था

इससे पहले बांग्लादेश के लेग स्पिनर आलोक कपाली के नाम यह रिकॉर्ड था। उन्होंने 19 साल की उम्र में टेस्ट में हैट्रिक ली थी। कपाली ने 2003 में पाकिस्तान के खिलाफ यह कारनामा किया था।

टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले शाह चौथे पाकिस्तानी

शाह टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले चौथी पाकिस्तानी गेंदबाज हैं। वसीम अकरम ने 2 बार टेस्ट में हैट्रिक ली है। उनके अलावा अब्दुल रज्जाक और मोहम्मद सामी ने भी यह उपलब्धि हासिल की है।

शाह पीसीबी की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में

शाह ने अभी तक सिर्फ 4 टेस्ट खेले हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में 2020-21 सीजन के लिए जारी की गई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में उन्हें जगह दी है। उन्हें सी ग्रेड में रखा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नसीम शाह ने पाकिस्ता के लिए सिर्फ 4 टेस्ट ही खेले हैं। इसके बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें 2020-21 सीजन के लिए जारी की गई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किया है। - फाइल

बुमराह ने कहा, लार की कमी होगी महसूस May 31, 2020 at 04:34PM

नई दिल्ली भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज (Jasprit Bumrah) को मैदान पर गले लगने या हाई - फाइव की कमी नहीं खलेगी लेकिन गेंद पर लार () के इस्तेमाल की कमी वह जरूर महसूस करेंगे और उनका मानना है कि इसका विकल्प मुहैया कराया जाना चाहिए। भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले (Anil Kumble) की अध्यक्षता वाली आईसीसी क्रिकेट समिति (ICC Cricket committee) ने कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandamic) के बाद क्रिकेट बहाल होने पर गेंद पर लार के इस्तेमाल पर रोक लगाने का सुझाव दिया है। समिति ने गेंद पर कृत्रिम पदार्थ के इस्तेमाल की भी अनुमति नहीं दी। नए नियम से गेंदबाजों के लिए काफी कठिन हालात हो जाएंगे। कई पूर्व और मौजूदा तेज गेंदबाजों की तरह बुमराह का भी मानना है कि लार का विकल्प होना चाहिए। उन्होंने आईसीसी की वीडियो सीरिज ‘इनसाइड आउट’ में इयान बिशप (Ian Bishop) और शॉन पोलाक (Shaun Pollock) से बातचीत में कहा, ‘मैं वैसे भी मैदान पर गले लगने या हाई - फाइव करने वालों में से नहीं हूं तो मुझे इसकी कमी नहीं खलेगी। लेकिन लार के इस्तेमाल की कमी महसूस होगी।’ बुमराह ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि खेल बहाल होने पर क्या दिशा निर्देश होंगे लेकिन मेरा मानना है कि इसका विकल्प होना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि लार का इस्तेमाल गेंद पर नहीं होने से खेल पूरी तरह से बल्लेबाजों के अनुकूल हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘गेंद पर लार का इस्तेमाल नहीं कर पाने से गेंदबाजों के लिए काफी कठिनाई आएगी। मैदान छोटे होते जा रहे हैं और विकेट भी सपाट हो रहे हैं।’ बुमराह ने कहा, ‘हमें गेंद की चमक बनाए रखने के लिए विकल्प की जरूरत है ताकि स्विंग या रिवर्स स्विंग मिल सके।’ बिशप ने जब यह कहा कि पिछले कुछ साल से हालात तेज गेंदबाजों के अनुकूल थे, तो बुमराह ने उनसे सहमति जताई। उन्होंने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट में यह सही है। यही वजह है कि यह मेरा पसंदीदा प्रारूप है। वनडे और टी20 क्रिकेट में गेंद को आखिर में रिवर्स स्विंग मिलती ही नहीं है।’ उन्हें बल्लेबाजों की इस शिकायत पर हैरानी होती है कि गेंद स्विंग लेती है। बुमराह ने कहा, ‘जब भी हम खेलते हैं तो बल्लेबाज कहते हैं कि गेंद स्विंग ले रही है। हमारी टीम में ही नहीं, हर जगह। लेकिन गेंद तो स्विंग लेगी ही। हम सिर्फ थ्रोडाउन डालने के लिए मैदान में तो नहीं उतरते।’ पिछले दो महीने से गेंदबाजी नहीं कर सके अहमदाबाद के इस गेंदबाज ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि खेल बहाल होने पर उनका शरीर कैसी प्रतिक्रिया देगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि दो-तीन महीने बाद गेंदबाजी करने पर शरीर कैसी प्रतिक्रिया देगा। मैं शरीर का पूरा ख्याल रख रहा हूं ताकि फिट रहूं। मैं सप्ताह में छह दिन अभ्यास करता हूं लेकिन लंबे समय से गेंदबाजी नहीं की।’

T20 वर्ल्ड कप स्थगित होने पर IPL खेलने को तैयार स्मिथ May 31, 2020 at 09:24PM

सिडनीऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ने सोमवार को कहा कि अक्टूबर-नवंबर में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप अगर स्थगित होता है तो वह खेलने को तैयार हैं। घातक कोरोना वायरस महामारी के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। बीसीसीआई सितंबर-अक्टूबर में आईपीएल कराना चाहता है जो कोरोना महामारी के कारण फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान स्मिथ ने कहा कि वह ऑस्ट्रेलियाई सरकार से अनुमति मिलने पर आईपीएल खेलने को भारत जाने के लिए तैयार हैं। पढ़ें, स्मिथ ने कहा, ‘देश के लिए वर्ल्ड कप खेलने से बढ़कर कुछ नहीं है। निश्चित तौर पर मैं वर्ल्ड कप को तरजीह दूंगा लेकिन अगर वह स्थगित होता है और आईपीएल का आयोजन होता है तो मैं इस टी20 लीग में खेलने को तैयार हूं।’ उन्होंने कहा, ‘हालात अभी हमारे काबू के बाहर हैं। हम वही कर रहे हैं, जो हमसे कहा जा रहा है।’ ऐसी खबरें थी कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी से टी20 वर्ल्ड कप 2021 तक टालने के लिए कहा है। इस बारे में फैसला 10 जून को आईसीसी की बैठक में लिया जाएगा। आईपीएल में अब तक 81 मैच खेलने वाले स्मिथ ने कहा, ‘मैंने इसके बारे में सोचा नहीं है। हम पेशेवरों और सरकार की सलाह पर अमल करेंगे। इस समय दुनिया के जो हालात हैं, क्रिकेट अप्रासंगिक हो गया है। जब सही समय होगा और हमसे कहा जाएगा तो हम वापसी करेंगे। तब तक शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत रहने की जरूरत है।’

दर्शकों के बिना क्रिकेट, सरकार के फैसले का ECB ने किया स्वागत May 31, 2020 at 09:19PM

लंदनइंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने दर्शकों के बिना पेशेवर खेलों की बहाली की अनुमति देने के ब्रिटेन सरकार के फैसले का स्वागत किया है। इसके बाद अब ईसीबी अगले महीने से अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी कर सकेगा। कोरोना वायरस महामारी का फैलाव रोकने के लिए जारी ताजा स्वास्थ्य और सुरक्षा दिशा निर्देशों में खेल, मीडिया और संस्कृति मंत्री ओलिवर डाउडेन ने शनिवार को एक जून से दर्शकों के बिना प्रतिस्पर्धी खेलों की बहाली की अनुमति दे दी। ईसीबी ने एक बयान में कहा, ‘हम इस फैसले से काफी खुश हैं। इससे दर्शकों के बिना पेशेवर और घरेलू क्रिकेट की बहाली हो सकेगी। खिलाड़ी फिर अपने क्लबों के लिए खेल सकेंगे।’ पढ़ें, बोर्ड ने कहा, ‘आने वाले सप्ताह में हम इन दिशा निर्देशों का अध्ययन करेंगे ताकि खेल बहाल करने को राजी क्रिकेट क्लबों की मदद कर सकें।’ इंग्लैंड को आठ जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की मेजबानी करनी है। घरेलू क्रिकेट सत्र हालांकि बोर्ड ने एक अगस्त तक टाल दिया था।

विराट कोहली का सम्मान करता हूं, डरता नहीं हूं: नसीम शाह May 31, 2020 at 08:22PM

नई दिल्ली इस समय दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज () माने जाते हैं। और इसी वजह से पाकिस्तान के तेज गेंदबाज (Naseem Shah) भारतीय कप्तान के खिलाफ गेंदबाजी करने को लेकर आतुर हैं। दुनिया के सबसे कम उम्र में हैटट्रिक लेने वाले नसीम शाह करियर में बड़ी चुनौतियों का इंतजार कर रहे हैं। 10 फरवरी 2020 को शाह ने रावलपिंडी में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में हैटट्रिक ली। उस समय उनकी उम्र 16 साल 359 दिन थी (Youngest bowler to take hat trick in test cricket)। हाल ही में पाकपैशन को दिए इंटरव्यू में शाह ने अपने करियर को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि वह भारतीय कप्तान विराट कोहली के साथ मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह कोहली का सम्मान करते हैं लेकिन उनसे डरते नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा खास होता है और मैं मुझे पहले ही बताया जा चुका है कि इन मैचों से खिलाड़ी हीरो या विलन बन सकता है। अब चूंकि ये मुकाबले बहुत कम होते हैं इसलिए ये खास होते हैं। जब भी मौका मिले मैं भारत के लिए खेलने के लिए तैयार हूं।' उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है कि भारत के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी कर पाऊंगा। जब भी मौका मिलेगा मैं हमारे फैंस को निराश नहीं करूंगा। जहां तक विराट कोहली की बात है, मैं उनका सम्मान करता हूं लेकिन उनसे डरता नहीं हूं।' इस युवा तेज गेंदबाज ने कहा कि हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना आसान नहीं होता, लेकिन यहीं आपको अपने खेल में सुधार करना होता है। मैं विराट और टीम इंडिया का सामना करने के लिए तैयार हूं।' टेस्ट क्रिकेट में हैटट्रिक लेने वाले शाह चौथे पाकिस्तानी गेंदबाज हैं। मोहम्मद समी, अब्दुल रज्जाक ने एक-एक बार और वसीम अकरम ने दो बार टेस्ट में हैटट्रिक ली है।

साक्षी ने क्यों हटाया धोनी के संन्यास वाला ट्वीट? May 31, 2020 at 08:25PM

नई दिल्लीपूर्व कप्तान की रिटायरमेंट को लेकर पिछले कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही हैं। इतना ही नहीं, हाल में सोशल मीडिया पर #DhoniRetires का हैशटैग भी ट्रेंड करने लगा था जिसके बाद उनकी पत्नी साक्षी ने अटकलों को खारिज किया। हालांकि बाद में साक्षी ने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया। अब उन्होंने इसके पीछे की पूरी कहानी शेयर की है। साक्षी धोनी ने अपने उस ट्वीट के बारे में राज खोला, जिसने भारत के पूर्व कप्तान की रिटायरमेंट के बारे में चल रही अफवाहों पर विराम लगा दिया था। साक्षी ने अपने पति की कप्तानी वाली आईपीएल टीम चेन्नै सुपर किंग्स के हैंडल पर रूपा रमानी के साथ एक लाइव इंस्टाग्राम सेशन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें अपने एक करीबी दोस्त से उस हैशटैग के बारे में पता चला। पढ़ें, सोशल मीडिया पर जब धोनी को लेकर हैशटैग ट्रेंड करने लगा तो साक्षी ने इस बारे में बताने का फैसला किया। उन्होंने कहा, 'मेरे दोस्त ने मुझसे पूछा कि सोशल मीडिया पर यह क्या चल रहा है? वह हैशटैग (#DhoniRetires) दोपहर से ट्रेंड कर रहा है। मैंने सोचा कि सच बताया जाए, फिर मैंने ट्वीट किया। फिर मुझे याद नहीं कि क्या हुआ था कि मैंने उसे बाद में डिलीट कर दिया, लेकिन इतने से ही काम हो गया, मेसेज सभी को मिल गया था।' साक्षी ने यह भी बताया कि कोरोना वायरस से बचाव के तौर पर घोषित रहे लॉकडाउन के दौरान एमएस धोनी ने क्या-क्या किया। उन्होंने कहा कि माही के पास सात पुरानी बाइक हैं। वह उन्हें चलाते हैं, असेम्बल करते हैं। एक बार तो जब बाइक स्टार्ट नहीं हुई थी तो अगले दिन इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने उस बाइक के सारे पार्ट निकाल दिए और फिर से उसे असेम्बल किया। अपनी कप्तानी में भारत को टी20 और वनडे वर्ल्ड कप जिता चुके धोनी के कुछ वीडियो भी लॉकडाउन के दौरान वायरल हुए थे जिसमें वह अपने रांची वाले फार्म हाउस पर अपने बेटी को बैठाकर बाइक चलाते नजर आए थे।