Saturday, March 12, 2022

स्मृति मंधना ने पहले अपनी बैटिंग से और इस प्यारी बात से जीता फैंस का दिल, हरमनप्रीत कौर के साथ साझा की प्लेयर ऑफ द मैच की ट्रॉफी March 12, 2022 at 01:31AM

सडन पार्क: भारत ने महिला विश्व कप के अपने मुकाबले में वेस्टइंडीज को 155 रन से करारी शिकस्त दी। इस जीत में स्मृति मंधना और हरमनप्रीत कौर ने अहम भूमिका निभाई। दोनों ने शतक लगाए। और मैच के बाद इन्होंने दिल जीत लिया। स्मृति को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था लेकिन उन्होंने हरमनप्रीत के साथ इस अवॉर्ड को साझा करने का फैसला किया। भारत ने शनिवार को सडन पार्क में खेले मुकाबले में कमाल का खेल दिखाया। भारत का स्कोर एक समय पर तीन विकेट पर 78 रन था। 13.5 ओवरों बाद भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही थी। सलामी बल्लेबाज मंधना को ऐसे मौके पर हरमनप्रीत का साथ मिला। दोनों ने भारतीय पारी को मुश्किल से निकाला। दोनों ने एक बार पारी को संभालने के बाद आक्रामक बल्लेबाजी शुरू कर दी। नियमित अंतराल पर चौके लगते रहे और भारतीय पारी बड़े स्कोर की ओर बढ़ने लगी। 184 रन की भागीदारी अनुभवी बल्लेबाजों ने मिलकर 184 रन जोड़े। दोनों ने स्कोर को 78/3 से 43वें ओवर में 262 तर पहुंचाया। बाएं हाथ की सलामी बल्लेबाज मंधना ने 123 रन की पारी खेली। उन्होंने 13 चौके और दो छक्के लगाए। इस बीच हरमनप्रीत ने पारी को 300 के पार ले जाने का काम किया। उन्होंने 46वें ओवर में अपना शतक पूरा किया। 33 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 10 चौके और 2 छक्के लगाए। हम बराबर की भागीदार मैच के बाद मंधना ने कहा, 'मुझे लगता है कि सेंचुरी बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच न मिलना एक ऐसी चीज है जो खिलाड़ी होने के नाते मैं नहीं चाहूंगी। मुझे लगता है कि टीम के स्कोर को 300 के पार पहुंचाने में हम दोनों ने बराबर भूमिका निभाई। तो मुझे लगता है कि यह अच्छा रहेगा कि हम इस ट्रॉफी को साझा करें और मुझे लगता है कि हम दोनों इसकी दावेदार हैं। हम अपनी गलतियों से सीखते हैं और यही कोशिश करते हैं कि उन्हें दोहराएं नहीं।' उन्होंने आगे कहा, 'बल्लेबाज होने के नाते हम रनों का पीछा करना और लक्ष्य सेट करना दोनों पसंद करते हैं। पिछली बार हम रनों का पीछा करते हुए हम जीत हासिल नहीं कर पाए। इसके लिए जरूरी है कि हम लय हासिल करें। हमारी ताकत अलग है। हम स्पिन के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी करती हैं और हमें रफ्तार भी पसंद है।'

No comments:

Post a Comment