Saturday, February 15, 2020

भारत और न्यूजीलैंड-11 अभ्यास मैच ड्रॉ, पंत और मयंक अर्धशतक लगाकर फॉर्म में लौटे February 15, 2020 at 09:07PM

खेल डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड इलेवन के बीच हैमिल्टन में खेला गया तीन दिवसीय अभ्यास मैच ड्रॉ हो गया। रविवार को भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 252 रन बनाए। मयंक अग्रवाल 81 और ऋषभ पंत 70 रन की पारी के साथ फॉर्म में लौटे। आज मयंक का जन्मदिन भी है। वे 29 साल के हो गए।इनके अलावा पृथ्वी शॉ ने 39 और ऋद्धिमान साहा ने 30 रन की पारी खेली। पहली पारी में भारत ने 263 और न्यूजीलैंड-11 ने 235 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड-11 के लिए डेरेल मिशेल ने 3 विकेट लिए। वहीं, भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 21 फरवरी से वेलिंगटन में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड-11 की पारी में हेनरी कूपर ने सबसे ज्यादा 40, रचिन रविंद्र ने 34, कप्तान डेरेल मिशेल ने 32, टॉम ब्रूस ने 31 और फिन एलन ने 20 रन बनाए थे। मोहम्मद शमी 3 और जसप्रीत बुमराह 2 विकेट लेकर शानदार फॉर्म में लौटे। बुमराह ने 11 में से 3 ओवर मेडन डालते हुए सिर्फ 18 रन दिए। इनके अलावा उमेश यादव और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि रविचंद्रन अश्विन को एक सफलता मिली थी।

पहली पारी में 8 भारतीय खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके
भारतीय टीम की पहली पारी में 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके थे। जबकि पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा और रविचंद्रन अश्विन शून्य पर पवेलियन लौट गए थे। ओपनर मयंक अग्रवाल ने 1 और ऋषभ पंत सिर्फ ने 7 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पुजारा ने 93 और छठे नंबर पर उतरे विहारी ने 101 रन की पारी खेली। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला था।

बुमराह को पिछले 4 वनडे में कोई विकेट नहीं मिला
हाल ही में भारत को न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। दुनिया के नंबर-1 वनडे गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तीनों मैच में कोई विकेट नहीं मिला था। बुमराह ने पीठ की चोट से उबरने के बाद 6 वनडे में सिर्फ एक विकेट लिया है। इस दौरान उन्होंने 46.1 ओवर गेंदबाजी की। पिछले 4 मैच में तो उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली। ऐसे में उनका फॉर्म टीम के लिए बड़ी चिंता का विषय है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऋषभ पंत और मयंक अग्रवाल (दाएं)।

मेसी 6 साल बाद लगातार 4 मैच में गोल नहीं कर सके, फिर भी बार्सिलोना ने गेटाफे को 2-1 से हराया February 15, 2020 at 09:07PM

खेल डेस्क. स्पेनिश फुटबॉल लीग ‘ला लिगा’ में बार्सिलोना ने शनिवार को गेटाफे को 2-1 से हरा दिया। उसके लिए एंटोइनी ग्रिजमैन और सर्जीरोबर्टो ने गोल किया। गेटाफे के लिए एंजेल रोड्रिग्ज ने इकलौता गोल किया। बार्सिलोना के कप्तान लियोनल मेसी इस मैच में गोल नहीं कर सके। 2014 के बाद पहली बार ऐसा हुआ जब मेसी लगातार 4 मैच में गोल नहीं कर सके। वे रियाल बेटिस, लेवांते और वेलेंसिया के खिलाफ गोल नहीं कर पाए थे। पिछली बार लीग में उन्होंने ग्रेनाडा के खिलाफ गोल किया था।

इस जीत के साथ ही बार्सिलोना के 24 मैच में 52 अंक हो गए। उसकेपहले स्थान पर काबिज रियाल मैड्रिड के बराबर ही अंक हो गए, लेकिन गोल डिफरेंस में वह पीछे है। गेटाफे 42 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है।

बार्सिलोना की टीम होमग्राउंड कैम्प नाऊ पर लगातार 24वें मैच में जीती
मैच के 33वें मिनट में ग्रिजमैन ने बार्सिलोना को 1-0 की बढ़त दिलाई। उन्होंने कप्तान मेसी के पास पर गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया। 39वें मिनट में सर्जियो ने टीम का दूसरा गोल किया। गेटाफे के लिए रोड्रिग्ज ने 66वें मिनट में गोल किया। बार्सिलोना की टीम अपने होमग्राउंड कैम्प नाऊ पर लगातार 24वें मैच में जीती। टीम के खिलाड़ियों ने मैच शुरू होने से पहले ओस्मान डेम्बेले के नाम की जर्सी पहनी। डेम्बेले चोटिल होने के बाद छह महीने के लिए टीम से बाहर हो गए हैं।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लियोनल मेसी ने इस मैच में ग्रिजमैन के लिए गोल असिस्ट किया।

देखें- कोहली की सुंदर दोस्तों संग सेल्फी हुई वायरल February 15, 2020 at 09:06PM

वेलिंग्टनभारतीय टीम न्यूजीलैंड दौरे पर है और यहां उसने टी-20 और वनडे सीरीज का सफर तय कर लिया है। टी-20 सीरीज में जहां की कप्तानी वाली टीम ने एकतरफा 5-0 से क्लीन स्वीप किया तो वनडे में उसे हार का सामना करना पड़ा। अब टेस्ट सीरीज का आगाज 21 फरवरी से वेलिंग्टन में होगा। दोनों टीमें इस सीरीज जीतने के लिए खूब पसीना बहा रही हैं। विराट का नया पोस्ट और सुंदर दोस्त कप्तान विराट कोहली ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में उनके अलावा तेज गेंदबाज और युवा ओपनर बल्लेबाज दिख रहे हैं। ये तीनों ही अलग-अगल पोज दे रहे हैं। विराट और पृथ्वी तो अपनी आंखों को नचाते दिख रहे हैं। कोहली ने तस्वीर का कैप्शन बड़ा ही रोचक लिखा है। उन्होंने लिखा- नया पोस्ट सुंदर दोस्त...। प्रैक्टिस मैच रहा था ड्रॉ उल्लेखनीय है कि वनडे सीरीज के बाद 14 से 16 फरवरी तक भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच खेला था, जो ड्रॉ रहा था। मैच की पहली पारी में भारत ने 263 रन बनाए थे। उसके लिए मिडल ऑर्डर के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 93 और हनुमा विहारी ने 101 रनों परी खेली थी। जवाब में न्यूजीलैंड इलेवन 235 रन बना सकी थी। शमी ने 3 विकेट झटके थे, जबकि बुमराह, उमेश और सैनी को 2-2 विकेट मिले थे। पढ़ें- दूसरी ओर, भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 48 ओवर तक बैटिंग की और 4 विकेट पर 252 रन बनाए। ओपनर मयंक अग्रवाल ने 91, ऋषभ पंत ने 65 गेंदों में तूफानी 70 और साहा ने नाबाद 30 रनों की पारी खेली।

IPL-13 का पूरा शेड्यूल, जानें, कब-किसके मैच February 15, 2020 at 07:42PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। क्रिकइन्फो वेबसाइट के मुताबिक, 29 मार्च से इस प्रतिष्ठित लीग का 13वां एडिशन शुरू होगा जब 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस टीम 3 बार की विजेता चेन्नै सुपर किंग्स से भिड़ेगी। अगले ही दिन 30 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुकाबला खेला जाएगा। अंतिम लीग मैच 17 मई को विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा। इससे एक दिन पहले (16 मई) भी दिल्ली और पंजाब के बीच लीग मैच मोहाली में खेला जाएगा। पढ़ें, वहीं, अभी तक प्लेऑफ मुकाबलों का शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। इसके बारे में भी जल्दी ही जानकारी दी जाएगी। ऐसा है शेड्यूल
तारीख मैच समय कहां
29 मार्च मुंबई इंडियंस vs चेन्नै सुपर किंग्स रात 8 बजे मुंबई
30 मार्च दिल्ली कैपिटल्स vs किंग्स इलेवन पंजाब रात 8 बजे दिल्ली
31 मार्च रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs कोलकाता नाइट राइडर्स रात 8 बजे बेंगलुरु
1 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद vs मुंबई इडियंस रात 8 बजे हैदराबाद
2 अप्रैल चेन्नै सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स रात 8 बजे चेन्नै
3 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स vs दिल्ली कैपिटल्स रात 8 बजे कोलकाता
4 अप्रैल किंग्स इलेवन पंजाब vs सनराइजर्स हैदराबाद रात 8 बजे मोहाली
5 अप्रैल मुंबई इंडियंस vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर शाम 4 बजे मुंबई
5 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स vs दिल्ली कैपिटल्स रात 8 बजे --
6 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स vs चेन्नै सुपर किंग्स रात 8 बजे कोलकाता
7 अप्रैल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs सनराइजर्स हैदराबाद रात 8 बजे बेंगलुरु
8 अप्रैल किंग्स इलेवन पंजाब vs मुंबई इंडियंस रात 8 बजे मोहाली
9 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स रात 8 बजे --
10 अप्रैल दिल्ली कैपिटल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रात 8 बजे दिल्ली
11 अप्रैल चेन्नै सुपर किंग्स vs किंग्स इलेवन पंजाब रात 8 बजे चेन्नै
12 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद vs राजस्थन रॉयल्स शाम 4 बजे हैदराबाद
12 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स vs मुंबई इंडियंस रात 8 बजे कोलकाता
13 अप्रैल दिल्ली कैपिटल्स vs चेन्नै सुपर किंग्स रात 8 बजे दिल्ली
14 अप्रैल किंग्स इलेवन पंजाब vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रात 8 बजे मोहाली
15 अप्रैल मुंबई इंडियंस vs राजस्थान रॉयल्स रात 8 बजे मुंबई
16 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद vs कोलकाता नाइट राइडर्स रात 8 बजे हैदराबाद
17 अप्रैल किंग्स इलेवन पंजाब vs चेन्नै सुपर किंग्स रात 8 बजे मोहाली
18 अप्रैल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs राजस्थान रॉयल्स रात 8 बजे बेंगलुरु
19 अप्रैल दिल्ली कैपिटल्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स शाम 4 बजे दिल्ली
19 अप्रैल चेन्नै सुपर किंग्स vs सनराइजर्स हैदराबाद रात 8 बजे चेन्नै
20 अप्रैल मुंबई इंडियंस vs किंग्स इलेवन पंजाब रात 8 बजे मुंबई
21 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद रात 8 बजे जयपुर
22 अप्रैल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs दिल्ली कैपिटल्स रात 8 बजे बेंगलुरु
23 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स vs किंग्स इलेवन पंजाब रात 8 बजे कोलकाता
24 अप्रैल चेन्नै सुपर किंग्स vs मुंबई इंडियंस रात 8 बजे चेन्नै
25 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रात 8 बजे जयपुर
26 अप्रैल किंग्स इलेवन पंजाब vs कोलकाता नाइट राइडर्स शाम 4 बजे मोहाली
26 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद vs दिल्ली कैपिटल्स रात 8 बजे हैदराबाद
27 अप्रैल चेन्नै सुपर किंग्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रात 8 बजे चेन्नै
28 अप्रैल मुंबई इंडियंस vs कोलकाता नाइट राइडर्स रात 8 बजे मुंबई
29 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स vs किंग्स इलेवन पंजाब रात 8 बजे जयपुर
30 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद vs चेन्नै सुपर किंग्स रात 8 बजे हैदराबाद
1 मई मुंबई इंडियंस vs दिल्ली कैपिटल्स रात 8 बजे मुंबई
2 मई कोलकाता नाइट राइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स रात 8 बजे कोलकाता
3 मई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs किंग्स इलेवन पंजाब शाम 4 बजे बेंगलुरु
3 मई दिल्ली कैपिटल्स vs सनराइजर्स हैदराबाद रात 8 बजे दिल्ली
4 मई चेन्नै सुपर किंग्स vs राजस्थान रॉयल्स रात 8 बजे जयपुर
5 मई सनराइजर्स हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रात 8 बजे हैदराबाद
6 मई दिल्ली कैपिटल्स vs मुंबई इंडियंस रात 8 बजे दिल्ली
7 मई चेन्नै सुपर किंग्स vs कोलकाता नाइट राइडर्स रात 8 बजे चेन्नै
8 मई किंग्स इलेवन पंजाब vs राजस्थान रॉयल्स रात 8 बजे मोहाली
9 मई मुंबई इंडियंस vs सनराइजर्स हैदराबाद रात 8 बजे मुंबई
10 मई चेन्नै सुपर किंग्स vs दिल्ली कैपिटल्स शाम 4 बजे चेन्नै
10 मई कोलकाता नाइट राइडर्स vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रात 8 बजे कोलकाता
11 मई राजस्थान रॉयल्स vs मुंबई इंडियंस रात 8 बजे जयपुर
12 मई सनराइजर्स हैदराबाद vs किंग्स इलेवन पंजाब रात 8 बजे हैदराबाद
13 मई दिल्ली कैपिटल्स vs राजस्थान रॉयल्स रात 8 बजे दिल्ली
14 मई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs चेन्नै सुपर किंग्स रात 8 बजे बेंगलुरु
15 मई कोलकाता नाइट राइडर्स vs सनराइजर्स हैदराबाद रात 8 बजे कोलकाता
16 मई किंग्स इलेवन पंजाब vs दिल्ली कैपिटल्स रात 8 बजे मोहाली
17 मई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस रात 8 बजे बेंगलुरु

धोनी 1 मार्च को टीम से जुड़ेंगे, अभ्यास के बाद 4-5 दिन ब्रेक लेंगे; 29 मार्च को मुंबई से पहला मैच February 15, 2020 at 07:20PM

खेल डेस्क. आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टूर्नामेंट की तैयारियों के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 1 मार्च को टीम के साथ जुड़ जाएंगे। धोनी पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप के बाद से पेशेवर क्रिकेट से दूर हैं। तब टीम इंडिया सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 जुलाई को हार गई थी। धोनी ने टूर्नामेंट के बाद क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था।

आईपीएल के सूत्र के मुताबिक, ‘‘धोनी 1 मार्च को अभ्यास के लिए कैम्प में पहुंचेंगे। कुछ सप्ताह अभ्यास करने के बाद 4-5 दिन की छुट्टी लेंगे। वे आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले टीम से जुड़ जाएंगे।’’ धोनी इससे पहले इतनी जल्दी टीम के साथ कभी नहीं जुड़े। पिछले कई सीजन में वे आईपीएल शुरू होने से ठीक पहले टीम के साथ जुड़ते थे। तब वे टीम इंडिया के साथ रहते थे।

चेन्नई के खिलाड़ी 4-5 प्रैक्टिस मैच खेलेंगे
धोनी वर्ल्ड कप के बाद सिर्फ एक बार प्रैक्टिस करते नजर आए थे। वे 16 जनवरी को रांची में अभ्यास करते दिखे थे। वे 29 फरवरी को चेन्नई पहुंचेंगे। 1 मार्च से होने वाले कैम्प में टीम के 24 में से 15-16 खिलाड़ी शामिल होंगे। बाकी खिलाड़ी मार्च के दूसरे सप्ताह में कैम्प में पहुंचेंगे। खिलाड़ियों के बीच 3-4 प्रैक्टिस मैच भी खेले जाएंगे। इस दौरान प्रशंसकों को स्टेडियम में एंट्री मिलेगी। चेन्नई का पहला मैच 29 मार्च को मुंबई से होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
धोनी के नेतृत्व में चेन्नई की टीम तीन बार चैम्पियन बनी। (फाइल फोटो)

...जब अश्विन को मिली उंगली काटने की धमकी February 15, 2020 at 07:06PM

नई दिल्लीभारतीय ऑफ स्पिनर मैदान पर काफी संयमित नजर आते हैं लेकिन उनके साथ भी कुछ साल पहले एक डराने वाली घटना हुई थी। अश्विन ने उस कहानी को हमारी सहयोगी वेबसाइट क्रिकबज के साथ एक चैट शो में शेयर किया। अश्विन ने बताया कि जब वह टेनिस बॉल से एक टूर्नमेंट में खेल रहे थे तो उन्हें कुछ लड़कों ने डराया-धमकाया। उन्होंने चैट शो में कहा, 'मैं और मेरा दोस्त टेनिस बॉल टूर्नमेंट के फाइनल में खेलने को तैयार थे लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि फाइनल नहीं खेलने का मन बना लिया।' पढ़ें, खाने को बोला, फिर डराया33 वर्षीय अश्विन ने कहा, 'मैं तब 14-15 साल का था, तब 4-5 लड़कों का एक ग्रुप मेरे पास आया और अपनी बाइक पर मुझे एक चाय की दुकान पर ले गया। मेरे लिए खाना ऑर्डर किया गया और मुझसे कहा कि मैं इडली-वडा खाने लगूं। हालांकि, इस बात का आश्वासन दिया गया कि खाने में कुछ भी गलत नहीं मिलाया गया है।' उंगली काटने का डरउन्होंने थोड़ी देर बाद खुद को मैच खेलने वाली जगह पर छोड़ने को कहा तो उन लड़कों ने बताया कि वे विपक्षी टीम से हैं और नहीं चाहते कि वह फाइनल खेलें। उन्होंने अश्विन को डराया भी कि यदि वह फाइनल खेलते हैं तो उनकी उंगली काट दी जाएंगी। टेनिस बॉल से खेलना पापा को नहीं था पसंदउन्होंने कहा, 'मेरा दोस्त मुझे टेनिस बॉल टूर्नमेंट से खेलने को कहता था, लेकिन मेरे पापा इसे पसंद नहीं करते थे। वह कभी नहीं चाहते थे कि मैं ऐसे किसी सड़क पर क्रिकेट मैच खेलूं।' उन्होंने आगे कहा, 'जब उन लड़कों ने मुझे डराया तो मैंने उनसे कहा कि शाम 4 बजे मेरे पापा घर आ जाते हैं तो आप प्लीज मुझे घर छोड़ दीजिए। मेरे काफी बार कहने पर वे इस वादे के साथ माने कि मैं उस मैच में नहीं खेल रहा हूं।' अश्विन ने बताया कि काफी बार कहने के बाद उन लड़कों ने उन्हें घर छोड़ दिया। जैसे ही अश्विन घर पहुंचे, उनके पापा भी घर आ गए। जब पापा ने उनसे पूछा कि वे लड़के कौन थे, तो उन्होंने पहले ने दोस्त बताया लेकिन बाद में सब कुछ सच बता दिया। 362 टेस्ट विकेट, 4 शतक भी अश्विन ने 70 टेस्ट मैचों में कुल 362 विकेट झटके हैं जबकि 111 वनडे इंटरनैशनल में उनके नाम 150 विकेट हैं। उन्होंने 96 टेस्ट पारियों में 2385 रन भी बनाए हैं, जिनमें 4 शतक और 11 अर्धशतक भी शामिल हैं। यहां देखें विडियो

भारत ने पाकिस्तान से कहा- बगैर अनुमति के भारतीय टीम लाहौर पहुंची, उसे फाइनल में तिरंगे के साथ खेलने की अनुमति न दें February 15, 2020 at 06:36PM

खेल डेस्क. एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया (एकेएफआई) ने पाकिस्तान को पत्र लिखकर कहा कि सर्कल कबड्डी वर्ल्ड कप के लिए कोई टीम नहीं भेजी है। जो टीम लाहौर पहुंची, वह अनाधिकृत है। इसको भारत के नाम से और तिरंगे के साथ खेलने की अनुमति नहीं है। इस अनाधिकृत भारतीय टीम के खिलाफ खेल मंत्रालय के तहत जांच चल रही है। उसे पाकिस्तान के साथ होने वाला टूर्नामेंट का फाइनल नहीं खेलने दिया जाए। दरअसल, भारतीय टीम बगैर किसी को सूचना दिए 7 फरवरी को बाघा बॉर्डर के जरिए लाहौर पहुंचा था। टीम के लाहौर पहुंचने की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी।

भारतीय टीम में करीब 45 खिलाड़ी, 12 अधिकारी और कोच शामिल हैं। 8 फरवरी को खेल मंत्री किरण रिजिजू ने कहा था, ‘‘पाकिस्तान जाने के लिए किसी ने भी कबड्डी खिलाड़ियों को अनुमति नहीं दी। खिलाड़ियों को वीजा देने में हमारी कोई भूमिका नहीं है। हम कबड्डी फेडरेशन से बात करेंगे कि उन्होंने इस दौरे की सूचना पहले संबंधित विभाग या मंत्रालय को दी या नहीं।’’

‘किसी टीम या खिलाड़ी को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं’
एकेएफआई ने पत्र में पाकिस्तान से कहा, ‘‘हमने किसी भी कबड्डी टीम को पाकिस्तान जाने और टूर्नामेंट के लिए की अनुमति नहीं दी। पाकिस्तान फेडरेशन भी अनाधिकृत टीम को जर्सी या ट्रैक सूट पर भारतीय नाम का इस्तेमान करने की अनुमति न दे।’’

इस वर्ल्ड कप को एकेएफआई की मान्यता नहीं
पत्र में कहा, ‘‘एकेएफआई को पाकिस्तान में हो रहे कबड्डी वर्ल्ड कप की कोई जानकारी नहीं थी। न ही इस टूर्नामेंट के संबंध में पाकिस्तान ने हमें कोई आधिकारिक न्योता दिया था। वैसे भी यह कबड्डी वर्ल्ड कप एकेएफआई द्वारा मान्यता प्राप्त नहीं है। इसमें कोई भी भारतीय खिलाड़ी या टीम बगैर मान्यता के शामिल नहीं हो सकता।’’

सर्कल कबड्डी तय मानकों से अलग
पाकिस्तान में आयोजित सर्कल कबड्डी वर्ल्ड कप है, जो कबड्डी मानकों से अलग है। यह एशियाई खेलों का एक हिस्सा है। तय मानकों के मुताबिक, एक कबड्डी टीम में 80 किलो वजन के 7 खिलाड़ी होते हैं, जबकि सर्कल कबड्डी में वजन का कोई प्रतिबंध नहीं है। साथ ही इस टूर्नामेंट में एक टीम में 8 खिलाड़ी खेलते हैं। इसके अलावा खेल का मैदान भी गोलाकार ही रखा जाता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान पहुंची भारतीय कबड्डी टीम की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं।

जोशना चिनप्पा और सौरभ घोषाल बने नैशनल चैंपियन February 15, 2020 at 05:19PM

चेन्नैदेश के शीर्ष स्क्वैश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा और ने शनिवार को यहां 77वीं सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में क्रमश: 18वां और 13वां खिताब अपने नाम किया। चेन्नै की शीर्ष वरीय जोशना ने तन्वी खन्ना के खिलाफ पहला गेम गंवा दिया लेकिन इसके बाद उन्होंने वापसी करते हुए 8-11, 11-6, 11-4, 11-7 से जीत हासिल की। पिछले साल जोशना ने पुणे में 16वां राष्ट्रीय खिताब जीतकर भुवनेश्वरी कुमार के रेकॉर्ड की बराबरी की थी। उन्होंने पहला राष्ट्रीय खिताब 2000 में जीता था, तब से उन्होंने महज दो मैच, दोनों फाइनल्स गंवाए हैं। वहीं, घोषाल ने युवा दूसरे वरीय अभिषेक प्रधान को 11-6, 11-5, 11-6 से मात देकर खिताब अपने नाम किया।

एनबीए में ऑल स्टार से पहले स्लैम डंक, 12 फीट उछलकर बास्केट करते हैं खिलाड़ी February 15, 2020 at 05:06PM

खेल डेस्क. एनबीए ऑल स्टार गेम के दौरान बास्केटबॉल प्रेमियों को स्टार खिलाड़ियों को देखने से ज्यादा इंतजार स्लैम डंक इवेंट देखने का होता है। इसमें खिलाड़ी बास्केट से ऊपर यानी 12-12 फीट तक जंप करते हुए बास्केट करते हैं। इस इवेंट में 2008 के स्लैम डंक चैंपियन ड्वाइट हावर्ड, आरोन गॉर्डन, डैरिक जोन्स और पैट कनॉन्गटन हिस्सा लेंगे। हावर्ड 11 साल बाद इसमें उतर रहे हैं। लॉस एंजिलिस लेकर्स के हावर्ड 8 बार ऑल स्टार गेम खेल चुके हैं।

मियामी हीट्स के डैरिक 2017 में स्लैम डंक और एनबीए जी लीग में हिस्सा लेने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। स्लैम डंक में स्टार खिलाड़ी अलग-अलग अंदाज में जंप लेकर बास्केट करते हैं। एक तरह से यह शो जंपिंग होती है। जो बेस्ट जंप करते हुए बास्केट करता है, वह चैंपियन बनता है। इस बीच, 5 बार के एनबीए चैंपियन कोबे ब्रायंट बास्केटबॉल हाल ऑफ फेम के 8 फाइनलिस्ट में शामिल हैं। हाल ऑफ फेम की घोषणा 4 अप्रैल को अटलांटा में होगी।

रैप्टर्स के सुपरफैन नव भाटिया को हाल ऑफ फेम
कनाडा में रह रहे भारतीय मूल के नव भाटिया को हाल ऑफ फेम से सम्मानित किया गया। नव भाटिया ने पिछले 25 साल में कनाडा की एनबीए टीम टोरंटो रैप्टर्स का एक भी मैच मिस नहीं किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एनबीए ऑल स्टार में स्किल चैलेंज के दौरान टोरंटो के फॉरवर्ड पास्कल सैकम।

BCCI के एक और बड़े अधिकारी का इस्तीफा February 15, 2020 at 04:57PM

के. श्रीनिवास राव, मुंबईभारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पहले प्रमुख कार्यकारी अधिकारी (CEO) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह 2016 में इस पद पर बैठने वाले पहले व्यक्ति थे। सूत्रों के अनुसार, राहुल ने प्रशासकों की समिति (CoA), जिसे सुप्रीम कोर्ट ने गठित किया था, के हटने के बाद यह फैसला किया है। हालांकि, इसकी पुष्टि अभी तक न तो अधिकारी ने की है और न ही खुद राहुल जौहरी की ओर से कोई बयान आया है। सूत्रों ने बताया कि दिल्ली से आने वाले राहुल जौहरी ने कुछ समय पहले ही इस्तीफा दिया है, लेकिन इसे आधिकारिक रूप से स्वीकार नहीं किया गया है। सूत्र ने कहा, 'उन्होंने कुछ समय पहले इस्तीफा दिया है। हमें नहीं पता है कि भविष्य को लेकर उनका क्या प्लान है। हमें यह नहीं पता है कि उन्होंने ईमेल या पत्र लिखकर किसे इस्तीफा दिया।' नहीं हो सकी पुष्टि जब इस बारे में 'टाइम्स ऑफ इंडिया' ने उनका बयान चाहा तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। इस बारे में बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुल, सचिव जय शाह और कोषाध्यक्ष अरुण धूमल तक पहुंचने की कोशिश की गई, लेकिन वे भी टिप्पणी के लिए अनुपलब्ध रहे। बता दें कि पिछले वर्ष नवंबर में बोर्ड के मुख्य वित्तीय अधिकारी संतोष रांगनेकर ने इस्तीफा दिया है और वह नोटिस पीरियड पर हैं। 2016 में हुई थी नियुक्ति उल्लेखनीय है कि राहुल जौहरी की नियुक्ति 2016 में शशांक मनोहर के अध्यक्ष रहते 2016 में हुई थी। उस वक्त अनुराग ठाकुर सचिव थे। जौहरी इससे पहले डिस्कवरी नेटवर्क एशिया पैसेफिक के कार्यकारी उपाध्यक्ष और साउथ एशिया के महाप्रबंधक के रूप में कार्यकर चुके हैं।

रणजी ट्रोफी : विदर्भ का खिताब बचाने का सपना टूटा February 15, 2020 at 05:01PM

मुंबईलगातार तीसरी बार जीतने का विदर्भ का सपना शनिवार को टूट गया। एलीट ग्रुप ए में विदर्भ ने अपना अंतिम मुकाबला हैदराबाद के खिलाफ ड्रॉ खेला जिससे उसे 3 पॉइंट्स मिले। यह 3 पॉइंट्स उसे क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचाने के लिए नाकाफी साबित हुए। एलीट ग्रुप ए और बी को मिलाकर विदर्भ टीम सातवें स्थान पर रही। उसके 8 मैचों में 21 पॉइंट्स रहे। एलीट ग्रुप ए और बी को मिलाकर गुजरात (35 पॉइंट्स), बंगाल (32 पॉइंट्स), कर्नाटक (31 पॉइंट्स), सौराष्ट्र (31 पॉइंट्स) और आंध्र (27 पॉइंट्स), एलीट ग्रुप सी से जेऐंडके (39 पॉइंट्स) और ओडिशा (38 पॉइंट्स) और प्लेट ग्रुप से गोवा (50 पॉइंट्स) ने क्वॉर्टर फाइनल में जगह पक्की की। पढ़ें, खत्म हुआ दिल्ली का सफर हरियाणा ने अपने अंतिम एलीट ग्रुप सी मैच में जेऐंडके को 2 विकेट से हराया। मौजूदा सीजन में जेऐंडके की यह पहली हार रही। हरियाणा को 224 रन का टारगेट मिला था जो उसने 227/8 का स्कोर बनाकर हासिल किया। विकेटकीपर रोहित शर्मा (75 रन*) ने राहुल तेवतिया (27 रन*) ने नौवें विकेट के लिए 44 रन की अटूट साझेदारी कर हरियाणा को जीत दिलाई। दिल्ली- राजस्थान के बीच मैच ड्रॉहरियाणा के 9 मैचों में 36 पॉइंट्स रहे और वह एलीट ग्रुप सी में चौथे स्थान पर रहा। एलीट ग्रुप ए और बी की बात करे तो मुंबई टीम खिताब की रेस से पहले ही बाहर हो चुकी थी जबकि दिल्ली और यूपी को जीत दर्ज करने के अलावा दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना था। दिल्ली टीम ने राजस्थान को फॉलोऑन दिया लेकिन इसके बावजूद वह जीत दर्ज नहीं कर सकी। राजस्थान ने महिपाल लोमरोर के 118 रन की बदौलत मैच ड्रॉ कराकर दिल्ली को 3 पॉइंट्स ही लेने दिए। हिमाचल से हारा यूपीहिमाचल ने यूपी को जीत के लिए 535 रन का असंभव सा लक्ष्य जीत के लिए दिया। यूपी टीम दूसरी पारी में 148 रन ही बना सकी और मैच 386 रन के विशाल अंतर से हारी। हिमाचल के वैभव अरोरा ने 5 और ऋषि धवन ने 3 विकेट लिए। पढ़ें, मुंबई और एमपी के बीच मैच ड्रॉमुंबई ने एमपी को जीत के लिए 408 का टारगेट दिया था। एमपी ने आदित्य श्रीवास्तव ने नॉट आउट 130 रन की बदौलत 314/6 का स्कोर बनाकर मैच ड्रॉ कराया। इस मैच से मुंबई को 3 पॉइंट्स मिले। एलीट ग्रुप ए और बी को मिलाकर दिल्ली (21 पॉइंट्स) ने आठवां, यूपी ने (20 पॉइंट्स) दसवां और मुंबई (17 पॉइंट्स) ने 13वां स्थान हासिल किया।

ISL: ओग्बेचे के 'डबल' ने केरल को बेंगलुरु पर दिलाई जीत February 15, 2020 at 04:31PM

कोच्चिकेरल ब्लास्टर्स ने पिछड़ने के बाद बार्थोलोमेव ओग्बेचे के दो गोल की बदौलत शानदार वापसी करते हुए इंडियन सुपर लीग () फुटबॉल मुकाबले में शनिवार को यहां बेंगलुरु एफसी को 2-1 से हरा दिया। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए मैच में डेशहोर्न ब्राउन ने 16वें मिनट में गोल कर बेंगलुरु को 1-0 से आगे कर दिया, लेकिन ओग्बेचे ने दो गोल करते मेजबान टीम को जीत दिला दी। इसमें से एक गोल पेनल्टी पर हुआ। ओग्बेचे ने हाफ टाइम से ठीक पहले फ्री किक पर गोल कर केरल ब्लास्टर्स को बराबरी पर पहुंचा दिया। इसके बाद मैच के 70वें मिनट में ब्लास्टर्स को पेनल्टी मिली जिस पर ओग्बेचे ने गोल कर अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया। बेंगलुरु की टीम पहले ही प्लेआफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है जबकि केरल की टीम खिताबी दौड़ से बाहर हो गई है।

हॉकी इंडिया ने महिला कैंप के लिए चुनीं 25 कोर संभावित February 15, 2020 at 04:41PM

नई दिल्लीहॉकी इंडिया ने 25 सदस्यीय महिला संभावित खिलाड़ियों की कोर टीम की घोषणा शनिवार को की। चयनित खिलाड़ी आज से बेंगलुरु के साई सेंटर में प्रैक्टिस शुरू करेंगी। 27 दिनों तक चलने वाली इस ट्रेनिंग और कंडीशनिंग कैंप में खिलाड़ी हेड कोच शोर्ड मारिन की देख-रेख में प्रैक्टिस करेंगी। इसी साल तोक्यो में होने वाले ओलिंपिक गेम्स की तैयारी के मद्देनजर इस कैंप को अहम माना जा रहा है। भारतीय टीम को जुलाई-अगस्त में ओलिंपिक गेम्स से पहले एशियाई चैंपियंस ट्रोफी में हिस्सा लेना है। कोच शोर्ड मारिन ने कहा कि कैंप में फिटनेस पर सबसे ज्यादा ध्यान रहेगा। सभावित खिलाड़ी: सविता, रजनी इतिमारपु, बिचू देवी खरिबाम, दीप ग्रेस एक्का, रीना खोखर, सलीमा टेटे, मनप्रीत कौर, गुरजीत कौर, निक्की प्रधान, मोनिका, नेहा गोयल, लिलिमा मिंज, सुशीला चानू पुखरंबम, सोनिका, नमिता टोप्पो, रानी, लालरेमसियामी, वंदना कटारिया, नवजोत कौर, नवनीत कौर, राजविंदर कौर, ज्योति, शर्मिला देवी, उदिता।

हनुमा के शतक ने ओपनिंग विकल्प दिया, पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल के बीच भी लड़ाई February 15, 2020 at 04:09PM

खेल डेस्क. टी-20 सीरीज हारने के बाद न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज जीती। इसका उन्हें टेस्ट सीरीज के पहले फायदा मिलेगा। किसी भी खेल में लय महत्वपूर्ण होती है और भारतीय टीम ने इसे खो दिया है। या यू कहें तो न्यूजीलैंड की टीम फिर से मजबूती के साथ तैयार हो गई है। न्यूजीलैंड-11 के खिलाफ अभ्यास मैच ने दिखा दिया कि टेस्ट सीरीज कितनी कठिन होने वाली है। न्यूजीलैंड की सीम और बाउंस वाली पिच पर हमारे बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके। भारत ने पहली पारी में 263 रन बनाए। लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि कोहली बल्लेबाजी करने नहीं उतरे थे। इस लिहाज से इसे अच्छा स्कोर माना जा सकता है। इसके बाद हमने बढ़त हासिल की। इसका पूरा श्रेय तेज गेंदबाजों को जाता है। इन दो कठिन दिनों के बाद भारत को अगले हफ्ते से दो टेस्ट खेलने हैं। अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड के प्रमुख खिलाड़ी विलियम्सन, टेलर, लाथम, वाटलिंग, साउदी और खासकर बोल्ट, वेगनर नहीं उतरे।

कोहली की सबसे बड़ी चिंता प्लेइंग-11 को लेकर है। रोहित चोटिल हैं। दूसरे ओपनर मयंक अग्रवाल लय हासिल करने में जुटे हैं। पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल 15 सदस्यीय टीम में हैं। दोनों के बीच अच्छी लड़ाई है। इन्हें सुलझा पाना आसान नहीं है। शॉ और गिल दोनों पहली पारी में असफल रहे। मयंक ने एक रन बनाए। उनका यहां इंडिया ए टीम से खराब प्रदर्शन अब तक जारी है। इसने मैनेजमेंट की चिंता बढ़ा दी है। क्योंकि गेंदबाजों की पिच पर ओपनिंग आसान नहीं होगी।

शॉ या गिल के साथ ओपनिंग आ सकते हैं विहारी

पुजारा और हनुमा विहारी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। विहारी के संघर्षपूर्ण शतक ने मैनेजमेंट को बतौर ओपनर एक अच्छा विकल्प दे दिया है। वे पहले भी ओपनिंग कर चुके हैं, विहारी को शॉ या गिल के साथ बतौर ओपनर भेजने का भी जोखिम लिया जा सकता है। विहारी नंबर-1 या नंबर-2 पर उतरते हैं और गिल बाहर रहते हैं तो पंत को मिडिल ऑर्डर में मौका मिल सकता है।

एक स्पेशलिस्ट गेंदबाजचुनना अहम चुनौती

गेंदबाजों का चुनाव करना कम मुश्किल है। आर अश्विन और जडेजा में से एक स्पेशलिस्ट चुनना कोहली और शास्त्री के लिए अहम रहेगा। तीन तेज गेंदबाजों का खेलना तय है। विदेशी पिच पर जडेजा का प्रदर्शन अश्विन से थोड़ा अच्छा रहा है। लेकिन यह कंडीशन पर निर्भर करेगा। टीम के लिए खुश होने वाली बात यह है कि बुमराह ने अभ्यास मैच में दो टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को आउट किया। शमी भी फॉर्म में दिखे। तीसरे तेज गेंदबाज के तौर पर उमेश यादव, नवदीप सैनी या इशांत को मौका मिल सकता है।

हर टेस्ट जीतने पर 60 पॉइंट मिलेंगे। टीम इंडिया की एक और जीत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की राह पक्का कर देगी। हालांकि भारत के लिए यह दौरा पॉइंट के लिहाज से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है। टीम को दिखाना होगा कि वे दुनिया की नंबर-1 टीम हैं। प्रदर्शन के लिहाज से अगर ऐसा हुआ तो पॉइंट खुद ही मिल जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हनुमा विहारी और पृथ्वी शॉ (दाएं)।

वेलेंसिया ने एटलेटिको को 2-2 की बराबरी पर रोका, बोरूसिया डॉर्टमंड ने फ्रैंकफर्ट को 4-0 से हराया February 15, 2020 at 12:27AM

खेल डेस्क. चैम्पियंस लीग के प्री-क्वार्टरफाइनल में लिवरपूल के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले एटलेटिको मैड्रिड का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। स्पेन के ‘ला लिगा’ में शुक्रवार को वेलेंसिया ने उसे 2-2 की बराबरी पर रोक लिया। डिएगो सिमिओने की टीम लिवरपूल के खिलाफ प्री-क्वार्टरफाइनल के पहले लेग में 19 फरवरी को होमग्राउंड पर खेलेगी। दूसरी ओर, वेलेंसिया ने अटलांटा के खिलाफ होने वाले मुकाबले से ठीक पहले बेहतरीन प्रदर्शन किया। वेलेंसिया और अटलांटा के बीच प्री-क्वार्टरफाइनल का पहला मैच इटली में 20 फरवरी को होगा।

दूसरी ओर, जर्मनी में बुंदेसलिगा की टीम बोरूसिया डॉर्टमंड ने इत्राक्त फ्रैंकफर्ट को 4-0 से हरा दिया। डॉर्टमंड के लिए लुकास पिसेक ने 33वें मिनट, जेडॉन सेंचो ने 49वें मिनट, एर्लिंग हालैंड ने 54वें मिनट और राफेल गुएरिरो ने 74वें मिनट में गोल किया। इस जीत के साथ डॉर्टमंड अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। उसके 22 मैच में 42 अंक हैं। वहीं, फ्रैंकफर्ट 28 अंकों के साथ 9वें स्थान पर हैं।

मार्कोस लोरेंटे ने मैच का पहला गोल किया
मैच में दो बार एटलेटिको ने बढ़त बनाई। इसके बाद भी उसे जीत नहीं मिली। उसके लिए मैच का पहला गोल 15वें मिनट में मार्कोस लोरेंटे ने किया। इसके बाद वेलेंसिया के गेब्रियल पाउलिस्टा ने 40वें मिनट में गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया। थॉमस पार्टी ने 43वें मिनट में एटलेटिको के लिए दूसरा गोल किया। हाफटाइम के बाद 59वें मिनट में ज्योफ्री कोंडोगबिया ने गोल कर वेलेंसिया को बराबरी पर ला दिया।

##

एटलेटिको 40 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर
एटलेटिको को ला लिगा के इस सीजन में 10वीं बार ड्रॉ का सामना करना पड़ा। वह 40 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर हैं। दूसरी ओर, वेलेंसिया की टीम 24 मैच में 38 अंक के साथ छठे स्थान पर है। पॉइंट टेबल में 52 अंकों के साथ रियाल मैड्रिड पहले और 49 अंकों के साथ बार्सिलोना दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर काबिज गेटाफे के 23 मैच में 42 अंक हैं। एटलेटिको के कोच सिमिओने ने मैच के बाद कहा, ‘हम बेहतर खेल रहे हैं। यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण मैच था। दोनों टीमोंं के पास गोल करने के कई मौके थे।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एटलेटिको मैड्रिड के थॉमस पार्टी और बोरूसिया डॉर्टमंड एर्लिंग हालैंड (दाएं)।

सिर्फ 2-4 मैच बाद ही बुमराह पर सवाल कैसे उठा सकते हैं लोग: शमी February 15, 2020 at 12:48AM

हैमिल्टन न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल सीरीज में कोई विकेट नहीं ले पाए। इसके बाद सवाल उठने लगे कि क्या चोट से वापस करने के बाद बुमराह की लय कहीं खो गई है। हालांकि टीम इंडिया के उनके साथी गेंदबाज इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते। शमी ने कहा, ' सिर्फ एक-दो मैचों में अलग प्रदर्शन के बाद लोग जसप्रीत बुमराह के कई अनगित मैच-जिताऊ खेल को कैसे भूल सकते हैं।' बुमराह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज में कोई विकेट हासिल नहीं किया। इसके बाद कई लोग उनके खेल पर कुछ सवाल उठाने लगे थे। न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद शमी ने कहा, 'मैं समझ सकता अगर लोग कुछ अरसा गुजर जाने के बाद लोग इस पर चर्चा करते लेकिन 2-4 मैच बाद नहीं। सिर्फ इसलिए कि उन्होंने दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, आप मैच जिताने की उनकी काबिलियत पर सवाल नहीं कर सकते।' इसे भी पढ़ें- उन्होंने कहा, 'बुमराह ने जो भारत के लिए हासिल किया है आप उसे कैसे नजरअंदाज सकते हैं? तो अगर आप सकारात्मक होकर सोचते हैं तो यह आपके और खिलाड़ी के आत्मविश्वास के लिए भी अच्छा होता है।' इसे भी पढ़ें- शमी ने सिर्फ कॉमेंट करने वाले लोगों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लोग भूल रहे हैं कि बुमराह स्ट्रेस फ्रैक्चर से लौट रहे हैं। उन्होंने कहा, 'एक खिलाड़ी होने के नाते, यह काफी अलग है। बाहर से कॉमेंट करना काफी आसान है। कुछ लोगों का काम ही होता है टिप्पणी करना। एक खिलाड़ी होने के नाते आप चोटिल होते हैं और ऐसे में आपको सकारात्मक होकर देखना चाहिए न सिर्फ नकारात्मक चीजों पर ही टिप्पणी करनी चाहिए। मैं भी 2015 में चोटिल हुआ था (घुटने की चोट) लेकिन मैंने वापसी की।'

शमी 3 और बुमराह 2 विकेट लेकर फॉर्म में लौटे; न्यूजीलैंड-11 के खिलाफ भारत को 87 रन की बढ़त February 15, 2020 at 12:11AM

खेल डेस्क. भारत और न्यूजीलैंड इलेवन के बीच हैमिल्टन में तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेला जा रहा है। शनिवार को दूसरे दिन कीवी टीम 235 रन पर ऑलआउट हो गई। पहले दिन भारत ने 263 रन बनाए थे। इस लिहाज से टीम इंडिया ने 87 रन की बढ़त बना ली। मोहम्मद शमी 3 और जसप्रीत बुमराह 2 विकेट लेकर शानदार फॉर्म में लौटे। वहीं दिन खत्म होने तक भारत ने बगैर विकेट के 59 रन बना लिए। ओपनर पृथ्वी शॉ 35 और मयंक अग्रवाल 23 रन बनाकर नाबाद हैं।

कीवी टीम के हेनरी कूपर ने सबसे ज्यादा 40, रचिन रविंद्र ने 34, कप्तान डेरेल मिशेल ने 32, टॉम ब्रूस ने 31 और फिन एलन ने 20 रन बनाए। शमी-बुमराह के अलावा उमेश यादव और नवदीप सैनी ने 2-2 विकेट लिए, जबकि रविचंद्रन अश्विन को एक सफलता मिली। वहीं, भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 21 फरवरी से वेलिंगटन में खेला जाएगा।

पहली पारी में 8 भारतीय खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके
भारतीय टीम की पहली पारी में 8 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू सके थे। जबकि पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा और रविचंद्रन अश्विन शून्य पर पवेलियन लौट गए थे। ओपनर मयंक अग्रवाल ने 1 और ऋषभ पंत सिर्फ ने 7 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए पुजारा ने 93 और छठे नंबर पर उतरे विहारी ने 101 रन की पारी खेली। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 195 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला था।

बुमराह को पिछले 4 वनडे में कोई विकेट नहीं मिला
हाल ही में भारत को न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। दुनिया के नंबर-1 वनडे गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को तीनों मैच में कोई विकेट नहीं मिला था। बुमराह ने पीठ की चोट से उबरने के बाद 6 वनडे में सिर्फ एक विकेट लिया है। इस दौरान उन्होंने 46.1 ओवर गेंदबाजी की। पिछले 4 मैच में तो उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली। ऐसे में उनका फॉर्म टीम के लिए बड़ी चिंता का विषय है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अभ्यास मैच में न्यूजीलैंड-11 के खिलाफ गेंदबाजी करते मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह (दाएं)।

ट्रेनर को कहे थे अपशब्द, प्रतिबंध से बचे उमर अकमल February 14, 2020 at 11:30PM

कराचीपाकिस्तानी बल्लेबाज लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस परीक्षण के दौरान एक ट्रेनर पर कथित अभद्र टिप्पणी करने के बावजूद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रतिबंध से बच गए। यह घटना पिछले महीने हुई थी जब सभी खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज और पाकिस्तान सुपर लीग से पहले एनसीए में फिटनेस परीक्षण देने के लिए कहा गया। शारीरिक वसा जांच के दौरान उमर (26 वर्ष) झुंझला गए जो अन्य परीक्षों में विफल हो गए थे। और उन्होंने कपड़े निकालते हुए ट्रेनर पर अभद्र टिप्पाणी की। ट्रेनर ने इस मामले की रिपोर्ट मिस्बाह उल हक को दी जो मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता हैं। उन्होंने बोर्ड से जांच के लिए कहा। पीसीबी ने जांच पूरी होने के बाद कहा कि यह घटना गलतफहमी के कारण हुई। पीसीबी ने कहा, ‘उमर अकमल को अपने किए पर पछतावा है और पीसीबी ने उन्हें फटकार लगाई और सीनियर क्रिकेटर के तौर पर उनकी जिम्मेदारियों की याद दिलायी।’ इसके अनुसार, ‘अब यह मसला खत्म हो गया है और पीसीबी और उमर अकमल इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे।’