Saturday, January 18, 2020

तीसरा वनडे: AUS ने चुनी बैटिंग, रोहित-शिखर फिट January 18, 2020 at 09:31PM

बेंगलुरुभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बेंगलुरु में खेला जा रहा है। यहां ऑस्ट्रेलिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। भारतीय क्रिकेट टीम के फैन्स के लिए खुश खबरी है। ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन फिट हैं और मैच खेल रहे हैं। इससे पहले मुंबई में ऑस्ट्रेलिया टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी, जबकि राजकोट में भारतीय टीम ने वापसी करते हुए सीरीज 1-1 की बराबरी पर ला दिया। पिच और मौसमबेंगलुरु की पिच पर एक बार फिर रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां खेले गए पिछले दो मैचों में क्रमश: कुल 709 और 647 रन बने थे। हालांकि बाद में बोलिंग करने वाली टीम को ओस से जूझना पड़ सकता है। जहां तक सवाल मौसम का है तो मैच के लिए माकूल परिस्थितियां हैं और बारिश का कोई खतरा नहीं है। आईसीसी वनडे रैंकिंग्स
  • भारत 2
  • ऑस्ट्रेलिया 4
आमना सामना
  • कुल मैच 139
  • भारत जीता 51
  • ऑस्ट्रेलिया जीता 78
  • बेनतीजा 10
टीमें भारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रविंद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और नवदीप सैनी। ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर, एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोस हेजलवुड और एडम जांपा।

भारत का तीसरा और निर्णायक वनडे थोड़ी देर में, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठी सीरीज जीतने का मौका January 18, 2020 at 09:17PM

खेल डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल, सीरीज 1-1 से बराबर है। भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठी सीरीज जीतने का मौका है। दोनों के बीच अब तक 11 द्विपक्षीय सीरीज खेली गई। इसमें भारत ने 5 में जीत हासिल की और6 में उसे हार मिली। दोनों के बीच पिछली सीरीज मार्च 2019 में भारत मेंहुई थी, तब ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया पर 3-2 से जीत दर्ज की थी।

सीरीज के पहला मैच मुंबई में खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से रिकॉर्ड जीत हासिल की थी। राजकोट में खेले गए दूसरेवनडे में भारतीय टीम ने वापसी की। उसने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराते हुए सीरीज बराबर की।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत 7 में से 4 मैच जीता
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 7 वनडे खेले। इनमें भारत ने 4 मैच जीते, जबकि 2 में उसे हार मिली। एक मैच बेनतीजा रहा। पिछली बार 28 सितंबर 2017 को ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 21 रन से हराया था।

हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 139 वनडे में भारतीय टीम 51 में ही जीत सकी। ऑस्ट्रेलिया की टीम 78 में जीती। 10 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, भारत में दोनों के बीच अब तक 63 मैच हुए। इस दौरान टीम इंडिया 28 में जीती। 30 में हार का मिली। 5 मुकाबले बेनतीजा रहे।

दोनों टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, मनीष पांडेय, केएस भरत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मॉर्नस लबुशाने, केन रिचर्डसन, डी आर्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत ने राजकोट में खेले गए पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था।

मुंबई मैराथन के दौरान 7 को हार्ट अटैक, एक की मौत January 18, 2020 at 09:03PM

नई दिल्ली के दौरान 7 धावकों को कार्डिएक अरेस्ट आने खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक 64 वर्षीय की मौत हो गई है, जबकि 6 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आज हुई इस मैराथन के दौरान 64 वर्षीय गजानन मलजलकर की मौत हो गई, जो 4 किमी दौड़ने के बाद गिर पड़े थे। रिपोर्ट्स की मानें तो वरिष्ठ नागरिक वर्ग में हिस्सा लेने वाले गजानन को बॉम्बे हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 40 वर्षीय हिमांशू ठक्कर का इलाज चल रहा है, जबकि अन्य के बारे में अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल सकी है। उल्लेखनीय है कि मुंबई में हाफ मैराथन दौड़ की शुरुआत सुबह 5:15 पर हुई थी, जबकि 10 किमी दौड़ की शुरुआत 6:30 बजे हुई।

कब और कहां देखें भारत vs ऑस्ट्रेलिया तीसरा वनडे January 18, 2020 at 08:27PM

बेंगलुरुभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बेंगलुरु में खेला जाएगा। यह मैच जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी। इस सीरीज के शुरू से ही रोमांचक होने की संभावना थी लेकिन जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में एकतरफा जीत दर्ज की उससे एकबारगी लगने लगा था कि वह वह भारत में लगातार दूसरी सीरीज जीतने में कामयाब रहेगा। भारत ने हालांकि राजकोट में हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन करके शानदार वापसी की और साबित कर दिया कि मुंबई में दस विकेट से हार के बाद हायतौबा मचाना जल्दबाजी थी। कब खेला जाएगा भारत (IND) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच? भारत (IND) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच सीरीज का तीसरा वनडे इंटरनैशनल मैच रविवार, 19 जनवरी को खेला जाएगा। भारत (IND) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच कहां खेला जाएगा?भारत (IND) और ऑस्ट्रेलिया (AUS)के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। देखें- भारत (IND) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच कितने बजे शुरू होगा?भारत (IND) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच सीरीज का तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे शुरू होगा। भारत (IND) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच सीरीज के तीसरे वनडे मैच का लाइव स्कोरकार्ड आप कहां देख सकते हैं?भारत (IND) और ऑस्ट्रेलिया (AUS) के बीच सीरीज के तीसरे वनडे मैच के सभी लाइव अपडेट्स और स्कोरकार्ड आप nbt.in पर देख पाएंगे। पढ़ें- टीमेंभारत: , शिखर धवन, (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रविंद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा और नवदीप सैनी। ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, केन रिचर्ड्सन और एडम जांपा।

कुश्ती: बजरंग और रवि का धांसू धमाल, जीते गोल्ड January 18, 2020 at 08:02PM

रोमभारतीय पहलवान बजरंग पूनिया और रवि कुमार दाहिया ने शनिवार देर रात रोम रैंकिंग सीरीज के फाइनल में धांसू प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल जीते। ओलिंपिक मेडल की उम्मीद 25 वर्षीय बजरंग ने जहां पिछड़ने के बाद वापसी की और अमेरिका के पहलवान जॉर्डन माइकल ओलिवर को 4-3 से हराते हुए 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग का गोल्ड मेडल अपनी झोली में डाला। रवि की एकतरफा जीत दूसरी ओर, रवि कुमार ने 61 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग का गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने एकतरफा मुकाबले में कजाकिस्तान के नुरबोलात अब्दुआलियेव को 12-2 से करारी शिकस्त दी। बजरंग पूनिया को जहां गोल्डन दांव के लिए मेहनत करनी पड़ी तो रवि का मुकाबला एकतरफ रहा। विपक्षी पहलवान ने की तारीफ रोचक बात यह है कि रवि इस बार 61 किग्रा में लड़ रहे थे, जबकि वह इससे पहले 57 किग्रा में उतरते थे। गोल्ड मेडल मुकाबला हारने के बाद विपक्षी पहलवान ने ट्विटर पर लिखा-, 'यह मेरी रात नहीं थी, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए मैंने मेहनत की थी। आपको सलाम..। फिर मिलेंगे दोस्त।' ऐसा रहा बजरंग का सफर भारत के स्टार पहलवान बजरंग ने पहले दौर में अमेरिका के ही जैन एलेन रदरफोर्ड को बड़ी मुश्किल से 5-4 से हराकर हराया था। इसके बाद क्वॉर्टर फाइनल में भारतीय पहलवान ने अमेरिका के जोसफ क्रिस्टोफर मैक केना को 4-2 से शिकस्त दी और फिर सेमीफाइनल में यूक्रेन के वासिल शुपतार का सफर 6-4 से समाप्त किया।

बजरंग और रवि को रोम रैंकिंग सीरीज में गोल्ड, स्वर्ण विजेता विनेश ने कहा- ओलिंपिक की तैयारी सही ट्रैक पर January 18, 2020 at 07:31PM

खेल डेस्क. भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया और रवि दहिया ने रोम रैंकिंग सीरीज रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीत लिया। बजरंग ने 65 किलोग्राम वर्ग में शनिवार देर रात को अमेरिका के जॉर्डन ओलिवर को 4-3 से हराया। वहीं, रवि दहिया ने 57 किलोग्राम वर्ग में कजाखस्तान के नूरबोलत अब्दुलियेव को 6-0 से मात दी। इससे पहले विनेश फोगाट ने भारत को साल का पहला गोल्ड दिलाया था। उन्होंने कहा किओलिंपिक की तैयारी सही ट्रैक पर चल रही है।

विनेश ने 53 किग्रा के महिला वर्ग में इक्वाडोर की लुईसा एलिजाबेथ वलवेर्डे को हराकर गोल्ड जीता। विनेश सेमीफाइनल में चीन की कियानयु पांग को 4-2 से हराकर फाइनल में पहुंची थीं। जबकि बजरंग पूनिया ने सेमीफाइनल में यूक्रेन के वेसिल शुपतर को 6-4 से हराया था। भारत के दो अन्य पहलवान भी सिल्वर जीत चुके हैं। सुनील कुमार और अंशु मलिक ने 57 किग्रा में ये मेडल अपने नाम किए।

‘साल हमारे लिए महत्वपूर्ण’

विनेश ने कहा, ‘‘साल हमारे लिए महत्वपूर्ण है। यह गोल्ड बताता है कि मेरी ओलिंपिक की तैयारी सही ट्रैक पर चल रही है। ऐसे इंटरनेशनल इवेंट में हिस्सा लेने से ट्रेनिंग का टेस्ट हो जाता है। यह बता देता है कि तैयारी सही चल रही है या नहीं।’’

18 साल की अंशु ने सिल्वर जीता

बजरंग, रवि और विनेश के अलावा 18 साल की अंशु मलिक, साजन भांवल, गुरप्रीत सिंह और सुनील कुमार भी देश के लिए पदक जीत चुके हैं। अंशु ने 87 किलोग्राम महिला वर्ग में सिल्वर जीता, जबकि गुरप्रीत सिंह (82 किग्रा) देश के लिए गोल्ड जीतने वाले पहले ग्रीको-रोमन रेसलर बने। गुरप्रीत ने तुर्की के पहलवान बुरहान एकबुदक को हराया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बजरंग पुनिया (दाएं) ने 65 और रवि दहिया 57 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड जीता। -फाइल

U19 वर्ल्ड कप: भारत का पहला मैच श्रीलंका से आज January 18, 2020 at 06:49PM

ब्लोमफोंटेन (साउथ अफ्रीका)डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय टीम आज श्रीलंका के खिलाफ खेलकर अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज करेगी। 4 बार अंडर 19 वर्ल्ड कप जीत चुकी भारतीय टीम टूर्नामेंट शुरू होने से पहले शानदार फॉर्म में दिखी हैं। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले प्रियम गर्ग की कप्तानी में खेल रही भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की धरती पर मेजबान टीम के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती और फिर 4 देशों के वनडे टूर्नामेंट के सभी 4 मैच जीतकर खिताब पर कब्जा जमाया। यशश्वी, प्रियम पर नजरें पांचवीं बार चैंपियन बनने के इरादे से साउथ अफ्रीका पहुंची भारतीय टीम में कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए अपने टैलंट का लोहा मनवा चुके हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम हैं मुंबई के यशस्वी जायसवाल का जो मौजूदा सीजन के दौरान विजय हजारे ट्रोफी वनडे टूर्नमेंट में डबल सेंचुरी बनाकर वर्ल्ड रेकॉर्ड बना चुके हैं। यूपी के प्रियम गर्ग ने 2018-19 रणजी सीजन में डेब्यू करते हुए 2 सेंचुरी और 4 हाफ सेंचुरी सहित 814 रन बना डाले थे। यूपी के फास्ट बोलर कार्तिक त्यागी भी तेजी से उभर रहे हैं। वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले खेले गए वॉर्मअप मैच में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ हैटट्रिक बनाई थी। भारत ने जीते हैं 4 बार खिताबटीम ने चार बार अंडर-19 विश्व कप का खिताब जीता है। मोहम्मद कैफ (2000), विराट कोहली (2008), उन्मुक्त चंद (2012), पृथ्वी शाव (2018) भारत को अंडर-19 विश्व कप दिला चुके हैं। भारत के बाद ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नमेंट में सबसे सफल टीम रही है। उसके हिस्से तीन बार खिताब आया है। पाकिस्तान ने दो बार यह विश्व कप जीता है तो वहीं इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्ट इंडीज एक-एक बार खिताब जीत चुके हैं। अब देखना यह होगा कि प्रियम गर्ग की कप्तानी में टीम इस इतिहास को दोहरा पाती है या नहीं। आमने-सामने
  • कुल मैच 46
  • भारत जीता 39
  • श्रीलंका जीता 6
  • नो रिजल्ट 1
नंबर्स गेम
  • 8 मैच खेले गए हैं भारत और श्रीलंका के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप में जिसमें से भारत ने 7 और श्रीलंका ने 1 मैच जीता है।
  • 986 रन बनाए हैं यशस्वी जायसवाल ने भारतीय अंडर-19 टीम की ओर से खेलते हुए 21 वनडे मैचों में जो पिछले वर्ल्ड कप के बाद से लेकर आज तक खेले गए हैं।
टीमें (संभावित) भारत अंडर-19 टीम : प्रियम गर्ग (कप्तान), यशस्वी जयासवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, ध्रूव चंद जुरेल (विकेटकीपर/उप-कप्तान), शाश्वत रावत, सिद्देश वीर, शुभांग हेग्डे, रवि बिश्नोई, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, अर्थव अंकोलेरकर, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर), सुशांत मिश्रा, विद्याधर पाटिल, सीटीएल. रक्षण। श्रीलंका अंडर-19 टीम : निपुन धनंजय (कप्तान), नावोद पारानाविथाना, कामिल मिश्रा, अहान विक्रमासिंघे, सोनल दिनुशा, रविंडु राशांथा, मोहम्मद शामाज, तावीशा अभिषेक, एम.ए चामिंडु, विजेसिंघे, एशन डेनियल, दिलुम सुदीरा, काविंदु नादीशान, एल.एम दिलशान, मादुशनका, माथिशा पाथिराना, आमशी डी सिल्वा। मैच का समय- दोपहर 1.30 बजे से

मौजूदा चैम्पियन भारत का पहला मुकाबला श्रीलंका से आज, 20 साल में 5वीं बार खिताब जीतने का मौका January 18, 2020 at 06:30PM

खेल डेस्क. मौजूदा चैम्पियन भारतीय टीम अंडर-19 वर्ल्ड कप में आज श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। यह मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के ब्लोमफॉनटेन में होगा। 4 बार की विजेता भारत को इस बार भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। भारतीय टीम ने पहला खिताब 2000 में मोहम्मद कैफ की कप्तानी में जीता था। पिछली बार 2018 में भारत ने पृथ्वी शॉ की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।

अंडर-19 का यह 13वां वर्ल्ड कप है। भारतीय टीम अब तक 4, ऑस्ट्रेलिया 3, पाकिस्तान 2 के अलावा इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका 1-1 बार यह खिताब जीत चुके हैं।

भारत ने इसी महीने 4 देशों का टूर्नामेंट जीता
टीम इंडिया ने इसी महीने दक्षिण अफ्रीका में ही मेजबान, जिम्बाब्वे और न्यूजीलैंड को हराकर 4 देशों का टूर्नामेंट जीता है। वहीं, अंडर-19 वर्ल़्ड कप में भी उसकी शुरुआत अच्छी रही है। उसने पहले अभ्यास मैच में अफगानिस्तान को हराया था।

मौजूदा टीम के 5 खिलाड़ियों को आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने खरीदा

भारतीय अंडर-19 टीम में पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें आईपीएल में भी मोटी कीमत देकर खरीदा गया है। इसमें यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने 2.4 करोड़ में खरीदा। इससे पहले वे विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाकर सुर्खियों में आ आए थे। इसके अलावा टीम के कप्तान प्रियम गर्ग को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल नीलामी में 1.90 करोड़ देकर खरीदा है। गेंदबाज़ों में स्पिनर रवि बिश्नोई, कार्तिक त्यागी और आकाश सिंह पर निगाहें रहेंगी। बिश्नोई को आईपीएल नीलामी में किंग्स इलेवन पंजाब ने 2 करोड़ में खरीदा था।

श्रीलंका को अभ्यास मैच में पाकिस्तान ने हराया था
श्रीलंका के पास भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारत के लिए चुनौती बन सकते हैं। इसमें टीम के कप्तान निपुन धनंजय और सोनल दिनुषा शामिल हैं। निपुन ने ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रिटोरिया में हुए अभ्यास मैच में भी 55 रन की पारी खेली थी। हालांकि, उनकी टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं, दिनुषा 5 प्रथम श्रेणी और इतने ही लिस्ट-ए मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 197 रन बनाए हैं।

भारत को न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है
भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है, जिसमें जापान, न्यूजीलैंड और श्रीलंका भी हैं। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नाइजीरिया और वेस्टइंडीज हैं। ग्रुप-सी में बांग्लादेश, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड और जिम्बाब्वे हैं, जबकि ग्रुप-डी में अफगानिस्तान, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) हैं। नाइजीरिया और जापान ने पहली बार क्वालिफाई किया है। हर ग्रुप से दो शीर्ष टीमें सुपर लीग में पहुंचेंगी। चार शहरों और आठ मैदानों पर कुल 24 मैच खेले जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
India vs Sri Lanka Match Under 19 World Cup Match News Updates

100 गेंद, तूफानी 150 रन, न्यू जीलैंड में छाए पृथ्वी January 18, 2020 at 06:08PM

नई दिल्लीओपनर ने न्यू जीलैंड पहुंचते हुए धमाकेदार पारी खेलते हुए साबित किया कि उन्होंने चोट के बाद सिर्फ मैदान से ब्रेक लिया था न कि फॉर्म से। कुछ ही दिन पहले ही न्यू जीलैंड रवाना होने वाले इस युवा बल्लेबाज ने न्यू जीलैंड इलेवन के खिलाफ दूसरे वनडे वॉर्म-अप मैच में रविवार को महज 100 गेंदों में 22 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 150 रन कूट डाले। उनकी इस पारी के बदौलत भारत-ए ने 49.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर 372 रन का स्कोर खड़ा किया। कुछ दिन पहले ही पहुंचे थे कीवीलैंड साव का कंधा रणजी ट्रोफी मैच के दौरान चोटिल हो गया था। पृथ्वी का उपचार कार्यक्रम की निगरानी कर रही नैशनल क्रिकेट अकैडमी (एनसीए) ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उनकी वापसी के लिए हरी झंडी दी। इसके बाद पृथ्वी गुरुवार को न्यू जीलैंड के लिए रवाना हुए। मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। यूं हुई तूफानी शुरुआतबर्ट सुटक्लिफ ओवल में ओपनिंग करने उतरे पृथ्वी साव और मयंक अग्रवाल ने 11.1 ओवर में 89 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जोरदार शुरुआत दी। मयंक के रूप में भारत-ए का पहला विकेट गिरा। उन्हें हेजेलडाइन ने 32 रनों के निजी स्कोर पर क्लेवर के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद शुभमन गिल 22 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए। गिल तरह सूर्यकुमार भी शुरुआत अच्छी करने के बाद 26 रनों के स्कोर पर पविलियन लौट गए। पढ़ें- गिरते रहे विकेट पर नहीं रुके पृथ्वीइशान किशन (14) भी कुछ कमाल नहीं कर सके, लेकिन दूसरे छोर पर पृथ्वी पर विकेटों के पतन का कोई प्रभाव नहीं दिखा। वह उसी अंदाज में बैटिंग करते रहे और कीवी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। उन्होंने 100 गेंदों में 150 के स्ट्राइकरेट से 22 चौके और 2 छक्के जड़ते हुए 150 रन ठोके। वह 35वें ओवर की पहली गेंद पर जैक गिब्सन के हाथों आउट हुए। उनके आउट होने के बाद विजय शंकर ने 41 गेंदों में 6 चौके की मदद से 58 रन की पारी खेली, जबकि क्रुणाल पंड्या ने 32 रन बनाए। दूसरी ओर, कीवी टीम के लिए कप्तान डैरिल मिशेल ने 37 रन देकर 3 विकेट झटके, जबकि जैक गिब्सन और हेजेलडाइन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए।

न्यू जीलैंड दौरा: वनडे, टेस्ट टीम का चयन इसलिए टला January 18, 2020 at 06:32PM

बेंगलुरुऑलराउंडर की फिटनेस पर स्थिति स्पष्ट होने के बाद राष्ट्रीय चयन समिति न्यू जीलैंड दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम का चयन करेगी। पहले यह बैठक रविवार को होनी थी लेकिन अब टीम का चयन कुछ दिन बाद किया जाएगा। बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त कहा, ‘टीम के चयन के संबंध में ज्यादा माथापच्ची नहीं होगी। लेकिन हार्दिक का फिट होना जरूरी है। जैसे ही एनसीए (राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी) हार्दिक को प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने के लिए हरी झंडी दे देता है, वह टीम में शामिल हो जाएंगे। इसलिए चयनकर्ता कुछ और दिन इंतजार करेंगे।’ अगर हुए अनफिट तो सूर्यकुमार पर दांव अगर हार्दिक फिटनेस में असफल रहते हैं तो चयनकर्ता सूर्यकुमार यादव की आक्रामक बल्लेबाजी करने की काबिलियत को देखते हुए उन्हें चुन सकते हैं। जहां तक चयनकर्ताओं का संबंध है तो सफेद गेंद से शानदार प्रदर्शन करेन वाले लोकेश राहुल टेस्ट टीम में वापसी के प्रबल दावेदार हैं। राहुल टी20 और वनडे में नियमित रूप से खेलते रहे हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद वह टेस्ट टीम से बाहर हो गए थे। सैनी को टेस्ट में मौकाकप्तान ने हालांकि कहा है कि राहुल जैसे खिलाड़ी को किसी भी टीम से बाहर रखना मुश्किल है और ऐसे में फिर से फिट और शुभमन गिल पर उनका पलड़ा भारी लगता है। कुलदीप यादव के रूप में तीसरा स्पिनर रखने के बजाय तेजी से उबर रहे तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को अतिरिक्त तेज गेंदबाज के रूप में टेस्ट टीम में रखा जा सकता है क्योंकि न्यू जीलैंड में रविचंद्रन अश्विन या रविंद्र जडेजा में से किसी एक को ही अंतिम एकादश में जगह मिलने की संभावना है। टीम प्रबंधन को पंड्या के फिट होने का इंतजारइसी तरह से भारतीय टीम प्रबंधन पंड्या का गेंदबाजी करने के लिए फिट होने का इंतजार कर रहा है और अगर वह फिट होते हैं तो फिर वनडे में उनका चयन तय है। पंड्या गेंदबाजी को लेकर अनिवार्य टेस्ट में नाकाम रहे थे जिसके बाद उनके निजी ट्रेनर एस रजनीकांत ने उन्हें भारत ए दौरे से हटने की सलाह दी थी। अगर हार्दिक फिट नहीं होते तो चयनकर्ता सूर्यकुमार यादव की शॉट खेलने की काबिलियत पर विश्वास दिखा सकते हैं। रहाणे को मिल सकता है वनडे में मौकावनडे के लिए अजिंक्य रहाणे के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। उन्हें केदार जाधव की जगह चुना जा सकता है। बीसीसीआई सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, ‘केदार निश्चित तौर पर 2023 विश्व कप में नहीं खेलेगा और अब वह गेंदबाजी भी नहीं करता। वह टी20 टीम में भी नहीं है इसलिए उसे न्यू जीलैंड ले जाने को कोई मतलब नहीं बनता है। सूर्य और रहाणे में किसी को आजमाए जाने की संभावना है।’

भारत ने नीदरलैंड को 36 साल बाद 5-2 से हराया, गुरजंत 13वें सेकंड में सबसे तेज गोल करने वाले भारतीय January 18, 2020 at 05:55PM

खेल डेस्क. भारत ने प्रो हॉकी लीग में जीत के साथ शुरुआत की। टीम ने पहले मैच में नीदरलैंड को 5-2 से हराया। मैच का पहला गोल 13वें सेकंड में गुरजंत सिंह ने किया। यह भारतीय हॉकी के इतिहास का सबसे तेज गोल है। इसके पहले 1976 ओलिंपिक में अजीत सिंह ने अर्जेंटीना के खिलाफ 15वें सेकंड में गोल किया था। रुपिंदर पाल ने दो गोल किए।

भारतीय टीम पहली बार टूर्नामेंट में उतरी है। दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा। 1984 के बाद टीम ने पहली बार नीदरलैंड को 5-2 के अंतर से हराया। टीम ने 34वीं बार नीदरलैंड को हराया।

गुरजंत ने लीग का सबसे तेज गोल भी किया

कलिंगा स्टेडियम में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की। गुरजंत सिंह ने 13वें सेकंड में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। यह प्रो लीग टूर्नामेंट का सबसे तेज गोल है। 12वें मिनट में कॉर्नर पर रुपिंदर पाल सिंह ने गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया। 28वें मिनट में जेरोन हर्ट्जबर्गर ने गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया।

तीसरे क्वार्टर में भारतीय टीम ने फिर वापसी की। 34वें मिनट में मनदीप सिंह ने और 36वें मिनट में ललित उपाध्याय ने गोल कर टीम को 4-2 की बड़ी बढ़त दिला दी। 46वें मिनट में कॉर्नर पर रुपिंदर ने अपना दूसरा गोल कर 5-2 की अजेय बढ़त दिलाई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय टीम ने प्रो हॉकी लीग के अपने पहले मैच में नीदरलैंड को 5-2 से हराया।

भारतीय टीम की घोषणा आज, टेस्ट में राहुल और वनडे में रहाणे को जगह मिल सकती है January 18, 2020 at 05:19PM

खेल डेस्क. न्यूजीलैंड दौरे के लिए रविवार को वनडे और टेस्ट टीम की घोषणा की जाएगी। लोकेश राहुल का टी-20 और वनडे में प्रदर्शन अच्छा रहा है। ऐसे में उन्हें टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है। ऑस्ट्रेलिया दौरे से राहुल टेस्ट से बाहर चल रहे हैं। चोटिल हार्दिक पंड्या की फिटनेस सही रही तो उन्हें वनडे टीम में जगह मिल सकती है। कप्तान विराट कोहली भी राहुल को टीम में रखने के पक्ष में हैं।

टेस्ट में रिजर्व ओपनर के तौर पर पृथ्वी शॉ या शुभमन गिल में से एक को जगह मिल सकती है। टेस्ट टीम में बतौर 5वें तेज गेंदबाज के तौर पर नवदीप सैनी भी शामिल किए जा सकते हैं। सूर्यकुमार को भी शामिल किया जा सकता है। केदार जाधव की जगह दौरे पर रहाणे को जगह दी जा सकती है। बीसीसीआई के अधिकारी ने बताया कि अगला वनडे वर्ल्ड कप 2023 में होना है। जाधव वनडे की प्लेइंग-11 में नहीं खेल रहे। ऐसे में उन्हें बाहर किया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लोकेश राहुल और अजिंक्या रहाणे (दाएं)। -फाइल फोटो

टेनिस का 115 साल पुराना टूर्नामेंट कल से, 2016 से कोई भारतीय चैम्पियन नहीं बना; सेरेना के पास मार्गरेट की बराबरी का मौका January 18, 2020 at 05:04PM

खेल डेस्क. साल का पहला ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन सोमवार से मेलबर्न में खेला जाएगा। टूर्नामेंट 20 जनवरी से 2 फरवरी तक होगा। पहली बार यह टूर्नामेंट 1905 में खेला गया था। इस टूर्नामेंट को शुरू में ऑस्ट्रेलेसियन चैम्पियनशिप कहा जाता था। इसके बाद 1927 में इसका नाम बदलकर ऑस्ट्रेलियन चैम्पियनशिप कर दिया गया। 1969 में फिर से नाम बदला और यह ऑस्ट्रेलियन ओपन हो गया। 115 साल पुराने इस टूर्नामेंट में अब तक तीन भारतीय खिलाड़ियों ने कुल 8 खिताब जीते।

भारत की ओर से पहली बार लिएंडर पेस इस टूर्नामेंट को जीते थे। उन्होंने साल 2003 में मिक्स्ड डबल्स स्पर्धा में अमेरिका की मार्टिना नवरातिलोवा के साथ खिताब जीता। इसके बाद महेश भूपति 2006 में मिक्स्ड डबल्स में स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ खेलते हुए चैम्पियन बने थे। भारत के लिए तीसरी चैम्पियन सानिया मिर्जा थीं। वे 2009 में मिक्स्ड डबल्स में हमवतन महेश भूपति के साथ फाइनल जीती थीं। भारत के लिए पिछली बार 2016 में सानिया चैम्पियन बनी थीं। उन्होंने हिंगिस के साथ यह खिताब अपने नाम किया था।

इंडोर स्टेडियम में होने वाला यह पहला ग्रैंड स्लैम
चारों ग्रैंड स्लैम में यह पहला है, जो इंडोर स्टेडियम में खेला गया था। ‘द रॉड लेवर एरेना’ में बारिश या बहुत ज्यादा गर्मी के दौरान स्टेडियम को ऊपर से ढंक दिया जाता है। 1987 तक यहां ग्रास कोर्ट पर मुकाबले होते थे। उसके बाद से हार्ड कोर्ट का इस्तेमाल किया जाता है। पिछले साल 7 लाख 96 हजार 435 दर्शकों ने स्टेडियम में मैच देखा था।

सेरेना विलियम्स 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीती थीं।

सेरेना खिताब जीतने पर मार्गरेटकोर्ट की बराबरी कर लेंगी
अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने अब तक 23 ग्रैड स्लैम खिताब जीते हैं। वे सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया की मार्गेट कोर्ट ने सबसे ज्यादा 24 ग्रैंड स्लैम अपने नाम किए थे। सेरेना के पास उनके रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका है। वे सक्रिय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा 7 बार ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुकी हैं।

फेडरर इस टूर्नामेंट में छह बार चैम्पियन बने।

फेडरर के पास जोकोविच के 7 खिताब की बराबरी करने का मौका
सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने सबसे ज्यादा 7 बार इस खिताब को अपने नाम किया। वे ओपन एरा और उससे पहले (1968 से पहले) दोनों को मिलाकर ऑलटाइम नंबर-1 हैं। इस मामले में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और ऑस्ट्रेलिया के रॉय इमर्सन 6-6 खिताब के साथ दूसरे स्थान पर हैं। इमर्सन ने सभी खिताब ओपन एरा से पहले जीते थे। फेडरर पिछली बार 2018 में चैम्पियन बने थे।

नडाल और बार्टी को टॉप सीड, सेरेना को आठवीं वरीयता
वर्ल्ड नंबर-1 और 2009 के चैम्पियन स्पेन के राफेल नडाल और ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी को टॉप सीड मिली है। नडाल 20वें ग्रैंड स्लैम की तलाश में उतरेंगे। अगर वे चैम्पियन बन जाते हैं तो वे सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने वाले रोजर फेडरर की बराबरी कर लेंगे। जोकोविच को दूसरी, फेडरर को तीसरी और रूस के दानिल मेदवेदेव को चौथी वरीयता दी गई है। वहीं, महिलाओं में चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा को दूसरी, जापान की नाओमी ओसाका को तीसरी और रोमानिया की सिमोना हालेप को चौथी वरीयता मिली है। सेरेना को आठवीं वरीयता दी गई।

प्रजनेश गुणेश्वरण सिंगल्स में भारत के इकलौते खिलाड़ी।

इस बार सिंगल्स में सिर्फ एक ही भारतीय खिलाड़ी मुख्य दौर में
इस बार भारत के चार खिलाड़ी सिंगल्स स्पर्धा में उतरे। इनमें से एक ही प्रजनेश गुणेश्वरण मुख्य दौर में पहुंच सके। वे क्वालिफायर्स में हार गए थे, लेकिन मुख्य दौर में पहले शामिल खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद उन्हें मौका दिया गया। सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन और अंकिता रैना क्वालिफाइंग राउंड में बाहर हो गईं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Australian Open 2020 Preview | Australian Open 2020 Tournament Stats Preview News Statistics On Serena Williams, Sania Mirza, Novak Djokovic
Australian Open 2020 Preview | Australian Open 2020 Tournament Stats Preview News Statistics On Serena Williams, Sania Mirza, Novak Djokovic

जब तक धोनी खेल से रिटायर नहीं हो जाते, टीम की रेस में बने रहेंगे January 18, 2020 at 04:48PM

खेल डेस्क. बीसीसीआई ने पिछले हफ्ते सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से महेंद्र सिंह धोनी को बाहर दिया। इसे लेकर फैंस और मीडिया बंटा दिखा। इसके बाद अनुमान लगाया जाने लगा कि बीसीसीआई ने अनौपचारिक तौर पर धोनी को संन्यास के लिए कह दिया है। धोनी के फैंस ने कहा कि अगर ऐसा है तो यह धोनी जैसे बड़े खिलाड़ी का अपमान है। लेकिन इसका अधिक महत्व नहीं है। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उसी खिलाड़ी को जगह मिलनी चाहिए, जो टीम में जगह बनाने की रेस में हो।

कॉन्ट्रैक्ट के अपने नियम होते हैं और धोनी इसमें फिट नहीं बैठते। धोनी ने जुलाई में हुए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद एक भी मैच नहीं खेला है। कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए हर खिलाड़ी को न्यूनतम मैच खेलने होते हैं। अगर कोई खिलाड़ी चोट के कारण महीनों बाहर रहता है तो उसे छूट मिलती है। बुमराह और पंड्या के साथ ऐसा ही हुआ।

बगैर नियम खिलाड़ी को कॉन्ट्रैक्ट में जगह देना गलत
अगर बिना नियम के किसी खिलाड़ी को कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी जाती है, तो यह गलत है। यह दूसरे खिलाड़ी के साथ अन्याय होगा। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह पाने का यह मतलब नहीं है किसी को टीम में जगह मिल जाए। इसका सिर्फ एक मतलब है कि उस खिलाड़ी को शॉर्ट लिस्ट किया गया है। अगर किसी युवा खिलाड़ी का अच्छा प्रदर्शन है तो उसे टीम में जगह मिल सकती है। ऐसा ही सीनियर खिलाड़ियों के साथ है। वे फॉर्म हासिल करके फिर से कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर सकते हैं।

जब तक धोनी रिटायर नहीं हो जाते, तब तक वे टीम में जगह बनाने की रेस में बने रहेंगे। धोनी आईपीएल में भी उतरेंगे। उन्होंने झारखंड टीम के साथ ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। वे घरेलू मैच में भी खेलते दिख सकते हैं। इससे उनके साथ-साथ सिलेक्टर्स और मैनेजमेंट को भी यह पता चल सकेगा कि वे इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए कितने फिट हैं।

पंत अपनी जगह पक्की नहीं कर सके
धोनी के रिप्लेसमेंट के तौर पर आए ऋषभ पंत अपनी जगह पक्की नहीं कर सके हैं। कोच रवि शास्त्री इस साल होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप की टीम को लेकर अभी भी सोच रहे हैं। वे धोनी के अनुभव को अहम मान रहे हैं। इस कारण उनकी टीम में वापसी के दरवाजे अभी बंद नहीं हुए हैं। लेकिन पिछले हफ्ते आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर विकेटकीपर लोकेश राहुल ने बैट से और ग्लव्स से अच्छा प्रदर्शन कर खुद को इस रेस में शामिल कर लिया है। 2004 में धोनी के आने के पहले द्रविड़ भी बतौर विकेटकीपर खेल रहे थे। अगर राहुल यह दोहरी भूमिका निभाने में सफल हुए तो टी-20 वर्ल्ड कप सिलेक्शन में यह अहम साबित होगा। हालांकि टीम को लेकर सस्पेंस आगे भी बना रहेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
महेंद्र सिंह धोनी ने जुलाई 2019 में हुए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद एक भी मैच नहीं खेला है। -फाइल

भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे: किंग कौन? फैसला आज January 18, 2020 at 04:50PM

बेंगलुरुविश्व की दो सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट टीमों के बीच रविवार को होने वाले सीरीज के आखिरी मैच को अगर रोमांच की चरम सीमा कहा जाए तो शायद की अतिश्योक्ति होगी। बीते दो मैचों में जिस तरह की क्रिकेट देखने को मिली है उसने इन दोनों टीमों के स्तर को ऊंचा ही उठाया और यह भी साबित किया है दोनों टीमों में ज्यादा अंतर नहीं है और किसी भी दिन कोई भी टीम विजय पताका फहरा सकती है। मुंबई में खेले गए पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 10 विकेट से जिस तरह धोया उसने मेजबानों पर सवाल खड़े किए। विराट के लिए यह है सिरदर्द की कप्तानी वाली टीम ने धैर्य दिखाया और राजकोट में वापसी करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। अब सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे एम. चिन्नास्वामी में खेला जाना है जो निर्णायक है और इन दोनों टीमों के लिए बेहद अहम। यह कहना कि किसी एक टीम का पलड़ा भारी है यह गलती होगी। बेशक भारत अपने घर में खेल रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसे कड़ी चुनौती दी है। दूसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन स्कोरबोर्ड पर ज्यादा रन होना उनके लिए सिर दर्द रहा। पढ़ें- यह भी हैं टेंशनपहले मैच में भारतीय बल्लेबाजी नहीं चली थी लेकिन दूसरे मैच में इस बल्लेबाजी क्रम ने 340 रनों का आंकड़ा छुआ। विराट कोहली, शिखर धवन और लोकेश राहुल ने बेहतरीन पारियां खेलीं वहीं अर्धशतक से चूक गए थे। सिर्फ परेशानी रही तो श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे का एक बार फिर विफल होना। राहुल ने पांचवें नंबर पर आकर भारतीय मध्यक्रम की अंत में ढहने की आदत को राजकोट में दोहराव से बचा लिया। बदलाव को मजबूर हो सकता है भारतबेंगलुरु में भारत को कुछ बदलाव करने के लिए विवश होना पड़ सकता है। धवन को बल्लेबाजी के दौरान पसलियों में गेंद लग गई थी इसी कारण वह गेंदबाजी करने नहीं उतरे थे। रोहित भी फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। इन दोनों की चोटों को लेकर अभी तक कोई साफ खबर सामने नहीं हैं इसलिए भारतीय टीम में बदलाव की संभावना से इनकार भी नहीं किया जा सकता। धवन और रोहित में से अगर कोई एक भी बाहर होता है तो राहुल फिर सलामी बल्लेबाज के तौर पर दिख सकते हैं। यहां फिर मध्य क्रम को लेकर चिंताएं बढ़ सकती हैं। पढ़ें- टीम इंडिया के सामने चुनौतीऋषभ पंत चोट के कारण पिछले मैच में नहीं खेले थे और इस मैच में उनकी वापसी की संभाव नहीं हैं। राहुल अगर ऊपर जाते हैं तो मध्य क्रम की जिम्मेदारी एक बार फिर पंत, अय्यर और पांडे पर होगी। यह तीनों क्या करते हैं, कितने सफल होते हैं यह मैच के दिन ही साफ होगा। मुंबई में भारतीय गेंदबाज विकेट लेने में सफल नहीं रहे थे, लेकिन राजकोट में उन्होंने विशाल लक्ष्य का बचाव किया था। लेकिन एक बात गौर करने वाली होगी कि ऑस्ट्रेलिया ने फिर भी 300 का आंकड़ा पार कर लिया था। ऐसे में कोहली को सोचना होगा कि ऑस्ट्रेलिया को कम स्कोर पर कैसे रोका जाए। ऑस्ट्रेलिया नहीं कमजोरअगर ऑस्ट्रेलिया की बात जाए तो उसकी चिंता मुख्य रूप से गेंदबाजी होगी जिसने भारतीय बल्लेबाजों को 340 रनों के स्कोर तक पहुंचने दिया। फिंच ने दूसरे मैच से पहले जोश हेजलवुड को टीम में शामिल करने के संकेत दिए थे लेकिन वह राजकोट में नहीं खेले थे। अब जबकि दूसरे मैच में पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क विफल रहे थे तो उम्मीद है कि हेजलवुड को मौका दिया जाए। बल्लेबाजी में टीम ज्यादा चिंतित नहीं होगी। टीम का शीर्ष क्रम और मध्य क्रम बड़ा स्कोर करने का दम रखता है, यह फिंच भी जानते हैं और कोहली भी। पढ़ें- टीमेंभारत: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रविंद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा और नवदीप सैनी। ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, केन रिचर्ड्सन और एडम जांपा।

तो बेंगलुरु में भी बरसेंगे रन, जानें मौसम और पिच January 18, 2020 at 05:10PM

बेंगलुरुभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बेंगलुरु में खेला जाएगा। यह मैच जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी। इस सीरीज के शुरू से ही रोमांचक होने की संभावना थी लेकिन जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में एकतरफा जीत दर्ज की उससे एकबारगी लगने लगा था कि वह वह भारत में लगातार दूसरी सीरीज जीतने में कामयाब रहेगा। भारत ने हालांकि राजकोट में हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन करके शानदार वापसी की और साबित कर दिया कि मुंबई में दस विकेट से हार के बाद हायतौबा मचाना जल्दबाजी थी। पिच और मौसमबेंगलुरु की पिच पर एक बार फिर रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां खेले गए पिछले दो मैचों में क्रमश: कुल 709 और 647 रन बने थे। हालांकि बाद में बोलिंग करने वाली टीम को ओस से जूझना पड़ सकता है। जहां तक सवाल मौसम का है तो मैच के लिए माकूल परिस्थितियां हैं और बारिश का कोई खतरा नहीं है। पढ़ें- आईसीसी वनडे रैंकिंग्स
  • भारत 2
  • ऑस्ट्रेलिया 4
आमना सामना
  • कुल मैच 139
  • भारत जीता 51
  • ऑस्ट्रेलिया जीता 78
  • बेनतीजा 10
टीमेंभारत : रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, रविंद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा और नवदीप सैनी। पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, आरोन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशाने, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, केन रिचर्ड्सन और एडम जांपा।

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा और निर्णायक वनडे आज, उसके खिलाफ छठी सीरीज जीतने का मौका January 18, 2020 at 04:12PM

खेल डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल, सीरीज 1-1 से बराबर है। भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठी सीरीज जीतने का मौका है। दोनों के बीच अब तक 11 द्विपक्षीय सीरीज खेली गई। इसमें भारत ने 5 में जीत हासिल की और6 में उसे हार मिली। दोनों के बीच पिछली सीरीज मार्च 2019 में भारत मेंहुई थी, तब ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया पर 3-2 से जीत दर्ज की थी।

सीरीज के पहला मैच मुंबई में खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से रिकॉर्ड जीत हासिल की थी। राजकोट में खेले गए दूसरेवनडे में भारतीय टीम ने वापसी की। उसने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराते हुए सीरीज बराबर की।

भारतीय टीम में बदलाव की संभावना

तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम कोई बदलाव करने के मूड में नहीं है, लेकिन भारतीय प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव हो सकते हैं। शिखर धवन और रोहित शर्मा दूसरे वनडे में चोटिल हो गए थे। धवन की पसलियों में पैट कमिंस की गेंद लगी थी, जबकि रोहित शर्मा ने बाएं कंधे में चोट की शिकायत की थी। फिलहाल, दोनों की फिटनेस पर कुछ भी स्पष्ट नहीं है। ऐसे में इनमें से कोई एक बाहर होता है, तो फिर लोकेश राहुल ओपनिंग करेंगे और केदार जाधव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 45% सक्सेस रेट

कब सीरीज में मैच नतीजा
2019 5 2-3 से हारे
2019 3 2-1 से जीते
2017 5 4-1 से जीते
2016 5 1-4 से हारे
2013 6 3-2 से जीते
2010 1 1-0 से जीते
2009 6

2-4 से हारे

2007 7 2-4 से हारे
2001 5 2-3 से हारे
1986 6

3-2 से जीते

1984 5 0-3 से हारे

पिच और मौसम रिपोर्ट: बेंगलुरु में मैच के दौरान बादल छाए रहने का अनुमान है। तापमान 17 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस मैदान का हाइएस्ट स्कोर 383 रन है, जो भारत ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाया था। तब रोहित शर्मा ने 209 रन की पारी खेली थी।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत 7 में से 4 मैच जीता
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 7 वनडे खेले। इनमें भारत ने 4 मैच जीते, जबकि 2 में उसे हार मिली। एक मैच बेनतीजा रहा। पिछली बार 28 सितंबर 2017 को ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 21 रन से हराया था।

कब नतीजा
28 सितंबर 2017 21 रन से हारे
2 नवंबर 2013 57 रन से जीते
29 सितंबर 2007 बेनतीजा
12 नवंबर 2003 61 रन से हारे
25 मार्च 2001 60 रन से जीते
21 अक्टूबर 1996 2 विकेट से जीते
27 अक्टूबर 1989 3 विकेट से जीते

हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 139 वनडे में भारतीय टीम 51 में ही जीत सकी। ऑस्ट्रेलिया की टीम 78 में जीती। 10 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, भारत में दोनों के बीच अब तक 63 मैच हुए। इस दौरान टीम इंडिया 28 में जीती। 30 में हार का मिली। 5 मुकाबले बेनतीजा रहे।

दोनों टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, मनीष पांडेय, केएस भरत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मॉर्नस लबुशाने, केन रिचर्डसन, डी आर्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IND Vs AUS 3rd ODI, India (IND) Vs Australia (AUS) Head To Head; India Vs West Indies, 3rd ODI Bangalore, MA Chidambaram Stadium Records and Starts

भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा और निर्णायक वनडे आज, उसके खिलाफ छठी सीरीज जीतने का मौका January 18, 2020 at 04:08PM

खेल डेस्क. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल, सीरीज 1-1 से बराबर है। भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छठी सीरीज जीतने का मौका है। दोनों के बीच अब तक 11 द्विपक्षीय सीरीज खेली गई। इसमें भारत ने 5 में जीत हासिल की और6 में उसे हार मिली। दोनों के बीच पिछली सीरीज मार्च 2019 में भारत मेंहुई थी, तब ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया पर 3-2 से जीत दर्ज की थी।

सीरीज के पहला मैच मुंबई में खेला गया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से रिकॉर्ड जीत हासिल की थी। राजकोट में खेले गए दूसरेवनडे में भारतीय टीम ने वापसी की। उसने ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से हराते हुए सीरीज बराबर की।

भारतीय टीम में बदलाव की संभावना

तीसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम कोई बदलाव करने के मूड में नहीं है, लेकिन भारतीय प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव हो सकते हैं। शिखर धवन और रोहित शर्मा दूसरे वनडे में चोटिल हो गए थे। धवन की पसलियों में पैट कमिंस की गेंद लगी थी, जबकि रोहित शर्मा ने बाएं कंधे में चोट की शिकायत की थी। फिलहाल, दोनों की फिटनेस पर कुछ भी स्पष्ट नहीं है। ऐसे में इनमें से कोई एक बाहर होता है, तो फिर लोकेश राहुल ओपनिंग करेंगे और केदार जाधव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।

भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 45% सक्सेस रेट

कब सीरीज में मैच नतीजा
2019 5 2-3 से हारे
2019 3 2-1 से जीते
2017 5 4-1 से जीते
2016 5 1-4 से हारे
2013 6 3-2 से जीते
2010 1 1-0 से जीते
2009 6

2-4 से हारे

2007 7 2-4 से हारे
2001 5 2-3 से हारे
1986 6

3-2 से जीते

1984 5 0-3 से हारे

पिच और मौसम रिपोर्ट: बेंगलुरु में मैच के दौरान बादल छाए रहने का अनुमान है। तापमान 17 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस मैदान का हाइएस्ट स्कोर 383 रन है, जो भारत ने 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बनाया था। तब रोहित शर्मा ने 209 रन की पारी खेली थी।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत 7 में से 4 मैच जीता
एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 7 वनडे खेले। इनमें भारत ने 4 मैच जीते, जबकि 2 में उसे हार मिली। एक मैच बेनतीजा रहा। पिछली बार 28 सितंबर 2017 को ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 21 रन से हराया था।

कब नतीजा
28 सितंबर 2017 21 रन से हारे
2 नवंबर 2013 57 रन से जीते
29 सितंबर 2007 बेनतीजा
12 नवंबर 2003 61 रन से हारे
25 मार्च 2001 60 रन से जीते
21 अक्टूबर 1996 2 विकेट से जीते
27 अक्टूबर 1989 3 विकेट से जीते

हेड-टू-हेड
दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 139 वनडे में भारतीय टीम 51 में ही जीत सकी। ऑस्ट्रेलिया की टीम 78 में जीती। 10 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, भारत में दोनों के बीच अब तक 63 मैच हुए। इस दौरान टीम इंडिया 28 में जीती। 30 में हार का मिली। 5 मुकाबले बेनतीजा रहे।

दोनों टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, केदार जाधव, मनीष पांडेय, केएस भरत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव।

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मॉर्नस लबुशाने, केन रिचर्डसन, डी आर्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जम्पा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IND Vs AUS 3rd ODI, India (IND) Vs Australia (AUS) Head To Head; India Vs West Indies, 3rd ODI Bangalore, MA Chidambaram Stadium Records and Starts

भारत ने महिला हॉकी टीम के लिए यांके शापमैन को विश्लेषण कोच नियुक्त किया January 17, 2020 at 03:00AM

नई दिल्ली भारत ने से पहले हॉकी टीम के सहयोगी स्टाफ को मजबूत करने के लिए शुक्रवार को ओलिंपिक स्वर्ण पदकधारी यांके शॉपमैन को महिला टीम का विश्लेषण कोच नियुक्त किया। नीदरलैंड की यह पूर्व स्टार खिलाड़ी उस टीम का हिस्सा थीं जिसने 2008 पेइचिंग ओलिंपिक में गोल्ड मेडल और 2004 एथेंस ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीता था। यांके शनिवार को बेंगलुरु में साई सेंटर में चल रहे राष्ट्रीय शिविर में टीम से जुड़ जाएंगी। वह न्यू जीलैंड के खिलाफ सत्र के शुरूआती मैच के लिये टीम के साथ रहेंगी जिसमें भारत मेजबान और ब्रिटेन से खेलेगा। यांके को तोक्यो ओलिंपिक तक इस पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने कहा, ‘मैं के साथ काम करने को लेकर सचमुच काफी उत्साहित हूं। मैंने पिछले कुछ समय में उनका खेल देखा है और मेरा मानना है कि वे काफी प्रतिभाशाली और पक्के इरादे की खिलाड़ी हैं। मैं भारत के लिए अच्छे नतीजे हासिल करने में अपना योगदान देने को लेकर उत्साहित हूं।’ वह 2016 से 2019 तक अमेरिकी राष्ट्रीय महिला हॉकी टीम की मुख्य कोच थीं।

ऑस्ट्रेलिया के आग पीड़ितों के लिए हॉकी इंडिया ने 25 हजार डालर दिए January 17, 2020 at 04:25AM

नई दिल्ली ने आस्ट्रेलिया में लगी आग के पीड़ितों के लिए अपनी तरफ से 25 हजार अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया है। हॉकी इंडिया ने इसके अलावा राष्ट्रीय टीम के हस्ताक्षर वाली जर्सी भी दान की है जिसे नीलामी के लिए रखा जाएगा और इससे होने वाली आय रेड क्रॉस के माध्यम से ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से प्रभावित लोगों की मदद के लिए दी जाएगी। हाकी आस्ट्रेलिया ने पत्र भेजकर हॉकी इंडिया के अध्यक्ष मोहम्मद मुश्ताक अहमद का आभार व्यक्त किया। हॉकी ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष मेलेनी वूसनम और चीफ ऐग्जिक्यूटिव मैट फेविअर ने कहा, 'हॉकी ऑस्ट्रेलिया के बोर्ड और प्रबंधन की ओर से हम हॉकी ऑस्ट्रेलिया की जंगल की आग के बुशफायर के लिए फंडरेजिंग प्रयासों में मदद के लिए आपका धन्यवाद करते हैं।' इस पत्र में कहा गया, 'टीम इंडिया के साइन वाली जर्सी भी हम नीलामी प्रक्रिया में शामिल करेंगे और इस बात में कोई संदेह नहीं है कि 25 हजार अमेरिकी डॉलर की बड़ी मदद है।'

प्रजनेश भाग्य के सहारे मुख्य दौर में पहुंचे, चोटिल खिलाड़ियों के बाहर होने से मौका मिला; दूसरे राउंड में जोकोविच से मुकाबला संभव January 17, 2020 at 10:23PM

खेल डेस्क. भारतीय टेनिस खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरण भाग्य के सहारे ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य दौर में पहुंच गए। वे क्वालिफायर्स के फाइनल मुकाबले में हार गए थे। शनिवार को उन्हें मुख्य दौर में शामिल किया गया। ऐसा कई खिलाड़ियों के चोटिल होने के बाद हुआ। वे क्वालिफायर्स में बाहर होने वाले टॉप रैंक प्लेयर थे। पहले राउंड में उनका मुकाबला जापान के तासुमा इटो से होगा। प्रजनेश रैंकिंग में 122वें और इटो 144वें स्थान पर हैं। यह मुकाबला जीतने के बाद दूसरे दौर में उनका सामना वर्ल्ड नंबर-2 सर्बिया के नोवाक जोकोविच से हो सकता है।

प्रजेनश लगातार पांचवीं बार किसी ग्रैंडस्लैम के मुख्य दौर में खेलेंगे। इससे पहले मुख्य दौर में शामिल ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर और पोलैंड के कामिल माजराक चोट के कारण बाहर हुए। वहीं, चिली के निकोलस जेरी को डोपिंग के कारण प्रतिबंधित किया गया। इन तीनों के बाहर होने के बाद प्रजनेश को मौका दिया गया।

प्रजनेश सिंगल्स मुकाबलों में भारत के इकलौते दावेदार
प्रजनेश पिछले साल भी ऑस्ट्रेलियन ओपन में क्वालिफायर्स मुकाबले जीतकर ही मुख्य दौर में पहुंचे थे। इसके बाद विम्बल्डन, फ्रेंच ओपन और यूएस ओपन में सीधे मुख्य दौर में खेले थे। वे इस बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सिंगल्स मुकाबलों में भारत के एकमात्र दावेदार होंगे। इससे पहले क्वालिफायर्स में सुमित नागल, रामकुमार रामनाथन और अंकिता रैना (विमेन्स सिंगल्स) हारकर बाहर हो चुकीं है।

क्वालिफायर्स के फाइनल में गुलबिस ने हराया था
शुक्रवार को क्वालिफायर्स के फाइनल राउंड में प्रजनेश को लातविया के एर्नेस्ट गुलबिस ने हरा दिया था। वर्ल्ड नंबर-122 प्रजनेश को क्वालिफायर्स में 17वीं वरीयता प्राप्त गुलबिस ने 7-6 (2), 6-2 से शिकस्त दी थी। भारतीय खिलाड़ी ने इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के वाइल्ड कार्ड प्लेयर हैरी बॉर्शियर और जर्मनी के यानिक हन्फमैन को हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रजनेश क्वालिफायर्स में गुलबिस के खिलाफ हारे थे। (फाइल)

निर्णायक मुकाबले में रोमांचक जंग के लिए तैयार हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया January 17, 2020 at 09:35PM

बेंगलुरु विश्व की दो दिग्गज टीमों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को यहां होने वाले तीसरे और निर्णायक एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रोमांचक मुकाबला होने की संभावना है जिसमें दोनों टीमें सीरीज पर कब्जा जमाकर एक दूसरे पर बादशाहत कायम करने की कोशिश करेंगी। इस सीरीज के शुरू से ही रोमांचक होने की संभावना थी लेकिन जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने पहले मैच में एकतरफा जीत दर्ज की उससे एकबारगी लगने लगा था कि वह वह भारत में लगातार दूसरी सीरीज जीतने में कामयाब रहेगा। भारत ने हालांकि राजकोट में हर विभाग में बेहतरीन प्रदर्शन करके शानदार वापसी की और साबित कर दिया कि मुंबई में दस विकेट से हार के बाद हायतौबा मचाना जल्दबाजी थी। बैटिंग ऑर्डर लगा सेट सबसे महत्वपूर्ण बात रही कि भारत दूसरे वनडे में अपने बल्लेबाजी संयोजन को ढर्रे पर ले आया तथा केएल राहुल ने भी पांचवें नंबर पर मिले मौके का पूरा फायदा उठाया। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पारी का आगाज किया जबकि कप्तान विराट कोहली अपने पसंदीदा तीसरे नंबर पर उतरे और श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर आए। रविवार को भी यही बल्लेबाजी क्रम बरकरार रहने की संभावना है। रोहित शुक्रवार को क्षेत्ररक्षण करते समय चोटिल हो गए थे लेकिन कोहली को विश्वास है कि यह स्टार सलामी बल्लेबाज चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले निर्णायक मुकाबले के लिए उपलब्ध रहेगा। क्या होगा पंत का चोटिल ऋषभ पंत की जगह मनीष पांडे को खेलने का मौका मिला और यह देखना होगा कि बाएं हाथ का यह विकेटकीपर बल्लेबाज मैच के लिए फिट हो पाएगा या नहीं। राजकोट में भारत के लिए सबसे महत्वपूर्ण राहुल की पारी रही जो उन्होंने नंबर पांच पर खेली। इससे नयी संभावनाएं पैदा हो गयी जिससे टीम संतुलन को सुधारने में मदद मिल सकती है। विशेषज्ञ सलामी बल्लेबाज राहुल ने 150 से अधिक स्ट्राइक रेट से रन बनाए। वह पिछले मैच में नंबर तीन पर खेले थे। कोहली ने तो इसे राहुल की सर्वश्रेष्ठ पारी तक करार दे दिया था। पंत की अनुपस्थिति में उन्होंने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी भी संभाली और आरोन फिंच को बड़ी चपलता से स्टंप आउट करने के अलावा दो कैच भी लिए। बोलिंग में बदलाव की उम्मीद नहीं गेंदबाजी में किसी तरह के बदलाव की संभावना नहीं है और टीम तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनरों के साथ ही उतर सकती है। कुलदीप यादव पिछले साल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन पिछले मैच में उन्होंने एक ओवर में अलेक्स कैरी और स्टीव स्मिथ के विकेट लेकर मैच का पासा पलटा और खुद को उपयोगी साबित किया। कलाई के दूसरे स्पिनर युजवेंद्र चहल को कुलदीप के साथ खेलने का मौका मिल सकता है क्योंकि चिन्नास्वामी आईपीएल में उनका घरेलू मैदान है। बुमराह फिट भारत के लिए फायदा चोट से उबरकर वापसी करने वाले जसप्रीत बुमराह की कसी हुई गेंदबाजी भारत के लिए एक और सकारात्मक पहलू रहा। उन्होंने एक छोर से दबाव बनाया और दूसरे छोर से विकेट मिलते रहे। मोहम्मद शमी और नवदीप सैनी ने भी अंतिम ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की। ऑस्ट्रेलिया भी हार के बाद बहुत ज्यादा बदलाव करेगा ऐसी संभावना नहीं है। कुलदीप के ओवर में दो विकेट गंवाने से पहले वह लक्ष्य हासिल करने की स्थिति में बना हुआ था। लाबुशाने ने दिखाई फॉर्म बेहतरीन फॉर्म में चल रहे मार्नस लाबुशाने ने अपनी पहली वनडे पारी में प्रभाव छोड़ा। मिशेल स्टार्क ने पिछले मैच में दस ओवर में 78 रन लुटाए लेकिन वह वापसी के लिए प्रतिबद्ध होंगे। उनके साथ नयी गेंद संभालने वाले पैट कमिन्स की गेंदों पर रन बनाना फिर से आसान नहीं रहा जबकि एडम जंपा फिर से कोहली को आउट किया। बाएं हाथ के स्पिनर एश्टन एगर हालांकि प्रभाव नहीं छोड़ पाए। उन्हें निर्णायक मैच में बेहतर खेल दिखाना होगा। टीमें इस प्रकार है : भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, के एल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, केदार जाधव, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी। ऑस्ट्रेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिन्स, सीन एबॉट, एश्टन एगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशाने, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एशटन टर्नर, डेविड वॉर्नर और एडम जंपा।

द्रविड़ जैसे महान बल्लेबाज से तुलना सम्मान की बात : राहुल January 17, 2020 at 07:25PM

राजकोटटीम की जरूरत के हिसाब से विभिन्न भूमिकाओं में खरा उतरने की सीख ले रहे की दिग्गज राहुल द्रविड़ से तुलना की जाने लगी है और इस युवा बल्लेबाज ने कहा कि यह एक सम्मान है। राहुल द्रविड़ की तरह केएल राहुल भी मध्यक्रम में खेल रहे हैं और साथ में विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं। राहुल सलामी बल्लेबाज हैं लेकिन आस्ट्रेलिया के खिलाफ वह मध्यक्रम में खेल रहे हैं। राजकोट में दूसरे वनडे में उन्होंने पांचवें नंबर पर उतरकर 80 रन बनाए और ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में विकेटकीपिंग भी की। द्रविड़ से तुलना के बारे में राहुल ने कहा, ‘उनके जैसे बल्लेबाज के साथ तुलना सम्मान है। बहुत पहले से ऐसी तुलना की जाती रही है। वह राहुल द्रविड़ हैं और मैं राहुल इसलिए इस तरह की तुलना होती रही और वह उन लोगों में शामिल हैं जिनके साथ मैंने क्रिकेट और बल्लेबाजी पर काफी बात की है और वह भी उसी राज्य (कर्नाटक) के रहने वाले हैं।’ द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका में 2003 में खेले विश्व कप में विकेटकीपर की भूमिका निभायी थी।

महाराष्ट्र का खेलो इंडिया युवा खेलों में दबदबा कायम January 17, 2020 at 05:05AM

गुवाहाटी असम की शिवांगी शर्मा और कर्नाटक की खुशी दिनेश ने शुक्रवार को यहां युवा खेलों के आठवें दिन तैराकी स्पर्धा में दो-दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। हालांकि ने शीर्ष पर कब्जा बरकरार रखा है। तेरह साल के भारोत्तोलक गोलोम टिंकू ने अरुणाचल प्रदेश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया। वहीं महाराष्ट्र ने पर पांच स्वर्ण की बढ़त बनाए रखी है। महाराष्ट्र के अब 41 स्वर्ण, 43 रजत से कुल 149 पदक हो गये हैं। शुक्रवार को निशानेबाजी और कुश्ती से काफी स्वर्ण पदक मिले। हरियाणा ने इसका फायदा उठाकर अपने स्वर्ण पदकों की संख्या 36 कर ली और उसके कुल पदक 111 हैं। हरियाणा के पिस्टल निशानेबाज विभूति भूटिया (अंडर-21) और एशियाई युवा रजत पदक विजेता शिखा नरवाल (अंडर-17) ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धाओं में पहला स्थान हासिल किया। कुश्ती स्पर्धा में हरियाणा के दबदबे को साफ देखा जा सकता था जिसने शुक्रवार को दांव पर लगे 11 स्वर्ण में से छह अपने नाम किए। शिवांगी शर्मा ने पूल में 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में पहला स्वर्ण जीता और इसके बाद उन्होंने 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में सोना हासिल किया। खुशी दिनेश ने बालिका अंडर-17 फ्रीस्टाइल स्पर्धा में 200 मीटर और 800 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। कर्नाटक के पांच तैराकों ने दिन में पांच स्वर्ण जबकि महाराष्ट्र के तीन स्वर्ण हासिल किए।