Sunday, November 14, 2021

भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट:वर्ल्ड कप में हो बेस्ट ऑफ-3 फाइनल का फॉर्मेट, टॉस नतीजे तय करेगा तो टूर्नामेंट फीका हो जाएगा November 14, 2021 at 03:57PM

टी-20 वर्ल्ड कप में धनवर्षा:विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया को मिले 12 करोड़, न्यूजीलैंड भी मालामाल; टीम इंडिया के खाते में आए लाखों रुपए November 14, 2021 at 03:53PM

ऑस्ट्रेलिया के टी-20 चैंपियन बनने की कहानी:थोड़ी सी किस्मत और बहुत सारे आत्मविश्वास ने दिलाया विश्व खिताब, टूर्नामेंट से पहले लगातार 5 सीरीज हारकर आई थी टीम November 14, 2021 at 04:03PM

टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के नायक:किसके बल्ले ने उगली आग, किसकी गेंदों ने मचाया कोहराम; जानें सब कुछ November 14, 2021 at 03:58PM

खत्म हुआ 14 साल का इंतजार:5 वनडे वर्ल्ड कप, 2 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 वर्ल्ड कप भी किया अपने नाम November 14, 2021 at 03:47PM

VIDEO में देखें:स्टार्क की गेंद पर हेजलवुड ने कैच छोड़ा फिर दुबई में विलियम्सन का तूफान आ गया November 14, 2021 at 03:47PM

ऑस्ट्रेलिया के 2 हीरो... एक की हुई थी IPL में बेइज्जती तो दूसरे सिलेक्शन पर उठा था सवाल November 14, 2021 at 03:40PM

नई दिल्लीऑस्ट्रेलिया टी-20 वर्ल्ड कप कप का नया किंग बन चुका है। उसने दुबई के खचाखच भरे दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में चिर-प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराकर कर पहली बार टाइटल अपने नाम किया। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड को लगातार तीसरी बार लिमिटेड ओवरों के आईसीसी टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में हार मिली है। उसे वनडे वर्ल्ड कप-2015 में ऑस्ट्रेलिया और वनडे वर्ल्ड कप-2019 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड से हार मिली थी। ऑस्ट्रेलिया की खिताबी जीत के हीरो रहे मैन ऑफ द टूर्नामेंट (53 रन) और मैन ऑफ द मैच (नाबाद 77 रन)। इन दोनों खिलाड़ी के बारे में अगर कहा जाए कि ये लोहे के जिगर वाले हैं तो कतई गलत नहीं होगा। मिशेल मार्श के टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में सिलेक्शन पर सवाल उठे थे तो दूसरी ओर डेविड वॉर्नर की इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में घेर बेइज्जती हुई थी। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तानी से हटाया और फिर बाद में उन्हें टीम से भी बाहर कर दिया था। वॉर्नर वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपनी कप्तानी में हैदराबाद को कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ अकेले दम पर खिताबी जीत दिलाई थी। वॉर्नर को उन तमाम जलालतों का सामना करना पड़ा, जिसकी उम्मीद शायद ही किसी क्रिकेट फैन ने की होगी। हालांकि, एक बात जो आखिरी सच है, वह यह है कि लोहे के जगर वाले वॉर्नर को तोड़ना आसान नहीं है। टी-20 वर्ल्ड कप में जब उन्हें मौका मिला तो उन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट को फिर अपने जौहर का दर्शन करा दिया। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले आरोन फिंच से जब वॉर्नर के बारे में जब सवाल किया गया तो उन्होंने बिना लाग-लपेट के कहा था- IPL में क्या हुआ इसका हमपर कोई असर नहीं पड़ेगा। वॉर्नर ही ओपनिंग करेंगे। दूसरी ओर, जब वॉर्नर से फॉर्म को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने फनी अंदाज में कहा- पहले मुझे खेलने तो दीजिए। फिर मेरी फॉर्म पर चर्चा करेंगे। 7 मैच में ठोके 289 रन डेविड वॉर्नर ने जो कहा उसे करके दिखाया। उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में 7 मैच खेलते हुए 48.16 के प्रभावी औसत से 289 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट टूर्नामेंट सबसे अधिक रन 303 रन बनाने वाले बाबर आजम (126.25) से कहीं अधिक 146.70 था। इस दौरान वॉर्नर के नाम 3 अर्धशतक रहे, जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 89 रन थे। उन्होंने अपने प्रदर्शन से न केवल हैदराबाद के मालिकन को गलत साबित किया, बल्कि उन आलोचकों को भी करारा जवाब दिया, जो उन्हें चूका हुआ मान रहे थे। ऐसा रहा मैच का रोमांच मैच की बात करें तो मिशेल मार्श (50 गेंदों में नाबाद 77 रन) की नाबाद पारी और डेविड वॉर्नर (38 गेंदों में 53 रन) के अहम अर्धशतकों के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पुरुष टी20 विश्व कप की पहली ट्रॉफी जीती। दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से जीत दर्ज की। 173 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सात गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। इस तरह दो साल पहले 50 ओवरों के विश्व कप में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से इंग्लैंड से फाइनल हारने वाली न्यूजीलैंड टीम को एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में उपविजेता रहकर ही संतोष करना पड़ा।

जो जीता टॉस वही बना बॉस, फाइनल शुरू होते ही लिखी जा चुकी थी न्यूजीलैंड की हार की स्क्रिप्ट November 14, 2021 at 09:21AM

दुबई 50 ओवर्स के पांच वर्ल्ड कप जीत चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम आखिरकार टी-20 की भी चैंपियन बन ही गई। दुबई में रविवार रात खेले गए फाइनल मुकाबले में उसने चिर न्यूजीलैंड को आठ विकेट से पटका। इस जीत के साथ ही इस बात पर भी आखिरी मुहर लग गई कि दुबई में टॉस जीतने वाला ही मैच का बॉस बनता है। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॉसऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट में लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच मैच जीते थे। जब न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले के टॉस में सिक्के ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच का साथ दिया तो उन्होंने बगैर वक्त गंवाए एक बार फिर पहले बोलिंग का फैसला किया। यानी इस अहम मुकाबले की शुरुआत के पहले ही किस्मत का साथ ऑस्ट्रेलिया को मिल गया था। टॉस जीतने वाली टीम ही जीतती है वर्ल्ड कपटी-20 वर्ल्ड कप के पुराने आंकड़े भी ऑस्ट्रेलिया के साथ खड़े हो गए थे। इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टॉस जीतने वाली टीम ने छह में से पांच बार मुकाबला भी अपने नाम किया था। सिर्फ एक बार 2009 में श्रीलंकाई टीम को पाकिस्तान के खिलाफ शिकस्त मिली थी जब उसने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। दुबई में 13 में से 11 मैच टॉस जीतने वाली टीम के नाम ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल दुबई के जिस मैदान पर हुआ वहां टूर्नामेंट के कुल 13 मैच खेले गए, जिसमें से 11 में जीत उसी टीम के हाथ लगी है जिसके कप्तान ने टॉस जीता। साल 2018 से दुबई के मैदान पर खेले गए आखिरी 20 टी-20 मैच में से 19 में जिस टीम ने भी 180 का आंकड़ा पार किया है उसकी जीत पक्की रही है। मगर न्यूजीलैंड न तो 180 का आंकड़ा पार कर पाई और न ही मैच जीत पाई। स्टार्क बनाम गप्टिल का बन गया रेकॉर्डफाइनल मुकाबले में पहली गेंद फेंकी जाने के साथ एक नया रेकॉर्ड बना। ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क वनडे वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहली गेंद फेंकने वाले पहले गेंदबाज बने। वहीं न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल वनडे वर्ल्ड कप फाइनल और टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहली गेंद का सामना करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इस वर्ल्ड कप से पहले ये दोनों टीमें 2015 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी आमने-सामने हुई थीं। और उस वक्त भी मैच की पहली गेंद ऑस्ट्रेलियाई पेसर स्टार्क ने डाली थी और उसका सामना कीवी ओपनर गप्टिल ने किया था। विलियमसन और बोल्ट की खास उपलब्धिटी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में उतरते ही केन विलियमसन और ट्रेंट बोल्ट के नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई। दोनों ऐसे पहले क्रिकेटर बन गए,जिन्होंने तीन अलग-अलग फॉर्मेट्स में लगातार तीन आईसीसी फाइनल्स खेले। ये दोनों 2019 में वने वर्ल्ड कप फाइनल (लॉर्ड्स) भी खेले थे और फिर इसी साल जून (साउथैम्पटन) में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में भी प्लेइंग इलेवन में थे। पांच महीने बाद ही दोनों दुबई में टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भी उतरे। दिलचस्प बात है कि ये दोनों 2008 में कुआलालंपुर में अंडर-19 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल भी खेले थे। भारत के खिलाफ उस मैच में टिम साउदी भी प्लेइंग इलेवन में थे।

ऑस्ट्रेलिया बना वर्ल्ड टी-20 का छठा चैंपियन, जानें भारत सहित किन टीमों ने कब जीते खिताब November 14, 2021 at 08:13AM

दुबई मिशेल मार्श के 50 गेंद में नाबाद 77 रन और डेविड वॉर्नर के अर्धशतक की मदद से वनडे क्रिकेट में पांच बार की विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर पहली बार टी20 विश्व कप जीत लिया। वह टूर्नामेंट का छठा चैंपियन बना है। इससे पहले भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज (दो बार) और श्रीलंका ने खिताब अपने नाम किए हैं। पहले बल्लेबाजी के लिए भेजी गई न्यूजीलैंड टीम ने कप्तान केन विलियमसन की 48 गेंद में 85 रन की पारी की मदद से चार विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में ‘बड़े मैचों के खिलाड़ी’ वॉर्नर (38 गेंद में 53 रन) और मार्श ने सात गेंद बाकी रहते महज दो विकेट खोकर टीम को जीत दिलाई। दो साल पहले 50 ओवरों के विश्व कप में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से इंग्लैंड से फाइनल हारने वाली न्यूजीलैंड टीम को एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट में उपविजेता रहकर ही संतोष करना पड़ा। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में शीर्ष क्रम की दो टीमों को इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। दोनों टीमों की मुलाकात एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में 2015 में हुई थी, जब दोनों पड़ोसियों ने टूर्नामेंट की सह-मेजबानी की थी। हालांकि ब्रेंडन मैकलम की टीम माइकल क्लार्क की टीम से मेलबर्न के मैदान पर हार गई थी। उस मैच में न्यूजीलैंड 183 रन पर ही सिमट गई थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबले में सात विकेट से जीत दर्ज की थी और पांचवीं बार विश्व कप के खिताब पर कब्जा किया था। कब किसने जीता खिताब
  • 2007: भारत
  • 2009: पाकिस्तान
  • 2010: इंग्लैंड
  • 2012: वेस्टइंडीज
  • 2014: श्रीलंका
  • 2016: वेस्टइंडीज

ऑस्ट्रेलिया T20 वर्ल्ड कप का नया बॉस, 6 साल में न्यूजीलैंड ने गंवाया तीसरा फाइनल, वॉर्नर-मार्श जीत के हीरो November 14, 2021 at 07:24AM

दुबई ऑस्ट्रेलियाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह बड़े मैचों के मास्टर हैं। टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने रिकॉर्ड 172 रन बनाने वाली न्यूजीलैंड को 7 गेंद शेष रहते 8 विकेट से हरा दिया। इस तरह टी-20 वर्ल्ड कप को नया चैंपियन मिल गया है, जबकि न्यूजीलैंड ने पिछले 6 वर्षों में तीसरी बार ICC टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में मात खाई है। इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप-2015 में ऑस्ट्रेलिया और वनडे वर्ल्ड कप-2019 में इंग्लैंड ने उसे फाइनल में हराया था। रिकॉर्ड 173 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम को आरोन फिंच (5) के रूप में शुरुआती झटका जरूर लगा, लेकिन इसके बाद डेविड वॉर्नर और ने कीवी गेंदबाजों की जमकर खबर ली और मुकाबला एकतरफा कर दिया। बड़े मैचों के खिलाड़ी माने जाने वाले वॉर्नर ने 38 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के उड़ाते हुए 53 रन ठोके, जबकि मिशेल मार्श ने 50 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के ठोकते हुए 77 रन की पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की जीत मुकम्मल की। कब किसने जीता खिताब2007: भारत 2009: पाकिस्तान 2010: इंग्लैंड 2012: वेस्टइंडीज 2014: श्रीलंका 2016: वेस्टइंडीज 2021: ऑस्ट्रेलिया इससे पहले कप्तान केन विलियमसन की 48 गेंद में 85 रन की पारी की मदद से न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 विकेट पर 172 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजी गई न्यूजीलैंड टीम पहले दस ओवर में रन बनाने के लिये जूझती नजर आई। मार्टिन गप्टिल ने 35 गेंद में 28 रन बनाये। इसके बाद विलियमसन ने 48 गेंद में 10 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 85 रन बनाकर पारी का नक्शा बदल दिया। न्यूजीलैंड ने आखिरी दस ओवरों में 115 रन बनाकर फाइनल मुकाबले को रोमांचक बनाने की नींव रख दी। अक्सर अपनी टीम के संकटमोचक साबित होने वाले विलियमसन ने बेहद खूबसूरती से बल्लेबाजी करते हुए पहली 16 गेंद में 15 रन बनाये। उस समय एडम जाम्पा किफायती गेंदबाजी कर रहे थे और गप्टिल फॉर्म में नहीं थे। एक बार लय पकड़ने के बाद विलियमसन ने खुलकर खेला और अगली 32 गेंद में 70 रन बनाये। विलियमसन टी20 विश्व कप फाइनल में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले कप्तान बन गए जिन्होंने श्रीलंका के कुमार संगकारा को पछाड़ा। उन्होंने 11वें ओवर में मिशेल स्टार्क को 19 रन जड़कर दबाव कम किया। इसी ओवर में जोश हेजलवुड ने उनका कैच भी छोड़ा। स्टार्क आज काफी महंगे साबित हुए जिन्होंने चार ओवर में 60 रन दिय। स्टार्क का दूसरा ओवर जहां खराब रहा तो तीसरा ओवर और भी बदतर था जिसमें न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने चार चौकों और एक छक्के के साथ 24 रन ले डाले। दूसरी ओर हेजलवुड ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि जाम्पा ने चार ओवर में 24 रन देकर एक विकेट चटकाया। न्यूजीलैंड की पारी कप्तान विलियमसन के नाम रही जिन्होंने साबित कर दिया कि उन्हें आधुनिक क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में क्यो शुमार किया जाता है। हर प्रारूप में तकनीकी कौशल के साथ संयम बनाये रखकर खेलना उनकी खूबी है और सबसे बड़ी बात यह है कि जरूरत के समय वह हमेशा फॉर्म में होते हैं।

T20 के नए चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मिले इतने करोड़, फिर भी IPL हारने वाली टीम से पीछे November 14, 2021 at 07:02AM

दुबई आईसीसी पुरुष टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल जीतते ही ऑस्ट्रेलिया पर 'लक्ष्मी' मेहरबान हो गई। विजेता कंगारू टीम को 1.6 मिलियन डॉलर यानी लगभग 12 करोड़ भारतीय रुपये का इनाम दिया गया। वहीं रनर-अप न्यूजीलैंड टीम को 6 करोड़ रुपये डॉलर की रकम मिली। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीम यानी इंग्लैंड और पाकिस्तान को 4-4 लाख अमेरिकी डॉलर (3 करोड़ रुपये) दिए गए। IPL के आगे बौनी प्राइज मनी दिलचस्प है कि इंडियन प्रीमियर लीग के सामने टी-20 विश्व कप की इनामी राशि बेहद कम है। इस साल यूएई में ही हुए आईपीएल टूर्नामेंट की विजेता टीम चेन्नई सुपरकिंग्स को 20 करोड़ की प्राइज मनी दी गई थी। यहां तक की फाइनल हारने वाली कोलकाता नाइटराइडर्स तक को 12.5 करोड़ रुपये मिले थे जो टी-20 विश्व विजेता टीम से ज्यादा है। प्लेऑफ में पहुंचने वाली आईपीएल की अन्य दो टीम को 8.75 करोड़ रुपये मिले थे। 16 टीमों को बतौर प्राइज मनी मिले 42 करोड़ रुपए आईसीसी सुपर 12 की स्टेज के बाद हर जीत पर टीमों को बोनस अवॉर्ड मिला। सुपर 12 स्टेज पर होने वाले कुल 30 मैचों में 40 हजार डॉलर यानी करीब 1 करोड़ 20 लाख डॉलर का इनाम बांटा गया। सुपर 12 स्टेज पर बाहर होने वाली हर टीम को 70 हजार डॉलर मिले। यानी कुल मिलाकर पांच लाख 60 हजार डॉलर की रकम यहां बांटी गई। राउंड-1 के मैच विनर को भी मिलेगी प्राइज राउंड वन से बाहर होने वाली चारों टीमों को 40-40 हजार डॉलर मिले। यानी कुल मिलाकर एक लाख 60 हजार डॉलर की रकम यहां खर्च की गई। राउंड 1 में बांग्लादेश, आयरलैंड, नामीबिया, नीदरलैंड्स, ओमान, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड और श्रीलंका की टीमें थी। वहीं अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमें सीधे सुपर-12 स्टेज तक पहुंची थी। ऑस्ट्रेलिया पहली बार बना टी-20 का बॉसखिताबी मुकाबले में कप्तान केन विलियमसन की पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने टॉस गंवाने के बाद चार विकेट खोकर 172 रन बनाए थे। यह टी-20 फाइनल के इतिहास का सर्वोच्च स्कोर भी था। मगर जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सात गेंद पहले ही बेहद आसानी से यह टोटल चेज कर लिया। खब्बू ओपनर डेविड वॉर्नर ने 38 गेंद में 53 रन बनाए। कंगारुओं ने आठ विकेट से मैदान मारा।

Video: जीवनदान के बाद कंगारू बोलर्स के लिए 'काल' बने विलियमसन, बनाया गजब रिकॉर्ड November 14, 2021 at 06:06AM

दुबईऑस्ट्रेलियाई टीम जब न्यूजीलैंड की पारी खत्म होने के बाद ड्रेसिंग रूम लौट रही होगी तो उसे सबसे ज्यादा पछतावा इस बात से होगा कि उसने कीवी कप्तान को जीवनदान दिया। टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के खिताबी मुकाबले में यह जीवनदान विलियमसन को 11वें ओवर की चौथी गेंद पर मिला था, जब स्टार्क की गेंद पर जोश हेजलवुड ने लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर कैच छोड़ दिया था। गेंद सीमारेखा के बाहर 4 रनों के लिए चली गई थी। इसके बाद जो कुछ हुआ वह सभी ने देखा। केन विलियमसन ने जीवनदान का खूब फायदा उठाया और 48 गेंदों में 10 चौके और 3 छक्के उड़ाते हुए न केवल 85 रनों का तूफानी स्कोर बनाया, बल्कि अपनी टीम को 4 विकेट पर 172 रन तक पहुंचने में अहम भूमिका भी निभाई। यह टी-20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में बनाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर है, जबकि बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने मार्लोन सैमुअल्स के रिकॉर्ड की बराबरी की है। सैमुअलस ने इंग्लैंड के खिलाफ 2016 में नाबाद 85 रनों की पारी खेलकर वेस्टइंडीज को वर्ल्ड चैंपियन बना दिया था। स्टार्क को एक ओवर में ठोके 5 चौके और एक छक्काविलियमसन की तूफानी पारी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने शुरुआत 18 रन 19 गेंदों में बनाए और उसके बाद 67 रन महज 29 गेंदों में ठोके। यही नहीं, इस दौरान के एक ओवर में 5 बाउंड्री भी ठोकी। विलियमसन ने पारी के 16वें ओवर (4, 4, 6, 0, 4, 4) में 4 चौके और एक छक्का जड़ा और कुल 22 रन कूट डाले। फाइनल में सबसे बड़ा स्कोरकप्तान केन विलियम्सन (85) की शानदार पारी की बदौलत दुबई इंटनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 173 रनों का लक्ष्य दिया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कीवी टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। यह फाइनल में बनाया गया किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर है। टीम की ओर से कप्तान विलियम्सन और ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों में 68 रनों की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। वहीं, एडम जाम्पा ने एक विकेट लिया।

क्या भारत और पाकिस्तान के बीच खेली जाएगी सीरीज? सौरभ गांगुली बोले- मेरे हाथ में कंट्रोल नहीं November 14, 2021 at 05:29AM

नई दिल्लीभारत और पाकिस्तान के बीच मैच का फैंस का बेसब्री से इंतजार रहता है। पिछली बार दोनों टीमों के बीच 2012 में द्विपक्षीय सीरीज खेली गई थी। तब पाकिस्तान खेलने के लिए भारत आया था। हालांकि, दोनों टीमें ICC इवेंट्स में भिड़ते रहती हैं। दोनों टीमों के बीच हाल ही में ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2021 में मैच खेला गया था। कहने की जरूरत नहीं है कि यह टूर्नामेंट का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल भी था। ये दोनों टीमें कभी-कभी ही आमने-सामने होती हैं और प्रशंसक टिकट के लिए महीनों पहले से लाइन लगाते हैं। क्या भारत और पाकिस्तान द्विपक्षीय श्रृंखला में एक-दूसरे को अधिक बार खेलना शुरू करेंगे, यह एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब दो क्रिकेट बोर्डों को देना होगा। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली से यह सवाल पूछा गया से भी यह सवाल पूछा गया। 40वें शारजाह अंतरराष्ट्रीय पुस्तक मेले में उन्होंने इस सवाल के जवाब में कहा, 'यह बोर्ड के हाथ में नहीं है। विश्व टूर्नामेंट में दोनों टीमें एक-दूसरे से खेलती हैं। द्विपक्षीय क्रिकेट वर्षों से बंद है और यह कुछ ऐसा है, जिस पर संबंधित सरकारों को काम करना है। यह रमीज के हाथ में नहीं है, न ही मेरे।' पीसीबी के बॉस रमीज राजा ने भी पहले कहा था कि मौजूदा समय में दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन असंभव है। पीसीबी को इसे पूरा करने की कोई जल्दी नहीं है क्योंकि और भी महत्वपूर्ण मामले हैं जिन पर ध्यान देना है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पैसे से पाकिस्तान क्रिकेट जिंदा है। जिस दिन बीसीसीआई या भारत चाहेगा पाकिस्तान क्रिकेट बर्बाद हो जाएगा।

मौत को मात देकर लौटा न्यूजीलैंड का पूर्व क्रिकेटर, बोला- नहीं जानता आगे क्या होगा November 14, 2021 at 02:57AM

कैनबरान्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस केर्न्स ने जिंदगी की लड़ाई जीतने के तीन महीने बाद कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि जीवित हैं। तीन महीने पहले उनकी दिल की सर्जरी की गई, जिसके बाद उन्हें कई और सर्जरी से गुजरना पड़ा, जिससे उन्हें जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया और इसी दौरान ‘स्पाइनल स्ट्रोक’ के कारण उनका निचला हिस्सा लकवाग्रस्त हो गया जिससे यह 51 वर्षीय उबरने की कोशिश कर रहा है। केर्न्स ने ‘कैनबरा टाइम्स’ से कहा, ‘हम नहीं जानते कि आगे क्या होगा। मैं नहीं जानता कि मैं चल पाऊंगा या नहीं, नहीं जानता कि खड़ा हो पाऊंगा या नहीं, लेकिन शायद मैं खड़ा हो सकता हूं। मैं शायद चल सकता हूं। सिर्फ एक ही विकल्प बचा है कि इलाज प्रक्रिया को जारी रखें। मैं सिर्फ भाग्यशाली नहीं हूं बल्कि मैं बहुत बहुत भाग्यशाली हूं कि मैं जीवित हूं।’ वह अब लकवे से उबर रहे हैं जिससे उन्हें तीन महीने में पहली बार अपनी छाती और बांह का इस्तेमाल करने को कहा गया है। उन्होंने कहा, ‘इस प्रक्रिया को जारी रखने की सबसे अच्छी चीज यही है कि अगर ऐसा कुछ फिर होता तो है तो आपको तैयार रहना चाहिए।’ अपने समय के सर्वश्रेष्ठ हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक केर्न्स ने न्यूजीलैंड के लिये 62 टेस्ट, 215 वनडे और दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। उनकी पत्नी मेलानी ने कहा, ‘क्रिस को सिर्फ एक दिन ही स्ट्रोक नहीं पड़ा, बल्कि वह दो हफ्तों तक मौत के करीब रहा। वह अब हमारे पास है। हां, कुछ शारीरिक चुनौतियां हैं, लेकिन जिम में उन्होंने स्टाफ से कहा कि तुम मुझे बताओ क्या करना है और मैं इसे पूरा करूंगा।'

T20 वर्ल्ड कप फाइनल से ठीक पहले हिली दुबई की धरती, आया 6.2 की तीव्रता का भूकंप November 14, 2021 at 04:12AM

दुबई टी-20 वर्ल्ड कप-2021 में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी मुकाबले से ठीक पहले दुबई में जबरदस्त भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई है और भूकंप का केंद्र दक्षिणी ईरान में था। भूकंप के झटके इतने तगड़े थे कि लोग बिल्डिंग से निकलकर बाहर आ गए थे। हालांकि, किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। दूसरी ओर, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टूर्नामेंट के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश किया तो दूसरे सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को धूल चटाकर फाइनल में जगह बनाई है। इस महामुकाबले में जो भी टीम जीतेगी वह पहली बार टी20 विश्व कप का विजेता बनेगी। दोनों टीमों ने अब तक खिताब नहीं जीता है। ऑस्ट्रेलिया 2010 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन इंग्लैंड से हार मिली थी। कीवी टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। टीमें इस प्रकार हैंन्यूजीलैंड इलेवन: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट। ऑस्ट्रेलिया इलेवन: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जंम्पा और जोश हेजलवुड।

वर्ल्ड T20 फाइनल: न्यूजीलैंड 10 ओवर में 57/1, विलियमसन और गप्टिल ने संभाला मोर्चा November 14, 2021 at 03:33AM

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप-2021 का खिताबी मुकाबला आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है।

कोहली के बाद धोनी के 'फैन' बने WWE स्टार जॉन सीना, शेयर की माही की खास तस्वीर November 14, 2021 at 02:53AM

नई दिल्लीवर्ल्ड रेसलिंग एंटरटेनमेंट (WWE) और हॉलीवुड फिल्मों के फैंस के बीच के नाम का जबरदस्त क्रेज है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और खास बात है कि इंस्टाग्राम पर वह फोटोशॉप्ड और कुछ खास तस्वीर शेयर करते हैं, बजाय कि दूसरे सेलिब्रिटीज की तरह अपनी तस्वीर के। उन्होंने अब ऐसी तस्वीर शेयर की है, जिसका भारत से खास संबंध है। जी, हां। यह तस्वीर पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की है। इससे पहले उन्होंने भारतीय टीम के वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली की तस्वीर शेयर की थी। रिकॉर्ड 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन और 13 बार के WWE चैंपियन सीना ने जैसे ही धोनी की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की फैंस की ताबड़तोड़ प्रतिकिया देखने को मिली। यह तस्वीर तब की है, जब धोनी भारतीय टीम के मेंटॉर के रूप में टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के आखिरी मैच में नामीबिया के खिलाफ 8 नवंबर को मैच के बाद हाथ मिलाने के लिए ड्रेसिंग रूम से बाहर निकल रहे थे। धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 में वर्ल्ड टी-20 और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। धोनी को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मेंटॉर बनाया गया था और टीम इंडिया का सफर लीग में ही खत्म हो गया था। भारत को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रमश: 10 और 8 विकेट से हार मिली थी। इससे ठीक पहले माही की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल-2021 का खिताब जीता था।

AUSvNZ LIVE: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल, स्टेडियम पहुंचीं दोनों टीम November 14, 2021 at 02:29AM

दुबई न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया, टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत से पहले इन दोनों टीमों को खिताब के दावेदारों में नहीं माना जा रहा था। शुरुआत भी कुछ इसी तरह की हुई। न्यूजीलैंड को अपने पहले ही मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा तो ऑस्ट्रेलिया को भी लीग स्टेज में खिताब के प्रबल दावदारों में से एक इंग्लैंड के खिलाफ हार मिली। लेकिन, दोनों टीमें सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रहीं। यहां देखें लाइव कमेंट्री केन का दावा मजबूत आस्ट्रेलियाई टीम का अपने तस्मानियाई प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड पर पलड़ा हमेशा भारी रहा है। टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के बीच इससे पहले एक बार ही भिड़ंत हुई है जिसमें न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है। लेकिन ओवरऑल की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का रेकॉर्ड कहीं बेहतर है। हालांकि क्रिकेट में इतिहास से ज्यादा वर्तमान का महत्व होता है। न्यूजीलैंड मुकाबले की फेवरेट इस मायने में केन विलियमसन की टीम आरोन फिंच की अगुआई वाली टीम पर मौजूदा समय में भारी नजर आ रही है। 2019 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद केन की अगुआई में न्यूजीलैंड ने एकमात्र वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीता। टीम अब लगातार तीसरी बार आईसीसी वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। लीग मुकाबलों के प्रदर्शन के आधार पर भी न्यूजीलैंड का दावा ऑस्ट्रेलिया पर मजबूत लग रहा है। तेज गेंदबाज लगाएंगे ब्रेकवैसे तो यह पूरा टूर्नामेंट ही बल्लेबाजों के मूफीद रहा है। बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीतती रही है। हालांकि कुछ मुकाबले ऐसे भी हुए जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम भी जीती,।फिर भी अगर फाइनल की बात करें तो न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया की तुलना में मजबूत नजर आ रही है। मार्टिन गप्टिल का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 में रेकॉर्ड काफी अच्छा है और उनके ओपनिंग जोड़ीदार डेरिल मिचेल भी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने के बाद फाइनल में खेलेंगे। ऑलराउंडर पर दारोमदारजहां तक ऑस्ट्रेलिया की बात है तो उसका दारोमदार खासतौर पर ऑलराउंडर पर होगा। मिचेल मार्श ने इस दिशा में साबित भी किया है। हालांकि ग्लेन मैक्सवेल बैट से नाकाम रहे हैं लेकिन उन्होंने छठे गेंदबाज के रूप में बेहतरीन काम किया है। मार्कस स्टोइनिस और पैट कमिंस भी अपनी तूफानी गेंदबाजी के साथ ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन इन्हें टूर्नामेंट में अब तक खास मौके नहीं मिले हैं।

'हीरो' मैथ्यू वेड की बैटिंग क्रम को लेकर आरोन फिंच का बड़ा बयान, बोले- हो सकता है प्रमोशन November 14, 2021 at 01:58AM

दुबईरविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप फाइनल को लेकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने रविवार को कहा कि के बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आने की संभावना है ताकि वह अपनी बल्लेबाजी की काबिलियत को दिखा सकें। टूर्नामेंट के इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ कि जब वेड और मार्कस स्टोइनिस ने पाकिस्तान के खिलाफ मुश्किल लग रहे मैच में, हसन अली के कैच छोड़ने के बाद तीन गेंदों पर तीन छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचा दिया। मैच के 19वें ओवर में वेड ने सिर्फ 17 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाकर पाकिस्तान के 176 रन के स्कोर को एक ओवर शेष रहते पूरा कर लिया। सेमीफाइनल में वेड के प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर फिंच ने कहा, ‘हां, संभावित रूप से, हमने उस दिन उनको ऊपर के क्रम में भेजने की बात की थी, लेकिन पाकिस्तान के लेग स्पिनर शादाब खान के कारण उन्हें अंत के ओवरों के लिए रोक कर रखा। इसके बाद, जो उन्होंने किया वह सबको पता हैं।’ फिंच ने आगे कहा, ‘वास्तव में वह (वेड) बल्लेबाजी क्रम में प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। हमने उन्हें सलामी बल्लेबाजी के साथ तीन पर भी खेलते देखा हैं और अब वह सात नंबर पर खेल रहे हैं। इसलिए वह हमारी टीम को काफी फायदा पहुंचाते हैं।’

अमेरिका में खेला जाएगा 2024 का T-20 वर्ल्ड कप?:20 टीमें ले सकती हैं हिस्सा, 2028 लॉस एंजिलिस ओलिंपिक को देखते हुए जल्द होगा फैसला November 14, 2021 at 01:18AM

न्यूजीलैंड के 5 खिलाड़ियों के लिए खास होगा आज का फाइनल, World T20 में होगा ऐसा पहली बार November 14, 2021 at 01:03AM

दुबई न्यूजीलैंड की टीम अगर टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतती है तो उसके लिए तो बड़ी बात होगी ही, उसके पांच प्लेयर्स के लिए यह बहुत खास उपलब्धि होगी। ऐसी उपलब्धि, जिसको दोहराना दूसरे खिलाड़ियों के लिए आसान नहीं होगा। इसी साल टेस्ट फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली कीवी टीम के पांच खिलाड़ी टी-20 वर्ल्ड कप टीम में भी शामिल हैं। इनमें से चार तो लगभग हर मैच में प्लेइंग इलेवन के हिस्सा रहे हैं। कैप्टन केन विलियमसन, डेवोन कॉन्वे (चोट की वजह से फाइनल नहीं खेल पाएंगे), टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट के अलावा काइल जैमीसन (पिछले छह मैचों में मौका नहीं मिला) टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी खेले थे। अगर टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जैमीसन को मौका मिलता है तो दोनों फॉर्मेट की वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने की बड़ी उपलब्धि इन खिलाड़ियों के नाम होगी। भविष्य में इस उपलब्धि को दोहाराना किसी टीम या कम से कम खिलाड़ी के लिए इतना आसान नहीं होगा। ऐसा हो सकता है पहली बार न्यूजीलैंड ने इस साल 23 जून को साउथैम्पटन में भारत को आठ विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पहला चैंपियन बनने की उपलब्धि हासिल की थी। न्यूजीलैंड ने केवल दूसरी बार आईसीसी द्वारा आयोजित किसी टूर्नामेंट का खिताब जीता था। साल 2000 में न्यूजीलैंड ने भारत को चार विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था जो उसका पहला आईसीसी खिताब था। अगर कीवी टीम टी-20 का विश्व खिताब जीतती है तो खेल के सबसे बड़े और सबसे छोटे फॉर्मेट का एकसाथ और एक साल में खिताब जीतने वाली वह पहली टीम बनेगी। दोनों टीम ने कभी नहीं जीता टी-20 वर्ल्ड कपऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने आज तक टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीता है। ऑस्ट्रेलिया वैसे 2010 के टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था जहां उसे इंग्लैंड ने 7 विकेट से हरा दिया था। न्यूजीलैंड ने पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में एंट्री की है। आईसीसी के टूर्नामेंट्स में लगातार अच्छा कर रही कीवी टीम को खिताब का दावेदार माना जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया उसको कम करके नहीं आंक सकता। न्यूट्रल वेन्यू पर केवल दूसरा मैचऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वैसे तो अब तक कुल 14 टी-20 इंटरनैशनल मैच खेले गए हैं लेकिन न्यूट्रल वेन्यू पर इन दो टीमों के बीच केवल एक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला गया है। यह मुकाबला पिछले टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान 18 मार्च 2016 को धर्मशाला में खेला गया था, जिसे न्यूजीलैंड ने 8 रन से जीता था। आईसीसी के पुरुषों के टूर्नामेंटों के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड
  • 2009 के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया जीता 6 विकेट से
  • 2015 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया जीता 7 विकेट से

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने मांगी माफी:कैच छोड़ने पर ट्रोल हुए थे हसन अली, बोले- मैं आपकी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा November 13, 2021 at 11:34PM

T20 WC Final Aus vs NZ: कब और कहां देखें टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल November 14, 2021 at 12:11AM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड, टी20 वर्ल्ड कप 2021 के फाइनल में पहुंच चुकी हैं। दोनों ने अभी तक एक भी बार यह खिताब नहीं जीता है। यानी इतना तो तय है कि इस टूर्नमेंट को नया चैंपियन मिलेगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच ट्रांस-तस्मानिया प्रतिद्वंद्विता है। ऑस्ट्रेलिया 8 बार वर्ल्ड कप (50 ओवर और 20 ओवर) के फाइनल में पहुंचा है। वहीं न्यूजीलैंड 2015 और 2019 के वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचा है। 14 नवंबर को खेले जाने वाले इस फाइनल मुकाबले में जानिए सभी जरूरी बातें कब खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच? ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच रविवार 14 नवंबर को खेला जाएगा। कब शुरू होगा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला टी20 वर्ल्ड कप फाइनल? ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप फाइनल भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा। टॉस शाम 7 बजे होगा। कहां खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप फाइनल मैच? आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कहां देख सकते हैं ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मैच? ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड मैच स्टार स्पोटर्स नेटवर्क पर प्रसारित होगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का अपडेट और स्कोरकार्ड आप कहां देख सकते हैं? आप मैच की लाइव बॉल बाय बॉल कॉमेंट्री, प्लेयर्स के रिकॉर्ड, लाइव मैच अपडेट और सभी हाइलाइट्स आप nbt.in/sports पर देख सकते हैं।