Monday, October 25, 2021

आ गई हार्दिक पंड्या की स्कैन रिपोर्ट, कितनी गंभीर है भारतीय ऑलराउंडर की चोट October 25, 2021 at 08:54AM

दुबई वर्ल्ड टी-20 में पाकिस्तान से हार के बाद भारतीय खेमे में पहली खुशखबरी आई है। भारत के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या अब फिट हो चुके हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले मैच के लिए उपलब्ध होंगे। पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान पंड्या अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे, जिसके बाद वह फील्डिंग के लिए नहीं उतरे थे, उनकी जगह ईशान किशन ने फील्डिंग की थी। अब इस ऑलराउंडर की चोट पर अपडेट आया है। समाचार एजेंसी एएनआई के सूत्रों की माने तो हार्दिक अब पहले से बेहतर हैं। सावधानी के लिए स्कैन किया गया था, क्योंकि टीम मैनेजमेंट अपने इस खिलाड़ी को लेकर कोई कोताही नहीं बरतना चाहता था। भारत को अब अगला मैच 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से खेलना है। पंड्या ने पाक के खिलाफ आठ गेंद में 11 रन बनाए थे। याद हो कि पाकिस्तान ने पहली बार भारत को वर्ल्ड कप में हराया। पाकिस्तान ने पहले शानदार गेंदबाजी की और भारतीय टीम को 151 के स्कोर पर रोका। इसके बाद उसके कप्तान बाबर आजम और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने कमाल का खेल दिखाया। पाकिस्तान ने बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। हार्दिक की फिटनेस पर पहले से ही सवाल उठ रहे थे। हार्दिक ने खुद मैच से पहले अपनी फिटनेस पर कहा था कि वह इस मैच में तो बोलिंग नहीं करेंगे। हालांकि शनिवार को मैच की पूर्व संध्या पर कहा था कि अगर हार्दिक गेंदबाजी नहीं भी करते हैं तो भी वह बतौर बल्लेबाज टीम के लिए नंबर छह पर काफी उपयोगी हैं।

मारो मुझे मारो...बोलने वाला पाकिस्तानी फैन का VIDEO फिर वायरल, आप भी देखिए October 25, 2021 at 08:14AM

नई दिल्ली 'वक्त बदल गए...जज्बात बदल गए, मारो मुझे मारो।' यह वीडियो तो आपने दो साल पहले खूब देखे होंगे जब पाकिस्तानी फैन मोमिन के आंसू रूक नहीं रहे थे लेकिन अब उसी पाकिस्तानी फैन एक दूसरा वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। पाकिस्तान ने रविवार को टी20 विश्व कप 2021 में भारत को पहली बार मात दी। दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 चरण के अपने पहले मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार मिली। इस जीत से पाकिस्तान में जश्न का माहौल है। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अपने सोशल मीडिया के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें मोमिन यह कहते हैं, ' और इस दफा तो वाकई में मेरे वक्त बदल दिए, जज्बात बदल दिए, हालात बदल दिए। 10 विकेटों से यार। मतलब जीतने का एक तरीका होता है। मतलब इतनी बुरी तरह हराया यार। अब रेकॉर्ड तोड़ना था तो ऐसे तो हराना था ना।' पाकिस्तानी फैन के इस वीडियो को देख एक फैन ने लिखा, ' ये बंदा अपनी अलग ही दुनिया में जी रहा है तो दूसरे यूजर ने बीसीसीआई को टैग करते हुए कॉमेंट किया, ' हे भगवान, आईसीसी भी ट्रोल कर रहा है।' एक अन्य फैन ने कहा, ' पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ अभी एक मैच जीता है। टूर्नामेंट नहीं। यदि पाकिस्तान टूर्नामेंट जीतना चाहता है तो उसे दोबारा टीम इंडिया से भिड़ना होगा।' 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद मोमिन का डायलॉग हुआ था फेमस साल 2019 के वनडे वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। उस मैच में हिटमैन रोहित शर्मा के बल्ले से 140 रन निकले थे वहीं कप्तान विराट कोहली ने 77 जबकि केएल राहुल ने 57 रन की पारी खेली थी। इस मैच में पाकिस्तान की हार के बाद मोमिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था जिसमें वह हालात और जज्बात वाला डायलॉग बोलते हुए नजर आए थे। पाकिस्तान ने 151 रन पर भारत को रोका पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को 151 रन पर रोक दिया। इसके बाद उसने 13 गेंद बाकी रहते बिना कोई नुकसान के लक्ष्य हासिल कर लिया। कप्न्तान बाबर आजम और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के बीच अटूट साझेदारियों के दम पर पाक ने 10 विकेट से मैच अपने नाम किया। भारत और पाक छठी बार टी20 विश्व कप में आमने सामने थे इससे पहले भारत ने आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान को 5 बार हराया था। दोनों टीमों के बीच टी20 विश्व कप में यह छठी भिड़ंत थी। वनडे विश्व कप में भी

मुजीब-राशिद की फिरकी का चला जादू, अफगानिस्तान की T20 में सबसे बड़ी जीत October 25, 2021 at 07:16AM

शारजाह अनुभवी नजीबुल्लाह जादरान की अगुआई में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के उपयोगी योगदान तथा ऑफ के पांच विकेट की बदौलत अफगानिस्तान ने क्वालीफायर्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्कॉटलैंड को 130 रन से करारी शिकस्त देकर टी20 विश्व कप में धमाकेदार शुरुआत की। अफगानिस्तान ने सुपर 12 के ग्रुप दो के इस मैच टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 190 रन बनाए और फिर क्वालीफायर्स में बांग्लादेश जैसी टीम को हराने वाले स्कॉटलैंड को 10.2 ओवर में 60 रन पर ढेर कर दिया। टी20 विश्व कप में यह ज्वाइंट रूप से दूसरी सबसे बड़ी जीत है अफगानिस्तान की यह रनों के लिहाज से टी20 में सबसे बड़ी जीत है जबकि टी20 विश्व कप में यह संयुक्त रूप से दूसरी बड़ी जीत है। दरान ने पारी की आखिरी गेंद पर आउट होने से पहले 34 गेंदों पर 59 रन बनए जिसमें पांच चौके और तीन छक्के शामिल हैं। उन्होंने रहमनुल्लाह गुरबाज (37 गेंदों पर 42 रन, एक चौका, चार छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिये 87 रन जोड़े। इससे पहले सलामी बल्लेबाज हजरातुल्लाह जजई ने 30 गेंदों पर तीन चौकों और इतने ही छक्कों की मदद से 44 रन की धमाकेदार पारी खेली। स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों ने स्पिनर्स के सामने टेके घुटने स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों के पास अफगानिस्तान के स्पिन आक्रमण का कोई जवाब नहीं था। मुजीब ने चार ओवर में 20 रन देकर पांच विकेट लिये। इसके बाद लेग का जादू चला जिन्होंने नौ रन देकर चार विकेट हासिल किये। एक विकेट तेज गेंदबाज नवीन उल हक ने लिया। स्कॉटलैंड के केवल तीन बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे। पिच धीमी थी, स्पिनरों के अनुकूल थी और अफगानिस्तान के पास विश्वस्तरीय स्पिनर थे। मुजीब ने पारी के चौथे और अपने दूसरे ओवर में कहर बरपाया। वह हैट्रिक से चूक गये लेकिन उन्होंने इस ओवर में कप्तान काइल कोएट्जर (10), अनुभवी कैलम मैकलॉयड और रिची बैरिंगटन को पवेलियन भेजा। मुजीब के बाद राशिद ने दिखाया कमाल मुजीब ने इसके बाद स्कॉटलैंड की तरफ से सर्वाधिक 25 रन बनाने वाले जार्ज मुन्से को बोल्ड किया और फिर मार्क वॉट (एक) के रूप में अपना पांचवां विकेट लेकर करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसके बाद राशिद ने अपना कमाल दिखाया। उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों को समेटा जिनमें क्रिस ग्रीव्स (12) भी शामिल थे जो दोहरे अंक में पहुंचने वाले तीसरे बल्लेबाज थे। उन्होंने अपने तीसरे ओवर में लगातार गेंदों पर विकेट लेकर स्कॉटलैंड की पारी का अंत किया। इससे पूर्व पिछले विश्व कप के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 82.61 प्रतिशत मैच जीतने वाले अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी रही। जजई और मोहम्मद शहजाद (15 गेंदों पर 22 रन) ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़कर पावरप्ले के ओवरों का पूरा फायदा उठाया। जजई ने इस बीच माइकल लीस्क और ब्रैडली व्हील पर छक्के भी जमाए। शहजाद का लीस्क पर लगाया गया छक्का 79 मीटर दूर गया था, लेकिन साफयान शरीफ (33 रन देकर दो) पर वह सही टाइमिंग से शॉट नहीं लगा पाये और डीप मिडविकेट पर आसान कैच दे बैठे। जजई भी अर्धशतक पूरा नहीं कर पाये और बायें हाथ के स्पिनर मार्क वॉट (23 रन देकर एक) की गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर विकेटों में समा गई। जादरान और गुरबाज ने संभाली जिम्मेदारी सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद अनुभवी जादरान और गुरबाज ने बखूबी जिम्मा संभाला। गुरबाज ने क्रिस ग्रीव्स, जोश डेवी से लेकर ब्रैड व्हील तक सभी की गेंद छह रन के लिये भेजी जबकि जादरान ने जब तब गेंद को सीमा रेखा तक पहुंचाया और फिर शरीफ की गेंद पर अपनी पारी का पहला छक्का लगाया और फिर वॉट का गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ा। गुरबाज ने हालांकि डेवी की फुलटॉस को एक्स्ट्रा कवर पर उछाल दिया जिससे वह अर्धशतक से चूक गए। जादरान ने हालांकि 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर शरीफ की गेंद पर मिडविकेट पर कैच दिया। कप्तान मोहम्मद नबी 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

शमी के खिलाफ भद्दे कॉमेंट्स पर फेसबुक का ऐक्शन, गद्दार-देशद्रोही कह रहे थे लोग October 25, 2021 at 08:06AM

नई दिल्लीयूएई-ओमान में जारी वर्ल्ड टी-20 में पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारतीय को अभद्र कमेंट्स का सामना करना पड़ा था। इंटरनेट यूजर्स ने उनके लिए गद्दार, देशद्रोही जैसे घटिया शब्दों तक का इस्तेमाल किया था, लेकिन अब फेसबुक ने उन सारी आपत्तिजनक टिप्पणियों को डिलिट कर दिया है। फेसबुक ने बयान में कहा कि किसी को भी, कहीं भी दुर्व्यवहार का अनुभव नहीं होना चाहिए। हम अपने प्लेटफॉर्म पर इसे नहीं चाहते। फेसबुक के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने भारतीय क्रिकेटर पर दुर्व्यवहार का निर्देश देने वाली टिप्पणियों को हटाने के लिए तुरंत उपाय शुरू किए और हम उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेंगे जो हमारे सामुदायिक मानकों का उल्लंघन करते हैं।’ प्रवक्ता ने कहा, ‘हमने हाल ही में धमकाने और उत्पीड़न पर अपनी नीति को अपडेट किए जाने की घोषणा की है जो सभी सार्वजनिक डेटा की सुरक्षा बढ़ाती है।’ विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम ने आईसीसी टी-20 विश्व कप अभियान की शुरुआत निराशाजनक रूप से की, क्योंकि उसने अपना पहला मुकाबला 10 विकेट से गंवा दिया। इस मैच में शमी 3.5 ओवर में 43 रन देकर सबसे महंगे गेंदबाज के रूप में उभरे। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रोलरों ने उनके निम्न प्रदर्शन को उनके धर्म से जोड़ा। फेसबुक लोगों की संरक्षित विशेषताओं जाति, धर्म, राष्ट्रीयता या यौन रुझान के आधार पर हमलों की अनुमति नहीं देता है। इसमें घृणास्पद संदर्भ में उपयोग किए जाने पर इमोजी का उपयोग भी शामिल है। कहा गया है कि प्लेटफॉर्म पर बदमाशी और उत्पीड़न की अनुमति नहीं है, लेकिन जब ऐसा होता है, तो कंपनी इसे बहुत गंभीरता से लेती है। अतीत और वर्तमान के कई क्रिकेटर भी शमी के समर्थन में सामने आए, जिन्हें सोशल मीडिया पर अपमानजनक और घृणित टिप्पणियां मिलीं। दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘जब हम टीम इंडिया का समर्थन करते हैं, तो हम टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का समर्थन करते हैं। मोहम्मद शमी। एक प्रतिबद्ध, विश्वस्तरीय गेंदबाज हैं। उनके पास किसी भी अन्य खिलाड़ी की तरह एक छुट्टी का दिन था। मैं शमी और टीम इंडिया के पीछे खड़ा हूं।’ पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन हमला चौंकाने वाला है और हम उनके साथ खड़े हैं। वह एक चैंपियन हैं और जो कोई भी भारत की टोपी पहनता है, उसके दिल में किसी ऑनलाइन भीड़ से कहीं ज्यादा भारत है। आपके साथ हूं शमी। अगले मैच में दिखा दो जलवा।’

जीत का नशा:इमरान बोले- भारत से बातचीत अभी ठीक नहीं, उन्हें कल ही क्रिकेट में करारी शिकस्त मिली है October 25, 2021 at 06:21AM

कभी ये 5 टीम भी खेलती थी IPL, अब इतिहास में दफन हुई ये फ्रैंचाइजियां October 25, 2021 at 06:58AM

दुबई आईपीएल के अगले सीजन से 8 की बजाय 10 टीमों की टक्कर देखने को मिलेगी। बीसीसीआई ने सोमवार को दो नई टीमों का ऐलान कर दिया है। संजीव गोयनका के मालिकाना हक वाले आरपीएसजी ग्रुप ने सर्वाधिक 7 हजार करोड़ की बोली लगाकर लखनऊ फ्रैंचाइजी अपने नाम की। दूसरी टीम अहमदाबाद की है, जिसे सीवीसी कैपिटल्स ग्रुप ने 5,166 करोड़ रुपये में खरीदी है। क्या आप जानते हैं इन पांच टीम का नाम इसके पहले डेक्कन चार्जर्स, कोच्ची टस्कर्स केरल, पुणे वॉरियर्स इंडिया, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और गुजरात लायंस जैसी फ्रैंचाइजी भी इक्का-दुक्का सीजन में नजर आ चुकीं हैं। मगर अलग-अलग कारणों के चलते बाद में गायब भी हो गई। इनमें से सिर्फ डेक्कन चार्जर्स टीम का मालिकाना हक बदला है, उस टीम को अब सनराइजर्स हैदराबाद के नाम से पहचाना जाता है। फाइनल तक पहुंची थी RPSराइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (RPS) और गुजरात लायंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का बैन लगने के बाद अस्तित्व में आई थी। दिलचस्प है कि आईपीएल का दूसरा सीजन डेक्कन चार्जर्स ने जीता था जबकि राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स धोनी की कप्तानी में फाइनल तक जरूर पहुंची, लेकिन खिताब मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया था। भारतीय बोर्ड की छप्परफाड़ कमाई बीसीसीआई को 2022 से आईपीएल में हिस्सा लेने वाली दो नई टीमों से 10,000 करोड़ रुपये के आसपास मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उसे 12,690 करोड़ रुपये की कमाई हुई। इससे पहले 2016 व 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स का स्वामित्व गोयनका के पास था। फ्रैंचाइजी को खरीदने की दौड़ में पिछड़ने वाली बड़ी कंपनियों में गौतम अडानी का अडानी समूह शामिल है जिसने लगभग पांच हजार करोड़ रुपये की बोली लगाई थी।

बेन स्टोक्स की इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी, क्या वर्ल्ड टी-20 में लेंगे हिस्सा? October 24, 2021 at 11:51PM

लंदनमानसिक स्वास्थ्य कारणों से क्रिकेट के हर प्रारूप से अनिश्चितकालीन ब्रेक लेने वाले स्टार हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को इस साल के आखिर में होने वाली एशेज श्रृंखला के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है। स्टोक्स भारत के खिलाफ घरेलू श्रृंखला और टी-20 विश्व कप से बाहर रहे। स्टोक्स ने मानसिक स्वास्थ्य और ऊंगली की चोट से उबरने के लिए जुलाई में क्रिकेट से ब्रेक लिया था। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने स्टोक्स के हवाले से कहा, ‘अपने मानसिक स्वास्थ्य के लिए मैने ब्रेक लिया था। मेरी ऊंगली की चोट भी अब ठीक है।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने साथी खिलाड़ियों से मिलने और उनके साथ खेलने का इंतजार है। मैं ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए तैयार हूं।’ ईसीबी की मेडिकल टीम और स्टोक्स के सलाहकार ने उन्हें अभ्यास बहाल करने के लिए हरी झंडी दे दी है। इंग्लैंड के पुरूष क्रिकेट के प्रबंधन निदेशक एशले जाइल्स ने कहा, ‘उसकी ऊंगली का आपरेशन बेहद कामयाब रहा। पिछले कुछ सप्ताह से मेरे, बेन , मेडिकल स्टाफ और उसकी प्रबंधन टीम के बीच काफी बात हुई। उसने मुझसे कहा कि वह वापसी के लिये तैयार है और एशेज श्रृंखला में अहम भूमिका निभाना चाहता है । वह टेस्ट टीम के साथ चार नवंबर को रवाना होगा।’

IPL में 10 साल पहले भी दिख चुका है 'दस का दम', 60 की जगह खेले जाएंगे 74 मैच October 25, 2021 at 06:02AM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में 8 की बजाए 10 टीमें एक चमचमाती ट्रोफी के लिए जोर आजमाइश करती हुई नजर आएंगी। संजीव गोयनका (Sanjiv Goenka) की आरपी-एसजी समूह ने लखनऊ फ्रेंचाइजी 7090 करोड़ रुपये में खरीदी जबकि इंटरनैशनल इक्विटी निवेश फर्म सीवीसी कैपिटल ( franchise) ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी 5600 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने नाम की। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को 2022 से आईपीएल में हिस्सा लेने वाली दो नई टीमों से 10 हजार करोड़ रुपये के आसपास मिलने की उम्मीद थी लेकिन उसे 12,690 करोड़ रुपये की कमाई हुई। 'अब IPL का स्वरूप बदला हुआ स्वरूप है' BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला (Rajiv Shukla) ने कहा, ' IPL में दो नई टीमें शामिल हुई हैं, यह हमारे लिए बहुत बड़ी सफलता की बात है। अब IPL का स्वरूप बदला हुआ स्वरूप है। उत्तर प्रदेश को IPL टीम मिली है, उत्तर प्रदेश के लोगों को बधाई। अहमदाबाद में बहुत अच्छा स्टेडियम है उनको टीम मिलना अच्छी बात है।' 2011 में भी 10 टीमों ने की थी शिरकत आईपीएल में पहली बार ऐसा नहीं होगा जब इसमें 10 टीमें भाग लेंगी। ऐसा एक दशक (2011) पहले भी हो चुका है। उस समय पुणे वॉरियर्स और कोच्चि टस्कर्स ने हिस्सा लिया था। हालांकि कोच्चि को विवाद की वजह से एक सीजन बाद हटा दिया गया था। ऐसा भी साफ हो चुका है कि इस सीजन में भी 2011 के फॉर्मेट को ही अपनाया जाएगा। इसमें सामान्य होम-अवे फॉर्मेट को खत्म कर दिया जाएगा। इसमें 60 की जगह कुल 74 मैच होंगे। 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा 2022 में 10 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा और टूर्नामेंट में 70 लीग मैच होंगे और चार प्लेऑफ मैच होंगे। सभी टीमें एक ही लीग टेबल का हिस्सा होंगी। हर टीम कुल मिलाकर 14 ही लीग मैच खेलेगी। ड्रॉ के आधार पर होगा तय हर टीम अपने ग्रुप की बाकी चार टीमों से होम-अवे मुकाबले खेलेंगी। इसके अलावा दूसरे ग्रुप की चार टीमों के साथ एक बार खेलेगी। ये मुकाबले या तो घरेलू मैदान पर होंगे या अवे। और बची हुई एक टीम से दो बार खेलेगी। ये मुकाबले होम और अवे के आधार पर होंगे। एक ड्रॉ के आधार पर यह तय किया जाएगा कि किस टीम से मैच एक बार होगा और किससे दो बार। आईपीएल 2013 में आठ से ज्यादा टीमें खेली थीं। तब कुल 9 टीमें खेली थीं और कुल 76 मुकाबले हुए थे। 2022 में होगा मेगा ऑक्शन आईपीएल 2022 () में खिलाड़ियों का मेगा ऑक्शन होगा। कई आइकन खिलाड़ी अन्य टीमों में जाते हुए दिखाई दे सकते हैं। दो नई टीमों के जुड़ने से मेगा ऑक्शन में कई नए खिलाड़ियों को भी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। ये कंपनियां थीं दौड़ में फ्रेंचाइजी को खरीदने की दौड़ में पिछड़ने वाली बड़ी कंपनियों में गौतम अडानी का अडानी समूह शामिल है जिसने लगभग पांच हजार करोड़ रुपये की बोली लगाई थी। मैनचेस्टर यूनाईटेड का स्वामित्व रखने वाले ग्लेजर और टोरेंट समूह की बोली भी शीर्ष दो बोली में शामिल नहीं रही। 22 कंपनियों ने 10 लाख रुपये का निविदा दस्तावेज खरीदा था लेकिन नई टीमों का आधार मूल्य दो हजार करोड़ रुपये होने के कारण सिर्फ पांच या छह गंभीर दावेदार ही दौड़ में थे।

बुरे फंसे राजा:PCB चीफ ने कहा था- भारत को हराओ और ब्लैंक चेक पाओ; PAK फैन्स बोले- कहां है अब ब्लैंक चेक October 25, 2021 at 04:19AM

IPL को मिली दो नई टीमें, गोयनका ने लखनऊ तो इस कंपनी ने खरीदी अहमदाबाद की फ्रैंचाइजी October 25, 2021 at 04:10AM

नई दिल्ली आखिरकार इंतजार की घड़ियां खत्म हुई। बीसीसीआई ने आईपीएल की दो नई टीमों का ऐलान कर दिया है। सोमवार सुबह से ही दुबई में बोर्ड के बड़े अधिकारी जुटे थे। माथापच्ची में लगे थे, लेकिन शाम होते-होते पता चल ही गया कि 2022 में अहमदाबाद और लखनऊ की दो नई टीमें आईपीएल में दम दिखाएंगी। गोयनका और सीवीसी कैपिटल्स ने खरीदी टीमें संजीव गोयनका के मालिकाना हक वाली आरपीएसजी ग्रुप ने सर्वाधिक 7 हजार करोड़ रुपये की बोली लगाकर लखनऊ फ्रैंचाइजी खरीदी है। सीवीसी कैपिटल्स ग्रुप ने अहमदाबाद फ्रैंचाइजी 5 हजार 166 करोड़ में खरीदी है। हर्ष गोयनका रेस से हटे गोयनका दो साल के लिए पुणे फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स (आरपीएस) के मालिक रहे हैं और वह आईएसएल (इंडियन सुपर लीग) फ्रेंचाइजी एटीके मोहन बागान के मालिक भी हैं। हालांकि इन अटकलों के बीच हर्ष गोयनका ने ट्वीट करके करके कहा है कि वो आईपीएल टीम के लिए बोली नहीं लगाने जा रहे। ये फ्रैंचाइजी भी खेल चुकी IPL इसके पहले डेक्कन चार्जर्स, कोच्ची टस्कर्स केरल, पुणे वॉरियर्स इंडिया, राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और गुजरात लायंस जैसी फ्रैंचाइजी भी इक्का-दुक्का सीजन में नजर आ चुकीं हैं। मगर अलग-अलग कारणों के चलते बाद में गायब भी हो गई। इनमें से सिर्फ डेक्कन चार्जर्स टीम का मालिकाना हक बदला है, उस टीम को अब सनराइजर्स हैदराबाद के नाम से पहचाना जाता है। राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और गुजरात लायंस, चेन्नई सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का बैन लगने के बाद अस्तित्व में आई थी। दिलचस्प है कि आईपीएल का दूसरा सीजन डेक्कन चार्जर्स ने जीता था जबकि राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स धोनी की कप्तानी में फाइनल तक जरूर पहुंची, लेकिन खिताब मुंबई इंडियंस ने अपने नाम किया था।

अफगानिस्तान vs स्कॉटलैंड LIVE:अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, स्कॉटलैंड से आज तक नहीं हारी अफगान टीम October 25, 2021 at 03:34AM

हद भूल गए इमरान के मंत्री:PAK के होम मिनिस्टर बोले- क्रिकेट में हमारी जीत भारत और दुनिया के मुस्लिमों की फतह October 25, 2021 at 03:10AM

शमी हम शर्मिंदा हैं.... आज वही गाली दे रहें हैं जो तब ताली बजा रहे थे October 25, 2021 at 02:31AM

नई दिल्ली गद्दार, पाकिस्तानी, पाकिस्तान जा तू, संन्यास ले ले.... किसी भारतीय खिलाड़ी को ये ताने और भद्दी गालियां सिर्फ इसलिए सुनने को मिल रहे हैं क्योंकि उसका नाम 'मोहम्मद शमी' है। ये समझ से परे है। वर्ल्ड टी-20 में पाकिस्तान के खिलाफ जिस टीम इंडिया को हार मिली उसमें 11 खिलाड़ी थे। क्रिकेट एक टीम गेम है और हार सामूहिक। ऐसे में किसी एक खिलाड़ी को सोशल मीडिया पर टारगेट करना हमारी मानसिक गंदगी ही बताता है। तब गाली देने वालों ने ही बजाई थी ताली अभी कुछ ही दिनों पहले की बात है जब लॉर्ड्स पर अंग्रेजों के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में शमी ने गेंद और फिर बल्ले के साथ धमाल मचाया था। इंग्लैंड को घुटने पर ला दिया था। ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोकने वाले शमी ने न सिर्फ भारत को हार के मुंह से निकाला था बल्कि फिर जसप्रीत बुमराह के साथ मिलकर ऐतिहासिक जीत भी दिलाई थी। शायद तब इन्हीं नफरती ट्रोल्स ने शमी के सजदे में सिर झुकाया होगा। क्रिकेट जगत शमी के साथ खड़ा शमी को निशाना बनाने वालों पर पूरा क्रिकेट जगत एकसाथ खड़ा हुआ है। सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग से लेकर पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान, लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्रोल्स को मुंहतोड़ जवाब दिया है। इरफान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ' मैं भी उस मैदान पर #IndvsPak की लड़ाई का हिस्सा था जहां हम हार गए लेकिन पाकिस्तान जाने के लिए कभी नहीं कहा गया! मैं कुछ साल पहले की बात कर रहा हूं। इस मूर्खतापूर्ण बात को रोकने की जरूरत है।' भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने कहा है कि मोहम्मद शमी को ऑनलाइन निशाना बनाया जाना हैरान करने वाला है और वह पूरी तरह शमी के साथ हैं। मोहम्मद शमी आप भारतीय क्रिकेट के वह कोहिनूर हीरा हैं, जो अपनी चमक से सदैव देश को खेल जगत में चमकाते रहेंहे। एक मैच हारने पर कुछ लोगों की ओछी प्रतिक्रियाएं नजरअंदाज करें।

AFG vs SCO : अफगानिस्तान vs स्कॉटलैंड , यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर October 25, 2021 at 03:21AM

शारजाह मोहम्मद नबी की कप्तानी वाली अफगानिस्तान क्रिकेट टीम और काइल कोएत्जर की अगुआई वाली स्कॉटलैंड टीम आज आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 के अपने पहले मैच में आमने सामने है। यह मैच शारजाह में खेला जा रहा है। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी है। अगस्त में देश पर तालिबान के कब्जे के बाद से अफगानिस्तान के लोगों को मुश्किल दौर का सामना करना पड़ रहा है। स्वदेश में हालात के कारण क्रिकेटरों को अभ्यास का पर्याप्त मौका नहीं मिला और टीम के चयन को लेकर भी विवाद हो गया जब स्टार स्पिनर राशिद खान ने टीम की घोषणा के तुरंत बाद कप्तानी छोड़ दी। अंतिम लम्हों में कुछ बदलाव किए गए और अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को दोबारा टीम की अगुआई की जिम्मेदारी सौंपी गई। स्कॉटलैंड की टीम के लिए अफगानिस्तान की फिरकी बोलिंग का सामना करना आसान नहीं होगा। राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को भी परेशान करने में सक्षम हैं। शारजाह की धीमी और नीची रहती पिचों पर स्कॉटलैंड के बल्लेबाजों के लिए इनका सामना करना आसान नहीं होगा। आईसीसी रैंकिंग्स में राशिद नंबर तीन पर हैं जबकि मुजीब नंबर पांच पर। दोनों के पास दुनिया भर की टी20 लीग्स में खेलने का तजुर्बा है। राशिद आईपीएल में भी लगातार खेले हैं। आमना-सामना मैच 06 अफगानिस्तान जीता 06 स्कॉटलैंड 00 संभावित प्लेइंग XI अफगानिस्तान मोहम्मद शहजाद, हजरतुल्लाह जजाई, रहमतुल्लाह गुरबाज, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जनत, असगर अफगान, नजीबुल्लाह जादरान, गुलबदीन नायब, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक। स्कॉटलैंड काइल कोएत्जर (कप्तान), जॉर्ज मंसी, रिची बैरिंगटन, मैथ्यू क्रॉस (विकेटकीपर), कैलम मैकलाउड, माइकल लीस्क, क्रिस ग्रीव्स, मार्क वाट, जोश डेवी, सैफयान शरीफ, ब्रैड व्हील पिच और मौसम शारजाह की पिच पर शुक्रवार को खेले गए दोनों मुकाबलों में बल्लेबाजों के लिए टिक पाना मुश्किल हो रहा था। मतलब इस मुकाबले में भी गेंदबाजों का बोलबाला रहने वाला है। हालांकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम फायदे में रह सकती है। तापमान तापमान 33 डिग्री के आसपास रहेगा।

Afghanistan vs Scotland Live: अफगानिस्तान बनाम स्कॉटलैंड, यहां देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड October 25, 2021 at 03:47AM

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है।

जीत का जश्न भारी पड़ा:टीम इंडिया पर जीत के बाद होश खो बैठे पाकिस्तानी; सड़कों पर फायरिंग, 12 घायल October 25, 2021 at 01:39AM

नो बॉल पर आउट हुए केएल राहुल?:सोशल मीडिया पर फैंस ने कहा- अंपायर सो रहा था; विकेट को लेकर छिड़ी बहस October 25, 2021 at 01:58AM

'शमी अगले मैच में दिखा दो जलवा... हम आपके साथ हैं', ट्रोलर्स को सहवाग, पठान और हर्षा भोगले का करारा जवाब October 25, 2021 at 02:17AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में पहली बार हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने दुबई में खेले गए आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 सुपर 12 चरण के मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इस मैच में भारतीय टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी असरहीन रही। बल्लेबाज एक के बाद एक अपना विकेट गंवाते चले गए वहीं दूसरी ओर भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते नजर आए। टीम इंडिया की इस करारी हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस भारतीय टीम को जमकर कोस रहे हैं। (Mohammad Shami) को लोग खूब खरी खोटी सुना रहे हैं। कॉमेंटेटर हर्षा भोगले ने लिखा, ' जो लोग मोहम्मद शमी के बारे में घटिया बातें कर रहे हैं, उनसे मेरी एक ही विनती है। आप क्रिकेट ना देखें। और आपकी कमी महसूस भी नहीं होगी।' शमी को भला बुरा कहने वालों को पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan), विरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने करारा जवाब दिया है। इरफान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ' मैं भी उस मैदान पर #IndvsPak की लड़ाई का हिस्सा था जहां हम हार गए लेकिन पाकिस्तान जाने के लिए कभी नहीं कहा गया! मैं कुछ साल पहले की बात कर रहा हूं। इस मूर्खतापूर्ण बात को रोकने की जरूरत है।' कोई विकेट नहीं ले सका, अकेले शमी पर सवाल क्‍यों? रविवार के मैच में बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। उसकी वजह यह थी कि वह दुबई की पिच में तेज गेंदबाजों के लिए जो कुछ भी था, उसे निचोड़ लेना चाहते थे और बाद में आसान लक्ष्‍य का पीछा करते। शाहीन शाह अफरीदी ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा, फिर तीसरे ओवर में केएल राहुल को आउट किया, उसी से साफ हो गया था कि पाकिस्‍तान का प्‍लान सही रास्‍ते पर है। विराट कोहली और ऋषभ पंत न होते तो भारत 20 ओवर में 151 रन का स्‍कोर भी न बना पाता। सहवाग ने ट्वीट किया, ' मोहम्मद शमी पर ऑनलाइन हमला चौंकाने वाला है। हम उनके साथ खड़े हैं। वह एक चैंपियन हैं और जो भी भारतीय टीम का कैप पहनता है उसके दिल में भारत बसता है। शमी हम आपके साथ हैं। अगले मैच में दिखा दो जलवा।' इससे पहले वनडे या टी20 विश्व कप में पाकिस्तान से भारत कभी नहीं हारा था। दोनों टीमें टी20 विश्व कप में छठी बार आमने सामने थीं। टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ट्वीट किया, ' हमें आप पर गर्व है शमी भैया।' बेशक, शमी ने कोई विकेट नहीं लिए। इसके लिए जरूर उनकी आलोचना होनी चाहिए। हर एक खिलाड़ी से जवाब मांगना चाहिए मगर सिर्फ उसके खेल के आधार पर। भारतीय टीम अगले मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। यह मुकाबला 31 अक्टूबर को खेला जाएगा।

जीजाजी...जीजाजी...शोएब मलिक को फील्डिंग करता देख चिल्लाने लगे फैंस, शरमा गईं सानिया मिर्जा October 25, 2021 at 01:12AM

नई दिल्ली पाकिस्तान ने भारत को टी20 विश्व कप 2021 (T20 World CUP 2021) सुपर 12 के अपने पहले मैच में भारत को 10 विकेट से हरा दिया। इससे पहले टीम इंडिया वर्ल्ड कप में कभी भी पाकिस्तान के खिलाफ कोई मुकाबला नहीं हारी थी। रविवार को दुबई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के इस मुकाबले में कप्तान बाबर आजम (68* रन, 52 गेंद, 6 फोर, 2 सिक्स) और मोहम्मद रिजवान (78* रन, 55 गेंद, 6 फोर, 3 सिक्स) की दमदार पारी के दम पर पाकिस्तान ने इस हाई वोल्टेज मैच में टीम इंडिया का फ्यूज उड़ाते हुए 10 विकेट से बड़ी जीत हासिल की। इस मैच में पाकिस्तान अनुभवी (Shoaib Malik) को बल्लेबाजी या गेंदबाजी का मौका तो नहीं मिला लेकिन उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है। शोएब जब बाउंड्री पर फील्डिंग करने पहुंचे तो भारतीय फैंस उनको जीजाजी कहकर बुलाने लगे। शोएब ने भी पीछे मुड़कर मुस्कुराकर जवाब दिया। इसके बाद वह फील्डिंग में बिजी हो गए। भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) से शादी करने के बाद से फैंस शोएब को जीजाजी कहकर बुलाते हैं। सानिया ने भी इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए हंसने वाले दो इमोजी और दो रेड हार्ट पोस्ट की है। ये पहला मौका नहीं है जब शोएब को फैंस ने जीजाजी कहकर बुलाया हो बल्कि इससे पहले भी फैंस उनके साथ यह मजाक करते हुए दिखे हैं। कोहली और पंत ने 53 रन की साझेदारी की पाकिस्तान के खिलाफ बेहद ही दबाव भरी स्थिति में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 49 गेंद पर 5 चौके और एक सिक्स की मदद से 57 रन की पारी खेली। टी20 इंटरनैशनल की 29वीं हाफ सेंचुरी और चौथे विकेट के लिए ऋषभ पंत (39) 53 की साझेदारी के दम पर उन्होंने टीम इंडिया को 151/7 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया। विराट ने अकेले संभाला मोर्चा टूर्नामेंट के अपने पहले ही मुकाबले में खिताब की सबसे बड़ी दावेदार बताई जा रही टीम इंडिया संकट में नजर आई जब उसने पावरप्ले में ही अपने तीन अहम विकेट गंवा दिए। पहले ही ओवर में क्रीज पर उतरे विराट ने अकेले मोर्चा संभाला और 19वें ओवर में आउट होने से पहले टीम को लड़ने लायक टोटल दे दिया। पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 31 रन देकर तीन अहम विकेट निकाले। बाबर और रिजवान की जोड़ी ने मैच को बनाया एकतरफा टीम इंडिया ने किसी तरह बोर्ड पर लड़ने लायक टोटल टांग दिया था। जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की बोलिंग अटैक में मौजूदगी को देखते हुए उम्मीद की जा रही थी कि मुकाबला अभी भी बराबरी पर है, लेकिन बाबर और रिजवान की हिट जोड़ी ने इसे एकतरफा बना दिया। इस साल टी20 इंटरनैशनल में सबसे ज्यादा रन जोड़ने वाली इस जोड़ी ने भारत के हर वार को नाकाम करते हुए 13 गेंद शेष रहते मैच समाप्त कर दिया।

वायरल VIDEO:पाकिस्तानी महिला एंकर ने की धोनी से मांग, "ऑन डिमांड" पाक से मैच हार गई टीम इंडिया October 24, 2021 at 11:53PM

वीरू की सीधी बात, नो बकवास:पाक की जीत पर कई जगह चले पटाखे तो भड़क उठे वीरेंद्र सहवाग, पूछा- दिवाली के लिए ही क्यों है बैन का ढोंग October 25, 2021 at 12:28AM

शमी को बताया गया 'पाकिस्तानी':PAK से मिली हार के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें गालियां दे रहे October 24, 2021 at 11:12PM

PAK से हार के बाद कश्मीरी छात्रों की पिटाई:पाकिस्तान से भारत हारा तो युवकों ने संगरूर में कॉलेज में घुसकर किया हमला October 24, 2021 at 03:59PM