Saturday, September 11, 2021

वाह क्या फील्डिंग है... जब लाइव क्रिकेट मैच में गेंद लेकर भागा डॉगी, वीडियो वायरल September 11, 2021 at 07:49PM

नई दिल्लीआयरलैंड में एक महिला क्रिकेट मैच के दौरान एक ऐसी घटना घटी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। वीडियो में एक डॉगी फील्डिंग करता दिख रहा है, जिसके पीछे पूरी टीम भाग रही है। यही नहीं, वह किसी की पकड़ में नहीं आता है और अंत में नॉन स्ट्राइकिंग ऐंड पर खुद से जाता है और खिलाड़ी को गेंद दे देता है। यह वीडिया है आयरलैंड के ऑल आयरलैंड महिला टी-20 कप के सेमीफाइनल का। यह मैच ब्रैडी क्रिकेट क्लब और सिविल सर्विस नॉर्थ आयरलैंड क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। मैच में ब्रैडी ने पहले बैटिंग करते हुए 105 रनों का स्कोर खड़ा किया। सिविल सर्विस को छोटा लक्ष्य मिला था, लेकिन बारिश की वजह से 12 ओवरों में 72 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। सिविल की शुरुआत खराब रही और उसके 6 विकेट जल्दी गिर गए। पारी के 9वें ओवर में एबी लीसी ने थर्डमैन पर शॉट खेला। फील्डर ने गेंद को विकेटकीपर के पास थ्रो किया। विकेटकीपर ने स्टंप्स बिखेरने की कोशिश की, लेकिन थ्रो गलत दिशा में गया। यहां मैदान पर डॉगी ने दौड़ लगाते हुए गेंद को मुंह में दबाया और भागने लगा। गेंद को पाने की कोशिश में फील्डर भी उसके पीछे भागने लगीं। लेकिन डॉगी उनसे कहीं थे तेज निकला। कन्नी कटाते हुए पहले तो कुछ देर मैदान में दौड़ता रहा फिर वापस नॉन स्ट्राइकिंग ऐंड पर बैट्सवुमन के पास पहुंच गया। बैट्सवुमन ने डॉगी को प्यार करते हुए गेंद लिया। इसके बाद डॉगी को मैदान से बाहर ले जाया गया। इस दौरान खिलाड़ी और कॉमेंटेटर्स भी हंसते दिखे।

सिंधु की जीत का जश्न:दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु के साथ किया डिनर, सोशल मीडिया पर फोटोज वायरल September 11, 2021 at 07:53PM

पैर में लगी गोली, बड़ी मुश्किल से बची थी जान... 12 वर्ष बाद फिर पाकिस्तान लौटा क्रिकेटर September 11, 2021 at 06:45PM

नई दिल्लीन्यूजीलैंड टीम 18 साल बाद लिमिटेड ओवरों की सीरीज (तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों) के लिए पाकिस्तान पहुंची है। टीम के साथ बैटिंग कोच थिलन समरवीरा भी पहुंचे हैं। यह वही थिलन समरवीरा हैं, जिन्हें पाकिस्तान में 2009 में गोली लगी थी। वह उस घटना के बाद पहली बार पाकिस्तान पहुंचे हैं। दरअसल, वह श्रीलंका क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। 3 मार्च, 2009 को टीम बस में सफर कर रही थी और तभी लाहौर में गद्दाफी स्टेडियम के पास आतंक हमला हो गया था। इस हमले में समरवीरा के पैर में गोली लगी थी। पैर में लगी थी गोलीइस घटना में श्रीलंका के 6 क्रिकेटर और दो सपोर्ट स्टाफ घायल हो गए थे। एक गोली तो तत्कालीन कप्तान महेला जयवर्धने के टखने को छूते हुए निकली थी। कुमार संगकारा के कंधे पर भी एक छर्रा लगा, थिलन समरवीरा के भी पैर में गोली लगी। सबसे गंभीर चोट थरंगा परनाविथाना के सीने पर लगी थी। इस दुखद घटना में पाकिस्तान के 6 पुलिसकर्मी और दो नागरिक हमले में मारे गए थे। सुरक्षाकर्मियों ने जान पर खेलकर टीम को बचाया था। इस घटना का काफी बुरा असर हुआ, इतना ही नहीं पाकिस्तान में तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पर विराम लग गया था। पाकिस्तान में इंटरनैशनल क्रिकेट हो गया था बंदइस हमले ने दुनियाभर में पाकिस्तान की छवि खराब कर दी थी। पड़ोसी देशों तक ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के अखबारों में यह हमला हेडलाइंस था। तब श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने तुरंत घर वापस लौटने का फैसला किया। दुनियाभर की टीमों ने पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। हालांकि, अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हुई है। श्रीलंकाई टीम ने भी 2017 में पाकिस्तान का दौरा किया था। 18 वर्ष बाद कीवी टीम पहुंची पाकिस्तानदूसरी ओर, 2002 में कराची में टीम होटल के बाहर बम विस्फोट के बाद में न्यूजीलैंड ने अपना पाकिस्तान दौरा छोड़ दिया था। ब्लैक कैप्स ने 2003 में पांच वनडेमैच खेला था जो कि वह पाकिस्तान का आखिरी दौरा था। 15 सितंबर से अभ्यास शुरू करने से पहले टीम को तीन दिन के आइसोलेशन में रहना होगा। ऐसा है शेड्यूलरावलपिंडी में 17, 19, 21 सितंबर को खेले जाने वाले तीन वनडे की गिनती आईसीसी वनडे सुपर लीग में नहीं होगी और इसे द्विपक्षीय सीरीज के तौर पर खेला जाएगा। पाकिस्तान के नौ मैचों में से चार जीत से 40 अंक हैं, वह तालिका में छठे स्थान पर है। न्यूजीलैंड ने तीनों मैच जीते हैं, 30 अंक जुटाए हैं और तालिका में दसवें स्थान पर है। तीन वनडे मैचों के बाद, न्यूजीलैंड पाकिस्तान के खिलाफ सितंबर 25, 26, 29 अक्टूबर 1 और 3 को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पांच टी20 मैच खेलेगा।

GOAT बनने से एक जीत दूर नोवाक जोकोविच:यूएस ओपन के फाइनल में डेनिल मेदवेदेव से मुकाबला, जीते तो नडाल और फेडरर को छोड़ देंगे पीछे September 11, 2021 at 06:53PM

IPL 2021: डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो की जगह लेंगे ये दो धुरंधर, टीमों ने किया ऐलान September 11, 2021 at 06:00PM

दुबईभारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट के रद्द होने के बाद 5 इंग्लिश क्रिकेटरों ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र के दूसरे हाफ से अपना नाम वापस ले लिया। 19 सितंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट से ठीक पहले जोश बटलर के बाद डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो और क्रिस वोक्स के बाहर हो गए। सनराइजर्स हैदराबाद ने जॉनी बेयरस्टो की जगह वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड और पंजाब किंगस ने डेविड मलान की जगह एडेन मार्करम को शामिल किया है। एसआरएच ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से घोषणा की, ‘विस्फोटक कैरेबियाई अब एक राइजर है! शेरफेन रदरफोर्ड आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए जॉनी बेयरस्टो की जगह हमारी टीम में शामिल होंगे।’ दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज रदरफोर्ड ने टी20 प्रारूप में 138.26 के स्ट्राइक रेट से 1102 रन बनाए हैं। वह 2020 में आईपीएल जीतने वाली मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा थे, हालांकि उन्हें एक भी मैच खेलने को नहीं मिला। कुल मिलाकर, उन्होंने 2019 में आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सात मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 135.18 के स्ट्राइक रेट से 73 रन बनाए हैं और एक विकेट भी लिया है। पंजाब किंग्स ने पहले दिन में मालन की जगह दक्षिण अफ्रीका के एडेन मार्करम को लिया। दिल्ली कैपिटल्स को अभी वोक्स के प्रतिस्थापन की घोषणा करना बाकी है। पंजाब किंग्स ने एक बयान में कहा, ‘इंडियन प्रीमियर लीग के 2021 संस्करण को फिर से शुरू करने से पहले, पंजाब किंग्स ने आज दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर एडेन मार्कराम को टीम में शामिल करने की घोषणा की।’ फ्रैंचाइजी ने कहा, ‘मार्कराम डेविड मालन की जगह लेंगे, जो टी 20 विश्व कप और एशेज सीरीज से पहले अपने परिवार के साथ रहने के लिए कुछ समय निकाल रहे हैं।’ इसलिए बाहर हुए तीनों क्रिकेटर इंग्लैंड की रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों खिलाड़ी अगले महीने पुरुष टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए नाम वापस ले चुके हैं। ओपीएल में खेलने का मतलब होगा कि वे लंबे समय तक घर से दूर रहेंगे, क्योंकि टी20 विश्व कप आईपीएल की समाप्ति के तुरंत बाद शुरू होगा, जो 19 सितंबर को पहले मैच से शुरू होगा। आईपीएल के लिए यूएई पहुंचने वाले खिलाड़ियों को अनिवार्य रूप से छह दिनों के संगरोध से गुजरना पड़ता है, इस खबर ने भी उनके फैसले में योगदान दिया हो सकता है। तीन खिलाड़ी जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स के साथ विभिन्न कारणों से आईपीएल से हटने के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ी के रूप में शामिल हुए हैं।

कौन हैं एम्मा रादुकानू? जिन्होंने 18 वर्ष की उम्र में बिना कोई सेट हारे यूएस ओपन जीत रचा इतिहास September 11, 2021 at 05:19PM

एम्मा रादुकानू... यह वह नाम है, जिसने यूएस ओपन-2020 में दिग्गजों को धूल चटाते हुए इतिहास रच दिया है। 18 वर्षीय इस ब्रिटिश टेनिस स्टार ने टखना चोटिल होने के बावजूद कनाडा की लीलह फर्नांडीज को 6-4, 6-3 से हराया। एम्मा का खिताब इसलिए भी इतिहास में याद किया जाएगा, क्योंकि उन्होंने अपने अभियान के दौरान सभी 18 सेट जीते। इस ऐतिहासिक जीत के बाद एम्मा सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हर कोई उनकी चर्चा कर रहा है।

ब्रिटेन की एम्मा रादुकानू ने महज 18 वर्ष की उम्र में यूएस ओपन-2020 जीतते हुए इतिहास रच दिया है। उन्होंने कनाडा की लीलह फर्नांडीज को 6-4, 6-3 से हराते हुए ब्रिटेन को 53 वर्ष बाद यूएस ओपन का खिताब दिलाया।


Who Is Emma Raducanu: कौन हैं एम्मा रादुकानू? जिन्होंने 18 वर्ष की उम्र में बिना कोई सेट हारे यूएस ओपन जीत रचा इतिहास

एम्मा रादुकानू... यह वह नाम है, जिसने यूएस ओपन-2020 में दिग्गजों को धूल चटाते हुए इतिहास रच दिया है। 18 वर्षीय इस ब्रिटिश टेनिस स्टार ने टखना चोटिल होने के बावजूद कनाडा की लीलह फर्नांडीज को 6-4, 6-3 से हराया। एम्मा का खिताब इसलिए भी इतिहास में याद किया जाएगा, क्योंकि उन्होंने अपने अभियान के दौरान सभी 18 सेट जीते। इस ऐतिहासिक जीत के बाद एम्मा सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। हर कोई उनकी चर्चा कर रहा है।



ब्रिटेन का लंबा इंतजार हुआ खत्म
ब्रिटेन का लंबा इंतजार हुआ खत्म

एम्मा रादुकानू 1968 के बाद यूएस ओपन का महिला सिंगल्स खिताब जीतने वाली पहली ब्रिटिश महिला हैं। इससे पहले 1968 में वर्जिनिया वेड ने ब्रिटेन के लिए यूएस ओपनन का खिताब जीता था, जबकि 1977 में विंबलडन अपने नाम किया था। वह ब्रिटेन के लिए ग्रैंड स्लैम जीतने वाली आखिरी महिला थीं। यानी 44 वर्ष बाद किसी ब्रिटिश महिला ने ग्रैंड स्लैम जीता।



माता-पिता हैं रोमानियन
माता-पिता हैं रोमानियन

एम्मा के माता-पिता इयान और रिनी रोमानिया के बुखारेस्ट से हैं। वे बाद में कनाडा शिफ्ट हो गए थे, जहां एम्मा का जन्म हुआ। जब एम्मा दो वर्ष की थीं तो पूरी फैमिली ब्रिटेन में जा बसी। रोचक बात यह है कि एम्मा की रोल मॉडल सिमोना हालेप हैं, जो रोमानिया की ही हैं।



दोनों का कनाडा से गहरा संबंध
दोनों का कनाडा से गहरा संबंध

रोचक बात यह है कि यूएस ओपन में पहुंचने वाली दोनों ही खिलाड़ी युवा होने के अलावा कनाडा से गहरा संबंध रखती हैं। लीलह कनाडा का प्रतिनिधित्व कर रही थीं तो एम्मा का जन्म 13 नवंबर 2002 को टोरंटो, कनाडा में हुआ था।



1999 के बाद पहली बार हुआ ऐसा
1999 के बाद पहली बार हुआ ऐसा

एम्मा की उम्र 18 वष है, जबकि उनकी विपक्षी खिलाड़ी लीलह की उम्र 19 है। रेकॉर्ड पर नजर डालें तो 1999 के बाद यह पहला मौका है जब यूएस ओपन के फाइनल में दो युवा आमने-सामने थीं। 1999 में 17 साल की सेरेना विलियम्स और 18 साल की मार्टिना हिंगिस के बीच खिताबी मुकाबला खेला गया था। इस मैच को सेरेना ने जीता था।



यूएस ओपन विमेंस फाइनल:ब्रिटेन की एम्मा रादुकानु ने कनाडा की लेला फर्नांडिस को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया; 44 साल बाद कोई ग्रैंड स्लैम जीतने वाली ब्रिटिश खिलाड़ी September 11, 2021 at 05:02PM

पहली बार ग्रामीण ओलिंपिक करा रहे मंत्री का VIDEO इंटरव्यू:अशोक चांदना बोले- राजस्थान में खेल नीति बदलने की जरूरत, इससे खिलाड़ी हो रहे प्रभावित September 11, 2021 at 03:56PM

एम्मा रादुकानू ने रचा इतिहास, 53 सालों में US ओपन जीतने वाली पहली ब्रिटिश महिला September 11, 2021 at 03:44PM

न्यूयॉर्क ब्रिटेन की 18 वर्षीय एम्मा रादुकानू ने का महिला सिंगल्स खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। वह बीते 53 सालों में यह खिताब जीतने वाली पहली ब्रिटिश महिला हैं। एम्मा रादुकानू ने कनाडा की लीलह फर्नांडीज को 6-4, 6-3 से हराकर इस प्रतिष्ठित ग्रैंड स्लैम खिताब पर कब्जा किया। दोनों ही युवा खिलाड़ी पहली बार फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन अंत में बाजी एम्मा रादुकानू के हाथ लगी। 53 साल बाद खिताब जीतने वाली पहली ब्रिटिश महिला एम्मा रादुकानू की जीत के बाद यूएस ओपन के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया- 53 सालों का इंतजार खत्म हुआ। 1968 के बाद यूएस ओपन का महिला सिंगल्स खिताब जीतने वाली एम्मा रादुकानू पहली ब्रिटिश महिला हैं। बिना कोई सेट गंवाए फाइनल में पहुंची थीं रादुकानू रादुकानू यूएस ओपन में अब तक कोई भी सेट नहीं हारी हैं। उन्होंने अपने सभी 18 सेट जीते हैं जिनमें क्वॉलिफाईंग दौर के 3 और मेन ड्रॉ के 6 मैच शामिल है। 1999 के बाद यह पहला मौका है जब यूएस ओपन के फाइनल में दो युवा महिलाएं आमने सामने होंगी। साल 1999 में 17 साल की सेरेना विलियम्स और 18 साल की मार्टिना हिंगिस खिताबी मुकाबले में भिड़ी थीं। मारिया शारापोवा के बाद सबसे कम उम्र की खिलाड़ी1977 में विंबलडन में वर्जीनिया वेड के बाद ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी जीतने वाली रादुकानू पहली ब्रिटिश महिला हैं। वह 2004 में विंबलडन में मारिया शारापोवा के 17 साल के होने के बाद से महिला खिताब का दावा करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी भी हैं। रादुकानू और फर्नांडीज में कई समानताएं दोनों तेज और चपल हैं। वे मुश्किल शॉट को भी आसानी से दूसरे पार पहुंचाने में निपुण हैं। वे अपनी अधिक मशहूर और अनुभवी प्रतिद्वंद्वियों की परवाह नहीं करती हैं। दोनों किशोरी हैं। यूएस ओपन में गैरवरीयता प्राप्त हैं। यूएस ओपन में दर्शकों का उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है और वे पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची हैं।

Challenger Tennis : रामकुमार और बालाजी की जोड़ी ने जीता युगल खिताब September 11, 2021 at 05:48AM

कासिस (फ्रांस) भारत के और एन श्रीराम बालाजी ने एटीपी कासिस चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट में मैक्सिको के हैंस हाच वर्डुगो और मिगुल एंजेल रेयेस वारेला को हराकर युगल खिताब जीत लिया। तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय जोड़ी ने दूसरी वरीयता प्राप्त प्रतिद्वंद्वी को 6-4, 3-6, 10-6 से हराया। इस जीत के साथ रामकुमार और बालाजी को 2670 यूरो और 80 रैंकिंग अंक मिले। रामकुमार का फरवरी 2020 के बाद यह पहला युगल चैलेंजर खिताब था। बालाजी ने आखिरी युगल खिताब अप्रैल 2019 में ताइपै चैलेंजर के रूप में जीता था। 31 वर्षीय बालाजी के करियर का यह 7वां डबल्स चैलेंजर खिताब है। बालाजी ने 42 फ्यूचर डबल्स खिताब अपने नाम किए हैं जिसमें साल 2014 में एक रामकुमार के साथ शामिल है। रामकुमार को सिंगल्स के क्वॉर्टर फाइनल में ब्रिटेन के आठवीं सीड लियाम ब्रॉडी ने 7-6(7), 6-4 से पराजित किया था। रामकुमार अब फिनलैंड में 18 सितंबर से डेविस कप खेलेंगे।

IND v ENG: रद्द मैच पर ICC की शरण में पहुंचा ईसीबी, पत्र लिखकर की ये मांग September 11, 2021 at 07:00AM

नई दिल्ली इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने आईसीसी को पत्र लिखकर रद्द हुए मैनचेस्टर टेस्ट मैच के फैसले की प्रक्रिया शुरू करने की मांग की है। भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में खेला जाने वाला सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच शुक्रवार को कैंसिल कर दिया गया। भारतीय कैंप में कोरोना के प्रकोप के कारण बीसीसीआई और ईसीबी में घंटों बैठक के बाद इस टेस्ट को रद्द करने पर सहमति बनी। ईसीबी ने आईसीसी से आग्रह किया है कि वह इस मामले पर फैसला सुनाए कि परिणाम 2-1 या 2-2 होगा। ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरीसन ने शुक्रवार को कहा था कि रद्द हुए पांचवें टेस्ट के बदले बीसीसीआई द्वारा प्रस्तावित टेस्ट इस सीरीज से इतर एक अलग मैच होगा। इसी मांग के साथ ईसीबी ने यह बात आईसीसी के कोर्ट में डाल दी है। हैरीसन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा था, 'मुझे लगता है कि यह अलग हालात है। हमें कुछ और विकल्प दिए गए हैं जिन पर गौर करना होगा।' उनसे पूछा गया था कि यह एक अलग मैच होगा या सीरीज का निर्णायक मैच होगा। टीम इंडिया का मैदान पर उतरने से इनकारसीईओ टॉम हैरिसन ने कहा कि यह मैच कोरोना वायरस के खौफ के कारण नहीं बल्कि इससे ‘क्या हो सकता है’ की सोच के चलते रद्द करना पड़ा। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को सहज महसूस कराने के लिए, समझाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए। मगर असिस्टेंट फिजियो योगेश परमार के कोविड पॉजिटिव होने से घबराए खिलाड़ियों ने मैदान पर उतरने से ही इनकार कर दिया। अगले साल जुलाई में होना है इंग्लैंड का दौरा अगर यह एक टेस्ट की श्रृंखला होगी तो भारत को इंग्लैड के खिलाफ मौजूदा श्रृंखला का विजेता माना जाएगा क्योंकि यह अभी 2-1 से आगे है। इसकी हालांकि अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस रद्द टेस्ट मैच को अगले साल जुलाई में खेला जा सकता है जब भारत सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए इंग्लैंड का दौरा करेगा। भारत ने लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट मैच 151 रन और ओवल में चौथा टेस्ट मैच 157 रन से जीता था। इस बीच इंग्लैंड ने लीड्स में तीसरे टेस्ट मैच में पारी और 76 रन से जीत दर्ज की थी। नॉटिघम में खेला गया पहला मैच ड्रॉ रहा था।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने की सगाई, मंगेतर के साथ रिंग फ्लॉन्ट करते शेयर की सेल्फी September 11, 2021 at 05:23AM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के स्टार ने अपनी गर्लफ्रेंड ग्रेटा मैक से सगाई कर ली है। मार्श ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के अपने ऑफिशियल अकाउंट इंस्टाग्राम पर दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी मंगेतर के साथ एक सेल्फी अपलोड की है। तस्वीर में मार्श और ग्रेटा ( Engaged) के चेहरे पर बड़ी स्माइल है। दोनों ने यह सेल्फी द फार्म मारग्रेट नदी के किनारे ली है। फोटो में मार्श अपनी संगाई की रिंग दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। मार्श के इस खुशखबरी को साझा करते ही सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बधाई देने वालों में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क और पेसर पैट कमिंस के अलावा कई दिग्गज शामिल हैं जो कॉमेंट बॉक्स में उन्हें भविष्य के लिए शुभकामना दे रहे हैं। हाल के दिनों में मार्श के लिए निजी और पेशेवर दोनों ओर से अच्छी खबरें आ रही हैं। हाल में सगाई करने वाले मार्श को आगामी टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली है। टी20 विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई में होगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ हाल में संपन्न 5 मैचों की टी20 सीरीज में मार्श का प्रदर्शन शानदार रहा था। उन्होंने इस सीरीज में 3 अर्धशतक लगाए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को यह सीरीज 1-4 से गंवानी पड़ी थी। टी20 विश्व कप में मार्श से ऑस्ट्रेलिया को काफी उम्मीदें हैं जो बोलिंग और बैटिंग के अलावा फील्डिंग में भी अहम भूमिका निभा सकते हैं। मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से अब तक 32 टेस्ट, 63 वनडे और 30 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में मार्श के नाम 1260 रन के अलावा 42 विकेट दर्ज हैा वहीं वनडे में 1672 रन के साथ 50 विकेट चटकाए हैं। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में मार्श ने 700 रन बनाने अलावा 15 विकेट चटकाए हैं।

स्टार खिलाड़ियों के बगैर 18 साल बाद पाकिस्तान पहुंची न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम September 11, 2021 at 03:08AM

कराची न्यूजीलैंड की क्रिकेट टीम 18 साल के लंबे अंतराल के बाद सीमित ओवरों की द्विपक्षीय श्रृंखला के लिए पाकिस्तान के दौरे पर आई है। ये मुकाबले रावलपिंडी और लाहौर में खेले जाएंगे। खिलाड़ियों को इस्लामाबाद हवाई अड्डे पर उतरने के बाद भारी सुरक्षा के बीच उनके होटल पहुंचाया गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों और अधिकारियों के लिए उनके होटल में बायो बबल (जैव सुरक्षित माहौल) की व्यवस्था की है। न्यूजीलैंड ने इससे पहले 2003 में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा किया था। टीम इसके बाद सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान नहीं आई है। टॉम लैथम के नेतृत्व में न्यूजीलैंड की टीम में अपने नियमित कप्तान, केन विलियमसन और कुछ अन्य प्रमुख खिलाड़ियों के बिना यहां पहुंची है। इसमें से कुछ खिलाड़ी आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में भाग ले रहे है तो कुछ विश्राम पर है। नियमित कोच गैरी स्टीड भी मेहमान टीम के साथ नहीं आए हैं जो रावलपिंडी में तीन वनडे और लाहौर में पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। पीसीबी (पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड) और न्यूजीलैंड क्रिकेट ने 'फैसला समीक्षा प्रणाली (डीआरएस)' की अनुपलब्धता के कारण अगले सप्ताह की एकदिवसीय श्रृंखला को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप सुपर लीग के तहत नहीं खेलने का फैसला किया। ऐसे में यह द्विपक्षीय सीरीज होगी। न्यूजीलैंड की टीम 2022-23 सत्र में दो टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेलने के लिए फिर से पाकिस्तान के दौरे पर आएगी। दोनों बोर्ड इस बात पर सहमत हुए हैं कि ये 50 ओवर के मैच आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 की क्वालीफाइंग का हिस्सा होंगे। न्यूजीलैंड कुछ प्रमुख खिलाड़ी कल टीम से जुड़ेंगे। ये खिलाड़ी हाल ही में बांग्लादेश में खेली गयी टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे। इसमें डेरिल मिशेल, टॉड एस्टल, ईश सोढ़ी, मार्क चैपमैन और मार्टिन गुप्टिल टी20 टीम से जुड़ेंगे।

मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने के बाद गावसकर को क्यों आई मुंबई आतंकवादी हमले की याद? जानें September 10, 2021 at 09:38PM

मैनचेस्टर भारतीय क्रिकेट टीम के ने रद्द किए गए ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट को फिर से आयोजित करने की बीसीसीआई की पेशकश की सराहना की है। साथ ही कहा कि भारत को दौरे को पूरा करने के लिए वापस लौटने की इंग्लैंड की उस मदद को कभी नहीं भूलना चाहिए जिसे 2008 में 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमलों के कारण बीच में ही रोक दिया गया था। भारतीय टीम के सहायक फिजियो योगेश परमार भी पॉजिटिव पाए गए जिसके बाद भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच नहीं खेलने का फैसला किया। भारतीय खिलाड़ी कोविड-19 जांच में पॉजिटिव आने के बाद 10 दिनों तक इंग्लैंड में क्वारंटीन में रहने के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं थे। इससे इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन भी प्रभावित हो सकता था। बीसीसीआई और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने बाद में कहा की कि मैच बाद की किसी तारीख को फिर से खेला जाएगा। यह मुकाबला हालांकि इस श्रृंखला का हिस्सा नहीं होगा लेकिन इस बारे में आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा गया है। गावसकर ने सीरीज के आधिकारिक भारतीय प्रसारक सोनी स्पोर्ट्स से कहा, 'हां, मुझे लगता है कि यह सही (रद्द किए गए टेस्ट को फिर से खेलने की योजना बनना) कदम होगा। देखिए, भारत में हमें इस बात को कभी नहीं भूलना चाहिए कि इंग्लैंड की टीम ने 2008 में 26/11 के आतंकवादी हमले के बाद क्या किया था। वे सीरीज पूरी करने वापस आए थे।' उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड की टीम उस समय कह सकती थी कि ‘हम सुरक्षित महसूस नहीं करते। हम वापस नहीं आयेंगे’ लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।' जब आतंकवादियों ने मुंबई पर हमला किया तब मेहमान इंग्लैंड की टीम 26 नवंबर को कटक में भारत के खिलाफ एकदिवसीय मैच खेल रही थी। जिससे सात मैचों की श्रृंखला के आखिरी दो एकदिवसीय मैच रद्द हो गए। इंग्लैंड ने तुरंत स्वदेश जाने का फैसला किया। लेकिन बाद में दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वापसी की जिसमें भारत ने 1-0 से जीत हासिल की। गावसकर ने कहा कि तत्कालीन कप्तान केविन पीटरसन ने टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड की वापसी के फैसले में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने कहा, 'यह कभी नहीं भूलना चाहिए कि केविन पीटरसन ने टीम का उस टीम का नेतृत्व किया, और वह इस फैसले के मामले में मुख्य व्यक्ति थे। अगर पीटरसन ने उस समय भारत आने से मना कर दिया होता तो दौरा वही खत्म हो जाता।' अगले साल खेला जा सकता है पांचवां टेस्ट गावसकर ने बीसीसीआई के मैच बाद की तारीख में फिर से खेलने की पेशकश को ‘शानदार खबर’ करार देते हुए कहा कि रद्द किए गए टेस्ट को इंडियन प्रीमियर लीग के बाद अगले साल आयोजित किया जा सकता है।

रोहित-राहुल की बल्लेबाजी के मुरीद सहवाग बोले- इंग्लैंड दौरे पर इनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता September 11, 2021 at 03:32AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज विरेंदर सहवाग (Virender Sehwag) ने ओपनर केएल राहुल (KL Rahul)और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर प्रशंसा की है। दोनों भारतीय ओपनर्स ने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में बल्ले से खूब धमाल मचाया। राहुल और रोहित ने लॉर्ड्स टेस्ट में शतकीय साझेदारी की जबकि नॉटिंघम और ओवल में अर्धशतकीय साझेदारी निभाई। दोनों भारतीय ओपनर्स ने सीरीज में एक एक शतक भी लगाए। राहुल ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर सेंचुरी जड़ी वहीं रोहित ने ओवल में शतक लगाया। सहवाग ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से कहा, ' केएल राहुल और रोहित शर्मा के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। यदि केएल राहुल और रोहित शर्मा के बीच साझेदारी नहीं हुई होती तो मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों को जल्दी क्रीज पर आना पड़ता, जो स्कोर नहीं कर रहे थे। ऐसे में भारतीय टीम जल्दी आउट हो सकती थी।' सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच कैंसिल कर दिया गया। भारतीय कैंप में कोरोना के प्रकोप के कारण मैनचेस्टर टेस्ट को टॉस से पहले रद्द करने की घोषणा कर दी गई। हालांकि इसको लेकर खूब हो हल्ला हो रहा है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि इसके पीछे आईपीएल है। बकौल सहवाग, ' उन्होंने भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। ओपनर्स ने 30-40 ओवर्स बल्लेबाजी की। अगर टॉप ऑर्डर परफॉर्म नहीं करता तो मिडिल ऑर्डर पर दबाव आ जाता जो फॉर्म में नहीं था। हमारी पारी कई मैचों में जल्दी सिमट जाती।' 5 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे थी। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए इस टेस्ट को रद्द करने का फैसला लिया। बीसीसीआई और ईसीबी की सहमति के बाद इस टेस्ट को कैंसिल किया गया। हालांकि यह टेस्ट अब कब खेला जाएगा इसे लेकर बीसीसीआई या ईसीबी की ओर से अभी कोई अपडेट नहीं आया है। भारतीय टीम को अगले साल इंग्लैंड दौरे पर लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए जाना है। टीम इंडिया साल 2022 में इंग्लैंड में 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।

इरफान ने वॉन को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- मेरा दांत टूट गया तो क्या मैं इसका दोष IPL को दूं ? September 11, 2021 at 02:28AM

लंदन इंग्लैंड के का कहना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के कारण मैनचेस्टर टेस्ट को कैंसिल कराया गया। भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट मैच टीम इंडिया के खेमे में कोरोना के प्रकोप के कारण रद्द किया गया। वॉन (Michael Vaughan) ने शनिवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ' आईपीएल टीमें चार्टर्ड प्लेन में उड़ान भर रही हैं। 6 दिन यूएई में अनिवार्य क्वारंटीन रहना होगा। और 7वें दिन से आईपीएल से शुरू हो जाएगा!!! मुझे कोई ये बताए कि टेस्ट रद्द करने की आईपीएल के अलावा कोई और कारण हो सकता है।' कोविड-19 के खौफ के बीच भारत और इंग्लैंड (India vs England 5th Test) के बीच 5वां टेस्ट तमाम ऊहापोह के बाद रद्द घोषित किया गया। रोमांच के चरम पर चल रही सीरीज का ऐसा अंत होने से क्रिकेट फैंस निराश होंगे। भारतीय टीम 2-1 से सीरीज में आगे थी और मैनचेस्टर टेस्ट में भी वह जीत की दावेदार थी। भारतीय टीम के (Irfan Pathan) ने इशारों इशारों में वॉन को करारा जवाब देने की कोशिश की है। इरफान ने हैशटैग इजी टारगेट (#easytarget) के तहत ट्वीट किया, ' मेरा दांत टूट गया तो क्या मैं आईपीएल को दोष दूं?' इससे पहले वॉन ने द टेलीग्राफ के लिए लिखे कॉलम में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो यह सब पैसे और आईपीएल को लेकर हुआ है। टेस्ट रद्द कर दिया गया है क्योंकि खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमण के खतरे और आईपीएल को मिस करने से डर लग रहा होगा। एक हफ्ते में हम आईपीएल देखेंगे और खिलाड़ी मुस्कुराते और खुश होकर इधर-उधर दौड़ेंगे। लेकिन उन्हें पीसीआर टेस्ट पर भरोसा करना चाहिए था।' अगले साल इंग्लैंड दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया भारतीय टीम अगले साल इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां उसे 3 टी20 और इतने ही वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। उम्मीद है कि उसी दौरे पर शायद भारतीय टीम इस टेस्ट मैच को खेले। हालांकि इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान बीसीसीआई या ईसीबी की ओर से नहीं आया है।

हैदराबाद और पंजाब किंग्स को झटका, इन 2 स्टार खिलाड़ियों ने लिया नाम वापस September 11, 2021 at 01:34AM

नई दिल्ली सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो, पंजाब किंग्स के और दिल्ली कैपिटल्स के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने व्यक्तिगत कारणों से आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) से हटने का फैसला किया है। इंग्लैंड और भारत के खिलाड़ियों को अपनी आईपीएल टीमों से जुड़ने के लिए चार्टडे विमान से ‘बबल टू बबल ट्रांसफर’ (मैनचेस्टर के जैव सुरक्षित महौल से यूएई के जैव सुरक्षित माहौल में शामिल होना) होना था। भारतीय दल में कोविड-19 के प्रकोप के कारण दोनों देशों के बीच खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच के स्थगित होने के बाद फ्रैंचाइजी टीमों को खिलाड़ियों की यात्रा प्रबंध खुद करना पड़ रहा है। भारतीय टीम के सहायक फिजियो के वायरस से संक्रमित होने के बाद पांचवें टेस्ट को भी अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था। इससे पहले ओवल में चौथे टेस्ट के दौरान जांच में कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद मुख्य कोच रवि शास्त्री सहित भारत के सहयोगी स्टाफ के अन्य सदस्य पहले से ही पृथकवास में है। दुबई पहुंचने वाले सभी खिलाड़ियों को अब छह दिन तक पृथकवास होना होगा और बेयरस्टो तथा मलान के लीग से बाहर होने का यह एक कारण हो सकता है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया कि दोनों खिलाड़ी 19 सितंबर से फिर से खेले जाने वाले आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे।अधिकारी ने कहा, 'वे संयुक्त अरब अमीरात की उड़ान में सवार नहीं होंगे। उनके हटने का एक कारण छह-दिवसीय पृथकवास है , जो उन्हें पहले करने की जरूरत नहीं थी।' बेयरस्टो सनराइजर्स टीम के नियमित सदस्य हैं तो वही दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज मलान ने इस साल की शुरुआत में किंग्स के साथ आईपीएल में पदार्पण किया था। बेयरस्टो ने इस सत्र की शुरुआत में सात मैचों में 141 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए थे। बेयरस्टो और मालन दोनों मैनचेस्टर में इंग्लैंड की टेस्ट टीम का हिस्सा थे। आईपीएल में इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स की मौजूदगी पर भी संशय बना हुआ है। वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं। बायो-बबल में रहने की चुनौती से खिलाड़ी प्रभावित हो रहे है। आईपीएल के बाद यूएई में टी20 विश्व कप का आयोजन भी होना है। ऐसे में आईपीएल से हटने वाले खिलाड़ियों को परिवार के साथ अधिक समय बिताने का मौका मिलेगा।

होटल के कमरे में वॉर्नर को शैडो बैटिंग करते देख पत्नी बोलीं- अब और इंतजार नहीं कर सकती September 11, 2021 at 01:21AM

नई दिल्ली सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर आईपीएल 2021 के दूसरे हाफ के लिए यूएई पहुंच चुके हैं। आईपीएल का यूएई लेग 19 सितंबर से शुरू होगा। वॉर्नर इस समय क्वारंटीन में समय बिता रहे हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर () ने शनिवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में वॉर्नर होटल के कमरे में शैडो बैटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। इससे साफ जाहिर होता है कि वह मैदान पर उतरने को कितने बेचैन हैं। इस विस्फोटक ओपनर की पत्नी कैंडिस वॉर्नर (Candice Warner) ने भी अपने पति के इस वीडियो पर कॉमेंट किया है। कैंडिस ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, ' मैं आपको दोबारा सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलने को देखने के लिए अब ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती।' वॉर्नर सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। वह समय समय पर खुद की और फैमिली के साथ की वीडियो और फोटो अपलोड करते रहते हैं जिसे फैंस खूब पसंद करते हैं। सिर्फ 2 अंक हासिल कर पाई है सनराइजर्स हैदराबाद टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का आईपीएल 2021 के पहले हाफ में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। एसआरएच ने 7 मैचों से सिर्फ 2 अंक हासिल किए हैं और वह 8 टीमों के प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है। इसका मतलब ये है कि उसे प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए बाकी के सभी मैच जीतने होंगे। वॉर्नर ने 7 मैचों में 193 रन बनाए हैं हैदराबाद की ओर से जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने सबसे अधिक रन पहले हाफ में बनाए थे। बेयरस्टो ने 7 मैचों में 248 रन जुटाए हैं। गेंदबाजी में अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान अव्वल हैं। राशिद ने अभी तक 10 विकेट चटकाए हैं। वॉर्नर के लिए आईपीएल (IPL 2021) का पहला हाफ कुछ खास नहीं रहा था। वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में असफल रहे थे। उन्होंने 7 मैचों में 193 रन बनाए हैं। पहला मैच मुंबई और चेन्नई के बीच 19 को खेला जाएगा आईपीएल 2021 का पहला हाफ कोविड 19 (COVID-19) के प्रकोप के कारण बीच में ही स्थगित कर दिया गया था। दूसरे हाफ में पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स (MI vs CSK) के बीच 19 सितंबर को खेला जाएगा।

IPL के लिए मैनचेस्टर से यूएई पहुंचे कप्तान रोहित और बुमराह, 6 दिन रहेंगे क्वारंटीन September 11, 2021 at 12:39AM

अबु धाबी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, पेसर जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के यूएई लेग के लिए अबु धाबी पहुंच गए हैं। तीनों खिलाड़ी चार्टर्ड फ्लाइट से अपनी अपनी फैमिली के साथ यहां पहुंचे। मुंबई इंडियंस ने खिलाड़ियों के अबुधाबी पहुंचने की जानकारी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर दी। सभी खिलाड़ियों को अब 6 दिन क्वारंटीन में समय गुजारने होंगे। मुंबई इंडियंस (Mumabi Indians) ने शनिवार को बयान जारी कर कहा, ' मुंबई इंडियंस ने अपने तीन भारतीय खिलाड़ियों कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के साथ अबुधाबु के लिए उड़ान भरी। तीनों अपनी फैमिली के साथ सुबह पहुंच गए और आईपीएल गाइडलाइंस के तहत 6 दिन क्वारंटीन रहेंगे।' भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर मेजबान टीम के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही थी। मैनचेस्टर में खेला जाने वाला पांचवां और अंतिम टेस्ट रद्द होने के बाद सभी आईपीएल फ्रैंचाइजी अपने अपने खिलाड़ियों को लंदन से यूएई बुलाने में जुट गई हैं। फ्रैंचाइजी ने कहा, ' रवाना होने से पहले सभी सदस्यों का आरटी पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आया। अबुधाबी पहुंचने के बाद फिर आरटी पीसीआर टेस्ट हुआ और उसका रिपोर्ट भी नेगेटिव आया।' आईपीएल 2021 का पहला हाफ भारत में आयोजित हुआ था। कड़े बायो बबल में कोरोना की सेंधमारी के बाद इस टी20 लीग को 4 मई को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। आईपीएल का यूएई लेग 19 सितंबर से शुरू होगा। पहला मैच मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (Mumabi Indians vs Chennai Super Kings) के बीच होगा। शारजाह में पहला मैच 24 सितंबर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। 13 मैच दुबई, 10 शारजाह और 8 मैच अबुधाबी में खेले जाएंगे।

मैनचेस्टर टेस्ट के रद्द होने का असर IPL पर:टीम इंडिया से नाराज है इंग्लैंड के खिलाड़ी, 1 प्लेयर UAE फेज-2 से वापस ले सकता है नाम September 11, 2021 at 12:13AM

वीडियो: यूएस ओपन में 53 शॉट्स की ये रैली दिल जीत लेगी, दोनों ही खिलाड़ी हो गए थे लस्त-पस्त September 10, 2021 at 11:45PM

न्यूयॉर्कसर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने 5 सेट तक चले मैराथन यूएस ओपन के सेमीफाइनल में शुक्रवार को तोक्यो ओलिंपिक स्वर्ण पदक विजेता एलेक्जेंडर ज्वेरेव पर हरा दिया। इसके साथ ही वह पुरुष एकल के फाइनल में पहुंच गए हैं। वह कैलेंडर ग्रैंड स्लैम से केवल एक जीत दूर हैं। शीर्ष रैंकिंग खिलाड़ी जोकोविच ने फ्लशिंग मिडोज पर ज्वेरेव को पांच सेट तक चले मुकाबले में 4-6, 6-2, 6-4, 4-6, 6-2 से हराया, जिससे इस सत्र में मेजर चैम्पियनशिप में उनकी जीत का रेकॉर्ड 27-0 हो गया। इस मैच के दौरान दोनों ही खिलाड़ियों के बीच वर्ल्ड क्लास टेनिस खेल देखने को मिला। एक रैली तो 53 शॉट तक चली, जिसे अंत में ज्वेरेव ने जीता। रैली के बाद दोनों ही खिलाड़ियों की हालत देखते बन रही थी। पूरी तरह थककर घुटने पर झुक गए थे। फैंस का शोर उनके हर शॉट पर दाद दे रहा था। अब जोकोविच 1969 के बाद कैलेंडर ग्रैंड स्लैम बनने वाला पहला खिलाड़ी बनने से बस एक कदम के फासले पर हैं। रॉड लीवर ने 52 साल पहले सत्र के सभी चारों ग्रैंड स्लैम जीते थे और स्टेफी ग्राफ 1988 में ऐसा करने वाली महिला खिलाड़ी थीं। लीवर 1962 में भी ऐसा कर चुके थे। अगर वह खिताब जीत लेते हैं तो यह उनका रेकॉर्ड 21वां ग्रैंड स्लैम होगा। वह अभी 20 ग्रैंड स्लैम खिताब के साथ रोजर फेडरर और राफेल नडाल की बराबरी पर हैं। एटीपी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर सबसे ज्यादा हफ्ते तक रहने वाले जोकोविच अब रविवार को फाइनल में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी दानिल मेदवेदेव से भिड़ेंगे। जोकोविच ने इस साल फरवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन, जून में फ्रेंच ओपन और जुलाई में विंबलडन में मेजर खिताब जीते हैं। सर्बिया के इस 34 साल के खिलाड़ी ने शुक्रवार को ज्वेरेव को हराकर अपने 31वें करियर स्लैम फाइनल में प्रवेश किया और फेडरर के इस रेकॉर्ड की बराबरी की। वह अभी तक न्यूयॉर्क में रेकॉर्ड नौ फाइनल में पहुंच चुके हैं जिसमें से तीन बार उन्होंने चैम्पियनशिप जीती है।

कोहली और सिराज के लिए RCB ने की स्पेशल व्यवस्था, चार्टर फ्लाइट से पहुंचेंगे UAE September 11, 2021 at 12:04AM

नई दिल्लीभारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जो रॉयल चेलेंजर बैंगलोर (आरसीबी) का प्रतिनिधित्व करते हैं वे आईपीएल के दूसरे चरण के लिए लंदन से चार्टर प्लेन के जरिए यूएई जाएंगे। दोनों खिलाड़ी रविवार की सुबह चार्टर प्लेन से दुबई पहुंचेंगे जिसकी व्यवस्था उनकी फ्रैंचाइजी करेगी। आरसीबी ने शनिवार को एक बयान में कहा, ‘हमारे खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में रखते हुए, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कप्तान कोहली और सिराज के लिए एक विशेष चार्टर प्लेन की व्यवस्था की है ताकि वे सुरक्षित तरीके से यूएई पहुंचे।’ उन्होंने कहा, ‘खिलाड़ी शनिवार को स्थानीय समयानुसार रात साढ़े 11 बजे उड़ान भरेंगे और रविवार की सुबह दुबई पहुंचेंगे। कोहली और सिराज दुबई पहुंचने के साथ ही छह दिनों के लिए क्वारंटीन में रहेंगे जिसके बाद टीम के बायो बबल में जुड़ेंगे।’ भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाला पांचवां टेस्ट मैच भारतीय कैंप में कोरोना के मामले सामने आने बाद रद्द हुआ था। मुख्य कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सहायक फिजियो योगेश परमार भी इसकी चपेट में आए थे।