Monday, April 5, 2021

IPL 2021: चेतेश्वर पुजारा ने कहा, मैं नहीं खेल सकता ऋषभ पंत का यह शॉट April 05, 2021 at 06:58PM

नई दिल्लीचेतेश्वर पुजारा को साल 2014 के बाद पहली बार आईपीएल के लिए चुना गया है। भारतीय टेस्ट बल्लेबाज को इस साल फरवरी में हुई नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स ने 50 लाख रुपये के बेस प्राइस में खरीदा था। अब आईपीएल 14 की शुरुआत से कुछ समय पहले उन्होंने अपने पसंदीदा शॉट को लेकर बात की है। 33 वर्षीय ने बल्लेबाज ने कहा कि तेज गेंदबाज पर फाइन लेग फील्डर के ऊपर से स्कूप शॉट उनका सबसे निडर शॉट है। चेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी ने आगे बताया कि उन्होंने यह शॉट आईपीएल में भी तीन-चार बार खेला है। उन्होंने बताया कि साल 2014 के आईपीएल एडिशन में उन्होंने ऐसे शॉट पर चौका भी लगाया था। ईएसपीएनक्रिकइंफो के साथ बातचीत में उन्होंने बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज भी की। पुजारा ने कहा कि वह कभी पंत की तरह रिवर्स स्कूप जैसा शॉट कभी नहीं खेल सकते। पुजारा ने कहा कि पंत चीजों को अपने तरीके से देखते हैं। उन्होंने कहा कि पंत इसलिए कामयाब हैं क्योंकि वह निडर होकर खेलते हैं। पुजारा ने कहा, 'कभी नहीं! मैं ऐसा नहीं कर सकता। मैं ऐसा नहीं कर सकता (हंसते हुए)। थर्डमैन के ऊपर से (रिवर्स-स्कूप) दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए शॉट खेलना मुश्किल है। फाइन लेग के ऊपर से मैंने कोशिश की है। खैर, पंत चीजों को अलग तरीके से देखते हैं। उनकी कामयाबी की वजह यही है कि वह निडर होकर खेलते हैं।' पुजारा ने आगे कहा कि पंत अलग तरह के खिलाड़ी हैं और उन्हें इसी तरह से खेलते रहना चाहिए। गुजरात में जन्में इस खिलाड़ी ने कहा कि अगर पंत इस तरह के शॉट खेलते हैं तो इसमें कुछ गलत नहीं है।

पोंटिंग ने की पृथ्वी की तारीफ:दिल्ली कैपिटल्स के कोच पोंटिंग ने कहा- पृथ्वी शॉ में सुपरस्टार प्लेयर बनने की क्षमता, नेट प्रैक्टिस से उनका खेल सुधरा April 05, 2021 at 05:43PM

शाहरुख खान में नजर आती है कायरन पोलार्ड की झलक: अनिल कुंबले April 05, 2021 at 05:37PM

मुंबई पंजाब किंग्स के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने तमिलनाडु के क्रिकेटर शाहरुख खान की तारीफ की है। उन्होंने इस युवा बल्लेबाज की तुलना वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर कायरन पोलार्ड के साथ की है। पोलार्ड, इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं। उनकी गिनती दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों में होती है। कुंबले का मानना है कि शाहरुख में पोलार्ड की ही तरह हुनर है। पंजाब किंग्स ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें कुंबले कह रहे हैं, 'शाहरुख मुझे थोड़ी सी पोलार्ड की याद दिलाता है। जब मैं मुंबई इंडियंस के साथ था, नेट्स में पोलार्ड काफी खतरनाक था। मैं उन्हें नेट्स में थोड़ी बहुत गेंदबाजी किया करता था और सबसे पहली चीज मैं उन्हें कहता था कि वह सीधा शॉट न मारें।' उन्होंने आगे कहा, 'यहां तो मैं गेंदबाजी करने की कोशिश भी नहीं कर रहा हूं। मेरी उम्र अब काफी ज्यादा हो गई है और अब मैं गेंदबाजी नहीं कर सकता। तो मैं शाहरुख को तो बोलिंग नहीं करने वाला।' शाहरुख अनकैप्टड खिलाड़ी हैं। उन्हें पंजाब किंग्स ने फरवरी में हुए मिनी ऑक्शन में खरीदा। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था और उन्हें 5.25 करोड़ रुपये में खरीदा। दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स, सभी ने उनके लिए बोली लगाई, लेकिन आखिर में बाजी पंजाब किंग्स के साथ लगी। सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में शाहरुख ने शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने तमिलनाडु को दूसरी बार चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।

प्लेइंग इलेवन में नियमित नहीं होना मुझे परेशान नहीं करता: कुलदीप April 05, 2021 at 05:10PM

नई दिल्ली प्रमुख चाइनामैन गेंदबाज (Kuldeep Yadav) ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में भारत की जीत का हिस्सा थे। कुलदीप लगातार बायो बबल के बीच टीम के साथ बने हुए थे लेकिन उन्हें बहुत कम मौकों में मौका मिला। कभी कुलदीप (Kuldeep Yadav) कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का तुरुप का इक्का हुआ करते थे लेकिन पिछले सात महीनों में आईपीएल (IPL) में उनके फ्रैंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और भारतीय टीम के लिए उन्हें सीमित अवसर मिले। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (India Tour of Australia) में केवल एक वनडे मैच खेला, और फिर इंग्लैंड के भारत दौरे के दौरान एक टेस्ट और दो वनडे खेले। उन्होंने आईपीएल (IPL) के पिछले सीजन के बाद से एक भी टी20 नहीं खेला है जबिक आईपीएल (IPL) के बीते सीजन में वह केकेआर (KKR) के लिए सिर्फ पांच मैचों में खेले थे। हालांकि, वह कहते हैं कि इन सब बातों से वह निराश नहीं हैं। 26 वर्षीय कुलदीप (Kuldeep), जिन्होंने इंग्लैंड के साथ हुई सीरीज के बाद कानपुर में अपने परिवार के साथ तीन-चार दिन बिताए। इस दौरान उन्होंने आगामी आईपीएल (IPL) से पहले अपने लंबे समय के कोच के साथ नेट पर कुछ चीजों पर काम किया। आईपीएल के लिए आपकी क्या योजनाएं हैं? आईपीएल निश्चित रूप से चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि यह एक टी20 प्रारूप है और खेल होते रहते हैं। मुझे खुद को तैयार रखना है ताकि जब भी मौका मिले, मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकूं। मैंने हाल की सीरीज के बाद कुछ चीजों पर काम किया है और मैं उन चीजों पर अपना ध्यान केंद्रित रखूंगा। सटीकता, गेंद को एक स्थान पर रखना, बहुत महत्वपूर्ण है। वनडे और टेस्ट में गेंदबाजी से टी20 की गेंदबाजी कितनी अलग होती है? आपने हाल ही में भारत के लिए केवल यही दो प्रारूप खेले हैं ... यह सब जल्दी से स्थिति के अनुकूल ढालने पर निर्भर करता है। आपको स्थिति के अनुसार गेंदबाजी करनी होगी, और जल्दी से बदलाव लाना होगा। कोणों का उपयोग करना बहुत महत्वपूर्ण होगा। मैंने इन सभी चीजों पर काम किया था (लंबे समय तक कोच) कपिल (पांडे) के साथ, जब मैं पिछले 3-4 दिनों से घर पर था। आपको हाल के दिनों में ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला। बेंच पर रहते हुए प्रेरित होना कितना कठिन है? यह सरल है (अपने आप को प्रेरित करना)। एक क्रिकेटर के रूप में, आप खेलना चाहते हैं और आप हमेशा सोचते हैं कि आप खेलने जा रहे हैं। लेकिन परिस्थितियां आपको हमेशा खेलने की अनुमति नहीं देती हैं। अक्सर, टीम की मांग अलग होती है, और विभिन्न मैचों के लिए आवश्यक संयोजनों को भी ध्यान में रखा जाता है। लेकिन यह मेरे लिए ज्यादा मायने नहीं रखता। क्योंकि आपको इस बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिए क्योंकि यह आपके नियंत्रण में नहीं है। और मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचता। मैं टीम के लिए खेलना चाहता हूं। लेकिन मुझे टीम के बारे में भी सोचना होगा। यदि आप टीम में योगदान करने में सक्षम हैं या आपके लिए कोई आवश्यकता है, तो जाहिर है कि आप खेलते हैं। लेकिन अगर कोई जगह नहीं है और एक अन्य खिलाड़ी जो फिट बैठता है, तो वह भी अच्छा है। मैं इसके बारे में कभी चिंतित नहीं था (खेलने में सक्षम नहीं)। मुझ में बहुत आत्म-विश्वास है। मैं बहुत अच्छी गेंदबाजी भी कर रहा था। मैंने अपने आप को पसंद किया और अपने आत्मविश्वास के स्तर को ऊंचा रखा। मैं बहुत चिंतित नहीं था और कभी अवसाद में नहीं गया। लेकिन टीम प्रबंधन हमेशा स्पष्ट था - उन्होंने जो भी फैसला लिया, उन्होंने मुझसे बात करने के बाद लिया। यदि आप प्रदर्शन करते हैं तो आप खुश हैं, अगर आपको खेलना नहीं आता है तो वह भी खेल का हिस्सा है। आप बस मेहनत करते रहें। क्या एक चाइनामैन एक तरह की कमी है क्योंकि जब तक आप सरप्राइज एलीमेंट नहीं होते हैं, आपसे आगे एक रूढि़वादी स्पिनर मौका पा जाता है? मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा है और मैं इसके बारे में नहीं सोचता। यदि आप अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और आपका प्रदर्शन अच्छा है, तो मुझे नहीं लगता कि (चाइनामैन) एक कमबैक के रूप में काम करता है। ऐसे समय होते हैं जब आप कड़ी मेहनत करते हैं लेकिन आपको प्रदर्शन करने के लिए नहीं मिलता है। लेकिन आप कड़ी मेहनत करते रहते हैं। कभी-कभी यह काम करता है और कभी-कभी हालात आपके अनुरूप नहीं होता है। लेकिन हां, जब मैंने अपना करियर शुरू किया था, तब कई चाइनामैन गेंदबाज नहीं थे। इसलिए मुझे संदेह होता था और अक्सर आश्चर्य होता था कि क्या इसके लिए कोई गुंजाइश है। लेकिन अब बहुत सारे लोग चाइनामैन गेंदबाजी कर रहे हैं। बहुत सी राज्य टीमों में चाइनामैन गेंदबाज भी हैं। धीरे-धीरे यह सामान्य स्पिन गेंदबाजी में बदल रहा है। मुझे नहीं लगता कि यह कोई कमी होगी। आपने पिछले आईपीएल में केकेआर के लिए बहुत कम मैच खेले हैं क्योंकि उनके पास बहुत सारे स्पिनर हैं। इस बार केकेआर ने हरभजन सिंह को भी टीम में शामिल किया है ... केकेआर का स्पिन विभाग आईपीएल में सबसे अच्छा होना चाहिए, और टीम के लिए अच्छी बात यह है कि इसमें चुनने के लिए बहुत सारे विकल्प हैं। केकेआर के पास विविधता है और वे गेंदबाजों को स्थिति, पिच आदि के अनुसार चुन सकते हैं। मुझे प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की चिंता कभी नहीं रही। अगर टीम प्रबंधन को लगता है कि कुलदीप की जरूरत है, तो मैं खेलूंगा। लेकिन हां, मैं खेलना चाहता हूं। आप कॉम्पीटिशन को कैसे देखते हैं? क्या यह आपके खेलने के अवसरों को कम करता है? प्लेइंग इलेवन में शामिल होना प्रबंधन का निर्णय है। एक खिलाड़ी और एक व्यक्ति के रूप में, आपको अपना 100 प्रतिशत देने के बारे में सोचना होगा। मुझे सीखने और अनुभव हासिल करने के लिए भी मिलेगा। मैंने भज्जू पा (हरभजन सिंह) से बात की है। मैं उनसे मिलने और उनसे सीखने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैं उसके साथ दो महीने बिताऊंगा। वह एक बड़ा खिलाड़ी रहा है, और उसने बहुत अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला है। वह जो अनुभव करता है वह निश्चित रूप से बहुत उपयोगी होगा। मैं उससे बात करता रहूंगा और जो भी अनुभव होगा उसे पाने के लिए देखूंगा। क्या आपने क्रिकेटर के रूप में बल्लेबाजी जैसे अन्य पहलुओं में सुधार करने के बारे में सोचा है? मैंने हाल ही में अपनी बल्लेबाजी पर काफी काम किया है। मुझे मैचों में बल्लेबाजी करने के ज्यादा मौके नहीं मिले। लेकिन मैंने (बल्लेबाजी कोच) विक्रम (राठौर) पाजी के साथ काम किया। मुझे लगता है कि मैं आने वाले समय में रन बनाऊंगा। मेरे पास बल्ले से जो भी कौशल हैं, मैं उनका उपयोग करूंगा।

मैनचेस्टर यूनाइटेड ने ब्राइटॉन को हराया, न्यूकासल ने टोटनहेम को बराबरी पर रोका April 04, 2021 at 09:09PM

मैनचेस्टर मार्कस रशफोर्ड और मैसन ग्रीनवुड के गोल के दम पर मैनचेस्टर यूनाइटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में ब्राइटॉन को 2-1 से हराकर तालिका में दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। तालिका में शीर्ष पर काबिज मैनचेस्टर सिटी (31 मैचों में 74 अंक) का खिताब जीतना लगभग तय है । मैनचेस्टर यूनाइटेड की 30 मैचों में यह 17वीं जीत है जिससे उसके 60 अंक हो गये। ब्राइटॉन ने डैनी वेलबेक के 13वें मिनट में किये गये गोल से बढ़त बना ली थी लेकिन रशफोर्ड और ग्रीनवुड ने दूसरे हाफ में दो गोल कर मैनचेस्टर यूनाइटेड ने जीत दिला दी। एक अन्य मुकाबले में जो विलॉक के 85वें मिनट में किये गये गोल से न्यूकासल ने टोटेनहम को 2-2 की बराबरी पर रोक दिया। जोलिंटन ने 28वें मिनट में न्यूकासल का खाता खोला लेकिन हैरी केन ने 30वें और 34वें मिनट में गोल कर टोटेनहम को 2-1 से बढ़त दिला दी। टीम ने हालांकि आखिरी मिनटों में इस बढ़त को गंवा दिया और उसे अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा।

महिला फुटबॉल : भारत को उज्बेकिस्तान ने 1-0 से हराया April 05, 2021 at 04:47PM

ताशकंद भारतीय महिला फुटबॉल टीम को यहां एजीएमके स्टेडियम में उज्बेकिस्तान के साथ हुए पहले दोस्ताना मुकाबले में 0-1 से हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों ने मैच में गोल करने के कई मौके भुनाए लेकिन सफल नहीं हो सके। हालांकि उज्बेकिस्तान की ओर से माफतुना शोयिमोवा ने 87वें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई और उनके एकमात्र गोल ने टीम को जीत दिला दी। इससे पहले, दोनों टीमों के बीच पहले हॉफ तक मुकाबला गोल रहित रहा और भारत तथा उज्बेकिस्तान की टीमें गोल नहीं कर सकी। भारत की ओर से डिफेंडर रंजना चानू और मिडफील्डर संगीता बासफोरे ने गोल करने के अवसर हासिल किए लेकिन उज्बेकिस्तान के डिफेंस के आगे वे इसे गोल में तब्दील नहीं कर सकीं। भारतीय टीम ने भी हालांकि उज्बेकिस्तान के आक्रमण का सामना किया और उन्हें काफी देर तक गोल करने से रोके रखा। लेकिन मैच के अंतिम मिनटों में शोयिमोवा ने मैच का एकमात्र गोल कर मेजबान टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। निर्धारित समय तक भारतीय टीम बराबरी या बढ़त हासिल नहीं कर सकी और उसे पहले दोस्ताना मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। अब भारतीय टीम को 8 अप्रैल को बेलारूस के खिलाफ एक और दोस्ताना मैच खेलना है।

पंत IPL में सचिन, द्रविड़ को पीछे छोड़ेंगे:ऋषभ रन के मामले में सहवाग-युवराज का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं, विकेटकीपिंग में गिलक्रिस्ट को पीछे छोड़ेंगे April 05, 2021 at 03:31PM

मुंबई इंडियंस टीम का एनालिसिस:MI की बैटिंग लाइनअप में टॉप-7 बैट्समैन बिग हिटर्स, स्पिनर्स की कमी से टीम को हो सकती है परेशानी April 05, 2021 at 03:37PM

कोरोना के बीच महाराष्ट्र में IPL को मंजूरी:मैदान में नहीं होंगे कोई दर्शक, खिलाड़ियों को स्टेडियम से होटल आने-जाने की होगी अनुमति; रात में कर सकेंगे प्रैक्टिस April 05, 2021 at 05:19AM

मुंबई में आईपीएल आयोजन का रास्ता साफ, खिलाड़ियों को प्रैक्टिस की मिली इजाजत April 05, 2021 at 04:19AM

मुंबई महाराष्ट्र सरकार ने कोविड से बुरी तरह प्रभावित मुंबई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) मैचों के आयोजन का रास्ता साफ करते हुए महामारी रोकने के लिए लगाए गए रात के कर्फ्यू के दौरान रात आठ बजे के बाद अभ्यास करने और टीमों को होटल तक आने की अनुमति दे दी। मुंबई और महाराष्ट्र में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण राज्य सरकार ने रविवार को मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक कर्फ्यू लगाने की घोषणा की थी। इन दिशानिर्देशों का आज से पालन किया जा रहा है। राज्य सरकार ने हालांकि आईपीएल टीमों को जैव सुरक्षित वातावरण का कड़ा पालन करते हुए रात आठ बजे के बाद भी अभ्यास करने की अनुमति दे दी। आईपीएल नौ अप्रैल से शुरू होगा जिसका पहला मैच चेन्नई में खेला जाएगा। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को जारी पत्र में आपदा प्रबंधन, राहत और पुनर्वास विभाग के सचिव श्रीरंग घोलाप ने लिखा है, 'मैच के समय को ध्यान में रखते हुए टीमों का सीसीआई (क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया) और एमसीए (मुंबई क्रिकेट संघ का स्टेडियम वानखेड़े) में दो सत्रों में दोपहर बाद चार बजे से शाम छह बजकर 30 मिनट और शाम सात बजकर 30 मिनट से रात 10 बजे तक अभ्यास का समय नियत किया गया है।' मुंबई में आईपीएल के 10 मैचों का आयोजन होना है। ये सभी मैच वानखेड़े स्टेडियम में होंगे। इनमें से नौ मैच रात सात बजकर 30 मिनट से शुरू होंगे। वानखेड़े में पहला मैच 10 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। इस बीच मुंबई क्रिकेट संघ को बड़ी राहत मिली है क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम के जिन 10 कर्मचारियों का पूर्व में परीक्षण पॉजीटिव आया था अब उनका परीक्षण नेगेटिव आया है।

पाकिस्तानी गेंदबाज ने तोड़ा दक्षिण अफ्रीकी कप्तान का बल्ला, देखते रह गए टेंबा बावूमा April 05, 2021 at 05:04AM

नई दिल्ली दक्षिण अफ्रीका ने जोहांसबर्ग में खेले गए दूसरे वनडे मैच में मेहमान पाकिस्तान (South Africa vs Pakistan 2nd ODI) को 17 रन सेहराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। मेजबान टीम की ओर से रखे गए 342 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम ओपनर फखर जमां (Fakhar Zaman) के 193 रन के बूते 7 विकेट पर 324 रन ही बना सकी और 17 रन से मुकाबला गंवा बैठी। इस मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाज फहीम अशरफ (Faheem Ashraf) ने ऐसी एक गेंद फेंकी जिसपर दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावूमा (Temba Bavuma) का बल्ला टूट गया। दरअसल ये सब हुआ दक्षिण अफ्रीकी पारी के 16वें ओवर के दौरान। अशरफ की चौथी गेंद को बावूमा डिफेंस करना चाह रहे थे लेकिन गेंद इतनी तेज थी की उनके बल्ले का पिछला हिस्सा टूटकर गिर गया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। बावूमा का जब बल्ला टूटा उस समय वह 6 रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद उन्होंने दूसरा बल्ला मंगवाया। दूसरे बल्ले से बावूमा ने 86 रन बनाए। वह 102 गेंदों पर 92 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इस दौरान 9 चौके लगाए। दक्षिण अफ्रीका की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक (Quinton de Kock) ने 80 रन की पारी खेली वहीं रासी वान डेर डुसन 60 रन बनाकर आउट हुए। डेविड मिलर (David Miller) 27 गेंदों पर 50 रन बनाकर नाबाद लौटे। फहीम अशरफ ने 9 ओवर में 62 खर्च किए और एक विकेट अपने नाम किया। सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे 7 अप्रैल को सेंचुरियन में खेला जाएगा।

पोंटिंग का पृथ्वी को लेकर बड़ा खुलासा, बताया कैसे साव ने प्रैक्टिस से किया था इनकार April 05, 2021 at 02:09AM

मुंबई दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने खुलासा किया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पिछले सत्र में जब पृथ्वी साव खराब दौर से गुजर रहे थे तो उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाजी करने से इनकार कर दिया। पोंटिंग ने साथ ही उम्मीद जताई कि इस प्रतिभावान बल्लेबाज ने आगामी प्रतियोगिता से पहले बेहतरी के लिए अपनी ट्रेनिंग आदतों में सुधार किया होगा। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स में पिछले दो सत्र से 21 साल के पृथ्वी के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने याद किया कि पिछले सत्र में दो अर्धशतक जड़ने के बाद पृथ्वी जब खराब दौर से गुजरा तो उसने नेट्स पर बल्लेबाजी करने से ही इनकार कर दिया। पिछले साल पृथ्वी ने कही थी ये बात चेन्नई में नौ अप्रैल से शुरू हो रहे आगामी टूर्नामेंट से पहले पोंटिंग ने ‘क्रिकेट.कॉम.एयू’ से कहा, 'पिछले साल अपनी बल्लेबाजी को लेकर उनका रोचक सिद्धांत था- जब वह रन नहीं बना रहे होते हैं तो वह बल्लेबाजी नहीं करेंगे और जब वह रन बना रहे होते हैं तो हमेशा बल्लेबाजी करना चाते हैं। उन्होंने चार या पांच मैचों में 10 से कम रन बनाए और मैं उससे कह रहा था हमें नेट्स पर जाना चाहिए और देखना चाहिए कि समस्या कहां है। उन्होंने मेरी आंखों में देखा और कहा, 'नहीं, मैं आज बल्लेबाजी नहीं करूंगा।' मुझे यह बिलकुल भी समझ में नहीं आया।' पोंटिंग ने कहा, 'वह शायद बदल गए हों। मुझे पता है कि पिछले कुछ महीनों में उन्होंने काफी काम किया है, उनका सिद्धांत शायद बदल गया हो और उम्मीद करता हूं कि ऐसा हुआ होगा क्योंकि अगर हम उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा पाए तो वह सुपरस्टार खिलाड़ी बन सकता है।' पोंटिंग 29 मार्च को दिल्ली की टीम से जुड़े थे और आईपीएल के जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में प्रवेश के लिए उन्होंने अपना एक हफ्ते लंबा क्वारंटीन पूरा कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान ने कहा कि पिछले साल वह पृथ्वी को सलाह देने से पीछे नहीं हटे लेकिन यह युवा बल्लेबाज अपने शब्दों पर टिका रहा। पोंटिंग को भरोसा है कि पृथ्वी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी प्रदर्शन करेंगे पोंटिंग को भरोसा है कि पृथ्वी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी प्रदर्शन करेंगे। बकौल पोंटिंग, 'शायद उन्होंने बेहतरी के लिए अपनी ट्रेनिंग आदतें बदल ली हों क्योंकि (उसकी सफलता) सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स के लिए नहीं है, मुझे यकीन है कि आप आगामी वर्षों में उसे भारत के लिए काफी क्रिकेट खेलते हुए देखोगे।' पोंटिंग ने कहा कि पृथ्वी और महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के बीच कई समानताएं हैं। उन्होंने कहा, 'वह लंबाई में कम हैं.... (सचिन) तेंडुलकर की तरह लेकिन वह गेंद को फ्रंट और बैक फुट दोनों पर काफी ताकत के साथ हिट करते हैं और स्पिन को भी काफी अच्छी तरह खेलते हैं।'पृथ्वी विजय हजारे ट्रोफी में मुंबई की चैंपियन टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन करने के बाद आईपीएल में उतरेंगे। वह विजय हजारे ट्रोफी में चार शतक की मदद से शीर्ष स्कोरर रहे।

आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में धोनी से आगे रोहित शर्मा, टॉप-5 में तीन भारतीय April 05, 2021 at 03:34AM

नई दिल्ली आईपीएल 2021 (IPL 2021) के आयोजन में कुछ ही दिन रह गए गए हैं। सभी आठों टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट में किसी टीम में उसके कप्तान की अहम भूमिका होती है जिसे मैच के दौरान फील्ड पर जल्दी जल्दी फैसले लेने होते हैं। यदि कोई कप्तान अपनी टीम को सफलता नहीं दिला पाता है तो उसे फ्रैंचाइजी जल्दी ही बाहर कर देती है। आईपीएल में कई कप्तान ऐसे हैं जो लंबे समय से एक ही फ्रैंचाइजी के लिए कप्तानी करते आ रहे हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी अगुआई में टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। खुद कप्तान भी आगे बढ़कर बेहतर प्रदर्शन कर टीम को प्रेरित कर रहे हैं। आइए जानते हैं आईपीएल इतिहास के सबसे सफल 5 कप्तानों के बारे में जिन्होंने कम से कम 10 मैचों में टीम के लिए कप्तानी की हो। रोहित शर्मा नंबर वन वर्ल्ड क्रिकेट में हिटमैन (Hitman) के नाम से अपन पहचान बना चुके मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई में उनकी फ्रैंचाइजी ने रेकॉर्ड 5 बार खिताब अपने नाम किया है। रोहित पिछले 8 साल से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान हैं। रोहित की कप्तानी में मुंबई की जीत का प्रतिशत 60 .34 रहा है। रोहित ने 116 आईपीएल मैचों में मुंबई टीम का नेतृत्व किया है जिसमें से 70 मैचों में जीत मिली है। लिमिटेड ओवर्स की क्रिकेट में टीम इंडिया के इस उप कप्तान ने अपनी कप्तानी में मुंबई को 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 में चैंपियन बनाया है। स्मिथ की जीत का प्रतिशत 59.52 रहा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने इंटरनैशनल क्रिकेट के अलावा टी20 लीग में भी अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया है। साल 2017 में एमएस धोनी (MS Dhoni) की जगह जब स्मिथ को पुणे का कप्तान बनाया गया था। स्मिथ ने अपनी कप्तानी का बेहतरीन नमूना पेश किया। आईपीएल में स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के लिए भी कई बार कप्तानी करते हुए नजर आ चुके हैं। आईपीएल में स्मिथ ने कुल 42 मैचों में कप्तानी की है जिसमें से 25 में उनकी टीम को जीत मिली है। स्मिथ की जीत का प्रतिशत 59.52 रहा है। सचिन ने 50 से अधिक मैचों में की कप्तानी आईपीएल में मुंबई इंडियंस (MI) के मुकाबले नेशनल टीम के लिए बतौर कप्तान सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar) ज्यादा सफल नहीं हुए। तेंडुलकर की कप्तानी में मुंबई को साल 2010 में फाइनल में एंट्री मिली थी जहां चेन्नै सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। आईपीएल में सचिन ने कुल 51 मैचों में टीम का नेतृत्व कियाहै जिसमें से 30 में उन्हें जीत मिली है। तेंडुलकर की कप्तानी में मुंबई की जीत का प्रतिशत 58.82 रहा है। 100 से अधिक मैच जीतने वाले इकलौते कप्तान हैं धोनी महेंद्र सिंह धोनी (Mahendera Singh Dhoni) एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने साल 2008 से लेकर अब तक एक ही टीम के लिए कप्तानी कर रहे हैं। धोनी की कप्तानी में चेन्नै सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने तीन बार खिताब (2010, 2011, 2018) जीते हैं। धोनी ने 188 आईपीएल मैचों में कप्तानी की है जिसमें से टीम को 110 मैचों में जीत मिली है। इस दौरान सीएसके (CSK) की जीत का प्रतिशत 58.11 रहा है। व्हाइट की जीत का प्रतिशत 58 से अधिक का रहा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व इंटरनैशनल खिलाड़ी कैमरन व्हाइट (Cameron White) को भले ही आईपीएल में ज्यादा मैचों में कप्तानी का मौका नहीं मिला हो बावजूद इसके जितने भी मैचों में इस कंगारू खिलाड़ी ने कप्तानी की उसमें टीम को अधिकतर में जीत मिली। व्हाइट ने आईपीएल में आरसीबी, डेक्ककन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी की है। आईपीएल 2012 के बीच में कुमार संगकारा की जगह व्हाइट को सनराइजर्स हैदराबाद (Surisers Hyderabad) का कप्तान बनाया गया। 12 मैचों में व्हाइट ने कप्तानी की है जिसमें 7 में टीम को जीत मिली। इस दौरान उनकी जीत का प्रतिशत 58.33 रहा।

गुजरात की बच्ची ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड:7 साल की दृष्टि ने 1 मिनट में 64 बार फॉरवर्ड वॉकओवर किया, 4 साल की उम्र से प्रैक्टिस कर रहीं April 05, 2021 at 02:58AM

गेंदबाजों को बख्शने के मूड में नहीं धोनी, नेट्स में बोलर्स पर कहर बनकर टूटे April 05, 2021 at 02:14AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इस समय आईपीएल 2021 (IPL 2021) की तैयारियों में जुटे हुए हैं। धोनी की कप्तानी में चेन्नै सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) ने तीन बार खिताब जीते हैं। इस बार धोनी की नजर चौथे खिताब पर होगी। सीएसके (CSK) के लिए पिछला आईपीएल 2020 (Indian Premier League) सीजन कुछ खास नहीं रहा था। टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी। चेन्नै ने पिछले साल आठ टीमों की तालिका में सातवें नंबर पर रहते हुए फिनिश किया था। ऐसे में धोनी एंड कंपनी 9 अप्रैल से शुरू होने वाले आईपीएल में नए सिरे से शुरुआत करना चाहेगी। धोनी इस बार आईपीएल के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह नेट्स में लंबे लंबे छक्के जड़ते दिखाई दे रहे हैं। सीएसके ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर सोमवार को एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें धोनी नेट्स में गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हुए देखे जा सकते हैं। धोनी बड़े बड़े शॉट खेलते नजर आ रहे हैं। धोनी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर इस समय वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक 5 लाख से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं। इस आईपीएल में चेन्नै अपने अभियान की शुरुआत 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ करेगी। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सुरेश रैना की वापसी से सीएसके का बल्लेबाजी क्रम मजबूत हुआ है। रैना पिछले साल निजी कारणों की वजह से आईपीएल में नहीं खेल पाए थे। इस बार सीएसके ने अपने साथ इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली (Moeen Ali) को अपने साथ जोड़ा है। कृष्णाप्पा गौतम ( Krishnappa Gowtham) को चेन्नै ने 9 करोड़ से अधिक की राशि में खरीदा है जबकि मोईन को हासिल करने के लिए उसने 7 करोड़ रुपये खर्च किए।

फखर जमां विवादित रनआउट मामले पर एमसीसी ने तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा April 05, 2021 at 02:09AM

लंदन पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां के दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में विवादास्पद रन आउट के बाद खेल भावना को लेकर बहस छिड़ गई है जबकि खेल के नियमों के संरक्षक मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने कहा कि यह तय करना अंपयारों का काम है कि क्या वास्तव में क्विंटन डिकॉक ने बल्लेबाज को गुमराह करने की कोशिश की। फखर ने 193 रन की पारी खेली पाकिस्तान टीम के सामने 342 रन का लक्ष्य था औरे ऐसे में फखर ने 193 रन की बेहतरीन पारी खेली। यह बल्लेबाज हालांकि विवादास्पद तरीके से रन आउट हुआ जिसकी वजह दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर डिकॉक बने। पाकिस्तान आखिर में यह मैच हार गया था। फखर जब दूसरा रन लेने के लिए वापस क्रीज पर लौट रहे थे तो डिकॉक ने गेंदबाज लुंगी एनगिडी की तरफ इशारा किया जबकि एडेन मार्करम ने विकेटकीपर की तरफ गेंद फेंककर सीधे थ्रो पर रन आउट किया था। फखर दूसरा रन लेते समय आखिरी क्षणों में थोड़ा धीमे हो गए थे और सही समय पर क्रीज पर नहीं पहुंच पाए थे। रीप्ले से लग रहा था कि डिकॉक जैसे फखर को यह अहसास दिला रहे थे कि गेंद को नॉन स्ट्राइकर छोर पर फेंका गया है। एमसीसी ने ट्वीट किया, 'नियम 41.5.1 में कहा गया है, 'स्ट्राइकर के गेंद प्राप्त करने के बाद किसी क्षेत्ररक्षक द्वारा जानबूझकर शब्द या कृत्य से किसी बल्लेबाज का ध्यान भंग करना या उसके साथ छल करना अनुचित होगा।' एमसीसी ने एक अन्य ट्वीट में कहा, 'बल्लेबाज के साथ छल करने को लेकर नियम स्पष्ट है। यह फैसला अंपायर करेगा कि क्या इस तरह का प्रयास किया गया। यदि हां, तो फिर यह नॉट आउट होगा, बल्लेबाजी कर रही टीम को पांच पेनल्टी रन दिये जाएंगे और इसमें वे दो रन भी जुड़ेंगे जो उन्होंने दौड़कर बनाये थे। बल्लेबाज यह तय करेंगे कि अगली गेंद किसको खेलनी है।' डिकॉक के बारे में चर्चा शुरू हुई डिकॉक के इशारे के बाद यह चर्चा शुरू हो गई कि क्या उन्होंने जानबूझकर फखर को धोखे में रखने का प्रयास किया जिससे बल्लेबाज को लगे कि थ्रो दूसरे छोर पर जा रहा है। इससे बल्लेबाज दूसरा रन लेते समय धीमा पड़ गया। पाकिस्तान के कई पूर्व क्रिकेटरों ने फखर के रन आउट के लिये डिकॉक को दोषी ठहराया। पूर्व कप्तान वकार यूनिस और तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज की हरकत पर सवाल उठाए।

IPL में भ्रष्टाचार रोकेंगे नए ACU चीफ:शाबिर हुसैन ने कहा- सरकार ने सट्टेबाजी पर बैन लगाकर सही किया, इसे लीगल करने से मैच फिक्सिंग का खतरा है April 05, 2021 at 02:17AM

'विराट 'भाई' को मोटिवेट करने की जरूरत नहीं, मैंने हर दिन उनसे कुछ ना कुछ सीखा' April 05, 2021 at 01:04AM

नई दिल्ली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के (Devdutt Padikkal) के लिए आईपीएल 2020 शानदार रहा था। कर्नाटक की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 20 साल के पडिक्कल पिछले आईपीएल में आरसीबी (RCB) की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। 15 मैचों में 473 रन बनाए थे 15 मैचों में पडिक्कल के बल्ले से कुल 473 रन निकले थे जिसमें पांच अर्धशतक शामिल थे। पडिक्कल के लिए पिछला आईपीएल डेब्यू सीजन था। हाल में इस बाएं हाथ के ओपनर ने सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रोफी में 218 रन बनाए थे । विजय हजारे ट्रोफी में पडिक्कल ने 737 रन जुटाए थे। आईपीएल 2021 से पहले टाइम्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम ने इस टैलेंटेड ओपनर से एक्सलूसिव बातचीत की थी जब वह कोविड पॉजिटिव नहीं हुए थे। बैंगलोर में अपने घर में क्वारंटीन हैं पडिक्कल इस समय पडिक्कल कोरोना से संक्रमित हैं और अपने घर पर बैंगलोर में क्वारंटीन में समय बिता रहे हैं। 22 मार्च को पडिक्कल कोविड-19 पॉजिटिव () पाए गए थे। पडिक्कल अभी अच्छा महसूस कर रहे हैं। आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आने के बाद वह आरसीबी के बायो बबल में प्रवेश कर जाएंगे। आरसीबी के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पहले ही बता चुके हैं कि वह आईपीएल में ओपन करेंगे। ऐसे में ओपनिंग में दूसरे छोर पर पडिक्कल होंगे। 'अश्विसनीय रहा पिछला आईपीएल सीजन' यह पूछने पर कि विराट और एबी डिविलियर्स के साथ बल्लेबाजी को लेकर आपका अनुभव कैसा रहा, इसपर पडिक्कल ने कहा, ' आरसीबी के साथ पिछला सीजन मेरे लिए अविश्वसनीय रहा। मुझे सभी मैचों में खेलने का मौका मिला। मैंने हर दिन विराट भाई और एबीडी से कुछ नया सीखा। किस तरह दबाव में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना है, मैंने हर एक मैच से बहुत कुछ सीखा।' 'कोहली का क्रिकेट के प्रति गजब का जूनुन है' पडिक्कल पिछले सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में टॉप8 में शामिल थे। यह पूछने पर कि विराट से आपको सबसे बड़ी चीज सीखने को क्या मिली, इस पर इस उदीयमान ओपनर ने कहा, ' इस खेल के प्रति उनका जो जूनुन है और रनों की भूख है वह अविश्वसनीय है। उन्हें किसी को मोटिवेट करने की जरूरत नहीं है। वह देश और टीम के लिए बेहतर करने को हमेशा आगे रहते हैं। यही वह चीज है जो मैं खुद में देखना चाहता हूं।' आरसीबी अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है। पडिक्कल का कहना है कि उनकी टीम में स्टार खिलाड़ी हैं और वह काफी मजबूत है। पडिक्कल पिछले सीजन की तरह इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन कर टीम की खिताबी जीत में अहम भूमिका निभाना चाहते हैं।

मोइन नहीं पहनेंगे शराब के लोगो वाली टी-शर्ट:IPL टीम CSK ने अपने ऑलराउंडर लोगो हटाने की मंजूरी दी, मोइन को नीलामी में 7 करोड़ में खरीदा था April 05, 2021 at 12:45AM

IPL 2021: पंजाब किंग्स ने तेज गेंदबाजी में कमजोरी को दूर किया लेकिन स्पिन विभाग कमजोर कड़ी April 04, 2021 at 10:09PM

नई दिल्ली नए नाम और एक मजबूत टीम के साथ पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र में अपनी किस्मत बदलने की उम्मीद कर रहा है जिसके लिए उसने आखिरी ओवरों की गेंदबाजी की चिंता को दूर करने के साथ मध्यक्रम को मजबूत करने पर जोर दिया है। पंजाब की यह टीम पिछले सत्र में तालिका में छठे स्थान पर थी लेकिन टीम लगातार पांच जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंचे के करीब पहुंच गई थी। पिछले सत्र टीम को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विवादित शॉर्ट रन का खामियाजा भुगतना पड़ा था। यह फैसला अगर उनके खिलाफ नहीं होता तो टीम टॉप चार में होती। टीम में किया है सुधार इस दौरान तेज गेंदबाजी विभाग में मोहम्मद शमी को दूसरे गेंदबाजों का साथ नहीं मिला और बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाने वाले ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला भी नहीं चला था। फ्रेंचाइजी ने आगामी सत्र के लिए हालांकि इन चिंताओं को दूर करने की कोशिश की है। टीम मुंबई में 12 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने अभियान को शुरू करेगी। बैटिंग है मजबूत टीम का सबसे मजबूत पक्ष उसकी बल्लेबाजी है। कप्तान लोकेश राहुल ने पिछले सत्र में सबसे अधिक रन बनाए थे और वह शानदार लय में हैं। उनकी और मयंक अग्रवाल की सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी काफी भरोसेमंद है। गेल ने उठाया था मौके का फायदा ‘यूनिवर्सल बॉस’ क्रिस गेल को पिछले सत्र के शुरूआती मैचों में मौका नहीं मिला था लेकिन उन्होंने सात मैचों में 137.14 की स्ट्राइक रेट से 288 रन बनाए इस सत्र में उन्हें पहले मैच से मौका मिलने की उम्मीद है। बड़े शॉट लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन चौथे क्रम पर बल्लेबाजी कर सकते है। मलान करेंगे बेड़ा पार? फ्रेंचाइजी ने टी20 अंतरराष्ट्रीय के शीर्ष रैंकिंग के खिलाड़ी डेविड मलान को टीम से जोड़ा है जिन्हें गेल और पूरन के विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। मैक्सवेल गए, हेनरिक्स और शाहरुख से उम्मीद मैक्सवेल की विदाई के बाद पंजाब किंग्स ने हरफनमौला मोइसेस हेनरिक्स और तमिलनाडु के बल्लेबाज शाहरुख खान को टीम में शामिल कर मध्यक्रम को मजबूत करने की कोशिश की है। अनुभवी दीपक हुड्डा के पास भी बड़े शॉट खेलने में क्षमता है। फेबियन एलन के रूप में पंजाब किंग्स के पास एक और विदेशी ऑलराउंडर का विकल्प है। पेस बोलिंग हुई मजबूतऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जाय रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ के जुड़ने से टीम की तेज गेंदबाजी मजबूत हुई है। मेरेडिथ ने बिग बैश लीग में शानदार प्रदर्शन किया था। उनके आने से मोहम्मद शमी और इंग्लैंड के क्रिस जोर्डन से दबाव कम होगा। अंतरराष्ट्रीय स्पिनर्स की कमी अच्छे स्पिनरों की कमी हालांकि टीम को भारी पड़ सकती है। पंजाब किंग्स ने ऑफ स्पिनर के. गौतम में टीम से हटाने का फैसला किया जो खिलाड़ियों की पिछली नीलामी में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी साबित हुए। पिछले सत्र में प्रभावित करने वाले मुरुगन अश्विन और युवा रवि बिश्नोई से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। टीम से अनुभवी जलज सक्सेना भी जुड़े है। इस घरेलू दिग्गज खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में 10 विकेट लिए थे और महज 6.26 की स्ट्राइरेट से रन खर्च किया था। टीम को हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्पिनर की कमी खलेगी। कभी नहीं जीता है खिताब पंजाब किंग्स ने अभी तक एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है लेकिन कागजों पर टीम मजबूत नजर आ रही है। राहुल की कप्तान और कोच अनिल कुंबले की निगरानी में टीम पहली बार चैम्पियन बनना चाहेगी। लीग के आगामी सत्र से राहुल को टी20 विश्व कप से पहले जरूरी मैच अभ्यास मिलेगा। पिछले साल लीग में 20 विकेट लेने वाले शमी की कलाई ऑस्ट्रेलिया दौरे पर फ्रैक्चर हो गयी थी और वह चार महीने के बाद मैदान पर वापसी करेंगे। ऐसे में उनके फॉर्म पर नजर रहेगी। टीम को शमी के स्तर के भारतीय तेज गेंदबाज की भी कमी खलेगी। पंजाब किंग्स की टीम इस प्रकार है: लोकेश राहुल (कप्तान / विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सरफराज खान, दीपक हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, दर्शन नलकंडे, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, झाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, रिले मेरेडिथ, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फेबियन एलन , सौरभ कुमार।

धोनी इंटेलिजेंट, लेकिन डिकॉक चीटर:फखर जमान को चकमा देकर रनआउट करने पर डिकॉक की आलोचना, सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा बेइमान April 04, 2021 at 09:50PM

टी20 क्रिकेट को लेकर करियर की शुरुआत में राहुल द्रविड़ को मिली थी चेतेश्वर पुजारा की सलाह April 04, 2021 at 09:50PM

नई दिल्ली चेतेश्वर पुजारा () भारतीय टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं। इस प्रारूप में उन्होंने भारत के लिए कई अहम पारियां खेली हैं। वह क्रिकेट के प्रारूप के विशेषज्ञ (Test Specialist) बल्लेबाज माने जाते हैं। हालांकि फटाफट क्रिकेट (Limited Over Cricket) के लिए उनके नाम के बारे में विचार कभी नहीं किया गया। लेकिन साल 2021 पुजारा के लिए कुछ अलग आया है। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने उन्हें इस साल के इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के लिए अपनी टीम में चुना है। इस सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से चेन्नई में ही हो रही है। इस साल का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और गत चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच खेला जाएगा। पुजारा की सात साल बाद आईपीएल (IPL) में वापसी हुई है। उन्होंने बताया कि कैसे उनके करियर के शुरुआती वर्षों में पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने उन्हें टी20 बल्लेबाजी को सुधार करने की सलाह दी थी। ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत से कहा कि एक वक्त था जब उन्हें लगता था कि अगर वह अपनी टी20 क्रिकेट की बैटिंग के बारे में ज्यादा सोचेंगे तो उनकी टेस्ट क्रिकेट की बैंटिंग 'बर्बाद' हो जाएगी। लेकिन राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) की सलाह ने उनका नजरिया बदलने में मदद की। पुजारा ने कहा, 'यह सब अनुभव के साथ आता है। जब मैं पहले टी20 फॉर्मेट में खेल रहा था, तो मुझे यह चिंता रहती थी कि क्या मेरा टेस्ट क्रिकेट खराब हो जाएगा? क्या आईपीएल (IPL) खत्म होने के बाद मेरी बल्लेबाजी में कुछ तकनीकी समस्या हो जाएगी। लेकिन अब मैं इस बात से निकल गया हूं।' उन्होंने आगे कहा कि राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मुझे समझाया था कि बल्लेबाज का नैचरल खेल कहीं नहीं जाता है भले ही वह कुछ और आक्रामक शॉट खेलना ही शुरू क्यों न कर दे। उन्होंने कहा, 'समय के साथ-साथ मुझे समझ आ गया कि मेरी स्ट्रेंथ, मेरा नैचरल गेम कहीं नहीं जाने वाले, भले ही मैं अलग तरह के शॉट खेलना क्यों न शुरू कर दूं।' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने बहुत कम उम्र में खेलना शुरू कर दिया था। मैंने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू साल 2005-06 में किया था। तो करीब 15 साल से मैं क्रिकेट खेल रहा हूं। तो अगर मैं अब टी20 क्रिकेट खेलता हूं, तो जब मैं टेस्ट सीरीज के लिए तैयारी करूंगा तो अपना टेस्ट क्रिकेट नहीं भूलूंगा। टी20 फॉर्मेट को अपनाना और दोबारा टेस्ट क्रिकेट खेलना कोई समस्या नहीं होगी।' पुजारा ने अपना पिछला आईपीएल (IPL) मैच साल 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के लिए खेला था। इससे पहले वह कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के लिए भी खेल चुके हैं। उन्होंने 30 आईपीएल मुकाबलों (Chetehswar Pujara in IPL) में 390 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 99.74 का रहा है।

धोनी के पहले शतक के 15 साल:आज के दिन ही पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा था पहला इंटरनेशनल शतक, एशिया से बाहर एक भी सेंचुरी नहीं लगा सके April 04, 2021 at 08:55PM

आउट होने के बाद बोले फखर जमां- डि कॉक का कोई कसूर नहीं, मेरी ही गलती April 04, 2021 at 08:16PM

जोहान्सबर्ग साउथ अफ्रीका के खिलाफ फखर जमां का रन-आउट होना काफी सुर्खियों में चल रहा है। इसे लेकर साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक आलोचकों के निशाने पर हैं। सवाल यह भी उठ रहा है कि क्या यह 'फेक फील्डिंग' है। हालांकि रविवार को हुए इस मुकाबले के बाद जमां ने अपने आउट होने की जिम्मेदारी किसी और पर नहीं दी है। उन्होंने खुद पर ही इसकी जिम्मेदारी ले ली है। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मैच के आखिरी ओवर में 193 रन बनाकर रन आउट हुए। लॉन्ग ऑफ से एडिन मार्करम के डायरेक्ट थ्रो पर जमां स्ट्राइकर ऐंड पर क्रीज से पीछे रह गए। इस बात को लेकर विवाद तब शुरू हुआ जब साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर क्विंटन डि कॉक का इशारा कैमरे में कैद हो गया। इसमें लग रहा था कि जैसे थ्रो नॉन-स्ट्राइकर छोर पर आ रहा है। फखर जमां ने पीछे मुड़कर देखा और उनकी रफ्तार कम हो गई थी। हालांकि, जमां ने अपने आउट होने की जिम्मेदारी डि कॉक पर नहीं डाली। उन्होंने कहा कि यह उनकी खुद की गलती थी। जमां ने कहा, 'गलती मेरी थी, मैं ही दूसरे छोर पर हारिस राउफ को देखने में ज्यादा व्यस्त था। मुझे लगा था कि उन्होंने क्रीज से देरी से शुरुआत की थी। तो मुझे लगा कि शायद वह मुश्किल में हो सकते हैं। बाकी अब मैच रेफरी पर है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह क्विंटन डि कॉक की कोई गलती है।' डि कॉक के इशारे को लेकर हालांकि कुछ भी निश्चित रूप से नहीं कहा जा सकता। हो सकता है कि उन्होंने वाकई मार्करम से नॉन-स्ट्राइक छोर पर थ्रो करने को कहा हो। लेकिन थ्रो उनकी ओर आ गया और सोशल मीडिया पर इसे लेकर बवाल मच गया। कई लोग डि कॉक पर स्पिरिट ऑफ द गेम के खिलाफ बताया। अगर अंपायर डि कॉक की हरकत को जानबूझकर की गई हुई पाते तो मेजबान टीम को न सिर्फ पांच रन की पेनल्टी लगती बल्कि उस गेंद पर बने रन भी उसमें जोड़े जाते। साथ ही वह गेंद भी दोबारा फेंकनी पड़ती।