Thursday, December 31, 2020

साल 2021 में इन 7 युवा खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजरें December 31, 2020 at 08:09PM

साल 2021 की शुरुआत हो चुकी है। कोरोना वायरस महामारी के चलते 2020 में क्रिकेट के मैदान पर ज्यादा रोमांच देखने को नहीं मिला। कई सीरीज और टूर्नमेंट रद्द या स्थगित हुए। टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट इनमें से एक था। बीते साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना था। कोरोना के चलते उसे 2021 के लिए टाल दिया गया वहीं 2021 के टी20 वर्ल्ड कप को 2022 के लिए स्थगित कर दिया गया। तो नए साल में कौन से युवा खिलाड़ी दिखा सकते हैं दम...

टीम इंडिया की बैंच स्ट्रेंथ की खूब तारीफ होती है। युवा खिलाड़ी आगे बढ़कर जिम्मेदारी लेते हैं। हर साल कुछ नए खिलाड़ी अपना दम दिखाते हैं। तो एक नजर डालते हैं कि कौन से सात खिलाड़ी 2021 में अपनी छाप छोड़ सकते हैं।


साल 2021 में इन 7 युवा खिलाड़ियों पर रहेगी सबकी नजरें

साल 2021 की शुरुआत हो चुकी है। कोरोना वायरस महामारी के चलते 2020 में क्रिकेट के मैदान पर ज्यादा रोमांच देखने को नहीं मिला। कई सीरीज और टूर्नमेंट रद्द या स्थगित हुए। टी20 वर्ल्ड कप क्रिकेट इनमें से एक था। बीते साल ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना था। कोरोना के चलते उसे 2021 के लिए टाल दिया गया वहीं 2021 के टी20 वर्ल्ड कप को 2022 के लिए स्थगित कर दिया गया। तो नए साल में कौन से युवा खिलाड़ी दिखा सकते हैं दम...



देवदत्त पडिक्कल
देवदत्त पडिक्कल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के इस सलामी बल्लेबाज पर 2021 में खास नजरें होंगी। उन्होंने आईपीएल में 15 मैचों में 473 रन बनाए। वह बैंगलोर के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनका स्ट्राइक रेट 124.80 का रहा। पडिक्कल ने कप्तान विराट कोहली से भी ज्यादा रन बनाए।

बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया। देवदत्त ने कर्नाटक प्रीमियर लीग 2017 में 53 गेंद पर 72 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने कर्नाटक के लिए अंडर-19 मैचों में शानदार खेल दिखाया। इसके बाद उनके करियर में थोड़ा गिरावट नजर आई।

2018 की कूच बिहार ट्रोफी में उन्होंने 829 रन बनाए। वह टूर्नमेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे पायदान पर थे। ऐसी भी खबरें हैं टीम प्रबंधन उन्हें वैकल्पिक सलामी बल्लेबाज के रूप में भी तैयार कर रहा है।



मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में खेलने के बाद भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना हो गए। सिराज ऑस्ट्रेलिया में ही थे जब उनके पिता का निधन हो गया। लेकिन वह भारत नहीं लौटे। उन्होंने अपने पिता के सपने को पूरा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया में ही रहे। सिराज विराट कोहली की स्कीम का अहम हिस्सा नजर आते हैं। सिराज एक आक्रामक तेज गेंदबाज हैं। इस साल भारतीय टीम को काफी क्रिकेट खेलना है और इस दौरान काफी युवाओं को मौका मिल सकता है।



प्रियम गर्ग
प्रियम गर्ग

प्रियम गर्ग भी अंडर-19 क्रिकेट से निकले एक और सितारे हैं। अंडर-19 के कप्तान रहे गर्ग ने इस साल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया। उन्हें 2019 में भारतीय अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया। इसके बाद 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप में उनकी कप्तानी में टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया। प्रियम जब 11 साल के थे तो उनकी माता का निधन हो गया था। प्रियम ने लिस्ट ए में अपनी पहली डबल सेंचुरी लगाई। वह देवधर ट्रोफी में भारतीय सी टीम की ओर से खेले थे। उनकी टीम रनर्स-अप रही थी। 2018-19 के अपने पहले ही रणजी ट्रोफी सीजन में उन्होंने 800 से ज्यादा रन बनाए थे। उत्तर प्रदेश के इस बल्लेबाज ने गोवा के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में सेंचुरी लगाई थी। गर्ग की चाहत सचिन तेंडुलकर से मिलकर क्रिकेट टिप्स लेना चाहते हैं।



रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई

रवि बिश्नोई, अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा थे। इस साल उन्होंने आईपीएल डेब्यू किया। वह किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से खेले। उन्होंने 14 मैचों में 12 विकेट लिए। लेग स्पिनर बिश्नोई ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में 17 विकेट लिए। राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले बिश्नोई अपनी गुगली के लिए फेमस हैं।



शुभमन गिल
शुभमन गिल

इस युवा सितारे ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया। उन्होंने छोटी लेकिन उपयोगी पारियां खेलीं। मेलबर्न में उन्होंने पहली पारी में 45 और दूसरी में नाबाद 35 रन बनाए। उनके रवैये और शॉट सिलेक्शन ने सभी को प्रभावित किया। गिल ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में भी दमदार खेल दिखाया था। साल 2018 में वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाली टीम का वह हिस्सा थे। गिल अगर मौकों को भुनाते रहे तो उन्हें जल्द ही सीमित ओवरों के प्रारूप में भी और मौके मिल सकते हैं।



सूर्यकुमार यादव
सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव लगातार भारतीय टीम में दस्तक दे रहे हैं। उनकी उम्र 30 साल है लेकिन उन्हें अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। आईपीएल में लगातार अच्छे प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया का बड़ा दावेदार कहा जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जब उनका चयन नहीं हुआ तो सिलेक्शन कमिटी को काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। यादव में आक्रामकता तो है ही साथ ही धैर्य और संयम भी नजर आता है। वह परंपरागत क्रिकेटीय शॉट्स के साथ तेजी से रन बना सकते हैं। उम्मीद की जा सकती है कि साल 2021 सूर्यकुमार यादव के लिए टीम इंडिया का टिकट लेकर आएगा।



टी. नटराजन
टी. नटराजन

सनराइजर्स हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2020 में बहुत अच्छा खेल दिखाया। उनकी सटीक यॉर्कर और रफ्तार ने अपना खूब दम दिखाया। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सीमित ओवरों की टीम में चुना गया। यहां वह कप्तान विराट कोहली की उम्मीदों पर खरे उतरे। नटराजन ने लंबा संघर्ष किया। मुश्किल हालात से निकलकर उन्होंने टीम इंडिया का सफर तय किया। अभी तक मिले सीमित मौकों में उन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया। इस साल भारत को टी20 वर्ल्ड कप में खेलना है। और नटराजन टीम की प्लानिंग का अहम हिस्सा हो सकते हैं।



रोनाल्डो, जोकोविच और नडाल ने नए साल का स्वागत किया; सानिया, साइना और सिंधु ने फैंस को बधाई दी December 31, 2020 at 07:46PM

नए साल का आगाज हो चुका है। दिग्गज एथलीट्स ने भी फैंस को नए साल की बधाई दी है। वीरेंद्र सहवाग, क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नोवाक जोकोविच, राफेल नडाल, सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल और पीवी सिंधु समेत अलग-अलग खेल के दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को शुभकामनाएं दीं।

धोनी-साक्षी ने न्यू ईयर सेलिब्रेट किया
भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों पत्नी साक्षी और बेटी जीवा के साथ दुबई में हैं। साक्षी ने सभी फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं।

2020 आसान साल नहीं था
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा, ''इसमें कोई शक नहीं कि 2020 आसान साल नहीं था। हम सबने देखा और महसूस किया कि कोरोना ने दुनिया भर में कितना नुकसान पहुंचाया और कष्ट दिए। लेकिन अब मौका एकजुट होकर यह दिखाने का है कि हम इसे बदल सकते हैं। हैप्पी न्यू ईयर 2021।''

##

जोकोविच बर्फ में मना रहे न्यू ईयर
वहीं वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच ने बर्फ में एंजॉय करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'गो द डिस्टेंस 2021।' इससे पहले उन्होंने मंगलवार को फैंस को न्यू ईयर की शुभकामनाएं भी दी थी। उन्होंने कहा था कि नया साल आप सब के जीवन में खुशियां लाए।

##

सहवाग ने फैंस को न्यू ईयर विश किया
वहीं, टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''आप सभी के लिए 2021 खुशियां और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए। 2021 में आप सभी को समृद्धि और ताकत मिले।''

##

सानिया मिर्जा ने 2020 को बाई-बाई कहा
भारत की दिग्गज टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने भी पति शोएब मलिक और बेटे के साथ एक फोटो शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''बाई-बाई 2020। आपने हमें काफी कुछ सिखाया। छोटी-छोटी चीजों का ख्याल कैसे रखना है, इस बारे में भी बताया। एक साल जो कठिनाइयों से भरा रहा, उसमें मैंने मां बनने के बाद टेनिस में कमबैक किया। 2020 ने पूरी दुनिया को एकसाथ किया और एकजुट होकर बुराई के खिलाफ लड़ना सिखाया है। 2020 ने हमें बहुत कुछ सिखाया। थैंक यू। हैप्पी न्यू ईयर।''

##

नए चीज की शुरुआत के लिए सही समय
भारतीय बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, ''किसी नए चीज की शुरुआत के लिए यही सही मौका है। हैप्पी न्यू ईयर 2021।''

##

पीवी सिंधु ने फैंस को विश किया
पीवी सिंधु ने फैंस को हैप्पी न्यू ईयर विश किया। उन्होंने फैंस के लिए पोस्ट में लिखा कि आप सभी की परेशानियां कम हो और खुशियां बढ़े, यही कामना है।

##

नडाल ने भी मनाया नया साल
टेनिस के दिग्गज प्लेयर राफेल नडाल ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को बधाई दी।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शोएब मलिक के साथ सानिया मिर्जा (बाएं)। न्यू ईयर सेलिब्रेट करतीं साइना नेहवाल (बीच में)। सिंधु ने फैंस को नए साल की बधाई दी। (दाएं)

Indian Team Schedule 2021- साल 2021 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल December 31, 2020 at 06:35PM

नई दिल्ली साल 2020 क्रिकेट फैंस के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा। कोरोना वायरस के चलते कई टूर्नमेंट्स को रद्द या स्थगित करना पड़ा। इंटरनैशनल क्रिकेट जुलाई में इंग्लैंड में वेस्टइंडीज की मेजबानी के साथ लौटा। भारतीय टीम की बात करें तो उसने साल की शुरुआत फरवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेली। और उसके बाद साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला। साल 2020 में जहां खिलाड़ियों को मजबूरी में खेल से दूर रहना पड़ा वहीं उम्मीद की जा रही है कि 2021 काफी बेहतर होगा। 2021 में काफी टाइट है। टीम को कई टीमों की मेजबानी करनी है और कई दौरे भी करने हैं। इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप और एशिया कप भी खेलना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी तक आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया है लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार टीम इंडिया को इस साल 14 टेस्ट, 16 वनडे और 23 टी20 इंटरनैशनल मुकाबले खेलने हैं। इसमें एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप शामिल नहीं हैं। भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा (जनवरी)भारतीय टीम जनवरी में अपना ऑस्ट्रेलिया दौरा जारी रखेगी। चार टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। सीरीज में अभी दो मैच और खेले जाने हैं। तीसरा टेस्ट सिडनी में खेला जाएगा जिसकी शुरुआत 7 जनवरी से होगी। चौथा और आखिरी टेस्ट मैच 15 जनवरी से ब्रिसबन में खेला जाएगा। इंग्लैंड का भारत दौरा- फरवरी से मार्चऑस्ट्रेलिया दौरा समाप्त होने के बाद टीम इंडिया स्वदेश लौट आएगी। इसके बाद फरवरी-मार्च में भारतीय टीम इंग्लैंड की मेजबानी करेगी। 5 फरवरी से शुरू हो रहे इस दौरे पर इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैच, पांच T20I और तीन ODI मैच खेलेगी। पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी से, दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी से, तीसरा टेस्ट मैच 24 फरवरी से और आखिरी टेस्ट मैच 4 मार्च से खेला जाएगा। 12, 14, 16, 18, 20 मार्च को क्रम से पहला, दूसरा, तीसरा, चौथा, पांचवां टी20 इंटरनैशनल मैच खेला जाएगा। 23, 26, 28 मार्च को क्रम से तीन वनडे इंटरनैशनल मैच खेले जाएंगे। IPL 2021 - अप्रैल-मईइंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन अप्रैल से मई के बीच खेल जाना शेड्यूल है। आईपीएल 2020 बीते साल सितंबर से नवंबर के बीच यूएई में खेला गया। कोविड-19 के चलते इस टूर्नमेंट का आयोजन खाली स्टेडियमों में भारत के बाहर करवाया गया। अगर परिस्थितियां सुधरती हैं तो इस साल इसका आयोजन भारत में करवाया जा सकता है। भारत का श्रीलंका दौरा (जून-जुलाई)आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा करेगी। यहां टीम को तीन वनडे इंटरनैशनल और पांच टी20 इंटरनैशनल मैच खेलने हैं। भारतीय टीम सीरीज समाप्त होने के बाद भी वहीं रहेगी और फिर एशिया कप का हिस्सा होगी। भारत का जिम्बाब्वे दौरा (जुलाई)श्रीलंका दौरे के बाद भारतीय टीम को जुलाई में जिम्बाब्वे का दौरा करेगी। यहां टीम सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी। यह दौरा 2020 में होना था लेकिन कोविड-19 की परिस्थिति के चलते इसे टालना पड़ा। इस दौरे पर भारतीय टीम में नए चेहरे देखने को मिल सकते हैं। भारत का इंग्लैंड दौरा (अगस्त-सितंबर)साल की शुरुआत में इंग्लैंड की मेजबानी करने के बाद भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए वहां का दौरा करेगी। टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी चुनौतीपूर्ण हो सकती है। टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भी इसे अहम माना जा रहा है। साउथ अफ्रीका का भारत दौरा (अक्टूबर)भारतीय टीम अक्टूबर में साउथ अफ्रीका की मेजबानी करेगी। टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ अक्टूबर में सीरीज खेलेगी। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021भारत टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। भारतीय टीम ने अभी तक सिर्फ एक बार 2007 में टी20 वर्ल्ड कप जीता है। इस बार घरेलू मैदान पर टीम इस टूर्नमेंट को जरूर जीतना चाहेगी। न्यूजीलैंड का भारत दौरा (नवंबर-दिसंबर)टीम इंडिया नवंबर-दिसंबर में दो टेस्ट और तीन टी20 इंटरनैशनल के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगी। भारत का साउथ अफ्रीका दौरा (दिसंबर) भारतीय टीम साल के अंत में साउथ अफ्रीका का दौरा करेगी जहां वह तीन टेस्ट और इतने ही टी20 इंटरनैशनल मैच खेलेगी।

भारतीय गेंदबाजों ने कैसे लगाई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी पर लगाम December 31, 2020 at 05:39PM

द्वैपायन दत्ता टेस्ट क्रिकेट में रन-रेट बहुत ज्यादा मायने नहीं रखती लेकिन अतीत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाली भारतीय टीमें मेजबान टीम पर लगाम नहीं लगा पाती थीं। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। हालांकि 2018-19 से जब से विराट कोहली की टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती, तब से ऑस्ट्रेलियाई टीम की रन रेट में काफी गिरावट दर्ज की गई है। पिछली 11 पारियों (2018-19 में आठ और मौजूदा सीरीज में 3) में ऑस्ट्रेलियाई टीम 3 रन प्रति ओवर की दर को सिर्फ एक बार हासिल कर पाई है। वह भी पर्थ में जहां उन्होंने टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी। बाकी अन्य पारियों की बात करें तो यह हमेशा तीन से नीचे रही। मौजूदा सीरीज में ऐडिलेड टेस्ट मैच की, जहां ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से जीत दर्ज की, दूसरी पारी को छोड़ दिया जाए तो ऑस्ट्रेलिया की रन रेट 2.67, 2 और 2.65 रही है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कहीं भी भारतीय गेंदबाजों पर हावी नहीं हो पाए हैं। वहीं अगर 2014-15 की सीरीज की बात करें तो इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 4.31, 4.21, 3.73, 5.63, 3.73, 3.24, 3.76 और 6.23 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाए थे। यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से जीत हासिल की थी। एक बार भी भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ऑस्ट्रेलिया पर लगाम नहीं लगा पाया। कभी-कभी जब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दबाव में लाने की भी कोशिश की तब कंगारू टीम ने काउंटर अटैक कर खुद को उस परिस्थिति से बाहर निकाला। 2018-19 में भारतीय टीम के मैनेजर रहे सुनील सुब्रह्मणयन ने हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी पर लगाम लगाने के लिए यह भारतीय टीम प्रबंधन का काफी सोचा-समझा प्लान था। टीम प्रबंधन तेज गेंदबाजों को संभालने के लिए काफी वैज्ञानिक सोच अपनाती है।' इसमें विपक्षी टीम के हर खिलाड़ी का अलग-अलग आकलन किया गया। हालांकि सुब्रहम्यन का कहना है कि बीते 20 साल से कॉमन प्रैक्टिस रही है। पूर्व ट्रेनर शंकर बसु द्वारा शुरू की गई DNA टेस्टिंग ने को अपनी पूर्ण क्षमता हासिल करने में काफी मदद की। इस टेस्ट की रिपोर्ट के आधार पर यह नतीजा निकाला गया कि कोई गेंदबाज कितना वर्कलोड संभाल सकता है, वह कितने वक्त तक कितनी रफ्तार से गेंदबाजी कर सकता है। टी नटराजन का ऐक्शन सुधारने वाले और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ काम करने वाले सुब्रह्मयन ने कहा 'अब शमी जानते हैं कि वह अपने चौथे स्पैल में भी 145 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी का प्रयास कर सकते हैं। बिना ब्रेकडाउन के डर के। यह कुछ ऐसा ही है कि हर गेंदबाज किसी मशीन की तरह गेंदबाजी कर सकता है यह जानते हुए कि उसकी क्षमता कितनी है।' हालांकि पूर्व मैनेजर यह भी मानते हैं कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी में एक्स-फैक्टर का अभाव है जिसकी वजह से भारतीय टीम को काफी फायदा हो रहा है। 2018-19 में जहां डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ टीम का हिस्सा नहीं थे। स्मिथ इस सीरीज में काफी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और वॉर्नर चोट के कारण शुरुआती दो मैच नहीं खेल पाए। उन्होंने कहा, 'बाकी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का रवैया काफी हैरान करने वाला है। उनके खिलाफ योजना तैयार करना आसान है।'

तीसरे टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों को करना होगा टारगेट; रन नहीं बना पाने को लेकर कोई बहाना ठीक नहीं December 31, 2020 at 06:07PM

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज लाबुशेन ने टीम इंडिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के लिए साथी खिलाड़ियों को सलाह दी है कि भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ अटैकिंग रणनीति के साथ अगले मैच में खेलें। साथ ही कुछ गेंदबाजों को टारगेट करें। ताकि हम भारतीय गेंदबाजों को दबाव में ला सकें। उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने बेहतर गेंदबाजी की। लेकिन हमने बेहतर बल्लेबाजी नहीं की। इसको लेकर कोई बहाना बनाना ठीक नहीं है। हमें सोचना होगा कि हम रन क्यों नहीं बना पाए।
तीसरे मैच को लेकर टीम ने प्लान तैयार किया है
उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा," टीम ने तीसरे मैच को लेकर प्लान तैयार किए हैं। प्लान को आपके साथ शेयर नहीं कर सकता हूं। हालांकि हमने स्ट्राइक रोटेट करने को लेकर बातचीत की है। साथ ही बाउंड्री लगाने के विकल्प खोजने को लेकर भी चर्चा की है। हमने बॉलिंग अटैक के फेस करने को लेकर भी बातचीत की है। हमने सभी चीजों पर बातचीत की। हम सभी चीजों को लेकर हमेशा बात करते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि टेस्ट मैच के दौरान अमल में लाया जाए।
भारतीय गेंदबाजों ने बेहतर गेंदबाजी की
लाबुशेन ने कहा -भारतीय गेंदबाजों ने लाइन लेंथ में गेंदबाजी की। मुझे लगता है कि उन्होंने अनुशासित होकर गेंदबाजी की। साथ ही उनके पेस और स्पिन ने प्लानिंग के साथ गेंदबाजी की। हमने काफी संख्या में बॉल का सामना करने के बाद भी प्रति ओवर 2 रन ही बनाने सके। वे पूरी योजना के साथ उतरे थे। उन्होंने लेग साइड में बेहतर फील्डिंग सजाई थी। वहीं भारतीय फील्डरों ने भी बेहतर कैच लिए और भारतीय गेंदबाज हम पर दबाव बनाने में सफल हुए। लेकिन हमने योजना तैयार कर ली है और हम उनपर दबाव बनाने में सफल होंगे।

लाबुशेन ने दोनों टेस्ट में 129 रन बनाए
लाबुशेन ने दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में 32.25 की औसत से 129 रन बनाए हैं। पिछले सीजन की तुलना में ये इनका खराब औसत है।
सीरीज में भारत ने की ऑस्ट्रेलिया की बराबरी
टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आठ विकेट से हराया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मार्नस लाबुशेन ने टीम इंडिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में 129 रन ही बना सके हैं। (iफाइल)

नस्लभेदी टिप्पणी के लिए कवानी पर 3 मैच का बैन और 1 करोड़ का जुर्माना लगा; कोटिन्हो 10 हफ्ते के लिए बाहर December 31, 2020 at 05:21PM

इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड के स्टार स्ट्राइकर एडिनसन कवानी को नस्लभेदी टिप्पणी करने के आरोप में 3 मैच के लिए बैन कर दिया गया। इसके साथ ही उनपर 1 लाख पाउंड का भी जुर्माना लगा है। वहीं स्पेनिश लीग बार्सिलोना के स्टार स्ट्राइकर फिलिप कोटिन्हो एइबर के खिलाफ गुरुवार को मुकाबले में टखने में लगी चोट के कारण 10 हफ्ते तक नहीं खेल सकेंगे।

काराबाओ कप सेमीफाइनल में नहीं खेल सकेंगे कवानी
कवानी पर इंग्लैंड फुटबॉल एसोसिएशन (EFA) ने बैन लगाया। उनपर नवंबर में सोशल मीडिया पोस्ट पर एक फैन को नस्लभेदी टिप्पणी संबोधित करने का आरोप था। वे अब शुक्रवार को एस्टन विला के खिलाफ प्रीमियर लीग मैच में नहीं खेल पाएंगे। साथ ही मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ काराबाओ कप सेमीफाइनल भी नहीं खेल सकेंगे। इसके अलावा वॉटफोर्ड के खिलाफ होने वाले FA थर्ड राउंड के मैच में भी वे टीम का हिस्सा नहीं होंगे। ये सभी मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाएंगे।

नवंबर में साउथैंप्टन के खिलाफ मैच के बाद हुआ विवाद
कवानी ने 29 नवंबर को साउथैंप्टन के खिलाफ यूनाइटेड की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। कवानी के स्टॉपेज टाइम में किए गए गोल की बदौलत मैनचेस्टर यूनाइटेड ने साउथैंप्टन को 3-2 से हरा दिया था। कवानी ने इसके बाद अपने फैन को सोशल मीडिया पर धन्यवाद देते हुए नस्लभेद सूचक 'नेगरिटो' शब्द का इस्तेमाल किया था।

कवानी का बयान अपमानजनक था
EFA ने बयान जारी करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर कवानी द्वारा इस्तेमाल किया गया शब्द अपमानजनक और अनुचित था। कवानी ने FA के नियम E3.1 का भी उल्लंघन किया। इसके अलावा उन्होंने एग्रवेटेड ब्रीच को लेकर नियम E3.2 का भी उल्लंघन किया। वहीं यूनाइटेड ने कवानी की ओर से बयान जारी करते हुए कहा कि कवानी को इस बात का जरा भी अंदेशा नहीं था कि ये शब्द किसी की भावनाओं को चोट पहुंचाएगा। कवानी इसके लिए शर्मिंदा हैं।

कोटिन्हो को एइबर के खिलाफ लगी चोट
वहीं, कोटिन्हो को मंगलवार को एइबर के खिलाफ खेले गए घरेलू मुकाबले में घुटने में चोट लग गई। बार्सिलोना और एइबर के बीच यह मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। कोटिन्हो इस मैच में सब्स्टिट्यूट के रूप में 65वें मिनट में मैदान पर आए। हालांकि चोट की वजह से परेशानी के कारण मैच खत्म होने से 3 मिनट पहले ही मैदान छोड़कर चले गए थे।

कोटिन्हो को ऑपरेशन की जरूरत
बुधवार को हुए टेस्ट में पता चला है कि कोटिन्हो को ऑपरेशन की जरूरत है। कोटिन्हो से पहले अंशु फाती, गेरार्ड पिके और सर्जी रॉबर्टो चोटिल हो चुके हैं। कोटिन्हो लोन पर बायर्न म्यूनिख से बार्सिलोना के साथ जुड़े थे।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एइबर के खिलाफ चोट लगने के बाद कोटिन्हो। मैच के दौरान कवानी (दाएं)।

फॉर्म्युला-वन ड्राइवर लुईस हैमिल्टन को मिली 'सर' की उपाधि December 31, 2020 at 04:47PM

लंदन चैंपियन फॉर्म्युला-वन ड्राइवर के नाम के आगे अब 'सर' लगाया जाएगा। ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की ओर से हर नए साल की की शुरुआत पर अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वालों की सम्मान सूची जारी होती है। इस बार सूची में हैमिल्टन का नाम भी है। उन्हें नाइटहुड से सम्मानित किया जाएगा। यह ब्रिटेन में दिया जाने वाला सबसे बड़ा नागरिक सम्मान है। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह छठे एफ-1 चालक हैं। हैमिल्टन ने इसी साल शुमाकर के सबसे ज्यादा 91 रेस जीतने के रेकॉर्ड को तोड़ा है। हैमिल्टन यह सम्मान पाने वाले छठे फॉर्म्युला वन ड्राइवर हैं। हैमिल्टन से पहले सर जैकी स्टीवर्ट, सर स्टर्लिंग मॉस, सर फ्रैंक विलियम्स, सर पैट्रिक हेड और सर जैक बॉथम को पहले नाइटहुड से सम्मानित किया जा चुका है। बता दें कि लुईस हैमिल्टन को लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स मैन ऑफ द इयर, बीसीसी स्पोर्ट्स पर्सनालिटी ऑफ द ईयर, जीक्यू गेम चेंजर ऑफ द ईयर का खिताब भी मिल चुका है।

हम लगातार दूसरी बार करेंगे मेजबानी,100 करोड़ लोग देखेंगे वर्ल्ड कप, 1850 करोड़ कमाई की उम्मीद December 31, 2020 at 04:13PM

मुंबई खेल प्रेमियों को 2021 में दो बड़े टूर्नामेंट का इंतजार रहेगा। पहला है खेलों का महाकुंभ टोक्याे ओलिंपिक तो दूसरा क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट टी20 का वर्ल्ड कप। रोमांच से भरपूर वर्ल्ड टी20 की मेजबानी एक बार फिर भारत को मिली है। यानी उसके पास 14 साल बाद फिर से चैंपियन बनने का मौका रहेगा। 2007 में द. अफ्रीका की मेजबानी में पहली बार हुए टूर्नामेंट में भी हम ही विश्व विजेता बने थे।

भारत लगातार दूसरी बार अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। 2016 में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। तब टूर्नामेंट को करीब 73 करोड़ लोगों ने देखा था। कमाई 1100 करोड़ रुपए हुई थी। इस बार इन दोनों में बढ़ोतरी की उम्मीद है। व्यूअर शिप का आंकड़ा 100 करोड़ तक पहुंच सकता है। कमाई भी 168% बढ़कर 1850 करोड़ रुपए तक पहुंच सकती है। 2016 के चैंपियन वेस्टइंडीज को 12 करोड़ मिले थे। आईसीसी ने कहा है कि प्राइज मनी डेढ़ गुना तक बढ़ाई जा सकती है। मतलब इस बार विजेता को 18 करोड़ रुपए तक मिल सकते हैं।

143 साल पुराने टेस्ट में 12 तो सबसे नए टी20 में 104 देश

टेस्ट क्रिकेट का सबसे पुराना फॉर्मेट है। 1877 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट खेला गया था। अब तक 2399 टेस्ट खेले जा चुके हैं। लेकिन अब तक सिर्फ 12 देशों को ही टेस्ट खेलने की मान्यता है। दूसरी र, पहला टी20 मैच 2004 में हुआ और आज 104 देशों को टी20 खेलने की मान्यता मिल चुकी है। यानी सिर्फ 16 साल में टी20 ने दुनिया भर में पहचान बना ली है। 74 देशों ने कम से कम एक टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेल भी लिया है। इसका कारण भी है। लगभग 3.5 घंटे में मैच खत्म हो जाता है। फैंस को बड़े-बड़े शॉट भी देखने को मिलते हैं। बोर्ड और ब्रॉडकास्टर कमाते भी ज्यादा हैं।

आइडिया } दुनिया भर में लीग शुरू हुई, खेल में आने लगा ज्यादा पैसा2007 में पहली बार वर्ल्ड कप हुआ। छोटे फॉर्मेट ने सबको आकर्षित किया। इसके बाद दुनिया भर में लीग शुरू हुई। बोर्ड के रेवेन्यू के साथ-साथ खिलाड़ियों की कमाई भी बढ़ी।

सीख } खिलाड़ी तैयार करने हैं तो विंडीज की राह पर चलना होगा विंडीज ने 2 बार खिताब जीता है क्योंकि उसके खिलाड़ी दुनिया की सभी लीग में खेलते हैं। उन्हें वहां के बारे में सबकुछ पता होता है। हमारे खिलाड़ी दूसरी लीग में नहीं खेल सकते क्योंकि बीसीसीआई अनुमति नहीं देता।

मेजबान }वेन्यू शॉर्टलिस्ट, फाइनल दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम मोटेरा में16 टीमों के बीच 45 मैच अहमदाबाद, चेन्नई, बेंगलुरू, दिल्ली, मोहाली, धर्मशाला, कोलकाता, मुंबई में। दुनिया के सबसे बड़े मोटेरा स्टेडियम में फाइनल हो सकता है।

छोटी टीमों का कमाल } सबसे बड़ी 257 रन की जीत चेक के नाम रैंकिंग में 60वें नंबर की टीम चेक रिपब्लिक के नाम सबसे बड़ी 257 रन की जीत का रिकॉर्ड है। 2019 में तुर्की को हराया था। यूरोप की सबसे ज्यादा 34 टीमें टी20 खेलती हैं।

टूर्नामेंट के रिकॉर्ड } श्रीलंका सबसे सफल, जयवर्धने टॉप रन स्कोरर

श्रीलंका को अब तक सबसे ज्यादा 22 जीत मिली हैं। 20 जीत के साथ भारत दूसरे पर है। एक ही खिलाड़ी 1000+ रन बना सका है। जयवर्धने ने 31 मैच में 1016 रन बनाए हैं। आफरीदी ने सबसे ज्यादा 39 विकेट लिए।

पहली बार किसी भी आईसीसी वर्ल्ड कप में उतर रही है पापुआ न्यू गिनी की टीम।

6 बार हो चुका टूर्नामेंट। विंडीज दो जबकि भारत, श्रीलंका, पाक, इंग्लैंड एक-एक बार विजेता।

19 देश खेल चुके हैं अब तक। 9 देश ने सभी छह बार टूर्नामेंट में हिस्सा लिया है।

एक्सपर्ट व्यू }चंद्रेश नारायणन

पंड्या रहेंगे एक्स फैक्टर, यह टूर्नामेंट 2023 वनडे वर्ल्ड कप का ड्रेस रिहर्सल

टी20 वर्ल्ड कप कोरोना ब्रेक के बाद देश में सबसे बड़ा इवेंट होगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री पहला आईसीसी इवेंट जीतना चाहेंगे। बिग हिटिंग स्किल की वजह से फैंस को हार्दिक पंड्या से उम्मीदें होगी। टूर्नामेंट के समय तक वे गेंदबाजी करने लगे तो हमारे लिए एक्स फैक्टर होंगे। यह देश में होने वाले 2023 आईसीसी वर्ल्ड कप का ड्रेस रिहर्सल भी होगा। इंग्लैंड फेवरेट के टैग के साथ उतरेगी क्योंकि उनके पास विस्फोटक बल्लेबाजी के साथ ही बेन स्टोक्स जैसा ऑलराउंडर है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया भी टूर्नामेंट जीतने के प्रबल दावेदार हैं। 2020 टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई टीमों को ही 2021 में खेलने का मौका मिलेगा। श्रीलंका, बांग्लादेश, आयरलैंड, स्कॉटलैंड, नीदरलैंड, ओमान, नामीबिया और पापुआ न्यू गिनी पहले राउंड में भिड़ेंगी। इसमें से दो टीम दूसरे राउंड में पहुंचेंगी, जहां 10 टीमें उनका इंतजार कर रही हैं। बल्लेबाजों के बड़े हिट्स के साथ शानदार गेंदबाजी भी देखने को मिलेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
We will host for the second time in a row, 100 crore people will see World Cup, expected to earn 1850 crore

Ind Vs Aus 3rd Test Match: तीसरे टेस्ट मैच में उमेश यादव की जगह टी नटराजन या शार्दुल ठाकुर, ये मिला जवाब December 31, 2020 at 01:42AM

मेलबर्न (India vs Asutralia 3rd Test Match) के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी के मैदान पर ही खेला जाएगा। भारत के सामने एक और बड़ी चुनौती सामने आ गई है। दूसरे टेस्ट मैच के दौरान तेज गेंदबाज उमेश यादव चोटिल (Umesh Yadav Injurd) हो गए थे। कुछ देर बाद ही कंफर्म हो गया था कि उमेश सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब चर्चा हो रही है कि आखिरकार उनकी जगह टीम में कौन होगा ? भारतीय टीम के पास विकल्पभारतीय टीम के पास तेज गेंदबाज () और () के रूप में विकल्प मौजूद हैं। इसके अलावा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले () भी नेट बॉलर के तौर पर भारतीय टीम से जुड़े हुए हैं। नटराजन यॉर्कर करने में माहिर हैं। अब देखना होगा कि इनमे से किस खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतारा जाता है। इससे पहले मो. शमी चोटिल हो गए थे जिसके बाद मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया था। सिराज ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार प्रदर्शन किया था। शार्दुल ठाकुर को मिल सकता है मौकाटीम मैनेजमेंट उमेश यादव की जगह पर शार्दुल ठाकुर को ही टीम में जगह दे सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उमेश यादव ब्रिसबेन में होने वाले चौथे टेस्ट से भी बाहर हो गए हैं। इसके अलावा बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से बताया है कि लोग टी नटराजन की शानदार गेंदबाजी से काफी प्रभावित हैं लेकिन हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने तमिलनाडु की ओर से केवल एक फर्स्ट क्लास क्रिकेट का मैच खेला है जबकि शार्दुल ठाकुर ने मुंबई के लिए काफी दिनों तक रेड बॉल से घरेलू क्रिकेट खेला है। शार्दुल ने 62 फर्स्ट क्लास मैचों में 206 विकेट लिए हैं। भारत के लिए रवाना उमेश यादवगौरतलब है कि मेलबर्न टेस्ट की दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए उमेश यादव की पिंडली की मांसपेशियां खींच गईं थी जिसके बाद उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। उमेश बुधवार की रात भारत के लिए रवाना हो गए हैं और इंग्‍लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से पहले फिट होने अब पूरा जोर लगाएंगे।

रिकी पोंटिंग बोले- रहाणे और  गिल ने एक पारी में जितने पुल शॉट खेले, ऑस्ट्रेलियाई चार इनिंग्स में भी नहीं खेल पाए December 31, 2020 at 12:26AM

रिकी पोंटिंग ने अजिंक्य रहाणे और शुभमन गिल की बैटिंग को सराहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को गिल और रहाणे से सीख लेने की नसीहत भी दी है। पोंटिंग ने कहा- दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में जितने शॉट्स रहाणे और गिल ने जितने पुल शॉट खेले, उतना तो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने दोनों टेस्ट की चार पारियों में भी नहीं लगाए। उनका मानना है कि इंडिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अब तक ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी बेहतर नहीं रही।

उन्होंने एक कार्यक्रम में कहा, " मैं जानता हूं कि टीम इंडिया दूसरी पारी में कम टारगेट का पीछा कर रहे थे, ऐसे में गिल और रहाणे ने खुलकर शॉट्स खेले । लेकिन मेरा मानना है कि जितने शॉट्स इन दोनों ने लगाए, उतने तो हमारे बल्लेबाजों ने दोनों टेस्ट की चार पारियों में भी नहीं लगा पाए । भारतीय बल्लेबाजों ने हमारे गेंदबाजों के खिलाफ बेहतर बल्लेबाजी की। जबकि हमारे बल्लेबाजों में दम नहीं था। हालांकि, हम कह सकते हैं कि भारतीय गेंदबाजों ने बेहतर गेंदबाजी की। "

सीरीज 1-1 की बराबरी पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। एडिलेड के पहले टेस्ट (डे-नाइट) में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया था। दूसरे टेस्ट में भारत ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरे टेस्ट में काेई भी बल्लेबाज 50 रन नहीं बना सके

ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज दोनों पारियों में 50 रन तक नहीं बना सके। मार्नस लाबुशेन ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा 48 रन बनाए थे। जबकि दूसरी पारी में सबसे ज्यादा कैमरून ग्रीन ने 45 रन बनाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रिकी पोंटिंग ने भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे और डेब्यू मैच खेल रहे शुभमन गिल की तारीफ की। (फाइल फोटो)

गोवा के 14 वर्षीय मेंडोंका भारत के 67वें ग्रैंडमास्टर बने December 30, 2020 at 10:49PM

चेन्नै गोवा के 14 वर्ष के शतरंज खिलाड़ी लियोन मेंडोंका इटली में तीसरा और आखिरी नॉर्म हासिल करने के बाद भारत के 67वें ग्रैंडमास्टर बन गए । मेंडोंका ने 14 वर्ष, नौ महीने और 17 दिन में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने पहला ग्रैंडमास्टर नॉर्म अक्टूबर में रिजो शतरंज जीएम राउंड रॉबिन में हासिल किया था। वहीं नवंबर में बुडापेस्ट में दूसरा और इटली में वेरजानी कप में तीसरा नॉर्म पाया। इटली में टूर्नामेंट में वह उक्रेन के विताली बर्नाडस्की के बाद दूसरे स्थान पर रहे । मेंडोंका और उनके पिता लिंडोन कोरोना महामारी के बाद लॉकडाउन के कारण मार्च में यूरोप में ही फंस गए थे। उन्होंने इस दौरान कई टूर्नामेंटों में भाग लिया और ग्रैंडमास्टर बनने के करीब पहुंचे। मेंडोंका ने मार्च से दिसंबर तक 16 टूर्नमेंट खेले और उनकी ईएलओ रेटिंग 2452 से बढ़कर 2544 हो गई। मेंडोंका ने कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं। इसके लिये काफी मेहनत की है। मैं अपने माता पिता, कोच विशु प्रसन्ना और प्रायोजकों को धन्यवाद देता हूं।’

रोहित शर्मा ने शुरू की ट्रेनिंग, BCCI ने कहा- इंजन स्टार्ट हो गया December 30, 2020 at 10:42PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज ने क्वॉरनटीन में वक्त बिताने के बाद 31 दिसंबर को अपनी ट्रेनिंग शुरू कर दी। रोहित ने बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ की निगरानी में ट्रेनिंग शुरू की है। रोहित सिडनी में क्वॉरनटीन पूरा करने के बाद बुधवार को टीम के पास मेलबर्न पहुंचे थे। रोहित शर्मा चोट के कारण टीम के साथ शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया नहीं गए थे। वह सीमित ओवरों की सीरीज का हिस्सा नहीं थे और टेस्ट सीरीज के भी पहले दो मैच नहीं खेल पाए थे। इसके बाद रोहित ने फिटनेस टेस्ट पास किया और वह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुए। हालांकि टीम के साथ जुड़ने से पहले उन्हें नियमानुसार क्वॉरनटीन में वक्त बिताना पड़ा। टीम तीसरे टेस्ट मैच के लिए चार जनवरी को सिडनी पहुंचेगी। पहले टीम को 31 दिसंबर को सिडनी पहुंचना था लेकिन कोविड-19 की परिस्थितियों के चलते टीम की योजना में बदलाव हुआ। बीसीसीआई ने गुरुवार को ट्वीट कर रोहित की ट्रेनिंग की शुरुआत की जानकारी दी। बीसीसीआई ने ट्वीट किया, 'हिटमैन यहां आ चुके हैं और इंजन स्टार्ट हो चुका है।' मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि रोहित को टीम में शामिल करने पर कोई फैसला फिटनेस का आकलन करने के बाद किया जाएगा। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच सात जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा।

बेन स्टोक्स की कतार में ही हैं रविंद्र जडेजा : दीप दापगुप्ता December 30, 2020 at 10:18PM

नई दिल्ली भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज दीप दासगुप्ता (Deep Dasgupta) ने कहा कि हरफनमौला खिलाड़ी () उसी कतार में खड़े हैं जिसमें इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स () हैं। जडेजा ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने मुश्किल समय पर 57 रनों की पारी खेली और कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ शतकीय साझेदारी की और फिर गेंद से कुल तीन विकेट लिए। दीप ने स्पोर्ट्स टुडे से बात करते हुए कहा, ‘अभी वह जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं, उसे देखते हुए यही लगता है कि वह उसी कतार में हैं जिस कतार में बेन स्टोक्स हैं। मैंने यह कहा था कि चेन्नै सुपर किंग्स में उन्हें नंबर-4 पर क्यों नहीं मौका दिया जा रहा है। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में तिहरे शतक तक जमाए हैं। वहां रन करना आसान नहीं होता।’ उन्होंने कहा, ‘सौराष्ट्र के लिए वह नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हैं, लेकिन भारत के लिए वह नंबर-7 या 8 पर आते हैं। मुझे कई बार लगता है कि उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को गंभीरता से नहीं लिया। 2017 में वह टीम से बाहर कर दिए गए थे लेकिन जिस चीज पर उन्होंने काम किया वो यह थी कि वह टीम के लिए उपयोगी खिलाड़ी बनना चाहते थे, सिर्फ गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से भी।’ 2016 से अगर देखा जाए तो टेस्ट के हरफनमौला खिलाड़ियों में जडेजा का बल्लेबाजी औसत (46.29) और गेंदबाजी औसत (24.97) सबसे ज्यादा है। दीप ने कहा कि जडेजा हमेशा से अच्छी काबिलियत वाले बल्लेबाज थे, लेकिन अब उन्हें आउट करना और मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा, ‘उनके पास हमेशा से योग्यता थी लेकिन इससे पहले वो खराब शॉट्स खेलते थे और आउट हो जाते थे। लेकिन अब वह अपने विकेट को कीमती बना रहे हैं। वह बल्लेबाज की तरह सोच रहे हैं और खेल रहे हैं। मुझे लगता है कि बीते कुछ वर्षों में उनकी बल्लेबाजी में यह बदलाव आया है।’

लुइस हैमिल्टन को ब्रिटिश क्वीन ने नाइटहुड से नवाजा, यह हासिल करने वाले छठवें फॉर्मूला-1 ड्राइवर December 30, 2020 at 09:47PM

ब्रिटिश फॉर्मूला वन के स्पीड स्टार ड्राइवर लुइस हैमिल्टन को अब ‘सर’ की उपाधि मिल गई है। उन्हें ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान नाइटहुड से सम्मानित किया। यह सम्मान पाने वाले व्यक्ति के नाम के आगे सर लगाया जाता है। हैमिल्टन को BCC स्पोर्ट्स पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर, लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स मैन ऑफ द ईयर और जीक्यू गेम चेंजर ऑफ द ईयर के खिताब से भी नवाजा जा चुका है।

हैमिल्टन यह सम्मान पाने वाले छठवें फॉर्मूला वन ड्राइवर हैं। नाइटहुड की उपाधि से अब तक सर स्टर्लिंग मॉस, सर फ्रैंक विलियम्स, सर जैकी स्टीवर्ट सर जैक बॉथम और सर पैट्रिक हेड को सम्मानित किया जा चुका है। यह सभी दिग्गज ड्राइवर रह चुके हैं।

हैमिल्टन ने शूमाकर की बराबरी की
हैमिल्टन ने इस बार लगातार चौथे साल फॉर्मूला-वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीती है। इसी के साथ उन्होंने जर्मनी के लीजेंड ड्राइवर माइकल शूमाकर के सबसे ज्यादा 7 फॉर्मूला-वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। उन्होंने यह उपलब्धि दो महीने पहले तुर्की ग्रां प्री जीतकर हासिल की।

स्पीड स्टार ने 2008, 2014, 2015, 2017, 2018, 2019, 2020 में फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैम्पियनशिप अपने नाम की। वहीं, शूमाकर ने 1994, 1995, 2000, 2001, 2002, 2003, 2004 में ये खिताब अपने नाम किया था।

कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैमिल्टन
मर्सिडीज के ड्राइवर हैमिल्टन का 30 नवंबर को कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। इससे एक दिन पहले ही उन्होंने बहरीन ग्रां प्री जीती थी। हालांकि वे अब ठीक हैं। बहरीन ग्रां प्री सीजन में उनकी 11वीं और करियर की 95वीं जीत थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
लुइस हैमिल्टन को 2008 में ऑर्डर ऑफ MBE अवॉर्ड मिला था। यह ब्रिटेन का तीसरा सबसे बड़ा सम्मान है।

Australia vs India: पूरी तरह फिट नहीं होने पर भी सिडनी टेस्ट में खेल सकते हैं डेविड वॉर्नर December 30, 2020 at 08:52PM

सिडनी अगर पूरी तरह फिट नहीं हुए तब भी वह भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट में खेल सकते हैं। टीम के सहायक कोच ऐंड्रू मैकडॉनल्ड ने गुरुवार को कहा कि टीम टॉप ऑर्डर को मजबूती देने के लिए वॉर्नर को पूरी तरह फिट नहीं होने के बावजूद टीम में शामिल कर सकती है। वॉर्नर ऐडिलेड और मेलबर्न टेस्ट में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। लेकिन 7 जनवरी से सिडनी में शुरू हो रहे सीरीज के तीसरे मैच के लिए उन्हें 18 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। मेलबर्न टेस्ट में असफल रहने के बाद सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को टीम से ड्रॉप कर दिया है। सिडनी में टीम की कोशिश मेलबर्न में मिली 8 विकेट की हार को भुलाते हुए सीरीज में बढ़त लेने की होगी। मैक्डॉनल्ड ने कहा कि अगर वॉर्नर पूरी तरह फिट नहीं भी होते हैं तो भी उन्हें टीम में शामिल किए जाने पर विचार किया जा सकता है। हालांकि इस पर आखिरी फैसला मुख्य कोच जस्टिन लैंगर और वॉर्नर ही लेंगे। उन्होंने कहा, 'देखिए अगर वह 90-95 फीसदी भी फिट होते हैं और कोच के साथ बातचीत में यह बात सामने आती है कि वह मैदान पर जाकर अपनी ड्यूटी निभा सकते हैं। तो वह टीम का हिस्सा हो सकते हैं।' उन्होंने कहा कि ज्यादातर मौकों पर कोच लैंगर खिलाड़ियों को जिम्मेदारी देने को लेकर खुली सोच रखते हैं। विल पुकोवस्की को भी दल का हिस्सा बनाया गया है। मैकडॉनल्ड का कहना है कि पुकोवस्की ने कनकशन प्रोटोकॉल का पालन किया है। पुकोवस्की को पहले ही कनकशन की समस्या रही है। टूर मैच में चोट लगने की वजह से वह पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे। मैकडॉनल्ड ने कहा कि 2 जनवरी को जब टीम ट्रेनिंग के लिए लौटेगी तब पुकोवस्की साथ होंगे।

AUS vs IND: उमेश यादव से बाहर, शार्दुल खेल सकते हैं सिडनी टेस्ट December 30, 2020 at 08:09PM

नई दिल्ली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम प्रबंधन चोटिल उमेश यादव की जगह पर टी नटराजन की जगह शार्दुल ठाकुर को उतार सकता है। सूत्रों के अनुसार मांसपेशी की चोट के कारण तीसरे टेस्ट से बाहर हुए उमेश चौथा टेस्ट भी नहीं खेल सकेंगे और रिहैबिलिटेशन के लिए घर लौटेंगे। तीसरा टेस्ट सात जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। बोर्ड के एक सूत्र ने बताया, ‘टी नटराजन के प्रदर्शन से सभी रोमांचित है लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने तमिलनाडु के लिये मात्र एक प्रथम श्रेणी मैच खेला है। वहीं शार्दुल मुंबई के लिए लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते आए हैं।' सूत्र ने कहा, ‘शार्दुल बदकिस्मत थे कि वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट से उसे चोट के कारण एक भी ओवर फेंके बिना बाहर होना पड़ा। वह अंतिम एकादश में उमेश की जगह ले सकते हैं।’ मुख्य कोच रवि शास्त्री, कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और गेंदबाजी कोच भरत अरुण सिडनी पहुंचने के बाद इस पर फैसला लेंगे। शार्दुल ने अभी तक 62 प्रथम श्रेणी मैचों में 206 विकेट लिए हैं। उन्होंने छह अर्धशतक भी जमाए हैं। सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत के लिए खेलते हुए भी वह अच्छे बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं। उमेश बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम का अनुसरण करेंगे।

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ को पछाड़कर केन विलियमसन बने नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज December 30, 2020 at 08:21PM

दुबई न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन स्टीव स्मिथ और को पछाड़कर आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार सेंचुरी लगाई थी। विलियमसन साल 2015 के अंत में कुछ समय के लिए पहले नंबर पर हे थे। इस साल भी स्मिथ सबसे ज्यादा 313 दिन के लिए पहले पायदान पर रहे वहीं कोहली 51 दिन के लिए नंबर वन रहे। साल के आखिर दिन विलियमसन पहले स्थान पर आ गए हैं। गुरुवार को साल के आखिरी अपडेट में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच हुए मेलबर्न टेस्ट और साउथ अफ्रीका व श्रीलंका के बीच हुए टेस्ट को भी शामिल किया गया। विलियमसन को 129 और 21 रन की अपनी पारियों की वजह से 13 रेटिंग अंक मिले। इसके बाद वह कोहली से 11 और स्मिथ से 13 अंक आगे हो गए।

भारतीय महिला टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा अगले सत्र के लिए स्थगित, चोपड़ा ने उठाए सवाल December 30, 2020 at 07:19PM

मेलबर्न भारतीय का ऑस्ट्रेलिया दौरा अगले सत्र के लिए स्थगित हो गया और कोरोना महामारी के कारण जारी ब्रेक के बीच अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली के लिए टीम को और इंतजार करना होगा। भारतीय टीम ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च में टी20 विश्व कप फाइनल खेला था। भारतीय टीम को 22 जनवरी को कैनबरा में, 25 जनवरी को मेलबर्न में और 28 जनवरी को होबर्ट में वनडे खेलना था। इस बीच पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने इस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि कोरोना काल में जब पुरुषों की टीम क्रिकेट खेल सकती है तो महिला टीम क्यों नहीं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि अब यह दौरा 2022 विश्व कप की तैयारी का हिस्सा होगा जो मार्च अप्रैल में होना है। इसके साथ तीन टी20 भी खेले जाएंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निक हॉकली ने एक बयान में कहा, ‘हमें उम्मीद है कि अगले सत्र में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच बड़ी सीरीज खेली जाएगी जो दोनों देशों के दर्शकों के लिए काफी रोमांचक होगी।’ इसमें कहा गया,‘पहले यह दौरा इसी सत्र में होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे अगले सत्र तक स्थगित कर दिया गया ।’क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने कहा कि दौरे की तारीखों और स्थानों का ऐलान जल्दी ही किया जाएगा।