Saturday, December 28, 2019

पीटर सिडल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया, 11 साल पहले भारत के खिलाफ डेब्यू किया था December 28, 2019 at 09:24PM

खेल डेस्क. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। 35 साल के सिडल ने 67 टेस्ट में 221 विकेट लिए। सिडल ने 2008 में भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मोहाली में खेला था। उन्होंने सचिन तेंदुलकर को अपने पहले टेस्ट विकेट के रूप में आउट किया था। सिडल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के दौरान संन्यास का फैसला किया। उन्होंने इसकी जानकारी सबसे पहले साथी खिलाड़ियों को दी। सिडल को दूसरे टेस्ट से पहले टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हेें अंतिम एकादश में नहीं रखा गया।

सिडल ने 2010 में एशेज सीरीज के दौरान ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान हैट्रिक ली थी। उन्होंने इंग्लैंड के एलेस्टर कुक, मैट प्रायर और स्टुअर्ट ब्रॉड को आउट किया था। पैट कमिंस, जोश हेडलवुड और मिशेल स्टार्क के आने के बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। वे 2016 से 2018 तक नहीं खेले। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ 2018 में दुबई टेस्ट से वापसी की थी। इसके बाद वे पांच टेस्ट में 10 विकेट ही हासिल कर सके। उन्होंने 20 वनडे में 17 और दो टी-20 में तीन विकेट लिए।

सिडल टीम की धड़कन और आत्मा थे: टिम पेन
सिडल घरेलू क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे। वे विक्टोरिया की ओर से खेलते हैं। वहीं, बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स और काउंटी में एसेक्स के लिए खेलते हैं। उन्होंने लोकल ब्रॉडकास्टर फॉक्स क्रिकेट से कहा, ‘‘हमेशा यह जानना मुश्किल होता है कि सही वक्त कब है। एशेज मुख्य लक्ष्य था। संन्यास का फैसला लेने के बाद मैंने कप्तान टिम पेन और कोच जस्टिन लैंगर से बात की।’’ ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, ‘‘सिडल लंबे समय तक टीम की धड़कन और आत्मा थे। वे बेहतरीन गेंदबाज रहे। टीम के सदस्य उन्हें याद करेंगे।’’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिडल घरेलू क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे।

कनेरिया से भेदभाव वाली बात से पलटे शोएब अख्तर December 28, 2019 at 09:01PM

नई दिल्ली पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने दानिश कनेरिया पर दिए अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि कनेरिया को लेकर दिए गए उनके बयान को पूरी तरह गलत समझा गया। अख्तर ने कहा कि उनके बयान कि पूर्व लेग स्पिनर को उनके हिंदू धर्म से संबंध रखने के चलते कई लोग उन्हें टीम में नहीं देखना चाहते थे, को पूरी तरह गलत समझा गया। उन्होंने कहा कि धार्मिक आधार पर किसी के साथ भेदभाव करना उनकी टीम का कल्चर नहीं है। गुरुवार को अख्तर ने आरोप लगाया था कि टीम में कई ऐसे लोग थे जो कनेरिया को पाकिस्तानी टीम में नहीं देखना चाहते थे। चूंकि वह हिंदू धर्म को मानने वाले हैं। इसके बाद कनेरिया ने भी कहा था कि 'कुछ खिलाड़ी' थे जो उन्हें टारगेट करते थे, लेकिन उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव कभी नहीं बनाया गया। शनिवार को पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने कहा कि उनकी टीम में कभी ऐसा नहीं था। इंजमाम ने कहा था कि कनेरिया ने सबसे ज्यादा क्रिकेट उनकी कप्तानी में ही खेला है। यहां देखें- कनेरिया मामले पर शोएब अख्तर की पूरी सफाई अख्तर ने कहा, 'मेरे बयान को लेकर जो भी बवाल मचा मैं उसे देख रहा था। मेरे बयान को पूरी तरह गलत समझा गया।' अपने यू-ट्यूब चैनल पर अख्तर कने कहा कि टीम में 1-2 खिलाड़ियों ने कनेरिया को लेकर भेदभाव भरी टिप्पणी की लेकिन टीम के बाकी सदस्यों ने कभी इसे बढ़ावा नहीं दिया। और ऐसे खिलाड़ियों से सख्ती से निपटा गया। उन्होंने कहा, 'हमारी टीम में एक अलिखित अनुबंध है कि हमें पाकिस्तान की ओर से खेलने वाले हर खिलाड़ी का सम्मान करना है। हालांकि कुछ खिलाड़ियों में इसे लेकर झिझक थी। यह हमारी टीम का कल्चर नहीं है। यह सिर्फ 1-2 खिलाड़ियों की बात है और इस तरह खिलाड़ी हर टीम में होते हैं तो नस्लभेदी टिप्पणियां करते हैं।' अख्तर ने कहा, 'एक समाज के तौर पर हमें ऐसे व्यवहार को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। मैं भी अपने समाज से आया हूं और मैंने यही किया। मैंने कनेरिया पर टिप्पणी करने को साफ कह दिया कि उठाकर बाहर फेंक दूंगा। क्योंकि यह हमारा कल्चर नहीं है।' उन्होंने कहा, 'एक देश के नाते हमें इस तरह के भेदभाव पूर्व विचारों को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। हमने भी ऐसा ही किया। बीते 10-15 साल में हम एक समाज के तौर पर काफी बेहतर हुए हैं।' कनेरिया की तारीफ करते हुए अख्तर ने कहा: 'दानिश ने पाकिस्तान को कई मैच जितवाने में मदद की। दानिश ने 10 साल तक पाकिस्तान के लिए क्रिकेट खेला। उन्हें मुश्ताक अहमद पर तरजीह दी गई। मुझे अब भी लगता है कि उसका करियर दो साल पहले शुरू होना चाहिए था।' कनेरिया ने शनिवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और सरकार पर ताजा आरोप लगाते हुए कहा था कि बैन होने के बाद उन्हें कहीं से कोई मदद नहीं मिली। पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट मैचों में 261 विकेट लेने वाले कनेरिया को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा स्पॉट फिक्सिंग में संलिप्त पाए जाने के बाद आजीवन प्रतिबंधित किया गया है। कनेरिया ने शनिवार को टि्वटर पर कहा, 'सच बात यह है कि बैन और मेरे स्वीकार कर लेने के बाद मुझे पाकिस्तानी सरकार और बोर्ड, कहीं से भी कोई मदद नहीं मिली। वहीं ऐसे ही कुछ खिलाड़ी दोबारा पाकिस्तान की ओर से खेले और पीसीबी ने उन्हें सम्मानित किया। इस पर अगर सोचा जाए तो शोएब अख्तर का दावा सही साबित होता है।' अख्तर ने आगे कहा कि उन पर ईसीबी ने बैन लगाया न कि धर्म के आधार पर पाकिस्तान ने। उन्होंने कहा, 'दानिश कनेरिया को पाकिस्तानी टीम ने कभी अकेला नहीं छोड़ा। उन्हें ईसीबी के कारण टीम से ड्रॉप किया गया। उनके साथ मैच-फिक्सिंग की समस्या थी और ईसीबी ने उन्हें सजा दी थी। पाकिस्तान ने उनके साथ कुछ गलत नहीं किया।'

कनेरिया से भेदभाव वाली बात से पलटे शोएब अख्तर December 28, 2019 at 09:01PM

नई दिल्ली पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने दानिश कनेरिया पर दिए अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा है कि कनेरिया को लेकर दिए गए उनके बयान को पूरी तरह गलत समझा गया। अख्तर ने कहा कि उनके बयान कि पूर्व लेग स्पिनर को उनके हिंदू धर्म से संबंध रखने के चलते कई लोग उन्हें टीम में नहीं देखना चाहते थे, को पूरी तरह गलत समझा गया। उन्होंने कहा कि धार्मिक आधार पर किसी के साथ भेदभाव करना उनकी टीम का कल्चर नहीं है। गुरुवार को अख्तर ने आरोप लगाया था कि टीम में कई ऐसे लोग थे जो कनेरिया को पाकिस्तानी टीम में नहीं देखना चाहते थे। चूंकि वह हिंदू धर्म को मानने वाले हैं। इसके बाद कनेरिया ने भी कहा था कि 'कुछ खिलाड़ी' थे जो उन्हें टारगेट करते थे, लेकिन उन पर धर्म परिवर्तन का दबाव कभी नहीं बनाया गया। शनिवार को पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने कहा कि उनकी टीम में कभी ऐसा नहीं था। इंजमाम ने कहा था कि कनेरिया ने सबसे ज्यादा क्रिकेट उनकी कप्तानी में ही खेला है। अख्तर ने कहा, 'मेरे बयान को लेकर जो भी बवाल मचा मैं उसे देख रहा था। मेरे बयान को पूरी तरह गलत समझा गया।' अपने यू-ट्यूब चैनल पर अख्तर कने कहा कि टीम में 1-2 खिलाड़ियों ने कनेरिया को लेकर भेदभाव भरी टिप्पणी की लेकिन टीम के बाकी सदस्यों ने कभी इसे बढ़ावा नहीं दिया। और ऐसे खिलाड़ियों से सख्ती से निपटा गया। उन्होंने कहा, 'हमारी टीम में एक अलिखित अनुबंध है कि हमें पाकिस्तान की ओर से खेलने वाले हर खिलाड़ी का सम्मान करना है। हालांकि कुछ खिलाड़ियों में इसे लेकर झिझक थी। यह हमारी टीम का कल्चर नहीं है। यह सिर्फ 1-2 खिलाड़ियों की बात है और इस तरह खिलाड़ी हर टीम में होते हैं तो नस्लभेदी टिप्पणियां करते हैं।' अख्तर ने कहा, 'एक समाज के तौर पर हमें ऐसे व्यवहार को बढ़ावा नहीं देना चाहिए। मैं भी अपने समाज से आया हूं और मैंने यही किया। मैंने कनेरिया पर टिप्पणी करने को साफ कह दिया कि उठाकर बाहर फेंक दूंगा। क्योंकि यह हमारा कल्चर नहीं है।'

चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन से हटे ऐंडी मरे December 28, 2019 at 08:05PM

लंदन ब्रिटेन के स्टार टेनिस खिलाड़ी चोट के कारण अगले महीने होने वाले साल के पहले ग्रैंडस्लैम से हट गए हैं। स्कॉटलैंड के 32 साल के मरे को पिछले महीने डेविस कप में ब्रिटेन की ओर से खेलते हुए कूल्हे के आसपास के क्षेत्र में चोट लगी थी। मरे ने शनिवार को कहा, ‘शीर्ष स्तर पर खेलने के लिए खुद को तैयार करने में मैंने काफी मेहनत की थी और जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेल पाना बेहद निराशाजनक है।’ उन्होंने कहा, ‘इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद मुझे दोबारा खेलने का यकीन नहीं था। यही कारण है कि मैं दोबारा ऑस्ट्रेलिया आने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को लेकर रोमांचित था। यही वजह है कि मैं और अधिक निराश हूं।’ मरे ने कहा, ‘दुर्भाग्य से हाल में मुझे चोट लगी और एहतियात के तौर पर कोर्ट पर दोबारा उतरने से पहले मुझे इस पर काम करना होगा।’ इस साल जनवरी में आपरेशन के बाद मरे को उम्मीद थी कि वह अगले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के साथ वापसी करेंगे।

बोलिंग सीख ऑलराउंडर बनना चाहते हैं पुजारा December 28, 2019 at 08:03PM

नई दिल्ली भारतीय टेस्ट टीम के भरोसेमंद बल्लेबाज अब सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर खेलकर ही संतुष्ट नहीं है। पुजारा अपनी क्षमताओं में अब बोलिंग का हुनर भी जोड़ना चाहते हैं। ने खुद को एक बोलर बनाने का प्रयास शुरू भी कर दिया है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर रणजी मैच में अपनी बोलिंग का एक विडियो जारी कर बैटिंग ऑलराउंडर बनने की अपनी फीलिंग जाहिर भी की हैं। अपने मोबाइल फोन पर अपनी बोलिंग का यह विडियो पोस्ट करते हुए पुजारा ने लिखा, 'वह दिन जब मैंने अपने बल्लेबाज के स्टेटस को ऑल राउंडर में तब्दील किया।' पुजारा ने इस कॉमेंट के साथ दो खिलखिलाकर हंसते हुए इमोजी भी बनाए हैं। सोशल मीडिया पर पुजारा के इस पोस्ट को खूब पसंद किया जा रहा है। बता दें हाल ही में रणजी ट्रोफी में सौराष्ट्र का मुकाबला उत्तर प्रदेश के खिलाफ था, जिसमें पुजारा ने भी बोलिंग में हाथ आजमाया। यूपी का अंतिम विकेट झटकने के इरादे से सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकत ने पुजारा को बॉल थमाई और पुजारा ने यह काम मैच में अपनी दूसरी बॉल पर ही पूरा कर दिया। उन्होंने मोहित जांगड़ा को पारिक मांकड़ के हाथों कैच आउट करा दिया। अपनी इसी विकेट का विडियो पुजारा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पुजारा के इस विडियो को टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार समेत कई फैन्स ने पसंद किया है। हालांकि पुजारा की टीम सौराष्ट्र इस मैच में यूपी से पारी और 72 रन से हार गई। पुजारा ने इस मैच की दोनों पारियों में 60 (57 और 3) रन बनाए।

कोहली की सिर्फ एक कंपनी की आय 6 महीने में 185 करोड़ रुपए होगी December 28, 2019 at 07:32PM

खेल डेस्क. विराट को विज्डन ने दशक के टॉप-5 क्रिकेटर्स में शामिल किया है। इससे पहले हाल ही में वे फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी सूची में भी टॉप पर रहे थे। इस वर्ष कोहली ने टेस्ट, वनडे और टी-20 में सबसे ज्यादा 2370 रन बनाए हैं। यह उनका लगातार चौथी बार एक वर्ष में 2000 से ज्यादा का स्कोर है। वैसे विराट मैदान के बाहर भी सफलता का झंडा गाड़ रहे हैं। विराट ने वर्ष 2014 में यूनिवर्सल स्पोर्ट्स बिज के साथ मिलकर 'रॉन्ग' ब्रैंड की शुरुआत की।

इसके अलावा उन्होंने 2017 में हॉन्गकॉन्ग की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी जीवा के साथ टाइअप कर 'म्यूवअकॉस्टिक' ब्रैंड की शुरुआत की। यह शहरी उपभोक्ताओं को ध्यान में रखकर शुरू किया गया ऑडियो ब्रैंड है। उन्होंने सबसे मुख्य निवेश वन8 नाम की ब्रैंड में किया है। इसे उन्होंने लाइफ स्टाइल ब्रैंड प्यूमा के साथ शुरू किया है। नवंबर 2017 में शुरू की गई इस कंपनी का राजस्व जून 2019 में 130 करोड़ रुपए हो गया है, जबकि फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक जून 2020 तक वन8 का रेवेन्यू 185 करोड़ रुपए हो जाएगा।

विराटऑडी, फ्लिपकार्ट, उबर, प्यूमा जैसी करीब 22 ब्रैंड को एंडोर्स कर रहे

इसके बारे में बताते हुए विराट ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘‘2016 में मुझे लगता था कि मेरे अंदर अभी 10-12 साल का क्रिकेट बचा है। इसलिए मुझे लगा कि अब मुझे अपना एक ब्रैंड शुरू कर चाहिए क्योंकि मैं नहीं चाहता कि ऐसा मैं अपने कॅरिअर के अंतिम पड़ाव पर करूं। अभी समय है मेरे पास मौका है कि मेरा ब्रैंड सही तरह से बढ़ सके।’’वन8 फुटवियर, बैकपैक, कैप, ट्रेनिंग बैग्स और बच्चों के कपड़े बेचती है। हाल ही में कंपनी ने इनरवियर भी लॉन्च किया है। वन8 ने एनर्जी ड्रिंक, फ्रैगरेंस आदि के लिए भी दूसरी कंपनियों से टाइअप किया है। इसके अलावा वे ऑडी, फ्लिपकार्ट, उबर, प्यूमा जैसी करीब 22 ब्रैंड को एंडोर्स कर रहे हैं।

आईपीएल में कोहली की प्रतिवर्ष सैलरी 17 करोड़ रुपए

यही नहीं मैदान पर लोगों के दिलों पर राज करने वाले कोहली सोशल मीडिया से कमाई करने वाले शीर्ष लोगों में से एक हैं। शेड्यूलिंग टूल हॉपर एचक्यू इंस्टाग्राम रिच लिस्ट के मुताबिक इंस्टाग्राम पर एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट का विराट कोहली 1.35 करोड़ रुपए लेते हैं। विराट भी आईपीएल से खूब पैसा कमा रहे हैं। आईपीएम की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली की प्रतिवर्ष सैलरी 17 करोड़ रुपए है। इनसाइड स्पोर्ट्स वेबसाइट के मुताबिक उन्हें वर्ष 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में टीम ने मात्र 12 लाख रुपए में खरीदा था और वे अब तक करीब 126 करोड़ रुपए सैलरी के रूप में ले चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली ने 2017 में हॉन्गकॉन्ग की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक कंपनी जीवा के साथ टाइअप कर 'म्यूवअकॉस्टिक' ब्रैंड की शुरुआत की। -फाइल फोटो

पीटर सिडल ने इंटरनैशनल क्रिकेट को कहा अलविदा December 28, 2019 at 06:50PM

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से 67 टेस्ट खेलने वाले 35 साल के सिडल को मेलबर्न में दूसरे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया गया था। लेकिन उन्हें न्यू जीलैंड के खिलाफ अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली, जिसके बाद उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया। वह हालांकि घरेलू क्रिकेट में खेलते रहेंगे। सिडल ने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेल पाना, मैदान पर उतरना, बैगी ग्रीन पहनना- मैंने पंटर (रिकी पोंटिंग), स्टीव वॉ जैसे खिलाड़ियों को इसे पहनते हुए और ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व करते हुए देखा है।' उन्होंने कहा, 'मैं जब भी मैदान पर उतरा तो यह शानदार अनुभव था। मुझे नहीं लगता कि मैं किसी विशेष लम्हे को चुन सकता हूं। अंत में, खेल पाना बेहतरीन रहा, मैं जितना खेल पाया उतना खेलना सचमुच में विशेष है।' इस साल इंग्लैंड में ऑस्ट्रेलिया के पास एशेज ट्रोफी बरकरार रखने में अहम भूमिका निभाने वाले सिडल ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के ड्रेसिंग रूम में जाकर टीम के अपने साथियों को निजी तौर पर संन्यास की जानकारी दी। सिडल ने 67 टेस्ट के अपने करियर में 221 विकेट चटकाए। उन्होंने इस दौरान पारी में 8 बार 5 या इससे अधिक विकेट हासिल किए। वह ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाजों की सूची में 13वें स्थान पर हैं। उन्होंने 2010 में ब्रिसबेन में इंग्लैंड के खिलाफ अपने 26वें जन्मदिन पर हैट्रिक ली थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की ओर से 20 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और दो टी20 मैच भी खेले।

कनेरिया मामले पर बोले इंजी, हमारा दिल बड़ा है December 28, 2019 at 05:09PM

कराचीपाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने मामले पर अपनी राय रखी है। इंजमाम ने पूर्व तेज गेंदबाज के उस दावे कि कुछ पाकिस्तानी क्रिकेटर प्रतिबंधित स्पिनर दानिश कनेरिया के साथ हिंदू होने के कारण उनके साथ भोजन भी नहीं कर सकते थे, पर अपनी राय जाहिर की। इंजमाम ने ऐसी किसी बात से इनकार करते हुए कहा कि पाकिस्तान में लोगों का दिल बड़ा होता है। इंजमाम ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'कनेरिया सबसे ज्यादा मेरी कप्तानी में खेले और मुझे अपनी टीम में कभी ऐसा व्यवहार देखने को नहीं मिला। मैंने कभी यह नहीं महसूस किया कि किसी खिलाड़ी के उसके गैर-मुस्लिम होने के कारण गलत व्यवहार किया गया हो।' इसे भी पढ़ें- उन्होंने आगे कहा, 'मैं दानिश कनेरिया के उस दावे को स्वीकार नहीं करता कि हम छोटे दिल के लोग होते हैं... मुझे लगता है कि पाकिस्तानियों का दिल बड़ा होता है और हम किसी को अपने दिल से स्वीकार करते हैं।' इंजमाम ने आगे कहा, 'मुश्ताक अहमद मेरे बचपन का अच्छा दोस्त था लेकिन मैंने दानिश कनेरिया को मौका दिया क्योंकि वह पाकिस्तान का भविष्य था और मुश्ताक को मेरी ही कप्तानी में ड्रॉप किया गया। तो ऐसी कोई चीज नहीं है कि खिलाड़ी को तभी चुना जात है अगर वह नमाज पढ़ता है।' कनेरिया ने शनिवार को कहा था कि अगर पाकिस्तानी सरकार ने इस मामले पर सम्मान कार्रवाई नहीं की तो दुनिया को यह साबित करने का मौका मिल जाएगा कि उनके साथ भेदभाव हुआ है। इसे भी पढ़ें- इंजमाम ने इस दावे से इनकार करते हुए कहा, 'मैं आपको यहां उदाहरण देता हूं। यूसुफ हमारी टीम में था। वह गैर-मुस्लिम था लेकिन अल्लाह के फजल से मुसलमान बन गया और मोहम्मद यूसुफ हो गया। उन्होंने भी धर्म-परिवर्तन से पहले ऐसी कोई चीज महसूस नहीं की।' उन्होंने कहा, '2004 में भारतीय टीम पाकिस्तानी टीम 15 साल बाद पाकिस्तान आई और हमारे देश के लोगों ने अपने दिल उनके सामने बिछा दिए। जहां भी वे गए उनसे खाने, शॉपिंग और टैक्सी वालों ने भी पैसे नहीं लिए।' इंजमाम ने कहा, 'एक साल बाद हमारी टीम ने भारत का दौरा किया, उस दौरे पर भी मैं ही टीम का कप्तान था। हमें भी वहां से उसी तरह का व्यवहार मिला। उन्होंने अपने घर के दरवाजे खोल दिए कि आप हमारे मेहमान हो आप हमारे घरों में रहो। उन्होंने हमारे खिलाड़ियों को खाना बनाकर खिलाया और शॉपिंग के पैसे नहीं लिए।' इसे भी पढ़ें- अपने विडियो में पाकिस्तान के सबसे सफल बल्लेबाजों में शुमार इंजमाम ने कहा कि दोनों ओर अवाम के बीच काफी मोहब्बतें हैं और मैं नहीं समझता कि इस तरह की चीज मुमकिन है कि किसी खिलाड़ी के लिए हमारा दिल इतना तंग हो जाए। उस वक्त टीम का कप्तान था और यह बात सच नहीं है। इंजमाम ने कहा जहां तक साथ खाना न खाने की बात को पसंद न करना है तो 2005 में भारत दौरे से पहले मैं शूटिंग के सिलसिले में कोलकाता गया। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान की ओर से मैं था और भारत की ओर से कप्तान सौरभ गांगुली। वहां सौरभ ने एक रेस्तरां खोला था जिसका सचिन और मैंने उद्घाटन किया था। सौरभ मुझे दोनों वक्त का खाना अपने रेस्तरां से भिजवाता था।' इंजमाम ने कहा कि शारजाह में भी दोनों टीमों के खिलाड़ी साथ बैठकर खाया करते थे और एक-दूसरे के कमरों में बैठकर गप्पें लगाया करते थे।

भारत में सभी समस्याएं बताते हैं, हल नहीं: इशांत December 28, 2019 at 05:52PM

अरानी बसु, नई दिल्ली विराट कोहली की कप्तानी से पहले के फास्ट बोलिंग अटैक की चर्चा शायद ही कहीं होती थी। लेकिन आज टीम इंडिया का फास्ट बोलिंग अटैक पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गया है। की अगुआई वाले इस टेस्ट पेस अटैक में अब इशांत के अलावा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार के रूप टीम इंडिया के पास विकेट टेकिंग गेंदबाजों का अच्छा पूल तैयार है। अनिल कुंबले की कप्तानी में टीम इंडिया में एंट्री करने वाले इशांत की छवि सालों तक ऐसी रही कि वह सिर्फ वर्कहोर्स यानी स्पिन अटैक को राहत देने वाले खिलाड़ी हैं। लेकिन अब इशांत विकेटटेकिंग बोलर हैं, जिनकी अगुआई में टीम के बाकी पेसर्स खेलते हैं। कम ही लोग जानते हैं कि 31 वर्षीय इशांत को इंटरनैशनल क्रिकेट में 12 साल हो चुके हैं और वह अब तक 96 टेस्ट खेल चुके हैं यानी यह तेज गेंदबाज अपने 100वें टेस्ट के बहुत करीब है। कपिल देव के बाद 100 टेस्ट खेलने वाले वह दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज होंगे। फिलहाल इशांत अपने 300 टेस्ट विकेट के आंकड़े से सिर्फ 8 विकेट दूर हैं। इन दिनों टीम इंडिया से ब्रेक पर इशांत अपनी घरेलू टीम दिल्ली के लिए रणजी ट्रोफी खेल रहे हैं। इस सीजन दिल्ली की पहली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले इस तेज गेंदबाज ने अपने खेल पर खुलकर चर्चा की। इशांत कहते हैं, 'इन दिनों मैं अपनी क्रिकेट को खूब इंजॉय कर रहा हूं। अब खेलने में मजा आता है। हंसता हूं, खेलता हूं।' कुल मिलाकर इशांत अब मानसिक रूप से एक अच्छे जोन में हैं। उन्होंने बताया, 'करियर की शुरुआत में मैंने अपने ऊपर ज्यादा दबाव डाल लिया था, अब मैं ऐसा नहीं करता हूं।' भारतीय पेस बोलिंग अटैक के दुनिया भर में बन रहे दबदबे पर इस तेज गेंदबाज ने कहा, 'हमें इस पर गर्व है कि तेज गेंदबाजों का दबदबा बन रहा है। जब शमी और उमेश आए तब हमारा बोलिंग अटैक अनुभवहीन था तो हम क्रमबद्ध विकेट नहीं लेते थे। तब हम सहायक स्थितियों में भी विकेट लेने में संघर्ष करते थे। लेकिन जब हम एकसाथ खेलने लगे तो हमने एक-दूसरे की मदद करनी शुरू की। हम अपना-अपना अनुभव एक दूसरे से बांटते हैं। पिच कैसा व्यवहार कर रही है, परिस्थितियां कैसी हैं? अब हमारे बीच जो संवाद और जुड़ाव है वह बहुत शानदार है। पहले जब हम नए थे तब एक-दूसरे से इतनी बातचीत नहीं करते थे लेकिन अब संवाद का स्तर बहुत अच्छा है।' विराट की कप्तानी में खेलने से पहले इशांत की छवि एक वर्कहोर्स बोलर की थी, जो सिर्फ टीम इंडिया के स्पिन अटैक को रेस्ट देने के इरादे से ही बोलिंग पर उतरता था। इशांत कहते हैं तब सीनियर ने यही जॉब दिया था कि मुझे दिनभर में 20 ओवर फेंकने हैं और इस दौरान मैं 60 रन तक खर्च कर सकता हूं। इसलिए मुझे बैक ऑफ द लेंथ बोलिंग करने को कहा जाता था और बल्लेबाज सेट होने तक बॉल को छोड़ता रहता था। लेकिन अब मैं समझ गया हूं कि आपका एक ही काम होता है कि आप बल्लेबाज को आउट करें, जब भी संभव हो तब करें। अब में प्रफेशनल हूं और अपना काम बखूभी समझता हूं। इशांत अपनी तेज गेंदबाजी में सुधार का श्रेय पूर्व ऑस्ट्रेलियन तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को देते हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे अपनी समस्याओं का हल गिलेस्पी के पास तब मिला, जब मैं 2018 में ससेक्स के लिए काउंटी खेल रहा था। जैक (जहीर खान) ने हमें कई सॉल्यूशन दिए। कई लोगों ने मुझे बताया कि मुझे अपनी फुल लेंथ की गेंदों में पेस बढ़ाने की जरूरत है। लेकिन कोई यह नहीं बताता था कि यह बढ़ानी कैसे है? जब मैं काउंटी खेलने गया तब गिलेस्पी ने मुझे इसका हल बताया।' गिलेस्पी की मदद के अलावा इशांत विराट की कप्तानी को भी श्रेय देते हैं। वह कहते हैं कि विराट का वह रवैया कि टीम इंडिया सख्ती से विरोधी टीमों के खिलाफ खेले यह भी मददगार है। इसके अलावा वह खुद के अनुभवी होने को भी श्रेय देते हैं। वह कहते हैं कि धोनी के टाइम में वह इतने अनुभवी नहीं थे लेकिन जब विराट कप्तान बने तब तक हम अनुभवी हो चुके थे और अपने काम को अंजाम देने का ढंग बखूबी सीख चुके थे।

रोनाल्डो के सबसे ज्यादा 8.17 करोड़ फॉलोअर्स, क्रिकेटर्स में कोहली 3.29 करोड़ के साथ शीर्ष पर December 28, 2019 at 05:29PM

खेल डेस्क. स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार के अलावा क्रिकेटर विराट कोहली सचिन तेंदुलकर ने इस साल खेल के मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी धमाल मचाया है। पुर्तगाल के रोनाल्डो को ट्विटर पर सबसे ज्यादा 8.17 करोड़ प्रशंसकों ने फॉलो किया। जबकि क्रिकेटर्स में विराट कोहली शीर्ष पर रहे। उन्हें 3.29 करोड़ लोगों ने फॉलो किया। हालांकि, सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स हर समय घटते-बढ़ते रहते हैं।

रोनाल्डो के फेसबुक पर 12.2 करोड़ फॉलोअर्स

फुटबॉल क्लब जुवेंट्स के रोनाल्डो को फेसबुक पर 12.2 करोड़ लोगों ने फॉलो किया। इंस्टाग्राम पर उनके 16.6 करोड़ फॉलोअर्स हैं। रोनाल्डो के प्रतिद्वंद्वी माने जाने वाले बार्सिलोना के लियोनल मेसी ट्विटर पर नहीं हैं, लेकिन इंस्टा पर उन्हें 11.9 करोड़ प्रशंसकों ने फॉलो किया है। फेसबुक पर उन्हें 8.9 करोड़ लोग फॉलो करते हैं।

नेमार को 4.5 करोड़ प्रशंसकों ने फॉलो किया

दूसरे नंबर पर ब्राजील के फुटबॉलर नेमार हैं। उन्हें ट्विटर पर 4.5 करोड़ प्रशंसक फॉलो करते हैं। फ्रांस के फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के नेमार इस साल के दूसरे सबसे वैल्यूएबल खिलाड़ी बने हैं। नेमार ने इस साल 17 मैच में 10 गोल और 6 असिस्ट किए।

लेब्रॉन 4.27 करोड़ फॉलोअर्स के साथ तीसरे नंबर पर

अमेरिका के बॉस्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रॉन जेम्स इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं। उनके 4.27 करोड़ फॉलोअर्स हैं। फेसबुक पर उनके 2.3 करोड़ और इंस्टाग्राम पर 4.91 फॉलोअर्स हैं। लेब्रॉन 2008 बीजिंग और 2012 लंदन ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे।

कोहली के इंस्टा पर 4.65 करोड़ फॉलोअर्स

इस लिस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली 5वें और पहले क्रिकेटर हैं। ट्विटर पर कोहली को सबसे ज्यादा 3.29 करोड़ क्रिकेट प्रशंसक फॉलो करते हैं। फेसबुक पर उनके 3.73 करोड़ फॉलोअर्स हैं। वहीं, इंस्टाग्राम पर कोहली को 4.65 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। भारतीय कप्तान इस साल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में सबसे ज्यादा 2370 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

सचिन के फेसबुक पर 2.88 करोड़ फॉलोअर्स

सचिन तेंदुलकर ट्विटर पर फॉलोअर्स के मामले में 5वें और कोहली के बाद दूसरे क्रिकेटर हैं। उन्हें 3.13 करोड़ प्रशंसक फॉलो करते हैं। फेसबुक पर सचिन के 2.88 करोड़ फॉलोअर्स हैं। जबकि उन्हें इंस्टाग्राम पर 1.89 करोड़ लोग फॉलो करते हैं। सचिन ने 16 नवंबर 2013 को क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Virat Kohli, Sachin Tendulkar, Cristiano Ronaldo; Twitter Most Followed Athletes Sportspersons 2019 Review Recap

तस्वीरों में मेसी-रोनाल्डो: फ्री किक के मास्टर मेसी क्लब मैचों में आगे, इंटरनेशनल मुकाबलों में रोनाल्डो कामयाब December 28, 2019 at 04:54PM

खेल डेस्क. इस दशक की शुरुआत में दुनिया के दो फुटबॉलरों के बीच प्रतिस्पर्धा सामने आई। एक थे अर्जेंटीना के लियोनल मेसी तो दूसरे पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो। मेसी स्पेन के बार्सिलोना और रोनाल्डो रियाल मैड्रिड से खेले। मेसी ने क्लब फुटबॉल में अपनी धाक जमाई। उन्होंने क्लब मुकाबलों में रोनाल्डो के मुकाबले 45 गोल ज्यादा किए। उनके नाम फ्री-किक से 53 गोल हैं। उन्हें फ्री-किक मास्टर भी कहा जाता है। वहीं, रोनाल्डो इंटरनेशनल मुकाबलों में मेसी से बेहतर साबित हुए। उन्होंने यूरो कप और नेशंस कप में पुर्तगाल को जीत दिलाई। मेसी वर्ल्ड कप और कोपा अमेरिका कप के फाइनल्स में हारते दिखे। रोनाल्डो ने इंटरनेशनल मैचों में मेसी के मुकाबले 20 गोल ज्यादा किए। इन दोनों की राइवलरी के दौरान कई बेहतरीन तस्वीरें सामने आईं। ऐसी ही 10 झलकियां...

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Messi-Ronaldo in pictures: Master of free kick Lionel Messi and Cristiano Ronaldo, Messi vs Ronaldo football news and photo

DRS से नाराज हैं कंगारू कप्तान टिम पेन December 27, 2019 at 11:20PM

मेलबर्न ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि न्यू जीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दौरान उनके विवादास्पद तरीके से आउट होने के बाद वह क्रिकेट की विडियो समीक्षा प्रणाली से काफी हताश हैं। अंपायर मराइस इरासमस के साथ चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया था। पेन ने कहा कि तीसरे अंपायर अलीम डार ने विडिया समीक्षा के बाद पहले के 'नॉट आउट' के फैसले को पलट दिया, जिससे वह नाराज थे। इससे पेन अपने शतक से 21 रन से चूक गए और 79 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने एबीसी रेडियो से अपनी हताशा व्यक्त करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि उन्हें डीआरए पर कुछ संशय हैं।

न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट तीसरे टेस्ट से बाहर, दाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर के बाद घर लौटेंगे December 27, 2019 at 09:49PM

खेल डेस्क. न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट उंगली में फ्रैक्चर के चलते मेलबर्न टेस्ट खत्म होने के बाद घर लौटेंगे। शनिवार को बल्लेबाजी के दौरान उनके दाएं हाथ की तर्जनी उंगली (इंडेक्स फिंगर)फ्रैक्चर हो गई। इस वजह से बोल्ट 3 जनवरी से सिडनी में शुरू हो रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट में नहीं खेलेंगे। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने इसकी पुष्टि कर दी है।

बोर्ड ने ट्विटर पर लिखा, बोल्ट को रिहैब में 4 हफ्ते का वक्त लगेगा। जल्द उनके विकल्प के तौर पर खिलाड़ी चुन लिया जाएगा।

मिचेल स्टार्क की एक गेंद बोल्ट के ग्लव्स पर लगी थी

मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन बोल्ट बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की एक गेंद उनके दाएं ग्लव्स पर लगी। टी ब्रेक के दौरान वह(बोल्ट) अस्पताल गए और जांच में फ्रैक्चर की बात सामने आई। उन्हें मिचेल स्टार्क ने ही 8 रन के स्कोर पर आउट किया। पहली पारी में उन्होंने 31 ओवर गेंदबाजी की और 91 रन देकर सिर्फ एक विकेट ही ले पाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में ट्रेवेस हेड के 114 और स्टीव स्मिथ के 85 रन की पारी की बदौलत 467 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड पहली पारी में 148 रन ही बना पाया। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस ने 5 और जेम्स पैटिंसन ने 3 विकेट लिए।

बोल्ट ने तीसरे दिन फ्रैक्चर के बाद भी गेंदबाजी की

बोल्ट बॉक्सिंग डे टेस्ट के बाकी बचे दिनों में गेंदबाजी करेंगे या नहीं यह साफ नहीं है। हालांकि, दाएं हाथ की तर्जनी उंगली (इंडेक्स फिंगर) में फ्रैक्चर के बावजूद उन्होंने शनिवार को ऑस्ट्रलिया की दूसरी पारी में 9 ओवर गेंदबाजी की। पिछले महीने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में उनकी पसली में चोट लग गई थी। इसके चलते वह मौजूदा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पर्थ में खेला गया पहला डे-नाइट टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे। उस मैच में मेजबान टीम ने न्यूजीलैंड को 296 रन से हराया था।

मेलबर्न टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट खोकर 137 रन बना लिए हैं। इस आधार पर मेजबान टीम नेन्यूजीलैंड पर 456 रन की बढ़त ले ली है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ट्रेंट बोल्ट ने उंगली में फ्रैक्चर के बावजूद दूसरी पारी में 9 ओवर फेंके। (फाइल)

निकहत से जीत बोलीं मैरी कॉम- ऐसे लोग पसंद नहीं December 27, 2019 at 10:35PM

नई दिल्ली छह बार की वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन एमसी ने शनिवार को अपनी प्रतिद्वंद्वी बॉक्सर को हराकर ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स में अपनी जगह पक्की कर ली है। ये ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स अगले साल चीन में आयोजित होंगे। लेकिन दोनों बॉक्सर के बीच जारी तकरार एक बार फिर बढ़ती दिख रही है। इस मैच में अपनी जीत के बाद भी मैरी कॉम निकहत जरीन से नाराज दिखीं। मैच के बाद मैरी कॉम ने कहा कि मुझे ऐसे लोग बिल्कुल पसंद नहीं हैं। दोनों के बीच आज हुए ट्रायल मैच के बाद मैरी कॉम ने युवा निकहत से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। जब मैरी कॉम से इस पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे उनसे हाथ मिलाने की जरूरत क्यों है? अगर वह दूसरों से सम्मान की अपेक्षा रखती हैं तो उन्हें दूसरों का सम्मान करना भी आना चाहिए। ये दोनों ही बॉक्सर एक ही वैट कैटिगरी (51 किलोग्राम) में खेलती हैं। पिछले कुछ समय से दोनों के बीच तकरार जारी है। निकहत ने कई बार इस चैंपियन बॉक्सर पर आरोप लगाए हैं कि उनके चलते बॉक्सिंग में उनकी अनदेखी की जाती है। निकहत ने इस ट्रायल्स से पहले भी आशंका जताई थी कि भारतीय बॉक्सिंग संघ (BFI) बिना ट्रायल्स के मैरी कॉम को ओलिंपिक क्वॉलिफायर में भेजना चाहता है। इसके बाद BFI ने साफ किया कि ओलिंपिक क्वॉलिफायर्स के लिए चयन से पहले दोनों बॉक्सरों को ट्रायल्स में उतरना होगा। इस मैच से पहले निकहत ने यह भी कहा था कि इस मैच का टेलिविजन पर लाइव टेलिकास्ट होना चाहिए ताकि देश भर के लोगों दोनों बॉक्सर्स के खेल का खुद से भी आकलन कर सकें कि दोनों में कौन बेहतर है। शनिवार को हुए इस मुकाबले में बंटे हुए नतीजे में मैरी कॉम की जीत हुई। इस मुकाबले में बहुत कम मुक्के चले और मैरी कॉम ने 9-1 से जीत हासिल कर टीम में जगह बनाई। मैच के बाद शिष्टाचार के तहत दोनों बॉक्सर एक-दूसरे से हाथ मिलाते हैं। मैच रेफरी दोनों को हाथ मिलवाते हैं लेकिन आज हुए मुकाबले में मैरी कॉम ने ऐसा नहीं किया और वह पीछे हट गईं। जब मीडिया ने मैरी कॉम से उनके इस व्यवहार पर सवाल किए तो उन्होंने कहा, 'मुझे उससे हाथ क्यों मिलाना चाहिए? अगर वह दूसरों से सम्मान की अपेक्षा रखती है तो उसे पहले दूसरो का सम्मान करना चाहिए। मैं ऐसे व्यवहार वाले लोगों को पसंद नहीं करती।' मैरी कॉम निकहत को नसीहत देते हुए आगे कहा, 'अगर कुछ साबित ही करना है तो रिंग के भीतर साबित करो, रिंग से बाहर नहीं।'

रोनाल्डो और जोकोविच ने साथ की ट्रेनिंग, साझा किया विडियो December 27, 2019 at 10:46PM

नई दिल्ली मशहूर फुटबॉलर और दुनिया के नंबर एक पुरुष टेनिस खिलाड़ी ने अपने विंटर ब्रेक का मिलकर मजा ले रहे हैं। रोनाल्डो और जोकोविच आम तौर पर अपने ट्रेनिंग सेशनंस के विडियो साझा करते रहते हैं। क्लब युवांतस के स्टार रोनाल्डो ने अपने टि्वटर हैंडल पर शुक्रवार को एक विडियो साझा किया जिसमें वह टेनिस खिलाड़ी को 'कूदने का तरीका' सिखा रहे हैं। रोनाल्डो ने इस विडियो के साथ कैप्शन दिया, 'नोवाक जोकोविच को 'कूदना सिखाकर बहुत अच्छा लगा। तुम्हें ट्रेन करते देखना और तुम्हारे साथ ट्रेनिंग करना बहुत खुशी की बात है मेरे दोस्त!' रोनाल्डो मैदान पर अपने खेल के साथ-साथ अनोखे सेलिब्रेशन के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में सैंपडोरिया के खिलाफ उन्होंने हेडर से शानदार गोल किया था। इस गोल के विडियो को काफी पसंद किया गया था। इस गोल के लिए इस पुर्तगाल स्टार ने आठ फीट पांच इंच की जंप लगाई थी। रोनाल्डो यही खास जंप सीखने जोकोविच को सिखा रहे थे। इस विडियो में दोनों खिलाड़ी दौड़ते हुए एक ऊंचे लटके वायर तक कूदने की कोशिश करते हैं। हालांकि सर्बियाई टेनिस स्टार पहली बार में ऐसा नहीं कर पाते लेकिन दोनों बाद में फिर कोशिश करते हैं।

बांग्लादेश का पाकिस्तान में टी20 खेलना भी मुश्किल, बोर्ड ने कहा- खिलाड़ी दौरे पर नहीं जाना चाहते December 27, 2019 at 10:30PM

खेल डेस्क. बांग्लादेश क्रिकेट टीम का आगामी पाकिस्तान दौरा अब पूरी तरह संकट में दिख रहा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के अध्यक्ष नजमुल हसन के मुताबिक, अगर खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ टी20 सीरीज के लिए भी पाकिस्तान जाने का इच्छुक नहीं है तो हम मजबूत टीम कैसे भेज पाएंगे। यह दौरा 18 जनवरी से फरवरी मध्य तक होना है। बांग्लादेश ने पहले टी20 सीरीज को तो मंजूरी दी थी लेकिन टेस्ट खेलने से इनकार कर दिया था। पाकिस्तानी मीडिया और कुछ पूर्व खिलाड़ी आरोप लगा रहे हैं कि भारत के दबाव की वजह से बांग्लादेश टीम पाकिस्तान आने से इनकार कर रही है।

बीसीबी चीफ की मजबूरी क्या?
बीसीबी प्रेसिडेंट नजमुल ने शुक्रवार शाम ढाका में मीडिया से बातचीत की। पाकिस्तान दौरे पर पूछे गए एक सवाल पर कहा, “हमने पहले ही साफ कर दिया है कि टेस्ट मैच किसी तीसरे देश में होने चाहिए। हमें सरकार से टेस्ट टीम भेजने की मंजूरी नहीं मिली। जहां तक टी20 सीरीज की बात है तो अगर खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ही पाकिस्तान नहीं जाना चाहेगा तो हम क्या कर सकते हैं। बोर्ड तो वहां एक मजबूत टीम भेजना चाहता है।”

हम मजबूर, कई खिलाड़ी ही तैयार नहीं
एक अन्य सवाल के जवाब में हसन ने कहा, “हमने कई खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ से बातचीत की है। ज्यादातर प्लेयर्स और स्टाफ पाकिस्तान दौरा नहीं करना चाहते। कोचिंग स्टाफ में ज्यादातर विदेशी हैं। हम उन पर दबाव नहीं डालेंगे। इन लोगों के परिवार भी नहीं चाहते कि ये पाकिस्तान जाएं। दूसरी बात, दमघोटू सुरक्षा इंतजामों की है। खिलाड़ी होटल और मैदान तक सिमट कर रह जाएंगे। ऐसे में पूरी लगन के साथ प्रदर्शन कैसे कर पाएंगे। मैं एक बात बिल्कुल साफ कर देना चाहता हूं। यह हमने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी बता दिया है कि खिलाड़ी जो फैसला करेंगे, बोर्ड उसका समर्थन करेगा। परिणाम चाहे जो भी हो।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन के मुताबिक, कई खिलाड़ी पाकिस्तान जाना ही नहीं चाहते। (फाइल)

वेटलिफ्टर सीमा डोपिंग के चलते चार साल के लिए प्रतिबंधित December 27, 2019 at 09:44PM

नई दिल्लीभारत की राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप की रजत पदकधारी वेटलिफ्टर पर डोपिंग उल्लघंन के लिए चार साल का प्रतिबंध लगाया गया। राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी () ने कहा कि सीमा के डोप नमूने इस साल विशाखापत्तनम में 34वीं महिला राष्ट्रीय भारोत्तोलक चैंपियनशिप के दौरान एकत्रित किए गए थे। बयान के अनुसार, 'चैंपियनशिप के दौरान लिए गए नमूने में प्रतिबंधित पदार्थ पाए गए, जो प्रदर्शन को सुधारने के लिए किए गए थे। यह पूरी तरह से धोखाधड़ी और राष्ट्रीय डोपिंग रोधी नियमों का सीधा उल्लघंन था।' इसके मुताबिक, 'उनके नमूने में हाइड्रोक्सी 4 मिथॉक्सी टेमोक्सीफेन, सलेक्टिव एस्ट्रोजन रिसेप्टर मॉड्यूलर मेटेनोलोन, एनाबोलिक स्टेरॉयड ओस्टारीन, सलेक्टिव एंड्रोजन रिसेप्टर मॉड्यूलर मौजूद थे।' वाडा की 2019 प्रतिबंधित पदार्थों की सूची में ये सभी गैर-निर्दिष्ट पदार्थ हैं। उन्हें के डोपिंग रोधी अनुशासनात्मक पैनल ने सुनवाई के बाद 4 साल के लिए निलंबित किया है। सीमा ने 2017 राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में रजत पदक जीता था और वह 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों में महिला 75 किग्रा वर्ग में छठे स्थान पर रही थीं।