Tuesday, September 29, 2020

IPL 2020: राशिद खान की फिरकी के सामने पस्त हुए दिल्ली कैपिटल्स September 29, 2020 at 07:41PM

अबू धाबी सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 13वें सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। दिल्ली ने टॉस जीता और हैदराबाद को बल्लेबाजी का न्योता दिया। अबू धाबी के मैदान पर हैदराबाद ने 4 विकेट पर 162 रन बनाए। टी20 के लिहाज से यह स्कोर बड़ा नहीं कहा जा सकता। और वह भी तब जब दिल्ली की बल्लेबाजी भी काफी मजबूत हो। पर विकेट को भांपने और उसे समझने में हैदराबाद की टीम दिल्ली के मुकाबले इक्कीस साबित हुई। दिल्ली की टीम पृथ्वी साव, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और शिमरॉन हेटमायर जैसे मजबूत बल्लेबाज होते हुए भी सात विकेट पर 147 रन ही बना सकी। हैदराबाद की जीत में स्पिनर ने अहम भूमिका निभाई। राशिद ने चार ओवरों में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उनका पहला शिकार बने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर। अय्यर क्लासिकल बल्लेबाज हैं और स्पिनर्स का सामना बखूबी करते हैं। स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ शुरू से ही आक्रमक होकर खेलना उनकी रणनीति का हिस्सा है। वही उन्होंने राशिद के खिलाफ भी दोहराने की कोशिश की। पिच पर रन बनाना आसान नहीं लग रहा था। अय्यर जो कि पहले ही ओवर में पृथ्वी साव के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आ गए थे, अभी तक फ्लो हासिल नहीं कर पाए थे। गेंद रुककर आ रही थी और ऐसे में स्ट्रोकप्ले आसान नहीं था। रनगति 6 रन प्रति ओवर तक ही सीमित हो गई थी। 17 के निजी स्कोर पर उन्होंने हवाई शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए। अय्यर क्रीज छोड़कर आगे निकले और कवर्स में शॉट खेला। वहां खड़े अब्दुल समद ने एक आसान सा कैच लपका। राशिद ने इसके बाद शिखर धवन को अपना शिकार बनाया। धवन थोड़े सेट हो चुके थे। रनगति का दबाव हालांकि बढ़ रहा था लेकिन बाएं हाथ के इस अनुभवी बल्लेबाज में कभी भी मैच का रुख मोड़ने का माद्दा है। राशिद की फ्लाइटेड गेंद पर धवन ने ड्राइव खेलने की कोशिश की। फील्डिंग टीम ने कैच की अपील की। लेकिन अंपायर ने उसे नकार दिया। इसके बाद बिना देरी किए विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने इस पर रीव्यू ले लिया। इसमें साफ हो गया कि गेंद विकेटकीपर के दस्तानों में जाने से पहले बल्ले के बाहरी किनारे से लगकर गई है। वह 31 गेंद पर 4 चौकों की मदद से 34 रन बनाकर पविलियन लौटे। धवन और अय्यर के बीच खान ने ऋषभ पंत को आउट कर तीसरी कामयाबी हासिल की। पंत 28 पर खेल रहे थे। पंत पर अब मैच को आगे ले जाने की जिम्मेदारी थी। शॉट खेलने में मुश्किल आ रही थी। पंत पर अब दारोमदार दिल्ली की नैया पार लगाने का था। इसी प्रयास में इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपना विकेट गंवा दिया। पंत ने विकेटों से गेंद को स्क्वेअर लेग की ओर खेलने की कोशिश की। गेंद पर कोई रफ्तार नहीं थी और ऐसे में वह सही तरह से शॉट खेल नहीं पाए। नतीजा सीमा रेखा के पास एक आसान सा कैच थमाकर वह पविलियन लौट गए। खान ने इसके बाद अपने माता-पिता को यह पुरस्कार समर्पित किया। खान ने कहा कि कुछ महीने पहले ही उनकी माता का निधन हुआ था और वह उनकी सबसे बड़ी प्रशंसक थीं। यह कहते-कहते वह भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि बीता डेढ साल उनके लिए अच्छा नहीं रहा। पहले उनके पिता का निधन हुआ था और हाल ही में मां का भी देहांत हो गया।

IPL 2020 DC vs SRH: राशिद ने अपने दिवगंत माता-पिता को समर्पित किया पुरस्कार September 29, 2020 at 06:16PM

अबू धाबी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करके सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के इस सत्र में पहली जीत दिलाने वाले लेग स्पिनर () ने मैन ऑफ द मैच पुरस्कार अपने दिवंगत माता-पिता को समर्पित किया। सनराइजर्स (SRH) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में दिल्ली (DC) की टीम 15 रन पीछे रह गई। राशिद (Rashid Khan) ने फिरकी का जाल बुनते हुए चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लिए। | मैन ऑफ द मैच (Man of the Match) पुरस्कार लेने के बाद उन्होंने कहा, ‘पिछला डेढ़ साल मेरे लिए काफी कठिन रहा। पहले मैने अपने पिता को खोया और तीन-चार महीने पहले मां को। वह मेरी सबसे बड़ी प्रशंसक थीं। यह पुरस्कार उन दोनों के नाम। जब भी मुझे कोई पुरस्कार मिलता तो वह सारी रात मुझसे बात करतीं।’ उन्होंने कहा कि उन पर अच्छे प्रदर्शन का कोई दबाव नहीं था। राशिद ने कहा, ‘मैं यह दबाव कभी नहीं लेता कि मुझे अच्छा प्रदर्शन करना है। मैं शांतचित होकर खेलता हूं और अपने बेसिक्स दुरूस्त रखता हूं। कप्तान ने मुझ पर हमेशा भरोसा जताया है और अपने हिसाब से गेंदबाजी करने का मौका दिया है।’ सनराइजर्स के कप्तान डेविड वॉर्नर (David Warner) ने कहा कि विकेटों के बीच रनिंग में उनकी टीम ने बाजी मारी। उन्होंने कहा, ‘मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) चोटिल हो गए तो गेंदबाजी में उनकी कमी पूरी करना जरूरी था। अभिषेक ने अच्छी गेंदबाजी की और हमने डैथ ओवरों की गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है। आज सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया।’ इसे भी पढ़ें- जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करने वाले वॉर्नर ने कहा, ‘हमारी विकेटों के बीच दौड़ भी अच्छी रही। जब चौके-छक्के नहीं लग पा रहे थे तो हम इसी तरह दौड़कर रन ले रहे थे।’ दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने कहा कि पिच को भांपने में सनराइजर्स (SRH) उनसे बेहतर रही। उन्होंने कहा, ‘उन्होंने पिच का अनुमान हमसे बेहतर लगाया और अच्छा प्रदर्शन किया। हमें लगा था कि ओस की भूमिका अहम होगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं हालांकि इसका बहाना नहीं बनाया जा सकता।’ उन्होंने कहा, ‘हम मैदान के आकार का फायदा उठाकर तेजी से रन नहीं बना सके। अगली बार यहां ऐसी गलती नहीं करेंगे।’

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सैमसन को कहा- अगला धोनी; सैमसन ने कहा धोनी जैसा न कोई हो सकता है और न ही इसके बारे में सोचना चाहिए September 29, 2020 at 05:26PM

आईपीएल के 13वें सीजन में, फॉर्म में चल रहे राजस्थान रॉयल्स के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने मंगलवार को कहा कि भारत के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की तरह कोई नहीं खेल सकता औ किसी को इसकी कोशिश भी नहीं करनी चाहिये। सैमसन की धमाकेदार पारी से, राजस्थान ने चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की थी। पंजाब के खिलाफ शानदार पारी के बाद केरल के कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सैमसन को अगला धोनी कहा था।

सैमसन बोले- धोनी तो दिग्गज हैं

हालांकि, सैमसन ने इस तुलना को खारिज करते हुए कहा, “मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि धोनी की तरह कोई नहीं खेल सकता है, न ही किसी को उनकी तरह खेलने की कोशिश करनी चाहिये। एमएस धोनी की तरह खेलना बिल्कुल भी आसान नहीं है, मैं कभी एमएस धोनी की तरह खेलने के बारे में नहीं सोचता। वह भारतीय क्रिकेट के और इस खेल के दिग्गज हैं।”

गंभीर बोले सैमसन को सैमसन बनना चाहिए न कि धोनी

सैमसन ने कहा, “मैं सिर्फ अपने खेल पर ध्यान देता हूं कि मैं इसमें बेस्ट कैसे दे सकता हूं।" केरल के इस बल्लेबाज से पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भी सहमत दिखे। गंभीर ने कहा कि 25 साल के इस खिलाड़ी को अगला धोनी बनने की जगह भारतीय क्रिकेट का संजू सैमसन बनने पर ध्यान देना चाहिये।

##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
संजू सैमसन की तुलना धोनी से करने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर और पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर, ट्वि‍टर पर आमने-सामने आ गए। (फोटो-आईपीएल)

IPL 2020: विकेटकीपर्स का मुकाबला, बढ़ रहा है ऋषभ पंत पर दबाव September 29, 2020 at 04:47PM

नई दिल्ली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2020 में इस साल एक अलग तरह की जंग चल रही है। यह मुकाबला भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजों के बीच है। केएल राहुल (), संजू सैमसन (), इशान किशन () और ऋषभ पंत () के बीच एक अलग ही प्रतिस्पर्धा चल रही है। हालांकि केएल राहुल (KL Rahul) सीमित ओवरों की भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने की दौड़ में सबसे आगे हैं लेकिन सबसे ज्यादा दबाव युवा ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर है। पंत, जिन्हें कभी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) का स्वाभाविक उत्तराधिकारी माना जा रहा था, पर अब दबाव काफी बढ़ गया है। किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने कमाल का प्रदर्शन किया है। राहुल ने इस सीजन में अभी 111 के औसत से 222 रन बनाए हैं। इसमें इस सीजन की पहली सेंचुरी के अलावा एक अर्धशतक भी शामिल है। राहुल की फॉर्म बहुत अच्छी है और साथ ही कप्तानी की भूमिका भी अच्छी तरह निभा रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के संजू सैमसन (Sanju Samson) भी पीछे नहीं। सैमसन (Samson) ने रॉयल्स के लिए 79.50 के औसत से दो पारियों में 159 रन बनाए हैं। दोनों पारियों में उन्होंने हाफ सेंचुरी लगाई हैं और मैन ऑफ द मैच रहे हैं। सैमसन एक लय के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्हें टीम इंडिया में शामिल किए जाने की भी बात कही जाने लगी। इसके अलावा ईशान किशन (Ishan Kishan) की बात करें तो उन्होंने एक ही मैच में प्रभावित किया है। लीग में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से खेलने वाले बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के खिलाफ 58 गेंद पर 99 रन की पारी खेली। अपनी पारी में किशन ने नौ छक्के लगाए। उनकी पारी की मदद से मुंबई की टीम मैच को सुपर ओवर तक पहुंचा सकी। हालांकि रॉयल चैलेंजर्स (RCB) ने सुपर ओवर में जीत हासिल की। ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के ऋषभ पंत पर दबाव बढ़ गया है। मंगलवार को उनके पास मौका था खुद को हीरो साबित करने का। सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ मुकाबले में जब वह बल्लेबाजी करने उतरे उनकी टीम को 12 ओवर में 120 रन चाहिए थे। आठ विकेट हाथ में थे। उन्होंने सधी शुरुआत की और 13वें ओवर में लगातार दो छक्के लगाए। उनके इर्द-गिर्द विकेट गिर रहे थे लेकिन पंत 30 रन के करीब पहुंच चुके थे। लग रहा था कि वह अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं। पिछली दो पारियों में उन्होंने 31 और 37 रन बनाए थे। ऐसे में उनके पास इस मैच में हीरो बनने का मौका था। वह राशिद खान की गेंद पर डीप स्क्वेअर लेग पर कैच आउट हो गए। और सीजन के लगातार दो मैच जीतने के बाद दिल्ली को सीजन की पहली हार मिली। आईपीएल-13 में अभी तक कुल 11 मुकाबले हो चुके हैं और हर टीम कम-से-कम एक जीत दर्ज कर चुकी है।

जुड़वां बहनें कैरोलिना और क्रिस्टिना ग्रैंड स्लैम के सेकंड राउंड में पहुंची, पुरुषों में वर्ल्ड नंबर-1 जोकोविच 16वीं बार दूसरे दौर में September 29, 2020 at 03:52PM

चेक रिपब्लिक की कैरोलिना प्लिसकोवा और उनकी जुड़वां बहन क्रिस्टीना प्लिसकोवा फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम के दूसरे राउंड में पहुंच गई हैं। कैरोलिना को पहले राउंड का मैच जीतने के लिए तीन सेट तक पसीना बहाना पड़ा। दूसरी सीड और वर्ल्ड नंबर-4 कैरोलिना ने मिस्र की क्वालिफायर मेयर शेरिफ को 6-7, 6-2, 6-4 से हराया। दूसरे राउंड में उनका सामना पूर्व चैंपियन जेलेना ऑस्तापेंको से होगा।

ऑस्तापेंको ने अमेरिका की मेडिसन ब्रेंगल को हराया
लात्विया की ऑस्तापेंको ने अमेरिका की मेडिसन ब्रेंगल को 6-2, 6-1 से मात दी। वहीं, क्रिस्टीना ने स्लोवाकिया की विक्टोरिया कुजमोवा को 6-1, 6-2 से हराया। महिला सिंगल्स के अन्य मैचों में एलिना रायबकिना, डेनियल रोस कोलिंस, पोलोना हरकोग और क्लारा टॉसन भी जीत गईं। इस बीच, दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी नोवाक जोकोविच 16वीं बार दूसरे राउंड में पहुंच गए।

जोकोविच भी दूसरे राउंड में

सर्बिया के जोकोविच ने स्वीडन के मिकाइल यमेर को 6-0, 6-2, 6-3 से हराया। दूसरे दौर में जोकोविच का सामना रिकार्डस बेरानकिस से होगा,जिन्होंने बोलिविया के ह्यूगो डेलिएन को 6-1, 6-4, 6-4 से हराया। वहीं इटली के माटेये बेरेटिनी ने कनाडा वासेक पोसपिसिल को 6-3, 6-1, 6-3 से हरा दूसरे दौर में प्रवेश किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
जोकोविच ने यमेर को सीधे सेटों में 6-0, 6-2, 6-3 से मात दी। दूसरे दौर में जोकोविच का सामना रिकार्डस बेरानकिस से होगा।

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी विराट कोहली चौथे और रोहित शर्मा 8वें नंबर पर, लिस्ट में फुटबॉलर मेसी पहले और रोनाल्डो दूसरे पर September 29, 2020 at 03:52PM

आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली दुनिया के मोस्ट मार्केटेबल एथलीट की लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। फ्रेंचाइजी कोहली को एक सीजन के 17 करोड़ रुपए दे रही है। नेल्सन स्पोर्ट्स की इस लिस्ट में भारतीय उपकप्तान और आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा 8वें स्थान पर हैं। रोहित आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान भी हैं।

टॉप-50 में इन दोनों के अलावा न कोई भारतीय खिलाड़ी है और न ही क्रिकेटर। विराट का एथलीट इन्फ्लुएंशर स्कोर 109 और रोहित का 103 है। सेरेना विलियम्स, मारिया शारापोवा और अमेरिकन प्रोफेशनल बॉक्सर फ्लायड मेवेदर इस लिस्ट में नहीं हैं।

21 खेल के 6 हजार से ज्यादा खिलाड़ियों का एनालिसिस किया
एथलीट इंफ्लुएंशर स्कोर जुलाई 2019 से जून 2020 के बीच के सोशल मीडिया डेटा के आधार पर निकाला गया है। जिसमें रीच, रेलीवेंस, रेजोनेंस और रिटर्न शामिल हैं। इसके लिए 21 खेलों के 6000 से ज्यादा एथलीट्स का एनालिसिस किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टॉप-50 में विराट और रोहित के अलावा कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं है। कोहली का एथलीट इन्फ्लुएंशर स्कोर 109 और रोहित का 103 है। -फाइल फोटो

लीग का सबसे बड़ा टारगेट चेज करने वाली रॉयल्स 5 साल में केकेआर के खिलाफ एक ही मैच जीत सकी; यूएई में दो हाईस्कोर भी इसी टीम के नाम September 29, 2020 at 02:40PM

आईपीएल के 13वें सीजन का 12वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज दुबई में खेला जाएगा। राजस्थान ने अपने पिछले मैच में लीग का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था। वहीं, केकेआर ने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था। पिछले 5 साल की बात करें, तो राजस्थान की टीम केकेआर के खिलाफ सिर्फ एक मैच ही जीत पाई है। इस दौरान दोनों के बीच 5 मुकाबले खेले गए।

वहीं, इस सीजन में राजस्थान का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। उसने अपने दोनों मैच शारजाह में खेले हैं। दोनों बार 200 से ज्यादा रन का स्कोर बनाकर मैच जीते। केकेआर ने सीजन में अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमें उसे एक में जीत मिली है और एक में हार का सामना करना पड़ा है।

दुबई में पिछले मैच में सुपर ओवर से निकला नतीजा
दुबई में खेले गए पिछले मैच में का नतीजा सुपर ओवर से निकला था। जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने मुंबई इंडियंस को हराया। आईपीएल इतिहास में पहली बार 200+ रन बनाने के बावजूद कोई मैच टाई हुआ है। इस मैच में बेंगलुरु ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 201 रन बनाए थे। इसके जवाब में मुंबई भी 5 विकेट पर 201 रन ही बना पाई।

सीजन में यहां कोई टीम चेज नहीं कर पाई
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी। इस सीजन में अब तक यहां 5 मैच खेले गए हैं। पांचों मैचों में यहां कोई भी टीम चेज नहीं कर पाई। दिल्ली-पंजाब और बेंगलुरु-मुंबई के मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ था, लेकिन दोनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही जीत मिली थी।

पिछले मैच के हीरो राहुल तेवतिया पर रहेगी नजर
पंजाब के शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में 5 छक्के लगाकर राजस्थान को जीत दिलाने वाले राहुल तेवतिया से इस मैच में भी वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। तेवतिया ने पिछले मैच में शानदार फिफ्टी लगाकर अपनी टीम को हारा हुआ मैच जिताया था।

रॉयल्स टीम में स्मिथ, सैमसन और आर्चर की-प्लेयर्स
राजस्थान रॉयल्स में कप्तान स्मिथ के अलावा संजू सैमसन और जोस बटलर अहम बल्लेबाज हैं। ऑलराउंडर्स में टॉम करन और श्रेयस गोपाल रह सकते हैं। इनके अलावा बॉलिंग डिपार्टमेंट में इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जिताने वाले जोफ्रा आर्चर के अलावा जयदेव उनादकट बड़े प्लेयर रहेंगे।

केकेआर के लिए गिल, रसेल और नरेन की-प्लेयर्स
कोलकाता को ऑफ स्पिनर और ओपनर बल्लेबाज सुनील नरेन के अलावा आंद्रे रसेल और युवा बल्लेबाज शुभमन गिल से सबसे ज्यादा उम्मीदें होंगी। 2019 सीजन में रसेल ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 52 छक्के लगाए थे। आईपीएल में रसेल का सबसे ज्यादा 186.41 का स्ट्राइक रेट भी रहा है।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
राजस्थान में कप्तान स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेन का नंबर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे।

हेड-टु-हेड
आईपीएल में राजस्थान और कोलकाता के बीच बराबरी की टक्कर रही है। दोनों के बीच अब तक 21 मुकाबले खेले गए। राजस्थान और कोलकाता ने 10-10 मैच जीते हैं। एक मैच बेनतीजा रहा

पिच और मौसम रिपोर्ट
दुबई में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 27 से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

कोलकाता ने 2 और राजस्थान ने एक बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है। वहीं, राजस्थान ने लीग के पहले सीजन में ही फाइनल (2008) खेला था। उसमें उसने चेन्नई को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

आईपीएल दोनों टीमों का सक्सेस रेट लगभग बराबर
राजस्थान रॉयल्स ने लीग में अब तक 149 मैच खेले, जिसमें 77 जीते और 70 हारे हैं। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, कोलकाता ने अब तक 180 में से 93 मैच जीते और 87 हारे हैं। इस तरह लीग में रॉयल्स की जीत सक्सेस रेट 52.04% और कोलकाता का 52.50% रहा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
KKR Vs RR Head To Head Record IPL Dream Playing 11 Match Preview Kolkata Knight Riders vs Rajasthan Royals

फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में पहुंची पिलिसकोवा September 29, 2020 at 02:22AM

पैरिस विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी और यहां दूसरी वरीयता प्राप्त () ने मायर शेरिफ को 6-7 , 6-2, 6-4 से हराकर के दूसरे दौर में जगह पक्की की। शेरिफ रोलां गैरां में मुख्य ड्रॉ के लिए क्वॉलिफाइ करने वाली मिस्र की पहली खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2017 में रोलां गैरां में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चेक गणराज्य की खिलाड़ी को पहले सेट में कड़ी टक्कर दी। पिलिसकोवा दूसरे दौर में लाटविया की जेलेना ओस्टापेंको को सामना करेंगी। फ्रेंच ओपन 2017 की चैम्पियन ओस्टापेंको ने पहले दौर में अमेरिका की मैडिसन ब्रेंगले को आसानी से 6-2, 6-1 से हराया।

रिटायरमेंट का नहीं पड़ा 'ब्रांड धोनी' पर कोई फर्क, और बढ़ गई ब्रांड वैल्यू September 29, 2020 at 01:49AM

रासुल बैले और रत्न भूषण, नई दिल्लीटीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भले ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है लेकिन उनकी ब्रांड वैल्यू ना केवल बरकरार है, बल्कि लगातार बढ़ रही है। जनवरी के बाद से धोनी ने असोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया, डिजिटल अकाउंटिंग प्लेटफॉर्म खाताबुक, स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो और आइल ऑफ मैन आधारित ऑनलाइन पोकर कंपनी पोकरस्टार्स के साथ एंडोर्समेंट करार किए हैं। धोनी ड्रीम 11, भारत मैट्रीमॉनी, आईटीसी की यिप्पी नूडल्स, मास्टर कार्ड, स्निकर्स, इंडिगो पेंट्स, टीवीएस और कई अन्य कंपनियों के ब्रांड एंबैसडर भी हैं। इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन के दौरान टीवी विज्ञापनों में उन्हें काफी पसंद भी किया जा रहा है। पढ़ें, इस साल यूएई में आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित टी20 लीग में ब्रांड ने भी उनके वाले विज्ञापन दिखाए हैं। TAM मीडिया रिसर्च की एक इकाई ऐडएक्स इंडिया (AdEx India), जो सेलिब्रिटी के विज्ञापनों को रैंक करती है, ने धोनी को अपनी जुलाई रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रखा था। उसके पिछले महीने से यह छह स्थान ऊपर है जो बॉलिवुड ऐक्टर्स (अमिताभ बच्चन और करीना कपूर सहित) से ज्यादा है। टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली ही केवल उनसे आगे हैं। अगस्त में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से उनकी रिटायरमेंट की घोषणा से भी यह प्रभावित नहीं हुआ है। भारत को 2 बार विश्व विजेता बनाने वाले छोटे शहर के लड़के की ब्रांड वैल्यू काफी ज्यादा है। इस बारे में जानकारी रखने वाले लोगों ने कहा कि वह (धोनी) फिलहाल 30 ब्रांडों का सपॉर्ट करते हैं और ब्रांड असोसिएशनों से एक वर्ष के लिए औसतन 5 करोड़ का शुल्क लेते हैं। रीति स्पोर्ट्स के प्रमोटर अरुण पांडे ने कहा, 'धोनी सिर्फ एक क्रिकेटर होने से काफी दूर निकल गए हैं, वह एक ऐसा ब्रांड है जो आकांक्षा और प्रेरणा का प्रतीक हैं।' पांडे ने कहा कि पिछले एक साल में मैदान पर नहीं दिखाई देने के बावजूद धोनी के एंडोर्समेंट करार बढ़े हैं। धोनी आखिरी बार पिछले साल वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारतीय टीम के लिए खेले थे। वह फिलहाल आईपीएल के 13वें सीजन में चेन्नै सुपर किंग्स की कप्तानी का जिम्मा संभाल रहे हैं। पांडे ने कहा कि आईपीएल के दौरान तीन नए करार की घोषणा की जानी थी। हालांकि उन्होंने ब्रांड के नाम नहीं बताए ब्रांड कंसल्टेंट संतोष देसाई ने कहा, 'धोनी को लोग तरह-तरह से याद करते हैं। लोग जानते हैं कि वह आईपीएल के बाद नहीं खेल पाएंगे और इसी आधार पर लोग उन्हें भावनात्मक रूप से भी ऐड में देख और पसंद कर रहे हैं। वह एक शांत और नेतृत्वकर्ता की तरह ही नजर आते हैं।' कुछ विज्ञापनदाता आईपीएल के दौरान क्रिकेटर की विशेषता वाले विज्ञापनों में काफी पैसा खर्च कर रहे हैं। टीवीएस और आईटीसी सहित कुछ कंपनियों ने टूर्नमेंट के दौरान नए स्पॉट शूट करने में कामयाबी हासिल की, जबकि कुछ अन्य कंपनी पुराने विज्ञापन ही चला रही हैं। इंडिगो पेंट्स, जिसने 2018 की शुरुआत में धोनी को साइन किया था, ने कहा कि कंपनी ने क्रिकेटर को 'संकेत' दिए थे कि वह और तीन साल के लिए एंडोर्समेंट करार करना चाहती थी। मौजूदा करार अगले अप्रैल में समाप्त हो रहा है। पढ़ें, 700 करोड़ रुपये के राजस्व वाली कंपनी के संस्थापक हेमंत जालान ने कहा, 'कई ब्रांड हैं जो आईपीएल के दौरान पॉप अप कर रहे हैं, लेकिन आप क्या करते हैं, यह शख्स लोकप्रिय है।' डिजिटल अकाउंटिंग प्लेटफॉर्म खाताबुक ने कहा कि वह एक ऐसे व्यक्ति की तलाश कर रहा थे जो अपने ग्राहक आधार पर छोटे दुकानदारों से अपील करे और धोनी उस प्रोफाइल में फिट होते हैं। खाताबुक के फाउंडर रवीश नरेश ने कहा कि बॉलिवुड सितारे हिंदी बेल्ट तक ही सीमित हैं और उनके पास पैन-इंडिया अपील नहीं है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में क्रिकेटर के साथ करार किया था। आईटीसी के डिवीजनल चीफ एग्जीक्यूटिव (फूड डिवीजन) हेमंत मलिक ने कहा कि धोनी के साथ सनफीस्ट कंपनी का जुड़ाव जारी रहेगा।

डिविलियर्स विकेटकीपिंग करते हैं तो टीम को संतुलन मिलता है: वाशिंगटन सुंदर September 29, 2020 at 01:26AM

दुबई रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर टीम के अपने सुपरस्टार साथी से काफी प्रभावित हैं और उनका मानना है कि साउथ अफ्रीका के इस आक्रामक बल्लेबाज के विकेटकीपिंग सहित कई काम करने की क्षमता से उनकी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम में संतुलन आता है। डिविलियर्स ने सोमवार को गत चैंपियन मुंबई इंडियन्स (MI) के खिलाफ आरसीबी की जीत के दौरान विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी। वह खराब फॉर्म से जूझ रहे जोश फिलिप की जगह विकेटकीपिंग करने उतरे थे। डिविलियर्स ने 24 गेंद में अर्धशतक भी जड़ा, जिसके कारण उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद सुंदर ने कहा कि वह हैरान हैं कि क्या इस दुनिया में ऐसा भी कोई काम है, जो डिविलियर्स नहीं कर सकते। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 36 साल के डिविलियर्स के संदर्भ में सुंदर ने कहा, 'मुझे एक ऐसी चीज बताइये जो वह नहीं कर सकते, टीम को उनसे जो भी जरूरत होती है वह उसे करते हैं। उन्हें ऐसा करने में खुशी होती है और वह आरसीबी के लिए वर्षों से ऐसा कर रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'इससे काफी संतुलन मिलता है और उनके विकेटकीपिंग करने से गेंदबाजों को भी मदद मिलती है और टीम के लिए फायदे की स्थिति होती है।' सोमवार के मैच के संदर्भ में सुंदर ने कहा कि तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने सुपर ओवर में सिर्फ 7 रन देकर अपने जज्बे का परिचय दिया। सुंदर ने कहा, 'वह (सैनी) शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, इस साल ही नहीं बल्कि पिछले कुछ वर्षों से। वह काफी अच्छे रहे हैं और लगातार मजबूत हो रहे हैं।' उन्होंने कहा, 'जब हार्दिक (पंड्या) और पोलार्ड सुपर ओवर में क्रीज पर थे तब सिर्फ सात रन देना शानदार है। इससे उनके जज्बे का पता चलता है और उनमें सफलता की कितनी भूख है, उन्हें श्रेय जाना चाहिए।' मैच में जहां 400 से अधिक रन बने वहीं सुंदर ने अपने चार ओवर में 12 रन देकर 1 विकेट चटकाया और वह अपने प्रदर्शन से संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा, 'इस मैच के लिए मैं रणनीति बनाकर आया था और मुझे खुशी है कि मुझे यह भूमिका मिली। मैंने पावरप्ले में गेंदबाजी का लुत्फ उठाया। जब दो दिग्गज बल्लेबाज खेल रहे हों और सर्कल के बाहर सिर्फ दो क्षेत्ररक्षक हों तो काफी मजा आता है।' सुंदर ने कहा, 'मुझे खुशी है कि कप्तान मुझ पर इतना भरोसा करते हैं।'

दीपिका ठाकुर बोलीं, अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने से मजबूत बनी महिला हॉकी टीम September 29, 2020 at 01:08AM

नई दिल्लीपूर्व हॉकी खिलाड़ी दीपिका ठाकुर का मानना है कि अच्छा खेल दिखाने की प्रतिबद्धता और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार मैच खेलने से भारतीय महिला हॉकी टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है। उन्होंने साथ ही उम्मीद जताई कि टीम अगले साल होने वाले तोक्यो ओलिंपिक गेम्स में टॉप-4 में जगह बना सकती है। भारतीय महिला हॉकी ने पिछले कुछ वर्षों में शीर्ष टूर्नमेंटों में अच्छे परिणाम हासिल किए हैं। उसने 2018 एशियाई खेलों में रजत पदक जीता और लगातार दूसरी बार ओलिंपिक के लिए क्वॉलिफाइ किया। पढ़ें, दीपिका ने कहा, ‘महिला टीम यह साबित करने के लिये प्रतिबद्ध है कि वह भी पुरुष टीम की तरह टूर्नमेंट जीत सकती है। हमने 2017 में एशिया कप जीता, लंदन में विश्व कप के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई और एशियाई खेलों में सिल्वर मेडल हासिल किया।’ उन्होंने कहा, ‘ये सभी बहुत अच्छे परिणाम हैं। यह कोचिंग स्टाफ और महासंघ के सामूहिक प्रयास से ही संभव हो पाया। हॉकी इंडिया ने यह सुनिश्चित किया कि महिला हॉकी टीम को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अधिक मैच खेलने को मिलें तथा एसीटीसी (अभ्यास और प्रतियोगिता के लिए वार्षिक कैलेंडर) टीम के लिए अहम साबित हुआ।’ रियो ओलिंपिक में भारतीय टीम का हिस्सा रही दीपिका ने 2016 में एशियाई चैंपियंस ट्रोफी को जीतने में अहम योगदान दिया था। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताएं बहाल होने पर भारतीय टीम अच्छी वापसी कर सकती है। उन्होंने कहा, ‘विश्वास है कि टीम वापसी कर सकती है। टीम पिछले साल लगातार दो टूर्नमेंट जीतकर शानदार लय में है और उसने इस साल के शुरू में न्यूजीलैंड में भी अच्छा प्रदर्शन किया। टीम शीर्ष स्तर पर सफलता की भूखी है और इसलिए मुझे पूरा विश्वास है कि प्रतियोगिताएं शुरू होंगी तो वह वापसी करेगी। टीम तोक्यो ओलिंपिक में शीर्ष चार में जगह बनाने का माद्दा रखती है।’

IPL 2020 RCB vs MI: किशन थक गया था, हमें सुपर ओवर में सीनियर खिलाड़ियों पर भरोसा था: जयवर्धने September 29, 2020 at 12:11AM

दुबई आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे को सुपर ओवर में बल्लेबाजी के लिए नहीं भेजने के मुंबई इंडियंस (MI) के फैसले ने कई लोगों को हैरान किया होगा लेकिन टीम के मुख्य कोच महेला जयवर्धने ने इस रणनीति का बचाव करते हुए कहा है कि उन्हें अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा था कि वे काम पूरा करेंगे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के 202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज किशन (99) और कायरन पोलार्ड (60) की पारियों की बदौलत मुंबई की टीम ने वापसी की। मैच का नतीजा हालांकि सुपर ओवर से निकला जहां गत चैंपियन टीम ने पोलार्ड के साथ हार्दिक पंड्या को भेजने का फैसला किया। यह रणनीति हालांकि नाकाम रही और नवदीप सैनी के ओवर में टीम सात रन ही जुटा सकी और मैच हार गई। जयवर्धने ने कहा कि लंबी पारी खेलने के बाद किशन थकान महसूस कर रहे थे। इस श्रीलंकाई कोच ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘अगर आप देख सकते तो उस समय वह (किशन) काफी थका हुआ था और हम सोच रहे थे कि हमें कुछ तरोताजा खिलाड़ियों की जरूरत है जो बड़े शॉट खेल सकें।’ उन्होंने कहा, ‘बाद में ऐसा कहना आसान है लेकिन पोलार्ड और हार्दिक ने अतीत में सुपर ओवर में अच्छा काम किया है, दो अनुभवी खिलाड़ी जो काम को अंजाम देने में सक्षम हैं।’ कोच ने कहा, ‘आपको इन फैसलों को लेकर जोखिम उठाना पड़ता है और ये किसी के भी पक्ष में जा सकते हैं। अगर हमने 10 या 12 रन बनाए होते तो कुछ भी हो सकता था।’ जयवर्धने ने माना कि जसप्रीत बुमराह जैसी क्षमता वाले गेंदबाज के लिए भी सात रन का बचाव करना बेहद मुश्किल था। उन्होंने कहा, ‘सुपर ओवर में हम तीन गेंद पर रन नहीं बना पाए, यहीं हमें नुकसान हुआ। हमने विकेट गंवाया और फिर दो गेंद खाली खेली।’ जयवर्धने ने कहा कि उन्होंने जल्दी विकेट गंवा दिए थे इसलिए किशन के लिए संदेश यही था कि वह मैच को अंत तक ले जाएं। उन्होंने कहा, ‘बीच के ओवरों में हम यही चाहते थे कि वह अंत तक बल्लेबाजी करता रहे। हमें पता था कि वह उनके गेंदबाजों को दबाव में डाल सकता है इसलिए उसके लिए संदेश था कि अंत तक टिके रहो क्योंकि हमने कुछ विकेट गंवा दिए थे। उसने शानदार काम किया और जोखिम भी उठाए, उसने कुछ शानदार शॉट खेले।’ जयवर्धने ने कहा, ‘उसके और पोलार्ड के बीच साझेदारी शानदार रही और उन्होंने हमें लगभग जीत दिला दी थी।’

ENG W vs WI W: इंग्लैंड की विंडीज पर एक और आसान जीत, क्लीन स्वीप से एक कदम दूर September 29, 2020 at 12:59AM

डर्बीविकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान हीथर नाइट की शानदार बल्लेबाजी से इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को यहां चौथे टी20 इंटरनैशनल क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज को 44 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप की तरफ मजबूत कदम बढ़ाए। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 166 रन बनाए और इसके बाद वेस्टइंडीज को नौ विकेट पर 122 रन पर रोक दिया। इंग्लैंड ने इस तरह से सीरीज में 4-0 से बढ़त बना दी है। इंग्लैंड की बल्लेबाजी का आकर्षण एमी जोन्स का अर्धशतक रहा। उन्होंने 37 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 55 रन बनाए और कप्तान हीथर नाइट (30 गेंदों पर 42) के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन जोड़कर टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। इन दोनों के अलावा सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट (27) और कैथरीन ब्रंट (नाबाद 25) ही दोहरे अंक में पहुंच पाई। वेस्टइंडीज के लिए एलिया एलिन ने 25 रन देकर दो विकेट लिए। विंडीज ने इसके जवाब में नियमित अंतराल में विकेट गंवाए। उसकी तरफ से चेडिया नेशन ने सर्वाधिक 30 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए सराह ग्लेन ने 15 रन देकर दो और ब्रंट ने 21 रन देकर दो विकेट झटके। सीरीज का पांचवां और अंतिम मैच 30 सितंबर को खेला जाएगा।

बेलिंडा क्लार्क ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के पद से इस्तीफा दिया September 29, 2020 at 12:52AM

सिडनी ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान () ने मंगलवार को घोषणा की कि वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की सामुदायिक क्रिकेट की कार्यकारी महाप्रबंधक के अपने पद से इस्तीफा दे रही हैं। बेलिंडा की अगुआई में ऑस्ट्रेलिया में दो वर्ल्ड कप खिताब जीते और इस खिलाड़ी ने अपने देश की ओर से 15 टेस्ट तथा 118 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले। वह पिछले ढाई साल से यह भूमिका निभा रही थीं और 30 नवंबर को अपने पद से हट जाएंगी। यह 50 साल की पूर्व खिलाड़ी हालांकि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप स्थानीय आयोजन समिति की निदेशक बनी रहेंगी। क्रिकेट.कॉम.एयू ने बेलिंडा के हवाले से कहा, 'खेल के लिए काम करने के अपने समय का मैंने लुत्फ उठाया और सीए के साथ 20 साल के बीच यह अध्याय खत्म हो रहा है। क्रिकेट न्यू साउथ वेल्स के साथ छह साल और आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) की महिला समिति की लंबे समय से सदस्य होने के नाते, मैं खेल को कुछ वापस देने के नई तरीके ढूंढने के लिए प्रतिबद्ध हूं, जिसने मुझे इतना कुछ दिया।' वर्ष 2018 से आईसीसी की क्रिकेट समिति की भी सदस्य बेलिंडा ने कहा कि वह युवा लड़कियों में नेतृत्व क्षमता के विकास के अपने काम पर ध्यान लगाएंगी। ऑस्ट्रेलिया की सबसे सफल एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय बल्लेबाज बेलिंडा ने 47.49 की औसत से 4,844 रन बनाए और वह वनडे इंटरनैशनल मैचों में दोहरा शतक जड़ने वाली पहली महिला या पुरुष खिलाड़ी हैं। वह 2014 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट हॉल ऑफ फेम में जगह बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं। उन्हें 2018 में ऑफिस ऑफ ऑर्डर ऑफ ऑस्ट्रेलिया भी दिया गया।

आईपीएल में खामोश है रोहित-कोहली का बल्ला; प्रदर्शन से निराश फैंस ने कहा-टीम से कर देना चाहिए बाहर September 28, 2020 at 11:48PM

आईपीएल के13वें सीजन को शुरू हुए एक हफ्ते से ज्यादा बीत चुका है। इस सीजन में खेले गए अबतक 10 मैचों में, दो का फैसला सुपर ओवर में हुआ। सोमवार को हुए मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियंस को हरा दिया। इस रोमांचक मैच के बावजूद फैंस ने रोहित शर्मा और विराट कोहली को जमकर ट्रोल किया।

अबतक खामोश रहा है रोहित और विराट का बल्ला

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन इस सीजन में अच्छा नहीं रहा है। कोहली पिछले तीनों मैचों में फ्लॉप रहे, वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित पिछले मैच के अच्छे प्रदर्शन को जारी नहीं रख सके। सोमवार के मुकाबले में विराट कोहली 11 गेंदों में केवल 3 ही रन बना सके। कोहली ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर, एक्स्ट्रा कवर्स में खड़े रोहित शर्मा को कैच दे दिया। इससे पहले भी दोनों मैच में भी कोहली का बल्ला खामोश रहा। अबतक खेले गए तीन मैचों में कोहली के बल्ले से सिर्फ 18 रन ही निकले हैं। उसके बाद भी उनकी टीम ने, 201 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

##

वहीं मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा आठ गेंदों में केवल आठ ही रन बना पाए। सीजन की शुरुआत से ही फैंस रोहित की फिटनेस को लेकर सवाल कर रहे हैं और खराब प्रदर्शन के कारण वह फिर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए।

## ##

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोहली ने सुपर ओवर में बुमराह की आखिरी गेंद पर, चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। (फोटो-आईपीएल)

IPL 2020: राजस्थान रॉयल्स के सामने होगी कोलकाता नाइट राइडर्स की कड़ी परीक्षा September 28, 2020 at 11:48PM

दुबई कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को अगर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना अभियान पटरी पर बनाए रखना है तो उसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे राजस्थान रॉयल्स () के खिलाफ बुधवार को यहां दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम () में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना होगा। रॉयल्स को शुरू से छुपा रुस्तम माना जा रहा था और उसने टूर्नामेंट की शुरुआत में ही अपना यह लक्षण जाहिर कर दिया। पिछले मैच में उसने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 224 रन के रेकॉर्ड लक्ष्य को हासिल किया। रॉयल्स ने अपने दोनों मैच जीते हैं और उसने बड़ी आसानी से 200 रन की संख्या को पार किया है। रॉयल्स इन सफलताओं में संजू सैमसन (Sanju Samson) और राहुल तेवतिया () का योगदान अहम रहा है जो अब तक स्टार खिलाड़ियों पर भारी पड़े हैं। हरियाणा के ऑलराउंडर तेवतिया (Tewatia) ने किंग्स इलेवन (Kings XI Punjab) के खिलाफ पिछले मैच में 31 गेंदों पर 53 रन बनाकर मैच का पासा पलट दिया था। उनकी इस पारी से रॉयल्स ने तीन गेंद शेष रहते हुए ही 224 रन का लक्ष्य हासिल कर दिया था। तेवतिया ने एक समय 19 गेंदों पर आठ और फिर 23 गेंदों पर 17 रन बनाए थे लेकिन अचानक ही उनके अंदर का आक्रामक बल्लेबाज जाग उठा और उन्होंने तेज गेंदबाज शेल्डन कोटरेल के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर मैच का नक्शा बदल दिया। लेकिन रॉयल्स की पहली दो जीत के नायक केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन रहे। उन्होंने लगातार दो अर्धशतक जमाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 214.86 है। इससे उन्होंने भारतीय टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के स्थान के लिए फिर से अपना दावा पेश कर दिया है। कप्तान स्टीव स्मिथ ने भरोसमंद की भूमिका निभायी है। उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं जबकि सलामी बल्लेबाज जोस बटलर से टीम को धमाकेदार पारी का इंतजार है। ऐसी स्थिति में अगर केकेआर को रॉयल्स की बराबरी करनी है या उससे आगे निकलना है तो उसके सबसे बड़े स्टार आंद्रे रसल और इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयान मॉर्गन को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। मॉर्गन और रसेल को अभी तक कम मौके मिले हैं क्योंकि उन्हें बल्लेबाजी क्रम में पांचवें और छठे नंबर पर उतारा गया। केकेआर का टीम प्रबंधन इस मैच में उन्हें ऊपरी क्रम में उतार सकता है विशेषकर कैरेबियाई क्रिकेटर को जिन्होंने पिछले सत्र में 204.81 के स्ट्राइक रेट से 510 रन बनाए थे। केकेआर को अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस से हार का सामना करना पड़ा लेकिन दूसरे मैच में उसने सनराइजर्स हैदराबाद की गलतियों का फायदा उठाकर अच्छी वापसी की। प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के नाबाद अर्धशतक और मोर्गन की तूफानी पारी से केकेआर ने दो ओवर शेष रहते ही 145 रन के लक्ष्य को हासिल कर दिया था। लेकिन रॉयल्स की बल्लेबाजी को देखते हुए कोई भी लक्ष्य सुरक्षित नहीं कहा जा सकता है। इसके अलावा सत्र के दोनों सुपर ओवर दुबई में खेले गये हैं। यह स्थान दोनों टीमों के लिए नया है क्योंकि वे इस सत्र में यहां अपना पहला मैच खेलेंगी। रिकार्ड के लिये बता दें कि अब तक यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सभी पांचों मैच जीते हैं। टीमें इस प्रकार हैं : कोलकाता नाइटराइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, सुनील नारायण, पैट कमिन्स, इयोन मोर्गन, वरुण चक्रवर्ती, टॉम बैंटन, राहुल त्रिपाठी, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक, अली खान। राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, ओशन थॉमस, एंड्रयू टाय, डेविड मिलर, टॉम कुरेन, अनिरुद्ध जोशी, श्रेयस गोपाल, रेयान पराग, वरुण आरोन, शशांक सिंह, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, मयंक मारकंडे। मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।

IPL 2020: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री ने की वॉशिंगटन सुंदर की तारीफ, किया मजेदार ट्वीट September 28, 2020 at 10:58PM

दुबई इस मैच जिसमें 40 ओवरों में 400 से ज्यादा रन बने। एक ऑफ स्पिनर ने 4 ओवरों में 12 रन देकर एक विकेट लिया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर () के गेंदबाज () ने दुबई इंटरनैशनल स्टेडियम (Dubai International Stadium) पर सटीक गेंदबाजी की। हालांकि बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन के बीच सुंदर की चर्चा जरा कम हुई। लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के कोच (Ravi Shastri) ने वॉशिंगटन सुंदर के खेल की तारीफ की है। इस बीच, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) और मुंबई इंडियंस () के बीच हुआ मुकाबला टाई रहा। आईपीएल (IPL) के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब दोनों टीमों ने 200 से ज्यादा रन बनाए और मैच टाई रहा हो। दोनों टीमों ने 201 रन बनाए और विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली टीम ने सुपर ओवर (Super Over) में मैच जीता। टूर्नमेंट में इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच हुआ मुकाबला टाई रहा था। इसमें दिल्ली ने सुपर ओवर में मैच अपने नाम किया था। पोलार्ड ने किया धमाका रनों का पीछा करते हुए मुंबई (MI) की टीम एक समय पर मैच से बाहर हो चुकी थी लेकिन 16वें ओवर में कायरन पोलार्ड (Keiron Pollard) ने गियर बदला। उन्होंने एडम जम्पा (Adam Zampa) के ओवर में 27 रन बटोरे। इसके बाद टीम ने आखिरी पांच ओवरों में 89 रन बनाकर मैच टाई कर दिया। ईशान किशन (Ishan Kishan), जो इस साल का अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे थे ने 99 रनों की पारी खेली। वह अनलकी रहे कि शतक से चूक गए और अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। अपनी पारी में उन्होंने नौ छक्के लगाए। वहीं पोलार्ड ने 20 गेंद पर 64 रन की पारी खेली। सैनी का शानदार सुपर ओवर नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने बैंगलोर (RCB) की ओर से सुपर ओवर फेंका। उन्होंने मुंबई (MI) को सिर्फ सात के स्कोर पर रोक लिया। इसके बाद बैंगलोर की ओर से एबी डि विलियर्स (AB De Villiers) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने सुपर ओवर में टीम को जीत दिलाई। इस शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन के बीच वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) के प्रदर्शन पर कम ही लोगों का ध्यान गया। इस मैच में ज्यादातर गेंदबाजों ने जहां 8 रन प्रति ओवर से ज्यादा की दर से रन दिए वहीं सुंदर की इकॉनमी सिर्फ तीन रही। हालांकि शास्त्री (Ravi Shastri) ने इस युवा गेंदबाज की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट किया, 'बल्लेबाजों के इस दौर में- चेन्नै से वॉशिंगटन तक। आईपीएल 2020 का अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन। स्पेशल।' क्या बोले सुंदर सुंदर को उनके प्रदर्शन के लिए पावर प्लेयर ऑफ द मैच (Power Player of the Match) चुना गया। उन्होंने मैच के बाद कहा, 'मुझे टीम के लिए अपना प्रदर्शन करना था। मैं अपना योगदान देकर और ऐसे मैच में खेलकर काफी खुश हूं। मैं अपना योगदान देना चाहता था और मुझे खुशी है कि मैं ऐसा कर सका। और वह भी मुंबई जैसी मजबूत टीम के खिलाफ ऐसा प्रदर्शन कर मैं वाकई बहुत खुश हूं।' सुंदर से जब पूछा गया कि क्या सुपर ओवर में आपको गेंदबाजी नहीं करनी चाहिए थी। इस पर उन्होंने कहा, 'मैं ऐसा नहीं कह सकता। सैनी का गेंदबाजी करना बेहतर फैसला था। उन्होंने (सैनी) शानदार गेंदबाजी की और मुंबई को सात रन पर रोक लिया। यह जीत वाकई बहुत मायने रखती है।'

आईपीएल में मलिंगा के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अमित मिश्रा ने कहा- जिसका हकदार था, मुझे वह नहीं मिला September 28, 2020 at 10:59PM

भारतीय क्रिकेटर और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने, आईपीएल में 148 मैचों में 157 विकेट लिये हैं। औ वे आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में लसित मलिंगा के बाद दूसरे नंबर पर हैं। मिश्रा का करियर आईपीएल में जितना शानदार रहा, उतना अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में नहीं हो सका। लेकिन लेग स्पिनर कहते हैं कि अब वे इस बारे में सोचना छोड़ चुके हैं।

लोग जानते हैं अमित मिश्रा कौन है, बस इतना ही बहुत है

मिश्रा ने सोमवार को कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं दूसरों से कमतर हूं या नहीं, मैं पहले इस बारे में सोचा करता था , इसलिए डाइवर्ट भी हो जाता था लेकिन अब मैं सिर्फ अपने गेम पर फोकस कर रहा हूं

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिश्रा ने कहा, “ईमानदारी से कहूं तो मुझे वह नहीं मिला, जिसका मैं हकदार था। लोग जानते हैं कि अमित मिश्रा कौन है, मेरे लिए इतना ही काफी है। मुझे अपने क्रिकेट और गेंदबाजी पर ध्यान देना होता है, जो मैं कर रहा हूं।”

दोस्त तेवतिया की परफॉरमेंस से खुश हैं मिश्रा

मिश्रा ने हरियाणा के अपने साथी गेंदबाज राहुल तेवतिया की तारीफ की। उन्होंने कहा, “आईपीएल में जगह बनाने वाली पारी खेलकर राहुल तेवतिया ने शानदार प्रदर्शन किया है।” तेवतिया और अमित मिश्रा दोनों हरियाणा से हैं और 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के लिये साथ खेले थे।

तेवतिया ने पंजाब के खिलाफ 18वें ओवर में पांच छक्के लगाकर, पंजाब से लगभग जीता हुआ मैच छीन लिया था। मिश्रा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले कहा कि राहुल अपनी बल्लेबाजी पर फोकस कर रहे थे, जिस तरह से राहुल ने खेला, वह हरियाणा क्रिकेट के भविष्य के लिये अच्छा है। मैं चाहता हूं कि वह आगे भी ऐसे ही खेलते रहें।

मिश्रा ने कहा, “अबु धाबी की पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है ,हमने इस विकेट पर प्रैक्टिस नहीं किया है, थोड़ी धीमी है और बल्लेबाज को शॉट खेलने के लिये समय मिल रहा है।”



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अमित मिश्रा आईपीएल के सभी सीजन का हिस्सा रहे हैं, पिछले 12 सीजन में से 5 सीजन में उन्होंने 7 रन प्रति ओवर से भी कम खर्च किए हैं।  (फोटो-आईपीएल)

एमएस धोनी, गौतम गंभीर के एलीट क्लब में शामिल हुए विराट कोहली; बतौर कप्‍तान 150 टी20 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय बने September 28, 2020 at 10:08PM

सोमवार को आईपीएल-13 के 10वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियंस को सुपर ओवर में हरा दिया। मुंबई के खिलाफ बेंगलुरु के कप्‍तान विराट कोहली का बल्ला एक बार फिर शांत रहा और सिर्फ तीन रन बना कर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद भी कोहली एक खास क्लब में शामिल हो गए। टॉस के लिए मैदान में आने के साथ ही, कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वे महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर के एलीट क्लब में शामिल हो गए।

बतौर कप्तान 150 टी20 मैच

2013 में आरसीबी के कप्‍तान बने कोहली, बतौर कप्‍तान 150 टी20 मैच खेलने वाले तीसरे भारतीय बन गए हैं। इसमें अंतरराष्ट्रीय टी-20 भी शामिल है।

बतौर कप्‍तान सबसे ज्‍यादा टी20 मैच खेलने वालों की लिस्ट में धोनी सबसे ऊपर हैं, उन्‍होंने 273 टी20 मैचों की कप्तानी की है। वे आईपीएल के इस सीजन में चेन्‍नई सुपर किंग्स की कप्‍तानी कर रहे हैं। सीजन खत्‍म होने से पहले- पहले, बतौर कप्‍तान उनके 284 मैच हो जाएंगे।

वहीं सबसे ज्‍यादा टी20 मैच खेलने वालों की लिस्ट में गौतम गंभीर दुनिया के तीसरे और भारत के लिहाज से दूसरे खिलाड़ी हैं। दुनिया में गंभीर से आगे डेरेन सैमी इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं , हालांकि गौतम गंभीर को टी20 क्रिकेट में टीम इंडिया की अगुआई करने का मौका नहीं मिला, लेकिन उन्होंने स्टेट टीम, दि‍ल्ली, दि‍ल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्‍तानी की है।

कोहली ने अपने 12 सालों के करियर में सिर्फ दो टीमों की कमान संभाली है। उन्‍होंने आरसीबी के साथ बतौर कप्‍तान अपने करियर का आगाज किया और अबतक 113 मैचों में, आरसीबी के लिए कप्‍तानी कर चुके हैं। जबकि टीम इंडिया के लिए वे, 37 टी-20 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मुंबई के खिलाफ मैच में बेंगलुरु के कप्‍तान विराट कोहली ने तीन रन बनाए, मगर इसके बावजूद उनके लिए यह मैच यादगार बन गया । (फोटो-आईपीएल)

चेन्नई सुपर किंग्स में अब नहीं होगी सुरेश रैना की वापसी; टीम से नाम हटाया गया, रैना ने पहले ही चेन्नई को ट्विटर पर अन-फॉलो कर दिया था September 28, 2020 at 09:04PM

चेन्नई सुपरकिंग्स ने टीम की लिस्ट से पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना का नाम हटा दिया है। अब रैना की वापसी लगभग न के बराबर है। इस बार फैंस मिस्टर आईपीएल को काफी मिस कर रहे हैं। आईपीएल के किंग के नाम से मशहूर सुरेश रैना, निजी कारणों का हवाला देते हुए, सीजन के शुरू होने से पहले ही भारत वापस आ गए थे।

रैना का नाम आईपीएल की वेबसाइट से भी गायब

रैना के वापस आने के बाद से ही, उनकी टीम में वापसी को लेकर चर्चा चल रही थी। खुद सुरेश रैना ने कहा था कि वह कभी भी वापसी कर सकते हैं।

हालांकि अब नहीं लगता कि टीम में उनकी वापसी होगी। दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स और आईपीएल की वेबसाइट से सुरेश रैना का नाम हटा लिया गया है। टीम के सेक्शन में सभी खिलाड़ियों के नाम हैं, लेकिन वहां रैना का नाम नहीं है। इससे यह तो तय हो गया कि रैना इस सीजन में वापसी नहीं करने वाले हैं।

रैना ने चेन्नई को कर दिया था अन-फॉलो

शुक्रवार को चेन्नई की लगातार दूसरी हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस रैना की वापसी की मांग कर रहे थे। जिसके बाद रैना ने चेन्नई को ट्विटर पर अन-फॉलो कर दिया था। खबरों के मुताबिक रैना ने शनिवार से चेन्नई को ट्विटर पर फॉलो करना बंद कर दिया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चेन्नई इस सीजन में अबतक 3 में से 2 मैच हार चुकी है, 2 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है। (फाइल फोटो)

IPL 2020: 'गर्भवती महिला के लिए कुछ ज्यादा ही रोमांचक मुकाबला- बैंगलोर की मुंबई पर सुपर ओवर जीत के बाद बोलीं अनुष्का September 28, 2020 at 08:18PM

दुबई इंडियन प्रीमियर लीग 2020 में रविवार को हुए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को मात दी। सोमवार को विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने सुपर ओवर में जीत दर्ज की। विराट कोहली ने विजयी चौका लगाया। वहीं, उनकी पत्नी और ने इंस्टाग्राम पर अपनी टीम का हौसला बढ़ाया। अनुष्का ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'Phew! एक गर्भवती महिला के लिए यह मैच बहुत रोमांचक था! यह क्या शानदार टीम है!' इसके साथ उन्होंने जीत का जश्न मनाते रॉयल चैलेंजर्स के खिलाड़ियों की तस्वीरों का कोलाज साझा किया। इससे पहले अनुष्का ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम की जीत के बाद भी ऐसी ही एक पोस्ट साझा कर लिखा था, 'विनिंग स्मार्ट।' अनुष्का और विराट ने पिछले महीने सोशल मीडिया पर ही अपने घर आने वाले नए मेहमान की खबर बताई थी। क्या रहा मैच का हाल RCB ने देवदत्त पडीक्कल (54) और आरोन फिंच (52) की बदौलत अच्छी शुरुआत की। इसके बाद एबी डि विलियर्स ने (55) रन बनाकर टीम को 200 के पार पहुंचाने में मदद की। युवा ऑल-राउंडर शिवम दूबे ने 10 गेंद पर 27 रन बनाए। हालांकि कप्तान कोहली के लिए यह मैच अच्छा नहीं रहा और वह 11 गेंद पर सिर्फ 3 रन बनाकर ही आउट हो गए। मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा 8 और क्विंटन डि कॉक 14 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव खाता भी नहीं खोल पाए। 39 के स्कोर पर तीन विकेट खोलकर मुंबई की टीम संकट में थी। ईशान किशन ने जिम्मेदारी उठाई। 22 साल के इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ने दो चौके और नौ छक्के लगाए। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए कायरन पोलार्ड के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 119 रन जोड़े। इस साझेदारी ने मुंबई को मैच में वापसी करा दी। आखिरी ओवर में मुंबई को जीतने के लिए 18 रनों की जरूरत थी। पहली दो गेंद पर दो रन बने लेकिन इसके बाद किशन ने उदाना की गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाए। दो गेंद पर मुंबई को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे। किशन छक्का मारने के प्रयास में बाउंड्री पर लपके गए। वह अपने शतक से एक रन से चूक गए। 24 गेंद पर 60 रन बनाने वाले पोलार्ड ने मैच की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर स्कोर टाई कर दिया। मैच सुपर ओवर में चला गया और यहां बैंगलोर ने जीत हासिल की।