Wednesday, November 10, 2021

PAK vs AUS फैंटेसी 11 गाइड:वार्नर का दांव लगाकर हो सकते हैं मालामाल, पहले भी सही साबित हुई थी हमारी प्रिडिक्शन November 10, 2021 at 03:57PM

मां खेलने से रोकती थी, आज बेटा टीम इंडिया में:आवेश खान बोले- इंदौर की गलियों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक पहुंचा हूं, अपना 100% दूंगा November 10, 2021 at 02:30PM

Video: जीत रहा था इंग्लैंड तभी आया नीशम का तूफान, एक ओवर में पलट गया पासा November 10, 2021 at 08:19AM

अबू धाबीन्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराते हुए टी-20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया। उसकी फाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच 11 नवंबर को होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से भिड़ंत होगी। पहले सेमीफाइनल में 16वें ओवर तक इंग्लैंड टीम भारी दिख रही थी, लेकिन 17वें ओवर में ने ऐसी तूफानी बैटिंग की कि न्यूजीलैंड ने पासा पलट दिया। 17वां ओवर करने आए क्रिस जॉर्डन को नीशम ने टारगेट करते हुए 2 छक्के और एक चौका उड़ाया। इस ओवर में कुल 23 रन बने। नीशम ने पहली गेंद को स्क्वेयर लेग पर छक्का जड़ा तो तीसरी गेंद पर लॉन्ग ऑन पर चौका जड़ा। इसके बाद चौथी गेंद को लॉन्ग ऑन बाउंड्री से बार पहुंचाया। इसके अलावा इस ओवर में 2 वाइड और 2 लेग बाई के रूप में 4 अतिरिक्त रन भी बने। यहां से मैच का रुख बदल चुका था। नीशम ने 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर फिर आदिल राशिद को छक्का उड़ाया। इसके बाद डैरिल मिचेल ने चौथी गेंद पर सिक्स लगाते हुए अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। इस ओवर से 14 रन बने। हालांकि, नीशम आखिरी गेंद पर आउट हो गए, लेकिन मैच का मिचेल ने मैच का रुख नहीं मुड़ने दिया। उन्होंने क्रिस वोक्स के द्वारा किए गए 19वें ओवर में 2 छक्के और एक चौका उड़ाते हुए टीम को 6 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। न्यूजीलैंड का स्कोर एक समय दो विकेट पर 13 रन था लेकिन मिचेल ने 47 गेंदों पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाए। उन्होंने डेवॉन कॉन्वे (38 गेंदों पर 46 रन, पांच चौके, छक्का) ने तीसरे विकेट के लिये 82 रन जोड़े। जेम्स नीशम ने 11 गेंदों पर तीन छक्कों की मदद से 27 रन की तूफानी पारी खेली जिससे न्यूजीलैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 167 रन बनाकर जीत दर्ज की।

World T20: न्यूजीलैंड ने 2019 वर्ल्ड कप की हार का लिया बदला, इंग्लैंड को हरा पहुंचा फाइनल में November 10, 2021 at 07:40AM

अबू धाबीन्यूजीलैंड ने आईसीसी टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ कर लिया है। इस जीत के साथ ही उसने वनडे वर्ल्ड कप-2019 के फाइनल में बाउंड्री काउंट के आधार पर मिली हार का बदला भी ले लिया है। इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 166 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 167 रन बनाते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच के हीरो रहे मिचेल (47 गेदों में नाबाद 72), डेवॉन कॉन्वे (46 रन) और जिमी नीशम (11 गेंदों में 27 रन), जिन्होंने इंग्लैंड के जबड़े से जीत छीन ली। इससे पहले मोईन अली के शुरू में संघर्ष करने के बाद आखिरी क्षणों की तेजतर्रार पारी के दम पर इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार विकेट पर 166 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जोस बटलर 24 गेंदों पर 29 रन ही बना पाये लेकिन मोईन (37 गेंदों पर नाबाद 51 रन, तीन चौके, दो छक्के) और डाविड मलान (30 गेंदों पर 41 रन, चार चौके, एक छक्का) ने तीसरे विकेट के लिये 63 रन जोड़कर मध्यक्रम में अहम भूमिका निभायी। केन विलियमसन ने सात गेंदबाजों को आजमाया जिनमें से टिम साउदी, एडम मिल्न, जेम्स नीशाम और ईश सोढ़ी ने एक एक विकेट लिया। इंग्लैंड ने टॉस गंवाया और वह पहले बल्लेबाजी के लिये उतरे। जैसन रॉय चोटिल होने के कारण नहीं खेल रहे थे और उनकी अनुपस्थिति में बटलर के साथ पारी का आगाज करने वाले जॉनी बेयरस्टॉ (17 गेंदों पर 13 रन) छठे ओवर में आउट होने से पहले केवल एक विश्वसनीय शॉट लगा पाये थे। बटलर के दो दर्शनीय चौकों और पांच अतिरिक्त रन की मदद से इंग्लैंड ने बोल्ट के पारी के चौथे ओवर में 16 रन बटोरे थे लेकिन मिल्न (31 रन देकर एक) ने गेंद थामते ही बेयरस्टॉ को पवेलियन भेज दिया। विलियमसन ने बेयरस्टॉ के कवर ड्राइव डाइव लगाकर बड़ी खूबसूरती से कैच में बदला। इंग्लैंड पावरप्ले में 40 रन तक ही पहुंच पाया। विलियमसन ने इसके तुरंत बाद दोनों छोर से स्पिन आक्रमण लगा दिया। इसका उन्हें तब फायदा मिला जब लेग स्पिनर सोढ़ी (32 रन देकर एक) ने बटलर को पगबाधा आउट करके न्यूजीलैंड को बड़ी सफलता दिलायी। बटलर रिवर्स स्वीप से चूक गये थे और उन्होंने साथ में एक रिव्यू भी गंवा दिया। मलान की टाइमिंग गजब थी और उनका प्रिय शॉट कवर ड्राइव उससे भी अधिक आकर्षक, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में भी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की छूट नहीं दी। दूसरे छोर पर मोईन अली संघर्ष कर रहे थे और ऐसे में रन गति तेज करने की दरकार थी। मलान ने साउदी (24 रन देकर एक) पर छक्का लगाया लेकिन अगली गेंद बल्ले का किनारा लेकिर विकेटकीपर डेवोन कॉनवे के दस्तानों में समा गयी। विलियमसन ने डेथ ओवरों में सोढ़ी को गेंद सौंपने का जुआ खेला। मोईन ने उनकी एक गेंद को हॉफ वॉली पर लेकर 92 मीटर लंबा छक्का लगाया और मिल्न की शार्ट पिच गेंद को मिडविकेट पर छह रन के लिये भेजा। इस ओवर में लियाम लिविंगस्टोन (10 गेंदों पर 17 रन) ने भी गगनदायी छक्का लगाया। जेम्स नीशाम ने लिविंगस्टोन को आउट किया लेकिन मोईन उन पर चौका लगाकर टी20 विश्व कप में अपना पहला अर्धशतक पूरा करने में सफल रहे।

अपने ही देश ऑस्ट्रेलिया के 'दुश्मन' बने मैथ्यू हेडन, बोले- इंशाअल्लाह पाक जीतेगा November 10, 2021 at 07:13AM

दुबईइंशाअल्लाह पाकिस्तान जीतेगा... यह बात ने टी-20 वर्ल्ड कप-2021 के दूसरे सेमीफाइनल से ठीक पहले कही है। यह मैच ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होना है और हेडन अपने ही देश की नेशनल टीम को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। अगर अभी तक आप नहीं समझें हैं तो बता दें कि यह वही मैथ्यू हेडन हैं, जो ऑस्ट्रेलिया की जीत के लिए जान लगा देते थे, लेकिन फिलहाल पह पाकिस्तान टीम के बल्लेबाजी सलाहकार हैं। उन्होंने इस मैच से पहले कहा, ‘यह काफी असामान्य अहसास है। मैं दो दशक से अधिक समय तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का योद्धा रहा, इसलिए इससे मुझे इन खिलाड़ियों की ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट संस्कृति की भी अच्छी समझ है।’ हेडन का मानना है कि पाकिस्तान के लिए टी20 विश्व कप खिताब काफी महत्वपूर्ण होगा जिसे सुरक्षा कारणों से लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी से वंचित रहना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘हां, यह पाकिस्तान के लिए बेहद महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है। हमारे पास यहां खिलाड़ियों की ऐसी टीम है जो प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं और सेमीफाइनल ही नहीं बल्कि, इंशाअल्लाह, हम इससे आगे जाएंगे, फाइनल में जगह बनाएंगे।’ उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की टीम अपने दूसरे खिताब की ओर बढ़ती नजर आ रही है, लेकिन गुरुवार को यहां टी-20 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी राह आसान नहीं होगी क्योंकि आरोन फिंच की टीम ने सही समय पर लय हासिल कर ली है। विश्व टी-20 2016 के पहले दौर में बाहर होने के बाद पाकिस्तान ने इस बार शानदार प्रदर्शन किया है। बाबर आजम की अगुआई वाला 2009 का चैंपियन पाकिस्तान मौजूदा टूर्नामेंट की एकमात्र टीम है, जिसे अब तक शिकस्त का सामना नहीं करना पड़ा है। दोनों टीमों के बीच पिछली बार टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने माइक हसी के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की थी। यूएई में हालांकि मौजूदा टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम दबाव में अच्छा प्रदर्शन कर रही है और यहां की परिस्थितियों को लेकर सहज है।

VIDEO: विलियमसन ने पकड़ा बेयरस्टो का शानदार लो कैच, लोगे बोले- केन मामा ने आग लगा दी November 10, 2021 at 06:12AM

नई दिल्ली कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) की अगुआई वाली न्यूजीलैंड की टीम ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 160/ 4 पर रोक दिया। इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने नाबाद 51 रन बनाकर नाबाद रहे वही डेविड मलान 41 रन बनाकर आउट हुए। विलियमस ने टॉस जीतकर इंग्लैंड (ENG vs NZ Semi Final T20 World Cup) को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। इंग्लैंड की ओर से पारी की शुरुआत जोस बटलर और जॉनी बेयरस्टो ने की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 37 रन जोड़े। बेयरस्टो 13 रन बनाकर आउट हुए वहीं बटलर ने 29 रन का योगदान दिया। बेयरस्टो को पवेलियन भेजन में विलियमस का अहम रोल रहा। इंग्लैंड की पारी के छठे ओवर की पहली गेंद पर विलियमसन ने बेयरस्टो का लो कैच लपका। एडम मिल्ने की गेंद को गैप में खेलने की कोशिश कर रहे बेयरस्टो सफल नहीं हो सके और विलियमसन ने एक शानदार कैच लपक लिया जिसकी तारीफ आईसीसी ने भी की। आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर विलियमसन के कैच वाले वीडियो को शेयर किया है। आईसीसी ने वीडियो का कैप्शन लिखा, ' कप्तान विलियमसन की ओर से एक शानदार प्रयास।' विलियमसन की इस बेहतरीन कैच की तारीफ आईसीसी के अलावा फैंस भी कर रहे हैं। एक फैन ने केन मामा लिखते हुए आग वाली इमोजी पोस्ट किया। यानी फैन का कहना है कि केन मामा ने आग लगा दी। दूसरे फैन ने लिखा, ' विलियमसन की खूबसूरती।' विश्व कप 2021 का दूसरा सेमीफाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ओपनर जेसन रॉय (Jason Roy Injury) के चोटिल होकर बाहर होने से इंग्लैंड को झटका लगा है। रॉय और जोस बटलर टूर्नामेंट की विस्फोटक ओपनिंग जोड़ी रही है। रॉय वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड के लिए बटलर, बेयरस्टो और मोईन अली जैसे खिलाड़ी विशेष रहे हैं जो अपने दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं।

एक ही नाम की दो रेसलर पर कन्फ्यूजन:निशा दहिया की मौत की खबर के बाद सामने आया नेशनल प्लेयर का VIDEO, कहा- अभी मैं जिंदा हूं November 10, 2021 at 04:57AM

अफरीदी ने रोहित, और कोहली की उतारी नकल, लोग बोले- क्या यह अगला हसन अली बनना चाहता है? November 10, 2021 at 05:25AM

नई दिल्ली आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के ग्रुप चरण में ही भारत का अभियान खत्म हो गया। टीम इंडिया ने शुरुआती 2 मुकाबले गंवाने के बाद आखिरी के 3 मैच भले जीते लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। पहले मैच में पाकिस्तान ने जबकि दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को हराया। पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में युवा पेसर शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma), केएल राहुल (KL Rahul) और विराट कोहली (Virat Kohli) को अपना शिकार बनाया था। शाहीन के लिए इन तीनों बल्लेबाजों के विकेट किसी सपने के पूरे होने से कम नहीं थे। पाकिस्तान की टीम जब स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबले में उतरी तो बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे फैंस उन्हें चीयर करते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर इस समय स्कॉटलैंड और पाकिस्तान मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें शाहीन भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली के आउट होने का नकल करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि जब शाहीन बाउंड्री पर फिल्डिंग कर रहे होते हैं तब फैन तीनों भारतीय खिलाड़ियों के नाम लेते हैं। इसके बाद अफरीदी अपने हाथ को बल्ले की तरह घुमाकर उनकी नकल करते हैं। हालांकि यह वीडियो किसी को पसंद आ रहा है तो कोई उन्हें सबक सीखाने की बात कर रहा है। एक फैन ने ट्वीट किया, ' क्या यह अगला हसन अली (Hasan Ali) बनना चाहता है?' हसन अली पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैं जो विकेट लेने के बाद अजीब तरीके से जश्न मनाने के लिए जाने जाते हैं।एपाकिस्तान ने ग्रुप स्तर पर अपने सभी पांचों मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है जहा उसका सामना ऑस्ट्रेलिया (PAK vs AUS Semifinal T20 World Cup 2021) से होगा।

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों ने मुख्य क्यूरेटर मोहन सिंह की याद में एक मिनट का मौन रखा November 10, 2021 at 04:46AM

अबू धाबीइंग्लैंड और न्यूजीलैंड टीम के खिलाड़ियों ने बुधवार को यहां टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल से पूर्व अबू धाबी के मुख्य क्यूरेटर की याद में एक मिनट का मौन रखा। शेख जाएद स्टेडियम के अंदर मौजूद सभी लोगों ने दोनों टीमों के राष्ट्रगान बजने से पहले भारतीय क्यूरेटर के निधन पर शोक व्यक्त किया। सिंह को रविवार को अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच से पहले अपने कमरे में मृत पाया गया था। संयुक्त अरब अमीरात क्रिकेट सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड के 45 वर्षीय सिंह अवसाद से गुजर रहे थे और कमरे में संदिग्ध हालत में मिले थे जबकि उन्होंने कुछ घंटे पहले मैच की पिच का मुआयना किया था जिसमें न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। अबू धाबी क्रिकेट और आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) ने शोक व्यक्त किया था लेकिन उनके निधन का कारण का खुलासा नहीं किया था। उनके परिवार में पत्नी और एक बेटी हैं। सिंह भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के मुख्य क्यूरेटर दलजीत सिंह के साथ मोहाली में काम कर चुके थे, जिसके बाद वह 2000 के शुरू में संयुक्त अरब अमीरात आ गये थे। साथ ही दोनों टीमों के खिलाड़ी ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान को समर्थन देने के लिये एक घुटने के बल बैठे, जैसा कि उन्होंने पूरे टूर्नामेंट के दौरान किया है।

नेशनल रेसलर की हत्या की खबर निकली फेक, निशा दहिया ने वीडियो में कहा- जिंदा हूं November 10, 2021 at 04:36AM

नई दिल्ली भारतीय रेसलिंग वर्ल्ड में उस वक्त भूचाल आ गया जब नेशनल महिला रेसलर और उनके भाई की दिनदहाणे हत्या होने की सनसनीखेज खबर आई। पूरा कुश्ती जगत स्तब्ध था। इसकी सबसे बड़ी वजह यह रही कि यहां जिस निशा दहिया की बात हो रही थी उन्होंने कुछ ही दिन पहले अंडर-23 वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप-201 में कांस्य पदक जीता था। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज ही निशा सहित पूरी टीम को मेडल जीतने पर बधाई दी थी। हालांकि इस खबर की पुष्टि के लिए जब नवभारत टाइम्स ऑनलाइन ने महिला रेसलिंग टीम के नेशनल कोच कुलदीप मलिक से कॉन्टेक्ट किया तो उन्होंने कहा ऐसा नहीं है। उन्होंने बताया- महिला कुश्ती टीम सीनियर नेशनल्स के लिए गोंडा में है। वह ठीक हैं, जो भी खबरें उनकी मौत की हैं, वो फेक हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जिस निशा की मौत हुई है वह यह नहीं हैं। मुझे इस खबर के बारे में जानकारी भी नहीं है। दूसरी ओर, निशा के हवाल से रेसलिंग फेडरेशनल ने भी वीडियो शेयर करते हुए उनकी मौत की खबर को फेक बताया है। उन्होंने वीडियो में कहा कि मैं जिंदा हूं और फिलहाल इवेंट के लिए गोंडा में हूं। मेरी मौत की खबर फेक है। वीडियो में ओलिंपिक मेडलिस्ट शाक्षी मलिक भी साथ दिखाई दे रही हैं। उल्लेखनीय है कि निशा नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर 65 किलोग्राम भारवर्ग के फ्रीस्टाइल में लड़ती हैं। वह भारत के लिए इंटरनेशनल लेवल पर ढेरों मेडल भी जीत चुकी हैं। जिस लड़की की हत्या हुई है वह सोनीपत जिले के हलालपुर गांव में की रहने वाली हैं। वह भी पहलवान हैं और उनका नाम भी निशा दहिया है। महिला पहलवान के साथ उनके भाई सूरज की भी हत्या हुई है। इस हमले में निशा की मां को भी गोली लगी है और वह गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं, इस मामले में SP राहुल शर्मा ने भी बयान जारी किया है। उन्होंने बताया, 'यह निशा दहिया (मृतक) और पदक विजेता पहलवान निशा दहिया दो अलग-अलग लोग हैं। पदक विजेता पहलवान पानीपत से संबंधित है और वह अभी एक कार्यक्रम में हैं।

पहला सेमीफाइनल: इंग्लैंड की पारी शुरू, जोश बटलर और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर November 10, 2021 at 03:20AM

टी-20 वर्ल्ड कप-2021 का पहला सेमीफाइनल आज आबू धाबी में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है।

पाकिस्तान के ट्रेंड को भारत ने किया फॉलो:PAK खिलाड़ियों ने ड्रेसिंग रूम में जाकर टीमों का हौसला बढ़ाया, बाद में टीम इंडिया भी यही करने लगी November 10, 2021 at 03:40AM

ENG vs NZ : इंग्लैंड vs न्यूजीलैंड, यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर November 10, 2021 at 03:04AM

अबुधाबी खिताब का प्रबल दावेदार लेकिन चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रहा इंग्लैंड अपने कुछ विशिष्ट खिलाड़ियों के सहारे टी-20 वर्ल्ड कप में आज होने वाले पहले सेमीफाइनल में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाले न्यूजीलैंड पर हावी होने की कोशिश करेगा। इंग्लैंड को टूर्नामेंट से पहले ही खिताब का दावेदार माना जा रहा था और उसने अपनी इस ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन भी किया लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सुपर-12 के आखिरी मैच में हार से यह साफ हो गया कि इयोन मॉर्गन की अगुआई वाली टीम अजेय नहीं है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बोलिंग चुनी है यहां देखें लाइव कमेंट्री पुरानी है प्रतिस्पर्धा दोनों टीमों के खिलाड़ियों के दिमाग में 2019 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल की यादें भी ताजा होंगी जब इंग्लैंड ने अधिक बाउंड्री लगाने के कारण खिताब जीता था। न्यूजीलैंड के लिए वह दिल तोड़ने वाली हार थी लेकिन इसके बाद भी उसकी टीम ने आईसीसी की प्रतियोगिताओं में निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया है। इनमें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी शामिल है। कीवी टीम लॉर्ड्स मैदान पर मिली उस हार का हिसाब भी आज करना चाहेगी। बनेगी नई ओपनिंग जोड़ीओपनर जेसन रॉय के चोटिल होकर बाहर होने से इंग्लैंड को झटका लगा है। रॉय और जोस बटलर टूर्नामेंट की विस्फोटक ओपनिंग जोड़ी रही है। रॉय वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं और ऐसे में बटलर के साथ जॉनी बेयरस्टो पारी का आगाज करने के लिए उतर सकते हैं। इंग्लैंड के लिए बटलर, बेयरस्टो और मोईन अली जैसे खिलाड़ी विशेष रहे हैं जो अपने दम पर मैच का पासा पलटने का माद्दा रखते हैं। रॉय की जगह सैम बिलिंग्स को मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में अंतिम एकादश में रखा जा सकता है। इंग्लैंड के लिए सकारात्मक पहलू यह है कि उसके अधिकतर बल्लेबाजों ने क्रीज पर समय बिताया है और वे सेमीफाइनल के लिए तैयार हैं। कीवी बोलिंग अटैक धारदारन्यूजीलैंड के पास निश्चित तौर पर टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं जिन्होंने भारत जैसी मजबूत टीम को 110 रन पर रोक दिया था। यहां तक कि अफगानिस्तान जैसी खतरनाक टीम भी उनके खिलाफ 125 रन ही बना पाई थी। ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी की खतरनाक जोड़ी का सामना करना आसान नहीं है जो शानदार लाइन वे लेंथ से गेंदबाजी करते हैं। लॉकी फर्ग्युसन के चोटिल होने के कारण बाहर होने से उनकी रणनीति गड़बड़ा सकती थी लेकिन एडम मिल्ने ने उनकी कमी नहीं खलने दी। दोनों स्पिनर ईश सोढ़ी और मिचेल सैंटनर भी प्रभावी रहे हैं। आईसीसी रैंकिंग्स इंग्लैंड 1न्यूजीलैंड 4 इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग XI: जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो, डेविड मलान, इयोन मॉर्गन, सैम बिलिंग्स, लियम लिविंगस्टोन, मोईन अली, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग XI: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, केन विलियमसन, डेवोन कॉन्वे, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटरन, एडम मिल्ने, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के बाद फिर हीरो बने अक्षय:सिक्किम के खिलाफ हैट्रिक लेकर फैलाई सनसनी, पिछले दो मैच में दिए सिर्फ 5 रन November 10, 2021 at 02:09AM

कोहली की बेटी को धमकाने वाला गिरफ्तार:पाकिस्तान से मैच हारने पर दुष्कर्म की धमकी दी थी, मुंबई पुलिस ने हैदराबाद से इंजीनियर को पकड़ा November 10, 2021 at 02:31AM

सिर पर पेशाब किया... एक और क्रिकेटर ने लगाया यॉर्कशायर क्लब पर नस्लभेद का आरोप November 10, 2021 at 02:45AM

लंदनइंग्लैंड क्रिकेट और नस्लभेद का पुराना नाता है। समय-समय पर इस देश पर नस्लवाद के गंभीर आरोप लगते रहे हैं। अभी अजीम रफीक केस पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ था कि यॉर्कशायर क्लब के ही पुराने क्रिकेटर ने गंभीर खुलासे किए हैं, जो इस ऐतिहासिक क्लब की इमेज के लिए कतई अच्छा नहीं कहे जा सकते। कमरे से किया था सिर पर पेशाबतबस्सुम भाटी नामक क्लब के पूर्व क्रिकेटर की माने तो उनपर लगातार भद्दे कमेंट्स किए जाते थे। इतना ही नहीं भाटी को ये तक बताने में हिचक नहीं हुई कि एक गोरे क्रिकेटर ने अपने कमरे से उनके सिर पर पेशाब किया था। मैदान के भीतर-बाहर भेदभावअपने इंटरव्यू में तबस्सुम कहते हैं, 'यॉर्कशायर क्रिकेट क्लब का अपने खिलाड़ियों के साथ व्यव्हार हमेशा से ही खराब रहा है। मैदान के भीतर और बाहर गैर इंग्लिश खिलाड़ियों से भेदभाव होता है। खराब फॉर्म में चल रहे गैर एशियाई खिलाड़ियों को टीम में जगह मिलती थी, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिलता था। अजीम रफीक ने भी लगाए थे आरोपपाकिस्तानी मूल के अजीम रफीक ने बताया था कि एशियाई होने के कारण उन्हें कई तरह की नस्लवादी टिप्पणियों का शिकार होना पड़ा था। कानूनी फर्म स्क्वॉयर पैटन बॉग्स रफीक के आरोपों की जांच कर रही थी। रफीक ने अब यॉर्कशायर क्रिकेट के साथ समझौता कर लिया। हटन को देना पड़ा था इस्तीफा यार्कशायर के चेयरमैन रोजर हटन ने नस्लवाद के आरोपों के विवाद पर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। हटन ने अपने फैसले के लिए क्लब के इस मामले में माफी मांगने से इनकार करने और इन दावों को स्वीकार करने की अनिच्छा का हवाला दिया था। हटन 2020 में यार्कशायर बोर्ड से जुड़े थे। उन्होंने कहा था, ‘क्लब का सीनियर प्रबंधन और बोर्ड के कार्यकारी सदस्यों ने माफी मांगने और नस्लवाद की बात स्वीकारने की लगातार अनिच्छा दिखाई है।

एयरपोर्ट से सीधे 'IAS' गुरु के पास पहुंचे आवेश खान, पैर छूकर लिया आशीर्वाद November 10, 2021 at 02:12AM

नई दिल्लीभारत में क्रिकेटर बनने की हसरत रखने वाला हर बच्चा नेशनल टीम में खेलना चाहता है। यकीन मानिए जब उसका यह सपना पूरा होता है तो वह उसकी जिंदगी का सबसे खास दिन होता है। कुछ ऐसा ही हुआ भारत के युवा गेंदबाज के साथ। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम में शामिल किया गया है। जब उनका सपना पूरा हुआ तो वह आशीर्वाद लेने सीधे एयरपोर्ट से अपने गुरु अमय खुराशिया के पास पहुंचे। तेज गेंदबाज के पिता आशिक खान ने इस बारे में बताया, ‘आवेश जब तीन महीने बाद आज (बुधवार) सुबह इंदौर लौटा, तो हम हवाई अड्डे से सीधे खुरासिया के घर पहुंचे और मेरे बेटे ने उनका आशीर्वाद लिया।’ आशिक खान याद करते हैं कि उनके बेटे के सपनों को कैसे पंख लगे। उन्होंने बताया, ‘मेरा बेटा पहले इंदौर कोल्ट्स क्रिकेट क्लब से जुड़ा। फिर अमय खुरासिया ने उसके हुनर को पहचानते हुए अपनी क्रिकेट अकादमी में प्रशिक्षण के लिए उसे चुना। इसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा।' बता दें कि अमय खुराशिया ने भारत के लिए 12 वनडे खेले। रोचक बात यह है कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू से पहले ही IAS की परीक्षा पास कर ली थी। जश्न के बीच खान ने कहा, ‘हर क्रिकेटर का सपना होता है कि वह अपने देश के लिए खेले और वह इसी सपने को हकीकत में बदलने के लिए मेहनत करता है। मेरा यह सपना अब पूरा हो गया है।' खान ने कहा कि पिछली घरेलू प्रतियोगिताओं और आईपीएल में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था जिससे उन्हें भारतीय टीम में जगह बनाने में मदद मिली। गौरतलब है कि आवेश खान के साथ ही इंदौर के हरफनमौला क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर (26) ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टी20 टीम में जगह बनाई है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल , आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।

बचपन में भारत की हार से आया था बुखार, MBA किया नौकरी ठुकराई अब टीम इंडिया से खेलेंगे November 10, 2021 at 01:30AM

इंदौरआईपीएल में चमकने के बाद भारतीय टी-20 टीम में शामिल किए गए हरफनमौला खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर बचपन से पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली की बल्लेबाजी के मुरीद रहे हैं और जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच में गांगुली के ज्यादा रन नहीं बना पाने से भारत को हार का मुंह देखना पड़ा था, तो गहरी मायूसी के बाद नन्हें वेंकटेश को बुखार आ गया था। भारतीय क्रिकेट के प्रति अपने 26 साल के बेटे के जुनून को याद करते हुए उनके पिता राजशेखरन अय्यर ने यह संस्मरण साझा किया। वेंकटेश को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की श्रृंखला के लिए भारतीय टी-20 टीम में शामिल किया गया है। राजशेखरन ने बताया, 'मेरे बेटे को छह-सात साल की उम्र से ही क्रिकेट से गहरा लगाव हो गया था। वह बचपन से गांगुली का बड़ा प्रशंसक रहा है। गांगुली से प्रेरित होकर उसने उन्हीं की तरह बाएं हाथ से बल्लेबाजी शुरू की।' वह याद करते हैं, 'वेंकटेश बचपन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच देख रहा था जिसमें भारत की हार हुई थी और उसके पसंदीदा बल्लेबाज गांगुली भी ज्यादा रन नहीं बना सके थे। इससे वेंकटेश बहुत दुखी हुआ था और उसे बुखार भी आ गया था। तब मुझे महसूस हुआ कि मेरा बेटा भारतीय क्रिकेट को लेकर बहुत गंभीर है।' राजशेखरन ने बताया कि क्रिकेट के प्रति इस दीवानगी को देखने के बाद उन्होंने अपने बेटे को प्रशिक्षण के लिए अच्छे क्लबों में भेजा और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा, ‘सौभाग्य से वेंकटेश को अच्छे प्रशिक्षक मिले। पहले इंदौर के महाराजा यशवंतराव क्रिकेट क्लब के कोच दिनेश शर्मा और बाद में मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने मेरे बेटे के कौशल को उभारा। वेंकटेश के पिता बताते हैं कि क्रिकेट के जुनून के बावजूद उनके बेटे ने अपनी पढ़ाई से कभी समझौता नहीं किया। उन्होंने बताया, ‘मेरे बेटे ने कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया। वह आगे चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई करना चाहता था, लेकिन क्रिकेट की व्यस्तताओं के चलते ऐसा नहीं कर सका। हालांकि, अपनी मां के मार्गदर्शन के मुताबिक उसने वित्त विषय में एमबीए की उपाधि हासिल की।

ऑस्ट्रेलिया से मैच से पहले रमीज राजा ने दिया बाबर आजम को जीत का मंत्र, जानें क्या-क्या बोले November 10, 2021 at 01:01AM

कराचीपाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष रमीज राजा ने बुधवार को कहा कि मौजूदा टी20 विश्व कप में बाबर आजम ने पाकिस्तान की काफी अच्छी तरह अगुआई की है। गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्हें कुछ अलग करने की जरूरत नहीं है। पाकिस्तान ने अपने पांचों ग्रुप मैच आसानी से जीते और उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का दावेदार माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की टीम भी हालांकि अच्छी लय में है। रमीज ने बयान में कहा, ‘अब तक पाकिस्तान टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने निरंतर प्रदर्शन से हम सभी को प्रभावित किया है। मुझे नहीं लगता कि बाबर आजम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में कुछ अलग करने की जरूरत है। टीम को सिर्फ प्रेरित रहने की जरूरत है और निडर होकर खेलना होगा।’ रमीज ने कहा कि वह खुश हैं कि टी20 विश्व कप में लगातार अच्छा प्रदर्शन करके और लगातार पांच मैच जीतकर पाकिस्तान ने निरंतर प्रदर्शन नहीं करने वाली टीम का ठप्पा हटा दिया है। उन्होंने कहा, ‘भारत के खिलाफ जीत मजबूत जज्बे का नतीजा थी जबकि न्यूजीलैंड को हमने अच्छी रणनीति बनाकर हराया और अफगानिस्तान के खिलाफ जीत हमने उनके स्पिनरों का अच्छी तरह से सामना करके दर्ज की।’ रमीज ने कहा कि बाबर की नेतृत्वक्षमता, खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और मैदान पर उनके अच्छे बर्ताव की सभी ने तारीफ की है और इससे टीम के प्रदर्शन में निरंतरता आई है। रमीज ने कहा कि उन्हें खुशी थी कि कोई खिलाड़ी हार से नहीं डरता और वे निडर होकर क्रिकेट खेल रहे हैं जो पाकिस्तान क्रिकेट का ब्रांड रहा है जो उसे हमेशा खेलना चाहिए। तेरह सितंबर को पीसीबी अध्यक्ष का पद संभालने के बाद विश्व कप टीम में बदलाव के बाबर के आग्रह को रमीज ने मान लिया था और पाकिस्तानी कप्तान ने मंगवार को स्वीकार किया कि इससे उन्हें टीम की अगुआई अधिक आत्मविश्वास के साथ करने में मदद मिली और उन्हें हार का डर नहीं था।

IPL से मिली पहचान, पंड्या का लेंगे स्थान, टीम इंडिया में ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर की एंट्री November 09, 2021 at 10:51PM

गोंडाभारतीय क्रिकेट जगत में नाम कमाने वाले ऑलराउंडरों की संख्या काफी अधिक नहीं है और राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने वाले वेंकटेश अय्यर को पता है कि अगर उन्हें अपनी अहमियत बनाए रखनी है तो खेल के दोनों पहलुओं पर ध्यान देना होगा। आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद मध्य प्रदेश के 26 साल के इस खिलाड़ी को 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की घरेलू श्रृंखला के लिए भारतीय टी-20 टीम में जगह मिली है और उन्हें पता है कि भविष्य में उनके लिए काम के बोझ का प्रबंधन करना महत्वपूर्ण पहलू रहेगा। आईपीएल में नाइटराइडर्स की ओर से खेलने वाले अय्यर ने कहा, ‘अब तक काम के बोझ का मेरा प्रबंधन अच्छा रहा है। मैं ऑलराउंडर हूं इसलिए मुझे खेल के दोनों पहलुओं पर बराबर ध्यान देना पड़ता है। आयु वर्ग के टूर्नामेंटों में राज्य स्तर पर खेलने के दौरान से ही मैं ऐसा करता रहा हूं। अब तक यह मेरे लिए बहुत बड़ा मुद्दा नहीं रहा है।’ अय्यर विभिन्न प्रारूपों में अपने कौशल का नजारा पेश करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने हमेशा लाल गेंद के अपने खेल पर कड़ी मेहनत की है और यह मेरा प्रयास रहा है कि मैं सिर्फ एक कौशल तक सीमित नहीं रहूं। अगर आपको भारत के लिए खेलना है तो आपको सभी प्रारूपों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा और यही कारण है कि मैंने अपने खेल के दोनों विभागों पर काफी काम किया है।’ इंदौर के रहने वाले अय्यर की प्रतिभा को स्थानीय कोच दिनेश शर्मा ने पहचाना और उनके कौशल को निखारा। अय्यर ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें राज्य की अंडर-23 टीम की कमान भी सौंपी गई। आईपीएल में अय्यर ने नाइट राइडर्स के लिए 370 रन बनाने के अलावा तीन विकेट भी चटकाए जिससे वह राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की दौड़ में शामिल हुए। उन्हें हार्दिक पंड्या का विकल्प माना जा रहा है जो गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं हैं। रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के लिए छह अर्धशतक जड़ने के अलावा सात विकेट चटकाने वाले अय्यर ने कहा कि उन्हें यहां तक पहुंचाने में सिर्फ आईपीएल की ही भूमिका नहीं रही।

Video: 'भाभी' नताशा स्टैनकोविक संग बोटिंग का लुत्फ उठाते दिखे ईशान और श्रेयस November 10, 2021 at 12:55AM

नई दिल्ली विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 (IND vs NZ T20 Series) सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। ईशान टी20 विश्व कप में टीम इंडिया का हिस्सा थे जबकि श्रेयस को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में रखा गया था। भारतीय टीम मेहमान न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को टीम से बाहर कर दिया गया है। पंड्या पिछले कुछ समय से फिटनेस की समस्या से जूझ रहे हैं। हार्दिक की पत्नी नताशा स्टैनकोविक (Natasa Stankovic) ने बुधवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह समंदर में बोटिंग करती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर भी बोटिंग करते दिखाई दे रहे हैं। नताशा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं। वह समय समय पर खुद की और हार्दिक सहित बेटे अगस्त्य की फोटो व वीडियो शेयर करती रहती हैं। उधर, भारतीय टीम का टी20 विश्व कप 2021 में अभियान जल्दी ही खत्म हो गया। टीम इंडिया ग्रुप चरण में ही बाहर हो गई। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है वहीं विराट कोहली को आराम दिया गया है। टीम में कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जबकि कई अनुभवी खिलाड़ियों की वापसी हुई है। जीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल , आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।

संजू सैमसन ने सिलेक्टर्स पर साधा निशाना!:IPL 2021 में शानदार प्रदर्शन के बावजूद नहीं मिली टीम इंडिया में जगह, फोटो शेयर कर निकाली भड़ास November 10, 2021 at 12:42AM

बाबर आजम नंबर-1, विराट अब 8वें पायदान पर, देखें T-20 रैंकिंग में कौन कहां November 09, 2021 at 11:33PM

नई दिल्ली दुनिया में क्रिकेट की सर्वोच्च संस्था इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने वर्ल्ड टी-20 के बीच खिलाड़ियों की रैंकिग जारी की। ताजा टी-20 रैंकिंग में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। सारी कैटेगरी मिलाकर सबसे बड़ा नुकसान भारतीय कप्तान विराट कोहली को हुआ है। चार स्थान फिसले कोहलीविराट कोहली चौथे से आठवें नंबर पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में उन्हें आराम दिया गया है, ऐसे में उम्मीद नहीं है कि वह अगली रैंकिंग तक अपनी दोबारा पोजिशन हासिल कर पाए। वर्ल्ड टी-20 के तीन मैचों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 68 रन बनाने वाले कोहली के पास 698 रैंकिंग पॉइंट हैं। केएल राहुल तीन पायदान ऊपर बुरी खबर के साथ-साथ भारत के लिए एक खुशखबरी भी है। साउथ अफ्रीका को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। भारत के लिए वर्ल्ड टी-20 में सबसे ज्यादा 194 रन बनाने वाले ओपनर केएल राहुल आठवें से पांचवें नंबर पर आ गए। अब उनके 727 रेटिंग पॉइंट हैं। एडन मारक्रम की बल्ले-बल्ले पांच मैच में चार जीत के बावजूद भले ही दक्षिण अफ्रीकी टीम वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई हो, लेकिन प्रोटिज बल्लेबाज एडन मारक्रम तीन पोजिशन आगे बढ़ते हुए तीसरे नंबर पर आ गए हैं, उनके 796 अंक हैं। इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 52 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका के एक और बल्लेबाज यानी रासी वान डर दुर्से को भी जबरदस्त फायदा हुआ है। सुपर-12 में इंग्लैंड के खिलाफ 94 रन की पारी के बूते वह छह स्थान की छलांग के साथ टॉप-10 में आ गए। बाबर की बादशाहत कायम पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पहले नंबर पर कायम हैं। इस वर्ल्ड कप के पांच मैच में 264 रन के साथ वह टूर्नामेंट के सर्वोच्च रन स्कोरर भी हैं। दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के डाविड मलान हैं। नंबर एक और दो पोजिशन पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच तीसरे से चौथे नंबर पर आ गए। पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान पांचवें से छठे नंबर पर खिसक गए। बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग भी जारी की गई है। अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी नंबर एक ऑलराउंडर बने हुए हैं तो श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा नंबर एक टी-20 बोलर हैं।
रैंक खिलाड़ी रेटिंग
1 बाबर आजम 839
2 डाविड मलान 800
3 एडन मारक्रम 796
4 आरोन फिंच 732
5 लोकेश राहुल 727
6 मोहम्मद रिजवान 718
7 डिवॉन कॉन्वे 700
8 विराट कोहली 698
9 जोस बटलर 674
10 रासी वैन डर डुसेन 669