Sunday, June 14, 2020

धोनी के दोस्त अरुण ने कहा- सुशांत कहता था कि फिल्म में अच्छा काम नहीं कर पाया तो माही के फैन्स माफ नहीं करेंगे June 14, 2020 at 08:11PM

महेंद्र सिंह धोनी के करीबी दोस्त अरुण पांडे ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत फिल्म एमएस धोनी अनटोल्ड स्टोरी के लिए काफी सीरियस रहा करते थे। अरुण इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी
थे। उन्होंने बताया- सुशांत कहता था कि फिल्म में यदि अच्छा काम नहीं कर पाया, तो धोनी के फैन्स उसे कभी माफ नहीं करेंगे।

34 साल के सुशांत ने रविवार सुबह बांद्रा स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस पर सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग समेत कई खेल दिग्गजों ने दुख जताया है। हालांकि, धोनी या उनकी पत्नी साक्षी का अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

‘फिल्म रिलीज से पहले भी टेंशन में था सुशांत’
अरुण ने कहा, ‘‘वह (सुशांत) धोनी के जीवन को स्क्रीन पर सही से उतार पाएगा या नहीं, इसको लेकर वह हमेशा चिंतित रहता था। फिल्म रिलीज (2016) से पहले भी वह टेंशन में ही था। वह मुझसे कहता था कि उम्मीद करता हूं कि मैं अच्छा करूंगा, वरना माही के लाखों फैन्स मुझे कभी माफ नहीं करेंगे। लेकिन मुझे उस पर विश्वास था और उसने अच्छा काम भी किया।’’

‘मांसपेशियों में खिंचाव के बाद भी प्रैक्टिस करता रहा सुशांत’
को-प्रोड्यूसर अरुण ने कहा, ‘‘हेलिकॉप्टर शॉट की उसने काफी प्रैक्टिस की थी। एक दिन उसकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। हमें लगा आराम करेगा, लेकिन वह जुटा रहा। वह नहीं चाहता था कि उसके कारण फिल्म में देरी हो।’’

‘धोनी की तरह जमीन पर लेट जाता था सुशांत’
पांडे ने कहा, ‘‘छोटी-छोटी चीजों में अंतर न आए, इसलिए वह माही से काफी सवाल पूछता था। दोनों बिहार से ही थे, इसलिए तालमेल भी शानदार था। मैं, माही और सुशांत दिल्ली में धोनी के एयर इंडिया वाले मकान में गए थे। माही घर में जहां बैठते थे और खाना खाते थे, किरदार में ढलने के लिए सुशांत भी उनकी तरह वैसा ही करते थे। घर में एक जगह ऐसी थी, जहां धोनी जमीन पर लेट जाते थे। सुशांत ने भी वैसा ही किया। धोनी के किरदार को निभाने के लिए वे खुद को खुशनसीब मानते थे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि वह ऐसा कुछ करेगा, वह इतना जिंदादिल था।’’

कोहली ने कहा- खबर सुनकर मुझे सदमा लगा
सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘‘सुशांत सिंह राजपूत के बारे में सुनकर मुझे आश्चर्य हुआ है। वे युवा और प्रतिभाशाली एक्टर थे। मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं।’’ वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, ‘‘सुशांत के बारे में सुनकर मुझे सदमा लगा है। वे हमारे बीच नहीं रहे, यह मानना मुश्किल है।’’

####

##

##



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने बायोपिक फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में महेंद्र सिंह धोनी का किरदार निभाया था। यह फिल्म 30 सितंबर 2016 को रिलीज हुई थी। -फाइल फोटो

सुशांत के निधन से गहरे सदमे में हैं धोनी के कोच June 14, 2020 at 07:26PM

भारत को दो बार विश्व विजेता बनाने वाले क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के जीवन पर बनी फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' (MS Dhoni: The Untold Story) में धोनी का किरदार निभाकर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने सभी की तारीफें बटोरी थीं। धोनी की फिल्म में धोनी जैसा बनने के लिए सुशांत ने काफी मेहनत की थी और इसके लिए वे धोनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी के पास भी गए थे ताकि भारतीय कप्तान के बहुचर्चित हेलिकॉप्टर शॉट को लगाना सीख सकें।

76371754

फिल्म में कई ऐसी चीजें थीं जो सुशांत ने धोनी की तरह ही की थीं और हेलिकॉप्टर शॉट उनमें से एक था। इस फिल्म में बनर्जी के रोल को अनुभवी अभिनेता राजेश शर्मा ने निभाया है। बनर्जी ने कहा सुशांत काफी अच्छे इंसान थे और उन्होंने फिल्म के लिए हेलिकॉप्टर शॉट तथा धोनी के तौर तरीके सीखने के लिए उनसे संपर्क किया था। बनर्जी ने कहा, ‘वह बहुच अच्छे इंसान थे। वह बहुत अच्छे से पेश आते थे। आज मैंने समाचार चैनल पर देखा, मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है जब वह रांची में आए थे। हमने लंबी चर्चा की थी। मैं वहां था। माही के दोस्त वहां थे। वह हमेशा मुझसे कहते थे कि दादा, धोनी का हेलिकॉप्टर शॉट सिखा दो ना।’ उन्होंने कहा, ‘वह मुझसे पूछते थे कि माही कैसे खेलता है, उसके चेहरे के हावभाव क्या होते हैं। वह काफी फोकस थे। एकतरफा समर्पण। इसलिए चीजें इतने अच्छे से हुईं। आप नहीं कह सकते कि वो धोनी नहीं है। आज मेरे पास सिर्फ यादें हैं। मैं गहरे सदमे में हूं।’

सुशांत (34) ने मुंबई स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके घर में काम करने वालों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। सुशांत के निधन पर खेल जगत ने भी शोक व्यक्त किया है। कप्तान विराट कोहली, सचिन तेंडुलकर, रवि शास्त्री, अनिल कुंबले, महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी रामपाल, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, कुश्ती खिलाड़ी बजरंग पुनिया ने सुशांत को श्रद्धंजलि दी है।

सुशांत की बैटिंग देख सचिन ने पूछा, 'यह लड़का कौन है' June 14, 2020 at 07:00PM

नई दिल्ली महेंद्र सिंह धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी ऐक्टर ने रविवार को मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में खुदकुशी कर ली। सुशांत के असमायिक चले जाने से बॉलीवुड के साथ-साथ क्रिकेट जगत भी सदमे में है। सुशांत ने की बायोपिक में मुख्य भूमिका निभाई थी। उनकी अदाकारी को काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की थी। आठ-नौ महीने उन्होंने क्रिकेट के हुनर को निखारा था। और वह इसमें इस हद तक निपुण हो गए थे कि सचिन तेंडुलकर भी उनकी बल्लेबाजी देखकर हैरान रह गए थे। भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज किरण मोरे पर सुशांत को धोनी के रोल के लिए तैयार करने की जिम्मेदारी थी। उस वक्त को याद करते हुए मोरे ने कहा, 'मैंने सचिन से कहा, यह हमारा ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत है। इस पर सचिन ने कहा, 'पूरा जबर्दस्त है। लगता ही नहीं कि कोई ऐक्टर नेट्स में खेल रहा है।'' यह घटना तब की है कि जब सचिन अपने बेटे अर्जुन के साथ बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स में गए थे। पिता-पुत्र की यह जोड़ी सुशांत के साथ वाले नेट में प्रैक्टिस कर रही थी। ब्रेक के दौरान मोरे ने सचिन से बात की। उन्होंने एक स्पोर्ट्स वेबसाइट को बताया- 'वह लड़का कौन है, मुझे उसकी बल्लेबाजी पसंद है। जब मैंने उन्हें बताया कि वह बॉलीवुड ऐक्टर है जो महेंद्र सिंह धोनी फिल्म के लिए ट्रेनिंग कर रहा है, तो उन्होंने कहा, 'क्या बात करता है।' और उन्होंने सुशांत की बल्लेबाजी की तारीफ की। सचिन ने तब कहा कि ऐसा नहीं लग रहा है कि कोई ऐक्टर नेट्स में खेल रहा है वह एक पूरा बल्लेबाज लग रहा है।' मोरे को याद है कि एक इनसान के तौर पर सुशांत हमेशा जोश से भरे हुए होते थे। उन्होंने रविवार को सुशांत के निधन के बाद यह घटना साझा की। मोरे ने बताया, 'इसके बाद अर्जुन ने सुशांत को बोलिंग करना शुरू किया और मुझसे पूछा कि क्या वह बाउंसर फेंक सकते हैं। मैंने हामी भर दी और फिर सुशांत ने बाउंसर पर शानदार शॉट खेला। हर कोई उनकी बल्लेबाजी देखकर हैरान था।' मोरे ने कहा, 'बेशकर, विकेटकीपिंग हर कोई नैचरल रूप से नहीं सीख सकता लेकिन सुशांत काफी मेहनती और गंभीर था और आखिरकार उसने इसमें भी काफी अच्छा किया। यह इसलिए था क्योंकि उन्हें अपना रोल पसंद था। बल्लेबाजी करते हुए भी सुशांत ने रणजी ट्रोफी स्तर के गेंदबाजों का सामना किया।'

रियाल मैड्रिड के मार्सेलो ने गोल करने के बाद घुटने टेके, रंगभेद के खिलाफ विरोध जताया; रियाल ने आइबर को 3-1 से हराया June 14, 2020 at 06:28PM

कोरोनावायरस के बीच स्पेन में फिर शुरू हुई फुटबॉल लीग ला लिगा में रियाल मैड्रिड ने जीत से शुरुआत की। 96 दिन बाद मैदान पर उतरी मैड्रिड ने आइबर को 3-1 से हराया। बगैर दर्शकों के खेली जा रही लीग में मैड्रिड के मार्सेलो ने गोल के बाद रंगभेद के खिलाफ विरोध जताया।

मार्सेलो ने जमीन पर घुटने टेक कर ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान को सपोर्ट किया। उन्होंने टीम के लिए तीसरा गोल 37वें मिनट में किया था। इससे पहले टोनी क्रूस ने चौथे और सर्जियो रामोस ने 30वें मिनट में 1-1 गोल दागा था। आइबर के लिए एक गोल पेद्रो बिगास ने 60वें मिनट में किया था।

पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर मैड्रिड
मैड्रिड की 6 मैच में यह दूसरी जीत है। टीम ने पिछला मैच 9 मार्च को खेला था, जिसमें रियाल बेटिस ने 2-1 से शिकस्त दी थी। इससे पहले मैड्रिड ने 2 मार्च को बार्सिलोना को 2-0 से हराया था। पॉइंट टेबल में बार्सिलोना 61 अंक के साथ टॉप पर है, जबकि मैड्रिड 2 पॉइंट के अंतर के साथ दूसरे नंबर पर काबिज है।

नंबर टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
1 बार्सिलोना 28 19 5 4 61
2 रियाल मैड्रिड 28 17 3 8 59
3 सेविला 28 14 6 8 50
4 रियाय सोसिडाड 28 14 9 5 47
5 गेटाफे 28 13 8 7 46

बुंदेसलिगा में ऑग्सबर्ग ने मिंज को 1-0 से हराया
ला लिगा में दूसरा मुकाबला रियाल सोसिडाड और ओसासुना के बीच खेला गया। यह मुकाबला 1-1 से ड्रॉ रहा। वहीं, कोरोना के बीच फ्रांस में भी बुंदेसलिगा खेली जा रही है। इसमें रविवार को दो मैच खेले गए। पहले मुकाबले में ऑग्सबर्ग ने मिंज को 1-0 से हराया। जबकि दूसरा मैच शाल्के और लेवरकुसेन के बीच 1-1 से ड्रॉ खेला गया।

ईपीएल में 'ब्लैक लाइव्स मैटर' लिखी जर्सी पहनकर खेलेंगे खिलाड़ी
रंगभेद के खिलाफ लड़ाई में ला लिगा और इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) समेत दुनियाभर के सभी फुटबॉल खिलाड़ी भी शामिल हो गए हैं। बुधवार से शुरू हुए ईपीएल के शुरुआती 12 मैचों में फुटबॉलर अपने नाम की जगह 'ब्लैक लाइव्स मैटर' लिखी जर्सी पहनकर खेलने उतरेंगे। प्रीमियर लीग ने भी कहा है कि वह उन खिलाड़ियों का समर्थन करेगी जो घुटने के बल बैठकर विरोध जताएंगे।

अमेरिका में अश्वेत फ्लॉयड की मौत से शुरू हुआ कैंपेन
हाल ही में अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई थी। उसी के बाद दुनियाभर में 'ब्लैक लाइव्स मैटर' कैंपेन शुरू हुआ। मिनेपोलिस शहर की पुलिस ने 25 मई को फ्लॉयड को धोखाधड़ी के आरोप में पकड़ा था। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने उन्हें हथकड़ी पहनाई और जमीन पर उल्टा लिटाकर उसकी गर्दन को घुटने से करीब 9 मिनट तक दबाए रखा। इससे जॉर्ज की सांसें रुक गईं और मौत हो गई। इसके बाद 40 से भी अधिक शहरों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रियाल मैड्रिड के मार्सेलो ने जमीन पर घुटने टेक कर ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान को सपोर्ट किया। उन्होंने टीम के लिए तीसरा गोल 37वें मिनट में किया था।

'गर्लफ्रेंड से बात क्या कर ली भड़क गए थे विराट' June 14, 2020 at 05:57PM

पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर निक कॉम्पटन (Nick Compton) ने एक चैट में दावा किया है कि 2012 में भारत दौरे पर कुछ ऐसा हुआ थ जो विराट कोहली (Virat Kohli) को पसंद नहीं आया था। उन्होंने बताया कि उस वक्त एक शाम वह विराट की प्रेमिका से मिले और बात की, जो मौजूदा भारतीय कप्तान को पंसद नहीं आया था। यही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व प्रेमिका को लेकर इंग्लिश टीम ने विराट पर फब्तियां भी कसी थीं। बता दें कि इस दौरे पर आई इंग्लिश टीम ने 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में एलिस्टर कुक की कप्तानी में 2-1 से जीत दर्ज की थी। उस वक्त टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) थे।

76232826

उन्होंने उस सीरीज के बारे के दौरान हुई घटना के बारे में बताया- मुझे सीरीज के दौरान विराट कोहली से कुछ शब्द जरूर मिले। दरअसल, मुझे लगता है कि मैं सीरीज से पहले उस समय उनकी पूर्व प्रेमिका से टकरा गया था जब केविन पीटरसन और युवराज सिंह के साथ मैं बाहर था और वह वह भी वहीं मिल गई थी।

निक ने कहा- वहां मैंने उससे बात की और मुझे लगता है इससे विराट कोहली बहुत खुश नहीं थे। जब मैं बैटिंग करने जाता था तो वह कुछ न कुछ कॉमेंट करते रहते थे। मानो वह यह कहना चाह रहे थे कि वह उनकी गर्लफ्रेंड है, लेकिन उसने तो उन्हें अपना पूर्व प्रेमी बताया था। आप समझ रहे हैं ना मैं मेरे कहने का मतलब क्या है?

कॉम्पटन और इंग्लिश टीम इस घटना को विराट के खिलाफ हथियार बनाना चाहती थी, लेकिन यह उनके खिलाफ गया था। इंग्लिश क्रिकेटर ने बताया- यह अभी हास्यास्पद लग रहा है, लेकिन तब हमने स्लेजिंग के रूप में इसका इस्तेमाल किया था, लेकिन यह दांव उल्टा पड़ गया था। वर्ल्ड क्लास परफॉर्मर विराट ने कमबैक किया और आखिरी मैच (नागपुर में खेला गया था) में शतक जड़ा।

हालांकि, निक कॉम्पटन ने विराट कोहली की उस महिला मित्र के नाम का खुलासा नहीं किया। बता दें कि फिलहाल विराट कोहली बॉलिवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ शादी कर चुके हैं और वे बेस्ट कपल्स में शामिल किए जाते हैं। विराट अपनी सफलता का श्रेय वाइफ अनुष्का को कई बार दे चुके हैं।

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">NEW PODCAST<br /><br />Nick Compton joins us on the podcast! <a href="https://twitter.com/thecompdog?ref_src=twsrc%5Etfw">@thecompdog</a> <br /><br />H/Ls:<br />-Cricketing journey and test debut<br />-England’s 2-1 test seres win in India (2012)<br />-Sledging &amp; hanging out with Kohli’s (ex?) girlfriend 😂<br />-Test 💯s<br />-Photography &amp; life post cricket 📷 <a href="https://t.co/TzPThROaOL">https://t.co/TzPThROaOL</a></p>&mdash; Edges &amp; Sledges Cricket Podcast (@1tip1hand) <a href="https://twitter.com/1tip1hand/status/1270006416582029313?ref_src=twsrc%5Etfw">June 8, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

जोफ्रा आर्चर के लिए कोई दोस्ती नहीं होगी: केमर रोच June 14, 2020 at 05:41PM

लंदन वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज को चेतावनी दी है कि वह कैरेबियाई टीम से दोस्ती की उम्मीद न रखें। आर्चर मूल रूप से कैरेबियाई देश बारबेडोस के रहने वाले हैं। आर्चर इंग्लैंड के लिए इसलिए खेलने के पात्र बने क्योंकि उनके पिता का जन्म इंग्लैंड में हुआ था। उन्होंने पिछले साल एशेज में डेब्यू किया था। वेस्टइंडीज के लिए नहीं खेलने का आर्चर का फैसला बारबेडोस के ही रहने वाले रोच को पसंद नहीं आया। ऐसा नहीं लगता कि अगले महीने शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में आर्चर को कैरेबियाई टीम से दोस्ताना व्यवहार मिलेगा। यह पहला मौका होगा जब आर्चर टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज का सामना करेंगे। रविवार को ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोच ने कहा, 'जोफ्रा ने अपना फैसला किया और इंग्लैंड के लिए उन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन भी किया है लेकिन इस सीरीज के दौरान कोई दोस्ती नजर नहीं आएगी।' उन्होंने कहा, 'यह सीरीज सिर्फ कड़ी प्रतिस्पर्धा और जीतने के बारे में होगी। हम उनके गेंदबाजों का सामना करने के लिए योजना बनाएंगे और इस मुकाबले के लिए हम तैयार हैं।' उन्होंने कहा, 'मैं उन्हें बारबेडोस में युवा क्रिकेटर के रूप में देखा था। मुझे तभी उनकी प्रतिभा का अहसास हुआ था। उन्होंने यहां आकर टेस्ट खेलने का फैसला किया और दिखाया कि वह क्या कर सकते हैं। मैं उन्हें उनके करियर के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं।' वेस्टइंडीज की टीम इस समय मैनचेस्टर में क्वॉरनटीन में है और 8 जुलाई से दोनों टीमों के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज जीतने वाले वीरधवल बोले- स्वीमिंग पूल खोलने में और ज्यादा देरी हुई, तो करियर दांव पर लग जाएगा June 14, 2020 at 05:11PM

लॉकडाउन में छूट के बाद ओलिंपिक स्पोर्ट्स से जुड़े कई खिलाड़ियों ने ट्रेनिंग शुरू कर दी है। लेकिन भारतीय तैराकों को अभी भी ट्रेनिंग की इजाजत नहीं मिली है। 2010 एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले तैराक वीरधवल खाड़े इससे नाराज हैं।

उन्होंने ट्रेनिंग के लिए स्वीमिंग पूल नहीं खोलने पर संन्यास लेने तक की बात कही है। टोक्यो ओलिंपिक की तैयारियों, लॉकडाउन से हो रही परेशानी जैसे तमाम मामलों पर इस तैराक ने दैनिक भास्कर से खास बात की...

ट्रेनिंग शुरू होने के बाद अपना पिछला प्रदर्शन के स्तर तक पहुंचने में कितना वक्त लगेगा?
वीरधवल खाड़े: मुझे लगता है कि अगर आज से भी मैं प्रैक्टिस शुरू करूंगा, तब भी अपना पिछला प्रदर्शन हासिल करने में कम से कम 8 महीने का वक्त लगेगा। तीन महीने से स्वीमिंग पूल बंद होने के कारण मैं प्रैक्टिस नहीं कर पाया हूं। ऐसे में मुझे शून्य से शुरू करना पड़ेगा।

वहीं, कुश्ती, बॉक्सिंग जैसे खेलों में आप फिजिकल एक्सरसाइज कर सकते हैं। इसका फायदा खिलाड़ियों को मिलता है लेकिन स्वीमिंग में फिजिकल वर्क से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। आपको पूल में 6 -7 घंटा प्रैक्टिस करना जरूरी है।

आप ओलिंपिक के लिएयोग्यता हासिल कर चुके हैं, उसके बाद भी संन्यास लेने की क्यों सोच रहे है?
वीरधवल खाड़े: लॉकडाउन खत्म होने के बाद ओलिंपिक क्वालिफाई कर चुके अन्य खिलाड़ियों के लिए एसओपी के हिसाब से कैम्प लगाए जा रहे हैं, जबकि स्वीमिंग का एसओपी अभी खेल मंत्रालय और स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के पास अप्रूवल के लिए अटका हुआ है।

वहीं, स्वीमिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से एसओपी तैयार कर भेजा जा चुका है। हम लोग तीन महीने से प्रैक्टिस नहीं कर पाए हैं। ऐसे में और देरी होने से हम लोगों का करियर दांव पर लग जाएगा। मेरे पास संन्यास के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा।

क्या टोक्यो ओलिंपिक के बाद आपने संन्यास लेने की योजना बनाई थी?
वीरधवल खाड़े: जी, 2020 टोक्योमेरा अंतिम ओलिंपिक था। इसके बाद मुझे संन्यास लेना था क्योंकि टोक्यो गेम्स को एक साल के टाल दिया गया है, ऐसे में मैं 2021 ओलिंपिक गेम्स के बाद संन्यास लेता। लेकिन अगर स्वीमिंग पूल जल्द नहीं खुले तो मुझे उससे पहले ही संन्यास लेना पड़ेगा। क्योंकि कोरोना के कारण अभी नेशनल स्वीमिंग चैंपियनशिप भी करीब एक साल से पहले होने की उम्मीद नहीं है।

आपने कहा कि एसओपी को अप्रूवल नहीं मिला है, आपको इसमें किसकी गलती नजर आती है?
वीरधवल खाड़े: देखिए, मैं इसके लिए किसी को दोष नहीं देना चाहता। हालांकि, मुझे लगता है कि तालमेल का अभाव रहा होगा। अगर साई और खेल मंत्रालय को लगता है कि एसओपी में कोई खामी है, तो वह फेडरेशन और तैराकों के साथ बातचीत करके उसका हल निकाल सकते हैं।

स्वीमिंग पूल को शुरू करने को लेकर आपकी साई या खेल मंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत हुई?
वीरधवल खाड़े: मैंने खेल मंत्रालय या साई के अधिकारियों से पहले बात नहीं की। हालांकि, मैं टीम के कोच और फेडरेशन के अधिकारियों के संपर्क में था। उन्होंने बताया था कि साई और खेलमंत्रालय के अधिकारियों से बातचीत हो रही है। फेडरेशन की ओर से एसओपी तैयार कर भेजा जा चुका है। मैंने आज खेलमंत्री सहित सभी को ट्वीट किया है।

कोरोनासंक्रमण से बचते हुए कैसे स्वीमिंग पूल खोले जा सकते हैं, आपका क्या सुझाव है?
वीरधवल खाड़े: देखिए यूरोप, ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में स्वीमिंग पूल खोल दिए गए हैं, वहां पर तैराक प्रैक्टिस कर रहे हैं। वहां, एक लेन में एक तैराक ही प्रैक्टिस कर रहा है। यहां भी ऐसा कर सकते हैं। मेरे साथ पांच अन्य तैराक ओलिंपिक के लिए बी-क्वालिफिकेशन मार्क हासिल कर चुके हैं। इनमें से दो देश के बाहर प्रैक्टिस कर रहे हैं। केवल चार तैराक ही देश में हैं।

मेरा मानना है कि ओलिंपिक क्वालिफाई कर चुके तैराकों के लिए स्विमिंग पूल खोलना चाहिए। कैंप शुरू करने से पहले कोरोना टेस्ट कराना चाहिए। कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही ट्रेनिंग की इजाजत देनी चाहिए। वहीं चेंजिंग रूम को बार-बार सेनेटाइज्ड करने की व्यवस्था करनी चाहिए। इससे कोरोना संक्रमण की आशंका कम हो जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय तैराक वीरधवल खाड़े ने 2010 के एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। उन्होंने ट्रेनिंग के लिए स्वीमिंग पूल नहीं खोलने पर संन्यास लेने तक की बात कही है। -फाइल फोटो

पहले कोरोना मुक्त देश न्यूजीलैंड में रग्बी देखने 43 हजार फैंस पहुंचे, 15 साल का रिकॉर्ड टूटा June 14, 2020 at 04:21PM

न्यूजीलैंड 8 जून को कोरोना मुक्त होने वाला दुनिया का पहला देश बन गया था। अब यह बड़ी संख्या में फैंस को स्टेडियम में लाने वाला भी पहला देश बन गया। रविवार को सुपर रग्बी मुकाबले में ऑकलैंड ब्लूज ने वेलिंगटन हरिकेंस को 30-20 से हराया।

ईडन पार्क पर हुए मुकाबले को देखने 43 हजार फैंस पहुंचे थे। यहां दर्शकों के पहुंचने का 15 साल पुराना रिकॉर्ड टूट गया। कोरोनावायरस के बाद यह न्यूजीलैंड में होने वाला पहला प्रोफेशनल स्पोर्ट्स इवेंट है।

टेनिस स्टार जोकोविच घरेलू टूर्नामेंट के दोनों शुरुआती मैच हारे
दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच घरेलू एड्रिया टूर के दोनों शुरुआती मुकाबले हार गए। विक्टर ट्रोइकी ने जोकोविच को 4-1, 4-1 से हराया। एक अन्य मैच में फिलिप क्राजिनोविच ने उन्हें 4-2, 2-4, 4-1 से मात दी। फिटनेस हासिल करने के लिए यह टूर्नामेंट शुरू किया गया था।

तीसरे राउंड का मुकाबला मोंटेनेग्रो में होना था। लेकिन इस देश में कोरोनावायरस के कारण सर्बिया के खिलाड़ियों के आने पर बैन है। इस कारण इसे रद्द कर दिया गया है।

कोरोना की वजह से मैराथन ऑनलाइन होगी, 128 भारतीय भी उतरेंगे
भारत के 128 खिलाड़ी ‘कॉमरेड्स मैराथन’ वर्चुअल रेस में हिस्सा लेंगे। यह ऑनलाइन अल्ट्रामैराथन दक्षिण अफ्रीका कॉमरेड्स मैराथन एसोसिएशन आयोजित करा रहा है। यह दौड़ 1921 से हर साल हो रही है। सिर्फ सेकंड वर्ल्ड वॉर और इस साल कोरोना के संक्रमण के कारण इसे रद्द करना पड़ा। इस बार यह ऑनलाइन हो रही है, जिसमें 86 देशों के 40 हजार प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं।

इसमें 1965 कॉमरेड मैराथन के विजेता बर्नार्ड गोमर्सल भी हिस्सा ले रहे हैं। 87 साल के बर्नार्ड 5 किमी दौड़ेंगे। ऑनलाइन दौड़ का नियम यह है कि खिलाड़ी अपने देश में किसी भी स्थान पर 5, 10, 21, 45 या 90 किमी की रेस में दौड़ सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूजीलैंड बड़ी संख्या में फैंस को स्टेडियम में लाने वाला पहला देश बन गया है। रविवार को सुपर रग्बी मुकाबले में ऑकलैंड ब्लूज ने वेलिंगटन हरिकेंस को हराया।

यहां हैं सचिन, विराट, कपिल के नाम पर सड़कें June 14, 2020 at 04:41PM

क्रिकट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंडुलकर (Sachin Tendulkar), मौजूदा दौर के रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) और 1983 वर्ड कप विनिंग कैप्टन कपिल देव (Kapil Dev) के चाहने वालों के लिए बड़ी खबर है। ऑस्ट्रेलिया में इन सभी के नाम पर सड़कें हैं। वहां मेलबर्न के पश्चिमी उपनगर रॉकबैंक में एक विकासशील हाउस एस्टेट ने ऐसा किया है। दरअसल, मेलबर्न के पश्चिमी भाग में भारतीय समुदाय के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं।

74686688

यहां सड़कों के नाम तेंडुलकर ड्राइव, कोहली क्रिसेंट, वॉव स्ट्रीट (स्टीव वॉ), देव टेरेस (कपिल देव) और कैलिस वे (जैक्स कैलिस) हैं। इन सड़कों को विक्टोरिया के मेलबर्न शहर के मेल्टन शहर में देखा जा सकता है। प्रॉपर्टी डेवलपर वरुण शर्मा ने कहा है कि इस पहल को बेहद सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। उन्होंने विराट के लिए मेलबर्न में सड़क पर ड्राइव करने की भी इच्छा की जब भारत इस साल के अंत में एक द्विपक्षीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा।

तेंडुलकर और विराट के अलावा अन्य खिलाड़ी भी हैं, जिनके नाम का इस्तेमाल किया गया है। वसीम अकरम (अकरम वे), रिचर्ड हैडली (हैडली स्ट्रीट), कपिल देव (देव टेरेस), जैक्स कैलिस (कैलिस वे), सर गारफील्ड सोबर्स (वेस्टइंडीज) हैं ) और स्टीव वॉ (वॉ स्ट्रीट)। सिटी ऑफ मेल्टन के मेयर सीआर लारा कारली ने कहा- हमारे शहर में स्ट्रीट नाम आमतौर पर डेवलपर्स द्वारा प्रस्तुत किए जाते हैं। परिषद द्वारा अनुमोदित किए जाते हैं और भौगोलिक नाम दिशानिर्देशों के कार्यालय से मिलते हैं।

उन्होंने आगे कहा- ऐसा लगता है कि ये क्रिकेट-थीम वाले नाम पहले से ही क्रिकेट प्रशंसकों के लिए लोकप्रिय हैं। हमारे समुदाय और उससे परे। इन नामों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देखना बहुत अच्छा है, और यह कुछ ऐसा है जो मुझे यकीन है कि डेवलपर और आसपास के निवासियों को गर्व हो सकता है। हालांकि, मेलबर्न में कुछ प्रॉपर्टी डेवलपर्स का मानना है कि क्रिकेटरों के नाम पर सड़कों का नामकरण लोगों को संपत्ति खरीदने के लिए राजी नहीं करेगा।

25 सितंबर से हो सकता है आईपीएल; हर दिन 2-2 मुकाबले, 5 वैन्यू पर होगा June 14, 2020 at 04:05PM

कोरोनावायरस के कारण आईपीएल का मौजूदा सीजन पहले ही अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। इस बीच बीसीसीआई टी-20 वर्ल्ड कप के टलने पर इसके आयोजन की तैयारी कर रहा है। जानकारी के मुताबिक 25 सितंबर से 30 अक्टूबर के बीच आईपीएल हो सकता है। यानी 36 दिन टूर्नामेंट चलेगा। हर दिन दो मैच होंगे।

इस सीजन में होम और अवे (विपक्षी टीम के घर में) जैसा फॉर्मेट नहीं होगा। पांच वैन्यू पर पूरा टूर्नामेंट हो सकता है। टूर्नामेंट के मुकाबले भी कम किए जाएंगे।

वर्ल्ड कप होता है तो आईपीएल मुश्किल
ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप होना है। आईसीसी अगले महीने वर्ल्ड कप के आयोजन पर निर्णय करेगा। इसे टाला जा सकता है। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने स्टेडियम में 25% फैंस के आने की अनुमति दे दी है। ऐसे में आयोजन की उम्मीद बढ़ गई है। अगर वर्ल्ड कप होता है तो आईपीएल का आयोजन मुश्किल होगा। आईपीएल के नहीं होने से बोर्ड को लगभग 4 हजार करोड़ का नुकसान होगा। इसके अलावा खिलाड़ियों को भी करोड़ों रुपए की सैलरी नहीं मिलेगी।

कोरोना कम नहीं हुआ तो देश के बाहर आयोजन
कोरोनावायरस के कारण देश के चुनिंदा स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे। फैंस के आने पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। देश में अगर कोरोना की स्थिति नहीं सुधरती है तो इसे देश के बाहर आयोजित किया जाएगा। कोरोना मुक्त देश को प्राथमिकता मिलेगी। न्यूजीलैंड खुद को कोरोना मुक्त देश घोषित कर चुका है। ऐसे में वहां भी आयोजन को लेकर चर्चा चल रही है। श्रीलंका और यूएई में भी आयोजन हो सकता है।

टॉप-4 टीम के बीच सेमीफाइनल मुकाबले होंगे
आईपीएल में अधिकतर शनिवार और रविवार को ही 2-2 मुकाबले खेले जाते थे। इस बार कम दिनों में आयोजन के कारण हर दिन दो-दो मुकाबले होंगे। इस बार प्लेऑफ जैसा फॉर्मेट नहीं होगा। प्लेऑफ में क्वालिफायर-1, एलिमिनेटर और क्वालिफायर-2 होते हैं। इस बार लीग मुकाबले के बाद टॉप-4 टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाएंगे। बोर्ड की पूरी कोशिश है कि विदेशी खिलाड़ियों को भी लीग में उतारा जाए।

नवंबर में शुरू हो सकते हैं घरेलू टूर्नामेंट के मुकाबले
हर साल अगस्त से बीसीसीआई घरेलू टूर्नामेंट का आयोजन करता था। लेकिन इस बार नवंबर से इसकी शुरुआत की जाएगी। क्योंकि इसके पहले आईपीएल चलता रहेगा। यह भी बोर्ड का घरेलू टूर्नामेंट ही है। सबसे पहले दलीप ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद रणजी ट्रॉफी के मुकाबले होंगे। फिर विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट और अंत में सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 के मुकाबले खेले जाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आईपीएल का पहला मैच मुंबई और चेन्नई के बीच 29 मार्च को होना था, लेकिन कोरोना के कारण लीग को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया। -फाइल फोटो

क्रिकेट से लेकर फुटबॉल तक हर खेल में प्लेयर्स के मिलकर जश्न मनाने पर रोक, स्टेडियम में हौसला बढ़ाते नजर आ रहे बेजान पुतले June 14, 2020 at 04:02PM

कोरोनावायरस ने खेल के नियम बदल दिए हैं। क्रिकेट हो या फुटबॉल, अब सभी खेलों में प्लेयर्स मिलकर जश्न नहीं मना पाएंगे, क्योंकि उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग रखनी होगी। ज्यादातर टूर्नामेंट की शुरुआत अब बगैर दर्शकों के ही हो रही है।

13 मार्च को आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हुआ था
कोरोना का पहला मामला 31 दिसंबर 2019 को चीन के वुहान से सामने आया था। खेल पर इसका असर मार्च से शुरू हुआ। 13 मार्च को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला गया था। वहीं, यूरोप में दूसरे नंबर की सबसे बड़ी फुटबॉल लीग ला लिगा का आखिरी मैच 11 मार्च को हुआ था। ला लिगा11 जून से फिर शुरू हो गई है।

विंबलडन रद्द और यूएस-फ्रेंच ओपन होना तय नहीं
इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी 8 जुलाई को इंग्लैंड में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैच से हो रही है। कोरोना के कारण टेनिस में सबसे बड़े ग्रैंड स्लैम विंबलडन को रद्द कर दिया गया। दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार यह टूर्नामेंट रद्द हुआ है। 24 अगस्त से यूएस ओपन और 20 सितंबर से होने वाले फ्रेंच ओपन पर खतरा मंडरा रहा है।

आईसीसी ने क्रिकेट में बॉल चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल पर रोक लगाई।

क्रिकेट में नए नियम

  • इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने बॉल चमकाने के लिए लार के इस्तेमाल को बैन कर दिया है। हर टीम को एक पारी में 2 बार वॉर्निंग दी जाएगी। तीसरी बार में पेनाल्टी के तौर पर बैटिंग करने वाली टीम के खाते में 5 रन जोड़ दिए जाएंगे।
  • सभी क्रिकेट बोर्ड को कोरोना की वजह से आर्थिक नुकसान हुआ है। इसकी भरपाई के लिए टेस्ट में खिलाड़ियों की जर्सी और स्वेटर के अगले हिस्से पर 32 इंच के लोगो (विज्ञापन) लगाने की मंजूरी दी गई है।
  • पहले सिर्फ वनडे और टी-20 में ही खिलाड़ियों को जर्सी के अगले हिस्से पर ऐसा करने की इजाजत थी।
  • टेस्ट में कोरोना कन्कशन भी होगा। यानी 5 दिन के मैच में किसी खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उसकी जगह सब्स्टीट्यूट को मैदान पर उतारा जा सकता है। नियम के मुताबिक, बैट्समैन की जगह बैट्समैन ही टीम में आएगा। बॉलर के मामले में भी ऐसा ही होगा। संक्रमित खिलाड़ी की जगह कौन लेगा, इसका फैसला मैच रैफरी करेगा।
  • अब दो देशों के बीच होने वाली सीरीज में दोनों फील्ड अंपायर और मैच रैफरी घरेलू ही होंगे। पहले घरेलू सीरीज में न्यूट्रल अंपायरों (विदेशी) को रखा जाता था।
टेनिस में खिलाड़ी को मैच के दौरान टॉवेल समेत सभी सामान खुद ही लेने होंगे।

इस साल न्यूयॉर्क में 24 अगस्त से 13 सितंबर तक यूएस ओपन और पेरिस में 20 सितंबर से 4 अक्टूबर तक फ्रेंच ओपन होना है। अमेरिकी टेनिस एसोसिएशन (यूएसटीए) में प्रोफेशनल टेनिस की सीईओ स्ट्रेसी एलेस्टर ने कहा कि यूएस ओपन के लिए यूरोप, दक्षिण अमेरिका और पश्चिम एशिया से खिलाड़ियों को चार्टर्ड प्लेन से न्यूयॉर्क लाया जाएगा। यानी वे आम पैसेंजर प्लेन में ट्रेवल नहीं करेंगे।

कई देशों में वर्चुअल फैंस के साथ फुटबॉल लीग शुरू
जर्मनी में बुंदेसलिगा को 16 मई से शुरू कर दिया गया है। कोरोना के बीच शुरू होने वाली यह यूरोप की पहली बड़ी लीग है। साथ ही स्पेनिश ला लिगा भी 11 जून से पटरी पर लौट आई है। इनके अलावा इंग्लैंड की प्रीमियर लीग (ईपीएल) 17 और इटली की सीरी-ए लीग को 20 जून से शुरू होना है। रूस में फुटबॉल के मैच अगले महीने से शुरू होंगे। रूस की प्रीमियर लीग ऐसा इकलौता फुटबॉल टूर्नामेंट है, जो दर्शकों के साथ होगा।

बुंदेसलिगा में खिलाड़ी कोहनी मिलाकर जश्न मना रहे हैं।

जर्मनी की बुंदेसलीगा में गोल करने के बाद खिलाड़ी गले मिलकर जश्न मनाने की बजाय कोहनी मिला रहे हैं, थम्स-अप कर चीयर कर रहे हैं।

टीवी स्क्रीन के जरिए दानिश सुपरलिगा में फैन्स स्टेडियम तक पहुंचे।

डेनमार्क की दानिश सुपरलिगा में फैन्स की मौजूदगी के लिए स्टेडियम में टीवी स्क्रीन लगाई गईं। इनमें ऐप पर लाइव मैच देख रहे फैन्स को दिखाया जा रहा है। स्टेडियम में लगे स्पीकर से उनकी आवाज भी सुनाई जाती है।

ला लिगा में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके खाली स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी दिखाई जा रही है।

ला लिगा 93 दिन बाद शुरू हुई। पहले मैच में सेविला ने रियाल बेटिस को 2-0 से हराया। मैच के ब्रॉडकास्ट में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके खाली स्टेडियम में दर्शकों की मौजूदगी दिखाई गई। वर्चुअल फैन्स होम टीम के कलर में नजर आए। गोल होने पर दर्शकों की पहले से ही रिकॉर्ड की गई आवाज प्ले की गई। हालांकि, यह आवाज इतनी कम थी कि मैच के दौरान ज्यादातर वक्त सुनाई ही नहीं दी।

चाइनीज लीग में कटआउट और डमी के सामने चीयरलीडर्स ने डांस किया।

ताइवान में चाइनीज लीग के दौरान भी फैंस के कटआउट और डमी लगाई गईं। दर्शकों की जगह रोबोट को बैठाया गया है। चीयरलीडर्स उनके सामने परफॉर्म कर रही हैं।

4. बैडमिंटन के टूर्नामेंट 2021 में पूरा होंगे
बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने कोरोनावायरस के कारण टाले या रद्द किए गए टूर्नामेंट्स को 2021 के पहले 17 हफ्ते में ही पूरा कराए जाने का फैसला किया है। टोक्यो ओलिंपिक के कोटा के लिए इन सभी टूर्नामेंट्स के पॉइंट्स को आधार माना जाएगा। हालांकि, टूर्नामेंट्स के लिए बीडब्ल्यूएफ ने अभी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है।

5. बॉक्सिंग के लिए भी जल्द गाइडलाइंस जारी होंगी
इंडियन बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (आईबीएफआई) के सेक्रेटरी जय कोहली ने कहा कि इंटरनेशनल बॉक्सिंग फेडरेशन जल्द नई गाइडलाइंस जारी करेगा। इसको लेकर कमेटी गठित की गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Coronavirus/Sports Safety Rules Updates From Cricket, Football and English Premier League vs. La Liga

सुशांत सिंह सुइसाइड: सचिन-विराट बोले सुनकर हैरान हैं June 14, 2020 at 12:56AM

मुंबई बॉलिवुड के नामी ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत () ने आत्महत्या कर ली। सुशांत को मुंबई के बांद्रा स्थित उनके घर पर फांसी से लटका पाया गया। इस बीच देश भर में उनकी मौत की खबर सुनकर लोग हैरान हैं। खेल जगत की कई हस्तियों ने भी व्यक्त किया है। सचिन तेंडुलकर () और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली () ने भी 34 वर्षीय इस ऐक्टर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने लिखा कि वह सुशांत की मौत की खबर सुनकर हैरान हैं। मास्टर ब्लास्टर ने अपने शोक संदेश में लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत के जाने की खबर सुनकर हैरान और दुखी हूं। वह सचमुच युवा और प्रतिभाशाली ऐक्टर थे। उनके परिजनों और मित्रों के प्रति मेरी संवदेनाएं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।' टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने भी इस दुखभरी घटना पर अफसोस जताते हुए लिखा, 'सुशांत सिंह राजपूत के बारे में सुनकर हैरान हूं। इस यकीन करना बहुत मुश्किल है। उनकी आत्मा को शांति मिले और भगवान उनके परिवार और दोस्तों को यह दुख सहने की शक्ति दे।' बॉलिवुड में सुशांत सिंह राजपूत को 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' मूवी ने एक अलग ही मुकाम पर पहुंचा दिया था। इस फिल्म में इस कलाकार ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के किरदार को बड़े पर्दे पर जिया। धोनी के जीवन पर बनी यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी। भारत को अपनी कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप और वनडे वर्ल्ड दिलाने वाले धोनी के जीवन के संघर्ष पर यह फिल्म आधारित थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुशांत के घर में काम करने वाले नौकर ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। हालांकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चला है लेकिन इस खबर ने सभी को सकते में डाल दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

विवादित सिडनी टेस्ट- पॉन्टिंग बन गए थे अंपायर: हरभजन सिंह June 14, 2020 at 01:49AM

नई दिल्ली भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2008 में सिडनी में खेला गया टेस्ट मैच ( India vs Australia) कई कारणों से विवादों में रहा था। मैदान पर जहां अंपायरिंग की गलतियां, खिलाड़ियों में नोंकझोंक देखने को मिली थी, लेकिन सबसे बड़ा विवाद 'मंकीगेट' (Monkeygate Incident) था, जिसमें भारतीय ऑफ स्पिनर () और ऑस्ट्रेलिया के एंड्र्यू साइमंड्स शामिल थे। उस मैच को याद करते हुए हरभजन ने कहा कि तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग () खुद अंपायर की तरह व्यवहार कर रहे थे। हरभजन ने भारतीय टेस्ट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के यूट्यूब शो आकाशवाणी पर कहा, 'जब मैं मैच की बात करता हूं तो मुझे लगता है कि पॉन्टिंग खुद ही अंपायर बन गए थे। वह कैच पकड़ने का दावा कर रहे थे और खुद ही फैसले सुना रहे थे।' हरभजन ने कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई कहते हैं कि जो मैदान पर हुआ उसे मैदान पर ही छोड़ देना चाहिए, लेकिन जो विवाद मेरे और साइमंड्स के बीच हुआ, वो मैदान के बाहर चला गया।' ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भारत को करीबी मुकाबले में आखिरी दिन 122 रनों से हरा दिया। इस मैच में पांच शतक बने थे। साइमंड्स ने ही इस मैच में नाबाद 162 रन बनाए थे। हरभजन ने कहा, 'मैं और साइमंड्स एक दूसरे के काफी पास थे और हमारे पास सचिन तेंडुलकर थे। जब सुनवाई शुरू हुई तो मैथ्यू हेडन, एडम गिलक्रिस्ट, माइकल क्लार्क और रिकी पॉन्टिंग, चारों ने कहा कि हमने भज्जी को साइमंड्स से कुछ कहते सुना है।' उन्होंने कहा, 'मैं सोच रहा था कि तुम लोग तो पास में ही नहीं थे, जहां तक कि सचिन भी नहीं जानते थे कि क्या हुआ है। सिर्फ मैं और साइमंड्स जानते थे कि क्या हुआ है।' इस ऑफ स्पिनर ने कहा, 'मैं विवादों में फंस गया। सुनवाई हुई और मैं काफी डरा हुआ था कि मेरे साथ क्या हो रहा है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने मुझे माइकल जैक्सन बना दिया था। मेरा पीछा लगातार कैमरे कर रहे थे।'

यादें: सुशांत के हेलीकाप्टर शॉट ने धोनी को भी चौका दिया था June 14, 2020 at 01:05AM

नई दिल्ली करिश्माई विकेटकीपर बल्लेबाज के हेलीकॉप्टर शॉट का मुरीद उनका हर प्रशंसक है लेकिन भारतीय टीम का यह पूर्व कप्तान बॉलीवुड अभिनेता के हेलीकॉप्टर शॉट को देखकर चौक गया था। सुशांत ने 2016 में धोनी के जीवन पर बनी फिल्म ‘एम. एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’में उनके किरदार को बड़े पर्दे पर जीवंत किया था। सुशांत ने रविवार को अपने घर पर खुदकुशी कर ली। उन्होंने बांद्रा (मुंबई) में अपने घर फांसी लगाकर जान दे दी। फिल्म की रिलीज से पहले संवाददाता सम्मेलन में धोनी ने कहा था कि सुशांत का हेलीकॉप्टर शॉट खेलने का तरीका बिल्कुल उनके जैसा है। धोनी ने तब कहा था, ‘सुशांत का हेलीकॉप्टर शॉट बिल्कुल मेरे जैसा है, शूटिंग के लिए अभ्यास के दौरान वह इस शॉट को कई बार मुझसे भी अच्छा खेलते थे।’ सुशांत ने इस फिल्म में धोनी के किरदार को शानदार तरीके से पर्दे पर उतारा था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे भी गाड़े थे। सुशांत ने फिल्म की रिलीज से पहले कहा था कि धोनी जब से भारतीय टीम में आए है वह उनके प्रशंसक हैं। सुशांत ने कहा था कि जब वह क्रिकेट खेलते थे किसी ने सोचा भी नहीं था कि बिहार-झारखंड का कोई लड़का भारतीय टीम में जाएगा। सुशांत ने कहा था, 'पहली बार मैंने धोनी को 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में देखा था। वह लंबे बाल रखते थे और करियर के शुरुआती दौर में ही वह आत्मविश्वास से भरा हुअआ था। एक मैच में उन्होंने 148 रन की पारी खेली थी। इस मैच के बाद से ही मैं एक प्रशंसक के तौर पर धोनी को फॉलो करता हूं और मुझे पहली बार धोनी से मिलने का मौका 2006-07 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान ही मिला था और तब मैंने उनके साथ फोटो भी खिचवाई थी।’ सुशांत ने कहा था कि वह धोनी के अलावा सचिन तेंडुलकर और वीरेन्द्र सहवाग के भी प्रशंसक हैं। उन्होंने कहा था, ‘मैं तेंडुलकर और सहवाग का प्रशंसक रहा हूं लेकिन धोनी मेरे चहेते है क्योंकि उन्होंने छोटे शहर के युवाओं को सपने को पूरा करने का हौसला दिया है।’

सुशांत को यूं मिली थी 'धोनी', MS भी हो गए थे फैन June 14, 2020 at 12:24AM

नई दिल्लीमहज 34 साल की उम्र में बॉलिवुड ऐक्टर सभी को छोड़कर चले गए। सुशांत ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान का किरदार फिल्मी पर्दे पर इतना बेहतरीन निभाया कि खुद माही भी उनके फैन बन गए थे। बिहार में जन्मे सुशांत ने धोनी की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में लीड रोल निभाया। जैसे ही खबर मिली कि ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने घर में आत्महत्या कर ली, तो बॉलिवुड जगत ही नहीं बल्कि क्रिकेट जगत भी सकते में आ गया। सभी के मन में बस यही सवाल था कि सुशांत ने ऐसा क्यों किया। काइ पो चे, शुद्ध देसी रोमांस जैसी फिल्मों में काम करने वाला यह ऐक्टर बांद्रा के अपने घर में अकेला रहता था। पढ़ें, किरण मोरे ने दी थी ट्रेनिंगसुशांत ने 'एमएस धोनी' फिल्म में दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज की तरह बालों का स्टाइल बनाया, घंटों विकेटकीपिंग की, कई वीडियो देखे और तब जाकर उन्होंने इस किरदार को जीवंत कर दिया। धोनी के किरदार के लिए सुशांत को पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे ने ट्रेनिंग दी थी। ट्रेनिंग के दौरान टूट गई थीं सुशांत की उंगलियांएक रिपोर्ट में बताया गया था कि ट्रेनिंग के दौरान किरण के हाथों में एक डंडा होता था और वह रोज धूप में सुशांत से तीन-चार घंटे विकेटकीपिंग प्रैक्टिस कराते थे। ट्रेनिंग कितनी कड़ी थी, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सुशांत की दो उंगलियां इस दौरान टूट गई थीं। सुशांत ने अपनी पहली फिल्म 'काई पो चे' में भी एक क्रिकेटर का रोल प्ले किया था। पढ़ें, क्यों चुना, खुद भी नहीं पतासुशांत ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो खुद नहीं जानते कि धोनी के किरदार के लिए उन्हें ही क्यों चुना गया। यह किरदार उनको इतना पसंद था कि उन्होंने इस बारे में कभी पूछा भी नहीं। हालांकि सुशांत ने यह भी कहा था कि वह बिहार से होने के कारण अच्छे से इस किरदार को निभा सकते थे। इसके अलावा छोटे शहर से निकलकर पूरी दुनिया पर जिस तरह से धोनी छाए, उसे भी सुशांत ने खुद में करीब से देखा था। मुश्किल से मिली थी धोनी की मंजूरीइसके बारे में एक न्यूज रिपोर्ट में कहा गया था कि जब नीरज पांडे 'बेबी' फिल्म बना रहे थे तो धोनी के मैनेजर अरुण पांडे ने उन्हें धोनी की जिंदगी पर आधारित फिल्म बनाने के बारे में कहा था। हालांकि धोनी से इसकी मंजूरी मिलने में भी काफी वक्त लगा। इसके बाद उनकी तरह दिखने, शॉट लगाने और फिल्म में उनके किरदार को लेकर किसी तरह की कमी ना रहने पाए, इसके चलते सुशांत ने काफी बार धोनी से मुलाकात भी की।

वेस्टडंडीज के बाद ईसीबी पाकिस्तान टीम को लाने के लिए भी चार्टर्ड प्लेन भेजेगी, इस पर करीब 5 करोड़ रु. खर्च होंगे June 14, 2020 at 12:20AM

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) वेस्टइंडीज के बाद पाकिस्तान टीम को लाने के लिए चार्टर्ड प्लेन भेजेगी। इस पर करीब 5 करोड़ रुपए खर्च होंगे। दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड के बीच इस पर सहमति हो चुकी है।

इसके बाद पाकिस्तान टीम इस महीने के अंत में ही इंग्लैंड चली जाएगी। पहले उसे जुलाई में जाना था। पाकिस्तान में कोरोना की वजह से हालात बिगड़ रहे हैं। इसी वजह से पीसीबी को टीम का ट्रेनिंग कैम्प भी रद्द करना पड़ा। अब पाकिस्तान टीम इंग्लैंड में ट्रेनिंग करेगी और इसका सारा खर्चा ईसीबी उठाएगी। इसमें खिलाड़ियों के होटल में ठहरने, खाने-पीने और ट्रैवल तक का खर्च शामिल है। वेस्टइंडीज के मामले में भी ईसीबी ही सारा खर्चा उठा रही है।

ईसीबी को पाकिस्तान और वेस्टइंडीज सीरीज सेमीडिया राइट्स के नाम पर ब्रॉडकास्टर्स (स्काय और बीबीसी) और स्पॉन्सर्स से करीब 100 मिलियन डॉलर (750 करोड़ रुपए) की कमाई का अनुमान है। ऐसे में इस कमाई को सुरक्षित रखने के लिए वह पाकिस्तान टीम का सारा खर्चा उठा रही है। फिर चाहें टीम को सुरक्षित माहौल में लाने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट ही क्यों न भेजनी पड़े।

दौरे के लिए हामी भरने से पीसीबी को कुछ मिल रहा?
ईसीबी पर यह आरोप लग रहे हैं कि उसने इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार होने की एवज में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को तीन मिलियन डॉलर यानी 22.50 करोड़ रुपए का ब्याज मुक्त लोन दिया है। हालांकि, क्रिकेट वेस्टइंडीज ने इन आरोपों को खारिज किया है।

सीडब्ल्यूआई के अध्यक्ष रिकी स्केरिट कह चुके हैं कियहआरोप गलत हैं। इसमें सिर्फ राजनीति है। अब पाकिस्तान के मामले में भी यही सवाल खड़ा हो रहा है कि उसे भी इंग्लैंड दौरा करने के एवज में ईसीबी से कुछ मिल रहा है?

इंग्लैंड से किसी तरह की सौदेबाजी नहीं हुई: मिस्बाह

पाकिस्तान के हेड कोच और चीफ सिलेक्टर मिस्बाह-उल-हक ने इंग्लैंड दौरे के पीछे किसी भी तरह की सौदेबाजी से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि हमारे दिमाग में यह बात नहीं है कि हम इंग्लैंड दौरे पर जा रहे हैं तो बदले में ईसीबी में हमें कुछ दे या वो हमारे यहां खेलने आए। हमारे लिए ज्यादा जरूरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी है। फिर वह कहीं भी हो। खिलाड़ियों का मैदान पर आना ही जरूरी है।

2009 में श्रीलंका टीम की बस पर लाहौर में हुए आतंकी हमले के बाद से ही ज्यादातर टीमें पाकिस्तान दौरे पर नहीं जा रही हैं। हालांकि, इसी साल जनवरी में बांग्लादेश टीम पाकिस्तान दौरे पर गई थी। इंग्लैंड टीम 15 साल पहले पाकिस्तान गई थी।

पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 3 टेस्ट की सीरीज खेलनी है

पाकिस्तान टीम को इंग्लैंड दौरे पर अगस्त-सितंबर में 3 टेस्ट और 3 टी-20 की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट 30 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा। वहीं, टी-20 सीरीज की शुरुआत 29 अगस्त से होगी। इस दौरे के लिए पीसीबी ने बीते शुक्रवार को 29 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था। इसके अलावा 4 खिलाड़ियों को रिजर्व में रखा गया है। पूर्व कप्तान सरफराज अहमद की 8 महीने बाद टीम में वापसी हुई है।

दौरे से पहले खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट होगा
टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर बिलाल आसिफ, इमरान बट्ट, मूसा खान और मोहम्मद नवाज को शामिल किया गया है। इंग्लैंड जाने से पहले सभी 29 खिलाड़ियों का 20 और 25 जून को कोरोना टेस्ट होगा। इनमें से कोई पॉजिटिव पाया जाता है, जो रिजर्व खिलाड़ी उनकी जगह लेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच और चीफ सिलेक्टर मिस्बाह-उल-हक ने इंग्लैंड दौरे के पीछे किसी भी तरह की सौदेबाजी से इनकार किया है। -फाइल

सुशांत सिंह राजपूत ने किया सुइसाइड, स्पोर्ट्स वर्ल्ड हैरान, जानें किसने क्या कहा June 13, 2020 at 11:43PM

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी पर बनी फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के लीड हीरो ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने रविवार को मुंबई में अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ऑटोबायोग्रफी में धोनी के किरदार को बखूबी जीने वाला यह स्टार ऐक्टर क्रिकेट फैन्स के आंखों में आसू दे गया। इस दुखद खबर से स्पोर्ट्स वर्ल्ड भी हैरान है। क्रिकेटर वीरेंदर सहवाग, इरफान पठान से लेकर बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और ज्वाला गुट्टा तक ने पसंदीदा हीरो के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Life is fragile and we don’t know what one is going through. Be kind. <a href="https://twitter.com/hashtag/SushantSinghRajput?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#SushantSinghRajput</a> Om Shanti <a href="https://t.co/zJZGV96mmb">pic.twitter.com/zJZGV96mmb</a></p>&mdash; Virender Sehwag (@virendersehwag) <a href="https://twitter.com/virendersehwag/status/1272097329055543297?ref_src=twsrc%5Etfw">June 14, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">I chatted with him last at the Taj Hotel Gym, I praised him for his work in Kedarnath &amp; his reply was ‘Bhai please do watch chhichhore’ you will love it!</p>&mdash; Irfan Pathan (@IrfanPathan) <a href="https://twitter.com/IrfanPathan/status/1272097059282149378?ref_src=twsrc%5Etfw">June 14, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Gone way too soon. Its shocking and even more sad to loose such a young talented actor and a human. You will be missed on screen dhoni.<a href="https://twitter.com/hashtag/SushantSinghRajput?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#SushantSinghRajput</a> 😢 <a href="https://t.co/WCMJUytakW">pic.twitter.com/WCMJUytakW</a></p>&mdash; Saina Nehwal (@NSaina) <a href="https://twitter.com/NSaina/status/1272097277658624000?ref_src=twsrc%5Etfw">June 14, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">I must admit to being shaken. <a href="https://twitter.com/hashtag/SushantSinghRajput?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#SushantSinghRajput</a></p>&mdash; Harsha Bhogle (@bhogleharsha) <a href="https://twitter.com/bhogleharsha/status/1272097492306255874?ref_src=twsrc%5Etfw">June 14, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Can’t be 😟💔</p>&mdash; Gutta Jwala (@Guttajwala) <a href="https://twitter.com/Guttajwala/status/1272095409503002626?ref_src=twsrc%5Etfw">June 14, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Omg no no no!!!</p>&mdash; Ashwin (During Covid 19)🇮🇳 (@ashwinravi99) <a href="https://twitter.com/ashwinravi99/status/1272096434095927297?ref_src=twsrc%5Etfw">June 14, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

जब धोनी बनकर पर्दे पर छा गए थे सुशांत सिंह राजपूत June 13, 2020 at 11:17PM

नई दिल्लीटीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज का फिल्मी पर्दे पर किरदार निभाने वाले बॉलिवुड ऐक्टर ने आत्महत्या कर ली। भारत को अपनी कप्तानी में टी20 और वनडे वर्ल्ड कप जिताने वाले धोनी की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' साल 2016 में रिलीज हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके घर में काम करने वाले नौकर ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। हालांकि आत्महत्या के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चला है लेकिन इस खबर ने सभी को सकते में डाल दिया। पढ़ें, धोनी को पर्दे पर निभाने के लिए की कड़ी मेहनत, बाल भी बढ़ाएसुशांत सिंह के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' रही जिसने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया था। इतना ही नहीं, खुद सुशांत सिंह ने भी माना था कि उन्होंने धोनी को फिल्मी पर्दे पर निभाने के लिए काफी मेहनत की थी। उन्होंने धोनी के जैसे ही लंबे बालों का स्टाइल भी रखा। जब इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपने करियर की शुरुआत की थी, तो उनके बाल काफी लंबे होते थे। फिल्म ने की 200 करोड़ की कमाई'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म के बाद कुछ लोग तो सुशांत को ही फिल्मी पर्दे का धोनी कहने लगे थे। टीवी सीरियल में भी किया कामइसके अलावा उन्होंने 'केदारनाथ' और छिछोरे जैसी फिल्मोंं में काम किया था। उन्होंने टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' से घर-घर में पहचान बनाई थी। करीब 9 महीने पहले उनकी फिल्म छिछोरे आई थी लेकिन वह बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा सकी। कुछ दिन पहले उनकी मैनेजर ने भी आत्महत्या कर ली थी।

भज्जी का वीडियो, यूजर ने पूछा- कितना जवान बनोगे June 13, 2020 at 10:30PM

नई दिल्लीघातक कोरोना वायरस के कारण भारतीय क्रिकेट और इससे जुड़ी गतिविधियों पर फिलहाल विराम लगा हुआ है लेकिन क्रिकेटर फिटनेस को लेकर मेहनत लगातार कर रहे हैं। टीम इंडिया से पिछले करीब 4 साल से बाहर चल रहे ऑफ स्पिनर ने रविवार को ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया जिसमें वह एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। 39 वर्षीय हरभजन ने इस वीडियो में अपने हाथ में एक डम्बल (वजन) ले रखा है और उसके साथ वह स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं। फैंस के बीच 'भज्जी' से मशहूर इस दिग्गज स्पिनर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'संडे हो या मंडे, एक्सरसाइज पहले और जरूरी। गुड डे।' पढ़ें, इस पर भज्जी को कई यूजर्स ने मजेदार कॉमेंट लिखे। भारत राजपूत नाम के एक यूजर ने लिखा, 'बिल्डिंग कमजोर हो गई है।' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पाजी और कितना जवान बनोगे।' देवराज नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पाजी WWE में जाने का विचार है क्या?' करियर में अब तक 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके हरभजन करीब 4 साल से टीम से बाहर हैं। यदि कोरोना वायरस के कारण को स्थगित नहीं किया जाता तो वह फिलहाल इस प्रतिष्ठित लीग में अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखा रहे होते। हरभजन के नाम टेस्ट में 417, वनडे में 269 और टी20 इंटरनैशनल में 25 विकेट हैं। उन्होंने टेस्ट में 2 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए हैं।

लार बैन से बिगड़ेगा खेल का संतुलन: मार्क टेलर June 13, 2020 at 10:12PM

मेलबर्नऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने रविवार को आगाह किया कि कोविड-19 के खतरे को रोकने के लिए लार के उपयोग पर प्रतिबंध से टेस्ट क्रिकेट में बल्ले और गेंद के बीच संतुलन बिगड़ सकता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए अंतरिम स्वास्थ्य उपायों के तहत गेंद पर लार लगाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसके बाद यह कहा जाने लगा है कि इससे खेल बल्लेबाजों के अधिक अनुकूल बन जाएगा। टेलर ने चैनल 9 से कहा, ‘मुझे लगता है कि यह थोड़ा चिंता का विषय है क्योंकि मैं विशेषकर टेस्ट क्रिकेट में चाहता हूं कि गेंद बल्ले पर थोड़ा दबदबा बनाए। जब टेस्ट क्रिकेट इस तरह से खेला जाता है तो वह बेहतर मैच होता है।’ इस 55 वर्षीय पूर्व सलामी बल्लेबाज को लगता है कि गेंद पर लार नहीं लगाने से बल्लेबाज के लिए गेंद का अनुमान लगाना आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा, ‘मेरी चिंता यह है कि अगर खिलाड़ी गेंद को नहीं चमका पाएगा और गेंद सीधी जाती है और उसका अनुमान लगाया जा सकता है तो फिर अधिक से अधिक रन बनेंगे, टेस्ट क्रिकेट में बड़े से बड़े स्कोर देखने को मिलेंगे।’ टेलर ने कहा, ‘और यह सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेट नहीं है। टेस्ट क्रिकेट तब बेहतर होता है जबकि स्कोर 300 रन के आसपास हो।’ आईसीसी के नए नियमों के अनुसार गेंद पर लार लगाने पर खिलाड़ी को दो बार चेतावनी दी जाएगी। अगर वह फिर से ऐसा करता है तो टीम को पांच रन की पेनल्टी भुगतनी पड़ेगी।

केएल राहुल ने कहा- बैन से वापसी के बाद स्वार्थी हो गया था, जब खुद की जगह टीम के लिए खेलना शुरू किया तो कामयाबी मिली June 13, 2020 at 10:04PM

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल का मानना है कि पिछले साल बैन से वापसी के बाद वह स्वार्थी हो गए थे और खुद के लिए खेलते थे। इसी वजह से वे फेल हुए लेकिन जब दोबारा टीम के लिए खेलना शुरू किया तो प्रदर्शन पहले से बेहतर हो गया।उन्होंने इंडिया टुडे से बातचीत में यह कहा।

राहुल और हार्दिक पंड्या को पिछले साल जनवरी में 'कॉफी विद करण' शो में महिलाओं के खिलाफ अभद्र टिप्पणीकरने के बाद बीसीसीआई ने सस्पेंड कर दिया था। उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे से बीच में ही वापस बुला लिया गया था। हालांकि, जनवरी के आखिरी हफ्ते में उन पर लगा प्रतिबंध हटा लिया गया और घरेलू मैच में बेहतर प्रदर्शन के दम पर उन्होंने दोबारा टीम में वापसी की।

'अब सिर्फ टीम के लिए खेलता हूं'

उन्होंने आगे कहा कि सस्पेंड होने के बाद मुझे लगा कि क्रिकेटर का करियर बहुत छोटा है। शायद 10-12 साल ही मेरे पास होंगे। ऐसे में मुझे पूरी ताकत औरसमय बेहतर बल्लेबाज बनने के साथ ही टीम के लिए लगाना चाहिए। सोच में इसी बदलाव ने मुझे दबाव से निपटने में मदद की और मैं टीम के लिए अच्छा करने के बारे में सोचने लगा। इससे मेरे खेल में काफी सुधार आया।

राहुल ने विराट से कम पारियों मेें 4 वनडे शतक लगाए

राहुल सबसे कम पारियों में 4 वनडे शतक लगाने के मामले में विराट कोहली से आगे हैं।उन्होंने 31 पारियों में 4शतक लगाए हैंतो विराट ने इसके लिए 36 पारियां खेली थीं। धवन ने सबसे कम 24 पारियों में चार शतक लगाए हैं।

राहुल के टेस्ट में 2 हजार रन

इस बल्लेबाज ने अब तक 36 टेस्ट में 56.45 स्ट्राइक रेट से 2006 रन बनाए हैं, जबकि 32 वनडे में 87.06केस्ट्राइक रेट से1239 रन बनाए हैं। वहीं, 42 टी-20 में 146.10 स्ट्राइक रेट के साथ 1461 रन उनके नाम हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
केएल राहुल ने अब तक 36 टेस्ट में 56.45 स्ट्राइक रेट से 2006 और 32 वनडे में 1239 रन बनाए हैं। -फाइल

बैन रहा मेरी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट: केएल राहुल June 13, 2020 at 09:30PM

नई दिल्लीभारतीय बल्लेबाज का मानना है कि पिछले साल एक टीवी कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को लेकर की गई टिप्पणी के बाद उन्हें जब निलंबन झेलना पड़ा तो इससे उनकी खेल के प्रति सोच पूरी तरह से बदल गई। परिणाम यह रहा कि वह लगातार अच्छा प्रदर्शन करने लगे। राहुल और को ‘’ कार्यक्रम में की गई टिप्पणियों के कारण कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी थी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की प्रशासकों की समिति ने उन्हें निलंबित कर दिया था। उन्हें पिछले साल जनवरी में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच से ही वापस स्वदेश बुला दिया गया था। राहुल ने कहा, ‘मैंने 2019 के बाद अलग तरह से सोचना शुरू किया और मेरे अच्छे प्रदर्शन का काफी श्रेय इसी को जाता है। उस निलंबन और जो कुछ हुआ तो तब मैं स्वार्थी होना चाहता था और खुद के लिए खेलना चाहता था लेकिन मैं नाकाम रहा। इसलिए मैंने खुद से कहा कि मुझे वह सब करना चाहिए जो टीम मुझसे चाहती है।’ बेजोड़ फॉर्म में बैटिंग और विकेट के पीछे भी दमदार इसके बाद राहुल का भाग्य चमक गया और उन्होंने सीमित ओवरों की क्रिकेट में न सिर्फ ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाला बल्कि वनडे में पांच पारियों में 75.75 की औसत और 144.77 की औसत से 303 रन भी बनाए। टी20 अंतरराष्ट्रीय में पारी का आगाज करते हुए उन्होंने 56.00 की औसत और 144.51 के स्ट्राइक रेट से 224 रन बनाए। राहुल ने कहा कि निलंबन के बाद उन्हें अहसास हुआ कि क्रिकेटर का करियर कितना छोटा होता है और ऐसे में उन्होंने अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगानी शुरू की। इस तरह से बने टीम मैन उन्होंने कहा, ‘हम सभी जानते हैं कि हमारा करियर बहुत लंबा नहीं होता है और 2019 के बाद मुझे अहसास हुआ कि मेर पास अभी 12 या 11 साल बचे हुए हैं और मुझे अपना सारा समय और ऊर्जा एक अच्छा खिलाड़ी और ‘टीम मैन’ बनने पर लगानी चाहिए।’ राहुल ने कहा, ‘सोच में बदलाव में से वास्तव में मदद मिली और जब मैंने टीम के लिए अच्छा करने, एक चैंपियन टीम का हिस्सा बनने और मैच में अपने खेल से बदलाव लाने के बारे में सोचना शुरू किया तो इससे काफी दबाव भी हट गया।’ रोहित के बड़े फैन राहुल ने कहा कि रोहित शर्मा का उन्हें काफी सहयोग मिला और वह भारत की सीमित ओवरों की टीम के उपकप्तान के बड़े प्रशंसक हैं। उन्होंने कहा, ‘रोहित की बातों से हैरान था (कि टी20 अंतरराष्ट्रीय में सलामी बल्लेबाज के लिए केएल राहुल पहली पसंद हैं और इसके बाद उनमें या शिखर धवन में से किसी का चयन करना चाहिए)। मैं उनकी बल्लेबाजी का बड़ा प्रशंसक रहा और मैं पिछले कुछ वर्षों से उनके साथ खेल रहा हूं।' राहुल ने कहा, ‘वह टीम में ऐसा शख्स है जिसने मुझे यह अहसास दिलाया है कि उन्हें मुझ पर बहुत अधिक भरोसा है। मैंने देखा कि कई अवसरों पर उन्होंने मेरा पक्ष लिया और मेरे साथ खड़े रहे। इससे आपका काफी मनोबल बढ़ता है।’

सिमन्स बोले, खाली स्टेडियम में खेलने से विंडीज को फायदा June 13, 2020 at 09:11PM

मैनचेस्टरवेस्टइंडीज के कोच का मानना है कि कोविड-19 महामारी के चलते अगले महीने जब जैव सुरक्षित (बायो-सेफ) वातावरण में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी होगी तो उनकी टीम इंग्लैंड के खिलाफ खाली स्टेडियमों में खेलने से थोड़ा फायदे में रहेगी। इस वायरस के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मार्च से ही ठप पड़ा है। वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच आठ जुलाई से साउथैम्पटन में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से इसकी वापसी होगी। सिमन्स से यहां टीम के अभ्यास स्थल से वीडियो कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘मैं नहीं जानता कि इससे हमारी जीत की संभावना बढ़ेगी, क्योंकि दोनों टीमें एक जैसे माहौल में खेलेंगी।’ पढ़ें, उन्होंने कहा, ‘हमारे लिए अच्छी बात है कि इंग्लैंड की टीम को दर्शकों का समर्थन नहीं मिलेगा। इस तरह से इससे हमें मदद मिले। इस तरह से सोचा जाए तो यह अच्छा है।’ सिमन्स का मानना है कि अपने समर्थकों की कमी के अलावा इंग्लैंड को लंबे समय तक प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहने का भी खामियाजा भी भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड ने हाल में कोई दौरा नहीं किया जबकि हम स्वदेश में क्रिकेट खेल रहे थे। यह हमारे लिए अच्छी बात है।’ वेस्टइंडीज ने 18 महीने पहले अपनी सरजमीं पर इंग्लैंड को 2-1 से हराया था और अगर वह तीन टेस्ट मैचों की सीरीज को बराबर करने में भी सफल रहता है तो विजडन ट्रोफी उसी के पास रहेगी। सिमन्स ने हालांकि स्वीकार किया कि उनकी टीम को शिमरोन हेटमेयर, डैरेन ब्रावो और कीमो पॉल की कमी खलेगी जिन्होंने महामारी के कारण ब्रिटेन का दौरा करने से इंकार कर दिया था। कोच सिमन्स ने कहा, ‘हम जानते हैं कि हमें किसकी कमी खलेगी लेकिन इस तरह की स्थिति में हमें मौजूद खिलाड़ियों के साथ कड़ी मेहनत करनी होगी और यह सुनिश्चित करना होगा कि वह उन खिलाड़ियों की कमी नहीं खलने दें।’

संगकारा ने कहा- कोहली में खेल के लिए गजब का जुनून, ब्रैडमेन के बाद वह दूसरे सबसे बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं June 13, 2020 at 08:50PM

श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने शनिवार को विराट कोहली की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तानसर डॉन ब्रैडमेन के बाद दूसरे सबसे बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं। उनमें इस मुकाम तक पहुंचने की पूरी क्षमता औरकाबिलियत है। संगकारा ने द 'आरके शो' में यह बात कही।

संगकारा ने कहा कि कोहली की फिटनेस कमाल की है। मैंने खेल के लिए उनके जुनून को करीब से देखा है। सबसे अच्छा यह है कि वह मैदान पर अभी भी अपना बेस्ट दे सकते हैं। वे शारीरिक, मानसिक तौर पर बहुत मजबूत हैं। ऐसे में उनके पास डॉन ब्रैडमैन के बाद दूसरा सबसे महान खिलाड़ी बनने का मौका है।

मैंने कोहली जैसा खिलाड़ी नहीं देखा: संगकारा

उन्होंने आगे कहा कि मौजूदा दौर में उनके जैसे खिलाड़ी बहुत कम हैं। मैंने अपनी जिंदगी में जितने भी खिलाड़ी देखे हैं, उसमें से कोहली बेस्ट हैं।उनमें जो एक बात मुझे सबसे अच्छी गलती है वह उनका खेल के लिए जुनून। वे मैदान पर कभी भी अपनी भावनाओं को जाहिर करने से नहीं हिचकते हैं फिर चाहें कप्तानी कर रहे हों या टीम को जीत दिलाने की लड़ाई। वे बल्लेबाजी के दौरान बहुत ज्यादा रिस्क नहीं लेते। लेकिन फिर भी असरदार नजर आते हैं।

विलियम्सन ने भी कोहली की तारीफ की थी

संगकारा से कुछ दिन पहले ही न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने भी कोहली की तारीफ की थी। तब उन्होंने भारतीय कप्तान को लेकर कहा था, मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे विराट कोहली के खिलाफ खेलने का मौका मिला। कम उम्र में ही उनसे मिलना और फिर उनके क्रिकेट के सफर को करीब से देखना वाकई शानदार रहा।

रन बनाने के मामले मेंब्रैडमेन से आगे कोहली

डॉन ब्रैडमेन को क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा बल्लेबाज माना जाता है। हालांकि, उन्होंने सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही खेला लेकिन उसमें भी उनका औसत 99.94 है, जिसे हासिल करना बहुत मुश्किल है। हालांकि टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से कोहली ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी को पीछे छोड़ चुके हैं। कोहली ने 86 टेस्ट में 53.62 की औसत से 7240 रन बनाए हैं।

उन्होंने टेस्ट में 27 शतक भी लगाए हैं। वहीं, डॉन ब्रैडमैन ने 52 टेस्ट में 99.94 की औसत से 6996 रन बनाए थे। कोहली का तीनों फॉर्मेट (वनडे, टेस्ट और टी-20) में औसत 50 से ज्यादा है जबकि वे अब तक टेस्ट और वनडे दोनों को मिलाकर 70 शतक लगा चुके हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से डॉन ब्रैडमेन को पीछे छोड़ चुके हैं। कोहली ने 86 टेस्ट में 7240 रन बनाए हैं, जबकि ब्रैडमेन के 6996 रन हैं। -फाइल

अफरीदी को कुकर्मों की सजा, भड़के आकाश चोपड़ा June 13, 2020 at 08:15PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस मुश्किल वक्त में उन्होंने लोगों से दुआओं की मांग की थी। हालांकि, उनकी भारत विरोधी इमेज की वजह से तमाम भारतीय क्रिकेट फैन्स ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कुछ न कुछ लिखा। इसी क्रम में एक यूट्यूबर ने एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उसने दावा किया था कि महामारी के चपेट में आने की वजह है अफरीदी के कुकर्म। यह हालांकि बात भारतीय पूर्व क्रिकेटर और कॉमेंटेटर को कुछ खास रास नहीं आई। उन्होंने स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए न केवल उस यूट्यूबर की क्लास लगाई, बल्कि अफरीदी की सेहत के लिए दुआएं भी कीं। उन्होंने यूट्यूबर के कॉमेंट को संवेदनहीन और अमानवीय करार दिया है। पढ़ें- उन्होंने लिखा- क्या हम गंभीर हैं? संवेदनशीलता... मानवता... अतीत की बात है? आपको शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है शाहिद। दूसरी ओर, भारतीय पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने एक दिन पहले कहा था, 'मेरे अफरीदी के बीच राजनीतिक मतभेद हैं, जो शायद हमेशा रहेंगे। लेकिन कोरोना किसी को नहीं होना चाहिए और मैं उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना करता हूं।' उल्लेखनीय है कि अफरीदी हाल ही में उस वक्त विवादों में आ गए थे, जब उन्होंने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी और कश्मीर पर बयान दिया था। इससे पहले भी वह भारत और भारतीय क्रिकेटरों के खिलाफ बयान देने के लिए बदनाम रहे हैं।

युवी को याद आए 'जवानी के दिन', गांगुली ने दिया रिप्लाई June 13, 2020 at 08:50PM

नई दिल्लीखतरनाक कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट जगत की दिग्गज हस्तियां अपने-अपने घर पर समय बिता रही हैं और सोशल मीडिया पर पुरानी यादें ताजा कर रही हैं। इसी बीच भारत के पूर्व धुरंधर ऑलराउंडर ने भी अपनी एक पुरानी तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में उनके साथ पूर्व ओपनर वीरेंदर सहवाग, स्पिनर हरभजन सिंह, पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ, दिनेश मोंगिया, दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण और टीनू योहानन नजर आ रहे हैं। फैंस के बीच 'युवी' से मशहूर इस दिग्गज ने फैंस से पूछा कि यह तस्वीर कब की है। पढ़ें, 2011 वर्ल्ड कप चैंपियन टीम के सदस्य रहे युवराज ने फोटो के कैप्शन में लिखा, 'ब्लास्ट फ्रॉम द पास्ट, जवानी के दिन।' उन्होंने तस्वीर के साथ हरभजन सिंह, वीवीएस लक्ष्मण, सहवाग और मोहम्मद कैफ को टैग भी किया। युवराज की इस तस्वीर में भले ही पूर्व कैप्टन और मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष नहीं हैं लेकिन उन्होंने कॉमेंट में बताया कि यह तस्वीर कब की है। गांगुली ने कॉमेंट में लिखा, 'ओह यंगी, लगता है जैसे इंग्लैंड का 2002 वाला दौरा। क्या शानदार दौरा था।' साल 2002 में ही भारत ने इंग्लैंड में नैटवेस्ट ट्रोफी जीती थी जब ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान पर फाइनल में सौरभ गांगुली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को मात दी थी। यह वही मैच था, जब युवराज और कैफ ने शानदार पारियां खेलकर जीत में अहम भूमिका निभाई थी। फाइनल में जीत के बाद गांगुली ने अपनी जर्सी उतार दी थी।