Tuesday, January 5, 2021

प्रोटोकॉल विवाद में फंसे 4 खिलाड़ी टीम में; रोहित-शुभमन ओपिनिंग करेंगे, उमेश की जगह सैनी खेलेंगे January 05, 2021 at 09:20PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में गुरुवार से खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। प्रोटोकॉल विवाद में फंसे 5 में से 4 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिल गई है। टीम में 2 बदलाव किए गए। मयंक अग्रवाल की जगह उप-कप्तान रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया। वे शुभमन के साथ ओपनिंग करेंगे। वहीं तेज गेंदबाज नवदीप सैनी तीसरे टेस्ट में अपना डेब्यू करेंगे। उन्हें उमेश यादव की जगह शामिल किया गया।

टीम इस तरह है
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

खराब फॉर्म की वजह से मयंक टीम से बाहर
मयंक अग्रवाल पिछले कुछ मैचों से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं। उन्होंने पिछले 5 मैच की 9 पारियों में 147 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 58 रन का रहा है।

मयंक के आखिरी 5 टेस्ट मैच में सिर्फ 147 रन बनाए

पहली पारी दूसरी पारी खिलाफ मैदान साल
14 बैटिंग नहीं किया बांग्लादेश ईडन गार्डन्स 22 नवंबर, 2019
34 58 न्यूजीलैंड बेसिन रिजर्व 21 फरवरी, 2020
7 3 न्यूजीलैंड हेगले ओवल 29 फरवरी, 2020
17 9 ऑस्ट्रेलिया एडिलेड ओवल 17 दिसंबर, 2020
0 5 ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड 26 दिसंबर, 2020

पुजारा और हनुमा खराब फॉर्म से जूझ रहे
मिडिल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। दोनों ने सीरीज में 2-2 टेस्ट खेले हैं। इसमें पुजारा ने 63 और विहारी ने 45 रन ही बनाए हैं। टीम की जीत के लिए इनका फॉर्म में आना जरूरी है।

रहाणे, रोहित और शुभमन पर रहेगा बल्लेबाजी का दारोमदार
कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी संभाल रहे अजिंक्य रहाणे सीरीज के टॉप स्कोरर हैं। रोहित के जुड़ने से टीम को मजबूती मिलेगी। रोहित पहली बार विदेश में ओपनिंग कर सकते हैं। शुभमन गिल ने भी बॉक्सिंग-डे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। मुश्किलों में घिरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार इन तीनों बल्लेबाजों के कंधों पर ही रहेगा।

गेंदबाजी में अश्विन-जडेजा के साथ बुमराह पर दारोमदार
भारतीय गेंदबाजी में शमी और उमेश के बाहर होने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी। इन्होंने अपने दम पर ही टीम को दूसरा टेस्ट भी जिताया था। सीरीज में अश्विन और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 10-10 विकेट लिए हैं।

तीन भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर सीरीज से बाहर
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी मोहम्मद शमी, उमेश यादव और लोकेश राहुल चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं। रेग्युलर कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर हैं। ऐसे में टीम की मुश्किलें काफी बढ़ चुकी हैं।

मौसम और पिच रिपोर्ट
सिडनी में गुरुवार को बारिश की आशंका है। इसके बाद अगले 4 दिन बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सिडनी की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। टेस्ट के चौथे और पांचवें दिन स्पिनर्स को भी मदद मिलेगी। ब्रिस्बेन और पर्थ की पिच की तरह यहां तेज गेंदबाजों को एक्स्ट्रा बाउंस नहीं मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर है। (फाइल फोटो)

न्यूजीलैंड  ने दूसरा टेस्ट एक पारी और 176 रन से जीता; ICCरैंकिंग में पहली बार वर्ल्ड नंबर वन बनी कीवी टीम January 05, 2021 at 08:38PM

न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान को टी-20 सीरीज के बाद टेस्ट सीरीज में भी हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान को एक पारी और176 रन से हराया। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से कब्जा कर लिया। न्यूजीलैंड ने पहला टेस्ट 101 रन से जीता था। इसके साथ ही पहली बार न्यूजीलैंड की टीम ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गई है। इससे पहले न्यूजीलैंड ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज पर भी 2-1 से कब्जा जमाया था।

इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की फाइनल की उम्मीदें बरकरार है। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल जून में खेला जाना है। न्यूजीलैंड ने लगातार 6 मैच जीते हैं। वहीं होम ग्राउंड पर अब तक लगातार खेले 17 मैचों में हार नहीं मिली है।

पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 186 रन ही बना सकी

पाकिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में 186 रन ही बना सकी। पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज दूसरी पारी में 50 रन नहीं बना सका। अजहर अली और जफर गौहर ही 37-37 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। केएल जेम्सन ने दूसरी पारी में 48 रन देकर 6 विकेट लिए। वे अब तक खेले 6 टेस्ट मैचों में 36 विकेट ले चुके हैं।
वहीं ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट लिए। वहीं टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने शाहीन अफरीदी का विकेट लिया।

न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 6 विकेट पर 659 रन पर पारी घोषित की थी
वहीं न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करत हुए पहली पारी में 6 विकेट पर 659 रन बनाकर पारी को घोषित कर दी थी। केन विलियम्सन ने 238 और हेनरी निकोल्स ने 157 और डेरिल मिचेल ने नाबाद 102 रन बनाए। वहीं पहली पारी में पाकिस्तान ने 297 रन ही बना सकी। पाकिस्तान को इसी महीने साउथ अफ्रीका के साथ घरेलू सीरीज खेलना है। जिसमें दो टेस्ट मैचों की सीरीज के साथ पांच टी-20 मैचों की सीरीज शामिल है।

ICC रैंकिंग में टॉप पांच टीमें

रैंकिंग टीम पॉइंट
1 न्यूजीलैंड 118
2 ऑस्ट्रेलिया 116
3 इंडिया 114
4 इंग्लैंड 106
5 साउथ अफ्रीका 96


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है। न्यूजीलैंड की यह लगातार छठी जीत है। वहीं न्यूजीलैंड पहली बार ICC टेस्ट वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंच गई है।

न्यूजीलैंड ICC टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची, पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में दी करारी मात January 05, 2021 at 08:51PM

क्राइस्टचर्च अपने इतिहास में पहली बार न्यूजीलैंड की टीम में पहले पायदान पर पहुंच गई है। सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान को पारी और 176 रन से हराने के बाद कीवी टीम रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंची। न्यूजीलैंड ने पहला मैच 101 रन से जीता था। न्यूजीलैंड अब 118 अंकों के साथ पहले नंबर पर है और ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर है। वहीं भारतीय टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वॉलिफाइ करने की रेस में भी शामिल हो गई है। वह टेस्ट चैंपियनशिप में अब तीसरे स्थान पर है। क्या रहा मैच में खास तेज गेंदबाज काइल जेमीसन ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 48 रन देकर छह विकेट लिए जिससे न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को पारी और 176 रन से हराकर दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया। पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 362 रन से पिछड़ने के बाद चौथे दिन अपनी दूसरी पारी में 186 रन पर आउट हो गई। न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के पहली पारी के 297 रन के जवाब में अपनी पहली पारी छह विकेट पर 659 रन पर समाप्त घोषित की थी। उसकी पारी के आकर्षण कप्तान केन विलियमसन (238) का दोहरा शतक तथा हेनरी निकोल्स (157) और डेरेल मिचेल (नाबाद 102) के शतक थे। पहली पारी में 69 रन देकर पांच विकेट लेने वाले जेमीसन ने इस तरह से मैच में 117 रन देकर 11 विकेट लिए। उन्होंने अब तक छह टेस्ट मैचों में चौथी बार पारी में पांच या अधिक विकेट और पहली बार मैच में 10 या अधिक विकेट लिये। न्यूजीलैंड ने इस सीजन में अपने चारों टेस्ट मैच जीते हैं।

विराट कोहली ने जिस गेमिंग प्लैटफॉर्म में किया निवेश, वह बनी टीम इंडिया की किट स्पॉन्सर January 05, 2021 at 08:31PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान (Virat Kohli) ने एक कंपनी में फरवरी 2019 में निवेश किया था। यह कंपनी आज भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ऑफिशल किट स्पॉन्सर और मर्चेंटाइज पार्टनर है। इससे हितों के टकराव के संभावित सवाल भी उठ सकते हैं। कोहली को बेंगलुरू स्थित कंपनी गैलेक्टस फनवेयर टेक्नोलॉजी ने 33.32 लाख रुपये कंपलसरी कन्वर्टिबल डिबेंचर्स (सीसीडी) आवंटित किए गए थे। यही कंपनी ऑनलाइन गेमिंग प्लैटफॉर्म मोबाइल प्रीमियर लीग (MPL) के मालिकाना हक वाली कंपनी है। कप्तान विराट कोहली MPLके ब्रांड ऐम्बेसेडर हैं। 17 नवंबर 2020 को बीसीसीआई ने MPLस्पोर्ट्स को भारतीय क्रिकेट टीम का नया किट स्पॉन्सर और ऑफिशल मर्चेंटाइडीज बनाने का ऐलान किया था। तीन साल के इस अनुबंध के तहत भारतीय पुरुष, महिला और अंडर-19 टीमों की जर्सी पर MPL का लोगो होगा। MPL स्पोर्ट्स को लाइसेंस जर्सी और अन्य टीम इंडिया की मर्चेंटडाइजी बेचने का अधिकार दिया गया है। कोहली को जनवरी 2020 में MPL का ब्रैंड ऐम्बेसेडर बनाया गया था। वह पहले भी इस गेमिंग प्लैटफॉर्म का समर्थन कर चुके हैं। खबर के मुताबिक 5 फरवरी 2019 को हुई बैठक में कोहली को CCDs अलॉट किए गए थे, इसके अलावा ग्लाकटस ने कॉर्नरस्टोन स्पोर्ट्स LLP को भी 16.66 लाख रुपये के 34 CCDs दिए गए। कॉर्नरस्टोन के सीईओ अमित अरुण सजदेह दो अन्य लिमिटेड लाइबिलिटी पार्टनरशिप में कोहली के पार्टनर हैं। इन कंपनियों के नाम मैगपी वेंचर्स LLP और विराट कोहली स्पोर्ट्स LLP है। कोहली और सजदेह के बीच एक और लिंक है। एक अन्य कंपनी, कॉर्नरस्पोर्ट्स ऐंड इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, जिसके सजदेह निदेशक हैं, कोहली के विज्ञापन अधिकारों को देखती है। इसके अलावा यही कंपनी केएल राहुल, ऋषभ पंत, उमेश यादव, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव और शुभमन गिल का काम भी देखती है। सजदेह ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में कहा, 'मैंने कई बार कहा है कि कोहली और कॉर्नरस्टोन जितने चाहे उतने बिजनस में निवेश करने के लिए फ्री हैं। जब तक विराट कॉर्नरस्टोन में निवेश न करें तब तक हितों का टकराव जैसा कोई मामला नहीं है।' बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारतीय बोर्ड को कोहली और कॉर्नरस्टोन के MPL में हिस्सेदारी के बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा, 'हम खिलाड़ियों के निवेश को ट्रैक करने की उम्मीद नहीं करते।' एक अन्य बीसीसीआई सदस्य ने कहा, 'कोहली भारतीय क्रिकेट में एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं और इस तरह के इंटर-कनेक्शन को आदर्श नहीं कहा जा सकता।'

Australia vs India: ऋषभ पंत ने दिखाया अपनी फिटनेस का जलवा January 05, 2021 at 07:25PM

सिडनी ऋषभ पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच से पहले जिम में कड़ी मेहनत कर रहे हैं। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने सिडनी टेस्ट मैच से पहले काफी पसीना बहा रहे हैं। पंत ने अपने इंस्टाग्राम पर ट्रेनिंग की दो क्लिप साझा की हैं। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट ने आईपीएल 2020 में उनकी फिटनेस लेवल को लेकर सवाल उठाए थे। हालांकि ऐसा लगता है कि पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप से पहले अपनी फिटनेस पर काफी काम किया है। पंत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दूसरे टेस्ट मैच से पहले काफी वक्त फिटनेस को सुधारने में लगाया। 14 दिन का क्वॉरनटीन पूरा करने के बाद पंत ने जिम में नियमित रूप से अपने फिटनेस सेशन की तस्वीरें साझा कीं। उन्होंने टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ भी फिटनेस सेशन किया। पंत ने मंगलवार को एक और वीडियो शेयर किया, इसमे पंत का ऐथलिटिज्म साफ नजर आ रहा है। इसमें वह एक के बाद एक लगातार तीन समरसॉट्स भी लगाए। ऋषभ पंत को ऐडिलेड में हुए पहले टेस्ट मैच में टीम में जगह नहीं मिल पाई थी लेकिन मेलबर्न में दूसरे टेस्ट में उन्हें ऋद्धिमान साहा के स्थान पर जगह दी गई। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने उस मैच में 40 गेंद पर 29 रन की पारी खेली थी। इसके अलावा पंत ने चार कैच भी लपके थे।

बेंगलुरु FC को 3-1 से हराया; मुंबई पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची January 05, 2021 at 07:19PM

इंडियन सुपर लीग के बुधवार को खेले गए मैच में मुंबई सिटी ने बेंगलुरु FC को 3-1 से हराया।मुंबई की नौ मैचों में यह सातवीं जीत है। वह 22 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। बेंगलुरु FC की लगातार तीसरी हार है। पॉइंट टेबल में टीम के 12 अंक है और वह तालिका में पांचवें नंबर पर है। पहले हाफ में बेंगलुरु हावी
मैच के नौवें मिनट में बेंगलुरु की ओर से पहला गोल किया गया। यह गोल फाल ने हेडर के जरिये किया। विपिन के कार्नर को हेरनान सांटाना ने हेड लिया। फिर बॉल हर्मनजोत खाबरा से डिफलेक्ट होकर गेंद पोस्ट की ओर गई, जिसे फाल ने लपकते हुए हेडर के जरिए पोस्ट में डाल दिया। इसके छह मिनट बाद विपिन सिंह ने मंडार राव देसाई के एक बेहतरीन क्रास पर गोल करते हुए मुम्बई को 2-0 से आगे कर दिया।

बेंगलुरु ने दूसरे हाफ के शुरुआत में किए बदलाव

दो गोल से पिछड़ रही बेंगलुरू ने दूसरे हाफ की शुरुआत दो बदलावों से की। 58वें मिनट में मुम्बई के अमे रानावडे को पीला कार्ड मिला और इसी मिनट में बेंगलुरू ने तीसरा बदलाव किया। 60दूसरी ओर मुम्बई ने 66वें मिनट में दो बदलाव किए। 69वें मिनट में सुपर-सब बार्थोलोमेव ओग्बेचे के एक प्रयास को बेंगलुरू के जुआनन ने बेकार कर दिया।
बेंगलुरु की ओर से कप्तान सुनील छेत्री ने गोल किया
71वें मिनट में बेंगलुरु के कप्तान सुनील छेत्री और क्लिटन सिल्वा ने एक अच्छा हमला बोला, लेकिन मुम्बई के कप्तान अमरिंदर ने उसे नाकाम कर दिया। 79वें मिनट में छेत्री ने पेनाल्टी पर गोल करके बेंगलुरु का खाता खोल दिया। वहीं 84वें मिनट में मुंबई ने एक गोल दागकर स्कोर 3-1 कर दिया। मुंबई के लिए यह गोल बार्थोमोलेव ओगबेचे ने किया। हालांकि इसके दो मिनट बाद ही मुंबई के अहमद जोहोउ को रेड कार्ड दिखाया गया और मुम्बई को अपने 10 खिलाड़ियों के साथ ही खेलना पड़ा। इसके बाद बावजूद मुम्बई सिटी ने 3-1 की स्कोर को कायम रखते हुए अपने सातवीं जीत दर्ज कर ली।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ISl में बुधवार को खेले गए मैच के दौरान मुंबई सिटी और बेंगलुरु FC के खिलाड़ी गोल पोस्ट के नजदीक गेंद को अपने पास लेने का प्रयास करते हुए।

New Zealand vs Pakistan: दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दी करारी मात January 05, 2021 at 06:50PM

क्राइस्टचर्च न्यूजीलैंड ने हेगले ओवल में खेले गए पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट मैच में पारी और 176 रन के बड़े अंतर से हरा दिया है। इसके साथ ही कीवी टीम ने दो मैचों की सीरीज में मेहमान टीम का वाइटवॉश कर दिया है। मैच के आखिरी दिन पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में 186 रन पर आउट हो गई। के सामने पाक बल्लेबाजी धराशायी हो गई। उन्होंने करियर में पहली बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा किया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 297 रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से पूर्व कप्तान अजहर अली ने सबसे ज्यादा 93 रन की पारी खेली। वहीं कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 61 रन बनाए। जैमिसन ने पहली पारी में पांच विकेट लिए। देखें स्कोरकार्ड- इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने कप्तान ने शानदार दोहरे शतक और हेनरी निकोल्स व डेरेल मिशेल के शतकों की मदद से छह विकेट पर 659 रन का विशाल स्कोर बनाया। दूसरी पारी में पाकिस्तान एक बार फिर जैमिसन के सामने परेशान नजर आया। जैमिसन ने छह विकेट लेकर पाक बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। पूरी टीम सिर्फ 186 रन पर सिमट गई। उसका कोई भी बल्लेबाज हाफ सेंचुरी नहीं लगा पाया। जैमिसन के अलावा ट्रेंट बोल्ट ने भी बढ़िया गेंदबाजी की। उन्होंने तीन विकेट लिए।

बॉक्सिंग डे टेस्ट देखने पहुंचे दर्शक को कोरोना, स्टैंड के सभी आइसोलेट; सिडनी टेस्ट में दर्शकों को मास्क अनिवार्य January 05, 2021 at 06:01PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग टेस्ट मैच देखने वाल एक दर्शक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। मेलबर्न क्रिकेट क्लब के अनुसार बॉक्सिंग टेस्ट मैच के दूसरे दिन (27 दिसंबर) मैच देखने वाला एक दर्शक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ऐसे में उस स्टैंड में बैठने वाले सभी लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है। साथ इस स्टैंड में बैठे लोगों सिडनी स्टेडियम में प्रवेश पर बैन लगा दिया गया है। नियमों का उल्लंघन करने पर उन पर जुर्माना भी लगाया जाएगा। सिडनी टेस्ट में दर्शकों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। दर्शक केवल खाने-पीने के दौरान ही मास्क हटा सकते हैं।

दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से 30 दिसंबर के बीच था। इस टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर सीरीज में बराबरी कर ली थी।
वेस्टर्न सिडनी के लोगों को तीसरे टेस्ट में एंट्री पर बैन
NSW के हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि सिडनी टेस्ट मैच देखने के लिए जाने वाले दर्शकों को मास्क लगाना जरूरी होगा। वेस्टर्न सिडनी के लोग भी मैच देखने के लिए स्टेडियम नहीं जा सकेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल न करके वे निजी वाहन या टैक्सी का इस्तेमाल कर स्टेडियम में पहुंचे।

तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से खेला जाना है। जबकि चौथा मैच ब्रिस्बेन में 15 जनवरी से होना है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और भारत 1-1 की बराबरी पर है। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया था। जबकि मेलबर्न टेस्ट में भारत को जीत मिली थी।

तीसरे टेस्ट में वनडे ओर टी-20 से कम संख्या में दर्शकों को मिलेगी एंट्री
वहीं सिडनी में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए न्यू साउथ वेल्स गवर्नमेंट ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए दर्शकों की संख्या को सीमित कर दी है। तीसरे टेस्ट में स्टेडियम की क्षमता का 25 % लोग को ही एंट्री दी जाएगी। सिडनी में 38,000 लोग एक साथ मैच देख सकते हैं। अब केवल 9,500 दर्शकों को ही प्रवेश मिलेगी।

हालांकि सिडनी में तीसरे टेस्ट से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के दो वनडे और दो टी-20 मैच आयोजित हुई थी। जिनमें 18 हजार दर्शकों को एंट्री दी गई थी। जबकि टी-20 के फाइनल में 30 हजार से ज्यादा दर्शकों को प्रवेश दी गई थी। जबकि तीसरे टेस्ट के लिए फिर से नए सिरे से टिकट की बिक्री होगी।


.



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जनवरी से सिडनी में खेलने जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच के दौरान दर्शकों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। वहीं वेस्टर्न सिडनी के लोगों की एंट्री पर बैन होगी। (फाइल)

Kapil Dev Birthday: 62 साल के हुए भारत के सबसे महान ऑलराउंडर कपिल देव January 05, 2021 at 05:40PM

नई दिल्ली आज भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े ऑलराउंडर कपिल देव का 62वां जन्मदिन है। आज ही के दिन 6 जनवरी 1959 को चंडीगढ़ में उनका जन्म हुआ था। कपिल की कप्तानी में भारत ने 1983 का वर्ल्ड कप जीता था। कपिल ने उस मिथ को तोड़ा कि भारत से तेज गेंदबाज नहीं आ सकते। कपिल के आंकड़े बेमिसाल कपिल देव कपिल ने अपने टेस्ट करियर में 5248 रन बनाए और 434 विकेट लिए। वह अब तक अकेले ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने 5000 रन और 400 विकेट का आंकड़ा पार किया है। कपिल ने 225 वनडे मैचों में 3783 रन बनाए और 253 विकेट भी लिए थे। किया इतना कमालकपिल टेस्ट क्रिकेट में 4000 रन बनाने और 400 विकेट लेने वाले इकलौते टेस्ट क्रिकेटर हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 5248 रन हैं, जिसमें 8 सेंचुरी शामिल हैं। इसके अलावा उनके नाम 434 टेस्ट विकेट भी हैं। यह रेकॉर्ड 8 साल तक कपिल देव के नाम रहा। वेस्ट इंडीज के कॉर्टनी वॉल्श ने वर्ष 2000 में इस रेकॉर्ड को अपने नाम किया। कपिल देव ने वर्ल्ड कप 1983 में खेले आठ मैचों में 303 रन बनाए थे, 12 विकेट लिए थे और 7 कैच भी पकड़े थे। जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई 175 रनों की उनकी पारी आज भी रेकॉर्ड बुक में दर्ज है। हालांकि इस बीबीसी की हड़ताल के चलते इस मैच की कोई रिकॉर्डिंग उपलब्ध नहीं है। हरियाणा के लिए खेला घरेलू क्रिकेटमहान बल्लेबाज सुनील गावसकर की नजर में कपिल देव भारतीय क्रिकेट का पहला स्मॉल टाउन हीरो हैं। कपिल ने आजीवन हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेला। इसके अलावा वह इंग्लिश काउंटी वॉस्टरशर और नॉर्थहैम्पटनशर के लिए भी क्रिकेट खेले। फिटनेस भी कमालकपिल देव बहुत फिट खिलाड़ी थे। विकेटों के बीच दौड़ लगाने में भी उनका कोई सानी नहीं था। अपने करियर की 184 पारियों में वह कभी रन आउट नहीं हुए। अगर 1984-1985 में इंग्लैंड के खिलाफ अनुशासात्मक कार्रवाही के चलते उन्हें टेस्ट मैच से ड्रॉप नहीं किया गया होता, तो उनके टेस्ट करियर में लगातार 132 टेस्ट मैच खेले होते। कपिल ने 1993-94 में कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में कपिल देव रिचर्ड हेडली के 431 टेस्ट विकेटों के रेकॉर्ड को पीछे छोड़ा था। इस मैच में कपिल वनडे के साथ टेस्ट में भी सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए थे। वह मुथैया मुरलीधरन और डेनियस लिली के बीच में ऐसा करने वाले अकेले खिलाड़ी हैं।

टेस्ट क्रिकेट अंत की ओर है, आईसीसी को अब जागने की जरूरत January 05, 2021 at 04:32PM

ICC वर्ल्ड चैंपियनशिप का पहला सीजन अंतिम दौर में है। यह टूर्नामेंट का पहला और अंतिम सीजन होगा। क्योंकि इसमें किसी की दिलचस्पी नहीं दिख रही। ICC के अध्यक्ष ग्रेग बार्कले ने कहा था सुझाव दिया कि अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप नहीं होगा। कारण साफ है। कुछ सालों में टेस्ट के प्रमुख देशों के प्रदर्शन में गिरावट। कुछ लोगों को लगा था कि न्यूजीलैंड में क्रिकेट अंत की तरफ है। पर पहले मैक्कुलम और फिर विलियम्सन ने अपनी टीम के स्तर को ऊपर उठाया है। हालांकि दूसरे देशों के साथ ऐसी स्थिति नहीं है।

पाक और विंडीज का प्रदर्शन खराब होना टेस्ट के लिए झटका है। पाक के नए टेस्ट कप्तान बाबर आजम ने जरूर लगातार अच्छा किया है पर उसके पास पहले जैसे तेज गेंदबाज और स्पिनर नहीं हैं। विंडीज की स्थिति भी ऐसी ही है। एक समय विंडीज गेंदबाजों की वजह से बल्लेबाजों का सोना मुश्किल हो जाता था। अब टेस्ट में बेहतर करने के बजाय इन दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने पैसे के लिए दुनियाभर की टी20 लीग में हिस्सा लेना शुरू कर दिया है। टेस्ट को गंभीरता से लेने वाले देशों की संख्या सिर्फ चार रह गई है।

बिग-थ्री भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अलावा न्यूजीलैंड। 2021 में इंग्लैंड और भारत को करीब 11-11 टेस्ट खेलने हैं। वहीं कई देश 4-5 टेस्ट भी नहीं खेलेंगे। क्या आईसीसी कुछ कर रहा है? बोर्ड इस मुद्दे पर क्यों आगे नहीं आ रहे? ऐसा रहा तो हम जल्द ही इस फॉर्मेट का अंत देख सकते हैं। आईसीसी अपनी राजनीति में व्यस्त है। उसे जल्द से जल्द कदम उठाना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
चंद्रेश नारायणन

43 साल पुराना रेकॉर्ड बदलना चाहेगी अजिंक्य रहाणे ऐंड कंपनी January 05, 2021 at 04:35PM

सिडनी भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार (7 जनवरी) से टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा। बॉर्डर-गावसकर टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम चार मैचों की सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश करेगी। मेलबर्न में जीत के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं और रहाणे चाहेंगे कि टीम एक बार फिर वह करिश्मा दोहराए। रहाणे ने कप्तानी में टीम ने मेलबर्न में शानदार वापसी की। ऐडिलेड में मिली करारी हार के बाद जिस तरह भारतीय टीम ने मेलबर्न में वापसी की वह काबिले-तारीफ है। कार्यवाहक कप्तान रहाणे ने दम दिखाया और शानदार सेंचुरी भी लगाई। अब सीरीज बराबर है और ऐसे में सिडनी टेस्ट काफी अहम हो गया है। जहां तक सिडनी की बात करें तो भारतीय टीम का रेकॉर्ड इस मैदान पर बहुत अच्छा नहीं है। मेजबान टीम का रेकॉर्ड इस मैदान पर भारत के खिलाफ बहुत अच्छा है। भारत ने इस मैदान पर अपने पिछले दौरे में ऋषभ पंत की सेंचुरी की मदद से 7 विकेट पर 622 रन बनाए थे। इसके बाद कुलदीप यादव ने पांच विकेट लेकर भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था। हालांकि बारिश ने भारतीय टीम के जीत के अरमानों पर पानी फेर दिया था। आखिरकार मैच ड्रॉ रहा। भारतीय टीम इस बार भी पिछली बार जैसा प्रदर्शन करना चाहेगी। तीसरा टेस्ट मैच शुरू होने से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी हुए मुकाबलों के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं। 1) भारतीय टीम ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर अपनी एकमात्र जीत 1978 को हासिल की थी। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली टीम इस मैदान पर सूखे को खत्म करना चाहेगी। 2) भारत ने इस मैदान पर 12 टेस्ट मैच खेले हैं और सिर्फ एक मैच जीता है। इस ऐतिहासिक मैदान पर दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में पांच मैचों में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराया है और छह मैच ड्रॉ रहे हैं। 3) इस मैदान पर भारत के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में सचिन तेंडुलकर सबसे आगे हैं। सचिन ने इस मैदान पर 785 रन बनाए हैं। इसमें तीन सेंचुरी और दो हाफ सेंचुरी शामिल हैं। अनिल कुंबले ने भारत की ओर से इस मैदान पर टेस्ट क्रिकेट में 20 विकेट लिए हैं।

पांच बड़े खेलों के 25 से ज्यादा क्वालिफिकेशन इवेंट में उतरेंगे खिलाड़ी;अब तक हमें 7 खेलों में 44 कोटा मिल चुका है January 05, 2021 at 04:21PM

कोरोना के बाद एक बार फिर इवेंट शुरू हो गए हैं। टोक्यो ओलिंपिक के शुरू होने में 200 से भी कम दिन बचे हैं। अगले 6 महीने में ओलिंपिक के क्वालिफिकेशन इवेंट होंगे। अभी तक भारत को 7 खेलों में 44 कोटा मिल चुके है। रियो में भारत ने 117 खिलाड़ियों का दल भेजा था। सबसे ज्यादा नजर पांच बड़े खेलों पर होगी। पूर्व मेडलिस्ट पीवी सिंधु का भी क्वालिफाई करना बाकी है।

तीरंदाजी- पुरुष रिकर्व टीम, महिला में दीपिका क्वालिफाई कर चुकी हैं। महिला रिकर्व टीम के पास पेरिस में 18 से 21 जून तक होने वाले टूर्नामेंट से कोटा हासिल करने का मौका होगा। बोम्बायला देवी, मधु के पास मौका।

एथलेटिक्स- 9 खिलाड़ियों ने क्वालिफाई कर लिया है। फरवरी में इंडियन ग्रांप्री, मार्च में फेडरेशन कप और जून में इंटर स्टेट चैंपियनशिप। मई में एशियन चैंपियनशिप से भी कोटा हासिल करने का मौका होगा।

बैडमिंटन- बैडमिंटन में रैंकिंग से मिलता है। सिंगल्स में टॉप-16 खिलाड़ी क्वालिफाई करते हैं। लेकिन एक देश के दो खिलाड़ी ही होने चाहिए। सिंधु और प्रणीत का क्वालिफाई करना तय। साइना, श्रीकांत, प्रणय के लिए 17 इवेंट।

बॉक्सिंग- 9 खिलाड़ी क्वालिफाई कर चुके हैं। गौरव सोलंकी (57 किग्रा), सचिन कुमार (81 किग्रा), नमन तंवर (91 किग्रा) और साक्षी (57 किग्रा) जून में होने वाले वर्ल्ड क्वालिफायर से टिकट हासिल कर सकते हैं।

रेसलिंग- 4 ने क्वालिफाई किया है। अप्रैल में किर्गिस्तान में एशियन क्वालिफिकेशन और वर्ल्ड क्वालिफिकेशन होने है। मेडलिस्ट सुशील कुमार, साक्षी मलिक, सोनम मलिक और पूजा ढांडा जैसों के पास मौका होगा।

अन्य खेल- जिम्नास्टिक में दीपा कर्माकर, फेंसिंग में भावनी देवी, स्विमिंग में श्रीहरि नटराज, साजन प्रकाश और वीरधवल खाड़े, टेबल टेनिस में साथियान, अचंता शरत कमल, मनिका बत्रा और वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू- जेरेमी लालरिनुनगा पर नजर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Tokyo olympic 2021 More than 25 players from five big games will enter the qualification event; so far we have got 44 quota in 7 games

IPL की नई टीम का बेस प्राइज 1500 करोड़, यह 2008 के मुकाबले 750% अधिक January 05, 2021 at 02:53PM

IPL 2022 से दो नई टीमें खेलेंगी। BCCI इस बारे में आधिकारिक घोषणा कर चुका है। अप्रैल में दो टीम का टेंडर निकाला जाना है। जानकारी के अनुसार नई टीम का बेस प्राइज 1500 करोड़ रुपए से कम नहीं होगा। यह 2008 के मुकाबले 750 फीसदी अधिक है।

2008 में हर टीम का बेस प्राइज 200 करोड़ रुपए था। 2008 में रिलायंस ग्रुप ने मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइजी सबसे ज्यादा 447 करोड़ रुपए में खरीदी थी। यानी बेस प्राइज से 223 फीसदी अधिक राशि मिली थी। बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले महीने हुई AGM में इस बारे में चर्चा हुई थी। IPL का हिस्सा बनना सभी के लिए फायदेमंद समझौता है। ऐसे में इसका बेस प्राइज कम से कम 1500 करोड़ रुपए रहेगा। उन्होंने कहा कि IPL काउंसिल बेस प्राइज और टेंडर की तारीख घोषित करेगी।

13 साल पहले 8 टीमों से 2900 करोड़ मिले थे

13 साल पहले 8 टीम से 2900 करोड़ मिले थे 2008 में 8 टीम से 2900 करोड़ मिले थे। इस बार सिर्फ एक ही टीम से 3000 हजार करोड़ मिलने की संभावना है। डेक्कन के हटने के बाद सन टीवी ने 2012 में हर साल 85.05 करोड़ के हिसाब से हैदराबाद की फ्रेंचाइजी खरीदी थी। 2010 में सहारा नेपुणे को 1733 करोड़, रेनडेवुस ने कोच्चि को 1533 करोड़ में खरीदा था।

मुंबई पर सबसे ज्यादा बोली लगी थी

फ्रेंचाइजी पैसे मिले मौजूदा ब्रांड वैल्यू
मुंबई इंडियंस 447 809
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 446 595
डेक्कन चार्जर्स 428 --
चेन्नई सुपरकिंग्स 364 732
दिल्ली कैपिटल्स 336 374
किंग्स इलेवन पंजाब 304 358
कोलकाता नाइटराइडर्स 300 629
राजस्थान रॉयल्स 268 271

नोट : राशि करोड़ रुपए में। सभी की बेस प्राइज 200 करोड़ थी। डेक्कन अब नहीं खेलती। 2013 से हैदराबाद को शामिल किया गया। ब्रांड वैल्यू 483 करोड़ रुपए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The base price of the new IPL team is 1500 crores, 750% more than in 2008

सिडनी में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी, भारत के खिलाफ 12 में से 5 मैच जीते; वॉर्नर की वापसी तय January 05, 2021 at 02:38PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का तीसरा मुकाबला कल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेला जाएगा। SCG में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। ऑस्ट्रेलिया ने यहां भारत के खिलाफ 12 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 5 जीते और एक हारा है। फिलहाल, सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।

इस मैच में भारतीय टीम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ओपनर मयंक अग्रवाल की जगह रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में डेविड वॉर्नर और विल पुकोव्स्की की वापसी हो सकती है। जो बर्न्स की गैरमौजूदगी में दोनों ओपनिंग करते दिखेंगे।

रोहित समेत पांचों खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट निगेटिव
सिडनी रवाना होने से पहले रोहित समेत जांच के घेरे में शामिल पांचों खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। सभी सिडनी में बाकी प्लेयर्स के साथ प्रैक्टिस भी करते नजर आए हैं। इसने सभी खिलाड़ियों के खेलने की रिपोर्ट्स को और पक्का कर दिया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम से नई ओपनिंग जोड़ी उतरेगी
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम भी सीरीज में अच्छी शुरुआत को लेकर जूझ रही है। चोटिल डेविड वॉर्नर टीम से बाहर चल रहे थे। अब उनकी तीसरी टेस्ट में वापसी होगी। वे युवा बैट्समैन विल पुकोव्स्की के साथ ओपनिंग कर सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर भी इस बात को कई बार कह चुके हैं। पुकोव्स्की का यह डेब्यू टेस्ट होगा।

तीन भारतीय खिलाड़ी चोटिल होकर सीरीज से बाहर
टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी मोहम्मद शमी, उमेश यादव और लोकेश राहुल चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं। रेग्युलर कप्तान विराट कोहली पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर हैं। ऐसे में टीम की मुश्किलें काफी बढ़ चुकी हैं।

रहाणे, रोहित और शुभमन पर रहेगा बल्लेबाजी का दारोमदार
कोहली की गैरमौजूदगी में कप्तानी संभाल रहे अजिंक्य रहाणे सीरीज के टॉप स्कोरर हैं। रोहित के जुड़ने से टीम को मजबूती मिलेगी। रोहित पहली बार विदेश में ओपनिंग कर सकते हैं। शुभमन गिल ने भी बॉक्सिंग-डे टेस्ट में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। मुश्किलों में घिरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार इन तीनों बल्लेबाजों के कंधों पर ही रहेगा।

पुजारा और हनुमा खराब फॉर्म से जूझ रहे

मिडिल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। दोनों ने सीरीज में 2-2 टेस्ट खेले हैं। इसमें पुजारा ने 63 और विहारी ने 45 रन ही बनाए हैं। टीम की जीत के लिए इनका फॉर्म में आना जरूरी है।

मौसम और पिच रिपोर्ट
सिडनी में गुरुवार को बारिश की आशंका है। इसके बाद अगले 4 दिन बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान 16 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। सिडनी की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। टेस्ट के चौथे और पांचवें दिन स्पिनर्स को भी मदद मिलेगी। ब्रिस्बेन और पर्थ की पिच की तरह यहां तेज गेंदबाजों को एक्स्ट्रा बाउंस नहीं मिलेगा।

गेंदबाजी में अश्विन-जडेजा के साथ बुमराह पर दारोमदार
भारतीय गेंदबाजी में शमी और उमेश के बाहर होने के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी। इन्होंने अपने दम पर ही टीम को दूसरा टेस्ट भी जिताया था। सीरीज में अश्विन और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 10-10 विकेट लिए हैं।

नटराजन कर सकते हैं डेब्यू

सिडनी में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तेज गेंदबाज टी नटराजन को मौका मिल सकता है। यह उनका डेब्यू मैच होगा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ही वनडे और टी-20 में डेब्यू किया है। उन्होंने एक वनडे में 2 और 3 टी-20 में 6 विकेट लिए हैं।

भारतीय टीम

  • बैट्समैन: रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शुभमन गिल
  • ऑलराउंडर: हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन
  • विकेटकीपर: ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत
  • बॉलर: जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, शार्दूल ठाकुर।

ऑस्ट्रेलियाई टीम

  • बैट्समैन: स्टीव स्मिथ, मार्कस हैरिस, डेविड वॉर्नर, विल पुकोव्स्की
  • ऑलराउंडर: ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, माइकल नेसेर, मोइसेस हेनरिक्स, कैमरून ग्रीन
  • विकेटकीपर: टिम पेन, मैथ्यू वेड
  • बॉलर: पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, मिचेल स्वेपसन


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Australia vs India 3rd Test Match Head To Head Record: Rohit Sharma Steve Smith | IND Vs AUS Playing 11 Sydney Test Latest News

सीनियर सर्जन डॉ. शेट्टी ने कहा- गांगुली का दिल 20 साल की उम्र में जैसा था, आज भी वही January 05, 2021 at 12:16AM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली को बुधवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा। उनका इलाज फिलहाल कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में चल रहा है। गांगुली को शनिवार को कार्डिएक अरेस्ट से जुड़ी दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मंगलवार को गांगुली से मिलने कोलकाता पहुंचे सीनियर कार्डिएक सर्जन डॉक्टर देवी शेट्टी ने कहा कि 48 साल के गांगुली का दिल 28 साल पहले जैसा था, आज भी वैसा ही है। उन्होंने कहा कि BCCI अध्यक्ष का दिल बेहद मजबूत है।

9 डॉक्टर्स की मेडिकल टीम से मुलाकात की
डॉ. शेट्टी ने मंगलवार को गांगुली का इलाज कर रहे 9 डॉक्टर्स की मेडिकल टीम से मुलाकात की। उन्होंने कहा, 'गांगुली को कोई बड़ी समस्या नहीं है। कोरोनरी आर्टरी में ब्लॉकेज की दिक्कत सभी भारतीय को आती है। उनके दिल में कोई प्रॉब्लम नहीं है।

जल्द ही अपने नॉर्मल लाइफ में लौटेंगे गांगुली
डॉ शेट्टी ने कहा, 'गांगुली को सिर्फ ब्लॉकेज की वजह से दिक्कत हो रही थी। गांगुली ने सही वक्त पर खुद को एडमिट किया और उनका सही ट्रीटमेंट किया गया। उनका दिल बेहद मजबूत है। वे अब फिट हैं और अपने जल्द ही अपने नॉर्मल लाइफ में लौट जाएंगे। वे कल डिस्चार्ज किए जा सकते हैं।'

एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी हुई
हॉस्पिटल की ओर से सोमवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि गांगुली की ECG की गई है, ताकि उनके हार्ट फंक्शन के बारे में जाना सके। रेस्पिरेटरी रेट 15 प्रति मिनट है। गांगुली की एंजियोप्लास्टी भी की गई है।

इससे पहले गांगुली का इलाज कर रही मेडिकल टीम के हेड सरोज मोंडल ने रविवार को बताया था कि दादा की हालत स्थिर है। रविवार को उनकी ECG टेस्ट की रिपोर्ट भी नॉर्मल आई थी। जल्द ही वे अपनी डेली एक्टिविटीज में हिस्सा ले पाएंगे।

प्रधानमंत्री ने भी परिजनों से की थी बात
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गांगुली की पत्नी से बात की थी और गांगुली के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। इससे पहले होम मिनिस्टर अमित शाह ने फोन कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली थी। जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी उनको देखने के लिए हॉस्पिटल गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
डॉ. देवी शेट्टी (बाएं) ने कहा कि सौरव गांगुली अब फिट हैं और जल्द ही अपने नॉर्मल लाइफ में लौट जाएंगे। (फाइल फोटो)

AUS vs IND: हिटमैन रोहित जड़ेंगे ऑस्ट्रेलिया में बड़ा शतक, दिग्गज ने किया दावा January 05, 2021 at 12:37AM

नई दिल्लीपूर्व भारतीय बल्लेबाज का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई विकेट की बल्लेबाजी शैली के लिए अनुकूल हैं और भारतीय उप कप्तान नयी गेंद का अच्छी तरह से सामना करने के बाद सिडनी टेस्ट में बड़ा शतक बना सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान चोट लगने के कारण रोहित ऑस्ट्रेलिया दौरे में सीमित ओवरों की सीरीज और पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे। टेस्ट सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। लक्ष्मण का मानना है कि रोहित को गुरुवार से शुरू होने वाले सिडनी टेस्ट में खराब फार्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल की जगह टीम में रखना चाहिए। अग्रवाल ने अभी तक 17, 09, 00 और 05 रन की पारियां खेली हैं। लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की वापसी से बेहद खुश होगी विशेषकर तब जबकि विराट कोहली टीम में नहीं हैं। आप भारतीय टीम में अधिक अनुभव चाहते हो क्योंकि अब सिडनी में 2-1 से बढ़त बनाने और फिर 3-1 से सीरीज जीतने का अच्छा मौका है।’ उन्होंने कहा, ‘रोहित शर्मा अपना कौशल दिखाना चाहेंगे क्योंकि मेरा मानना है कि उनकी बल्लेबाजी शैली ऑस्ट्रेलियाई विकेटों के अनुकूल है। अगर वह क्रीज पर पांव जमा लेता है, नयी गेंद का अच्छी तरह से सामना कर लेते हैं तो मुझे पूरा विश्वास है कि वह बड़ा शतक लगाएंगे।’ रोहित ने 2013 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया लेकिन अभी तक केवल 32 टेस्ट मैच खेले हैं।

वीडियो: एक मैच, 2 असंभव से कैच, फिर आंद्रे फ्लेचर का डांस January 05, 2021 at 12:18AM

नई दिल्लीवेस्ट इंडीज के स्टार () ने (BBL 2020-21) के मुकाबले में कमाल के अंदाज में फील्डिंग करते हुए दो शानदार कैच लपके। उन्होंने सोमवार को होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में कोलिन इनग्राम और बेन मैकडॉटलेट को आउट करने में मदद की। मेलबर्न स्टार्स के लिए खेलते हुए फ्लेचर ओपनिंग में तो कुछ खास नहीं कर सके और 4 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से केवल 10 रन बनाकर पविलियन लौट गए। इसके बाद फील्डिंग में उन्होंने दम दिखाया और दो बेहतरीन कैच लपके। उनकी टीम मेलबर्न ने मुकाबला 10 रन से जीता। होबार्ट में खेले गए मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स ने मार्कस स्टॉयनिस (97*) की उम्दा पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 183 रन बनाए। होबार्ट टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 173 रन बना सकी और 10 रन से मुकाबला हार गई। फ्लेचर ने पहले अपने दाईं ओर भागते हुए दक्षिण अफ्रीका के कोलिन इनग्राम का कैच लपका। फिर बेन मैकडरमॉट (91) की शानदार पारी का अंत किया। मैकडरमॉट ने 58 गेंदों पर 8 चौके और 5 छक्कों की मदद से 91 रन बनाए। स्टॉयनिस मैन ऑफ द मैच चुने गए। फ्लेचर ने करियर में 25 वनडे और 45 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। उन्होंने वनडे में कुल 354 और टी20 इंटरनैशनल में 823 रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट खेलेंगे या नहीं, क्या कहते हैं ऑस्ट्रेलिया के नियम January 04, 2021 at 11:21PM

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया मुश्किलों में घिरी दिख रही है। सिडनी में 7 जनवरी से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट से पहले उप-कप्तान रोहित शर्मा भारत के 5 खिलाड़ी आइसोलेटेड हैं। वहीं, लोकेश राहुल चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं। उनके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और उमेश यादव भी चोट के कारण भारत लौट चुके।

ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप झेल रहे रोहित शर्मा, पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, ऋषभ पंत और नवदीप सैनी को तीसरे टेस्ट में मौका मिलता है या नहीं। हालांकि, पांचों खिलाड़ी मंगलवार को टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस करते देखे गए और उनका तीसरे टेस्ट में खेलना लगभग तय माना जा रहा है।

रोहित समेत पांचों खिलाड़ियों पर बैन की संभावना कम
टीम इंडिया के उपकप्तान रोहित समेत 5 खिलाड़ी अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की जांच में दोषी पाए भी जाते हैं, तो उन पर बैन लगने की संभावना कम है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले महीने (दिसंबर में) ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टी-20 लीग बिग बैश में वहीं के 2 खिलाड़ी कोविड-19 प्रोटोकॉल के उल्लंघन के दोषी पाए गए थे। इनमें से एक ब्रिस्बेन हीट के कप्तान क्रिस लिन और दूसरे इसी टीम के डेन लॉरेंस थे। इन दोनों खिलाड़ियों पर सिर्फ एक बार नहीं बल्कि कई बार प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप था। इन्हें कोविड-19 प्रोटोकॉल के सेक्शन 1,3,4 और 9 के उल्लंघन का दोषी पाया गया था। इसके बावजूद इनपर सिर्फ जुर्माना लगाया गया था।

लिन और लॉरेंस ने भी कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया था
ब्रिस्बेन हीट पर 50 हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर्स (करीब 28.21 लाख रुपए) का जुर्माना लगाया गया था। इसमें से 20 हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर्स (11.28 लाख रुपए) का जुर्माना पूरे सीजन के लिए निलंबित किया गया था। वहीं, लिन और लॉरेंस पर 10-10 हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर्स (करीब 5.64 लाख रुपए) का जुर्माना लगाया गया था। इसमें से 4 हजार डॉलर्स (करीब 2.25 लाख रुपए) पूरे सीजन के लिए निलंबित किया गया था। जुर्माना के अलावा इनको कोई और सजा नहीं मिली थी। दोनों ही जुर्माना स्वीकार करते हुए अपनी ओर से माफी मांगी थी।

लिन और लॉरेंस को CA ने मैच खेलने की इजाजत दी
लिन और लॉरेंस ने दर्शकों के करीब पहुंचकर लोगों के साथ फोटो भी खिंचवाई थी। जबकि रोहित समेत पांचों खिलाड़ियों ने तो बारिश की वजह से आउटडोर सिटिंग की जगह रेस्टोरेंट के अंदर खाना खाया। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने लिन और लॉरेंस को दोषी पाए जाने के बाद भी मैच खेलने की इजाजत दी थी। हालांकि मैच के दौरान उन्हें किसी भी खिलाड़ी और मैच अधिकारी के पास जाने की मनाही थी। साथ ही जश्न मनाने पर भी रोक लगी थी। जिस वक्त लिन और लॉरेंस की घटना हुई उस वक्त भी ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के मामले चरम पर थे।

रोहित समेत पांचों खिलाड़ी किसी के नजदीक नहीं गए
यह तो बात हुई बिग बैश की। इसी तरह का आरोप फिलहाल रोहित, शुभमन समेत 5 खिलाड़ियों पर है। हालांकि BCCI के मुताबिक पांचों खिलाड़ियों ने अकेले में खाना खाया और किसी के नजदीक नहीं गए। बारिश की वजह से इन्हें आउटडोर सिटिंग की जगह रेस्टोरेंट के अंदर खाना पड़ा। BCCI के मुताबिक इन्हें अपने प्रोटोकॉल के बारे में पता था। ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और BCCI की जांच में क्या निकलकर सामने आता है। एक-दो दिन में जांच रिपोर्ट सामने आ जाएगी। दोषी पाए जाने पर भी इनपर ज्यादा से ज्यादा जुर्माना लगाया जा सकता है। यानी कि पांचों खिलाड़ी मैच खेल सकते हैं।

रोहित समेत पांचों खिलाड़ी कर रहे प्रैक्टिस
रविवार को भी टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करते देखा गया। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेलबर्न से सिडनी तक दो बसों में भारतीय खिलाड़ी सवार हुए। एक में रोहित समेत 5 आइसोलेटेड खिलाड़ी और दूसरे में बाकी टीम इंडिया के प्लेयर्स सवार थे। हालांकि ट्रेनिंग सेशन के दौरान भारत के सभी खिलाड़ी एक साथ प्रैक्टिस करते देखे गए। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने भी पांचों खिलाड़ियों के तीसरे टेस्ट में खेलने की संभावना जताई है।

बैकअप नहीं होने के कारण दौरा रद्द भी करना पड़ सकता है
तीसरे टेस्ट में 5 आइसोलेटेड खिलाड़ियों में से तीन का खेलना लगभग पक्का है। रोहित, शुभमन और पंत प्लेइंग-11 में शामिल होंगे। रोहित अगर खेलते हैं, तो टीम काफी मजबूत हो जाएगी। यदि पांचों खिलाड़ी अगले टेस्ट नहीं खेलते हैं, तो दौरा रद्द करने की नौबत भी आ सकती है। क्योंकि भारतीय टीम में मयंक अग्रवाल के साथ दूसरा ओपनर शामिल नहीं है। यदि दौरा रद्द नहीं होता है, तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा या हनुमा विहारी ओपनिंग कर सकते हैं। ऐसे में मिडिल ऑर्डर में सिर्फ चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे के अलावा ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ही रहेंगे। साथ ही टीम को 6 बॉलर्स के साथ मैदान पर उतरना पड़ेगा।

यदि रोहित समेत पांचों खिलाड़ी खेलते हैं, तो मौजूदा स्थिति में भारतीय टीम

बैट्समैन: रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शुभमन गिल
ऑलराउंडर: हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन
विकेटकीपर: ऋद्धिमान साहा, ऋषभ पंत
बॉलर: जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, शार्दूल ठाकुर।

यदि रोहित समेत पांचों खिलाड़ी नहीं खेलते हैं, तो मौजूदा स्थिति में भारतीय टीम

बैट्समैन: मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान)
ऑलराउंडर: हनुमा विहारी, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन
विकेटकीपर: ऋद्धिमान साहा
बॉलर: जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन, शार्दूल ठाकुर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंगलवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी। इस दौरान रोहित, पंत, शुभमन और शॉ भी प्रैक्टिस करते दिखे।

जहां शर्मिला, वहीं सिक्स लगा देते थे टाइगर पटौदी, गिफ्ट में दिया था फ्रिज January 04, 2021 at 11:31PM

मंसूर अली खान पटौदी, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, छक्के लगाने के लिए मशहूर, टीम इंडिया में आक्रामक शुरुआत का श्रेय, अपने जमाने की मशहूर ऐक्ट्रेस शर्मिल टैगोर से इश्क.. और भी ना जाने कितने ही किस्से टाइगर पटौदी से जुड़े हैं। आज यानी 5 जनवरी 1941 को उनका जन्म भोपाल के नवाब खानदान में हुआ था।

भारतीय क्रिकेट में आक्रामकता की शुरुआत का श्रेय जिस खिलाड़ी को जाता है, वह पूर्व कप्तान मंसूर अली खान पटौदी थे। आज ही के दिन साल 1941 में जन्मे मंसूर अली खान पटौदी ने एक कार हादसे में एक आंख की रोशनी खो दी थी। इसके बावजूद वह क्रिकेट खेले और दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों में शुमार रहे।


हैपी बर्थडे 'टाइगर' पटौदी: मैदान में जहां शर्मिला टैगोर, वहीं सिक्स लगा देते थे मंसूर, एक आंख से खेले क्रिकेट

मंसूर अली खान पटौदी, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान, छक्के लगाने के लिए मशहूर, टीम इंडिया में आक्रामक शुरुआत का श्रेय, अपने जमाने की मशहूर ऐक्ट्रेस शर्मिल टैगोर से इश्क.. और भी ना जाने कितने ही किस्से टाइगर पटौदी से जुड़े हैं। आज यानी 5 जनवरी 1941 को उनका जन्म भोपाल के नवाब खानदान में हुआ था।



भोपाल के नवाब खानदान में जन्म
भोपाल के नवाब खानदान में जन्म

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मंसूर अली खान पटौदी का जन्म 5 जनवरी 1941 को भोपाल के नवाब खानदान में हुआ। भारतीय टीम में आक्रामकता की शुरुआत का श्रेय मंसूर पटौदी को ही जाता है।



20 साल की उम्र में हादसा, चली गई थी एक आंख की रोशनी
20 साल की उम्र में हादसा, चली गई थी एक आंख की रोशनी

मंसूर के पिता का दिल्ली में जब निधन हुआ, तब उनकी उम्र महज 11 साल थी। मंसूर फिर इंग्लैंड चले गए। साल 1961 में उनके साथ एक भयावह हादसा हुआ और इंग्लैंड में उनकी कार का शीशा दाईं आंख में जा घुसा। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन बाद में उनकी एक आंख की रोशनी चली गई।



शर्मिला टैगोर से इश्क
शर्मिला टैगोर से इश्क

मंसूर ने अपने दौर की मशहूर ऐक्ट्रेस शर्मिला टैगोर से इश्क लड़ाया, जिनके किस्से काफी चर्चा में रहे। शर्मिला की गिनती उन दिनों सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में होती थी।



मैदान में शर्मिला टैगोर का स्वागत सिक्स से करते थे पटौदी, गिफ्ट में दिया था फ्रिज
मैदान में शर्मिला टैगोर का स्वागत सिक्स से करते थे पटौदी, गिफ्ट में दिया था फ्रिज

टाइगर पटौदी और शर्मिला को लेकर कई किस्से हैं। एक मशहूर किस्सा यह भी है कि मंसूर क्रिकेट के मैदान में शर्मिला का स्वागत सिक्स जड़कर किया करते थे। यह भी कहा जाता है कि शर्मिला जहां बैठती थीं, वहीं मंसूर सिक्स लगा देते थे। मंसूर ने शर्मिला को अपने प्यार के शुरुआती दिनों में फ्रिज गिफ्ट किया था।



दुबई में बिकेंगी धोनी के फार्म हाउस की सब्जियां, झारखंड के कृषि विभाग ने ली जिम्मेदारी! January 04, 2021 at 09:58PM

दुनिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी के रांची वाले फार्म हाउस की ऑर्गेनिक सब्जियां दुबई में बेचने की तैयारी कर ली गई है। ऐसी खबरें हैं कि झारखंड के कृषि विभाग ने इन सब्जियों को यूएई ले जाने की जिम्मेदारी ली है।

टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी हमेशा से ट्रेंड सेटर (Dhoni Trend Setter) रहे हैं। अलग-अलग हेयर स्टाइल से लेकर लग्जरी गाड़ियों के शौकीन धोनी अब ऑर्गेनिक खेती कर रहे हैं।


दुबई में बिकेंगी धोनी के फार्म हाउस की सब्जियां, झारखंड के कृषि विभाग ने ली जिम्मेदारी!

दुनिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाजों में शुमार महेंद्र सिंह धोनी के रांची वाले फार्म हाउस की ऑर्गेनिक सब्जियां दुबई में बेचने की तैयारी कर ली गई है। ऐसी खबरें हैं कि झारखंड के कृषि विभाग ने इन सब्जियों को यूएई ले जाने की जिम्मेदारी ली है।



​रांची में भारी मांग, 10 एकड़ में कर रहे खेती
​रांची में भारी मांग, 10 एकड़ में कर रहे खेती

धोनी रांची में अपने 43 एकड़ के फार्महाउस में लगभग 10 एकड़ जमीन पर ऑर्गेनिक फल और सब्जियां उगा रहे हैं। उनकी जमीन में उगाए फलों और सब्जियों में गोभी, टमाटर, स्ट्रॉबेरी, मटर शामिल हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि रांची के स्थानीय बाजार में उनके खेत में उगने वाली गोभी और टमाटर की भारी मांग है।



​दुबई में बेचने की तैयारी
​दुबई में बेचने की तैयारी

ऐसा भी माना जा रहा है कि 39 वर्षीय इस पूर्व क्रिकेटर का मकसद अपने कृषि व्यवसाय को वैश्विक मंच पर ले जाना है। कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो ये सब्जियां जल्द ही दुबई के बाजार में बेची जाएंगी। दुबई के बाजार में उतरने को धोनी के फार्म ग्रो ऑर्गेनिक फूड की खेप अंतिम चरण में है। यूएई में इन सब्जियों को बेचने वाली एजेंसी भी तय कर ली गई है। यह एजेंसी खाड़ी देशों में कई भारतीय फलों और सब्जियों को वितरित करती है। यह भी जानकारी मिली है कि झारखंड के कृषि विभाग ने रांची से यूएई में इन ताजा जैविक उत्पादों को भेजने की जिम्मेदारी ली है।



लॉकडाउन के दौरान रांची फार्म हाउस में रहे थे धोनी
लॉकडाउन के दौरान रांची फार्म हाउस में रहे थे धोनी

लॉकडाउन के दौरान धोनी रांची में अपने फार्म हाउस में नजर आए थे। उनके परिवार के साथ फोटो-वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे।



​दुबई में चहल को धोनी ने दी थी डिनर पार्टी
​दुबई में चहल को धोनी ने दी थी डिनर पार्टी

यूएई में आईपीएल 2020 से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले धोनी हाल में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाते नजर आए थे। उन्होंने हाल ही में नवविवाहित क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के लिए डिनर की मेजबानी की थी। चहल और धनश्री हनीमून के लिए दुबई में थे।



​पिछले साल लिया था संन्यास
​पिछले साल लिया था संन्यास

करीब 16 साल के सफल क्रिकेट करियर के बाद उन्होंने पिछले साल 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। इसके बाद वह आईपीएल में चेन्नै सुपर किंग्स की कप्तानी करते नजर आए। फिर रांची के अपने फार्म हाउस में समय बिता रहे थे।



ATP Cup: जोकोविच और नडाल दूसरे एटीपी कप में वापसी को तैयार January 04, 2021 at 09:29PM

सिडनीएटीपी कप के चैंपियन और उप विजेता एक फरवरी से शुरू होने वाली इस पुरुष टीम टेनिस प्रतियोगिता में वापसी के लिए तैयार हैं। फॉर्मेट में बदलाव के कारण अमेरिकी टीम इसमें हिस्सा नहीं ले पाएगी। पहला एटीपी कप पिछले साल खेला गया था जिसमें 24 टीमों ने भाग लिया था। यह टूर्नमेंट ऑस्ट्रेलिया के तीन शहरों में खेला गया तथा सिडनी में फाइनल में जोकोविच की सर्बियाई टीम ने नडाल की स्पेनिश टीम को हराकर खिताब जीता था। इस बार यह प्रतियोगिता एक से पांच फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी जिसमें 12 टीमें खेलेंगी। पढ़ें, कोविड-19 महामारी के कारण इस बार पूरी प्रतियोगिता डब्ल्यूटीए और एटीपी टूर्नमेंटों के साथ मेलबर्न पार्क में ही खेली जाएगी। इसके बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन का आयोजन होगा। ड्रॉ 20 जनवरी को डाले जाएंगे। टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप में टीमें राउंड रोबिन आधार पर एक दूसरे से भिड़ेंगी और शीर्ष पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। एटीपी कप में प्रत्येक टीम के शीर्ष खिलाड़ी के आधार पर रैंकिंग दी जाती है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया को वाइल्ड कार्ड से प्रवेश दिया गया है। इसमें भाग लेने वाले अन्य देशों में सर्बिया, स्पेन, ऑस्ट्रिया, रूस, यूनान, जर्मनी, अर्जेंटीना, इटली, जापान, फ्रांस और कनाडा शामिल हैं।

ISL : चेन्नै को हराकर हैदराबाद छठे स्थान पर पहुंचा, नारजारे का 'डबल' January 04, 2021 at 09:08PM

बेम्बोलिम (गोवा)हालीचरण नारजारे के 'डबल' के बाद जोएल चियानीज और जोआओ विक्टर के एक-एक गोल के दम पर हैदराबाद एफसी ने सोमवार को यहां (आईएसएल) में दो बार के चैंपियन चेन्नैयिन एफसी को 4-1 से बड़े अंतर से मात दी। इस जीत के बाद हैदराबाद एफसी की टीम 12 अंकों के साथ सातवें सत्र की अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई। हैदराबाद की नौ मैचों में यह तीसरी जीत है जो उसे लगातार तीन हार के बाद मिली है। चेन्नैयिन को नौ मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। टीम 10 अंकों के साथ तालिका में आठवें पायदान पर खिसक गई है। पढ़ें, मैच का पहला हाफ गोलरहित रहने के बाद हैदराबाद ने दूसरे हाफ में आक्रामक शुरुआत करते हुए तीन मिनट के अंदर दो गोल किए। मैच के 50वें मिनट में ऑस्ट्रेलियन फॉरवर्ड चियानीज ने आसानी से गेंद को नेट में पहुंचाकर हैदराबाद का खाता खोला। इसके तीन मिनट बाद ही नारजारे ने कॉर्नर पर मिले पास पर गोल करते हुए हैदराबाद को 2-0 से आगे कर दिया। हैदराबाद के इस गोल के कुछ देर बाद बाद हालांकि चेन्नै ने भी वापसी की और अनिरुद्ध थापा ने 67वें मिनट में हैदराबाद के गोलकीपर की गलती का फायदा उठाते हुए टीम का खाता खोल दिया। उसकी खुश ज्यादा देर तक कायम नहीं रही और ब्राजील के मिडफील्डर विक्टर ने 74वें मिनट में गोल कर हैदराबाद को 3-1 से आगे कर दिया। हैदराबाद की टीम यहीं नहीं रूकी और उसने पांच मिनट बाद एक गोल दागते हुए स्कोर 4-1 कर दिया। हैदराबाद के लिए उसका चौथा गोल नारजारे ने 79वें मिनट में दागा जो कि इस मैच में उनका दूसरा गोल था।

ला लीगा : सुआरेज ने दिलाई अल्वेस के खिलाफ एटलेटिको मैड्रिड को जीत January 04, 2021 at 09:06PM

अल्वेस () के अंतिम क्षणों में किए गए गोल की मदद से टेबल टॉपर एटलेटिको मैड्रिड ने ला लीगा में अल्वेस को 2-1 से हराया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एटलेटिको मैड्रिड के लिए लोरेंटो ने 41वें और सुआरेज ने इंजरी टाइम में गोल किया। अल्वेस के लिए फेलिपो की तरफ से गोल आया, जो आत्म्घाती था। इसके अलावा मैच के 63वें मिनट में लागुरडिया को रेड कार्ड दिखाया गया। एटलेटिको के 15 मैचों में 38 अंक हो गए हैं और वह रियल मैड्रिड से दो अंक आगे हो गया है जिसके 17 मैचों में 36 अंक हैं। 33 साल के सुआरेज का सीजन का यह नौवां गोल है। एटलेटिको मैड्रिड ने अपना पिछला खिताब 2014 में जीता था। अन्य मैचों में एटलेटिको बिल्बाओ ने एल्के को 1-0 से, इबार ने ग्रेनाडा को 2-0 से मात दी।