Thursday, July 9, 2020

सिर्फ चैपल नहीं, मुझे हटाने में सभी शामिल: गांगुली July 09, 2020 at 07:20PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान (Former Indian Captain) और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI President) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली () ने अपने करियर के सबसे मुश्किल दौर के बारे में बात की है। गांगुली ने कहा है कि उनके करियर का सबसे कठिन दौर वह था जब उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी से हटाया गया था और उसके बाद 2005 में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। गांगुली ने इसे अपने साथ हुआ 'अन्याय' बताया। जीत के बाद मुझे कप्तानी से हटाया गया गांगुली ने बांग्ला अखबार संगबाद प्रतिदिन (Bangla Newspaper) के साथ बातचीत यह खुलासा किया। गांगुली (Sourav Ganguly Newspaper) ने कहा, 'यह मेरे करियर का सबसे बुरा दौर था। यह पूरी तरह से अन्याय था। मैं जानता हूं कि हर बार आपके साथ न्याय नहीं हो सकता लेकिन जिस तरह का व्यवहार मेरे साथ हुआ वह टाला जा सकता था। मैं उस टीम का कप्तान था जिसने जिम्बाब्वे में जीत हासिल की और घर वापस आकर मुझे हटा दिया गया?' अचानक टीम से हटाया गया गांगुली ने कहा, 'मैंने 2007 का वर्ल्ड कप जीतने का सपना भारत के लिए देखा था। हम पिछली बार फाइनल में हारे थे। सपने देखने के मेरे कुछ कारण भी थे। मेरी कप्तानी में टीम बीते पांच साल में बहुत अच्छा खेली थी। फिर चाहे वह घरेलू मैदान पर हो या फिर बाहर। और फिर आप अचानक मुझे टीम से हटा देते हैं? सबसे पहले, आप मुझे कहते हैं कि आप वनडे टीम में नहीं हैं, इसके बाद आप मुझे टेस्ट से भी हटा देते हैं।' शुरुआत तो ग्रेग चैपल ने की भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज ने कहा कि इस बात में कोई शक नहीं कि इस सबकी शुरुआत मुख्य कोच ग्रेग चैपल द्वारा बीसीसीआई को उनके खिलाफ भेजे गए ईमेल से शुरू हुआ। वह ईमेल जो बाद 'लीक' हो गया था। खुलकर बात होनी चाहिए थी गांगुली ने कहा, 'मैं सिर्फ ग्रेग चैपल को इसके लिए जिम्मेदार नहीं मानता। इस बात पर कोई संदेह नहीं कि उन्होंने ही यह शुरू किया था। वह अचानक मेरे खिलाफ बोर्ड को ईमेल भेजते हैं जो बाद में लीक हो जाता है। क्या कभी ऐसा कुछ होता है? क्रिकेट टीम एक परिवार की तरह होती है। यहां विचार एक-दूसरे से अलग हो सकते हैं, परिवार में मतभेद हो सकते हैं लेकिन यह सब बातचीत से सुलझा लेना चाहिए। आप कोच हैं, अगर आपको लगता है कि मुझे एक खास तरीके से खेलना चाहिए तो आपको आकर मुझे बताना चाहिए था। जब मैं खिलाड़ी के तौर पर लौटा तो उन्होंने मुझे कुछ चीजें बताईं फिर यह सब पहले क्यों नहीं किया?' अकेले चैपल जिम्मेदार नहीं बुधवार को अपना 48वां जन्मदिन मनाने वाले गांगुली ने हालांकि सिर्फ चैपल को ही इसके लिए जिम्मेदार ठहराने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान को बिना पूरे सिस्टम के समर्थन के हटाना संभव नहीं है। बाकी लोग मासूम नहीं गांगुली ने कहा, 'बाकी लोग भी मासूम नहीं हैं। एक विदेशी कोच जिसका सिलेक्शन में कोई किरदार नहीं होता वह भारतीय कप्तान को उसके पद से नहीं हटा सकता। मैं मानता हूं कि बिना पूरे सिस्टम की मदद के ऐसा नहीं किया जा सकता। मुझे हटाने में हर किसी की भूमिका थी। लेकिन मैं दबाव में टूटता नहीं हूं। मैंने खुद में विश्वास बनाए रखा।' बाहर होने के बाद की दमदार वापसी गांगुली को 2005 में भारतीय टीम से ड्रॉप किया गया लेकिन अगले साल उन्होंने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम में वापसी की। गांगुली ने वापसी के बाद अच्छी पारियां खेलीं। गांगुली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2008 में नागपुर में टेस्ट मैच के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। गांगुली ने 311 वनडे इंटरनैशनल में 11363 रन बनाए। उनके नाम कुल 22 वनडे शतक हैं। वहीं 113 टेस्ट मैचों में उन्होंने 42.17 के औसत से 7212 रन बनाए और कुल 16 सेंचुरी लगाईं।

एशिया कप टलने पर लगी मुहर, अगले साल जून में होने की संभावना July 09, 2020 at 06:50PM

नई दिल्ली एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने गुरुवार को कहा कि वह एशिया को अगले साल जून में करवाने की योजना बना रहे हैं। इसके लिए विंडो तलाशी जा रही है टूर्नमेंट जो पहले इस साल सितंबर में होना था। इसकी मेजबानी पाकिस्तान के पास थी और इसे न्यूट्रल देश में करवाया जाना था। फिलहाल इसे कोरोना वायरस महामारी के चलते टाल दिया गया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एक बयान जारी कर कहा है, 'यात्रा को लेकर लगी पाबंदियां, देश में क्वॉरनटीन को लेकर लगे नियम, स्वास्थ्य संबंधी खतरा और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर बने जरूरी नियमों के चलते करवा पाना एक बड़ी चुनौती था।' इस बयान में आगे कहा गया, 'इस सबके ऊपर इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों, सपॉर्ट स्टाफ और कमर्शल पार्टनर, फैंस और क्रिकेटिंग जगत की स्वास्थ्य सुरक्षा एक बड़ी अहम वजह रही।' एशियन क्रिकेट काउंसिल ने आगे कहा कि एक सुरक्षात्मक तरीके से टूर्नमेंट का आयोजन करवाना एसीसी की पहली प्राथमिकता है। और बोर्ड को उम्मीद है कि अगले साल यानी 2021 में यह टूर्नमेंट खेला जाएगा। बोर्ड ने कहा, 'एसीसी फिलहाल जून 2021 में इस टूर्नमेंट के लिए विंडो तलाश रही है।'

होल्डर का 'सिक्स', ग्रैबियल का 'चौका', WI ने इंग्लैंड को सस्ते में रोका July 09, 2020 at 03:50PM

कप्तान जेसन होल्डर (6/42) की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और गैब्रियल (4/62) की बदौलत वेस्टइंडीज ने पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड को 204 रन पर आउट कर दिया।

कप्तान होल्डर ने जाक क्राउले (10) को पविलियन भेजकर इंग्लैंड की मुश्किलें और बढ़ा दीं। एक बार फिर मैदानी अंपायर ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया था जो रिव्यू पर बदला गया। ओली पोप ने आते ही कवर पर चौका लगाया लेकिन उसके बाद आउट हो गए। होल्डर की गेंद पर उन्होंने विकेट के पीछे कैच थमाया।

दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट के नुकसान पर 19.3 ओवरों में 57 रन बनाए। शाई होप (5) और क्रेग (20) क्रीज पर थे। तभी खराब लाइट की वजह समय से पहले स्टंप्स की घोषणा हो गई। उसका एकमात्र विकेट जॉन कैंपबेल (28) जेम्स एंडरसन के खाते में गया।

इससे पहले इंग्लैंड के कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला गलत साबित होता नजर आया। उनके शीर्ष क्रम के बल्लेबाज शेनोन गैब्रियल और जैसन होल्डर की गेंदों का सामना नहीं कर सके। गैब्रियल ने 62 रन देकर चार और होल्डर ने 42 रन देकर छह विकेट चटकाए।

इंग्लैंड के लिए स्टोक्स ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। एक समय पर इंग्लैंड के नौ विकेट 174 रन पर गिर गए थे और लग रहा था कि टीम 200 तक भी नहीं पहुंच सकेगी, लेकिन डोम बेस ने नाबाद 31 रन बनाए और तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ 30 रन की साझेदारी की।

इंग्लैंड की पारी खत्म होते ही चाय का ब्रेक समय से पहले ले लिया गया। लंच से पहले स्टोक्स को 14 के स्कोर पर लॉन्ग लेग में केमार रोच ने जीवनदान नहीं दिया होता तो इंग्लैंड की हालत और खराब होती। लंच के बाद भी उन्हें 32 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब रोच की गेंद पर एक्स्ट्रा कवर में शामार ब्रूक्स ने उनका कैच छोड़ा। स्टोक्स और बटलर ने मिलकर 67 रन बनाए।

बटलर 35 के स्कोर पर होल्डर का शिकार हुए जिनका कैच विकेट के पीछे शेन डोरिच ने लपका। जोफ्रा आर्चर के रूप में होल्डर ने पांचवां विकेट चटकाया। मार्क वुड उनका छठा शिकार बने जिनका कैच गली में शाई होप ने लपका। होल्डर ने 20 ओवर में 42 रन देकर छह विकेट चटकाए।

इससे पहले इंग्लैंड ने कल के स्कोर एक विकेट पर 35 रन से आगे खेलना शुरू किया था। गैब्रियल ने जो डेनले को 18 के स्कोर पर आउट किया और एक फुललैंग्थ गेंद पर ही रोरी बर्न्स (30) को पविलियन भेजा। मैदानी अंपायर ने पगबाधा की अपील पर उन्हे नॉट आउट करार दिया था लेकिन रिव्यू के बाद फैसला बदल गया। उस समय तक इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 34 रन हो गया था।

हैपी बर्थडे सनी: टेस्ट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज July 09, 2020 at 04:01PM

नई दिल्लीसुनील मनोहर गावसकर का आज जन्मदिन है। दुनिया के सर्वकालिक महान सलामी बल्लेबाजों में शुमार गावसकर का जन्म 10 दिसबंर 1949 को मुंबई यानी तब के बॉम्बे में हुआ। गावसकर ने दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजी आक्रमण का सामना किया। डटकर किया और मजबूत तकनीक के दम पर बेखौफ होकर किया। उनकी एकाग्रता और तकनीक का कोई सानी नहीं था। करियर में कई हाइलाइट्स यह साल 1970-71 था जब गावसकर ने वेस्टइंडीज में अपने करियर की शुरुआत की। चार टेस्ट मैचों में उन्होंने चार सेंचुरी लगाईं। 774 रन बनाए और औसत रहा 154 का। यहीं से गावसकर का वेस्टइंडीज के साथ रोमांस शुरू हुआ। वेस्टइंडीज में उन्होंने 13 टेस्ट मैच खेले। सात शतक लगाए और औसत रहा 70। इसके उलट इंग्लैंड के खिलाफ यह औसत 38 का रहा। किसी भी देश के खिलाफ यह उनका सबसे कम बल्लेबाजी औसत है। 30 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज गावसकर ने भारत के लिए 34 टेस्ट शतक लगाए। जिसमें से 22 मैच ड्रॉ रहे। उन्होंने सर डॉन ब्रैडमैन के 29 टेस्ट शतक के रेकॉर्ड को तोड़ा। 10 हजार अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले वह पहले बल्लेबाज बने। लगातार 100 टेस्ट खेलने वाले पहले क्रिकेटर भी बने। अपनी आखिरी टेस्ट पारी में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 96 रन बनाए। 1986-87 की उस सीरीज में गावसकर की यह पारी लाजवाब थी। हालांकि भारत यह मैच 16 रन से हार गया। कई सम्मान मिले गावसकर को उनके योगदान के लिए 1980 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया। इसके अलावा 1980 में ही उन्हें विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया। साल 2009 में वह आईसीसी हॉल ऑफ द फेम में शामिल हुए। और 2012 में उन्हें सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। एक 'स्लो' पारी भी साल 1975 में पहला वर्ल्ड कप खेला गया। इसमें गावसकर ने 7 जून को 1975 को हुए इस मैच में गावसकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 174 गेंदों पर नाबाद 36 रनों की पारी खेली थी। इस पारी का जिक्र आज भी होता है। करियर का रेकॉर्ड गावसकर ने करियर में 125 टेस्ट और 108 वनडे इंटरनैशनल मैच खेले। उनके नाम टेस्ट करियर में 10122 रन और वनडे इंटरनैशनल में कुल 3092 रन दर्ज हैं। टेस्ट में उन्होंने कुल 34 शतक लगाए और 45 अर्धशतक जड़े।

जानें, जोफ्रा आर्चर टीम के किस फैसले से हैं हैरान July 09, 2020 at 02:10AM

साउथम्पटनइंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने कहा कि अंतिम एकादश में अनुभवी तेज गेंदबाज की जगह चुने जाने से वह अब भी असमंजस में है और उम्मीद जतायी कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रहे शुरुआती टेस्ट के दौरान अपनी काबिलियत साबित कर सकेंगे। इंग्लैंड ने बुधवार को ब्रॉड को शुरुआती टेस्ट के लिए नहीं चुना जिन्होंने 485 विकेट चटकाए हैं जबकि जिम्मी एंडरसन, मार्क वुड और आर्चर को कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स और स्पिनर डॉम बेस के साथ शामिल किया। पिछले साल एशेज सीरीज से अपना टेस्ट पदार्पण करने वाले आर्चर ने कहा, ‘मैं अब भी नहीं जानता कि मुझे ब्रॉड की जगह मंजूरी कैसे मिली, मैं आज तक इसे लेकर उलझन में हूं। ’’ उन्होंने कहा, ‘मैं खुश हूं कि यह मौका दिया गया और उम्मीद करता हूं कि मुझे यह दिखाने का मौका मिलेगा कि मुझे क्यों चुना गया था।’ पढ़ें- बुधवार को इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के साथ मिलकर एक घुटना जमीन पर टिकाकर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान में उनका समर्थन किया, दोनों टीमों की टीशर्ट पर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ का लोगो भी था। आर्चर इंग्लैंड की मौजूदा टेस्ट टीम में एकमात्र अश्वेत खिलाड़ी हैं, उन्होंने अपने साथियों के समर्थन की प्रशंसा की। उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स के ‘न्यू जोन’ में कहा, ‘समर्थन मिलना शानदार था।’ उन्होंने कहा, ‘यह वर्ष अश्वेत समुदाय के ही नहीं बल्कि सभी के लिए आंखे खोलने वाला रहा है।’

न्यूजीलैंड बोर्ड ने कहा- लीग की मेजबानी की खबर अफवाह, हमने इसके लिए कोई प्रस्ताव नहीं भेजा July 09, 2020 at 03:09AM

न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (एनजेडसी) ने कहा कि उसने इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मेजबानी करने की पेशकश नहीं की है। बोर्ड ने इस तरह की मीडिया रिपोर्ट को अटकलबाजी करार दिया है।

एनजेडसी के प्रवक्ता रिचर्ड बुक ने रेडियो न्यूजीलैंड से कहा कि क्रिकेट बोर्ड की ओर से आईपीएल की मेजबानी को लेकर कोई प्रस्ताव नहीं भेजा गया है और न ही इसके आयोजन को लेकर कोई योजना है।

बीसीसीआई अक्टूबर-नवंबर में आईपीएल कराना चाहता है

हाल ही में बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा था कि कोरोना के कारण मार्च में अनिश्चितकाल के लिए टाले गए आईपीएल को करवाने के लिए यूएई और श्रीलंका के साथ ही न्यूजीलैंड ने भी मेजबानी के लिए प्रस्ताव भेजा है। इसके बाद ही बुक का यह बयान सामने आया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप रद्द होने की सूरत में अक्टूबर-नवंबर की विंडो में आईपीएल कराना चाह रहा है।
हम चाहते हैं कि इस साल आईपीएल जरूर हो: गांगुली
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक दिन पहले ही एक न्यूज चैनल से कहा था कि हम नहीं चाहते कि आईपीएल 2020 रद्द हो। हमें 35 से 40 दिन का भी समय मिलता है, तो हम आईपीएल को देश में ही कराएंगे। फिलहाल, हम यह नहीं जानते कि यह कहां होगा। आईपीएल देश का सबसे बड़ा टूर्नामेंट है। हम चाहते हैं कि यह जरूर हो।’’

बीसीसीआई को टी-20 वर्ल्ड कप पर आईसीसी के फैसले का इंतजार
टी-20 वर्ल्ड कप की जगह आईपीएल होगा या नहीं, इस पर गांगुली ने कहा, ‘‘अभी आईसीसी ने टूर्नामेंट को लेकर कुछ भी फैसला नहीं लिया है। मीडिया में कई तरह की रिपोर्ट्स आ रही हैं, लेकिन जब तक आईसीसी का कोई आधिकारिक फैसला नहीं आता, तब तक हम इस मामले में कुछ नहीं कह सकते।’’

दो बार आईपीएल भारत के बाहर हो चुका
आईपीएल को अब तक दो बार लोकसभा चुनाव के कारण भारत से बाहर कराया जा चुका है। 2009 में टूर्नामेंट की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका ने की थी। तब आईपीएल 5 हफ्ते और 2 दिन तक चला था। इसके बाद 2014 में टूर्नामेंट के मैच भारत के अलावा यूएई में खेले गए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एक दिन पहले ही एक न्यूज चैनल से कहा था कि हम नहीं चाहते कि आईपीएल 2020 रद्द हो।

इंग्लैंड ने घातक बोलर को किया ड्रॉप, दिग्गज हैरान July 09, 2020 at 01:15AM

साउथैम्पटनइंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डेरेन गॉ ने कहा कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरूआती टेस्ट में को नहीं देखने से काफी हैरान हैं। उनका मानना है कि बीते समय में जिम्मी एंडरसन की अनुपस्थिति में हमेशा टीम के लिये डटे रहने वाले ब्रॉड को शामिल नहीं करना हैरानी भरा फैसला है। इंग्लैंड ने बुधवार से शुरू हुए पहले टेस्ट में एंडरसन, मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर के साथ कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स और स्पिनर डॉम बेस को चुना जबकि ब्रॉड को शामिल नहीं किया। खेल के लंबे प्रारूप में 485 विकेट से इंग्लैंड के सर्वकालिक दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज ब्रॉड को इससे पहले आठ साल पहले घरेलू टेस्ट में बाहर रखा गया था, जब उन्हें 2012 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आराम दिया गया था। गॉ ने ‘द क्रिकेट डिबेट’ में कहा, ‘मैं सचमुच काफी हैरान हूं।’ उन्होंने कहा, ‘क्योंकि जब आप खिलाड़ियों के साथ बने रहने के बारे में बात करते हो तो मैंने ब्रॉड के हालात के बारे में सोचा, जो पिछले कुछ वर्षों में हमेशा इंग्लैंड के लिए खड़े होते रहे हैं जब जिम्मी चोटों के कारण मैचों से बाहर रहते थे।’ गॉ ने कहा कि टीम के दोनों सीनियर तेज गेंदबाजों (एंडरसन और ब्रॉड) को टीम में शामिल किया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा, ‘मैं इस मैच में ब्रॉड और एंडरसन दोनों को खिलाता, मुझे लगता है कि वे इस सम्मान के हकदार हैं और फिर मैं वुड और आर्चर को शामिल करता।’

धोनी का बर्थडे: चार्टर प्लेन से गए थे पंड्या ब्रदर्स July 09, 2020 at 01:06AM

विजय टैगोर, मुंबईभारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पंड्या () और उनके बड़े भाई क्रुणाल पंड्या (Krunal pandya) चार्टर फ्लाइट से मंगलवार को महेंद्र सिंह धोनी ( Birthday) का जन्मदिन मनाने उनके रांची वाले घर पहुंचे। धोनी का 39वां जन्मदिन था और इस खास मौके पर बधाई देने के लिए पंड्या ब्रदर्स ने वडोदरा से उड़ान भरी। उन दोनों के अलावा ग्रुप में क्रुणाल की वाइफ पंखुड़ी ( Wife Pankhuri Sharma) भी थीं। हालांकि, हार्दिक पंड्या की मंगेतर नताशा स्टैनकोविक () के बारे में कोई सूचना नहीं है। माना जा रहा है कि वह प्रेग्नेंट हैं और इस वजह से वह रांची नहीं गईं। पंड्या ब्रदर्स शाम करीब पांच बजे उतरे रांची हवाई अड्डे पर उतरे और वहां से लगभग 10 किमी दूर धोनी के फार्म हाउस में पहुंचे। लॉकडाउन प्रोटोकॉल के अनुसार का उन सभी ने पालन किया। उन्होंने सोशल डिस्टैंसिंग को बनाए रखा, फूलों और गुलदस्ते को स्वीकार नहीं किया। न ही आगमन पर किसी से हाथ मिलाया। वे मास्क पहने हवाई अड्डा से बाहर निकले जहां दो वाहन उनका इंतजार कर रहे थे। जाहिर था कि धोनी इस दौरे से वाकिफ थे और उन्होंने यात्रा की व्यवस्था की थी। वह रात में रुके भी। बड़ौदा क्रिकेट असोसिएशन के सीईओ शिशिर हट्टंगडी ने 'मुंबई मिरर' को बताया, 'यह दोनों का शानदार व्यक्तित्व है। मुझे इसके बारे में नहीं पता था, लेकिन मैं आपको (पंड्या को) बता सकता हूं कि वे अपनी जगह सही हैं।' BCCI के एक अधिकारी ने कहा कि यह खिलाड़ियों के बीच बंधन और टीम के साथियों से धोनी के सम्मान की बात करता है। वैसे, यह भी माना जाता है कि हार्दिक ने ICC को BCCI के माध्यम से यात्रा के बारे में सूचित किया था, जहां पर डोपिंग रोधी खुलासे के बारे में बताया गया था। संभवतः, पंड्या ब्रदर्स ने अन्य सभी लॉकडाउन दिशानिर्देशों का भी पालन किया है। यह समझा जाता है कि रांची में लॉकडाउन प्रोटोकॉल का पालन किया। वे रांची के लिए उड़ान भरने के बीच 72 घंटे में लौट आए। बता दें कि शहर के लिए नियमित उड़ानों की भी अनुमति दी जा रही है। इसके अलावा, दो राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें हर दिन शहर से गुजर रही हैं।

IPL 2020: न्यूजलैंड बोला- मेजबानी की खबरें झूठी July 09, 2020 at 01:15AM

वेलिंग्टन (NZC) ने कहा कि उसने इस साल (IPL) की मेजबानी करने की पेशकश नहीं की है और इस तरह की रिपोर्टों को केवल ‘अटकलबाजी’ करार दिया। उसने भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) को लेकर अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। एनजेडसी के प्रवक्ता रिचर्ड बूक ने पुष्टि की कि क्रिकेट बोर्ड ने कभी की मेजबानी में दिलचस्पी नहीं दिखाई है। आईपीएल का आयोजन मार्च में होना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। बूक ने रेडियो न्यूजीलैंड से कहा, ‘यह रिपोर्ट पूरी तरह से अटकलबाजी है। न्यूजीलैंड से अगर आईपीएल की मेजबानी के लिये कहा जाता है तो हम इस स्थिति में नहीं होंगे। हमने आईपीएल की मेजबानी की पेशकश नहीं की और ना ही हमारे पास किसी ने ऐसा प्रस्ताव रखा। इसकी तारीखों और न्यूजीलैंड की अपने भविष्य दौरा कार्यक्रम को सम्मान देने की प्रतिबद्धता का मतलब है कि समय के कारण हम ऐसा नहीं कर सकते।’ भारतीय मीडिया की रिपोर्टों में कहा गया था कि अगर महामारी के कारण आईपीएल विदेशों में आयोजित किया जाता है तो और श्रीलंका के बाद अब न्यूजीलैंड भी इसकी मेजबानी की दौड़ में शामिल हो गया है। इसके बाद ही बूक ने यह बयान दिया। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप के स्थान पर सितंबर से नवंबर के शुरू तक आईपीएल के आयोजन करने की योजना बना रहा है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के कारण टी20 विश्व कप का स्थगित होना तय माना जा रहा है। अगर आईपीएल का आयोजन देश से बाहर होता है तो यह दूसरा अवसर होगा जबकि यह पूरा टूर्नमेंट विदेशों में आयोजित किया जाएगा। भारत में आम चुनावों के कारण 2009 में आईपीएल का आयोजन में किया गया था।

इंग्लैंड दौरे पर शाहिद अफरीदी फाउंडेशन का लोगो लगाकर खेलेगी पाकिस्तान टीम, 3 टेस्ट की सीरीज खेलनी है July 09, 2020 at 01:11AM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अब तक टीम के लिए स्पॉन्सर नहीं ढूंढ पाया है। ऐसे में इंग्लैंड दौरे पर पाकिस्तानी खिलाड़ी अपनी जर्सी पर शाहिद अफरीदी फाउंडेशन का लोगो लगाकर खेलेंगे। पूर्व कप्तान अफरीदी ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी।

उन्होंने लिखा किहमें खुशी है कि शाहिद अफरीदी फाउंडेशन का लोगो पाकिस्तानी खिलाड़ियों की किट पर होगा, क्योंकि हम पीसीबी के चैरिटी साझेदार हैं। लगातार समर्थन के लिए वसीम खान और पीसीबी को धन्यवाद। दौरे के लिए हमारे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं।

बीडिंग प्रोसेस में एक कंपनी ने ही रुचि दिखाई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में पीसीबी का एक बेवरेज कंपनी से करार खत्म हुआ है। इसके बाद बोर्ड ने नएस्पॉन्सर को ढूंढने के लिए बीडिंग प्रोसेस की थी। हालांकि, इसमें एक ही कंपनी ने रुचि दिखाई। लेकिनकंपनी ने बोर्ड के मार्केटिंग एक्सपर्ट्स की उम्मीद से काफी कम राशि की पेशकश की है। सूत्र ने बताया कि कंपनी ने बोर्ड के साथ पिछले कॉन्ट्रैक्ट की राशि का सिर्फ 30 फीसदी देने की पेशकश की है।

पाकिस्तान को इंग्लैंड में तीन टेस्ट खेलने हैं

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट और इतने हीटी-20 मैच होंगे। पहला मैच 5 से 9 अगस्त तक ओल्ड टैफर्ड में खेला जाना है, जबकि दूसरा 13 से 17 अगस्त तक मैनचेस्टर में और तीसरा टेस्ट 21 से 25 अगस्त तक साउथैम्पटन में होना है। वहीं, तीनों टी-20 मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में खेलेजाएंगे। पहला टी-20 28 अगस्त, दूसरा 30 अगस्त और तीसरा 1 सितंबर को होगा।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से ये सीरीज अहम
पाकिस्तान आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में इस वक्त पांचवें नंबर पर है। लॉकडाउन से पहले तक पाकिस्तान टीम ने अब तक पांच टेस्ट खेले हैं। इसमें से दो जीते, दो हारे और एक ड्रॉ रहा। वहीं, चौथे स्थान पर मौजूद इंग्लैंड ने 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें5 जीते हैं, तीन हारे और एक ड्रॉ रहा। वहीं, इंग्लैंडवेस्टइंडीज के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेल रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज होगी। इसके सभी मुकाबले ओल्ड ट्रैफर्ड में होंगे।

Eng vs WI: दूसरे दिन का लाइव स्कोर और अपडेट July 09, 2020 at 12:12AM

साउथम्पटनइंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट का पहला दिन तो बारिश की भेंट चढ़ गया। ऐसे में दूसरे दिन उम्मीद की जानी चाहिए कि मौसम साफ रहेगा और अधिक खेल देखने को मिलेगा। हालांकि मैच के दूसरे दिन भी बारिश की आशंका है। लेकिन फैंस उम्मीद करेंगे कि आज मौसम मेहरबान रहे। इस बीच इंग्लैंड ने 3 विकेट के नुकसान पर 46 रन बना लिए हैं। बेन स्टोक्स और जैक क्रावले क्रीज पर हैं। क्या रहा पहले दिन का हाल चार महीने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बहाली का इंतजार कर रहे क्रिकेटप्रेमियों को बुधवार को निराशा हाथ लगी जब इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन अधिकांश समय बारिश और गीली आउटफील्ड के कारण खेल नहीं हो सका । कुल जमा 82 मिनट का खेल हो सका। पहले दिन इंग्लैंड ने 17.4 ओवर में एक विकेट पर 35 रन बनाए। कार्यवाहक कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। रोरी बर्न्स 20 और जो डेनले 14 रन बनाकर खेल रहे थे। कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च से क्रिकेट गतिविधियां बंद हैं। दर्शकों के बिना, सामाजिक दूरी के नियमों को ध्यान में रखकर और जैविक सुरक्षित माहौल में खेली जा रही इस सीरीज पर सभी की नजरें हैं क्योंकि इससे ‘नए नॉर्मल’ के बीच भविष्य में क्रिकेट की रूपरेखा तय होगी। बारिश के कारण टॉस भी तीन घंटे देरी से हुआ। खेल शुरू होने पर पहला व्यवधान तीसरे ओवर के बाद पड़ा जब इंग्लैंड ने एक रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया था। डोम सिबले को शेनोन गैब्रियल ने दूसरे ही ओवर में पविलियन भेज दिया था। इसके बाद पांचवें ओवर की पहली गेंद के बाद फिर बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। खेल बहाल होने के बाद इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने धीमी गति से पारी को आगे बढाया लेकिन 18वें ओवर की चार गेंदें डाले जाने के बाद फिर बारिश और खराब रोशनी के कारण खेल रोका गया । उस समय इंग्लैंड ने एक विकेट पर 35 रन बना लिये थे । अंपायरों ने मुआयने के बाद पहले दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा की ।

दूसरे दिन का खेल देरी से शुरू, इंग्लैंड के रोरी बर्न्स और जो डेनली क्रीज पर July 09, 2020 at 12:08AM

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहले टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। 3 टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला साउथैम्पटन के रोज बाउल स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही इंग्लैंड ने दूसरे दिन एक विकेट पर 35 रन से आगे खेलना शुरू किया। फिलहाल, रोरी बर्न्स और जो डेनली क्रीज पर हैं।

बारिश से बाधित इस मैच के पहले दिन 3 घंटे की देरी से टॉस हुआ था। इसके बाद इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने दूसरे ओवर में ही डॉम सिबली के रूप में पहला विकेट गंवा दिया। सिबली बगैर खाता खोले शेनन गेब्रियल की बॉल पर बोल्ड हो गए।

पहले मैच में रूट की जगह स्टोक्स कप्तानी कर रहे
इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट पिता बन गए हैं। वे पहले मैच में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह बेन स्टोक्स कप्तानी कर रहे हैं। रूट की पत्नी कैरी कॉटरेल ने 7 जुलाई को बेटी को जन्म दिया। इस जोड़े का पहले एक बेटा अल्फ्रेड विलियम (3) है।

स्टेडियम में सिर्फ 280 लोग
कोरोना के कारण यह सीरीज बगैर दर्शकों के खेली जा रही है। 6 हजार की क्षमता वाले रोज बाउल स्टेडियम में सिर्फ 280 लोग हैं। मैच में दोनों घरेलू अंपायर। 143 साल में पहली बार टेस्ट मैच को देखने के लिए दर्शक मौजूद नहीं हैं।इस मैच के साथ 117 दिन बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वा

मैच के दौरान खिलाड़ियों के साथ अंपायर ने भी ‘ब्लैक लाइव्स मैटर‘ मूवमेंट को सपोर्ट किया।

पहले दिन मैच शुरू होने से पहले रंगभेद के खिलाफ दोनों टीमों के खिलाड़ी और अंपायर घुटने के बल बैठे थे। सभी ने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ मूवमेंट को सपोर्ट किया। हाल ही में अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिस कस्टडी में मौत के बाद दुनियाभर में रंगभेद के खिलाफ विरोध शुरू हुआ।

इसके बाद फुटबॉल और क्रिकेट के अलावा खेल जगत के सभी खिलाड़ियों ने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ मूवमेंट को सपोर्ट किया। इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के खिलाड़ी सीरीज में ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ लोगो वाली टी-शर्ट पहनकर खेल रहे हैं।

दोनों टीमें
वेस्टइंडीज: जॉन कैंपबेल, क्रैग ब्रैथवेट, शमर ब्रूक्स, शाई होप, रोस्टन चेस, जर्मेन ब्लैकवुड, शेन डाउरिच (विकेटकीपर), जेसन होल्डर (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, केमार रोच और शेनन गेब्रियल।

इंग्लैंड: रोरी बर्न्स, डॉम सिबली, जो डेनली, जैक क्रॉवली, बेन स्टोक्स (कप्तान), ओली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉमनिक बेस, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और जेम्स एंडरसन।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शेनन गेब्रियल (दाएं) ने इंग्लैंड को मैच के दूसरे ओवर में पहला झटका दिया था। उनकी बॉल पर डॉम सिबली बगैर खाता खोले बोल्ड हुए थे।

एशिया कप गांगुली के बयान से पाक में खलबली July 08, 2020 at 11:44PM

नई दिल्ली के मीडिया डायरेक्टर समिउल हसन बर्नी का कहना है कि के इस दावे की कोई मान्यता नहीं है कि कैंसिल हो गया है। उन्होंने कहा कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ही इस टूर्नमेंट पर कोई फैसला ले सकती है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष गांगुली ने बुधवार को एशिया कप कैंसल होने की घोषणा कर दी थी। हालांकि पूर्व कप्तान ने इसके पीछे की कोई वजह नहीं बताई थी। हालांकि खबरों के अनुसार यह टूर्नमेंट किस देश में करवाया जाए इसके पीछे आम सहमति नहीं बन पाने के चलते ही इसे कैंसिल करने की बात सामने आ रही है। गांगुली ने 'स्पोर्ट्स तक' के साथ इंस्टाग्राम बातचीत में यह कहा कि एशिया कप 2020 को कैंसल कर दिया गया है। यह टूर्नमेंट सितंबर में खेला जाना था। गांगुली के दावे से हालांकि हसन सहमत नहीं हैं। उनका कहना है कि टूर्नमेंट कैंसल करना एक अहम फैसला है और यह सिर्फ एसीसी के अध्यक्ष को लेने का अधिकार है। उन्होंने कहा, 'सौरभ गांगुली द्वारा दिए गए बयान का टूर्नमेंट की तैयारियों और प्रक्रियाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। अगर वह हर हफ्ते भी कुछ बोलते रहें, उन बातों को कोई वजन या मान्यता नहीं है।' उन्होंने कहा, 'एशिया कप को लेकर कोई भी फैसला एसीसी द्वारा लिया जाएगा। एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष नजमुल हसन ही इस पर कोई फैसला ले सकते हैं। जहां तक हमें पता है एसीसी की अगली मीटिंग का फैसला होना अभी बाकी है।' एशिया कप को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और कई बार आमने-सामने आ चुके हैं। इस टूर्नमेंट का 15वां एडिशन सितंबर में खेला जाना प्रस्तावित है। मई 2019 में एसीसी ने इस टूर्नमेंट को पाकिस्तान में करवाने की घोषणा की। हालांकि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए बीसीसीआई ने वहां जाने से इनकार कर दिया। इसके बाद इसे यूएई में करवाए जाने की बात सामने आ रही थी।

युवराज सिंह ने पोस्ट किया फिटनेस वीडियो, कैफ ने लिए मजे July 08, 2020 at 10:03PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट के पूर्व ऑलराउंडर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कया है जिसमें वह जिम में कई तरह की कसरत कर रहे हैं। इस एडिटेड वीडियो में बाएं हाथ का यह क्लासिकल बल्लेबाज अपनी फिटनेस का प्रदर्शन कर रहा है। युवराज के टीम के पूर्व साथी ने इस वीडियो को लेकर मजाक किया है। कैफ ने उस ट्रेंड पर जिसमें क्रिकेटर एक-दूसरे को फिटनेस चैलेंज भेजते हैं, पर मजाक करते हुए कॉमेंट किया, 'भाई अब तुम फिटनेस चैलेंज भेजो मेरे लिए।' युवराज और कैफ का साथ अंडर-19 टीम से है। भारतीय टीम ने कैफ की कप्तानी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीता था तब युवराज उस टीम के स्टार थे। इस वीडियो पर युवराज की पत्नी हेजल कीच ने भी कॉमेंट किया है। हेजल ने लिखा है, 'ओह मैन! मैं बैकग्राउंड में रहकर खुश नहीं हूं।' बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने भी युवराज के वीडियो पर कॉमेंट किया है। उन्होंने इस वीडियो पर इमोजी बनाई हैं। युवराज और मोहम्मद कैफ ने 2002 की नेटवेस्ट सीरीज के फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ यादगार साझेदारी की थी। भारतीय टीम 326 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और 146 के स्कोर पर उसके पांच विकेट गिर गए थे। इन दोनों की शानदार साझेदारी की मदद से भारत ने खिताब जीता था। युवराज ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 के 50 ओवर वर्ल्ड कप की जीत में भी काफी अहम भूमिका निभाई थी। 2011 के वर्ल्ड कप में वह मैन ऑफ द टूर्नमेंट रहे थे।

पाक टीम के स्पॉन्सर नहीं, अफरीदी का 'साथ' July 08, 2020 at 10:00PM

कराची () राष्ट्रीय टीम के लिए मुख्य प्रायोजक (Sponsor for Pakistan Team) ढूंढने के लिए जूझ रहा है और ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के दौरान पाकिस्तान क्रिकेटर अपनी जर्सी पर () का लोगो लगाकर खेलेंगे। पूर्व कप्तान अफरीदी ने ट्वीट किया, ‘हमें खुशी है कि शाहिद अफरीदी फाउंडेशन का लोगो पाकिस्तानी खिलाड़ियों की किट पर होगा क्योंकि हम पीसीबी के चैरिटी साझेदार हैं। लगातार समर्थन के लिए वसीम खान और पीसीबी को धन्यवाद। दौरे के लिए हमारे खिलाड़ियों को शुभकामनाएं।’ पीसीबी पर भी कोरोना वायरस महामारी का असर पड़ा है। पीसीबी के एक सूत्र के अनुसार पेय पदार्थ बनाने वाली एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के साथ बात चल रही है जिसने नया टीम लोगो करार करने में रुचि दिखाई है लेकिन बोर्ड के मार्केटिंग विशेषज्ञों की उम्मीद से काफी कम राशि की पेशकश की है। सूत्र ने बताया कि कंपनी ने बोर्ड के साथ पिछले अनुबंध की राशि का सिर्फ 35 से 40 प्रतिशत देने की पेशकश की है। पाकिस्तान को इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट और इतने ही टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है। पहला टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में पांच से नौ अगस्त तक खेला जाएगा जबकि बाकी बचे दो मैच साउथम्पटन में 13 और 21 अगस्त से शुरू होंगे।दोनों टीमों के बीच सभी टी20 मैच ओल्ड ट्रैफर्ड में 28 और 30 अगस्त तथा एक सितंबर को खेले जाएंगे।

शिखर धवन को बेटे जोरावर ने दिया 'फ्रेश लुक', क्रिकेटर से शेयर किया पोस्ट July 08, 2020 at 10:53PM

नई दिल्ली भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज सोशल मीडिया पर खूब मस्ती करते दिखाई देते हैं। उनके बेटे जोरावर के साथ उनकी ट्यूनिंग जबरदस्त है। बाप-बेटे दोनों खूब मस्ती करते हुए नजर आते हैं। अब उनकी मस्ती का एक और आयाम देखने को मिला है। जोरावर ने पिता शिखर को एक नया लुक दिया है। धवन को भी एक फ्रेश लुक मिला है। और लुक उन्हें दिया है उनके बेटे 'हेडमास्टर' जोरावर ने। धवन ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की जहां देखा जा सकता है कि उनका बेटा ट्रिमर से उन्हें एक फ्रेश लुक दे रहा है। कोरोना वायरस लॉकडाउन ने लोगों को कई चीजों से दूर कर दिया। इसमें से एक सैलून भी रहा। लोग बाहर जाकर अपने बाल और दाढ़ी नहीं कटवा पाए। ऐसे में कई लोगों ने अपने परिवार की मदद ली। उनके परिवार के सदस्यों ने ही उन्हें फेवरिट हेयरकट दिया। धवन ने इस वीडियो के साथ कैप्शन दिया, 'फ्रेश लुक, हेडमास्टर जोरावर का बहुत शुक्रिया।' हालांकि जोरावर के लिए यह काफी मुश्किल काम नहीं रहा होगा क्योंकि धवन वैसे भी काफी छोटे बाल रखते हैं। धवन खुद भी अपने बालो को लेकर मजाक करते रहते हैं। कुछ हफ्ते पहले उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने एक रंगीन विग पहनी हुई थी । उन्होंने कैप्शन दिया था, 'आखिरकार कुछ बाल तो आए।' ऐसा पहली बार नहीं है जब सोशल मीडिया पर जोरावर और धवन की मस्ती नजर आई हो। धवन पहले भी कई बार अपने और जोरावर के मस्ती के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते रहे हैं।

बार्सिलोना ने एस्पनयोल को हराया, खिताब की दावेदारी मजबूत की; अब नजरें रियाल मैड्रिड की हार पर July 08, 2020 at 09:52PM

स्पेनिश फुटबॉल लीग ‘ला लिगा’ में बुधवार रात को बार्सिलोना ने एस्पनयोल को 1-0 से हराया। इसी के साथ टीम अब खिताबकी दावेदारी में दूसरे नंबर पर मजबूती से खड़ी है। पॉइंट टेबल में रियाल मैड्रिड 77 अंक के साथ टॉप पर है। बार्सिलोना एक पॉइंट ही पीछे है।

पॉइंट टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम चैम्पियन होगी
लीग में अब बार्सिलोना के 3 और रियाल के 4 मैच बाकी हैं। टूर्नामेंट खत्म होने के बाद टॉप पर रहने वाली टीम चैम्पियन होगी। ऐसे में बार्सिलोना खिताब पर कब्जे के लिए अगले मैचों में रियाल की हार की उम्मीद कर रही है। यदि रियाल अपने दो मैच हार जाता है तो बार्सिलोना के चैम्पियन बनने की उम्मीदें बढ़ जाएंगी।

टीम मैच जीते हारे ड्रॉ पॉइंट
रियाल मैड्रिड 34 23 3 8 77
बार्सिलोना 35 23 5 7 76
एटलेटिको मैड्रिड 35 16 4 15 63
सेविला 34 16 6 12 60
विलारियाल 35 17 12 6 57

मैच में दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ी को रेड कार्ड मिला
मैच में अकेला गोल लुइस सुआरेज ने 56वें मिनट में किया था। मैच में अंपायर ने दोनों टीमों के एक-एक खिलाड़ी को रेड कार्ड देकर मैदान से बाहर कर दिया था। यह कार्ड बार्सिलोना के अंसु फाती को 50वें और एस्पनयोल के पोल लोजानो को 53वें मिनट में मिला था।

बार्सिलोना ने सभी ऑफिशियल टूर्नामेंट में 9 हजार गोल पूरे किए
बार्सिलोना के सभी ऑफिशियल टूर्नामेंट में 9 हजार गोल पूरे हो गए हैं। पिछले मैच में विलारियल के खिलाफ अंसु फाती के 87वें मिनट में किए गोल के साथ ही बार्सिलोना ने यह उपलब्धि अपने नाम कर ली थी। इन 9 हजार गोल में से टीम के कप्तान और 6 बार के बेलेन डि ओर विनर लियोनेल मेसी ने 630 गोल किए हैं यानी 7%। बार्सिलोना की ओर से पहला ऑफिशियल गोल अप्रैल 1909 में हुआ था। रविवार रात विलारियल के घरेलू मैदान पर हुए मुकाबले में बार्सिलोना को 4-1 से जीत दर्ज की थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मैच के दौरान बार्सिलोना के कप्तान लियोनल मेसी। टीम अब खिताब की दावेदारी में दूसरे नंबर पर मजबूती से खड़ी है।

मेजबान पीसीबी ने कहा- हमें एशियन क्रिकेट काउंसिल के फैसले का इंतजार, गांगुली को कुछ जानकारी हो सकती है, लेकिन हमें कुछ पता नहीं July 08, 2020 at 08:59PM

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने गुरुवार को कहा कि उन्हें एशिया कप रद्द होने की कोई जानकारी नहीं है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को कहा था कि सितंबर में होने वाला एशिया कप रद्द कर दिया गया है। दरअसल, इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में ही सितंबर में होना है।

पाकिस्तान बोर्ड के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘पीसीबी को टी-20 फॉर्मेट में होने वाले एशिया कप के टलने की जानकारी नहीं है। उसे अब तक एसीसी ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है।’’ हालांकि, एसीसी के अध्यक्ष नजमुल हसन का अब तक कोई बयान नहीं आया है।

पीसीबी एसीसी के फैसले का इंतजार कर रहा
पाकिस्तानी मीडिया में पीसीबी चीफ एहसान मनी के हवाले से लिखा- ‘‘हम अभी एशिया कप को लेकर एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। वे अभी कुछ चीजों को लेकर पूछताछ कर रहे हैं। यह हो सकता है कि सौरव गांगुली को इस बारे में कुछ जानकारी पता हो, लेकिन मुझे अब तक कुछ पता नहीं है। अभी तक हमने एसीसी से कुछ नहीं सुना है।’’

पीसीबी ने कहा था- एशिया कप की तारीखों में बदलाव मंजूर नहीं होगा
पिछले महीने एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) की बैठक में एशिया कप को लेकर कोई फैसला नहीं किया गया था। बैठक के बाद पीसीबी सीईओ वसीम खान ने कहा था कि एशिया कप तय समय पर होगा। आईपीएल के लिए एशिया कप की तारीखों में कोई बदलाव मंजूर नहीं होगा। हालांकि, पीसीबी ने श्रीलंका को एशिया कप कराने का प्रस्ताव दिया था। जिस पर लंकाई बोर्ड का कोई बयान नहीं आया।

एशिया कप में 6 टीमें खेलती हैं
एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा लेती हैं। ये हैं- भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश। छठवीं टीम का फैसला क्वॉलिफायर के जरिए होता है।

भारत ने 7 बार खिताब जीता
1984 में पहला एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला गया था। टूर्नामेंट हर 2 साल में होता है। 2018 का एशिया कप भी यूएई में ही खेला गया था। टीम इंडिया ने अब तक 7, श्रीलंका 5 और पाकिस्तान 2 बार विजेता बना। बांग्लादेश टीम अब तक यह ट्रॉफी नहीं जीत पाई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एशिया कप अब तक 14 बार हुआ है। भारत ने इसे 7 बार जीता। पिछली बार 2018 में यह दुबई में खेला गया था। तब भारत ने फाइनल में बांग्लादेश को हराया था। -फाइल फोटो

टॉप 5- IPL के इतिहास में सबसे तेज सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज July 08, 2020 at 08:27PM

आईपीएल में खिलाड़ियों ने खूब जौहर दिखाए हैं। हो भी क्यों न दुनिया के चोटी के बल्लेबाज और गेंदबाज इसमें खेलते हैं। और जिस दिन खतरनाक बल्लेबाजों का दिन हो और हालात मुफीद हों उस दिन रेकॉर्ड्स की बारिश होती है।