Wednesday, March 10, 2021

टेस्ट के बाद टी-20 में जीत की तैयारी:प्रैक्टिस के लिए मैदान में उतरे कप्तान कोहली ने कहा- नए हफ्ते में न्यू फॉर्मेट के साथ एक ही मिशन March 10, 2021 at 08:37PM

रोहित ने की पंत की तारीफ:बोले- पंत अब फॉर्म में आ गया है, उसे अकेला छोड़ दें, ताकि फ्री होकर खेल सके March 10, 2021 at 09:22PM

IPL : चेन्नै में कोई मुकाबला नहीं खेलेंगे धोनी, क्रिकेट फैंस बोले- खेल से बड़ा नहीं कोई खिलाड़ी March 10, 2021 at 08:41PM

नई दिल्लीदुनिया की सबसे अमीर टी20 लीग आईपीएल का आयोजन इस साल भारत में होगा। कोरोना वायरस महामारी के कारण पिछले साल यूएई में खेली गई इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है। बीसीसीआई ने इस साल भारत में ही आईपीएल आयोजित करने का फैसला किया है। आईपीएल-14 का शेड्यूल भी जारी किया जा चुका है जिसका पहला मुकाबला विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नै में खेला जाएगा। टूर्नमेंट का फाइनल 30 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होगा। इस बार शेड्यूल कुछ इस तरह से बनाया गया है कि चेन्नै सुपर किंग्स को अपने घरेलू मैदान पर चेन्नै में ही कोई मैच खेलने को नहीं मिलेगा। इतना ही नहीं, अन्य टीमों के लिए भी शेड्यूल में होम-अवे ग्राउंड दूसरे ही मैदानों का बनाया गया है, ना कि उनके घरेलू मैदान को। पढ़ें, इस पर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने शेड्यूल की आलोचना की। उन्होंने क्रिकबज से कहा, 'आप को उनके संभावित आखिरी आईपीएल को चेन्नै में ही खेलने नहीं दे रहे हो। यदि कोई दर्शक नहीं होगा तो सीएसके को चेन्नै में या मुंबई इंडियंस को मुंबई में ना खेलने देने की क्या बात है।' इस पर कुछ क्रिकेट फैंस नाराज हो गए तो कुछ ने सपॉर्ट किया। आशीष नाम के एक यूजर ने लिखा कि चेन्नै टीम चेपॉक पर खेले या चांद पर, क्या फर्क पड़ता है, जब दर्शक ही नहीं हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि क्या खेल से बड़ा कोई खिलाड़ी हो सकता है। 39 साल के धोनी की कप्तानी में चेन्नै सुपर किंग्स ने तीन बार आईपीएल की चमचमाती ट्रोफी जीती है। धोनी ने आईपीएल को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। हाल में उनका एक वीडियो क्लिप भी वायरल हुआ था जिसमें वह बल्लेबाजी अभ्यास करते नजर आ रहे थे। मुंबई इंडियंस के बाद सबसे ज्यादा बार ट्रोफी जीतने का रेकॉर्ड चेन्नै के ही नाम है।

ग्रीम स्वान ने इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से की, जानें क्या बोले March 10, 2021 at 08:20PM

नई दिल्ली ग्रीम स्वान (Graeme Swann) ने इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयॉन मॉर्गन (Eoin Morgan) की तारीफ करते हुए उनकी तुलना महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से की है। स्वान (Swann) ने मॉर्गन (Morgan) को एक ऐसा लीडर बताया है तो टीम को प्रेरित करता है। उन्होंने कहा यह ऐसा ही है जैसा महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) किया करते थे। मॉर्गन की कप्तानी में इंग्लैंड ने पहली बार 50 ओवरों के प्रारूप का वर्ल्ड कप (England Won World Cup) जीता था। 2019 में उसने न्यूजीलैंड (Enland vs New Zealand World Cup Final) को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। इसके अलावा टी20 फॉर्मेट में भी उनका रेकॉर्ड शानदार है। उनकी कप्तानी में खेले गए 54 में से 31 मैचों में इंग्लैंड ने जीत हासिल की है। आधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार स्पोर्ट्स के साथ भारत-इंग्लैंड टी20 सीरीज के प्रीव्यू के दौरान स्वान मेहमान टीम के स्टार खिलाड़ियों पर बात कर रहे थे। पूर्व ऑफ स्पिनर को लगता है कि टी20 इंटरनैशनल में इंग्लैंड का फॉर्म काफी हद तक इयॉन मॉर्गन (Eoin Morgan) के फॉर्म पर निर्भर करता है। उन्होंने मॉर्गन को महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की तरह करिश्माई कप्तान बताया। स्वान (Swann) ने कहा, 'इयॉन मॉर्गन के लिए यह सीरीज अच्छी होने वाली है। वह एक लीडर हैं और आगे बढ़कर फैसले लेते हैं। वह मिडल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं लेकिन इससे ज्यादा यह मायने रखता है कि वह मैदान पर अपने साथी खिलाड़ियों का कैसे हौसला बढ़ाते हैं। वह इंग्लैंड के लिए वही हैं जो महेंद्र सिंह धोनी भारत के लिए हुआ करते थे। वह कप्तान और लीडर हैं। उनका टीम में बहुत सम्मान है और खिलाड़ी उनके लिए जी-जान लगा देते हैं। मुझे लगता है कि टी20 सीरीज का फैसला इस बात पर होगा कि मॉर्गन कैसा प्रदर्शन करते हैं। अगर वह सीरीज में अच्छा करते हैं, बतौर कप्तान और बल्लेबाज, दोनों तरह से, तो मुझे लगता है कि इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत होगी।' मॉर्गन ने 93 टी20 पारियों में 2278 रन बनाए हैं। उनका बल्लेबाजी औसत 30.37 का है और स्ट्राइक रेट 138.99 का। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का हाईऐस्ट स्कोर 91 है।

मेसी-रोनाल्डो चैम्पियंस लीग से बाहर:16 साल में पहली बार दोनों दिग्गज एक साथ क्वार्टरफाइनल में नहीं पहुंच सके; एम्बाप्पे ने मेसी का रिकॉर्ड तोड़ा March 10, 2021 at 08:04PM

18 हजार रन, पहली ट्रिपल सेंचुरी, 73 फिफ्टी...हजारे की पीढ़ियां तक खेलीं क्रिकेट March 10, 2021 at 07:34PM

नई दिल्ली11 मार्च का दिन क्रिकेट इतिहास में (Vijay Hazare) के लिए जाना जाता है। दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार विजय सैमुअल हजारे का जन्म आज ही के दिन साल 1915 में हुआ था। महाराष्ट्र के सांगली में एक टीचर के घर में जन्मे विजय हजारे ने घरेलू क्रिकेट में कई कीर्तिमान बनाए। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 58.38 की औसत से कुल 18,740 रन जिनमें 10 डबल सेंचुरी शामिल हैं। इतना ही नहीं, रणजी ट्रोफी के इतिहास में पहली बार तिहरा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी विजय हजारे ही थे। उन्होंने महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए बड़ौदा के खिलाफ 316 रनों की नाबाद पारी खेली थी। पढ़ें, भारत का ऐसा क्रिकेटर जिसकी पीढ़ियां भी इस खेल से जुड़ी रहीं। उनके भाई विवेक हजारे, बेटे रंजीत हजारे से लेकर पोते कुणाल हजारे तक क्रिकेट खेले। भारत के आजाद होने से पहले साल 1943-44 में उन्होंने द रेस्ट्स के लिए खेलते हुए द हिंदुज के खिलाफ नाबाद 309 रन बनाए थे जिसमें पूरी टीम ने 387 रन ही बनाए। विजय हजारे भारतीय घरेलू क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय हैं। वह पहले भारतीय हैं जिन्होंने किसी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाए। 1947-48 में एडिलेड में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 और 145 रन की पारियां खेली थीं। इतना ही नहीं, घरेलू क्रिकेट में 50 शतक लगाने वाले पहले क्रिकेटर भी विजय हजारे ही हैं। विजय हजारे ने 30 टेस्ट मैच खेले और 7 शतक, 9 अर्धशतकों की मदद से कुल 2192 रन बनाए। उन्होंने 238 फर्स्ट क्लास मैचों में 60 शतक और 73 अर्धशतक जड़े, कुल 18740 रन बनाए। उनके नाम पर देश में घरेलू क्रिकेट टूर्नमेंट विजय हजारे ट्रोफी का आयोजन भी हर साल होता है।

देखें वीडियो- इंग्लैंड के बल्लेबाज लगा रहे हैं ऐसे धाकड़ शॉट, टीम इंडिया की बढ़ जाएगी टेंशन! March 10, 2021 at 07:37PM

अहमदाबाद इंग्लैंड को सीमित ओवरों की मजबूत टीम समझा जाता है। खास तौर पर उसके पास टी20 प्रारूप में ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को बौना साबित कर सकते हैं। उनकी टीम में शामिल खिलाड़ी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। इसकी एक झलक बुधवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नजर आई जहां इंग्लैंड के बल्लेबाज प्रैक्टिस कर रहे थे। टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार के बाद इंग्लैंड अब पांच टी20 इंटरनैशनल मैचों की सीरीज के लिए तैयार हो रही है। इसकी शुरुआत शुक्रवार से हो रही है। सीरीज के पांचों मैच अहमदाबाद में ही खेले जाएंगे। अपनी तैयारियों के मद्देनजर इंग्लैंड के बल्लेबाज बड़े शॉट खेलने की प्रैक्टिस कर रहे थे। इंग्लैंड क्रिकेट के आधिकारिक अकाउंट ने इसका एक वीडियो साझा किया है जिसमें प्रैक्टिस के दौरान बल्लेबाज बड़े-बड़े हवाई शॉट खेल रहे थे। इस क्लिप की शुरुआत में कप्तान इयॉन मॉर्गन से होती है। बाएं हाथ के बल्लेबाज मॉर्गन अपने हिटिंग स्किल दिखा रहे हैं। इसके बाद नंबर आता है सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय का। रॉय के बाद जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो और सैम बिलिंग्स अपनी पावर हिटिंग का हुनर दिखा सकते हैं। सभी खिलाड़ियों ने गेंद को बल्ले के बीचो-बीच से हिट किया और उसे स्टैंड की ओर भेजने में कामयाब रहे। बल्ले पर गेंद के लगने की आवाज साफ सुनी जा सकती थी और यह सुनने में काफी अच्छी लग रही थी। इंग्लैंड ने इसके साथ कैप्शन दिया- इस टीम में पावरहाउस। इसी सेशन के एक अन्य वीडियो में दिख रहा है कि जेसन रॉय ऑफ स्टंप पर जगह बनाकर शॉट खेल रहे हैं।

प्रैक्टिस में एबी ने मारा ऐसा शॉट कि टूट गया आईफोन, देखिए वीडियो March 10, 2021 at 07:02PM

नई दिल्ली साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डि विलियर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। आईपीएल के 14वें सीजन की शुरुआत 9 अप्रैल से चेन्नई में हो रही है। वह अपनी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जल्द ही जुड़ जाएंगे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना पहला मैच सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के साथ भिड़ेगी। डि विलियर्स ने भारत रवाना होने से पहले बुधवार को नेट्स में प्रैक्टिस की। इस सेशन के दौरान वह एक हिट सीधा एक आईफोन पर लगता है। यह आईफोन दूसरे छोर था और इसे रेकॉर्ड कर रहा था। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया और साथ ही एक कैप्शन दिया- 'आईफोन आउट! आईपीएल टी20 की तैयारी क्रिकेट गुरु @bennie.bester.10 और @krugervanwyk के साथ की गई है। शुक्रिया मैन। सोशल मीडिया पर फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं। इस वीडियो को 12 लाख से ऊपर लोग देख चुके हैं और 4 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं। एबी डि विलियर्स ने आईपीएल में 159 पारियों में 4849 रन बनाए हैं। डि विलियर्स तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते हैं। उनका स्ट्राइक रेट 151.91 का है। आईपीएल के न्यू सीजन में फैंस की निगाहें एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर होंगी। टीम ने एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। टीम ने एक बार ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को खरीदा है। मैक्सवेल के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 14.25 करोड़ रुपये की रकम खर्च की है। इसके अलावा टीम में काइली जैमिसन और डेन क्रिश्नन जैसे खिलाड़ी भी हैं। बैंगलोर की टीम पिछले सीजन में प्लेऑफ में पहुंची थी और चौथे स्थान पर रही थी। हालांकि वह फाइनल में नहीं पहुंच पाई थी क्योंकि एलिमिनेटर में उसे सनराइजर्स हैदराबाद से हार का सामना करना पड़ा था।

फेडरर की जीत के साथ वापसी:चोट के 13 महीने बाद मैदान में उतरे 20 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता, कहा- जीत की खुशी अदभुत है March 10, 2021 at 06:40PM

IPL 2021:ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर जोस फिलिप ने टूर्नामेंट से नाम वापस लिया; RCB में उनकी जगह न्यूजीलैंड के फिन एलन शामिल March 10, 2021 at 06:48PM

WI vs SL: फील्डिंग में बाधा पहुंचाने पर गुणतिलका आउट, सोशल मीडिया पर विरोध March 10, 2021 at 05:59PM

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में श्रीलंका के बल्लेबाज दानुष्का गुणतिलका को ऑब्स्ट्रकटिंग द फील्ड यानी फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए आउट करार दिया गया। अंपायर के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने प्रतिक्रिया दी। कुछ गुणतिलका के सपॉर्ट में नजर आए तो कुछ ने अंपायर के फैसले को सही बताया।

वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को एंटीगा में सीरीज के पहले वनडे इंटरनैशनल में 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ मेजबान टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। हालांकि पहले ही मुकाबले में एक विवाद हो गया। श्रीलंका के बल्लेबाज दानुष्का गुणतिलका को ऑब्स्ट्रकटिंग द फील्ड यानी फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए आउट करार दिया गया। इस पर सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने प्रतिक्रिया दी।


WI vs SL: फील्डिंग में बाधा पहुंचाने पर गुणतिलका आउट, सोशल मीडिया पर विरोध

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे में श्रीलंका के बल्लेबाज दानुष्का गुणतिलका को ऑब्स्ट्रकटिंग द फील्ड यानी फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए आउट करार दिया गया। अंपायर के इस फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने प्रतिक्रिया दी। कुछ गुणतिलका के सपॉर्ट में नजर आए तो कुछ ने अंपायर के फैसले को सही बताया।



गुणतिलका को OUT देने पर बवाल
गुणतिलका को OUT देने पर बवाल

यह घटना श्रीलंकाई पारी के 22वें ओवर में हुई। टॉस जीतकर श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड की एक लेंथ गेंद को गुणतिलका ने डिफेंसिव शॉट खेला जो उनके पैरों के पास ही रुक गई। दूसरे छोर पर खड़े पथम निसाकां को यहां रन लेने का मौका दिखाई दिया। वह दौड़न लगे। गुणतिलका ने हालांकि रन लेने से इनकार कर दिया। क्रीज में वापस आते समय बल्लेबाज का पैर गेंद के संपर्क में आ गया। इसी बीच पोलार्ड रन आउट का अवसर देखने के लिए गेंद की ओर दौड़ रहे थे। रीप्ले में दिख रहा था कि गुणतिलका गेंद से दूर होना चाहते थे लेकिन वह इस दौरान अपना बैलंस नहीं बना रख पाए।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">This was not done intentionally ,<br />Should have been given Not out <br /><br />Your thoughts ??<a href="https://twitter.com/hashtag/WIVSSL?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#WIVSSL</a> <a href="https://t.co/yR9pEgyAF1">pic.twitter.com/yR9pEgyAF1</a></p>&mdash; COLONEL (@CloudyCric) <a href="https://twitter.com/CloudyCric/status/1369695372147187714?ref_src=twsrc%5Etfw">March 10, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">“Wilful obstruction” no way was that wilful... <a href="https://twitter.com/hashtag/shocker?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#shocker</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/WIvSL?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#WIvSL</a></p>&mdash; Tom Moody (@TomMoodyCricket) <a href="https://twitter.com/TomMoodyCricket/status/1369667140505116680?ref_src=twsrc%5Etfw">March 10, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

क्या होता है ऑबस्ट्रकटिंग द फील्ड का नियम जो धनुष्का गुनातिलका के आउट होने के बाद आया चर्चा में March 10, 2021 at 05:47PM

नई दिल्ली वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज के पहले मैच में अजब ढंग से आउट हुए। उन्हें अंपायर ने ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड यानी फील्डर्स को बाधा पहुंचाने के लिए आउट करार दिया। हालांकि इस पर अलग-अलग तरह के रिऐक्शन आ रहे हैं। साथ ही ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड के नियम को जानने समझने की भी बात शुरू हो रही है। मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब के नियमों के अनुसार ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड से आउट होने के नियम बताए गए हैं। लॉर्ड्स क्रिकेट की वेबसाइट पर नियम 37 में इसके बारे में चर्चा की गई है और विस्तार से बताया गया है। आइए उसे समझने की कोशिश करते हैं। नियम 37.1 में ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड के बारे में बताया गया है। नियम 37.1.1, कहता है- कोई भी बल्लेबाज ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड होता है अगर वह गेंद को खेलने के बाद जानबूझ कर विपक्षी टीम के फील्डर्स के काम में बाधा पहुंचाया या अपने शब्दों और ऐक्शन से उनका ध्यान भटकाए। 37.1.2 - स्ट्राइकर अगर जानबूझकर गेंद को अपने हाथ से मारे जब उसन बैट हाथ में न पकड़ा हो। वह आउट माना जाएगा भले ही यह पहली हिट या फिर दूसरी या उसके बाद ही। इसके साथ ही गेंद को खेलते समय और हिट करते समय आप अपना विकेट बचाने के लिए एक बार से ज्यादा ऐसा नहीं कर सकते। 37.1.3- यह नियम लागू होगा चाहे नो बॉल करार दी गई हो या नहीं 37.2- ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड पर आउट नहींएक बल्लेबाज ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड पर आउट नहीं होगा अगर अगर फील्डिंग में बाधा या ध्यान भटकाना जानबूझकर नहीं किया गया है। या ऑब्स्ट्रकशन चोट से बचने के लिए किया गया हो या अगर स्ट्राइकर नियमानुसार गेंद को दो बार हिट कर जो नियम (34.3) के तहत आता है। यानी गेंद बल्ले या शरीर से लगकर विकेट की ओर जा रही हो तो बल्लेबाज गेंद को बल्ले से रोक सकता है।

श्रीलंका का वेस्टइंडीज दौरा:वेस्टइंडीज  8 विकेट से जीता, सीरीज में 1-0 से आगे; दनुष्का को ऑब्सट्रक्ट द फील्ड आउट देने पर विवाद March 10, 2021 at 04:56PM

IPL 2021:IPL की ब्रांड वैल्यू गिरी, चेन्नई को सबसे ज्यादा 16.5% का घाटा; मुंबई लगातार 5वें साल टॉप पर March 10, 2021 at 05:18PM

11 वर्ष की छात्रा का कमाल:60 मिनट में 40 टारगेट शूट किए, 400 में से 318 अंक मिले, मुंबई के लिए हुआ चयन March 10, 2021 at 12:31PM

पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर का बयान, इस्लाम अपनाने की वजह से बैटिंग सुधरी March 10, 2021 at 04:23PM

नई दिल्ली पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) ने साल 2006 में अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय खुद के इस्लाम अपनाने को दिया है। यूसुफ ने उससे एक साल पहले ही इस्लाम धर्म अपनाया था। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट यूसुफ योहाना (Yousuf Yohana) के नाम से खेलना शुरू किया था। वह वॉलिस मैथीज, एंटाओ डिसूजा और डंकन शार्प के बाद पाकिस्तान के लिए खेलने वाले चौथे ईसाई खिलाड़ी थे। साल 2004 में वह पाकिस्तान की कप्तानी करने वाले पहले गैर-मुस्लिम खिलाड़ी भी बने थे। लेकिन साल 2005 में पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज ने इस्लाम अपनाने का फैसला किया और इस्लामी नाम, मोहम्मद यूसुफ भी अपना लिया। उनके साथ ही उनकी पत्नी तान्या ने भी धर्म-परिवर्तन कर अपना नाम फातिमा कर लिया। यूसुफ ने उस साल पहले भारत के खिलाफ लाहौर में 199 गेंद पर 173 रन की पारी खेली। इसके बाद उन्होंने 2006 में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे पर जबर्दस्त प्रदर्शन किया। यहां तक कि उस साल उन्होंने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन के विवियन रिचर्ड्स (Vivian Richards) के रेकॉर्ड को तोड़ा। उस साल उन्होंने 1788 रन बनाए और रिचर्ड्स के 1710 के रेकॉर्ड को तोड़ा। विजडन को दिए हालिया इंटरव्यू में उन्होंने माना था कि वह अपने करीबी दोस्त सईद अनवर से काफी प्रभावित थे जो अपनी बेटी की मौत के बाद धार्मिक हो गए थे। यूसुफ ने कहा कि उन्होंने इसके बाद सईद अनवर (Saeed Anwar) की जिंदगी में बदलाव आते देखे थे। उन्होंने पाकपेशनडॉटनेट से कहा था, 'मुझे किसी ने जबर्दस्ती धर्म परिवर्तन नहीं करवाया। सच्चाई यह है कि मैं सईद अनवर के काफी करीब था। हम मैदान पर और मैदान के बाहर अच्छे दोस्त थे। हमने अपनी किशोरावस्था में काफी क्रिकेट एक साथ खेला था। मैंने सईद के साथ काफी वक्त बिताया और उसके माता-पिता मुझे अपने बेटे की तरह समझते थे। जब मैं उनके घर पर होता था तो मैं देखता था कि उसके माता-पिता कितना शांत और अनुशासित जीवन जीते थे। इससे मैं काफी प्रभावित हुआ।' यूसुफ ने कहा, 'मैंने सईद अनवर (Saneed Anwar) की जिंदगी धार्मिक बनने से पहले और बाद में देखी थी। मैंने देखा था जब सईद को निजी क्षति हुई, उनकी बेटी की मौत हो गई थी। सईद ने इसके बाद इस्लाम की राह अपनाई। यह मेरे लिए एक प्रेरणा था और टर्निंग पॉइंट था। इसके बाद मैंने इस्लाम में परिवर्तित होने का फैसला किया।' 2006 की अपनी फॉर्म के बारे में यूसुफ कहते हैं कि यह उन्हें अल्लाह की ओर से तोहफा था। यूसुफ ने कहा, 'जहां तक ट्रेनिंग और प्रैक्टिस की बात है मैंने साल 2006 में कुछ अलग नहीं किया। साल 2005 के अंत में मैंने इस्लाम अपनाया और पहली बार नमाज पढ़ी। फिर मैंने दाढ़ी बढ़ाई और मैंने अपने भीतर शांति महसूस की, मैं मानसिक रूप से किसी भी चुनौती के लिए स्वीकार था।' उन्होंने कहा, 'मुझे हमेशा लगता है कि साल 2006 में मेरी शानदार प्रदर्शन के पीछे ऊपर वाले का मेरे इस्लाम अपनाने का इनाम था। मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं उस साल सर विवियन रिचर्ड्स का रेकॉर्ड तोड़ूंगा लेकिन क्योंकि मैं और मेरा करीबी माहौल शांत था, मानसिक रूप से मैं अपना सर्वश्रेष्ठ खेल रहा था और मुझे लगा कि मुझे कोई भी बाधा रोक नहीं सकती।' यूसुफ का रेकॉर्ड मोहम्मद यूसुफ ने पाकिस्तान के लिए 90 टेस्ट मैचों में 52.29 के औसत से 24 शतक और 33 अर्धशतकों की मदद से 7530 रन बनाए। 288 वनडे इंटरनैशनल मैचों में उन्होंने 9720 रन बनाए।

WI vs SL: होप और लुइस के दम पर जीता विंडीज, सीरीज में बनाई बढ़त March 10, 2021 at 04:29PM

एंटीगावेस्टइंडीज ने ओपनर (110) की सेंचुरी और इविन लुइस (65) के साथ शतकीय साझेदारी की बदौलत बुधवार रात श्रीलंका को पहले वनडे में 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ विंडीज टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। श्रीलंकाई टीम ने ओपनर दानुष्का गुणतिलका (55), कैप्टन दिमुथ करुणारत्ने (52) और एशन बंदारा (50) के अर्धशतकों की मदद से 49 ओवर में 232 रन बनाए। गुणतिलका ने 61 गेंदों पर 7 चौके लगाए जबकि करुणारत्ने ने इतनी ही गेंदों पर 4 चौके जड़े। वहीं, बंदारा ने 60 गेंदों का सामना किया और 4 चौके लगाए। पढ़ें, वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर और जेसन मोहम्मद ने 2-2 विकेट झटके जबकि अल्जारी जोसफ, कायरन पोलार्ड और फैबियन एलन को 1-1 विकेट मिला। विंडीज टीम ने 233 रन के टारगेट को 47 ओवर में ही हासिल कर लिया। विकेटकीपर बल्लेबाज होप ने अपने वनडे करियर का 10वां शतक जड़ा। उन्होंने 133 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 110 रन की पारी खेली। वहीं, लुइस ने 90 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए। डैरेन ब्रावो 47 गेंदों पर 2 चौकों और एक छक्के की बदौलत 37 रन बनाकर नाबाद लौटे। विंडीज टीम के दोनों विकेट दुष्मांता चमीरा ने झटके।

ऋषभ पंत टेस्ट रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ सातवें और अश्विन दूसरे स्थान पर पहुंचे March 10, 2021 at 04:32AM

दुबई इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शतक जमाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत () बुधवार को यहां जारी (ICC Test Ranking) में बल्लेबाजों की सूची में अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। पंत अहमदाबाद टेस्ट में 101 रन की मैच विजेता पारी खेलने के बाद सात पायदान आगे बढ़े हैं। उनकी शानदार पारी से भारत ने यह मैच पारी और 125 रन से जीतकर सीरीज 3-1 से अपने नाम की। यह 23 वर्षीय खिलाड़ी बल्लेबाजी रैंकिंग में हमवतन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स (Henry Nicholas) के साथ सातवें स्थान पर है। रोहित एक स्थान आगे बढ़े हैं। भारत को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ICC World Test Championships) में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने 39 स्थान की लंबी छलांग लगाई है और वह 62वें स्थान पर पहुंच गए हैं लेकिन कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इस सीरीज में अनुकूल प्रदर्शन नहीं कर पाये। कोहली (Kohli) पांचवें स्थान पर बने हैं लेकिन उनके नवंबर 2017 के बाद सबसे कम रेटिंग अंक हो गए हैं। पुजारा 13वें स्थान पर खिसक गए हैं और सितंबर 2016 के बाद पहली बार उनके रेटिंग अंक 700 से नीचे चले गए हैं। इंग्लैंड के बल्लेबाजों में खौफ पैदा करने वाले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने गेंदबाजों की रैंकिंग में महत्वपूर्ण सुधार किया है। सीरीज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए अश्विन (Ashwin) न्यूजीलैंड के नील वैगनर (Neil Wagner) को पीछे छोड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वह अगस्त 2017 के बाद पहली बार इस स्थान पर पहुंचे हैं। अश्विन ऑलराउंडरों की सूची में शाकिब अल हसन (Sakib Al Hasan) से ऊपर चौथे स्थान पर हैं। पटेल ने चौथे टेस्ट में नौ विकेट लिए जिससे वह 552 अंकों के साथ आठ पायदान ऊपर 30वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अपने पहले तीन टेस्ट के बाद केवल दो गेंदबाजों पूर्व भारतीय लेग स्पिनर नरेंद्र हिरवानी (564) और ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज चार्ली टर्नर (553) ने उनसे अधिक रेटिंग अंक हासिल किए थे। टर्नर 19वीं सदी में खेला करते थे। इंग्लैंड के डेन लॉरेन्स बल्लेबाजों की सूची में 47 पायदान ऊपर 93वें स्थान पर पहुंच गए हैं जबकि जेम्स एंडरसन गेंदबाजों की तालिका में दो पायदान आगे चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।

ऐसे आउट हुए धनुष्का गुनातिलका, मच गया बवाल- देखें वीडियो March 10, 2021 at 03:32PM

एंटीगा वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच एंटीगा में खेले गए सीरीज के पहले वनडे इंटरनैशनल में एक विवाद हो गया। श्रीलंका के बल्लेबाज को ऑब्स्ट्रकटिंग द फील्ड यानी फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए आउट करार दिया गया। यह घटना श्रीलंकाई पारी के 22वें ओवर में हुई। टॉस जीतकर श्रीलंकाई टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। वेस्टइंडीज के कप्तान कायरन पोलार्ड की एक लेंथ गेंद को धनुष्का ने डिफेंसिव शॉट खेला जो उनके पैरों के पास ही रुक गई। दूसरे छोर पर खड़े पथम निसाकां को यहां रन लेने का मौका दिखाई दिया। वह दौड़न लगे। धनुष्का ने हालांकि रन लेने से इनकार कर दिया। क्रीज में वापस आते समय बल्लेबाज का पैर गेंद के संपर्क में आ गया। जैसे-जैसे धनुष्का उल्टे पांव क्रीज में लौट रहे थे गेंद उनके पैर के साथ वापस आ रही थी। इसी बीच पोलार्ड रन आउट का अवसर देखने के लिए गेंद की ओर दौड़ रहे थे। रीप्ले में दिख रहा था कि धनुष्का गेंद से दूर होना चाहते थे लेकिन वह इस दौरान अपना बैलंस नहीं बना रख पाए। मैदानी अंपायर ने तीसरे अंपायर से इस बारे में राय लेने का फैसला किया। तीसरे अंपायर ने बल्लेबाज को फील्डिंग में बाधा पहुंचाने के लिए आउट करार दिया। धनुष्का को मैदान से बाहर जाना पड़ा। उन्होंने 61 गेंद पर 55 रन की उपयोगी पारी खेली। आईसीसी के नियम के अनुसार बल्लेबाज को तभी ऑब्सट्रकटिंग द फील्ड आउट दिया जा सकता है जब वह जानबूझ फील्डिंग में बाधा पहुंचाए या फील्डिंग टीम का ध्यान अपने शब्दों या हरकत से भटकाए। इसी नियम में यह भी कहा गया गया है कि बल्लेबाज को तब ऑबस्ट्रकटिंग द फील्ड आउट नहीं दिया जा सकता है अगर यह बाधा या भटकाव अचानक हो या चोट से बचने के लिए किया गया हो। ट्विटर ने धनुष्का को नॉट आउट करार दिया हालांकि तीसरे अंपायर ने धनुष्का गुनातिलके को आउट करार दे दिया था लेकिन टि्वटर ज्यादातर फैंस का मानना था कि श्रीलंकाई बल्लेबाज आउट नहीं था। कई लोगों का मानना था कि धनुष्का का ऐक्शन जानबूझकर नहीं किया गया था। क्या रहा मैच में श्रीलंका की टीम 49 ओवर में 232 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने शाई होप की सेंचुरी (110) और इविन लुईस के 65 रनों की बदौलत 47 ओवर में दो विकेट पर 236 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया।

जोस बटलर बोले, टी20 वर्ल्ड कप-2021 में चैंपियन बन सकता है मेजबान भारत March 09, 2021 at 10:51PM

अहमदाबादइंग्लैंड की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम के उप कप्तान (Jos Buttler) का मानना है कि इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में मेजबान भारत खिताब का प्रबल दावेदार होगा। दक्षिण अफ्रीका में 2007 में पहला टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाला भारत इस साल अक्टूबर और नवंबर में इस टूर्नमेंट की मेजबानी करेगा। बटलर ने मंगलवार को ब्रिटिश मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘वर्ल्ड कप में आप संभवत: मेजबान देश की ओर देखते हो, विशेषकर जब वह भारत जितनी मजबूत टीम हो जो इस टूर्नमेंट में खिताब की प्रबल दावेदार होगी।’ देखें, उन्होंने कहा, ‘कई शानदार टीमें हैं, पिछले कुछ वर्ल्ड कप में मेजबान देशों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। बेशक भारत सभी फॉर्मेट में मजबूत है और टी20 भी इससे अलग नहीं है और विशेषकर स्वदेश में खेलने के कारण मैं भारत को प्रबल दावेदार मानता हूं।’ भारत और इंग्लैंड को शुक्रवार से पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। बटलर ने कहा कि यह उनकी टीम के पास वर्ल्ड कप जैसे हालात से सामंजस्य बैठाने का शानदार मौका होगा। उन्होंने कहा, ‘इस सीरीज में खेलना हमारे लिए अहम होगा। उम्मीद करते हैं कि हम इसे जीतेंगे और मनोबल हासिल करेंगे। एक ग्रुप के तौर पर एकजुट होंगे और वर्ल्ड कप से पहले स्पष्टता होगी। इसलिए वर्ल्ड कप के हालात में भारत के खिलाफ खेलना एक टीम के रूप में हमारे पास शानदार मौका है।’

T20 सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, 'मिस्ट्री स्पिनर' फिर फिटनेस टेस्ट में फेल March 09, 2021 at 09:21PM

अहमदाबादलेग स्पिनर (Varun Chakravarthy) फिटनेस टेस्ट में नाकाम रहने के कारण इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। वहीं, तेज गेंदबाज टी नटराजन का चोट के कारण सीरीज के शुरुआती हिस्से में खेलना संदिग्ध है। वरुण बेंगलुरू की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में लगातार फिटनेस टेस्ट पास करने में विफल रहे हैं जबकि यॉर्कर विशेषज्ञ नटराजन कंधे की चोट के कारण अब तक टीम के साथ नहीं जुड़े हैं। पढ़ें, बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया कि वरुण को टी20 सीरीज के लिए चुना गया था क्योंकि वह कंधे की चोट से उबर गए थे। कंधे की चोट के कारण वह ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर थे। उन्होंने बताया कि वरुण ने एनसीए में रिहैबिलिटेशन पूरा किया और सामान्य रूप से गेंद थ्रो कर रहे थे। उन्होंने कहा, ‘वह (वरुण) कम से कम दो बार यो-यो टेस्ट पास नहीं कर सके, जिसमें उसे दो किमी दौड़ना था।’ सवाल अब यह उठ रहा है कि चेतन शर्मा की अगुआई वाली चयन समिति ने ऐसे खिलाड़ी का चयन क्यों किया जो अक्तूबर के बाद अपने राज्य तमिलनाडु के लिए भी कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है। सूत्र ने कहा, ‘हम समझ सकते हैं कि मुश्ताक अली (टी20 चैंपियनशिप) के दौरान वह रिहैबिलिटेशन से गुजर रहे थे लेकिन फिर विजय हजारे ट्रोफी में भी एक भी मैच नहीं खेल पाए। आप पांच महीने पहले खेले गए मैचों के आधार पर उनकी मैच फिटनेस कैसे परख सकते हैं। मुझे लगता है कि वरुण चक्रवर्ती चयनकर्ताओं के लिए सबक हैं।’ उन्होंने कहा, ‘अगर कोई खिलाड़ी भारतीय टीम द्वारा स्थापित मापदंडों पर खरा नहीं उतरता है तो सिर्फ उसकी गेंदबाजी ही चयन का आधार नहीं हो सकती।’ पता चला है कि राहुल चाहर को टीम में शामिल किया जाएगा क्योंकि वह टेस्ट सीरीज की शुरुआत से ही जैविक रूप से सुरक्षित माहौल का हिस्सा है। एनसीए के चिकित्सा कर्मचारी नटराजन की फिटनेस हासिल करने में मदद कर रहे हैं जिससे कि वह कम से कम सीरीज के दूसरे हाफ में खेल सके। राहुल तेवतिया अहमदाबाद में भारतीय टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहे हैं और उन्हें अपने दूसरे फिटनेस टेस्ट के नतीजे का इंतजार है। टी20 सीरीज के बाद पुणे में तीन वनडे इंटरनैशनल मैचों की सीरीज होगी।

Delhi Capitals Full Schedule: दिल्ली कैपिटल्स का पूरा शेड्यूल, टाइमिंग और मैदान March 09, 2021 at 09:50PM

नई दिल्ली Delhi Capitals Schedule: दिल्ली कैपिटल्स की टीम बीते साल फाइनल तक पहुंची थी। यह टीम का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। रिकी पॉन्टिंग की कोचिंग और श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इस टीम में बड़ी संख्या में भारतीय खिलाड़ी मौजूद हैं। भारतीय खिलाड़ी इस टीम की बड़ी स्ट्रैंथ हैं। बीते साल की उपविजेता टीम की कोशिश इस बार आखिरी पड़ाव पार करने की होगी। दिल्ली की टीम अपने तीन-तीन मैच मुंबई और चेन्नई में खेलेगी। इसके अलावा अहमदाबाद में चार और कोलकाता में पांच मुकाबले खेलेगी। इस बार कोई भी टीम अपने घरेलू मैदान पर कोई भी मुकाबला नहीं खेलेगी। आईपीएल 2021 का पहला मैच 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले से होगा। यहां देखिए
तारीख बनाम मैदान समय
10 अप्रैल चेन्नई सुपर किंग्स मुंबई 7:30 शाम
15 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स मुंबई 7:30 शाम
18 अप्रैल पंजाब किंग्स मुंबई 7:30 शाम
20 अप्रैल मुंबई इंडियंस चेन्नई 7:30 शाम
25 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद चेन्नई 7:30 शाम
27 अप्रैल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अहमदाबाद 7:30 शाम
29 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स अहमदाबाद 7:30 शाम
2 मई पंजाब किंग्स अहमदाबाद 7:30 शाम
8 मई कोलकाता नाइट राइडर्स अहमदाबाद 3:30 दोपहर
11 मई राजस्थान रॉयल्स कोलकाता 7:30 शाम
14 मई रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर कोलकाता 7:30 शाम
17 मई सनराइजर्स हैदराबाद कोलकाता 7:30 शाम
21 मई चेन्नई सुपर किंग्स कोलकाता 7:30 शाम
23 मई मुंबई इंडियंस कोलकाता 3:30 दोपहर