Sunday, February 28, 2021

'आई एम बार्बी गर्ल' पर खूब थिरकीं नताशा स्टैनकोविक, वीडियो वायरल February 28, 2021 at 08:54PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम इस समय अहमदाबाद में है। टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज का चौथा मैच भी यहीं नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम पर खेलना है। इसके बाद टी20 इंटरनैशनल सीरीज के पांच मुकाबले भी यहीं खेले जाएंगे। भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी टीम के साथ अहमदाबाद में ही हैं। उनकी अभिनेत्री पत्नी नताशा स्टैनकोविक भी वहीं हैं। नताशा सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और अपने वीडियो अकसर साझा करती रहती हैं। ऐसा ही एक वीडियो उन्होंने रविवार को साझा किया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो को 4 लाख 70 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। नताशा इस वीडियो में एक गाने पर एरोबिक्स कर रही हैं। वह फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं और यह उन्हें देखकर लगता भी है। नताशा ने पिछले साल जनवरी में हार्दिक के साथ सगाई और शादी की थी। 30 जुलाई को उनके बेटे अगस्त्य का जन्म हुआ था। वीडियो की बात करें तो नताशा 'आई एम बॉर्बी गर्ल...' पर थिरक रही हैं।

बिहार क्रिकेट लीग विवादों में:BCCI ने कहा- टी-20 लीग की अनुमति नहीं, फिर कैसे हुआ ऑक्शन; BCA बोला- एक महीने पहले भेजे गए पत्र का नहीं मिला जवाब February 28, 2021 at 07:45PM

'और आप मेरा मजाक उड़ाते हो...', पत्नी रितिका ने रोहित शर्मा को इंस्टाग्राम पोस्ट पर किया ट्रोल February 28, 2021 at 07:33PM

नई दिल्लीभारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पिंक बॉल टेस्ट मैच (Pink Ball Test) में पिच काफी चर्चा में रही। नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) पर खेला गया पहला टेस्ट मैच दो दिन से भी कम वक्त में समाप्त हो गया। भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीत हासिल की और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। अब सीरीज का चौथा और आखिरी मैच 4 मार्च से इसी मैदान पर खेला जाएगा। इस पिच (IND vs ENG Fourth Test Pitch) पर अनियमित उछाल और अधिक टर्न को लेकर इंग्लिश मीडिया ने आलोचना की। कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर भी इसके मिजाज से खुश नजर नहीं आए। हालांकि ऐसे लोग भी थे जिन्हें पिच से कोई शिकायत नहीं थी बल्कि वे बल्लेबाजों की तकनीक को निशाना बना रहे थे। अहमदाबाद में गेंदबाजों का जलवा दिखाई दिया और 30 विकेट दो दिन से भी कम वक्त में गिर गए। भारत की ओर से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ही कुछ रन बना पाए। दोनों बल्लेबाजों ने हाफ सेंचुरी लगाई। रोहित ने भारत की पहली पारी में 66 रन और दूसरी में नाबाद 25 रन की पारी खेली। वहीं क्राउली ने भी इंग्लैंड के लिए पहली पारी में उपयोगी योगदान दिया। रोहित ने पिच ट्रोलर्स को बनाया निशाना इस टेस्ट में दोनों ही टीमों के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। कई पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर्स ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI)की पिच को लेकर आलोचना की। माइकल वॉन (Michael Vaughan), ऐलिस्टर कुक और ऐंड्रू स्ट्रॉस ने अहमदाबाद की पिच को खास तौर पर निशाना साधा। इस बीच रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने पिच की आलोचना करने वालों पर मजाकिया लहजे में निशाना साधा। बल्लेबाज ने रविवार को इंस्टग्राम अकाउंट पर तस्वीर साझा की जिसमें वह आराम करते हुए मैदान पर लेटे हुए हैं। 28 फरवरी को साझा की गई इस तस्वीर में रोहित पिच आलोचकों को ट्रोल कर रहे हैं। रोहित ने कैप्शन दिया- 'मैं सोच रहा हूं कि चौथे टेस्ट मैच के लिए पिच कैसी होगी।' रोहित की पत्नी रितिका सजहेद (Ritika Sajdeh) ने भी रोहित की पोस्ट पर कॉमेंट किया और उन्हें प्रैक्टिस करने के स्थान पर यूं आलस्य से लेटे रहने के लिए ट्रोल किया। रितिका ने रोहित के पोस्ट पर कॉमेंट किया, 'और तुम मेरे यूं लेटे रहने के लिए मजाक उड़ाते हो।'

चौथे टेस्ट से पहले इंग्लैंड की रणनीति:विकेटकीपर बेन फोक्स बोले- मोटेरा में फिर से पहली ही बॉल से टर्न देखने को मिल सकता है, हम इसके लिए तैयार हैं February 28, 2021 at 06:58PM

अहमदाबाद में फिर स्पिन के जादू से इंग्लैंड को पस्त करने की तैयारी February 28, 2021 at 06:46PM

अहमदाबादवर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के नजरिए से भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला बहुत ही अहम है। भारत के लिए चौथा टेस्ट मैच कम से कम ड्रॉ होना जरूरी है। लेकिन, तीसरे टेस्ट में मेहमानों को जिस तरह के स्पिनिंग ट्रैक पर खिलाकर पस्त कर दिया गया था, चौथे के लिए भी वैसी ही पिच की तैयारी शुरू हो चुकी है। गुजरात क्रिकेट संघ के अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि मुकाबला पिच नंबर चार पर खेला जाएगा जो कि लाल मिट्टी से बनी है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 11 पिच हैं जिनमें से पांच को लाल मिट्टी से तैयार किया गया है, जबकि छह पिच के लिए काली मिट्टी इस्तेमाल की गई है। पिछला टेस्ट पिच नंबर 5 पर खेला गया था। छह से 11 नंबर तक की पिच काली मिट्टी वाली हैं। घास रहने वाली नहीं पिछला टेस्ट लाल मिट्टी वाली पिच पर खेल गया था जिस पर पहले दिन से ही धूल उड़ने लगी थी और बोलर्स के लैंडिग पोजिशन की मिट्टी भी उखड़ गई थी। यह मुकाबला कुल छह सेशन भी नहीं चला। अधिकारी ने बताया, ‘पिंक बॉल टेस्ट के बाद पिच को लेकर जो बहस शुरू हुई, वो अभी तक चल रही है। ऐसे में अनुमान यही लगाया गया कि सीरीज का अंतिम मुकाबला छठे नंबर की पिच यानी की काली मिट्टी वाली पिच पर खेला जाएगा, जो कि बल्लेबाजी के अनुकूल होती है। काली मिट्टी की पिच को क्रिकेट की भाषा में पाटा विकेट कहते हैं, जहां जमकर रन बनते हैं। जबकि लाल मिट्टी वाली पिच को टर्निंग ट्रैक कहते हैं।' उन्होंने बताया, ‘पिच को घेर दिया गया है। अभी तक उस पर घास है, लेकिन ये रहने वाली नहीं। हो सकता है कि इस बार थोड़ी घास रहने दी जाए ताकि पिच जल्दी नहीं टूटे, लेकिन यहां बहुत गर्मी है, तापमान ज्यादा होने की वजह से पिच की नमी को बरकरार रखना एक चुनौती है।’मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ रविवार शाम पहली बार नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचे थे। सभी की निगाहें उन पर बनी हुई हैं कि वो तीसरे पिच की कैसी रिपोर्ट देते हैं। नियमों के अनुसार रिपोर्ट को तैयार करने के लिए उन्हें चौथे टेस्ट मैच की समाप्ति का इंतजार करना होगा और दोनों मैचों के आधार पर ही वो अपनी रिपोर्ट तैयार करेंगे।

This Day in Cricket: पहली ही टेस्ट सेंचुरी में बना दिया वर्ल्ड रेकॉर्ड, गैरी सोबर्स के सामने पस्त नजर आए पाकिस्तानी गेंदबाज February 28, 2021 at 05:26PM

नई दिल्ली पाकिस्तान की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर थी। और पाकिस्तानी गेंदबाजों को शायद ही इस बात की उम्मीद होगी कि उनके साथ क्या होने वाला है। एक मार्च 1958, 21 साल के गैरी सोबर्स ने सबीना पार्क में अपने करियर की पहली टेस्ट सेंचुरी लगाई। दुनिया के महानतम ऑलराउंडर कहे जाने वाले सोबर्स ने अपनी पहले ही शतक में वर्ल्ड रेकॉर्ड बना दिया। उन्होंने नाबाद 365 रन बनाए। यह टेस्ट क्रिकेट में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा निजी स्कोर था। सोबर्स ने 1938 में इंग्लैंड के लेन हेटन का बनाया गया 364 रन का रेकॉर्ड एक रन से तोड़ा था। हेटन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह पारी खेली थी। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज का यह रेकॉर्ड अगले 36 साल तक कायम रहा। पर साल 1994 में में एंटीगा में ब्रायन लारा ने 375 रन बनाकर इस कीर्तिमान को ध्वस्त किया। सोबर्स उस समय मैदान में मौजूद थे। इसके बाद मैथ्यू हेडन ने 380 रन बनाकर लारा का रेकॉर्ड तोड़ा पर जल्द ही लारा ने 400 रन की पारी खेल फिर सबसे पहले पायदान पर जगह बनाई। सोबर्स की पारी की बात करें तो उन्होंने 10 घंटे 14 मिनट तक बल्लेबाजी की। दूसरे विकेट के लिए कॉर्नड हंट के साथ 446 रन बनाए। हंट ने खुद 260 रन की पारी खेली। 26 फरवरी को शुरू हुए इस मैच के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज का स्कोर एक विकेट पर 504 रन था। पाकिस्तानी गेंदबाज बुरी तरह टूट चुके थे। सिर्फ दो ही ऐसे रहे जिन्हें कोई चोट नहीं लगी। फजल महमूद और खान मोहम्मद। महमूद ने 85.2 और खान मोहम्मद ने 54 ओवर फेंके। मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। विकेटकीपर इम्तियाज अहमद के 122 रन की मदद से उसने पहली पारी में 328 रन बनाए। एरिक एटिकसन ने पांच विकेट लिए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 3 विकेट पर 790 रन का बड़ा स्कोर बनाया। यह टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वाधिक स्कोर था। दूसरी पारी में पाकिस्तान 288 पर ऑल आउट हो गई। उसके दो बल्लेबाज ऐब्सेंट हर्ट रहे। उसने वजीर मोहम्मद ने 106 रन बनाए।

चीन में उतर रहा फुटबॉल का फीवर:क्या चेल्सी से खेल चुके ऑस्कर दोबारा यूरोप लौट पाएंगे?;2016 में चीन के क्लबों ने बड़े नामों को भारी रकम देकर खरीदना शुरू किया February 28, 2021 at 04:46PM

अहमदाबाद टेस्ट की पिच पर आलोचना करने वालों पर रोहित का इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए निशाना February 28, 2021 at 04:44PM

अहमदाबाद भारतीय सलामी बल्लेबाज (Rohit Sharma) ने एक बार फिर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में हुए पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test Match) की पिच की आलोचना करने वालों पर निशाना साधा है। भारत और इंग्लैंड (India vs England Third Test) के बीच तीसरा टेस्ट मैच दो दिनों के भीतर ही समाप्त हो गया था। भारत ने इस मैच में 10 विकेट से जीत हासिल की थी। दोनों टीमों के बल्लेबाजों को इस विकेट पर काफी संघर्ष करना पड़ा था। इसके बाद इस नए-नवेले स्टेडियम की पिच (Ahmedabad Test Pitch Controversy) को लेकर काफी विवाद हुआ। रविवार को रोहित शर्मा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की जिसमें वह मैदान पर लेटे हुए हैं। इस तस्वीर का कैप्शन ऐसा था जिससे साफ पता चल रहा था कि रोहित के निशाने पर पिच की आलोचना करने वाले लोग हैं। उन्होंने कैप्शन दिया- 'सोच रहा हूं कि चौथे टेस्ट मैच की पिच कैसी होगी।' रोहित हालांकि अहमदाबाद में पिक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) में बल्लेबाजी करते हुए काफी सहज नजर आ रहे थे। उन्होंने पहली पारी में 66 और दूसरी में नाबाद 25 रन बनाए थे। इससे पहले चेन्नै में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी उन्होंने 161 रन की पारी खेली थी। बल्लेबाजी में अच्छी फॉर्म का फायदा रोहित को आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग (ICC Test Batsmen Rankings) में भी मिला है। वह छह स्थानों के उछाल के साथ करियर के सर्वश्रेष्ठ 8वें स्थान पर आ गए हैं। 33 वर्षीय रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 59.2 के औसत से 296 रन बना लिए हैं। रोहित ने अहमदाबाद पिच का बचाव किया था पिंक बॉल टेस्ट मैच की समाप्ति के बाद रोहित ने अहमदाबाद में डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए इस्तेमाल की गई पिच का बचाव किया था। रोहित ने कहा था कि मैच इस वजह से दो दिन में समाप्त हो गया क्योंकि दोनों टीमों ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।

यूरोप में बढ़ रहा क्रिकेट:34 देश खेल रहे, अकेले स्पेन में 80 क्लब;212 साल पहले स्पेन में पहली बार खेला गया था February 28, 2021 at 04:24PM

मनी लीग:अमेरिका की 30 एनबीए टीमों की कुल वैल्यू 4 लाख 50 हजार करोड़ रुपए, यह एयरटेल और विप्रो जैसी कंपनियों से भी ज्यादा February 28, 2021 at 03:56PM

अमेेरिकी बास्केटबॉल लीग एनबीए में टीमों की वैल्यू 4% तक बढ़ी, यह 2010 के बाद सबसे कम बढ़त

ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप:59 विकेट ले चुके अश्विन बन सकते हैं नंबर-1, स्टुअर्ट ब्रॉड और पैट कमिंस ही उनसे आगे February 28, 2021 at 02:46PM

दिल्ली में ISSF शूटिंग वर्ल्ड कप:पाकिस्तानी शूटर, कोच और स्टाफ को मिलेगा भारतीय वीजा; जापान-चीन समेत 6 देशों ने नाम वापस लिए February 28, 2021 at 02:46PM

कोहली ने बनाया टीम इंडिया को बेस्ट:विराट के कप्तान बनने के बाद भारत ने जीते सबसे ज्यादा 39 टेस्ट, इंग्लैंड को पीछे छोड़ा February 28, 2021 at 02:33PM

यूक्रेन कुश्ती टूर्नमेंट : विनेश फोगाट फाइनल में, खिताब के लिए वानेसा से भिड़ंत February 27, 2021 at 11:42PM

नई दिल्लीएशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की गोल्ड मेडलिस्ट स्टार महिला रेसलर (Vinesh Phogat) ने यूक्रेन के कीव में आयोजित आउट्स्टैंडिंग यूक्रेन कुश्ती एंड कोच मेमोरियल टूर्नमेंट के फाइनल में जगह बना ली। विनेश ने महिला वर्ग के 53 किलो भार वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने शनिवार देर रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। विनेश का फाइनल में सामना रविवार को विश्व रैंकिंग में सातवें नंबर की खिलाड़ी और 2017 की विश्व चैंपियन बेलारूस की वानेसा कलादजिंस्काया के साथ होगा। करीब एक साल बाद मैट पर वापसी कर रहीं विनेश ने रोमानिया की एना ए को मात दी। भारतीय महिला रेसलर ने 7-0 की बढ़त बनाकर विपक्षी को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। विनेश ने 2014 के राष्ट्रमंडल खेल तथा 2018 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था।

PAK को भारत के दबदबे से परेशानी:PCB चीफ बोले- टीम इंडिया टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची तो एशिया कप नहीं हो पाएगा February 27, 2021 at 10:29PM

मां के दरबार में धोनी:IPL से पहले महेंद्र सिंह धोनी ने सोलहभुजी मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया, फैंस के साथ सेल्फी भी ली February 27, 2021 at 10:06PM

हाथों में हाथ, आंखों में आंखें ...मालदीव में कुछ यूं छुट्टियां बिता रहे चहल और धनश्री February 27, 2021 at 09:41PM

लेग स्पिनर चहल और धनश्री सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री ने मालदीव से हाल में अपनी बिकिनी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी जो खूब वायरल हो रहा है। दोनों ने एक बार फिर मालदीव से कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इस समय पत्नी धनश्री वर्मा के साथ मालदीव में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। दोनों सोशल मीडिया पर लगातार फोटो और वीडियो शेयर कर हैं जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। चहल इस समय टीम इंडिया से बाहर हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज के जरिए भारतीय टीम में वापसी करेंगे।


IN PICS : हाथों में हाथ, आंखों में आंखें ...मालदीव में कुछ यूं छुट्टियां बिता रहे युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा

लेग स्पिनर चहल और धनश्री सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। मशहूर डांसर और कोरियोग्राफर धनश्री ने मालदीव से हाल में अपनी बिकिनी में एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड की थी जो खूब वायरल हो रहा है। दोनों ने एक बार फिर मालदीव से कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है जो देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं।



सनसेट का लुत्फ उठाते नजर आए पति-पत्नी
सनसेट का लुत्फ उठाते नजर आए पति-पत्नी

चहल ने एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें यह जोड़ा एक-दूसरे के हाथ में हाथ डाले नजर आ रहा है। इस फोटो में दोनों सनसेट को देख रहे हैं। दोनों की बैकसाइड वाली यह तस्वीर काफी खूबसूरत लग रही है।



पिछले साल दिसंबर में की थी शादी
पिछले साल दिसंबर में की थी शादी

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा पिछले साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधे थे। इसके बाद यह कपल हनीमून के लिए दुबई गया था।



रिलेक्स्ड मूड में दिख रहा यह कपल
रिलेक्स्ड मूड में दिख रहा यह कपल

चहल और धनश्री फोटो में काफी रिलेक्स्ड मूड में दिखाई दे रहे हैं। मॉलदीव में धनश्री समु्द्र किनारे जालीदार बेड पर लेटी हुई नजर आ रही हैं। उनके पीछे से सूरज की रोशनी इस फोटो को और खूबसूरत बना रहा है।



धनश्री ने बिकिनी में शेयर की थी वीडियो
धनश्री ने बिकिनी में शेयर की थी वीडियो

धनश्री वर्मा ने हाल में मॉलदीव से अपनी बिकिनी में वीडियो शेयर की थी। धनश्री का वीडियो देखते ही देखते इंटरनेट पर खूब वायरयल हुआ। उन्होंने इसके बाद कुछ और तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है।



आंखों में आंखे डाले आए नजर
आंखों में आंखे डाले आए नजर

चहल ने दूसरी जो फोटो शेयर की है उसमें वह धनश्री के आंखों में आंखे डाले नजर आ रहे हैं। उन्होंने इसका कैप्शन लिखा, ' खो जाने के लिए कोई बुरी जगह नहीं है।'



चौथे टेस्ट से पहले ऋषभ पंत का जिम में वर्कआउट, शेयर किए वीडियो February 27, 2021 at 10:29PM

अहमदाबाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज (Rishabh Pant) इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के चौथे टेस्ट से पहले जिम में पसीना बहाते नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो क्लिप शेयर किए जिसमें वह जिम में कड़ी मेहनत करते दिख रहे हैं। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच 4 मार्च से अहमदाबाद में खेलेगी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारत ने दूसरे ही दिन 10 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली थी। पढ़ें, पंत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में वीडियो क्लिप शेयर किए जिसमें वह जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैं। वह वेट ट्रेनिंग करते हुए दिख रहे हैं। इससे पहले पंत ने एक और फोटो शेयर किया था जिसमें वह टीम साथियों के साथ खाना खाते दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा, 'वर्कआउट के बाद सभी के मुस्कुराते चेहरे।' अब तक 19 टेस्ट, 16 वनडे और 28 टी20 इंटरनैशनल मैच खेल चुके पंत की फिटनेस को लेकर काफी आलोचना हुई थी। पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्होंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पंत ने कमाल का प्रदर्शन किया और सिडनी में 97, ब्रिसबेन मे नाबाद 89 रन की पारी खेली थीं।

पैरा ऐथलीट निषाद कुमार कोविड-19 पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती February 27, 2021 at 10:55PM

नई दिल्लीभारतीय पैरा ऐथलीट (Nishad Kumar) कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने रविवार को यह जानकारी दी। निषाद ने हाल में दुबई में फाजा विश्व पैरा ऐथलेटिक्स ग्रां प्री में पुरुष ऊंची कूद टी46/47 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। साई ने बयान में कहा, ‘निषाद राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लेने वाले तीन अन्य लोगों (दो ऐथलीट और एक सहयोगी) के साथ 23/24 फरवरी को साइ बेंगलुरु कॉम्पलेक्स में पहुंचे थे जहां उन्हें सात दिन के अनिवार्य आइसोलेशन से गुजरना पड़ा। साई की मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार, आइसोलेशन के छठे दिन उनका आरटी पीसीआर टेस्ट हुआ जहां वह कोविड पॉजिटिव पाए गए।’ पढ़ें, निषाद को एहतियाती कदम उठाते हुए एसएस स्पर्श मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और साई के बेंगलुरु सेंटर में नैशनल कैंप के लिए पहुंचे अन्य सभी लोगों के आइसोलेशन को सात और दिन के लिए बढ़ा दिया गया है। पैरा ऐथलेटिक्स कोच सत्यनारायण को भी पिछले हफ्ते पॉजिटिव पाए जाने के बाद इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन अब उन्हें छुट्टी दे दी गई है। वह अब सात दिन के आइसोलेशन से गुजर रहे हैं। पिछले साल दिसंबर में पैरा ऐथलीट सिमरन के कोच और पति गजेंद्र तथा पैरा ऐथलेटिक्स कोच नवल सिंह भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे।

भारत दौरे के लिए साउथ अफ्रीकी महिला टीम घोषित:रेगुलर कप्तान की गैरमौजूदगी में सुने लूस करेंगी कप्तानी, लखनऊ के इकाना में खेले जाएंगे 8 मैच February 27, 2021 at 09:39PM

लॉयन को पिच में नहीं दिख रही कोई खामी, क्यूरेटर को ऑस्ट्रेलिया आने का दिया ऑफर February 27, 2021 at 08:54PM

नई दिल्ली भारत और इंग्लैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम () में खेला गया डे नाइट टेस्ट (IND vs ENG ) दो दिन में ही खत्म हो गया था। 4 मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बल्लेबाज रन के लिए तरसते नजर आए। स्पिनर्स की मददगार पिच की इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तानों ने जमकर आलोचना की। में दो दिन के अंदर कुल 30 विकेट गिरे जिसमें 27 स्पिनरों की झोली में गए। इंग्लैंड की पहली पारी 112 जबकि दूसरी पारी 81 रन पर ढेर हो गई थी। भारत ने इस टेस्ट को 10 विकेट से अपने नाम किया था। टीम इंडिया घरेलू टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे है। पढ़ें : एक ओर जहां मोटेरा की पिच को लेकर इंग्लैंड के दिग्गज आलोचना कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन (Nathan Lyon) को इस पिच से कोई परेशानी नहीं है। लॉयन का कहना है कि जब सीमिंग कंडीशन में टीमें कम स्कोर पर आउट होती हैं तो कोई कुछ नहीं कहता। इस टेसट मैच में इंग्लैंड के 3 पेसर्स और एक स्पिनर्स के साथ उतरने की रणनीति पर हैरानी जताई है। वॉन से लेकर कुक और पीटरसन कर चुके हैं आलोचना मोटेरा की पिच को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan), एलिस्टेयर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस सहित केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) काफी आलोचना कर चुके हैं। लॉयन ने एएपी से कहा, ' हम विश्व में सीम पिचों पर खेलते हैं और 47, 60 जैसे स्कोर पर ऑल आउट हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में पिच को लेकर किसी ने कुछ नहीं कहा। लेकिन जैसे ही पिच स्पिनरों की मददगार मिलती है, पूरे विश्व में लोगों को दिक्कत होने लगती है और वह चिल्लाने लगते हैं।' 'मैंने पूरी रात मैच देखा' भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट मैच अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में पिच बल्लेबाजों के मुफीद रहने की उम्मीद है। बकौल लॉयन, ' मैंने पूरी रात मैच देखा। यह शानदार था। मैं क्यूरेटर को एससीजी (Sydney Cricket Ground) में लाने की सोच रहा हूं।' लॉयन ने बतौर क्यूरेटर शुरू किया था करियर लॉयन ने अपना करियर बतौर क्यूरेटर शुरू किया था। उन्होंने इंग्लैंड के पिंक बॉल टेस्ट मैच में 3 सीमर्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने को लेकर हैरानी जताई। कप्तान जो रूट (Joe Root) ने सिर्फ जैक लीच के रूप में एक स्पिनर खिलाया था वहीं भारतीय टीम 3 स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin), अक्षर पटेल (Axar Patel) और वॉशिंगटन सुंदर के साथ उतरी थी।

भारत से सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की महिला टीम घोषित, सुने लुस को कमान February 27, 2021 at 09:18PM

लखनऊक्रिकेट साउथ अफ्रीका ने भारत के खिलाफ सीमित ओवरों की क्रिकेट सीरीज के लिए महिला टीम की घोषणा रविवार को कर दी। टीम की कमान सुने लुस (Sune Luus) को सौंपी गई है। नियमित कप्तान डेन वैन नीकर्क और क्लो ट्रायोन चोट के कारण एक बार फिर नहीं खेल पाएंगी। मेहमान टीम शनिवार को भारत पहुंची और अभी छह दिवसीय आइसोलेशन से गुजर रही है। लखनऊ में इकाना के अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम में सात मार्च को भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले से पूर्व टीम दो दिन अभ्यास करेगी। पढ़ें, दक्षिण अफ्रीका ने पिछले महीने पाकिस्तान के खिलाफ एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और टी20 सीरीज जीतने वाली 18 सदस्यीय टीम की अधिकतर खिलाड़ियों को बरकरार रखा है। वैन नीकर्क और क्लो पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए भी टीम का हिस्सा नहीं थीं। तेज गेंदबाज मसाबाता क्लास अंतिम लम्हों में लगी चोट के कारण टीम का हिस्सा नहीं बना पाई हैं। सुने लुस ने पिछली सीरीज में टीम की अगुआई की थी और वैन नीकर्क तथा क्लो के कमर की चोट से नहीं उबर पाने के कारण वह यह जिम्मेदारी निभाती रहेंगी। क्रिकबज ने दक्षिण अफ्रीका की महिला कोच हिल्टन मोरेंग के हवाले से बयान में कहा, ‘इस दौरे की पुष्टि और यहां भारत में खेलने के लिए हमारी टीम की घोषणा होना बेहद रोमांचक है। हम उत्सुक हैं कि हमारी महिला खिलाड़ी अलग हालात में खुद को साबित करेंगी।’ उन्होंने कहा, ‘भारत दौरा करने के लिए हमेशा शानदार जगह रही है और हम आगामी चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं।’ पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज भी होगी। ये सभी मुकाबले लखनऊ में ही खेले जाएंगे। टीम: सुने लुस (कप्तान), अयाबोंगा खाका, शबनिम इस्माइल, लॉरा वोलवार्ट, तृषा चेट्टी, सिनालो जाफ्ता, तस्मीन ब्रिट्ज, मारिजेन कैप, नोनडुमिसो शंगासे, लिजेल ली, एनेक बॉश, फाये टुनिक्लिफ, नोनकुलुलेको मलाबा, मिनगोन डु प्रीज, नेडिन डि क्लर्क, लॉरा गुडॉल और टुमी शेखुखुने।