Monday, December 28, 2020

रहाणे ने कोहली को पीछे छोड़ धोनी की बराबरी की, शुरुआती 3 टेस्ट जीतने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने December 28, 2020 at 08:30PM

अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट में 8 विकेट से हराया। 4 मैच की टेस्ट सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर है। इस जीत के साथ रहाणे ने एक रिकॉर्ड अपने नाम किया। रहाणे का बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 100% जीतने का रिकॉर्ड है। वे अपने पहले 3 टेस्ट में कप्तानी करते हुए जीतने वाले दूसरे कप्तान बन गए।

उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के एक रिकॉर्ड की बराबरी की और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। इस पहले यह रिकॉर्ड धोनी के नाम था। धोनी ने भी बतौर कप्तान अपने शुरुआती 3 मैच में टीम इंडिया को जीत दिलाई थी।

बतौर कप्तान रहाणे का रिकॉर्ड :

खिलाफ

रिजल्ट​​

ग्राउंड, साल
ऑस्ट्रेलिया भारत 8 विकेट से जीता धर्मशाला, 2016/17
अफगानिस्तान भारत पारी और 262 रन से जीता बेंगलुरु, 2018
ऑस्ट्रेलिया भारत 8 विकेट से जीता मेलबर्न, 2020/21

32 साल बाद ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज फिफ्टी नहीं बना पाया

ऑस्ट्रेलिया ने घरेलू मैदान पर टॉस जीतने के बाद 9 साल बाद मैच हारी है। इससे पहले 2011/12 में उसे न्यूजीलैंड ने होबार्ट में 7 रन से हराया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया का कोई भी बल्लेबाज दोनों पारियों में फिफ्टी नहीं लगा पाया। ऐसा 32 साल बाद हुआ है। इससे पहले 1988-89 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई टीम का कोई भी बल्लेबाज दोनों पारियों में फिफ्टी नहीं लगा पाया था। यह मैच भी मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया था।

भारत ने विदेश में सबसे ज्यादा मैच MCG में ही जीते

10 साल बाद टीम इंडिया ने विदेशी जमीन पर पहले गेंदबाजी करते जीत हासिल की। इससे पहले 2010 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में भारत ने पहले फील्डिंग करते हुए जीत हासिल की थी। भारत ने अब तक विदेशी जमीन पर सबसे ज्यादा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ही जीते हैं। MCG पर टीम इंडिया ने 14 टेस्ट में 4 मैच जीते हैं। इसके अलावा वेस्टइंडीज के क्विंस पार्क ओवल मैदान पर टीम इंडिया ने 13 टेस्ट में 3 टेस्ट जीते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
रहाणे का बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में 100% जीतने का रिकॉर्ड है।

Ind vs Aus: कहां गए वो दिग्गज खिलाड़ी जो भारतीय टीम की धज्जियां उड़ाने की बात कह रहे थे, भारत 'घुसकर' लड़ना भी जानता है और जीतना भी December 28, 2020 at 08:07PM

नई दिल्ली India won boxing day test match भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है। मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर गेंदबाज शेन वॉर्न ने बेतुका बयान दिया था। वॉर्न ने कही थी ये बातएडिलेड टेस्ट हार के बाद शेन वॉर्न ने कहा था कि एडीलेड टेस्ट में शर्मनाक हार से भारतीय क्रिकेट टीम अभी भी सहमी हुई होगी और ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉक्सिंग डे टेस्ट में उसकी धज्जियां उड़ा देगी। वॉर्न ने ‘फॉक्स क्रिकेट’ से कहा था, ‘मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम उनकी धज्जियां उड़ा देगी।’ वॉर्न का कहना था कि भारतीय बल्लेबाजों को दोष देने की बजाय ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों की तारीफ की जानी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मैं ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को श्रेय दूंगा, जिन्होंने इतनी उम्दा गेंदबाजी की। चारों गेंदबाज और कैमरन ग्रीन ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया। ये महान गेंदबाज बनते जा रहे हैं।’ का बयानवॉर्न अकेले नहीं थे जिनका ये कहना था। इनके साथ ही एक और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी रहे माइकल वॉन ने भी भारतीय टीम के लिए कुछ ऐसा ही बयान दिया था। माइकल वॉन ने सीरीज की शुरुआत में भविष्यवाणी की थी भारत 4-0 से सीरीज गंवाकर लौटेगा। उन्होंने कहा था कि भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-4 से हार का सामना करना पड़ सकता है। वॉन ने कहा था कि अगर एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया टीम जीत हासिल कर लेती है तो इसके बाद अगले तीन मैचों में विराट कोहली नहीं होंगे और फिर ऑस्ट्रेलिया 4-0 से सीरीज जीत सकती है।’ पहले भी करा चुके हैं फजीहतवॉन ने कहा कि भारत ने जब 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था, तब से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया ने काफी सुधार किया है। वॉन ने हालांकि इससे पहले भी कहा था कि भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीनों फॉर्मेट में हार का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन उनकी यह भविष्यवाणी गलत साबित हुई क्योंकि भारत ने वनडे सीरीज हारने के बाद टी20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की।

विराट, इशांत, रोहित और शमी के बिना मिली यह जीत बकमाल: सचिन तेंडुलकर December 28, 2020 at 08:26PM

मेलबर्न भारतीय टीम ने बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। मंगलवार को जीत के साथ ही भारत ने चार मैचो की सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली है। ऐडिलेड में मिली करारी शिकस्त के बाद यह जीत काफी मायने रखती है। ऐडिलेड में भारतीय टीम दूसरी पारी में सिर्फ 36 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। भारत की जीत के बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर ने इसे एक शानदार जीत करार दिया। सचिन ने ट्वीट कर कहा कि विराट , रोहित, इशांत और मोहम्मद शमी की गैर-मौजूदगी के बिना मिली यह जीत शानदार है। सचिन ने ट्वीट किया, 'विराट, रोहित, इशांत और शमी के बिना मिली यह जीत शानदार उपलब्धि है। टीम ने पहले टेस्ट में मिली हार के बाद जिस तरह का पलटवार किया और जज्बा दिखाया वह काफी पसंद आया। टीम ने उससे वापसी की और सीरीज बराबर की। शाबाश टीम इंडिया ' अजिंक्य रहाणे, जो विराट कोहली के स्थान पर इस मैच में कप्तानी कर रहे हैं, ने अपना 12वां टेस्ट शतक लगाया। इसके अलावा उन्होंने रविंद्र जडेजा के साथ अहम साझेदारी भी निभाई। कोहली के स्थान पर टीम में शामिल किए गए जडेजा ने हाफ सेंचुरी लगाई और गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया। रहाणे को उनकी पारी के लिए मैन-ऑफ-द-मैच चुना गया।

सबसे ज्यादा बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया, वॉर्नर-कुक को 9-9 बार शिकार बनाया December 28, 2020 at 08:18PM

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेला गया दूसरा टेस्ट 8 विकेट से जीत लिया। इसी के साथ सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोश हेजलवुड को आउट कर श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन का रिकॉर्ड तोड़ा। अश्विन ने टेस्ट में रिकॉर्ड 192वीं बार बाएं हाथ के बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले यह रिकॉर्ड मुरलीधरन के नाम था, जिन्होंने कुल 191 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया था। हेजलवुड का विकेट अश्विन के लिए टेस्ट में ओवरऑल 375वां विकेट था। वहीं, मुरलीधरन ने अपने टेस्ट करियर में 800 विकेट लिए थे।

अश्विन ने बाएं हाथ के बल्लेबाजों में वॉर्नर-कुक को सबसे ज्यादा 9-9 बार पवेलियन भेजा

बाएं हाथ के बैट्समैन देश कितनी बार आउट किया इनिंग्स
डेविड वॉर्नर ऑस्ट्रेलिया 9 26
एलिस्टेयर कुक इंग्लैंड 9 27
एड कोवन ऑस्ट्रेलिया 7 13
बेन स्टोक्स इंग्लैंड 7 16
मॉर्ने मॉर्कल साउथ अफ्रीका 6 11
कीरन पॉवेल वेस्टइंडीज 6 12
ड्वेन ब्रावो वेस्टइंडीज 6 17
डीन एल्गर साउथ अफ्रीका 6 17
मिचेल स्टार्क ऑस्ट्रेलिया 6 15
वान जिल साउथ अफ्रीका 5 5
फिल ह्यूज ऑस्ट्रेलिया 5 8
लाहिरु थिरिमाने श्रीलंका 5 9
रंगना हैराथ श्रीलंका 5 13
देवेंद्र बिशू वेस्टइंडीज 5 15
कगिसो रबाडा साउथ अफ्रीका 5 15
दिमुथ करुणारत्ने श्रीलंका 5 17
मैथ्यू वेड ऑस्ट्रेलिया 5 18
शॉन मार्श ऑस्ट्रेलिया 5 20

एंडरसन लिस्ट में तीसरे नंबर पर
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं। एंडरसन ने कुल 186 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 600 विकेट लिए हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लैन मैक्ग्रा 172 बार बाएं हाथ के बल्लेबाज को आउट कर इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं। मैक्ग्रा के नाम टेस्ट मैचों में 563 विकेट हैं।

वॉर्न चौथे और कुंबले 5वें नंबर पर
इस फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर शेन वॉर्न 5वें स्थान पर हैं। उन्होंने 172 बार लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। वॉर्न के नाम टेस्ट क्रिकेट में 708 विकेट हैं। अनिल कुंबले इस लिस्ट में छठवें स्थान पर हैं। कुंबले ने टेस्ट करियर में 167 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया। कुंबले के नाम टेस्ट में 619 विकेट हैं और वे अभी तक भारत के सबसे सफल टेस्ट बॉलर हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट में अश्विन ने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 2 विकेट समेत कुल 5 विकेट लिए। एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट में भी उन्होंने 5 विकेट लिए थे। इस सीरीज में अब तक वे कुल 10 विकेट ले चुके हैं। सीरीज का अगला टेस्ट 7 जनवरी से खेला जाएगा। माना जा रहा है कि यह टेस्ट सिडनी की जगह मेलबर्न में खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अश्विन ने टेस्ट में अब तक कुल 375 विकेट लिए हैं।

रहाणे की कप्तानी शतक, डेब्यू मैच में उभरे नए सितारे- सिराज और  गिल December 28, 2020 at 08:16PM

टीम इंडिया ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में ऑस्टेलिया को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। टीम इंडिया के इस जीत के पांच हीरो कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ ऑफ स्पिनर आर अश्विन, ऑल राउंडर रविंद्र जेडजा और डेब्यू मैच खेल रहे बल्लेबाज शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज रहे।

अजिंक्य रहाणे- टीम के कप्तानी कर रहे रहाणे ने पहली पारी में संकट में खड़ी टीम को बेहतर बल्लेबाजी से संभाला। कप्तान विराट कोहली के पहले टेस्ट के बाद पैटरनिटी लीव पर इंडिया लौटने के बाद उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी गई है। रहाणे ने पहली पारी में जब टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा टीम के स्कोर 64 रन पर पवेलियन लौट गए थे, तब उन्होंने हनुमा विहारी के साथ पारी को संभालते हुए 52 रन की पार्टनरशिप की। उसके बाद ऋषभ पंत के साथ 87 गेंद पर 57 रन बनाकर टीम के स्कोर को 5 विकेट पर 173 तक पहुंचाया। वहीं रविंद्र जेडजा के साथ मिलकर 245 गेंदों पर 121 रन बनाए। वे पहली पारी में टीम लिए 112 रन पर रन आउट हो गए। हालांकि जब वे आउट हुए तब तक टीम का स्कोर 294 रन हो चुका था। उनका टेस्ट करियर का 12 वां शतक था। वहीं मेलबर्न में दो शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी भी रहे। जबकि दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 27 रन बनाए।

रविंद्र जडेजा- ऑल राउंडर रविंद्र ने दूसरे टेस्ट में बल्ले और गेंद दोनों से बेहतर प्रदर्शन किया। पहली पारी में 57 रन बनाने के साथ मैच में कुल 3 विकेट भी लिए। पहली पारी में 5.3 ओवर में 15 रन देकर 1 विकेट लिए। वहीं बल्लेबाजी के दौरान कप्तान रहाणे के साथ पारी को संभालते हुए 121 रन की साझेदारी भी की। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 14 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट भी लिए।

शुभमन गिल- मेलबर्न टेस्ट में डेब्यू मैच खेल रहे गिल ने अपने बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया। उन्होंने पहली पारी में 65 गेंद पर 45 रन बनाए। वहीं दूसरी पारी में भी उन्होंने 35 रन की पारी खेली। पहली पारी में उन्होंने मोहम्मद सिराज की गेंद पर मार्नस लाबुशेन का कैच पकड़ा।

आर अश्विन- अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। उन्होंने 24 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट लिए। जबकि दूसरी पारी में 2 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की पारी को 200 रन पर समेटने में अहम योगदान दिया। अश्विन ने पहली पारी में जडेजा के साथ 12 और उमेश यादव के साथ 19 रन की साझेदारी की।

मोहम्मद सिराज- मोहम्मद सिराज ने डेब्यू मैच में दोनों पारियों में कुल 5 विकेट लिए। वे सात साल बाद डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उनसे पहले मोहम्मद शमी ने 2013 में कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच में 5 से ज्यादा विकेट लिए थे। सिराज ने पहली पारी में 15 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट और दूसरी पारी में 21.2 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने कैमरून ग्रीन को दोनों पारियों में आउट किया। जबकि दूसरी पारी में ट्रेविस हेड और नाथन लायन का विकेट लिया। जबकि पहली पारी में ग्रीन के साथ मार्नस लाबुशेन का आउट किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
टीम इंडिया ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर चार टेस्ट मैचों की सीरीज मं 1-1 की बराबरी कर ली है।

प्लेयर ऑफ द मैच रहाणे को मिला मुलाग मेडल, 152 साल पहले विदेश जाने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान रहे मुलाग December 28, 2020 at 06:37PM

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मेलबर्न में खेले गए बॉक्सिंग-डे टेस्ट में 8 विकेट से हरा दिया। इसमें टीम इंडिया के कप्तान अजिंक्य रहाणे को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसी के साथ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने रहाणे को मुलाग मेडल से सम्मानित किया। CA ने टेस्ट से पहले ही प्लेयर ऑफ द मैच को मुलाग मेडल देने की घोषणा कर दी थी।

रहाणे ने टेस्ट की पहली पारी में 223 बॉल पर 112 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 12 चौके जड़े थे। इसके बाद दूसरी पारी में रहाणे ने 40 बॉल पर नाबाद 27 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 70 रन का टारगेट दिया था।

टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। सीरीज का पहला मैच एडिलेड में डे-नाइट खेला गया था। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से शिकस्त देकर 1-0 की बढ़त बनाई थी। इस मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम ने टेस्ट इतिहास का अपना सबसे कम 36 रन का स्कोर बनाया था।

जॉनी मुलाग के नाम पर रखा मेडल का नाम।

मेडल का नाम 152 साल पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रहे जॉनी मुलाग के नाम पर रखा गया। मुलाग 1868 में पहली बार विदेश दौरे पर जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान थे। टीम का यह इंग्लैंड दौरा था। मुलाग ने 45 टेस्ट की 71 पारी में 1698 रन बनाए। उन्होंने 1877 ओवर बॉलिंग भी की। इस दौरान 831 मेडन ओवर डाले थे। उन्होंने 257 विकेट लिए। मुलाग ने 1866 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक बॉक्सिंग-डे टेस्ट भी खेला था।

26 दिसंबर से खेला जाता है बॉक्सिंग-डे टेस्ट
हर साल 26 से 30 दिसंबर तक होने वाले मैच को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है। बॉक्सिंग-डे वास्तव में ‘क्रिसमस बॉक्स’ (क्रिसमस गिफ्ट) से बना शब्द है। क्रिसमस के अगले दिन ज्यादातर देशों में छुट्टी होती है। इस दिन क्रिसमस बॉक्स गिफ्ट करने का भी रिवाज है।

1868 में पहली बार विदेश दौरे पर जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम की फोटो मेडल पर लगी है।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अजिंक्य रहाणे ने मेलबर्न टेस्ट की पहली पारी में 112 और दूसरी पारी में नाबाद 27 रन की पारी खेली।

India vs Australia Boxing Day Test: रहाणे ने लगाई जीत की हैट्रिक, इस मामले में धोनी और विराट की बराबर पहुंचे December 28, 2020 at 07:24PM

मेलबर्न भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में दूसरा टेस्ट मैच (Boxing Day Test Match) में खेला गया, जिसके चौथे दिन ही टीम इंडिया को जीत हासिल हुई। इस मैच में भारत के दिग्गज खिलाड़ी मौजूद नहीं थे। टीम की कमान अजिंक्य रहाणे के हाथों पर थी। रहाणे की कप्तानी आज हर तरफ चर्चा में है। उन्होंने पहले दिन से ही ऐसा चक्रव्यूह रचा जिसमें कंगारु फंसते चले गए। इसके साथ ही एक बड़ा रेकॉर्ड रहाणे के नाम दर्ज हो गया है। मुश्किल वक्त पर टीम को संभालारहाणे ने जब जब टीम इंडिया की कमान संभाली है, तब तब भारतीय टीम को जीत मिली है। रहाणे ने इस बार ऑस्ट्रेलिया में जाकर ऑस्ट्रेलिया को हराया है। ये जीत इसलिए और भी खास हो जाती है क्योंकि टीम के स्टार खिलाड़ी कप्तान विराट कोहली, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम से बाहर थे। इसके साथ ही टीम को पहले टेस्ट मैच जोकि एडिलेट में खेला गया उसमे शर्मनाक हार मिली थी। टीम पर मनोवैज्ञानिक दवाब भी था मगर इन सब मुसीबतों को खारिज करते हुए रहाणे ने मेलबर्न में टीम इंडिया को जीत दिलवाई। बतौर कप्तान हिट हैं रहाणेअजिंक्य रहाणे इससे पहले अपनी घरेलू पिचों पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2017 में धर्मशाला में और 2018 में बेंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तानी कर चुके हैं और दोनों ही मैच में जीत भारत की हुई थी। इसके अलावा रहाणे ने 2015 में जिम्बॉब्वे के खिलाफ हरारे में खेली गई एकदिवसीय सीरीज भी 3-0 से जीती थी। इसके साथ ही रहाणे दो टी-20 मैच में भी भारत की कप्तानी कर चुके हैं। जिसमें एक में उन्हें जीत और एक में हार मिली। कोहली और धोनी की बराबरी इसके साथ ही रहाणे ने एक और रेकॉर्ड अपने नाम किया है। रहाणे ने बॉक्सिंग डे पर जीत हासिल करने वाले विराट कोहली की बराबरी कर ली। इसी के साथ पहले तीन मैचों में कप्तानी करते हुए भारतीय टीम को टेस्ट में जीत दिलाने वाले कप्तान धोनी की भी बराबरी की।इस एक जीत के साथ ही रहाणे ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और कोहली दोनों की बराबरी कर ली है।

AUS vs IND: विदेशी धरती पर मेलबर्न बना भारत का सबसे कामयाब मैदान December 28, 2020 at 07:34PM

मेलबर्न अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को में 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही चार मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। भारत को ऐडिलेड टेस्ट में हार मिली थी। इस मैच के बाद नियमित कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर स्वदेश लौट गए थे और उपकप्तान रहाणे को सीरीज के बाकी तीन मैचों के लिए कप्तानी सौंपी गई। रहाणे की कप्तानी में यह भारतीय टीम की लगातार तीसरी जीत है। उन्होंने इतने ही मैचों में भारत की कप्तानी की है। मेलबर्न के मैदान पर यह भारत की चौथी जीत है। विदेशी धरती पर यह भारत के लिए सबसे कामयाब मैदान रहा है। भारतीय टीम का मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर यह 14 मुकाबला था। इसमें से चार में उसे जीत मिली है वहीं 8 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। दो मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत ने वेस्टइंडीज में क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन और सबीना पार्क, किंग्सटन में 13-13 टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों मैदानों पर उसने तीन-तीन मैच जीते हैं। क्वींस पार्क पर भारत ने तीन मुकाबले हारे हैं और सात ड्रॉ रहे हैं। सबीना पार्क पर भारत को छह मैचों में हार मिली है और चार ड्रॉ रहे हैं। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो स्थित सिंहली स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर भारत ने नौ में से तीन टेस्ट मैच जीते हैं और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। चार मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। मंगलवार को भारत ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया को हराकर ऐडिलेड में मिली करारी शिकस्त का हिसाब चुकता कर दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रन पर आउट किया। इसके बाद रहाणे की सेंचुरी की मदद से 326 का स्कोर बनाया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 200 रन पर आउट किया। भारत को जीत के लिए 70 रन का लक्ष्य मिला था जो उसने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

रविचंद्नन अश्विन ने सबसे अधिक बार किया है लेफ्ट हैंडर्स का शिकार, मुरलीधरन को पीछे छोड़ा December 28, 2020 at 06:57PM

नई दिल्ली मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के जोस हेजलवुड का विकेट लेने के साथ ही भारत के फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने एक शानदार रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। वह लेफ्ट हैंडर बल्लेबाजों का शिकार करने के मामले में सबसे आगे निकल गए हैं। अश्विन ने चौथे दिन पहले सत्र के अंतिम ओवर की पहली गेंद पर हेजलवुड को बोल्ड कर दिया। यह टेस्ट मैचों में उनका 375वां विकेट है। 10 के निजी योग पर खेल रहे हेजलवुड को लगा कि गेंद टप्पा खाने के बाद स्पिन होकर बाहर निकल जाएगी, इसीलिए उन्होंने उसे छोड़ दिया लेकिन गेंद ने उनका ऑफ स्टम्प उड़ा दिया। हेजलवुड टेस्ट मैचों में 192वें ऐसे बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जिनका विकेट अश्विन ने लिया है। इससे पहले यह रेकॉर्ड श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम था। टेस्ट मैचों में 800 विकेट का विश्व रेकॉर्ड अपने नाम रखने वाले मुरलीधरन ने 191 मौकों पर बाएं हाथ के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस फेहरिस्त में तीसरे नम्बर पर इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन हैं, जो टेस्ट मैचों में 600 विकेट लेन वाले इकलौते तेज गेंदबाज हैं। एंडरसन ने कुल 186 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। चौथे नम्बर पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लैन मैक्ग्रा हैं, जिन्होने 172 बार यह कारनामा किया है। मैक्ग्रा के नाम टेस्ट मैचों में 563 विकेट हैं। इस फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के ही स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न पांचवे स्थान पर हैं। 708 विकेटों के साथ टेस्ट मैचों के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज वॉर्न ने 172 बार लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। भारत के अनिल कुम्बले इस सूची में छठे स्थान पर हैं। कुम्बले ने 167 मौकों पर यह कारनामा किया है। कुम्बले के नाम 619 विकेट हैं और वह भारत के सबसे सफल टेस्ट बॉलर हैं।

Australia vs India: ऐडिलेड की हार के बाद टीम ने वापसी का जो जज्बा दिखाया वह काबिले तारीफ: अजिंक्य रहाणे December 28, 2020 at 06:31PM

मेलबर्न मेलबर्न टेस्ट मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। भारत की जीत में कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे की बड़ी भूमिका रही जिन्होंने पहली पारी में शानदार शतक लगाया। रहाणे को उनकी पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। रहाणे ने जीत के बाद कहा कि वह टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे शुभमन गिल और मोहम्मद सिराज की खूब तारीफ की। उन्होंने कहा कि ऐडिलेड की हार के बाद टीम ने जो खेल दिखाया उसकी जितनी तारीफ की जाए वह कम है। भारत को ऐडिलेड में करारी हार मिली थी। टीम दूसरी पारी में सिर्फ 36 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई थी। लेकिन यहां उसने ऑस्ट्रेलिया को हराकर हिसाब बराबर कर लिया। दूसरी पारी में भारतीय टीम अपने तेज गेंदबाज उमेश यादव के बिना ही खेली। यादव चोट लगने की वजह से ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाए। रहाणे ने कहा कि जिस तरह यादव के बिना टीम ने जज्बा दिखाया वह काबिले तारीफ है। जडेजा की तारीफ रहाणे ने गेंद और बल्ले दोनों से अच्छा प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि हम एक ऑलराउंडर चाहते थे और जडेजा ने वह भूमिका शानदार तरीके से निभाई। उन्होंने अपनी और जडेजा की उस शतकीय साझेदारी को मैच के लिहाज से काफी अहम बताया। उन्होंने कहा कि इस साझेदारी ने भारत को ऑस्ट्रेलिया पर मजबूत बढ़त बनाने में मदद की। गिल के खेल से प्रभावित युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की तारीफ करते हुए रहाणे ने कहा कि उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। हम सब जानते हैं कि उनका फर्स्ट क्लास करियर बहुत अच्छा रहा है। उन्होंने दिखाया कि वह इस स्तर पर भी शॉट खेल सकते हैं। इसके साथ ही रहाणे ने सिराज की गेंदबाजी में दिखाए गए अनुशासन की तारीफ की। उन्होंने कहा कि अपना पहला मैच खेलते समय जिस तरह की बोलिंग सिराज ने की वह काफी मुश्किल होता है। इसका श्रेय उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट को दिया। उन्होंने कहा कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट में चार-पांच साल बिताने के बाद जब कोई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आता है तो उसे मालूम होता है कि आखिर किन परिस्थितियों कैसा खेल दिखाना है। उमेश यादव की चोट और रोहित की वापसी उमेश यादव की चोट पर उन्होंने कहा, 'टीम प्रबंधन और मेडिकल स्टाफ उन पर नजर बनाए हुए हैं। सब कुछ जांचने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।' ऑस्ट्रेलिया में क्वॉरनटीन में समय बिता रहे रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट के लिए उपलब्ध होंगे। रहाणे ने कहा कि वह रोहित की टीम में वापसी को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि कल ही उन्होंने रोहित से बात की है और वह भी वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

मोहम्मद सिराज ने डेब्यू मैच में 5 विकेट लिए;  सात साल बाद ऐसा करने वाले भारतीय गेंदबाज हैं December 28, 2020 at 06:04PM

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के ओर से मोहम्मद सिराज ने डेब्यू मैच खेला। सिराज ने पहले टेस्ट में 5 में पांच विकेट लिए। वे सात साल बाद डेब्यू मैच में 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उनसे पहले मोहम्मद शमी ने 2013 में कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू मैच में 5 से ज्यादा विकेट लिए थे। उन्होंने दोनों पारियों में कुल नौ विकेट लिए थे।
सिराज ने पहली पारी में 15 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट और दूसरी पारी में 21.2 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने कैमरून ग्रीन को दोनों पारियों में आउट किया। जबकि दूसरी पारी में ट्रेविस हेड और नाथन लायन का विकेट लिया। जबकि पहली पारी में ग्रीन के साथ मार्नस लाबुशेन का आउट किया था।
मोहम्मद शमी के सीरीज से बाहर होने पर सिराज को मिला मौका
सिराज को मोहम्मद शमी के चोटिल होने के बाद चार टेस्ट मैचों के सीरीज की दूसरे टेस्ट में शामिल किया गया है। शमी को एडिलेड में पहले टेस्ट में बैटिंग के दौरान चोट लग गई थी। जिसके बाद डॉक्टरों ने 6 हफ्ते आराम की सलाह दी। जिसके बाद वह टेस्ट सीरीज के बाकी मैचों से बाहर हो गए।
आर अश्विन ने 2011 में डेब्यू मैच में लिए थे 5 से ज्यादा विकेट
आर अश्विन भी 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए 5 से ज्यादा विकेट लिए थे। उन्होंने 9 विकेट लिया था। वहीं मेलबर्न टेस्ट में भी अश्विन ने 5 विकेट लिए हैं। पहली पारी में उन्होंने 24 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट और दूसरी पारी में 37.1 ओवर में 71 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
सिराज ने कहा- सीनियर गेंदबाज बुमराह का मिला सपोर्ट
मैच के बाद सिराज ने कहा- सीनियर गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हर गेंद के बाद आकर मेरा हौसला बढ़ा रहे थे। उन्होंने मुझे केवल यही कहते थे, कि आप पूरा फोकस गेंदबाजी करने पर करें। आप धैर्य रखें और आप बेहतर गेंदबाजी कर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू मैच में कुल 5 विकेट लिए। उन्होंने पहली पारी में 2 और दूसरी पारी में 3 विकेट लिए।

Australia vs India: भारत ने किया हिसाब बराबर, सीरीज 1-1 से बराबर December 28, 2020 at 05:51PM

मेलबर्न भारत ने मेलबर्न में ऐडिलेड का बदला ले लिया है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में चौथे दिन भारत को 70 रन का लक्ष्य मिला था जिसे भारत ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 200 रन पर सिमट गई थी। फिर फेल हुए अग्रवाल-पुजारा मयंक अग्रवाल की खराब फॉर्म जारी रही। वह सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए। वह मिशेल स्टार्क की गेंद पर टिम पेन को कैच दे बैठे। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा भी सिर्फ तीन रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन और रहाणे ने जीत दिलाई डेब्यू कर रहे शुभमन गिल ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर भारत को मुश्किल से निकाला। भारत के दो विकेट सिर्फ 19 रन पर गिर गए थे लेकिन इसके बाद दोनों ने टीम को जीत दिला दी। इससे पहले, भारतीय गेंदबाजों ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को मेजबान आस्टे्रलिया की दूसरी पारी 200 रनों पर समेट दी। भारत को जीत के लिए 70 रनों का लक्ष्य मिला। मेजबान टीम ने तीसरे दिन स्टम्प्स तक छह विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए थे। भारत ने पहली पारी के आधार पर 131 रनों की बढ़त ली थी। ऐसे में स्टम्प्स तक मेजबानों को दो रन की लीड मिल चुकी थी। तीसरे दिन स्टम्प्स तक कैमरून ग्रीन 17 और पैट कमिंस 15 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। ग्रीन शानदार पारी खेलने के बाद 45 के निजी योग पर आउट हुए जबकि कमिंस ने 22 रन बनाए। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। मिशेल स्टार्क 14 रनों पर नाबाद लौटे जबकि नेथन लायन ने तीन रन बनाए। जोस हेजलवुड को रविचंद्रन अश्विन ने 10 के निजी योग पर बोल्ड किया। इसी के साथ लंच ब्रेक की भी घोषणा हुई। भारत की ओर से सिराज ने तीन सफलता हासिल की जबकि जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। उमेश यादव, जो अब चोटिल हैं को एक सफलता मिली।

भारत को तीसरा झटका; ईशांत और शमी के बाद उमेश भी चोटिल, तीसरे मैच में खेलने पर संशय December 28, 2020 at 04:36PM

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव चौथे दिन गेंदबाजी करने के लिए नहीं उतरे। उन्हें तीसरे दिन दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए चोट लग गई थी। जिसके बाद उन्हें फिजियो की मदद से बाहर लेकर जाया गया। बाद में उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया। यादव ने दूसरे टेस्ट के दूसरी पारी में एक विकेट लिए थे। वहीं एडिलेड टेस्ट में उमेश ने 3 विकेट लिए थे।

न्यूज एजेंसी के मुताबिक यादव के तीसरे टेस्ट में भी खेलने पर संशय है। उनकी जगह पर टी नटराजन को बाकी के दो मैचों में मौका मिल सकता है। यादव के चोटिल होने से टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। क्योंकि मोहम्मद शमी पहले ही चोट के कारण सीरीज से बाहर हो चुके हैं। शमी को पहले टेस्ट में बैटिंग के दौरान चोट लग गई थी। जिसके बाद डॉक्टरों ने 6 हफ्ते आराम की सलाह दी थी। वहीं ईशांत शर्मा भी चोट के कारण चार टेस्ट मैचों की सीरीज में नहीं खेल रहे हैं।
तीसरा टेस्ट सिडनी में नहीं मेलबर्न में होगा
तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से मेलबर्न में ही खेला जाएगा। पहले यह टेस्ट सिडनी में खेला जाना था। लेकिन वहां पर कोरोना के नए मामले को देखते हुए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे टेस्ट को भी सिडनी की जगह पर मेलबर्न में ही कराने का निर्णय लिया है।
भारत दूसरे टेस्ट में जीत के करीब
भारत दूसरे टेस्ट में जीत के करीब है। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में सभी विकेट खोकर 195 रन बनाए। वहीं जवाब में उतरी टीम इंडिया ने 326 रन बनाए। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 200 रन ही बना सकी। ऐसे में टीम इंडिया को जीत के लिए 70 रन का टारगेट मिला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज उमेश यादव को चोट लग गई थी। ऐसे में टीम को बड़ा झटका लगा है। पहले ही मोहम्मद शमी भी इंजरी के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट गंवाए, कमिंस और कैमरून ने 50+ रन की पार्टनरशिप कर पारी संभाली December 28, 2020 at 02:17PM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मैच में मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस बॉक्सिंग-डे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया टीम ने दूसरी पारी में 6 विकेट गंवाकर 133 रन से आगे खेलना शुरू किया। फिलहाल, कैमरून ग्रीन और पैट कमिंस क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 50+ रन की पार्टनरशिप हुई। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...

मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 195 रन बनाए थे। इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाते हुए 131 रन की बढ़त ले ली थी।

तीसरे दिन 200 रन भी नहीं बन सके

तीसरे दिन दोनों टीम की ओर से कुल 200 रन भी नहीं बन सके। सबसे पहले टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 277 रन से आगे खेलना शुरू किया था। इसके बाद टीम आखिरी 5 विकेट गंवाकर सिर्फ 49 रन ही बना सकी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम भी 6 विकेट गंवाकर सिर्फ 133 रन ही बना सकी। इस तरह तीसरा दिन खत्म होने तक दोनों टीम की ओर से कुल 11 विकेट गिरे और सिर्फ 182 रन ही बन सके।

दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत

मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरी पारी में शुरुआत खराब रही। पारी के चौथे ओवर में जो बर्न्स 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद मैथ्यू वेड और मार्नस लाबुशेन ने 38 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभालने की कोशिश की। टीम के लिए तीसरे दिन यही सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी रही। इसके बाद लगातार गिरते विकेट के कारण मिडिल ऑर्डर पूरी तरह ढह गया। ऑस्ट्रेलिया ने 100 रन के अंदर ही 6 विकेट गंवा दिए। भारत के लिए जडेजा के अलावा जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन को 1-1 विकेट मिला।

स्मिथ ने करियर में दूसरी बार एक टेस्ट में सबसे कम रन बनाए
स्टीव स्मिथ लगातार दूसरी पारी में फ्लॉप रहे। वे 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने क्लीन बोल्ड किया। पहली पारी में वे खाता भी नहीं खोल सके थे। टेस्ट करियर में उनका एक मैच में यह दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले उन्होंने 2013 के लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 3 (2 और 1) रन बनाए थे।

भारत ने लगातार दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त बनाई

टीम इंडिया ने सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में भी बढ़त ली थी। इस लिहाज से भारत ने 35 साल पुराने एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। 1985-86 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार दो टेस्ट की पारी में बढ़त बनाई थी। पहले एडिलेड टेस्ट ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 381 रन के जवाब में भारत ने 520 रन बनाए थे। जबकि मेलबर्न में खेले गए इसी सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 262 के स्कोर के जवाब में 445 रन बनाए थे। हालांकि दोनों मैच ड्रॉ हुए थे।

पहली पारी में बढ़त के साथ भारतीय टीम लगातार दो मैच नहीं हारी

  • भारतीय टीम एक सीरीज के लगातार दो टेस्ट कभी नहीं हारी है। जबकि उसने दोनों मैच की पहली पारी में बढ़त बनाई हो।
  • मेलबर्न के मैदान पर 100 से ज्यादा रन की बढ़त के साथ पिछली बार 2010 में ऑस्ट्रेलिया टीम इंग्लैंड को 89 रन से हराया था।
  • टीम इंडिया भी एक बार मेलबर्न में 100+ रन की बढ़त के साथ एक मैच जीत चुकी है। उसने 1980 में 182 रन की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया को 59 रन से हराया था।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन कैमरून ग्रीन और पैट कमिंस के बीच 7वें विकेट के लिए फिफ्टी की पार्टनरशिप हुई।

भारत vs ऑस्ट्रेलिया, बॉक्सिंग डे टेस्ट: चौथा दिन, LIVE अपडेट्स December 28, 2020 at 01:35PM

मेलबर्नभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में आज यानी मंगलवार को चौथे दिन का खेल जारी है। ग्रीन और कमिंस उतरेतीसरे दिन के नाबाद बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन और पैट कमिंस उतरे। भारत के लिए पेसर जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं चौथे दिन का पहला ओवर। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच के तीसरे दिन सोमवार का अंत दूसरी पारी के स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 133 रनों के साथ किया। इसी के साथ मेजबान टीम ने दो रनों की कुल बढ़त हासिल कर ली। भारत ने पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 195 रनों पर ऑल आउट कर दिया था और फिर अपनी पहली पारी में 326 रन बना कर 131 रनों की बढ़त ले ली थी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक कैमरन ग्रीन 17 और पैट कमिंस 15 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत की पहली पारी 326 रन पर ऑलआउटभारत ने अपनी पहली पारी में 326 रन बनाए, जसप्रीत बुमराह (0) आखिरी विकेट के तौर पर आउट हुए जिन्हें लियोन ने ट्रैविस हेड के हाथों कैच कराया। मेहमान टीम के लिए कैप्टन अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 112 रन बनाए जबकि रविंद्र जडेजा ने 57 रन का योगदान दिया। दोनों ने मिलकर छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया के लिए पेसर मिशेल स्टार्क और स्पिनर नाथन लियोन ने 3-3 विकेट लिए जबकि पैट कमिंस को 2 विकेट मिले। जोश हेजलवुड ने भी एक विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत चुनी थी बल्लेबाजी, पहली पारी में बनाए 195 रन ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उसकी पहली पारी पहले ही दिन 195 रन पर सिमट गई। पेसर जसप्रीत बुमराह और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का प्रदर्शन किया और दोनों ने कुल 7 विकेट झटके। बुमराह ने जहां 56 रन देकर चार विकेट चटकाए तो वहीं, रविचंद्रन अश्विन ने 25 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। डेब्यू टेस्ट खेल रहे पेसर मोहम्मद सिराज ने 40 रन देकर दो विकेट झटके।

कोहली मेल और वनडे क्रिकेटर ऑफ द डेकेड बने, दस साल में 10 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी December 27, 2020 at 11:01PM

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सोमवार को क्रिकेट अवॉर्ड्स के विजेताओं के नामों का ऐलान किया। भारतीय कप्तान विराट कोहली को ICC वनडे प्लेयर और मेंस प्लेयर ऑफ द डेकेड से नवाजा गया।

कोहली ने 2011 से लेकर 2020 में वनडे में 61.83 की औसत से 10 हजार से ज्यादा रन स्कोर किए हैं। इस दौरान उन्होंने 39 सेंचुरी और 48 फिफ्टी लगाई हैं। पिछले 10 साल में वनडे में उन्होंने 112 कैच लिए। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई स्टीव स्मिथ को टेस्ट प्लेयर ऑफ द डेकेड चुना गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भारतीय कप्तान विराट कोहली को ICC वनडे प्लेयर ऑफ द डेकेड से नवाजा गया। (फाइल फोटो)

बर्न्स और लाबुशेन को नॉटआउट देने पर सचिन ने टेक्नोलॉजी पर उठाए सवाल, कहा- ICC को समीक्षा करनी चाहिए December 27, 2020 at 10:43PM

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने डिसीजन रिव्यू सिस्टम ( DRS) पर सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि DRS को लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)को समीक्षा करनी चाहिए। मेलबर्न में चल रहे टेस्ट के तीसरे दिन भारत की ओर से 2 रिव्यू लिया गया। दोनों ही रिव्यू ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के फेवर में चला गया।

तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि DRS की समीक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने कहा खिलाड़ी रिव्यू इसलिए लेता है, क्योंकि वह ऑन-फील्ड अंपायर के निर्णय से खुश नहीं होता है। ICC को DRS कॉल पर की जांच करनी चाहिए और सोच विचार कर इसपर फैसला लेना चाहिए

पहला मामला- बर्न्स को नॉटआउट दिया गया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह के गेंदबाजी के दौरान जो बर्न्स के खिलाफ LBW की अपील की थी। अंपायर ने इसे नॉटआउट करार दिया। जिस पर भारत की ओर से रिव्यू लिया गया। बॉल के विकेट पर लगने के बावजूद (विकेट हिटिंग) इसे अंपायर कॉल करार दिया गया और बर्न्स बच गए।

##

दूसरा मामला- लाबुशेन LBW से बचे

मोहम्मद सिराज की गेंद पर मार्नस लाबुशेन के पैड पर जाकर लगी। टीम इंडिया की अपील पर अंपायर ने उन्हें नॉटआउट करार किया। भारत ने रिव्यू लिया। लेकिन अंपायर कॉल के तहत लाबुशेन भी बच गए।

##

क्या होता है DRS अंपायर्स कॉल

DRS में टीवी अंपायर के निर्णय को ही अंतिम माना जाता है। इसमें अगर ऑन-फील्ड अंपायर किसी खिलाड़ी को आउट करार देता है, तो बैटिंग करने वाली टीम और क्रीज पर आउट करार दिया गया बल्लेबाज रिव्यू ले सकता है। वहीं, आउट नहीं दिए जाने पर बॉलिंग करने वाली टीम का कप्तान रिव्यू ले सकता है। दोनों टीमों के पास रिव्यू के 3-3 मौके होते हैं।

Swapnil • Now



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सचिन तेंदुलकर DRS पर सवाल उठाए हैं। (फाइल फोटो)

Australia vs India- रन आउट होने के बाद अजिंक्य रहाणे ने रविंद्र जडेजा से कहा, 'कोई बात नहीं, तुम अच्छी बैटिंग जारी रखो' December 27, 2020 at 10:22PM

मेलबर्न भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test Match) मैच के तीसरे दिन 112 रन बनाकर रन आउट (Rahane Run Out) हो गए। रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के कॉल पर रहाणे दौड़े लेकिन वह क्रीज में पहुंचने से चूक गए। रहाणे ने इसके बाद कहा कि उन्होंने जडेजा से कहा कि वह इस बारे में फिक्र न करें और अच्छी पारी खेलते रहें। रहाणे को रविंद्र जडेजा ने तेजी से एक रन चुराने के लिए कॉल किया। रहाणे हालांकि अपने छोर तक नहीं पहुंच सके और रन आउट हो गए। इसके बाद उन्होंने कोई नाराजगी नहीं जताई और अपने साथी खिलाड़ी को स्कोर आगे बढ़ाते रहने को कहा। इन दोनों के बीच 121 रन की साझेदारी हुई जिसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को बड़ी बढ़त दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पढ़ें- रहाणे ने जडेजा के साथ हुई अपनी बातचीत का खुलासा करते हुए कहा, 'मुझे शुरुआत में लगा था कि मैं पहुंच गया हूं। मैंने जडेजा से कहा कि वह मेरे रन-आउट के बारे में ज्यादा विचार न करे और इसी तरह अच्छी बल्लेबाजी करते रहें।' इस मैच में रहाणे की कप्तानी की खूब तारीफ हो रही है। गेंदबाजी में परिवर्तन हो या फिर फील्ड सेट करना- पूर्व क्रिकेटर इस कार्यवाहक कप्तान के फैसलों से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं। जानकारों का मानना है कि रहाणे के सही फैसलों की वजह से ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 पर समेट दिया। रहाणे ने इसका श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया। उन्होंने कहा कि बोलर्स ने सही क्षेत्र में गेंदबाजी की। अपनी कप्तानी के बारे में उन्होंने कहा कि उन्होंने सिर्फ अपने मन की सुनी। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद रहाणे ने कहा, 'कप्तानी सिर्फ अपने मन की बात सुनने का नाम है। आपको अपने दिल की बात को सुनना चाहिए और उस पर अमल करना चाहिए। मैच में हम जिस स्थिति में हैं इसका श्रेय गेंदबाजों को जाता है जिन्होंने सही एरिया में गेंदबाजी की।'

शाह ने पूर्व वित्त मंत्री की मूर्ति का अनावरण किया, बोले- संकट में बड़े भाई की तरह उबारा December 27, 2020 at 09:33PM

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दिवंगत अरुण जेटली की प्रतिमा का अनावरण किया गया। गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व वित्त मंत्री जेटली की प्रतिमा का अनावरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि जब वे संकट में पड़े तो बड़े भाई की तरह उबारा। बता दें कि भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री रहे जेटली 1999 से 2013 तक DDCA के अध्यक्ष रहे। उनके बाद रजत शर्मा DDCA प्रेसिडेंट बने। उन्होंने इस्तीफा दिया तो जेटली के बेटे रोहन को बिना विरोध अध्यक्ष चुना गया।

'जेटली जी हर सवाल का सटीक जवाब देते थे'
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, 'जेटली जी मोदी के अनन्य साथी रहे। जेटली जी तर्कों के साथ संसद में बात रखते थे। भारत की आर्थिक गति तेज करने का काम उन्होंने किया। सालों तक संसद में गुजरात का प्रतिनिधित्व किया। लोगों को साथ लेकर चले। जेटली जी बहुत तार्किक नेता थे। हर सवाल का सटीक जवाब देते थे।'

'पर्दे के पीछे रहकर IPL का मजबूत ढांचा बनाया'
अमित शाह ने कहा, 'जेटली जी ने पर्दे के पीछे रहकर IPL का मजबूत ढांचा बनाया। एक समय था जब बच्चा क्रिकेट खेलने जाता था तो माता-पिता कहते थे कि पढ़ाई कौन करेगा। आज बच्चे क्रिकेट को करियर बना रहे हैं। वे मुझसे उम्र में बड़े थे, जब मैं संकट में पड़ा तो बड़े भाई की तरह मुझे उबारा। लोग क्या कहेंगे, इस बात को छोड़कर मेरी मदद की।'

शाह ने कहा, 'क्रिकेट में दो तरह का योगदान होता है। एक- जो खेलकर देश को सम्मान दिलाते हैं। दूसरे वे जो खेलने के लिए माहौल बनाते हैं। जेटली जी ने खेल के लिए माहौल बनाया।'

जेटली की मूर्ति को लेकर हुआ था विवाद
बता दें कि कुछ दिन पहले अरुण जेटली की मूर्ति लगाए जाने से नाराज पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) छोड़ दी थी। बेदी का कहना था कि जेटली चापलूसों से घिरे रहते थे। वे काबिल नेता जरूर थे, लेकिन एक गूगल सर्च से पता चल जाएगा कि जेटली के वक्त DDCA में कितना करप्शन हुआ। नाकामियों को भुलाया जाता है, इस तरह प्रतिमा लगाकर नाकामियों का जश्न नहीं मनाया जाता।

बेदी बोले- स्टेडियम का नाम बदला तो लगा कि कुछ अच्छा होगा
जेटली का पिछले साल 24 अगस्त को निधन हो गया था। इसके बाद 12 सितंबर 2019 को फिरोज शाह कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम कर दिया गया था। इस बारे में बेदी ने रोहन जेटली को लिखी चिट्‌ठी में कहा, 'जब जल्दबाजी में कोटला स्टेडियम का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम किया गया, तब उम्मीद थी कि कुछ अच्छा होगा, लेकिन मैं गलत था। अब सुन रहा हूं कि वहां उनकी एक प्रतिमा लगाई जाएगी। मैं इससे बिल्कुल राजी नहीं हूं।'



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में दिवंगत अरुण जेटली की प्रतिमा का अनावरण किया। कहा कि जेटली संसद में तर्कों के साथ अपनी बात रखते थे।

जीत का जश्न नहीं, गावसकर ने दी रहाणे को दी अहम सलाह और पेन के विकेट पर ये कहा December 27, 2020 at 09:52PM

मेलबर्न टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रहे ने मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि भारत को जीतना है तो सुबह के पहले 10 ओवर के भीतर ऑस्ट्रेलिया के बचे हुए चार विकेट चटकाने होंगे। गावसकर ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन को आउट दिए जाने के फैसले को भी सही बताया। मैच के बाद गावसकर ने रहाणे की कप्तानी की तारीफ की। उन्होंने कहा - अंजिक्य रहाणे जल्दी फैसले लेने वालों में नहीं है। जिस तरह से फील्डिंग सजाई और बोलिंग चेंज की, उसकी तारीफ करनी होगी। उमेश यादव के जाने के बाद भारत के पास सिर्फ चार बोलर थे। ऐसे हालात में रहाणे ने जिस तरह से स्ट्रेटेजी बनाई और ऑस्ट्रेलिया को घेर लिया वो काबिले तारीफ है। आर अश्विन ने अपनी गति धीमी कर दी और गेंद को हवा दे रहे हैं। इससे जबर्दस्त फायदा हुआ है। ऑफ और मिडल स्टंप पर टप्पा देने से कामयाबी मिल रही है। इस ट्रिक ने काम किया है। इसके अलावा रवींद्र जडेजा उभर कर सामने आए। वह हमेशा बोलिंग ऑलराउंडर रहे। आठवें नंबर पर आते थे बैटिंग करने। पिछले दो साल से एप्रोच बदला है। अब वह छठे पायदान पर आते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरी भी लगाई। अब वो बैट्समैन की तरह सोचने लगे हैं। फिर बोलिंग देखिए। पिच से थोड़ी मदद मिल जाए तो वो घातक हैं। पढ़ें- अब रहाणे को चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया को जल्दी समेटना होगा। इतिहास गवाह है कि भारतीय बोलर आखिरी चार बल्लेबाज को आउट करने में कई बार काफी समय लेते हैं। मेरा मानना है कि मेलबर्न में 150 रनों से ज्यादा चेस करना मुश्किल होगा। पढ़ें- टिम पेन के कॉट बिहाइंड वाले फैसले पर गावसकर ने कहा कि स्निकोमीटर को सही मानना चाहिए। साइमन टॉफल ने मुझसे कहा कि हॉट स्पॉट के बाद अगर स्निको में कुछ दिख रहा है तो थर्ड अंपायर आउट देगा ही। मुझे नहीं लगता कि कोई कंट्रोवर्सी होनी चाहिए। मैं ही नहीं सब मानते हैं कि वह आउट थे। पहली पारी में टिम पेन रन आउट थे, तब तो दिया नहीं गया। दूसरी इनिंग में आउट थे और आउट दिए गए।

2 रन की लीड, बस 4 विकेट बाकीः मेलबर्न में बन गया कंगारुओं से बदले का मौका December 27, 2020 at 09:01PM

मेलबर्नभारतीय गेंदबाजों ने मेलबर्न में भी धांसू प्रदर्शन जारी रखा और ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में 133 रनों पर 6 विकेट गिराते हुए जबरदस्त दबाव बना दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पैट कमिंस (15*) और कैमरन ग्रीन (17*) मैदान पर थे, जबकि कंगारू टीम के पास दो रनों की ही बढ़त है। भारत के लिए दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने दो, जसप्रीत बुमराह, अश्विन, सिराज और उमेश यादव ने एक-एक विकेट झटका है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने एडिलेड में मिली करारी हार का हिसाब बराबर करने की तैयारी कर ली है। इससे पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 195 रनों पर समेट दी थी। इसके बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे (112) के धांसू शतक और रविंद्र जडेजा (57) जोरदार फिफ्टी के दम पर 326 रन बनाए। अब जब ऑस्ट्रेलिया के 6 विकेट गिर चुके हैं तो टीम इंडिया के पास चौथे दिन उसे कम से कम रन पर समेटकर आसानी से जीत दर्ज करने का मौका है। बता दें कि एडिलेड में 8 विकेट की हार के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम 1-0 से आगे है। पढ़ें- उमेश यादव ने दिलाया ब्रेक थ्रूऑस्ट्रेलिया की जब पारी शुरू हुई तो उमेश ने अपने दूसरे ओवर में ही जो बर्न्स (चार) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। बर्न्स को विश्वास नहीं था कि गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर गई है और उन्होंने डीआरएस का सहारा लिया। रीप्ले से साफ हो गया कि गेंद उनके बल्ले को चूमकर गई थी और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने एक रिव्यू गंवा दिया। रहाणे ने ऑफ स्पिनर अश्विन को गेंद सौंपने में देर नहीं लगायी और उन्होंने फिर से अपना करिश्मा दिखाते हुए मार्नस लाबुशाने (28) को अपनी कैरम बॉल के जाल में फंसाया। पढ़ें- उमेश हुए चोटिलहालांकि, इस दौरान उमेश के चोटिल होने से हालांकि भारत की चिंता बढ़ गई है जो पहले ही मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा की चोटों से परेशान है। उमेश अपना चौथा ओवर करते समय लड़खड़ा गए और उन्हें दर्द के कारण लंगड़ाते हुए मैदान छोड़ना पड़ा। इसके बाद कप्तान रहाणे ने अश्विन और रविंद्र जडेजा को बुमराह और सिराज के साथ रोटेट करना शुरू किया। जडेजा ने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए भारत को सफलता भी दिलाई। पढ़ें- बुमराह और जडेजा ने किया कमालदूसरे सत्र के बाद का खेल जब शुरू हुआ तो बुमराह ने मोर्चा संभाला और स्टीव स्मिथ (8) को क्लीन बोल्ड कर दिया। गेंद ऐसी थी कि स्मिथ को अपने बोल्ड होने का पता ही नहीं चला। यह विकेट 71 रनों के टीम स्कोर पर गिरा था। इसके बाद जडेजा ने ओपनर वेड (40) को LBW किया तो ट्रैविस हेड (17) को मोहम्मद सिराज ने मयंक अग्रवाल के हाथों कैच आउट कराया। कप्तान टिम पेन के बल्ले का किनारा लेती जडेजा की गेंद पंत के दस्ताने में जा समाई और उन्हें महज 1 रन पर पविलियन लौटना पड़ गया। पढ़ें- भारत की पारी का रोमांचइससे पहले रहाणे की आकर्षक शतकीय पारी का रन आउट होने से निराशाजनक अंत हुआ। भारत ने सुबह पांच विकेट पर 277 रन से आगे खेलना शुरू किया और तीसरे दिन पहले सत्र में केवल 49 रन जोड़े और इस बीच अपने बाकी बचे पांचों विकेट गंवाए। रहाणे की शानदार पारी का अंत रन आउट होने से हुआ। वह टेस्ट मैचों में पहली बार रन आउट हुए। उन्होंने 223 गेंदें खेली तथा 12 चौके लगाए। रहाणे ने जडेजा के साथ छठे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की। इसके बाद भारतीय टीम 326 रनों पर सिमट गई।

बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में भारतीय 'पंच' से कंगारू बेदम, फोटोज में देखें कैसे पस्‍त हुआ ऑस्‍ट्रेलिया December 27, 2020 at 09:11PM

बॉक्सिंग डे टेस्‍ट शुरू होने से पहले शेन वॉर्न ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम एमसीजी पर भारत की धज्जियां उड़ा देगी, मगर हुआ ठीक इसका उलटा। पेस हो या स्पिन, दोनों ओर से भारत ने ऐसा जाल बिछाया कि ऑस्‍ट्रेलियाई फंसते चले गए। पहली पारी में 131 रनों से पिछड़ने के बाद कंगारू जब दोबारा बल्‍लेबाजी करने आए तो हालात जरा भी नहीं बदले। नियमित अंतराल पर भारतीय गेंदबाज विकेट लेते रहे। भारत के पांचों गेंदबाजों- उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और मोहम्‍मद सिराज ने विकेट्स लिए। पहली पारी में भी कोई भारतीय गेंदबाज विकेट से महरूम नहीं रहा था। यानी भारतीय गेंदबाजी के पंच ने ऑस्‍टेलिया को मेलबर्न टेस्‍ट में लगभग नॉकआउट कर दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक ऑस्‍ट्रेलिया 133 रन पर ही 6 विकेट खो चुका है। उसके पास सिर्फ दो रन की लीड है।

India vs Australia, 2nd Test Match Highlights: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्‍ट (Boxing Day Test) के तीसरे दिन पांच भारतीय गेंदबाजों ने मिलकर पूरी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के पसीने छुड़ा दिए।


AUS vs IND, 2nd Test: बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में भारतीय 'पंच' से कंगारू बेदम, फोटोज में देखें कैसे पस्‍त हुआ ऑस्‍ट्रेलिया

बॉक्सिंग डे टेस्‍ट शुरू होने से पहले शेन वॉर्न ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम एमसीजी पर भारत की धज्जियां उड़ा देगी, मगर हुआ ठीक इसका उलटा। पेस हो या स्पिन, दोनों ओर से भारत ने ऐसा जाल बिछाया कि ऑस्‍ट्रेलियाई फंसते चले गए। पहली पारी में 131 रनों से पिछड़ने के बाद कंगारू जब दोबारा बल्‍लेबाजी करने आए तो हालात जरा भी नहीं बदले। नियमित अंतराल पर भारतीय गेंदबाज विकेट लेते रहे। भारत के पांचों गेंदबाजों- उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और मोहम्‍मद सिराज ने विकेट्स लिए। पहली पारी में भी कोई भारतीय गेंदबाज विकेट से महरूम नहीं रहा था। यानी भारतीय गेंदबाजी के पंच ने ऑस्‍टेलिया को मेलबर्न टेस्‍ट में लगभग नॉकआउट कर दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक ऑस्‍ट्रेलिया 133 रन पर ही 6 विकेट खो चुका है। उसके पास सिर्फ दो रन की लीड है।



उमेश यादव ने दिखाया अनुभव का जलवा
उमेश यादव ने दिखाया अनुभव का जलवा

टीम के सबसे अनुभवी पेसर उमेश यादव ने अपना दमखम दिखाया। उन्‍होंने ही जो बर्न्‍स को आउट कर दूसरी पारी में भारत को पहली सफलता दिखाई। हालांकि मांसपेशियों में खिंचाव के चलते उन्‍हें लंगड़ाते हुए मैदान छोड़ना पड़ा।



अश्विन की फिरकी में फंसे कंगारू
अश्विन की फिरकी में फंसे कंगारू

ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों के आगे रविचंद्रन अश्विन की घूमती गेंदों का कोई जवाब नहीं था। पहली पारी में तीन विकेट लेने वाले अश्विन ने दूसरी पारी में मार्नस लाबुशेन को चलता किया।



बुमराह की बाउंसर ने उड़ाया वेड का हेलमेट
बुमराह की बाउंसर ने उड़ाया वेड का हेलमेट

ऑस्‍ट्रेलियाई ओपनर मैथ्‍यू वेड को भारतीय पेस बैटरी की तरफ से कुछ बेहद घातक गेंदों का सामना करना पड़ा। जसप्रीत बुमराह की एक गेंद सीधे उनके हेलमेट पर लगी। हालां‍कि वह कनकशन टेस्‍ट पास करने में कामयाब रहे। नए हेलमेट के साथ उन्‍होंने आगे खेलना शुरू किया।



मैथ्‍यू वेड की गेंद पर बाल-बाल बचे थे वेड
मैथ्‍यू वेड की गेंद पर बाल-बाल बचे थे वेड

मैथ्‍यू वेड को अश्विन लगभग आउट कर ही देते अगर किस्‍मत वेड के साथ न होती। रिव्‍यू में अंपायर्स कॉल आया था।



वेड को जडेजा ने बनाया अपना शिकार
वेड को जडेजा ने बनाया अपना शिकार

मैथ्‍यू वेड अबतक दूसरी पारी में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज हैं। उन्‍हें 40 के निजी स्‍कोर पर रवींद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया।



ऐसी ही रही पूरी पारी में कंगारुओं की हालत
ऐसी ही रही पूरी पारी में कंगारुओं की हालत

भारतीय गेंदबाजों के सामने ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों की हालत कुछ उसी तरह रही जैसी ऊपर की फोटो में ट्रेविस हेड की है।



स्मिथ की गिल्लियां बिखेर गए बुमराह
स्मिथ की गिल्लियां बिखेर गए बुमराह

ऑस्‍ट्रेलिया के बेस्‍ट बैट्समैन स्‍टीवन स्मिथ के बल्‍ले का मुंह भारतीय गेंदबाजों ने टेस्‍ट सीरीज में बंद ही रखा है। जसप्रीत बुमराह की एक शानदार गेंद स्मिथ का लेग स्‍टंप ले उड़ी।



पेस अटैक को लीड कर रहे हैं जसप्रीत
पेस अटैक को लीड कर रहे हैं जसप्रीत

ईशांत शर्मा की गैर-मौजूदगी में भारतीय पेस अटैक की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथ में है। वह अपनी यह भूमिका बखूबी अदा कर रहे हैं। उन्‍होंने पहली पारी में चार विकेट लिए थे।



जडेजा की ऑलराउंड परफॉर्मेंस से कैप्‍टन खुश
जडेजा की ऑलराउंड परफॉर्मेंस से कैप्‍टन खुश

जडेजा ने न सिर्फ कप्तान अजिंक्‍य रहाणे के साथ मिलकर पहली पारी में शतकीय साझेदारी की थी। बल्कि गेंदबाजी में भी उन्‍होंने कमाल किया है। पहली पारी में एक विकेट लेने वाले जडेजा दूसरी पारी में अबतक दो बल्‍लेबाजों को पवेलियन भेज चुके हैं।



टिम पेन के रिव्‍यू पर हुआ विवाद
टिम पेन के रिव्‍यू पर हुआ विवाद

ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान टिम पेन विकेटों के पीछे कैच हुए। जडेजा की गेंद पर अंपायर ने नॉट-आउट दिया था मगर रीप्‍ले में स्निकोमीटर पर एज दिखा। थर्ड अंपायर ने पेन को आउट दे दिया। वह काफी नाराज होकर वापस गए।



डेब्‍यू मैच में ही सिराज का दम
डेब्‍यू मैच में ही सिराज का दम

युवा तेज गेंदबाज मोहम्‍मद सिराज अपना पहला टेस्‍ट मैच खेल रहे हैं और उन्‍होंने सबको प्रभावित किया है। पहली पारी में उन्‍होंने जहां दो विकेट लिए थे, वहीं दूसरी में उन्‍होंने ट्रेविस हेड को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच कराया।