Wednesday, September 16, 2020

अंतिम ओवर में AUS को चाहिए थे 10 रन, स्टार्क ने 4 गेंदों पर ही दिलाई जीत September 16, 2020 at 07:14PM

मैक्सवेल (108) और एलेक्स कैरी (106) ने बेहतरीन शतकीय पारियां खेलीं। इन दोनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लिश टीम को पांच साल बाद उसकी सरजमीं पर वनडे सीरीज हराने में कामयाबी हासिल की।

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को सीरीज के तीसरे और निर्णायक वनडे में 3 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज जीत ली। इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 302 रन का बड़ा स्कोर बनाया लेकिन धुरंधर ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने इसे भी बौना साबित कर दिया और मेहमान टीम ने 7 विकेट खोकर 305 रन बनाकर 2 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली।


एक दशक में वनडे सेंचुरी लगाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बने एलेक्स कैरी, अंतिम ओवर में स्टार्क ने यूं दिलाई जीत

मैक्सवेल (108) और एलेक्स कैरी (106) ने बेहतरीन शतकीय पारियां खेलीं। इन दोनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लिश टीम को पांच साल बाद उसकी सरजमीं पर वनडे सीरीज हराने में कामयाबी हासिल की।



कैरी और मैक्सवेल के दम ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज
कैरी और मैक्सवेल के दम ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज

धुरंधर ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (108) और विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (106) ने बेहतरीन शतकीय पारियां खेलीं। इन दोनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लिश टीम को पांच साल बाद उसकी सरजमीं पर वनडे सीरीज हराने में कामयाबी हासिल की।



दशक में वनडे सेंचुरी जमाने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे विकेटकीपर बने कैरी
दशक में वनडे सेंचुरी जमाने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे विकेटकीपर बने कैरी

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर कैरी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अपना पहला शतक जमाया। उन्होंने इससे पहले 38 वनडे में 4 अर्धशतक लगाए थे, वहीं 30 टी20 इंटरनैशनल मैचों में उनके नाम कुल 176 रन हैं, जिसका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 37 रन है। कैरी ने 114 गेंदों का सामना किया और 7 चौके, 2 छक्के जड़े। कैरी एक दशक में वनडे में शतक जमाने वाले ऑस्ट्रेलिया के दूसरे विकेटकीपर भी बन गए।



मैन ऑफ द मैच बने ग्लेन मैक्सवेल
मैन ऑफ द मैच बने ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 108 रन बनाए। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (106) के साथ छठे विकेट के लिए रेकॉर्ड 212 रन की मैच विजयी साझेदारी की। मैक्सवेल ने 90 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।



​स्टार्क ने अंतिम ओवर में जड़ा सिक्स, चौके से दिलाई जीत
​स्टार्क ने अंतिम ओवर में जड़ा सिक्स, चौके से दिलाई जीत

ऑस्ट्रेलिया को अंतिम ओवर में जीत के लिए 10 रन की जरूरत थी और मिशेल स्टार्क ने आदिल राशिद की पहली ही गेंद पर सिक्स जड़कर ओवर की शुरुआत की। इसके बाद चौथी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">A phenomenal finish to a sensational series! <a href="https://twitter.com/hashtag/ENGvAUS?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#ENGvAUS</a> scorecard: <a href="https://t.co/G5azUXLNiJ">https://t.co/G5azUXLNiJ</a> <a href="https://t.co/aj9sqhxPBI">pic.twitter.com/aj9sqhxPBI</a></p>&mdash; cricket.com.au (@cricketcomau) <a href="https://twitter.com/cricketcomau/status/1306327026400329728?ref_src=twsrc%5Etfw">September 16, 2020</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

ENG vs AUS: 73 रन पर 5 विकेट, फिर हुआ करिश्मा, 305 रन बनाकर जीता ऑस्ट्रेलिया September 16, 2020 at 06:31PM

मैनचेस्टर में खेले गए सीरीज के तीसरे और निर्णायक वनडे में इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 302 रन का बड़ा स्कोर बनाया लेकिन मैक्सवेल और कैरी ने इसे भी बौना साबित कर दिया और 7 विकेट खोकर 305 रन बनाकर 2 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली।

धुरंधर ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल और एलेक्स कैरी की बेहतरीन पारियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। इंग्लिश टीम पांच साल बाद अपनी सरजमीं पर कोई वनडे सीरीज हारी।


ENG vs AUS: 302 रन बनाकर भी हारा इंग्लैंड, 5 साल बाद घर में वनडे सीरीज में मिली शिकस्त

मैनचेस्टर में खेले गए सीरीज के तीसरे और निर्णायक वनडे में इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 302 रन का बड़ा स्कोर बनाया लेकिन मैक्सवेल और कैरी ने इसे भी बौना साबित कर दिया और 7 विकेट खोकर 305 रन बनाकर 2 गेंद शेष रहते ही जीत हासिल कर ली।



ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को उसके घर में दी मात, 5 साल बाद वनडे सीरीज हारे मेजबान
ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को उसके घर में दी मात, 5 साल बाद वनडे सीरीज हारे मेजबान

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को तीसरे वनडे में हराकर 3 मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। इंग्लिश टीम पांच साल बाद अपनी सरजमीं पर कोई वनडे सीरीज हारी। इससे पहले इंग्लैंड ने घर पर आयरलैंड, पाकिस्तान, भारत, श्रीलंका, वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में मात दी।



मैन ऑफ द मैच बने मैक्सवेल, कैरी संग जोड़े 212 रन
मैन ऑफ द मैच बने मैक्सवेल, कैरी संग जोड़े 212 रन

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे ज्यादा 108 रन बनाए। उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (106) के साथ छठे विकेट के लिए 212 रन की मैच विजयी साझेदारी की। मैक्सवेल ने 90 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।



​कैरी की पहली इंटरनैशनल सेंचुरी
​कैरी की पहली इंटरनैशनल सेंचुरी

ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर कैरी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अपना पहला शतक जमाया। उन्होंने इससे पहले 38 वनडे में 4 अर्धशतक लगाए थे, वहीं 30 टी20 इंटरनैशनल मैचों में उनके नाम कुल 176 रन हैं, जिसका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 37 रन है। कैरी ने 114 गेंदों का सामना किया और 7 चौके, 2 छक्के जड़े।



​73 रन तक लौटी ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम
​73 रन तक लौटी ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम

303 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 5 विकेट 73 रन तक गिर गए। एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड टीम आसानी से मैच और सीरीज जीत जाएगी लेकिन मैक्सवेल और कैरी ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। कंगारू टीम को पहला झटका महज 21 रन पर ही लग गया जब कप्तान फिंच सिर्फ नौ बॉल खेलकर 12 रन के स्कोर पर आउट हो गए। डेविड वॉर्नर ने 32 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 24 रन बनाए। मार्कस स्टॉयनिस सिर्फ चार रन बनाकर पविलियन लौट गए। लाबुशाने ने 20 और मिशेल मार्श ने 2 रन बनाए। इस तरह 51 पर तीसरा, 55 पर चौथा और 73 पर पांचवां विकेट गिरा।



क्रिस वोक्स और जो रूट ने लिए 2-2 विकेट
क्रिस वोक्स और जो रूट ने लिए 2-2 विकेट

इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 46 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि जो रूट ने भी 46 रन देकर 2 विकेट झटके। उनके अलावा जोफ्रा आर्चर और आदिल राशिद को 1-1 विकेट मिला।



​303 रनों का विशाल लक्ष्य देकर भी हारा इंग्लैंड
​303 रनों का विशाल लक्ष्य देकर भी हारा इंग्लैंड

ओपनर जॉनी बेयरस्टो (112) के शतक की मदद से इंग्लैंड ने खराब शुरुआत से उबरकर इस निर्णायक वनडे में सात विकेट पर 302 रन का मजबूत स्कोर बनाया लेकिन मेजबान टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरे इंग्लैंड ने मिशेल स्टार्क की मैच की पहली दो गेंदों पर दो विकेट गंवा दिए थे, जेसन रॉय (0) और जो रूट (0) खाता भी नहीं खोल सके।



​बेयरस्टो ने जड़ा शतक
​बेयरस्टो ने जड़ा शतक

जॉनी बेयरस्टो ने 126 गेंदों पर 12 चौके और दो छक्के की मदद से 112 रन की शतकीय पारी खेली। उन्होंने वनडे करियर का अपना 10वां शतक लगाया। उन्होंने सैम बिलिंग्स (58 गेंदों पर 56 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 114 रन जोड़े। बिलिंग्स ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 छक्के लगाए।



​स्टार्क और जम्पा ने भी दिखाया दम
​स्टार्क और जम्पा ने भी दिखाया दम

ऑस्ट्रेलिया के पेसर मिशेल स्टार्क और एडम जम्पा ने 3-3 विकेट लिए। स्टार्क ने 74 रन दिए जबकि जम्पा ने 10 ओवर में 51 रन लुटाए। उनके अलावा पैट कमिंस को 1 विकेट मिला।



चैलेंजर्स का 'चैलेंज' पहली IPL ट्रोफी, क्या हैं टीम की ताकत-कमजोरी September 16, 2020 at 04:41PM

आरसीबी की टीम में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज और विस्फोटक बल्लेबाज हैं, मगर फिर भी टीम पिछली 12 कोशिशों में अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। हालांकि आरसीबी तीन बार 2009, 2011 और 2016 में आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी और वह तीनों बार खिताब ही मजबूत दावेदार नजर आ रही थी। वहीं पिछले तीन सीजन की बात करें तो 2017, 2018 और 2019 में टीम को काफी संघर्ष करना पड़ा था और टीम निचले पायदान पर रही थी।

धुरंधर बल्लेबाज विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में जुटी है। टीम में एबी डि विलियर्स और खुद विराट जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं लेकिन एक बार भी उसके खाते में IPL की चमचमाती ट्रोफी नहीं आ पाई है। जानते हैं- टीम की ताकत और कमजोरी के बारे में -


IPL 2020: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का 'चैलेंज' पहली ट्रोफी, जानें- टीम की ताकत और कमजोरी

आरसीबी की टीम में विराट कोहली, एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज और विस्फोटक बल्लेबाज हैं, मगर फिर भी टीम पिछली 12 कोशिशों में अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। हालांकि आरसीबी तीन बार 2009, 2011 और 2016 में आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी और वह तीनों बार खिताब ही मजबूत दावेदार नजर आ रही थी। वहीं पिछले तीन सीजन की बात करें तो 2017, 2018 और 2019 में टीम को काफी संघर्ष करना पड़ा था और टीम निचले पायदान पर रही थी।



RCB टीम में बड़े नाम लेकिन अभी तक नहीं जीत सके एक बार भी खिताब
RCB टीम में बड़े नाम लेकिन अभी तक नहीं जीत सके एक बार भी खिताब

विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम RCB पिछली 12 कोशिशों में अभी तक एक भी खिताब नहीं जीत पाई है। हालांकि आरसीबी तीन बार 2009, 2011 और 2016 में फाइनल में पहुंची थी और वह तीनों बार खिताब ही मजबूत दावेदार नजर आ रही थी। वहीं पिछले तीन सीजन की बात करें तो 2017, 2018 और 2019 में टीम को काफी संघर्ष करना पड़ा था और टीम निचले पायदान पर रही थी। टीम में कई बड़े नाम हैं और इस बार फैंस को उम्मीद है कि आईपीएल का 13वां सीजन विराट कोहली के लिए लकी साबित होगा। टीम खिताबी सूखे को खत्म करने के इरादे से उतरेगी।



एबी और विराट से उम्मीदें
एबी और विराट से उम्मीदें

RCB टीम के पास विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के रूप में दुनिया के दो विस्फोटक बल्लेबाज हैं। कोहली इस लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं वहीं पल में मैच का पासा पलटने वाले डिविलियर्स कहीं भी, कैसे भी और कभी भी रन बनाने का माद्दा रखते हैं।



डेल स्टेन जैसा गेंदबाज है मजबूती
डेल स्टेन जैसा गेंदबाज है मजबूती

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के पास डेल स्टेन जैसा पेसर और युजवेंद्र चहल जैसा स्पिनर है जो अपने चार ओवर में मैच की दशा-दिशा तय कर सकते हैं। स्टेन जहां टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करेंगे तो वहीं चहल पर स्पिन विभाग का दारोमदार रहेगा।



टीम में हैं शानदार ऑलराउंडर
टीम में हैं शानदार ऑलराउंडर

क्रिस मॉरिस, मोईन अली और शिवम दुबे जैसे शानदार ऑलराउंडर। मोईन टॉप ऑर्डर में तेजी से रन बटोरने के अलावा अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को फंसाना भी जानते हैं, वहीं शिवम के बाजुओं में बड़े शॉट लगाने की भरपूर ताकत है। मॉरिस को इस फ्रेंचाइजी ने इस बार 10 करोड़ रुपये देकर खरीदा है। इनकी कीमत से इनका महत्व समझा जा सकता है।



ये हैं टीम की 3 कमजोरी
ये हैं टीम की 3 कमजोरी

आरसीबी की सबसे बड़ी कमजोरी संयोजित टीम न चुन पाना और सही बैटिंग ऑर्डर तय नहीं कर पाना रहा है। टीम को अभी तक स्थाई ओपनिंग जोड़ी नहीं मिली है।

टीम पूरी तरह से विराट और एबी डिविलियर्स पर निर्भर नजर आती रही है। इन दोनों के प्रदर्शन पर ही टीम का भविष्य टिका होता है। कागज पर और भी कई बड़े हिटर्स दिखते हैं लेकिन मैदान पर उनकी हिटिंग नजर नहीं आती है।

बोलिंग डिपार्टमेंट कभी एकजुट होकर प्रदर्शन नहीं कर पाती है। रन लुटाने के लिए आरसीबी के बोलर्स बदनाम हैं। बोलर्स को रनों के प्रवाह को रोकने वाली गेंदबाजी सीखनी होगी।



IPL में ऐसा है आरसीबी का रेकॉर्ड
IPL में ऐसा है आरसीबी का रेकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने अब तक 181 मैच खेले हैं और उसे 83 में जीत मिली है जबकि 92 में शिकस्त झेलनी पड़ी। वहीं, अब तक 5 मैच टाई रहे और 1 का कोई परिणाम नहीं निकल सका। इस टीम का अंतिम चार ओवरों में 159.21 का बैटिंग स्ट्राइक रेट रहा है , जोकि आईपीएल इतिहास में डेथ ओवर्स का बेस्ट स्ट्राइक रेट है।



रोशनी में नहाया स्टेडियम, हर तरफ लाइटों की चकाचौंध; यहां मुंबई-चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा ओपनिंग मैच September 16, 2020 at 02:44PM

यूएई आईपीएल की मेजबानी के लिए तैयार है। यहां मैच तीन मैदानों पर होंगे। दुबई में 24, अबु धाबी में 20 और शारजाह में 12 मैच होंगे। मंगलवार को दुबई और अबु धाबी स्टेडियम को रोशनी से सजाया गया। मुंबई-चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच ओपनिंग मैच अबु धाबी के शेख जाएद स्टेडियम में हाेगा।

यह मैदान 2004 में 100 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ था। पहला इंटरनेशनल मैच 2006 में भारत-पाक के बीच खेला गया था। शेख जाएद स्टेडियम में 13 टेस्ट, 46 वनडे और 45 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं। भारत ने यहां कोई टी20 नहीं खेला है।

आईपीएल में करप्शन रोकने के लिए बीसीसीआई ने स्पोर्ट रडार से मिलाया हाथ

बीसीसीआई आईपीएल 2020 में सट्टेबाजी और फिक्सिंग रोकने के लिए फ्रॉड डिटेक्शन सर्विस (एफडीएस) का इस्तेमाल करेगी। इसके लिए बोर्ड ने यूके की कंपनी स्पोर्ट रडार के साथ करार किया है। एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) पहले से यूएई में ही है।

स्पोर्ट रडार फीफा और यूएफा जैसे बड़े फुटबॉल संस्थान के साथ भी काम करती है। हाल ही में इसी कंपनी ने गोवा फुटबॉल लीग के करीब 6 मैचों में फिक्सिंग होने की बात कही थी। कंपनी एफडीएस की मदद से मैच में फिक्सिंग को उजागर करती है।

चेन्नई के रितुराज पहले मैच से बाहर

कोरोनावायरस से जूझ रहे चेन्नई के बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ टूर्नामेंट के पहले मैच से बाहर हो गए हैं। पॉजिटिव आने के बाद वे क्वारैंटाइन में दो हफ्ते बिता चुके हैं। लेकिन अभी दो निगेटिव रिपोर्ट आनी बाकी हैं। सीईओ कासी विश्वनाथ ने कहा, ‘हम रितुराज पर बोर्ड के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें फिटनेस टेस्ट से भी गुजरना होगा।’



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अबु धाबी का शेख जाएद स्टेडियम 2004 में 100 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ था। पहला इंटरनेशनल मैच 2006 में भारत-पाक के बीच खेला गया था।

खिलाड़ी पैसों के कारण लीग को तवज्जो दे रहे, लीग 19 सितंबर से शुरू हो रही, 141 दिन में 164 मुकाबले खेले जाएंगे September 16, 2020 at 02:44PM

कोरोना के कारण ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी 20 वर्ल्ड कप एक साल के लिए टाल दिया गया है। लेकिन यूरोपियन फुटबाॅल की तर्ज पर लीग के मुकाबले लगातार हो रहे हैं। इंग्लैंड में टी 20 ब्लास्ट के मैच खेले जा रहे हैं। पिछले दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग खत्म हुई।

अब आईपीएल फिर श्रीलंका प्रीमियर लीग और पाकिस्तान सुपर लीग होनी है। जबकि इंटरनेशनल मैच सिर्फ इंग्लैंड में ही खेले जा रहे हैं। लीग में पैसे के कारण खिलाड़ी इसे तरजीह भी दे रहे हैं।

लीग से खिलाड़ियों की कई गुना ज्यादा कमाई

यदि इस साल टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला खेला जाता तो आईपीएल के मुकाबले नहीं होते। वर्ल्ड कप में एक टीम को अधिकतम 7 मैच खेलने को मिलते। बीसीसीआई हर टी20 खिलाड़ी को 3 लाख रुपए देती है। यानी एक खिलाड़ी को बतौर मैच फीस अधिकतम 21 लाख रुपए मिलते। जबकि आईपीएल से हमारे बड़े खिलाड़ियों को 5 से लेकर 17 करोड़ रुपए तक मिलते हैं।

10 सितंबर को कैरेबियन प्रीमियर लीग में त्रिनबागो नाइटराइडर्स चौथी बार चैंपियन बना। इसके बाद उसके खिलाड़ी आईपीएल खेलने यूएई पहुंच गए।

ब्रांड वैल्यू: 5 से 15 फीसदी की गिरावट आ सकती है

कोविड-19 के कारण आईपीएल की ब्रांड वैल्यू में 5 से 15 फीसदी की गिरावट आ सकती है। 2019 में ब्रांड वैल्यू में 13.5% की बढ़ोतरी हुई थी और यह 47,500 करोड़ रु. थी। फोर्ब्स के अनुसार, मुख्य कारण बिना फैंस के टूर्नामेंट का होना और वीवो के टाइटल स्पाॅन्सरशिप से हटना है। बाजार की स्थिति ठीक नहीं होने के कारण कंपनियां विज्ञापन पर कम खर्च करेंगी।

आरसीबी के कप्तान कोहली ने ट्रेनिंग के बाद रिकवरी के लिए स्वीमिंग पूल का रुख किया। यूएई में अभी काफी गर्मी होती है। इस समय यहां का तापमान 40-41 डिग्री तक पहुंच जाता है।

व्यूअरशिप: 30 फीसदी तक के उछाल की उम्मीद है

भले ही लीग कोरोना के बीच हो रही है, लेकिन इस बार इसकी व्यूअरशिप में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की संभावना है। फोर्ब्स के अनुसार, पिछले सीजन में 12 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली थी और 462 मिलियन व्यूअर ने लीग को देखा था। आयोजकों को उम्मीद है कि लीग पर ओवरऑल ज्यादा असर नहीं होगा। व्यूअरशिप में 30% तक का उछाल देखा जा सकता है।

अगस्त से शुरू हुई टी20 लीग, फरवरी तक 7 देशों में खेले जाएंगे मुकाबले

आईपीएल में 60 मैच होंगे। इंग्लैंड में 27 अगस्त से टी20 ब्लास्ट चल रहा है। 14 नवंबर से 6 दिसंबर के बीच श्रीलंका प्रीमियर लीग होगी। नवंबर में पीएसएल के बचे 4 मैच होंगे। 3 दिसंबर से 6 फरवरी तक ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग होगी। यानी 141 दिन में 164 मैच खेले जाएंगे।

आईपीएल सबसे ज्यादा अटेंडेंस वाली लीग, इस बार 30% फैंस बुलाने पर चर्चा

इस बार फैंस स्टेडियम नहीं जा सकेंगे। लेकिन, अब तक की बात की जाए तो आईपीएल सबसे ज्यादा अटेंडेंस वाली लीग है। हालांकि, बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली कह चुके हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग के बीच 30% फैंस बुलाने पर चर्चा चल रही है।

कोरोना के बीच इंटरनेशनल मैच की तुलना में लीग मुकाबले 5 गुना ज्यादा

कोरोना के बीच 8 जुलाई से इंटरनेशनल मैच शुरू हुए। 24 मैच हो चुके हैं। इसमें टेस्ट, वनडे, टी20 हैं। वहीं, टी20 लीग की बात करें तो सीपीएल के कुल 33 मैच के अलावा टी20 ब्लास्ट के 97 में से 81 मुकाबले 19 सितंबर के पहले खेले जाएंगे। यानी लीग के मुकाबले 5 गुना अधिक।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
आयोजकों को उम्मीद है कि लीग पर ओवरऑल ज्यादा असर नहीं होगा। व्यूअरशिप में 30% तक का उछाल देखा जा सकता है।

ललित मोदी के दिमाग की उपज थी इंडियन प्रीमियर लीग, भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद उनकी विदाई हुई September 16, 2020 at 02:44PM

इंडियन प्रीमियर लीग या यूं कहें कि इंडियन पैसा लीग ने कई खिलाड़ियों को निखरने और छाप छोड़ने का मौका दिया। लेकिन क्या आपको पता है कि आईपीएल की शुरुआत कैसे हुई? पहले कमिश्नर ललित मोदी को इसका आइडिया कहां से आया?

ललित मोदी अमेरिका की प्रोफेशनल स्पोर्ट्स लीग की तर्ज पर भारत में क्रिकेट शुरू करना चाहते थे। अपने कॉलेज के दिनों में उन्होंने इसे काफी करीब से देखा था। फिर ललित मोदी ने भारतीय क्रिकेट में अपनी पकड़ बनानी शुरू की। पहले हिमाचल एसोसिएशन और फिर पंजाब एसोसिएशन से जुड़े। 2005 में राजस्थान एसोसिएशन का अध्यक्ष बनने के बाद बीसीसीआई में उपाध्यक्ष के रूप में उनकी एंट्री हुई।

उन्होंने शरद पवार को बीसीसीआई अध्यक्ष बनने में मदद भी की थी। 2007 में पहले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद ललित मोदी ने प्रोफेशनल क्रिकेट लीग शुरू करने का फैसला किया। इसके लिए वे जुलाई 2007 में आईएमजी वर्ल्ड के उपाध्यक्ष एंड्रयू वाइडब्लड से मिलने इंग्लैंड गए। विंबलडन फाइनल के दिन दोनों की मुलाकात हुई। यह आईपीएल को लेकर शुरुआती चर्चा थी।

ललित मोदी ने बीसीसीआई को आईपीएल से दूर रहने को कहा
10 सितंबर 2007 को बीसीसीआई अध्यक्ष शरद पवार ने ललित मोदी को 100 करोड़ रु. का चेक दिया, जिससे आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों को लाया जा सके। पैसे मोदी को इस शर्त पर दिए गए थे कि वे मुंबई में अपने ऑफिस से लीग के काम करेंगे। उन्हें कोई सैलरी भी नहीं मिलनी थी। इसके बदले उन्होंने बोर्ड को आईपीएल के काम से दूर रहने को कहा।

12 सितंबर को उन्होंने दिल्ली में इंडियन प्रीमियर लीग को लॉन्च किया। फिर उन्होंने दुनिया के टॉप-100 खिलाड़ियों को 4 श्रेणी में बांटा। वर्ल्ड कप के दौरान वह खिलाड़ियों से भी मिले। उन्हें आईपीएल से मिलने वाले पैसे और अन्य सुविधाओं के बारे में बताया। फिर उन्होंने दुनिया भर के क्रिकेट बोर्ड से खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में भेजने के लिए बात की।

फ्रेंचाइजी की नीलामी जनवरी 2008 में हुई

  • टूर्नामेंट के लिए 8 शहर दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद, जयपुर और मोहाली को चुना गया।
  • फ्रेंचाइजी के लिए नीलामी 24 जनवरी 2008 को शुरू हुई। 20 फरवरी 2008 को पहली बार खिलाड़ियों की नीलामी हुई।
  • महेंद्र सिंह धोनी सीजन के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 करोड़ रुपए में खरीदा।
  • सचिन को मुंबई, सहवाग को दिल्ली, गांगुली को कोलकाता, लक्ष्मण को हैदराबाद, द्रविड़ को बेंगलुरु और युवराज को मोहाली का आईकन खिलाड़ी बनाया गया। नीलामी में इनपर बोली नहीं लगी।
  • पहला सीजन 44 दिन चला, जिसमें 59 मैच हुए। शेन वॉर्न की कप्तानी वाली राजस्थान ने धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई को हराकर पहला सीजन अपने नाम किया।

तीन साल कमिश्नर रहने के बाद मोदी हटाए गए
2008 से 2010 तक ललित मोदी आईपीएल के कमिश्नर रहे। इस बीच भ्रष्टाचार के कई मामलों में उनका नाम आया। 2010 में उन पर दो टीमों को गलत तरीके से लाने का आरोप लगा। उन्होंने मॉरिशस की कंपनी वर्ल्ड स्पोर्ट्स को 425 करोड़ का ठेका दिया था। आरोप है कि इसके लिए उन्हें कमीशन के तौर पर 125 करोड़ मिले थे।

इसके साथ ही पैसों की हेराफेरी समेत कई बड़े आरोप थे। जिसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें पद से हटा दिया। आरोपों की जांच करने के लिए अनुशासन समिति बनाई गई। 2011 में ईडी ने भी जांच शुरू की थी। इन सब से बचने के लिए उन्होंने देश छोड़ दिया। उसके बाद से लंदन में हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ललित मोदी ने शरद पवार को बीसीसीआई अध्यक्ष बनने में मदद भी की थी। 2007 में पहले टी-20 वर्ल्ड कप के बाद ललित मोदी ने प्रोफेशनल क्रिकेट लीग शुरू करने का फैसला किया।

आईपीएल के 12 सीजन में मुंबई ने सबसे ज्यादा 109 मैच जीते, 4 बार चैम्पियन बनने वाली भी इकलौती टीम September 16, 2020 at 02:44PM

आईपीएल की डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लीग का ओपनिंग मैच खेलेगी। दोनों टीमों के बीच 30 मुकाबले हुए। इसमें से 18 मुंबई, तो 12 चेन्नई जीती। मुंबई ही इकलौती टीम है, जिसने सीएसके को सबसे ज्यादा मैच हराए हैं। ऐसे में मुंबई इस बार भी जीत से ही शुरुआत करना चाहेगी।

मुंबई आईपीएल की सबसे सफल टीम है। इसने चार बार (2013, 2015, 2017 और 2019) खिताब जीता है, जबकि सबसे ज्यादा 5 फाइनल खेलने वाली दूसरी टीम है। चेन्नई सुपर किंग्स ने सबसे ज्यादा 8 फाइनल खेले हैं।

मुंबई ने सबसे ज्यादा 109 मैच जीते हैं

लीग के इतिहास में मुंबई ने ही सबसे ज्यादा मैच खेले और जीते हैं। 12 सीजन में मुंबई ने 187 मैच खेले और 109 में उसे जीत मिली, जबकि 78 में हार का सामना करना पड़ा। इस मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दूसरे स्थान पर है। इस टीम ने 181 मैच में 84 जीते और 93 हारे हैं। 4 मुकाबले बेनतीजा रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) तीसरे स्थान पर है। केकेआर ने 178 मैच में 92 जीते हैं और 86 हारे हैं। उधर, चेन्नई सुपर किंग्स मैच जीतने के मामले में दूसरे स्थान पर है। चेन्नई 100 मैच जीतने वाली दूसरी टीम है।

रोहित शर्मा मुंबई के टॉप स्कोरर

कप्तान रोहित शर्मा मुंबई के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने 188 मैच में 4898 रन बनाए हैं। टीम 7 साल पहले जब पहली बार चैम्पियन बनी थी, तो रोहित ने सबसे ज्यादा 538 रन बनाए थे। हालांकि, बाकी के तीन मौकों पर जब टीम चैम्पियन बनी, तो रोहित टॉप स्कोरर नहीं थे। 2015 में लेंडल सिमंस ने सबसे ज्यादा 540 रन, 2017 में पार्थिव पटेल ने 395 रन और पिछले साल क्विंटन डी कॉक 529 रन के साथ टीम के टॉप स्कोरर थे।

मलिंगा टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

वहीं, टीम के सबसे सफल गेंदबाज की बात करें, तो वे लसिथ मलिंगा है। मलिंगा आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 170 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वे पारिवारिक कारणों से इस सीजन में नहीं खेलेंगे। 2015 में जब टीम चैम्पियन बनी थी, तो मलिंगा ने सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह भी टीम के लिए अहम हैं। 2017 और 2019 में बुमराह टीम की ओर से सबसे ज्यादा 20 और 19 विकेट लेने वाले गेंदबाज थे। दोनों ही मौकों पर टीम चैम्पियन बनी।

मुंबई इंडियंस टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), दिग्विजय देशमुख, क्विंटन डीकॉक, आदित्य तारे, सौरभ तिवारी, जसप्रीत बुमराह, धवल कुलकर्णी, जेम्स पैटिंसन, नाथन कूल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, जयंत यादव, सूर्यकुमार यादव, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, कीरोना पोलार्ड, राहुल चाहर, क्रिस लिन, शरफेन रदरफोर्ड, अनमोलप्रीत सिंह, मोहसिन खान, मिशेल मैेक्लेघन, बलवंत रायसिंह, अनुकूल रॉय, इशान किशन।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL Mumbai Indians; IPL UAE 2020 All-Time Records - Rohit Sharma Team Run Score | Indian Premier League Records & Stats Of Mumbai Indians (MI)

कप्तान धोनी के लिए बड़ी चुनौती, टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सुरेश रैना और विकेट लेने वाले हरभजन सिंह नहीं खेलेंगे September 16, 2020 at 02:44PM

आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह के सामने चौथा खिताब जीतने की चुनौती है। आईपीएल के ओपनिंग मैच में 19 सितंबर को सीएसके का मुकाबला डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई से है। पिछले महीने 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद यह उनका पहला टूर्नामेंट है। इस बार सुरेश रैना और हरभजन सिंह की गैरहाजिरी में सीएसके लिए राह आसान नहीं है। यह दोनों पारिवारिक कारण से इस साल आईपीएल नहीं खेलेंगे।

रैना जहां चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 5368 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, तो वहीं हरभजन सिंह ने सबसे ज्यादा 150 विकेट लिए हैं। वे डॉट बॉल फेंकने के मामले में भी आईपीए इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने 1249 डॉट बॉल फेंकी है।

2010 में चेन्नई पहली बार चैम्पियन बनीं, रैना टॉप स्कोरर रहे

रैना टीम के लिए मिडिल ऑर्डर में कितने अहम हैं, इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि जब टीम 2010 में पहली बार चैम्पियन बनी थी, तब वे ही टॉप स्कोरर थे। उस सीजन में रैना ने 520 रन बनाए थे। इसके अलावा आईपीएल के पहले सीजन में 2008 में जब टीम रनर अप रही थी। तब भी रैना ने ही सबसे ज्यादा 421 रन बनाए थे। 2012 में भी टीम फाइनल खेली और एक बार फिर रैना का बल्ला बोला। 441 रन के साथ वे टीम के टॉप स्कोरर रहे।

चेन्नई टीम :

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), इमरान ताहिर, लुंगी एनगिडी, रितुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, मुरली विजय, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, पीयूष चावला, नारायण जगदीशन, मिशेल सेंटनर, केएम आसिफ, शार्दुल ठाकुर, साई किशोर, फाफ डू प्लेसिस, मोनू कुमार, ड्वेन ब्रावो, जोश हेजलवुड, सैम करन, कर्ण शर्मा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL CSK; IPL UAE 2020 All-Time Records - MS Dhoni Team Run Score Wickets‎ | Indian Premier League Records & Stats Of Chennai Super Kings (CSK)

मैच फिक्सिंग के आरोप झेल चुकी राजस्थान रॉयल्स को दूसरे खिताब का इंतजार, 2008 के बाद फाइनल तक कभी नहीं पहुंची September 16, 2020 at 02:44PM

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का पहला खिताब 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किया था। तब फाइनल में टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 3 विकेट से हराया था। इसके बाद से राजस्थान टीम अब तक किसी भी सीजन के फाइनल में नहीं पहुंच सकी। इस दौरान टीम 2013 में क्वालिफायर और 2015-2018 में दो एलिमिनेटर खेली।

राजस्थान टीम पर आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप भी लगे थे। इसके कारण उसे 2016 और 2017 सीजन से बाहर कर दिया गया था। राजस्थान के साथ इन्हीं आरोपों के चलते सीएसके टीम को भी दो साल के लिए बाहर किया गया था।

पिछले सीजन में 7वें नंबर पर रही थी टीम
कोरोनावायरस के कारण इस बार आईपीएल 19 सितंबर से यूएई में खेला जाएगा। फाइनल 10 नवंबर को होगा। इस सीजन में राजस्थान अपना पहला मुकाबला 22 सितंबर को सीएसके के खिलाफ खेलेगी। टीम की कमान ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के हाथों में है। पिछले सीजन में टीम 7वें नंबर पर रही थी।

राजस्थान टीम: जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन (विकेटकीपर), एंड्र्यू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवटिया, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, महिपाल तोमरोर, ओशाने थॉमस, रियान पराग, यशस्वी जयसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम करन, रॉबिन उथप्पा, जोफ्रा आर्चर और अनिरुध्द जोशी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL Rajasthan Royals; IPL UAE 2020 All-Time Records - Steve Smith RR Team Highest Run Score | Indian Premier League Records & Stats Of Rajasthan Royals (RR)

शुरुआती दो सेमीफाइनल खेलने वाली दिल्ली कैपिटल्स एक बार भी फाइनल नहीं खेली, कोच रिकी पोंटिंग को इस बार खिताब जीतने की उम्मीद September 16, 2020 at 02:43PM

दिल्ली आईपीएल के 12 सीजन में एक बार भी फाइनल नहीं खेली। लीग के पहले दो सीजन में 2008 और 2009 में यह टीम सेमीफाइनल तक पहुंचीं थी। लेकिन इससे आगे नहीं बढ़ पाई। पिछले सीजन में दिल्ली 7 साल बाद प्लेऑफ खेली। लेकिन यहां उसे हार का मुंह देखना पड़ा। हालांकि, तीसरे नंबर पर रहकर टीम ने इस सीजन के लिए उम्मीदें जगाईं हैं। टीम के कोच रिकी पोंटिंग को इस बार खिताब जीतने की उम्मीद है।

दिल्ली कैपिटल्स लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम है। दिल्ली ने 177 मैच में से 77 जीते और 98 हारे हैं। जबकि दो मुकाबले बेनतीजा रहे। टीम अब तक 44 फीसदी मैच ही जीती है।

धवन ने सबसे ज्यादा 64 चौके लगाए
टीम के कप्तान श्रेयस ने 62 मैच में 1681 रन बनाए हैं। श्रेयस ने पिछले सीजन में 463 रन बनाए थे और टीम क्वालिफायर खेली थी। उस सीजन में शिखर धवन टीम के टॉप स्कोरर रहे थे। उन्होंने 521 रन बनाए थे। वहीं, चौके लगाने के मामले में भी वे पहले स्थान पर रहे। उन्होंने 16 मैच में सबसे ज्यादा 64 चौके लगाए थे।
रबाडा का पिछले सीजन में स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर
वहीं, टीम के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे। उन्होंने 25 विकेट हासिल किए थे। पहले पायदान पर चेन्नई के इमरान ताहिर थे। उन्होंने 17 मैच में 26 विकेट लिए थे। दीपक चाहर ने 22, श्रेयस गोपाल ने 20 और जसप्रीत बुमराह ने 19 विकेट लिए। लेकिन टॉप-5 गेंदबाजों में रबाडा का स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर 14.72 था।

दिल्ली कैपिटल्स टीम:
श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत, इशांत शर्मा, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, हर्षल पटेल, आवेश खान, कैगिसो रबाडा, कीमो पॉल, संदीप लामिछाने, रविचंद्रन अश्विन, अजिंक्य रहाणे, जैसन रॉय, क्रिस वोक्स, शिमरॉन हेटमेयर, एलेक्स कैरी, मार्कस स्टोइनिस, मोहित शर्मा, तरुण देशपांडे और ललित यादव।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL Delhi Capitals; IPL UAE 2020 All-Time Records - Shreyas Iyer DC Team Highest Run Score | Indian Premier League Records & Stats Of Delhi Capitals

12 सीजन में 6 खिलाड़ियों ने बेंगलुरु की कप्तानी की, लेकिन कोई भी चैम्पियन नहीं बना पाया; वॉटसन सबसे कम 3 मैच में कप्तान रहे September 16, 2020 at 02:43PM

विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) इस सीजन में 21 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। आरसीबी आईपीएल के 12 सीजन में से तीन बार ( 2009, 2011 और 2016) फाइनल खेली है। इस दौरान 6 खिलाड़ियों ने टीम की कमान संभाली, लेकिन कोई भी उसे चैम्पियन नहीं बना पाया।

विराट आरसीबी के सबसे सफल कप्तान हैं। उन्होंने 110 मैच में टीम की कप्तानी की और 49 में जीत दिलाई। वहीं, दूसरे स्थान पर अनिल कुंबले हैं। उनकी कप्तानी में टीम 2009 में फाइनल खेली, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। कुंबले की कप्तानी में टीम ने 35 में से 19 मैच जीते, जबकि 16 में हार मिली। उनका विनिंग परसेंटेज विराट से ज्यादा है। विराट की कप्तानी में टीम ने 47.16 फीसदी, तो कुंबले की अगुआई में टीम 54.28% मैच जीतने में कामयाब रही।

वॉटसन ने सबसे कम 3 मैच में कप्तानी की

शेन वॉटसन ने सबसे कम 3 मैच के लिए आरसीबी की कमान संभाली और वे सिर्फ एक में ही टीम को जीत दिला पाए, जबकि दो में उसे हार झेलनी पड़ी।

विटोरी की कप्तानी में आरसीबी ने 2011 में फाइनल खेला

कुंबले के अलावा डेनिएल विटोरी के कप्तान रहते भी बेंगलुरु ने 2011 में फाइनल खेला। लेकिन तब चेन्नई सुपर किंग्स ने उसे खिताब जीतने से रोक दिया। विटोरी ने 28 मैच में कप्तानी करते हुए टीम को 15 में जीत दिलाई। राहुल द्रविड़ की कप्तानी में टीम ने 14 में से 4 मैच जीते, तो 10 हारे। वहीं, पीटरसन के कप्तान रहते टीम 6 में से 2 ही मैच जीत सकी। बाकी 4 में उसे हार का सामना करना पड़ा।

विराट पिछले 4 सीजन से टीम के टॉप स्कोरर

बेंगलुरु ने पिछली बार 2016 में फाइनल में खेला था। तब उसे सनराइजर्स हैदराबाद ने ही हराया था। विराट की कप्तानी में आरसीबी के पास पहली बार चैम्पियन बनने का मौका है। बीते 4 सीजन में विराट कोहली ही टीम के टॉप स्कोरर रहे हैं। उन्होंने पिछले सीजन में 464, 2018 में 530, 2017 में 308 और 2016 में 973 रन बनाए थे।

बेंगलुरु आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली दूसरी टीम

रॉयल चैलेंजर्स लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली दूसरी टीम है। आरसीबी ने अब तक 181 मैच में 84 जीते और 93 हारे हैं। 4 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। पहले स्थान पर 187 खेलने वाली मुंबई इंडियंस है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम:

विराट कोहली( कप्तान), एबी डीविलियर्स, देवदत्त पल्लीकल, गुरकीरत मान सिंह, मोइन अली, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, शिवम दुबे, उमेश यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, एरॉन फिंच, क्रिस मॉरिस, जोस फिलिप, पवन देशपांडे, डेल स्टेन, शाहबाज अहमद, उसरू उडाना और एडम जांपा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
IPL RCB; IPL UAE 2020 All-Time Records - Virat Kohli RCB Team Highest Score | Indian Premier League Records & Stats Of Royal Challengers Bangalore (RCB)