Tuesday, October 12, 2021

टीम इंडिया में हो सकता है बदलाव:टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में चार नए खिलाड़ियों को किया जा सकता शामिल; आज हो सकती है घोषणा October 12, 2021 at 06:02PM

क्वॉलिफायर से ठीक पहले गावस्कर ने गिनाई पंत की गलतियां, कप्तानी पर दिया बड़ा बयान October 12, 2021 at 05:29PM

नई दिल्लीभारत के महान क्रिकेटर और आईपीएल-2021 में कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने दिल्ली कैपिटल्स के कपतन ऋषभ पंत की पिछले दो मैचों की गई गलतियों को गिनाया है। हालांकि, उनका मानना है कि उन गलतियों का पंत की पॉजिटिव सोच पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली जबरदस्त टीम है। टॉप क्लास बैटिंग है तो 3 फास्टेस्ट गेंदबाज भी टीम में है। बता दें कि आज कोलकाता के खिलाफ दिल्ली को क्वॉलिफायर-2 खेलना है। विनर टीम CSK के साथ फाइनल खेलेगी। सुनील गावस्कर ने 'टाइम्स ऑफ इंडिया' के लिए लिखे लेख में पंत के उन गलत फैसलों को गिनाया, जो पंत ने पिछले दो मैचों में किए। ये दोनों ही मैच टीम जीतते-जीतते हार गई थी। उन्होंने कहा, 'बैंगलोर के खिलाफ फाइनल ओवर एक नये गेंदबाज को दिया था। आवेश खान में प्रतिभा है, लेकिन वह दबाव में आ गए थे। कुछ ऐसा ही क्वॉलिफायर में भी हुआ। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्होंने अक्षर पटेल को बैटिंग में प्रमोट किया, जबकि यह सीजन बल्लेबाज के तौर पर उनके लिए बेहतर था। अगर फॉर्म में चल रहे हेटमायर को भेजा जाता तो 15-20 रन अधिक बन सकते थे।' उन्होंने धोनी के सामने टॉम करन को आखिरी ओवर देने की भी चर्चा की। गावस्कर ने कहा, 'विकल्प के तौर पर जब आपके पास कागिसो रबाडा हैं तो टॉम करन को आखिरी ओवर दिया। पंत के लिए कप्तान के तौर पर पहला सीजन है तो ऐसे फैसलों पर उनकी आलोचना होगी। हालांकि, एक ऐसी ही गलती पंत के मेंटॉर धोनी ने भी की। उन्होंने शार्दुल ठाकुर को बैटिंग में प्रमोट किया था, वह भी पटेल की तरह फ्लॉप रहे थे। हालांकि, इसके बाद धोनी ने अहम मौके पर खुद मैदान पर उतरकर मैच का पासा ही पलट दिया। उन्होंने टीम के लिए विनिंग रन बनाया और CSK को फाइनल में पहुंचा दिया।' पंत की सकारात्मक सोच पर महान बल्लेबाज ने कहा, 'परिस्थिति कोई भी रही हो पंत की सोच पॉजिटिव रही है। पिछले दो मैचों में की गई गलतियां का केकेआर के खिलाफ दूसरे क्वॉलिफायर में बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। यह नया मैच होगा और उसे उस हिसाब से ही खेलना चाहिए। दिल्ली के पास हार्ड हिटर बल्लेबाज हैं तो कोलकाता के पास वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण जैसे अच्छे स्पिनर हैं। आंद्रे रसेल के फिट होने की उम्मीद है तो मैच रोमांचक होना चाहिए।'

IPL 2021 क्वालिफायर-2 फैंटेसी-11 गाइड:सुनील नरेन दिला सकते हैं पॉइंट्स; KKR के खिलाफ 5 मैचों में 4 फिफ्टी लगाने वाले पृथ्वी शॉ होंगे जीत की गारंटी October 12, 2021 at 05:33PM

IPL में आज दूसरा क्वालिफायर:दिल्ली का सामना कोलकाता से, जीतने वाली टीम शुक्रवार को फाइनल में चेन्नई से भिड़ेगी October 12, 2021 at 04:14PM

भास्कर इंटरव्यू: अवनी लखेरा:पैरालिंपिक चैंपियन ने कहा- आप अपनी बेटियों को सपोर्ट करेंगे तो वे भी हर सपना पूरा कर सकती हैं October 12, 2021 at 03:31PM

World T20 के लिए पांच देशों ने लॉन्च की जर्सी, इस दिन नए रंग में दिखेगी टीम इंडिया October 12, 2021 at 07:16AM

दुबई यूएई और ओमान में आईसीसी टी-20 विश्व कप में हिस्सा ले रहे कुछ देशों ने मंगलवार को अपनी जर्सी का अनावरण किया। जहां भारतीय प्रशंसक 13 अक्टूबर को विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम की जर्सी के अनावरण का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिन टीमों ने अब तक अपनी किट का अनावरण किया है, वे हैं आयरलैंड, नामीबिया, स्कॉटलैंड और श्रीलंका। आयरलैंड की किट हरे और नीले रंग का संयोजन है, नामीबिया, जो 2003 के बाद से अपने पहले आईसीसी विश्व कप में खेल रहे हैं, उनकी जर्सी मुख्य रूप से गहरा नीले रंग का है जबकि नामीबिया की किट में लाल रंग की है। इसके अलावा टी-20 विश्व कप में स्कॉटलैंड की बैंगनी किट है। श्रीलंकाई टीम ने टूनार्मेंट के लिए दो किट का खुलासा किया है - एक पीले और नीले रंग का और दूसरा विभिन्न रंगों एक किट है। भारतीय टीम की जर्सी बुधवार को लॉन्च होगी, जिसे पहनकर टीम इंडिया 18 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ अपने अभ्यास मैच में पहली बार नई जर्सी पहनकर मैदान पर कदम रखेगी। इसके बाद जर्सी 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्व कप में भारत के शुरुआती मैच के दौरान पहनी जाएगी।

इस शहर में खुल रही एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी, शुरू हो चुका है रजिस्ट्रेशन October 12, 2021 at 04:35AM

बेंगलुरुखेल कंपनियों ‘गेमप्ले’ और ‘अरका स्पोर्ट्स’ ने मंगलवार को बेंगलुरु में (एमएसडीसीए) शुरू करने की घोषणा की। इन कंपनियों के अधिकारियों ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अकादमी को शहर के बिदरहल्ली के कड़ा अग्रहारा में स्थापित किया गया है। इसका आगाज सात नवंबर को होगा, लेकिन इसके लिए पंजीकरण अभी से शुरू हो गया है। गेमप्ले के मालिक दीपक एस भटनागर ने कहा, ‘बेंगलुरु में एमएस धोनी क्रिकेट अकादमी की शुरुआत के साथ जो बच्चे इसे क्रिकेट में सफल होने की इच्छा रखते हैं, उनके पास सपनों को पूरा करने के लिए सबसे अच्छा बुनियादी ढांचा और विश्व स्तरीय कोचिंग सुविधाएं होंगी।’ आरका स्पोर्ट्स के मिहिर दिवाकर ने कहा, ‘हमारे अनूठे और अभूतपूर्व कोचिंग कार्यक्रम में एकजुटता, टीम वर्क, खेल का लुत्फ उठाने के साथ पेशेवर रवैया और किसी भी परिस्थिति में ढलने के बारे में सीख दी जाती है।’

आखिरकार डेविड वॉर्नर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- SRH ने बिना कारण बताए ही कप्तानी छीनी October 12, 2021 at 04:10AM

नई दिल्ली आईपीएल 2021 के पहले चरण में डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाकर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन को सनराइजर्स हैदराबाद की कमान सौंपी गई थी। अब जब टीम का 14वें सीजन में सफर खत्म हो चुका है तब आखिरकार डेविड वॉर्नर ने पूरे मामले में अपनी चुप्पी तोड़ी है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज ने मंगलवार को दावा किया कि सनराइजर्स हैदराबाद प्रबंधन ने आईपीएल के इस सत्र में उन्हें कप्तानी से हटाने का कोई कारण नहीं बताया। कप्तान बदलने के बावजूद सनराइजर्स के प्रदर्शन में सुधार नहीं आया और टीम आईपीएल अंकतालिका में सबसे नीचे रही। वॉर्नर को आखिरी कुछ मैचों में तो टीम में जगह भी नहीं दी गई। वॉर्नर ने ‘इंडिया टुडे’ से कहा, ‘टीम मालिकों, ट्रेवर बेलिस, लक्ष्मण, मूडी और मुरली के प्रति पूरा सम्मान रखते हुए मैं कहूंगा कि कोई भी फैसला सर्वसम्मति से होता है। मेरे लिए निराशाजनक बात यह भी रही कि मुझे बताया ही नहीं गया कि कप्तानी से क्यों हटाया गया है।' वॉर्नर ने कहा कि, 'फॉर्म के आधार पर फैसला लिया गया तो यह कठिन है क्योंकि अतीत के प्रदर्शन को अनदेखा नहीं करना चाहिए खास तौर पर जब आपने टीम के लिए 100 मैच खेले हों । मुझे लगता है कि चेन्नई में पहले पांच में से चार मैचों में खराब प्रदर्शन रहा। मेरे कुछ सवाल है, लेकिन लगता है कि जवाब कभी नहीं मिलेगा। आगे बढना ही होगा।’ वॉर्नर ने कहा कि वह आगे भी सनराइजर्स के लिए खेलना चाहेंगे, लेकिन यह उनके हाथ में नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मुझे सनराइजर्स के लिए खेलने में मजा आया। उम्मीद है कि मैं वापस आऊंगा। सनराइजर्स की जर्सी में या किसी और टीम की, पता नहीं।'

धोनी-विराट-रोहित जैसे दिग्ग्जों को किया आउट, अब टीम इंडिया से जुड़े IPL स्टार आवेश खान October 12, 2021 at 01:35AM

नई दिल्लीदिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बाद यूएई में ही रुकने और नेट गेंदबाज के रूप में भारत की टी-20 विश्व कप टीम से जुड़ने को कहा है। कश्मीर के तूफानी तेज गेंदबाज उमरान मलिक के बाद चौबीस साल के आवेश दूसरे तेज गेंदबाज हैं जिसे टीम से जुड़ने को कहा गया है। बीसीसीआई के सूत्रों की माने तो रविवार को विश्व कप शुरू होने तक इस तेज गेंदबाज को स्टैंडबाई खिलाड़ियों की सूची में जगह मिल सकती है। भारत अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। चयन समिति के करीबी बीसीसीआई के एक सूत्र ने मंगलवार को पीटीआई को बताया, ‘राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने आवेश को भी टीम के साथ जोड़ने का फैसला किया है। अभी वह नेट गेंदबाज के रूप में शामिल होगा लेकिन अगर टीम प्रबंधन को लगता है तो उसे मुख्य खिलाड़ियों में शामिल किया जा सकता है।’ आवेश तेज गति से गेंदबाजी करने में सक्षम है और आईपीएल के मौजूदा सत्र में अब तक दिल्ली कैपिटल्स की ओर से 23 विकेट चटका चुका है जिसे बुधवार को दूसरे क्वालीफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ना है। वह सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की सूची में हर्षल पटेल (32 विकेट) के साथ दूसरे स्थान पर हैं। सूत्र ने कहा, ‘आवेश 142 से 145 किमी प्रतिघंटे की औसत रफ्तार से गेंदबाजी करता है, सपाट पिचों से भी अच्छा उछाल हासिल करता है और पिछले कुछ समय से सहयोगी स्टाफ की नजर उस पर है।’ आवेश टेस्ट टीम के साथ स्टैंडबाई के रूप में इंग्लैंड भी गए थे लेकिन काउंटी की संयुक्त टीम के खिलाफ भारत के अभ्यास मैच के दौरान अंगुली में फ्रेक्चर के कारण उन्हें दौरे के बीच से वापस लौटना पड़ा था। हार्दिक पंड्या इस बीच बल्लेबाज के रूप में भारतीय टीम से जुड़े रहेंगे जबकि वेंकटेश अय्यर उनका कवर होंगे। ऑलराउंडर हार्दिक के टी-20 विश्व कप में विशुद्ध बल्लेबाज के रूप में खेलने की संभावना है क्योंकि वह अभी गेंदबाजी करने की स्थिति में नहीं हैं। पता चला है कि नाइटराइडर्स के उभरते हुए सलामी बल्लेबाज और तेज गेंदबाज वेंकटेश अय्यर को कवर के तौर पर जैविक रूप से सुरक्षित माहौल से जुड़े रहने को कहा गया है।

टीम इंडिया का इंग्लैंड के खिलाफ प्रैक्टिस मैच कैंसिल, अब इस टीम से भिड़ेगी कोहली एंड कंपनी October 12, 2021 at 03:11AM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट टीम का आगामी टी20 विश्व कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में इंग्लैंड के खिलाफ खेला जाने वाला पहला प्रैक्टिस मैच रद्द हो गया है। टीम इंडिया को विश्व कप से पहले दो प्रैक्टिस मैच खेलने थे। कोहली एंड कंपनी को 18 अक्टूबर को इंग्लैंड ( Cancelled) से जबकि 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना था। टीम इंडिया के प्रैक्टिस मैच के शेड्यूल में बदलाव किया गया है। अब भारतीय टीम 18 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से 18 अक्टूबर को शाम 7: 30 बजे भिड़ेगी जबकि 20 अक्टूबर को उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला दुबई में शाम 7: 30 बजे से खेला जाएगा। इसके अलावा प्रैक्टिस मैचों के वेन्यू में भी बदलाव हुआ है। टीम इंडिया के दोनों अभ्यास मैच दुबई के आईसीसी अकादमी ग्राउंड्स पर खेले जाएंगे। इससे पहले ये दोनों मुकाबले दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने थे। इन सबके बावजूद इंग्लैंड क्रिकेट टीम अब अपना पहला प्रैक्टिस मैच पाकिस्तान के खिलाफ 18 अक्टूबर को टॉलरेंस ओवल में खेलेगी। उसरा दूसरा प्रैक्टिस मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ अबुधाबी में 20 अक्टूबर को खेला जाएगा। वैसे भारतीय टीम विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। टीम इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में शानदार रेकॉर्ड है। भारत ने विश्व कप में अब तक पाकिस्तान से अपने सभी मैच जीते हैं। विश्व कप का आयोजन 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में होगा। इस टूर्नामेंट का मेजबान भारत है।

मुफ्त में टीम इंडिया के मेंटोंर बनेंगे धोनी, World t20 में नहीं लेंगे एक रुपये भी फीस October 12, 2021 at 03:01AM

नई दिल्ली 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे वर्ल्ड टी-20 के लिए सितंबर में भारतीय टीम का ऐलान हुआ। तब किसी खिलाड़ी के शामिल होने या बाहर होने से बड़ी खबर धोनी की थी। महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया का मेंटॉर बनाया गया था। वह खिलाड़ियों में बड़े मुकाबले से पहले जोश भरते नजर आते। अपना अनुभव साझा करते। अब ताजा जानकारी के मुताबिक इस नए रोल के लिए धोनी एक रुपये भी फीस नहीं ले रहे हैं। बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया यानी BCCI के सचिव जय शाह ने समाचार एजेंसी एएनएई से बातचीत में यह जानकारी दी। जय शाह ने कहा, 'एमएस धोनी टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम के मेंटॉर के रूप में अपनी सेवाओं के लिए कोई मानदेय नहीं ले रहे हैं।' दोहरे लाभ का पद तो नहीं वजह? दरअसल, मेंटॉर पद पर धोनी की नियुक्ति के 24 घंटे के भीतर ही आपत्ति जताई गई थी। धोनी के खिलाफ हितों के टकराव की शिकायत बीसीसीआई की शीर्ष परिषद से की गई थी। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व अधिकारी संजीव गुप्ता ने लोढ़ा कमिटी सुधारों का हवाला देते हुए, याद दिलाया था कि एक व्यक्ति दो पद पर नहीं रह सकता। शिकायतकर्ता के मुताबिक धोनी आईपीएल फ्रैंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान हैं और अब उन्हें मेंटॉर बनाना नियमों के खिलाफ है। बीसीसीआई के संविधान की धारा 38 (4) का उल्लंघन है। बीसीसीआई ने निकाला बीच का रास्ता? अब बीसीसीआई के सचिव जय शाह के बयान को पूरे मामले से जोड़कर देखा जा रहा है। अगर धोनी अपने इस नए रोल के लिए एक भी रुपये नहीं लेते तो इसका मतलब उनपर लगाया गया आरोप कहीं भी नहीं टिकता। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल कप्तानों में शुमार विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी की अगुवाई में भारत ने दो विश्व कप खिताब - दक्षिण अफ्रीका में 2007 टी-20 विश्व कप और भारत में 2011 वनडे विश्व कप जीते हैं। CSK को चौथी बार चैंपियन बना पाएंगे धोनी? धोनी इस समय अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हैं और संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितंबर से बहाल हुई टी-20 लीग में उनकी टीम सीएसके न सिर्फ सबसे पहले प्लेऑफ में पहुंची बल्कि अब फाइनल में भी एंट्री कर चुकी है। 13 अक्टूबर को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच होने वाले क्वालिफायर-2 के विजेता से 15 अक्टूबर को धोनी सेना की खिताबी जंग होगी।

टी-20 वर्ल्ड कप:टीम इंडिया के मेंटर की भूमिका के लिए कोई फीस नहीं लेंगे धोनी, BCCI सचिव ने की पुष्टि October 12, 2021 at 02:56AM

ऐसे देखें दिल्ली-कोलकाता के दूसरे क्वालिफायर मैच की LIVE टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग October 12, 2021 at 02:36AM

नई दिल्ली कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स और इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की अगुआई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2021 का दूसरा क्वालिफायर मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा। लीग चरण में दिल्ली की टीम 10 जीत से 20 अंक जुटाकर शीर्ष पर रही थी लेकिन उसे पता है कि केकेआर के खिलाफ उसकी राह आसान नहीं होगी। दिल्ली 2019 में तीसरे स्थान पर रही थी जबकि पिछले साल फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। डीसी इस बार एक कदम और आगे बढ़ते हुए खिताब जीतना चाहेगी। दिल्ली की टीम टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीमों में से एक है। उसके पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम के अलावा प्रभावी तेज गेंदबाजी आक्रमण है। दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (Delhi vs Kolkata Qualifier 2) के बीच आईपीएल 2021 का दूसरा क्वालिफायर कहां खेला जाएगा? दिल्ली और कोलकाता के बीच आईपीएल 2021 का दूसरा क्वालिफायर मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। डीसी और केकेआर (DC vs KKR) के बीच IPL 2021 का दूसरा क्वॉलिफायर मैच कब खेला जाएगा? डीसी और केकेआर के बीच IPL 2021 का दूसरा क्वालिफायर मैच 13 अक्टूबर (बुधवार) को खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स (Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders) के बीच आईपीएल 2021 का दूसरा क्वालिफायर मैच कितने बजे से खेला जाएगा? दिल्ली और कोलकाता के बीच Qualifier 2 मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राहडर्स के बीच मैच में कितने बजे टॉस होगा? दिल्ली और कोलकाता के बीच दूसरे क्वालिफायर मैच में शाम 7:00 बजे टॉस होगा। दिल्ली और कोलकाता के बीच आईपीएल 2021 का के दूसरे क्वालिफायर मैच की लाइव टेलीकास्ट कहां देखें? दिल्ली और कोलकाता के बीच आईपीएल 2021 के दूसरे क्वालिफायर मैच की Live Telecast आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइर्ड के बीच दूसरे क्वालिफायर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं जबकि लाइव अपडेट के लिए nbt.in पर लॉगिन कर सकते हैं।

कोहली पर कभी उंगली नहीं उठाउंगा, RCB के खराब प्रदर्शन के बावजूद लारा ने ऐसा क्यों कहा October 12, 2021 at 02:11AM

दुबई वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान ब्रायन लारा ने मंगलवार को कहा कि किसी भी परिस्थिति में वह विराट कोहली पर उंगली नहीं उठाएंगे। कोहली ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरूआत में ही कहा था कि वह इस सीजन के बाद आरसीबी की कप्तानी छोड़ेंगे। बैंगलोर ने कोहली की नौ साल की कप्तानी और अबतक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीता है। आरसीबी को सोमवार को कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ हार का सामना कर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। लारा ने क्रिकेट डॉट कॉम से कहा, ‘अगर मैं फ्रेंचाइजी का मालिक होता तो मैं कोहली से कप्तानी जारी रखने के लिए कहता। कोहली एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में अलग हैं। वह हाई प्रोफाइल खिलाड़ी हैं और अभी युवा हैं तथा किसी और के नेतृत्व में खेलने के लिए तैयार हैं। कोहली आरसीबी के साथ बने रहना चाहते हैं।’ लारा ने कहा, ‘मैं उन्हें वो खिलाड़ी देता जो वह चाहते हैं और अगले कुछ साल तक ध्यान केंद्रित करता। यह कठिन है और मैं कभी भी कोहली पर उंगली नहीं उठाऊंगा जो मैदान पर सबकुछ देते हैं। यह कठिन हार है। आपने टॉस जीता और आप वो कर सकते थे जो चाहते हैं। आरसीबी की टीम पांच ओवर में बिना किसी नुकसान के 49 रन पर थी। पडिक्कल आउट हुए और फिर कोहली धीमे पड़ गए। अगर आप पावरप्ले में प्रति ओवर 10 रन बनाते हैं तो आप मध्य ओवरों में छह रन बना सकते हैं इसमें कुछ गलत नहीं है लेकिन ज्यादा विकेट नहीं गंवाए।’ बैंगलोर ने 12 ओवर तक दो विकेट पर 87 रन बनाए थे, हालांकि ये ज्यादा रन नहीं थे लेकिन कोहली, मैक्सवेल और एबी डीविलियर्स की त्रिमूर्ति के विकेट बचे होने की वजह बैंगलोर की टीम अभी भी विशाल स्कोर की तरफ जाती दिख रही थी। लेकिन इस विशाल स्कोर के मंसूबों पर सुनील नरेन ने पानी फेर दिया।

कॉमनवेल्थ गेम्स में टी-20 को मिली जगह:CGF ने कहा- 2026-2030 के लिए बनाया गया प्लान; ओलिंपिक खेलों में भी हो सकती है क्रिकेट की एंट्री October 12, 2021 at 02:10AM

कोलकाता के खिलाफ आसान नहीं दिल्ली की राह, हारने वाली टीम होगी 'आउट' October 11, 2021 at 09:50PM

नई दिल्ली पहले आईपीएल खिताब की तलाश में जुटी दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बुधवार को दूसरे क्वालिफायर में अच्छी फॉर्म में चल रहे कोलकाता नाइट राइडर्स की कड़ी चुनौती का सामना करना होगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बड़ी परीक्षा में नाकाम रही थी जब उसे पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। ऋषभ पंत की अगुआई वाली टीम अगर नाइट राइडर्स के खिलाफ शिकस्त झेलती है तो उसका अभियान यहीं खत्म हो जाएगा। आत्मविश्वास से भरी है केकेआर इसमें कोई संदेह नहीं कि सोमवार को एलिमिनेटर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हराने के बाद केकेआर की टीम आत्मविश्वास से भरी है। अगर लय और सही समय पर अपना शीर्ष स्तर का खेल दिखाने को पैमाना मानें तो निश्चित तौर पर केकेआर का पलड़ा भारी नजर आता है। दिल्ली के पास बेहतरीन खिलाड़ियों की फौज दिल्ली के पास हालांकि बेहतर खिलाड़ी हैं और उसकी टीम में गहराई है। लीग चरण में दिल्ली की टीम 10 जीत से 20 अंक जुटाकर शीर्ष पर रही थी लेकिन उसे पता है कि केकेआर के खिलाफ उसकी राह आसान नहीं होगी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के कोच के रूप में जुड़ने के बाद से दिल्ली की टीम लगातार मजबूत हुई है। टीम 2019 में तीसरे स्थान पर रही थी जबकि पिछले साल फाइनल में जगह बनाने में सफल रही। टीम इस बार एक कदम और आगे बढ़ते हुए खिताब जीतना चाहेगी। दिल्ली की टीम टूर्नामेंट की सबसे संतुलित टीमों में से एक है। उसके पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम के अलावा प्रभावी तेज गेंदबाजी आक्रमण है जिसे दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन से काफी सहयोग मिलता है। दिल्ली कैपिटल्स का टॉप आर्डर काफी मजबूत शिखर धवन, पृथ्वी साव और श्रेयस अय्यर की मौजूदगी में टीम का शीर्ष क्रम काफी मजबूत है। पंत और शिमरोन हेटमायर मध्यक्रम को मजबूती देते हैं। धवन पिछले सत्र में 618 रन के साथ दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज रहे जबकि मौजूदा सत्र में भी 551 रन बना चुके हैं। उनके सलामी जोड़ीदार पृथ्वी ने भी चेन्नई के खिलाफ प्रभावी प्रदर्शन किया था। गेंदबाजी में कगिसो रबादा (2020 के पर्पल कैप विजेता) और दक्षिण अफ्रीका के उनके साथी तेज गेंदबाज एनरिच नोर्त्जे की जोड़ी शानदार प्रदर्शन कर रही है। पेसर अवेश खान झटक चुके हैं 23 विकेट तेज गेंदबाज अवेश खान ने भी मौजूदा सत्र में अब तक 23 विकेट चटकाए हैं और केकेआर के खिलाफ वह अपने विकेटों की संख्या में इजाफा करना चाहेंगे। दिल्ली ने टूर्नामेंट के यूएई चरण में पांच जीत दर्ज की हैं लेकिन उसने जो मैच गंवाए हैं उसमें केकेआर के खिलाफ हार भी शामिल है और टीम को बदला लेने के लिए प्ले आफ से बेहतर मुकाबला नहीं मिलेगा। आसान नहीं दिल्ली की राह दिल्ली की राह आसान नहीं होगी क्योंकि भारत में पहले चरण में लचर प्रदर्शन के बाद इयोन मोर्गन की टीम ने यूएई चरण में शानदार वापसी की है। टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण पांच बार के चैंपियन मुंबई इंडियंस को पछाड़कर प्ले ऑफ में जगह बनाने में सफल रही। यूएई में दूसरे चरण में कोलकाता की टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है और अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ प्रदर्शन को संकेत माना जाए तो मोर्गन की टीम को हराना आसान नहीं होगा। केकेआर की स्पिन तिकड़ी से रहना होगा सावधान स्पिन की अनुकूल पिच पर वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण की स्पिन जोड़ी दिल्ली के मजबूत बल्लेबाजी क्रम की कड़ी परीक्षा लेगी। मौजूदा सत्र में केकेआर की बल्लेबाजी उसका मजबूत पक्ष नहीं रही है और दिल्ली की टीम इसका फायदा उठाने की कोशिश करेगी। टीम को शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर और राहुल त्रिपाठी (393 रन के साथ अब तक मौजूदा सत्र में टीम के शीर्ष स्कोरर) से अच्छी शुरुआत की उम्मीद होगी जबकि केकेआर को अगर फाइनल में जगह बनानी है तो मोर्गन से भी बड़ी पारी की उम्मीद होगी। इस मुकाबले की विजेता टीम का सामना फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स से होगा। टीमें इस प्रकार हैं दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, पृथ्वी साव, रिपल पटेल, शिखर धवन, शिमरोम हेटमयार, श्रेयस अय्यर, स्टीव स्मिथ, अमित मिश्रा, एनरिक नोर्त्जे, अवेश खान, बेन ड्वारशुइस, इशांत शर्मा, कागिसो रबादा, कुलवंत खेजरोलिया , लुकमान मेरीवाला, प्रवीण दुबे, टॉम करन, उमेश यादव, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, सैम बिलिंग्स और विष्णु विनोद। कोलकाता नाइट राइडर्स इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नितीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्युसन, पवन नेगी, एम प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर , शिवम दुबे, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नारायन, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन और टिम सीफर्ट।

ICC T20 ranking: शेफाली दूसरे स्थान पर खिसकी, स्मृति मंधाना तीसरे पायदान पर कायम October 11, 2021 at 11:15PM

दुबईभारत की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा मंगलवार को जारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की महिला टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में एक स्थान के नुकसान से दूसरे स्थान पर खिसक गईं जबकि उनकी हमवतन स्मृति मंधाना तीसरे स्थान पर बरकरार हैं। शेफाली के 726 रेटिंग अंक हैं जबकि मंधाना के 709 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी 754 अंक के साथ शीर्ष पर हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में आस्ट्रेलिया के दबदबा है। मूनी के अलावा कप्तान मेग लेनिंग (चौथे) और एलिसा हीली (छठे) भी शीर्ष 10 में शामिल हैं। न्यूजीलैंड की सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स क्रमश: पांचवें और सातवें स्थान पर हैं। भारत के खिलाफ पहला टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ने के बाद मूनी ने बाकी दो मैचों में 34 और 61 रन की पारियां खेली, जिससे ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की। मूनी को शुरुआत में टीम में जगह नहीं दी गई लेकिन राशेल हेन्स के चोटिल होने बाद उन्हें विकल्प के तौर पर टीम के साथ जोड़ा गया। मूनी की टीम की साथी सोफी मोलिन्यु को भी नवीनतम रैंकिंग में काफी फायदा हुआ है। वह 12 स्थान की लंबी छलांग के साथ नौवें स्थान पर रहते हुए गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रही हैं। सोफी ने श्रृंखला में 5.60 की इकोनॉमी दर से तीन विकेट चटकाए जिससे भारतीय टीम अंतिम दो मैचों में बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई। दो पारियों में पांच विकेट के साथ श्रृंखला की सबसे सफल गेंदबाज रही भारत की राजेश्वरी गायकवाड़ 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। एशलेग गार्डनर ऑलराउंडरों की सूची में दसवें स्थान पर हैं। वह आस्ट्रेलिया की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहीं। तीन मैचों में तीन विकेट और 23 रन बनाने वाली जॉर्जिया वेयरहैम 14 स्थान की छलांग से करियर के सर्वश्रेष्ठ 48वें स्थान पर पहुंच गई हैं।

शास्त्री के उत्तराधिकारी की तलाश में जुटा BCCI:न्यूजीलैंड सीरीज से पहले टीम इंडिया को मिलेगा नया हेड कोच, बोर्ड जल्द शुरू करेगा प्रक्रिया October 11, 2021 at 11:59PM

न्यूजीलैंड-इंग्लैंड के झटके से नहीं उबर पा रहे इमरान, बोले- भारत पर दिया बड़ा बयान October 11, 2021 at 11:53PM

इस्लामाबादपाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि पैसा क्रिकेट में बड़ा खिलाड़ी बन गया है और न्यूजीलैंड तथा इंग्लैंड जैसे देश भारत दौरे को रद्द करने की हिम्मत नहीं दिखा सकते, क्योंकि भारत खेल को नियंत्रित कर रहा है। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने साथ ही कहा कि इंग्लैंड ने उसके पुरुष और महिला टीमों के पाकिस्तान दौरे को रद्द कर खुद को नीचा कर लिया है। मिडल ईस्ट आई को दिए साक्षात्कार में इमरान ने कहा, ‘खिलाड़ियों और क्रिकेट बोर्डों के लिए पैसा अब बड़ा खिलाड़ी बन गया है। भारत में पैसा है इसलिए वह फिलहाल विश्व क्रिकेट को नियंत्रित कर रहा है। वह जो भी कहते हैं होता है। किसी के पास भी भारत के साथ ऐसा करने की हिम्मत नहीं है, क्योंकि सभी जानते हैं पैसा शामिल है।’ न्यूजीलैंड और इंग्लैंड टीम के पाकिस्तानी दौरा रद्द करने के बाद पाकिस्तान के कुछ मंत्री और पूर्व क्रिकेटरों ने बयान में भारत का नाम घसीटा था। इन्होंने दौरे रद्द करने को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भी कथित तौर पर दोष दिया था। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने भी हाल ही में आईएएनएस से बात करते हुए कहा था कि पाकिस्तान की हर छोटी और बड़ी बातों पर बिना किसी सबूत के भारत का नाम लाने की पुरानी आदत है।

गंभीर ने कोहली की कप्तानी पर दिया तीखा बयान, कहा- टैक्टिस में नहीं हैं सक्षम October 11, 2021 at 11:37PM

नई दिल्लीआईपीएल-2021 के एलिमिनेटर मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कोलकाता नाइटराइडर्स से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई। आखिरी ओवर तक हुए रोमांचक मैच में केकेआर ने 4 विकेट से बाजी मारी। कप्तान के तौर पर कोहली ने RCB के लिए यह आखिरी मैच खेला। RCB के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद केकेआर के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने कोहली पर तीखा बयान दिया है। उन्होंने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकइन्फो से कहा कि कोहली रणनीति के मामले में सक्षम कप्तान नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि पैशन और एनर्जी के नजरिए से वह सर्वश्रेष्ठ कप्तान हो सकते हैं, लेकिन टैक्टिस और मैच को पढ़ने के नजरिए से वह उतने सक्षम कप्तान नहीं हो हैं, जितना होना चाहिए। क्योंकि, 8 वर्ष लंबा समय होता है और सब कुछ उन्हें करना था। टीम बनाने सहित सभी फैसले उन्हें करने थे। टी-20 क्रिकेट में रणनीति के हिसाब से आपको गेम में आगे रहना जरूरी है, गेम के साथ नहीं।' एक ओवर बदल सकता है मैचगौतम गंभीर ने लो स्कोरिंग मैच के बारें में कहा, 'देखिए, जब लो स्कोरिंग मैच हो तो आपको गेंद से एक कदम आगे रहना होता है। जैसा हमने देखा डैनियल क्रिस्टन के एक ओवर ने पूरा मैच बदल दिया। अगर उस ओवर में 22 रन नहीं जाते तो शायद आरसीबी यह मैच बचा लेता।' बता दें कि डैनियन क्रिस्टन के एक ओवर में 22 रन केकेआर को मिले थे, जो उसकी हार की सबसे बड़ी वजह बनी। इससे विराट भी सहमत थे। नारायण आज भी मारक हैंसाथ ही उन्होंने सुनील नारायण को क्वॉलिटी गेंदबाज बताया। उन्होंने कहा, 'लोग उन्हें मिस्ट्री स्पिनर कहते हैं, लेकिन मैं उन्हें क्वॉलिटी स्पिनर मानता हूं। अगर मिस्ट्री होतो तो कब के सॉल्व कर लिए जाते। विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और ग्लेन मैक्स को उन्होंने अच्छी गेंदों पर आउट किया। आप उन्हें पहले भी नहीं खेल पाते थे और आज भी नहीं खेल पा रहे हैं।'

काश! पडिक्कल ने पकड़ लिया होता नारायण का कैच...तो आज हर्षल के नाम होता IPL का यह बड़ा रेकॉर्ड October 11, 2021 at 11:12PM

नई दिल्ली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने से चूक गए। हर्षल के लिए आईपीएल का यह सीजन शानदार रहा। उन्होंने 15 मैचों में कुल 32 विकेट चटकाए। हर्षल ने इसके साथ चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो (32 विकेट) के किसी एक सीजन में चटकाए गए सबसे अधिक विकेट के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है। अब हर्षल विंडीज के ब्रावो के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। केकेआर के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में हरियाणा के गेंदबाज हर्षल ने अपने 4 ओवर के कोटे में 19 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने पहले ओपनर शुभमन गिल को आउट कर दिल्ली कैपिटल्स के पेसर कगीसो रबाडा (30) के रेकॉर्ड को तोड़ा। इसके बाद वेंकटेश अय्यर का विकेट झटक ब्रावो की बराबरी की। 30 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हर्षल इस मुकाबले में ब्रावो को भी पछाड़ सकते थे लेकिन देवदत्त पडिक्कल ने(Devdutt Padikkal) उनकी गेंद पर सुनील नारायण का कैच छोड़ दिया जिससे वह आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट चटकाने के रेकॉर्ड से चूक गए। हैटट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हर्षल आईपीएल 2021 में हैटट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज रहे। उन्होंने मुंबई इंडियंस (Harshal Patel IPL hattrick ) के खिलाफ दुबई में पिछले महीने 27 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे जिसमें हैटट्रिक भी शामिल था। आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज आईपीएल (IPL 14) के एक सीजन में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में हर्षल पटेल और ड्वेन ब्रावो ज्वाइंट रूप से पहले नंबर पर हैं। दोनों के एक समान 32-32 विकेट हैं। ब्रावो ने यह कारनामा साल 2013 में किया था। रबाडा ने आईपीएल के 13वें सीजन में कुल 30 विकेट चटकाए थे जबकि मुंबई इंडियंस के पूर्व तेज गेंबदजा लसिथ मलिंगा और राजस्थान रॉयल्स के पूर्व ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर एक सीजन में 28-28 विकेट झटक चुके हैं। मलिंगा ने साल 2011 और फॉकनर ने 2013 में यह रेकॉर्ड बनाया था।

हर्षल पटेल के कोच का इंटरव्यू:इस IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं हर्षल, कोच बोले- स्लो बाउंसर उसका सबसे खतरनाक हथियार October 11, 2021 at 10:52PM

हार के बाद फैंस पर भड़के ग्लैन मैक्सवेल:डैन क्रिस्टियन की गर्लफ्रैंड पर फैंस ने कसी थीं फब्तियां, मैक्सी की चेतावनी- ब्लॉक कर दूंगा October 11, 2021 at 10:48PM