Monday, February 15, 2021

मैदान पर दर्शकों की वापसी देखकर खुश, डे-नाइट टेस्ट की तैयारी पर नजर: गांगुली February 15, 2021 at 08:52PM

नई दिल्ली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली का कहना है कि अब उनका स्वास्थ्य ठीक है और उन्होंने काम शुरू कर दिया है। गांगुली को दो बार एंजियोप्लास्टी से गुजरना पड़ा था। उन्होंने मंगलवार को स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा कि अब उनकी तबीयत ठीक है। गांगुली दर्शकों के मैदान पर लौटने से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा, 'दर्शक वापस मैदान पर आ गए हैं। ये देख कर अच्छा लग रहा है। अहमदाबाद में दर्शकों के लिए टिकटें बिक गई हैं।' अहमदाबाद में सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैच होने हैं। इसमें से 24 फरवरी से शुरू होने वाला मैच डे-नाइट मैच होगा। गांगुली ने कहा, 'डे नाइट टेस्ट है। मुझे खुशी हो रही है। नया मोटेरा स्टेडियम तैयार है। जय शाह से बात हुई है। वह लगातार वहां टेस्ट मैच की तैयारी पर नजर रखे हुए हैं।' गांगुली डे-नाइट टेस्ट मैच के बड़े पैरोकार रहे हैं। उन्होंने ही कोलकाता में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पहले डे-नाइट टेस्ट मैच का आयोजन करवाने में अहम भूमिका अदा की थी। गांगुली ने कहा, 'मैंने कोलकाता टेस्ट मैच की बात कही जब पिंक बॉल से पहला टेस्ट हुआ था। पिंक बॉल टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने में मदद करेगा।' उन्होंने गुजरात क्रिकेट असोसिएशन की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि जीसीए इस टेस्ट मैच के लिए काफी मदद कर रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में शानदार जीत हासिल की। गांगुली इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा, 'ऑस्ट्रेलिया में जो कमाल हुआ वह स्पेशल था। अब भी गुदगुदी होती है ब्रिसबेन को याद करके। उसके बाद इंग्लैंड के साथ भी शुरुआत वैसे ही हुई पर टीम अब फिर फॉर्म में हैं।' 18 फरवरी को आईपीएल के 14वें एडिशन के लिए नीलामी होनी है। उन्होंने कहा कि नीलामी की तैयारी पूरी है। गांगुली ने कहा कि कोरोना के बाद आईपीएल पर नजर है। पूर्व कप्तान ने कहा, 'हम चाहते हैं कि दर्शक मैदान पर रहें लेकिन इसे लेकर कोई फैसला नहीं हुआ है।'

'विस्परिंग डेथ' से मशहूर, बड़े-बड़े बल्लेबाज के सामने था होल्डिंग का खौफ February 15, 2021 at 08:48PM

नई दिल्ली वेस्टइंडीज के दिग्गज तेज गेंदबाजों में शुमार (Michael Holding) आज यानी 16 फरवरी 2021 को 67 साल के हो गए। जमैका से ताल्लुक रखने वाले होल्डिंग का बोलिंग ऐक्शन बेहद आसान सा नजर आता था लेकिन बडे़-बड़े बल्लेबाज को वह परेशान कर देते थे। उनके गेंदबाजी ऐक्शन के कारण ही उन्हें 'विस्परिंग डेथ' (Whispering Death) कहा जाता है। जमैका के किंग्स्टन में जन्मे माइकल होल्डिंग ने अपने करियर में 60 टेस्ट मैच खेले और कुल 249 विकेट झटके। इसके अलावा उन्होंने 102 वनडे इंटरनैशनल मैचों में कुल 142 विकेट अपने नाम किए। पढ़ें, टेस्ट में 13 बार लगाया 'पंच' और 2 बार 10 विकेटलंबे कद के इस विंडीज पेसर ने टेस्ट करियर में 13 बार 5 विकेट और दो बार 10 विकेट हासिल किए। उनका इकॉनमी रेट 2.79 का रहा जबकि किसी पारी में बेस्ट बोलिंग 92 रन देकर 8 विकेट रहा जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। जमैका स्टैम्प पर छपी थी तस्वीरजून 1988 में होल्डिंग की तस्वीर बारबाडोस क्रिकेट बकेल के साथ 2 डॉलर के जमैका स्टैम्प पर प्रदर्शित की गई थी। मई 2013 में माइकल होल्डिंग को यूनिवर्सिटी ऑफ ईस्ट लंदन में एक मानद उपाधि और लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया गया। केवल 4 ही देशों के खिलाफ खेले होल्डिंग अपने टेस्ट करियर में केवल 4 ही देशों (इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत और साउथ अफ्रीका) के खिलाफ खेल पाए। उन्होंने टेस्ट में 6 बार अर्धशतक भी लगाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 73 रन रहा जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अप्रैल 1986 में बनाया था।

IND vs ENG: ऋषभ पंत ने की कमाल की विकेटकीपिंग, कोहली भी रह गए हैरान February 15, 2021 at 08:19PM

चेन्नै ऋषभ पंत की विकेटकीपिंग को लेकर अकसर सवाल उठते हैं लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज के दूसरे टेस्ट में उन्होंने विकेट के पीछे शानदार खेल दिखाया है। पंत ने इस टर्न और बाउंस लेती पिच पर ग्लव वर्क दिखाया है। दूसरे दिन उन्होंने एक हाथ से शानदार कैच लपके और चौथे दिन उन्होंने लाजवाब स्टंप किया। पंत ने रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर तेजी से स्टंप कर इंग्लैंड के बल्लेबाज डेन लॉरेंस को आउट किया। लॉरेंस विकेट पर टिककर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 26 रन बनाए। हालांकि इस गेंद पर उनके शॉट सिलेक्शन पर भी सवालिया निशान लगा, लेकिन अश्विन ने समझदारी दिखाते हुए बल्लेबाज को चकमा दिया और वहीं पंत ने विकेट के पीछे उतनी ही चपलता दिखाई। इंग्लैंड की पारी के 26वें ओवर में अश्विन की गेंद पर लॉरेंस ने आगे बढ़कर स्पिन का सामना करने की कोशिश की। लेकिन ने चतुराई दिखाते हुए गेंद को बल्लेबाज की टांगों पर फेंका। पंत विकेट के पीछे बहुत सतर्क थे। उन्होंने गेंद को फौरन कलेक्ट किया। वह हालांकि अपना बैलंस खो बैठे थे लेकिन उन्होंने गिरते हुए स्टंप उड़ा दिए। इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रन का विशाल लक्ष्य है। चौथे दिन लंच तक 7 विकेट पर 116 रन बना लिए हैं। भारत जीत से सिर्फ तीन विकेट दूर है।

किंग्स इलेवन पंजाब का नाम बदला:अब पंजाब किंग्स के नाम से जानी जाएगी प्रिटी जिंटा की टीम, ऑक्शन से रीलॉन्चिंग की भी तैयारी February 15, 2021 at 07:57PM

चेन्नै में अश्विन कर रहे #Pawri, पहले 'पंच', शतक और अब फिर से कमाल February 15, 2021 at 07:51PM

चेन्नैभारतीय ऑफ स्पिनर (Ravichandran Ashwin) ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में अब तक कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 5 विकेट झटके तो वहीं दूसरी पारी में शतक जड़ा। अब चौथे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में भी अश्विन ने कमाल किया और डेनियल लॉरेंस और बेन स्टोक्स को पविलियन की राह दिखाई। अश्विन ने पहले डेनियल लॉरेंस को आउट कर इंग्लैंड को दिन का पहला और पारी का चौथा झटका दिया। डेनियल लॉरेंस (26) को अश्विन ने पारी के 26वें ओवर की पहली ही गेंद पर शिकार बनाया। उन्हें ऋषभ पंत ने स्टंप आउट किया। लॉरेंस ने 53 गेंदों की अपनी पारी में 2 चौके और एक छक्का लगाया। लॉरेंस के आउट होने के बाद जो रूट के साथ पारी को आगे बढ़ाने के लिए बेन स्टोक्स बल्लेबाजी को उतरे लेकिन अश्विन ने उन्हें भी ज्यादा स्कोर नहीं करने दिया। ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (8) को अश्विन ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया और इंग्लैंड का 5वां विकेट 90 के स्कोर पर गिरा। पारी के 38वें ओवर की अंतिम गेंद पर स्टोक्स पविलियन लौटे। उन्होंने 51 गेंदों का सामना किया और कोई बाउंड्री नहीं लगाई। यह अश्विन का दिन का दूसरा और पारी का तीसरा विकेट रहा। अश्विन ने जड़ा शतक अश्विन ने तीसरे दिन सोमवार को इस मैच की दूसरी पारी में अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक जड़ा। अश्विन ने चौके के साथ 134 गेंदों पर शतक पूरा किया। उन्होंने मोईन अली के पारी के 82वें ओवर की 5वीं गेंद पर चौका जड़ा और निजी स्कोर 103 रन पहुंचाया।

South Africa के कप्तान क्विंटन डि कॉक ने 'मेंटल हेल्थ' ब्रेक लिया February 15, 2021 at 07:03PM

जोहान्सबर्ग साउथ अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डि कॉक ने मेडिकल सलाह पर 'मेंटल ब्रेक' लेने का फैसला किया है। वह इस वजह से आने वाले घरेलू टी20 टूर्नमेंट में नहीं खेलेंगे। साउथ अफ्रीका क्रिकेटर्स असोसिएशन के चीफ ऐग्जिक्यूटिव ऐंड्रू ब्रीत्जके ने ईएसपीएनक्रिकइंफो को बताया कि डिकॉक खेल से कुछ सप्ताह का ब्रेक लेंगे। ब्रीत्जके ने कहा, 'साउथ अफ्रीका क्रिकेटर्स असोसिएशन और क्रिकेट साउथ अफ्रीका उन्हें इस प्रक्रिया में पूरी मदद करेंगे।' डिकॉक, साल 2020 में साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर ऑफ द ईयर रहे थे। वह बीते सप्ताह पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज हारने के बाद लौट आए थे। इस दौरान उनकी कप्तानी को लेकर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। डिकॉक सीमित ओवरों के प्रारूप में साउथ अफ्रीका के नियमित कप्तान हैं। वह फिलहाल इस सीजन के लिए टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने को सहमत हो गए हैं। उन्होंने पिछले महीने ही कहा था कि बायो-बबल में लंबे समय तक रहने से उन्हें काफी दबाव महसूस होने लगा था।

19410 रन, मुंबई को बनाया चैंपियन... जाफर हैं फर्स्ट क्लास क्रिकेट के सरताज February 15, 2021 at 05:34PM

नई दिल्लीघरेलू क्रिकेट में कई रेकॉर्ड्स अपने नाम रखने वाले दिग्गज बल्लेबाज (Wasim Jaffer) का आज यानी 16 फरवरी 2021 को 43वां जन्मदिन है। जाफर ने अपने अपने दूसरे ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच में तिहरा शतक जड़कर सनसनी मचा दी थी। मुंबई में जन्मे वसीम जाफर ने घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन किया और अपनी कप्तानी में मुंबई को रणजी ट्रोफी चैंपियन बनाया। उन्होंने भारतीय टीम के अलावा इंडिया ए, मुंबई, विदर्भ, वेस्ट जोन और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भी प्रतिनिधित्व किया। फर्स्ट क्लास करियर में 19410 रनवसीम जाफर को यूं ही फर्स्ट क्लास क्रिकेट का सरताज नहीं कहा जाता। उन्होंने 260 मैचों की 421 फर्स्ट क्लास पारियों में कुल 19410 रन बनाए हैं जिसमें 51 शतक और 91 अर्धशतक शामिल हैं। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 314 रन है। 31 टेस्ट मैच खेले, जड़ा एक दोहरा शतकवसीम जाफर ने अपने करियर में 31 टेस्ट मैच खेले और कुल 1944 रन बनाए। उनके नाम 5 शतक दर्ज हैं, जिसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। उन्होंने क्रिकेट के इस लंबे फॉर्मेट में 11 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने 2 वनडे भी खेले लेकिन 10 ही रन बनाए। साल 2008 में उन्होंने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच कानपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला। पढ़ें, टेस्ट मे बेहतर नहीं कर सके जाफरजाफर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में तो कमाल किया लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट में उतने प्रभावी नहीं रहे। उन्होंने साल 2000 में फरवरी में टेस्ट डेब्यू किया, उनसे काफी उम्मीद की गई थी लेकिन एलन डॉनल्ड और शॉन पोलक ने उन्हें संभलने नहीं दिया। उन्हें ओपनिंग का मौका मिला लेकिन वह दोनों पारियों में कुल 10 रन बना पाए। दो बार कप्तानी में मुंबई को रणजी ट्रोफीजाफर ने 2008-09 और 2009-10 में मुंबई को अपनी कप्तानी में रणजी ट्रोफी दिलाई। साथ ही 2010 की शुरुआत में वेस्ट जोन को 16वीं दलीप ट्रोफी भी दिलाई। इसके बाद वह रणजी ट्रोफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने, जिन्होंने अमोल मजुमदार का 8237 रन का रेकॉर्ड वानखेड़े में तोड़ा। पढ़ें, जाफर बने उत्तराखंड के कोच, फिर छोड़ा पद वसीम जाफर संन्यास लेने के बाद उत्तराखंड की घरेलू टीम के कोच बन गए। हालांकि बाद में उन्होंने इस खेल में धर्म को बढ़ावा देने के आरोपों के चलते अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने तमाम आरोपों को खारिज किया और उत्तराखंड क्रिकेट असोसिएशन पर सिलेक्शन में ज्यादा हस्तक्षेप की बात कही।

परंपरागत भारतीय ड्रेस में महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी की तस्वीर वायरल February 15, 2021 at 04:40PM

नई दिल्ली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा ऐक्टिव नजर नहीं आते। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह अधिक लो-प्रोफाइल रहने लगे हैं। पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग के बाद से धोनी परिवार के साथ वक्त गुजार रहे हैं। सोमवार को धोनी की पत्नी साक्षी ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें साझा कीं। एक ग्रुप फोटो में महेंद्र सिंह धोनी के साथ सिंगर और ऐक्टर जैसी गिल और कुछ अन्य दोस्त नजर आ रहे हैं। धोनी ने डिजाइनर कुर्ता-पजामा के साथ मैचिंग ओवरकोट पहना हुआ है। वहीं साक्षी गुलाबी लहंगे में काफी सुंदर नजर आ रही हैं। पिछले साल आईपीएल में चेन्नै सुपर किंग्स का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा था। आईपीएल के इतिहास में पहली बार टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई थी। खराब सीजन के बाद फ्रैंचाइजी ने हरभजन सिंह, मुरली विजय, केदार जाधव और पीयूष चावला आदि को रिलीज कर दिया था। आईपीएल 2021 की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नै में होगी और CSK, जिसके पास 19.90 करोड़ का पर्स है, 7 खिलाड़ी खरीद सकती है। इसमें एक विदेशी खिलाड़ी शामिल है। ऑक्शन से पहले ही धोनी की टीम ने अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने का काम किया है। टीम ने ऑल-कैश डील में राजस्थान रॉयल्स से रॉबिन उथप्पा को ट्रे़ड किया है। इस बीच चेन्नै के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग आईपीएल ऑक्शन के लिए चेन्नै नहीं आएंगे। चेन्नै के सीईओ, काशी विश्वनाथन के अनुसार दोनों टीम के अधिकारियों से वर्चुअली जुड़े रहेंगे और पूरे ऑक्शन में मौजूद रहेंगे।

भारत vs इंग्लैंड, दूसरा टेस्ट @ चेन्नै, चौथे दिन के LIVE अपडेट्स February 15, 2021 at 04:41PM

चेन्नैभारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में आज यानी मंगलवार को चौथे दिन का खेल सुबह साढ़े 9 बजे शुरू होगा। रविचंद्रन अश्विन के शतक और कप्तान विराट कोहली की अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रन का विशाल लक्ष्य रखा है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 53 रन पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। स्टंप्स के समय डेनियल लॉरेंस 19 और कप्ता जो रूट 2 रन पर नाबाद लौटे। तीसरे दिन तक गिरे इंग्लैंड के 3 विकेट अक्षर ने ओपनर डोमिनिक सबली तो अश्विन ने रोरी बर्न्स को पविलियन की राह दिखा दी है। बर्न्स 25 रन बनाकर आउट हुए वहीं सिबली ने 3 रन का योगदान दिया। जैक लीच को अक्षर ने खाता खोले बगैर पविलियन की राह दिखाई। अश्विन ने जड़ा शतक अश्विन की गजब पारी, जड़ा टेस्ट करियर का 5वां शतक। अश्विन ने चौके के साथ 134 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का 5वां शतक पूरा किया। अश्विन ने मोईन अली के पारी के 82वें ओवर की 5वीं गेंद पर चौका जड़ा और निजी स्कोर 103 रन पहुंचाया। विराट कोहली की फिफ्टीटीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने स्पिनर मोईन अली के पारी के 55वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लिया और अपने टेस्ट करियर का 25वां अर्धशतक पूरा किया। इंग्लैंड की पहली पारी 134 रन पर सिमटी अश्विन के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत के खिलाफ इंग्लैंड टीम अपनी पहली पारी में मात्र 134 रन ही बना सकी। भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए थे और इस तरह पहली पारी में मेजबानों को 195 रन की बढ़त हासिल हुई। अश्विन ने ब्रॉड को आउट कर इंग्लैंड की पारी समेट दी। ब्रॉड 2 गेंद खेलकर खाता भी नहीं खोल सके। इंग्लैंड के लिए विकेटकीपर बेन फॉक्स ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। उनके अलावा ओली पोप ने 22, बेन स्टोक्स ने 18 और डॉम सिबली ने 16 रन का योगदान दिया। अश्विन ने 43 रन देकर 5 विकेट लिए। पेसर ईशांत शर्मा और अक्षर पटेल को 2-2 विकेट मिले जबकि सिराज ने भारत में अपने पहले टेस्ट में एक विकेट लिया। भारत ने पहली पारी में बनाए 329 रनसीरीज में 0-1 से पीछे चल रहे भारत ने पहली पारी में 329 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत दूसरे दिन 77 गेंदों पर 58 रन बनाकर नाबाद लौटे। ओली स्टोन ने कुलदीप यादव के रूप में भारत को 9वां झटका दिया। कुलदीप 15 गेंद खेलने के बावजूद खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद दूसरी ही गेंद पर मोहम्मद सिराज को बेन फोक्स के हाथों कैच करा भारतीय पारी का अंत किया। सिराज ने 4 रन का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से मोईन अली ने सर्वाधिक 4 जबकि ओली स्टोन ने 3 विकेट चटकाए। जैक लीच ने दो और जो रूट ने एक विकेट लिया।

इंग्लैंड के सामने 482 रन का लक्ष्य:भारत में अब तक सबसे बड़ा 387 रन का टारगेट ही चेज हो सका है, एशिया में टेस्ट की चौथी पारी में 413 रन ही सबसे बड़ा स्कोर February 15, 2021 at 03:26PM

भास्कर इंटरव्यू:37 गेंद पर शतक जड़ने वाले केरल के अजहरुद्दीन धोनी की तरह गोलकीपिंग करते थे, क्रिकेट में आते ही विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी मिली February 15, 2021 at 03:00PM

भास्कर एक्सप्लेनर:IPL ऑक्शन में कौन आएगा, यह सिर्फ परफॉर्मेंस से तय नहीं होता; सिफारिश से लेकर बैकडोर एंट्री तक, जानें कैसे शॉर्टलिस्ट होते हैं क्रिकेटर? February 15, 2021 at 02:38PM

India vs England: रविचंद्रन अश्विन की गजब पारी, शानदार सेंचुरी जड़कर बनाया कीर्तिमान February 15, 2021 at 12:01AM

भारत का स्कोर छह विकेट पर 106 रन था जब विराट कोहली का साथ देने रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर आए। उन्होंने पहले विराट कोहली के साथ मिलकर 96 रन जोड़े और फिर कोहली के आउट होने के बाद भारतीय पारी को आगे ले गए। इसके साथ ही अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाया। उन्होंने 106 रन बनाए। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 286 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रन का लक्ष्य है।

Ravichandran Ashwin Century: रविचंद्रन अश्विन ने चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर शानदार सेंचुरी लगाई। यह उनके टेस्ट करियर की पांचवीं सेंचुरी है। चेन्नै अश्विन का घरेलू मैदान है और इस मैदान पर शतक लगाकर वह काफी खुश महसूस कर रहे होंगे। यह तीसरा मौका था जब अश्विन ने किसी टेस्ट मैच में पारी में पांच विकेट और शतक बनाने का कारनामा किया हो। वह सबसे ज्यादा बार ऐसा करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।


India vs England: रविचंद्रन अश्विन की गजब पारी, शानदार सेंचुरी जड़कर बनाया कीर्तिमान

भारत का स्कोर छह विकेट पर 106 रन था जब विराट कोहली का साथ देने रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर आए। उन्होंने पहले विराट कोहली के साथ मिलकर 96 रन जोड़े और फिर कोहली के आउट होने के बाद भारतीय पारी को आगे ले गए। इसके साथ ही अश्विन ने अपने टेस्ट करियर का पांचवां शतक लगाया। उन्होंने 106 रन बनाए। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 286 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 482 रन का लक्ष्य है।



India vs England: 'विराट कोहली की 27 सेंचुरी, कइयों पर भारी है यह हाफ सेंचुरी' February 14, 2021 at 10:38PM

चेन्नै दूसरी पारी, 62 रन और 149 गेंद। (Virat Kohli) जब आउट होकर पविलियन लौटे तो स्कोरकार्ड यही नंबर दिखा रहा था। कैप्टन कोहली जिस तरह सकारात्मक होकर बल्लेबाजी करते हैं उसे देखते हुए यह आंकड़ा काफी अलग नजर आता है। और हो भी क्यों न परिस्थितियां जो अलग थीं और कोहली को ऐसा खेलने की दरकार थी। इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नै में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है। लेकिन तीसरे दिन की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं थी। दूसरे दिन भारत दूसरी पारी में 3 विकेट पर 54 रन के स्कोर पर वापस लौटा था लेकिन तीसरे दिन इस स्कोर में 11 रन जुड़ते-जुड़ते तीन बल्लेबाज पविलियन लौट चुके थे। 1 रन ही जुड़ा था कि पहले चेतेश्वर पुजारा रन आउट हुए और फिर इसी स्कोर पर रोहित शर्मा भी चले गए। पढ़ें, कोहली ने अभी खाता भी नहीं खोला था। जब अजिंक्य रहाणे से पहले ऋषभ पंत बल्लेबाजी करने आए तो साफ हो गया कि टीम की कोशिश तेजी से रन बनाने की है लेकिन वह भी 8 रन बनाकर चलते बने। पिच टर्न हो रही थी। बहुत ज्यादा। हर गेंद पर धूल उड़ रही थी। बल्लेबाजी आसान नहीं थी और ऐसा लग रहा था कि दूसरी पारी में भारत कम स्कोर पर निपट जाएगा और मैच रोमांचक हो सकता है। लेकिन यहीं से कोहली ने दिखाना शुरू किया कि आखिर क्यों उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहा जाता है। कोहली ने अपना जज्बा दिखाना शुरू किया। स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ उनकी मजबूत तकनीक सामने आई। वह गेंद की पिच पर जा रहे थे और हल्के हाथ से गेंद को खेल रहे थे। कॉमेंटरी के दौरान महान बल्लेबाज सुनील गावसकर बता रहे थे कि किस तरह कोहली मोईन अली को खेलते हुए ऑफ स्टंप के बाहर जा रहे थे क्योंकि ऑफ स्पिनर की गेंद उनके लिए टप्पा लगने के बाद अंदर आएगी वहीं बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच के लिए वह थोड़ा सा ओपन होकर खेल रहे थे ताकि गेंद को खेलने का ज्यादा रूम उनके पास हो। कोहली रक्षात्मक थे लेकिन बैकफुट पर नहीं। खराब गेंदों को चूक नहीं रहे थे लेकिन पूरी कोशिश इस बात की थी कि कहीं पहली पारी में कमाई गई 195 रन की बढ़त का फायदा न गंवा बैठे। वह टिके रहे और रन बनाते रहे। उन्हें साथ मिला रविचंद्रन अश्विन का। अश्विन के साथ सातवें विकेट के लिए 96 रन की साझेदारी की। कोहली की यह हाफ सेंचुरी कितनी मायने रखती है इसका अंदाजा क्रिकेट कॉमेंटेटर हर्षा भोगले के इस ट्वीट से लगाया जा सकता है। भोगले कहते हैं कि कोहली ने 27 टेस्ट सेंचुरी लगाई होंगी लेकिन मेरे मन में कोई संदेह नहीं कि यह हाफ सेंचुरी उनमें से कई पर भारी होगी। यह शानदार बल्लेबाजी है। हाईऐस्ट क्लास की। ऐसी पिच पर जिस पर रन बनाना तो दूर की बात यहां तक कि टिकना भी काफी मुश्किल है ऐसे विकेट पर कोहली दोनों काम करते हैं। पूरा पैर बाहर निकालकर गेंद को पिच के समानंतर खेलते हैं और मौका मिलने पर पीछे जाकर उसे कट या पुल भी करते हैं। साफ है कोहली हालात के हिसाब से खेलते रहे। स्पिन गेंदबाजी खेलने की बात हो तो वीवीएस लक्ष्मण का नाम चोटी के बल्लेबाजों में आता है। कलाई के जादूगर बल्लेबाज ने भी कोहली की पारी को सराहा। उन्होंने ट्वीट किया, 'कई बार चुनौतीपूर्ण हालात में लगाई गई हाफ सेंचुरी आपको सपाट पिच पर लगाए गए 200 से ज्यादा संतुष्टि देता है। मुझे पूरा यकीन है कि यह पारी विराट कोहली के लिए कुछ ऐसी ही होगी। इस टर्निंग ट्रैक पर यह पारी वाकई शानदार है।'

अश्विन ने सर हेडली की बराबरी की:छठी बार एक टेस्ट में 5 विकेट और फिफ्टी लगाई; रिकॉर्ड तोड़ने पर भज्जी से भी माफी मांगी February 14, 2021 at 10:40PM

'विराट की यह पारी तो कई शतकों पर भारी'... चेन्नै टेस्ट में कैप्टन कोहली के संयम पर फिदा दिग्गज February 14, 2021 at 10:17PM

दिग्गज माइकल वॉन ने जहां विराट के अर्धशतक और संयम की तारीफ की तो हर्षा भोगले ने इसे कई शतकों पर भारी माना। हर्षा भोगले ने लिखा कि विराट कोहली ने 27 टेस्ट शतक जडे़ हैं लेकिन यह अर्धशतक वह उनमें से कई पर भारी मान सकते हैं।

टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli in Chennai Test) ने चेन्नै में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में संयम दिखाते हुए शानदार अर्धशतक जड़ा। इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन, मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले ने भी उनकी तारीफ की।


IND vs ENG: 'विराट की यह हाफ सेंचुरी तो कई शतकों पर भारी'.. कैप्टन कोहली की सोशल मीडिया पर दिग्गजों ने की तारीफ

दिग्गज माइकल वॉन ने जहां विराट के अर्धशतक और संयम की तारीफ की तो हर्षा भोगले ने इसे कई शतकों पर भारी माना। हर्षा भोगले ने लिखा कि विराट कोहली ने 27 टेस्ट शतक जडे़ हैं लेकिन यह अर्धशतक वह उनमें से कई पर भारी मान सकते हैं।



विराट ने चेन्नै टेस्ट में जड़ा अर्धशतक
विराट ने चेन्नै टेस्ट में जड़ा अर्धशतक

विराट कोहली ने चेन्नै टेस्ट की दूसरी पारी में 62 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 149 गेंदों पर 7 चौके लगाए। इस पारी में उनका स्ट्राइक रेट 41 के करीब रहा। उन्होंने संयमित अंदाज में खेलते हुए टीम को 200 के पार भी पहुंचाया। वह टीम के 7वें विकेट के तौर पर 202 के स्कोर पर पविलियन लौटे।



<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">He may not get a 100 but this <a href="https://twitter.com/imVkohli?ref_src=twsrc%5Etfw">@imVkohli</a> innings has been an masterclass on this pitch ... its already 100 balls of batting that all coaches should show players on how to play on a Beach ... <a href="https://twitter.com/hashtag/INDvsENG?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#INDvsENG</a></p>&mdash; Michael Vaughan (@MichaelVaughan) <a href="https://twitter.com/MichaelVaughan/status/1361208244258103302?ref_src=twsrc%5Etfw">February 15, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Virat Kohli has 27 test centuries but I have little doubt he will value this half century higher than many of those. This is batting mastery. Of the highest class.</p>&mdash; Harsha Bhogle (@bhogleharsha) <a href="https://twitter.com/bhogleharsha/status/1361210366689112074?ref_src=twsrc%5Etfw">February 15, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">He’s the greatest batter in the game of cricket playing right now - <a href="https://twitter.com/imVkohli?ref_src=twsrc%5Etfw">@imVkohli</a>! <br /><br />England didn’t pick their best team so can’t complain. <br /><br />Missing Jimmy, BIG TIME!</p>&mdash; Kevin Pietersen🦏 (@KP24) <a href="https://twitter.com/KP24/status/1361210956991369216?ref_src=twsrc%5Etfw">February 15, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">.<a href="https://twitter.com/imVkohli?ref_src=twsrc%5Etfw">@imVkohli</a> may have not scored a century, but for sheer technical certitude on a dicey pitch, this knock was masterclass</p>&mdash; Cricketwallah (@cricketwallah) <a href="https://twitter.com/cricketwallah/status/1361226820893376515?ref_src=twsrc%5Etfw">February 15, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

पाक प्रधानमंत्री ने की टीम इंडिया की तारीफ:इमरान बोले- भारतीय क्रिकेट में जमीनी स्तर पर सुधार हुआ, तभी टीम विदेशों में जीत रही February 14, 2021 at 09:45PM

जातिवाद का मुद्दा:पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह के खिलाफ 8 महीने पुराने मामले में कार्रवाई, ऑनलाइन की थी युजवेंद्र चहल पर आपत्तिजनक टिप्पणी February 14, 2021 at 10:01PM

कल 5 विकेट, आज मुश्किल समय में बने दीवार, अश्विन को अब कौन रोक पाएगा? February 14, 2021 at 09:07PM

नई दिल्लीटीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर () कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। अब तो यह तक कहा जा रहा है कि अश्विन ही 4 मैचों की इस सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज () बन सकते हैं। अश्विन ने चेन्नै में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 23.5 ओवर गेंदबाजी की और बेहद किफायती रहते हुए 43 रन देकर 5 विकेट झटके। वह पहली पारी में भले ही 13 रन बना सके लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने कैप्टन विराट कोहली के साथ तीसरे दिन लंच तक अर्धशतकीय साझेदारी की। देखिए, तीसरे दिन लंच तक भारत ने 6 विकेट खोकर 156 रन बनाए, जिसमें विराट का योगदान 38 रन का रहा तो वहीं अश्विन ने करीब 89 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंदों पर 5 चौकों की मदद से 34 रन बनाए। अश्विन ने इससे पहले अपने टेस्ट करियर में 75 मैच खेले और कुल 386 विकेट झटके हैं। लेफ्ट हैंडर्स के लिए बड़ा खतरा हैं अश्विन34 साल के अश्विन ने इसी सीरीज के दौरान एक खास रेकॉर्ड बनाया जिसके कारण उन्हें बाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए खतरा माना जाता है। अश्विन ने टेस्ट मैचों में 200 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को आउट किया है। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डेविड वॉर्नर को 10 बार, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान कुक और बेन स्टोक्स को 9 बार अपना शिकार बनाया है। घरेलू मैदान पर तो कमाल हैं अश्विनअश्विन घरेलू मैदान पर तो वैसे भी कमाल का प्रदर्शन करते हैं। उन्होंने भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में हरभजन सिंह को पछाड़ दिया है। अश्विन ने चेन्नै में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन अपनी बेहरतीन ऑफ स्पिन से बेन स्टोक्स को आउट करने के बाद हरभजन को पीछे छोड़ा जिनके नाम 28.76 के औसत से 265 विकेट दर्ज हैं। घरेलू मैदान पर अश्विन ने 266 विकेट ले लिए हैं। पहले टेस्ट में भी किया था शानदार प्रदर्शनभारतीय टीम को भले ही सीरीज के पहले टेस्ट मैच में 227 रनों के अंतर से शिकस्त झेलनी पड़ी लेकिन अश्विन ने उस मुकाबले में भी कुल 9 विकेट झटके थे। उन्होंने पहली पारी में 3 और दूसरी पारी में 6 विकेट अपने नाम किए थे। अश्विन ने पहली पारी में 31 रन भी बनाए थे।

अंपायर ने दी विराट को डेंजर एरिया में दौड़ने पर वॉर्निंग, नाराज हुए भारतीय कप्तान February 14, 2021 at 09:48PM

चेन्नै भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England Test Series) सीरीज के दूसरे मैच में पिच पर दौड़ने को लेकर विवाद में फंस गए। तीसरे दिन मैच के पहले सेशन में कोहली को इसके लिए अंपायर नितिन मेनन (Nitin Menon) ने वॉर्निंग (Umpire Warning Menon) भी दी जिस पर कोहली थोड़ा नाराज नजर आए। डेनियल लॉरेंस लंच से पहले का आखिरी ओवर फेंक रहे थे। रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर शॉट खेला। इस गेंद पर तीन रन बने। तीसरे रन के लिए लौटते हुए कोहली, लेग स्टंप से ऑफ स्टंप की ओर भागे। इस दौरान वह पिच पर डेंजर जोन पर आ गए। अंपायर मेनन (Menon) ने इस बारे में कोहली (Kohli) से बात की। अंपायर ने कोहली को डेंजर एरिया (Danger Area of Pitch) में भागने के लिए वॉर्निंग भी दी। कोहली इसके बाद अंपायर से बात करने लगे। वह इस फैसले से थोड़ा निराश नजर आए। अंपायर के फैसले के बाद कोहली बल्लेबाजी करने चले गए और स्लिप में खड़े इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) के साथ बातचीत करने लगे। सीरीज के पहले मैच में कोहली ने अंपायर मेनन से इंग्लैंड के बल्लेबाजों के पिच में दौड़ने पर नाराजगी जाहिर की थी। एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए पहले टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन सोमवार को कोहली को अंपायर से इंग्लैंड के बल्लेबाज द्वारा रन लेने के दौरान पिच में दौड़ने की शिकायत करते हुए देखा गया था।