Friday, April 9, 2021

IPL पर भास्कर पोल:85% फैन्स मानते हैं कि इस बार टूर्नामेंट का टॉप स्कोरर कोई भारतीय बल्लेबाज होगा; अब तक 9 बार विदेशी खिलाड़ियों को मिली है ऑरेंज कैप April 09, 2021 at 07:56PM

हार के बाद बोले मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज क्रिस लिन, हमें छठे बोलर की कमी खली April 09, 2021 at 07:06PM

चेन्नई मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन को लगता है कि छठे गेंदबाज का विकल्प मौजूद नहीं होने के कारण उनकी टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के पहले मैच में हार झेलनी पड़ी। यह मैच बेहद रोमांचक रहा और आरसीबी ने आखिरी गेंद पर 160 रन का लक्ष्य हासिल किया। मुंबई ने पांच गेंदबाजों का उपयोग किया और हार्दिक पंड्या से गेंदबाजी नहीं करवाई। मुंबई की पारी में 35 गेंदों पर 49 रन बनाने वाले लिन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘हमें छठे गेंदबाज की कमी खली। ’ जब उनसे पूछा गया कि हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी नहीं की तो लिन ने संकेत दिया कि इस आलराउंडर के कंधे में दिक्कत है और इसके अलावा यह कार्यभार प्रबंधन का हिस्सा है। लिन ने कहा, ‘मैं स्पष्ट तौर पर नहीं जानता। शायद उनके कंधे में दर्द है। निश्चित तौर पर जब वह गेंदबाजी करता है तो हमारी टीम में अलग तरह का संतुलन पैदा होता है लेकिन मुझे लगता है कि ऐसा ऐहतियात के तौर पर किया गया।’ लिन ने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा को रन आउट करवाने के बाद वह थोड़ा नर्वस थे। उन्होंने कहा, ‘यह खेल का हिस्सा है। हां मैं थोड़ा नर्वस था।’ विकेटकीपिंग सलाहकार किरन मोरे के कोविड-19 परीक्षण में पॉजीटिव पाए जाने के बाद मुंबई की टीम दो दिन तक अभ्यास नहीं कर पाई थी। लिन ने कहा, ‘यदि आप एक तेज गेंदबाज को दो दिन तक कमरे में बंद रखो तो यह बड़ी अजीब स्थिति होती है लेकिन हम इसका बहाना नहीं बना सकते।’

IPL में RCB की जीत:मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा बोले- टीम के लिए चैम्पियनशिप जीतना महत्वपूर्ण; विराट बोले-हर्षल पटेल भविष्य के हमारे डेथ बॉलर April 09, 2021 at 06:58PM

तो अमेरिका में बस गए होते हर्षल पटेल:क्रिकेट में करियर बनाने के लिए भारत में रुके, 2010 में पहली बार बने थे IPL टीम का हिस्सा April 09, 2021 at 06:38PM

मुंबई इंडियंस की हार का एनालिसिस:कप्तान रोहित शर्मा के दो गलत फैसले और 55 गेंदों पर 8 विकेट गंवाना भारी पड़ा April 09, 2021 at 05:24PM

रन आउट होने के बाद रोहित शर्मा के चेहरे की निराशा-वो 8 साल के रेकॉर्ड को नहीं तोड़ पाने की टीस थी.... April 09, 2021 at 05:31PM

चेन्नई के पहले मैच के चौथे ओवर की आखिरी गेंद थी वो। युजवेंद्र चहल की उस गेंद में कुछ खास नहीं था। मिड्ल स्टंप पर गिरी गेंद को क्रिस लिन ने कवर की ओर खेल कर रन लेने के लिए पैर आगे बढ़ाए ही थे कि उनकी नजर विराट कोहली पर पड़ी जो गेंद पकड़ने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे थे। लिन ने अपने पैर वापस खींच लिए, लेकिन नॉन स्ट्राइकर छोर से कप्तान रोहित शर्मा काफी आगे निकल आए थे। लिन ने उन्हें वापस भेजा, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। विराट का थ्रो चहल के हाथों में पहुंचा और रोहित अपने क्रीज की सुरक्षित चाहरीदीवारी में पहुंचते, इससे पहले ही चहल ने गिल्लियां बिखेर दीं। रोहित आउट हो चुके थे और पवेलियन वापस लौटते हुए उनके चेहरे पर निराशा स्पष्ट दिख रही थी। यह केवल उनकी पारी का अंत नहीं था, यह उन उम्मीदों के अंत की शुरुआत भी थी जिसके लिए आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तान हर साल अपनी टीम को तैयार तो करते हैं लेकिन पहले मुकाबले में उनकी तैयारियां अब तक 8 बार नाकाफी साबित हो चुकी थीं। बाद में पता चला कि रोहित की आशंका गलत नहीं थी। आरसीबी के खिलाफ मुकाबला हार कर मुंबई इंडियंस नौवीं बार टूर्नामेंट ओपनर में जीत के साथ शुरुआत करने में असफल रही। रोहित ने तब तक 15 गेंद में 19 रन बनाए थे। वे चहल के इसी ओवर में एक छक्का भी लगा चुके थे। मोहम्मद सिराज की एक-दो गेंदों को छोड़ दें तो रोहित की आंखें जमती दिखाई दे रही थीं। वे शुरुआत में समय ले रहे थे, जैसा कि वो आम तौर पर करते हैं। धीमी शुरुआत के बाद जब उनकी आंखें जम जाती हैं तो हिट मैन के बल्ले से बड़े शॉट्स खुद ही निकलने लगते हैं। इस शुरुआत में भी यही उम्मीद दिख रही थी। लेकिन लिन की खराब कॉलिंग ने उम्मीदों के परवान चढ़ने से पहले ही उन्हें खत्म कर दिया। रोहित की टीम में विस्फोटक बल्लेबाजों की कमी नहीं है। सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, किरन पोलार्ड, पांड्या ब्रदर्स- ये सभी ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी किसी मुकाबले का रुख पलट सकते हैं, लेकिन इनमें से किसी के पास इनिंग बिल्ड करने की वो क्षमता नहीं है, जिसमें रोहित माहिर हैं। रोहित टिके रहते तो मुंबई इंडियंस आसानी से 175-80 के स्कोर तक पहुंच सकती थी। चेन्नई की इस पिच पर शायद यह मैच विनिंग स्कोर होता, लेकिन स्लो स्टार्टर्स के अपने रिकॉर्ड से मुंबई की टीम इस बार भी निजात नहीं पा सकी। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन के लिए आईपीएल 2021 का यह पहला मैच आखिरी भी हो सकता है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ उन्हें मुंबई टीम में जगह केवल इसलिए मिली थी क्योंकि दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक क्वारंटीन की शर्तों को पूरा नहीं कर पाए थे। डिकॉक टीम के अगले मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे और ज्यादा संभावना यही है कि वे लिन की जगह खेलेंगे। रोहित के आउट होने के तक लिन क्रीज में कंफर्टेबल भी नहीं दिख रहे थे। हालांकि, बाद में उन्होंने अपने हाथ खोले और 35 गेंदों में 49 रन की अच्छी पारी खेलकर आउट हुए, लेकिन लेकिन उन्होंने टूर्नामेंट की शायद इससे खराब शुरुआत की उम्मीद नहीं की होगी।

MI vs RCB: आखिरी चार ओवर में यह था रोहित का प्लान, डि विलियर्स ने फेरा पानी April 09, 2021 at 04:19PM

चेन्नई मुंबई इंडियंस की टीम नौवीं बार इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपना पहला मैच नहीं जीत पाई लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने साफ किया कि उनकी टीम इससे निराश नहीं है क्योंकि ‘चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण है, पहला मैच नहीं।’ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से दो विकेट की हार के बाद रोहित ने कहा, ‘चैंपियनशिप जीतना महत्वपूर्ण है, पहला मैच नहीं। बहुत अच्छा मुकाबला रहा। हमने उन्हें आसानी से नहीं जीतना दिया। हालांकि हम अपने स्कोर से खुश नहीं थे। हमने 20 रन कम बनाए।’ मुंबई ने पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने पर नौ विकेट पर 159 रन बनाए। हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने 27 रन देकर पांच विकेट लेकर उसे बड़ा स्कोर बनाने से रोका। आरसीबी ने एबी डि विलियर्स (AB De Villiers) के 48 रन की मदद से आठ विकेट पर 160 रन बनाकर जीत से आगाज किया। रोहित (Rohit) ने कहा, ‘हमने कुछ गलतियां कीं लेकिन ऐसा होता है। हमें उन्हें भूलकर आगे बढ़ना होगा। पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी और हमें अगले कुछ मैचों में इस पर सोचना होगा।’ रोहित ने कहा कि वह आखिरी चार ओवर में डि विलियर्स को आउट करना चाहते थे। उन्होंने कहा, ‘जब आखिरी चार ओवर बचे थे तब हम डि विलियर्स को आउट करना चाहते थे। इसी कारण से हम बुमराह और बोल्ट से गेंदबाजी करवा रहे थे लेकिन हम सफल नहीं हो पाए।’ आरसीबी के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि जीत से आगाज करना महत्वपूर्ण है और उनके पास कई विकल्प होने के कारण वे मैच में वापसी करने में सफल रहे। कोहली ने कहा, ‘पिछली बार भी हमने पहला मैच जीता था। अपनी टीम का आकलन करने के लिए मजबूत टीम के खिलाफ खेलना महत्वपूर्ण है। हर किसी ने अपना योगदान दिया। हमारे पास कई विकल्प थे जिससे हम वापसी करने में सफल रहे।’ उन्होंने कहा, ‘पहली पारी में पिच अच्छी लग रही थी लेकिन बाद में गेंद रुककर बल्ले पर आ रही थी। इसलिए साझेदारी महत्वपूर्ण थी। यह मैदान वैसा नहीं है जिस पर आप जब चाहो शॉट लगा सकते हो।’ आरसीबी की जीत के नायक डि विलियर्स ने कहा कि उनकी टीम जानती थी कि इस पिच पर 160 रन का लक्ष्य हासिल करना आसान नहीं होगा। डिविलियर्स ने कहा, ‘मैच बेहतरीन था। हम जानते थे कि यह बल्लेबाजी के लिए आसान पिच नहीं है और यह उन विकेटों में शामिल है जो मैच आगे बढ़ने के साथ कड़ा होता जा रहा था। इसलिए हम जानते थे कि यदि हम आखिरी गेंद तक मैच खींचने में सफल रहे तो हमारे पास मौका रहेगा। ’ मैन ऑफ द मैच हर्षल पटेल ने कहा, ‘जब आरसीबी ने मुझे लिया तो बताया कि मैं उनकी योजना का हिस्सा हूं। मैं बहुत खुश हूं कि मैं उनके भरोसे पर खरा उतरा। मुझे पता नहीं था कि मैं मुंबई के खिलाफ पांच विकेट लेने वाला पहला गेंदबाज हूं। मैंने पहली बार पांच विकेट लिये और वह भी मुंबई के खिलाफ हासिल किये इसलिए यह विशेष है। ’

IPL में CSK Vs DC फैंटेसी गाइड:दिल्ली के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज और चेन्नई के ऑलराउंडर्स-गेंदबाज दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट April 09, 2021 at 03:42PM

फोटोज में देखें MI vs RCB मैच का रोमांच:मैक्सवेल ने 2018 के बाद पहली बार IPL में छक्का जड़ा; 6 फिट 8 इंच लंबे जेमिसन की यॉर्कर पर क्रुणाल का बैट टूटा April 09, 2021 at 02:33PM

CSK Vs DC मुकाबला आज:धोनी के अनुभव और पंत के युवा जोश की टक्कर, चेन्नई के बल्लेबाजों के पास मैच प्रैक्टिस की कमी April 09, 2021 at 02:33PM

IPL ओपनर में 3 करोड़पति खिलाड़ी:कमाई में 100 करोड़ रु. क्लब में शामिल विराट, रोहित और डिविलियर्स खेल रहे मैच; CSK के कप्तान धोनी इस लिस्ट में सबसे आगे April 09, 2021 at 05:24AM

कोहली और चहल का कमाल, IPL में 36वीं बार रोहित शर्मा ने दोहराई 'गलती' April 09, 2021 at 04:57AM

चेन्नईरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र का पहला मैच खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई को कप्तान रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें रही होंगी, लेकिन वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। वह महज 19 रन बनाकर रन आउट हुए। यही नहीं, आईपीएल इतिहास में यह रेकॉर्ड 36वां मौका था जब रोहित किसी रन आउट मामले में शामिल रहे। रेकॉर्ड लिस्ट पर नजर डालें तो वह इस दौरान 11 बार खुद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए हैं, जबकि 25 बार उनका पार्टनर रन आउट का शिकार हुआ। मैच में चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर युजवेंद्र चहल को कवर और कवर पॉइंट पर खेलकर क्रिस लिन तेजी से रन जुटाना चाहते थे, लेकिन जब उन्होंने फील्डिंग पोजिशन पर तेज तर्रार फील्डर माने जाने वाले विराट कोहली को देखा तो वापस लौट पड़े। दूसरी ओर, आधी पिच तक पहुंच चुके रोहित के पास कोई मौका नहीं था। विराट कोहली के सटीक थ्रो पर युजवेंद्र चहल ने गिल्लियां बिखेर दीं। रोहित 15 गेंदों में एक चौका और एक छक्का की मदद से 19 रन बनाकर लौटे। इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस छठे खिताब के लिए अभियान की शुरुआत कर रही है जबकि विराट कोहली की कप्तानी में आरसीबी एक बार फिर पहले खिताब के लिए दांव लगाएंगे। टीमें..मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, मारुति जानसन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), रजत पाटीदार, एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, डैनियल क्रिश्चियन, वॉशिंगटन सुंदर, काइल जैमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल

कौन हैं IPL डेब्यू करने वाले मार्को जेंसन:6 फिट 8 इंच लंबा है साउथ अफ्रीका का यह तेज गेंदबाज, 3 साल पहले 20 साल के मार्को ने कोहली को किया था परेशान April 09, 2021 at 04:52AM

आईपीएल के पहले मुकाबले में आरसीबी के गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने पूरी की 'सेंचुरी' April 09, 2021 at 04:50AM

चेन्नै मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Mumbai Indians vs Royal Challengers) के बीच मुकाबले से शुक्रवार को आईपीएल 2021 (IPL 2021) की शुरुआत हुई। बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी। इसके साथ ही लगभग दो साल बाद आईपीएल की देश में वापसी हो गई। आरसीबी (RCB) की ओर से अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र (Yuzvendra Chahal) चहल अपना 100वां मैच खेल रहे हैं। चहल के टी20 करियर का ये ओवरऑल 200वां मैच है। चहल ने इससे पहले 99 आईपीएल मैच में 121 विकेट चटकाए हैं। आईपीएल के 13 साल के इतिहास में सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों में चहल 9वें नंबर पर हैं। इस दौरान चहल का बेस्ट प्रदर्शन 25 रन देकर चार विकेट है वहीं उनकी इकोनॉमी 7.68 रही है। चहल आईपीएल में आरसीबी के अहम गेंदबाज हैं। आरसीबी टीम अब तक खिताब से दूर रही है। ऐसे में बैंगलोर की कोशिश इस बार खिताब जीतने की होगी। आरसीबी टीम में कोहली के अलावा दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (Ab de Villiers) के अलावा ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) भी हैं। आरसीबी ने आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में मैक्सवेल को अपने साथ जोड़ा था।

IPL 2021: मुंबई इंडियंस vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, देखें मैच का लाइव स्कोरकार्ड April 09, 2021 at 02:55AM

फैंस का इंतजार खत्म हो गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र का आगाज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच आज चेन्नई में खेला जा रहा है।

MI vs RCB: पहले मैच में रोहित-विराट में 'जंग', ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग-XI April 09, 2021 at 03:34AM

चेन्नईइंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र का ओपनिंग मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई में खेला जा रहा है। मैच में IPL 2021: ओपनिंग मैच में बैंगलोर ने मुंबई के खिलाफ टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी है। मुंबई के लिए क्रिस लिन खेल रहे हैं। यूएई की जमीन पर पिछले साल नवंबर में आईपीएल के तेरहवें सीजन में भी चैंपियन बनी मुंबई इंडियंस टीम इस लीग में सबसे ज्यादा पांच बार की विजेता है। विराट बनाम रोहितआरसीबी की कमान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के हाथों में है, तो उनके उपकप्तान रोहित शर्मा के हाथों में मुंबई इंडियंस की बागडोर है जो इस टीम को रेकॉर्ड पांच बार आईपीएल खिताब दिलाकर लीग के सबसे कामयाब कप्तान हैं। 5 बार खिताब जीत चुकी है MIरोहित ने 2013, 2015, 2017, 2019 और पिछले साल 2020 में टीम को चैंपियन बनाया जो उनकी सफलता की कहानी कहता है। एक बल्लेबाज के तौर पर 'हिटमैन' रोहित पिछले कुछ अर्से से क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में सबसे कामयाब बल्लेबाजों में शुमार हैं। टीमें मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मार्को जेनसन, जसप्रीत बुमराह, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली (कप्तान ), रजत पाटीदार, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, काइल जेमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल।

मुंबई vs बैंगलोर पहला मैच, यहां देखें लाइव अपडेट्स & स्कोर April 09, 2021 at 03:08AM

चेन्नै रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2021 के पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। यह मुकाबला चेन्नै के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन) रोहित शर्मा (कप्तान), क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, मार्को जानसेन, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमरा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग इलेवन) विराट कोहली (कप्तान ), रजत पाटीदार, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल क्रिस्टियन, वॉशिंगटन सुंदर, काइल जेमीसन, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल। यूएई की जमीन पर पिछले साल नवंबर में आईपीएल के ते 13वें सीजन में चैंपियन बनी मुंबई इंडियंस टीम इस लीग में सबसे ज्यादा पांच बार की विजेता है। एक के बाद एक खिताब जीतने वाली यह टीम हांलाकि पहले मैच में न जाने क्यों गच्चा खा जाती है। हेड टू हेड ऐसा रेकॉर्ड कुल मैच 27 मुबई जीती 17 बैंगलोर जीती 10 वेन्यू: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई पिच: चेन्नई की पिच टर्न के लिए मशहूर रही है जहां स्पिनर का बोलबाला रहा है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर 160 से 170 के बीच स्कोर करती है तो उसकी जीत लगभग तय है।

बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले से पहले मुंबई इंडियंस ने गणपति बप्पा को किया याद April 09, 2021 at 02:23AM

नई दिल्ली रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम और विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच मुकाबले से आज आईपीएल 2021 (IPL 2021) का आगाज होगा। मुंबई टीम खिताबी हैट्रिक के इरादे से मौजूदा सीजन में उतर रही है वहीं आरसीबी को अब भी अपने पहले खिताब की तलाश है। मुंबई इंडियंस (MI) फ्रैंचाइजी ने इस मुकाबले के शुरू होने से कुछ घंटे पहले अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें मुंबई के लगभग सभी खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan), रोहित शर्मा , पंड्या ब्रदर्स, कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) सहित पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के बैकग्राउंड में गणपति बप्पा का फेमस सॉन्ग बज रहा है। मुंबई इंडियंस ने वीडियो का कैप्शन लिखा, ' बोलो गणपति बप्पा...।' टी20 में सबसे कामयाब कप्तानों में शुमार रोहित शर्मा रोहित शर्मा मुंबई को रेकॉर्ड पांच बार आईपीएल खिताब दिलाकर लीग के सबसे कामयाब कप्तान हैं। रोहित ने 2013, 2015, 2017, 2019 और पिछले साल 2020 में टीम को चैंपियन बनाया जो उनकी सफलता की कहानी कहता है। एक बल्लेबाज के तौर पर 'हिटमैन' रोहित पिछले कुछ अर्से से क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में सबसे कामयाब बल्लेबाजों में शुमार हैं। मुंबई ने यूएई में दिल्ली को हराकर जीता था खिताब मुंबई ने यूएई में आयोजित आईपीएल 2020 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर रेकॉर्ड 5वीं बार इस ट्रोफी पर कब्जा किया था। रोहित की अगुआई वाली मुंबई टीम में स्टार खिलाड़ियों का जमावड़ा है। हर बार की तरह इस बार भी मुंबई खिताब की प्रबल दावेदारों में शुमार है।

'ब्लॉकबस्टर' मैच में पोलार्ड लगाएंगे 'छक्कों' की डबल सेंचुरी, विराट के क्लब में होगी एंट्री April 09, 2021 at 01:34AM

नई दिल्ली दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL 2021) के 14वें एडिशन के शुरू होने में कुछ ही घंटे बचे हैं। लीग की शुरुआत मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore) के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबले से होगी। मुंबई और बैंगलोर में स्टार खिलाड़ियों की भरमार दोनों टीमों में स्टार खिलाड़ियों की भरमार है। विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली आरसीबी में जहां खुद कप्तान कोहली (Virat Kohli) और एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) सहित ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) जैसे खिलाड़ी हैं वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुआई वाली टीम में रोहित के अलावा हार्दिक पंड्या, कायरन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह जैसे सितारे हैं। पोलार्ड पर रहेगी नजर मुंबई और आरसीबी मुकाबले में सबकी नजरें कैरेबियाई बल्लेबाज कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) पर होगी जो 2 छक्के जड़ते ही क्रिस गेल (Chris Gayle), डि विलियर्स, महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni), रोहित और कोहली के क्लब में शामिल हो जाएंगे। पोलार्ड ने अब तक 164 आईपीएल मैचों में कुल 198 छक्के लगाए हैं। 33 वर्षीया पोलार्ड आईपीएल में 200 छक्के पूरे करने से सिर्फ 2 सिक्स दूर हैं। यदि पोलार्ड आज के मैच में 2 छक्के लगा देते हैं तो वह आईपीएल में 200 या इससे अधिक छक्के जड़ने वाले ओवरऑल छठे खिलाड़ी बन जाएंगे। गेल के नाम आईपीएल में 349 जबकि डिविलियर्स के नाम 235 छक्के दर्ज हैं। चेन्नै के कप्तान धोनी ने 216, रोहित ने 213 और कोहली ने 201 छक्के लगाए हैं। आईपीएल 2020 सीजन के में पोलार्ड ने 16 मैचों में कुल 22 छक्के लगाए थे। इस विंडीज ऑलराउंडर ने कुल 268 रन बनाए थे। इस दौरान उनका औसत 54 से अधिक का रहा था। ऑलराउंडर पोलार्ड बना सकते हैं ये रेकॉर्ड आईपीएल 2021 में पोलार्ड कई रेकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। इस टी20 लीग में पोलार्ड 200 चौकों से सिर्फ चार चौके दूर हैं। यदि पोलार्ड आईपीएल में 7 विकेट और हासिल कर लेते हैं तो उनके टी20 क्रिकेट में 300 विकेट पूरे हो जाएंगे। इसके साथ ही पोलार्ड टी20 क्रिकेट में 300 प्लस विकेट और 5000 प्लस रन बनाने वाले ओवरऑल चौथे ऑलराउंडर बन जाएंगे। इससे पहले ड्वेन ब्रावो, शाकिब अल हसन और आंद्रे रसेल यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। 10 कैच लपकते ही पोलार्ड के आईपीएल में 100 कैच हो जाएंगे वहीं 25 चौके जड़ते ही ओवरऑल टी20 क्रिकेट में उनके 700 चौके भी पूरे हो जाएंगे।

पिछले 8 सीजन से मुंबई की किस्मत दे रही धोखा, क्या आज तोड़ पाएगी पहले मैच का हौव्वा April 09, 2021 at 01:09AM

नई दिल्लीफैंस का इंतजार खत्म होने को है। कुछ ही देर में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2021 सत्र का आगाज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच के साथ हो जाएगा। यूएई की जमीन पर पिछले साल नवंबर में आईपीएल के तेरहवें सीजन में भी चैंपियन बनी मुंबई इंडियंस टीम इस लीग में सबसे ज्यादा पांच बार की विजेता है। एक के बाद एक खिताब जीतने वाली यह टीम हांलाकि पहले मैच में न जाने क्यों गच्चा खा जाती है। क्या पहला मैच जीत पाएगी मुंबई?दरअसल, 8 साल- जी साल 2013 से लगातार मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मैच हारती रही है। टूर्नामेंट की खराब शुरुआत के बावजूद वह टूर्नामेंट में आगे चलकर अच्छा खेलती रही है। इस साल उसका पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ है। और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित शर्मा की कप्तानी वाली यह टीम पहला मैच हारने के अपने सिलसिले को तोड़ पाएगी। विराट बनाम रोहितआरसीबी की कमान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के हाथों में है, तो उनके उपकप्तान रोहित शर्मा के हाथों में मुंबई इंडियंस की बागडोर है जो इस टीम को रेकॉर्ड पांच बार आईपीएल खिताब दिलाकर लीग के सबसे कामयाब कप्तान हैं। रोहित ने 2013, 2015, 2017, 2019 और पिछले साल 2020 में टीम को चैंपियन बनाया जो उनकी सफलता की कहानी कहता है। एक बल्लेबाज के तौर पर 'हिटमैन' रोहित पिछले कुछ अर्से से क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट में सबसे कामयाब बल्लेबाजों में शुमार हैं। हेड टू हेड ऐसा रेकॉर्ड
  • कुल मैच 27
  • मुबई जीती 17
  • बैंगलोर जीती 10
वेन्यू: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई पिच: चेन्नई की पिच टर्न के लिए मशहूर रही है जहां स्पिनर का बोलबाला रहा है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम अगर 160 से 170 के बीच स्कोर करती है तो उसकी जीत लगभग तय है। संभावित प्लेइंग XI मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, नाथन कुल्टर नील, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमरा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद अजहरुद्दीन, डैन क्रिस्टियन, काइल जेमीसन, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल।

राहुल द्रविड़ के गुस्से वाला वीडियो देखकर चौक गए फैंस, कप्तान कोहली ने कहा- ये अंदाज तो कभी नहीं देखा April 09, 2021 at 12:49AM

नई दिल्ली भारतीय टीम की दीवार कहे जाने वाले पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। दरअसल, राहुल द्रविड़ एक विज्ञापन में बेहद गुस्से में नजर आ रहे हैं। वो इतने गुस्से में दिख रहे हैं कि अपने बैट से कार का साइड मिरर भी तोड़े दे रहे हैं। उनके इस विज्ञापन की बहुत चर्चा हो रही है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी उनका वीडियो शेयर किया है। कप्तान कोहली ने राहुल द्रविड़ का ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि राहुल भाई का ये अंदाज कभी नहीं देखा। इसके साथ ही कोहली ने हंसते हुए इमोजी शेयर किया है। राहुल द्रविड़ को मैदान के बाहर और अंदर कभी लोगों ने गुस्से में नहीं देखा। वो हमेशा शांत स्वभाव में रहते हैं। क्रिकेट अगर जेंटलमैन का गेम है तो राहुल द्रविड़ जैसे खिलाड़ी इसे सही साबित करते हैं। राहुल द्रविड़ के इस नए विज्ञापन ने सबको चौंका दिया है। द्रविड़ का गुस्सा भी उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है। विज्ञापन में आप देख सकते हैं किस तरह राहुल द्रविड़ रोड पर चल रहे लोगों से पंगा ले रहे हैं, एक बार तो वह इतना आक्रामक हो जाते हैं कि सीट के पीछे रखे बल्ले से गाड़ियों पर तोड़-फोड़ करने लगते हैं।

CSK vs DC: चेन्नई और दिल्ली के मुकाबले में ‘चेले’ पंत और गुरू ‘धोनी’ के बीच होगी टक्कर April 08, 2021 at 09:50PM

मुंबईऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स शनिवार को आईपीएल के मैच में जब आमने सामने होंगी तो यह मुकाबला ‘एक युवा शार्गिद और उसके उस्ताद’ का भी होगा। दिल्ली की टीम यूएई में खेले गए पिछले सत्र में उपविजेता रही थी। इस बार खिताब जीतने के सपने को पूरा करने के लिए उसका लक्ष्य जीत के साथ शुरुआत करने का होगा। तीन बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स पिछले साल आठ टीमों में सातवें स्थान पर रही। उस खराब प्रदर्शन को भुलाने के लिए आईपीएल की धुरंधर टीम जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। चोटिल श्रेयस अय्यर की गैर मौजूदगी में कप्तानी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने हाल ही में कहा था कि वह पहले मैच में धोनी से अब तक मिली सारी सीख का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने कहा था, ‘बतौर कप्तान मेरा पहला मैच माही भाई के खिलाफ है। मेरे लिए यह अच्छा अनुभव होगा क्योंकि मैने उनसे बहुत कुछ सीखा है। मैं अपने अनुभव और उनसे मिली सीख का पूरा इस्तेमाल करूंगा।’ दिल्ली के पास शिखर धवन, पृथ्वी साव, अजिंक्य रहाणे, स्टीव स्मिथ और पंत जैसे बल्लेबाज हैं। धवन (618) पिछले आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर थे। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में वनडे सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया। साव ने विजय हजारे ट्रोफी में 827 रन बनाए और ऐसी संभावना है कि वह धवन के साथ पारी का आगाज करेंगे। कप्तान पंत शानदार फॉर्म में हैं और ऑस्ट्रेलिया तथा इंग्लैंड के खिलाफ ‘मैच विनर’ साबित हुए। दिल्ली के पास मार्कस स्टोइनिस, शिमरन हेटमायर और सैम बिलिंग्स जैसे हरफनमौला भी हैं लेकिन टीम संयोजन बड़ी चुनौती होगा क्योंकि अंतिम एकादश में चार विदेशी खिलाड़ी ही हो सकते हैं। गेंदबाजी में उनके पास ईशांत शर्मा, कागिसो रबाडा, उमेश यादव, क्रिस वोक्स और एनरिक नॉर्त्जे हैं। रबाडा और नॉर्त्जे क्वारंटीन के कारण पहले मैच से बाहर भी रहते हैं तो भी दिल्ली का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है। स्पिन का दारोमदार आर अश्विन और अमित मिश्रा पर होगा चूंकि अक्षर पटेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। दूसरी ओर, चेन्नई टीम में अनुभवी बल्लेबाज सुरेश रैना की वापसी हुई है जो आईपीएल में 5368 रन बना चुके हैं। वह सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर है। चेन्नई के शीर्षक्रम में ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसी और अंबाती रायुडू भी हैं। युवा सैम करन, मोईन अली और धोनी मध्यक्रम को मजबूती देते हैं। गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर जबर्दस्त फॉर्म में हैं। दीपक चाहर और रविंद्र जडेजा बल्लेबाजी में भी योगदान दे सकते हैं। टीमें...दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी साव, अजिंक्य रहाणे, शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्त्जे, ईशांत शर्मा, आवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरिवाला, एम सिद्धार्थ, टॉम करन, सैम बिलिंग्स। चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसी, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडि, मिशेल सेंटनेर, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, आर साइ किशोर, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भागनाथ वर्मा, सी हरि निशांत। मैच का समय: शाम 7.30 से

आईपीएल शुरू होने से कुछ घंटे पहले वॉन ने इस टीम को बताया खिताब का प्रबल दावेदार April 09, 2021 at 01:07AM

नई दिल्ली आईपीएल के 14वें सीजन का आगाज आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (MI v RCB) के बीच मुकाबले से होगा। कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के कारण स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री पर बैन है। भारत में इस टी20 लीग की वापसी लगभग दो साल बाद हो रही है। मुंबई और बैंगलोर के बीच मुकाबले से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने अपनी फेवरेट टीम का भी ऐलान कर दिया। वॉन इस लीग को लेकर काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं। पूर्व इंग्लिश कप्तान ने कहा मुंबई इंडियंस को खिताब जीतने वाली पसंदीदा टीम बताया है। उन्होंने अपनी शुभकामनाएं भी दी है। वॉन ने ट्वीट किया, ' सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत फिर हो रही है। साफ तौर पर मुंबई इंडियंस फिर पसंदीदा टीम है।' वर्तमान में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे वॉन इस समय सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहते हैं। उन्होंने हाल में भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई सीरीज में भी ट्वीट के जरिए पिच की काफी आलोचना की थी। वॉन ने पिछले साल कहा था कि उनका बेटा कोहली का बहुत बड़ा फैन है। वह अपने पिता से कहता है कि जब विराट बल्लेबाजी करने आते हैं तो उन्हें उठा दें। वॉन ने कहा था, 'मेरा बेटा एक खिलाड़ी है और वह हमेशा मुझसे कहता है कि जब विराट बल्लेबाजी करने आएं तो जब सो रहा हो तो मैं उसे जगा दूं। कोहली बच्चों में बहुत लोकप्रिय हैं। जब आप देखते हैं कि बिना किसी खास प्रयास के गेंद हवा में दूर तक जा रही है तो वे काफी उत्साहित होते हैं। वह एक स्पेशल खिलाड़ी हैं। बेशक जीनियस हैं।'

IPL पर भास्कर पोल:ऋषभ पंत पर फैन्स को है भरोसा, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- कप्तानी के दबाव का उनकी बल्लेबाजी पर नहीं पड़ेगा असर April 09, 2021 at 12:19AM

CSK को मिला हेजलवुड का रिप्लेसमेंट:चेन्नई ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बेहरनडोर्फ को साइन किया, 2019 में मुंबई की तरफ से CSK के खिलाफ ही किया था IPL डेब्यू April 08, 2021 at 10:53PM

‘डेटा’ से क्रिकेट में अच्छी प्रतिस्पर्धा को मिलना चाहिए प्रोत्साहन : द्रविड़ April 08, 2021 at 07:15PM

वॉशिंगटन भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने कहा है कि क्रिकेट में रणनीति बनाने और खिलाड़ियों के चयन में मदद करने वाले ‘डेटा’ (आंकड़ों) से अच्छी प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहन मिलना चाहिए। द्रविड़ ने 15वीं एमआईटी स्लोन खेल विश्लेषण कॉन्फ्रेंस में कहा,‘क्रिकेट में बेसबॉल की तरह ही डेटा का विशेष स्थान रहा है लेकिन पिछले 15 साल में हम औसत की तुलना करने की बजाय इसका इस्तेमाल रणनीति बनाने और खिलाड़ियों के चयन में कर रहे हैं।’ एमआईटी कॉन्फ्रेंस में क्रिकेट पर पहली परिचर्चा का विषय,‘हाउजडाटा : हाउ एनेलेटिक्स इज रिवोल्शनाइजिंग क्रिकेट (कैसे आंकड़ों के जरिए विश्लेषण में क्रिकेट में क्रांति आ रही है)’ में क्रिकेट की बेहतरी के लिए आंकड़ों के इस्तेमाल पर बात की गई। भारत के पूर्व कोच और साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी कर्स्टन और इंग्लैंड महिला टीम की पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा कमेंटेटर इशा गुहा ने भी इसमें भाग लिया। इसके सूत्रधार डेल टेक्नॉलाजी के निदेशक आलोक सिंह थे। द्रविड़ ने कहा,‘वह दिन दूर नहीं जब लोग सिंगल लेना छोड़ देंगे क्योंकि मैचअप उन्हें बताता है कि अगली दो या तीन गेंद में वह छक्का लगा सकते हैं।’ उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि डेटा का इस्तेमाल गेंद और बल्ले के बीच अच्छी प्रतिस्पर्धा के लिए होना चाहिए, सिर्फ चौके छक्के लगाने के लिए नहीं। गुहा ने कहा कि कैसे टी20 क्रिकेट के आने के बाद से हर गेंद अहम हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि युवा खिलाड़ी अब तकनीक का बेहतर इस्तेमाल करके विरोधी खिलाड़ियों की प्रोफाइल समझ पाते हैं और उनके खिलाफ रणनीति बना पाते हैं।

सौरभ गांगुली ने कहा, 'भारत करेगा सर्वश्रेष्ठ टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन करेगा' April 08, 2021 at 09:24PM

मुंबई कोरोनावायरस के दौर में इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के आयोजन पर कई सवाल उठ रहे हैं लेकिन इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को उम्मीद है कि भारत सर्वकालिक-सर्वश्रेष्ठ अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन करेगा। टीम इंडिया के कप्तान रहे गांगुली ने 2 अप्रैल को लिखे एक खत में (जिसकी कॉपी हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया) के पास है, में सभी राज्य ईकाइयों के अध्यक्ष और सचिवों को शुक्रवार में चेन्नई में होने वाले आईपीएल के 14वें एडिशन का पहला मैच देखने के लिए न्योता भेजा है। गांगुली ने खत में लिखा है, 'मुझे उम्मीद है कि आने वाले सीजन में हम सामान्य वक्त की ओर लौटेंगे और हमारा पूरा घरेलू सीजन होगा। और साथ ही हम सर्वश्रेष्ठ आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन करेंगे।' उन्होंने सभी राज्य ईकाइयों को लिखा है कि बीसीसीआई अंडर-19 लड़कों के लिए जून और जुलाई में घरेलू टूर्नमेंट्स का आयोजन करवाना चाहती है। बशर्ते कोविड की परिस्थिति हाथ से बाहर न निकल जाए। गांगुली ने लिखा है, 'सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को पूरा श्रेय मिलना चाहिए कि वे बायो-सिक्योर बबल में इतने लंबे समय तक रह रहे हैं। और अब वक्त है कि एक उच्च-स्तरीय और शानदार क्रिकेट देखने को मिले। '

IPL 2021:भारतीय दिव्यांग क्रिकेट परिषद ओपनिंग सेरेमनी में होगी शामिल; सेक्रेटरी रवि चौहान बोले- BCCI की तरफ से फेडरेशन को निमंत्रण हजारों दिव्यांग क्रिकेटरों के प्रति सम्मान है April 08, 2021 at 08:27PM