Saturday, February 5, 2022

विश्व कप घर लेकर आना... रोहित ने फाइनल के लिए U19 टीम को यूं कहा बेस्ट ऑफ लक February 05, 2022 at 02:08AM

अहमदाबाद: भारत के सफेद गेंद के कप्तान () ने शनिवार को आईसीसी पुरुष अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप फाइनल () में इंग्लैंड का सामना करने वाली अंडर-19 भारतीय टीम को शुभकामनाएं दी हैं। भारत और इंग्लैंड एंटिगा के सेंट जॉन्स में सर विवियन रिचर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में अंडर-19 विश्व कप का फाइनल खेलेंगे। रोहित ने कहा, ‘सबसे पहले, मैं उन्हें फाइनल के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं। उन्होंने फाइनल में पहुंचने के लिए शानदार प्रदर्शन किया है, इसलिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। मैं उनके साथ बेंगलुरु में था और वे अभ्यास कर रहे थे। वहां टीम ने वास्तव में कठिन अभ्यास किया था। उन्होंने उस एशिया कप के लिए दुबई जाने से पहले विशिष्ट अभ्यास किया और फिर विश्व कप खेलने चले गए।’ शर्मा ने रविवार से शुरू होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला से पहले एक आभासी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में यश धुल एंड कंपनी के साथ अपनी बातचीत के बारे में बात करते हुए शर्मा ने कहा, ‘मैंने उनके साथ विश्व कप खेलने के अपने अनुभव को साझा करने के बारे में बात की थी। जैसे, एशिया कप में विभिन्न विरोधियों के खिलाफ कैसे खेल खेला जाए।’ टूर्नामेंंट के 2006 के सीजन में फाइनल में पहुंचने वाली भारत की अंडर-19 टीम के सदस्य शर्मा ने आगे टिप्पणी की, ‘मैं उनसे बात कर रहा था कि आप विभिन्न विरोधियों के खिलाफ अपने खेल की योजना कैसे बना सकते हैं। मैंने उन्हें बताया कि इस पल का आनंद उठाएं क्योंकि हर रोज आप फाइनल में नहीं पहुंचते हैं और विश्व कप फाइनल में नहीं खेलते हैं। इसलिए, जब आपके पास अवसर हो, तो पहले इसका आनंद लें और फिर इसे अपना सर्वश्रेष्ठ दें। वे जिस तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं, हमारे पास विश्व कप जीतने का एक बड़ा मौका है और मैं उन्हें पूरी टीम की ओर से शुभकामनाएं दे सकता हूं।’ यश धुल एंड कंपनी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका, आयरलैंड, युगांडा, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया पर जीत के साथ फाइनल में पहुंची, जबकि टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ी कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे। अगर भारत फाइनल जीतता है, तो धुल मोहम्मद कैफ (2000), विराट कोहली (2008), उन्मुक्त चंद (2012) और पृथ्वी शॉ (2018) के साथ देश के अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तानों की एक विशेष सूची में शामिल हो जाएंगे।

'नरेंद्र मोदी स्टेडियम' का है तेंदुलकर-गावस्कर से गहरा कनेक्शन, अब यहीं भारत रचेगा इतिहास February 04, 2022 at 09:33PM

अहमदाबाद: मोटेरा स्टेडियम (Motera Stadium), पुराने स्टेडियम को नया रूप देने के बाद इसे ‘नरेंद्र मोदी’ स्टेडियम () का नाम दे दिया गया है। इसी मैदान पर भारतीय टीम अपना 1000वां वनडे खेलेगी, जो वेस्टइंडीज (IND vs WI 1000th ODI) के खिलाफ होगा। 1000वां मैच खेलने वाली वह दुनिया की पहली टीम बन जाएगी। रोचक बात यह है कि यह स्टेडियम भारतीय क्रिकेट में और भी कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है। इसमें से कुछ इस प्रकार हैं...
  • महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने 1987 में अपने 10,000 टेस्ट रन पूरे किये।
  • पूर्व कप्तान कपिल देव 1994 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बने।
  • महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 1999 में अपना दोहरा शतक जमाया।
  • शीर्ष भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना 400वां टेस्ट विकेट झटका।
  • भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा।
  • कपिल देव ने 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 83 रन देकर नौ विकेट झटके।
  • सचिन तेंदुलकर ने अपना 18,000वां रन (आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2011 विश्व कप में) पूरा किया।
  • वीवीएस लक्ष्मण ने 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया।

ओमान और यूएई में भिड़ंत, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड February 05, 2022 at 02:46AM

हार्दिक पर भड़के कोहली के कोच:पंड्या ने कहा था, टी-20 वर्ल्ड कप में मुझ पर चीजों को थोपा गया, कोच बोले- उन्हें चुनकर टीम ने दया की February 05, 2022 at 01:28AM

Video: 'जटाधारी' धोनी ले रहे राक्षसों से पंगा, अथर्व का टीजर हुआ रिलीज February 05, 2022 at 01:40AM

रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के नए पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) जल्द ही नए रूप में नजर आएंगे। धोनी ने खुद इसे लेकर वेब सीरीज का एक टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया है, जो कुछ ही तेजी से वायरल हो रहा है। इस वेब सीरीज में धोनी एक योद्धा के तौर पर नजर आ रहे हैं और जटाधारी धोनी का लुक भगवान शिव से प्रेरित लग रहा है। उनके गले में माला है और दोनों हाथों में हथियार है, जिसके माध्यम से वे अकेले राक्षसों से जंग लड़ रहा है। नये अवतार में धोनी राक्षसों का खत्मा करते नजर आ रहे है, इस ट्रेलर से धोनी समर्थकों में उत्साह की लहर देखी जा रही है। धोनी ने सोशल मीडिया के माध्यम से टीजर जारी करते हुए लिखा- ‘हैप्पी टु अनाउंस माय न्यू अवतार...अर्थव’। अथर्व द ओरिजिन पौराणिक कथाओं और विज्ञापन के मिश्रण से बनी एक वेब सीरीज है, जो उभरते हुए लेखक रमेश थमिलमनी ने एक किताब पर आधारित है। इस वेब सीरीज को धोनी की एंटरटेनमेंट कंपनी ही बना रही है, जिस कंपनी को उनकी पत्नी साक्षी धोनी ने साल 2019 में बनाया था।

U19 WC Final: भारत-इंग्लैंड में खिताबी 'जंग' आज, जानें कहां देख सकते हैं लाइव मैच February 05, 2022 at 12:56AM

नॉर्थ साउंड (एंटीगा): पिछले 14 सत्र में आठ बार फाइनल खेलकर चार खिताब जीत चुकी भारतीय टीम अंडर 19 विश्व कप इतिहास की सबसे कामयाब टीम है और इंग्लैंड के खिलाफ आज फाइनल में यश धुल की टीम इस दबदबे पर मुहर लगाने के इरादे से उतरेगी। भारत की नजरें रिकॉर्ड पांचवें खिताब पर है और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह मुश्किल भी नहीं लग रहा। दूसरी ओर इंग्लैंड का इरादा भी इतिहास रचने का है और दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है। भारत और इंग्लैंड (IND U19 vs ENG U19) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल (U19 World Cup Final) कब खेला जाएगा?भारत और इंग्लैंड (IND U19 vs ENG U19) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल (U19 World Cup Final) शनिवार (5 फरवरी) को खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड (IND U19 vs ENG U19) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल (U19 World Cup Final) कहां खेला जाएगा?भारत और इंग्लैंड (IND U19 vs ENG U19) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल (U19 World Cup Final) नॉर्थ साउंड, एंटिगा में खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड (IND U19 vs ENG U19) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल (U19 World Cup Final) कितने बजे से खेला जाएगा?भारत और इंग्लैंड (IND U19 vs ENG U19) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल (U19 World Cup Final) भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे से खेला जाएगा। भारत और इंग्लैंड (IND U19 vs ENG U19) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल (U19 World Cup Final) में टॉस कितने बजे होगा?भारत और इंग्लैंड (IND U19 vs ENG U19) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल (U19 World Cup Final) में शाम 6:00 बजे होगा। भारत और इंग्लैंड (IND U19 vs ENG U19) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल (U19 World Cup Final) का लाइव प्रसारण कहां देखें?भारत और इंग्लैंड (IND U19 vs ENG U19) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल (U19 World Cup Final) का लाइव प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर देख सकते हैं। भारत और इंग्लैंड (IND U19 vs ENG U19) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल (U19 World Cup Final) की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?भारत और इंग्लैंड (IND U19 vs ENG U19) के बीच अंडर-19 वर्ल्ड कप का फाइनल (U19 World Cup Final) लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं जबकि लाइव अपडेट्स के लिए nbt.in पर लॉगिन कर सकते हैं। टीम...भारत: यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेख रशीद, निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, मानव पारख, कौशल ताम्बे, राजवर्धन हंगरगेकर, विकी ओस्तवाल, गर्व सांगवान, दिनेश बाना, आराध्य यादव, राज बावा, वासु वत्स, रवि कुमार। इंग्लैंड: टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जॉर्ज बेल, जोशुआ बॉयडेन, एलेक्स होर्टन, रेहान अहमद, जेम्स सेल्स, जॉर्ज थॉमस, थॉमस एस्पिनवाल, नाथन बर्नवेल, जैकब बेथेल, जेम्स कोलेस, विलियम लक्सटन, जेम्स रियू, फतेह सिंह, बेंजामिन क्लिफ।

न्यूजीलैंड के दिग्गज ऑलराउंडर को हुआ आंत का कैंसर:पूर्व कीवी खिलाड़ी क्रिस केयर्न्स की हालत नाजुक, कुछ महीने पहले हुई थी हार्ट की सर्जरी February 05, 2022 at 12:23AM

केएल राहुल नहीं, यह खिलाड़ी करेगा धवन की जगह ओपनिंग, रोहित शर्मा का खुलासा February 04, 2022 at 10:48PM

अहमदाबाद: भारत के नए वनडे कप्तान (Rohit Sharma) ने शनिवार को कहा कि वेस्टइंडीज () के खिलाफ पहले एकदिवसीय में (Ishan Kishan) उनके साथ पारी का आगाज करेंगे, क्योंकि टीम में इस युवा के अलावा कोई विकल्प उपलब्ध नहीं हैं और भी अपना अनिवार्य पृथकवास पूरा कर रहे हैं। और रुतुराज गायकवाड़ कोविड-19 पॉजिटिव आये थे और अब पृथकवास में हैं जिसके बाद किशन को वनडे टीम में शामिल किया गया था। रोहित ने श्रृंखला के शुरुआती मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हमारे पास ईशान किशन एकमात्र विकल्प हैं और वह मेरे साथ पारी का आगाज करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मयंक को टीम में शामिल किया गया था, पर वह अब भी पृथकवास में हैं। वह देर से टीम से जुड़े और हमारे कुछ नियम हैं। अगर कोई यात्रा करता है तो हम उसे तीन दिन के अनिवार्य पृथकवास में रखते हैं। उनका पृथकवास अभी पूरा नहीं हुआ है इसलिये ईशान पारी का आगाज करेंगे।’ रोहित ने कहा, ‘अगर कोई चोटिल नहीं होता है क्योंकि हमें आज भी ट्रेनिंग करनी है और अभी ऐसा कुछ नहीं है।’