Friday, September 11, 2020

स्टीव स्मिथ के इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भी खेलने पर सस्पेंस, प्रैक्टिस सेशन के दौरान सिर में गेंद लगी थी September 11, 2020 at 07:54PM

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के इंग्लैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले दूसरे वनडे में भी खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। उन्हें गुरुवार को प्रैक्टिस सेशन के दौरान सिर में गेंद लगी थी। इसी चोट के कारण उन्हें एहतियान शुक्रवार को सीरीज के पहले वनडे में नहीं खिलाया गया। अगर वे फिट नहीं होते हैं, तो कन्कशन सब्सटिट्यूट के तौर पर उन्हें रिप्लेस किया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने कहा कि उन्हें प्रैक्टिस के दौरान सिर में गेंद लग गई थी। एहतियातन हमें उन्हें एक मैच के लिए बाहर बैठाना पड़ा। शनिवार को बार फिर से उनकी जांच की जाएगी और दूसरे वनडे में उनके खेलने पर अंतिम फैसला लिया जाएगा। पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के दौरान भी स्मिथ चोटिल हो गए थे। तब तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की बाउंसर उनके सिर में लग गई थी। इसके कारण वे टेस्ट की दूसरी पारी में नहीं खेल पाए थे।

स्मिथ आईपीएल में राजस्थान टीम की कप्तानी करेंगे

स्मिथ की चोट से राजस्थान रॉयल्स की परेशानी बढ़ सकती है। क्योंकि आईपीएल के इस सीजन में वे राजस्थान टीम की कप्तानी करेंगे। उन्होंने आईपीएल में अलग-अलग टीमों के लिए 29 मैच में कप्तानी की। इस दौरान उन्होंने 20 मैच जीते। उनके अलावा तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के भी दूसरे वनडे में भी खेलने पर सस्पेंस है। पहले वनडे के दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। शनिवार को उनका भी टेस्ट किया जाएगा।

स्मिथ ने अब तक 125 वनडे में 4162 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के पास इंग्लैंड से 5 साल बाद सीरीज जीतने का मौका
ऑस्ट्रेलिया के पास 5 साल बाद वनडे सीरीज जीतने का मौका है। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने सितंबर 2015 में इंग्लैंड को उसी के घर में 5 वनडे की सीरीज में 3-2 से हराया था। इसके बाद दोनों टीमों के बीच दो वनडे सीरीज हुई और दोनों में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, पहला मैच जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के सीरीज जीतने की उम्मीद बढ़ गई है। इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले 14 में से 11 मैच जीते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
स्टीव स्मिथ ने अब तक 125 वनडे में 4162 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 9 शतक और 25 अर्धशतक लगाए हैं। 

आर्चर की गेंद पर बल्ला दिखाते रह गए वॉर्नर, यूं हुए बोल्ड September 11, 2020 at 06:11PM

मैनचेस्टरऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में 19 रन से रोमांचक जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मैनचेस्टर में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट पर 294 रन बनाए और इंग्लैंड टीम 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 275 रन ही बना सकी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उपकप्तान केवल 6 रन बना सके और इंग्लिश पेसर की गेंद पर बोल्ड हो गए। इंग्लैंड क्रिकेट ने ट्विटर पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया है जिसमें आर्चर धुरंधर वॉर्नर को बोल्ड करने के बाद साथी खिलाड़ियों संग जश्न मना रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर आर्चर की बॉल स्विंग करती हुई वॉर्नर का विकेट ले उड़ी। इस गेंद का वॉर्नर के पास कोई जवाब नजर नहीं आया और वह केवल अपना बैट दिखाते रह गए। ऑस्ट्रेलियाई पारी का पहला विकेट वॉर्नर के तौर पर 13 के टीम स्कोर पर गिरा। पढ़ें, मैच में ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने 59 गेंदों पर 4 चौके, 4 छक्के लगाते हुए 77 रन बनाए। मिशेल मार्श ने 100 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 73 रनों की संयमित पारी खेली। इंग्लैंड के लिए पेसर जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने 3-3 विकेट लिए, जबकि आदिल राशिद को 2 विकेट मिले। टारगेट का पीछा करते हुए सैम बिलिंग्स ने 110 गेंदों पर 14 चौकों और 2 सिक्स की मदद से 118 रन बनाए। बिलिंग्स ने जॉनी बेयरस्टो (84) के साथ 5वें विकेट के लिए 113 रन जोड़े, लेकिन वह जीत नहीं दिला सके। बिलिंग्स टीम के 9वें विकेट के तौर पर पारी की अंतिम गेंद पर आउट हुए। जोश हेजलवुड मैन ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 26 रन देकर 3 विकेट लिए, एडम जम्पा ने 4 विकेट झटके।

टस्कन ग्रां प्री: दोनों अभ्यास में बोटास ने सबसे तेज समय निकाला September 11, 2020 at 06:33PM

मुगेलो (इटली)मर्सिडीज के ड्राइवर ने टस्कन ग्रां प्री के लिए दूसरे प्रैक्टिस सेशन में शुक्रवार को सबसे तेज समय निकालते हुए अपनी ही टीम के मौजूदा चैंपियन लुइस हैमिल्टन का पछाड़ा। वह पहले अभ्यास में भी टॉप पर थे। बोटास ने चैंपियनशीप में शीर्ष पर काबिज हैमिल्टन से .207 सेंकंड कम समय लिया। रेडबुल के मैक्स मैक्स वर्स्टापेन तीसरे और टीम के उनके साथी अलेक्जेंडर अलबोन चौथे स्थान पर रहे। इस सत्र की नौंवी फार्म्युला रेस में पहली बार प्रशंसक मौजूद थे। 3000 दर्शकों को तीन स्टैंड में बांटा हुआ था। इससे पहले बोटास शुरुआती अभ्यास में रेड बुल के मैक्स वर्स्टापेन से .048 सेकंड तेज रहे। फेरारी के ड्राइवर चार्ल्स लेकर्क तीसरे स्थान पर रहे। दूसरे अभ्यास में वह 10वें स्थान पर रहे। फेरारी की यह 1000वीं फार्म्युला-1 रेस होगी।

IPL 2020: देखें मजेदार वीडियो, जोंटी रोड्स को फील्डिंग प्रैक्टिस करवा रहे हैं मयंक अग्रवाल September 11, 2020 at 05:06PM

नई दिल्ली क्रिकेट में जब आप फील्डिंग की बात करते हैं तो दिमाग में सबसे पहला नाम () का आता है। जोंटी ने फील्डिंग से मैदान पर वे करिश्मे किए जिन्हें आज भी याद किया जाता है। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में जोंटी फिलहाल की टीम के साथ जुड़े हुए हैं। वह किंग्स इलेवन की टीम के फील्डिंग कोच हैं। किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने टि्वटर पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया है जिसमें भारतीय बल्लेबाज () जोंटी रोड्स को कैच प्रैक्टिस करवा रहे हैं। शनिवार (19 सितंबर) से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 13वां सीजन शुरू हो रहा है और इससे पहले सभी टीमें मैदान पर जमकर पसीना बहा रही हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि मयंक गेंद को बल्ले से हिट कर रहे हैं और रोड्स कुछ अच्छे कैच पकड़ रहे हैं। अग्रवाल इसके साथ ही रोड्स की हौसलाअफजाई भी कर रहे हैं। वीडियो में अग्रवाल कह रहे हैं- 'शाबाश जवान! तुम इससे अच्छा कर सकते हो। कम ऑन जोंटी, पैर! पैर बेहतर हिल सकते हैं!' किंग्स इलेवन पंजाब ने के लिए अपनी टीम में कई बदलाव किए हैं। 2019 के सीजन में उनके कप्तान रहे रविचंद्रन अश्विन को उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ ट्रेड किया है। कर्नाटक के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को कप्तान बनाया है। इसके अलावा भी टीम में कई बदलाव किए गए हैं। पंजाब की टीम में ग्लेन मैक्सवेल की वापसी हुई है। साथ ही शेल्डन कॉर्टल और जिमी नीशम को भी आईपीएल 2020 की नीलामी में खरीदा। पंजाब की टीम में कर्नाटक के कई खिलाड़ी हैं- राहुल के अलावा, कृष्णप्पा गौतम, जगदीश सुचित, करुण नायर और मयंक अग्रवाल भी टीम के साथ हैं। साथ ही उनके कोच भी महान खिलाड़ी अनिल कुंबले हैं।

वर्ल्ड नंबर-7 जर्मनी के ज्वेरेव पहली बार ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे, दो सेट से पिछड़ने के बाद मैच जीता September 11, 2020 at 05:13PM

वर्ल्ड नंबर-7 जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव मेंस सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गए। यह उनका पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल होगा। उन्होंने सेमीफाइनल में कैरेनियो बुस्टा को 3-6,2-6, 6-3, 6-4, 6-3 से हराया। 2017 में उन्होंने अपने करियर की सबसे बेहतर तीसरी रैंकिंग हासिल की थी। खिताबी मुकाबले में ज्वेरेव का सामना डेनियल मेदवेदेव और ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम के बीच चल रहे दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।

ज्वेरेव की शुरुआत अच्छा नहीं रही। वह पहले दो सेट में बुस्टा से 3-6,2-6 से पिछड़ गए। लेकिन तीसरे सेट में उन्होंने शानदार वापसी की और 6-3 से इसे अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने स्पेनिश खिलाड़ी को वापसी का मौका नहीं दिया और आखिरी दो सेट जीतते हुए फाइनल में जगह पक्की कर ली। ज्वेरेव के करियर में पहली बार ऐसा हुआ, जब दो सेट में पिछड़ने के बाद उन्होंने मैच जीता।

पहले दो सेट में मैं बहुत खराब खेला: ज्वेरेव

मैच जीतने के बाद ज्वेरेव ने कहा कि दो सेट से पिछड़ने के दौरान मेरी नजर स्कोरबोर्ड पर थी। मैं यकीन नहीं कर पा रहा था कि मैं सेमीफाइनल खेल रहा हूं। मुझे खिताब का मजबूत दावेदार भी माना जा रहा था और मैं इतना खराब खेल रहा था। मुझे पता था कि वापसी के लिए स्थिर रहकर बेहतर टेनिस खेलना होगा।

बिग थ्री यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में भी नहीं पहुंचे
16 साल में पहली बार ऐसा हुआ, जब टेनिस के बिग थ्री नोवाक जोकोविच, रोजर फेडरर और राफेल नडाल किसी ग्रैंड स्लैम के क्वार्टर फाइनल में नहीं पहुंचे। इससे पहले, 2004 के फ्रेंच ओपन में यह तीनों क्वार्टर फाइनल नहीं खेले थे। तब फेडरर को तीसरे दौर के मुकाबले में गुस्तावो कुएर्टन ने हराया था।

बिग थ्री ने कुल 56 ग्रैंड स्लैम जीते
टेनिस के बिग थ्री ने बीते 17 साल में कुल 56 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। 2016 में आखिरी बार ऐसा हुआ था, जब इन तीन बड़े खिलाड़ियों के अलावा अन्य किसी प्लेयर ने ग्रैंड स्लैम जीता था। तब स्टैन वावरिंका यूएस ओपन चैम्पियन बने थे। पिछले 13 ग्रैंड स्लैम खिताब इन्हीं तीनों खिलाड़ियों के नाम रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
यूएस ओपन के फाइनल में एलेक्जेंडर ज्वेरेव का सामना डेनियल मेदवेदेव और ऑस्ट्रिया के डॉमिनिक थिएम के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। 

मलान को चेन्नई टीम में मिल सकती है जगह, निजी कारणों से हट चुके रैना की जगह ले सकते हैं September 11, 2020 at 03:59PM

सुरेश रैना निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल के मौजूदा सीजन से हट चुके हैं। रैना चेन्नई सुपर किंग्स के अहम खिलाड़ी रहे हैं। फ्रेंचाइजी रैना की जगह इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज डेविड मलान को शामिल कर सकती है। मलान मौजूदा समय में टी-20 इंटरनेशनल में नंबर-1 बल्लेबाज हैं।

मलान इंग्लैंड के लिए मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं। रैना भी चेन्नई के लिए नंबर 3 या 4 पर खेलते थे। ऐसे में रैना के रिप्लेसमेंट के तौर पर डेविड मलान मौजूदा समय में चेन्नई के लिए सबसे अच्छा विकल्प हैं।

मलान ने 16 टी-20 में 682 रन बनाए

टीम के सूत्रों ने कहा कि ये सिर्फ चर्चाएं हैं। कुछ भी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। मलान ने 16 टी-20 मैचों में एक शतक के साथ 48.71 के औसत से 682 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मलान ने 3 मैच में 129 रन बनाए थे। मलान के इस सीजन में बिग बैश लीग में भी खेलने की संभावना है।

आईपीएल के मुकाबले 19 सितंबर से शुरू हो रहे हैं। पहला मैच चेन्नई और मुंबई के ही बीच होना है। इस बीच, चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने शुक्रवार से टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू की। चाहर कोरोना पाॅजिटिव पाए गए थे। टीम और बीसीसीआई की अनुमति के बाद ही वे उतरे। दो निगेटिव टेस्ट के बाद ही वे टीम में शामिल हो सकते थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हाल ही में हुई टी-20 सीरीज में डेविड मलान ने 3 मैच में 129 रन बनाए थे।

डिफेंडिंग चैंपियन पीएसजी 9 साल में पहला मैच हारा, दूसरे डिवीजन से प्रमोट हुए क्लब लेंस ने हराया September 11, 2020 at 03:48PM

फ्रांस की फुटबाॅल लीग ‘लीग-1’ का नया सीजन शुरू हो गया। लेकिन डिफेंडिंग चैंपियन पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसे पहले ही मैच में दूसरे डिवीजन से प्रमोट हुए क्लब लेंस ने 1-0 से हरा दिया। घरेलू मैदान पर लेंस की ओर से इगनेटियस गनागो ने 57वें मिनट में गोल किया।

पीएसजी ने 9 साल में पहली बार ओपनिंग मैच हारा। लेंस ने 2009 के बाद पहली बार पीएसजी को हराया। मैच में पीएसजी के स्टार नेमार, किलियन एमबापे, माउरो इकार्डी, एंजेल डि मारिया और कीलर नवास नहीं थे। ये सभी खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव हैं। स्टेडियम में 5 हजार फैंस मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
घरेलू मैदान पर लेंस की ओर से इगनेटियस गनागो ने 57वें मिनट में गोल किया। इस मैच के लिए स्टेडियम में दर्शक भी मौजूद रहे।

वेरा ज्वोनारेवा ने डबल्स खिताब जीता, अजारेंका आज सिंगल्स में चैम्पियन बनते ही कोई भी ग्रैंड स्लैम जीतने वाली 5वीं मॉम बनेंगी September 11, 2020 at 03:28PM

टेनिस ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन के 140 साल के इतिहास में यह पहला मौका है, जब एक साथ दो मांएं किसी इवेंट के फाइनल में पहुंची हैं। रूस की वेरा ज्वोनारेवा ने तो डबल्स में खिताब अपने नाम भी कर लिया है। इसी के साथ वे कोई ग्रैंड स्लैम जीतने वाली चौथी मॉम बन गई हैं। वहीं, आज बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका भी सिंगल्स में अपना फाइनल खेलेंगी।

अजारेंका के पास खिताब जीतकर कोई भी ग्रैंड स्लैम जीतने वाली 5वीं मॉम बनने का मौका है। उनका मुकाबला जापान की वर्ल्ड नंबर-9 नाओमी ओसाका से है। अजारेंका 7 साल बाद किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचीं। उनके पास तीसरा खिताब जीतने का मौका है। वे लगातार दो साल 2012 और 2013 में ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन रही हैं।

3 ही महिला खिलाड़ी मां बनने के बाद ग्रैंड स्लैम जीत सकीं
टेनिस के इतिहास में अब तक तीन ही ऐसी महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने मां बनने के बाद कोई ग्रैंड स्लैम जीता है। यह तीनों दिग्गज ऑस्ट्रेलिया की इवोन गुलागोंग और मार्गरेट कोर्ट के अलावा बेल्जियम की किम क्लिस्टर्स हैं।

वेरा ज्वोनारेवा (बाएं) ने अपनी जर्मन पार्टनर लॉरा सैगमंड के साथ डबल्स खिताब जीता।

वेरा ज्वोनारेवा ने अपनी जर्मन पार्टनर लॉरा सैगमंड के साथ डबल्स खिताब जीता है। उन्होंने फाइनल में अमेरिका की निकोल मेलिचार और चीन की यिफान झू की जोड़ी को 6-4, 6-4 से शिकस्त दी। ज्वोनारेवा ने डबल्स में यह तीसरा ग्रैंड स्लैम जीता है। इससे पहले 2006 में यूएस और 2012 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था।

पहली बार दो मांओं के बीच सेमीफाइनल खेला गया
इससे पहले टूर्नामेंट में तीन मांओं अमेरिका की सेरेना विलियम्स, बुल्गारिया की स्वेताना पिरोंकोवा और विक्टोरिया अजारेंका ने यूएस ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर नया रिकॉर्ड बनाया था। साथ ही यह पहला मौका था, जब यूएस ओपन के सेमीफाइनल में दो मॉम अजारेंका और विलियम्स आमने-सामने थीं।

अजारेंका ने पिछले महीने सिनसिनाटी मास्टर्स जीता
अजारेंका ने पिछले महीने ही वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन (सिनसिनाटी मास्टर्स) खिताब जीता है। उनका फाइनल ओसाका से ही होने वाला था, लेकिन हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण जापानी स्टार फाइनल से हट गईं और अजारेंका को चैम्पियन घोषित किया गया।

विलियम्स और अजारेंका मां बनने के बाद फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताब नहीं जीत सकीं
विलियम्स ने 2017 में प्रेगनेंसी के दौरान ऑस्ट्रेलिया ओपन जीता था। मां बनने के बाद 2018 विंबलडन के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन खिताब नहीं जीत सकीं। वहीं, अजारेंका 2016 में मां बनीं और 2017 में कोर्ट पर वापसी की। इसके बाद 2018 विंबलडन में मिक्स्ड डबल्स और 2019 यूएस ओपन में डबल्स के फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताब नहीं जीत सकीं।

मार्गरेट एक साल में 3 ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली मॉम
मार्गरेट कोर्ट ने 1972 में पहले बच्चे को जन्म दिया। इसके बाद वापसी करते हुए 1973 में फ्रेंच, ऑस्ट्रेलियन और यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम जीता। ऐसा करने वाली वे पहली मां हैं। 1974 में दूसरे बच्चे की मां बनने के बाद मार्गरेट 1975 के यूएस ओपन में क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थीं।

गुलागोंग विंबलडन जीतने वाली अकेली मां
इवोन गुलागोंग ने 1976 में बेटी को जन्म दिया था। इसके 7 महीने बाद ही उन्होंने अपने करियर का दूसरा और 1977 में तीसरा ऑस्ट्रेलिया ओपन खिताब जीता। इसके बाद वे 1980 में विंबलडन चैम्पियन बनीं। यह खिताब जीतने वाली वे अकेली मां हैं। उन्होंने 1981 में बेटे को जन्म दिया और 1983 में टेनिस से रिटायरमेंट ले लिया।

क्लिस्टर्स ने मां बनने के बाद 2 बार यूएस ओपन जीता
किम क्लिस्टर्स ने 2008 में बेटी को जन्म दिया। इसके बाद वापसी करते हुए 2009 और 2010 में लगातार 2 बार यूएस ओपन खिताब जीता। इसके बाद 2011 में ऑस्ट्रेलिया ओपन में चैम्पियन रहीं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
विक्टोरिया अजारेंका ने 13 अप्रैल को ईस्टर के दिन अपने बेटे लियो के साथ फोटो (इंसेट में) शेयर की थी। वे 7 साल बाद किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं।

LIVE Score: इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया पहला वनडे, मैनचेस्टर September 11, 2020 at 01:41AM

मैनचेस्टरइंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। यहां मेजबान इंग्लिश टीम ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया है। इससे पहले इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों की टी-20 सीरीज में 2-1 से हराया था। टीमेंऑस्टेलिया: आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस, मार्नस लाबुशान, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा और जोश हेजलवुड। इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, इयान मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, मोइन अली, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड। देखे- ऑस्ट्रेलिया की खराब फॉर्मआईसीसी विश्व कप 2019 के बाद से ऑस्ट्रेलिया के टीम का प्रदर्शन वनडे में अच्छा नहीं रहा है। विश्व कप के बाद से खेले गए 7 मुकाबलों में से टीम को 5 में हार मिली, जबकि 2 मैच जीते हैं। 40 वर्ष में पहली बार ऐसा दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज के सभी मुकाबले मैनचेस्टर में ही खेले जाएंगे। पहला मैच आज हो रहा है, जबकि दूसरा मैच 13 सितंबर और आखिरी वनडे 16 सितंबर को होगा। देखा जाऐ तो दोनों टीमों के बीच ऐसा 40 वर्ष में पहली बार हो रहा है। इससे पहले दोनों देशों के बीच साल 1979-80 में ऐसा हुआ था। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई इंग्लैंड की टीम ने सीरीज के सभी मुकाबले मेलबर्न में खेले थे।

IPL 2020: बैट तराशते दिखे विराट कोहली, हार्दिक पंड्या ने मांगी मदद September 11, 2020 at 01:34AM

दुबईभारतीय टीम के कप्तान () उन क्रिकेटर्स में शामिल हैं, जो खेल को लेकर काफी गंभीर रहते हैं। प्रैक्टिस से लेकर क्रिकेट किट तक पर उनकी पूरी निगाह रहती है। एक लाइन में कहा जाए तो वह किसी भी टूर्नमेंट या मैच की 360° तैयारी करते हैं। कोई कसर नहीं छोड़ते। इस क्रम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सत्र के शुरू होने से ठीक पहले वह अपने बल्ले को तराशते नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने बल्ले के हैंडल को आरी से काटकर छोटा कर रहे थे। उन्होंने लिखा- यह छोटी से चीज, जिसका फर्क पड़ता है। मेरे लिए कुछ सेंटीमीटर भी बैट के बैलेंस के लिए बहुत जरूरी हैं। मुझे अपने बैट्स का ध्यान रखना पंसद है। वीडियो में उनके पीछे कई और बल्ले भी रखे दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को देखते ही भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, जो आईपीएल में मुंबई इंडियंस में खेलते हैं, ने तत्काल उनसे मदद मांगी। वह चाहते हैं कि विराट कोहली उनके बल्लों की भी मरम्मत कर दें। उन्होंने कॉमेंट किया- मैं अपने कुछ बैट्स आपके पास भेज रहा हूं...। उल्लेखनीय है कि आईपीएल का मौजूदा सत्र कोरोना वायरस की वजह से देश से बाहर संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम यहां पहले खिताब के लिए जोर लगाएगी और कप्तान कोहली अपनी तैयारियों में कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं।

वेस्टइंडीज के लौटते ही 'संदेश' भूली इंग्लैंड टीम, माइकल होल्डिंग को आया गुस्सा September 11, 2020 at 12:33AM

मैनचेस्टर महान तेज गेंदबाज माइकल होल्डिंग ने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों की आलोचना की है। उनका कहना है कि जारी वनडे सीरीज के दौरान इन दोनों टीमों ने ‘’ (बीएलएम - अश्वेत जिंदगी भी मायने रखती है) के समर्थन में एक घुटने के बल पर नहीं बैठे। वेस्टइंडीज के खिलाफ सभी तीन टेस्ट और आयरलैंड के खिलाफ वनडे में दोनों टीमों के खिलाड़ियों, अधिकारियों और सहयोगी स्टाफ ने मैच शुरू होने से पहले एक घुटने के बल बैठने की मुद्रा बनाई थी, लेकिन पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचों से पहले ऐसा नहीं किया। टीमों पर भड़के होल्डिंग वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज को यह बात पसंद नहीं आयी। हाल में उन्होंने खेल में नस्लवाद के अपने अनुभव के बारे में बताया था जिसकी काफी चर्चा हुई थी। होल्डिंग ने ‘स्काई स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘अब वेस्टइंडीज टीम स्वदेश लौट गई है तो इसका यह मतलब यह नहीं है कि आपको इस संदेश का और इसका मतलब क्या है, उसका सम्मान नहीं करना चाहिए।’ अभियान से संदेश फैलाने की जिम्मेदारी उन्होंने कहा, ‘हां, अमेरिका में यह (नस्लवाद) अन्य स्थानों की तुलना में काफी ज्यादा है लेकिन पूरी दुनिया के लोगों ने इस अभियान को फैलाने और इस संदेश को देने की जिम्मेदारी उठायी कि अब बराबरी का समय है और यह समान न्याय का समय है।’ होल्डिंग इस अभियान के लिए काफी मुखर रहे हैं जो अफ्रीकी-अमेरिकी मूल के जॉर्ज फ्लायड की मौत के बाद काफी तेज हो गया। इसके बाद दुनियाभर के खिलाड़ियों ने इस अभियान का समर्थन किया। ईसीबी ने दिया बचकाना बयान उन्होंने कहा, ‘यह महज श्वेत बनाम अश्वेत नहीं था। इसलिए पाकिस्तान और इंग्लैंड का ऐसा नहीं करना ..... किसी भी टीम ने ऐसा नहीं किया और इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने इस सदंर्भ में बड़ा बचकाना बयान दिया।’ होल्डिंग ने कहा, ‘पूरी दुनिया में यह अब अश्वेत बनाम श्वेत का मामला नहीं रह गया है, यह मानवता के एकजुट होने का मामला है और फैसला करना, ‘ देखिए, हमें सभी से समानता से व्यवहार करने की जरूरत है’।’ फिंच के बयान से सहमत नहींऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने सीरीज से पहले कहा था कि उनकी टीम एक घुटने के बल नहीं बैठेगी क्योंकि ‘विरोध से ज्यादा शिक्षा अहम है।’ होल्डिंग फिंच के विचार से सहमत नहीं थे, उन्होंने कहा, ‘फिंच ऐसा कह रहा है क्योंकि वह खुश है कि वह उस खेल का हिस्सा है जिसमें किसी को खेलने से रोका नहीं जाता, भले ही आपकी जाति, लिंग, धर्म कुछ भी हो।’

IPL 2020: शेन वॉटसन ने कहा, 'मुरली विजय ले सकते हैं सुरेश रैना की जगह' September 11, 2020 at 12:10AM

नई दिल्ली चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए आईपीएल 13 (IPL-13) की तैयारियों के सफर की शुरुआत शानदार तरीके से की थी। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और उपकप्तान () वाली टीम को इस बार फिर आईपीएल (IPL) का मजबूत दावेदार माना जा रहा था। लेकिन धीरे-धीरे चीजें बदलनी शुरू हुईं। सबसे पहले, धोनी और रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। इसके बाद रैना निजी कारणो से आईपीएल से हट गए। दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी इस लीग से हटने का फैसला किया। दल के एक दर्जन से ज्यादा सदस्य, जिसमें दो खिलाड़ी भी शामिल थे कोरोना पॉजीटिव निकल आए। रैना का भारत वापस आना टीम के लिए बड़े झटके की तरह रहा। वह पहले सीजन से ही टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। नंबर तीन पर रैना ने चेन्नै के लिए नियमित अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम प्रबंधन ने अभी तक बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। टीम के लिए रैना की रिप्लेसमेंट तलाशना एक बड़ी चुनौती होगी। टीम के वरिष्ठ साथी ने रैना के जाने के बारे में खुलकर बात की। वॉटसन ने कहा कि रैना ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है और ऐसे में उनका विकल्प तलाशना बहुत मुश्किल काम है। वॉटसन ने एक यूट्यूब चैनल से कहा, 'हमें रैना और हरभजन की अनुपस्थिति से जूझना होगा। चेन्नै सुपर किंग्स और आईपीएल की अन्य टीमों के साथ यह अच्छी बात है कि उनके पास बहुत गहराई है। रैना का विकल्प तलाशना हालांकि बहुत ज्यादा मुश्किल होगा। आप नहीं तलाश सकते। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे पायदान पर हैं, उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने कई रेकॉर्ड बनाए हैं।' वॉटसन ने कहा, 'उन्हें काफी मिस किया जाएगा खास तौर पर यूएई की परिस्थितियां गर्म हैं और यहां विकेट सूखी और टर्न लेने वाली होंगी। रैना स्पिन को बहुत-बहुत अच्छा खेलते हैं।' हालांकि ऐसा नहीं है कि वॉटसन के दिमाग में रैना के विकल्प के रूप में किसी खिलाड़ी का नाम नहीं हैं। वॉटसन को लगता है कि रैना का स्थान लेने की काबिलियत रखते हैं। उन्हें उम्मीद है कि यूएई में चेन्नै की टीम के लिए मुरली विजय वह स्थान भर सकते हैं। वॉटसन ने कहा, 'कोई शक नहीं कि रैना का जाना बड़ा नुकसान है लेकिन हमारे पास मुरली विजय जैसा बल्लेबाज है जो शानदार खिलाड़ी हैं। टी20 क्रिकेट में उन्हें बीते कुछ वक्त में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं।'

इशांत शर्मा ने प्रैक्टिस सेशन में एक हाथ से पकड़ा कैच, दिल्ली कैपिटल्स ने वीडियो ट्वीट कर लिखा- यह बाएं हाथ का खेल है September 11, 2020 at 12:33AM

दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने प्रैक्टिस सेशन में एक हाथ से कैच पकड़ा। इसका एक वीडियो टीम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर करते हुए लिखा कि यह बाएं हाथ का खेल है। दिल्ली कैपिटल्स का पहला मैच 20 सितंबर को किंग्स इलेवन पंजाब के साथ है।

यह वीडियो यूएई में बायो सिक्योर माहौल में ट्रेनिंग के दौरान का है। इसमें इशांत बाउंड्री पर खड़े नजर आ रहे हैं। इसी दौरान उनकी तरफ बॉल फेंकी जाती है और उसे कैच करने के लिए इशांत दौड़ लगाते हैं और फिर बाएं हाथ से ही उसे पकड़ लेते हैं। इशांत को इसी साल अर्जुन अवॉर्ड मिला है।

इशांत शर्मा भारत के लिए खेल चुके हैं 97 टेस्ट

इशांत ने टीम इंडिया के लिए 97 टेस्ट में 297 विकेट लिए हैं, जबकि 80 वनडे में उन्होंने 115 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा इस तेज गेंदबाज ने 14 टी-20 में 8 विकेट लिए हैं। उन्होंने 2007 टेस्ट डेब्यू किया था, जबकि 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला वनडे खेला था। इशांत 4 साल से वनडे टीम में नहीं है।

आईपीएल में 71 विकेट ले चुके
इशांत इस साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम में शामिल हैं। वे लीग में अलग-अलग तीन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स, डेक्कन चार्जर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने आईपीएल के 89 मैच में 71 विकेट लिए हैं।

आईपीएल यूएई में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक

इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम अपना पहला मैच 20 सितंबर को किंग्स इलेवन पंजाब से खेलेगी। आईपीएल के सभी मैच 60 मैच यूएई के तीन शहरों शारजाह, अबु धाबी और दुबई में खेले जाएंगे। आईपीएल का पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच 19 सितंबर को खेला जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
दिल्ली कैपिटल्स टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान इशांत शर्मा। उन्होंने भारत के लिए 97 टेस्ट में 297 विकेट लिए हैं।

IPL 2020: शेन वॉटसन ने कहा, 'मुरली विजय ले सकते हैं सुरेश रैना की जगह' September 11, 2020 at 12:10AM

नई दिल्ली चेन्नै सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए आईपीएल 13 (IPL-13) की तैयारियों के सफर की शुरुआत शानदार तरीके से की थी। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और उपकप्तान () वाली टीम को इस बार फिर आईपीएल (IPL) का मजबूत दावेदार माना जा रहा था। लेकिन धीरे-धीरे चीजें बदलनी शुरू हुईं। सबसे पहले, धोनी और रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। इसके बाद रैना निजी कारणो से आईपीएल से हट गए। दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भी इस लीग से हटने का फैसला किया। दल के एक दर्जन से ज्यादा सदस्य, जिसमें दो खिलाड़ी भी शामिल थे कोरोना पॉजीटिव निकल आए। रैना का भारत वापस आना टीम के लिए बड़े झटके की तरह रहा। वह पहले सीजन से ही टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। नंबर तीन पर रैना ने चेन्नै के लिए नियमित अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम प्रबंधन ने अभी तक बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। टीम के लिए रैना की रिप्लेसमेंट तलाशना एक बड़ी चुनौती होगी। टीम के वरिष्ठ साथी ने रैना के जाने के बारे में खुलकर बात की। वॉटसन ने कहा कि रैना ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है और ऐसे में उनका विकल्प तलाशना बहुत मुश्किल काम है। वॉटसन ने एक यूट्यूब चैनल से कहा, 'हमें रैना और हरभजन की अनुपस्थिति से जूझना होगा। चेन्नै सुपर किंग्स और आईपीएल की अन्य टीमों के साथ यह अच्छी बात है कि उनके पास बहुत गहराई है। रैना का विकल्प तलाशना हालांकि बहुत ज्यादा मुश्किल होगा। आप नहीं तलाश सकते। वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे पायदान पर हैं, उन्होंने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने कई रेकॉर्ड बनाए हैं।' वॉटसन ने कहा, 'उन्हें काफी मिस किया जाएगा खास तौर पर यूएई की परिस्थितियां गर्म हैं और यहां विकेट सूखी और टर्न लेने वाली होंगी। रैना स्पिन को बहुत-बहुत अच्छा खेलते हैं।' हालांकि ऐसा नहीं है कि वॉटसन के दिमाग में रैना के विकल्प के रूप में किसी खिलाड़ी का नाम नहीं हैं। वॉटसन को लगता है कि रैना का स्थान लेने की काबिलियत रखते हैं। उन्हें उम्मीद है कि यूएई में चेन्नै की टीम के लिए मुरली विजय वह स्थान भर सकते हैं। वॉटसन ने कहा, 'कोई शक नहीं कि रैना का जाना बड़ा नुकसान है लेकिन हमारे पास मुरली विजय जैसा बल्लेबाज है जो शानदार खिलाड़ी हैं। टी20 क्रिकेट में उन्हें बीते कुछ वक्त में ज्यादा मौके नहीं मिले हैं।'

क्या कुंबले-राहुल की जोड़ी इस बार पंजाब के लिए करेगी करिश्मा September 10, 2020 at 11:04PM

नई दिल्ली किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की पुर्नगठित टीम में आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में सफलता हासिल करने के लिए सभी जरूरी चीजें मौजूद हैं, लेकिन उन्हें सुनिश्चित करना होगा कि वे अच्छी शुरूआत को नहीं गंवाएं और उनका विदेशी संयोजन उपयुक्त हो। पंजाब की टीम ने पिछले साल नीलामी में काफी राशि खर्च की और अपने मध्यक्रम को मजबूत करने और 'डेथ ओवरों की गेंदबाजी' की कमियों को दूर करने के लिए 9 खिलाड़ियों को खरीदा। मध्यक्रम में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की वापसी और शेल्डन कॉट्रेल और क्रिस जॉर्डन के रूप में 'डेथ ओवरों की गेंदबाजी' के विकल्प हासिल करने से दिख रहा है कि टीम ने अपनी कमियों को दूर कर लिया है। उनके पास क्रिस गेल (Chris Gayle) और लोकेश राहुल (Lokesh Rahul) के रूप में खतरनाक सलामी जोड़ी है और उनके बाद मयंक अग्रवाल भी आईपीएल में अपनी अंतरराष्ट्रीय सफलता को दोहराने का लक्ष्य बनाए हुए हैं। पंजाब को साथ ही निकोलस पूरन को नियमित रूप से खिलाने का तरीका ढूंढना होगा क्योंकि वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी कैरेबियाई प्रीमियर लीग (CPL 2020) में सफल अभियान के बाद यहां पहुंच रहा है। लीग चरण के ज्यादातर हिस्से में मध्यक्रम में मैक्सवेल का साथ देने के लिए मंदीप सिंह या सरफराज खान के मौजूद रहने की उम्मीद है। यह सत्र राहुल की कप्तानी के लिए भी बड़ी परीक्षा होगा, जिन्हें सलामी बल्लेबाज के तौर पर दो सत्र में शानदार प्रदर्शन के आधार पर टीम की अगुआई की जिम्मेदारी सौंपी गई है। जैसा कि वह खुद कह चुके हैं, उन्हें इस दबाव भरी चुनौती से निपटने के लिए मुख्य कोच और बाकी सहयोगी स्टाफ पर निर्भर रहना होगा। कॉट्रेल और जॉर्डन के अलावा तेज गेंदबाजी में अन्य विकल्प मोहम्मद शमी, जेम्स नीशाम, हार्डस विलजोन, दर्शन नलकंडे, अर्शदीप सिंह और इशान पोरेल हैं। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की पिचों पर स्पिन के बड़ी भूमिका निभाने की उम्मीद है लेकिन किंग्स इलेवन पंजाब के पास आर अश्विन के जाने के बाद इस विभाग में कोई बड़ा नाम नहीं है। मुजीब जादरान ही एकमात्र बड़े स्पिनर हैं लेकिन उन्होंने पिछले साल पांच मैच खेले जिसमें केवल तीन विकेट चटकाए। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली से क्रमश: ऑफ स्पिनर के गौतम और बाएं हाथ के स्पिनर जे सुचित को लिया है। हालांकि उम्मीद लेग स्पिनर रवि बिश्नोई से लगी होंगी, जिन्होंने 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप में प्रभावित किया। मैक्सवेल इस बात संतोष कर सकते हैं कि पिछली बार जब टूर्नमेंट का कुछ हिस्सा संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया था, किंग्स इलेवन पंजाब के लिए उनका सफर शानदार रहा था। तब 2014 में इस ऑस्ट्रेलियाई ने 16 मैचों में 552 रन बनाए थे, जिससे टीम अब तक के अपने एकमात्र फाइनल में पहुंची थी। टीम तब उप विजेता रही और अंतिम बार प्ले ऑफ में पहुंची थी। टीम इस प्रकार है: (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशम, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, मुजीब जादरान, शेल्डन कॉट्रेल, हार्डस विलजोन, दर्शन नलकंडे, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह, मंदीप सिंह, सरफराज खान, के गौतम, जे सुचित, रवि बिश्नोई, दीपक हुड्डा, तजिंदर ढिल्लों, प्रभसिमरन सिंह और मुरुगन अश्विन।

दुनिया भर की माताएं मुझसे और सेरेना से लेंगी प्रेरणा: अजारेंका September 10, 2020 at 11:52PM

न्यूयॉर्क () को उम्मीद है कि मां बनने के बाद उनके और () के प्रदर्शन से दुनिया भर की माताएं अपना सपना पूरा करने के लिए प्रेरणा लेंगी। अजारेंका ने सेरेना को 1-6, 6-3, 6-3 से हराकर यूएस ओपन टेनिस टूर्नमेंट के फाइनल में प्रवेश किया, जहां वह तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने की कोशिश करेंगी। यह किसी एक ग्रैंडस्लैम टूर्नमेंट में पहला अवसर था, जब मां बन चुकी दो खिलाड़ी सेमीफाइनल में आमने-सामने थीं। इस टूर्नमेंट में कुल 9 ऐसी खिलाड़ी खेल रही थीं जो मां बन चुकी हैं। अजारेंका ने 2016 में बेटे को जन्म दिया था और उन्होंने कहा कि मां बनना उनकी जिंदगी का सबसे महत्वपूर्ण पल था लेकिन इसके साथ ही उन्होंने जोड़ा, 'मैं कोर्ट पर टेनिस खिलाड़ी हूं। मैं कोर्ट पर कभी हार नहीं मानने वाली खिलाड़ी हूं।' उन्होंने कहा, 'माता-पिता की भूमिका निभाना सबसे मुश्किल काम है। इसलिए एक बार जब आप इसमें संतुलन पैदा कर देते हो तो फिर आप कुछ भी कर सकते हो।' सेरेना की इस हार से 24 ग्रैंडस्लैम खिताब के रेकॉर्ड की बराबरी करने की एक और कोशिश नाकाम हो गई। अजारेंका फाइनल में 2018 की यूएस ओपन चैंपियन नाओमी ओसाका से भिड़ेगी।

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज अख्तर ने कहा- पीसीबी ने मुझे चीफ सिलेक्टर बनने का ऑफर दिया, पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ी जिम्मेदारी निभाने को तैयार September 10, 2020 at 10:25PM

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने उन्हें चीफ सिलेक्टर बनने का ऑफर दिया है और वे पाकिस्तान क्रिकेट में बड़ी जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं। हालांकि, अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। उन्होंने गुरूवार को यूट्यूब शो 'क्रिकेट बाज' पर यह बात कही। फिलहाल, मिस्बाह-उल-हक हेड कोच के साथ ही चीफ सिलेक्टर की दोहरी भूमिका निभा रहे हैं। उनका बोझ कम करने के लिए ही अख्तर को यह जिम्मेदारी देने पर विचार हो रहा है।

वहीं, पीसीबी की नई कोड ऑफ एथिक्स पॉलिसी के तहत कोई व्यक्ति एक से ज्यादा पद पर नहीं रह सकता है। ऐसे में मिस्बाह दो पद नहीं संभाल सकते हैं। अख्तर ने कहा कि हां इस बारे में कुछ बातें, तो हुई है। मैं अभी तो फिलहाल इतना ही बता सकता हूं, अभी कुछ पक्का नहीं है। मैंने अब तक हामी नहीं भरी है और न ही उन्होंने अपनी तरफ से कोई ठोस फैसला लिया है।

मैं अब पाकिस्तान क्रिकेट को बेहतर बनाने के लिए रिस्क ले सकता हू:अख्तर

इस पूर्व तेज गेंदबाज ने आगे कहा कि मैं बहुत ही आरामदायक जिंदगी जीता हूं। मैंने अपनी शर्तों पर क्रिकेट खेली है। लेकिन अब मैं आराम छोड़ने के लिए तैयार हूं और देश के क्रिकेट को बेहतर बनाने के लिए कोई भी रिस्क ले सकता हूं। मैं सलाह देने से डरता नहीं हूं। मुझे मौका मिलता है, तो मैं समय देने के लिए तैयार हूं। हालांकि, अख्तर ने पीसीबी के शीर्ष अधिकारियों के साथ हुई चर्चा की जानकारी देने से इनकार कर दिया।

'मुझे वेतन की जरूरत नहीं है'

अख्तर ने कहा है कि अगर मैंने पीसीबी का ऑफर स्वीकार कर लिया, तो मैं पहला ऐसा खिलाड़ी बनूंगा, जो नौकरी से बड़ा होगा। मैं यह कहना पसंद नहीं करता, लेकिन यह सच्चाई है। देखो मुझे नौकरी नहीं चाहिए और मुझे वेतन की जरूरत भी नहीं है। मुझे तो वर्ल्ड स्तर के खिलाड़ियों का पूल बनाना है, जो लंबे समय तक क्रिकेट की सेवा करें। वे आक्रामक मानसिकता के साथ और बिना डरे देश के लिए खेलें।

उन्होंने आगे कहा कि अगर पीसीबी मुझ पर भरोसा जताते हुए जिम्मेदारी सौंपती है, तो मैं वसीम अकरम और जावेद मियांदाद जैसे मैच विनर खिलाड़ी बनाने की कोशिश करूंगा। मैं ऐसे 15 खिलाड़ी रखना चाहता हूं, जो अपने दम पर टीम को जीत दिलाने की काबिलियत रखते हों।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शोएब अख्तर ने कहा कि अगर पीसीबी मुझे चीफ सिलेक्टर बनाती है, तो मैं जावेद मियांदाद और वसीम अकरम जैसे मैच विनर खिलाड़ी बनाने की कोशिश करूंगा। - फाइल

स्टार खिलाड़ियों के बिना खेल रहे पीएसजी को पहले मैच में मिली हार September 10, 2020 at 10:03PM

पैरिस अपने स्टार खिलाड़ियों के बिना खेल रहे मौजूदा चैंपियन पैरिस सेंट जर्मेन () को के अपने पहले मैच में दूसरी डिवीजन से शीर्ष श्रेणी में जगह बनाने वाले लेन्स के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। लेन्स की तरफ से स्ट्राइकर इग्नैटियस गनागो ने 57वें मिनट में के तीसरी पसंद के गोलकीपर मार्सिन बुल्का की गलती का फायदा उठाकर गोल दागा, जो आखिर में निर्णायक साबित हुआ। बुल्का ने अपने साथी मार्को वेराटी को गेंद देने के बजाए उसे गनाओ की तरफ बढ़ा दिया था। पीएसजी को इस मैच में अपने स्टार खिलाड़ियों , नेमार और पांच अन्य की कमी खली, जिन्हें कोरोना वायरस के लिए पॉजीटिव पाया गया है। इनमें भी शामिल हैं।

CPL की परफॉर्मेंस को IPL में दोहराना चाहेंगे ये दिग्गज खिलाड़ी September 10, 2020 at 09:36PM

आईपीएल (IPL 2020) की शुरुआत हो रही है। सीपीएल के कई खिलाड़ी इस लीग में भी हिस्सा लेंगे। कई खिलाड़ियों का सीपीएल में प्रदर्शन शानदार रहा है। ऐसे में उनकी कोशिश होगी कि वे अपनी इस लय को आईपीएल में भी दोहराना चाहेंगे। ऐसे खिलाड़ियों पर एक नजर...

सीपीएल में खेलने वाले कई खिलाड़ी आईपीएल का भी हिस्सा हैं। सीपीएल गुरुवार को ही खत्म हुआ है और आईपीएल की शुरुआत भी एक सप्ताह बाद ही है। ऐसे में कई खिलाड़ी सीपीएल में मिली अपनी लय को आईपीएल में बरकरार रखना चाहेंगे।


CPL की परफॉर्मेंस को IPL में दोहराना चाहेंगे ये दिग्गज खिलाड़ी

आईपीएल (IPL 2020) की शुरुआत हो रही है। सीपीएल के कई खिलाड़ी इस लीग में भी हिस्सा लेंगे। कई खिलाड़ियों का सीपीएल में प्रदर्शन शानदार रहा है। ऐसे में उनकी कोशिश होगी कि वे अपनी इस लय को आईपीएल में भी दोहराना चाहेंगे। ऐसे खिलाड़ियों पर एक नजर...



राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद)
राशिद खान (सनराइजर्स हैदराबाद)

राशिद सनराइजर्स के अहम खिलाड़ी हैं। इस लीग में वह बीते 3 साल से ही खेल रहे हैं लेकिन बड़े-बड़े बल्लेबाजों में उनका खौफ है। CPL में बारबाो ट्रिडेंट्स के इ स खिलाड़ी ने 10 मैच में 11 विकेट अपने नाम किए।



आंद्रे रसल (कोलकाता नाइट राइडर्स)
आंद्रे रसल (कोलकाता नाइट राइडर्स)

शॉर्ट फॉर्मेट में दुनिया भर की टीमें इस खिलाड़ी के नाम से खौफ खाती हैं। वह 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने में माहिर हैं और अकेले अपने दम पर कभी भी पूरा मैच खत्म कर देते हैं। CPL में जमैका तालावास की ओर से खेलते हुए उन्होंने 9 मैच की 8 पारियों में 222 रन अपने नाम किए, जिनमें 3 फिफ्टीज भी शामिल हैं।



सुनील नरेन (कोलकाता नाइट राइडर्स)
सुनील नरेन (कोलकाता नाइट राइडर्स)

नरेन सीपीएल में भी नाइट राइडर्स (ट्रिनबागो) के खिलाड़ी हैं। रेकॉर्ड चौथी बार चैंपियन बनी उनकी टीम इस सीजन अजेय भी रही। हालांकि उन्हें इस सीजन सिर्फ 5 मैच ही खेलने को मिले, हालांकि उनका परफॉ्मेंस बैट और बॉल दोनों से ही शानदार रहा। नरेन ने यहां 28.80 की औसत से 144 रन कूटे और बोलिंग में भी उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए।



शिमरॉन हेटमेयर (दिल्ली कैपिटल्स)
शिमरॉन हेटमेयर (दिल्ली कैपिटल्स)

इस धाकड़ लेफ्टहैंडर बल्लेबाज को इस बार दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम अपने पाले में किया है। सीपीएल में यह खिलाड़ी गयाना अमेजन वॉरियर्स का हिस्सा रहा और उन्होंने यहां 11 मैचों में 267 रन बनाए। सीपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में वह चौथे बल्लेबाज हैं।



निकोलस पूरन (किंग्स XI पंजाब)
निकोलस पूरन (किंग्स XI पंजाब)

पंजाब का यह खिलाड़ी सीपीएल में गयाना अमेजन वॉरियर्स की ओर से खेला। वह इस लीग में इस बार सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में 5वें स्थान पर रहे। पूरन ने 11 मैच की 11 पारियों में 245 रन अपने नाम किए, जिसमें 1 शतक भी उनके नाम है।



इमरान ताहिर (चेन्नै सुपरकिंग्स)
इमरान ताहिर (चेन्नै सुपरकिंग्स)

41 की उम्र में भी ताहिर सीएसके का अहम हिस्सा हैं। इस बार यूएई की धीमी पिचों पर उनकी भूमिका और भी अहम होगी। गयाना अमेजन वॉरियर्स के इस खिलाड़ी ने सीपीएल में 15 विकेट अपने नाम किए। वह सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में नंबर 3 पर हैं।



संदीप लामिछाने (दिल्ली कैपिटल्स)
संदीप लामिछाने (दिल्ली कैपिटल्स)

2018 में IPL डेब्यू करने वाले संदीप का दिल्ली की टीम में यह तीसरा सीजन है। सीपीएल में वह जमैका तालावाज की ओर से खेले और उन्होंने 12 विकेट अपने नाम किए। यूएई में धीमी पिचों के चलते इस बार उन्हें दिल्ली की टीम से भरपूर मौका मिलने का चांस है।



कायरन पोलार्ड (मुंबई इंडियंस)
कायरन पोलार्ड (मुंबई इंडियंस)

पोलार्ड मुंबई के लिए निचले क्रम में आकर परिस्थितियों की मांग के हिसाब से खेलने में माहिर बल्लेबाज हैं। वह बोलिंग में भी अपना करिश्मा बिखेरते हैं। CPL में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) के कप्तान हैं और इस TKR को खिताब जिताने में उनका रोल अहम रहा। फाइनल में उन्होंने 4 विेकेट अपने नाम किए। इस सीजन CPL में पोलार्ड ने 11 मैच खेलकर 51.75 की औसत से 1 फिफ्टी समेते 207 रन बनाए। इस सीजन उनके खाते में 8 विकेट भी रहे, जिनमें से 4 फाइनल में ही उन्होंने अपने नाम किए।



IPL 2020: आईपीएल में चमकता सितारा बन सकते हैं केकेआर के शुभमन गिल September 10, 2020 at 08:56PM

नई दिल्ली केक पर लिखा था हैपी बर्थडे। और कप्तान दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अपने एक खास लाजवाब साथी के लिए खास शब्द कहे। बल्लेबाज () के 21वें जन्मदिन की बात है यह। मंगलवार को (Kolkata Kinght Riders) के उनके साथियों ने अपने इस युवा खिलाड़ी की सालगिरह मनाई। अब बड़ा सवाल यह है कि दाएं हाथ का यह स्टाइलिश बल्लेबाज टीम को आने वाले दिनों में सेलिब्रेशन के और मौके देगा? गिल की प्रतिभा को देखें तो इसका जवाब सकारात्मक ही नजर आता है। 2018 की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम के स्टार्स में शामिल रहे गिल पर टीम प्रबंधन को काफी भरोसा है। आईपीएल के दो सीजन में अभी तक केकेआर के इस मध्यक्रम के बल्लेबाज ने कुछ यादगार प्रदर्शन किए हैं। उन्होंने 2018 में चेन्नै सुपर किंग्स के खिलाफ 36 गेंद पर 57 रन की पारी खेली थी। इस पारी से उन्होंने संकेत दिया था कि वह विश्व स्तरीय गेंदबाजी के खिलाफ भी खेलने का माद्दा रखते हैं। अगले सीजन में उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ अधर्शतक लगाए। उनकी पारियों ने टीम प्रबंधन का उन पर भरोसा और बढ़ा दिया।। इस बार यूएई में शुभमन वह बल्लेबाज बन सकते हैं जिनके इर्द-गिर्द टीम के बाकी खिलाड़ी अपनी पारी तैयार कर सकते हैं। हैरानी नहीं होगी अगर शुभमन को पारी की शुरुआत करने का मौका मिले। सिर्फ केकेआर ही नहीं बल्कि पूरा देश यह चाह रहा होगा कि यह युवा बल्लेबाज शानादर प्रदर्शन करे। उनमें सिर्फ आईपीएल ही नहीं बल्कि भारतीय टीम का एक चमकता सितारा बनने की क्षमता है।